Breaking

Monday, April 4, 2022

April 04, 2022

सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोलने का ऐलान:CM मनोहर लाल ने किया 226 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली 92 परियोजनाओं का शिलान्यास

सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोलने का ऐलान:CM मनोहर लाल ने किया 226 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली 92 परियोजनाओं का शिलान्यास

Announcement to open Nursing College in Safidon: CM Manohar Lal laid the foundation stone of 92 projects to be built at a cost of Rs 226 crore 65 lakh
परियाेजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

जींद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि भले ही सफीदों से हमारा विधायक न हो, लेकिन विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा की, जिसमें 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही उन्होंने 226 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 92 विकास परियोजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविवार को सफीदों में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है, जो हर माह समीक्षा कर रही है। भ्रष्टाचार में जो भी नेता, अधिकारी या फिर कर्मचारी संलिप्त मिलता है, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यही कारण है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।
रैली के दौरान मंच पर नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो अब भी भ्रष्टाचार करना चाहते हैं, लेकिन तुरंत पकड़े जाते हैं। सरकार द्वारा अब तक भ्रष्टाचार में शामिल एक हजार लोगों को जेल में डाला जा चुका है। इसमें से 650 लोग तो ऐसे हैं, जो पेपर लीक करने में शामिल हैं। गरीब लोगों को उनकी योजना का सीधा लाभ मिल सके, इसके लिए 68 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं। इसमें 2 करोड़ 70 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

परिवार पहचान पत्र से सरकार को उन गरीब परिवारों की पहचान हो जाएगी, जिनकी आय बहुत कम है। इसलिए सरकार सबसे पहले उन्हीं लोगों का उत्थान करेगी, जो सबसे गरीब हैं। सरकार अब तक 26 हजार ऐसे परिवारों की पहचान कर चुकी है, जो गरीब हैं और जल्द ही उनके पीले कार्ड जारी कर दिए जाएंगें, ताकि उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य बच गए थे, उन्हें अब पूरा किया जाएगा।

Announcement to open Nursing College in Safidon: CM Manohar Lal laid the foundation stone of 92 projects to be built at a cost of Rs 226 crore 65 lakh
एक परियोजना का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

इन प्रोजेक्टों की हुई घोषणा

सीएम मनोहरलाल ने जींद-सफीदों मार्ग के चौड़ीकरण के अलावा नई सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों की मरम्मत, स्कूल भवनों के निर्माण, माइनरों का विस्तार करने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जींद जिले के तीन स्कूलों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की। जींद-सफीदों मार्ग को 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा और इस पर साढ़े 19 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें। इसके अलावा कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की गई।

Sunday, April 3, 2022

April 03, 2022

पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला:केस दर्ज के बाद बीडी-सिगरेट व्यवसायी हुआ फरार; जाली डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिल किया रिटर्न, जांच मे खुलासा

पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला:केस दर्ज के बाद बीडी-सिगरेट व्यवसायी हुआ फरार; जाली डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिल किया रिटर्न, जांच मे खुलासा

25.11 crore GST scam in Palwal: BD-cigarette dealer absconded after registering case; Return filed with forged documents, revealed in investigation
पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला
पलवल : हरियाणा के पलवल में बीडी-सिगरेट के व्यवसायी द्वारा 25 करोड़ रुपए की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिले की आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

जानकारी देते हुए डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि आबकारी कराधान अधिकारी सियाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आमोद कुमार यादव बीडी-सिगरेट का व्यवसायी है। आरोपी ने दिल्ली के बेगमपुर के पते पर अलका इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई। इस कंपनी के नाम पर बीडी-सिगरेट का व्यवसाय किया गया। व्यवसाय के दौरान जानबूझकर झूठी और नकली जानकारी के साथ रिटर्न दाखिल किया गया।

*जवाब मांगने पर हुआ फरार*

टैक्स देनदारी से बचने के लिए जानबूझकर गैर-मौजूदा फर्मों के साथ अंतरराज्यीय लेनदेन करना दर्शाया गया है। जिसमें सीएसटी अधिनियम और एचवीएटी अधिनियम के प्रावधानों का दुरुपयोग किया। जीएसटी देने से बचने के इरादे से फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाया गया और बार-बार नोटिस जारी करने के बाद जवाब देने की जगह आरोपी फरार हो गया।

*ONLINE किया फर्जीवाड़ा*

आरोपी ने 21 अक्टूबर 2014 को रजिस्टर्ड कंपनी को एक अप्रैल 2015 पंजीकरण कैंसिल करवाने का आवेदन किया। जांच के दौरान कंपनी को बंद पाया गया और दूसरी कंपनी से कारोबार किया गया। पूरा फर्जीवाडा ऑनलाइन प्रणाली के तहत किया गया। आरोपी ने सरकार को वस्तु एवं कर सेवा के तहत 25 करोड़ 11 लाख 36 हजार 757 रुपये की चपत लगाई।

*अभी गिरफ्तारी नहीं*

डीएसपी ने बताया कि आईडी सबूत, पंजीकरण प्रमाण पत्र, मूल्यांकन आदेश, सत्यापन पत्रों के जवाब और उत्पाद कराधान आयुक्त के पत्रों की जांच करने पर जीएसटी की चोरी होना पाया गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी तक फरार है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
April 03, 2022

हरियाणा में 41 पार पहुंचा गर्मी का पारा, जानिए कब मिल सकती है राहत

हरियाणा में 41 पार पहुंचा गर्मी का पारा, जानिए कब मिल सकती है राहत 

The mercury of summer reached 41 in Haryana, know when you can get relief
हरियाणा में 41 पार पहुंचा गर्मी का पारा, जानिए कब मिल सकती है राहत 
हिसार : हरियाणा में पिछले 15 दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान से लू की ब्यार चल निकली है। हालांकि शनिवार को हवाओं के चलने के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। करीब एक दशक के अंतराल में 2 अप्रैल के दिन हरियाणा में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है। अप्रैल के आरंभ में ही मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2012 में इसी दिन तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गत सात वर्ष के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में इस दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। इसके बाद किसी भी वर्ष में इस दिन इतनी गर्मी नहीं पड़ी। गत वर्ष 2 अप्रैल के दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ही रहा था। गर्मी के कारण लोगों का अभी से बुरा हाल होने लगा है।  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल तक गर्म व खुश्क मौसम बना रहेगा। पिछले 15 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च माह में ही अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इस बार मार्च माह में ही गर्मी ने मई जैसे तेवर दिखाए, जिससे खेतों में काम कर रहे किसानों व दुकानदारों के अलावा छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अप्रैल माह में चलने वाले पंखे व एसी की भी शुरूआत हो गई है। आमतौर पर घरों में अप्रैल माह में ही फ्रिजों में पानी ठंडा करने के लिए रखा जाता था लेकिन इस बार मौसम बदलने से मार्च में ही यह सब करना पड़ रहा है। कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री अधिक है जबकि रात्रि तापमान सामान्य ही चल रहा है। इसका मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का प्रभाव न होना तथा खुश्क व गर्म पश्चिमी हवाओं का चलना है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में 6 अप्रैल तक आमतौर पर मौसम गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व रात्रि तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है। बढ़ी बिजली की मांग गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने लगी है। मांग और आपूर्ति में अंतर होने के कारण कई बार पावर कट भी लगे। निगम सूत्रों के अनुसार अगर गर्मी इसी तरह अपना प्रचंड रूप दिखाती रही, तो इससे बढ़ी हुई मांग को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। लोगों को पावर कटों का सामना करना पड़ेगा। फसल कटाई जोरों पर बढ़ते तापमान का सीधा असर गेहूं की फसल पर पड़ा है। गेहूं की पछेती फसल भी तापमान बढ़ने के कारण पककर तैयार हो चुकी है। इससे किसानों को समय से पूर्व फसल की कटाई करनी पड़ रही है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पछेती गेहूं की फसल समय से पहले कटाई पर आने के कारण उसके उत्पादन पर भी विपरीत असर पड़ेगा। ‍
April 03, 2022

डॉ. अर्चना शर्मा को इंसाफ के लिए कैंडल मार्च:करनाल में निकाला गया; प्रदर्शनकारी बोले- डॉक्टर सड़क पर बैठ गए तो पूरे देश में मच जाएगा हाहाकार

डॉ. अर्चना शर्मा को इंसाफ के लिए कैंडल मार्च:करनाल में निकाला गया; प्रदर्शनकारी बोले- डॉक्टर सड़क पर बैठ गए तो पूरे देश में मच जाएगा हाहाकार

Dr. Archana Sharma was taken out in a candle march for justice: Karnal; The protesters said - if the doctor sits on the road, there will be an outcry in the whole country
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं
करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में आईएमए और कल्पना चावला अस्पताल के डॉक्टरों व स्टूडेंट्स ने डॉ. अर्चना शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने डॉ. अर्चना शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। साथ ही सरकार से डॉक्टरों पर बनाए जा रहे इस तरह के दबाव पर कानून तैयार करने की मांग की, ताकि डॉक्टर अपना काम आसानी से कर सकें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो डर में डॉक्टर अच्छे से इलाज नहीं कर पाएंगे।
Dr. Archana Sharma was taken out in a candle march for justice: Karnal; The protesters said - if the doctor sits on the road, there will be an outcry in the whole country
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं
कैंडल मार्च कल्पना चावला अस्पताल से शुरू होकर डॉक्टर अंबेडकर चौक तक गया। सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर डॉक्टर सड़क पर बैठ गए तो देश में हाहाकार मच जाएगा। बेहतर होगा कि ऐसा मौका आने ही न दे सरकार। डॉ. गीता ने बताया कि आज डॉक्टर वर्ग से जुड़े हर व्यक्ति ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। जिस तरह से डॉक्टर अर्चना शर्मा ने दबाव में आकर सुसाइड किया है। यदि ऐसे होता रहा तो डॉक्टर अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर पाएंगे।

Dr. Archana Sharma was taken out in a candle march for justice: Karnal; The protesters said - if the doctor sits on the road, there will be an outcry in the whole country
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं
डॉक्टर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे पाएंगे। उनमें एक डर बना रहेगा। इलाज के दौरान मौत के समय हुए कॉम्प्लिकेशन को समझा जाना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि डॉक्टर को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाए। इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि डॉक्टर आजादी से अपना काम कर सके। डॉ. रजत मिमानी ने बताया कि हमारी एक काबिल डॉक्टर हमारे बीच नहीं रही। हमने पहले भी कई बार प्रोटेस्ट किए हैं कि डॉक्टरों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं

उस एरिया की अथॉरिटी बहुत बुरी है। बिना जस्टिफाई 302 लगाना गलत था। सरकार से गुजारिश है कि हमें कष्ट न दे। हमारा नोबल प्रोफेशन है। उसे नोबल ही रहने दो। हम अगर सड़क पर उतर गए तो हर इंसान के लिए प्रॉब्लम होगी। जिस दिन डॉ. अपने राइट के लिए सड़क पर बैठ गया, देश में हाहाकार मच जाएगा। कल्पना चावला की छात्रा श्रेया ने बताया कि कुछ लोग दबाव बनाने के लिए गलत करते हैं। इन हालातों को देखने के बाद बदलाव की जरूरत है।
April 03, 2022

IPL 2022: जींद को भाभी धनश्री का इंतजार : युजवेंद्र से शादी के बाद अभी तक नहीं आईं अपने ससुराल, लोगों ने टीवी-अखबारों में ही देखा

IPL 2022: जींद को भाभी धनश्री का इंतजार : युजवेंद्र से शादी के बाद अभी तक नहीं आईं अपने ससुराल, लोगों ने टीवी-अखबारों में ही देखा

IPL 2022: Jind is waiting for sister-in-law Dhanashree: After marrying Yuzvendra, her in-laws have not come yet, people have seen in TV-newspapers only
युजवेंद्र चहल,धनुश्री
जींद : हरियाणा के जींद के युवाओं को जितनी शिद्दत से अपने छोरे युजवेंद्र चहल की धमाकेदार बॉलिंग का इंतजार है, उससे कहीं ज्यादा इंतजार भाभी धनुश्री का भी है। धनश्री शादी के बाद एक बार भी अपनी असली ससुराल जींद नहीं पहुंची है। युजवेंद्र के फैंस और फ्रेंड्स ने अभी धनश्री को केवल टीवी या फिर अखबारों में ही देखा है। IPL में युजवेंद्र चहल 3 दिन बाद फिर से राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैदान में उतरे ।

दरियावाला में है ससुराल

हरियाणा के जींद के गांव दरियावाला के रहने वाले भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल व धनश्री वर्मा की शादी के बाद से ही उनकी पत्नी धनश्री अपनी ससुराल जींद नहीं आई है। जींदवासी अपने स्टार गेंदबाज चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के इंतजार में है। धनश्री कई मैचों में युजवेंद्र को चीयर करती दिखाई देती है। जींद में चहल का परिवार पटियाला चौंक स्थित कॉलोनी में रहता था। अब उनका परिवार गुरुग्राम शिफ्ट हो चुका है, फिर भी चहल का जींद से काफी लगाव है।

जींद में होना था रिसेप्शन

युजवेंद्र चहल की शादी गुरुग्राम में 22 दिसंबर 2020 को मुंबई निवासी धनश्री वर्मा से हुई थी, जो पेशे से कोरियोग्राफर है। शादी के बाद युजवेंद्र चहल के पिता केके सिंह ने बताया था कि जींद उनका घर है और जींद के बिना कुछ नहीं है। उन्होंने कहा था कि युजवेंद्र की शादी का रिसेप्शन जींद में ही किया जाएगा, जिसको लेकर चहल के फैंस व मित्र मंडली चहल व उनकी पत्नी धनश्री का जींद आने का इंतजार कर रहें है।

ऐसे हुई थी चहल और धनश्री की मुलाकात

लॉकडाउन के वक्त ज्यादातर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब एक्टिव थे, जिसमें चहल भी शामिल थे। चहल उस वक्त जमकर अपने वीडियोज शेयर कर रहे थे और उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा था। इस दौरान चहल ने अगस्त में अचानक से अपनी सगाई का एलान कर दिया था। अब चहल ने ये बताया है कि वो अपनी होने वाली जीवन साथी धनश्री वर्मा से लॉकडाउन के दौरान एक डांस क्लास में मिले थे। चहल ने डांस सीखने के लिए लॉकडाउन के दौरान उस क्लास को जॉइन किया था।
29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद व राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था। राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया। मैच में चहल ने तीन विकेट लिए। इस दौरान चहल की पत्नी धनश्री स्टैंड से अपनी पति चहल को जमकर चियर करती नजर आई। चहल ने जब पहला विकेट लिया तो धनश्री जश्न मनाती दिखाई दी।
April 03, 2022

प्लेग से मर रहे थे लोग, मां बाला सुंदरी ने मुलाना में पांव रखकर की थी रक्षा, जानिए मंदिर का इतिहास

प्लेग से मर रहे थे लोग, मां बाला सुंदरी ने मुलाना में पांव रखकर की थी रक्षा, जानिए मंदिर का इतिहास 

People were dying of plague, Mother Bala Sundari protected her by keeping her feet in Mulana, know the history of the temple
अंबाला जगाधरी मार्ग पर स्थित मुलाना में मां बाला सुंदरी मंदिर
मुलाना ( अंबाला ) अंबाला जगाधरी मार्ग पर स्थित मुलाना में मां बाला सुंदरी मंदिर धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यहां पर पहले नवरात्रे से लेकर चतुर्दशी तक विशाल मेले का आयोजन होता है। इस बार 2 अप्रैल पहले नवरात्रे से चतुर्दशी तक मेले का आयोजन हुआ। 8 अप्रैल को रात्रि को मंदिर में हवन यज्ञ होगा 9 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी। यहां के बारे में कहा जाता है की जो श्रद्धालु माता बाला सुंदरी के दर पर कुछ मांगता है तो मां बाला सुंदरी उस की हर मन्नत पूरी करती हैं। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु दण्डवत प्रणाम करते हुए मां के दर पर आते हैं और मंदिर परिसर में भंडारा देते है। इन नवरात्रों के दिनों माता के मंदिर में श्रद्धालु लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर माता के जय जयकारे लगाते हुए दर्शन करते हैं। बताते हैं कि बाला सुंदरी मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और यहां आए श्रद्धालुओं की मां झोली अवश्य भरती हैं।  प्लेग की वजह से बेमौत मर रहे थे लोग यहां के बारे में एक दंत कथा प्रचलित है कि एक बार गांव में प्लेग की भयानक बीमारी फ़ैल गई थी तथा लोग इस बीमारी से भयग्रस्त थे। प्लेग की चपेट में आने से गांव में हर रोज मौते हो रही थी। कहते हैं कि गांव के लोग दाह संस्कार कर के लौटते ही थे कि कोई न कोई व्यक्ति तब तक गांव में मृत अवस्था में मिलता था। पूरे गांव में प्लेग की भयकंर बीमारी ने लोगों में भय पैदा कर रखा था। तभी इसी दौरान गांव के साथ लगती मारकंडा नदी में से एक चुड़ियां बेचने वाला गुजर रहा था तो रास्ते में उसे एक कन्या दिखाई दी । वह कन्या दौड़ कर उस चूड़ी बेचने वाले के समीप आई और उस कन्या ने उस से चूड़ी पहनाने की जिद की। उस की जिद को देख कर चूड़ी बेचने वाले व्यक्ति ने उसकी दोनों बाजुओं में चूड़ी पहना दी तभी उस कन्या ने तीसरी बाजू भी आगे कर दी। इस घटना से चूड़ी बेचने वाला घबरा गया तथा वहां से आकर उस ने यह बात गांव के लोगों को बताई तो लोगो ने उसे समझाया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। कन्या के रूप में दिए दर्शन मां भगवती का अवतार है। गांव में मां भगवती का आगमन हो चुका है अब शीघ्र ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कहते हैं कि उसी रात मां बाला सुंदरी ने गांव के नंबरदार के स्वप्न में आकर एक स्थान दिखाते हुए कहा कि इस स्थान पर 5 ईंट रख कर उस के भवन का निर्माण करवाया जाए। अगली सुबह ऐसा करते ही गांव से प्लेग की भयंकर बीमारी ख़त्म हो गई।  सभी धर्मों और जाति के लोग टेकते हैं मत्था मंदिर में मत्था टेकते श्रद्धालु 15 लाख रुपये गुप्त दान दे गया श्रद्धालु माता बाला सुंदरी मंदिर में एक श्रद्धालु लाखों रूपयों का गुप्त दान माता के चरणों मे अर्पित कर गया है। इस बार माता बाला सुंदरी मंदिर में महामायी बाला सुंदरी जी की दव्यि पिंडी को करीब 36 किलो चांदी से बने भव्य दरबार में सुशोभित किया गया है । इसके लिए एक श्रद्धालु ने गुप्त दान कर खर्च वहन किया है। मंदिर कमेटी सचिव अशोक राणा ने बताया कि करीब 36 किलो चांदी से माता जी का दरबार बनाया गया है । जिसपर करीब 30 लाख रूपए का खर्च आया है। जिसमें 15 लाख रुपये श्रद्धालु द्वारा दान दिया व कुछ चांदी माता पर चढ़ावे के रूप में चढ़ी हुई प्रयोग की गई । बाकी चांदी मंदिर कमेटी ने खरीदी है । जिससे माता की भव्य यह रहेगा मंदिर का कार्यक्रम मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश व सचिव अशोक राणा ने बताया कि मंदिर में चौदह दिवसीय नवरात्र मेला 2 से आरंभ होकर 16 अप्रैल तक जारी रहेगा । इस दौरान 8 अप्रैल को सप्तमी वाले दिन मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह हवन यज्ञ होगा । वहीं 9 अप्रैल को रामायण पाठ होगा। मां भगवती के जागरण का आयोजन 14 अप्रैल को किया जाएगा। 16 अप्रैल को पूर्णिमा पर हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी। 15 व 16 अप्रैल को कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। जिसमें पहलवान अपना दम दिखाएंगे। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
April 03, 2022

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

Teachers of private schools and coaching centers arrested for leaking Haryana Board's paper
हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार
भिवानी : थाना बहल पुलिस ने गांव मंढोली कलां में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के हिंदी के पेपर लीक आउट करने के मामले में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक सहित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के अध्यापक को गिरफ्तार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र अधीक्षक गांव मंढोली कला ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 30 मार्च को गांव मंढोली कला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हिंदी का पेपर था। जो सचिव फ्लाइंग के निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे, जिन्होंने उस दिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर मंगवा कर लीक आउट करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी। 
शिकायत पर पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बहल में पंजीकृत किया गया था। प्रबंधक थाना बहल निरीक्षक हरिओम ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को लीक करने व नकल पहुंचाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्राइवेट स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र पुत्र कृष्ण वासी कतवार व निजी कोचिंग सेंटर में अध्यापक सुनीश पुत्र धर्मबीर वासी सरसा घोघड़ा के रूप में हुई है। क्या कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल लगाकर बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर नकल देने वाले किसी भी व्यक्ति व कर्मचारी के साथ नरमी न बरती जाए और आरोपित के विरुद्ध अभियोग अंकित करके प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाए।
April 03, 2022

अब हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं

अब हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं

Wearing face mask is no longer necessary in public places and workplaces in Haryana
अब हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं
चंडीगढ़ : हरियाणा में शनिवार 2 अप्रैल से सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। शनिवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करके फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता वापस ले ली। अब सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर राज्य द्वारा फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

*राज्य में अब कुल 46 कोविड संक्रमित मरीज*

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आम जनता को सलाह दी गई है कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें’। फेस मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का बार-बार उपयोग, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना वांछनीय है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों से राज्य में कोविड संक्रमण के मरीजों की संख्या 100 से नीचे आ रही है और इसी कड़ी में आज राज्य में कुल 46 कोविड-19 संक्रमण के मामले आए हैं जिनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 41, फरीदाबाद में एक, हिसार में एक, सोनीपत में एक और पलवल में 2 मामले हैं।

*वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा*

विज ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके तहत 4 करोड 19 लाख 41 हज़ार 221 वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है जिनमें से 2 करोड़ 31 लाख 60 हज़ार 519 पहली डोज़ और एक करोड़ 84 लाख 99 हजार 860 दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।

Saturday, April 2, 2022

April 02, 2022

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर प्रस्ताव पास होने पर भड़के अभय चौटाला, सीएम खट्टर को लिखा पत्र

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर प्रस्ताव पास होने पर भड़के अभय चौटाला, सीएम खट्टर को लिखा पत्र 

Abhay Chautala furious after the resolution regarding Chandigarh was passed in the Punjab Assembly, wrote a letter to CM Khattar
इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला
चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर सदन में चंडीगढ़ को पंजाब को देने का एक प्रस्ताव पास किए जाने की इनेलो पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। वैसे तो पंजाब हरियाणा को छोटा भाई कहता है लेकिन जब भी हरियाणा के हितों की बात आती है तो पंजाब की राजनीतिक पार्टियां चाहे भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल या अब आम आदमी पार्टी हो सभी इकठ्ठा होकर हरियाणा के हितों पर कुठाराघात करती हैं। हरियाणा में जब इनेलो की सरकार थी तब हमारे प्रयासों से एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हरियाणा के हक में आया था तब पंजाब में अकाली दल और भाजपा की गठबंधन सरकार थी उस समय भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने के बजाय पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर उस निर्णय का विरोध किया गया और पंजाब के हिस्से की एसवाईएल नहर को मिट्टी से भर दिया गया था। इनेलो पार्टी ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिले उसके लिए एक साल सडक़ों पर उतर कर आंदोलन किया था। उसके बाद पंजाब में कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आई, उन्होंने भी विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर जितनी भी वाटर ट्रीटी हुई थी सभी निरस्त कर दी थी।उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय शाह कमीशन का गठन किया गया था जिसमें यह साफ-साफ कहा गया था कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है और अगर चंडीगढ़ पंजाब को दिया जाता है तो 109 हिंदी भाषी गांव हरियाणा को दिए जाएंगे। 
इसी संदर्भ में अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा जिसमें कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत प्रधानमंत्री से मिलकर एसवाईएल पर अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए और साथ ही तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हरियाणा के हितों के लिए चंडीगढ़ और एसवाईएल पर एक प्रस्ताव पास करना चाहिए कि चंडीगढ़ मुद्दे पर शाह कमीशन की रिपोर्ट और एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो हरियाणा के पक्ष में आया हुआ है, दोनों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। अगर हरियाणा की सरकार ऐसा करती है तो इनेलो पार्टी हरियाणा के हितों के लिए चंडीगढ़ और एसवाईएल के मामले में उनके साथ खड़ी होगी और अगर हरियाणा की भाजपा सरकार इस मुद्दे को नहीं उठाती है तो इनेलो पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। ‍
April 02, 2022

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

In Hisar, ESI got the nose of the police cut: SP suspended and handed over investigation to DSP Barwala; Allegation- His act tarnished the image of the police
ESI ने कटवा दी POLICE की नाक
हिसार : हरियाणा के हिसार में डायल 112 की ERV उकलाना गाड़ी पर तैनात ESI होशियार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उस पर ड्युटी के दौरान घोर लापरवाही लापरवाही और पुलिस कार्यप्रणाली से विपरीत कार्य करने के आरोप हैं। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी ने पुलिस कर्मियों को चेताया है कि जो भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार हिसार के उकलाना में डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह के खिलाफ एसपी हिसार को रिश्वत मांगने से लेकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर गलत तरीके से काम करने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। एसपी ने अपने स्तर पर आरोपों के बारे में पड़ताल कराई। शिकायतों में सच्चाई मिलने के बाद शुक्रवार को होशियार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
DSP बरवाला को सौंपी जांच

एसपी लोकेंद्र सिंह ने ESI होशियार सिंह को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच का जिम्मा बरवाला के डीएसपी को सौंपा गया है। उनको जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि ESI के खिलाफ कई गंभीर तरह से आरोप हैं और उनमें सच्चाई मिलती हे तो उनको पुलिस सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है।
कार्यक्षेत्र से बाहर पद का दुरुपयोग

डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह की ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुलिस कर्मचारी ने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली का अनुसरण नही किया। अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर अपने पद का दुरुपयोग किया है। यह पुलिस कर्मचारी के कर्तव्य निर्वहन के दौरान घोर लापरवाही दर्शाता है। उसके कृत्य से आमजन के बीच पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते होशियार सिंह को निलंबित किया गया है।
April 02, 2022

हिसार में चोरों ने उड़ाए साढ़े 3 लाख के जेवरात :खिड़की तोड़ कर घुसे थे चोर; घर में सो रहे लोगों को नहीं हुआ कोई आभास

हिसार में चोरों ने उड़ाए साढ़े 3 लाख के जेवरात :खिड़की तोड़ कर घुसे थे चोर; घर में सो रहे लोगों को नहीं हुआ कोई आभास

Thieves blew jewelery worth 3.5 lakhs in Hisar: Thieves had entered by breaking the window; The people sleeping in the house did not have any idea
हिसार के गांव ईशरहेडी ढाणी (खेदड़)
हिसार : हरियाणा के हिसार के गांव ईशरहेडी ढाणी (खेदड़) में चोर रात को साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात चुरा ले गए। चोर खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी की निकल गए। परिवार के सदस्य सुबह सो कर उठे तो वारदात का पता चला। सूचना के बाद थाना बरवाला पुलिस FSL टीम के साथ मौके पर पहुंची। छानबीन कर चोरों के बारे में सबूत जुटाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

*घर में सो रहे थे परिजन*

ईशरहेडी ढाणी (खेदड़) निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह गांव से बाहर खेतों में बनी अपनी ढ़ाणी में परिवार के साथ रहता है। रात को वे घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर सो गए थे। सुबह जागे तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। चोरी की सूचना थाना बरवाला पुलिस को दी तो SI सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

*ये आभूषण हुए चोरी*

बलजीत ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को चोर उसके घर में पीछे की तरफ लगी खिड़की को तोड़ कर अंदर घुसे थे। इसके बाद उन्होंने पूरा घर छान मारा। परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, लेकिन चोरों के आने की भनक किसी को नहीं लगी। चोर अलमारी का ताला तोड़कर 2 तोला सोने कि चेन, एक तोला का मंगलसूत्र, 3 ग्राम की गले की तबीजी, 2 जोड़ी कानों के कुंडल 10 ग्राम, 4 ग्राम की नथ, 2 दो जोड़ी कानों की बाली, 1 तोला दो महिला अंगूठी, 10 तोले की चांदी की पाजेब, एक जोड़ी चांदी कि कुंडली, एक चांदी का रुपया, 1 जोड़ी चांदी के घुंगरू चोरी करके ले गये।

*चोरों का सुराग नहीं*

थाना बरवाला की ASI बबीता ने बताया कि परिवार को घर में हुई चोरी का पता सुबह तब लगा जबकि वे उठ कर काम धंधे में लगे। पुलिस ने 457,380 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरों के बारे में फिलहाल पता नहीं लगा है।
April 02, 2022

दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण अगले हफ्ते होगा शुरू, ये Railway Crossing रहेगी बंद

दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण अगले हफ्ते होगा शुरू, ये Railway Crossing रहेगी बंद 

Construction of overbridge on Delhi-Ambala rail route will start next week, this railway crossing will remain closed
दिल्ली- अम्बाला रेलमार्ग Railway Crossing
राई : दिल्ली- अम्बाला रेलमार्ग पर बारोटा से छतेहरा जाने वाले मार्ग पर गांव खेड़ी मनाजात में अगले सप्ताह से रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए वेल्कन इंडिया कंपनी को 16 करोड़ 88 लाख का टैंडर छोड़ा गया है। अब सब कान्ट्रैक्टर मुकेश गोस्वामी व राहुल राठी की कंपनी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करेगी। कंपनी के अधिकारी मुकेश गोस्वामी ने बताया कि काम सितंबर माह में शुरू करना था लेकिन ड्राइंग फाइनल न होने से अटक गया था। अब ड्राईंग फाईनल हो गई है। रेलवे व एचएसआरडीसी द्वारा ओवरब्रिज निर्माण की ड्राइंग तय होने के बाद निर्माण कार्य अगले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे फाटक को बंद करने की अनुमति मिल चुकी है। ओवरब्रिज निर्माण के लिए कंपनी को टैंडर में 18 माह का समय दिया गया है।  जानकारी अनुसार रेलवे की हद में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कैथल की गोदारा कंस्टेक्शन कंपनी करेगी। कंपनी को भी शीघ्र निर्माण कार्य के आदेश दिए है। वही शीघ्र ही रेलवे की हद में सीमेंट के बड़े पिल्लर निर्माण का कार्य करेगी। एचएसआरडीसी के एसडीओ नरेश शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते शुरू कर देंगे। रूट के लिए विभाग उपायुक्त को पत्र लिख दिया है। जो भी कंपनी निर्माण करेगी। उसे तय समय में पूरा करने के आदेश दिए है। 

*वाहनों के आवागमन के लिए इस रूट से होकर गुजरेंगे वाहन* : मुकेश ठेकेदार मुकेश गोस्वामी ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान इस फाटक के बाद होने के बाद वाहन चालक इन मार्ग से गुजरेंगे । इसके लिए छोटे वाहन ड्रेन नम्बर 8 से बारोटा से छतेहरा, महल्ला माजरा से खेड़ी मनाजात, भारी वाहनों के लिए बारोटा पुलिस चौकी से नाहरा- नाहरी से बहादुरगढ़ रोड़ से होकर गुजरेंगे। इसके लिए रूट चार्ट भी जगह- जगह लगवाए जाएंगे ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। 

*करोड़ों की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज से मिलेगी लोगों को सुविधा* : विधायक विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि करोड़ों की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का जब निर्माण हो जाएगा तो वाहन चालकों के साथ हलके के लोगों के लिए सुविधा बढ़ेगी। उनका प्रयास रहेगा कि निर्माण कार्य तय समय में ही पूरा करवाया जाए।
April 02, 2022

दिल्ली के अधिकारी उदासीन, सोनीपत में दर्जनभर कॉलोनियों की प्यास बरकरार

दिल्ली के अधिकारी उदासीन, सोनीपत में दर्जनभर कॉलोनियों की प्यास बरकरार 

Sonipat water problem in residential Area water issue
सोनीपत में दर्जनभर कॉलोनियों की प्यास बरकरार
सोनीपत :  पीने का पानी एक ऐसी सुविधा है, जिसके लिये लाइनपार का क्षेत्र काफी समय से परेशान है। इस क्षेत्र में कई कॉलोनियों में पानी की सुविधा पूरी नहीं हो पाती। पश्चिम यमुना लिंक नहर से महलाना के पास से पानी लाकर इस क्षेत्र की प्यास बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने की कोशिश की जा रही है। जिसके तहत ककरोई रोड हैड पर डब्ल्यूटीपी बनाकर पानी की सप्लाई होनी थी। लेकिन महकमे के उदासीन रवैये से लाइनपार की करीब एक दर्जन कालोनियों में इस बार पेयजल की आपूर्ति के प्रयासों को झटका लगा है। करीब दो साल पहले बनकर तैयार हुए ककरोई रोड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पश्चिमी यमुना लिंक नहर से पानी दिए जाने को लेकर नगर निगम व सिंचाई विभाग के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इस पानी पर यमुना वाटर सर्विस दिल्ली सर्कल का अधिकार है, लेकिन विभाग के अधिकारी पानी देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।  बता दें कि लाइन पार की सूरी पेट्रोल पंप वाली गली से कालूपुर चुंगी के बीच की लगभग 1 दर्जन कॉलोनियों को पेयजल सप्लाई देने के लिये ककरोई रोड स्थित हैड पर रोड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया था। इस प्लांट पर 25 करोड़ रुपये की लागत आई थी। यहां से 15 एमएलडी पानी की सप्लाई होनी थी। इस पानी सप्लाई के लिए सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारियों के बीच कई बार बैठकें हो चुकी हैं। करीब 3 माह पहले यह दावा किया गया था यमुना वाटर सर्विस दिल्ली सर्कल के अधिकारियों के साथ ककरोई हैड से पेयजल सप्लाई पर बात बन चुकी है और शीघ्र ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाएंगी, लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी दिल्ली के नहरी अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया।  पहले पानी पर सवाल उठाया, अब उदासीन इस मामले में दिल्ली सर्कल के अधिकारियों ने पहले तो सोनीपत द्वारा भेजे गए प्रपोजल पर सवाल उठाए थे। उस प्रपोजल में पानी की मात्रा का जिक्र नहीं था। पत्राचार कर प्रपोजल बदला गया। इसके बाद से अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। सर्कल के एचओडी बीरेंद्र सिंह ने कुछ सवाल उठाए थे, जिसके बाद यमुना वाटर सर्विस दिल्ली सर्कल के अधीक्षण अभियंता के पास यह मामला लंबित पड़ा है। इस संबंध में नगर निगम सोनीपत के एसई ने फिर से दिल्ली सर्कल के अधिकारियों से आगामी कार्रवाई के लिए कहा था, लेकन नतीजा कुछ नहीं निकला। इन कॉलोनियों को होगा फायदा ककरोई में बने डब्ल्यूटीपी से सूरी पेट्रोल पंप वाली गली से कालूपुर के बीच की कॉलोनियों को पेयजल सप्लाई होना था। इन कॉलोनियों में दहिया कालोनी, मायापुरी, कीर्ति नगर, सरस्वती विहार, देवीलाल कालोनी, गढ़ी ब्राह्माणान, विशाल नगर, भगत सिंह कालोनी, कालूपुर, बाबा कालोनी, मोहन नगर, लहराड़ा शामिल हैं। इन इलाकों में काफी समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है, वैसे-वैसे पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। राजीव जैन ने कहा सीएम से मिलकर करवाएंगें हल भाजपा नेता सीएम के पूर्व सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि दो साल के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हुआ है। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्देश्य बाहरी कालोनियों की प्यास बुझाना है और इस उद्देश्य के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली के अधिकारियों के उदासीन रवैये के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पूरा मामला उनके सामने रखा जाएगा और पश्चिमी यमुना लिंक नहर के ककरोई हैड से कच्चे पानी की सप्लाई सुनिश्चित करवाई जाएगी। सिंचाई विभाग की ओर से कुछ दिक्कत थी, जिन्हें दूर किया जा रहा है। निगम अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी। कोशिश रहेगी कि सभी आपत्तियों को दूर किया जा सके। जिस प्वाइंट से पानी देने की बात कही जा रही है, वहां पर कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। दिल्ली के अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। - अश्विनी फौगाट, एक्सईएन, सिंचाई विभाग।
April 02, 2022

KMP-KGP Expressway पर अवैध कट खोलने वालों पर होगी एफआईआर

KMP-KGP Expressway पर अवैध कट खोलने वालों पर होगी एफआईआर

FIR against those who open illegal cuts on KMP-KGP Expressway
KMP-KGP Expressway
सोनीपत : अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा ने कहा कि वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए एकजुट प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर अवैध कटों पर चिंता जताई। इस प्रकार के कई अवैध कट चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कट के आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायें, ताकि आगे लोग इन कटों को न खोलें और सडक पर यात्रा करने वाले लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने केएमपी पर सभी लाइटों को ठीक करवाने तथा सुचारू रूप से चालू करवाने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने सभी रोड़ की कुल लंबाई की रिपोर्ट तथा सभी सडकों का रोड़ सेफ्टी ऑडिट तुरंत करवाकर उसकी रिपोर्ट आरटीए कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उसकी सूचना चण्डीगढ मुख्यालय को भेजी का सके। इसके अलावा उन्होंने नगर में जाम की समस्या के समाधान के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में रेहडि़यों को व्यवस्थित ढ़ंग से लगवायें। बैठक में समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
April 02, 2022

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डिस्टेंस कोर्सों में लेट फीस के साथ 15 अप्रैल तक होंगे दाखिले

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डिस्टेंस कोर्सों में लेट फीस के साथ 15 अप्रैल तक होंगे दाखिले

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के यूजी/पीजी प्रोग्राम एनुअल मोड सत्र जुलाई 2021 (रिवाइज्ड सत्र नवंबर 2021) की बीए-दूसरे व तीसरे वर्ष, बीकॉम-दूसरे व तीसरे वर्ष, एमए- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र तथा इतिहास के फाइनल वर्ष, एमएससी-गणित फाइनल वर्ष तथा एम.कॉम फाइनल वर्ष पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 5000 विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन एंड इंफोर्मेशन ब्रोशर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की जनवरी-मार्च 2022 में आयोजित बीएएलएलबी/एलएलबी-प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 6 अप्रैल को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में प्रात: 10 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी अपना रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
April 02, 2022

टैक्स क्लेक्शन में 18 % की बढ़ोतरी

टैक्स क्लेक्शन में 18 % की बढ़ोतरी 

चंडीगढ़ : हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य के खजाने में बीते वर्ष के मुकाबले साल वित्त वर्ष 2021-22 में 8 हजार 455 करोड़ रुपये अधिक जमा किए हैं। यह विभाग के टैक्स क्लेक्शन में 18.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सबसे ज्यादा 27.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी वैट और सैंट्रल सेल्स टैक्स क्लेक्शन में दर्ज की गई है जबकि स्टेट जीएसटी में 16 फीसदी और आबकारी क्लेक्शन में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डिप्टी सीएम ने विभाग की कार्यकुशलता और टैक्स क्लेक्शन में पारदर्शिता लाने के लिए विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने राज्य के करदाताओं को भी राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया।  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोरोना की पाबंदियों के बावजूद हरियाणा के आबकारी और कराधान विभाग ने कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज़ की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति पर विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार विभाग की कुल प्राप्तियां वर्ष 2020-21 में 46,151 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 54,606 करोड़ रुपये हो गई है जो कि 18.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी तरह वैट और सीएसटी क्लेक्शन वर्ष 2020-21 के 8,852 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,289 करोड़ रुपये हो गया है और इसमें 27.53 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी हुई है। वहीं एसजीएसटी की कुल क्लेक्शन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल 30,507 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,385 करोड़ रुपये हो गई है जो कि लगभग 16 प्रतिशत ज्यादा है।
आबकारी कर संग्रह में भी 17 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह 6,792 करोड़ रुपये से बढ़कर 7931 करोड़ रुपये हो गया है।  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी क्षेत्रों में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर करते हुए इसे राज्य के विकास में अहम बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते ढाई वर्षों में डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन रिकॉर्ड पर जोर देकर पारदर्शिता को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी-पीवी एप के प्रोटोटाइप से कर-संग्रह में समय और पैसे की बचत हो रही है। यह एप उन फर्जी फर्मों का जल्द पता लगाने में मदद करती है जो गलत इनपुट टैक्स-क्रेडिट पास कराती हैं। साथ ही नई आबकारी नीति में शराब की हर बोतल का रिकॉर्ड रखे जाने की व्यवस्था की गई जिससे टैक्स चोरी रुकी है। विभाग के सॉफ्टवेयर में शराब के ठेकों को आबंटित करने का कार्य आनलाइन, ई-रजिस्ट्रेशन, ई-भुगतान, ई-परमिट और ई-पास जैसे कामों को शामिल किया जा रहा है। सभी डिस्टिलरी, ब्रेवरीज, बॉटलिंग प्लांट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मॉनिटरिंग विभाग के पंचकुला स्थित मुख्यालय में होती है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार ने सख्त कानून बनाया है जिसके तहत शराब की तस्करी करता पाए जाने पर 6 महीने से पहले जमानत नहीं होगी। आबकारी विभाग ने बीते वर्ष में विभिन्न स्तर पर गड़बड़ी करने वाले 640 लोगों पर कार्रवाई कर 47 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला है।
April 02, 2022

आदिबद्री सरस्वती सरोवर में अब 12 महीने रहेगा जल

आदिबद्री सरस्वती सरोवर में अब 12 महीने रहेगा जल 

Adibadri Saraswati Sarovar will now have water for 12 months
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच
कुरुक्षेत्र : हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृखंला में नारियल तोड़कर पाइप लाइन का उद्घाटन किया। इससे आदिबद्री सरस्वती सरोवर में अब 12 महीने सरस्वती जल रहेगा। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य सरस्वती सरोवर में तीर्थ यात्रियों को हर समय पानी उपलब्ध कराना है, इसके लिए उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने हर संभव प्रयास किए। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने विश्राम गृह आदिबद्री में हरियाणा सरकार द्वारा आदिबद्री क्षेत्र के विकास के लिए कराए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों व बोर्ड के मेंबर की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास से जुड़ी सीएम अनाउंसमेंट की सभी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि सरस्वती की सहायक सोमनाथ से पाइप के माध्यम से पानी को उठाकर सरस्वती सरोवर में पहुंचाया गया, बहुत प्रयासों के बाद बुधवार को सरस्वती सरोवर में पानी गिरने के साथ यह सफल हो पाया है। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को पवित्र पानी से सरस्वती सरोवर भरा मिलेगा। सरस्वती सरोवर में स्नान करने से मां सरस्वती की बहुत बड़ी कृपा होगी।  उन्होंने कहा कि विश्व का कोई भी व्यक्ति मां सरस्वती को यहां आकर जल अर्पित कर सकता है, इसके लिए हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड स्वागत करता है। इस पवित्र स्थान पर सभी को आना चाहिए यहां पर श्री आदि बद्री मंदिर, श्री केदारनाथ नारायण मंदिर, श्री माता मंत्र देवी मंदिर व श्री सरस्वती उद्गम स्थल स्थित है। पूरे क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार कार्य कर रही है। श्री आदि बद्री, श्री केदारनाथ व श्री माता मंत्र देवी क्षेत्रों में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूरे क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए निर्माण कार्य हो रहे है। सरस्वती नदी भारत देश के इतिहास को जानने के मुख्य स्रोत है। उन्होंने कहा कि आदिबद्री क्षेत्र व सरस्वती उद्गम स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे है ताकि क्षेत्र के निवासी सरस्वती नदी के इतिहास के बारे में जान सकें और सरस्वती वंदना कर सके। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन भट्टï, एसडीओ नितिन गर्ग, रविन्द्र, दीपक व सतीश नैन, जेई रविन्द्र, बलकार व आदित्य सरस्वती बोर्ड के मेंबर रोचक गर्ग, नीरज जैन, नरेश व ऋषिपाल, मास्टर बाल कृष्ण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
April 02, 2022

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम 15 व 27 अप्रैल को करेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम 15 व 27 अप्रैल को करेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई

कुरुक्षेत्र : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अप्रैल में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 15 अप्रैल को ऑपरेशन सर्कल कुरुक्षेत्र और 27 अप्रैल को ऑपरेशन डिवीजन शाहबाद (कुरुक्षेत्र) में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सीजीआरएफ टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायत भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोडक़र कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
April 02, 2022

हरियाणा में अब RTE के तहत पढ़ेंगे गरीब बच्चे, 25% आरक्षित सीटों पर मिलेगा दाखिला

हरियाणा में अब RTE के तहत पढ़ेंगे गरीब बच्चे, 25% आरक्षित सीटों पर मिलेगा दाखिला 

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने गरीब वर्ग के बच्चों की पढ़ाई लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों को निजी स्कूलों में निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25% आरक्षित सीटों पर दाखिला मिलेगा। सरकार ने हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमावली, 2003 के नियम 134-ए को समाप्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि प्रदेश में जिन बच्चों के दाखिले नियम 134-ए के तहत, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में किये हुए हैं, वे उन्हीं विद्यालयों में नियम 134-ए के तहत शिक्षा पूर्ण करेंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य में अब तक प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों के दाखिले के संबंध में दो नियम लागू थे, जिनमें से भारत सरकार के निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत बने निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के तहत मान्यता प्राप्त प्राईवेट विद्यालयों में 25% आरक्षित सीटों पर प्रथम कक्षा में अलाभप्रद व आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग के बच्चों को दाखिला देने का प्रावधान तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमावली, 2003 के नियम 134-ए के तहत वर्ष 2007 में मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में दूसरी से बारहवीं कक्षा तक BPL/EWS वर्ग के मेधावी छात्रों को 25% सीटों पर दाखिला करने हेतु प्रावधान किया गया था। वर्ष 2013 में इसमें संशोधन करते हुए सरकार ने 10% सीटों पर दाखिला देने तथा सरकारी स्कूलों में वसूल की जा रही फीस राशि के आधार पर बच्चों से फीस वसूल करने का प्रावधान रखा गया। नियम-134ए के खत्म हो जाने के बाद अब सरकार गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा का अधिकार नियम (आरटीई) के अंतर्गत निजी स्कूलों में 25 फीसदी दाखिला दिलाएगी। बता दें कि नियम 134-ए हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमों के तहत एक प्रावधान था, जो आरटीई से पहले मौज़ूद था। नया अधिनियम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 25 प्रतिशत लाभ प्रदान करता है, जबकि नियम 134-ए केवल 10 प्रतिशत का लाभ प्रदान करता था।
April 02, 2022

कुरुक्षेत्र में 310 फीट ऊंचे बीएसएनएल टावर पर चढ़ा व्यक्ति, ये थी वजह

कुरुक्षेत्र में 310 फीट ऊंचे बीएसएनएल टावर पर चढ़ा व्यक्ति, ये थी वजह 

Man climbed 310 feet high BSNL tower in Kurukshetra, this was the reason
बीएसएनल एक्सचेंज के 310 फीट ऊंचे टावर
कुरुक्षेत्र : शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे कैथल का रहने वाला व्यक्ति राकेश धीमान सेक्टर 13 में स्थित बीएसएनल एक्सचेंज के 310 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड व बचाव दल को बुलाया। व्यक्ति के टावर पर चढ़ने पर बीएसएनएल एक्सचेंज में टावर के समीप भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद राकेश टावर से नीचे उतरा। बताया जाता है कि राकेश ब्रह्मसरोवर पर गाइड का काम करता है और वह ब्रह्मसरोवर पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कुरुक्षेत्र के 48 कोस में स्थित मंदिरों भ्रमण करवाता है। राकेश की किसी बात को लेकर एक अन्य गाइड के साथ कहासुनी हो गई।
Man climbed 310 feet high BSNL tower in Kurukshetra, this was the reason
राकेश टावर से नीचे उतरा
युवक का कहना है कि उसे यहां पर कुछ लोग काम करने से रोक रहे हैं। उससे कहा जा रहा है कि वह कैथल का है और वहीं पर जाकर गाइड का काम करे।  राकेश ने इसकी एक शिकायत पुलिस को भी दी है। शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर राकेश शुक्रवार दोपहर टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस ने राकेश को आश्वासन दिया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर राकेश टॉवर से नीचे उतरा। टावर से नीचे उतरने पर पुलिस ने राकेश को जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया। इस टावर पर चढ़ा था व्यक्ति।
April 02, 2022

दूधिया रोशनी से जगमग होगा ये नेशनल हाईवे : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

दूधिया रोशनी से जगमग होगा ये नेशनल हाईवे : शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

This national highway will be illuminated with flood lights: Education Minister Kanwarpal
शिक्षा मंत्री कंवरपाल
यमुनानगर :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अंबाला-पौंटा साहिब नेशनल हाईवे पर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतापनगर के नजदीक नेशनल हाइईवे पर 68 लाख रुपये खर्च कर नई फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी। जिनके लगाए जाने के बाद प्रताप नगर के नजदीक नेशनल हाईवे दूधिया रोशनी से जगमग होगा। इस कार्य को अगले बीस दिन में पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्रताप नगर के नजदीक नेशनल हाईवे पर नई फैंसी लाइटें लगाने के लिए 68 लाख रुपये मंजूर हो गए हैं। अब फैंसी लाइटें लगाने का कार्य शुरु हो जाएगा और इसे अगले बीस दिन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं। इसी के अंतर्गत प्रतापनगर क्षेत्र में बहादुरपुर से किशनपुरा तक नई फैंसी लाइटें लगाई जा रही हैं।
This national highway will be illuminated with flood lights: Education Minister Kanwarpal
शिक्षा मंत्री कंवरपाल
शिक्षा मंत्री ने बताया कि फैंसी लाइटें लगाने का कार्य शुरु हो चुका है। जब कार्य पूर्ण होगा तब रात के समय प्रताप नगर व उसके आसपास के क्षेत्र सड़क के दोनाें और पूरी तरह से दूध की रोशनी में जोरदार चमकेगा। जिससे सड़क पर चलने वाले आम जनों को भी आसानी होगी व हाईवे पर लाईटें लगे होने से रात के समय आमजन अपने आप को सुरक्षित भी महसूस करेंगे । इससे हाइवे पर होने वाली दुर्धटनाओं में भी कमी आएगी। वहीं, क्षेत्र की भी अलग नई पहचान बनेंगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में बनी प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की झंडी लगा कर एक नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दूरगामी सोच के व्यक्ति हैं और उनके शासनकाल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से चहुमुखी विकास हुआ है। सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में किसी न किसी रूप में विकास योजनाएं चलाई हैं।
April 02, 2022

अब घर बैठे अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में ले सकते हैं सरकारी योजनाओं की जानकारी, जानें कैसे

अब घर बैठे अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में ले सकते हैं सरकारी योजनाओं की जानकारी, जानें कैसे

 कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत घर बैठे ही सरकार की योजनाओं (Government Schemes) का लाभ ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा आम जन की सुविधा के लिए जन सहायक-आपका सहायक एप भी लांच की गई है। यह एप गवर्नमेंट टू सिटीजन (Government To Citizen) के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। यह एप अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसे लांच करने का उद्देश्य प्रदेश की जनता को घर बैठे सरकार की सभी योजनाओं, सेवाओं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी आईटी के माध्यम से देना है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी युग है और प्रदेश सरकार भी जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की ओर कदम बढ़ा रही है। सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश की बहुत सी सेवाओं को ऑनलाइन करने, सीएम विंडो की स्थापना, सरल पोर्टल तथा ई रजिस्ट्री इत्यादि के बाद जन सहायक-आपका सहायक एप प्रदेश सरकार का डिजिटलाइजेशन की तरफ एक और बड़ा कदम है। इस एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह ऐप की-वर्ड फ्रेंडली एप है यानी हरियाणा सरकार की किसी सर्विस से संबंधित केवल एक शब्द टाईप करने पर आप संबंधित वेबसाईट या जानकारी तक पहुंच सकते है। यही नहीं इस एप पर हरियाणा सरकार की सभी सेवाएं, योजनाएं, प्रत्येक विभाग की जानकारी के साथ-साथ आमजन अपने सुझाव भी दे सकते है और अपनी मांग भी सरकार के सामने रख सकते है।  उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से हम आपातकालीन कॉल 112, पुलिस 100, एम्बुलेंस 108, अग्निशमन 101, स्वास्थ्य 104, महिला हेल्पलाइन 1091, बाल हेल्पलाइन 1098, कोविड-19 हेल्पलाइन 1075 की मदद लेने के लिए डायरेक्ट डायलिंग भी कर सकते है। इसके साथ-साथ निविदाएं, बिल भुगतान, यात्रा, नौकरियां, खेल आधारभूत संरचना तथा कौशल विकास से जुड़ी सेवाएं व जानकारी इस एप में देख सकते है। सरल पोर्टल की सेवाएं, विभागीय सेवाएं, यूजर्स सेवाएं तथा जन शिकायत एवं आरटीआई से संबंधित जानकारी व सेवाएं भी इस एप पर उपलब्ध है। इसके साथ ही सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों, नवीनतम कलेंडर एवं कार्यक्रम, सरकार की उपलब्धियां और घोषणाएं तथा दूरभाष निर्देशिका भी इस एप पर उपलब्ध रहेंगी। इस एप पर आमजन से प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर विभागों की सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे है। इस एप के प्रयोग से निश्चित ही आमजन का दैनिक जीवन आसान होगा और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
April 02, 2022

पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के नाम इस गांव में बनेगा खेल परिसर, सीएम ने की घोषणा

पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के नाम इस गांव में बनेगा खेल परिसर, सीएम ने की घोषणा

Sports complex will be built in this village in the name of former Chief Minister Rao Birender Singh, CM announced
पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह
गुरुग्राम  : जिला के वजीराबाद गांव में भव्य खेल परिसर बनाया जाएगा, जिसका नाम पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राव बिरेन्द्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा। यह घोषणा आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए पूरी की गई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वजीराबाद का यह खेल परिसर लगभग 11 एकड़ भूमि पर बनेगा और इस पर लगभग 212 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है और जल्द ही इसकी आधारशिला रखकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य खेल परिसर में मल्टीपर्पज हॉल, इंडोर गेम्स के लिए भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा, 18 खेलों की फैकल्टी यहां पर उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वजीराबाद का यह खेल परिसर खिलाड़ियों के लिए आधुनिकतम स्थान बनेगा जहां पर खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव वजीराबाद में चिन्हित राव बिरेन्द्र सिंह खेल परिसर स्थल को देखने भी गए। वहां पर उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर ही खेल परिसर का नक्शा देखा और वहां उपलब्ध करवाई जाने वाली खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।