Breaking

Saturday, May 6, 2023

May 06, 2023

*Jharkhand: VHP नेता परांडे बोले-भारतीय समाज की गरिमा के विरुद्ध है समलैंगिक विवाह, मान्यता देना होगा खतरनाक*

इस विषय पर समाज के सभी वर्गों के लोग चिंतित हैं। अगर समलैंगिक विवाह को मान्यता दी गई तो भारतीय परंपरा और संस्कृति संकट में आ जाएगी। साथ ही सदियों से स्थापित मूल्यों पर कुठाराघात होगा।
Hariyana bulletin से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि विवाह व्यक्तिगत भोग का विषय नहीं है। इसका जुड़ाव परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण से भी है। वंश वृद्धि के लिए भी विवाह जरूरी है।

परांडे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह के विषय पर चल रही सुनवाई को लेकर संपूर्ण हिंदू समाज चिंतित है। उन्होंने कहा कि समलैंगिकता को भारतीय समाज सामाजिक व्यभिचार, कुसंस्कार और चारित्रिक पतन के रूप में देखता है। अगर व्यक्तिगत रूप से किसी को इसकी छूट दे भी दी जाए तो इसके आधार पर विवाह की मान्यता देने से परिवार और समाज का ढांचा बिगड़ने का खतरा है, जो किसी के हित में नहीं होगा।
*खेलें गेम्स और जीतें केस प्राइस*                        

उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिगत भोग-विलास की लालसा को नौतिक मूल्यों, परंपरा और संस्कृति पर हावी होने की छूट नहीं मिलनी चाहिए। हजारों वर्षों से विवाह एक प्रतिष्ठित विषय रहा है। इससे परिवार बनते हैं, लोगों के जीवन का निर्माण होता है। उपभोग का अधिकार और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसी कल्पना को आधार मानते हुए जो विषय चल रहे हैं, इससे भारत को काफी नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को निर्णय देने से पहले विवाह जैसे संस्कार का जो लोग पालन करते हैं, उनका भी विचार लेना चाहिए। बिना विचार लिए निर्णय देने के अनेक दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
May 06, 2023

प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया:डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा को भारत गौरव सम्मान से नवाजा

प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया:डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा को भारत गौरव सम्मान से नवाजा
जींद : शिक्षाविद् व शिक्षा समूह के निदेशक व साहित्य अनुरागी डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा को विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर (बिहार) द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सम्मान भारत गौरव से नवाजा गया है। पुरस्कार के रूप में विद्यापीठ द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा को शिक्षा व शोधात्मक कृतियों के लिए पहले भी प्रतिष्टित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. नरेन्द्र नाथ ने विगत 40 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे है। राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शिक्षात्मक कार्यक्रमों में उनकी भागेदारी रही है।
May 06, 2023

*नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता दूसरा गोल्ड:पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर भाला फेंका, लीग में डबल गोल्ड जीतने वाले इकलौतेभारतीय*

*नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता दूसरा गोल्ड:पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर भाला फेंका, लीग में डबल गोल्ड जीतने वाले इकलौते भारतीय*
नीरज ने पिछले साल ज्यूरिख में डायमंड लीग में गोल्ड जीता था।
नीरज ने पिछले साल ज्यूरिख में डायमंड लीग में गोल्ड जीता था।
देश को ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे बड़े कॉम्पिटिशन में मेडल दिलाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और कारनामा किया है। नीरज डायमंड लीग में लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
25 साल के नीरज ने दोहा में चल रही प्रतियोगिता के मेन्स जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर भाला फेंका। यह नीरज का गोल्ड विनिंग परफॉर्मेंस साबित हुआ। नीरज ने साल 2023 का पहला ही मेडल जीता है।
पिछले साल नीरज ने ज्यूरिख में डायमंड लीग में पहला गोल्ड जीता था। 2022 में नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।
*सबसे पहले ग्राफिक में देखिए नीरज चोपड़ा के मेडल*...

वाडलेच-चोपड़ा के बीच कांटे की टक्कर
जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा और सिल्वर मेडल विनर चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुकाबले की रोचकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों की जीत हार का अंतर महज 0.04 मीटर रहा।
जेवलिन थ्रो फाइनल में हर एथलीट को 6 थ्रो यानी 6 अटेम्प्ट मिलते हैं। इनमें से बेस्ट थ्रो को गिना जाता है।
चोपड़ा का पहला ही अटेम्प्ट बेस्ट रहा। उन्होंने 88.67 मीटर का थ्रो फेंका जो कि ओवर ऑल इवेंट का बेस्ट थ्रो था।
नीरज ने दूसरे थ्रो में 86.04 मीटर की दूरी के साथ अपनी लय बनाए रखी, जबकि जैकब वाडलेच ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में सबसे नजदीकी 88.63 मीटर का थ्
                             थ्रो के तीसरे राउंड में ग्रेनेडिया के एंडरसन पीटर्स ने अंडर-85 का थ्रो फेंका। नीरज चोपड़ा और जैकब वाडलेच ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और क्रमशः 85.47 मीटर और 86.64 मीटर के थ्रो किए।
चौथे राउंड में शीर्ष तीन ने लीडरबोर्ड को बरकरार रखते हुए एक-एक फाउल फेंका।
जैकब वाडलेच ने पांचवें राउंड में 88 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा के थ्रो के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वह केवल 88.47 मीटर थ्रो कर सके। वहीं नीरज ने पांचवें राउंड में 84.37 मीटर थ्रो करने के बावजूद अपनी बढ़त बनाए रखी।
फाइनल राउंड में नीरज ने 86.52 मीटर का एक शानदार थ्रो फेंका, जबकि जैकब और पीटर्स दोनों 85 मीटर के निशान को पार करने में नाकाम रहे।
*90 का आंकड़ा पार नहीं कर सके, लेकिन गोल्ड दिलाया*
                                 इस चैंपियनशिप से पहले उम्मीद की जा रही थी कि नीरज दोहा में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने का रिकॉर्ड बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोहा में चल रही हवा ने उन्हें ऐसा करने से रोका। नीरज ने भले ही 90+ मीटर का मार्क हासिल न किया हो, लेकिन देश को गोल्ड जरूर दिला दिया।
2022 में फेंका था 88.44 मीटर का थ्रो
चोपड़ा ने 2022 की डायमंड लीग में भी गोल्ड जीता था। तब चोपड़ा ने 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था। इससे पहले नीरज ने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। वह 2017 में सातवें और 2018 में चौथे स्थान पर थे।
चोपड़ा का 7वां इंटरनेशनल गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने अपने सीनियर करियर का सातवां इंटरनेशनल गोल्ड जीता। इससे पहले चोपड़ा एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलंपिक्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग में गोल्ड जीत चुके हैं।
May 06, 2023

युवराज, मुनमुन-युविका मामले की जांच SIT करेगी:हिसार कोर्ट में SP क्राइम ने दिया शपथ पत्र; IPS अफसर हामिद अख्तर करेंगे लीड

युवराज, मुनमुन-युविका मामले की जांच SIT करेगी:हिसार कोर्ट में SP क्राइम ने दिया शपथ पत्र; IPS अफसर हामिद अख्तर करेंगे लीड
हिसार : पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी तथा फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी द्वारा जाति सूचक अपमानजनक टिप्पणी मामले में हिसार के एडिशनल सेशन जज विवेक सिंगल की विशेष कोर्ट में SP क्राइम पंचकूला सुरेश कुमार ने शपथ पत्र पेश किया।

शपथ पत्र में कोर्ट को बताया गया है कि हिसार की विशेष अदालत के नोटिस के बाद ADGP क्राइम ने 7 मार्च 2023 के आदेश के बाद रजत कल्सन द्वारा उपरोक्त सेलिब्रिटीज के खिलाफ दर्ज कराए गए तीनों मामलों की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित कर दी है।
*IPS हामिद अख्तर करेंगे लीड*

विशेष जांच टीम को क्राइम ब्रांच के DIG हामिद अख्तर लीड करेंगे तथा इस जांच टीम में उनके साथ ASP अमित दहिया, DSP ललित कुमार व इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार भी सहयोग करेंगे।

शपथ पत्र में कहा गया है क्योंकि SIT के अध्यक्ष IPS अफसर हामिद अख्तर कर्नाटक चुनाव में ऑब्जर्वर के तौर पर डेप्यूट किए गए हैं इसलिए मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है। शपथ पत्र में यह कहा गया है कि विभाग द्वारा जानबूझकर देरी नहीं की जा रही है।
*लैब से रिपोर्ट नहीं मिली*

शपथ पत्र में अंतिम जांच रिपोर्ट पेश न करने का कारण यह भी बताया गया है कि तीनों मामलों की वीडियो की जांच सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री द्वारा की जा रही है जिसकी रिपोर्ट अभी तक क्राइम ब्रांच विभाग को प्राप्त नहीं हुई है।

अदालत में क्राइम ब्रांच के एसपी सुरेश कुमार द्वारा पेश किए गए शपथ पत्र का विरोध करते हुए शिकायतकर्ता व वकील रजत कल्सन ने कोर्ट को कहा कि इन मामलों को दर्ज हुए 2 साल से अधिक हो चुके हैं तथा किसी भी फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की रिपोर्ट दो या तीन महीने के अंदर पुलिस या अदालत को प्राप्त हो जाती है।
लेकिन इन मामलों में मुकदमे के अपराधियों के सेलिब्रिटी स्टेटस के कारण व उन्हें फायदा पहुंचाने की नीयत से जानबूझकर देरी की जा रही है। देश की सर्वोच्च अदालत तथा माननीय हाईकोर्ट के कई फैसलों में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट जांच एजेंसी को तयशुदा समय में अंतिम रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे सकती है, उन्होंने अदालत से मांग की कि इन मामलों में भी जांच एजेंसी को तीनों आरोपी के खिलाफ अंतिम रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए जाएं।

इसके बाद अदालत ने शिकायतकर्ता व वकील रजत कल्सन को शपथ पत्र का जवाब पेश करने और मौजूदा मामले में बहस करने के लिए 9 मई की तारीख दी है।
*हांसी में एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज है मामला*

गौरतलब है कि उपरोक्त सिलेब्रिटीज के खिलाफ वकील रजत कल्सन ने थाना शहर हांसी में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कराए थे। जिसमें तीनों आरोपी माननीय पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से अंतरिम बेल पर हैं जिनकी औपचारिक गिरफ्तारी हो चुकी है तथा वे जांच में शामिल भी हो चुके हैं। अब केवल अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश करना बाकी है जिसके बाद तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत ने नियमित रूप से मुकदमा चलना शुरू हो जाएगा।
May 06, 2023

हिसार में पहलवानों को लेकर मीटिंग आज:मययड़ रामायण टोल कमेटी ने बुलाई बैठक; रेसलर्स के समर्थन में निर्णय लेंगे

हिसार में पहलवानों को लेकर मीटिंग आज:मययड़ रामायण टोल कमेटी ने बुलाई बैठक; रेसलर्स के समर्थन में निर्णय लेंगे
हिसार : हिसार में आज मययड़ रामायण टोल कमेटी ने मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हरियाणा के पहलवानों के समर्थन में निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीण बैठक में टोल पर स्थाई धरना देने पर भी चर्चा करेंगे, साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव भी पास कर सकते हैं। ग्रामीणों ने टोल के आसपास के गांवों को पहुंचने का संदेश दिया है।
*आप और कांग्रेस कर चुकी है प्रदर्शन*

दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने के समर्थन में हिसार में आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। हिसार में ज़िला मुख्यालय में सामाजिक संगठनों व जनता के साथ शाम 6 बजे इकट्ठे होकर शहर के प्रमुख बाजार में मशाल मार्च निकाला। वहीं कांग्रेस ने भी बृजभूषण का पुतला फूंका था।
*बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग*

दिल्ली में जंतर मंतर पर हरियाणा के पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृज भूषण पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सभी उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में कल हिसार में टोल भी दो घंटे के लिए खोल दिए गए थे।
May 06, 2023

जींद में ढ़ैंचे के सरकारी बीज की ब्लैक मार्केटिंग:किसानों ने सफीदों में कट्‌टों से भरी ई-रिक्शा पकड़ी; SDM ने जांच कमेटी बनाई

जींद में ढ़ैंचे के सरकारी बीज की ब्लैक मार्केटिंग:किसानों ने सफीदों में कट्‌टों से भरी ई-रिक्शा पकड़ी; SDM ने जांच कमेटी बनाई
जींद : जींद के सफीदों में हाट रोड स्थित सरकारी बीज की दुकान से सब्सिडी पर ढैंचे का बीच लेकर बाहर प्राइवेट दुकानों पर कई गुणा महंगे दामों पर बेचने का पर्दाफाश हुआ है। किसानों ने मकान में स्टॉक किए गए ढैंचे के बीच और बीज के कट्‌टों से भरी रिक्शा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम तक मामले को पहुंचाया गया। एसडीएम ने मामले की जांच के लिए 3 अधिकारियों की टीम का गठन किया है।
जानकारी के मुताबिक सफीदों में हाट रोड स्थित सरकारी बीज बिक्री केंद्र से किसानों को कम और किसानों के नाम पर प्राइवेट लोगों को ज्यादा ढ़ैंचा बीज मिल रहा था। इससे किसानों में रोष था। शुक्रवार दोपहर बाद ढैंचे के बीच से भरी ई-रिक्शा वहां से भरकर निकली तो किसान उनके पीछे लग लिए। रिक्शा नगर के रेलवे रोड के ऊपर स्थित कालोनी में एक मकान के बाहर रुकी। रिक्शा में से बीज उतारने की तैयार हुई, तभी किसानों ने रेड कर दी।
*ढैंचे के बीच के कट्‌टों से भरी ई रिक्शा*

किसानों को देखकर मकान में रह रहे लोग मकान को ताला लगाकर फरार हो गए। किसानों ने मकान के अंदर झांक कर देखा तो पाया कि मकान के मुख्य गेट की लॉबी में भारी मात्रा में ढैंचे के बीज का स्टाक पड़ा हुआ था। किसानों ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। किसानों के साथ डायल 112 पुलिस ढैंचे के सरकारी बीज से भरी रिक्शा को पकड़कर सिटी थाना ले गए।
सिटी थाना में ठोस कार्रवाई ना होते देख कुरड़ गांव के किसान जरनैल सिंह, भंभेवा गांव के किसान बिजेंद्र आदि एसडीएम सत्यवान सिंह मान से मिले और इस मामले में ठोस कार्रवाई व उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस मामले में एसडीएम सत्यवान सिंह मान का कहना है कि अवैध रूप से बीज बिक्री शिकायत किसानों द्वारा उन्हें मिली थी। शिकायत के आधार पर 3 अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया गया है। दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
May 06, 2023

ईश्वर के विशेष कृपा पात्रों को मिलती है कला : महंत राघव दास

*ईश्वर के विशेष कृपा पात्रों को मिलती है कला : महंत राघव दास* 
*इससे पूर्व भी कई हस्तियों के बना चुके हैं चित्र*

जींद: जींद के ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के समापन समारोह में वाराणसी से पधारे कथा व्यास महंत राघव दास जी को संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने महंत श्री को उनका चित्र बनाकर भेंट किया। महंत राघव दास जी ने कहा कि ईश्वर के विशेष कृपा पात्रों को कला विशेष उपहार के रूप में मिलती है । कला साधना भी योग का सर्वोत्तम स्रोत है। उन्होंने दीपक कौशिक द्वारा बनाए गए चित्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें अपने श्री हाथों से विशेष रूप से सम्मानित किया। युवा चित्रकार दीपक ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि ऐसे संतों का चित्रण करने का अवसर मिला जिनका पूरा जीवन भगवान की भक्ति को समर्पित है ऐसे संतों के चित्रण से कला भी धन्य हो जाती है। भागवत कथा के आयोजकों ने दीपक कौशिक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुभाष शर्मा, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मोहित बब्बर, आयोजक मंडल, सुनील शांडिल्य, राजेंद्र शर्मा, अजय गर्ग, इंद्रजीत कालरा, सोमवीर मलिक इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
May 06, 2023

हरियाणा में ‘सिर्फ भाजपा सरकार’ वाले बयान से गठबंधन में रार, जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले-सीएम के इन शब्दों पर एतराज

हरियाणा में ‘सिर्फ भाजपा सरकार’ वाले बयान से गठबंधन में रार, जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले-सीएम के इन शब्दों पर एतराज
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ वाले बयान से भाजपा-जजपा गठबंधन में सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल में एक कार्यक्रम में कहा-मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी सरकार है।
हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार है। दोनों दलों ने मिलकर साढ़े तीन साल हरियाणा की खुशहाली के लिए सरकार चलाई है। आगे के लिए एलायंस पर दोनों पार्टियां बैठकर चर्चा करेंगी। अभी भविष्य का कुछ नहीं पता। दूसरी तरफ जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का सीएम को नसीहत देता बयान आया।

जिसमें कहा कि हम सहयोगी हैं तो हिस्सेदार भी हैं। मुख्यमंत्री के शब्दों पर हमें एतराज है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इन बातों पर चर्चा होगी। 28 अप्रैल को एक मीडिया इंटरव्यू में सीएम ने कहा था-हमने बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपए करने का वादा किया था और इसी टर्म में यह करेंगे।
इससे ज्यादा नहीं करेंगे। हमने कभी 5100 की बात नहीं कही है। सरकार तो मुख्य रूप से भाजपा की है, जजपा की नहीं है। जजपा हमारा सहयोग कर रही है, कभी हमने उनकी ये बात नहीं मानी। वह 5,100 का प्रयास कब करें, कब नहीं करेंगे।
इसी बयान का जवाब दुष्यंत ने कैथल में देते हुए कहा- हमारे 10 विधायक हैं, यदि 50 होते तो पहले दिन ही बुढ़ापा पेंशन 5,100 रुपए पेंशन कर देते। यह टीस मुझे भी है और लोगों को भी। मैं 5100 रुपए पेंशन के लिए अब भी प्रयास करता रहूंगा। डेढ़ साल का टाइम है। क्या पता सूत सी बैठेगी, उस दिन पूरी जाए।
*स्थानीय निकाय चुनाव से शुरू हुई खटर-पटर*

भाजपा और जजपा गठबंधन में खटर-पटर साल भर तब शुरू हो गई थी जब भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में जजपा से गठबंधन न करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि बाद में मिलकर ही लड़े। पंचायती राज चुनाव में कई जगह दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आमने-सामने थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनकी पूर्व विधायक पत्नी प्रेमलता कई मौकों पर जजपा पर निशाना साधते रहे हैं।

Friday, May 5, 2023

May 05, 2023

जींद में थुआ का सरपंच निलंबित:10वीं कक्षा की मार्कशीट पर था विवाद; जांच में संस्थान नहीं मिला मान्यता प्राप्त

जींद में थुआ का सरपंच निलंबित:10वीं कक्षा की मार्कशीट पर था विवाद; जांच में संस्थान नहीं मिला मान्यता प्राप्त
जींद : जींद के उचाना ब्लॉक के गांव थुआ के सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड किया गया है। राजेश की 10वीं कक्षा की मार्कशीट मान्यता प्राप्त नहीं मिली। इसकी जांच के बाद डीसी ने सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।
गांव थुआ के सरपंच राजेश पुत्र कर्मवीर को नवंबर में हुए पंचायती चुनावों में 90 वोटों से जीत मिली थी। जीत के बाद ग्रामीणों को पता चला कि राजेश कुमार ने 10वीं की परीक्षा पंजाब के मोहाली से की है, जो मान्यता प्राप्त नहीं है। इस पर सुरेश कुमार ने 14 नवंबर को निर्वाचन आयोग और डीसी को शिकायत दी। शिकायत के बाद जांच शुरू हुई।
राजेश ने 10वीं की परीक्षा साल 2012 में काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली से की थी। पंजाब शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी गई तो पंजाब बोर्ड की तरफ से बताया कि काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली उनकी सूची से बाहर है और यह मान्यता प्राप्त नहीं है।
साथ ही निर्वाचन आयोग को भी इसकी शिकायत भेजी गई। डीसी ने जांच के लिए संबंधित एसडीएम को लिखा था। एसडीएम की रिपोर्ट के बाद डीसी ने थुआ गांव के सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
May 05, 2023

हरियाणा के मंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार:संदीप सिंह ने कोर्ट में जवाब देकर कहा- चंडीगढ़ पुलिस की जांच में शामिल हो चुका

हरियाणा के मंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार:संदीप सिंह ने कोर्ट में जवाब देकर कहा- चंडीगढ़ पुलिस की जांच में शामिल हो चुका
चंडीगढ़ : हरियाणा की जूनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मंत्री संदीप सिंह ने पॉलीग्राफ (लाई डिटेक्टर) टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने तर्क दिया कि वे चंडीगढ़ पुलिस की SIT की जांच में शामिल हो चुके हैं। संदीप सिंह ने अपने वकील के जरिए ये जवाब दाखिल किया।
चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने कोर्ट में संदीप सिंह का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए याचिका दायर की है। पुलिस ने याचिका में कहा है कि मंत्री के दावे पीड़ित महिला कोच के बयान का खंडन कर रहे हैं। ऐसे में मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग जरूरी है।

इससे पहले मामले की सुनवाई कर रहे जज के ट्रांसफर होने से पुलिस को फिर तारीख मिली थी। कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए 5 मई की डेट तय की गई थी। हालांकि महिला कोच के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि मंत्री के मामले में जल्द सुनवाई के प्रावधान लागू किया जाए। संदीप सिंह को इस मामले में 4 तारीखों में कोर्ट से मोहलत मिल चुकी है।
*7 प्वाइंट में दाखिल किया जवाब*

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह ने कोर्ट में 8 प्वाइंट में अपना जवाब दाखिल किया है। इस जवाब में संदीप सिंह ने इस पूरे मामले को झूठा बताया है। उन्होंने लिखा है कि जूनियर महिला कोच के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। वह इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस SIT का पूरा सहयोग कर रहे हैं। अभी तक वह 8 जनवरी से 11 जनवरी तक पुलिस जांच में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा वह इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस को सौप चुके हैं।
*31 दिसंबर 2022 को दर्ज हुआ केस*

जूनियर महिला कोच की ओर से यौन उत्पीड़न के संबंध में दी गई शिकायत पर 30 दिसंबर 2022 को पूर्व खेल मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। चंडीगढ़ की सेक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
*शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के भी आरोप*

महिला कोच का आरोप है कि मंत्री संदीप ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। पहले तो उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने परेशान करना जारी रखा। SIT मामले की जांच, चार्जशीट तैयार करने सहित सबूतों को जुटाने में लगी हुई है। महिला कोच के सबूतों से मंत्री संदीप के बयान मेल न खाने के चलते एसआईटी ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की याचिका दायर कर रखी है।
*अभी तक दाखिल नहीं हुई चार्जशीट*

जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ 30 दिसंबर को यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। इसके लिए चंडीगढ़ SSP की ओर से IPS पलक गोयल की अध्यक्षता में जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। टीम के द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है, अब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करनी है, लेकिन केस दर्ज होने के 90 दिन बाद भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है।
May 05, 2023

रेवाड़ी के अस्पताल में महिला बनाई बंधक:इलाज के बाद 2 लाख का बिल नहीं चुका पाई तो प्रबंधन ने रोका, पुलिस ने मुक्त कराया

रेवाड़ी के अस्पताल में महिला बनाई बंधक:इलाज के बाद 2 लाख का बिल नहीं चुका पाई तो प्रबंधन ने रोका, पुलिस ने मुक्त कराया
रेवाड़ी : रेवाड़ी शहर में एक महिला को प्राइवेट अस्पताल में बंधक बना लिया। दरअसल, पेट दर्द की शिकायत के बाद महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। ठीक होने के 4 दिन बाद तक उसे डिस्चार्ज नहीं किया। 2 लाख रुपए से ऊपर का बिल बना दिया गया। महिला इतना पैसा देने में सक्षम नहीं थी।

इसके बाद उसने पुलिस से मदद मांगी। सिटी पुलिस ने महिला की मदद करते हुए उसे अस्पताल से मुक्त कराया है।
*26 अप्रैल को हुई थी भर्ती*

मिली जानकारी के अनुसार, पूनम नाम की एक महिला 26 अप्रैल को पेट दर्द और सांस लेने की तकलीफ के चलते रेवाड़ी शहर के उजाला सिग्नस अस्पताल में भर्ती हुई थी। उनके पास एक इंश्योरेंस कंपनी बीमा था, लेकिन ये बीमा 27 हजार 800 रुपए के इलाज तक का था।

पूनम ने बताया कि 30 अप्रैल तक वह बिल्कुल ठीक हो गई थी। आरोप है कि उसके बाद ही उसे अस्पताल की तरफ से डिस्चार्ज नहीं किया गया, बल्कि उसका भारी भरकम बिल भी बना दिया। 4 मई तक उसे एडमिट रखा।
महिला पूनम, जिसे बंधक बनाकर रखा गया था।

*पुलिस ने कराया मुक्त*
पूनम का आरोप है कि उसने इसके बाद डिस्चार्ज करने के लिए बोला, लेकिन उसे अस्पताल से छुट्‌टी नहीं दी। उल्टा उसका 2 लाख 67 हजार रुपए का बिल बना दिया। साथ ही अस्पताल की तरफ से कहा गया कि बिल का भुगतान किए बगैर बाहर नहीं जा सकती। पूनम इतना भारी भरकम बिल चुकाने में सक्षम नहीं थी।
पहले उसने अस्पताल के सामने मिन्नतें की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। कॉल आने के बाद पुलिस ने भी देरी नहीं की और सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल से मुक्त कराया। पूनम ने पुलिस का शुक्रिया करते हुए अस्पताल के खिलाफ शिकायत भी दी है।
May 05, 2023

पुरुष व महिला हॉकी खिलाड़ियों को बड़ा झटका, कुरुक्षेत्र में महिला हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्रशिक्षण

पुरुष व महिला हॉकी खिलाड़ियों को बड़ा झटका, कुरुक्षेत्र में महिला हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्रशिक्षण
चंडीगढ़ : महिला और पुरुषों की भारतीय हॉकी टीमों में हमेशा से हरियाणा के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है। खासकर महिला हाकी टीम में हरियाणवी खिलाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टोक्यो ओलिंपिक खेलों में धमाल मचाने वाली महिला हाकी टीम में नौ खिलाड़ी हरियाणा से थी और इनमें भी कुरुक्षेत्र की खिलाड़ियों का दबदबा था। इसके बावजूद कुरुक्षेत्र स्थित साई प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में अब महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पाएगा।
*खिलाड़ियों को बड़ा झटका*

हालांकि पुरुषों को इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें यहां आवास की सुविधा नहीं मिल सकेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हरियाणा के पुरुष व महिला हाकी खिलाड़ियों को यह बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हरियाणा में चार खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रहा है। इनमें हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और सोनीपत के एसटीसी (साई प्रशिक्षण केंद्र) शामिल हैं।
*प्रशिक्षण के लिए हिसार जाना पड़ेगा*

साई द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी एसटीसी के लिए निर्धारित की गई सीटों में हरियाणा के हिस्से 340 सीटें आई हैं, जिनमें चयनित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हैरानी की बात है कि महिला हाॅकी की नर्सरी के रूप में विख्यात कुरुक्षेत्र में महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। उन्हें प्रशिक्षण के लिए हिसार जाना पड़ेगा, जबकि अधिकतर उभरती हुई और स्थापित खिलाड़ी कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की है।
वहीं, पुरुष खिलाड़ियों को हरियाणा के किसी प्रशिक्षण केंद्र में आवासीय योजना के तहत प्रशिक्षण नहीं मिल पाएगा। साई प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर आवासीय व गैर आवासीय योजना के तहत उनका चयन किया जाता है। चयनित खिलाड़ियों को न केवल साई के कोचों से खेल की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है, बल्कि साई की ओर से तमाम उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं ताकि उभरती खेल प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
*हिसार प्रशिक्षण केंद्र को मिली सर्वाधिक सीटें*

हिसार एसटीसी (140 सीटें) खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें एथलेटिक्स -20 पुरुष -0 -20बाक्सिंग -30 पुरुष और 30 महिलाएं -0 -60 हॉकी -30 महिलाएं -0 -30कुश्ती -15 पुरुष और 15 महिलाएं -0 -302. कुरुक्षेत्र एसटीसी (45 सीटें)खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें साइकिलिंग -15 पुरुष -0 -15हाकी -0 -15 पुरुष -15वालीबाल -15 पुरुष -0 -153. भिवानी एसटीसी (74 सीटें)खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें एथलेटिक्स -10 पुरुष -0 -10बाक्सिंग -21 पुरुष -08 पुरुष -29कुश्ती -25 पुरुष -10 महिलाएं -354. सोनीपत एसटीसी (81 सीटें)खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें हैंडबॉल -14 पुरुष -0 -14जूडो -07 पुरुष -15 पुरुष और 15 महिलाएं -37सेपकटाकरा -10 पुरुष -10 महिलाएं और 10 पुरुष -30