Breaking

Thursday, May 18, 2023

May 18, 2023

*उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान:तुरंत समाधान के लिए बिजली निगम ने जारी किए मोबाइल नंबर*

*उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान:तुरंत समाधान के लिए बिजली निगम ने जारी किए मोबाइल नंबर*
तुरंत समाधान के लिए बिजली निगम ने जारी किए मोबाइल नंबर
प्रतीकात्मक तस्वीर
बिजली निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। विभाग का दावा है कि इन नंबराें पर शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा। कई बार हेल्पलाइन नंबर बिजी होने के कारण उपभोक्ता को अपनी समस्या बताने में परेशानी पेश आती है।
इसके लिए बिजली निगम की तरफ से नए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। 9315609677, 9357912959 और 9467870224 पर उपभोक्ता शिकायत कर सकते हैं। खास बात यह है कि मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसमें उपभोक्ता को रिप्लाई भी दिया जाएगा।
नगर निगम कार्यालय में जनता दरबार आज लगेगा
अंबेडकर चौक स्थित नगर निगम के मेयर कार्यालय में 18 मई को सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि इस मौके पर शहरवासियों को नगर निगम से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया जाएगा।
May 18, 2023

*HSDM रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा:स्किल सेंटर पर मेहरबान रहे IAS दहिया, 3 महीने में बांट दिए 100 करोड़, 10% कमीशन रही वजह*

*HSDM रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा:स्किल सेंटर पर मेहरबान रहे IAS दहिया, 3 महीने में बांट दिए 100 करोड़, 10% कमीशन रही वजह*
हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वतकांड की जांच में IAS विजय दहिया के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। HSDM में अक्टूबर में तैनाती के बाद 3 महीने में ही दहिया ने लगभग 100 स्किल सेंटर को 100 करोड़ रुपए की सौगात दे डाली।
सबसे हैरानी की बात यह है कि स्किल सेंटरों की इस लिस्ट में 80% सेंटर प्राइवेट हैं, जिन्हें दहिया ने लगभग 80 करोड़ रुपए जारी कर दिए। सिर्फ 6 सरकारी स्किल सेंटरों को दहिया ने 20 करोड़ रुपए जारी किए।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) को जांच के दौरान ये अहम दस्तावेज मिले हैं। प्रदेश की दोनों जांच एजेंसियां इन दस्तावेजों को सबूत के तौर पर शामिल करेंगी।
जनवरी में जारी किए 68 करोड़
हरियाणा कौशल विकास मिशन की स्कीम सूर्या के तहत IAS दहिया ने जनवरी 2023 में ही 27 स्किल सेंटरों को 680,636,029 करोड़ रुपए जारी कर दिए। इसके अलावा नवंबर 2022 में नल्म योजना के तहत 11 स्किल सेंटरों को 257,428,500 करोड़ रुपए जारी किए गए। करोड़ों की ये राशि दहिया ने करोड़ों रुपए के कमीशन को लेकर जारी की है। दोनों जांच एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही हैं।
MOU के भी दस्तावेज आए सामने
करोड़ों रुपए की राशि जारी करने के साथ ही IAS दहिया ने कुछ और स्किल सेंटर से हरियाणा कौशल विकास मिशन के साथ MOU भी साइन किए। इनमें कुछ सेंटर बड़े बड़े अफसर शाहों और राजनीतिक दिग्गजों के बताए जा रहे हैं। हालांकि ACB और CID के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन जांच के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच दोनों एजेंसियों ने शुरू कर दी है।
ACB जारी कर चुकी नोटिस
हरियाणा कौशल विकास निगम (HSDM) रिश्वत कांड प्रकरण में IAS अफसर विजय दहिया को जांच में शामिल होने के लिए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) नोटिस जारी कर चुकी है। हालांकि दहिया अभी अंडरग्राउंड चल रहे हैं। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। ACB ने दहिया को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने को कहा है। नोटिस में ACB की ओर से 7 दिन का समय दिया गया है, यदि इस अवधि में वह नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी के लिए ACB दबिश देगी।
10% कमीशन का खेल
हरियाणा कौशल विकास मिशन में स्किल सेंटरों को राशि जारी करने के पीछे 10 प्रतिशत कमीशन बताई जा रही है। आईएएस दहिया द्वारा जारी की गई राशि में भी स्किल सेंटरों से मोटा कमीशन लिया गया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार दहिया से पहले भी अधिकारी सेंटरों को राशि करने की एवज में मोटा कमीशन लेते रहे हैं।
सरकार के निशाने पर दहिया
रिश्वतकांड में फंसे दहिया अब हरियाणा सरकार के निशाने पर भी आ गए हैं। हाल ही में हुए प्रशासनिक तबादलों के दौरान उनके दो महत्वपूर्ण विभाग छीन लिए गए हैं। ACB और CID की जांच में मिल रहे सबूतों को देखते हुए सरकार अब दहिया के खिलाफ सख्त फैसला लेने की तैयारी कर रही है।
दहिया के विभाग में CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई
हरियाणा के वरिष्ठ IAS विजय दहिया रिश्वतकांड में फंसने के बाद हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) सरकार के निशाने पर है। हाल ही में CM फ्लाइंग की रेड में भी बड़े खुलासे हो चुके हैं। रेड में 35 ट्रेनिंग सेंटर ऐसे मिले हैं जिन पर 1200 बेरोजगारों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जबकि ये सेंटर 6500 का विभाग से पेमेंट ले रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि 4 जिलों में 5 ट्रेनिंग सेंटर पर सीएम फ्लाइंग को ताला लटका हुआ मिला।
इसके बाद सरकार ने दहिया से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है। ACB ने ऐसे कुछ दस्तावेजों को जांच में भी शामिल किया है।
May 18, 2023
*हरियाणा में बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को राहत:ऑनलाइन निकलवा सकेंगे आंसर शीट; 2 महीने का टाइम, 15 दिन में करा सकेंगे सुधार*
ऑनलाइन निकलवा सकेंगे आंसर शीट; 2 महीने का टाइम, 15 दिन में करा सकेंगे सुधार|
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। बोर्ड द्वारा जारी हुए रिजल्ट से अगर 10वीं या 12वीं का कोई भी स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवा सकता है। स्टूडेंट्स को ये सुविधा घर बैठे ही मिलेगी। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट्स को आंसर शीट की पीडीएफ मेल पर मिल जाएगी।
बोर्ड के अनुसार रिजल्ट जारी होने के 60 दिन तक स्टूडेंट अपने आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करवा सकते हैं। फोटो कॉपी स्टूडेंट्स को मेल पर भेजी जाएगी। आंसर शीट में गलती नजर आती है तो वे 15 दिन के अंदर फॉर्म भरकर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ठीक करवा सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवाने के लिए स्टूडेंट सरल हरियाणा पोर्टल पर सामान्य जानकारी भरकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट को फैमिली आईडी, आधार कार्ड, एप्लिकेशन फॉर्म सहित एक अन्य आईडी और देनी होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए यह सुविधा कुछ वर्ष पूर्व शुरू की थी।
500 रुपए प्रति कॉपी देना होगा चार्ज
आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवाने के लिए बोर्ड ने फीस निर्धारित की है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 500 रुपए हर एक आंसर शीट के हिसाब से फीस देनी होगी। इसके बाद ही वह इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा।
May 18, 2023

*सोनीपत में स्कूली छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन-VIDEO:एक सप्ताह से नहीं मिल रहा मिड-डे-मील; प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मार्चा, तालाबंदी की धमकी*

*सोनीपत में स्कूली छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन एक सप्ताह से नहीं मिल रहा मिड-डे-मील; प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मार्चा, तालाबंदी की धमकी*
हरियाणा के सोनीपत में जुआं गांव के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं का गुस्सा प्रिंसिपल पर फूट पड़ा। छात्राओं को एक सप्ताह से मिड डे मील नहीं मिल रहा और उनको भूखा पेट पढ़ाई करनी पड़ रही है। साथ ही स्कूल में कुछ और ऐसी समस्याएं हैं, जिन पर छात्राओं को पढ़ाई छोड़ कर नारेबाजी करनी पड़ी।
स्कूल में पहुंचे अभिभावक और पुलिस। 
स्कूल में पहुंचे अभिभावक और पुलिस।
मीडिया के कैमरे के सामने छात्राओं ने प्रिंसिपल की जमकर क्लास ली। छात्राओं के पेरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए तो हालात बिगड़ने का अंदेशा देख पुलिस बुलानी पड़ी। स्कूल में पुलिस की गाड़ी पहुंची तो छात्राएं उसके सामने ही बेटियों ने नारे लगाकर कहा कि "हमको भूख लगी है, खाना दो, हमको न्याय दो"। इस दौरान प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए और उनके तबादले की मांग की। अभिभावकों ने स्कूल पर ताला जड़ने की धमकी दी ह
जुआं के स्कूल में प्रदर्शन करती हुई छात्राएं। 
जुआं के स्कूल में प्रदर्शन करती हुई छात्राएं।
जुआं गांव राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिकतर छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने आ रही हैं। बेटियों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया गया। छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से स्कूल में मिड डे मिल नहीं बन रहा है। स्कूल में टीचरों को हाजिरी रजिस्टर नहीं दिया गया है। सरकार द्वारा जारी किए गए लाखों रुपए के बजट की भी जांच की मांग की।
स्कूल की स्वीपर ने बताया कि पानी नहीं है। टॉयलेट साफ नहीं कर पाती। 
स्कूल की स्वीपर ने बताया कि पानी नहीं है। टॉयलेट साफ नहीं कर पाती।
छात्राओं ने बताया कि स्कूल के टॉयलेट पिछले काफी समय से पानी ना होने के कारण साफ नहीं हो पाते। स्कूल के टॉयलेट में लगे हुए पानी के नल टूटे हुए हैं। यहां तक की टॉयलेट पर गेट भी नहीं है। छात्राओं को खुले में ही टॉयलेट यूज करने पर विवश होना पड़ रहा है। छात्राओं ने कहा कि जब भी स्कूल में परेशानी को लेकर शिकायत करती हैं तो उन्हें कमरे में नहीं घुसने दिया जाता। प्रिंसिपल उन्हें बाहर जाने को बोल देती हैं।
स्कूल में टॉयलेट पर दरवाजा न होने से छात्राएं परेशान हैं। 
स्कूल में टॉयलेट पर दरवाजा न होने से छात्राएं परेशान हैं।
सफाई कर्मचारी का कहना है कि उन्हें सफाई के लिए झाड़ू भी नहीं दी गई है और टॉयलेट में पानी ना होने के कारण कैसे सफाई करें। छात्राओं का एक आरोप ये भी है कि स्कूल की प्रिंसिपल अपना ज्यादा समय मोबाइल पर व्यतीत करती हैं। इससे उनकी पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है।
स्कूल की छात्राएं अपनी समस्याएं बताते हुए। 
स्कूल की छात्राएं अपनी समस्याएं बताते हुए।
स्कूल में छात्राओं के प्रोटेस्ट को देख कर उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा ऐलान यह किया गया कि स्कूल प्रिंसिपल ममता वर्मा का तबादला नहीं हुआ तो, स्कूल पर ताला जड़ दिया जाएगा। प्रिंसिपल की मनमानी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
May 18, 2023

*CM मनोहर लाल आज रेवाड़ी में:कोसली MLA के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत; शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी*

*CM मनोहर लाल आज रेवाड़ी में:कोसली MLA के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत; शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी*
कोसली MLA के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत; शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी|
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचेंगे। वे यहां विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सुपौत्र के जन्मोत्सव पर शहर के कोनसीवास रोड़ स्थित गणपति गार्डन में आयोजित समारोह में शाम 4 बजे शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कई गई है। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से रेवाड़ी पहुंचेंगे तथा दिल्ली रोड़ स्थित राव तुलाराम स्टेडियम के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे गणपति गार्डन पहुंचकर विधायक के सुपौत्र को अपना आशीर्वाद देंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देर शाम डीसी मोहम्मद इमराज रजा, एसपी दीपक सहारण व कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया। कोसली विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के रेवाड़ी आगमन पर जिलेभर के साथ-साथ प्रदेशभर के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व अन्य लोग उनका अभिनंदन करेंगे।
May 18, 2023

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य....

चंडीगढ़ , 17 मई - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न योजक सड़कों के निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण पर फोकस कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है।
वे आज नई दिल्ली में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।  इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन पंचायतों द्वारा प्रदेश सरकार को जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी उन गॉंवों में प्राथमिकता के आधार पर ग्राम सचिवालय तथा सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाया जाएगा।  उनसे मिलने आए कुछ गॉंवों के सरपंचों को सुझाव दिया कि अपने गॉंव के बच्चों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था करवाएं ताकि ग्रामीण बच्चे पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।  उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंचायत द्वारा गॉंव में 2 -3 कमरे उपलब्ध करवा दिए जाएँ तो प्रदेश सरकार द्वारा ई- लाईब्रैरी बना दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गत साढ़े तीन साल से ग्रामीण एवं गरीब का कल्याण के लिए उनका निरन्तर प्रयास रहा है ताकि शहर की तर्ज पर गांवों में भी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। 

उन्होंने बताया कि नरवाना में सबसे पहले  ई- डिजिटल लाइब्रेरी रूपी पौधा लगाने की शुरुआत की गई थी और उन्हें आज यह बताते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि नरवाना से लगाया पौधा आज वटवृक्ष का रूप ले रहा है। इसी के तहत प्रदेश में 950 ई- डिजिटल लाइब्रेरियों का निर्माण कार्य चल रहा है।
May 18, 2023

अब फरीदाबाद की सड़के जगमगाएंगी तिरंगे से : केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

अब फरीदाबाद की सड़के जगमगाएंगी तिरंगे से : केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

- केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बड़खल चौक पर तिरंगा लेजर लाइट का शुभारम्भ किया
चंडीगढ़ , 17 मई-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब सत्ता संभाली थी तो उन्होंने एक संकल्प लिया था कि हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करवाएंगे। अब तक 9 वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की हर विधानसभा में नई-नई परियोजनाओं की सौगात दी है और अब फरीदाबाद की सड़के तिरंगा रोशनी से जगमगाएंगी।

भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज  फरीदाबाद में बड़खल चौक स्मार्ट सिटी की स्मार्ट रोड पर 17 लाख की लागत से बनी तिरंगा लेजर लाइट का शुभारम्भ किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर  कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत देश में विकास कार्य तेज गति से है। आज बड़खल चौक स्मार्ट सिटी के स्मार्ट रोड पर तिरंगा लेजर लाइट का शुभारंभ किया गया है। इस रोड का नाम भी तिरंगा रोड रखा गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए तिरंगा लेजर लाइट का आज शुभारंभ किया गया है। पूरे शहर की सड़कों को सुंदर बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। सड़कों पर एलईडी लाइट लगाई गई है। आगरा कैनाल, लड़कियों के स्कूल और कॉलेज, स्किल यूनिवर्सिटी और हाईवे इन सब के विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं और फरीदाबाद की सुंदरता को भी बढ़ाया जा रहा है।
May 18, 2023

ईएसआई ने सरपंच के मार्फत की 30,000 रिश्वत की मांग, दोनों गिरफ्तार

ईएसआई ने सरपंच के मार्फत की 30,000 रिश्वत की मांग, दोनों गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र,17 मई - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुरूक्षेत्र जिले के बाबैन गांव के सरपंच को पुलिस के ईएसआई के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही ईएसआई को भी गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिचौलिए की भूमिका में काबू किए गए सरपंच की पहचान संजीव कुमार उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है, जबकि ईएसआई की पहचान जसविन्द्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को बाबैन, कुरुक्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
                 शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया कि पुलिस ईएसआई जसविन्द्र सिंह सरपंच के मार्फत बाबैन थाने में दर्ज एक केस में उसके भतीजों को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। इस मामले में आरोपी 10,000 रुपये पहले ले चुके थे।
 प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 इस संबंध में एसीबी थाना अंबाला में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
May 18, 2023

केंद्र सरकार की तरह हरियाणा सरकार भी नागरिकों के कल्याण एवं प्रगति के लिए कर रही कार्य- मुख्यमंत्री

केंद्र सरकार की तरह हरियाणा सरकार भी नागरिकों के कल्याण एवं प्रगति के लिए कर रही कार्य- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 17 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नागरिकों के कल्याण एवं प्रगति के लिए कार्य कर रही है उसी प्रकार हरियाणा सरकार भी हर वर्ग के कल्याण हेतु केंद्र व राज्य की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, बुढ़ापा पेंशन योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्योरा आदि योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री आज यमुनानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
पिछले साढ़े 8 सालों में विकास कार्यों के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन के किए कई काम

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों में हरियाणा सरकार ने आम जनमानस के जीवन को सुगम और समृद्ध बनाने के लिए विकास कार्यों के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन किए भी कई काम किए हैं। इनका आज जनता को लाभ हो रहा है। परिवार पहचान पत्र इसी का एक उदाहरण है, जिसके माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान पर केंद्रित योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं।
हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मूलमंत्र सबका साथ- सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास पर चलते हुए राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति, किसानों और पिछड़े वर्ग की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें और लोगों को उनका लाभ लेने के लिए जागरूक व प्रेरित करें।

नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाना सरकार का ध्येय

 मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हमारे पास हर नागरिक की जानकारी है, जिसके आधार पर भविष्य में भी जनकल्याण की योजनाएं बनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय पारदर्शिता के साथ नागरिकों के लिए बनाई गई हर योजना का लाभ धरातल तक पहुंचाना है ताकि उनका जीवन खुशहाल बने।

Wednesday, May 17, 2023

May 17, 2023

*हिसार में मनरेगा मजदूरों का बवाल:तालाब खुदाई काम के खाते में 94 रुपए आए; इकट्‌ठे होकर BDPO ऑफिस पहुंचे*

*हिसार में मनरेगा मजदूरों का बवाल:तालाब खुदाई काम के खाते में 94 रुपए आए; इकट्‌ठे होकर BDPO ऑफिस पहुंचे*
उकलाना बीडीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे मजदूर उकलाना बीडीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे मजदूर
हरियाणा में हिसार के उकलाना खंड में मजदूरों ने मनरेगा का पैसा कम मिलने पर बवाल काटा। बुधवार को उनके खाते में तालाब की खुदाई के केवल 94 रुपए आए। इसके देखकर वह भड़क गए। इकट्‌ठा होकर वह BDPO ऑफिस में पहुंच गए।
BDPO के हिसार मीटिंग में जाने की वजह से वहां कर्मचारियों ने जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर मजदूर भड़क गए। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए मजदूरों को शांत किया।
लितानी में तालाब खुदाई का काम किया
BDPO ऑफिस पहुंचे मजदूरों ने बताया कि लितानी गांव में तालाब खुदाई का काम चल रहा है। पिछले कई दिनों से वे वहीं काम कर रहे थे। 6 दिन काम किया तो खाते में 94 रुपए आए। इस दौरान 120 रुपए के तो उनके औजार ही टूट गए।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति तालाब में काम करेगा तो वे खुद उसे 100 रुपए देंगे। हमारे गलत पेमेंट बनाई गई है। 200 फुट की दूरी तक मिट्‌टी बिछाई गई है। सरकार से 370 रुपए की दिहाड़ी बनती है, जबकि उनके खाते में 94 रुपए आए।
May 17, 2023

*महेंद्रगढ़ में राजकीय स्कूल को ग्रामीणों ने लगाया ताला:10वीं की परीक्षा में 10 में से केवल 1 बच्चा पास; 6 की कंपार्टमेंट*

*महेंद्रगढ़ में राजकीय स्कूल को ग्रामीणों ने लगाया ताला:10वीं की परीक्षा में 10 में से केवल 1 बच्चा पास; 6 की कंपार्टमेंट*
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव नांगल माला के राजकीय स्कूल पर बुधवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। स्कूल का हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम खराब आने से ग्रामीण नाराज हुए हैं। बाद में सरपंच व एसएमसी के आश्वासन के बाद स्कूल का ताला खोला गया। आगे से स्कूल में अच्छी पढ़ाई और एक्सट्रा क्लासेस का आश्वासन दिया गया है।
महेंद्रगढ़ के गांव नांगल माला में सरकारी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम खराब आने से ग्रामीणों में काफी रोष है। कार्यवाहक हैड टीचर अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में कुल 10 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। इनमें से केवल एक ही छात्र पास हो पाया है। 6 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है और 3 फैल हुए हैं। जबकि 10 में से 9 बच्चे मैथ के पेपर में फेल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पिछले काफी समय से मैथ के टीचर का पद खाली था। सितंबर में ही मैथ मास्टर की नियुक्ति हुई थी। परीक्षा में समय कम था, जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई कम हुई और यह परिणाम आया है। एसएमसी के प्रधान जयकुमार ने बताया कि दसवीं का रिजल्ट खराब आने से आज ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी की थी। जिस पर हम मौके पर पहुंचे और आगे से स्कूल में अच्छी पढ़ाई व एक्सट्रा क्लासेस का आश्वासन देकर ताला खुलवाया है।
May 17, 2023

*अंबाला में कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन:रोष मार्च निकाल विधायक की कोठी पर बजाई ताली-थाली; सरकार के खिलाफ नारेबाजी*

*विधायक की कोठी पर बजाई ताली-थाली; सरकार के खिलाफ नारेबाजी*
विधायक की कोठी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
विधायक की कोठी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
हरियाणा के अंबाला में नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने बुधवार सुबह अनोखा प्रदर्शन किया। भारी संख्या में कर्मचारी स्थानीय विधायक असीम गोयल के निवास पर पहुंचे। यहां थाली-ताली बजा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी और बेरुखी का आरोप लगाया। कहा कि अगर सरकार इसके बावजूद भी संज्ञान नहीं लेती तो जींद में 28 मई को चेतावनी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा कदम उठाएंगे।
*सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी।  *  

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
उधर, सुरक्षा के लिहाज से विधायक के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रोष मार्च निकालते हुए पहुंचे कर्मचारियों ने यहां काफी देर तक थाली-ताली बजा नारेबाजी की। यहां कर्मचारियों ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं ले रही। कहा कि सरकार 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल को हुए समझौते को लागू करें अन्यथा बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते कर्मचारी नेता। 
सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते कर्मचारी नेता।
कर्मचारी बोले- समझौता लागू नहीं कर रही सरकार
सर्व कर्मचारी संघ के नेता महाबीर पाई ने कहा कि मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री के साथ 4-4 बार मीटिंग हो चुकी है,लेकिन 2 बार हुए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा। कहा कि मुख्यमंत्री लाखों रुपए खर्च करके जन संवाद कर रहे हैं। सीएम कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या का निवारण करें। वहीं, नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य उप प्रधान सेवा राम ने कहा कि संघ कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम-समान वेतन और पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य कई कर्मचारी हित की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार अनदेखी करती आ रही है।
May 17, 2023

*डेंगू दिवस:स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया*

*डेंगू दिवस:स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया*
स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया।
स्वास्थ विभाग द्वारा जिले भर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। आमजन को जागरूक करते हुए सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियां हर साल चुनौती बन कर आती है जिनमें स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से डेंगू से निपटने हेतु समुचित व्यवस्था करनी पड़ती है विभाग ने डेंगू से नि रूप से मेपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए है जिनमें प्रमुखडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल व सी एच सी में डेंगू वार्ड बनाना, आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक करना तथा एंटी लारवल गतिविधि शामिल है।
जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के सभी स्कूलों में बच्चो को डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसके अंतर्गत बच्चो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूकता सन्देश दिया गया, रैलियों का आयोजन किया गया तथा डेंगू के ऊपर विभिन्न निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियां शामिल है।
May 17, 2023

*मुरथल के गोदाम में लगेगी सरसों:अनाज मंडी में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण नहीं उठ पा रहे गेहूं के कट्टे*

*मुरथल के गोदाम में लगेगी सरसों:अनाज मंडी में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण नहीं उठ पा रहे गेहूं के कट्टे*
अनाज मंडी में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण नहीं उठ पा रहे गेहूं के कट्टे|झज्जर
मंडी में अधिकांश फसले कट्टो में भर चुकी है
मंडी में गेहूं और सरसों की खरीद का कार्य अब समाप्ति पर है। लेकिन किसानों का गेहूं कट्टो में भरे जाने के बावजूद उपज गोदामों तक नहीं जा पा रही है इसके कारण किसानों का भुगतान प्रभावित हो रहा है। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री भगवान की शिकायत है कि उनको ट्रांसपोर्टर की ओर से गाड़ियां उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। कट्टो में उपहार देने के बावजूद उनको उठाया नहीं जा रहा है।
इन लोगों को इस बात को लेकर चिंता है कि यदि मौसम खराब होता है। तब इसका खामियाजा उन्हीं को भुगतना होगा। मंडी में आने वाले किसान धर्म कांटे पर तुलवाई करने के बाद अपनी उपज आढ़तियों के भरोसे पर डाल जाते हैं। वे ढेरी बनाकर उसकी बोली का इंतजार नहीं करते हैं। इस बीच मौसम खराब होता है, तब भी इसका असर उन्हीं पर पड़ता है।
गोदाम में उपज जाने के बाद वह रिजेक्ट हो जाती है। तब भी इसका नुकसान आढ़तियों को ही उठाना पड़ता है। इस तरीके से अब जब फसल कट्टो में भरकर रख दी गई है। तब यह गोदाम पर भी पहुंचनी चाहिए। लेकिन जब इस मामले में ट्रांसपोर्टर से बात की जाती है।
ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ले जाना महंगा है
आढ़तियों ने बताया कि कुछ लोगों को जल्दी थी। तब उन्होंने अपने निजी वाहन करके उपज को गोदामों तक पहुंचा दिया। ट्रांसपोर्टर का इंतजार नहीं किया। यदि अब वे अपनी इस उपज को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ले जाते हैं। तब भाडे के रूप में उनको ज्यादा नुकसान है।
*गोदामों में भीड़ के कारण दिक्कत आ रही है*

तब उनका कहना होता है कि यह सभी उपज रोहतक के गोदामों में जा रही है और वहां पर भीड़ होने के कारण दिक्कत आ रही है। अन्य लोगों ने बताया कि कुछ गाड़ियां आती भी है।तब वे केवल एक ही आढती के पास से पूरा गाड़ी का लोड चाहते हैं। जबकि खरीद के अंतिम चरण में वाहन चालक को अलग-अलग आढ़तियों के यहां जाकर कट्टे उठाने होते हैं।
झज्जर के बाद अब रोहतक में भी गोदामों उपज से भर चुके और नई व्यवस्था के तहत अब सोनीपत के मुरथल में उपज को ले जाया जाएगा। इस बीच ट्रांसफार्मर से भी अनुरोध किया गया है कि आढ़तियों की समस्या को समझे और उनका निराकरण करें।