Breaking

Friday, July 7, 2023

July 07, 2023

सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा में नव नियुक्त मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने किया पदभार ग्रहण

सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा में नव नियुक्त मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने किया पदभार ग्रहण
चंडीगढ़– सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा में नव नियुक्त मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय ने आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य उपस्थित रहे। श्री प्रवीण आत्रेय ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, वह उसे पूरी तन्मयता के साथ निभाएंगे।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री अमित आर्य ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन के जो काम किए हैं, उससे उन्होंने हरियाणा की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि नेता सेवा के लिए होता है न कि अपने निजी लाभ के लिए। राजनीति व्यवसाय नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य अंत्योदय के दर्शन पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचती है और यह  सरकार व जनता के बीच एक पुल का काम करती है। पत्रकारों के कल्याण के लिए भी मुख्यमंत्री ने ही सोचा और पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया और इसे महंगाई के इंडेक्स के साथ जोड़ दिया है। इसके अलावा, हर जिले में मीडिया सेंटर की व्यवस्था की है।
*पिछले साढ़े 8 वर्षों में मुख्यमंत्री ने पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया - प्रवीण आत्रेय*

श्री प्रवीण आत्रेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले साढ़े 8 वर्षों में जिस प्रकार का पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन जनता को दिया है, उससे आम हरियाणावी का जीवन सुगम हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए मुख्यमंत्री ने ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया है, इससे आज राज्य की जनता बेहद प्रसन्न है। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है, ताकि पात्र लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन के जितने कार्य किए हैं, ऐसा करने का पहले की सरकार में किसी ने भी नहीं सोचा था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा कई योजनाओं के मामले में दूसरे प्रांतों के लिए भी अनुकरणीय बना है। कल ही 45-60 वर्ष के अविवाहित पुरुष और महिलाओं के लिए पेंशन शुरू करने की योजना के मामले में भी हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र बनाकर 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों की आर्थिक उन्नति कर रही है। जबकि विपक्ष के नेता कहते हैं कि परिवार परेशान पत्र बनाया है। वास्तव में पीपीपी से आमजन को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर मिल रहा है। आज राज्य में विपक्ष की राजनीति खत्म हो गई है। विपक्ष हमेशा पारदर्शिता की मुखालफत करता है। पहले की सरकार में क्षेत्रवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार होता था। जबकि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा डीबीटी का उपयोग कर वृद्धजनों को पेंशन सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है। इसलिए विपक्ष को गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के मुकाबले वर्ष 2019 में भाजपा का वोट शेयर 3.5 प्रतिशत बढ़ा है, जो हरियाणा में एक रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने ढांचागत विकास पर अत्यधिक जोर दिया है, जिससे रोजगार के अवसर तो बढ़े ही हैं, साथ ही राज्य में निवेश भी आया है।
July 07, 2023

*हरियाणा में कुंवारों-विधुरों को मिलेगी पेंशन:CM ने 2,750 रुपए महीने की घोषणा की; 40 से 60 उम्र वालों को लाभ*

*हरियाणा में कुंवारों-विधुरों को मिलेगी पेंशन:CM ने 2,750 रुपए महीने की घोषणा की; 40 से 60 उम्र वालों को लाभ*
हरियाणा सरकार ने पहले कुंवारों को पेंशन की तैयारी की थी लेकिन अब विधुरों को भी इस लाभ के दायरे में ले लिया है।
हरियाणा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। देश में यह पहला ऐसा राज्य हो गया है, जहां कुंवारों-विधुरों को सरकार पेंशन देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अनोखी पेंशन योजना की घोषणा की है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में इस पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 2750 रुपए दिए जाएंगे।

इस पेंशन योजना से लगभग 71,000 लोगों को लाभ मिलेगा और इससे सालाना 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा।

इन शर्तों काे पूरा करने वालों को ही लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंवारा पेंशन योजना के तहत 45 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पेंशन का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी। इस योजना के तहत, दूसरी श्रेणी में 40-60 वर्ष की आयु के विधुर को भी शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होगी, ऐसे सभी लोगों को भी 2750 रुपए की पेंशन का लाभ मिलेगा।

हरियाणा में 71 हजार कुंवारों को मिलेगा पेंशन का लाभ

हरियाणा में 71 हजार ऐसे लोग हैं, जो सीएम की इस घोषणा के दायरे में आएंगे। सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। सालाना इस पेंशन योजना में 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार सरकारी खजाने पर पड़ेगा। सीएम ने कहा कि बजट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सभी लाभार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।

हरियाणा में कितने पेंशन धारक

हरियाणा में अभी 18 लाख से अधिक लोग बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। सीएम मनोहर लाल अभी इस योजना के तहत आने वाले बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में घोषणा की है कि वह दिसंबर से पहले इस योजना के तहत लाभार्थियों को 250 रुपए का लाभ देंगे। इसके अलावा 8 लाख से अधिक महिलाएं विधवा पेंशन का लाभ ले रही हैं। दो लाख दिव्यांगों को हरियाणा सरकार पेंशन दे रही है।
July 07, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गत सायं हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में 203 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके 1.68 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी उपस्थित थे।

बैठक में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए), हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (एचपीएचसी), लोक निमार्ण (भवन एंड सड़कें) विभाग और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के कुल सात एजेंडे को मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान आवंटित किए गए विभिन्न कार्यों में 45 एमएलडी एसटीपी बादशाहपुर की मरम्मत और उन्नयन, गांव शाजहांपुर, चांदपुर, दलेलगढ़ व घोरासन के रेवेन्यू एस्टेट के साथ ही यमुना नदी के बाढ़ क्षेत्र, जिला फरीदाबाद में 10 एमएलडी क्षमता के चार रैनीवेल की स्थापना करना, रोहतक में महम-बेरी रोड क्रॉसिंग पर एनएच-709 (एक्सटेंशन) पर वाहन अंडरपास का निर्माण, पुलिस लाइन, जींद में 42 टाइप-II, 36 टाइप-III और 6 टाइप-IV (रॉ हाउस ट्रिपल स्टोरी) मकानों का निर्माण तथा पुलिस लाईन सिरसा में 72 टाइप-II थ्री स्टोरी रॉ हाउस, 12 टाइप-III और 12 टाइप-IV स्टिल्ट प्लस 6 मकानों का निर्माण शामिल है।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण गुप्ता और आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
July 07, 2023

बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई की गई

बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई की गई
चंडीगढ़ - हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (HSTES) की ओर से बी. फार्मेसी (शैक्षणिक सत्र 2023 - 2024) के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ओसीईटी) अब 24 से 28 जुलाई को आयोजित होगा। इस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढाकर 17 जुलाई कर दिया गया है। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अथवा बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट www.hstes.org.in पर विज़िट कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए www.techadmissionshry.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर किया जा सकता है। बी. फार्मेसी कोर्स से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से दी जानकारी दी गई है कि छात्र आवेदन करते समय सटीक और संक्षिप्त में जानकारी दें और अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करवा दें। ऐसा करने से छात्रों को काउंसलिंग और प्रवेश परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी। दाखिला लेने वाले सभी इच्छुक छात्रों का नाम, आरक्षण श्रेणी, आय एवं अन्य विवरण परिवार पहचान पत्र से सत्यापित किए जाएंगे। इस बारे में छात्रों से परिवार पहचान पत्र आईडी को अपडेट और प्रमाणित करवाने की सलाह दी गई है।
July 07, 2023

*PPP डाटा वेरिफिकेशन पर CM का एक्शन:सेकेंड शनिवार-संडे की छुट्‌टी कैंसिल; 8-9 जुलाई को घोषित किया वर्किंग डे*

*PPP डाटा वेरिफिकेशन पर CM का एक्शन:सेकेंड शनिवार-संडे की छुट्‌टी कैंसिल; 8-9 जुलाई को घोषित किया वर्किंग डे*
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) के डाटा वेरिफिकेशन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल गंभीर हो गए हैं। इस काम में तेजी लाने के लिए सीएम मनोहर लाल ने सेकेंड शनिवार के साथ ही संडे की छुट्‌टी को कैंसिल कर दिया है। 8 व 9 जुलाई को वर्किंग डे घोषित कर दिया है। अभी हाल ही में सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण में कोआर्डिनेटर की नियुक्ति की है।

हरियाणा सेकेंडरी एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर की ओर से जारी ऑर्डर की कॉपी में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि वेरिफिकेशन टैगिंग के इस कार्य की डेली रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजी जाए।

सरकार ने इसलिए फैसला

फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह फैसला किया है। पीपीपी के डाटा वेरिफिकेशन नहीं हो पाने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लाभार्थियों के पेंशन और राशन कार्ड में नाम कट गए हैं, जिसको लेकर लगातार विपक्षी नेता हमला कर रहे हैं।
सरकार ने एक्टिव कर दिया HPPA

हरियाणा सरकार परिवार पहचान प्राधिकरण (HPPA) को भी एक्टिव कर चुकी है। इसके लिए एक कोऑर्डिनेटर भी सरकार की ओर से नियुक्त किया गया है। जिसके जरिए सरकार फैमिली आईडी की कम्युनिटी आउटरीच जानने के साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी करेगी। सरकार ने रेवाड़ी के रहने वाले सतीश खोला को कोऑर्डिनेटर नियुक्ति करने के ऑर्डर जारी किए हैं। इनकी नियुक्ति सरकार की ओर से एक साल के लिए की गई है। इस कार्य के लिए उन्हें सरकार की ओर से 1.25 लाख महीने की सैलरी भी जाएगी। अभी तक फैमिली आईडी में कितने रजिस्ट्रेशन

हरियाणा में अब तक PPP पर 72 लाख के करीब परिवार रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इनमें से 68 लाख के करीब परिवारों का डेटा सरकार द्वारा वेरीफाई करवाया जा चुका है। कुल 2 करोड़ 83 लाख के करीब लोगों का डेटा अब सरकार के पास उपलब्ध है। इस डेटा के अनुसार, राज्य में अनुसूचित जाति के परिवारों की संख्या 13 लाख 68 हजार 365 है। यानी आज की कुल आबादी 58 लाख 61 हजार से अधिक है।इसी तरह से पिछड़ा वर्ग-ए के 11 लाख 23 हजार 352 परिवार हैं और इनकी जनसंख्या 47 लाख 93 हजार 312 बनती है।
July 07, 2023

हरियाणा में कॉलेज एडमिशन आवेदन का आज अंतिम दिन:UG कोर्स के लिए 1.42 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन; NRS कॉलेज रोहतक टॉप

हरियाणा में कॉलेज एडमिशन आवेदन का आज अंतिम दिन:UG कोर्स के लिए 1.42 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन; NRS कॉलेज रोहतक टॉप

जींद : हरियाणा के 346 सरकारी, गैर-सरकारी और एडिड कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन है। शिक्षा विभाग की तरफ से कोई राहत नहीं दी जाती है तो आज रात 12 बजे के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। लगभग सभी कॉलेजों में सीटों के मुकाबले 2 से 3 गुणा तक आवेदन आ चुके हैं।

हरियाणा में सबसे ज्यादा आवेदन रोहतक के एनआरएस कॉलेज में आए हैं। इस कॉलेज में 10711 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दूसरे नंबर पर हिसार के राजकीय कॉलेज में 8808 आवेदन आए हैं। विद्यार्थियों की पसंद के मामले में टॉप-10 में रोहतक के 3 और हिसार के 2 कॉलेज शामिल हैं।

*इन कॉलेजों में आए सबसे ज्यादा आवेदन*

एनआरएस जीसी रोहतक - 10711

राजकीय कॉलेज हिसार - 8808

डी जीसी गुरुग्राम - 8496

जीसी सेक्टर-9 गुरुग्राम - 7882

राजकीय कॉलेज फरीदाबाद - 7744

दयानंद कॉलेज हिसार - 6463

राजकीय कॉलेज करनाल- 6004

एआई जाट कॉलेज रोहतक - 5912

जीसीडब्ल्यू सेक्टर-14 गुरुग्राम - 5343

राजकीय कॉलेज वुमेन रोहतक- 5050

29 हजार आवेदन अभी लंबित
कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रदेश भर में अब तक 1 लाख 42 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें से 1 लाख 13 हजार विद्यार्थियों का आवेदन कन्फर्म हो चुका है, जबकि 29 हजार आवेदनों की वैरिफिकेशन पेंडिंग हैं। इनमें करीब 4850 आवेदनों पर ऑब्जेक्शन लगे हुए हैं। परिवार पहचान पत्र, बैंक खाता नंबर और किसी के आधार कार्ड में गलती की वजह से ऑब्जेक्शन लगे हैं। कई विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय के चलते भी ऑब्जेक्शन लगे हुए हैं।
अब जारी होगा मेरिट लिस्ट शड्यूल
बता दें कि पहले कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून थी, लेकिन हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लगातार आ रहे आवेदनों को देखते हुए इसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी। आज शाम तक मेरिट लिस्ट का शेड्यूल जारी होने की संभावना है। पहले शेड्यूल के अनुसार 21 जुलाई से नियमित कक्षाएं लगनी थी, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव होने से विद्यार्थियों की कक्षाएं भी देरी से लगेगी।

प्रदेश में कुल कॉलेजों की संख्या- 346

कॉलेजों में कुल कोर्स- 90

अभी तक कुल रजिस्ट्रेशन- 142286

लड़कियों के आवेदन- 64225

लड़कों के आवेदन- 67851

दूसरे राज्यों से आवेदन- 10474

आवेदनों की वैरिफिकेशन- 113915

अभी तक कुल ऑब्जेक्शन- 4850
July 07, 2023

राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी इच्छा-मृत्यु, बोले- यूं तिल-तिल कर मरते नहीं देख सकते

राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी इच्छा-मृत्यु, बोले- यूं तिल-तिल कर मरते नहीं देख सकते

अंबाला : हरियाणा में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चे ही नहीं उनके परिजन भी खून के आंसू रो रहे हैं। दर-दर भटकने के बावजूद बच्चों को इलाज नहीं मिला तो आहत होकर परिजनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। पत्र में लिखा है कि बच्चे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं, लेकिन सरकार दवा तक उपलब्ध नहीं करा सकी।

पीड़ित बच्चों के पिता ने लिखा है कि हम हर तरफ से थक हार चुके हैं, हम अपने बच्चों को यूं तिल-तिल कर मरते नहीं देख सकते। इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वह पूरे परिवार के साथ इस मतलबी दुनिया को अलविदा कहेंगे। इसलिए पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दी जाए या फिर उनके बच्चों को बिना किसी देरी के इलाज मुहैया कराया जाए।


भिवानी जिला के गांव फूलपुरा निवासी सुंदर सिंह (लोकतंत्र सेनानी) ने अपना दुखड़ा रोते हुए राष्ट्रपति को पत्र में लिखा है कि मेरा बड़ा बेटा हरेंद्र सिंह (उम्र 9.4 साल) और दूसरा बेटा विरेंद्र सिंह (8) दुर्भाग्य से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (DMD) से पीड़ित है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जा रही है बच्चे कमजोर होते जा रहे हैं। ये बच्चे 10 साल की उम्र में व्हील चेयर पर आएंगे।
*बोला- 3 साल से दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं*

सुंदर सिंह ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक जेनेटिक बीमारी है, जबकि उसके व उसकी पत्नी के परिवार में 3/4 पीढ़ी में भी किसी को यह बीमारी नहीं थी। वह 3 साल से दोनों बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। PGI चंडीगढ़, दिल्ली AIIMS, दिल्ली गंगा राम आदि अस्पताल में बच्चों को कई बार दिखा चुका हूं,कोई फायदा नहीं हुआ।

*जगह-जगह लगाई गुहार, कहीं नहीं सुनी पुकार*

सुंदर ने पत्र में लिखा कि डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी की (VYONDYS 53/ELEVIDYS (GENE THEREPY) दवा USA में है,जो की बहुत महंगी है। कहा कि यह दवा सिर्फ भारत सरकार के सहयोग से उपलब्ध हो सकती है। दवा के लिए पीड़ित बच्चों के परिजन हरियाणा और भारत सरकार को कई बार पत्र लिख इलाज की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक की मानव अधिकार आयोग को भी अवगत करा चुके हैं।
*परिजन बोले- हमें इच्छा मृत्यु का अधिकार*

पिता स्वर्गीय रणबीर सिंह लोकतंत्र सेनानी थे, जो आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के दौरान संविधान को बचाने के लिए जेल गए थे। भारत सरकार ने उन्हें ताम्र पत्र देकर सम्मानित भी किया था। आज उसी संविधान की धारा-21 के तहत,जिसमें हर नागरिक को जीवन और इलाज पाने का अधिकार है) और 21A के तहत 6-14 साल के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार है, लेकिन भारत सरकार पालन नहीं कर रही।
न उनके बच्चों को जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराई जा रही और न ही शिक्षा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-21 के तहत हर नागरिक को इच्छा मृत्यु का भी अधिकार है। अगर बच्चों को समय पर उपचार नहीं दिया तो उनकी जिंदगी नरक बन जाएगी।
July 07, 2023

हरियाणा के 3 जिलों में बारिश शुरू:7 में अलर्ट; गुरुग्राम की सड़कों पर 1 फीट पानी भरा, तीन दिन एक्टिव रहेगा मानसून

हरियाणा के 3 जिलों में बारिश शुरू:7 में अलर्ट; गुरुग्राम की सड़कों पर 1 फीट पानी भरा, तीन दिन एक्टिव रहेगा मानसून
चंडीगढ़ : हरियाणा में सुबह ही कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुग्राम में हुई बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ अंबाला और पंचकूला में भी बारिश शुरू हो गई है। प्रदेश में 3 दिन मानसून एक्टिव रहेगा।

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। 24 घंटे में राज्य के 20 जिलों में 5.5 MM बारिश दर्ज की गई।
*इन जिलों के लिए अलर्ट जारी*
उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के साथ ही दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

*9 जुलाई तक एक्टिव रहेगा मानसून*
हरियाणा में शुक्रवार से रविवार तक 3 दिन मानसून एक्टिव रहेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में 9 जुलाई को मानसून दक्षिण पूर्व से उत्तरी हिस्से में प्रवेश करेगा, इस कारण से यहां के कुछ जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की वॉर्निंग मौसम विभाग ने जारी की गई है।
*24 घंटे में कहा कितनी हुई बारिश*
हरियाणा में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कैथल में दर्ज की गई। यहां 28.5 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा पंचकूला में 15.8 MM, सोनीपत में 11.7 MM, जींद में 8.3 MM, पानीपत में 8.2 MM पानी बरसा। इससे तापमान में भी गिरावट देखी गई।
July 07, 2023

हरियाणा में सरकार की राह पर BJP का संगठन:CM खट्‌टर का फॉर्मूला अपनाएंगे धनखड़; अच्छे काम वाले नए चेहरों की एंट्री होगी

हरियाणा में सरकार की राह पर BJP का संगठन:CM खट्‌टर का फॉर्मूला अपनाएंगे धनखड़; अच्छे काम वाले नए चेहरों की एंट्री होगी
चंडीगढ़ : हरियाणा BJP मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फार्मूला अपनाएगी। सीएम ने हाल ही में पार्टी विधायकों के साथ 'मिशन पैन ड्राइव' शुरू किया है। साथ ही दो टूक में कहा है कि फील्ड परफॉर्मेंस से ही टिकट पर फैसला होगा। इस फार्मूले को लेकर अब हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुई संगठन की समीक्षा बैठकों में दो टूक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संकेत दिए हैं कि गुड वर्क करने पर ही आगे बढ़ने की जगह मिलेगी।

*संगठन में दिखेंगे नए चेहरे*
हरियाणा BJP लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को रिवाइज करेगी। इसमें उन्हीं कार्यकर्ताओं को जगह मिलेगी] जिनका फीडबैक गुड मिला है। पार्टी सूत्रों के अनुसार झज्जर में हुई जिला अध्यक्षों व प्रभारियों से महासंपर्क अभियान का धनखड़ ने फीडबैक लिया है। साथ ही इसमें अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी तैयार की गई है। संभावना यह भी है जुलाई के बाद ऐसे कुछ चेहरे संगठन में दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।

*4 महीने में 2 लाख 25 हजार बने पन्ना प्रमुख*
हरियाणा में इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पन्ना प्रमुख फार्मूला बीजेपी तैयार कर रही है। इसके लिए धनखड़ ने MP से लेकर विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। हरियाणा में पौने चार लाख पन्ना प्रमुख बनाए जाने हैं, जिनमें से लगभग सवा दो लाख पन्ना प्रमुखों का डाटा पार्टी के पास आ चुका है। आंकड़ों को देखें तो बीजेपी ने पन्ना प्रमुख के नाम पर पिछले 4 महीने में 2 लाख से अधिक पदाधिकारियों में जोड़ लिया है।
*केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे धनखड़ रिपोर्ट*
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर जिला के गांव कबलाना में पार्टी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की अहम बैठक में जिलावार प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। साथ ही पार्टी द्वारा चलाई जा रही संगठनात्मक गतिविधियों का फीडबैक जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से लिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष धनखड़ जून माह में चले कार्यक्रमों व अभियानों व रैलियों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे।

*21 तरह के कार्यक्रम कर रही BJP*
प्रदेशभर में जून के महीने में 21 तरह के बूथ स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक अभियान व कार्यक्रम चलाए गए। जिनमें लाभार्थी सम्मेलन, टिफिन बैठक, पुराने कार्यकर्ताओं से मिलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, मोदी के मन की बात सुनना, पीएम मोदी वर्चुअल रैली, संपर्क से समर्थन, प्रेस वार्ता , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, विकास तीर्थ यात्रा, लोकसभा रैली, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन जैसे अन्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुए। इसके अलावा योग दिवस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भी कार्यक्रम हुए।
July 07, 2023

जींद में नहर में बहे छात्र का शव बरामद:जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था मां-बाप का इकलौता बेटा

जींद में नहर में बहे छात्र का शव बरामद:जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था मां-बाप का इकलौता बेटा
जींद : जींद में दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर मे उतरे कंडेला गांव के आर्यन का शव तीसरे दिन हांसी ब्रांच नहर में अमरेहड़ी पुल हेड के पास बरामद हुआ। आर्यन का उस दिन जन्मदिन था और वह दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था। लेकिन उसका 18वां जन्मदिन परिवार को सदमा दे गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भेजा गया है।
*11वीं में पढ़ता था*

बता दें कि गांव कंडेला निवासी अशोक का 18 वर्षीय बेटा आर्यन गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार सुबह वह स्कूल में चला गया था, लेकिन आधी छुट्टी के समय वह स्कूल से यह कहकर लौट आया कि आज उसका जन्मदिन है। इसके बाद वह अपने छह दोस्तों के साथ हांसी ब्रांच नहर में नहाने के लिए गांव खोखरी में चला गया। कुछ देर बाद ही उसके बहने की खबर से परिवार व गांव में मातम पसर गया।
*20 किलोमीटर तक चला सर्च*

ग्रामीण और परिजन उसके बाद से ही नहर में आर्यन की तलाश कर रहे थे, लेकिन दो दिन तक उसका पता नहीं चला। गुस्साए ग्रामीणों ने जींद-करनाल रोड भी जाम किया। गुरुवार दोपहर बाद भोंडसी व अन्य स्थानों के पांच गोताखोरों को नहर में उतरा गया। साथ ही स्थानीय स्वीमरों व बोट को भी नहर में उतारा गया। लगभग 20 किलोमीटर तक अभियान चलाया, लेकिन डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लगा।
*तीसरे दिन फूल कर उपर आया शव*

इस बीच बीती रात को आर्यन का शव फूलने के बाद अमरेहड़ी हेड के पास अपने आप ऊपर आ गया। शव को निकालकर उसकी शिनाख्त की गई। बाद में इसे जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया। आर्यन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
July 07, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 7 जुलाई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गत सायं हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में 203 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके 1.68 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी उपस्थित थे।

बैठक में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए), हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (एचपीएचसी), लोक निमार्ण (भवन एंड सड़कें) विभाग और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के कुल सात एजेंडे को मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान आवंटित किए गए विभिन्न कार्यों में 45 एमएलडी एसटीपी बादशाहपुर की मरम्मत और उन्नयन, गांव शाजहांपुर, चांदपुर, दलेलगढ़ व घोरासन के रेवेन्यू एस्टेट के साथ ही यमुना नदी के बाढ़ क्षेत्र, जिला फरीदाबाद में 10 एमएलडी क्षमता के चार रैनीवेल की स्थापना करना, रोहतक में महम-बेरी रोड क्रॉसिंग पर एनएच-709 (एक्सटेंशन) पर वाहन अंडरपास का निर्माण, पुलिस लाइन, जींद में 42 टाइप-II, 36 टाइप-III और 6 टाइप-IV (रॉ हाउस ट्रिपल स्टोरी) मकानों का निर्माण तथा पुलिस लाईन सिरसा में 72 टाइप-II थ्री स्टोरी रॉ हाउस, 12 टाइप-III और 12 टाइप-IV स्टिल्ट प्लस 6 मकानों का निर्माण शामिल है।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण गुप्ता और आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
July 07, 2023

*कांवड़ यात्रा में ID देखकर मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री:4 करोड़ कांवड़िए भरेंगे जल, ड्रोन से निगरानी; DJ सॉन्ग पुलिस तय करेगी*

*कांवड़ यात्रा में ID देखकर मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री:4 करोड़ कांवड़िए भरेंगे जल, ड्रोन से निगरानी; DJ सॉन्ग पुलिस तय करेगी*
4 करोड़ कांवड़िए भरेंगे जल, ड्रोन से निगरानी; DJ सॉन्ग पुलिस तय करेगी|
कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है। करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार और गोमुख से जल उठाएंगे। मगर, इस बार यात्रा में पुलिस कांवड़ियों को ID देखकर एंट्री देगी। यही नहीं, पुलिस डीजे पर बजने वाले सॉन्ग को भी तय करेगी। इसके अलावा पूरी कांवड़ यात्रा की ड्रोन से निगरानी होगी। यात्रा को लेकर सोमवार को मेरठ में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के अफसरों ने मंथन किया।

पश्चिम यूपी में कांवड़ का ज्यादा जोर रहता है। यही वजह है कि शाहजहांपुर से वाया बरेली दिल्ली हाईवे को वन-वे कर दिया जाता है। मेरठ, बरेली और बागपत के शिव मंदिरों में भक्त हरिद्वार और कछला घाट से जल लेकर पहुंचते हैं। वहीं, पूरब में गंगा जल लेकर लोग काशी विश्वनाथ पहुंचते हैं। दूसरे सोमवार से कांवड़ का जोर बढ़ जाता है, जोकि चौथे सोमवार तक जारी रहता है।

इस बार कांवड़ यात्रा में क्या रहेगा बैन, क्या होगा नया पूरा प्लान पढ़िए...
5Km पर हेल्थ कैंप, बॉर्डर पर खास सिक्योरिटी
पूरी कांवड़ यात्रा को 5 जोन में बांटा जाएगा। जगह-जगह पुलिस नाका रहेंगे। एक नाका पर 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। हर 5 किमी पर हेल्थ कैंप होगा। सड़क से हटकर शिविर लगेंगे। खोया-पाया शिविर भी रहेगा।

दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान हर राज्य के बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, IB, इंटेलिजेंस, LIU की टीम भी एक्टिव रहेगी।

12 फीट से ऊंची कांवड़ रहेगी बैन
इस बार यात्रा में 12 फीट से ऊंची कांवड़ को लाने और ले जाने पर बैन रहेगा। यही नहीं, कांवड़िये अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे। बॉर्डर पर ही कांवड़ियों की चेकिंग होगी। ID कार्ड भी चेक किया जाएगा। इसके बाद कांवड़ रूट पर प्रवेश मिलेगा।

डीजे के साउंड और गानों को बारीकी से जांचा जाएगा-DGP
DGP विजय कुमार ने कहा, ''डीजे के साउंड और गानों को बारीकी से जांचा जाएगा। इस बार यात्रा में डीजे पर रोक नहीं है। ड्यूटी पर तैनात हर अफसर ध्यान रखे कि डीजे का साउंड मानकों से ज्यादा न हो। तेज आवाज में डीजे न बजाया जाए। डीजे पर जो गीत बजे उनकी भाषा, संगीत अशोभनीय नहीं होना चाहिए।''

इस बार कांवड़िये अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे। बॉर्डर पर ही कांवड़ियों की चेकिंग होगी। 
इस बार कांवड़िये अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे। बॉर्डर पर ही कांवड़ियों की चेकिंग होगी। I
''यूनिफाइड इन्फॉर्मेशन सिस्टम होगा लागू''
DGP ने कहा, ''कांवड़ यात्रा में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। एक यूनिफाइड इन्फॉर्मेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। एक स्थान पर होने वाली घटना की जानकारी फौरन आस-पास के सभी राज्यों, जिलों को मिल जाए।''

DGP ने कहा कि अगर रास्ते में किसी कारणवश कांवड़ खंडित होती है, तो फौरन गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। पहले से ही टीमें गंगाजल की व्यवस्था करके रखेंगी। हरिद्वार से जल मंगाकर रखा जाए। पिछले साल कांवड़ यात्रा में कई ऐसी घटनाएं हुई, जब कांवड़ खंडित होने पर गंगाजल को लेकर बवाल हो गया।

''प्लास्टिक फ्री होगी कांवड़ यात्रा''
विजय कुमार ने कहा कि इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा, ''सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल पूरी तरह बैन रहेगा। मिट्‌टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में यूज किया जाएगा। कैंप में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेन रखा जाएगा। एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन तथा सड़कों पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर पेयजल की उचित व्यवस्था की जाएगी।

कांवड़ रूट पर रहेंगी एम्बुलेंस- प्रमुख सचिव
प्रमुख सचिव ने कहा, ''कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई हो रही है। कांवड़ मार्ग पर मेडिकल और एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। रूट डायवर्जन, पेयजल, पथ प्रकाश, CCTV कैमरे, ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। आवारा पशुओं के लिए टीम गठित कर दी गई है। आवारा गोवंश के लिए गौशालाएं तैयार है।''

कांवड़ यात्रा में रहेंगी ये व्यवस्थाएं

महिला कांवड़ियों के लिए शौचालय, स्नान की अलग सुविधा दी जाएगी।
उनकी रक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी। घाटों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग को बढ़ाया जाएगा।
कांवड़ मार्ग पर शराब, मांस की दुकानों को बंद किया जाएगा।
कांवड मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
कांवड़ शिविर बाई और सड़क से 20 फीट अंदर लगाए जाएं। ताकि कोई दुर्घटना न हो।
कांवड़ रूट के सभी बिजली पोल पालिथीन से और ट्रांसफार्मर को जाली से कवर किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान अगर किसी जिले में कोई बड़ा आयोजन या परीक्षा हो तो इसकी सूचना शासन को दी जाएगी।
July 07, 2023

*रोटरी ने फाउंडेशन के बच्चों के साथ किया प्रोजेक्ट*

*रोटरी ने फाउंडेशन के बच्चों के साथ किया प्रोजेक्ट*
रोटरी ने फाउंडेशन के बच्चों के साथ किया प्रोजेक्ट|
अम्बाला | रोटरी क्लब ऑफ अम्बाला ने इद्रीश फाउंडेशन की तरफ से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को खाद्य सामग्री दी। फाउंडेशन रोटरी का स्थायी प्रकल्प है। मौके पर पूर्व प्रधान प्रो. विनय मल्होत्रा ने अपना जन्मदिन फाउंडेशन के बच्चों के साथ मनाया।

उन्होंने रोटरी के माध्यम से फाउंडेशन के बच्चों के लिए 5 हजार की राशि दी। मौके पर प्रधान अनिल वर्मा, सचिव सुरिंद्र गोयल, आईपीपी नरेश ढींगरा, पूर्व प्रधान नरेश भारद्वाज, कैप्टन बलदेव, इंद्रजीत गुगलानी, सुभाष खुराना, महेश गोयल, नीरज जैन, प्रकल्प प्रभारी जेएन अरोड़ा मौजूद रहे।
July 07, 2023

*पुलिस डीएवी में किया शोध पत्रिका का विमोचन*

*पुलिस डीएवी में किया शोध पत्रिका का विमोचन*
पुलिस डीएवी में किया शोध पत्रिका का विमोचन|
सिटी के डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नीलम बतरा ने कॉलेज की वार्षिक शोध पत्रिका ए रिसर्च जर्नल ऑफ ह्यूमैनिटीज कॉमर्स एंड साइंसेज का विमोचन सहयोगी टीम के साथ किया। इस शोध पत्रिका में देश के विभिन्न भागों से टीचर्स के लगभग 20 शोध पत्र प्रकाशित हुए।
पत्रिका में भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिंदी, पंजाबी व पुस्तकालय विभाग से संबंधित शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। सभी शोध पत्र आर्थिक, सामाजिक व ज्वलंत विषयों पर प्रकाश डालते हैं। पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. नरेंद्र कुमार, कार्यकारी संपादक सुभाष शर्मा व डॉ. गरिमा सुमरान हैं। मौके पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आर एस परमार, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. राजीव राणा, डॉ. चांद सिंह, डॉ. दर्शन लाल, डॉ. भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
July 07, 2023

*इंडियन नेवी अग्निवीर का एडमिट कार्ड जारी:agnivirnavy.cdac.in से करें डाउनलोड, 8 जुलाई से एग्जाम*

*इंडियन नेवी अग्निवीर का एडमिट कार्ड जारी:agnivirnavy.cdac.in से करें डाउनलोड, 8 जुलाई से एग्जाम*
agnivirnavy.cdac.in से करें डाउनलोड, 8 जुलाई से एग्जाम|
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अग्निवीर SSR और MR 02/2023 भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होंगे, वे Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट agnivirnavy.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी।

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://agniveernavy.cdac.in/sailorscycle2 पर क्लिक करके भी Indian Navy Agniveer Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, INET कंप्यूटर आधारित परीक्षा 8 से 11 जुलाई, 2023 तक होगी। परीक्षा केंद्र का पता परीक्षा से 72 घंटे पहले जारी किया जाएगा।

Thursday, July 6, 2023

July 06, 2023

*हरियाणा ग्रुप-C भर्ती की PMT कट ऑफ लिस्ट जारी:HSSC के नोटिस में 14 कैटेगरी; जनरल में डिप्टी रेंजर के सबसे अधिक 82 नंबर*

*हरियाणा ग्रुप-C भर्ती की PMT कट ऑफ लिस्ट जारी:HSSC के नोटिस में 14 कैटेगरी; जनरल में डिप्टी रेंजर के सबसे अधिक 82 नंबर*
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C की भर्ती के लिए शारीरिक माप परीक्षण (PMT) की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक 14 कैटेगरी के लिए रिटेन एग्जाम लिया जाएगा। जनरल कैटेगरी में सबसे अधिक कट ऑफ लिस्ट डिप्टी रेंजर की 82 और सहायक जेल सुपरिटेंडेंट की 80 अंक रही। सबसे कम फायर स्टेशन ऑफिसर और सब फायर स्टेशन ऑफिसर की 50-50 रही।

SEC के नंबर जोड़ने-हटाने का मिलेगा समय
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन सोशियो इकोनॉमिक कैटेगरी (SEC) के नंबर जोड़ने या हटवाने का समय देगा। इसके साथ ही गलत कैटेगरी को भी ठीक किया जाएगा। इसके अलावा चार गुना की बजाय पंद्रह या बीस गुना CET पास युवाओं को बुलाने की बात पर विचार करेगा। सीएम मनोहर लाल ने भी इन सब बातों को लेकर आश्वासन दिया है।
यहां देखिए कट ऑफ लिस्ट नोटिस.
सुरजेवाला ने उठाए सवाल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम बता चुके हैं कि कैसे खट्टर सरकार ने CET को कॉमन एक्सप्लोटेशन टेस्ट बना दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि HSSC ने अलग अलग पदों के लिए लिखित एग्जाम से पहले ‘फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट’ (PMT) का नोटिस जारी कर दिया। PMT के लिए चार गुना से दुगने लगभग आठ गुना CET पास युवा बुलाए गए हैं।

सुरजेवाला ने ये की मांग
एक्स सर्विसमैन केटेगरी व EWS कैटेगरी के अनेकों लोगों को CET के घोषित परिणाम में इन कैटेगरी का लाभ न देकर गलत तरीके से जनरल कैटेगरी में रख दिया गया। उन सब में दुरुस्ती की मांग सुरजेवाला ने की है। उन्होंने कहा कि इसे ठीक किए बगैर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का क्या औचित्य है? क्या CM खट्टर अपने कहे से 12 घंटे में ही मुकर गए?
July 06, 2023

ड्रेन सफाई  व संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का डीसी ने किया दौरा, तैयारी मिली अधूरी

ड्रेन सफाई  व संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का डीसी ने किया दौरा, तैयारी मिली अधूरी
जींद : (ज्योति) बारिश के सीजन में खेतों में बाढ़ व जलभराव की स्थिति न हो, इसके लिए अब प्रशासन अलर्ट होता दिखाई दे रहा है। डीसी डॉ. मनोज कुमार बुधवार को सुंदर ब्रांच, शामलो कलां तथा पोली गांव के समीप कृषि क्षेत्र सहित अन्य बाढ़ राहत कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि जिले की सभी ड्रेनों की सफाई व्यवस्था व संभावित जलभराव क्षेत्रों से समय रहते पानी निकासी के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सिंचाई विभाग अन्य संबंधित विभागों से तालमेल कर समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। बता दें, जिला में कुल 21 ड्रेनों की सफाई के लिए सिंचाई विभाग ने करीब 65 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया हुआ है।
डीसी ने निरीक्षण दौरा जुलाना के पोली गांव से शुरू किया। जुलाना क्षेत्र सहित जिला के किसी भी क्षेत्र में बरसाती पानी का भराव न हो इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्य को पूरा रखें। लोगों को उनके रिहायशी क्षेत्र अथवा खेतों में बरसाती पानी के भरने से परेशानी न हो इसके लिए जिला से निकल रही सभी ड्रेनों तथा सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली माइनर, नहर आदि की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। इसके बाद डीसी ने शामलों गांव के पास सुंदर ब्रांच नहर पर पंप हाउस का भी निरीक्षण कर दीवारों पर सीमेंट का पलस्तर के कार्य को तुरंत पूरा करें। शामलो में पंप हाउस पर बिजली के ट्रांसफार्मर को देखकर उसके ऊपर शेड का निर्माण करवाने व ट्रांसफार्मर की रिपेयर करने के आदेश दिए। मौके पर उनके साथ एसीयूटी अंकित चौकसे, जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया मौजूद थे।
उचाना| एसडीएम गुलजार मलिक द्वारा उपमंडल के छातर, घोघड़िया, संडील, बधाना, बिघाना गांव के दौरे किए। एसडीएम ने बताया कि जिन गांवों ज्यादा बारिश होने पर पानी भरने का अंदेशा रहता है, जिससे बाढ़ जैसे हालात हो जाते है उन गांवों में मानसून की शुरुआत से पहले दौरे किए गए। पानी निकासी के प्रबंध की जानकारी ली। मौके पर तहसीलदार निखिल सिंगला मौजूद थे। चार किश्तियों और लाइफ जैकेट कराएं मुहैया जुलाना क्षेत्र के लिए चार किश्तियों एवं लाइफ जैकेट को तुरंत जुलाना के लघु सचिवालय में पहुंचाने के आदेश डीसी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी किश्तियों को पूरी तरह से तैयार रखें ताकि बाढ़ से संबंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
सरकार द्वारा जुलाना क्षेत्र को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपए की धन राशि जारी की गई है, जिसका अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। जिला राजस्व अधिकारी से कहा कि वे रोहतक, कैथल एवं जींद के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पत्र लिखकर इस बात की पुष्टि करें कि जिला में नहर की सफाई पूरी तरह से हो चुकी है, सभी नहरों के किनारे ठीक-ठाक है। टूटने की कोई भी संभावना तो नहीं है। बिजली निगम अधिकारियों से बिजली के सभी अस्थाई कनेक्शन को एक सप्ताह के अंदर-अंदर चालू करें। पोली गांव के बाहर तालाब पर भी एक पंप मोटर का कनेक्शन देने के आदेश दिए।

Wednesday, July 5, 2023

July 05, 2023

अब दूसरा बच्चा लडका होने पर भी कामगार महिला को मिलेंगे पांच हजार रूपए : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

अब दूसरा बच्चा लडका होने पर भी कामगार महिला को मिलेंगे पांच हजार रूपए : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार 
जींद : प्रदेश सरकार ने नियमों में बदलाव कर कामगार महिलाओं के लिए अहम कदम उठाया है। अब हरियाणा में कामगार महिलाओं को दूसरा बच्चा लडका होने पर भी प्रदेश सरकार की योजना के तहत 5 हजार रूपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने गर्भावस्था के दौरान हुए मजदूरी के नुकसान की भरपाई व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शुरू की गई है।उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने सरकार की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पछले साल 8 मार्च के बाद दूसरे बच्चे के रूप में लडके को जन्म देने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाओं सहित मनरेगा जॉब कार्ड, ई श्रम कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित महिला के परिवार की सालाना आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि केंद्र या राज्य सरकार की नौकरियों और सार्वजनिक उपक्रमों में तैनात महिला कर्मचारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगी। सहायता राशि लेने के लिए गर्भावस्था के पंजीकरण के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच के साथ ही बच्चे का पंजीकरण और उसे बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी के टीके लगवाना जरूरी है। मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर या आशा के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई कामगार महिलाओं के लिए पहले से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत पांच हजार रूपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती थी। प्रथम किस्त में एक हजार रूपए, दूसरी किस्त में दो हजार रूपए और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने व प्रथम सत्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त में दो हजार रूपए मिलते थे। सरकार द्वारा नियमों में बदलाव कर सहायता राशि दो किस्तों में देने का निर्णय लिया है। अब प्रथम किस्त के रूप में तीन हजार रूपए प्रसवपूर्व कम से कम एक जांच होने पर और दूसरी किस्त दो हजार रूपए बच्चे के जन्म का पंजीकरण व बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरे होने पर मिलेंगे।
July 05, 2023

एक साल बाद कोई भी खाद्यान्न खुले में नहीं रखा जाएगा : दुष्यंत चौटाला

एक साल बाद कोई भी खाद्यान्न खुले में नहीं रखा जाएगा : दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रियों की नेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
चंडीगढ़ - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि एक साल बाद कोई भी खाद्यान्न खुले में नहीं रखा जाएगा। जहाँ पर अनाज का रख-रखाव होगा वहां पर अनाज पूरी तरह से छत के नीचे सुरक्षित होगा।

डिप्टी सीएम ने यह जानकारी आज नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में देश भर के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की ओर से इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में राज्य का पूरी दृढ़ता से पक्ष रखा।
श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में सुझाव दिया है कि पूरे देश में इस समय मिलेट-वर्ष मनाया जा रहा है , ऐसे में पैरामिलिट्री और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी बाजरा , जो पौष्टिकता से भरपूर है , की आपूर्ति की जानी चाहिए। हरियाणा में बाजरा की फ़सल काफी मात्रा में होती है , हम इस अनाज की पूर्ति करने में सक्षम हैं।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा में राशन वितरण के तहत 5 जिलों में आटा में फोर्टिफिकेशन शुरू किया था जिसके परिणाम भी सकारात्मक आए हैं।  एनीमिया की बीमारी में गिरावट आई है , लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अंतर्गत हरियाणा में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को सही से अपडेट और एडॉप्ट किया हुआ है। फेयर प्राइस शॉप्स के मामले में हमने अच्छा काम किया है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि राज्य सरकार प्रदेश में मिनी बैंकिंग फैसिलिटी भी गांव में लेकर जा रही है जो कि ग्राम -स्तर पर बहुत बड़ा कदम है। "प्वाइंट ऑफ सेल सिस्टम " मशीन के साथ ई- वेइंग प्रक्रिया को भी हमने अपनाया हुआ है।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है जिसकी बदौलत आज राज्य 26 प्रतिशत की वृद्धि के दायरे में आ गया है।  एक प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम ने बताया कि हमने  निर्णय लिया है कि जो रेस्टोरेंट्स मालिक अपने रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं , वे रख सकते हैं बशर्ते उनको " शॉप्स एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट " के तहत अपने प्रतिष्ठान को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
July 05, 2023

सडक़ निर्माण कार्य में अंडर वेट सामग्री के मामले को लेकर दोषी अधिकारी को किया जाए सस्पेंड - कमल गुप्ता

सडक़ निर्माण कार्य में अंडर वेट सामग्री के मामले को लेकर दोषी अधिकारी को किया जाए सस्पेंड - कमल गुप्ता
कुरुक्षेत्र- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि उमरी से दौलतपुर तक लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा बनाई गई सडक़ के मामले की जांच रिपोर्ट पर गहन मंथन करने के उपरांत सामग्री में निर्धारित मापदंडों को नजर-अंदाज करने के मामले में जिस अधिकारी की लापरवाही है, को सस्पेंड किया जाए। अगर सडक़ निर्माण कार्य में संबंधित एजेंसी की लापरवाही है तो उसको ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।

डॉ. कमल गुप्ता आज कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि 7 पुरानी शिकायतों में से 3 का निपटारा कर दिया गया है और नई 7 शिकायतों में से 4 का निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 14 में से 7 शिकायतों का समाधान किया गया। इसके अलावा, बाकि शिकायतों में अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है ताकि लोगों को समय रहते न्याय मिल सके।