Breaking

Saturday, July 22, 2023

July 22, 2023

रोहतक में AAP का पुलिस के साथ टकराव:BJP कार्यालय जाने पर बैरिकेड लगाकर रोके; धक्का-मुक्की हुई, CET को लेकर प्रदर्शन

रोहतक में AAP का पुलिस के साथ टकराव:BJP कार्यालय जाने पर बैरिकेड लगाकर रोके; धक्का-मुक्की हुई, CET को लेकर प्रदर्शन
रोहतक में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ सीईटी क्वालीफाई करने व एक चौथाई युवाओं को बुलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचने से रोकने के दौरान पुलिस के साथ भी टकराव हो गया। हंगामे व धक्का-मुक्की के दौरान आप ने विरोध प्रदर्शन 
आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक जाने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए। लेकिन आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड लांघने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई। हालांकि पुलिस ने बल पूर्वक आप कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पहुंचने का प्रयास कर रहे आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स लगाकर रोकते हुए पुलिस

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने CET क्वालिफाइड एक चौथाई उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के फैसले के खिलाफ रोष प्रदर्शन निकाला। वह पहले शहर के मानसरोवर पार्क से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उन्होंने तहसील के माध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजा।
बेरोजगारी में नंबर एक पर प्रदेश
आप की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी नंबर एक पर है। उससे स्पष्ट है कि सरकार युवाओं का रोजगार देने का काम नहीं कर रही। सीएम 35 लाख रोजगार देने की मंच से बात करते हैं, उन्होंने रोजगार में किसान क्रेडिट कार्ड व भैंस के लोन को रोजगार में शामिल करके आंकड़ा बताया।

रोहतक में विरोध प्रदशैन करते हुए आप कार्यकर्ता

बड़े आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में साढ़े 3 लाख युवा CET क्वालिफाइड हैं। उनमें से एक चौथाई उम्मीदवारों को नौकरी के लिए बुलाना सही नहीं। प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रदेश में एक लाख 80 हजार सरकारी पद खाली हैं। सरकार कम से कम इन पदों को भरे। सभी CET पास उम्मीदवारों को मौका दें। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन
July 22, 2023

राम रहीम को पैरोल पर हरियाणा CM की दो टूक:मनोहर लाल बोले- हर कैदी के अधिकार होते हैं, हम सिरसा आश्रम नहीं आने देते

राम रहीम को पैरोल पर हरियाणा CM की दो टूक:मनोहर लाल बोले- हर कैदी के अधिकार होते हैं, हम सिरसा आश्रम नहीं आने देते
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को 7वीं बार पैरोल पर हरियाणा CM मनोहर लाल ने दो टूक बात कही है। उन्होंने कहा कि हर कैदी के अधिकार होते हैं, इसी वजह से राम रहीम को पैरोल मिलती है। इतना जरूर है कि हम उनको सिरसा स्थित आश्रम में आने की परमिशन नहीं देते। राम रहीम को लगातार पैरोल पर हरियाणा सरकार की आलोचना के बाद सीएम का ये बयान आया है।
राम रहीम की पैरोल पर CM की अहम बातें
हमने कभी सजा कम करने को नहीं कहा
CM मनोहर लाल ने कहा कि राम रहीम अपराधी हैं। उन्होंने अपराध किया। उनको सजा मिली। जब उनको सजा मिल रही थी तो सरकार ने कभी ये नहीं कहा कि इसे कम कर दो। हमने कभी सपोर्ट नहीं की। ये कोर्ट का मामला है, कोर्ट करेगी। हमने कोर्ट के हवाले कर दिया। कोर्ट ने सजा दी। उन्हें जेल भेजा।
कैदियों के अधिकार, हमने नहीं दिए, पहले से मिले
अपराधियों और कैदियों को भी कुछ अधिकार मिले हुए हैं। वह हमने नहीं दिए हैं, ये पहले से हैं। एक अपराधी को क्या मिल सकता है क्या नहीं, ये मैनुअल में लिखा हुआ है। इस मैनुअल के हिसाब से सजा के शुरू के 2 साल में उन्हें कोई पैरोल नहीं मिली। बाद में उन्होंने पैरोल के लिए अप्लाई किया तो उन्हें पैरोल मिलनी थी तो मिल गई। ये प्रशासनिक काम है। जेल वालों ने किया।
सरकार कोई एक्स्ट्रा फेवर नहीं कर रही
हमारा कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है। कानून के हिसाब से आज भी वह कैदी हैं। कैद में रहने के बाद वे अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जो अधिकार नहीं, वह नहीं मिलेगा। सरकार उन्हें कोई एक्स्ट्रा फेवर नहीं कर रही है।
हमसे पूछा तो सिरसा आश्रम अलाउड नहीं किया
लॉ एंड ऑर्डर की वजह से स्टेट गवर्नमेंट से पूछा जाता है कि इनको पैरोल मिले तो कहां रखना है?। हमारी जो एजेंसीज हैं, उन्होंने बताया कि इनको सिरसा में नहीं रखना है। वह हमेशा सिरसा के लिए अप्लाई करते रहे हैं लेकिन हम उसे अलाउड नहीं करते। बाकी आश्रम से हमें कोई आपत्ति नहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रहना है तो वहां के प्रशासन से रिपोर्ट ली गई। उन्होंने कहा दिक्कत नहीं तो पैरोल में रहेंगे। ये पैरोल सभी अपराधियों को मिलती है।
राम रहीम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
जेल से बाहर बर्थडे मनाएगा राम रहीम: 30 दिन की पैरोल, ढाई साल में 7वीं बार बाहर
सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिल गई है। गुरुवार शाम पांच बजे राम रहीम सुनारिया जेल से निकलकर यूपी के बागपत के लिए रवाना हो गया। उसे सिरसा डेरे में जाने की इजाजत नहीं है। इससे पहले उसके लिए सिरसा से घोड़े और गाय पहुंचाए गए हैं और वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई 
July 22, 2023

मानव सभ्यता के विकास में ललित कलाओं की अहम भूमिका : सुभाष श्योराण

मानव सभ्यता के विकास में ललित कलाओं की अहम भूमिका : सुभाष श्योराण
जींद : अखिल भारतीय कला को समर्पित सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नए कलाकारों की संभाल के लिए कार्य कर रहें है । इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए वर्ष 2023 24 के लिए छात्रवृत्ति चंडीगढ़ कला महाविद्यालय के छात्र हिमांशु को इंडस ग्रुप के चेयरमैन सुभाष श्योराण ने इंटर स्कूल के प्रांगण में प्रदान की गई। जिसमें ₹11000 व आर्ट मैटेरियल, प्रशंसा पत्र संस्था द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि ललित कलाएं मानव सभ्यता की नींव रही हैं कला एक साधना है जो आनंद से परमानंद तक की अनुभूति कराती है, साथ ही कला क्षेत्र में अपार संभावनाओं के साथ तरक्की की जा सकती है। उन्हें गर्व है कि जींद शहर के होनहार छात्र मेडिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ कला क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने की। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का उद्देश्य भारतीय कला एवं संस्कृति का विकास करना है और इस तरह की छात्रवृत्ति के प्रथम चरण में सोसायटी उत्तर भारत के कला महाविद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार कलाकारों का चयन करके उन्हें यह छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे संस्था द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष श्योराण को पटका पहनाकर व उनका पोट्रेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने संस्था को आश्वासन दिया की कला के उत्थान के लिए जो भी यथासंभव सहयोग होगा वह देने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर ,सलाहकार समिति के सदस्य इंद्रजीत वशिष्ठ, राजू शर्मा, सुमित कुमार, प्रदीप मूर्तिकार व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Friday, July 21, 2023

July 21, 2023

रोहतक में सिंचाई विभाग इंजीनियर का दौरा:7 दिन में दूसरी बार निरीक्षण, कई खामियां देखने को मिलीं, बिजली कनेक्शन नहीं होने से डूबी फसल

रोहतक में सिंचाई विभाग इंजीनियर का दौरा:7 दिन में दूसरी बार निरीक्षण, कई खामियां देखने को मिलीं, बिजली कनेक्शन नहीं होने से डूबी फसल
हरियाणा के रोहतक जिले का राज्य सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर ने सप्ताह में दूसरा दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बारिश में पानी में डूबे खेतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण गांव बलंभा में कई एकड़ फसल बरसाती पानी में डूब गई। खेतों में करीब 2 से ढाई फीट पानी खड़ा है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने कहा कि गांव बलंभा के किसानों ने खेतों में पानी भरने की शिकायत दी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वे गांव पहुंचे। ग्रामीणों के साथ खेतों का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग ने बिजली निगम से कनेक्शन मांगा था, लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया, जिसके कारण पंप नहीं चल पाए। बिजली निगम को भी तुरंत कनेक्शन देने के लिए कहा।
गांव बलंभा के खेतों में भरा पानी

ड्रेन की सफाई का 65 प्रतिशत काम पूरा
चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने कहा कि विभाग द्वारा ड्रेनों की सफाई पर भी फोकस किया जा रहा है। पिछली बार 15 जुलाई को जब यहां ड्रेन का निरीक्षण किया था तो उस समय तक करीब 40 प्रतिशत ही काम हुआ था, लेकिन अब करीब एक सप्ताह बाद निरीक्षण में सफाई का काम 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। इस काम में कई कर्मचारी व मजदूर लगे हुए हैं।
सरकार से मांगा गया मुआवजा
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने यहां धान व अन्य कई तरह की फसलों की बिजाई की हुई थी, लेकिन बारिश के कारण गांव में जलभराव हो गया और इसके कारण उनकी धान की फसल भी पूरी तरह से डूब गई है, जिससे गांव की करीब 300-400 एकड़ जमीन की फसल खराब हो गई। साथ ही किसानों ने मांग की कि खराब हुई फसल की तुरंत गिरदावरी करके मुआवजा दिलाया जाए।
गांव बलंभा के खेतों में भरे पानी का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी व ग्रामीण

जल्द होगा समाधान
इरिगेशन विभाग के चीफ इंजीनियर बिजेन्द्र नारा माना कि बिजली विभाग द्वारा समय रहते कनेक्शन नहीं देने पर जलभराव की स्थिति बनी है। किसानों ने कहा कि ड्रेन में पानी सीधा ना जाकर पम्पिंग से डालना पड़ता है। चीफर इंजीनियर बिजेन्द्र नारा ने कहा कि किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वे खुद 12 अगस्त को खंड कार्यालय में सरपंचों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जल्द ही बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन दे दिया जाएगा और समस्या का हल कर दिया जाएगा।
July 21, 2023

हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल पर आज फैसला:एसोसिएशन के साथ सरकार की मीटिंग; ग्रेड पे 35,400 रुपए करने की है मांग

हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल पर आज फैसला:एसोसिएशन के साथ सरकार की मीटिंग; ग्रेड पे 35,400 रुपए करने की है मांग
हरियाणा सरकार और क्लर्क एसोसिएशन के सदस्यों के बीच दूसरे दौर की आज मीटिंग होगी। मीटिंग में मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी और CM के OSD होंगे। हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर 5 जुलाई से क्लर्क हड़ताल पर चल रहे हैं। पे ग्रेड बढ़ाने की की क्लर्कों की मुख्य मांग है।

इससे पहले क्लर्कों और सरकार के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही थी। मीटिंग में मुख्यमंत्री के OSD जवाहर यादव के सामने आंदोलनरत क्लर्कों ने अपनी मांगे रखीं थीं, लेकिन बात नहीं बन पाई।
CM के सामने रखी गई मांगे
क्लकों की मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखा गया था। इसके बाद फिर से आंदोलन कर रहे क्लर्कों को मीटिंग में बुलाया गया है। जवाहर यादव का कहना है कि क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज फिर मीटिंग है।
हर रोज 200 करोड़ का नुकसान
राजस्व अदालतों का कामकाज भी इस हड़ताल की वजह से प्रभावित हुआ है। अनुमान के अनुसार हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल से हर रोज करीब 200 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। पिछले 15 दिनों से चल रही इस हड़ताल की वजह से अभी तक करीब तीन हजार करोड़ रुपए के राजस्व के नुकसान की रिपोर्ट है।
वेतन बढ़ाने की कर रहे हैं मांग
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के OSD जवाहर यादव को क्लर्क एसोसिएशन के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया था, लेकिन क्लर्क 35 हजार 400 रुपए का बेसिक-पे देने की जिद्द पर अड़े रहे, जिस कारण वार्ता सिरे नहीं चढ़ी। ओएसडी ने साफ मना कर दिया था कि इतना वेतन सरकार नहीं दे सकती, जबकि क्लर्कों का कहना है कि उनके समकक्ष अन्य कर्मचारियों को यही वेतन दिया जा रहा है, इसलिए वह यही वेतन लेकर रहेंगे। यह धरने हर जिले में चल रहे हैं।
सीएम से बात करना चाहते हैं क्लर्क
क्लर्क चाहते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से वार्ता कराई जाए। वर्तमान में क्लर्क का बेसिक वेतन 19 हजार 900 रुपए है और वे इसे बढ़ाकर 35 हजार 400 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। अगर क्लर्कों की बेसिक-पे बढ़ती है तो उसी हिसाब से सहायकों, उपाधीक्षकों और अधीक्षकों की बेसिक-पे तय की जाएगी। यही कारण है कि इन तीनों कैटेगरी के कर्मचारी भी क्लर्कों के साथ हड़ताल में शामिल हैं।
नहीं होगी कोई दंडात्मक कार्रवाई
हरियाणा सरकार की और से यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार क्लर्कों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाए हुए है। उनके खिलाफ सरकार की और से कोई भी दंडात्मक कार्रवाई फिलहाल नहीं की जाएगी।
July 21, 2023

हरियाणा में कुंवारों की पेंशन पर शर्तें लागू:शादी करने पर ब्याज समेत होगी वसूली; लिव-इन में रहने वाले कुंवारे नहीं माने जाएंगेहरियाणा में हर महीने कुंवारों की पेंशन देने की घोषणा CM मनोहर लाल कर चुके हैं। इस पेंशन के तहत सरकार 2750 रुपए देने जा रही है। इसको लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शर्त के साथ ही सरकार पेंशन देगी।सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पेंशन मिलने के बाद अगर किसी कुंवारे या विधुर ने बिना बताए शादी कर ली और चुपचाप पेंशन लेता रहा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ऐसे व्यक्तियों से पेंशन की राशि 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूलेगी।लिव-इन में रहने वाले को नहीं मिलेगा लाभसरकार के नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि तलाकशुदा व लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे व्यक्ति को भी पेंशन नहीं दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पहले से ही पेंशन ले रहा है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार की ओर से कहा गया है कि पेंशन योजना में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए यह ठोस नियम बनाए गए हैं।PPP अथॉरिटी देगी पात्रों की जानकारीहर महीने की 10 तारीख तक परिवार पहचान पत्र (PPP) अथॉरिटी पात्रों की सूचना सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध करवाएगी। महीने के अंत तक विभाग सभी तथ्यों की जांच करके अगले माह की 7 तारीख तक पात्रों की पेंशन ID बना दी जाएगी। इसके बाद विभाग संबंधित व्यक्ति से संपर्क करके उससे पेंशन लेने की सहमति ली जाएगी। इसके बाद उसके खाते में पेंशन पहुंच जाएगी। यह योजना गत एक जुलाई से लागू की गई है।हरियाणा में 71 हजार कुंवारेहरियाणा CM मनोहर लाल ने 2 सप्ताह पहले राज्य के अविवाहित और विधुरों के लिए 2750 प्रति माह पेंशन की घोषणा की थी। हरियाणा में इस योजना के पात्र 71 हजार अविवाहित और विधुर हैं। सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इससे सरकार के बजट पर हर साल 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च पड़ेगा।

हरियाणा में कुंवारों की पेंशन पर शर्तें लागू:शादी करने पर ब्याज समेत होगी वसूली; लिव-इन में रहने वाले कुंवारे नहीं माने जाएंगे
हरियाणा में हर महीने कुंवारों की पेंशन देने की घोषणा CM मनोहर लाल कर चुके हैं। इस पेंशन के तहत सरकार 2750 रुपए देने जा रही है। इसको लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शर्त के साथ ही सरकार पेंशन देगी।

सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पेंशन मिलने के बाद अगर किसी कुंवारे या विधुर ने बिना बताए शादी कर ली और चुपचाप पेंशन लेता रहा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ऐसे व्यक्तियों से पेंशन की राशि 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूलेगी।
लिव-इन में रहने वाले को नहीं मिलेगा लाभ
सरकार के नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि तलाकशुदा व लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे व्यक्ति को भी पेंशन नहीं दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पहले से ही पेंशन ले रहा है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार की ओर से कहा गया है कि पेंशन योजना में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए यह ठोस नियम बनाए गए हैं।
PPP अथॉरिटी देगी पात्रों की जानकारी
हर महीने की 10 तारीख तक परिवार पहचान पत्र (PPP) अथॉरिटी पात्रों की सूचना सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध करवाएगी। महीने के अंत तक विभाग सभी तथ्यों की जांच करके अगले माह की 7 तारीख तक पात्रों की पेंशन ID बना दी जाएगी। इसके बाद विभाग संबंधित व्यक्ति से संपर्क करके उससे पेंशन लेने की सहमति ली जाएगी। इसके बाद उसके खाते में पेंशन पहुंच जाएगी। यह योजना गत एक जुलाई से लागू की गई है।
हरियाणा में 71 हजार कुंवारे
हरियाणा CM मनोहर लाल ने 2 सप्ताह पहले राज्य के अविवाहित और विधुरों के लिए 2750 प्रति माह पेंशन की घोषणा की थी। हरियाणा में इस योजना के पात्र 71 हजार अविवाहित और विधुर हैं। सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इससे सरकार के बजट पर हर साल 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च पड़ेगा।

Thursday, July 20, 2023

July 20, 2023

यमुना नदी पर बांध बनाएगा हरियाणा:हथिनी कुंड बैराज से 500 मीटर पीछे बने

यमुना नदी पर बांध बनाएगा हरियाणा:हथिनी कुंड बैराज से 500 मीटर पीछे बनेगा; हिमाचल का लेगा साथ, जल्द मिलेंगे दोनों CM
हरियाणा यमुना नदी पर अप स्ट्रीम बांध बनाएगा। इसके लिए हथिनी कुंड बैराज से 500 मीटर पीछे जगह का सर्वे किया जा चुका है। इस अहम योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जल्द ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू मीटिंग करेंगे। हरियाणा CM ने खुद इस योजना की पुष्टि की है।

सीएम ने बताया है कि राज्य सरकार यमुनानगर जिले में हथिनी कुंड बैराज के पीछे एक बांध बनाने के प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।
बांध के निर्माण से ये होगा फायदा
हरियाणा-हिमाचल मिलकर यदि इस बांध परियोजना पर काम करते हैं तो दोनों राज्यों को काफी फायदा होगा। बांध के निर्माण से सिंचाई की दिक्कत दूर, जलस्तर में सुधार और बाढ़ का पानी दिल्ली, यूपी व प्रदेश के जिलों में तबाही नहीं मचाएगा।
मानसून सीजन को छोड़कर पूरे साल यमुना नदी में पानी की कमी रहती। लाखों क्यूसेक पानी बरसाती मौसम में तबाही मचाता हुआ दिल्ली से आगे निकल जाता है। बांध को सरकार हरियाणा बजट में शामिल कर चुकी है।

बांध के निर्माण से सिंचाई कीदिक्कत दूर, जलस्तर में सुधार और बाढ़ का पानी दिल्ली, यूपी व प्रदेश के जिलों में तबाही नहीं मचाएगा।

हिमाचल से हरियाणा ने मांगी NOC
सर्वे व अन्य प्रक्रिया के बाद सीएम मनोहर लाल के सामने परियोजना की प्रेजेंटेशन दी जा चुकी है। केंद्रीय जल आयोग के नियमों के तहत बांध के पानी का वितरण व निर्माण होगा। इसके लिए हिमाचल प्रदेश को NOC के लिए पत्र लिखा हुआ है। अनुमति नहीं पाई। सहमति मिलने पर ही इस पर आगे काम होगा।
CM कर चुके हवाई सर्वे
हथिनी कुंड बैराज के अप स्ट्रीम पर बांध की परियोजना के लिए सीएम मनोहर लाल अप्रैल 2020 में हेलीकॉप्टर से क्षेत्र का दौरा किया था। हथिनी कुंड बैराज से करीब सात किमी ऊपर वाटर स्टोरेज डैम बनाने की योजना है। बरसात के मौसम में यमुना नदी के पानी को इसमें रोका जा सकता। इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है और लोगों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा। यह यमुना नदी पर पहला वाटर स्टोरेज डैम नहीं है।

हरियाणा के 3 जिलों से होकर दिल्ली पहुंचती है यमुना
वर्तमान में यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक जल बहाव होने पर पूर्वी व पश्चिमी नहरों की सप्लाई रोक दी जाती है ताकि शिल्ट, पत्थर व जंगल से आने वाली लक्कड़ से नहर को नुकसान न हो।
बाढ़ का पानी जिले से तबाही मचाते हुए करनाल, पानीपत, सोनीपत से दिल्ली में प्रवेश करता है। यमुना नदी की दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर, शामली, बागपत सहित अन्य जिलों में पानी से भारी नुकसान होता है।
July 20, 2023

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला ने खोला पिटारा:लोगों से किए 12 वादे; 7500 रुपए देंगे बुढ़ापा पेंशन, महिलाओं को 11 सौ रुपए

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला ने खोला पिटारा:लोगों से किए 12 वादे; 7500 रुपए देंगे बुढ़ापा पेंशन, महिलाओं को 11 सौ रुपए
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने चुनाव से पहले ही चुनावी वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने चंडीगढ़ पहुंचकर हरियाणा के लोगों से 12 बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनती है तो वह बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर महीने बुढ़ापा सम्मान पेंशन 7500 रुपए देंगे।
साथ ही BJP-JJP सरकार की गलत नीतियों के कारण जिन बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है उनको ब्याज सहित बकाया पेंशन की राशि अदा की जाएगी।
बेरोजगार युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में एक युवा को नौकरी दी जाएगी। जिन पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें हर महीने 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।


AAP का फॉर्मूला अपनाएगी इनेलो
हरियाणा में आप का फॉर्मूला इनेलो अपनाएगी। आप के चुनावी वादे की तर्ज पर प्रत्येक घर में प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर निशुल्क देगी, साथ ही हर गृहिणी को 1100 रुपए प्रतिमाह रसोई के खर्च के लिए भी देगी। इसके साथ ही प्रत्येक BPL परिवार को एक 100 वर्ग गज के प्लाट पर मकान बनाकर देगी। सरकारी कर्मचारियों की OPS बहाल की जाएगी। प्रत्येक गांव में महिलाओं के लिए सत्संग भवन बनवाए जाएंगे।
घोषणाओं पर हो चुका पार्टी से विचार-विमर्श
हरियाणा में इन दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत हर काम पोर्टल के जरिए करा रही है। इस पोर्टल को लेकर लगातार कंट्रोवर्सी को रही है। इस पोर्टल पर बोलते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि वह सरकार द्वारा जारी सभी प्रकार के पोर्टलों को बंद करके केवल राशन कार्ड के आधार पर सुविधाएं देंगे। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों को हटाकर नए मीटर लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद ही ये घोषणाएं की गई हैं। इसलिए इन सभी घोषणाओं को पूरी करने में पार्टी सक्षम है।
कर्ज पर सरकार को घेरा
इनेलो पार्टी के वर्ष 2004-05 में सत्ता में जाने के समय प्रदेश पर कुल कर्ज की राशि 23,679 करोड़ रुपए थी। कांग्रेस के शासनकाल में यह कर्ज की राशि बढ़कर 81,806 करोड़ रुपए हो गई यानि लगभग 350 प्रतिशत बढ़ गई। वर्तमान गठबंधन सरकार में इस वर्ष के बजट में कर्ज की राशि का अनुमान 2.85,885 करोड़ रुपए दिखाया गया है।
संभावना यह है कि इस वर्ष के अंत तक कर्ज की राशि लगभग 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। प्रदेश की स्थिति यह हो गई है कि आज कर्ज को चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है।

Wednesday, July 19, 2023

July 19, 2023

अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी:बयानबाजी बंद करने को कहा, पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ाई; इनेलो MLA बोले- मैं डरने वाला नहीं

अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी:बयानबाजी बंद करने को कहा, पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ाई; इनेलो MLA बोले- मैं डरने वाला नहीं
अभय चौटाला 4 बार के विधायक हैं और अगले साल चुनाव को देखते हुए पूरे हरियाणा में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं।

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला के विधायक बेटे अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है। अभय चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव हैं। धमकी भाe कॉल उनके निजी सचिव के पास आया। विदेशी नंबर से आए इस कॉल के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, धमकी के बाद अभय चौटाला की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके साथ पुलिस की अतिरिक्त गाड़ी तैनात कर दी गई है। अभय चौटाला ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है और न ही इसकी कोई परवाह करते हैं।
वर्कर ने कहा- रात 9 बजे आया कॉल
सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव निवासी रमेश गोदारा ने जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अभय चौटाला के निजी सचिव हैं। इनेलो महासचिव अभय चौटाला पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। 18 जुलाई को जींद के गांव ललित खेड़ा के पास इनेलो की पैदल यात्रा पहुंची।
रात को करीब 9 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे और अभय सिंह चौटाला को मारने की धमकी दी ।
उनके पास इस विदेशी नंबर से पहले भी कॉल आ चुके थे, लेकिन इस कॉल को रिसीव नहीं किया गया था। ऑडियो रिकॉर्डिंग में अभय चौटाला को बयानबाजी बंद करने के लिए भी कहा गया है।
कॉल अटैंड नहीं किया तो वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज भेजे
जींद के DSP रवि खुंडिया ने बताया कि इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के निजी सचिव रमेश गोदारा ने शिकायत दी थी। उनके पास विदेशी नंबर से बार-बार वॉट्सऐप कॉल आ रहे थे। कॉल अटैंड न करने पर उनके वॉट्सऐप पर विदेशी नंबर से ऑडियो रिकॉर्डिंग मैसेज किया गया। इसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नंबर लेकर जांच में जुटी पुलिस
​​​​​​​पुलिस ने इनेलो वर्कर से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए नंबर की जानकारी ले ली है। अब उसके जरिए धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। मामला राज्य के बड़े राजनीतिक घराने के विधायक से जुड़ा होने की वजह से पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
अभय चौटाल इस समय हरियाणा की प्रमुख पार्टी इनेलो को लीड कर रहे हैं।

अभय चौटाला बोले- पद यात्रा से घबरा गए
धमकी की कॉल के बाद अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा से कोई घबरा गया होगा, इसलिए उसे धमकी दी गई है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है। पद यात्रा से विचलित होकर किसी ने धमकी दी है।
अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि इनेलो मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। युवाओं को सरकार पर भरोसा नहीं रहा है, इसलिए वह अपनी जमीन बेचकर विदेशों की तरफ जाने को मजबूर हो रहे हैं। वह वायदा करते हैं कि अगर इनेलो सत्ता में आती है तो फिर युवाओं को रोजगार और सुरक्षा देंगे।
July 19, 2023

जींद में हड़ताली क्लर्कों ने किया विधायक का घेराव:MLA ढांडा बोले- 5 सदस्यीय कमेटी बनाओ, डिप्टी CM से कराएंगे मुलाकात

जींद में हड़ताली क्लर्कों ने किया विधायक का घेराव:MLA ढांडा बोले- 5 सदस्यीय कमेटी बनाओ, डिप्टी CM से कराएंगे मुलाकात 
जींद में विधायक ढांडा का घेराव करते हुए क्लर्क।

हरियाणा के जींद में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर बुधवार को लिपिकों (क्लर्कों) ने शहर में रोष मार्च निकाला। वादा याद दिलाओ अभियान के तहत जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा का घेराव भी किया। लिपिकों के रोष प्रदर्शन को देखते हुए विधायक लिपिकों के बीच पहुंचे और उनका समर्थन करते हुए जल्द ही डिप्टी सीएम के साथ मुलाकात कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि लिपिक अपनी पांच सदस्यीय कमेटी बना लें और वो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने का समय ले लेते हैं। जिस पर लिपिकों ने अपनी मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा और वापस धरना स्थल पर लौट आए।

जजपा विधायक क्लर्कों से ज्ञापन लेते हुए।

बता दें कि लिपिकों की हड़ताल बुधवार को 15वें दिन में प्रवेश कर गई है। धरने की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रधान सुशील लाठर ने कहा कि जब तक सरकार उनकी एकमात्र मांग 35400 वेतनमान को पूरा नहीं करती तब तक हडताल जारी रहेगी। लिपिकों की 15 दिनों से चली आ रही हडताल के चलते विभागीय कार्य ठप पड़े हैं और आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन सरकार उनकी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
धरना स्थल पर हारट्रोन प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन भी पहुंची और लिपिकों की मांग का समर्थन किया व एक दिन के सामूहिक छुट्‌टी पर रहने का निर्णय लिया। इसके अलावा रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन ने भी लिपिकों को अपना समर्थन दिया।
जिला कोआर्डिनेटर मोनू यादव ने कहा है कि हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सरकार हमारी जायज मांग को जल्द पूरा करे। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो शीघ्र ही जींद की जाट धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।
इसके बाद लिपिक शहर में रोष मार्च निकालते हुए जुलाना विधायक आवास पर पहुंचे। यहां काफी समय तक लिपिकों ने वादा याद दिलाओ अभियान के तहत नारेबाजी की और जजपा द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादों को याद दिलाया गया। बाद में जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा लिपिकों के बीच पहुंचे और मांगों से संबधित ज्ञापन लिया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के कॉर्डिनेटर मोनू, सुरेश फौजी, संदीप हुड्डा, चरण सिंह, देवेंद्र खुंगा, सोहन लाल, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सतबीर बूरा, शिक्षा विभाग से प्रवीण व अन्य लिपिक मौजूद रहे
July 19, 2023

वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी लेने

वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी लेने
दिल्ली से बुद्ध विहार विकास समिति की टीम पहुंची जीन्द
जीन्द : ( संजय कुमार) वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली से बुद्ध विहार विकास समिति की टीम जीन्द पहुंची। टीम ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल व उनके पदाधिकारियों से पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर बुद्ध विहार विकास समिति के प्रधान विकास गोयल, महासचिव नरेश गर्ग, कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग, सोनू गर्ग, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, सुभाष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर दिल्ली से आई टीम को राजकुमार गोयल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर समिति ने राजकुमार गोयल व उनके पदाधिकारियों से कहा कि वे दिल्ली के बुद्ध विहार में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाना चाहते हैं इसके लिए उनका मार्गदर्शन करें। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि उन्हे बड़ी खुशी है कि दिल्ली से बुद्ध विहार विकास समिति वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी जुटाने आई है। गोयल ने टीम को कहा कि वे निसंकोच होकर वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करे उन्हे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी।गोयल ने कहा कि आज परिचय सम्मेलन समय की जरूरत बन गया है। आज समाज में विवाह योग्य प्रत्याशियों को उचित रिश्ते नही मिल पा रहे। परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां विवाह योग्य प्रत्याशियों को उचित रिश्ता ढुढ़ने के लिए दर्जनों आप्शन मिल जाते हैं। पहले विवाह योग्य प्रत्याशी परिचय सम्मेलनों में पंजीकरण करवाने से पीछे हटते थे लेकिन अब खुले तौर पर प्रत्याशी आगे आते है। गोयल ने दिल्ली से आई बुद्ध विहार विकास समिति के पदाधिकारियों को परिचय सम्मेलन के आयोजन से संबंधित हर जानकारी जुटाई। गोयल ने समिति को भरोसा दिलाया कि जब भी वे परिचय सम्मेलन का आयोजन करेंगे तो जीन्द से पूरी संस्था परिचय सम्मेलन की तैयारियों के लिए दिल्ली भी पहुंचेगी।उन्हें रिश्तों से संबंधित परिचय पुस्तिका के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई। राजकुमार गोयल का कहना है कि वे समय समय पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को यह अपील करते रहते हैं कि हर समाज को वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का आयोजन करना चाहिए। गोयल ने कहा कि इसी कड़ी में दिल्ली से यह टीम जानकारी लेने पहुंची।
July 19, 2023

गुरुकुल विद्यापीठ में गुरु वंदना उत्सव का आयोजन

गुरुकुल विद्यापीठ में गुरु वंदना उत्सव का आयोजन
जींद : भारतीय शिक्षण मंडल के तत्त्वाधान में मंगलवार को गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड जींद के प्रांगण में गुरु वंदना उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. लवलीन समोहन ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योगाचार्य विरेप्द्र ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को गुरु का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। गुरु वंदना उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश स्वरुप महाराज जी ने सनातन संस्कृति के विकास में संस्कृत भाषा के योगदान पर प्रकाश डाला तथा डॉ. लवलीन मोहन जी को गुरुकुल में पधारने पर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. लवलीन मोहन जी ने विद्यार्थियों को गुरुकुल पद्धति के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा नीति से अवगत कराते हुए अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होने शिष्यों द्वारा गुरुओ के सम्मान की प्राचीन भारतीय परम्परा को पुनः जागृत करने पर अधिक बल दिया। इस कार्यक्रम में रामचंद्र शास्त्री, प्रबन्धक राकेश वत्स, गुरुकुल प्राचार्या श्रीमती सीमा वत्स, नरेंद्र शर्मा एवं गुरुकुल विद्यापीठ के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल के आचार्यो को सम्मानित किया गया।

Tuesday, July 18, 2023

July 18, 2023

*यमुना के कहर से हरियाणा में नुकसान:यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद जिले प्रभावित, अब बचाव के लिए बनेगा प्लान, होगी जांच*

*यमुना के कहर से हरियाणा में नुकसान:यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद जिले प्रभावित, अब बचाव के लिए बनेगा प्लान, होगी जांच*
यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद जिले प्रभावित, अब बचाव के लिए बनेगा प्लान, होगी जांच|
यमुना के कहर से हरियाणा में बड़े स्तर पर हुआ नुकसान
यमुना के कहर से हरियाणा में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। 4.18 लाख एकड़ रकबे में जलभराव हुआ है। कई गांव हरियाणा से कट गए हैं। इससे निपटने के लिए सिंचाई विभाग छह माह पहले प्रोटेक्शन प्लान बनाएगा। हरियाणा के सीएम के सलाहकार सिंचाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि यमुना के साथ लगते इलाकों में फिलहाल जलभराव की स्थिति है, धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है।

सिंचाई विभाग ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि उन वीक प्वाइंट की अभी से पहचान कर ली जाए, जहां से यमुना का पानी गांवों की ओर निकलकर कहर बरपाता है। ताकि इन प्वाइंटस पर पहले से कार्य आरंभ करा दिए जाएं। यही नहीं एक्सपर्ट की राय लेकर यहां पर नए सिरे से योजना बनाई जाएगी। इसके लिए दिसंबर-2023 में बैठक होगी और बजट भी तय किया जाएगा।

यमुना के साथ लगते क्षेत्र की बनेगी योजना ...

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है कि सिंचाई विभाग ने अब यमुना के कहर से बचने के लिए स्थाई समाधान की रणनीति बनाने की योजना बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए किसानों की सहमति लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यमुना के साथ लगते जिन इलाकों में पैचवर्क नहीं हुआ है। वहां कंकरीट के साथ कटों को बंद किया जाएगा।

*सब्जियों का होगा* आंकलन*

बागवानी विभाग के डीजी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी का कहना है कि जलभराव कम होने के बाद यमुना और इसके किनारे जिनी भी सब्जियां खराब हुई हैं, उनका आंकलन कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। याद रहे कि यमुना में बाढ़ की वजह से यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल सहित अन्य इलाकों में नुकसान हुआ है।
July 18, 2023

*CM मनोहर लाल आज रोहतक को देंगे सौगात:16 परियोजनाएं करेंगे समर्पित, 77 करोड़ की आएगी लागत*

*CM मनोहर लाल आज रोहतक को देंगे सौगात:16 परियोजनाएं करेंगे समर्पित, 77 करोड़ की आएगी लागत*
हरियाणा के रोहतक को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जन विकास परियोजनाओं पर 77 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को नूंह के फिरोजपुर झिरका से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों की 2741 करोड़ रुपए की 347 नई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंग
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला की 22 करोड़ से अधिक की धनराशि से पूर्ण हुई 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 54 करोड़ रुपए अधिक धनराशि की 9 विकास परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तर कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा होंगे।

7 विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
- 10 करोड़ 55 लाख रुपए की धनराशि से गांव ईस्माइला में नवनिर्मित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का 33 केवी सबस्टेशन
- 4 करोड़ रुपए की लागत से स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में स्थापित नई ईएसडब्ल्यूएल मशीन (एक्सट्राकॉर्पोरियल शॉकवेव लिथोट्रिप्सि)
- 3 करोड़ 18 लाख रुपए की धनराशि से ड्रेन संख्या 8 में गिरने वाली समरगोपालपुर लिंक ड्रेन पर पम्प हाऊस
- 2 करोड़ 24 लाख रुपए की धनराशि से नवनिर्मित समरगोपालपुर सब लिंक डे्रन का आरसीसी का हिस्सा
- एक करोड़ 8 लाख रुपए की धनराशि से गांव पॉलंगी, गोरड़ एवं मुंगाण से आसन लिंक ड्रेन तक खेतों से पानी निकासी के लिए डाली गई भूमिगत पीवीसी पाइप लाइन
- एक करोड़ 8 लाख रुपए की राशि से दक्षिण बहलबा लिंक ड्रेन की शून्य से 1110 आरडी तक दांए ओर नवनिर्मित वर्टीकल दीवार
- 29 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर का भवन

9 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- 13 करोड़ की लागत से गांव टिटौली में जल निकासी के लिए वाटर पंप हाउस स्टेशन के निर्माण
- 11 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि से महम ड्रेन के किनारों के सुदृढ़ीकरण
- 10 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से रोहतक शहर में सीवरेज के सुदृढ़ीकरण तथा पम्पिंग मशीनरी को बदलने व विभिन्न स्थानों पर नई पाइप लाइन डालने का कार्य
- 6 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक धनराशि से आरएमएल ड्रेन तक बाढ़ के पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालने की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

- मुख्यमंत्री द्वारा 4 करोड़ 26 लाख रुपए की धनराशि से चिड़ी लिंक ड्रेन पर आरसीसी सेक्शन के निर्माण - 3 करोड़ 12 लाख रुपए की धनराशि से आईडीसी 2 रोहतक में 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण - 2 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि से गांव अजायब के खेतों से जल निकासी के लिए 5200 फुट लम्बाई की भूमिगत पाइप लाइन डालना - 2 करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि से गांव अजायब में y करोड़ 49 लाख रुपए की धनराशि से गांव मदीना गिंदराण के खेतों से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए भूमिगत एचडीपीई पाइप लाइन डालना
July 18, 2023

*हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार:16 जिलों के लिए येलो अलर्ट; सरकार घोषित करेगी बाढ़, 80 और गांवों में घुसा पानी, 34 की मौत*

*हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार:16 जिलों के लिए येलो अलर्ट; सरकार घोषित करेगी बाढ़, 80 और गांवों में घुसा पानी, 34 की मौत*
हरियाणा में घग्गर और यमुना नदी का पानी 80 और गांवों में घुस गया है। अब 1378 गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं।
हरियाणा में आज मौसम काफी खराब रहेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज उतर हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व के जिलों में बारिश को लेकर येलो एलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 16 जिलों के लिए है। उत्तर हरियाणा में पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल जिले शामिल हैं। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिले दक्षिण और दक्षिण पूर्व में शामिल हैं।

सिरसा में घग्गर का कहर जारी है। नदी का पानी बांध के किनारे तक पहुंच गया है। हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर है। पानी बांध के दोनों किनारे तक जा पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 
सिरसा में घग्गर का कहर जारी है। नदी का पानी बांध के किनारे तक पहुंच गया है। हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर है। पानी बांध के दोनों किनारे तक जा पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रेवाड़ी में लगातार तीसरे दिन भी बारिश होने के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसको लेकर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। 
रेवाड़ी में लगातार तीसरे दिन भी बारिश होने के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसको लेकर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।
रेवाड़ी में तीसरे दिन भी बारिश जारी

रेवाड़ी शहर में सावन की झड़ी लग गई है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सुबह से झमाझम बारिश जारी है। बारिश की वजह से अब हालात भी खराब होने लगे है। जगह-जगह सड़कों पर होने वाले जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। तापमान में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन दिन के समय निकलने वाली तेज धूप के कारण उमस बरकरार है।

80 और गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
हरियाणा में घग्गर और यमुना नदी का पानी 80 और गांवों में घुस गया है। अब 1378 गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। राज्य के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ और बिजली गिरने से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 अभी भी लापता हैं। राज्य के हालातों को देखते हुए सरकार अब प्रदेश में बाढ़ घोषित करने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसको लेकर प्रभावित जिलों के DC से रिपोर्ट मांगी है।

बाढ़ ग्रस्त होने से क्या होगा फायदा?
राज्य में बाढ़ घोषित होने से सरकार बाढ़ग्रस्त राज्यों के अनुरूप राहत मांग पाएगी। अभी केंद्र की ओर से सूबे को 216 करोड़ रुपए की फौरी राहत दी गई है, जबकि इस राशि के मुकाबले नुकसान कहीं ज्यादा हुआ है। अभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से बाढ़ से मरने वालों के लिए 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।

सरकार की क्या है तैयारी
हरियाणा सरकार की ओर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए 20 हजार से 1.20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पशुओं की मौत के मामले में दुधारू की श्रेणी बनाकर मुआवजा दिया जाएगा। यदि किसान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है तो उसे 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से सरकार मदद करेगी।

Monday, July 17, 2023

July 17, 2023

दिव्यांग व्यक्तियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए जारी किए निर्देश - संजीव कौशल

दिव्यांग व्यक्तियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए जारी किए निर्देश - संजीव कौशल
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने ग्रुप ए, बी, सी और डी पदों में विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) को पदोन्नति में आरक्षण देने से संबंधित हैं।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 जो 19 अप्रैल, 2017 को लागू हुआ था इससे पहले पदोन्नति में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, जिसे अब आगे 4 प्रतिशत क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) आरक्षण का लाभ लागू माना जाएगा।

निर्देशानुसार आरक्षण उन पीडब्ल्यूबीडीज़ पर लागू होगा जिनकी विकलांगता अधिनियम के तहत आने वाली श्रेणियों में 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। आरक्षण 100 प्वाइंट रोस्टर के अनुसार लागू किया जाएगा। 25 अंकों के अंतराल के बाद रोस्टर में प्रयुक्त बिंदुओं का उपयोग पीडब्ल्यूबीडीज़ को आरक्षण देने के लिए किया जाएगा।

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि आरक्षित पदोन्नति के विरुद्ध यदि कोई उपयुक्त पीडब्ल्यूबीडीज़ उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है तो सामान्य रिक्ति से भरने पर भी विचार किया जा सकता है।

ये निर्देश उन पीडब्ल्यूबीडीज़ पर लागू होते हैं जो विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत आते हैं। अधिनियम में विकलांगता की विभिन्न श्रेणियों में अंधापन, बहरापन, लोकोमोटर विकलांगता और मानसिक विकलांगता शामिल हैं।

पदोन्नति के मामले में ग्रुप ए, बी, सी और डी के काडर के कुल पदों का 4 प्रतिशत पीडब्ल्यूडीज़ के लिए आरक्षित होंगे।

निर्देशों में कहा गया है कि दिव्यांगजन को केवल विकलांगता के आधार पर पदोन्नति से वंचित नहीं किया जाएगा। 

पीडब्ल्यूडीज़ कर्मचारियों के मामले में, चाहे वे सेवानिवृत्त हों या 19 अप्रैल, 2017 के बाद सेवा में हों, जो पदोन्नति/पदोन्नति के लिए पात्र पाए जाते हैं, अतिरिक्त पद, यदि आवश्यक हो, सीमित अवधि के लिए, यानी वास्तविक रिक्ति उत्पन्न होने तक सृजित किया जाएगा।

विस्तृत निर्देश  csharayana.gov.in  पर उपलब्ध हैं।
July 17, 2023

जींद के पिंडारा तीर्थ पर उमड़ी भीड़:सोमवती अमावस्या पर किया पिंडदान; रात भर चला भजन-कीर्तन, मेले में बच्चों ने की खरीददारी

जींद के पिंडारा तीर्थ पर उमड़ी भीड़:सोमवती अमावस्या पर किया पिंडदान; रात भर चला भजन-कीर्तन, मेले में बच्चों ने की खरीददारी
जींद के पांडू पिंडारा तीथ में पिंडदान की प्रक्रिया में लगे श्रद्धालु।

हरियाणा के जींद के गांव पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर सोमवार को सोमवती अमवस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तीर्थ में स्नान किया और पिंडदान कर तर्पण किया। ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर रविवार शाम से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। रात को धर्मशालाओं में सत्संग व कीर्तन आदि का आयोजन चलता रहा।

पवित्र तीर्थ में स्नान करते हुए लोग।

सोमवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यांह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की।
स्नान के बाद पिंडादान किया गया।

पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है।

महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं। पिंडारा तीर्थ पर सोमवती अमवस्या पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। तीर्थ पर जगह-जगह लोगों ने सामान बेचने के लिए फडें लगाई हुई थी। जिस पर बच्चों तथा महिलाओं ने खरीददारी की। बच्चों ने जहां अपने लिए खिलौने खरीदे तो वहीं बड़ों ने भी घर के लिए सामान खरीदे।
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि श्रावन मास में अमावस्या व्रत का भी विशेष महत्व है। श्रावण मास की अमावस्या तिथि सोमवार के दिन पड़ रही है। वहीं इस दिन सावन का द्वितीय सोमवार का व्रत भी रखा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म, तर्पण इत्यादि करने से व्यक्ति को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
July 17, 2023

जींद में जेबकतरों ने काटी 6 जनों की जेब:सफीदों में पूर्व MLA देशवाल के जन्मोत्सव पर हुई रैली में आए थे

जींद में जेबकतरों ने काटी 6 जनों की जेब:सफीदों में पूर्व MLA देशवाल के जन्मोत्सव पर हुई रैली में आए थे
हरियाणा के जींद के पिल्लूखेड़ा में रविवार को पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के जन्मदिन के मौके पर हुई रैली में 6 लोगों की जेब कट गई। सभी लोगों से करीब साढ़े 17 हजार रुपए की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज चोरी हुए हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के गांव डिडवाड़ा निवासी गुलाब ने बताया कि वह रविवार को पिल्लूखेड़ा मंडी में पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के जन्मदिन पर आयोजित रैली में भाग लेने के लिए पहुंचा था। रैली में बहुत ज्यादा भीड़ थी और भीड़ का फायदा उठाकर किसी अजनबी ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड को चोरी कर लिया।
इसी तरह गांव बसीनी निवासी रमेश कुमार चंद्र की जेब से भी आधार कार्ड, बाइक का बीमा, रिफाइनरी, आई कार्ड और 1600 रुपए चोरी हो गए। अंटा गांव निवासी कुलबीर के भी अज्ञात ने 2500 रुपए जेब से चोरी कर लिए। इसके अलावा मालसरी खेड़ा निवासी रोहित की जेब से भी 1500 रुपए, डिडवाड़ा निवासी नवीन की जेब से 1110 रुपए, आई कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गए।
मलिकपुर निवासी सुभाष की जेब से भी ड्राइविंग लाइसेंस, परिवार के लोगों के आधार कार्ड, 800 रुपए की नकदी चोरी हो गई। सभी लोगों ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को उनके पैसे और सामान चोरी होने की शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
July 17, 2023

हरियाणा में टीचर्स तबादलों पर फंसा पेंच:ट्रांसफर ड्राइव में बदलाव पर सरकार की ना; विभाग फिर तैयारियों में जुटा, HC ने दिए थे आदेश

हरियाणा में टीचर्स तबादलों पर फंसा पेंच:ट्रांसफर ड्राइव में बदलाव पर सरकार की ना; विभाग फिर तैयारियों में जुटा, HC ने दिए थे आदेश
हरियाणा में टीचरों के तबादलों पर पेंच फंस गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा ट्रांसफर ड्राइव में किए गए बदलाव पर सरकार ने आपत्तियां लगा दी हैं। इसके बाद फिर से शिक्षा विभाग ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव की तैयारी में जुट गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मई में शिक्षा विभाग को 4 माह में ट्रांसफर ड्राइव चलाने के निर्देश दिए थे, लेकिन ढाई महीने बाद भी ड्राइव शुरू नहीं हो पाई है।
हरियाणा CMO ने लगाई आपत्तियां
हरियाणा शिक्षा विभाग की और से ट्रांसफर ड्राइव में किए गए संशोधनों को भेजा गया था, लेकिन सीएमओ ने इस पर आपत्ति लगा दी। अब फिर से शिक्षा विभाग पॉलिसी बदलाव में जुट गया है। आपत्तियां दूर करने के बाद फिर से फाइल को निदेशालय भेजा जाएगा। इसके बाद कैबिनेट में मंजूरी के बाद ही शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव शुरू हो पाएगी।
अब हर साल ट्रांसफर ड्राइव
हरियाणा में 77 हजार के करीब टीचर हैं। इनमें जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर्स शामिल हैं। अभी शिक्षकों के ट्रांसफर का नियम यह है कि पांच वर्ष तक एक ही जगह कार्यरत टीचर का तबादला होना तय है, लेकिन हाल ही में हुए संशोधनों के तहत शिक्षक हर साल होने वाली ट्रांसफर ड्राइव में भाग ले सकता है।
HASLA ने जताई आपत्ति
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HASLA) ने ट्रांसफर ड्राइव में हो रही देरी पर आपत्ति जताई है। हसला के प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि पिछले साल तबादलों में पाई अनियमितताओं को दूर करने के लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।