Breaking

Saturday, April 29, 2023

April 29, 2023

*Chandigarh: मंत्री संदीप सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की याचिका पर कल होगी सुनवाई*

*मंत्री संदीप सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की याचिका पर आज होगी सुनवाई*

चंडीगढ़। महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट मामले में आज को सुनवाई होगी। पीड़िता पक्ष के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि विधायक और मंत्री के मामले में जल्द सुनवाई के प्रावधान लागू किया जाए। बता दें कि इस मामले की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने जिला अदालत में संदीप सिंह का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए याचिका दायर की थी। पुलिस ने याचिका में कहा है कि मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग जरूरी है


*क्या है मामला*

जूनियर महिला एथलीट कोच की ओर से छेड़छाड़ के संबंध में दी गई शिकायत पर 31 दिसंबर को हरियाणा के मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। महिला कोच का आरोप है कि मंत्री संदीप ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। पहले तो उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने परेशान करना जारी रखा। मामले में सेक्टर-26 थाना पुलिस ने पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से महिला डीएसपी पलक गोयल के सुपरविजन में एक विशेष जांच कमेटी गठित कर रखी गई है। एसआइटी मामले की जांच, चार्जशीट तैयार करने सहित सबूतों को जुटाने में लगी हुई है। महिला कोच के सबूतों से मंत्री संदीप के बयान मेल न खाने के चलते एसआईटी ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की याचिका दायर कर रखी है।
April 29, 2023

मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट पर आज फैसला:जूनियर महिला कोच यौन उत्पीड़न मामला; दो तारीखों पर कोर्ट से ले चुके मोहलत

मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट पर आज फैसला:जूनियर महिला कोच यौन उत्पीड़न मामला; दो तारीखों पर कोर्ट से ले चुके मोहलत
चण्डीगढ़: जूनियर महिला कोच से यौन उत्पीड़न मामले में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट मामले में आज सुनवाई होगी। महिला कोच के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि विधायक और मंत्री के मामले में जल्द सुनवाई के प्रावधान लागू किया जाए। संदीप सिंह इस मामले में दो तारीखों में कोर्ट से मोहलत ले चुके हैं। चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने इस बार पूर्व खेल मंत्री को लास्ट चांस दिया है।
इस मामले की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने कोर्ट में संदीप सिंह का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए याचिका दायर की है। पुलिस ने याचिका में कहा है कि मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग जरूरी है।
*31 दिसंबर 2022 को दर्ज हुआ केस*

जूनियर महिला कोच की ओर से यौन उत्पीड़न के संबंध में दी गई शिकायत पर 30 दिसंबर 2022 को हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। चंडीगढ़ की सेक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
*शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के भी आरोप*

महिला कोच का आरोप है कि मंत्री संदीप ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। पहले तो उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने परेशान करना जारी रखा। SIT मामले की जांच, चार्जशीट तैयार करने सहित सबूतों को जुटाने में लगी हुई है। महिला कोच के सबूतों से मंत्री संदीप के बयान मेल न खाने के चलते एसआईटी ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की याचिका दायर कर रखी है।
*90 दिन बाद भी दाखिल नहीं हुई चार्जशीट*

जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ 30 दिसंबर को यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसके लिए चंडीगढ़ SSP की ओर से IPS पलक गोयल की अध्यक्षता में जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। टीम के द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है, अब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करनी है, लेकिन केस दर्ज होने के 90 दिन बाद भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है।
April 29, 2023

*ज्वैलर्स से लूट का मामला:आज रेवाड़ी शहर के तमाम बाजार बंद; पुलिस की 4 टीमें कर रही छापेमारी*

*तमाम बाजार बंद; पुलिस की 4 टीमें कर रही छापेमारी*

*आज रेवाड़ी शहर के तमाम बाजार बंद *पुलिस की 4 टीमें कर रही छापेमारी*
                         हरियाणा के रेवाड़ी शहर में ज्वैलर्स शोरूम में हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों में रोष है। वारदात के विरोध में आज शहर के तमाम बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पुलिस 4 टीमें वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं। पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

35 लाख का सोना और 70 हजार कैश लूटा
बता दें कि रेवाड़ी शहर निवासी मनीष ने शहर के सर्राफा बाजार में मुसद्दीलाल बोदनलाल जैन के नाम से ज्वैलर्स का शोरूम खोला हुआ है। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे उनके शोरूम पर एक बदमाश पहुंचा। बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था और सीधे मनीष के पास पहुंचने के बाद बैग से पिस्टल लगाकर उनकी कनपटी पर तान दी। इसके बाद करीब 35 लाख रुपए कीमत का 600 ग्राम सोना और 70 हजार रुपए कैश लूटकर भाग गया था।
अनिश्चितकाल भी हो सकती हड़ताल
शुक्रवार की देर शाम शहर के व्यापारी संगठनों की बैठक मियांवाली पंचायत घर में हुई। इसमें शनिवार 29 अप्रैल को शहर के तमाम बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही कहा कि अगर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार और लूटा गया माल बरामद नहीं किया तो अनिश्चितकाल के लिए भी हड़ताल की जा सकती है। व्यापारियों ने कहा कि इस तरह की वारदातें पहले भी हुई हैं।
व्यापारियों को हर बार टारगेट किया जाता है। इस घटना के बाद से व्यापारियों में खौफ है। लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि दिनदहाड़े अति व्यस्ततम बाजार में लूट की वारदात होना पुलिस पर भी सवालिया निशान है। चूंकि व्यापारी कई बार मोती चौक पर पुलिस चौकी बनाने की मांग कर चुके है।
April 29, 2023

*नशे के शिकार हो रहे हैं युवा:होटलों में लगती भीड़ तीन माह में चार किलो चरस, तो एक किलो हेरोइन की गई बरामद*

*नशे के शिकार हो रहे हैं युवा:होटलों में लगती भीड़* तीन माह में चार किलो चरस, तो एक किलो हेरोइन की गई बरामद

होटलों में लगती भीड़ तीन माह में चार किलो चरस, तो एक किलो हेरोइन की गई बरामद
                         आसपास के प्रदेशों के साथ हरियाणा में भी नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। दुकानों के साथ गली मोहल्लों में मादक पदार्थ की बिक्री खुलेआम की जा रही है। तो शहर के होटलों में भी नशेबाजों का जमघट लगता है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर नशा कारोबारियों के समर्थक हमला करने में भी पीछे नहीं रहते। लोगों का मानना है कि इस कारोबार को अंजाम देने वाले लोगों के तार सफेद पोश नेताओं के साथ खाकी पहने कुछ लोग भी जुड़े हैं।

इसलिए पुलिस अफसर इस कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल नहीं मिल पा रही। अफसरों द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की सूचना उन तक कार्रवाई से पहले पहुंच जाती है। जिसके चलते वह वहां से बचकर भाग निकलते है। समय से सूचना न मिलने पर पुलिस पकड़ भी लेती है तो विरोध का सामना पुलिस के जवानों को करना पड़ता है। नशे का कारोबार शहर की पॉश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक फैला है।
बरामद किया गया नशीला पदार्थ
चरस 4 किलो 44 ग्राम
गांजा 6 किलो 13 ग्राम
हेरोइन 1 किलो 39 ग्राम
कैप्सूल 624
सिरप 200 शीशी
सिरप 20 शीशी
इंजेक्शन 25

*दिल्ली, उड़ीसा के साथ अन्य प्रदेशों से जुड़े हैं नशे के कारोबारियों के तार*
नशा कारोबारियों के तार हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब के साथ उड़ीसा तक से जुड़े हैं। गांजे की खेप उत्तर प्रदेश से यहां होती है। इस पर कई बार आसपास के प्रदेशों की पुलिस कर चुकी है। इसके बाद भी नशे का कारोबार थम नहीं रहा।
मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहता है। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस के साथ सीआईए के साथ नारकोटिक्स सेल की टीम भी कार्रवाई करती है।
April 29, 2023

हिसार की महिला सरपंच को नोटिस:10 दिन में देना होगा जवाब,फर्जी जाति सर्टिफिकेट पर लड़ा चुनाव- निलंबन की कारवाई तय

हिसार की महिला सरपंच को नोटिस:10 दिन में देना होगा जवाब,फर्जी जाति सर्टिफिकेट पर लड़ा चुनाव- निलंबन की कारवाई तय
हिसार : हिसार में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरपंच का चुनाव जीती ढाणी मिरदाद की दुर्गी देवी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सरपंच पर निलंबन की तलवार लटक गई है। पंचायत विभाग की ओर से उसे नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस में लिखा गया है, क्यों न आपके खिलाफ निलंबन की कारवाई की जाए। उसे नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर जवाब देना होगा, अन्यथा सरपंच के खिलाफ निलंबन की कारवाई अमल में लाई जाएगी।
*महिला सरपंच शपथ ग्रहण करते हुए*

डीसी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि 2 दिसंबर 2022 तथा उपमंडल अधिकारी बरवाला की जांच रिपोर्ट अनुसार आप पर निम्नलिखित आरोपों के तहत दोषी पाए जाते हैं। आपके विरुद्ध पुलिस थाना बरवाला में धारा 120 बी, 420, 467्र 468, 471 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। जो कि अनुसंधानीय है।
आपके विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज किया गया है वह नैतिक अधमता की श्रेणी में आता है। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 175 में वर्णित अयोग्यता की श्रेणी में होने के कारण अब आपका ग्राम पंचायत मिरदाद के सरपंच के अहम पद पर लगातार बना रहना वांछनीय नहीं है। अत इससे पूर्व कि आपके विरुद्ध हरियाणा पंचायती रात अधिनियम 1994 की धारा 51 क के तहत निलंबन की कार्यवाही अमल में लाई जाए, आप कारण बताए कि आपने ऐसा क्यों और किन कारणों से किया है?

आपका उत्तर 10 दिन के अंदर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए, अन्यथा आपके उत्तर की ओर अधिक प्रतीक्षा किए बिना आपके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई अमल में ला दी जाएगी।
*सरपंच के पास 4 जाति सर्टिफिकेट*

शिकायत कर्ता पुनीत इंदौरा ने 14 नंवबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि महिला दुर्गी देवी ने 4 जाति सर्टिफिकेट बनवाए हुए है।एक प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग ए, दूसरा व तीसरा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र व चौथा ओबीसी का प्रमाण पत्र बनवाया हुआ है। एससी जाति की होने के बावजूद BC-A का सर्टिफिकेट बनवाकर गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई।
दुर्गी देवी गांव के युवक सोमबीर के साथ लव मैरिज करके करीब 4 साल पहले आई थी। सोमबीर की जाति धानक है जो कि एससी कैटेगरी में आती है। दुर्गी देवी ने अपने पिता अशोक की फैमिली आईडी में भी अपनी जाति कैटेगरी एससी दशाई हुई है।

शादी के बाद दुर्गी देवी ने अपने ही गांव के सरपंच व पटवारी के साथ साजबाज होकर अपने नाम से एक OBC कैटेगरी में नायक जाति का सर्टिफिकेट बनवा लिया था जिसका ओबीसी सर्टिफिकेट नंबर OBC/2022/403 है।
*शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित ग्रामीण।*

*BC-A के लिए पद था आरक्षित*

पुनीत इंदौरा ने बताया कि सरपंच पद के लिए हमारे गांव ढाणी मिरदाद में बीसी- ए कैटेगरी की रिजर्वेशन आई थी। दुर्गी देवी ने पति सोमबीर और सतीश उर्फ दीपू के साथ साजबाज होकर गांव में सरपंच पद के लिए आवेदन किया है। झूठे दस्तावेज लगाकर ओबीसी सर्टिफिकेट की फाइल बनवा ली और किसी सरल केंद्र पर जाकर उसको ऑनलाइन करवा लिया और तहसील कार्यालय बरवाला से एक फर्जी OBC सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसी तरह से इन्होंने अपनी फैमिली आईडी में भी अपनी जाति BC-A दिखाई हुई है। जो कि फर्जी तरीके से बनवाई हुई है।
*महिला सरपंच और ग्रामीण बरवाला विधायक को गुलदस्ता भेंट करते हुए*

*3 दिसंबर को ली थी शपथ*

पुलिस ने महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी से चुनाव लड़ने का मामला दर्ज किया था। इसके बावजूद भी महिला सरपंच 3 दिसंबर को शपथ ले गई थी। इसके बाद महिला सरपंच ने जिला अदालत में जमानत याचिका लगाई, परंतु राहत नहीं मिली। इसके बाद सरपंच ने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Friday, April 28, 2023

April 28, 2023

जींद में नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़:रिफाइंड-वनस्पति घी में केमिकल डालकर किया तैयार; बड़ी कंपनियों के डिब्बों में मिली पैकिंग

जींद में नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़:रिफाइंड-वनस्पति घी में केमिकल डालकर किया तैयार; बड़ी कंपनियों के डिब्बों में मिली पैकिंग
जींद : जींद में रिफाइंड और वनस्पति घी में केमिकल मिलाकर नकली देसी घी तैयार करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रेड कर यहां 20 से ज्यादा नामी गिरामी कंपनियों के रैपर बरामद किए हैं तो वहीं 10 अलग-अलग ब्रांड का लेबल लगाकर तैयार किए गए घी के सैंपल लिए गए हैं। विभाग की पूरी टीम जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई अभी भी जारी है। एक हजार लीटर से ज्यादा घी बरामद किया गया है।
*नामी गिरामी कंपनियों के डिब्बे हुए बरामद।*

जींद की सब्जी मंडी के पास शुक्रवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक मकान में रेड मारी। पटियाला चौक निवासी आनंद द्वारा किराए पर लिए गए इस मकान में मिलावटी देशी घी तैयार किया जा रहा था। रिफाइंड और वनस्पति घी को आपस में मिलाकर इसमें कैमिकल डालकर घी तैयार किया जा रहा था।
*इन कंपनियों के रेपर लगा मिलावटी घी बरामद*

नेस्ले- 240 लीटर
अमूल घी- 90 लीटर
मधुसूदन देशी घी- 30 लीटर
पतंजलि गाय का देशी घी- 180 लीटर
पारस देशी घी- 45 लीटर
नवा शुद्ध देशी घी- 60 लीटर
रिफाइंड से तैयार किए घी के सैंपल लेकर जांच को भेजे।
इसी घी पर पतंजलि, अमूल, मधुसूदन, नावा, मिल्कफूड, ऐवरीडे, मधू, पारस समेत कई ब्रांड के रैपर के लेबल लगाए हुए थे। दरअसल आनंद द्वारा एक ही तरह का मिलावटी घी बनाकर इस पर अलग-अलग लेबल लगाया जा रहा था। कैमिकल युक्त एक हजार लीटर से ज्यादा घी मौके पर मिला है, इसके अलावा रेपर की भी टीम द्वारा गिनती की जा रही है।
जब विभाग की टीम ने रेड की , उस समय 10 ब्रांड की पैकिंग कर के रखी गई थी।
April 28, 2023

जींद में DTP ने गिराए अवैध निर्माण:सफीदों रोड बाइपास पर प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस, डीपीसी, बाउंडरी वाल को तोड़ा गया

जींद में DTP ने गिराए अवैध निर्माण:सफीदों रोड बाइपास पर प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस, डीपीसी, बाउंडरी वाल को तोड़ा गया
जींद : जींद शहर में सफीदों रोड बाइपास पर अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग (DTP) का पीला पंजा चला। यहां बनाए गए प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस, डीपीसी, बाउंडरी वाल को तोड़ा गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जिला नगरायुक्त सुरेंद्र बैनीवाल, डीटीपी अरविंद्र ढुल, एफआई मोहित शर्मा, जेई गौरव आदि मौजूद रहे।डीटीपी अरविंद्र ढुल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सफीदों रोड बाइपास पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसमें कई जगह डीपीसी डाली गई है तो वहीं कई जगह बाउंडरी वाल बना दी गई है। साथ ही डीलर ऑफिस भी बनाया हुआ है। विभाग ने मालिक को नोटिस जारी कर अवैध रूप से हो रही निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा, लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहा।
*प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस पर चलती जेसीबी।*

शुक्रवार को विभाग की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जिला नगरायुक्त सुरेंद्र बैनीवाल को नियुक्त कर अमला के साथ साइट पर पहुंची और अवैध निर्माण को गिराने का काम शुरू किया गया। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस को तोड़ा गया था तो डीपीसी को उखाड़ा गया।
अरविंद्र ढुल ने कहा कि अर्बन एरिया में जिला नगर योजनाकार विभाग से एनओसी लिए बगैर अवैध निर्माण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सरकार ने कॉलोनी विकसित करने के लिए नियम तय किए हैं, जिसके अनुसार विभाग से एनओसी लेकर कॉलोनी विकसित की जा सकती है। अगर विभाग से एनओसी लिए बगैर कॉलोनी विकसित की जाएगी तो उसे गिरा दिया जाएगा।
April 28, 2023

*जींद में कबाड़ कारोबारी से 5 लाख का फ्रॉड:*

*जींद में कबाड़ कारोबारी से 5 लाख का फ्रॉड:क्रेडिट कार्ड बनवा कर दूसरे खाते में राशि ट्रांसफर की*


क्रेडिट कार्ड बनवा कर दूसरे खाते में राशि ट्रांसफर की; केस दर्ज|
हरियाणा के जींद में कबाड़ के व्यापारी को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी सुनील ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। उसक पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आई, जिसने अपने आप को तथाकथित एक्सिस बैंक अधिकारी रजत बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कहा। उसने हामी भरी तो ओटीपी लेकर ई-मेल आईडी बनाई और उससे पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की कॉपी ले ली। उसके बाद उसके खाते में 5 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी।
ऋण के नाम पर 7885 रुपए खर्च काटकर उसके खाते में 492115 रुपए डाल दिए। साथ ही तथाकथित बैंक कर्मी ने कहा कि वह इस राशि का प्रयोग नहीं कर सकता है, यह केवल उसकी क्रेडिट कार्ड लिमिट है। उसके बाद 2 बार में 3 लाख 52 हजार 211 और 1 लाख 39 हजार 811 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। बैंक में आकर पता किया गौरव नाम के व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, जबकि वह किसी गौरव नाम के व्यक्ति को नहीं जानता।
उसने पुलिस को बताया कि 5 अप्रैल को उसके खाते से 11 हजार 313 रुपए लोन के ऋण के रूप में कट गए तो वह बैंक में पता करने के लिए गया। बैंक में उसे पता चला कि उसने लोन लिया हुआ था। बाद में उसे समझ आया कि आरोपी ने फर्जी तरीके से उसके खाते का क्रेडिट कार्ड बनवाकर ऋण ले लिया और पैसे गौरव नाम के खाते में ट्रांसफर कर गया। साइबर थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
April 28, 2023

*बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर, जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स*

*बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर, जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स*
Child Lock :फीचर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारों के लगभग सभी नए मॉडल में दिया जाता है।अगर आप कार में फैमली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और आपके साथ बच्चे भी हैं तो ये फीचर बहुत मददगार साबित होगा। 

*बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर* जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स
बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर, जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में कार काफी एडवांस हो चुकी हैं। बेहतर डिजाइन, इंजन और डायमेंशन के साथ कारों में एडवांस फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स ग्राहक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑफर किए जाते हैं तो वहीं कुछ फीचर्स को सेफ्टी के उद्देश्य से दिया जाता है।

*इनमें से ही एक Child Lock फीचर है* बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते कारों के लगभग सभी नए मॉडल में दिया जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि चाइल्ड लॉक एक मददगार फीचर है, लेकिन कई जगह पर ये नुकसान दायक भी हो सकता है। अपने इस लेख में हम इसके नफा-नुकसान के बारे में जानेंगे, साथ ही ये भी पता करेंगे कि कार में Child Lock उपयोग सही से कैसे किया जा सकता है।



Child Lock :का फायदा
अगर आप कार में फैमली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और आपके साथ बच्चे भी हैं तो ये फीचर बहुत मददगार साबित होता है। मान लीजिए आगे की सीट पर दो बडे़ लोग बैठे हैं पीछे आपने बच्चों बैठा रखा है तो ऐसे में खतरा रहता है कि बच्चे कहीं चलती गाड़ी में पीछे का दरवाजा न खोल दें। आप इस फीचर का उपयोग करके कार के दरवाजों को अंदर से बंद रख सकते हैं। जब आप कार रोकें तो बाहर से दरवाजा खोलकर बच्चों को निकालें।


*Child Lock* का नुकसान
ये फीचर जितना फायदेमंद है लापरवाही के चलते आपको ये उतनी ही मुश्किल में डाल सकता है। कई बार लोग कार में चाइल्ड लॉक लगाकर बच्चों को उसके अंदर ही छोड़ देते हैं। ऐसे में होता क्या है, आप तो चले जाते हैं लेकिन बच्चे फिर कार को अंदर से खोलने का प्रयास करते हैं। जब वो दरवाजा नहीं खोल पाते हैं तो डर जाते हैं और उन्हे परेशानी झेलनी पड़ती है।

*ये ध्यान रखने की जरूरत है*। कार का चाइल्ड लॉक केवल यात्रा करते समय उपयोग करना चाहिए। ये केवल यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा करने के लिए दिया गया है। इसके दुरुपयोग के चलते कई देशों में Child Lock पर को बैन करने की भी कवायद चल रही है
April 28, 2023

जींद पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:2019 में युवक की गोली मारकर की थी हत्या; 4 साल से फरार था आरोपी

जींद पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:2019 में युवक की गोली मारकर की थी हत्या; 4 साल से फरार था आरोपी
जींद पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी आकाश उर्फ कैंडी। 

जींद:जींद में 3 अगस्त 2019 को झांझ गेट के पास युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश आकाश उर्फ कैंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या की वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस ने कैंडी को कैथल बस अड्डे के पास से दबोचा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद वह अपना नाम बदलकर कभी नागपुर तो कभी मुंबई और गोवा में टैक्सी ड्राइवर की नौकरी कर रहा था।
SP सुमित कुमार ने बताया कि आकाश उफ कैंडी ने वाल्मीकि मोहल्ला निवासी नवनीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस 4 साल से आरोपी के ठिकानों पर छापामारी कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद CIA को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। CIA इंचार्ज अनूप सिंह ने साइबर सेल की सहायता से गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कैंडी को कैथल से गिरफ्तार कर लिया।
*आकाश पर पहले भी कई केस दर्ज*

आकाश उफ कैंडी पर जींद शहर थाना में हत्या के प्रयास का मामला 2017 में भी दर्ज हुआ था, जिसमें आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित नाम के लड़के को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह पीटा था। इसमें वह बेल पर था। करनाल के असंध में आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव झिमरी खेड़ा में रामकुमार नामक युवक पर जान से मारने की नीयत से 3 गोलियां चलाई, जिसमें रामकुमार बाल-बाल बच गया था।
वहां भी कैंडी पर हत्या का केस दर्ज था। इस केस में आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में बेल के बाद पेशी पर नहीं आया, जिस पर उसे पीओ घोषित कर दिया था। छह जून 2022 को कैंडी के खिलाफ असंध थाना में मामला दर्ज है। इसी साल आकाश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला थाना टोहाना में भी दर्ज है।
April 28, 2023

*जजपा की पहली सूची जारी, 7 में से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़ने वाले नेता*

*जजपा की पहली सूची जारी, 7 में से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़ने वाले नेता*
जजपा की पहली सूची जारी, 7 में से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़ने वाले नेता|
                              दुष्यंत चौटाला।
पानीपत से पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर कादियान के बेटे देवेंद्र कादियान को मिला टिकट
**हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है*। आचार संहिता लगने से पहले ही जननायक जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़कर जजपा में शामिल हुए नेता हैं। जबकि 2 उम्मीदवार हर्ष कुमार और रामकुमार गौतम का इनेलो से कोई नाता नहीं रहा। इस सूची में इनेलो से 2014 में विधायक रहे अनूप धानक को जजपा ने उसी सीट से उतार दिया है। 

1) ये है 7 उम्मीदवारों की

 
उकलाना सीट से अनूप धानक
नारनौंद सीट से राम कुमार गौतम
महेंद्रगढ़ सीट से राव रमेश पलड़ी
नारनौल से कमलेश सैनी
बावल सीट से श्याम सुंदर
हथीन सीट से हर्ष कुमार
पानीपत सीट से देवेंद्र कादियान
उकलाना सीट के जजपा उम्मीदवार अनूप धानक पहले इनेलो में थे। वे इनेलो के कार्यकर्ता थे, उकलाना सीट रिजर्व होने की वजह से 2014 में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था और वे जीतकर विधायक बन गए। 2018 आते-आते चौटाला परिवार दो फाड़ हो गया। दुष्यंत चौटाला ने नई पार्टी जजपा का गठन कर लिया। अनूप धानक भी जजपा के झंडे तले रैलियों में नजर आए। इसके चलते इनेलो नेता अभय चौटाला की शिकायत पर विधानसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी। *जजपा में निष्ठा दिखाने की वजह से उनका नाम पहली सूची में आया है।*  
इनेलो की सीट पर विधायक रहे पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर कादियान के बेटे देवेंद्र कादियान को पानीपत ग्रामीण सीट पर टिकट दिया गया है। देवेंद्र ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। वे अपने पिता के राजनीतिक कैरियर के दम पर चुनाव में उतरेंगे। उनके पिता 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बने। टिकट मिलने के पीछे की बड़ी वजह उनकी चौटाला परिवार से रिश्तेदारी मानी जा रही है। जिसके चलते जजपा के गठन के दौरान से सतबीर कादियान अजय चौटाला के साथ जुड़े हुए हैं। इसी के चलते पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान को टिकट दिया गया है।  
नारनौंद से जजपा सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे रामकुमार गौतम पहले भाजपा में थे। 2005 में जब भाजपा की पूरे हरियाणा में महज दो सीट आई थी, तब रामकुमार गौतन नारनौंद से जीते थे। लेकिन भाजपा का इनेलो से गठबंधन होने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद चुनाव लड़ा हा गए, फिर निर्दलीय चुनाव लड़ा हार गए। वे 4 चुनाव लड़ चुके हैं। अभी जजपा के गठन के बाद पार्टी ज्वाइन की और उन्होंने आखिरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जो जजपा ने टिकट देकर पूरी कर दी है। 

हथीन सीट से चुनाव लड़ने वाले हर्ष कुमार 32 वर्ष से चुनावी राजनीति में हैं और हथीन सीट पर 7 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 1987 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हर्ष कुमार 1996 में हविपा से और 2005 में हथीन से निर्दलीय विधायक बने। 2014 के विधानसभा चुनाव में वे सिर्फ 6000 वोटों से चुनाव हारे थे। वे 1996 में बंसीलाल सरकार में मंत्री भी रहे।   
बावल सीट पर जजपा उम्मीदवार श्याम सुंदर सभरवाल 2014 में इनेलो के टिकट चुनाव लड़े थे लेकिन चुनाव हार गए थे। जजपा का गठन हुआ तो वे इनेलो छोड़कर जजपा में आ गए। एलएलएम व एमबीए पढ़े श्याम सुंदर फिलहाल जजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के रेवाड़ी जिलाध्यक्ष हैं।

नारनौल सीट पर जजपा उम्मीदवार कमलेश सैनी ने 2014 में इनेलो की सीट पर चुनाव लड़ा था। वे 4 हजार वोटों से हार गई थी। उनके ससुर भाना राम सैणी ने भी 2009 में नारनौल से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था, वे भी 3 हजार वोटों से चुनाव हारे थे।

इनेलो छोड़कर आए राव मरेश पालड़ी को जजपा ने महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। पाली इनेलो में की वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। वे जजपा के महेंद्रगढ़ से जिलाध्यक्ष भी हैं।