Breaking

Friday, August 21, 2020

August 21, 2020

गैंगवार से फिर दहला गुरुग्राम , तीन युवकों को सरेआम गोलियों से भूना

गैंगवार से फिर दहला गुरुग्राम , तीन युवकों को सरेआम गोलियों से भूना

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर तीन युवकों को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक आपराधिक प्रवृति के थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 9 की यह घटना है। यहां पर तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसमें दो को मारने के बाद बदमाश बसई गांव में जा घुसे और अंदर जाकर एक और युवक की हत्या कर दी और फिर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। वहीं पुलिस बदमाशों को सुराग लगाने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल और क्राइम सीन की टीमें भी पहुंची हुई है।
August 21, 2020

सरकार के आदेश सितंबर के अंत तक हो सकती हैं फाइनल ईयर की परीक्षाएं

सरकार के आदेश सितंबर के अंत तक हो सकती हैं फाइनल ईयर की परीक्षाएं

सरकार ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। यूजीसी के आदेशानुसर 30 सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इससे संशय की बनी स्थिति स्पष्ट हो गई है। अभी तक स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहे थे। इससे पहले सरकार ने आदेश जारी किए थे कि बिना परीक्षा के प्रमोट किए जाएंगे।
इससे स्टूडेंट्स ने परीक्षा की तैयारी भी छोड़ दी थी। अब स्टूडेंट्स फिर से परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।इस घोषणा के बाद कॉलेजों में एक तरफ जहां एडमिशन तो दूसरी तरफ फाइनल ईयर के सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी की जानी है। परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन इसका फैसला विवि पर छोड़ा गया है। सरकार के आदेश आने के बाद यूजीसी की ओर से सभी विवि को अपने कॉलेजों में फाइनल ईयर के फाइनल सेमेस्टर में परीक्षा कराने के आदेश दिए हुए हैं। परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन किस तरीके से लेनी है। ये विवि प्रशासन तय करेगा।

परीक्षा आयोजन के दौरान सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन जरूरी है। यूजीसी की गाइडलाइन में ओपन बुक एग्जाम और मल्टीपल चाॅइस क्वेश्चन पैटर्न से किसी भी हो सकती है। विवि चाहे तो परीक्षा केंद्रों पर भी पेपर पेन आधारित परीक्षाएं करा सकती हैं।
India Development Council did plantation
August 21, 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 स्टेट रैंकिंग में हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 स्टेट रैंकिंग में हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा

स्वच्छता सर्वेक्षण के 5वें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की गुरुवार को घोषणा की गई। स्वच्छता की स्टेट रैंकिंग में 100 से कम अर्बन लोकलबॉडी वाले राज्यों में 1678.84 स्कोर के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर है। वहीं 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एक बार फिर इंदौर पहले स्थान पर रहा है। 10 लाख की आबादी वाले शहरों मे करनाल 17 वें स्थान पर रहा । इसी के साथ रोहतक 35 वें ,फरीदाबाद 38वें स्थान पर रहा। पचकूला 56 वेस्थान पर रहा ।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

हिसार के बरवाला में महिला से गैंग रेप पति ने गला रेत की हत्या... बाद में खुद लगाईं फांसी!

हिसार के बरवाला में महिला से गैंग रेप पति ने गला रेत की हत्या... बाद में खुद लगाईं फांसी!

मंगलवार सुबह 7 बजे जब सोकर उठे सात वर्षीय मासूम ने कमरे में मां को खून से लथपथ व पिता को फंदे से लटका देखा तो उसका तो जैसे संसार ही उजड़ गया उसने रोते हुए दादा को मामले की जानकारी दी। मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को कब्ज़े में लिया मौका ए वारदात पर पुलिस को  कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर जीजा के खिलाफ हत्या, 2 आरोपी युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। मृतक पेशे से मजदूरी करता था। आरोपी युवक पढ़ाई के अलावा मजदूरी भी करते हैं।

नोट में लिखा: पत्नी ने कहा-पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं, मेरी जान लेलो

15 अगस्त शनिवार की रात को मैं घर से बाहर गया हुआ था। जब मैं आया तो मुझे मेरी पत्नी रोती मिली। पूछा तो वह बोली कि शैतानों ने मेरे साथ जबरदस्ती की है। जीने का कोई फायदा नहीं है। अब मौत ही अच्छी है। मैंने बोला कि पुलिस में शिकायत करते हैं, तो वो बोली कि दरखास्त का कोई फायदा नहीं है। मेरी जान ले लो। मैं बोला कि तेरी जान लेने से मैं गुनाहगार हो जाऊंगा। दोषी तो आराम से रहेंगे। फिर वह बोली कि तेरा क्या इरादा है।

मैं बोला कि मेरी जान भी तेरे साथ जाएगी। हमारे पास कोई भी उपाय नहीं था। हमारी मौत के जिम्मेवार वे दोनों युवक हैं। मर तो हम दो सकते थे, लेकिन बच्चे को साथ में लेना पड़ा। गुड बाय। पढ़ने वालों को आखिरी राम-राम। हमारे बेटे ( इशारा-शायद दादा-दादी के पास रहने वाले बेटे की ओर) को कभी मां-बाप की कमी न होने देना।

 बरवाला थाना एसएचओ कुलदीप ने बताया कि दंपती के 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा पास में ही रहने वाले दादा-दादी के पास रहता है। छोटे 7 वर्षीय बेटे को अपने पास रखते थे। सुसाइड नोट में लिखा है 3 जिंदगी। दंपती ने न सिर्फ अपने लिए, बल्कि मासूम बेटे के लिए भी मौत को चुना था।  सोमवार देर रात कमरे को अंदर से बंद कर पति ने पहले पत्नी का गला काटा। फिर फांसी लगाई। सुबह करीब 7 बजे बेटा सोकर उठा तो उसने फर्श पर मां का शव खून से लथपथ व पिता को फंदे पर झूलते देखा था। दरवाजे की ऊपर वाली कुंडी लगी हुई थी, जिसे बच्चे ने कुर्सी पर चढ़कर खोला। सहमा हुआ बच्चा दादा-दादी के पास पहुंचा... जिसने खौफनाक मंजर के बारे में बताया। जिन 2 लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगे हैं वे नाबालिग बताए जा रहे हैं।

दुष्कर्म हुआ था या नहीं, होगी जांच

पुलिस के अनुसार महिला के साथ रेप हुआ था या नहीं, यह जानने के लिए पोस्टमार्टम के दौरान नमूना लिया है। इसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भिजवाया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद उनका मेडिकल करवाकर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा,जहां मिलान होकर आरोप की सत्यता उजागर होगी। महिला के गले पर ब्लेड से वार करके अंदर तक काटा हुआ है। महिला के पति के हाथ पर एक जगह कट का निशान है। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाई|
August 20, 2020

मुंहबोली बहन को लेकर युवक फरार, रिश्तों को कर दिया शर्मसार

मुंहबोली बहन को लेकर युवक फरार, रिश्तों को कर दिया शर्मसार

हिसार : हिसार में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी मुंहबोली बहन को लेकर फरार हो गया है। इसकी जानकारी लगते ही घर में खलबली मच गई। जिसकी शिकायत किशोरी की मां ने अग्रोहा थाने में दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि, उसकी लड़की जिसकी उम्र करीब 17 साल है, मानसिक रूप से परेशान रहती है। उसका मुंहबोला भतीजा, जिसका उसके घर कई सालों से आना जाना था। वह उसकी लड़की को भी अपनी मुंहबोली बहन मानता था। पिछले दिनों वह उसके घर आया और रात को उसके पास ही रुका। सुबह युवक ने उसकी बेटी को अपने साथ अपने गांव में अपने घर ले जाने के लिए उससे मिन्नत की, जिसे उसने मान लिया।

कुछ दिनों बाद उसके भतीजे की मां का उसके पास फोन आया कि वह उसकी बेटी को पत्नी बनाकर रखता है और वह उससे पत्नी की तरह व्यवहार करता है। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने फोन कर युवक से अपनी बेटी को उसके घर पहुंचाने के लिए कहा। लेकिन वह अपने घर से उसकी लड़की को एक अन्य युवक के साथ लेकर कहीं फरार हो गया। जिसकी कई जगह तलाश करने पर भी वह नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
August 20, 2020

भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण

भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) भारत विकास परिषद की नव गठित वीर शाखा द्वारा आज पुलिस लाइन जींद के प्रांगण मे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल  में पौधारोपण का कार्यक्रम जिला सचिव संजय वर्मा की उपस्थिति में व  प्राचार्य  राजेश कुमार  के सहयोग से भारत विकास परिषद वीर शाखा की अध्यक्षा डा0 रेणु दलाल के नेतृत्व मे सभी शाखा सदस्यों के सहयोग से स्कूल के प्रांगण मे पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधारोपण का कार्य किया। शाखा सचिव धर्मपाल शास्त्री  ने  बताया की वीर शाखा का गठन 15अगस्त को ही  प्रान्तीय अध्यक्ष  महीपाल  व महासचिव हरिओम भारद्वाज  ,सगंठन सचिव  जियालाल  बंसल  के नेतृत्व मे जीन्द की दोनों शाखाओं के सहयोग से हुआ ।नव गठित शाखा द्वारा यह पौधारोपण का पहला कार्यक्रम है हम सभी सदस्यों ने अध्यक्षा जी के नेतृत्व मे इस महीने मे लगभग 200 छायादार,फलदार,व त्रिवेणी लगाकर सभी पोधो की नियमित परवरिश करके वातावरण को शुद्ध करने का काम करेंगे ताकि आम जन को शुद्ध आक्सीजन मिले बीमारियों से भी निजात मिलेगा।इस अवसर पर रमधन जैन,सुरेन्द्र सिगला,सतीश गोयल,सुनील वर्मा,जितेन्द्र नाथ,ईश्वर सांगवान, सुनील वर्मा ए एएफएसओ,मनधीर शर्मा, पवन गोयल,आदि उपस्थित थे।
August 20, 2020

पूरी दुनिया में Gmail का सर्वर हुआ ठप, यूजर नहीं भेज पा रह ईमेल

पूरी दुनिया में Gmail का सर्वर हुआ ठप, यूजर नहीं भेज पा रह ईमेल, यूजर्स ने गूगल को भी दी जानकारी

गूगल ने कहा वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब के सर्वर में भी समस्या

नई दिल्ली : गूगल के जीमेल (Gmail) का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव में भी लोगों को दिक्कत आ रही है। इस परेशानी के बारे में गूगल को भी जानकारी हो गई है और गूगल ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है। वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Youtube के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। गूगल ने कहा है कि जीमेल की समस्या 1.30 बजे तक ठीक कर दी जाएगी, इसके लिए टीम काम कर रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Gmail में यह एरर सुबह 9.50 मिनट पर आया है और खबर लिखे जाने तक बना हुआ है। जीमेल में 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट में, 30 फीसदी लोगों को लॉगिन में और 10 फीसदी लोगों को ई-मेल प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना है। वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब में अपलोडिंग की समस्या सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, वहीं 11.52 मिनट पर सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है। 60 फीसदी लोगों को वीडियो देखने, 30 फीसदी लोगों को अपलोडिंग और 10 फीसदी को साइट खुलने में परेशानी हुई है।