जींद में सनसनीखेज वारदात:मां-बेटे की हत्या करके शव आंगन में ही गाड़े, महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दी तो पुलिस ने निकलवाए
जींद में सनसनीखेज वारदात:मां-बेटे की हत्या करके शव आंगन में ही गाड़े, महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दी तो पुलिस ने निकलवाए
जींद : जिले में गुरुवार को एक महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों के शव घर के आंगन में ही दफन किए गए थे। खुलासा तब हुआ, जब मृतक महिला की पुत्रवधू ने पुलिस को उसकी सास और देवर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर इस तरह घर के आंगन में मां-बेटे के शव मिलने से ग्रामीण सकते में हैं।