Breaking

Showing posts with label LOCKDOWN. Show all posts
Showing posts with label LOCKDOWN. Show all posts

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद : फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। जिले के तीन जगहों पर मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। इन जगहों पर आज सुबह पांच बजे से लेकर दो मई शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

इन इलाकों में रहेगा लॉक डाउन
जोन एक में ईएसआइ सेक्टर-सात व सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-7 के क्षेत्र में आने वाले सेक्टर 7, 8, 9, 10,11, 14 ,15 व 15ए शामिल है। इन क्षेत्रों में 1291 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
दूसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीएचसी खेड़ी कला का कवरेज क्षेत्र शामिल है। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 से 89 शामिल है। क्षेत्र में फिलहाल 2389 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

तीसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में एनआइटी एक से पांच जिसमें एसजीएम नगर व सैनिक कालोनी (सेक्टर 48 व 49) का क्षेत्र शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 1751 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

Tuesday, May 26, 2020

May 26, 2020

करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित एक बैठक में अधिकारियों व पत्रकारों से रू-ब-रू हुए- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

(अरुण मलिक)चंडीगढ़, 26 मई- मुख्यमंत्री आज करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित एक बैठक में अधिकारियों से रू-ब-रू थे। बैठक में स्मार्ट सिटी के एजेंडे के अतिरिक्त उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला के पत्रकारों से भी संवाद किया।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है परंतु इस दौरान कई अच्छे अनुभव सामने आए, जिनमें पुलिस, डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों व कई विभागों के कर्मचारियों की सेवा भावना एक मिसाल बनकर दिखाई दी।
        उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात यह रही है कि इस अवधि में केन्द्र सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री व चंडीगढ़ मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों का जिलों के साथ प्रत्यक्ष समन्वय किया है और साथ ही में जिलों में संबंधित उपायुक्त के नेतृत्व में जिस तरह की सफल प्रबंध व्यवस्था की गई, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्रियों को जिलों में जाने की अनुमति भी मिल गई है। उसी कड़ी में वे आज करनाल आए हैं और अगले कुछ दिनों में फिर से वे करनाल में दूसरी बैठक भी करेंगे।
        स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान करनाल स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा करीब 300 करोड़ के भिन्न-भिन्न प्रोजेक्ट शुरू करने का एजेंडा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाना है, उसके लिए ऐसी प्लानिंग की जाए, जिसका फायदा पूरे शहर के नागरिकों को हो। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी दीवारे खड़ी करना स्मार्ट सिटी नहीं है, बल्कि पेयजल व सीवरेज की बेहतर व्यवस्था, वायु प्रदुषण पर नियंत्रण, स्कूल, कॉलेज व फैक्ट्री जैसी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शहर में जगह-जगह एयर क्वालिटी के डिस्पले बोर्ड, वाहनों के अतिक्रमण और शहर को दूषित करने वाले वेस्ट की सीसी टीवी से ऑटोमेटिक चालानिंग, स्वच्छता ऐप, पार्को में ओपन जिम व अटल पार्क का और अधिक विकास करना जैसे कार्य स्मार्ट सिटी में किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब यह की शहर सार्वजनिक रूप से दिखने में स्मार्ट लगे। 
        करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कोरोना अवधि में जिला में हुई गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 5135 टेस्ट किए गए है, इनमें से 33 केस पोजिटिव आए, 16 ठीक हो चुके है और 16 एक्टिव केस है। एक व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस, वैंडर्स व डिलीवरी ब्वाय जैसे 1386 व्यक्तियों की रैंडम सैम्पलिंग की गई। प्रारम्भ में 64 पीपीई किट थी, अब ये 300 से अधिक है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा 4 लाख मास्क वितरित किए गए, कोरोना से बचाव के लिए 91 हजार सेनेटाईजर भी बांटे गए। समाचार पत्रों के वितरण श्रृंखला से भी करीब 1 लाख मास्क नि:शुल्क पाठकों तक पहुंचाए गए। जिला के सैनिक स्कूल में 700 की क्षमता का क्वारंटाईन सेंटर बनाया गया और डॉक्टरों को क्वारंटाईन करने के लिए एनडीआरआई के काल्की भवन में सेंटर बनाया गया है। दो एम्बुलेंस से मोबाईल टेस्टिंग लैब गांव-गांव में भेजी गई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल की अवधि में अब तक 40 हजार राशन किटें बांटी गई। इनमें शहर के दानवीरों द्वारा परिवारों को गोद लेकर अच्छा खासा सहयोग दिया गया। डिस्ट्रैस टोकन सिस्टम से 7 हजार परिवारों को राशन बांटा गया, मई- जून मास का भी बांटा जाएगा।
                  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी एक अभूतपूर्व काल है, जिसके चलते पिछले अढ़ाई महीने की अवधि में जनता, सरकार और प्रशासन के सामने कईं तरह की चुनौतिया आई, लेकिन लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए संयम बरता और सरकार की अच्छी प्रबंध व्यवस्था से इस महामारी से भली-भांति निपटा जा रहा है।
        इस कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एन राय, करनाल के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एस एस भौरिया, मेयर रेणू बाला गुप्ता, करनाल स्मार्ट सिटी लि0 के सीईओ राजीव मेहता भी उपस्थित थे।

Thursday, May 21, 2020

May 21, 2020

जींद के गांव मोरखी में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का पहला बायोगैस आधारित पावर प्लांट हुआ चालू


चंडीगढ़, 21 मई- हरियाणा में जिला जींद के गांव मोरखी में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का पहला ग्रिड से जुड़ा 1.2 मेगावाट क्षमता का बायोगैस आधारित पावर प्लांट चालू किया गया है। इस प्लांट में 85 लाख यूनिट वार्षिक बिजली उत्पादन होगा।
हरियाणा के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट की स्थापना मैसर्ज मोर बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है और इसमें उत्पन्न होने वाली समस्त बिजली की खरीद हरियाणा बिजली नियामक आयोग द्वारा तय की जाने वाली दर पर हरियाणा बिजली खरीद केंद्र द्वारा की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव मोरखी में स्थापित इस बायोगैस आधारित पावर प्लांट का 80 प्रतिशत क्षमता के साथ 11 से 15 मार्च,2020 तक तीन दिवसीय ट्रायल किया गया। इस प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए मुख्य रूप ïसे पोल्ट्री के कचरे और गोबर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें लगभग 180 टन प्रतिदिन जैविक कचरे की खपत होगी और बिजली के अलावा लगभग 15 टन प्रतिदिन जैविक उर्वरक का उत्पादन होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्लांट के अपशिष्ट घोल में नाइट्रोजन और अन्य पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होगी, जिसका उपयोग फसलों के लिए जैविक उर्वरक के रूप में किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, इस परियोजना से पर्यावरण में मीथेन गैस का रिसाव नहीं होगा और राज्य में पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
मैसर्ज मोर बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के श्री राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित अपने पोल्ट्री फार्मों के कचरे से उत्पन्न प्रदूषण एवं स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करने और पोल्ट्री कचरे का सदुपयोग करने के लिए उन्होंने इस परियोजना की स्थापना के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के लिए उन्होंने सीएसटीआर तकनीक को अपनाया है और बायोगैस उत्पन्न करने के लिए 14500 क्यूबिक  क्षमता के डाइजेस्टरों का निर्माण किया गया है। लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस प्लांट के लिए लगभग 50 प्रतिशत फीड सामग्री इन-हाउस उत्पन्न हो रही है और बाकी सामग्री की खरीद आसपास के पोल्ट्री और डेयरी फार्मों से की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्लांट में उत्पन्न जैविक उर्वरक की आपूर्ति आस-पास के किसानों और मशरूम उत्पादकों को की जा रही है। इस परियोजना ने आसपास के क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न प्रदूषण की समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है।
श्री रणजीत सिंह ने कहा कि पोल्ट्री कूड़े के निपटान का यह सबसे अच्छा वैज्ञानिक तरीका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश में बायोगैस आधारित परियोजनाओं की स्थापना को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्षेत्र के अन्य पोल्ट्री उद्योग भी इस परियोजना से प्रेरित होकर कम्प्रेस्ड बायोगैस या बायोगैस आधारित बिजली परियोजनाएं स्थापित करने के लिए आगे आएंगे और अपनी लाभप्रदता बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा भी ऐसी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बिजली परियोजना से बिजली की खरीद करके वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) अपने नवीकरणीय खरीद दायित्व (आरपीओ) को पूरा करेंगी।

May 21, 2020

कुरुक्षेत्र में 70 कोरोना योद्धा कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हटाए जाने पर दे रहे थे धरना

(अरुण) जिन कोरोना योद्धा को कल तक प्रदेश सरकार यहां तक की केंद्र सरकार फूल बरसा कर सम्मानित कर रही थी, आज उन्हीं कोरोना योद्धा को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उनका सिर्फ कसूर यह था कि वह पिछले कई दिनों से अपने हक को लेकर सड़कों पर बैठे हुए थे और अपनी लड़ाई शांतिपूर्वक ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लड़ रहे थे।

प्रदेश की और केंद्र की सरकार ने भी बड़े-बड़े दावे किए थे कि कोविड-19 को भी नौकरी से नहीं हटाया जाएगा मगर यहां तो धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक ही झटके में इन 70 सफाई कर्मचारियों को एक ही कलम से हटा दिया गया और छिन गया इनके रोजी रोटी का निवाला

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय के बाहर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों को आज कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ साथ जननायक जनता पार्टी के थानेसर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके योगेश शर्मा और आम आदमी पार्टी के थानेसर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके सुमित हिंदुस्तानी सहित तमाम नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूरे विश्व में विख्यात ब्रह्मसरोवर पर यह साफ सफाई का कार्य करते थे। सफाई कर्मचारी जो कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय के बाहर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज इनका धरना प्रदर्शन उग्र हो गया और कुरुक्षेत्र पुलिस को इन्हें पकड़कर एक विशेष बस द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थाने में ले जाया गया।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीओ गगनदीप सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने हटाए गए सफाई कर्मचारियों में से 30 सफाई कर्मचारियों को रख भी लिया था। मगर यह पिछले कई दिनों से अपनी और अन्य मांगों पर अडिग थे उसी को देखते हुए यह सफाई चरण कर्मचारी पिछले कई दिनों से कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे थे आज इनको कुरुक्षेत्र पुलिस ने बसों में पकड़कर ले गए हैं और इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं।

डीएसपी अजय राणा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से हटाए गए 70 कर्मचारी पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे आज पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया है।
May 21, 2020

कैथल मे शराब के ठेके में आग लगने से दो लोगों की जलने से मौत

(अमन)कैथल के गांव बालू में शराब के ठेके में आग लगने से दो लोगों की जलने से मौत हो गयी। कलायत खण्ड के गांव बालू में शराब के ठेके में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। ठेका संचालक का आरोप है कि एक साजिश के तहत ये आग लगाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यह रात करीब ढाई बजे बजे की घटना है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ठेके में तीन लोग मौजूद थे। तीसरा युवक बिंदर ठीक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जले हुए दोनों लोगों के शव कैथल के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं।
ठेके पर कार्यरत बिंद्र का कहना है कि गांव कुराड़ निवासी ओमप्रकाश और नेपाल का भगत सिंह पीछे बने कमरे में सो रहे थे। वह आगे ठेके में सो रहा था। पीछे कमरे में आग कैसे लगी उसे भी नहीं पता। आग लगने का उसे तब पता चला जब कमरे की तरफ से खुलने वाली खिड़की से धुंआ का गुबार छा गया। उसने ठेके के गेट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन बाहर से कुंडा लगा हुआ मिला।
दोनों के शव एक दूसरे के ऊपर पड़े मिले। इससे शक जताया जा रहा है कि दोनों की हत्या पहले ही की जा चुकी थी। बाद में आग लगाई गई, क्योंकि अगर पहले आग लगती तो वे लपटों से बचने का प्रयास तो करते। साथ ही फ्रंट में ठेके की दुकान पर सो रहे बिंद्र तक को इसकी भनक नहीं लगी। यह सवाल पुलिस की जांच की धुरी बनेंगे।
रात करीब तीन बजे ठेके में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो दो लोग जल चुके थे। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच होगी।

Tuesday, May 19, 2020

May 19, 2020

जींद : सीआरएसयू में एक जुलाई से होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं


जींद। चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Ranveer Singh University) में परीक्षाओं के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय(university) के कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी को सौंपने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जुलाई से स्नातक व स्नातकोत्तर (Undergraduate and graduate) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। परीक्षाओं की तिथि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय की वेबसाइट(Website) पर डाल दी जाएगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आरबी सोलंकी (VC Pro. RB Solanki) ने बताया कि परीक्षाओं के लिए डीन आफ एकेडमिक अफेयर, डीन आफ कॉलेज, कंट्रोलर आफ एग्जाम, राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल, डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमिक की एक कमेटी गठित की गई थी। 

सोशल डिस्टेंस के साथ होगे पेपर 

रिपोर्ट देखने के बाद फैसला लिया गया कि विद्यार्थियों कि शिक्षा बाधित न हो इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में करवाई जाएंगी। जिसमें प्रथम शिफ्ट का समय सुबह साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दो बजे से पांच बजे तक होगी। बड़े परीक्षा केंद्र जिसमें जींद, नरवाना व सफीदों के कॉलेज शामिल है। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर की ज्यादा सुविधा है वहां पर 300 विद्यार्थियों का पेपर एक शिफ्ट में होगा व जिले के अन्य कॉलेजों में 200 विद्यार्थियों का पेपर एक साथ होगा। एक रूम में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 छात्र बैठेंगे। जिसमें एक डेस्क छोड़कर दूसरे डेस्क पर एक छात्र ही परीक्षा देगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र का कमरा सैनिटाइज किया जाएगा । 

प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को किया प्रमोट, परिक्षाए बाद मे होगी 

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से किसी विद्यार्थी का नुकसान ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पेपर में भी प्रश्नों में कुछ छूट दी गई है। पहले चार यूनिट में से पहला व नौवां प्रश्न करना अनिवार्य करना होता था परंतु अब छात्रों को कोई पांच प्रश्न आंसर शीट पर लिख सकते हैं। अंतिम वर्ष विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई अंतिम सप्ताह तक खत्म होंगी। जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों की रिअपीयर की परीक्षाएं इन परीक्षाएं खत्म होने के बाद करवाई जाएंगी। उन्होंने प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के बारे मैं बताया कि उन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में उनको प्रमोट कर दिया जाएगा। बाद में उनकी परीक्षा करवाई जाएगी। एग्जाम फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून बिना लेट फीस के रहेगी व रिअपीयर के एग्जाम फार्म भरने की तिथि पांच जून ही होगी। उन्होंने बताया कि बीएड की परीक्षाएं अगस्त मे ली जाएंगी। प्रत्येक छात्र को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा वह अपने साथ पानी की बोतल व सैनिटाइजर साथ लेकर आ सकते हैं।
May 19, 2020

कमलेश ढांडा ने किया लोकडाउन का उल्लंघन

(अमन)कैथल. पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोग घरों में बंद है। केवल जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। मंदिर-मस्जिद और धार्मिक स्थल बंद है और किसी प्रकार की पूजा-अर्चना पर रोक है, ताकि लोग वहां पर इकट्ठा न हो सके ।सरकार द्वारा लोगों से आग्रह भी किया कि वे पूजा-अर्चना केवल अपने घरों में रहकर ही करें. इस बीच, हरियाणा के कैथल जिले में अजब ही नजारा देखने को मिला। यहां के शिव शक्ति धाम मंदिर के कपाट यूं तो आम जनता के लिए बंद हैं, लेकिन जैसे ही भाजपा की महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) पहुंची तो मंदिर के कपाट भी खुल गए और विशेष पूजा अर्चना भी हुई।
मंत्री द्वारा की गई इस पूजा अर्चना का वीडियो भी बनाया गया । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग निंदा कर रहे हैं। अभी तक मंत्री कमलेश ढांडा का कोई बयान नहीं आया है। यह वीडियो रविवार की बताई जा रही है ।

मंदिर के खुलवाए गए कपाट

बताया जा रहा है कि ये मामला रविवार का है, जब राज्य मंत्री कमलेश ढांडा कुरुक्षेत्र रोड स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने पहुंची थी। इस दौरान मंदिर के कपाट खुलवाए गए और पूजा अर्चना आयोजित की गई । इसका पूरा वीडियो बनाया गया ।

मंदिर के पूजारी ने कही ये बात

जब इस पूजा अर्चना वीडियो वायरल हुआ तो मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर शास्त्री का कहना है कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा आयोजित की थी । यूं तो मंदिर लॉकडाउन के दौरान से ही बंद है, लेकिन राज्यमंत्री पहुंची तो पूजा करवाई गई थी । यह पूजा विश्वशांति के लिए आयोजित की गई थी।
May 19, 2020

तोशाम। इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला सोमवार को धरने पर बैठे टमाटर उत्पादक किसानों के बीच पहुंचे।

(संजय)तोशाम। इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला सोमवार को धरने पर बैठे टमाटर उत्पादक किसानों के बीच पहुंचे। अभय चौटाला ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सीएम से बात करेंगे। सीएम से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनेलो किसानों के फैसले के साथ होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल की नीतियों की पार्टी है। अभय चौटाला ने कहा कि किसानों के साथ इंसाफ के लिए लॉकडाउन के बाद बड़ा आंदोलन भी करना पड़ेगा तो उससे हिचकिचाएंगे नहीं।

मालूम हो कि जूई सड़क मार्ग पर टमाटर उत्पादक किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि बिक्री न होने पर टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भारी घाटा हुआ है। किसानों की सरकार से राहत पैकेज की मांग है। किसान रमेश पंघाल, राजकुमार मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इसी बीच सोमवार दोपहर बाद पूर्व प्रतिपक्ष नेता व विधायक अभय चौटाला धरने पर किसानों के बीच पहुंचे। अभय चौटाला ने किसानों की समस्या को सुना और भरोसा दिलाया कि इनेलो किसानों के हर फैसले के साथ होगी। अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान परेशान है। धान के किसान को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान के हजारों करोड़ रुपये किस खाते में डाल दिए आज तक सरकार बता नहीं पाई। इसके बाद बाजरे, नरमे कपास व गन्ने के किसान को लूटा। अभय चौटाला ने सरकार को चेताया कि समय रहते किसान की सुध ले। अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने जोर देकर कहा कि किसान सब्जी की खेती करें।

आज किसानों ने सब्जी की खेती शुरू की तो हालात बदतर हो रहे हैं। सरकार को चाहिए था कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाकर किसानों की फसल का आंकलन करता और इनकी भरपाई की जाती। कम से कम इनके लागत मूल्य की भरपाई की जाती। टमाटर त्पादक किसान रमेश पंघाल व राजकुमार ने बताया कि टमाटर उत्पादन को लेकर वे अन्य किसानों को प्रेरित करते रहे आज मुंह दिखाने लायक नहीं हैं। सरकार राहत पैकेज की घोषणा करें। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने भी धरने पर जाकर किसानों का समर्थन किया और सरकार से राहत पैकेज की मांग की।

Sunday, May 17, 2020

May 17, 2020

लॉकडाउन का चौथा फेज कल से, आज देर रात होगा गाइडलाइन का ऐलान


(मनोज)लॉकडाउन 4.0 का केंद्र सरकार आज देर तक ऐलान करने वाली है. आज लॉकडाउन 3.0 का अंतिम दिन है. देश के तीन राज्यों ने पहले ही 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है| | पीएम मोदी ने कहा था कि 18 मई से पहले ही लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने संकेत दिए थे कि इस बार लॉकडाउन में कुछ रियायत दी जा सकती है.

इधर, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा लॉकडाउन 4.0 के गाइडलाइंस को लेकर आज रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों/ महानिदेशकों से चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी तो देश में कोरोना वायरस के लगभग 300 मरीज थे. आज लगभग 53 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90000 से ऊपर पहुंच गई है|

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. तब ये लॉकडाउन 21 दिनों के लिए था. इसके बाद लॉकडाउन 2 की घोषणा की गई. इसकी मियाद 3 मई तक थी. इसके बाद फिर लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया. अब आज लॉकडाउन-3 की आखिरी तारीख है|

लॉकडाउन को लागू हुए भले ही 50 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. हां पिछले 50 दिनों में दूसरे देशों के मुकाबले में भारत में इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर रही है.

महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन घोषित

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. इसके मद्देनजर 31 मई तक फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पहले से जारी किए गए सभी निर्देश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे और पाबंदियों में ढील या लॉकडाउन हटाने की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी.

तमिलनाडु-पंजाब में लॉकडाउन का ऐलान

महाराष्ट्र के बाद दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया. तमिलनाडु सरकार ने राज्य के 25 जिलों को विशेष राहत दी है. इनमें से कुछ जिले हैं कोयम्बटूर, सलेम, वेल्लोर, नीलगिरी, कन्याकुमारी, त्रिची, ईरोड, कृष्णानगरी, मदुरई इत्यादि. इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ राज्य सरकार ने लोगों को कई तरह की राहत दी है. वहीं, पंजाब सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था|

Saturday, May 16, 2020

May 16, 2020

बेबस प्रवासी मजदूरों को समझाने अब सड़क पर उतरे शिक्षा मंत्री कंवरपाल

कोरोना वायरस(Corona virus) के बचाव को लेकर लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown) अब प्रवासी मजदूरों के लिए असहनीय हो गया है। वह अब मजबूर होकर पैदल, साइकिल व अन्य तरीकों से अपने घर लौट रहे हैं। जिन्हें रोकने के लिए अब प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश के मंत्री भी सड़कों पर उतरकर उन्हें समझाने का प्रयास करने लगे हैं। शनिवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री (Education Minister of Haryana) ने विभिन्न राज्यों के जिला की सड़कों से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को समझाकर राहत शिविरों में भेजा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि पंजाब की ओर से सैकड़ों प्रवासी मजदूर जिले की सड़कों से पैदल, साइकिल व भिन्न भिन्न तरीकों से अपने घरों को लौट रहे हैं। उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष भी हैं। सूचना मिलते ही हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सड़क मार्ग से पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को बीच रास्ते में रोक लिया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को समझाया कि प्रदेश सरकार उन्हें उनके घरों तक सकुशल पहुंचाने के लिए इंतजाम कर रही है। इसलिए वह पैदल घर ना जाएं। क्योंकि उनके पैदल चलने से कोरोना के फैलने का खतरा है।

 सकुशल भेजेंगे घर 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रवासी मजदूरों को बताया कि प्रदेश सरकार उन्हें अगले आठ-दस दिन में सकुशल उनके घर भेज देगी। उन्हें अपने खाने-पीने व रहने की चिंता नहीं करनी चाहिए। प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों को भेज दिया है। उन्हें भी जल्द ही उनके घरों को भेज दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद सैंकड़ो प्रवासी मजदूर राहत शिविर में चले गए।