Breaking

Showing posts with label रेवाड़ी. Show all posts
Showing posts with label रेवाड़ी. Show all posts

Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

(प्रवीन)रेवाड़ी। गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर के कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। हैड कांस्टेबल ने तीन दिन पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापड़ीवास बॉर्डर पर सेक्टर-6 थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था। ज्ञात है कि उस समय तो उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन एक दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा हैड कांस्टेबल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद गुरुग्राम पुलिस ने हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता देख 29 अप्रैल को डीसी यशेन्द्र सिंह ने एक से दूसरे जिले में प्रवेश करने वाले एमरजैंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के भी पास रद्द कर दिए थे। सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया था, क्योंकि दिल्ली व गुरुग्राम के पुलिसकर्मी रोजाना रेवाड़ी से अपडाउन कर रहे थे। इसके बावजूद गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर कार्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव ततारपुर ईस्तमुरार निवासी हैड कांस्टेबल 29 अप्रैल की दोपहर बगैर यूनिफार्म गाड़ी लेकर रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश कर रहा था। सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे कापड़ीवास बॉर्डर पर रोक लिया था। इस दौरान अजीत नाम के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हैड कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार किया था। इतना ही नहीं काफी देर हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि सेक्टर-6 थाना पुलिस उसी वक्त केस दर्ज कर रही थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझा दिया गया था। हैड कांस्टेबल के खिलाफ रेवाड़ी एसपी ने गुरुग्राम कमीश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन इसी बीच 1 मई को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिसकर्मी के साथ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मारपीट की और उसे बाद में आइसोलेट भी कर दिया। इसके बाद तो मामला ओर गर्मा गया। गुरुग्राम कमीश्नर ने मामले में एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम शरू


(मनवीर) महेंद्रगढ़- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ ने इन्फ्लिबीनेट के साथ मिलकर नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च करने वाला देश पहला विश्वविद्यालय बन गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरुआत हुई है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ ने नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम http://lmscuh.inflibnet.ac.in लॉन्च किया है। इन्फ्लिबीनेट केंद्र के सहयोग से बने इस प्लेटफॉर्म को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ व इन्फ्लिबीनेट केंद्र के निदेशक प्रो. जेपी सिंह जुरेल ने स्काइप के माध्यम से लॉन्च किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को एक मंच पर ई-पीजीपी सामग्री उपलब्ध होगी। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि शुरूआत में इस पोर्टल पर 37 पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम में परिचर्चा, असाइनमेंट व वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली ऐसी स्थिति में बहुत कारगर साबित होगी जब विद्यार्थी व शिक्षक किसी कारणवश प्रत्यक्ष संपर्क में न हों। प्रो. कुहाड़ ने कहा कि इन्फ्लिबीनेट सॉफ्टवेयर की यह सुविधा उच्च शिक्षा के शिक्षण संस्थानों के लिए बहुत उपयोगी रहेगी और यह देश में शिक्षा के प्रतिमान को बदलने वाली होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का रोडमैप तैयार करने की दिशा में सरकार के स्तर जारी प्रयासों में हमारा यह कदम उल्लेखनीय साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह शुरुआत करने वाला हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है।

Sunday, April 19, 2020

April 19, 2020

फंदे पर लटका मिला ट्रैफिक एसएचओ का शव

रेवाड़ी : रेवाड़ी में एक ट्रैफिक एसएचओ ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह इस समय गुरुग्राम में बतौर ट्रैफिफ एसएचओ के पद पर तैनात था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
ट्रैफिक एसएचओ सतेंद्र सिंह का शव रविवार सुबह रेवाड़ी हुडा बाईपास स्थित फ्लैट में लटका हुआ। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ लंबे समय से रेवाड़ी में ही अपनी पत्नी व बेटी के साथ रह रहा था। यहां पर कई थानों में बतौर एसएचओ तैनात रह चुका है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सतेंद्र गुरुग्राम से ड्यूटी से आने के बाद रात को खाना खाकर सो गया था लेकिन सुबह दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। एसएचओ का कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम तबादला हुआ था।  

Monday, April 13, 2020

April 13, 2020

दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बरात क्वारंटाइन

रेवाड़ी, 13 अप्रैल।
दुल्हा-दुल्हन और पूरी बरात ही क्वारंटाइन। सुनकर हैरान होंगे,लेकिन यह वाकिया सोमवार को जाटूसाना क्षेत्र में हुआ,जहां पुलिस ने पंजाब के संगरूर से आ रही एक बरात को रोक लिया। दूल्हा-दुल्हन सहित पूरी बरात को ही जांच के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है। दूल्हा और बराती दिल्ली के रहने वाले हैं।
-लॉकडाउन से पहले हो गई थी शादी
जाटूसाना थाना पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र से आगे पीछे गुजर रही छह गाड़ियों को रुकवा लिया। गाड़ियों को रुकवाकर जांच की गई तो उनमें से 28 लोग बाहर निकले। इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग पंजाब के संगरूर में अपने बेटे की शादी करने के लिए गए थे। वहां से दुल्हन लेकर ही लौट रहे हैं। पुलिस को बताया गया है कि 17 मार्च की शादी थी और इसके बाद वे पंजाब में ही रूक गए थे। 25 मार्च को लॉकडाउन हो गया,जिसके चलते वे आगे नहीं बढ़ पाए। अब मौका पाकर वे वहां से निकले हैं। दूल्हा और दुल्हन भी बरात के साथ ही थे। जाटूसाना थाना पुलिस ने तुरंत ही इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूल्हा-दुल्हन सहित सभी 28 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। मंगलवार को उनके सैंपल लिए जा सकते हैं। पूरी बरात का ही क्वारंटाइन होने का यह अपने आप में रोचक मामला है।
वर्जन
छह गाड़ियों में 28 लोग सवार थे जिनसे पूछताछ की गई तो बताया गया कि वे पंजाब के संगरूर से अपने बेटे की शादी करके लौट रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बरात को ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। अभी आगे पूछताछ की जाएगी तो सारा सच सामने आएगा।
-सर्वेष्ठा, जाटूसाना थाना प्रभारी

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

हरियाणा कोरोना हलचल


आज जींद जिले मे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने को लेकर दो लोगो पर केस दर्ज किया |
हिसार के बरवाला रेलवे स्टेशन से एक संदिक्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस का शक होने पर पकड़ कर हिसार जांच के लिए भेजा | 

फतेहाबाद के लिए रहात भरी खबर भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जिले मे अब तक केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस |

रेवारी प्रशासन ने एक दिन मे 100 कोरोना सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा और रैपिड टेस्ट की तयारी के लिय कमर कसी प्रशासन ने |

भिवानी से भेजे गये 52 सैम्पल मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव बाकि नेगेटिव , जिले  का प्रसाशन हाई अलर्ट पर |

चरखी दादरी एक मरीज मिला पॉजिटिव , 133 लोग अभी भी अलग अलग रखे हुए है प्रसाशन ने, जिले मे हाई अलर्ट |