Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Tuesday, April 19, 2022

April 19, 2022

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

जींद : फैमिली कोर्ट में तारिख पर आई महिला का फोन बजने पर जज ने बंद करने को कहा तो महिला ने उल्टे जज को नसीहत दे डाली। जिस पर जज ने महिला के रवैये को देखते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुछ इस प्रकार सामने आया कि एक महिला ने पुलिसकर्मी के साथ लव मैरिज की हुई है। दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। सोमवार को महिला की फैमिली कोर्ट में तारिख थी। महिला हॉफ पेंट पहन कर अदालत में पहुंच गई। महिला की ड्रेस को देख कर पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह उनके साथ बहस पर उतर आई और फिर कोर्ट में भी चली गई। जिस पर जज ने ऐतराज जताया तो वह बाहर निकल आई और बैग से लोअर निकालकर अदालत में पहुंच गई। उसी दौरान महिला का फोन बज उठा तो जज ने अदालत ने फोन अलाउड न होने की बात कही। जिस पर महिला भड़क गई और उल्टे जज को ही नसीहत देने लगी। महिला के रवैये को देखते हुए जज ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो महिला वहां से भाग खड़ी हुई। उसी दौरान महिला पीसीआर मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले महिला थाना ले गई। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि महिला अदालत में तारिख पर गई थी। महिला का अदालत में रवैया ठीक नहीं था। जज के आदेश पर महिला को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
April 19, 2022

जींद में बस में छात्रों ने यात्री को पीटा:टिकट को लेकर कंडक्टर के साथ हुई कहासुनी, सवारी ने समझाने की कोशिश की तो कर दिया हमला

जींद में बस में छात्रों ने यात्री को पीटा:टिकट को लेकर कंडक्टर के साथ हुई कहासुनी, सवारी ने समझाने की कोशिश की तो कर दिया हमला

जींद : हरियाणा के जींद में पुराना बस स्टैंड से प्राइवेट बस में सवार हुए कुछ स्कूली छात्रों ने ने एक यात्री की पिटाई कर डाली। बस चालक बस को लघु सचिवालय में ले गया। जहां हमलवार छात्र उतर कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई और बस को सिविल लाइन थाना ले गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि छात्रों के पास चाकू भी था। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


*टिकट को लेकर हुई थी कहासुनी शुरू*

जींद-बरवाला रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस के चालक ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को बस लेकर नए बस अड्डे की तरफ जा रहा था। पुराने बस स्टैंड से कुछ छात्र भी सवार हो गए। टिकट को लेकर छात्रों तथा परिचालक के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद बात हाथापाई तक जा पहुंची।

*यात्री ने बीच बचाव किया तो किया हमला*

इसी दौरान बस में सवार यात्री सुरेश ने छात्रों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली और उसके कपड़े भी फाड़ डाले। चालक बस को भगा कर लघु सचिवालय ले गया। जहां हमलावर छात्र उतरकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस बस को सिविल लाइन थाना ले गयी।
*छात्रों ने चाकू निकाल लिया था*

बस में सवार यात्री सविता ने बताया कि मारपीट के दौरान छात्रों ने चाकू निकाल लिया था। काफी देर तक छात्रों ने बस में हंगामा किया। लघु सचिवालय में बस के रूकते ही छात्र फरार हो गए। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Monday, April 18, 2022

April 18, 2022

सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग

सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग

हिसार : हिसार में रेलवे रोड पर स्थित गंगा पीजी में रविवार को आग लग गई। आग लगने से फर्स्ट फ्लोर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गंगा पीजी के फर्स्ट फ्लोर में बनी किचन में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग भड़क गई। इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा। पीजी संचालक हितेश के अनुसार आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि दमकल विभाग ने की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
April 18, 2022

अंबाला विधायक को जान से मारने की धमकी:28 अप्रैल तक धमाके में उड़ाने की धमकी; SP ने किया अलर्ट, बलदेव नगर थाना में केस दर्ज

अंबाला विधायक को जान से मारने की धमकी:28 अप्रैल तक धमाके में उड़ाने की धमकी; SP ने किया अलर्ट, बलदेव नगर थाना में केस दर्ज

चंडीगढ़ : हरियाणा के अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को मुस्लिम संगठन ने धमकी भरा एक लेटर भेजा है। इसमें असीम को मुस्लिम विरोधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अंबाला एसपी को सूचना दी। एसपी ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पुलिस ने विधायक को मिले लेटर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विधायक को मिले लेटर में लिखा गया है कि विधायक मुस्लिम विरोधी हैं और विधायक मुस्लिम लोगों को गुलाम बनाने का प्रयास कर रहा है। हमारे सारे कानून समाप्त कर दिए। हम सभी जेहादी एकजुट हो गए हैं और सबसे पहले विधायक असीम गोयल का नंबर लगाएंगे।

असीम गोयल को 28 अप्रैल तक उड़ा दिया जाएगा। लेटर में बिट्टा कराटे, यासीन मलिक, जमीयत उल विद्या, लश्कर-ए-तोयबा समेत कई अन्य नाम लिखे हैं। लेटर के मार्फत उड़ा देने की धमकी दी गई है। मामले में बलदेव नगर थाने में धमकी भरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
April 18, 2022

जश हत्याकांड शक के आधार पर उठाया था पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं देखे क्या कहा बाबा ने

जश हत्याकांड का पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; सबसे पहले शक के दायरे में आया था

करनाल : बहुचर्चित जश हत्याकांड में सबसे पहला शक बाबा जमनादास पर गया था कि उसने ही जश को अगवा किया है, लेकिन पुलिस पूछताछ में शक गलत साबित हुआ और बाबा को छोड़ दिया गया। अब बाबा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जमनादास को रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं, इसलिए अब उसने अपना दर्द बयां किया है।

जमनादास इंद्री कस्बे की सलम बस्ती में रहता है। यहां पर जमनादास ने दो झोपड़ियां बनाई हुई हैं। पत्नी के अलावा घर में उनके 5 बच्चे भी रहते हैं। अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। जिस दिन मजदूरी नहीं मिलती तो मांगने चला जाता है। परिवार पालना है तो ऐसा ही करना पड़ेगा।

लेकिन पिछले 12 दिनों से न दिहाड़ी-मजदूरी की और न ही मांगने निकला। अपनी झोपड़ी में छिपा बैठा है। परिवार वालों के कहने पर एक ही बात बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। ऐसे में घर से बाहर कैसे निकलूं। फिलहाल पड़ोसियों के दिए को खाकर उसके बच्चे गुजारा कर रहे हैं।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास आपबीती सुनाते हुए।*

*3 गांवों के लोग तो मारने पहुंचे थे*

जमनादास बाबा ने बताया कि उस दिन मैं गांव में गया। आटा चावल मांगा और वहां से सीधे अपने घर चला आया। ग्रामीणों ने शक किया कि मेरे झोले में जश है, जबकि वह आटा चावल से वजनदार लग रहा था। मेरे घर पहुंचने के कुछ समय के बाद मुझे पुलिस उठाकर ले गई। मुझे वीडियो दिखाकर पूछा बताओ यह किसका है।

मैंने वीडियो देखा तो फोटो मेरा था। इतना ही नहीं पीछे से मेरे घर पर बीरबल, कमालपुरा और नगला गांव के लोग तो मारने के लिए ही आ चुके थे। उधर पुलिस ने शक में उठाकर मेरे हड्‌डी पसली एक की है। मेरी पत्नी को भी साथ में ही रखा। जब हम पुलिस के पास ही थे तो वहां पर सूचना आई कि बच्चा मिल गया।

तब हमें पुलिस वालों ने बताया कि बाबा बच्चा मिल गया और तू बच गया। अभी नहीं तो और रिमांड लिया जाता। मैंने गलत नहीं किया था, तभी छूट गया। तब से मैं तो बाहर ही नहीं निकला। मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं। मेरे को खाने के भी लाले पड़े हैं। उस बच्चे के बारे में सुनकर मेरे को भी रोना आया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास के बच्चे अभी छोटे हैं।*
*अब घर पर ही छिपा बैठा हूं*

जमनादास की पत्नी ने बताया कि घर में कमाने वाला उसका पति ही है। घर का सारा सामान तोड़ गए। पुलिस हम दोनों को ले गई। मार पीट कर छोड़ दिया। घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बच्चे भूखे मर रहे हैं। पड़ाेसी आकर रोटी देते हैं। बहुत ही दुख हुआ। अब इसको कमाने के लिए कहते हैं तो बोलता है कि एक तो शरीर दुख रहा है और दूसरा बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। बस झोपड़ी में पड़ा है। घर का गुजारा मुश्किल हो गया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*इन में रहता है जमनादास।*
*बाबा ऐसे गलत काम नहीं करते*

जमनादास की बहन ने बताया कि जिसने बच्चे को मारा है, उसको जान से मारा जाना चाहिए। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। बाबा को मारा क्यों। बाबा कोई ऐसे काम करते हैं। बाबा कोई चोर हैं। बाबा के पास आटा चावल था। गांव के लोगों ने बाबा पर बच्चा उठाने का आरोप लगा दिया। बाबा तो मांग-तांग कर गुजारा करते हैं। बाबा कभी ऐसा नहीं करते।

Sunday, April 17, 2022

April 17, 2022

हरियाणा में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत पन्नू पर राजद्रोह का केस

हरियाणा में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत पन्नू पर राजद्रोह का केस

गुरुग्राम : प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दिए जाने पर गुरुग्राम पुलिस ने खालिस्तान विचारक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज हुआ है। पन्नू ने वीडियो जारी करके धमकी दी थी कि गुरुग्राम से लेकर हरियाणा के अंबाला तक सभी एसपी और डीसी कार्यालयों में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। गुरपतवंत ने पंजाब को भारत से अलग करने और 29 अप्रैल को गुरुग्राम से लेकर अंबाला तक सभी डीसी व एसपी आफिस पर खालिस्तान का झंडा फहराने के ऐलान का वीडियो बनाया था। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज हुआ है। पन्नू पर देशद्रोह, दो समुदायों को भडक़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। गुरपतवंत पर पहले भी गुडग़ांव में इन्ही आरोपों के चलते 2 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साइबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पन्नू ने कहा है कि हरियाणा, पंजाब का हिस्सा होगा और पंजाब को भारत से मुक्त कराया जाएगा। गुरुग्राम से अंबाला तक प्रत्येक एसपी और डीसी कार्यालय में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा और हरियाणा खालिस्तान बनेगा। ‍
April 17, 2022

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

रोहतक : 2.62 करोड़ रुपए के लूट कांड के मामले में जींद के उचाना में शुक्रवार रात बदमाशों से हुई सीआईए-2 की मुठभेड़ में घायल हुए एएसआई अमित दलाल के पेट से गोली निकाल दी गई है। रोहतक के एक निजी अस्पताल में गोली निकालने के लिए साढ़े तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। गोली निकालने के बाद एएसआई खतरे से बाहर हैं। इसके बाद अस्पताल पहुंचे एसपी उदय कुमार मीना व आईजी ममता सिंह ने घायल एएसआई से हालचाल पूछा। उधर जींद पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल रहे बदमाशों की एक बाइक मौके से बरामद की है। मामले में उचाना थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, बदमाश नहीं लगे हाथ: मुठभेड़ के बाद ही जींद व रोहतक पुलिस ने रातभर व शनिवार को पूरे दिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने का दावा किया गया है, उसका भी भी कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार को सूचना के बाद रोहतक की सीआईए-2 टीम जींद के उचाना की मंडी में खड़े संदिग्ध से पूछताछ करने पहुंची थी।

Saturday, April 16, 2022

April 16, 2022

रोहतक में 2 दुकानों में भयंकर आग:व्यस्ततम रेलवे रोड पर ज्वेलरी-घड़ी शॉप में हुई आगजनी; मार्केट में मचा हड़कंप, बुझाने में लगे 2 घंटे

रोहतक में 2 दुकानों में भयंकर आग:व्यस्ततम रेलवे रोड पर ज्वेलरी-घड़ी शॉप में हुई आगजनी; मार्केट में मचा हड़कंप, बुझाने में लगे 2 घंटे

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शनिवार को दो दुकानों में भयंकर आग लग गई। ज्वेलरी और घड़ी की दुकानों में आग से भारी नुकसान हुआ है। आग के कारणों को अभी खुलासा नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। पूरी मार्केट में इस दौरान हड़कंप मचा रहा।
रोहतक में आगजनी की यह घटना शहर के सबसे व्यस्ततम रोडों में शामिल रेलवे रोड पर हुई। ज्वेलरी शॉप के साथ ही उसके साथ लगती घड़ियों की दुकान में आग भड़क गई। दोनों दुकानें धूं धूंकर जल। पूरी मार्केट में इससे हड़कंप मचा रहा। दोनों ही दुकानों में आग से भारी नुकसान की बात कही जा रही है।
April 16, 2022

SP का दावा- जश की हत्या साइको किलिंग:CID देख रही थी अंजलि, मर्डर का सीन देखते-देखते दबा दिया गला, न रंजिश था न कोई विवाद

SP का दावा- जश की हत्या साइको किलिंग:CID देख रही थी अंजलि, मर्डर का सीन देखते-देखते दबा दिया गला, न रंजिश था न कोई विवाद

करनाल : जश हत्याकांड को SP गंगाराम पूनिया ने साइको किलिंग बताया है। मामले को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में SP पूनिया ने दावा किया है कि अंजलि के पास जश को मारने की कोई वजह नहीं थी। अंजलि ने उसे न किसी रंजिश में मारा, न ही कोई विवाद था।

SP करनाल ने कहा कि अंजलि CID धारावाहिक देख रही थी। सीरियल में मर्डर का सीन आया और उसे देखते-देखते ही अंजलि ने चार्जर के तार से जश का गला दबा दिया। अंजलि ने एक बार वायर ढीला भी किया और उस समय जश ठीक था। इसके बाद वह डर गई कि घर जाकर जश घटना के बारे में परिजनों को बताएगा तो उसका क्या होगा। इस डर में ही अंजलि ने दोबारा जश का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी।
*अंजलि के साइको होने की स्थिति की जांच करेंगे चिकित्सक*

एसपी ने बताया कि अंजलि का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया था, जिनकी रिपोर्ट मिली हैं। संबंधित अस्पतालों में भी अंजलि के बारे में पूछताछ की गई। कल्पना चावला अस्पताल के बोर्ड से भी जांच करवाई गई है। पुराने मेडिकल के इतिहास व बार-बार गुस्सा आना ही अंजलि को साइको बनाता है। बोर्ड ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक अंजलि को निगरानी में रखना होगा। इसके बार डिटेल रिपोर्ट मिलेगी। जेल सुपरिंटेंडेंट को भी इस बारे में अवगत करवाया जाएगा। जश के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई। सीडी मौजूद है। सिर के आसपास सूजन मिली है। सिर्फ गले पर तार से दबाने का निशान पाया गया। इसके अलावा कोई निशान नहीं मिला। न ही जश को कोई ड्रग या नशीला पदार्थ नहीं दिया गया।
*बैग, बेड की चादर, जश की चप्पल, मोबाइल चार्जर वायर बरामद*

एसपी पुनिया के अनुसार, पुलिस की जांच में सामने आया कि 5 अप्रैल को अंजलि के घर पर जश व उसकी बहन खेलने आई थी। उसने जश को खेलने के लिए मोबाइल दे दिया। खेलने के लिए मोबाइल न मिलने के कारण जश की बहन वहां से चली गई। टीवी चला रहा था, CID धारावाहिक आ रहा था, जिसे अंजलि देख रही थी। उसमें मर्डर का सीन आया, जिसे देखते-देखते उसने वारदात अंजाम दे दी। पुलिस ने बेड की लकड़ी के टुकड़े के सैंपल की रिपोर्ट ली है, जिस पर मानव ब्लड लगा मिला। बेड की चादर बरामद की। जिस बैग में शव डाला गया, उसे बरामद किया। उसकी जांच रिपोर्ट भी मानव खून ही बता रही है। अंजली ने जश की चप्पल, मोबाइल वायर बरामद करवाई है। इस बरामदगी की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

*किसी को बचाना या फंसाना नहीं है, निष्पक्ष जांच करेंगे*

एसपी पुनिया ने बताया कि पुलिस ने राजेश, अंजलि के पति लवली और अजंलि के फोन को लैब में भेजा है, ताकि अंदर की बात का पता चल सके। अंजलि व लवली के फोन से चैटिंग डिलीट है। यदि जांच में इससे भी अलग कोई पॉइंट सामने आता है, जो अपराध की श्रेणी में आता है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमारा काम निष्पक्ष जांच करना है। किसी को बचाना या फंसाना नहीं है। कोई भी पक्ष हो, यदि पुलिस को लगेगा कि इनको सुरक्षा की जरूरत है तो उसको सुरक्षा दी जाएगी। अगर हत्याकांड में किसी और की भूमिका सामने आती है तो उसे पकड़ा जाएगा। अगर हत्याकांड में कोई ऐसा पॉइंट मिलेगा जो हत्या की वजह हो सकता है तो उस एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी।
*पहली गिरफ्तारी 9 अप्रैल को तो दूसरी 13 को हुई*

बता दें कि गांव कमालपुर निवासी 5 वर्षीय जश 5 अप्रैल की दोपहर को लापता हो गया था। 6 अप्रैल की सुबह उसका शव पड़ोसियों की टीन की छत पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर जश के पिता के ताऊ के बेटे राजेश के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि सुबह उनके घर अंजलि आई और बोली कि पूरे गांव की चैकिंग हो चुकी है। अब अपने ही कुछ घर बचे हैं। इनकी जांच होगी। तुम भी एक बार अंदर, बाहर ऊपर नजर फेर लो। राजेश की पत्नी धनवंती ने उसकी बात पर अमल करते हुए पूरे घर में छानबीन की। इस दौरान उसे छत पर बैग में जश का शव मिला। वह तुरंत नीचे आई और इस बारे में अपनी सास सौरनदे को बताया, फिर दोनों ऊपर गईं।

*पड़ोसियों की छत पर धकेल दिया बैग*

धनवंती और सौरनदे डर गईं कि बैग यहां है तो हम फंसेंगे। यह सोचकर बैग को दोनों ने पड़ाेसियों की तरफ फेंक दिया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अंतिम बार बच्चे को अंजलि के पास देखा गया तो इस आधार पर अंजलि को 9 अप्रैल को हिरासत में लिया गया। अंजलि से प्राथमिक पूछताछ में कुछ बातें पता चलीं, जिस आधार पर उसे गिरफ्तार करके 10 को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके बाद 2 दिन रिमांड बढ़ाया गया। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई। 14 अप्रैल को दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। 15 अप्रैल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार चाची अंजलि, शव खुर्दबुर्द करने वाली ताई धनवंती और दादी सौरनदे काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाया तो एसपी ने प्रेसवार्ता की, लेकिन हत्या का कोई ठोस कारण नहीं बताया।
April 16, 2022

वाल्मीकि नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की गोली मारकर हत्या

वाल्मीकि नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की गोली मारकर हत्या

यमुनानगर : बाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू की  एक दर्जन हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जबकि उनके तीन अन्य साथियों को भी गोलियां लगी जो गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के पुत्र जानू पर करीब 4 माह पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था। अब फिर जानू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है घटना उस समय हुई  जब शुक्रवार रात करीब 12 बजे जानू व उसके साथी एक शादी समारोह से खाना खाकर बाहर निक रहे थे। इसी दौरान एक कार पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग शुरू कर दी। जानू के सिर में गोलियां मारी गई। जिससे वह वहीं गिर गया। उसके बावजूद दो गोलियां और मारी गई। इसी दौरान जानू के तीन अन्य साथियों रजत, अनमोल व एक अन्य को भी गोलियां लगी। जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके से 10 खोल भी बरामद हुए हैं जबकि एक मैगजीन मिला है।  मामला फिलहाल पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है बता दें कि जानू पर 30 दिसंबर को भी दो बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई थी। उस दौरान यह घटना दशमेश कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ।जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आए थे। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के नाम भी पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने उस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की। 25 अप्रैल 2020 को राजेंद्र बाल्मीकि के बड़े बेटे रमण बाल्मीकि की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमन ने 3 दिन पहले ही एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसने न्यायालय के माध्यम से जिला जेल में भेज दिया गया था। 
राजेंद्र बाल्मीकि ने इसको लेकर जेल पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे। जिसकी जांच अभी तक की जा रही।
April 16, 2022

रोहतक पुलिस व पौने तीन करोड़ की लूट के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली

रोहतक पुलिस व पौने तीन करोड़ की लूट के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
जींद : रोहतक में सेक्टर-1 के एटीएम में रुपए डालने गई कैश वैन से 2.62 करोड़ की डकैती करने वाले संदिग्ध बदमाशों और सीआईए के बीच जींद जिले के के उचाना मंडी में जमकर फायरिंग हुई। पुलिस के जवान अमित दलाल को पेट में गोली लगी है। अमित को फिलहाल रोहतक के होली हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उचाना मंडी के आसपास बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई है। सीआईए जवान को गोली लगने की सूचना पर एडीजीपी आलोक मित्तल, आईजी ममता सिंह समेत सभी अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। 
दरअसल ये हुई थी सेक्टर-1 में 8 अप्रैल को एटीएम में कैश डालने गई वैन से साथ 2.62 करोड की डकैती हुई थी। इस मामले में रोहतक पुलिस की तरफ से बदमाशों का पता बताने वालों पर पहले दो हजार, फिर पांच हजार और फिर 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले हुई वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि रोहतक की पुलिस रात करीब नौ बजे पालवां गांव के खेतों के बाहर बाइक सवार दो युवकों का पीछा कर रही थी। युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एएसआई अमित के पेट में गोली लगी। रात करीब 11 बजे एएसआई को रोहतक रेफर कर दिया गया,  जहां घायल अमित का इलाज होली हार्ट अस्पताल में चल रहा है। वहीं एडीजीपी आलोक मित्तल व आईजी ममता सिंह घायल पुलिसकर्मी का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।
खुद आईजी ममता सिंह व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना मौके पर पहुंचे। अपराध जांच शाखा प्रथम, अपराध जांच शाखा द्वितीय, एवीटी स्टाफ, एसटीएफ के अलावा करीब आठ टीम गठित की गई। टीमें एक सप्ताह से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। उधर, मुठभेड़ के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए या गोली लगने से घायल हैं। इसको लेकर जींद पुलिस का कहना है कि युवक फरार हो गए। उनके पास केवल एएसआई अमित के घायल होने की सूचना है। जबकि रोहतक पुलिस अभी खामोश है। 
रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि रोहतक पुलिस की टीम ढाई करोड़ की लूट केस में दबिश देने जींद गई थी। बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। इसमें एएसआई अमित घायल हो गया। पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक रोहतक सीआईए और उचाना पुलिस ने उचाना मंडी की जहां बदमाश फरार हुए वहां की घेरा बंदी कर रखी थी।

आईजी ममता सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 करोड़ 62 लाख की लूट के मामले में रोहतक पुलिस की टीम दबिश देने गई थी। दो संदिग्ध युवकों का पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। इसमें एएसआई अमित दलाल घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद बाइक सवार फरार हो गए। मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए या नहीं, यह तो उनके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 
बता दें वारदात के बाद पुलिस को टिटौली गांव के खेत में बने एक मकान में दो खाली कैश बाक्स मिले थे। पूछताछ में खेत मालिक ने पुलिस को बताया था कि दो लड़के नहर के पास गए थे। वहां उनको पानी में बहकर आए दो बॉक्स मिले। वे उनको उठाकर घर ले आए। पुलिस युवकों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी असली लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जींद से पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज मिली थी, जिसमें दोनों संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे थे। ऐसे में पुलिस जींद के अंदर संभावित जगहों पर दबिश दे रही थी। शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई।

Thursday, April 14, 2022

April 14, 2022

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है। घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

इस घटना की बात करें तो सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी दिखी थी। उसको मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील कर रहे थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी लड़की ने छत से छलांग लगा दी। जिस समय लड़की ने छलांग लगाई, तब नीचे CISF के कुछ जवान चादर लेकर खड़े थे। उनकी कोशिश थी कि अगर लड़की छलांग लगाएगी तो उसे पकड़ लिया जाएगा। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार रही कि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने अब दम तोड़ दिया है। 
बताया गया है कि लड़की दिव्यांग थी, जो ना बोल सकती थी और ना ही सुन सकती थी। अब उसने किस कारण से छलांग लगाई, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे घटना के तुरंत बाद जरूर हर कोई CISF जवानों की तारीफ कर रहा था। जिस सूझबूझ से उन्होंने लड़की को बचाने का प्रयास किया था, वो देख सभी प्रभावित हुए थे। लेकिन देर रात लाल बहादुर अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। अभी तक अस्पताल ने इस सिलसिले में कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती उपचार के बाद कहा गया था कि लड़की के पैरों में चोट आई थी। शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों में भी चोट आई थी। लेकिन तब स्थिति को ठीक बताया गया था। अब देर रात लड़की ने दम तोड़ दिया है।
April 14, 2022

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पूर्व बैंक मैनेजर महिला ही साइबर ठगों का शिकार हो गई। KYC अपडेट नहीं होने का मैसेज आने के बाद महिला को शातिर ठगों ने निशाना बनाया और 25 लाख रुपए की नकदी अकाउंट से निकाल ली। DLF फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित डीएलएफ इलाके की पॉश सोसायटी में रहने वाली पूर्व बैंक मैनेजर चित्रा मित्रा SBI में अकाउंटेंट है। दिसंबर माह में उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया, इसमें कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट का KYC अपडेट नहीं है। ऐसा न होने के कारण उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मैसेज के साथ कॉल करने के लिए फोन नंबर भी दिया था। महिला पूर्व बैंक मैनेजर ने उस नंबर पर फोन किया तो शातिर ठग ने उनके बैंक अकाउंट संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
शातिर व्यक्ति ने पूर्व मैनेजर के खाते से कुछ दिन के भीतर ही अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 25 लाख रुपए निकाल लिए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। डीएलएफ फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हालांकि 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस शातिर ठग का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई, उसकी डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
April 14, 2022

नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, सहकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, सहकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

जींद : महिला सहकर्मी को परेशान करने के मामले में नरवाना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को स्थानीय निकाय विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर जींद के कार्यकारी अधिकारी को नरवाना नप का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। काबिलेगौर है कि नरवाना नगर परिषद की महिला कर्मी ने गत सात अप्रैल को कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि नगर परिषद के ईओ उस पर दबाव बनाए हुए थे। उसे बाहर मिलने के लिए कहा जाता था जब उसने बात नहीं मानी तो उस पर अभद्र टिप्पणी कर परेशान करना शुरू कर दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर नप ईओ के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। जिनको अगले दिन जमानत भी मिल गई थी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता ने नप ईओ डा. सुरेश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन पीरियड गिरफ्तारी दिन से माना जाएगा। काबिलेगौर है कि डा. सुरेश पूर्व में जींद नगर परिषद के ईओ भी थे। आरटीआई का जवाब न देने पर 27 मई 2021 को भी इनको सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद उनकी नियुक्ति पंचकुला मुख्यालय में की गई और बाद में उन्हें नरवाना नगर परिषद में ईओ नियुक्त कर दिया गया था।

Wednesday, April 13, 2022

April 13, 2022

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-70 इलाके में एक पान शॉप में आग लगी गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने साथ लगी एक स्वीट्स और पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे उठती देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। हालांकि देरी से पहुंचने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-70 के ट्यूलीप चौक पर बीकानेर स्वीट्स के साथ पान की शॉप खुली हुई है। बुधवार की सुबह इस पान की शॉप में अचानक आग लग गई। शॉप में आग इतनी तेजी के साथ भड़की की शटर बंद होने के बाद भी दुकान के अंदर से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। कुछ देर ही आग बीकानेर स्वीट्स तक पहुंच गई।

इसके अलावा पान शॉप के पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप पर भी आग फैली। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी देर हो गई। दरअसल, दमकल विभाग के दफ्तर से ट्यूलीप चौक की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। ऐसे में जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती पान शॉप जलकर राख हो चुकी थी।

Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
दुकान से उठती हुई आग की लपटें।
हालांकि दमकल की गाड़ियों ने बीकानेर स्वीट्स और ऑप्टिकल की शॉप को राख होने से बचा लिया। आग के कारण इन दोनों ही शॉप में भी कुछ नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि पान शॉप के साथ लगती और पीछे बनी अन्य दुकान चपेट में आने से बच गई। वरना बड़ा हादसा होने के साथ ही नुकसान भी काफी ज्यादा होता। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
आग पर काबू पाते हुए।

April 13, 2022

किताबों की दुकानों पर CM फ्लाइंग और NCERT की रेड, विक्रेताओं में मचा हड़कंप

किताबों की दुकानों पर CM फ्लाइंग और NCERT की रेड, विक्रेताओं में मचा हड़कंप

हांसी ( हिसार ) --हरियाणा के विभिन्न शहरों में एनसीईआरटी की नकली किताबों का जखीरा बरामद होने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को एनसीईआरटी दिल्ली के अधिकारियों के साथ हांसी में दो किताबों की दुकान पर रेड की। सीएम फ्लाइंग व एनसीईआरटी की टीम ने लाल सड़क के नजदीक मुलतान किताब घर और बड़सी गेट के बाहर मित्तल बुक डिपो पर दबिश देकर एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित विभिन्न कक्षाओं की 4 दर्जन किताबों के सैंपल लिए। एनसीईआरटी के अधिकारियों द्वारा सैंपल के तौर पर कब्जे में ली गई किताबों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं किताबों की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की सूचना के बाद शहर के पुस्तक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और आनन फानन में कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर करके मौके से रफुचक्कर हो गए। दिल्ली से आए एनसीईआरटी के बिजनेस मैनेजर युके जैन ने बताया कि हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम को हांसी में एनसीईआरटी की नकली किताबों की बिक्री किए जाने की शिकायत आई थी। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम के साथ मिलकर लाल सड़क स्थित मुलतान किताब घर से 37 व बड़सी गेट बाहर स्थित मितल बुक डिपो से विभिन्न कक्षाओं की 11 किताबों के सैंपल लिए है। सैंपल के लिए ली गई सभी किताबों को जांच के लिए एनसीईआरटी की लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  एनसीईआरटी अधिकारियों से जब पुस्तक विक्रेताओं के यहां कोई और लापरवाही मिलने के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि लोकल पुस्तक विक्रेताओं द्वारा किताबों की वाइंडिंग की गई है जो कि गैर कानूनी है। कोई भी पुस्तक विक्रेता एनसीईआरटी की किताब को वाइंडिंग करवा कर नहीं बेच सकता है। इस अवसर पर सीएम फ्लांईग हिसार से सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बिना वाइंडिंग के बच्चे नहीं लेते किताबें: मित्तल किताबों पर वाइंडिंग करवाए जाने को लेकर जब मितल बुक डिपो के संचालक सुरेन्द्र मितल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन किताबों की वाइंडिंग करवानी पड़ती है क्योंकि बिना वाइंडिंग की किताबों को बच्चे खरीदते नहीं। वहीं स्कूल संचालकों का भी निर्देश रहता है कि बच्चों को किताबें वाइंडिंग करवाकर ही दी जाएं। क्योंकि बिना वाइंडिंग के किताबें जल्दी फट व बिखर जाती हैं।

Tuesday, April 12, 2022

April 12, 2022

मारुति कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग, दम घुटने से दो कर्मचारियाें की मौत

मारुति कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग, दम घुटने से दो कर्मचारियाें की मौत 

रोहतक : हरियाणा के राेहतक शहर में आईएमटी स्थित मारुति कंपनी के रिसर्च सेंटर की बिल्डिंग में आग लग गई। जिसमें दाे कर्मचारियों की जलकर मौत हाे गई। जानकारी के अनुसार कंपनी की बिल्डिंग में नंबर 10 में चेंबर के चारों तरफ लगी इंसुलेशन फोम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के बाद बिल्डिंग के अंदर मारुति कंपनी के कर्मचारियों ने बिल्डिंग के अंदर की तलाशी ली तो इसमें अर्जुन कुमार ( 26 ) पुत्र नरेश वासी रघुनाथ बाजार बंनजरिया बिहार और मनोज ( 25) पुत्र राम वासी लखनऊ उत्तर प्रदेश जो कंपनी में एसी ठीक करने का काम करते थे, के शव मिले। आंशका है कि इन दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। इनको पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां इनको डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि रोहतक के आईएमटी क्षेत्र में मारुति का रिसर्च प्लांट 100 से ज्यादा एकड़ में फैला हुआ है। प्लांट के अंदर गाड़ियों पर रिसर्च का कार्य होता है। फायर ऑफिसर संजीव डागर ने बताया कि दोपहर बाद करीब 3 बजे प्लांट में चैंबर के अंदर शार्ट सर्किट से आग लग गई।
April 12, 2022

रोहतक में खंगाले जा रहे होटल और धर्मशालाएं, लुटेरों को पहचानने वालों को अब मिलेंगे 5 लाख

रोहतक में खंगाले जा रहे होटल और धर्मशालाएं, लुटेरों को पहचानने वालों को अब मिलेंगे 5 लाख

Hotels and Dharamshalas being searched in Rohtak, those who identify the robbers will now get 5 lakhs
लूट को अंजाम दे कर भाग रहे बदमाश
रोहतक : यदि आप बाइक सवार इन दो आरोपितों को पहचानते हैं और इनका पता जानते हैं तो आपको पांच लाख रुपये मिल सकते हैं। आपका नाम और पता भी गुप्त रखा जाएगा। 8 अप्रैल को सेक्टर-1 की मार्केट से दिनदहाड़े 2.62 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपिताें पर इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख से पांच लाख रुपये कर दी गई है। वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपितों पर दो लाख का इनाम घोषित किया था, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद अब पुलिस ने इनाम की राशि पांच लाख रुपये कर दी है। इनाम की राशि बढ़ाने के साथ ही आरोपितों की फुटेज भी जारी की गई है। पुलिस के फेसबुक पेज और टि्वटर आदि पर भी आरोपितों की फोटो शेयर की गई है। जिससे जल्दी से जल्दी उनका पता चल सके। यह मामला हरियाणा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस के तेजतर्रार ऑफिसर इस मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। आरोपितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। फिर भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है। हालांकि पुलिस ने रविवार को टिटौली गांव के एक मकान से कैश बाक्स बरामद कर लिए थे, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पांच टीमें लूट जैसे मामलों में पकड़े जा चुके लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। शहर के होटल, धर्मशालाएं खंगाले जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला है कि बदमाश सेक्टर एक में लूटपाट के बाद जाट भवन चौक, शीला बाईपास, नया बस अड़्डा से सुखपुरा चौक तक बड़े आराम से गए। इन चौराहों पर पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद वह बाइक पर ही जींद बाईपास होते हुए गांव सुंदरपुर तक देखे गए। इसके बाद वह किसी गांव में या किसी अन्य रूट पर जाकर लापता हो गए। यहां तक वह कई जगह कैमरे में कैद हुए हैं। बाइक पर कोई नम्बर नहीं मिला है। इस आधार पर माना जा रहा है बदमाश लोकल गैंग के सदस्य हो सकते हैं। पुलिस ने एरिया में कांबिंग शुरू कर दी है। कई युुवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
पुलिस सूत्रों की माने तो अभी कैश वैन के कर्मचारियों को क्लीनचिट नहीं दी गई है। तीनों कर्मचारियों से कई बार अलग अलग बैठाकर पूछताछ की गई है। घायल रमेश गार्ड से बाद में पूछताछ की जाएगी। अभी उसके बयान दर्ज किए गए हैं। उन कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्हें गाड़ी के रूट के बारे में पता होता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी का कोई न कोई कर्मचारी बदमाशों से मिला हुआ हो सकता है। क्योंकि यह बात कंपनी को ही पता होेती है कि आम दिनों में 50 से 60 लाख कैश ले जाया जाता है। जबकि शुक्रवार काे तीन दिन का करोड़ों रुपये कैश एटीएम में डालने के लिए ले जाया जाता है। ऐसे में बदमाशों को कैसे पता लगा कि कर्मचारी कैश वैैन में शुक्रवार को करोड़ों रुपये लेकर आएंगे।


दरअसल, सीएमएस कंपनी के पास अलग-अलग बैंकों के एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी है। 8 अप्रैल दोपहर के समय एटीएम कोर्डिनेटर शशिप्रकाश, बैंक का गार्ड रमेश कुमार, कैशियर प्रदीप और चालक जयदीप कंपनी की गाड़ी में कैश लेकर सेक्टर-1 की मार्केट में पहुंचे थे। जब उन्होंने एटीएम की तरफ कैश लेकर जाने के लिए गाड़ी में रखा बाक्स खोला, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और बाकी कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित वहां से लोहे के दो बाक्स और थैलों में 2.62 करोड़ रुपये भरकर ले गए थे।
पुलिस ने बदमाशों पर इनाम 5 लाख कर दिया है। उनके पोस्टर लगा कर जगह जगह लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप और व्हाटसएप ग्रुप में भी यह पोस्ट सीसीटीवी फुटेज समेत तेजी से वायरल हो रही है। एसपी उदय सिंह मीणा ने कहा कि आरोपितों पर पहले दो लाख का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन अब इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की तलाश में पुलिस कई टीमें जुटी हुई हैं। कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर काम चल रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
April 12, 2022

इनेलो जिलाध्यक्ष की पत्नी के गले से चेन तोड़ी:रेवाड़ी के जड़थल में मेले में पहुंचे थे दंपती; भीड़ के बीच अज्ञात ने वारदात दी अंजाम

इनेलो जिलाध्यक्ष की पत्नी के गले से चेन तोड़ी:रेवाड़ी के जड़थल में मेले में पहुंचे थे दंपती; भीड़ के बीच अज्ञात ने वारदात दी अंजाम

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष डॉ. राजपाल यादव की पत्नी की बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली। वारदात के वक्त राजपाल यादव खुद अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से गांव आशियाकी निवासी डा. राजपाल शहर के बाइपास स्थित सनसिटी में रहते है। वह पिछले कई सालों से इनेलो के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष है। सोमवार को वह अपनी पत्नी कृष्णा यादव के साथ दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ने वाले गांव जड़थल में माता के मेले में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। मेले में भीड़ काफी ज्यादा थी।
तभी किसी अज्ञात बदमाश ने कृष्णा यादव के गले से सोने की चैन तोड़ ली। तोड़ी गई सोने की चैन 2.5 तोला की थी। चैन टूटने के बाद जिला अध्यक्ष खुद अपनी पत्नी के साथ बदमाश को ढूंढते रहे, लेकिन पता नहीं चला। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही चैन तोड़ने वाले आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।