Breaking

Saturday, August 20, 2022

August 20, 2022

रामकली के युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश

*रामकली के युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश*

The youth of Ramkali gave the message of adopting cleanliness by running a cleanliness campaign.
*गावँ हरा भरा रहे इसके लिए युवाओं द्वारा लगाए जाएँगे हजारों पेड़*

जींद : ( संजय कुमार ) -रामकली गाँव  के युवाओं ने खेल स्टेडियम व् शमशान प्रांगण में और आसपास के एरिया में  सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान आजाद युवा संगठन के पदाधिकारी व्  सदस्यों ने खेल स्टेडियम व् शमशान प्रांगण के अंदर और  बाहर कस्सी और फावड़े से घास काटी। संगठन प्रधान नरेंद्र मलिक ने कहा कि आज रामकली के युवाओं ने खेल स्टेडियम व् शमशान प्रांगण में और आसपास के एरिया में  सफाई अभियान चलाया और कहा सभी को अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई न करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सा पैसा हमारा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। और कहा सफाई अभियान के साथ साथ पुरे गावं में संगठन द्वारा हजारों पेड़ लगाए जाएँगे जिनका खर्च आज़ाद युवा संघठन व् युवा उठाएंगे । सरपंच सुरेंदर मोर ने कहा युवाओ द्वारा सफाई अभियान चलाना एक सराहनीय कदम है और कहा आज सभी आजाद युवा संगठन सदस्यों ने और युवाओ ने अपने आसपास सफाई करने की शपथ ली । इस अवसर पर सुनील मलिक ,सोनू ,सरपंच सुरेंदर मोर, श्री अहलावत , विक्रम बिसला, जसबीर ,महावीर ,अमित, दीपक, जयवीर मोर आदि मौजूद रहे।
August 20, 2022

खुशखबरी : राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को रेलवे ने दी बड़ी सौगात , अब वैष्णो देवी जाने का सफर होगा आसान

खुशखबरी : राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को रेलवे ने दी बड़ी सौगात , अब वैष्णो देवी जाने का सफर होगा आसान

नई दिल्ली  : भारतीय रेलवे द्वारा समय समय पर सभी यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाता है और वहीं कई बार ट्रेनों का विस्तार भी किया जाता है। साथ ही कुछ समय पहले ही जयपुर प्रयागराज ट्रेन का विस्तार भी किया गया था जिससे यात्रियों को काफी फायदा हुआ। अब राजस्थान सहित हरियाणा और पंजाब के लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है रेलवे ने अब नई ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।
आपको बता दे की ये ट्रेन जयपुर से शुरू होकर जम्मू कश्मीर के बारामुला तक जाने वाली है इस ट्रेन को शेखावाटी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। शेखावाटी से होकर जाने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है और राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लोग अब आसानी से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे। जयपुर से शेखावाटी एक्सप्रेस को शुरू किया गया है इस ट्रेन को जयपुर से बारामुला के बीच चलाया जाने वाला है।
इससे इस ट्रेन के सहारे कई शहरों में आना जाना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा। कई अहम स्टेशनों पर रुककर ये ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ दो दिन चलने वाली है जयपुर से बारामुला के लिए ये ट्रेन सिर्फ बुधवार और शनिवार चलेगी जबकि बारामुला से जयपुर के लिए ये ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी। बता दे की ये ट्रेन 1153 किमी का सफर तय करने वाली है इस ट्रेन से आसानी से वैष्णो देवी पहुंचा जा सकेगा।
यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर रुककर चलने वाली है ये ट्रेन रींगस, सीकर, नवालगढ़, झुंझुनूं, चिढ़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना और जालंधर, पठानकोट कैंट, जम्मू-तवी, उधमपुर, श्री माता वैष्णों देवी, रियासी, बनिहाल, अनंतनाग और अवंतिपुरा जैसे स्टेशनों से होकर रास्ता तय करेगी। ये एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से बारामुला के लिए बुधवार और शनिवार को दोपहर 12 बजे चलेगी और अगले दिन 11 बजे बारामुला पहुंचेगी इस ट्रेन से कई यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है।
August 20, 2022

अंबाला से दिल्ली तक बनेगा ग्रीन फील्ड हाईवे - डिप्टी सीएम

अंबाला से दिल्ली तक बनेगा ग्रीन फील्ड हाईवे - डिप्टी सीएम*

*- सोनीपत को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सौगात, 16 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन*

*सोनीपत/चंडीगढ़* प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यमुना के साथ दिल्ली से अंबाला तक ग्रीन फील्ड हाईवे बनाया जाएगा और इसके निर्माण से दिल्ली-अंबाला मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वे शुक्रवार को सोनीपत में लोक निर्माण विभाग की करीब 87 करोड़ रुपए की लागत की 16 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मजबूती की ओर विशेष ध्यान देना जरूरी है क्योंकि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि हरित व सफेद क्रांतियों की भांति अब हरियाणा में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों की सभी मांगों को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में दिल्ली से यमुना के साथ अंबाला तक ग्रीन हाईवे का निर्माण किया जाएगा और जिससे प्रमुख हाईवे मार्ग पर ट्रैफिक कम होगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़कों का निर्माण इस प्रकार से करवाया जा रहा है कि जिससे गांवों को भी बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि निरंतर गांवों का दौरा करने पर अनुभव किया गया कि समयानुसार सड़कों के सुधार व विस्तार की आवश्यकता है जिसके चलते सभी विधानसभाओं की सड़कों के सुधारीकरण के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक विधानसभा की सड़कों के सुधार व मजबूती के लिए 25-25 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6000 तालाबों को साफ करवाकर जल संरक्षण की शुरुआत की गई है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को खरखौदा में लगने वाले मारुति-सुजुकी प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि 800 एकड़ में मारूति व 100 एकड़ में सुजुकी अपने प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी और इससे देश के विकास के साथ एक्सपोर्ट मार्केट को भी बल मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रेल कोच फैक्टरी का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है और गन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी को भी गति देने की दिशा में कदम बढ़ाए गए है जो कि ग्लोबल मार्केट से जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह विकास परियोजनाएं बेंचमार्क का काम करेंगी। 
प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चुनाव आयोग को लिखित में दिया गया है कि आयोग 30 सितंबर से पहले पंचायत चुनाव करवाएं। उन्होंने कहा कि दो नगरपालिकाएं बास और सिसाय अब ग्राम पंचायत में परिवर्तित हुई है और हेलीमंडी के 12 गांव नगरपरिषद में शामिल होंगे इसलिए यहां वार्ड बंदी दोबारा हो रही है जो कि 30 अगस्त से पहले हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड बंदी का कार्य पूरा होते ही तुरंत आयोग चुनाव करवाएगा।  
इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत जिले को सौगात देते हुए करीब 87 करोड़ रुपए की लागत की 16 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिनमें 15 सड़कें और एक ब्रिज शामिल हैं। सोनीपत दौरे के दौरान गांव मटिंडू में पर्वतारोही नीतीश दहिया के सम्मान समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नीतीश दहिया को यंगेस्ट माउंटेनर इन द वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं डिप्टी सीएम ने शौर्य चक्र व सेना मेडल विजेता मेजर अमित दहिया के सम्मान समारोह में भी शिरकत की और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, पूर्व विधायक एवं जजपा के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया, चेयरमैन  पवन खरखौदा, अजीत आंतिल, बबीता दहिया, भूपेंद्र मलिक, सुमित राणा सहित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
August 20, 2022

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में सपना चौधरी, बोलीं- बिना देखे बॉयकॉट ठीक नहीं है...

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में सपना चौधरी, बोलीं- बिना देखे  बॉयकॉट ठीक नहीं है...

पानीपत :  हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने लाल सिंह चड्ढा के सोशल मीडिया के बॉयकॉट पर कहा कि ये सही नहीं है। वह अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन के लिए पानीपत पहुंची थीं। सपना चौधरी ने कहा कि बिना देखे बॉयकॉट करना ठीक नहीं है। कल को कोई मेरे प्रोजेक्ट का बॉयकॉट करेगा तो मुझे गलत लगेगा। पानीपत में पत्रकारों ने सपना चौधरी से कई सवाल किए। इनमें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध में सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन पर जब सवाल पूछा तो सपना ने कहा कि इस तरह किसी भी प्रोजेक्ट का विरोध नहीं करना चाहिए। उसे पहले देखा जाना चाहिए। हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने लाल सिंह चड्ढा के विरोध पर कहा कि वह अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन के लिए पानीपत आई हैं। इससे उन्हें कई उम्मीदें हैं। उन्हें हरियाणा के लोगों ने बहुत सम्मान दिया है। 
*हरियाणा की भाषा में यादगार फिल्म बनाने का है सपना*

सपना चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी मां बोली भाषा हरियाणवी में एक अच्छे लेवल की फिल्म बनाना चाहती हैं, जो कि यादगार बन जाए। सपना ने कहा कि अब हरियाणा के कलाकारों को शूटिंग करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे स्थानीय कलाकारों को भी काफी लाभ होगा। 
*हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम पर गर्व है*

हरियाणा सरकार जल्द ही फिल्म सिटी बनाने जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हम अपने घर पर अपने दिल में तिरंगा लगा रहे हैं।
August 20, 2022

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की खबर का असर वृद्ध से मारपीट में बहू पर केस:103 साल के व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई

जींद में वृद्ध से मारपीट में बहू पर केस:103 साल के व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई
जींद : हरियाणा के जींद जिले के गांव अलेवा में 103 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसकी पुत्र वधू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस हरकत में आयी थी। अभी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
*ये था मामला*

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक महिला वृद्ध पर ज्यादती करते हुए दिखाई दी। उसके साथ मारपीट कर रही है और गली में दुर्व्यवहार करते हुए एक तरह से घसीट कर ले जा रही है। वीडियो वायरल होने का मामला अलेवा थाना पुलिस के संज्ञान में भी आया। जिस पर अलेवा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में जांच की तो यह वीडियो 103 वर्षीय गांव अलेवा निवासी सुरजन के घर का मिला।

*छोटी बहू ने वायरल किया वीडियो*

सुरजन के साथ उसकी पुत्रवधू राजपति मारपीट कर रही थी। जिसका वीडियो गली में ही खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया था। 2 दिन पहले यह वीडियो सुरजन के छोटे बेटे की बहू पूनम के हाथ लग गया। जिसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस ने पूनम की शिकायत पर जेठानी राजपति के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं*

अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर वह सुरजन के घर गए थे। फिलहाल सुरजन के छोटे बेटे की बहू पूनम की शिकायत पर राजपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
August 20, 2022

जालोर: दलित छात्र की मौत मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

जालोर: दलित छात्र की मौत मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के समेत पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को RSS से जोड़ा । इसको लेकर RSS से जुड़े जालोर निवासी मधुसूदन व्यास ने कोतवाली मे मामला दर्ज करवाया है। 
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने दिग्विजय सिंह, उदितराज, संदीप सिंह, हंसराज मीणा व गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था और इन लोगों ने इस प्रकार का ट्वीट लिखकर हिन्दू समाज के एक वर्ग के लोगों को संघ के विरुद्ध भड़काने का काम किया है। 
*मामले की जांच के लिए SIT गठित*

बता दें कि गहलोत सरकार ने दलित छात्र की मौत मामले की परिवार की मांग पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा था कि फिर कोई घटना होगी तब हम एक्शन लेंगे? इस सिस्टम को बदलना होगा। आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं। जिस तरह से जातिगत भेदभाव हो रहा है और यह घटना हुई है, वो कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है। 

*ये है पूरा मामला*

गौरतलब है कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया।

Thursday, August 18, 2022

August 18, 2022

BJP का राव इंद्रजीत को ‘जोर का झटका’:संसदीय बोर्ड में सुधा यादव को एंट्री देकर पार्टी का दो टूक संदेश- और नहीं झुकेंगे

BJP का राव इंद्रजीत को ‘जोर का झटका’:संसदीय बोर्ड में सुधा यादव को एंट्री देकर पार्टी का दो टूक संदेश- और नहीं झुकेंगे

रेवाड़ी : हरियाणा में अहीरवाल की सियासत को अपने हिसाब से हांकने वाले राव इंद्रजीत की BJP में मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हरियाणा BJP के नेताओं को राव इंद्रजीत पहले दिन से फूटी आंख नहीं सुहाते और अब पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी उन्हें सबक सिखाने के मूड में दिख रहा है। BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने 11 मेंबरी संसदीय बोर्ड में हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली सुधा यादव को शामिल कर राव इंद्रजीत को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनके आगे अब और नहीं झुका जाएगा।


राव इंद्रजीत इस समय हरियाणा के गुरुग्राम से BJP सांसद और मोदी सरकार में सांख्यिकी मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री हैं। राव इंद्रजीत दक्षिणी हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में मजबूत पकड़ रखते हैं और इस बेल्ट में आज तक उनके कद का कोई दूसरा नेता नहीं उभर पाया। यही वजह है कि वह अहीरवाल की राजनीति को अपने हिसाब से चलाते रहे हैं मगर अब BJP के अंदर उन्हें यहां से चुनौती मिलती दिख रही है।
BJP के केंद्रीय संसदीय बोर्ड में इकलौती महिला के तौर पर जगह पाने वाली सुधा यादव अहीरवाल बेल्ट में पड़ते रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। सुधा यादव कारगिल में शहीद हुए BSF के डिप्टी कमांडेंट सुखबीर यादव की पत्नी हैं और अहीरवाल में राव इंद्रजीत के विरोधी गुट से ताल्लुक रखती हैं। 1999 के लोकसभा चुनाव में सुधा यादव गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत को हरा भी चुकी हैं। तब राव इंद्रजीत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे जबकि सुधा यादव का वह पहला लोकसभा चुनाव था।
*पहले भूपेन्द्र यादव और अब सुधा की एंट्री*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दक्षिणी हरियाणा से ही ताल्लुक रखने वाले भूपेन्द्र यादव को अपनी सरकार में मंत्री बनाया। भूपेंद्र यादव राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा मेंबर हैं और नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खास हैं। भूपेन्द्र यादव मूलरूप से गुरुग्राम के रहने वाले हैं। केंद्र में मंत्री बनने के बाद भूपेंद्र यादव ने गुरुग्राम में आवास भी बना लिया। राव इन्द्रजीत और भूपेन्द्र यादव के बीच की दूरियां जग जाहिर है। ऐसे में भूपेंद्र यादव के बाद रेवाड़ी जिले की सुधा यादव का भाजपा के संसदीय बोर्ड में शामिल होना राव इन्द्रजीत के लिए दूसरा तगड़ा झटका है।

*1999 में राव को हरा चुकी सुधा यादव*

सुधा यादव मूलरूप से रेवाड़ी जिले के धामलावास गांव की रहने वाली हैं। उनके पति सुखबीर यादव BSF में डिप्टी कमांडेंट थे और कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। कारगिल के बाद 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से सुधा यादव को टिकट दिया। राव इंद्रजीत तब महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे और वह सुधा यादव से चुनाव हार गए। भाजपा ने अगली बार भी सुधा यादव को राव के खिलाफ मैदान में उतारा मगर वह जीत नहीं पाईं। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राव इन्द्रजीत भाजपा में शामिल हो गए और तब से वह गुरुग्राम से BJP के सांसद हैं।
*हरियाणा में कई वरिष्ठ नेता, सुधा की एंट्री ने चौंकाया*

हरियाणा में BJP के कई सीनियर नेता हैं लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी जगह संसदीय बोर्ड में सुधा यादव को शामिल कर सबको चौंका दिया। दरअसल सुधा यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की करीबी हैं। सुधा यादव इससे पहले भाजपा की राष्ट्रीय सचिव भी रह चुकी हैं। सुधा यादव ओबीसी से आती हैं। भाजपा नेतृत्व ने उनके जरिये पूरे देश के ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की है। इसके अलावा सुधा यादव कारगिल शहीद की पत्नी भी हैं। ऐसे में सैनिक परिवारों को भी मैसेज देने की कोशिश की गई।

*राव इन्द्रजीत का निशाना सिर्फ प्रदेश के नेताओं पर*

राव इन्द्रजीत दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले तक दक्षिण हरियाणा और अहीरवाल बेल्ट में भाजपा बेहद कमजोर थी। राव इन्द्रजीत के BJP में आने के बाद यहां पार्टी की ताकत बढ़ी लेकिन 8 साल बाद भी राव इन्द्रजीत खुद को BJP में सहज नहीं पा रहे। पिछले काफी समय से वह बगावती तेवर दिखा रहे हैं। हालांकि राव इंद्रजीत ने BJP के केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा। उनके निशाने पर हमेशा से हरियाणा भाजपा के नेता और राज्य की सरकार ही रही।

भाजपा संसदीय बोर्ड समिति की नई लिस्ट।

Wednesday, August 17, 2022

August 17, 2022

ईरान के तेहरान में छाया करनाल का छोरा:वॉलीबाल में थाईलैंड की टीम को हराया, कल कोरिया के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला

ईरान के तेहरान में छाया करनाल का छोरा:वॉलीबाल में थाईलैंड की टीम को हराया, कल कोरिया के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के गांव पोपड़ा का छोरा शेखर ईरान में छाया हुआ है। अंडर-18 वॉलीबॉल की भारतीय टीम में कुछ दिन पहले उसका चयन हुआ था और अब भारत की टीम ईरान (तेहरान) में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप खेल रही है।
मंगलवार को भारतीय टीम का मैच थाईलैंड के साथ हुआ था, जिसमें टीम ने काफी अंको के मार्जन से थाईलैंड की टीम को मात दी। करनाल के छोरे शेखर ने मैच में खूब दमखम दिखाया। कल यानी मंगलवार को भारतीय टीम का मैच कोरिया के साथ होने जा रहा।

*किसान परिवार से है शेखर*

बता दें कि करनाल के गांव पोपड़ा के रहने वाला शेखर एक साधारण किसान के परिवार से है। उससे पहले परिवार के किसी भी सदस्य का खेलों से कोई नाता नहीं रहा है। अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते शेखर का चयन भारत की वॉलीबॉल अंडर-18 टीम में हुआ है।
*टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ शेखर।*

*12वीं कक्षा का विद्यार्थी शेखर*

शेखर जब चोरकारसा के स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहा था तो प्रशिक्षक प्रवीण के नेतृत्व में चांद कौर अकादमी में वॉलीबॉल खेलना शुरू किया। 17 वर्षीय शेखर की फुर्ती और ऊंचे कद के कारण उसकी वॉलीबॉल में पहचान बनी और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय खेल प्राधिकरण कुरूक्षेत्र में शेखर का चयन हो गया। फिलहाल शेखर 12वीं का विद्यार्थी है और कुरूक्षेत्र में ही पढ़ाई के साथ-साथ वॉलीबॉल का अभ्यास करता है।
*देश के लिए मेडल जीतने का लक्ष्य*

शेखर के मामा अरविंदर मेहला ने बताया कि शेखर का लक्ष्य देश की सीनियर वॉलीबॉल टीम में खेलकर मेडल जीतने का है। वॉलीबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण ही उसे भारत की अंडर-18 टीम में शामिल किया गया है। मंगलवार को थाइलैंड की टीम के साथ मुकाबला था, जो उन्होंने जीत लिया। अब कल यानी 18 अगस्त को कोरिया की टीम के साथ भारत की टीम का मुकाबला है। कोच राहुल सांगवान के नेतृत्व में चैम्पियनशिप जीतकर 28-29 अगस्त को वापसी करेंगे।
August 17, 2022

पानीपत टोल पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल:डिवाइडर जंप करवाकर खाली लाइन में ले गया ड्राइवर, 80 यात्री थे सवार

पानीपत टोल पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल:डिवाइडर जंप करवाकर खाली लाइन में ले गया ड्राइवर, 80 यात्री थे सवार

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड NH 44 पर मौजूद टोल पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, हरियाणा रोडवेज किलोमीटर स्कीम की एक बस फरीदाबाद से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। पानीपत पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। वहीं, बस चालक की सूझबूझ से आज यह हादसा टल गया। चालक ने टोल पर बस को डिवाइडर के ऊपर से चढ़ाते हुए दूसरी खाली लाइन में ले गया। जिससे बस डिवाइडर और दूसरी लाइन के बीच फंसकर रुक गई।

मगर हादसे में टोल पर काफी टूट-फूट जरूर हुई। बस में 80 से ज्यादा सवारियां सवार थी। गनीमत रहा कि सभी सवारियां सुरक्षित रही। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को किसी तरह लेन से बाहर निकाला गया।
*फरीदाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी बस*

हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे का है। फरीदाबाद डिपो की रोडवेज बस नंबर HR 55 A 0878 का चालक जमशेद और परिचालक ओमपाल बस को फरीदाबाद से चंडीगढ़ के लिए लेकर चले थे। पानीपत पहुंचने पर काफी सवारियां उतरी भी थी, मगर उससे कहीं ज्यादा सवारियां बस में फिर से सवार हो गई थीं।
जिसके चलते बस में 80 से ज्यादा की सवारियां हो गई थी। बस टोल के नजदीक पहुंचने पर करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से दौड़ रही थी। टोल पर स्पीड कम करने के लिए जब चालक ने ब्रेक लगाने चाहे तो ब्रेक नहीं लगे। ब्रेक फेल होने का आभास होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिवाइडर पर कूदा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
August 17, 2022

बिग बुल के पोर्टफोलियो में हलचल: झुनझुनवाला का लास्ट इन्वेस्टमेंट सिंगर इंडिया 20% चढ़ा, एपटेक 5% गिरने के बाद फ्लैट बंद हुआ

बिग बुल के पोर्टफोलियो में हलचल: झुनझुनवाला का लास्ट इन्वेस्टमेंट सिंगर इंडिया 20% चढ़ा, एपटेक 5% गिरने के बाद फ्लैट बंद हुआ

मुंबई : शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। झुनझुनवाला के निधन के बाद उनके स्टॉक्स पर सबकी नजर है। राकेश की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी वाली कंपनी एपटेक लिमिटेड और स्टार हेल्थ के शेयरों में शुरुआती ट्रेड में 5% की गिरावट आई। हालांकि बाद में स्टॉक्स में रिकवरी देखने को मिली। वहीं झुनझुनवाला की आखिरी बाइंग सिंगर इंडिया में 20% की तेजी रही।

*23.40% हिस्सेदारी वाला एपटेक गिरकर बंद हुआ*

झुनझुनवाला की 23.40% हिस्सेदारी वाली कंपनी एपटेक का शेयर 0.17% की गिरावट के साथ 232.30 रुपए पर बंद हुआ। स्टार हेल्थ 0.50% की बढ़त के साथ 699.95 रुपए पर बंद हुआ। टाइटन का शेयर भी गिरावट के बाद 0.77% की बढ़त के साथ 2,491 रुपए पर बंद हुआ।

वैल्यू के मामले में यह स्टॉक राकेश की टॉप होल्डिंग में है। जून क्वार्टर के आखिर में उनके पास इसकी 5.10% हिस्सेदारी थी। मल्टी-ब्रांड फुटवीयर मेट्रो ब्रांड्स के भी 3.9 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं। हिस्सेदारी के हिसाब से ये 14.40% है। इसकी वैल्यू करीब 3,348.8 करोड़ रुपए है।
सिंगर इंडिया में 20% की बढ़त

राकेश की आखिरी बाइंग सिंगर इंडिया में आज 20% का अपर सर्किट लगा, ये 69.15 पर क्लोज हुआ। झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने इस कंपनी में बल्क डील के जरिए 10% की हिस्सेदारी खरीदी है। यह शेयर 57.65 रुपए के प्रीवियस क्लोज के मुकाबले 69.15 रुपए पर पहुंच गया है। यह कंपनी सिलाई मशीनों और डोमेस्टिक अप्लायन्सेस की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
हाल ही में सिंगर इंडिया ने 96 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 28 लाख रुपए था। ये 243% की ग्रोथ है। इसी अवधि के दौरान नेट सेल्स भी लगभग 50% बढ़कर 109.53 करोड़ रुपए हो गई थी। कंपनी के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 12 अगस्त 2022 तक 4.6% बढ़ी है। जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 8.4% चढ़ा है।

स्टार हेल्थ का शेयर 0.50% बढ़ा
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का 0.50% की बढ़त के साथ 699.95 रुपए पर बंद हुआ। झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे। इस कंपनी में राकेश की 14.39% (8.28 करोड़ शेयर) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.10% (1.78 करोड़ शेयर) की हिस्सेदारी जून क्वार्टर में थी।

कुल मिलाकर इस कंपनी में उनकी 17.49% की हिस्सेदारी थी। जिसकी वैल्यू 7,017.5 करोड़ रुपए है। 12 अगस्त को स्टॉक 0.40% बढ़कर 696.10 रुपए पर बंद हुआ था। फर्म का मार्केट कैप 40,104 करोड़ रुपए था।
टाटा मोटर्स में 2.71% की तेजी

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक और शेयर टाटा मोटर्स आज 2.71% की बढ़त के साथ 490.50 पर बंद हुआ। जून तिमाही में दिवंगत निवेशक के पास 1.5% (36,250,000 शेयर) थे। इसकी वैल्यू करीब 1,731.1 करोड़ रुपए है। शुक्रवार को शेयर 0.18% बढ़कर 477.50 रुपए पर बंद हुआ था। फर्म का मार्केट कैप 1.58 लाख करोड़ रुपए रहा था।

क्रिसिल का शेयर 1.15% बढ़ा
क्रिसिल लिमिटेड का स्टॉक 1.15% की बढ़त के साथ 3,292.00 रुपए पर बंद हुआ। जून तिमाही में उनके पास कंपनी में 5.50% (4,000,000 शेयर) की हिस्सेदारी थी। जिसकी वैल्यू 1,301.9 करोड़ रुपए है। 12 अगस्त को शेयर 1.30% की गिरावट के साथ 3,261.60 रुपए पर बंद हुआ था। फर्म का मार्केट कैप 23,824 करोड़ रुपए रहा था।

फोर्टिस में 4.09% की तेजी
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फोर्टिस हेल्थकेयर का 4.09% की बढ़त के साथ 292.85 रुपए पर बंद हुआ। वहीं मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 0.99% की गिरावट के साथ 846.85 रुपए पर बंद हुआ। 12 अगस्त को यह शेयर 5.13% बढ़कर 854.30 रुपए पर बंद हुआ था। फर्म का मार्केट कैप 23,199 करोड़ रुपए रहा था।
*झुनझुनवाला का हार्ट अटैक से हुआ निधन*

इंडिया के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला का रविवार (14 अगस्त) को हार्ट अटैक से 62 साल की उम्र में निधन हो गया था। सेल्फ मेड ट्रेडर राकेश ने कई कई स्थापित व्यवसायों और स्टार्टअप्स में इंवेस्ट किया और कई इंडियन फर्मों के बोर्ड में रहे थे।

राकेश झुनझुनवाला एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सबसे इन्फ्लुएन्शियल मार्केट वॉइसेस में से एक थे। देश में बड़ी संख्या में रिटेल इन्वेस्टर्स झुनझुनवाला को फॉलो करते थे। झुनझुनवाला इंडिया की ग्रोथ स्टोरी के प्रबल सपोर्टर थे।

*पोर्टफोलियो में एक तिहाई से ज्यादा शेयर्स टाइटन के*

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, ज्वैलरी रिटेलर टाइटन कंपनी राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के लिए सबसे बड़े और सबसे लाभदायक निवेशों में से एक थी। राकेश के पोर्टफोलियो में एक तिहाई से ज्यादा शेयर्स टाइटन के हैं।
मार्केट वेल्यू के आधार पर राकेश की टॉप होल्डिंग्स में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, फुटवियर मेकर मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड और ऑटोमेकर टाटा मोटर्स लिमिटेड शामिल हैं। झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ, आईटी फर्म एपटेक लिमिटेड और वीडियोगेम मेकर नजारा टेक्नोलॉजीज में 10% से ज्यादा की हिस्सेदारी है।

*37 साल में 46 हजार करोड़ का एम्पायर बनाया*
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते ही उन्होंने ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी।

झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंने 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग से बड़ा मुनाफा कमाया था।
August 17, 2022

एपल में छंटनी’, 100 अनुबंधित कर्मी बाहर, गूगल ने भी कर्मियोंं को दी है चेतावनी

एपल में छंटनी’, 100 अनुबंधित कर्मी बाहर, गूगल ने भी कर्मियोंं को दी है चेतावनी

गूगल की अपने कर्मचारियों को ‘ब्लड इन द स्ट्रीट्स’ की चेतावनी जारी करने के बाद अब एपल ने भी कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी हायरिंग और स्पेंडिंग में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार एपल ने कंपनी से कांट्रेक्ट के आधार पर जुड़े लगभग सौ नियोक्ताओं को, जो कि दुनिया की सबसे बहुमूल्य कंपनी एपल के लिए कर्मचारियों की बहाली का काम करते थे उन्हें हटा दिया है।
जिन कर्मचारियों का कान्ट्रैक्ट रद्द किया गया है उन्हें कपनी की ओर से कहा गया है कि उन्हें दो हफ्ते का भुगतान और मेडिकल सुविधाएं मिलेंगीं। वहीं, इस रिपोर्ट के अनुसार ऐसे नियोक्ता जो कंपनी के साथ फुल टाइम कर्मचारी के रूप में जुड़े हैं उन्हें रिटेन किया गया है।
एपल ने हटाए गए कर्मियों को कहा है कि यह छंटनी कंपनी की वित्तीय जरूरतों को देखते हुए की गई है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव टीम कुक ने पिछले महीने कहा था कि एपल अपने खर्चे सोच-समझकर करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम कुक ने कहा था कि हम मंदी के दौरान निवेश करने में विश्वास करते हैं। कंपनी कर्मियों की नियुक्त जारी जारी रखेगी और अलग जरूरी क्षेत्रों में खर्च करेगी पर ऐसा वह बाजार के हालात को देखते हुए करेगी।
इससे पहले, टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने कर्मचारियों को अगर परिणाम नहीं आने पर छंटनी की चेतावनी दी थी।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने इसी महीने कहा है कि वे कंपनी के कंर्मचारियों के वर्क आउटपुट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा था कि कंपनी की उत्पादकता जितनी होनी चाहिए उससे कम है।
August 17, 2022

हरियाणा BJP में वार VS पलटवार:इंद्रजीत सिंह के बयान पर बिफरे भाजपाई बोले- अरविंद जयचंद ताकतवर तो आप किस बात के राव साहब?

हरियाणा BJP में वार VS पलटवार:इंद्रजीत सिंह के बयान पर बिफरे भाजपाई बोले- अरविंद जयचंद ताकतवर तो आप किस बात के राव साहब?

रेवाड़ी : गुरुग्राम से BJP सांसद और केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को जयचंद कहा तो भाजपा में सियासी उबाल आ गया। हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने भी बगैर नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि अगर जयचंद ही ताकतवर तो फिर आप किस बात के राव साहब?

दरअसल, मंगलवार को अपने समर्थक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पटौदा के घर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने विधानसभा चुनाव 2019 में रेवाड़ी सीट पर मिली हार का ठीकरा बगैर नाम लिए डॉ. अरविंद व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के सिर पर फोड़ा था।

केन्द्रीय मंत्री ने भरी सभा में कहा कि कहा कि जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हराने का काम किया, उन्हें पार्टी ने तुरंत माफ कर दिया। पार्टी के दायरे से बाहर होकर काम करने वाले ऐसे जयचंदों को कम से कम 6 साल के लिए निष्कासित करना चाहिए था, मगर अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ। उल्टा उन्हें इनाम दिया गया।

*अरविंद बोले- जयचंदों का लोहा मान लेना चाहिए*

राव के बयान के बाद देर शाम हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद की तरफ से मीडिया में एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने सुनील मुसेपुर को टिकट दिलाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जयचंद वाली बात तो यह थी कि आपने मुझ जैसे समर्पित कार्यकर्ता को समर्थन देने की बजाए निजी व्यक्ति को टिकट दिला लाए। जयचंद वाला कार्य तो नांगल चौधरी और पटौदी के मतदाता भी जानते हैं। मुझे तो पार्टी का टिकट न मिलने के बाद भी पार्टी ने सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों पर ड्यूटी लगाई।

मैं पूरी निष्ठा से कार्य करता रहा। टिकट नहीं मिलने से कुंठाग्रस्त नहीं हुआ और न ही कभी केन्द्रीय मंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कोई बयान दिया, लेकिन बार-बार जयचंद कहकर केन्द्रीय मंत्री मुझ पर निशाना साध रहे है। इससे स्पष्ट है कि वह आज भी मुझसे डरे हुए हैं। भाजपा समंदर है और राव को सार्वजनिक मंच से मुझे या पार्टी को नसीहत देने की आवश्यकता नहीं। भाजपा ने भी राव को बहुत कुछ दिया। निकाय चुनाव में नारनौल और बावल में चेयरमैनी की टिकट उनके चहेतों को मिली, लेकिन टिकट दिलाने के बावजूद वहां जाकर वोट की अपील नहीं करना, क्या जयचंद की श्रेणी में नहीं आता?

*गुटबाजी में हारी भाजपा सीट*

बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थक सुनील मुसेपुर को रेवाड़ी सीट पर टिकट दी थी, जिसके बाद पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बगावत का झंडा बुलंद करके निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने अंदरखाने पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया, जिसकी वजह से भाजपा रेवाड़ी सीट हार गई और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव विधायक बनने में कामयाब हुए।
August 17, 2022

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को:मथुरा, वृंदावन और द्वारिका में 19 अगस्त को मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, पुरी में 18 को मनेगी अष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को:मथुरा, वृंदावन और द्वारिका में 19 अगस्त को मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, पुरी में 18 को मनेगी अष्टमी

इस साल भी जन्माष्टमी दो दिन है। कुछ पंचांग में 18 को और कुछ में 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाने की सलाह दी गई है। श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और ये दोनों ही योग आने वाले शुक्रवार को रहेंगे इसलिए मथुरा, वृंदावन और द्वारका में जन्मोत्सव पर्व 19 अगस्त को मनेगा। कृष्ण तीर्थों में 19 को ये पर्व होने से इसी तारीख को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाना ज्यादा शुभ रहेगा।

अखिल भारतीय विद्वत परिषद और काशी विद्वत परिषद का कहना है कि 18 तारीख को अष्टमी तिथि सूर्योदय के वक्त नहीं रहेगी बल्कि रात में रहेगी। वहीं, 19 तारीख को अष्टमी तिथि में ही दिन की शुरुआत होगी और रात में भी रहेगी। इसलिए शुक्रवार को ही भगवान का जन्मोत्सव मनाना बेहतर है। श्रीकृष्ण का जन्म नक्षत्र रोहिणी भी इसी रात को रहेगा। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जन्माष्टमी 19 अगस्त को ही मनाई जाएगी।

*श्रीकृष्ण तीर्थों में 19 को मनेगी जन्माष्टमी*

श्रीकृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के सेवा अधिकारी पं. अंकित गोस्वामी ने भी श्रीकृष्ण जन्म पर्व के लिए 19 तारीख बताई है। वहीं, गुजरात में द्वारिका के कृष्ण मंदिर के पुजारी पं. प्रणव ठाकर का कहना है कि इस बार श्रीकृष्ण की जन्मतिथि शुक्रवार को पड़ने से इसी दिन जन्मोत्सव पर्व मनाना शुभ रहेगा। लेकिन जगन्नाथ पुरी में मंदिर के पंचांग के हिसाब से 18 तारीख की रात में अष्टमी तिथि मिलने से गुरुवार को कृष्ण जन्म मनेगा।
*क्या लिखा है पुराणों में*

1. विष्णु और ब्रह्म पुराण के मुताबिक, भगवान विष्णु योग माया यानी देवी से कहते हैं कि वर्षा ऋतु में भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की रात को मैं जन्म लूंगा और तुम नवमी को प्रकट होना।

2. ब्रह्मवैवर्त पुराण में लिखा है कि भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की रात में शुभ लग्न पर शुभ ग्रहों की दृष्टि थी। उस समय अष्टमी तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र के संयोग से जयंती नाम का योग बन रहा था। तब वृष लग्न में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

3. भविष्य पुराण के अनुसार, भगवान कहते हैं कि जिस समय सिंह राशि पर सूर्य और वृष राशि में चन्द्रमा था, उस भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मेरा जन्म हुआ। 

4. अग्नि पुराण का कहना है कि भाद्रपद महीने में कृष्ण पक्ष के दौरान रोहिणी नक्षत्र के साथ अष्टमी तिथि को ही आधी रात में भगवान श्रीकृष्ण प्रकट हुए थे। इसलिये इसी अष्टमी को उनकी जयंती मनायी जाती है। 

5. देवीभागवत पुराण के अनुसार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और वृष लग्न में रात को भगवती ने देवकी के गर्भ से परम पुरुष के रूप में जन्म लिया था।
6. हरिवंश पुराण में लिखा है कि भगवान कृष्ण के जन्म के समय अभिजित नक्षत्र, जयन्ती योग और विजय मुहूर्त था।
*जन्माष्टमी पर क्या करें*

इस पर्व पर सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ स्नान करना चाहिए। इसके लिए पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे और काले तिल मिलाकर नहा सकते हैं। फिर कृष्ण मंदिर जाकर भगवान को पंचामृत और शुद्ध जल चढ़ाएं। इसके बाद पीले कपड़े, फिर पीले फूल, इत्र और तुलसी पत्र चढ़ाएं। फिर मोर पंख चढाएं। आखिरी में माखन-मिश्री और मिठाइयों का नैवेद्य लगाकर प्रसाद बांटे। इस तरह की पूजा घर पर भी की जा सकती है। इस दिन घर पर बाल गोपाल को झूले में झूलाने की भी परंपरा है।
August 17, 2022

जींद में 4.24 लाख रुपए हड़पे:ऑनलाइन ऋण देने का झांसा देकर बनाया शिकार; न रुपए लौटाए न ही लोन मिला

जींद में 4.24 लाख रुपए हड़पे:ऑनलाइन ऋण देने का झांसा देकर बनाया शिकार; न रुपए लौटाए न ही लोन मिला

जींद : हरियाणा के जींद में सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 4 लाख 24 हजार रुपए हथिया लिए। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद के गांव बडौदा निवासी शमशेर ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को धनी फाइनेंस कंपनी चंडीगढ़ का कर्मी बताया और कहा कि वह सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा देगा। फोन करने व्यक्ति की बातों में आकर उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक खाते की कॉपी को उसके द्वारा उपलब्ध करवाए गए वॉट्सऐप नंबर पर भेज दी गई।
इसके बाद एक व्यक्ति ने फाइल विनय के पास जमा होने की बात कहते हुए 1550 रुपए फार्म फीस के मांगे। इसके बाद 24 जनवरी को लोन का बीमा के नाम पर 7 हजार 500 रुपए, फाइल फीस के नाम पर 8 हजार 500 रुपए, दोबारा फाइल खर्च के नाम पर 24 हजार रुपए की मांग की। कई अन्य तरीकों से 4 लाख 23 हजार 880 रुपए की राशि उससे धोखे से ले ली।

शमशेर ने बताया कि बावजूद इसके उसका ऋण पास नही हुआ। जब उसने ऋण दिलाने की बात कही तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने शमशेर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।