Breaking

Tuesday, June 6, 2023

June 06, 2023

मानसून से पहले अमृतसरोवर और मॉडल पॉन्ड्स गाद निकाल लें : दुष्यंत चौटाला

मानसून से पहले अमृतसरोवर और मॉडल पॉन्ड्स गाद निकाल लें : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 6 जून - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों  को निर्देश दिए कि मानसून शुरू होने से पहले अमृतसरोवर और मॉडल पॉन्ड्स की गाद निकाल लें , अन्यथा बारिश में सही तरीके से काम नहीं हो पाएगा।
 
डिप्टी सीएम आज यहाँ अपने कार्यालय में उचाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गॉंवों में बन रहे अमृतसरोवर और मॉडल पॉन्ड्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक , महानिदेशक श्री डीके बेहरा , ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक श्री जेके अभीर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के पास बने अमृतसरोवर और मॉडल पॉन्ड्स की रिटेनिंग-वॉल भी बनवाएं ताकि पानी के कटाव से सड़क को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि काम में तेजी लाएं और मानसून से पहले ही अधिक से अधिक काम को निपटा लें , वरना बारिश के कारण काम पर असर पड़ सकता है।
डिप्टी सीएम को अधिकारियों ने जानकारी दी कि उचाना विधानसभा में के 66 गॉंवों में 138 तालाबों का " अमृतसरोवर और मॉडल पॉन्ड्स " की कैटेगरी में काम चल रहा है। श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण  कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन योजनाओं से जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों की सफाई होगी वहीँ फ़ालतू पानी से खेतों की सिंचाई भी हो सकेगी।
June 06, 2023

गृह मंत्री अनिल विज बढ़ाएंगे हरियाणा के स्पेशल खिलाड़ियों का हौसला

गृह मंत्री अनिल विज बढ़ाएंगे हरियाणा के स्पेशल खिलाड़ियों का हौसला
चंडीगढ़- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से गुरुग्राम में मुलाकात करेंगे। ये खिलाड़ी बर्लिन (जर्मनी) के लिए रवाना होने से पहले गुरुग्राम में जुटेंगे। श्री विज यहां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे तथा उन्हें कामयाबी के मंत्र भी देंगे।

हरियाणा के विशेष खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए यह कार्यक्रम सेक्टर 14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। बर्लिन जाने वाले भारत के स्पेशल खिलाड़ियों में 12 हरियाणा के हैं। इनमें से छह खिलाड़ी गुरुग्राम से संबंध रखते हैं। जर्मनी के बर्लिन में यह प्रतियोगिता 17 से 24 जून तक आयोजित की जानी है।
June 06, 2023

*हरियाणा में हाईवे पर उतरे किसान:कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का विरोध; रोहतक में हाईवे जाम, हिसार में पुलिस अलर्ट*

*हरियाणा में हाईवे पर उतरे किसान:कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का विरोध; रोहतक में हाईवे जाम, हिसार में पुलिस अलर्ट*
कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का विरोध; रोहतक में हाईवे जाम, हिसार में पुलिस अलर्ट|
हिसार के उकलाना में सुरेवाला चौंक पर इकट्टा हुए किसान।
कुरूक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हिसार में किसान इकट्‌ठा हो गए हैं। किसान उकलाना के सुरेवाल चौक पर इकट्ठे हो गए हैं। दूसरी ओर रामायण टोल पर भी किसानों को इकट्ठा होने की कॉल कर दी है।

किसानों ने पहले बुधवार सुबह इकट्ठा होने की कॉल दी थी, परंतु एकदम से रात को ही 8:30 बजे आने को कहा। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा रोहतक और फतेहाबाद में भी किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध स्वरूप महम के पास भैनी महाराजपुर गांव में नेशनल हाइवे जाम।
बता दें कि मंगलवार को किसानों ने सूरजमुखी की फसल पर MSP देने की मांग को लेकर कुरूक्षेत्र में प्रदर्शन किया। वे जम्मू-दिल्ली हाईवे पर बैठ गए। जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।

पुलिस ने हाईकोर्ट के ऑर्डर का हवाला देते हुए हाईवे खाली करने काे कहा, मगर किसान नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हाईवे खाली करा दिया
June 06, 2023

*सड़क पर नहीं रहेगी जलभराव की समस्या:बासिया भवन से कोर्ट व एलआईसी राेड का निर्माण शुरू, 5 दिन वन वे मार्ग से आवागमन करेंगे चालक*

*सड़क पर नहीं रहेगी जलभराव की समस्या:बासिया भवन से कोर्ट व एलआईसी राेड का निर्माण शुरू, 5 दिन वन वे मार्ग से आवागमन करेंगे चालक*
बासिया भवन से कोर्ट व एलआईसी राेड का निर्माण शुरू, 5 दिन वन वे मार्ग से आवागमन करेंगे चालक|
बासिया भवन से लघु सचिवालय तक क्षतिग्रस्त राेड निर्माण के कारण वाहनाें के लिए लगाए गए बेरिकेड्स व क्षतिग्रस्त राेड निर्माण के लिए साइड पर माैजूद मशीनें।
हुडा विभाग ने बासिया भवन से लघु सचिवालय तक तथा लघु सचिवालय से एलआईसी ऑफिस तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत अाएगी। यह दाेनाें मार्ग पांच साल से भी ज्यादा समय से क्षतिग्रस्त है। दाेनाें मार्गाें के निर्माण से राहगीराें का रास्ता सुगम हाे जाएगा।

बासिया भवन से लघु सचिवालय तक तथा लघु सचिवालय से एलआईसी ऑफिस तक के मार्ग पूरी तरह से टूटे हुए है। लगभग सवा किलाेमीटर लंबे इस मार्ग पर 5 हजार से भी ज्यादा गड्ढे है। लघु सचिवालय के साथ एलआईसी ऑफिस तक जाने वाला मार्ग ताे पूरी तरह से नष्ट हाे चुका है। इन मार्गों पर हर राेज 30 हजार से ज्यादा लाेगाें का आवागमन है। लघु सचिवालय में जाने का यह मुख्य मार्ग है। हलकी बारिश में ही यहां दाे फुट पानी जमा हाे जाता है, इससे यह मार्ग अवरूद्ध हाे रहा है। आखिरकार हुडा विभाग ने इन क्षतिग्रस्त मार्गाें की अब सुध ले ली है।

वाहनाें का रूट किया डायवर्ट
बासिया भवन से लघु सचिवालय तक राेड निर्माण के चलते इस फाेरलेन मार्ग काे एक तरफ से वाहनाें के लिए साेमवार काे बंद कर दिया गया है। बासिया भवन के सामने से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाले वाहन पांच दिन तक वन वे मार्ग से ही आवागमन करेंगे।

ये कहना है ठेकेदार का
ठेकेदार अनंतराम ने बताया कि बासिया भवन से लघु सचिवालय व एलआईसी राेड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग दस दिन में कार्य पूरा हाेगा। एलआईसी राेड का निर्माण संभवत रात के समय किया जाएगा। क्याेंकि दिन में इस मार्ग पर काेर्ट में आने लाने वालाें की भारी भीड़ रहती है। इसलिए दिन के समय यहां राेड निर्माण कार्य संभव नहीं हाे पाएगा।

ये हाेगा लाभ
इन दाेनाें सड़क मार्गाें के निर्माण से प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा राहगीराें काे लाभ हाेगा। हलकी बारिश में यहां जगह जलभराव की स्थिति पैदा हाे जाती है। पानी निकलने की व्यवस्था न हाेने से बारिश के बाद भी एक सप्ताह तक राेड पर जमा रहता है। इस मार्ग का निर्माण हाेने से जलभराव की समस्या भी दूर हाे जाएगी और काेर्ट में आने जाने वालाें काे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दस दिन में बनकर तैयार हाेंगे दाेनाें सड़क मार्ग
उक्त क्षतिग्रस्त सड़क मार्गाें काे निर्माण साेमवार से शुरू कर दिया गया है। ठेकेदार के कर्मचारियाें ने साेमवार काे राेड की सफाई की है। इसके बाद क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत की जाएगी। गड्ढाें काे भरा जाएगा और फिर तारकाेल व राेड़ी से इस सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इन मार्गाें पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत आएगी।
June 06, 2023

*द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा:इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में 2 दिन की बजाए 3 दिन चलेगी, यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा*

*द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा:इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में 2 दिन की बजाए 3 दिन चलेगी, यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा*
इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में 2 दिन की बजाए 3 दिन चलेगी, यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा।
इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा।
रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। 16 मई को भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने गाड़ी संख्या 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल को भिवानी जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस गाड़ी में कुल 21 काेच हैं। लंबी दूरी की ट्रेन हाेने के चलते यात्री स्लीपर क्लास, एसी टू टायर व एसी थ्री टायर में बुकिंग करवा सकते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, एवं 30 जून को इंदौर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 19:20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07:10 बजे आगमन व 07:20 बजे प्रस्थान कर 13:05 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 जून एवं 01 जुलाई कोे भिवानी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 14:50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19:25 बजे आगमन व 19:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

मार्ग में यहां हाेगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक दिन वाया उज्जैन किए जाने की मांग

मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति जयपुर डिविजन के पूर्व सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और भिवानी इंदौर के बीच यात्रियों का आवागमन बेहतर रहा ताे इस गाड़ी को नियमित भी किया जा सकता है। उन्हाेंने अधिकारियाें से मांग की कि ट्रेन का एक रूट वाया उज्जैन किया जाए। इंदाैर-भिवानी-इंदाैर ट्रेन ऑन डिमांड एक्सप्रेस महाकाल की नगरी उज्जैन जाने वालाें के लिए विशेष रूप से कारगर साबित हाेगी। इस ट्रेन से सफर कर श्रद्धालु इंदाैर से उज्जैन में महाकाल के दर्शनाें का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
June 06, 2023

*मासिक समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन:सीजेएम ने कहा- जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान*

*मासिक समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन:सीजेएम ने कहा- जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान*
एडीआर सेंटर से विडो सेल की मासिक समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने की। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर विडो सेल सिस्टम के तहत विधवा महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने व उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान है। बैंकों में विधवा महिलाओं को लोन पास करवाने में मदद की जाए। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय भिवानी, स्वास्थ्य विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विडो सेल, लीगल काउंटर वन स्टॉप सेंटर, डीसीपीओ, जिला समाज कल्याण विभाग, जेएसएस (डब्ल्यूसीडी) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
June 06, 2023

*नरेंद्र ने कहा:रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो 11 को करेंगे परिवहन मंत्री का घेराव*

*नरेंद्र ने कहा:रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो 11 को करेंगे परिवहन मंत्री का घेराव*
सरकार ने अगर रोडवेज कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया तो वे 11 जून को परिवहन मंत्री आवास का घेराव करेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं चेती तो वे रोडवेज का चक्का जाम कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उक्त निर्णय सोमवार को बस स्टैंड स्थित यूनियन कार्यालय में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक में रोडवेज कर्मचारियों ने लिया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के डिपो प्रधान अनिल फौजी व कर्मचारी यूनियन महासंघ के प्रधान विजेंद्र मिताथल ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन डिपो सचिव अनिल नागर व राजकुमार तालू ने किया। इस अवसर पर प्रदीप दुग्गल मुख्य सलाहकार, पवन, दिनेश, रामकिशन, ऋषि शर्मा, प्रताप, प्रदीप यादव, कुलदीप, सोनू प्रजापति, सुनेश, विजय कुडल, अजमेर, सुरेश व राजेश आदि उपस्थित थे।
June 06, 2023

*समाज कल्याण विभाग:सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर जांचा समाज कल्याण विभाग का रिकॉर्ड*

*समाज कल्याण विभाग:सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर जांचा समाज कल्याण विभाग का रिकॉर्ड*
रिकॉर्ड की जांच करते अधिकारी।
सीएम फ्लाइंग रोहतक टीम द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग में रेड की गई। सीएम फ्लाइंग टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट समाज कल्याण बोर्ड के अधिकारी ओमप्रकाश तथा गुप्तचर ईकाई के अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जिला के सभी खंडों के रिकॉर्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें 1 जून से 31 मई तक ब्लॉक दादरी व नगर परिषद दादरी में कुल 53 लाभार्थियों ने, ब्लॉक झोझू में 16, ब्लॉक बाढड़ा में 21 व ब्लॉक बौंद में 25 सहित कुल 115 ने अनापत्ति पत्र आवेदन किया हुआ मिला।

जिनमें से ब्लॉक दादरी व नगर परिषद में 20 लाभार्थियों की रिकवरी जमा करवाई गई व 33 लाभार्थियों के जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन न लेने पर अनापत्ति पत्र जारी किए मिले। ब्लॉक बाढड़ा में 9 लाभार्थियों की रिकवरी कराई गई व 11 लाभार्थियों ने पहले ही जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन नहीं ली व एक लाभार्थी गांव बिलावल ने अनापत्ति पत्र जारी किया हुआ मिला।

जिसका अनापत्ति पत्र जारी किया हुआ मिला। ब्लॉक झोझू में 5 लाभार्थियों की रिकवरी जमा करवाई गई व 11 लाभार्थियों द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन न लेने बारे अनापत्ति पत्र जारी किए मिले। ब्लॉक बौंद में 6 लाभार्थियों की रिकवरी जमा करवाई गई व 17 लाभार्थियों द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन न लेने बारे अनापत्ति पत्र जारी किया पाया गया। दो लाभार्थियों पर कोई रिकवरी न बनने के कारण अनापत्ति पत्र जारी किए गए। रिकवरी वाले लाभार्थियों की रिकवरी बारे चालान फार्मों को चैक किया गया व चालान फार्मों के अनुसार रिकवरी करवाई गई थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर उनके आधार कार्ड द्वारा चेक किया गया तो रिकॉर्ड सही व दुरुस्त पाया गया।
June 06, 2023

हरियाणा में भूकंप के झटके:झज्जर में सुबह 7 बजे महसूस किए; नुकसान की सूचना नहीं

*हरियाणा में भूकंप के झटके:झज्जर में सुबह 7 बजे महसूस किए; नुकसान की सूचना नहीं*
चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है।

NCS के मुताबिक, अक्षांश: 28.71 और लंबी: 76.70, गहराई: 12 किमी, स्थान: झज्जर, हरियाणा", राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा किया गया ट्वीट।

9 दिन पहले भी लग चुके झटके
हरियाणा में 9 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। तब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण पूर्व में था। यह भूकंप जमीन से 220 किमी की गहराई में था। इसके अलावा, मेघालय में भी दोपहर 2.58 पर 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।
June 06, 2023

*कानूनी जागरूकता का अभियान:जरूरतमंद को नि:शुल्क कानूनी सहायता देगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण*

*कानूनी जागरूकता का अभियान:जरूरतमंद को नि:शुल्क कानूनी सहायता देगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण*
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दादरी जिला के गांवों और शहर में कानूनी जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। इनमें प्राधिकरण के पीएलवी और अधिवक्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कानूनी जानकारी दे रहे हैं। प्राधिकरण सचिव व सीजेएम सौरभ कुमार ने इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कानूनी मदद से वंचित न रहे, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा उनके लिए तैयार खड़ा है।

उन्होंने बताया कि किसी जिलावासी को फ्री में वकील की सहायता लेनी है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर लिखित दरखास्त दे सकता है। जिला विधिक प्राधिकरण का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति कानूनी सहायता से वंचित न रहे। इस मौके पर जानकारी देते हुए सौरभ कुमार ने कहा कि गांव-गांव जाकर कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिससे कि लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी मिल सके और और वो उसका फायदा उठा सकें। कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए दादरी कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01250 223890 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पैनल एडवोकेट उनकी सहायता करेंगे।
June 06, 2023

*अतिक्रमण का शिकार शहर:सड़क किनारे वाहन खड़े करने और दुकानदारों के अतिक्रमण से हर 10 मिनट बाद लगता है जाम*

*अतिक्रमण का शिकार शहर:सड़क किनारे वाहन खड़े करने और दुकानदारों के अतिक्रमण से हर 10 मिनट बाद लगता है जाम*
सड़क किनारे वाहन खड़े करने और दुकानदारों के अतिक्रमण से हर 10 मिनट बाद लगता है जाम*
बिना पार्किंग के शहर में जाम जैसे बने हालात व अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कोर कमेटी के सदस्य।
शहर की सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को मजबूरीवश रोड के किनारे वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। पहले से अतिक्रमण का शिकार शहर की सड़कों के दोनों तरफ वाहन खड़े होने से सड़कें सिकुड़ कर आधी हो जाती है। जिसके चलते शहर में जाम जैसे हालात पैदा हो जाते है।
 इस मुद्दे को कई बार उठाया गया है। शहर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापार मंडल सामने आया है। सोमवार को व्यापार मंडल की कोर कमेटी द्वारा शहर के बीचों-बीच पार्किंग बनवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेंद्र सिंह छिल्लर से मुलाकात की। सदस्यों ने पार्किंग न होने से हो रही समस्याओं व पार्किंग के लिए सुझाव रखे। इसके बाद व्यापारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त को पार्किंग बनवाने का ज्ञापन भी सौंपा। शहर का अधिकांश में बाजार है, जहां पर पूरे दिन खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती हैं।

शहर के मैन बाजार, रेलवे रोड़, दिल्ली रोड़, गांधी मार्केट, वैश्य स्कूल मार्केट, पुराना बस स्टैंड मार्केट, काठमंडी, बस स्टैंड रोड, रोहतक चौक, झाडू सिंह चौक रोड इत्यादि बाजार क्षेत्र है, जहां पर काफी भीड़ भाड़ रहती है। इन क्षेत्रों में बैंक, सरकारी कार्यालय, बस स्टैड, स्कूल इत्यादि भी स्थित है। लेकिन कहीं पर भी पार्किंग की सुविधा नहीं है।

व्यापार मंडल की कोर कमेटी ने अतिरिक्त उपायुक्त से बातचीत करते हुए शहर में पार्किंग बनाने के लिए शहीद मार्केट की जमीन का सुझाव दिया है। यहां पर पार्किंग बनाने से सभी बाजार जुड़ेगे। शहर के बीचों बीच यह जमीन होने के कारण लोगों को बाजारों में जाने के लिए ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

*दुकानदार अतिक्रमण करने में सबसे आगे*

कोर कमेटी के सदस्यों ने बाजार के दुकानदारों पर आरोप लगाया है कि व्यापार मंडल ने दुकानदारों को उसकी दुकान के आगे 3 से 4 फीट जगह में सामान रखने की इजाजत दे रखी है। वह भी स्थिति में जब वह सामान किसी प्रकार की समस्या ना पैदा कर रहा हो। लेकिन अब दुकानदार 15 से 20 फुट आगे तक सामान लगा रहे है। जिसके कारण परेशानी बढ़ रही है।

*रेस्ट हाउस का गेट खाेलने से बाइक व स्कूटर निकल सकेंगे*

कोर कमेटी के पदाधिकारी व फेम प्रधान जयभगवान मस्ताना ने अतिरिक्त उपायुक्त से बात करते हुए रेस्ट हाउस के पिछले गेट को खुलवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा गेट बंद होने से लोगों को घूम कर जाना पड़ता है। जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गेट खोला जाए ताकि बाइक व स्कूटर बाजार से अलग होकर निकल सके।

*गंदगी हटाने की मांग उठाई*
व्यापार मंडल की कोर कमेटी ने शहर में फैली गंदगी को लेकर भी मांग उठाई। नगर परिषद द्वारा शहर में सफाई कार्य को ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। अतिरिक्त से मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल की कोर कमेटी के रविंद्र गुप्ता, जयभगवान मस्ताना, बलराम गुप्ता, नितिन जांघू, सुरेश पांडवानिया, नंदलाल ठुकराल, विनोद गर्ग, संदीप फोगाट और डा. ब्रह्मानंद वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

*एडीसी ने कहा- पार्किंग की सुविधा का दिया आश्वासन*

एडीसी डा. जयेंद्र सिंह छिल्लर ने जल्द ही पार्किंग सुविधा देने का आश्वासन दिया है। वह स्वयं पार्किंग के लिए सुझाई गई जगह का निरीक्षण करेंगे। सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि वास्तव में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को सुचारू करवाने के लिए भी जल्द कार्रवाई करने की भी बात कही।

*सड़कों पर वाहन खड़ा का करते हैं खरीदारी*

बाजारों में खरीददारी करने आए लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते है। जो जाम का कारण बनते हैं। ऐसे में पुलिस के जवान उक्त वाहनों का चालान कर देते है। ऐसे में लोगों के सामने वाहन खड़ा करना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
June 06, 2023

*क्या है खाप, जिसकी धमकी के बाद बृजभूषण पर एक्शन:600 साल पहले शुरुआत हुई, आज भी क्यों है इतना दबदबा*

*क्या है खाप, जिसकी धमकी के बाद बृजभूषण पर एक्शन:600 साल पहले शुरुआत हुई, आज भी क्यों है इतना दबदबा*
गृहमंत्री अमित शाह ने 3 जून की रात पहलवानों से मुलाकात की, जो पिछले डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। गृहमंत्री से यह मुलाकात खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम देने के बाद हुई। मीटिंग के बाद बजरंग पूनिया ने रविवार को सोनीपत के गांव मुंडलाना में हो रही सर्व समाज की महापंचायत से निवेदन किया कि फिलहाल कोई बड़ा फैसला न लें।

इसके बाद 5 जून को दिल्ली पुलिस की टीम ने बृजभूषण के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर छापेमारी की। उनके 15 कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। अब इस छापेमारी को बृजभूषण पर एक्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
 जानेंगे कि खाप होती क्या है, ये करती क्या है और विवादों में रहने के बावजूद इसका इतना दबदबा क्यों है?

एक गोत्र या बिरादरी के सदस्यों का समूह
कनाडा में प्रोफेसर रहे एमसी प्रधान ‘द जर्नल ऑफ एशियन स्टडीज’ किताब के पेज नंबर 664 में खाप के बारे में बताते हैं। 'खाप' एक गोत्र या जाति बिरादरी के सदस्यों का समूह होता है। इनमें एक क्षेत्र या कुछ गांव के उस जाति से जुड़े लोग शामिल होते हैं। उस जाति के बुजुर्ग और दबंग लोग इन खाप का नेतृत्व करते हैं।

इन खापों के प्रधान एक परिवार या वंश के ही लोग होते हैं। जो शख्स इस समय किसी खाप का प्रधान है आने वाले समय में उसका बेटा उस खाप का प्रधान बनता है। जब किसी मुद्दे पर सार्वजनिक फैसला लेने के लिए किसी खाप के प्रधान सभा बुलाते हैं तो इसे खाप पंचायत कहते हैं।

खाप प्रधान को चुनने के लिए कोई तय स्ट्रक्चर या नियम नहीं होते हैं। कई बार खाप प्रधान के पद पर एक ही परिवार या वंश के दो या ज्यादा लोग भी दावा करते हैं।

करीब 600 साल पहले शुरुआत, कई दस्तावेजों में जिक्र
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की सीनियर रिसर्चर रितिका ठाकुर के मुताबिक खाप की शुरुआत 14वीं सदी के दौरान हुई थी। इसके अलावा कानूनी कागजों में खाप शब्द का प्रयोग पहली बार 1890-91 में जोधपुर की जनगणना रिपोर्ट में किया गया था, जो धर्म और जाति पर आधारित थी। कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि 'खाप' शब्द संभवतः 'शक' भाषा के खतप से लिया गया है, जिसका अर्थ है एक विशेष कबीले द्वारा बसा हुआ क्षेत्र।

सबसे पहले खाप का नाम क्या था, ये हमारे रिसर्च में पता नहीं चला। हालांकि कुछ रिसर्च पेपर में इसका जिक्र है कि पहली खाप से 84 गांवों के लोग जुड़े थे। 1950 में पश्चिमी UP के मुजफ्फरनगर जिले के सोरेम में हुई खाप पंचायत का जिक्र कई रिसर्च पेपर में मिलता है।

आजादी के बाद हुई इस सर्व खाप पंचायत के प्रधान बीनरा निवास गांव के चौधरी जवान सिंह गुर्जर थे। इस खाप पंचायत में पुनियाला गांव के ठाकुर यशपाल सिंह उप-प्रधान थे, जबकि सोरेम गांव के चौधरी काबुल सिंह इसके मंत्री थे।

जिन तीन लोगों के नेतृत्व में इस पंचायत का आयोजन हुआ उनमें चौधरी काबुल सिंह एकमात्र जाट थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में जाटों का दबदबा खाप पंचायतों में बढ़ा है, इसीलिए कई बार खाप पंचायतों को सीधे जाटों से जोड़ दिया जाता है।

खाप मुख्य रूप से तीन काम करते हैं...

1. पारिवारिक और गांव के विवादों को सुलझाना।

2. समाज के लोगों के बीच आपसी भाईचारे और विश्वास को बनाए रखना।

3. अपने क्षेत्र और लोगों को किसी भी बाहरी हमले से बचाना।

एमसी प्रधान के बताए तीन कामों में से आखिरी काम खाप पंचायतें आजादी से पहले करती थी, अब ये काम न के बराबर रह गया है। आज खापों का मुख्य रूप से काम आपसी विवादों को सुलझाना और यह सुनिश्चित करना है कि उनके क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक प्रथा सही से लागू हो।

देश में इस वक्त 300 से ज्यादा खाप एक्टिव हैं
हरियाणा के झज्जर जिला निवासी धनकड़ खाप के प्रधान ओम प्रकाश धनकड़ का कहना है कि देश में इस समय करीब 300 खाप हैं। इनमें से ज्यादातर खाप नॉर्थ इंडिया के हैं। ये खाप मुख्य रूप से देश के 5 राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड में एक्टिव हैं।

धनकड़ का कहना है कि गोत्र पर अधारित गठवाल खाप, दलाल खाप, पुनिया खाप, सांगवान खाप, दहिया खाप आदि अपने गांव और आसपास के मामले को खुद ही सुलझाते हैं। इन खापों का 100 से ज्यादा गांवों में असर है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर खाप पंचायत जाट इलाके में एक्टिव हैं। जाटों के अलावा गुर्जर, मुस्लिम और राजपूत समुदाय के लोगों के भी अपने खाप होते हैं।

हरियाणा, पश्चिमी UP समेत देश के 5 राज्यों में खाप समुदाय का काफी ज्यादा असर है। इसकी 2 मुख्य वजहें हैं…

समुदाय और समाज के स्तर पर होने वाले पारिवारिक, जगह-जमीन और दूसरे विवादों को खाप सही समय पर सुलझा देती है। इससे विवाद थाने और कोर्ट नहीं जाता है।
खाप के फैसले को मानने के लिए सामाजिक दबाव होता है। समाज और अपने समुदाय में रहने के लिए लोगों को खाप के फैसले को मानने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
खाप प्रधान ज्यादातर मामलों में सोशल बायकॉट, आर्थिक जुर्माना व अन्य तरह की जुर्माना लगाती है। हालांकि खाप पर कई बार दूसरे जाति और धर्म में शादी करने पर विवादित फैसला सुनाने के आरोप भी लगते हैं। इसी वजह से खाप के विरोधी उसे ‘कंगारू कोर्ट’ भी कहते हैं। हालांकि खाप नेता इस तरह के आरोपों को गलत बताते हैं। खाप नेता अब हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो अंतरजातीय विवाह के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन एक गोत्र और एक गांव में शादी करने पर रोक लगनी चाहिए।

खाप पंचायतों के विवादित फैसले…

1. रेप रोकने के लिए 15 साल की उम्र में शादी कर दी जाए

जुलाई 2010 में हरियाणा की सर्व खाप जाट पंचायत ने कहा कि लड़कियों की शादी के लिए उनके बालिग होने का इंतजार नहीं करना है। उनकी शादी अब 15 साल में ही कर देनी है। रेप की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए यह आदेश जारी किया गया था।

2. लड़कियों को जींस पहनने से मना किया

अगस्त 2014 में मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई एक खाप पंचायत ने लड़कियों के जींस पहनने, उनके फोन और इंटरनेट यूज करने पर बैन लगाया था। कुछ लड़क‍ियों के घर से भागने के बाद समाधान के रूप में यह ऐलान किया गया था।

3. भाई की सजा बहनों को दे दी

अगस्त 2015 में बागपत में एक खाप पंचायत ने दो बहनों के साथ रेप करने और उन्‍हें निर्वस्‍त्र करके गांव में घुमाने का आदेश जारी किया था। उन्‍हें उनके भाई के अपराध की सजा दी जानी थी। उनका भाई एक ऊंची जाति की महिला के साथ भाग गया था। खाप पंचायत के इस आदेश के बाद ब्रिटिश संसद तक में मांग उठी कि आरोपी की 23 और 15 साल की बहनों को पर्याप्‍त सुरक्षा दी जाए।

4. परंपराओं में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

फरवरी 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने खाप से जुड़े एक मामले में कहा था कि दो रजामंद वयस्कों को अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार है। खाप पंचायत किसी वयस्क को अंतर्जातीय विवाह करने से रोक नहीं सकती। इससे नाराज होकर नरेश टिकैत ने कहा- अगर हमारी परंपराओं में हस्तक्षेप किया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, अगर इस तरह के आदेश पारित होते हैं तो हम न तो लड़कियां पैदा करेंगे और न ही लड़कियों को पैदा होने देंगे।

5. बेटी को जमीन देने पर समाज से बहिष्कार किया

अगस्त 2021 में राजस्‍थान के भीलवाड़ा में एक खाप पंचायत ने बुजुर्ग महिला पर 40 लाख का जुर्माना लगाकर उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। बुजुर्ग महिला की गलती ये थी कि वह महिला अपनी तीन बेटियों के नाम जमीन करना चाहती थी, लेकिन महिला के ससुराल वाले यह नहीं चाहते थे।

खाप पंचायतों को ऐसे फैसलों की ताकत कहां से मिलती है?

खाप को असली ताकत उससे जुड़े लोगों और उनके बीच खाप की सर्वमान्यता से मिलती है। लोगों को बुलाकर जब खाप कोई फैसला लेती है तो लोकल स्तर पर प्रशासन और सरकार भी अलर्ट हो जाती है।

किसान आंदोलन को सफल बनाने में खापों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके कारण केंद्र सरकार ने जो तीन नए कृषि कानून बनाए थे, उन्हें वापस ले लिया। उत्तर भारत के 5 राज्यों की राजनीति को खाप सीधे प्रभावित कर सकती है। यही वजह है कि हर राजनीतिक दल खाप प्रधानों से बेहतर रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं।

हरियाणा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान हैं। वह इस समय दादरी के निर्दलीय विधायक भी हैं। ऐसा माना जाता है कि खापों की ताकत पर ही सांगवान को चुनाव में जीत मिली थी।

महिला पहलवान और बृजभूषण शरण सिंह से 

SP पर पिस्टल तानी, हत्या की बात मानी:बृजभूषण सिंह की कहानी, जिसे हटाने के लिए फुटपाथ पर डटे हैं नामी पहलवान

गुंडई ऐसी कि SP ऑफिस में SP पर ही पिस्टल तान दी। राजनीति ऐसी कि लगातार 6 बार से सांसदी का चुनाव जीत रहे हैं। कारोबार ऐसा कि 50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज के मालिक हैं। रसूख ऐसा कि पार्टी लाइन से अलग भी बयानबाजी करते हैं। बेधड़क इतने कि इंटरव्यू में हत्या की बात कबूल करते हैं। दबदबा ऐसा कि 11 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष हैं।

हम बात कर रहे हैं बृजभूषण शरण सिंह की, जिनके खिलाफ एक बार फिर देश के कई नामी पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 8 पहलवान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इन्होंने कोर्ट से बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
June 06, 2023

*21 लाख से खरीदी जेट मशीन, ब्लॉक सीवरेज होंगे दुरुस्त:शहर में सीवरेज सफाई के काम में तेजी लाने की कवायद, तीन महीने पहले मिली थी सुपर सकर*

*21 लाख से खरीदी जेट मशीन, ब्लॉक सीवरेज होंगे दुरुस्त:शहर में सीवरेज सफाई के काम में तेजी लाने की कवायद, तीन महीने पहले मिली थी सुपर सकर*
शहर में सीवरेज सफाई के काम में तेजी लाने की कवायद, तीन महीने पहले मिली थी सुपर सकर|
मशीन का प्रेशर चेक करते चेयरमैन बक्शी राम सैनी।
दादरी शहर की प्रमुख सीवरेज समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब तक सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए केवल सुपर सकर मशीन से ही कार्य किया जा रहा था। जो कि शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए काफी नहीं थी, लेकिन अब सीवरेज को जल्द ठीक करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को सेक्शन जेटिंग मशीन भी मिल गई है। जेटिंग मशीन के लिए 21 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इस मशीन से ब्लॉकिंग पाइपों व सीवरों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा।

शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के पास सुपर सकर मशीन ही थी। जिससे शहर में सीवरेज सफाई का कार्य किया जा रहा था। ब्लॉकिंग ज्यादा होने के कारण सुपर सकर मशीन द्वारा सफाई कार्य धीमी गति से किया जा रहा था। जिससे मानसून के आने तक सफाई कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता था। सुपर सकर मशीन को शहर में आए लगभग 3 माह बीत चुके हैं। इसलिए अब विभाग को सैक्शन जेटिंग मशीन मिल गई है। सीवरेज ब्लॉकिंग को जल्दी से दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को अब जेटिंग मशीन भी मिल गई है।

चेयरमैन ने कहा- तंग गलियों के लिए भी आएगी मशीन

नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया है कि सीवरेज व्यवस्था को ठीक करने के जो मशीन चाहिए, वो दादरी जिले को उपलब्ध करा दी जाएगी। चेयरमैन ने गलियों में सीवर को साफ करने के लिए भी छोटी मशीनों की मांग की है। यह मशीन भी जल्द ही विभाग को मिल जाएंगी।

विभाग ने करनाल से मंगवाई जेट मशीन

जेटिंग मशीन के लिए विभाग द्वारा 21 लाख का टेंडर लगाया गया था। 21 लाख की लागत से इस मशीन को सफाई के लिए शहर में लाया गया है। विभाग द्वारा मशीन को करनाल से मंगवाया गया है। जिसकी पानी स्टोरेज टैंक क्षमता 15 हजार लीटर है। मशीन मिलने से शहर की सीवरेज सफाई में तेजी आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
June 06, 2023

मालामाल कर देगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, एकमुश्त मिलेंगे 35 लाख रुपए

मालामाल कर देगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, एकमुश्त मिलेंगे 35 लाख रुपए
नई दिल्ली : Gram Suraksha Yojana: अगर आपको भी बुढ़ापे की चिंता सता रही है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana)आपके लिए खास हो सकती है। स्कीम के तहत सिर्फ 50 रुपए से निवेश शुरु किया जा सकता है। साथ ही मैच्योरिटी पर आपको 35 लाख रुपए का मोटा अमाउंट मिलता है। यही नहीं स्कीम के तहत कई अन्य फायदे भी आपको मिलते हैं। जैसे यदि 80 साल से पहले ही निवेश की मृत्यु हो जाती है तो पूरा पैसा नॅामिनी को दिये जाने का प्रावधान ग्राम सुरक्षा योजना में हैं।
*ये हैं स्कीम की जरूरी बातें*

आपको बता दें कि  ग्राम सुरक्षा (Gram Suraksha Yojana) खासकर रिटायरमेंट के बाद डिजाइन की गई है। स्कीम के लिए कोई भी भारत का नागरिक 19 साल से लेकर 55 साल तक के बीच योजना से जुड़ सकता है। साथ ही इसमें मिनिमम 10 हजार रुपए व अधिकतम 10 लाख के निवेश का प्रावधान है। साथ ही इसमें किश्‍त भुगतान निवेशक मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर भी कर सकते हैं। ये सुविधाएं बहुत कम योजनाओं मे निवेशक को दी जाती हैं..
*लोन का भी प्रावधान*

यदि आपको ग्राम सुरक्षा योजना से जुड़े कम से कम 4 साल हो गए हैं तो आप इस पर लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। स्कीम से जुड़ने के लिए निकटवर्ती डाकघर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस व एलआईसी की कोई योजना शेयर मार्केट के आधीन नहीं होती। इसलिए किसी भी प्रकार का जोखिम इनमें नहीं होता। यानि आपका पैसा पूरी तरह से सेफ रहता है।
June 06, 2023

*शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाएं युवा:हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए रोचक मुकाबले*

*शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाएं युवा:हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए रोचक मुकाबले*
हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए रोचक मुकाबले|
खिलाड़ी को सम्मानित करते एडीसी जयेंद्र सिंह और रवि गर्ग।
पुराना शहर स्थित हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन काफी रोचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में कई बार सांस रोक देने वाले क्षण भी आए, जिसमें विजेताओं का मुकाबला अंतिम क्षण में ही हो सका था। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर खेलों की अध्यक्षता युवा प्रदेश महासचिव अग्रवाल वैश्य समाज रवि गर्ग बधवानियां द्वारा की गई। बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेंद्र सिंह द्वारा शिरकत की गई।
सभी का स्वागत प्रधान पंकज जैन, हरीश चंद्र गोदारा, सुरेश गोयल, डा. विजय शर्मा व मनीष जांगड़ा सहित समस्त कार्यकारिणी द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा अंतिम दिन के मुकाबलों का शुभारंभ किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में हमेशा ईमानदारी व परिश्रम से आगे बढ़कर खेल के जरिए क्षेत्र व जिले के नाम को पूरी तरह से रोशन करने के लिए भरपूर मेहनत करने की बात कही।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेंद्र सिंह, नितिन खंडेलवाल की जोड़ी ने मैत्री मैच हरिश्चंद्र गोदारा व डा. विजय शर्मा के बीच खेलते हुए युवाओं को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि जो खिलाड़ी अपने वर्ग में विजेता व उपविजेता रहे हैं उनका चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हो गया है। ये मुकाबले जुलाई माह में रोहतक, रेवाड़ी व बहादुरगढ़ में होंगे। स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन जिला प्रधान पंकज जैन ने सभी सहयोगियों का आभार जताया व भरोसा दिलाया कि आगे भी इसी प्रकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास जारी रहंेगे।
June 06, 2023

*उपायुक्त के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा:जिले के चौकीदारों का मानदेय नहीं मिलने पर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन*

*उपायुक्त के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा:जिले के चौकीदारों का मानदेय नहीं मिलने पर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
जिले के शहरी व ग्रामीण चौकीदारों ने पिछले तीन माह से मानदेय न मिलने पर उपायुक्त के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि हरियाणा के लगभग सभी जिलों में चौकीदारों को मानदेय मिल चुका है, लेकिन दादरी जिले के चौकीदारों को पिछले तीन माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिवार चलाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर पिछले तीन माह का मानदेय दिलाए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान वेद प्रकाश, चमन लाल, प्रदीप, राजकुमार, संजय, नसीब सिंह, सतीश, अनिल, कर्मबीर, रोहताश, लीलाराम आदि चौकीदार मौजूद रहे।
June 06, 2023

*दिग्विजय चौटाला का पूर्व CM पर पलटवार:बोले- मैं करता हूं जनता के ठाठ की बात; हुड्डा दीपेंद्र की बात कर रहे*

*दिग्विजय चौटाला का पूर्व CM पर पलटवार:बोले- मैं करता हूं जनता के ठाठ की बात; हुड्डा दीपेंद्र की बात कर रहे।*
बोले- मैं करता हूं जनता के ठाठ की बात; हुड्डा दीपेंद्र की बात कर रहे|
जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बीच जुबानी जंग जारी है। हाल ही में पूर्व सीएम के ठाठ वाले बयान पर दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया है। उन्होंने ने कहा है कि जनता के ठाठ ही लोकतंत्र की असली पहचान होती हैं। लोग अच्छे कार्यों के लिए सरकार को चुनते हैं ताकि जनता को सुविधाएं और लाभ मिले। जबकि पूर्व सीएम अपने पुत्र के ठाठ की बात करते हैं।

दिग्विजय ने कहा कि डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला निरंतर जनसेवा की कारगर नीति बनाने व लोगों के कष्ट के निवारण के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

सैलजा को दरकिनार पर दीपेंद्र को संसद भेजा
दिग्विजय ने कहा कि जहां हमारी राजनीति लोगों के ठाठ पर केंद्रित है तो भूपेंद्र हुड्डा की राजनीति खुद के ठाठ पर केंद्रित थी। इसीलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया था। हुड्डा खुद के ठाठ के लिए इस कदर तत्पर हैं कि अपने पुत्र को जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद कुमारी सैलजा को दरकिनार करके पिछले दरवाजे से संसद में भेजा।
जनता के ठाठ की योजनाएं हैं हमारे पास
दिग्विजय ने कहा कि जनता के ठाठ की सभी योजनाएं हमारे घोषणा पत्र में थी और सरकार में आने पर उन पर लगातार काम हो रहा है। हमारी सोच है कि प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार मिले, बुजुर्गों को 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन मिले, किसानों को अधिक से अधिक MSP का लाभ और फसल खराबे का मुआवजा सीधे बैंक खाते में मिले। इन सभी मुद्दों का सीधा सरोकार जनता के ठाठ से है।

पेंशन के मुद्दे पर टीस बाकी
दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने बीते साढ़े 3 साल में इन सभी मुद्दों को अमलीजामा पहनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है और अधिक से अधिक मुद्दों को कानूनी रूप से अमलीजामा भी पहनाया है, लेकिन जब तक हमारे सभी मुद्दे प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो जाते, तब तक राज के ठाठ नहीं कहा जा सकते।

10 सीटों के बावजूद दुष्यंत चौटाला ने जनता को ज्यादा से ज्यादा ठाठ देने के प्रयास किए हैं, लेकिन पेंशन जैसे मुद्दों पर हमारी टीस स्वाभाविक है। हमारी 46 सीटें होती तो पहली कलम से जनता के पूरे ठाठ सुनिश्चित हो जाते।
June 06, 2023

*केंद्रीय मंत्री की मीटिंग हुई रद:हिमाचल के साथ SYL मुद्दे पर हरियाणा की होनी थी चर्चा; अगली डेट जल्द होगी फाइनल*

*केंद्रीय मंत्री की मीटिंग हुई रद:हिमाचल के साथ SYL मुद्दे पर हरियाणा की होनी थी चर्चा; अगली डेट जल्द होगी फाइनल*
हिमाचल के साथ SYL मुद्दे पर हरियाणा की होनी थी चर्चा; अगली डेट जल्द होगी फाइनल|
हिमाचल प्रदेश के रास्ते सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर लाने को लेकर होने वाली केंद्र की अहम मीटिंग रद हो गई। वर्चुअल होने वाली इस मीटिंग में पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्री शामिल होना था, लेकिन मीटिंग नहीं होने के कारण ये वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाई। मीटिंग की अगली डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। हरियाणा इन दिनों पानी की कमी को लेकर अब सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर हिमाचल के रास्ते लाने की कवायद कर रहा है। इसको लेकर दोनों राज्यों के बीच एक दौर की वार्ता हो चुकी है।

SYL के अलावा इस मीटिंग में केसाऊ बांध का निर्माण करना, दादुपुर से हमीदा हैड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प और हेरिटेज विकास परियोजना, बिजली पर सेस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
चंडीगढ़ में हो चुकी है मीटिंग
चंडीगढ़ में इस मुद्दे को लेकर अब तक एक मीटिंग हो चुकी हैं। इस मीटिंग की कार्ययोजना हाल ही में CM मनोहर लाल के साथ प्रशासनिक सचिवों की हुई मीटिंग में तय की गई थी। प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई अहम मीटिंग में सीएम ने राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए सिंचाई योजना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए थे। इस मीटिंग में सीएम ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना व लोक निर्माण विभाग की 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट समीक्षा भी की।
राजस्थान से आने वाले पानी को रोकेगा हरियाणा
सीएम ने कहा कि राजस्थान से आने वाले पानी को जगह जगह तालाब बनाकर रोका जाएगा। इससे अलावा गुरुग्राम मेवात फीडर कैनाल, जेएलएन फीडर की क्षमता बढ़ाने, हांसी ब्रांच की क्षमता बढ़ाने के कार्य भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सिंचाई एवं जल परियोजनाओं से भूजल संकट वाले क्षेत्रों में निजात मिलेगी और इंडस्ट्री और किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी सुलभ हो सकेगा।

सरकार कर रही सिंचाई योजनाओं पर काम
मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निर्बाध रूप से पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके बाद किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए पेयजल एंव सिंचाई की कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। हिमाचल के साथ होने वाली मीटिंग में इसको लेकर हल निकाला जाएगा।
इन जिलों में चल रहे अहम प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर में डब्लूजेसी कैनाल की रिमोडलिंग, करनाल में मुनक हैड से खुबडु तक कंक्रीट लिंक, गुरुग्राम वाटर सर्विस चैनल की रिमोडलिंग, गुरुग्राम के धनवापुर व बहरमपुर में एसटीपी की क्षमता बढाना, फतेहाबाद के गोरखपुर वाटर कन्वेंस सिस्टम का विकास करना, झज्जर में जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की राशि से किए जा रहे हैं।

100 MLD वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट के लिए धनवापुर में 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा चंदु बुढे़डा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जून माह में शुरू किया जाएगा।फरीदाबाद के प्रतापगढ व मिर्जापुर में बनाए जाने वाले एसटीपी का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा, फरीदाबाद रोड़ से एनएच-48 गुरुग्राम तक 845.54 करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण पेरीफेरल रोड़ का निर्माण किया जाएगा।
June 06, 2023

*फंडा21वीं सदी के स्कूल:भारतीय स्कूलों में होने वाले बदलाव; इनोवेशन, इन्क्लूजन और होलिस्टिक व्यू क्यों जरूरी*

*फंडा21वीं सदी के स्कूल:भारतीय स्कूलों में होने वाले बदलाव; इनोवेशन, इन्क्लूजन और होलिस्टिक व्यू क्यों जरूरी*
आज की तेज-तर्रार, टेक्नोलॉजी-संचालित दुनिया में, शिक्षा को छात्रों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूल होना चाहिए।

करिअर फंडा में स्वागत!

21वीं सदी में कदम रख रहे भारत में, स्कूलों को सीखने के जीवंत और गतिशील केंद्रों के रूप में बनाए रखना करना महत्वपूर्ण है। हमारे बच्चों को आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने के लिए, भारत में 21वीं सदी के स्कूल में इनोवेशन, इन्क्लूजन और शिक्षा के लिए एक होलिस्टिक व्यू होना चाहिए।

आज इक्कीसवीं सदी के भारत की जरूरतों के अनुसार स्कूलों की खूबियों पर बात करेंगे।

21वीं सदी के स्कूलों की 6 बड़ी विषेशताएं

1) शिक्षकों का विकास

21वीं सदी का एक आदर्श स्कूल बनाने के लिए, शिक्षकों के निरंतर व्यवसायिक विकास में निवेश करना महत्वपूर्ण है।
शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, प्रौद्योगिकी एकीकरण और प्रभावी मूल्यांकन रणनीतियों में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए (अर्थात न्यू टीचिंग स्किल्स, टेक इंटीग्रेशन और इफेक्टिव असेसमेंट)। आवश्यक उपकरणों और समर्थन के साथ शिक्षकों को सशक्त बनाकर, वे छात्रों की सीखने की यात्रा में सहायक, संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में काम कर सकते हैं।

किसी छात्र को जीवन में माता-पिता के बाद टीचर्स ही सर्वाधिक प्रेरित और प्रभावित करते हैं। टीचर्स की शैली छात्र की सीखने और समझने की क्षमता को भी आजीवन प्रभावित कर सकती है। इसलिए, अच्छा स्कूल ऐसा होना चाहिए जिसमें ट्रेंड और योग्य शिक्षक हों और छात्रों को सीखने के लिए अच्छा माहौल मिल सके, न कि उन्हें रटने वाली मशीन बनाया जाये। अच्छे शिक्षकों को छात्रों के सेल्फ कॉन्फिडेंस और सेल्फ रिस्पेक्ट को बनाने में भी बड़ा योगदान होता है।

2) टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन

भारत में 21वीं सदी के स्कूल को सीखने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में टेक्नोलॉजी को अपनाना चाहिए।

इंटरएक्टिव व्हाइटबोर्ड, टैबलेट, शैक्षिक ऐप और वर्चुअल रियालिटी जैसी आधुनिक तकनीकों को एकीकृत करके, छात्र इमर्सिव और व्यक्तिगत सीखने के अनुभवों में संलग्न हो सकते हैं। टेक्नोलॉजी छात्रों को उनकी शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनने के लिए सशक्त बनाने, सहयोग, महत्वपूर्ण सोच और समस्या को सुलझाने के कौशल की सुविधा प्रदान कर सकती है।

वीडियो और मल्टीमीडिया का टीचिंग में प्रयोग करने से सीखने के अनुभव की क्वालिटी बढ़ती है, कठिन कॉन्सेप्ट्स भी आसानी से समझ में आ सकते है और पढाई बोझ नहीं लगती। इंटरैक्टिव लर्निंग के जरिये छात्र, शिक्षक से कठिन कॉन्सेप्ट्स पर बात करते करते उन्हें आसानी से समझ सकते है।

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग आ गया है। ऐसे में सही तरह से ए.आई. को स्कूलों में इंटीग्रेट करना ज़रूरी है।

3) लचीले शिक्षण स्थान

कठोर कक्षा सेटअप के दिन गए।

21वीं सदी के स्कूल को सीखने के लचीले स्थान प्रदान करने चाहिए जो रचनात्मकता और अनुकूलता को बढ़ावा दें। एक्सप्लोरेशन, टीम वर्क और हैंड्स-ऑन लर्निंग को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोगात्मक जोन, मेकर स्पेस और बाहरी क्षेत्रों को डिजाइन किया जाना चाहिए। ऐसे वातावरण छात्रों को उनकी क्षमता को उजागर करने, उनके जुनून की खोज करने और आवश्यक जीवन कौशल विकसित करने की अनुमति देते हैं।

मैनेजमेंट का विजन लचीला होना चाहिए क्योंकि उससे ही यह तय होता है कि किन शिक्षकों का चयन किया जाएगा, क्या गतिविधियां करवाई जाएंगी और बच्चों के लर्निंग आउटकम क्या होंगे। स्कूल के प्रबंधन को मॉडर्न उन्नतिशील विचारों का, पॉजिटिव और उत्साहजनक माहौल बनाते हुए स्कूल में अकादमिक सफलता के लिए छात्र के प्रदर्शन को प्रेरित करने, सशक्त बनाने और सुधारने की स्थिति में होना चाहिए। प्रबंधन निजी ट्यूशन को बढ़ावा न देता हो जिसका अर्थ होगा कि मैनेजमेंट को अपने ही सिस्टम पर भरोसा नहीं है।

4) स्कूल डिसिप्लिन के मॉडर्न मायने

डिसिप्लिन अभी भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हालांकि, अच्छे स्कूलों में अब सजा नहीं दी जाती, बल्कि स्टूडेंट से बात की जाती है और उसे समझने की कोशिश की जाती है। छात्रों को शक्तिहीन और लज्जित महसूस कराने के बजाय उन्हें आत्म-करुणा और व्यक्तिगत-जिम्मेदारी का एहसास कराया जाता है। क्या किया जाना चाहिए से आगे बढ़कर इसे क्यों करना चाहिए है या हम इसे कैसे करने जा रहे हैं का भाव बढ़ गया है।

मॉडर्न डिसिप्लिन की प्रमुख चिंता बच्चे की मेन्टल स्टेट है, न कि आदेशों का पालन करवाना। यह मानता है कि बच्चे तेजी से विकास के दौर में हैं। मॉडर्न डिसिप्लिन यह मानता है कि व्यवहार की जिम्मेदारी धीरे-धीरे स्वयं विद्यार्थियों पर स्थानांतरित हो जाती है। मॉडर्न डिसिप्लिन का कार्य एक प्रकार के आचरण को सुरक्षित करना है, जिससे बच्चे में बेस्ट कैरेक्टर और पर्सनैलिटी का विकास होगा।

5) स्किल डेवलपमेंट पर जोर

अकादमिक ज्ञान के अलावा, 21वीं सदी के स्कूल को आवश्यक स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता देनी चाहिए। कम्युनिकेशन, कोऑपरेशन, क्रिएटिविटी और डिजिटल साक्षरता आधुनिक दुनिया में सफलता के निर्माण खंड हैं। स्कूलों को वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं, वाद-विवाद, प्रस्तुतियों और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से छात्रों को इन कौशलों को निखारने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिए।

6) ग्लोबल पर्सपेक्टिव पैदा करना

आपस में जुड़ी दुनिया में, छात्रों के लिए ग्लोबल पर्सपेक्टिव विकसित करना महत्वपूर्ण है। 21वीं सदी के स्कूल को छात्रों को विविध संस्कृतियों, भाषाओं और वैश्विक मुद्दों से रूबरू कराना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कल्चरल प्रोग्राम्स के माध्यम से, छात्र सहानुभूति, क्रॉस-कल्चरल कम्युनिकेशन स्किल्स और वर्ल्ड सिटिजनशिप की भावना विकसित कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं, आपको 6 पहलू अच्छे लगे होंगे।

आज का करिअर फंडा यह है कि भारत के स्कूलों को 21वीं सदी के हिसाब से खुद को अब तैयार करना शुरू करना होगा

Monday, June 5, 2023

June 05, 2023

दिव्यांगजन को रोजगार के लिए इंटरव्यू 6 जून को

दिव्यांगजन को रोजगार के लिए इंटरव्यू आज
चंडीगढ़- अमेजन कम्पनी में जॉब के लिए 6 जून को प्रदेश के दिव्यांगजऩ के लिए आई.एम.टी. मानेसर में प्रात: 10.00 बजे से 3.00 बजे तक साक्षात्कार होगा।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त, श्री राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू में पहुंचे।

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार अमरपाली बिल्डिंग, छठी मंजिल, ऑफिस न. 638, सेक्टर-2, आई.एम.टी. मानेसर (हुडा कंपनी मेन रोड के सामने) में होगा।
 
उन्होंने बताया कि मूक-बधिर दिव्यांग, पैरों-हाथों से ऐसे दिव्यांग, जिनका प्रतिशत 70% से कम है और जो खड़े होकर काम कर सकें। 10वीं पास या अनुभव वाले आठवीं/नौंवी भी, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आँखों से दिव्यांग प्रत्याशी इंटरव्यू में न आयें, उनके लिए बाद में कोई व्यवस्था की जाएगी।
June 05, 2023

डीजीपी ने राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक की की अध्यक्षता, पुलिस अधिकारियों को क्राइम की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के दिए निर्देश

डीजीपी ने राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक की की अध्यक्षता, पुलिस अधिकारियों को क्राइम की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के दिए निर्देश
चंडीगढ़ 5 जून- पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा श्री. प्रशांत कुमार अग्रवाल ने राज्य में अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक नूंह जिले के द्वितीय आईआरबी टूंडलाका के पुलिस परिसर में आयोजित की गई।

 बैठक में सभी पुलिस रेंज एडीजीपी, सीपी, जिला एसपी और पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

बैठक के दौरान, डीजीपी ने हाल ही में नूंह में साइबर अपराधियों पर  प्रहार कर की गई सफल कार्रवाई के लिए अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि साइबर जालसाजों की ठिकानों पर एक साथ की गई कार्रवाई से देश भर में उनकी अवैध गतिविधियों को प्रभावी ढंग से बाधित किया है। साइबर अपराध की सीमाहीन प्रकृति को देखते हुए उन्होंने देश भर में फैले ऐसे जालसाजों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए और अधिक समन्वित प्रयासों के महत्व पर बल दिया।

 डीजीपी ने अपराध परिदृश्य की व्यापक समीक्षा करते हुए संगठित अपराध और जबरन वसूली में लिप्त गैंगस्टरों और खूंखार अपराधियों से निपटने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सभी फील्ड यूनिट को ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ खुफिया जानकारी जुटाते हुए उनकी काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।

उन्होंने सभी सीपी और जिला एसपी को अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने, मादक पदार्थ के सप्लायरस और अन्य भगोड़ों को गिरफ्तार करने और लंबित मामलों के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्हें प्रभावी ढंग से निपटते हुए उनका मुकाबला करने की आवश्यकता पर बल दिया। सनसनीखेज अपराधों में युवाओं की बढ़ती संलिप्तता पर नजर रखने वाली ग्राम प्रहरी योजना के कार्यान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में सजा दर पर प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट के साथ, आपराधिक मामलों में सजा दर की निगरानी पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। डीजीपी ने अधिकारियों को समन्वित प्रयासों और प्रभावी अदालती कार्यवाही के माध्यम से सजा दर बढ़ाने का निर्देश दिया।

 हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, डीजीपी ने मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ सहयोग के लिए फील्ड इकाइयों की प्रशंसा की। उन्होंने ऐसे अपराधियों के लिए पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम में अवैध तस्करी की रोकथाम के तहत संपत्ति कुर्की प्रक्रियाओं को अधिकतम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


बैठक में समापन क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस), इंटीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) और अन्य आईटी पहलों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त राज्य में सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।

 बैठक में एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी क्राइम ओमप्रकाश सिंह, एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती ममता सिंह, एडीजीपी साउथ रेंज एम रवि किरण, सीपी गुरुग्राम कला रामचंद्रन, सीपी फरीदाबाद विकास अरोड़ा, आईजी अंबाला रेंज शिवास कविराज, आईजी आधुनिकीकरण एवं एचएसएनसीबी अमिताभ सिंह ढिल्लों, आईजी कानून व्यवस्था एवं सीपी पंचकूला संजय कुमार, आईजी सुरक्षा सौरभ सिंह, आईजी रोहतक रेंज राकेश कुमार आर्य, आईजी करनाल रेंज सतेन्द्र गुप्ता, आईजी रेलवे एंड कमांडो मोगीनंद कुलविंदर सिंह, आईजी ट्रेफिक एंड हाईवे हरदीप सिंह दून सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।
June 05, 2023

इस वर्ष 3 लाख पेड़ लगाने का लिया संकल्प - वन मंत्री

इस वर्ष 3 लाख पेड़ लगाने का लिया संकल्प - वन मंत्री
चण्डीगढ़, 5 जून- हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि वन विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष 3 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। इस बार शमशान घाट में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी लाइफ लाइन है। हम सब का लक्ष्य पेड़ लगाना और उसको बचाना होना चाहिए।

श्री कंवरपाल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू पार्क यमुनानगर में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री पी. राघवेन्द्र राव व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार ने भी पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई जिसको वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री  कंवरपाल ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और हर व्यक्ति द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है। वायु व जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास पेड़-पौधे लगाएं। नदी नालों व नहरों में ऐसी कोई भी चीज ना डालें जिससे कि पानी प्रदूषित हो।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक-एक पेड़ दिया जाएगा और विद्यार्थी के 12वीं पास करने तक उसके द्वारा लगाए गए पेड़ की समीक्षा होगी। समीक्षा के आधार पर ही उसे 1 से 5 तक नंबर दिए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान वन विभाग व प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
June 05, 2023

किसानों को बिजाई के समय समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध की जाएगी : रणजीत चौटाला


किसानों को बिजाई के समय समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध की जाएगी : रणजीत चौटाला 
चण्डीगढ़, 5 जून - हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इसके साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को सरलता से मिले। इसके लिए समय-सीमा तय करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है।
श्री रणजीत सिंह ने गत देर सायं सिरसा के गांव पीपली में पंचायती भूमि में 21 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले शेड के निर्माण कार्य का उद्घाटन तथा गांव देसूजोधा में 34 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांव देसूजोधा की गौशाला को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण आपसी भाईचारा व सहमति से विकास कार्यों को लेकर आगे आएं ताकि विकास कार्य व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि गर्मियों में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी, किसानों को बिजाई के समय समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध की जाएगी।

June 05, 2023

*गैंगस्टर लॉरेंस की धमकी भरी कॉल:बुक्की को कहा- कच्चा चबा जाऊंगा, उससे लिए 40 लाख से मूसेवाला मर्डर के हथियार खरीदे*

*गैंगस्टर लॉरेंस की धमकी भरी कॉल:बुक्की को कहा- कच्चा चबा जाऊंगा, उससे लिए 40 लाख से मूसेवाला मर्डर के हथियार खरीदे*
गैंगस्टर लॉरेंस।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक धमकी भरी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें वह गूगल नाम वाले बुक्की को धमका रहा है कि उसके धक्के चढ़ गए तो उसे और उसके परिवार को कच्चा चबा जाएगा। पुलिस जांच में यह रिकॉर्डिंग 2021 की बताई जा रही है। उस वक्त लॉरेंस राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था।

बुक्की को लॉरेंस गूगल भाई कह रहा है। यह बुक्की दिल्ली का सचिन जैन बताया जा रहा है। जो इस वक्त दुबई में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस ने इसी बुक्की से 40 लाख की रंगदारी ली थी। फिर यह पैसा हवाला के जरिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ तक पहुंचाया। जिसके बाद इन्हीं रुपयों से सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के लिए मॉडर्न हथियार खरीदे गए। दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

पहले पढ़िए... रिकॉर्डिंग में क्या बात हुई?

गूगल: हैलो

लॉरेंस: हैलो, हां भई

गूगल: बाऊ जी, आपका फोन कट गया था मैंने कहा

लॉरेंस: तू पहचानता ही नहीं गूगल भाई, तू रिकॉर्डिंग लगानी है तो लगा लेना, जिस दिन मेरे धक्के चढ़ गया ने तू... तेरे आसपास के, नजदीक के, तेरे परिवार के, मैं सारों को चबा जाऊंगा, ये मेरी रिकॉर्डिंग कर लेना, बाद में केस करने में आसानी होगी तुमको

गूगल: किस चीज का केस करने में आसानी होगी, मैंने काम.. मैंने गूगल ही बंद कर दिया, मैं किस चीज की केस... मैं काम ही बंद कर चुका हूं.. मैं इतने पैसे हार गया, मैं तो सब काम खत्म कर चुका हूं 3 महीने पहले, आप बाजार में पता तो कर लो किसी से।

लॉरेंस: किसी को बता देना कि मेरा फोन आया था, मैंने खाली फोन किए ही नहीं कभी, मेरे नाम फ्रॉड चले गए, अभी तक जितने गए हैं।

गूगल: बाऊ जी, किसी ने आपको किसी ने गलत नंबर दे दिया है, मैं छोड़ चुका हूं सारे काम

लॉरेंस: बस, सब कुछ ही छोड़ देगा, राम राम, दोबारा नहीं करेंगे फोन।

मूसेवाला के कत्ल में यूज किए 5 हथियार
लॉरेंस गैंग ने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में 5 हथियार इस्तेमाल किए थे। इनमें ऑस्ट्रिया की ग्लोक-30, जिगाना पिस्टल, जर्मन मेड हेकलर एंड कोच, स्टार और AK 47 शामिल हैं। खास बात यह थी कि लॉरेंस गैंग ने उन्हीं हथियारों को कत्ल के लिए खरीदा, जिनका जिक्र सिद्धू मूसेवाला अपने गीतों में करते रहे।
इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में किया गया था। दिल्ली पुलिस की जांच के मुताबिक ये हथियार इसी बुक्की से लिए 40 लाख से खरीदे गए थे। 
इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में किया गया था। दिल्ली पुलिस की जांच के मुताबिक ये हथियार इसी बुक्की से लिए 40 लाख से खरीदे गए थे।
कॉलेज फ्रैंड के कत्ल के बदले की हत्या
लॉरेंस गैंग ने दावा किया कि मूसेवाला का कत्ल गैंगस्टर के कॉलेज फ्रेंड विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल के बदले हुआ। मिड्‌डूखेड़ा का कत्ल बंबीहा गैंग ने किया था। लॉरेंस गैंग को शक था कि इसमें मूसेवाला ने शूटरों की मदद की। मूसेवाला के कथित मैनेजर शगनप्रीत का नाम भी इस केस में आया। पुलिस जांच में दावा किया गया कि शगनप्रीत ने ही शूटरों को टारगेट की पहचान से लेकर वहां तक पहुंचाने का सारा काम किया।
पंजाबी सिंगर मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में उनकी थार जीप पर गोलियां बरसाकर हत्या की गई। जिसमें 6 शार्पशूटर्स शामिल थे। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली था।
पंजाबी सिंगर मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में उनकी थार जीप पर गोलियां बरसाकर हत्या की गई। जिसमें 6 शार्पशूटर्स शामिल थे। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।
लॉरेंस ने बनाए 10 टारगेट, टॉप पर सलमान
लॉरेंस ने कुछ दिन पहले NIA की पूछताछ में खुलासा किया कि उसके टारगेट पर 10 लोग हैं। इनमें सबसे टॉप पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान है। इसके बाद मूसेवाला का मैनेजर शगनप्रीत, बंबीहा गैंग से जुड़ा मनदीप धालीवाल, हरियाणा का गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर, बंबीहा गैंग का मुखी सुखप्रीत बुड्‌ढा, बंबीहा गैंग को अर्मीनिया में बैठकर चलाने और फाइनेंस करने वाला लक्की पटियाल और गौंडर गैंग के बदमाश शामिल हैं।
लॉरेंस के पास 700 से ज्यादा बदमाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस गैंग के पास 700 से ज्यादा बदमाश हैं। जिनमें सबसे ज्यादा प्रोफेशनल शूटर हैं। लॉरेंस बुक्की और शराब कारोबारियों से रंगदारी वसूलता है। लॉरेंस का गैंग पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में फैला हुआ है। लॉरेंस के सबसे करीबियों में उसका भाई अनमोल बिश्नोई, भांजा सचिन थापन, गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी, दीपक टीनू जैसे कई कुख्यात नाम हैं।
June 05, 2023

सिविल सेवा अभ्यर्थी ईमानदारी, संवेदनशीलता, धैर्य और अंत्योदय की भावना से करें कार्य- मनोहर लाल

सिविल सेवा अभ्यर्थी ईमानदारी, संवेदनशीलता, धैर्य और अंत्योदय की भावना से करें कार्य- मनोहर लाल
चंडीगढ, 5 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिविल सेवा के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लोक सेवकों की संज्ञा देते हुए कहा कि वे पूर्ण ईमानदारी, संवेदनशीलता, धैर्य, सेवाभाव और अंत्योदय की भावना के साथ कार्य करें।

मुख्यमंत्री आज यहां संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए हरियाणा के होनहार अभ्यर्थियों के लिए आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीमदभगवद् गीता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभावान युवाओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि चयनित अभ्यर्थी हरियाणा उदय व आत्मनिर्भर भारत में अच्छा योगदान देंगें। अब पूरा देश ही उनके लिए परिवार है। वसुधैव कुटुम्बकम के भाव के साथ आगे बढना है और समाज को सुखी बनाने के लिए बेहतर कार्य करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के बच्चे प्रतिभावान हैं। इसको लेकर पिछले 8 वर्षो में सरकार ने नया वातावरण तैयार किया गया है। आज उसी का परिणाम है कि वर्ष 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में प्रदेश के 6.50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि अगर हम दूसरे क्षेत्रों की भी बात करें तो हरियाणा अनेक मामलों में अन्य प्रदेशों से अग्रणीय है। हरियाणा की कुल आबादी 2 प्रतिशत है जबकि रक्षा क्षेत्र में 10 प्रतिशत, खेलों में 35 प्रतिशत और कृषि क्षेत्र में 15 प्रतिशत हरियाणा का योगदान है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस योगदान को और आगे कैसे बढ़ाया जाए।
टॉप 100 में 19 अभ्यर्थियों का चयन होना हरियाणा के लिए गर्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 की सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में प्रदेश के 63 अभ्यर्थियों और टॉप 100 में 19 अभ्यर्थियों का चयन होना हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। इस परीक्षा में 32 लड़के व 31 लड़कियों का चयन होना बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम का भी सार्थक परिणाम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिविल सेवा में चयनित 7 अधिकारियों ने भी यूपीएससी की परीक्षा मेें सफलता पाई है और इसमें एक हरियाणा पुलिस के प्रशिक्षणाधीन सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि पहले जय जवान, जय किसान का नारा था, जिसे आगे बढाते हुए जय विज्ञान, जय अनुसंधान कहा गया। इसमें बाद में जय पहलवान जोड़ा गया और आज इस अवसर पर युवा आगे बढाते हुए जय इम्तिहान का नारा चरितार्थ कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल सेवा का प्रशिक्षण केन्द्र लबासना शब्द ही युवाओं के लिए ऊर्जावान है। क्योंकि इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ा हुआ है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थी प्रशिक्षण के दौरान ही उदार चरित्र अपनाएं और अंत्योदय को मुख्य ध्येय बनाकर पूरे देश को अपना परिवार मानते हुए सामाजिक सेवा की भावना से बिना भेदभाव के कार्य करें ताकि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में मन लगाकर कार्य करें और कभी भी किसी की बात को मन से न लगाएं। यही उनकी सेवा की सफलता की पहचान बनेगी।
सिविल सेवा का मुख्य ध्येय धन नहीं बल्कि समाज सेवा- संजीव कौशल

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि मेहनत और काबिलियत का सिविल सेवा से बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन सिविल सेवा की डगर बहुत कठिन और चुनौती पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा को मुख्य ध्येय धन नहीं बल्कि समाज सेवा मानकर करना चाहिए। आपस में भाईचारा बहुत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण के दौरान भी हमें मिलना जुलना ही सिखाया जाता है, चाहे हम देश के किसी भी राज्य में कार्यरत हों।

अनुशासन और कर्तव्य की भावना सिखाती है पुलिस सेवा-पी के अग्रवाल

पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा के चयनित युवा देशभर में ब्रांड अम्बेसडर के तौर पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा को स्वेच्छा से खुश होकर चुने ताकि समाज को भी उनकी सेवाओं का लाभ मिले क्योंकि पुलिस सेवा अनुशासन और कर्तव्य का पाठ सिखाती है। उन्होंने कहा कि इस बार पांच अभ्यर्थियों का चयन पुलिस परिवारों से हुआ है। यह पुलिस प्रशासन के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं डीआईजी पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।