Breaking

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

प्राईवेट हस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों के उपचार के लिए 34 रेमडेसिविर करवाई गई उपलब्ध: बिजेन्द्र हुड्डा

प्राईवेट हस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों के उपचार के लिए 34 रेमडेसिविर करवाई गई उपलब्ध: बिजेन्द्र हुड्डा  

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  रोडवेज के महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजैक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा जिन हस्पतालों मेें कोविड-19 के मरीज उपचार करवा रहे हैं, उनको रेमडेसिविर टीका उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार के दिशा- निर्देश पर जिला में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। बुधवार को रेमडेशिवर को लेकर कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों से कुल 7 आवेदन आए है। जिनमें से गठित कमेटी द्वारा मरीज की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट के आधार पर दो मरीजों को दो-दो तथा पांच मरीजों को 6-6 रेमडेसिविर का टीका उपलब्ध करवाया गया।
उन्होंने बताया कि यह गठित कमेटी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक  डीआरडीए के सभागार में बैठेगी । सम्बन्धित हस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही कोविड मरीज के जरूरी उपचार के कागजात लेकर इस टीम के समक्ष आयेगा। व्यक्ति द्वारा मरीज का सम्बंधित अस्पताल में चल रहे ईलाज की रिपोर्ट ,सिटी स्कोर,आक्सीजन लेवल रिपोर्ट,आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह टीम उपचार के कागजों का अध्ययन कर रेमडेसिाविर का टीका वास्तव में किसी मरीज को चाहिए उस बारे में अपनी अनुसंसा देगी। अनुमति मिलने उपरान्त स्थानीय सिविल अस्पताल से सरकार द्वारा निर्धारित फीस जमा करवाकर रसीद सहित टीका प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि  कोविड-19 हस्पतालों में जो मरीज दाखिल है  उनका कोई रिश्तेदार व उनसे सम्बन्धित अन्य व्यक्ति  नहीं आयेगा केवल अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही इस टीम के समक्ष मरीज की रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत होगा।
May 05, 2021

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) बंगाल चुनाव नतीजों के बाद TMC पार्टी के लोगों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार राजनीति हत्या के विरोध में भाजपा जिला जींद के वरिष्ठ नेताओं ने जींद रानी तालाब पर सांकेतिक धरना दिया ।

धरने का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार राजू मोर व भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने किया । कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही प्रमुख कार्यकर्ताओं को धरने में बुलाया गया था । जिला अध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि बंगाल में हो रही घटनाएं सरासर लोकतंत्र की हत्या है और स्वच्छ लोकतांत्रिक राजनीति के लिए कलंक हैं । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में बंगाल समेत पूरे देश मे विरोध स्वरूप धरने हो रहे हैं, इसी कड़ी में जींद में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है । उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, घरों को जलाया जा रहा है ।
विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा व गुंडागर्दी लोकतंत्र के लिए खतरनाक है । राजनीति में हार जीत लगी रहती है और चुनाव के बाद चुनावी बातें खत्म हो जाती हैं परंतु जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को रंजिश के तहत हिंसा करके मारा जा रहा वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है । बंगाल में 1947 से जैसे हालात बन गए हैं । हालातों को देखते हुए बंगाल सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आवश्यकता है ।
इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री डॉ सैनी, वरिष्ठ नेता डॉ ओम प्रकाश पहल, सुभाष शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
May 05, 2021

सांपला के पूर्व पार्षद संदीप की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या

सांपला के पूर्व पार्षद संदीप की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या 

 गुरुग्राम : रोहतक सांपला के पूर्व पार्षद संदीप उर्फ मॉनिटर की गुरुग्राम के इस्लामपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण पीजी में हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुग्राम सदर थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मामले के अनुसार, संदीप 2014 से 2019 के कार्यकाल में सांपला नगरपालिका के वार्ड नं 6 से पार्षद था। संदीप की हत्या का आरोप मनीष व जोंटी नामक युवकों पर लगे है। बताया जा रहा है कि रात को हुए झगड़ा के कारण संदीप की हत्या की गई है। हत्या में शामिल आरोपी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
May 05, 2021

कुंजपुरा के मेन बाजार में हुई वारदात

कुंजपुरा के मेन बाजार में हुई वारदात

करनाल : कुंजपुरा के मेन बाजार में दुकान की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चाेराें ने 30 हजार कैश और 15 से 20 हजार रुपए के लेडिज सूट चोरी कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस एरिया के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद चोर घटनाएं करने में लगे हैं। दुकानदार राजेश कुमार ने शिकायत दी कि मेरी मेन बाजार कुंजपुरा में एक कपड़े की दुकान है। रात काे किसी अनजान व्यक्ति ने ऊपर की मंजिल पर लगी खिड़की कीग्रिल का शीशा उतारकर लगभग 30 हजार रुपए, 15 से 20 हजार के लेडिज सूट चोरी कर लिए गए हैं। कुंजपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात पर कार्रवाई की है।
May 05, 2021

BHIM App नहीं चलने पर कस्टमर केयर पर की थी कॉल, लगी 3 लाख 40 हजार रुपए की चपत

BHIM App नहीं चलने पर कस्टमर केयर पर की थी कॉल, लगी 3 लाख 40 हजार रुपए की चपत

रोहतक : एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन मीडियम से बड़ी धोखाधड़ी की कहानी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स के मोबाइल फोन में भारत इंटरफेस फॉर मनी काम नहीं कर रहा था और जब कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो फोन पर बात करने वाले ने मदद के नाम पर उसके फोन में रिमोट पर लेने के लिए एक और ऐप्प इंस्टाल कराई और फिर जो हुआ, उसके बाद उसके पैर तले की जमीन खिसक गई। उसके खाते से 3 रुपए कम पूरे 3 लाख 40 हजार निकल गए।

पुलिस को दिए बयान में रोहतक के रैवेन्यू कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका खाता SBI की लघु सचिवालय स्थित शाखा में है। वह अपने मोबाइल में BHIM ऐप्प और बैंक का अपना ऐप्प YONO इस्तेमाल करता है। कई दिन से BHIM ऐप्प नहीं चल रहा था। इसकी जानकारी के लिए उसने कस्टमर केयर नंबर पर बात की।

बात करते-करते एक दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने कहा कि इस नंबर पर बात करो। तभी उससे एनी डेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करवाई और SBI एप्लिकेशन की भी पूरी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद शक होने पर पीड़ित ने फोन काट दिया और खाते में बैलेंस चेक किया। पता चला कि अलग-अलग ट्रांजक्शन करके उसके खाते से 3 लाख 39 हजार 997 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद उस नंबर पर दोबारा कॉल की, लेकिन किसी से बात नहीं हुई। अपने साथ हुए धोखे के बारे में विजय ने पुलिस को शिकायत दी तो थाना सिविल लाइन की पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। पिछले माह भी इसी तरह बैंक का कस्टमर केयर बताकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से करीब सवा लाख रुपए निकाल लिए गए थे। इसके अलावा भी काफी मामले आ चुके हैं। इसकी पुष्टि करते हुए DSP सुशीला ने कहा कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ मामले ट्रेस कर आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। लोगों को भी जागरूक होना होगा
May 05, 2021

हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, धनखड़ के करीबियों को अहम जिम्मेदारी

हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, धनखड़ के करीबियों को अहम जिम्मेदारी

चंडीगढ : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। संगठन की पहली सूची में एक मौजूदा सांसद, पांच पूर्व मंत्री, तीन मौजूदा तथा छह पूर्व विधायकों समेत 20 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री के तीनों पदों पर नियुक्ति हो गई है। छह मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। सात प्रदेश उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 7 प्रदेश मंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव व सह-कार्यालय सचिव की नियुक्ति पार्टी ने की है।
: पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन को प्रदेश उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। वहीं पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर धनखड़ ने एडजस्ट किया है। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। इसी तरह से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे ठाकुर विक्रम सिंह व वीटा के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा को भी प्रदेश उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। वेदपाल एडवोकेट प्रदेश महामंत्री पद पर बने रहने में कामयाब रहे हैं। वे पहले से ही प्रदेश महामंत्री हैं। करनाल सांसद संजय भाटिया और संदीप जोशी का नंबर इस पर कट गया है।
 उनकी जगह पार्टी ने राई विधायक मोहन लाल बड़ौली और लाडवा से पूर्व विधायक डॉ़ पवन सैनी को प्रदेश महामंत्री का जिम्मा सौंपा है। पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, फरीदाबाद से रेणु भाटिया, रतिया के पूर्व विधायक प्रो़ रविंद्र सिंह बलियाला, समय सिंह भाटी, मनीष मित्तल, सरोज सिहाग व सुरेंद्र आर्य को प्रदेश सचिव की जिम्मदारी सौंपी हैं। इनमें संजय सिंह भाटी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
*सुमित्रा चौहान महिला मोर्चा की अध्यक्ष*

लम्बे समय तक हरियाणा में महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रहीं सुमित्रा चौहान भाजपा में भी अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रही हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। धनखड़ ने किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने सबसे करीब और युवा सुखविंद्र सिंह श्योराण को सौंपी है।
*पलवल विधायक दीपक मंगला को कोषाध्यक्ष का जिम्मा*

पलवल विधायक दीपक मंगला को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। पहले की तरह गुलशन भाटिया इस बार भी पार्टी के कार्यालय सचिव बने रहेंगे। वे करीब 41 वर्षों यानी 1980 से इस पद पर हैं। सेवानिवृत्त बीमा अधिकारी कमल अवस्थी को उनके साथ सह-कार्यालय सचिव लगाया गया है। धनखड़ की इस टीम में युवाओं के अलावा अनुभवी नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। संगठन में जगह पाने वालों में अधिकांश पढ़े-लिखे हैं। पार्टी ने पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव काम्बोज को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की कमान सौंपी है। पूर्व विधायक नसीम अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।
May 05, 2021

मेडिकल स्टोर संचालक ने रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचकर कमाए एक करोड़, भानजे ने खोली पोल

 मेडिकल स्टोर संचालक ने रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचकर कमाए एक करोड़, भानजे ने खोली पोल

पानीपत :  ये आपदा में अवसर बनाने वाले नहीं, आपदा के असुर हैं। हैदराबादी अस्पताल स्थित एपी मेडिकल स्टोर के संचालक सेक्टर 13-17 के प्रदीप ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने शुरू कर दिए। उत्तराखंड के एक व्यक्ति से 750 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदे। इनमें से 650 इंजेक्शन भांजे-दोस्तों व मेडिकल स्टोर संचालकों व लैब मैनेजर को 15 से 30 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन बेच दिए। उसने प्रति इंजेक्शन 12000 रुपये से खरीदा। एक सप्ताह में यानि 90 लाख रुपये के नकली इंजेक्शन खरीदे। करीब एक करोड़ 95 लाख में इन्हें बेचा। यानी एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की। बचे हुए सौ इंजेक्शन के बारे में पुलिस पता लगा रही है। भानजे ने ही पोल खोल दी। 
अगर पुलिस के हत्थे इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरोह के सात बदमाश नहीं पकड़े जाते तो न जाने ये प्रदीप कितने और करोड़ रुपये कमा लेता। वह नकली इंजेक्शन से कोरोना रोगियों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहा था। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने आरोपित प्रदीप को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।
May 05, 2021

पंजाब में एंट्री को निगेटिव रिपोर्ट-वैक्सीनेशन जरूरी, राजस्थान पुलिस का सख्त पहरा, हरियाणा-यूपी वाले मनमर्जी से आ-जा रहे

पंजाब में एंट्री को निगेटिव रिपोर्ट-वैक्सीनेशन जरूरी, राजस्थान पुलिस का सख्त पहरा, हरियाणा-यूपी वाले मनमर्जी से आ-जा रहे

चंडीगढ़ :लॉकडाउन के दौरान सोमवार-मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने दो दिन ढिलाई बरती तो बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमते रहे। अब सरकार ने कड़ी सख्ताई के निर्देश दिए हैं। अब किसी भी काम से बाहर निकलने के लिए मूवमेंट पास जरूरी है। वहीं, हरियाणा से सटे पंजाब व राजस्थान के बॉर्डरों पर दूसरे राज्यों की पुलिस सख्ती बरत रही है, लेकिन हरियाणा-यूपी वाले जरूरी काम बताकर आ-जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने राज्य में एंट्री के लिए कड़े नियम बनाए हैं। इसके लिए 48 घंटे के अंदर दिए सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगे होना जरूरी है। इसी तरह राजस्थान पुलिस का कड़ा पहरा है। वह जरूरी काम कंफर्म होने के बाद ही आने-जाने दे रहे हैं। हरियाणा-यूपी के बॉर्डरों के दोनों तरफ पुलिस तैनात है, लेकिन वह कारण पूछकर एंट्री दे रही है। उधर, दिल्ली में लॉकडाउन के चलते नो एंट्री पहले से है।

दूसरी तरफ प्रदेशभर के कई जिलों में दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती बरती, लेकिन फिर भी सब्जी मंडी, रेहड़ियों पर सुबह-शाम भीड़ रही। सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग दिखे। इसके चलते आज से सरकार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि गृहमंत्री विज ने साेमवार को कहा था कि लोगों ने खुद एहतियात नहीं बरती, इसलिए लॉकडाउन लगाना पड़ा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कहा कि जिन कैटेगरी को छूट है, उनके अलावा कोई बेवजह बाहर घूमता दिखे तो एफआईआर की जाए।
May 05, 2021

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC ने लगाई मोदी सरकार को फटकार- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC ने लगाई मोदी सरकार को फटकार- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर दिन देशभर में तीन से चार लाख मामले सामने आ रहे हैं। बीते साल आई पहले लहर के मुकाबले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसका अहम कारण है अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की कमी।
आज इसका ठीकरा केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर फोड़ा जा रहा है। दरअसल बीते साल आई कोरोना महामारी में की गई अनदेखी की वजह से ही आज हालात ऐसे बन चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते देख कर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की है।
सुनवाई के दौरान मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि हम उस तरह आंखें मूंद नहीं सकते। जिस तरह से सरकार कर रही है।
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में अमिकस क्यूरी ने यह जानकारी सांझा की है कि राजधानी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लगातार लोग मर रहे हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार स्थिति को कंट्रोल करने में क्यों नाकाम हुई हैं ?
दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि अगर महाराष्ट्र में इस वक्त ऑक्सीजन की खपत कम हो रही है तो वह ऑक्सीजन के टैंकर दिल्ली में भेज सकते हैं। ताकि लोगों को बचाया जा सके।
किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने लोगों से इस बारे में अपील क्यों नहीं की कि अगर किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत ना हो। तो वह उसे वापस लौटा दे ताकि जरूरतमंद लोगों को इसकी आपूर्ति की जा सके।
इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने आईसीएमआर को भी निर्देश जारी किए हैं। जिसमें यह कहा गया है कि लोगों को एक वीडियो क्लिप जारी कर कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाए।
उन्हें बताया जाए कि अगर इस तरह के लक्षण दिखे तो उन्हें क्या करना चाहिए? उन्हें हर अस्पताल आने की जरूरत कब पड़ सकती है? इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल किस तरह करना है ?
May 05, 2021

हापा से गुड़गांव के लिए चली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, प्रदेश सरकार से डिमांड मिलते ही 85 एमटी ऑक्सीजन लाएगी

हापा से गुड़गांव के लिए चली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, प्रदेश सरकार से डिमांड मिलते ही 85 एमटी ऑक्सीजन लाएगी

हिसार : राज्याें सरकाराें की डिमांड पर जल्द ही अन्य भी कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है।
काेराेना काल में जहां देश में ऑक्सीजन के अभाव में लाेगाें की जान जा रही है। वहीं रेलवे विभाग ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर विभिन्न राज्याें में ऑक्सीजन भिजवाने में अहम भूमिका निभा रहा है। राज्याें सरकाराें की डिमांड पर जल्द ही अन्य भी कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियाें में भी मंथन चल रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन कर रही है।

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत हापा से गुड़गांव के लिए संचालित की जा रही है। ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्र पालनपुर-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी (654 किलोमीटर) होकर से गुजर रही है। इस स्पेशल ट्रेन में 4 टैंकर हैं, जिनकी कुल क्षमता 85 मीट्रिक टन है। दिल्ली में सप्लाई दी जाएगी।
May 05, 2021

दुःखद खबर- नहीं रहे पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

दुःखद खबर- नहीं रहे पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

भिवानी : वरिष्ठ जेजेपी नेता पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी बहादुर सिंह का मंगलवार शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव गागड़वास, लोहारू, जिला भिवानी में होगा।

चौधरी बहादुर सिंह एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत होने के बाद राजनीति में आए और 2000 से 2005 तक हरियाणा के शिक्षा मंत्री रहे।
जेजेपी परिवार ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना करता है।
May 05, 2021

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन-कार्यवाई के लिए दिया तीन दिन का समय , अन्यथा करेंगे हड़ताल

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

-कार्यवाई के लिए दिया तीन दिन का समय , अन्यथा करेंगे हड़ताल
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ताऊ देवीलाल चौक पर सोमवार शाम हुई पुलिसिया पिटाई से क्षुब्ध सफाई कर्मचारी मंगलवार को ज्ञापन देने प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे। तहसीलदार अजय सैनी ने डीसी के नाम यह ज्ञापन हासिल किया।
मंगलवार दोपहर बाद अनेक सफाई कर्मचारी अपने प्रधान बिजेंद्र सिंह की अगुआई में लघु सचिवालय पहुंचे। इन्होंने एक ज्ञापन डीसी के नाम तहसीलदार अजय कुमार सैनी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि संदीप पुत्र धर्मवीर वासी ओम नगर जींद का स्थाई निवासी है। उसे नगर परिषद का सफाई का टेंडर मिला हुआ है, जो सुपरवाइजर के पद पर कूड़ा उठाने का कार्य करता है। सोमवार शाम को ताऊ देवी लाल चौक पर कूड़ा उठा रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात सुरेंद्र हवलदार व कमल सिंह आए व आते ही गाली गलौज करने लगे। जातिसूचक गालियां देकर बोले आप यहां क्या कर रहे हो। तभी मौके पर सफाई कर्मचारी संदीप अपना पहचान पत्र दिखाने लगे तो उन्होंने डंडों के साथ पिटाई शुरू कर दी,  जिसे संदीप को चोट आई। ज्ञापन के साथ एमएलआर कॉपी भी संलग्न की गई है। ज्ञापन में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की गई है। सफाई कर्मचारियों ने यह चेतावनी भी दी कि तीन दिन में कार्यवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे।
May 05, 2021

नगर परिषद चेयरपर्सन का पिता और भाई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर परिषद चेयरपर्सन का पिता और भाई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कैथल :  विजिलेंस विभाग  की टीम ने कैथल की नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप के पिता सुरेश कश्यप तथा भाई शिवा कश्यप को कूड़े उठाने के ठेकेदार से चैक देने की एवज में तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप, उसके पिता सुरेश कश्यप तथा भाई शिवा कश्यप के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने सीमा कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की अनुमति के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का ठेका बलबीर सिंह को दिया हुआ है। बलबीर ने विजिलेंस विभाग कैथल को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने अपने काम की एवज में जब नगर परिषद से चैक देने की मांग की तो नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप ने चैक नहीं दिया। बार-बार टरकाने के बाद जब उसने सीमा कश्यप से बात की तो उसने कहा कि वह उसके पिता सुरेश कश्यप से बात करे। सुरेश कश्यप ने उसे चैक देने के लिए साढ़े चार लाख की रिश्वत देने की मांग की। बाद में उनका सौदा तीन लाख में तय हो गया। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने इसके लिए नायब तहसीलदार हरिकेश को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर टीम का गठन किया

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया और यहां कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अपनी तरफ से व्हील चेयर, पानी के कैंपर व 10 हजार डिस्पोजल गिलास भेंट किए। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को विश्वास दिलाया कि अस्पताल सुविधाओं के लिए अगर किसी भी चीज की जरूरत है तो तुरंत प्रभाव से उन्हें बताएं। वो अपने स्तर पर तथा सरकार के स्तर पर उन जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होंने सीएमओ डा. मनजीत सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से से कोरोना संक्रमितों के उपचार को लेकर बातचीत भी की। इस दौरान चिकित्सक स्टाफ ने कई मांगों से उन्हें अवगत भी करवाया,  जिन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे और मरीजों व उनके तामिदरारों से बातचीत की। इसके बाद विधायक ने सीएमओ डा. मनजीत सिंह को कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरत का सामान सौंपा। उन्होंने मरीजों व तामिरदारों से भी बात की और धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जींद का स्वास्थ्य विभाग कोरोना व अन्य मरीजों के उपचार को लेकर बेहतरीन काम कर रहा है। इसलिए उपचार को लेकर मरीज व उनके तामिरदार धैर्य न खोएं। जींद में प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा उपचार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल के पास ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए दवाई उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस द्वारा पीपी सेंटर के पास टीकाकरण कैंप के निकट ही टैंट की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को धूप में न खड़ा होना पड़े। उन्होंने शहर के लोगों, समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वो भी अस्पताल प्रशासन को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा सकें तो जरूर करवाएं। क्योंकि इस समय हर वो चीज कोरोना संक्रमितों के लिए काम आएगी जो अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाएगी।
May 04, 2021

हाईकोर्ट का आदेश : कोरोनो मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए

हाईकोर्ट का आदेश  कोरोनो मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए

चंडीगढ़ : ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए, पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को लोगों के जीवन को बचाने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दिए हैं कि वो ऑक्सीजन का पूरा बंदोबस्त करें ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। हाईकोर्ट ने कहा कि खासतौर पर वह लोग जो घरों पर ऑक्सीजन की सपोर्ट पर हैं उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए ताकि अस्पतालों में भीड़ को कम किया जाए और लोगों को राहत मिले। जस्टिस राजन गुप्ता एवं जस्टिस करमजीत सिंह की खंडपीठ ने कहा कि घरों में ऑक्सीजन की सप्लाई का काम म्युनिसिपल ऑथॉरिटिस को दिया जाए क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के लोग वैसे भी इस समय काफी व्यस्त हैं। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा 29 अप्रैल को जारी आदेशों को सख्ती से लागु करने के भी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दे दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि इन आदेशों के जरिए यह कहा गया था कि राज्य सरकारें एक वेब पोर्टल जारी करें जिसमे उनके सभी जिलों के अस्पतालों के खाली बेड, दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, आईसीयू बेड और वेक्सिनेशन की पूरी जानकारी हो जिसे लगातार अपडेट किया जाए ताकि आम लोगों को इससे पूरी जानकारी मिल सके की कहां बेड खाली हैं, कहा से ऑक्सीजन मिलेगी और कहा दवाएं उपलब्ध हैं और जहाँ ज्यादा जरुरत हो वहां इनकी पर्याप्त सप्लाई की जाए और जहां से भी ऑक्सीजन और दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत आये उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
May 04, 2021

पेट्रोल पंप के पास तेल से भरी पिकअप में लगी आग

पेट्रोल पंप के पास तेल से भरी पिकअप में लगी आग

फतेहाबाद : गांव बुवान में मंगलवार की दोपहर बाद खनिज तारपीन तेल पंप के बिल्कुल सामने एक पिकअप गाड़ी में तेल से भरे पांच ड्रमों में आग लग गई। इस कारण मौके पर विस्फोटक स्थिति बन गई। तेल में लगी आग भयंकर रूप से फैल रही थी, ऐसे पंप के कारिंदों ने जान को जोखिम में डालकर पिकअप गाड़ी को पंप से दूर खेतों में धकेल दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आग की चपेट में पिकअप गाड़ी बुरी तरह नष्ट हो गई है वहीं साथ में कार को भी भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टोहाना की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। हालांकि पंप का बड़ा स्टॉक टैंक मात्र 20 फुट की दूरी पर था, जिसमें करीब 12000 लीटर तारपीन तेल मौजूद था। पम्प मैनेजर अरिहंत सिंह ने बताया कि पंप की चारदीवारी के गेट के सामने एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है। लोगों की मदद से बड़ा नुकसान एवं जनहानि होने से बच गई। उन्होंने बताया कि यह खनिज तारपीन तेल पेंट, वार्निश और रोगन की तरह के सतह कोटिंग्स के निर्माण में व्यापक रुप से उपयोग में आता है। इसकी सप्लाई एचपी सेल्स बठिंडा से होती है। इस तेल को हरियाणा के थोक विक्रेता दुकानदार लेकर जाते हैं। पम्प के पास नहीं कोई सुविधा गांव बुवान में एमटीओ पंप सुनसान जगह में है और पंप मशीन के चारों ओर दीवारें निकालकर एक गेट लगाया हुआ है। पंप पर आग बुझाने से सम्बंधित कोई भी यंत्र नहीं है। पम्प अवैध चल रहा है या इसकी कोई मंजूरी है, इसको लेकर पंप मालिक अंकुश बंसल से बार-बार सम्पर्क किया लेकिन उनका फोन बंद मिला। इस बारे भूना थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि गांव बुवान में तेल पंप पर लगी आग की वीडियो वायरल हो रही है। अभी तक पुलिस के पास कोई लिखित एवं मौखिक शिकायत नहीं आई है। मौके पर जाकर पंप की वैधता या अवैधता की जांच की जाएगी।
May 04, 2021

हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब होगी बारिश

हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब होगी बारिश

हिसार : प्रदेश में अगले 48 घंटे में मौसम फिर से बदलने वाला है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूलभरी हवाएं चलने तथा हल्की बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि गत 29 अप्रैल रात्रि से 2 मई तक कहीं-कहीं धूलभरी हवाओं के चलने तथा छिटपुट बूंदाबांदी होने से प्रदेश में दिन का पारा सामान्य के आसपास बना रहा। रात्रि तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। उधर, संभावित मौसम को देखते खेतों में गेहूं की कटाई तेज कर दी गई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में 8 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 5 मई को राज्य में फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 6 व 7 मई को बादलवाई व बीच-बीच में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
May 04, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

मुंबई :  आजकल बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस मानी जाने वाली कंगना रानौत फिर से विवादों में घिरी नजर आ रही है। इस बार कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ट्विटर के जरिए ही लोगों से बात करती थी।
ये तो सब जानते है कि कंगना हर बात बड़ी बेबाकी से सामने रखती है। और हाल ही में कंगना ने बंगाल चुनाव नतीजों पर कई विवादित ट्वीट किए थे। जिसके बाद उनका अकाउंट @KanganaTeam सस्पेंड कर दिया गया है।

अकाउंट हटाए जाने के बाद हैशटैग #KanganaRanaut ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। माना जा रहा है कि उनके ट्वीट से ऐसा आभास हो रहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘2000 के शुरुआती सालों की तरह’ ‘विराट रूप लेकर’ ममता बनर्जी को ‘काबू’ करने का आग्रह कर रही थीं।
उनके इस ट्वीट पर विवाद पैदा हुआ और उनके अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग हुई। कंगना के कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है।
खासकर वो महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने बयानों को लेकर महीनों तक चर्चा में रही थीं।
May 04, 2021

बिजली निगम की सफाई, बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के जारी हो गए थे गलत बिल

बिजली निगम की सफाई, बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के जारी हो गए थे गलत बिल

हरियाणा बिजली वितरण निगमों के बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के कारण 16 अप्रैल, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 की अवधि के दौरान लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं के स्पॉट बिल गलत बकाया राशि के साथ जारी हो गए थे। इस त्रुटि के कारण कई शहरों में उपभोक्ताओं को पिछले बिलों का भुगतान करने के बावजूद गलत बकाया राशि मिली यद्यपि बिलिंग सिस्टम में उपरोक्त बिल बिल्कुल ठीक बने हैं और जो उपभोक्ता ऑनलाइन या विभाग के काउंटर पर जाकर बिल भरते हैं, वहां दिखाई गई बिल की राशि में बकाया संबंधित कोई त्रुटि नहीं है। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के मद्देनजर बिजली निगमों द्वारा प्रभावित उपभोक्ताओं के बिजली बिल भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर नए बिल जारी कर दिए गये हैं। इस संबंध में किसी भी अन्य जानकारी/स्पष्टीकरण के मामले में उपभोक्ता 'ग्राहक सेवा केंद्र' से संपर्क करने के लिए यूएचबीवीएन के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 तथा डीएचबीवीएन के टोल फ्री नंबर 18001804334 पर कॉल कर सकते हैं या यूएचबीवीएन के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 9815961912 और डीएचबीवीएन के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 8813999708 पर मैसेज कर सकते हैं। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं के हितों के प्रति सदैव तत्पर हैं और प्रदेश में निरंतर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं।
May 04, 2021

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, सुबह सैर पर निकले थे लोग

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, सुबह सैर पर निकले थे लोग

अंबाला : लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वालों पर अब पुलिस का डंडा जमकर चल रहा है। बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की पुलिस जमकर परेड कर रही है। मंगलवार को सुबह सैर पर निकलने दर्जनों लोगों की पुलिस ने बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाकर कसरत करवाई। कैंट एसएचओ विजय कुमार भी बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त दिख रहे हैं। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक युवक को थ्प्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। उधर सिटी की सदर पुलिस ने रोक के बावजूद बकरा मंडी का आयोजन करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। आरोपियों पर धारा-144 की उल्लघंना करने का भी आरोप है। बीएसएनएल ऑफिस के बाहर करवाई परेड
मंगलवार को सुबह ही पुलिस ने गश्त के दौरान सैर पर निकले दर्जनों लोगों को पकड़ लिया। ये लोग कैंट में बीएसएनएल ऑफिस के पास ही सैर कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बीच सड़क पर ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा किया। फिर सभी को उठक बैठक लगाने के आदेश दिए। मुश्किल फंसे लोगों को पुलिस के डंडे की वजह से मजबूरी में कई उठक बैठक लगानी पड़ी। उठक बैठक कर रहे लोगों की वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। इसी तरह पुलिस ने हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी में भी बिना वजह घर से बाहर घूम रहे कई लोगों को पकड़ लिया। इन लोगों से भी पुलिस ने उठक बैठक लगवाई। इसके बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को घर से बाहर न निकलने की भी अपील की गई ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
एसएचओ पर थप्पड़ मारने का आरोप एसएचओ कैंट विजय कुमार भी लॉकडाउन तोड़कर बाहर घूमने वालों पर खासे सख्त दिखाई दे रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे गश्त के दौरान एक युवक से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे उसे थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ के इस बर्ताव की विपक्षी पार्टियों के लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं
 पुलिस किसी पर ज्यादती नहीं कर रही है पुलिस सख्ती नहीं करना चाहती पर लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जब जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ तब भी लोग बाहर घूम रहे हैं। पुलिस किसी पर ज्यादती नहीं कर रही है। पर कुछ लोग ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सरकार के आदेशों की पालना के लिए कानून के दायरे में हर उचित कदम उठाया जाएगा।