Breaking

Tuesday, June 15, 2021

June 15, 2021

हरियाणा में आज से होगा सीरो सर्वे जिन्हें दोनों वैक्सीन लगी उनका भी लिया जाएगा सैंपल

हरियाणा में आज से होगा सीरो सर्वे
जिन्हें दोनों वैक्सीन लगी उनका भी लिया जाएगा सैंपल
चंडीगढ : सूबे में मंगलवार से कोविड की दूसरी लहर व संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तीसरे सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन वैक्सीन लगवा चुके लोगों को इस सर्वे से बाहर रखे जाने की बात से मंत्री सहमत नहीं दिखाई दिए। सेहत मंत्री ने साफ कर दिया कि सीरे सर्वे महज औपचारिक नहीं बल्कि पूरी गंभीरता के साथ में होना चाहिए, जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उनको भी इसके दायरे में लाना चाहिए। विभागीय उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि इस बार यह सर्वे छह साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक विभिन्न श्रेणियों में किया जाएगा। पहले इसे आठ हजार लोगों पर किया जाना था लेकिन अब यह लगभग 20 हजार लोगों पर होगा। जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्पष्ट आदेश दे दिए जाने के बाद में यह भी तय हो गया है कि वैक्सीन ले चुके लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा ताकि वैक्सीन नहीं लगने और वैक्सीन लगवाने वालों को लेकर अध्ययन हो सके। सीरो सर्वे के कार्य को निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. उषा गुप्ता देख रही हैं, जो पहले वैक्सीन ले चुके लोगों को इसमें शामिल करने के हक में नहीं थीं।लेकिन मंत्री ने साफ कर दिया है कि सीरो सर्वे का काम गंभीरता से होना चाहिए, इसे महज औपचारिकता नहीं बनाया जाए ताकि सही स्थिति सामने आ सके। विज ने आदेश दिया है कि सीरो सर्वे में वैक्सीन की दोनों ही डोज ले चुके लोगों को भी शामिल किया जाए, ताकि दोनों की तुलना की जा सके। कुल मिलाकर मंगलवार से शुरु होने वाली सीरो सर्वे की शुरुआत में छह साल के बच्चों से लेकर विभिन्न उम्र व श्रेणियों के लोगों को शामलि किया जा रहा है। यहां पर याद दिला दें कि देशभर के सभी राज्यों में सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। दो लहर लोग झेल चुके हैं, जबकि तीसरी लह को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी राज्य स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सर्वे किया जा रहा है। यह महामारी बड़े स्वरूप में न आए, इसके लिए सीरो सर्वे किया जा रहा है। 

*सीरो सर्वे क्या है?* 
सीरो सर्वे या सीरोलॉजिकल सर्वे हमें यह बताता है कि उस क्षेत्र में कितना कोरोना वायरस फैला हुआ है। कई बार ऐसा होता है कि लोगों को कोरोना का संक्रमण होता है लेकिन उनके शरीर में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित तो हुआ है लेकिन वह बीमार नहीं पड़ा। जितने ज्यादा लोगों में एंटीबॉडीज होंगी, उतना ही संक्रमण का खतरा कम होगा। यह संक्रमण की चेन बनने से रोकेगा। इसीलिए कोरोना महामारी से बचाव में सीरो सर्वे की भूमिका है। सीरो सर्वे में व्यक्ति का ब्लड लेकर उससे सेल्स और सीरम को अलग किया जाता है। सीरम में कोरोना वायरस के खिलाफ जितनी एंटीबॉडी बनी हैं उनकी जांच की जाती है। सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण यह बताता है कि उस क्षेत्र में कोरोना वायरस कितना फैला हुआ है। इससे समझा जाता है कि जनसंख्या में कितने लोग संक्रमण के संपर्क में आए हैं। इसके लिए रक्त के नमूने एकत्र किए जाते हैं और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किए जाते हैं। 

*राज्य में सीरो सर्वे की होगी शुरुआत* : 
विज राज्य में सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है, इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस सर्वे के आधार पर कईं तरह की अहम जानकारियां जुटायी जाती हैं, ताकि आने वाले वक्त की चुनौती से लड़ा जा सके, अब से पहले भी राज्य में यह कराया गया था। जिसमें अहम तथ्य और जानकारी सामने आयी थी। विज का कहना है कि हम राज्य में सर्वे के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं, इस क्रम में अफसरों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
June 15, 2021

बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा

बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा

अंबाला :  अंबाला कैंट हाथीखाना मंदिर के समीप बाइक पर सवार दो युवकों ने गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। इस दौरान हमलावरों ने करीब 7 से 8 राउंड फायर किए और बाद में मौके से भाग निकले। हमले की यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों को जुटाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक जित्तु अंबाला कैंट कच्चा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। डीएसपी रामकुमार ने बताया कि यह ग्वाला है और अपनी गायों को बांधने के लिए हाथीखाना मंदिर पर गया था। इसी दौरान दो युवकों ने बाइक पर आकर गोलियों से हमला किया है। इस पूरे मर्डर के पीछे साजिश है और पूरा गैंग है। जो व्यक्ति हमला करने में शामिल रहे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
June 15, 2021

हरियाणा में बुढापा, विधवा पेंशन की बढोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी, देखिये किसे कितनी मिलेगी पेंशन ?

हरियाणा में बुढापा, विधवा पेंशन की बढोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी, देखिये किसे कितनी मिलेगी पेंशन ?
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के कल्याणार्थ विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके तहत मासिक भत्ता, पेंशन और वित्तीय सहायता दी जा रही है।
इनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, बौना  भत्ता, किन्नर भत्ता और स्कूल न जाने वाले निशक्त बच्चों को वित्तीय सहायता शामिल है।
 जाने वाली वित्तीय सहायता को 1350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति माह और विद्यालय नहीं जाने वाले निशक्त बच्चों की वित्तीय सहायता को 1650 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति माह किया गया है। (www.haryanabulletinnews.com)
June 15, 2021

अस्पताल ने मृत घोषित किया, घर आते ही चालू हो गई बच्चे की धड़कन

अस्पताल ने मृत घोषित किया, घर आते ही चालू हो गई बच्चे की धड़कन
बहादुरगढ़ :  अस्पतालों में लापरवाही के केस तो सामने आते रहते हैं, लेकिन दिल्ली का एक बड़ा अस्पताल इस मामले में दो कदम आगे निकला। इस अस्पताल के स्टाफ द्वारा मृत घोषित किए एक बच्चे की घर पहुंचने पर धड़कन चालू मिली। दवाओं और दुआओं के बूते आज बालक स्वस्थ है लेकिन अस्पताल स्टाफ की लापरवाही पर परिजनों में नाराजगी है। मामला बहादुरगढ़ शहर से जुड़ा है। दरअसल, किला मोहल्ला के निवासी विजय कुमार शर्मा के पौते करीब 6 वर्षीय कुणाल शर्मा को टाइफाइड हो गया था। तबीयत अधिक बिगड़ी तो 25 मई को कुणाल दिल्ली स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहां उपचार शुरू हुआ। चिकित्सकों ने कहा कि हालत गम्भीर है, बचने के चांस बहुत कम हैं। विजय कुमार के मुताबिक, 26 मई को वह अपने पौते से मिलने गए। मिलकर बहादुरगढ़ वापस आए ही थे कि बेटे हितेश का फोन आया। हितेश ने कहा कि कुणाल के पास बस आधे घंटे का समय है। हमने उसे समझाकर शांत कराया। आधे घंटे बाद उसका फिर फोन आया और बोला कि कुणाल नहीं रहा। डॉक्टरों ने डेड घोषित कर दिया है। इतना सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने अपनी तरफ से कुणाल को मरा हुआ समझ कर रितेश को थमा दिया। फिर अंतिम संस्कार की बात चली तो दादी आशा ने कहा कि कुणाल को बहादुरगढ़ ले आओ। इधर, सारी तैयारियां कर ली थी। बर्फ की सिल्ली समेत तमाम सामान मंगवा लिया। अगली सुबह अंतिम संस्कार ही करना था। 
हर किसी की आंखें नम थी। जैसे ही कुणाल को लेकर एम्बुलेंस आई तो सभी के आंसू निकल पड़े। कुणाल को एम्बुलेंस से निकाला गया। जब अन्नु (कुणाल की ताई) ने कुणाल को हाथों में उठाया तो उसे कुछ महसूस हुआ। कुणाल की धड़कन चालू थी। इसके बाद हितेश व उसके भाई आदि ने मुंह से उसको सांस देना शुरू किया। जैसे ही पिता हितेश ने सांस देनी चाही तो बेटे कुणाल ने उसके होठों को काट लिया। इसके बाद उसकी छाती को पम्प किया गया। उसके हाथ-पांव हिलने लगे। यह देख मौके पर मौजूद हर कोई हैरान हो गया। किसी ने चमत्कार कहा तो किसी ने इत्तेफाक लेकिन कुणाल की शरीर में हुई हलचल ने उसके परिजनों में उम्मीद जगा दी। इसके बाद जिस एम्बुलेंस में डालकर कुणाल को दिल्ली से लाया गया था, उसी में पुन: डालकर संजीवनी अस्पताल में ले जाया गया। यहां अस्पताल संचालकों ने कहा कि देर हो गई, चांस बहुत कम है। इसे दिल्ली के अग्रसेन या बालाजी एक्शन अस्पताल में ले जाओ लेकिन उस दौरान इन दोनों अस्पतालों में बेड खाली नहीं थे। फिर रोहतक स्थित एक अस्पताल में ले गए। 

 वहां डॉक्टरों ने कहा कि 15 प्रतिशत ही बचने के चांस हैं। यह सुनकर हितेश व अन्य परिजन फिर से रोने लगे तो मौजिज लोगों ने परिवार का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जीरो से 15 प्रतिशत पर आए हैं, तो आगे सब सही होगा। ईश्वर पर विश्वास रखो। परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी। उधर, अस्पताल में दवाएं चल रही थी तो इधर घर-परिवार में हर कोई ईश्वर से कुणाल के स्वस्थ होने की कामना कर रहा रहा। दुआएं रंग लाईं और कई दिन इलाज चलने के बाद पिछले सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब वह ठीक है और दिल्ली में अपनी नानी के यहां गया है। विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल स्टाफ की अनदेखी या लापरवाही ने तो उनका चिराग छीन ही लिया था लेकिन इसे इत्तेफाक कहें या चमत्कार, ईश्वर की कृपया से उनका बच्चा आज स्वस्थ है। अस्पताल की लापरवाही के बाद हितेश का कुणाल को बिना पैक किए ले आना, आशा का तुरंत कुणाल को बहादुगढ़ लाने को कहना, अन्नु को कुणाल की धड़कन महसूस होना आदि इत्तेफाक ही हैं।

Monday, June 14, 2021

June 14, 2021

जींद के उचाना हल्के में दिनदहाड़े निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, सीधे सर में मारी गोली

जींद के उचाना हल्के में दिनदहाड़े निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, सीधे सर में मारी गोली

जींद जिले के उचाना हलके के अलीपुरा गांव में सुबह-सुबह स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बदमाशों ने स्कूल संचालक के सीधे सिर में गोली मारी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जींद के अलीपुरा गांव में आज सुबह करीब 6 बजे 48 वर्षीय सुरेश कुमार सैर के लिए निकला था। सुरेश कुमार अलेवा गांव के रहने वाले थे और हाल ही में वह अलीपुरा में रह रहे थे। उन्होंने करीब 30 साल से अलीपुरा में स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल रखा था। वह यहां पर पिछले काफी सालों से बच्चों को पढ़ा रहा था। गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले मृतक का लड़का नेकी राम कॉलेज रोहतक में पढ़ता था और वहीं उसका रोहतक में मर्डर हो गया था। जिसमें लड़के का पिता सुरेश गवाह था। इस केस में जो कि सुबह सुबह पैदल ही सैर के लिए गांव अलीपुरा से गांव क़ाबरछा की तरफ जा रहा था। तभी दो /तीन अज्ञात व्यक्तित ने कार में  सवार होकर आए। उक्त मास्टर सुरेश के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश गांव का काबरछा की तरफ भाग गए। उचाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Sunday, June 13, 2021

June 13, 2021

सुप्रीम स्कूल में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

सुप्रीम स्कूल में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
जींद : ( संजय कुमार ) इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वीर राजा महाराणा प्रताप की जयंती जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई कोरोना से स्कूलों का अवकाश चल रहा है लेकिन बच्चों में संस्कारों को लेकर हमेशा विचाराधीन रहने के कारण महाराणा प्रताप की जयंती ऑनलाइन मनाई गई । इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और भाग लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम संयोजक संगीत अध्यापक मोहित बब्बर की देखरेख में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों से रूबरू होते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने महाराणा प्रताप को महान योद्धा बताते हुए कहा कि इस राष्ट्रनायक ने युद्ध में भी नैतिकता का पालन किया महाराणा प्रताप शरीर पर करीब 200 किलो का वजन लादे दुश्मनों को युद्ध भूमि में धूल चटाते रहे शत्रुओं के साथ भी कभी छल-कपट का सहारा नहीं लिया महाराणा प्रताप और मुगलों का युद्ध हिंदू मुसलमान के बीच नहीं बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं के विरोध में किया गया संघर्ष था। महाराणा प्रताप ने तमाम मुश्किलें झेल कर भी कभी समझौता नहीं किया उनका जीवन चरित्र भारत की तरुणाई को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।  विद्यार्थियों,अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने ऑनलाइन जुड़कर जयंती मनाई व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री, विकास शर्मा, बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व राजेन्द्र,राजकुमार, मुकेश, चंदन ने भारत के वीर योद्धा एवं सच्चे सपूत महाराणा प्रताप को माल्यार्पण करके नमन किया।
June 13, 2021

आईएमए ने कोरोना से मृत्यु पर 1 करोड़, पत्रकारों के लिए आर्थिक पैकेज की सरकार से की मांग

*आईएमए ने कोरोना से मृत्यु पर 1 करोड़, पत्रकारों के लिए आर्थिक पैकेज की सरकार से की मांग*

*इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की जूम एप्प पर जिला अध्यक्ष की ऑनलाईन मीटिंग हुई*

*आईएमए संगठन एक विचार धारा हैं, पत्रकारों की हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा*
चंडीगढ़ :  इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की जूम एप्प पर ऑनलाईन मीटिंग हुई। ऑनलाईन मीटिंग आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय के निर्देश पर हुई। जिसमें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा, महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, जींद जिला अध्यक्ष संजय तिरँगाधारी, यमुनानगर जिला अध्यक्ष रवींद्र चौहान, करनाल जिला उपाध्यक्ष दिनेश बक्शी आदि पत्रकार साथी जुड़े। सभी पत्रकार साथियों ने सुझाव दिया कि इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा को मजबूत करने के लिए अपने जिला स्तर पर पत्रकारों को जोड़ेंगे। आईएमए प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन एक विचार धारा हैं, पत्रकारों की हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं। साथ ही हमको जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसको बखुबी निभाना चाहिए ताकि हम सभी एकजुट रह सके। उन्होंने कहा कि आईएमए का प्रयास है कि हितकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पत्रकारों को मिल सकें। वहीं महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने सुझाव दिया कि कोरोना महामारी में हरियाणा सरकार फ्रंट लाइन में काम कर रहे पत्रकारों के लिए फ्रंट लाइन वारियर्स का नोटिफिकेशन जारी करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु होने पर या महामारी में काम कर रहे पत्रकारों की मृत्यु पर सरकार को 1 करोड़ आर्थिक पैकेज देना चाहिए, पत्नी को पेंशन व बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देनी चाहिए। जींद जिला अध्यक्ष संजय तिरँगाधारी ने सुझाव देते हुए कहा कि स्वतंत्र पत्रकार, गैर पंजीकृत पत्रकारों व वेब पोर्टल को सरकार को मान्यता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के प्रत्येक जिले में कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आईएमए पहल करते हुए कार्यक्रम करें।यमुनानगर जिला अध्यक्ष रवींद्र चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिन पत्रकारों की जॉब छूट गई है, ईलाज में परेशानी आ रही हैं। उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता पैकेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईएमए संगठन पत्रकारों के लिए एक अच्छी पहल कर रहा है जो सराहनीय कदम है। 

फोटो कैप्शन : ऑनलाईन मीटिंग करते हुए आईएमए प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ पत्रकार जिला अध्यक्ष।
June 13, 2021

टिकैत बोले-हम राजभवनों का न घेराव करेंगे, न काले झंडे दिखाएंगे

किसान आंदोलन:संयुक्त मोर्चा का यूपी-उत्तराखंड के लिए एक्शन प्लान, टिकैत बोले-हम राजभवनों का न घेराव करेंगे, न काले झंडे दिखाएंगे

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान संगठनों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। संयुक्त किसान मोर्चा 26 जून को देशभर में राज्यपालों के आवास का घेराव करेगा। काले झंडे दिखाएगा। मोर्चा ने कहा कि यूपी व उत्तराखंड के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं, महिला आंदोलनकारियों की शिकायतों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जा रहे हैं।
दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा- हमारा संगठन न तो घेराव करेगा और न काले झंडे दिखाएगा। आंदोलन के 7 माह पूरे होने पर राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जरूर सौंपेंगे। सरकार बात नहीं कर रही, इसलिए राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए। टिकरी बॉर्डर पर महिला से गैंगरेप के मामले पर टिकैत ने कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
किसानों ने स्पेशल ब्रांच के 2 अफसरों को पीटा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दो अफसरों से प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने नरेला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में टिकैत ने कहा- पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहे होंगे। किसानों को लगा होगा ​कि मीडिया के लोग हैं और हमें गलत तरह से दिखाते हैं, इसलिए कुछ हुआ होगा। हमारे लोग मारपीट नहीं करते।
June 13, 2021

जिला बाल कल्याण परिषद जींद द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन

जिला बाल कल्याण परिषद जींद द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन
जींद :  हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड चण्डीगढ़ के सौजन्य से जिला बाल कल्याण परिषद जींद द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र जींद ने भारत विकास परिषद् के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे महिला परामर्शदात्री सोनिया ने वैक्सीन लगवा रहे लोगों को परामर्श दिया और गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है इस लिए ज्यादा पानी पीने की सलाह दी और पानी की बोतल वितरित की। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र से महिला परामर्शदात्री सोनिया व बाल भवन से प्रोग्राम ऑफिसर राज रानी जी, चाइल्ड हेलपलाइन   से परामर्शदात्री बिना रानी, टीम मेंबर परमजीत व सुरेश  मौजूद रहा।
June 13, 2021

सैलजा ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब, कब बनेगा शीतला माता मेडिकल कॉले

सैलजा ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब, कब बनेगा शीतला माता मेडिकल कॉलेज
चंडीगढ़ : हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार झूठ बोल कर प्रदेश की जनता को लगातार गुमराह कर रही है। हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यह आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि वह बताए कि गुरूग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज का नर्मिाण कब होगा? सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह तो याद होगा कि उन्होंने 29 जून, 2017 को गुरूग्राम के सेक्टर-102, खेडकी माजरा में मेडिकल कॉलेज बनवाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि इसका निर्माण 2022 तक पूरा हो जाएगा। *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर, 2018 को इसका शिलान्यास भी कर चुके हैं।*
सैलजा ने कहा कि इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि कॉलेज का निर्माण कार्य चार साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। शिलान्यास करते वक़्त प्रधानमंत्री ने मनोहर सरकार की तारीफों के पुल बांधे थे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इससे साबित होता है कि खट्टर सरकार की बुनियाद झूठ पर टिकी हुई है। उसका ध्यान सेवाओं पर नहीं बल्कि दिखावे पर है। यह विडंबना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के हालात की हकीक़त जाने बगैर मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाते रहते हैं। आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर 29 प्रतिशत हो चुकी है। क्या प्रधानमंत्री यह जानते हैं कि किसी समय सबसे समृद्ध राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है।
June 13, 2021

निर्माणाधीन रोड के डिवाइडर व कटों का जायजा लेने पहुंचे विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा

निर्माणाधीन रोड के डिवाइडर व कटों का जायजा लेने पहुंचे विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा
जींद : ( संजय कुमार ) जींद के निर्माणाधीन रोहतक रोड पर बनने वाले डिवाइडर तथा कटों की व्यवस्था को लेकर शनिवार को विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मौके पर पहुंचे। यहां उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक द्वारा यहां अधिकारियों के साथ सड़क का दौरा किया गया और डिवाइडर व कटों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए ताकि यहां से गुजरने वाले व स्थानीय निवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए।
विधायक द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट को भी जांचा गया और आसपास लोगों से निर्माण कार्य को लेकर बातचीत भी की। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने स्पष्ट कहा कि सरकार का प्रयास है कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी न आए। इसके बाद विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. राज सैनी के साथ विजय नगर पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। यहां महिलाओं ने पानी व सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच विकास कार्यों को रोकना पड़ा था लेकिन अब संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे में प्रयास किए जा रहा हैं कि जींद विकास कार्यों को पहले से ज्यादा रफ्तार प्रदान की जाए ताकि ये विकास परियोजनाएं शीघ्र पूरी हों और इनका लाभ जींद की जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा हाल ही में जींद जिला को लगभग 35 करोड़ 5 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। यह विकास परियोजनाओं लोगों के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाने में काफी सहायक सिद्ध होंगी।
June 13, 2021

आम आदमी पार्टी ने मंहगाई के खिलाफ डीसी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने मंहगाई के खिलाफ डीसी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
जींद : ( संजय कुमार ) शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर रोष जताया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी के प्रतिनिधि को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश व प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके कारण आम आदमी का गुजर बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वे हस्तक्षेप कर केंंद्र व राज्य सरकार को निर्देश जारी कर महंगाई पर काबू पाने के उपाय कराएं, ताकी आम आदमी की जिंदगी का सरलता से गुजर बसर हो सके। इस मौके पर पार्टी नेता वीरेंद्र आर्य समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Saturday, June 12, 2021

June 12, 2021

कोराेना से मरनेे वालों का आंकड़ा छुपा रही हरियाणा सरकार

कोराेना से मरनेे वालों का आंकड़ा छुपा रही हरियाणा सरकार
चंडीगढ़:  राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों के संबंध में देश के विभिन्न राज्यों से आ रही खबरों से हरियाणा के लोगों में ये आशंका और अधिक गहरा गई है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर मौत के आंकड़ों को सरकार छुपा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले हैं, यदि हर जिले के सबसे बड़े एक गांव का भी निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सर्वे कराया जाए तो अप्रैल और मई में मृतकों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे। दीपेंद्र ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक-एक गांव में 50 तक भी मृत्यु होने की खबरें सामने आई, लेकिन सरकारी रिकार्ड में ये मौतें दर्ज नहीं की गयीं। उन्होंने फिर ये मांग दोहरायी कि अप्रैल और मई के महीने में अब तक प्रदेश में कुल कितनी मौतें हुई हैं उसका निष्पक्ष सर्वे कराकर सरकार आंकड़ा सार्वजनिक करे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना रोगियों की मौतों के सरकारी दावों और जमीनी हकीकत में रात-दिन का अंतर है और ये बात लगातार सामने आ रही खबरों से भी साबित होती है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 8861 मौतें हरियाणा में सरकार ने मानी है। लेकिन लोगों का मानना है कि हकीक़त में ये संख्या इससे कहीं ज्यादा है।

सरकार को 22 जिलों में हर जिले के कम से कम एक बड़े गाँव का सर्वे कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि हकीक़त में कितनी मृत्यु हुई हैं और सरकारी आंकड़ों में कितनी मृत्यु दर्ज हुई है। सरकार को इस संबंध में पारदर्शी तरीके से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों की हेराफेरी की खबरों से हरियाणा में लोग कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों के सरकारी दावे पर यकीन करने को तैयार नही हैं। अप्रैल और मई महीने में जिस प्रकार कोरोना ने तांडव मचाया उसे देखते हुए सरकार के तमाम दावे गुमराह करने वाले प्रतीत होते हैं। सरकार को समझना चाहिए कि आंकड़े छिपाने से ना हकीकत बदलेगी, ना कोरोना कम होगा और ना ही अपने प्रियजनों को खोने वालों का दर्द कम होगा। मौत के आंकड़े छुपाकर कोरोना से जंग नहीं जीती जा सकती।
June 12, 2021

आम आदमी पार्टी ने मंहगाई के खिलाफ डीसी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने मंहगाई के खिलाफ डीसी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
जींद : ( संजय कुमार ) शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर रोष जताया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी के प्रतिनिधि को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश व प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके कारण आम आदमी का गुजर बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वे हस्तक्षेप कर केंंद्र व राज्य सरकार को निर्देश जारी कर महंगाई पर काबू पाने के उपाय कराएं, ताकी आम आदमी की जिंदगी का सरलता से गुजर बसर हो सके। इस मौके पर पार्टी नेता वीरेंद्र आर्य समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Friday, June 11, 2021

June 11, 2021

हरियाणा में 15 जून से शुरू होगा तीसरा सीरो सर्वे

हरियाणा में 15 जून से शुरू होगा तीसरा सीरो सर्वे
चंडीगढ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज राज्य के लोगों में एसएआर-सीओवी-2 एंटीबॉडी के प्रसार की दर और 6 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों (टीकाकरण से बाहर रखा गया समूह) में व्यापकता के अनुमान के लिए 15 जून को सीराे-सर्वेक्षण के तीसरे दौर की शुरुआत करेंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 सीराे-सर्वेक्षण का तीसरा दौर करने के लिए तैयार है और सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस सर्वे के अध्ययन से टीकाकरण प्रभाव और प्रभावकारिता को जानने के लिए डेटा भी एकत्रित किया जाएगा और इससे गहन देखभाल इकाइयों (पीआईसीयू) की स्थापना और उन्नयन सहित बाल चिकित्सा सेवाओं की योजना बनाने व उनके सुदृढ़ीकरण करने में मदद मिलेगी । उन्होंने बताया कि ये अध्ययन हमें राज्य में अतिसंवेदनशील आबादी और क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इन क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को दिशा देने और प्राथमिकता देने के लिए भी होगा। अरोड़ा ने कहा कि सीराे- सर्वेक्षण के इस दौर का उद्देश्य समुदाय में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव की पहचान करना भी है। ऐसे ही, बच्चों में सेरोप्रवलेंस का आंकलन करने के लिए 6 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को भी इस अध्ययन में शामिल किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा ने पहले ही सीराे-सर्वेक्षण के दो दौर आयोजित किए हैं जिसके तहत सीराे-सर्वेक्षण का पहला दौर अगस्त,2020 में आयोजित किया गया था, जिसमें कोविड-19 का सेरोप्रवलेंस 8 प्रतिशत पाया गया था और दूसरा दौर अक्टूबर, 2020 में आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे राज्य में सेरोप्रवलेंस 14.8 प्रतिशत होना पाया गया था।
June 11, 2021

दिनदहाड़े कार सवाराें ने किया युवती का अपहरण, बचाने आए बुजुर्ग को भी दूर तक घसीटा

दिनदहाड़े कार सवाराें ने कियायुवती का अपहरण, बचाने आए बुजुर्ग को भी दूर तक घसीटा
कैथल : कस्बा पूंडरी में वीरवार शाम कैथल-करनाल रोड़ पर बस स्टैंड के सामने से कार सवार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। युवती के शोर मचाने पर पर फड़ी लगाने वाले बुजुर्ग ने अपनी जान पर खेलकर युवती को बचाने का प्रयास किया। लेकिन युवक कार को बैक गियर में डालकर मौके से भाग निकले। इस घटना में बुजुर्ग को काफी चोटें आई है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 5 बजे बस स्टैंड के साथ लगती उपहार मार्केट के सामने एक स्विफ्ट कार एच आर 08 पी 9173 में सवार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। युवती के शोर मचाने पर वहां मार्केट के दुकानदार एकत्रित हो गए और कार की तरफ दौड़े। लेकिन कार सवार युवकों ने कार से भागने का प्रयास किया। लोग कार के आगे अड़ गए, लेकिन कार बैक गियर में डाल दी। कार को फरार होता देख हुड्डा मार्केट में फड़ी लगाने वाले जिले सिंह ने कार की कनेक्टर सीट की खिड़की खोल ली और युवती को कार से उतारने का प्रयास किया। लेकिन कार चला रहे युवक ने बैक गियर में चल रही कार की स्पीड तेज कर दी और लेकिन बुजुर्ग जिले सिंह ने कार की खिड़की नहीं छोड़ी और वे कार के साथ घिसटते चले गए। काफी दूर घसीटने के बाद बुजुर्ग के हाथ से कार की खिड़की छूट गई और वे काफी चोटिल हो गए। वहां मौजूद दुकानदारों ने अपने बाइकों से पाई रोड़ तक पीछा किया लेकिन कार सवार युवक भागने में कामयाब हो गये। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी ले ली गई है और शिकायत के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों ने की युवकों और युवती की पहचान मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार युवकों में से एक की पहचान कर ली है और उसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। मौके पर मौजूद एक युवक ने अपहरणकर्ता युवक की कार की फोटो पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस अब लड़के के परिजनों से पूछताछ कर रही है। युवती के बारे में भी पता चल गया है और मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपितों को पकडऩे का प्रयास कर रही थी।
June 11, 2021

टिकरी बॉर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोनों महिलाओं को क्लीन चिट देने की तैयारी

टिकरी बॉर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोनों महिलाओं को क्लीन चिट देने की तैयारी
बहादरगढ़: टिकरी बाॅर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को बेकसूर मानते हुए क्लीन चिट देने की तैयारी शुरू कर दी है पर फिलहाल इस बारे में अंतिम जांच की जा रही है। इसका खुलासा खुद डीएसपी पवन कुमार ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में किया कि दोनों आरोपी महिलाओं का इस गैंग रेप अपराध में कोई हाथ नहीं है।  
  इस कारण अब तक की जांच में उनका कोई रोल नहीं होने के कारण कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है पर अभी जांच भी जारी है। अन्य चारों आरोपी पुरुषों पर गैंगरेप, छेड़छाड़ व मामले को दबाने का प्रयास करने जैसे संगीन मामले हैं। चारों मेंं से एक आरोपी अनिल मलिक को काबू कर लिया गया है व अन्य तीनों की तलाश की जा रही है।

डीएसपी का दावा है कि तीनों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। वहीं टिकरी बाॅर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म के मामले में भिवानी से पकड़े गए आरोपी अनिल मलिक को गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अनिल मलिक ने पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म ही नहीं किया उसका वीडियो भी बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।

इसका खुलासा होने के साथ ही एसआईटी ने मामले की जांच को लेकर व मोबाइल को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि अनिल मलिक ने अपने फोन से बनाई थी दुष्कर्म की वीडियो। इस कारण उसे लेकर हरिद्वार से मोबाइल बरामद किया जाना है जहां मोबाइल को छुपा कर रखने की बात सामने आई है।
*एसआईटी ने 25 लोगों के बयान दर्ज करने के बाद की थी पहले आरोपी की गिरफ्तारी*
*तीनाें आरोपियों की गिरफ्तारी काे लेकर नई टीम तैयार कर की जा रही छापेमारी*
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पहले अनिल मलिक ने रेलगाड़ी में फिर किसान आंदोलन की झोपड़ी में किया था दुष्कर्म। पूछताछ में भी गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के सामने माना कि उसने दुष्कर्म किया था वहीं उसके साथी अनूप चनौत ने भी दुष्कर्म किया था। यही नहीं तीसरे आरोपी अंकुर सांगवान ने भी मामले की जानकारी होने पर पीड़िता से छेड़खानी की थी।

वहीं जगदीश बराड़ ने मामले को दबाने के लिए हर संभव दबाव बनाया था। अब दो लोगों द्वारा दुष्कर्म व एक द्वारा छेड़छाड़ व चौथे द्वारा मामले को दबाने के लिए प्रयास को लेकर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नई टीम तैयार करके उनकी तलाश तेज कर दी है। यह लोग 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से पीड़िता को लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे।

30 अप्रैल को पीड़िता की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। नौ मई को पीड़िता के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। कुल छह आरोपियों पर हुई थी एफआईआर पर डीएसपी पवन कुमार ने खुलासा किया कि अभी तक की जांच में दोनों आरोपी महिलाओं का इस अपराध की घटना में कोई संबंध नहीं मिला है पर फिर भी जांच जारी है।

गौरतलब है कि पीड़िता के पिता ने भी पुलिस को इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में दोनों महिलाओं को उनकी बेटी की सहयोगी ही बताया था व उनका नाम एफआईआर से हटाने की प्रार्थना की थी।
June 11, 2021

हनीप्रीत के पति व ससुर को डेेरे से नहीं मिली थी धमकी

हनीप्रीत के पति व ससुर को डेेरे से नहीं मिली थी धमकी
करनाल : हनीप्रीत के पति व ससुर को मिली धमकी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में शिकायकर्ता का बोबी गुप्ता के साथ दुकान का लेन देन था। जिसमें एक सरपंच को बीच में लेकर बोबी गुप्ता द्वारा विश्वास गुप्ता से बात की गई और उसकी बात सरंपच से कराई गई। जिसके बाद विश्वास गुप्ता के पिता से सरंपच द्वारा बात की गई, जिस पर उसे लगा कि उसको धमकी दी जा रही है और यह धमकी राम रहीम की तरफ से दिलवाई गई है। एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि बोबी गुप्ता व विश्वास गुप्ता की कपड़े की दुकान थी। जिसको लेकर उनका लेनदेन चल रहा था। 2 दिन पहले बोबी गुप्ता व ब्राह्मण माजरे का सरपंच मुनीष शर्मा दोनों साथ बैठे थे। जिसके बाद बोबी गुप्ता ने विश्वास गुप्ता को फोन किया और लेनदेन के बारे में बात की। बात करने के बाद बोबी ने सरपंच से बात कराई। विश्वास गुप्ता ने अपने पिता से बातचीत करने को कहा। उसके बाद सरंपच ने उसके पिता से बात की। मगर उसके पिता के पास अचानक अज्ञात नंबर से फोन गया, जिसे वह डेरा समर्थक द्वारा धमकी देना समझ गया और पिता-पुत्र द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने चारों को बुला कर मामला सुलझा दिया, जिसके बाद इस मामले में समझौता हो गया।

Thursday, June 10, 2021

June 10, 2021

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू


 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू
कोराेना महामारी के बीच महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से ऑनलाइन विवरणात्मक मोड से प्रारंभ होंगी। पहले ऑनलाइन परीक्षाएं एक मई से होनी थी जो कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि 16 जून से बी.फार्मेसी- प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी. फार्मेसी- दूसरे, चौथे, छठे व सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एम.फार्मेसी की दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीसीए और बीसीए-प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंपू्रवमेंट तथा छठे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंपू्रवमेंट, बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय की प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा दसवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंपू्रवमेंट की परीक्षाएं शुरू होंगी विवि प्रवक्ता ने बताया कि एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय- प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथ छठे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीबीए-एलएलबी, बी.टेक- प्रथम तीसरे, पांचवें, बी.वोक, बीएसडब्लू, बीपीएड, बीए/बीएससी-बीएड, बीटीटीएम, बीए-जेएमसी, बीएचएम, बीएचएमसीटी, बीबीए-सीएएम सेकेंड बीई यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।
June 10, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने मई-जुलाई 2021 में आयोजित होने वाली यूजी, पीजी ईवन सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 जून कर दी है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि मई-जुलाई 2021 में होने वाली यूजी, पीजी ईवन सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए लेट फीस के साथ आवेदन की तिथि पहले 7 जून थी जिसे अब वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन के कारण बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र अब यूजी/पीजी ईवन सेमेस्टर के पूर्व छात्र 3000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं के लिए पूर्व छात्र कम्पार्टमेंट/एडिशनल/इम्प्रूवमेंट के लिए 5000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं। इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।