Breaking

Sunday, March 20, 2022

March 20, 2022

जान लें चंडीगढ़ के नए ट्रैफिक नियम, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है अनदेखी

जान लें चंडीगढ़ के नए ट्रैफिक नियम, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है अनदेखी

चंडीगढ़ : जैसे ही चंडीगढ़ बार्डर से वाहन चालक एंट्री करते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहले नियमों का पूरी तरह से पालन करने का ख्याल सबसे पहले आता है। यही कारण है कि दोपहिया वाहन चालक चंडीगढ़ में एंट्री करते ही हेलमेट पहन लेते हैं और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा लेते हैं। फिर भी कुछ ऐसे नियम हैं जिनकी कुछ वाहन चालकों को जानकारी नहीं है, जिस वजह से उन्हें महंगे चालान और पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको नियमों के प्रति जरूरी जानकारी दे रहे हैं। इन यातायात नियमों का पालन करना हर वाहन चालक के लिए जरूरी हो गया है। नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।


चंडीगढ़ की सड़कों पर अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। हर चौराहे और लाइट प्वाइंट पर ये सीसीटीवी इंस्टॉल किए जा चुके हैं। ऐसे में इनकी मदद के चालान होना शुरू हो जाएंगे। यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करता है तो सीसीटीवी में उसकी करतूत कैद हो जाएगी और चालान सीधा घर पहुंच जाएगा।

*चौहारे पर टर्न करती बार इस बात का रखें ध्यान*

चंडीगढ़ की सड़कों पर हर सेक्टर में राउंड अबाउट बनाए गए हैं। यह ट्रैफिक को कंट्रोल करने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होते हैं। क्योंकि चारों तरफ से आर रहा ट्रैफिक चौराहे की वजह से स्लो हो जाता है, जिससे धीरे-धीरे ट्रैफिक गुजरता है। इससे ट्रैफिक तो कंट्रोल होता ही है वहीं, हादसों का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है। वहीं, इस दौरान ध्यान रखने वाली बात यह है कि जैसे आप अपनी कार या स्कूटर से चौराहे से गुजर रहे हैं और आपने लेफ्ट टर्न लेना है तो आपको स्लीप रोड से ही गुजरना होगा। यदि आप चौराहे से मेन रोड पर लेफ्ट टर्न लेंगे तो आपका चालान हो सकता है। वहीं, जहां स्लीप रोड नहीं है वहां मेन रोड से टर्न करने पर कोई चालान नहीं होगा।
*ओवर स्पीड रोकने के लिए लगे डिसप्ले बोर्ड*

चंडीगढ़ की सड़कों पर अब स्पीड डिसप्ले बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें वाहनों की स्पीड चालक को सामने ही दिख जाएगी। ऐसे में यदि वाहन की स्पीड ज्यादा हुई तो चालान होना स्वाभाविक है। यातायात को नियंत्रित करने के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है। इन गति सीमाओं का अनुपालन नहीं करने पर जिम्मेदार व्यक्ति पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। हल्के मोटर वाहन पर एक हजार से दो हजार तक। मध्यम माल वाहन/मध्यम यात्री वाहन/भारी माल वाहन/भारी यात्री वाहन पर दो हजार से चार हजार तक। यदि दोबारा उसे दोषी पाया जाता है तो पुलिस अधिकारी उसका लाइसेंस जब्त कर अयोग्य व निरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज सकता है।


*साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाना गैरकानूनी*

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सड़कों के साथ साइकिल ट्रैक भी बने हुए हैं। यह ट्रैक केवल साइकिल चालकों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। शहर में साइकिल को प्रमोट करने व साइकिल सवारों को हादसों से बचाने के लिए खास तौर पर यह ट्रैक बनाए गए हैं। ऐसे में अगर कोई वाहन चालक साइकिल ट्रैक पर गाड़ी लेकर गुजरता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस वाहन चालक का चालान के साथ वाहन भी जब्त कर सकती है।

*बिना लाइसेंस और नाबालिग को वाहन दिया तो भी जेल की सजा*

यदि कोई व्यक्ति अपना वाहन किसी ऐसे व्यक्ति को देता है, जो गाड़ी चलाने के लिए अनधिकृत है, पकड़े जाने पर वाहन मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना व तीन महीने की जेल हो सकती है। डीएल के बिना वाहन चलाने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना व तीन महीने की सजा का प्रावधान है। वह व्यक्ति जो ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अयोग्य घोषित हुआ और वह सार्वजनिक स्थानों पर ड्राइविंग के लिए दोषी पाया जाता है तो उसे दस हजार रुपये जुर्माना व तीन महीने तक कारावास का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाने पर दोषी पाया जाता है तो उस गाड़ी मालिक व उसके पैरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोषियों पर 25 हजार का जुर्माना व तीन साल तक सजा का प्रावधान है।

*वाहनों का मोडिफिकेशन*

इस अधिनियम के तहत सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माने और सजा का प्रावधान है। यदि कोई नियमों के इतर जाकर मोडिफिकेशन करता है तो प्रत्येक मोडिफिकेशन पर पांच हजार जुर्माना और छह महीने तक कारावास का प्रावधान है।
*नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाना*

यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है और उसके ब्लड सैंपल में 30 मिलीग्राम से ज्यादा शराब पाई जाती है तो उसे दस हजार रुपये जुर्माना और छह महीने तक कारावास का सामना करना पड़ सकता है। यदि वह दोबारा से दोषी पाया जाता है तो उसे दो साल तक की कैद और 15 हजार रुपए जुर्माना देना पड़ सकता है।

*रैस ड्राइविंग*

यदि कोई व्यक्ति वाहन को खतरनाक तरीके से चलाता है और जो किसी की जान का कारण बन सकता है तो उस व्यक्ति पर एक हजार से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। साथ ही छह महीने से एक वर्ष तक जेल में रहना पड़ सकता है। जानलेवा ड्राइविंग में मोबाइल से बात करना, रेड लाइट जंप करना, गलत दिशा से आना या स्टॉप साइन के बावजूद न रुकना शामिल है। यदि कोई व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से वाहन चलाए जाने के लिए अनफिट है तो उस पर पांच सौ रुपए से लेकर दो हजार तक जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।
*वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जरूरी*

यदि किसी वाहन चालक के पास वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे दस हजार रुपये का जुर्माना व तीन महीने की जेल भी हो सकती है। पहले इसका जुर्माना दो हजार रुपये था। प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने पर मात्र 50 रुपये का खर्च होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जब भी वाहन ड्राइव करें तो उसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट साथ रखें।

*बिना रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस वाहन चलाना पहुंचा सकता है जेल*

बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा पकड़ा जाता है तो उसे छह महीने की कैद व दस हजार रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा वाहन चला रहा है, जिसका बीमा नहीं है तो उसे तीन महीने की जेल व दो हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। यदि वह दोबारा पकड़ा जाता है तो उसे चार हजार रुपए तक का जुर्माना भरना होगा।

*बिना हेलमेट के वाहन चलाना*

यदि कोई बिना हेलमेट के वाहन चलाता है तो उसे हजार रुपये और तीन महीने तक जेल की सजा का प्रावधान है। कोई व्यक्ति बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाता है तो उसका भी इतने रुपये का जुर्माना और सजा का प्रावधान है।
March 20, 2022

25 रुपये प्रति लीटर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की भी बढ़ सकती है कीमत

25 रुपये प्रति लीटर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की भी बढ़ सकती है कीमत
नई दिल्ली : थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थोक ग्राहकों को बिक्री वाला डीजल 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पेट्रोल पंपों के जरिये बेचे जाने वाले डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

*खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का बढ़ा नुकसान* 

इस महीने पेट्रोल पंपों की बिक्री में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। बस बेड़े के परिचालकों और मॉल जैसे थोक उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदा है। आमतौर पर वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे ईंधन की खरीद करते हैं। इससे ईंधन की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का नुकसान बढ़ा है। 
*इस कारण से बंद भी हो सकते हैं पेट्रोल पंप*

सबसे अधिक प्रभावित नायरा एनर्जी, जियो-बीपी और शेल जैसी कंपनियां हुई हैं। बिक्री बढ़ने के बावजूद इन कंपनियों ने अभी तक मात्रा में कमी नहीं की है। लेकिन अब पंपों के लिए परिचालन आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं रह जाएगा। मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि रिकॉर्ड 136 दिन से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है जिसकी वजह से कंपनियों के लिए इन दरों पर अधिक ईंधन बेचने के बजाय पेट्रोल पंपों को बंद करना अधिक व्यावहारिक विकल्प होगा। 

*खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का बढ़ा नुकसान*

वर्ष 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बिक्री घटकर ‘शून्य’ पर आने के बाद अपने सभी 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे। सूत्रों ने कहा कि कुछ यही स्थिति आज भी बन रही है। थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से खरीदारी कर रहे हैं। इससे इन रिटेलरों का घाटा बढ़ रहा है। मुंबई में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। 

इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई। 
*खुदरा पेट्रोल पंपों पर बढ़ी तेल की मांग*

विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ गए हैं, लेकिन उसके बाद भी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की वजह से फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। थोक उपभोक्ताओं के लिए दरों और पेट्रोल पंप कीमतों में 25 रुपये के बड़े अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीद रहे हैं। 

वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक नहीं कर रहे हैं । इससे पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान और बढ़ा है। नायरा एनर्जी ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया। जियो-बीपी ने कहा कि खुदरा आउटलेट्स पर मांग में भारी वृद्धि हुई है। खुदरा और औद्योगिक मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर के अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता भी खुदरा पेट्रोल पंपों से खरीद कर रहे हैं।

Saturday, March 19, 2022

March 19, 2022

जींद रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाने की प्रक्रिया अधर में, चार साल पहले हुई थी घोषणा

जींद रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाने की प्रक्रिया अधर में, चार साल पहले हुई थी घोषणा 
जींद ; उत्तर रेलवे द्वारा वर्ष 2018 में जींद रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसके निर्माण को लेकर टेंडर तक भी जारी कर दिए गए थे लेकिन बाद में बजट के अभाव के कारण यह प्रोजक्ट अधर में ही लटक गया। हर साल वित्तीय वर्ष के शुरूआत में जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने का मुद्दा उठता है लेकिन फिर से यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। ऐसे में स्थानीय लोग चार सालों से स्वचालित सीढ़ियों की बांट जोह रहे हैं। जींद रेलवे जंक्शन पर तीन प्लेटफार्म हैं। कुछ ट्रेनें अप की हैं जो प्लेटफार्म नंबर एक पर आती हैं तो डाउन की ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो पर आती हैं। एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। इसके अलावा जिनके पास सामान होता है उन यात्रियों को भी सीढ़ियां चढ़ने में और उतरने में दिक्कत आती हैं।  गौरतलब है कि चार साल पहले रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाए जाने की घोषणा हुई थी। तब से लेकर अबतक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। जिसका कारण रेलवे के पास बजट की कमी होना बताया जा रहा है। जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियों के नहीं होने से बच्चों और बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगों और दूसरे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत सप्ताह सांसद रमेश कौशिक द्वारा रेलवे, एनएचएआईए जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें शहर में होने वाले विकास कायोंर् की जानकारी मांगी गई थी। लोगों की स्वचालित सीढिय़ों की मांग पर सांसद रमेश कौशिक ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि रेलवे के पास बजट के अभाव है इसलिए इसका काम शुरू नहीं हो पाया है।
*स्वचालित सीढ़ियां लगाने को का काम मुख्यालय स्तर का : श्यामचंद्र*

 रेलवे के एडीईएनए श्याम चंद्र ने बताया कि अगर जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगती हैं तो यात्रियों और दिव्यांगों को भी बहुत लाभ होगा। जींद जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने को का काम मुख्यालय स्तर का है और यह कार्य वहीं से होना है। कुछ साल पहले इसकी प्रक्रिया शुरू भी हुई थी।

Tuesday, March 15, 2022

March 15, 2022

हरियाणा चुनाव पर AAP की नजर, 15 पूर्व विधायक, मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता हुए पार्टी में शामिल

हरियाणा चुनाव पर AAP की नजर, 15 पूर्व विधायक, मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता हुए पार्टी में शामिल
 नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब अन्य राज्यों में भी चर्चाएं तेज हो चली हैं। हरियाणा के 15 पूर्व विधायक, मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद ल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। अब आम आदमी पार्टी पंजाब फतेह के बाद हरियाणा में भी सक्रिय होने की तैयारी में जुट गई है। क्योंकि यहां नगर पालिकाओं और नगर परिषद के चुनाव होने हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में हरियाणा के 15 पूर्व विधायक, मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जैन ने बताया कि हम इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। https://twitter.com/ANI/status/1503331616210714626?t=rtVhDeHclkzNt1hO1QUvNg&s=19 मुझे विश्वास है कि हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में नगर निकाय चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है। इसी को देखते हुए अब पार्टी नगर निकाय चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव है। पंजाब में मिली जीत के बाद हिमाचल प्रदेश और गुजरात के इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर रही है। अभी हाल ही में प ने 48 नगर पालिकाओं और नगर परिषद चुनावों को लड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए 28 नगर परिषदों के प्रभारी नियुक्त भी कर दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में अपनी पकड़ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने 28 नगर परिषदों के प्रभारी भी नियुक्त किया और साथ ही आप के हरियाणा मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने इन चुनावों को लेकर अगले सप्ताह बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ आईएएस अशोक खेमका भी जुड़ सकते हैं। खेमका वह आईएएस अधिकारी हैं। जिनका 30 साल की सेवा में 54 बार ट्रांसफर हो चुका है।
March 15, 2022

परिवारवाद व भ्रष्टाचार राजनीति का खत्म होना लगभग तय : कंडेला

परिवारवाद व भ्रष्टाचार राजनीति का खत्म होना लगभग तय : कंडेला
जींद : ( संजय कुमार )÷  सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक व जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष,किसान नेता चौधरी टेकराम कंडेला ने कहा है कि देश और प्रदेश में परिवारवादी राजनीति का खत्म होना लगभग तय है । कंडेला ने कहा कि जींद के नाम पर राजनीति करने वाले भ्रष्टाचारी नेताओं की पोल खुलनी शुरू हो चुकी है जींद जिले के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री व एमपी भी रहे हैं जिनकी संख्या दो से तीन रही है और दो हरियाणा के वित्त मंत्री रहे हैं आज वह लोग जींद में अपनी राजनीति स्वार्थ सिद्ध करने के लिए जींद में विकास की बात करते हैं। कंडेला ने कहा है कि जींद जिला राजनीति का केंद्र बिंदु है यहां से सभी सरकारें बनती है और गिरती है सभी सरकारों के खिलाफ आंदोलन भी जींद जिले से ही चलते हैं और सभी आंदोलनों का स्थल भी जींद जिला ही होता है। कंडेला ने कहा कि हरियाणा के राजनीतिक लोग लुभावने भाषण देकर कहते हैं कि आपकी 7 पीढ़ियों की जड़ गाढ देंगे कोई कहता है मेरी कर्म भूमि है कोई कहता है जन्मभूमि है कोई कैथल से आकर जींद में चुनाव लड़ने वाला कहता है मैं जींद का नक्शा बदल दूंगा जबकि उसके पिताजी कई बार मंत्री रह चुके हैं जींद जिले का कोई विकास नहीं हुआ है और अपना विकास ज्यादा कर चुके हैं खुद नेता अपनी 7 पीढ़ियों की जड़े गाढ चुके हैं जिसके पास 5-7 एकड़ जमीन होती थी आज अरबों खरबों की जमीन जायदाद के मालिक बन चुके हैं। इनमें से कोई नेता पेट्रोल पंप का मालिक,कोई फैक्ट्रियों का मालिक व कोई नेता कॉलेज ट्रस्ट बनाकर केवल अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं।इन्हें आम जनता से उनकी भलाई से कोई मतलब नहीं है जिला जींद के लोगों को इस बात का पता चल चुका है आने वाले समय में हरियाणा व जींद की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। कंडेला पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि किसान आंदोलन का चुनाव पर क्या असर रहा श्री कंडेला ने कहा कि आंदोलन की शुरुआत पंजाब से हुई थी हरियाणा के किसानों ने तन मन धन से पूरा साथ दिया था। जिससे पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत हुई उत्तर प्रदेश के चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी जीती है इसका कारण यह भी हो सकता है । कंडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी पर कमेटी गठन का वादा करना व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करना वह शहीदों को मुआवजा राशि जारी करना जिसका फायदा बीजेपी पार्टी को चार राज्यों में चुनाव के नतीजों में मिला है। कंडेला ने कहा कि दिल्ली में विशाल आंदोलन नहीं चलता तो समाजवादी पार्टी व महागठबंधन पार्टी की सीटें 100 से भी कम आती। कंडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए समझौते की घोषणा की थी उसे जल्द से जल्द लागू किया जाए और एमएसपी पर जल्दी ही कमेटी बनाई जाए जो दर्ज मुकदमे बच्चे हैं उन्हें तुरंत वापस लिया जाए।  कंडेला ने कहा कि पंजाब के चुनाव का हरियाणा में भी पूरा असर आने वाले समय में होगा और हरियाणा प्रदेश में भी 2024 के चुनाव में एक नया विकल्प लोगों को मिलेगा। ईमानदार लोगों को इसका फायदा होगा। आज कंडेला अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके साथ हरियाणा किसान यूनियन के प्रधान हजूरा सिंह कंडेला,जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर भनवाला,जन कल्याण मंच के हरियाणा के प्रभारी सुभाष बढसिकरी,जन कल्याण मंच हरियाणा के उप प्रधान आभेराम कंडेला,जन कल्याण मंच पंचायती प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीरा सिंह दालमवाला,कंडेला खाप के उप्रधान प्रदीप शर्मा,छज्जू राम शर्मा जीतगढ़, कंडेला खाप महासचिव रामदिया खोकरी,रमेश सरपंच श्रीरागखेड़ा, कलीराम शाहपुर,रामनिवास शाहँपुर मिढा आदि गणमान्य व्यक्ति साथ हैं।
March 15, 2022

जींद की कृष्णा कॉलोनी में डॉक्टर रजनीश जैन ने कई लोगों को पहनाई आप की टोपी

जींद की कृष्णा कॉलोनी में डॉक्टर रजनीश जैन ने कई लोगों को पहनाई आप की टोपी

जींद - ( संजय कुमार ) ÷ वार्ड नंबर 14 कृष्णा कॉलोनी में आम आदमी पार्टी का एक पार्टी जॉइनिंग प्रोग्राम हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला जींद के पार्टी प्रधान श्री लाभ सिंह सिद्धू नेकी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पंजाब में परंपरागत पार्टियों को जनता ने दरकिनार किया और अब देश और प्रदेश में आप की लहर दौड़ेगी परिणाम स्वरूप जींद ही नहीं पूरे हरियाणा में हजारों लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं उक्त जानकारी डॉ गणेश कौशिक जिला प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस प्रोग्राम में पूर्व जिला अध्यक्ष दर्शना देवी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी शामिल हुए। 
डॉ रजनीश जैन महिला जिला प्रधान ने पार्टी की कैप पहना कर सम्मानित करते हुए लोगों को पार्टी में शामिल किया। दर्शना देवी के साथ सम्मानित होने वालों मैं विजयशंकर ,विजय, राजेश, बिंदल ,सुमन ,केशव ,निर्मला, गुड्डी, संजना ,रामप्यारी, संदीप,  काला, निखिल ,सागर , रोहित, रवि  हिमांशु  केशव  दीपक  ,सुरेंद्र पुरुषोत्तम ,आदि अनेक लोगों ने पार्टी में अपना विश्वास व आस्था जताई इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से डॉ गणेश कौशिक जिला प्रेस प्रवक्ता मीडिया प्रभारी ,तरसेम गोयत विधानसभा अध्यक्ष, आईडी गोयल एडवोकेट आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Monday, March 14, 2022

March 14, 2022

बीरेंद्र-चौटाला परिवार फिर आमने-सामने : सांसद बृजेंद्र सिंह बोले, दुष्यंत जैसे लोग अपने परिवार के ना हुए, जनता का क्या भला करेंगे

बीरेंद्र-चौटाला परिवार फिर आमने-सामने : सांसद बृजेंद्र सिंह बोले, दुष्यंत जैसे लोग अपने परिवार के ना हुए, जनता का क्या भला करेंगे
 उचाना ( जींद ) : गांव डूमरखां कलां के नेकी राम भवन में आयोजित नई सोच म्हारा भाई और हम कार्यक्रम में हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह पहुंचे। यहां युवाओं से सीधी बात कर उनकी मन की बात को सांसद ने जाना। युवाओं ने अपनी बात कार्यक्रम के माध्यम से रखी जिनमें मुख्य रूप से बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या सामने आई। भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उचाना हलके में जितने काम 2014 से 2019 तक हुए हैं उनका मुकाबला वो 2019 से 2023 तक होने वाले कामों में नहीं कर पाएंगे। प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। जब लोग दोनों कार्यकालों का अवलोकन करेंगे तो साफ हो जाएगा कि 2014 से 2019 तक रिकॉर्ड तोड़ विकास उचाना हलके का हुआ। बता दें कि हलके से 2014 से 2019 तक सांसद बृजेंद्र सिंह की मां प्रेमलता यहां से विधायक थी जिनको बीते विस चुनाव में जेजेपी उम्मीद दुष्यंत चौटाला ने हराया जो आज गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम है।  सांसद ने कहा कि साल 2000 से लेकर 2019 तक उचाना के लोगाें का जो जन प्रतिनिधि चुनने का तरीका है उसका ट्रेंड सही नहीं है। हलके के लोगों को हिसार, सिरसा, रोहतक के लोगों से सीख लेनी की जरूरत है। 1991 से रोहतक के लोग एक ही व्यक्ति का साथ दे रहे जिनका परिणाम आज सबके सामने है तो हिसार के लोग भी एक परिवार के साथ 1967 से लेकर अब तक लगातार जुड़े हुए हैं और उस परिवार पर विश्वास बनाए हुए हैं। ऐसे ही सिरसा के लोग कर रहे हैं। उचाना नहीं बल्कि जिले के लोगों को ऐसे ही ताकत बीरेंद्र सिंह को देना का काम करना चाहिए ताकि जो लोगों के मन में है वो बात पूरी हो। बीरेंद्र सिंह को राजनीतिक रूप से मजबूत करें : बृजेंद्र सिंह  सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना के लोगों ने सामंतवादी सोच के लोगों को किया सत्ता पर काबिज है जिन्होंने अपने परिवार की धज्जियां उड़ा दी है। ऐसे लोग जनता का क्या भला करेंगे। चौ. बीरेंद्र सिंह अपने 50 साल के राजनीति जीवन में कभी द्वेष की राजनीति नहीं की, दूसरे लोगाें की तरह जाति विशेष की राजनीति भी नहीं की। वो सत्ता में काफी समय तक रहे लेकिन कभी किसी के साथ द्वेष नहीं किया। हरियाणा में नई राजनीति का उदय हो चुका है। आने वाले समय में नए बदलाव होते नजर आएंगे। हमें बदलते हुए माहौल के साथ चलना होगा। हम समय के साथ नहीं बदले तो काफी पीछे रह जाएंगे। 1991 में इलाक में सत्ता आते-आते रह गई थी। इन कारणों का सबको पता है। अब सभी को चाहिए कि वो चौ. बीरेंद्र सिंह को राजनीतिक रूप से मजबूत करें ताकि क्षेत्र हमारा मजबूत हो, लोगों की जो सोच है वो पूरी हो।  25 मार्च को उचाना में कार्यक्रम करेंगे बीरेंद्र उन्होंने कहा कि 25 मार्च को जो बीरेंद्र सिंह के जन्म दिन पर उचाना में कार्यक्रम होगा वो पूरी तरह गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा। यह कोई रैली नहीं है बल्कि एक कार्यक्रम है जिसमें वो लोग आएंगे जिन्होंने बीते 50 साल के दौरान बीरेंद्र सिंह के साथ काम किया है। वो नेता किसी भी दल से हो किसी संस्था में हो। इसको लेकर सभी को निमंत्रण दिया जाएगा। 50 साल की राजनीति में न मेरे पिता पर और 21 साल की नौकरी में बतौर आईएएस रहते हुए उन पर कोई भी किसी तरह का लांछन नहीं लगा। नौकरी के दौरान बड़े-बड़े प्रलोभन दिए गए लेकिन वो जिस परिवार से है उस परिवार ने हमेशा ईमानदारी से काम किया है। नई सोच के पोस्टरों के साथ नजर आए भाजपा सांसद पंजाब चुनाव के बाद राजनीति गर्मी हरियाणा में बढ़ती नजर आ रही है। जो डूमरखां कलां गांव में कार्यक्रम आयोजित हुआ उसमें बैनर नई सोच म्हारा भाई और हम के पोस्ट लगे नजर आए। इन पोस्टरों में केवल बृजेंद्र सिंह की फोटो ही नजर आई।
March 14, 2022

CM मनोहर लाल के आवास पर पथराव करने वाले युवक दो दिन के रिमांड पर, पांच की तलाश जारी

CM मनोहर लाल के आवास पर पथराव करने वाले युवक दो दिन के रिमांड पर, पांच की तलाश जारी :
करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रेम नगर स्थित आवास के बाहर शुक्रवार रात को पथराव करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अभी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को दो बाइक व एक स्कूटी पर सवार होकर करीब सात युवक सीएम आवास पर गए और उन्होंने पथराव किया। पथरों की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात सिपाही सचिन जब बाहर आया तो इन युवकों ने उसपर भी पथराव किया। इसके बाद उस सिपाही ने पुलिस को सूचना दी। वह आरोपी मौके से फरार हो गए। रामनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि और दो आरोपी शिवम बहल निवास न्यू प्रेम नगर व गौरव कुमार निवासी रामनगर को पकड़ लिया।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अभी आरोपी शुभम खल्लिन निवासी शांति नगर, सिमरदीप सिंह निवासी शिव कॉलोनी, धु्रव सचदेवा, सागर सरबाता व सिंगला सरबाता फरार चल रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया हुआ है कि दहशत फैलाने के लिए उन्होंने सीएम आवास पर पथराव किया था।
March 14, 2022

रेवेन्यु बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे उठाने जा रही यह कदम, खान-पान से जुड़ा है मामला

रेवेन्यु बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे उठाने जा रही यह कदम, खान-पान से जुड़ा है मामला
नई दिल्ली :  टिकट की बिक्री के अलावा अन्य स्त्रोतों से कमाई करने के लिए रेलवे 100 से ज्यादा स्टेशनों पर फूड प्लाजा, फास्ट फूड इकाई और बहु-व्यंजन रेस्तरां खोलेगा। अभी आइआरसीटीसी के जिम्मे यह व्यवस्था है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रेलवे से गैर-रेल कार्यों को अलग करते हुए ट्रेनों और स्टेशनों पर खाना परोसने के लिए 'द इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन' (आइआरसीटीसी) की स्थापना की गई थी। परंतु, आइआरसीटीसी इस काम में विफल रही है और रेलवे को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए खानपान की इस जिम्मेदारी को क्षेत्रीय रेलवे को सौंपने का फैसला किया गया है।
रेलवे बोर्ड की तरफ से आठ मार्च को जारी आदेश में 17 क्षेत्रीय रेलवे को स्टेशनों पर खाली पड़े स्थानों पर फूड इकाइयां खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि फूड प्लाजा, फास्ट फूड इकाई, बहु-व्यंजन रेस्तरां खोलने के लिए आइआरसीटीसी को जो जगह आवंटित की गई थी, वो खाली हैं और इसकी वजह से न यात्रियों को ही कोई सुविधा मिल रही है और न रेलवे को कमाई हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय रेलवे की तरफ से इस तरह के 100 से 150 फूड कोर्ट खोलने की योजना बनाई गई है। कैटरिंग नीति 2017 की समीक्षा भी की जा रही है, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर फूड कोर्ट स्थापित करने का प्रविधान है।

*होली बाद से एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा*

कोरोना संक्रमण कम होने के साथ धीरे-धीरे रेलवे की स्थिति सामान्य होती जा रही है। रेलवे यात्रियों को राहत देने जा रहा है। होली के बाद से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। इससे जनरल कोचों में आम यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। वहीं, आरक्षण के नाम पर लगने वाला 15 से 30 रुपये का अतिरिक्त किराया भी हट जाएगा। इसके साथ ही आरक्षित टिकट बुक कराने से भी मुक्ति मिलेगी।
March 14, 2022

दुष्यंत चौटाला सदस्यता अभियान के नाम पर पर्ची काटनी छोड़ उचाना के युवाओं को रोजगार देने का काम करें -अनुराग खटकड़

दुष्यंत चौटाला सदस्यता अभियान के नाम पर पर्ची काटनी छोड़ उचाना के युवाओं को रोजगार देने का काम करें -अनुराग खटकड़

उचाना के पिछड़ेपन के जिम्मेदार दुष्यंत चौटाला और बीरेंदर सिंह
जींद : ( संजय कुमार  ) ÷ उचाना विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुराग खटकड़ ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को अब सदस्यता अभियान की पर्ची काटने की बजाए व अपनी जेब भरने की बजाय उचाना के युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोचना चाहिए। ताकि जो उम्मीद क्षेत्र के युवाओं को उनसे थी उस उम्मीद पर वह खरे उतर सके।अनुराग खटकड़ ने कहा कि सदस्यता अभियान के नाम पर पार्टी में मोटा फंड जमा करके गरीब किसान मजदूरों की मेहनत की कमाई को लूटने का काम किया जाएगा। अनुराग खटकड़ ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का काम विपक्ष में किया जाता है और जब आप सत्ता पक्ष में हो उस वक्त लोगों के काम करने होते हैं। लेकिन लोगों को गुमराह करके उनको बहकाया जा रहा है। अनुराग खटकड़ ने कहा कि आज उचाना क्षेत्र में बेरोजगारी चरम सीमा पर है यहां से चुने हुए नेता बेरोजगारी दूर करने के बजाए सदस्यता अभियान के नाम पर खून पसीने से कमाई हुए पैसे को लोगों की जेब से निकालने में लगे हुए है। खटकड़ ने कहा कि उचाना की जनता को पिछले 50 साल से वीरेंद्र सिंह के परिवार ने बहकाने का काम किया और अब दुष्यंत चौटाला उनके ही नक्शे कदम पर चले हुए हैं। खटकड़ ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को अब चाहिए कि वह उचाना के नौजवानों को रोजगार देने का काम करें नहीं तो आने वाले समय में युवाओं का भारी विरोध उनको सहन करना पड़ेगा। खटकड़ ने उचाना के लोग आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीरेंद्र सिंह व बृजेंद्र सिंह भाजपा पार्टी को छोड़कर अन्य दल में जाने की तैयारी कर रहे हैं। खटकड़ ने कहा कि ऐसे नेताओं को लोगों के हितों की नहीं बल्कि केवल खुद के परिवार की चिंता है।

Sunday, March 13, 2022

March 13, 2022

नीमा जींद की महिला विंग ने मनाई रंगारंग होली

नीमा जींद की महिला विंग ने मनाई रंगारंग होली
जींद, 13 मार्च ( संजय कुमार )÷ नीमा जींद के तत्वाधान में वुमन फॉर्म ( महिला विंग) *नीमा शक्ति* जींद द्वारा होली के पावन पर्व के उपलक्ष में एक रंगारंग कार्यक्रम *इंद्रधनुष* आयोजित किया गया। इसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक चिकित्सकों नें सपरिवार बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस रंगोत्सव में नृत्य, संगीत, शेरो-शायरी और समूह नृत्य द्वारा नीमा जींद के  प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियों द्वारा शमां बांधकर रखा।
नीमा अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र मडहोत्रा ने नशा मुक्त समाज व आपसी वैरभाव भुलाकर सामाजिक उन्नति के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया ।
महिला विंग *नारी शक्ति* की अध्यक्ष डॉक्टर परमिंदर कौर ने इंद्रधनुषी रंगो की बौछार करने वाली होली के पावन पर्व पर यह संदेश दिया-
*राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
 प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
 यह रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
 मुबारक हो आप सबको रंग भरी होली।।
 और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समस्त नीमा परिवार का धन्यवाद किया। नीमा परिवार द्वारा भी समाज को संदेश दिया कि हम सबको आपस में मिलजुल कर इसी तरह खुशियों के त्योहार मनाते रहना चाहिए।
March 13, 2022

पिता की पुण्यतिथि पर बेटी ने लगाया रक्तदान शिविर

पिता की पुण्यतिथि पर बेटी ने लगाया रक्तदान शिविर
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जी डी गोयनका स्कूल जींद में स्वर्गीय  जगदीश लाल की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ। स्कूल  संचालक डॉ श्याम व डॉक्टर प्रभात दलाल ने  रक्तदान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस शिविर में 80  व्यक्तियों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रुप में आईपीएस कुलदीप सिंह ने रक्तदान शिविर में शिरकत की उन्होंने कहा वास्तव में रक्तदान किसी जीवनदान से कम नहीं है।  रक्त की एक एक बूंद किसी को नई जिंदगी देने का काम करती हैं। इस कार्यक्रम में कानपुर से डॉक्टर की टीम ने शिरकत की रेड क्रॉस सोसाइटी जींद की टीम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही।
March 13, 2022

परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत : सतेंद्र त्रिपाठी

परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत : सतेंद्र त्रिपाठी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷शहर में सुप्रीम स्कूल के इस बार 10वीं कक्षा में 83 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमे भूमि गुप्ता ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जीन्द जिले में प्रथम स्थान हासिल किया व पायल मोर ने भी 99 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर बार की तरह शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने इस परीक्षा परिणाम को बच्चों में अध्यापकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया पापा ने बताया कि कठिन परिश्रम से सफलता हासिल की जा सकती है इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व सतेंद्र त्रिपाठी ने मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चो व अध्यापकों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर दसवीं कक्षा के अध्यापक अनित ढांडा, बृजेन्द्र, अजय कुमार, पिंकी, रीना पंकज, राजकुमार शर्मा अमित, ज्योति, कुसुम, प्रदीप,राजेश भारद्वाज को विशेष रूप से बधाई दी।
March 13, 2022

होली से पहले खत्म होगी आंगनवाडी हड़ताल: चंडीगढ़ में हुई साकारात्मक वार्ता; टर्मिनेशन बहाल होते ही वर्कर-हेल्पर करेंगी काम

होली से पहले खत्म होगी आंगनवाडी हड़ताल: चंडीगढ़ में हुई साकारात्मक वार्ता; टर्मिनेशन बहाल होते ही वर्कर-हेल्पर करेंगी काम
करनाल में हड़ताल पर बैठी आंगनवाडी वर्कर-हेल्पर।

करनाल : आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के चल रहे महापड़ाव के जल्द ही खत्म होने की तैयारी है। शनिवार देर रात तक चंडीगढ़ में चली वार्ता साकारात्मक रही। दोनों पक्षों की लगभग मांगों पर सहमति बन चुकी है। सिर्फ यूनियन नेताओं की टर्मिनेशन बहाल करने की मंजूरी का इंतजार है। जो होली से पहले पूरा हो सकता है। जैसी ही ये मांग पूरी होगी, हड़ताल खत्म हो जाएगी।

तालमेल कमेटी के नेताओं ने करनाल पहुंच कर बताया कि 8 दिसंबर से प्रदेश में हड़ताल चल रही है। इनमें पीएम की घोषणा व सीएम की घो वार्ता में सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी उमाशंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 3 दौर की वार्ता हुई।

कुछ पक्षों पर सरकार ने आगे कदम बढ़ाया है। कुछ यूनियन की तरफ से झुकाव हुआ है। 3 लाख रुपये एक्सग्रेसिया मिलेगा। हर साल महंगाई के अनुसार भत्ता बढ़ेगा। अप्रैल माह में माेबाइल के लिए 9 हजार रुपये मिलेगा। आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज हुए हैं, उन्हें वापस ले लिया जाएगा।

*आंदोलन के दौरान विरोध जताती आंगनवाडी वर्कर।*

हड़ताल के दौरान का मानदेय दिया जाएगा। इसके बदले इस दौरान का रुका हुआ काम वर्कर-हेल्परों को करना होगा। वहीं इस दौरान जो टर्मिनेशन हुए हैं, उन्हें केस टू केस देखने का जवाब दिया। जब तक टर्मिनेशन बहाल नहीं होगा, तब तक वो हड़ताल से नहीं उठेंगे।
*इन मांगों पर है यूनियन का जोर*

जिला प्रधान रूपा राणा व सचिव बिजनेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में वर्कर के 1500 रुपए और हेल्पर के 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी, जो देश के सभी राज्यों में लागू हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस राशि का बजट हरियाणा सरकार को दिया जा रहा है।


*सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंगनवाडी वर्कर।*
हरियाणा सरकार हमें इसका लाभ नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री द्वारा 5 मार्च 2018 को हरियाणा की विधानसभा में आंगनवाड़ी वर्कर्स को अर्ध कुशल व हेल्पर को एक कुशल कर्मचारी का दर्जा देने व महंगाई भत्ते को मानदेय के साथ जोड़ने का फैसला किया था।

हरियाणा सरकार ने एक साल तक महंगाई भत्ता दिया, लेकिन बाद में यह बंद कर दिया गया। सीएम ने कहा था कि अन्य विभागों की तर्ज पर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को भी एक्सग्रेसिया का लाभ मिलेगा, जो नहीं दिया जा रहा था।
March 13, 2022

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू
नारनौल :  खाटू श्याम मेले में लोगों के क्रेज को देखते हुए रेल मंत्रालय एवं हरियाणा राज्य परिवहन निगम आगे आ गए हैं। नारनौल रेलवे ट्रेक से जहां तीन ट्रेन पहले चलाई जा रही थी, वहीं अब वाया नारनौल होकर जयपुर-जींद के बीच भी ट्रेन चलाई गई है। ट्रेनों के अलावा हरियाणा राज्य परिवहन ने रोडवेज बसों की सेवा भी शुरू कर दी है। ट्रेन एवं बसें दोनों ही 15 मार्च तक चलेंगी। उल्लेखनीय है कि रींगस के समीप खाटू धाम में हर साल फाल्गुन मास में भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जहां हजारों नहीं, लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल एवं रोडवेज बसों की सेवा भी मेला यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। इसी के चलते नारनौल-रेवाड़ी ट्रेक से होते हुए तीन रेलगाड़ियों का पहले ही संचालन किया जा रहा है।  जयपुर-नारनौल-जींद मेला स्पेशल शुरू उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल होते हुए जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन श्रीश्याम भक्तों की सुविधा के लिए 12 मार्च से 15 मार्च तक मेला के दौरान चलेगी। स्टेशन अधीक्षक मुनेश भार्गव के अनुसार गाड़ी संख्या-09711 जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेल सेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जयपुर से सुबह छह बज कर 45 मिनट पर रवाना होकर प्रात: 10 बजकर 18 मिनट पर नारनौल व दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09712 मेला स्पेशल रेलसेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जींद से दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर शाम छह बजकर 39 मिनट पर नारनौल व रात्रि दस बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव डहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जुलाना में रहेगा।  खाटू धाम के लिए रोडवेज बस रवाना श्री खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए नारनौल डिपो से विशेष बसों का संचालन शुरू किया गया है। शनिवार सुबह 10 बजे महाप्रबंधक नवीन शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान प्रबंधक सुभाष सिंह द्वारा गाड़ियोंं को रवाना किया गया। यात्रियों की संख्या को देखते हुए नारनौल से खाटू श्याम बाबा मेले के लिए 15 मार्च तक सुविधा लगातार जारी रहेगी। यह बसें नारनौल से चलकर निजामपुर, सालोदड़ा, पाटन, नीमकाथाना से होती हुई खाटू श्याम बाबा को जाएंगी और इसी मार्ग से वापसी आएंगी। जींद से भी चली ट्रेन उत्तर पश्चिमी रेवले द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों के लिए जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन संचालन के पहले दिन जींद जंक्शन से 49 यात्री ट्रेन में जींद से खाटू श्याम के लिए रवाना हुए। ट्रेन नंबर 09712 जींद से शाम तीन बजकर 25 मिनट पर चल कर रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09711 जयपुर से सुबह पौने सात बजे चलकर दोपहर दो बज कर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यह मेला स्पेशल सुविधा 12 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी और इसमें साधारण टिकट से यात्रा की जा सकेगी। यह मेला स्पेशल ट्रेन जींद से चलकर जुलाना, रोहतक, झ'जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमू सामोदए नीदड बैनाड, ढेहर का बालाजी स्टेशन से होते हुए जयपुर पहुंचेगी। दैनिक रेलयात्री वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल एवं सचिव सुरेंद्र कुमार ने एसोसिएशन की तरफ से रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा का आभार जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सांसद के प्रयासों से ही इस विशेष ट्रेन को जींद से जयपुर के लिए चलवाया जा सका है। जनता को इस विशेष रेलगाड़ी का लाभ उठाना चाहिए।

Saturday, March 12, 2022

March 12, 2022

शरीर की तरह मन भी हो सकता है बीमार : डा. भोला

शरीर की तरह मन भी हो सकता है बीमार : डा. भोला
जींद : ( संजय कुमार ) ÷स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के तहत डीआरडीए के सामने हुडा काम्प्लेक्स में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्रों को मानसिक तनाव के बारे में तथा इससे बचने के तरीकों से अवगत करवाया गया।
शिविर की अध्यक्षता डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी शारीरिक बीमारी के लक्षण दिखते ही हम तुरंत डाक्टर से सलाह लेते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि शरीर की तरह कभी हमारा मन भी बीमार हो सकता है और उसे भी पूरी देखभाल की जरूरत होती है। शरीर की भांति हमारा मन भी अलग-अलग लक्षणों के जरिये इस बात का संकेत दे रहा होता है कि उसे कोई तकलीफ है, जिसे सही समय पर दूर करना आवश्यक है लेकिन जागरूकता के अभाव में लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं। डा. भोला ने कहा कि मेंटल हेल्थ को लेकर आज भी कई लोग इसके लक्षणों को जानबूझ कर नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं जो आगे चल कर किसी गंभीर मनोरोग का रूप धारण कर लेते हैं। अपने आसपास किसी व्यक्ति में यहां बताए गए लक्षण दिखाई दें तो वे बिना देर किए उसे क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के पास ले जाएं। उन्होंने बताया कि कुछ नया पाने और कुछ खो जाने का डर हमें अपने जीवन में तनाव और डिप्रेशन की तरफ ले जाता है, इसीलिए इसे बचने की कोशिश करनी चाहिए और अपनी इच्छाओं पर कंट्रोल करना चाहिए। छात्रों को परीक्षा या किसी दूसरे काम को कभी भी मानसिक बोझ नहीं बनने देना चाहिए। छात्र जीवन में बच्चों को हर तरह के मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मैनेजर रवि, प्रदीप, स्टाफ नर्स अश्विन, संजीव कुंडू, नवीन कुंडू, अक्षय पहल, नवन शर्मा, अजिद्र पहल, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Friday, March 11, 2022

March 11, 2022

पंजाब में जीत के साथ ही राष्ट्रीय पार्टी बनने की राह पर AAP, जानिए कैसे

पंजाब में जीत के साथ ही राष्ट्रीय पार्टी बनने की राह पर AAP, जानिए कैसे
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में इतिहास र‍च दिया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व वाली आम आदमी पार्टी दो तिहाई बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने भले ही कांग्रेस मुक्‍त भारत का नारा दिया हो लेकिन केजरीवाल की पार्टी भी अब इसी राह पर बढ़ती दिख रही है। आप ने पहले दिल्‍ली को कांग्रेस से छीना और अब पंजाब पर भी कब्‍जा कर लिया है। विश्‍लेषकों का मानना है कि केजरीवाल का विजय रथ यही नहीं रुकने जा रहा है। पंजाब में जीत के बाद केजरीवाल ने अपने भविष्‍य के प्‍लान की ओर इशारा भी कर दिया है।

*आइए जानते हैं आप का मिशन इंडिया का प्‍लान.....*

पंजाब चुनाव परिणाम से ठीक पहले केजरीवाल ने साल 2024 में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का नेता बनने के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'मैं आंकड़े नहीं समझता हूं, मैं केवल एक चीज जानता हूं। मैं अपने देश का विकास देखना चाहता हूं। पिछले सात वर्षों में हमने यह साबित कर दिया है कि देश के स्‍कूलों को बेहतर बनाया जा सकता है। गरीबी को खत्‍म किया जा सकता है। अस्‍पतालों की सूरत को बेहतर किया जा सकता है। पिछले 70 साल इन पार्टियों ने हमारे देश को जानबूझकर पिछड़ा रखा था। ये पार्टियां हालात को सुधारें ताकि हमारी जरूरत नहीं रहे नहीं तो फिर लोग हमारे लिए वोट करते रहेंगे।'
*'आप' देश के कई क्षेत्रीय दलों से आगे निकली*

अरविंद केजरीवाल साल 2013 में दिल्‍ली की राजनीति के मैदान में उतरे थे। आप ने दिल्‍ली के चुनाव में 70 में से 28 सीटें जीती थीं। इसके बाद से केजरीवाल लगातार अपनी राष्‍ट्रीय महत्‍वाकांक्षाओं को बढ़ा रहे हैं। पंजाब में जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अपने ऊपर लगे दिल्‍ली केंद्रीत पार्टी के ठप्‍पे को भी मिटा दिया है। यही नहीं अब आप की दो राज्‍यों में सरकार बन जाएगी जिससे वह कई अन्‍य क्षेत्रीय दलों बीएसपी, समाजवादी पार्टी, बीजू जनता दल, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, डीएमके, एआईडीएमके से आगे निकल गई है।

कांग्रेस, बीजेपी और वामदलों के बाद आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जिसकी दो राज्‍यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है। आप की इस जीत से राष्‍ट्रीय राजनीति में बदलाव आना तय है। इस पूरे चुनाव को आप ने दिल्‍ली की तर्ज पर केजरीवाल के जोरदार प्रचार के साथ लड़ा था। पंजाब की जीत में आप नेता राघव चड्ढा ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। आप ने अपनी साल 2017 की गलती को सुधारते हुए इस बार चुनाव में भगवंत मान को अपना सीएम चेहरा बनाया। आप के राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहचान बनाना वास्‍तव में एक दुर्लभ मौका है।
*केजरीवाल की कोशिश, अब गुजरात फतह*

विश्‍लेषकों का मानना है कि अगर आप ने अगले 5 साल तक अपने आपको मजबूत रखना जारी रखा तो यह इस बात का संकेत होगा कि आप राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उभरने का संकेत दे रही है। उन्‍होंने कहा कि साल 2024 तक बहुत ज्‍यादा बदलाव नहीं होने जा रहा है। कांग्रेस अभी भी बीजेपी के खिलाफ मुख्‍य विपक्षी पार्टी बनी रहेगी। आप राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपने पैर फैलाना चाहती है लेकिन अभी उसमें अभी समय लगेगा। आप नेता राघव चड्ढा दावा करते हैं कि आप स्‍वतंत्र भारत में सबसे तेजी से बढ़ती पार्टी है और कांग्रेस का स्‍वाभाविक और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विकल्‍प है। आप के निशाने पर अब पीएम मोदी का गृहराज्‍य गुजरात है जहां वह बहुत तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रही है। गुजरात में इस साल के आखिर में चुनाव है और आप वहां मैदान में उतर सकती है। केजरीवाल की कोशिश है कि गुजरात में भी कांग्रेस की जगह ली जाए।
March 11, 2022

प्रॉपर्टी आईडी के अभाव में जमीनों एवं प्लाटों की रजिस्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी, सरकार को करोड़ों का राजस्व घाटा

प्रॉपर्टी आईडी के अभाव में जमीनों एवं प्लाटों की रजिस्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी, सरकार को करोड़ों का राजस्व घाटा 
भूना (फतेहाबाद) ÷ नगरपालिका भूना की सीमा में प्रॉपर्टी आईडी में पाई जा रही खामियों को लेकर नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या समाधान के लिए गुहार लगाई है। निवर्तमान चेयरपर्सन व पार्षदों ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज व शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा के निर्देशक को शिकायत पत्र भेजकर प्रॉपर्टी का सर्वे पुन: करवाने की गुहार लगाई है ताकि शहरवासियों को मानसिक परेशानियों से निजात दिलवाई जा सके। प्रॉपर्टी आईडी के अभाव में जमीनों एवं प्लाटों की रजिस्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी हुई है, जिससे सरकार को भी करोड़ों रुपए का राजस्व घाटा हो रहा है। गृह मंत्री व शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा के निर्देशक को भेजे गए मांग पत्र में नगर पालिका भूना की निवर्तमान चेयरपर्सन राखी वाल्मीकि, पार्षद रहीश कुमार, नरेंद्र बागड़ी, विजय कुमार अग्रवाल, मेवा सिंह वाल्मीकि, मोहन सिंह, रामप्रताप गर्ग, बंसीलाल मेहता आदि ने बताया कि भूना में प्रॉपर्टी का सर्वे सेटेलाइट के माध्यम से एक निजी कंपनी द्वारा करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट 90 फीसदी त्रुटिपूर्ण पाई गई है। सर्वे करने आई टीम ने आनन-फानन में बिना रिकार्ड खंगाले किसी की प्रॉपर्टी किसी अन्य के नाम दर्ज कर दी तो अनेक परिवारों का डाटा दर्ज ही नहीं किया गया। अब लोग प्रॉपर्टी आइडी दुरुस्त करवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में प्रॉपर्टी सर्वे दोबारा करवाया जाए।  उन्होंने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते भूना वासियों को पिछले डेढ़ वर्ष से प्लाटों एवं जमीनों की रजिस्ट्री के लिए नपा की तरफ से एनओसी नहीं मिल रही है, इसलिए रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके कारण दर्जनों लोगों के सौदे कैंसल हो गए है और मामले कोर्ट कचहरी तक पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि प्रॉपर्टी आइडी दुरुस्त न हुई तो आने वाले समय में टैक्स एकत्रित करने में भी परेशानी हो सकती है जबकि सरकार को राजस्व का भी घाटा उठाना पड़ सकता है। ऐसे में सर्वे करनी वाली टीम पर कार्रवाई की जाए और पुन: सर्वे करवाया जाए। नगर पालिका भूना के दायरे में प्रॉपर्टी का सर्वे करवाने के लिए निजी कंपनी को करीब 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया थाए जिसने ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया था। अब उस सर्वे में पाई जा रही भारी खामियां उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण बनी हैं। क्या करते हैं सचिव नगरपालिका के सचिव संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी को लेकर डाटा अपडेट किया जा रहा है, लेकिन काफी आईडी ठीक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को ठीक करके समस्या का समाधान हो जाएगा। जो पहले काफी गड़बड़ियां थी जिनको धीरे-धीरे अपडेट करके ठीक किया जा रहा है।

 ‍
March 11, 2022

5-5 करोड़ रुपये में बिक रहे प्लाॅट, जानिए एकदम क्यों महंगी हुई जमीन

5-5 करोड़ रुपये में बिक रहे प्लाॅट, जानिए एकदम क्यों महंगी हुई जमीन
खरखौदा/ सोनीपत :  आईएमटी खरखौदा में प्लॉटों की नीलामी के पहले दिन 450 वर्ग मीटर के प्लॉटों का प्रति वर्गमीटर अलग-अलग भाव रहा। 450 वर्ग गज के प्लॉट की बोली 5 करोड़ से ज्यादा में लगी। बेहतर लोकेशन वाले पहले दो प्लाट 1.31 लाख व 1.30,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से खरीदे गए। दोनों प्लॉट की चर्चा दिन भर रही। यह बात दीगर है कि अन्य प्लॉटों के रेट कम लगाए गए। खरखौदा आईएमटी में मारूति की 900 एकड़ जमीन फाइनल होने के बाद 450 वर्ग मीटर के करीब 250 प्लॉटों के आवेदनों के बाद बुधवार को प्लॉटों की ई-आक्शन के माध्यम से बोली शुरू हुई थी। पहले ही प्लॉट की बोली चढ़ते -चढ़ते एक लाख तीस हजार 800 रुपए प्रति वर्गमीटर तक पहुंच गई। जबकि सरकार द्वारा 14200 रुपए प्रति वर्ग मीटर आरक्षित मूल्य तय किया गया था।
एचएसआईआईडीसी ने मारूति का आना निश्चित होने के बाद जो आवेदन मांगे थे, उनमें ऐसी कंपनियों ने आवेदन किए हैं जो वास्तव में यहां कंपनी लगाना चाहती हैं और वे मारूति की सहायक वेंडर कंपनियां हैं। वे किसी भी सूरत में यहां प्लाट खरीदना चाहती हैं। ऐसी कंपनियां हर हाल में अपने प्लॉट ऐसी लोकेशन पर खरीदना चाहती हैं, जो मारूति के आसपास होंगे। यही कारण है कि पहले ही प्लाट की बोली इतनी अधिक पहुंच गई है। इसी तरह से 800 मीटर व 1020 मीटर के प्लॉटों की बोली भी होनी है। इस तरह से कई दिनों तक बोली चल सकती है। हालांकि जिस तरह से बोली बढ़ी तो लोगों को आशंका होने लगी थी कि पिछली बार तक तरह किसी ने फिर तो अनाप-शनाप बोली नहीं लगा दी। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस प्लॉट की बोली अधिक ऊंचाई तक पहुंचेगी उनकी लोकेशन अन्य प्लॉटों की अपेक्षा बेहतर व बड़ी कंपनियों के साथ होगी। खरखौदा आईएमटी में 60-60 मीटर व 45 मीटर के रोड़ बनाए जाने हैँ। खरखौदा आईएमटी में कुल 3203 एकड़ जमीन है, जिसमें से 900 एकड़ मारूति कंपनी को दी है, बाकी जमीन में प्लॉट अलॉट किए जा रहे हैं। वर्ष 2019-20 में इंडस्ट्रियल प्लाटों की कीमत 22 से 35 हजार रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंचे थे। इस बार पहली बोली एक लाख 31 हजार प्रति वर्ग गज तक पहुंच गई है। कहना न होगा कि बाकी 249 प्लॉटों की बोली कम व ज्यादा भी हो सकती है। जाहिर है कि प्लॉट की बोली में प्लाट की लोकेशन की अहम भूमिका होगी।
March 11, 2022

आप का विजयी रथ अब हरियाणा की ओर, सांसद सुशील गुप्ता ने कसी कमर

आप का विजयी रथ अब हरियाणा की ओर, सांसद सुशील गुप्ता ने कसी कमर
चंडीगढ़ : पंजाब में आप पार्टी की प्रचंड जीत से गदगद हुए सांसद सुशील गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए जहां इस जीत को गुड गर्वनेंस व ईमानदारी की जात बताया है, वहीं पर उन्होंने पंजाब प्रदेशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि आप पार्टी प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाबवासियों की जीत के साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गुड-गर्वनेंस व ईमानदारी की पहचान है। उन्होंने बताया कि अब पार्टी का विजयी रथ हरियाणा की ओर जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले निकाय चुनावों में पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और चंडीगढ़ की भांति हर प्रदेशवासी एक एक आम नागरिक होते हुए पार्टी की नीतियों से जुड़ेगा। ऐसा उनका मानाना है। उन्होंने पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने अपना काम पूरा कर दिया है। अब पार्टी को अपना फर्ज निभाना है।