Breaking

Monday, April 11, 2022

April 11, 2022

हरियाणा, दिल्ली- NCR के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार, इस दिन बारिश की संभावना !

हरियाणा, दिल्ली- NCR के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार, इस दिन बारिश की संभावना 

नारनौल :  हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही लोगों को जमकर परेशान करने लगी है। अनेकों स्थानों पर अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है। दोहपर के समय लू चलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ने लगा है। गर्मी के कारण पावर कट भी लोगों को जमकर परेशान कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी एग्रीकल्चर फील्ड में बिजली की डिमांड नहीं है। यह डिमांड शुरू होने के बाद गर्मी के मौसम में लोगों को पावर कटों का ज्यादा सामना करना पड़ेगा। 12 अप्रैल की रात से बदलेगा मौसम राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले दो दिनों में ये पसीना और उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। उसके बाद हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव और बढ़े हुए तापमान से राहत मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। 12 अप्रैल की रात से हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावनाएं बन रही हैं जिसकी वजह से पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने जा रहा है। इस कारण हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब के साथ ही उत्तरी हरियाणा में पंचकूला, कालका, यमुनानगर, चंडीगढ़ और अम्बाला आदि के सिमित स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बन रही हैं और हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी यानि विपरीत पवनों के मेल से शेष हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर अंधड़ आंधी चलने की संभावना बन रही है।  सबसे राहत की बात यह है कि राजस्थान और गुजरात पर बना प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन कमजोर पड़ने की संभावना बन रही है, जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में ( आंशिक रूप से ) कुछ समय के लिए आफ़त वाली प्रचंड गर्मी और हीट वेव से राहत मिलती नजर आ रही है और दिन और रात के तापमान में 3.0 डिग्री सेल्सियस से 4.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जाएगी‌। प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन से सम्पूर्ण इलाके में नमी नदारद थी उसमें भी चक्रवात से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। रविवार को भी सूबे में दिन भर हीट वेव लू और भीषण आग उगलती गर्मी का अहसास और आलम आमजन को रहा। इसके अलावा पश्चिमी दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर भीषण और प्रचण्ड गर्मी का तांडव के साथ गंभीर और तीव्र हीट वेव लू का कहर और प्रभाव देखने को मिला जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही इन इलाकों में रैड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके अलावा रविवार को अनेकों स्थानों पर दिन और रात के तापमानों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पानीपत में न्यूनतम तापमान यानि रात्रि का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सोनीपत का दिन का यानि अधिकतम तापमान 46.0 दर्ज किया गया।  हीट स्ट्रोक का खतरा डाक्टरों के अनुसार इस मौसम में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। लू की चपेट में आकर लोग बीमार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों के लिए सावधानी बरतना जरूरी होता है। ड्राई हीट के दौरान लोगों को व्यायाम करने से बचना चाहिए। अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय छाता साथ रखें। अधिक से अधिक पानी पीकर घर से बाहर निकलें। इससे डी-हाईड्रेशन की स्थिति से बचा जा सकता है। उल्टी या चक्कर आने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अत्यधिक बुखार को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। 
रविवार को हरियाणा के जिलों का तापतान सोनीपत 46.0°c, हिसार 45.3°c, फरीदाबाद 45.2°c, सिरसा 44.9°c, बालसमंद 44.0°c, गुड़गांव 43.8°c, नारनौल 43.6°c, सिरसा 43.2°c, जींद 43.0°c, महेंद्रगढ़ 42.9°c, मानेसर 42.6°c, हिसार 42.5°c, झज्जर 42.4°c, रोहतक 41.9°c, कैथल 41.1°c, अंबाला 40.6°c, चंडीगढ़ 40.1°c, पंचकुला 39.4°c स्त्रोत भारतीय मौसम विभाग
April 11, 2022

14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त

14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त

Shehnai will ring again from April 14, 11 auspicious times for marriage this month
14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त
बहादुरगढ़ : सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही 14 अप्रैल को खरमास का समापन हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह की शहनाई भी गूंजने लगेगी और अन्य मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। पंडितों के अनुसार अप्रैल में इस बार शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं। शादियों का यह सिलसिला जुलाई महीने तक चलता रहेगा। कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही शादी-विवाह को लेकर लोग उत्साहित हैं। जी हां, शादी की धूम एक बार फिर शुरू होने वाली है। खरमास की समाप्ति के साथ ही 14 अप्रैल से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस बार 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23 27, 28 और 29 अप्रैल को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। कोरोना के साये से उभरने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार शादी-विवाह के आयोजन में खूब धूमधाम रहेगी और मेहमानों की संख्या पर भी कोई बंदिश नहीं रहेगी। हालांकि खाद्य पदार्थ, कैटरिंग और लेबर के महंगा होने के कारण अतिरिक्त खर्च बढ़ना भी स्वाभाविक है। बहादुरगढ़ के एक मैरिज पैलेस के संचालक के अनुसार कोरोना का प्रकोप खत्म होने के कारण दो साल बाद शादी-विवाह में फिर से पुरानी रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि शादी का यह सीजन गर्मी में होने की वजह से भी मेहमानों की संख्या कम रहने का अनुमान है। इस बार खानपान और सजावट में कोई कमी नहीं रहेगी। हालांकि मंहगाई भी प्रभावित करेगी।
April 11, 2022

जिसने दी धोखाधड़ी की शिकायत, पुलिस ने उसे ही किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जिसने दी धोखाधड़ी की शिकायत, पुलिस ने उसे ही किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 जींद : मजदूराें की श्रम पासबुक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को शहर थाना सफीदों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपित ने ही मामले की शिकायत की थी। जब पुलिस जांच हुई तो खुद ही मुजरिम बन गया। पुलिस आरोपति से पूछताछ कर रही है। सफीदों निवासी सतनारायण ने 16 अक्टूबर 2020 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह भवन निर्माण से संबंधित मजदूरों की यूनियन का पदाधिकारी भी है और उनके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रम पासबुक भी बनवाता है। गांव पाजू कलां निवासी रमेश व अन्य मजदूर भी पंजीकृत है। रमेश ने अपनी श्रम कॉपी बनवाई हुई थी, जिसके चलते उसकी श्रम कॉपी के साथ छेड़छाड़ कर उसको मिलने वाले लाभ कन्यादान राशि, स्कालरशिप लाभ को श्रम विभाग के कर्मियों ने कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर राशि को हड़प लिया। रमेश की कॉपी आफ लाइन बनाई गई थी। जब उसने लड़की की शादी पर योजना का लाभ लेना चाहा तो उसे केवल आधी राशि मिली। जब उसकी कॉपी रिकार्ड की जांच की गई तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। जो रजिस्ट्रेशन रमेश को दिया गया था वह रजिस्ट्रेशन नम्बर दूसरे को भी जारी था। जिसकी जांच एएसपी अजित सिंह शेखावत ने की थी। जांच में सामने आया कि रमेश की कॉपी के साथ छेड़छाड़ सतनारायण ने ही की थी। जब रमेश को जांच में शामिल किया गया तो उसमे सतनारायण की भूमिका संदेहजनक पाई गई। यहां तक की रमेश से सतनारायण ने सुविधा शुल्क भी लिया था। जिसके आधार पर एएसपी अजित शेखावत ने सतनारायण के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने सतनारायण की शिकायत पर उसी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कारवाई करते हुए सतनारायण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
April 11, 2022

यात्री बिना स्मार्ट कार्ड ले सकेंगे टिकट:रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में अब क्यूआर कोड की भी ऑप्शन

यात्री बिना स्मार्ट कार्ड ले सकेंगे टिकट:रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में अब क्यूआर कोड की भी ऑप्शन

अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन। - 
अम्बाला : अम्बाला मंडल में रेलवे स्टेशनाें पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में अब जल्द ही क्यूआर कोड की भी ऑप्शन दिखाई देगी। कोई भी यात्री इस कोड को स्कैन कर टिकट राशि अदा कर सकता है। नाॅर्दर्न रेलवे में अब तक ये ऑप्शन लखनऊ व दिल्ली स्टेशनों पर ही देखने को मिली है। बता दें कि इससे पहले यात्री को मशीन के जरिये टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड लेना पड़ता था। इस स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज भी कराना पड़ता है, लेकिन क्यूआर कोड की ऑप्शन आने से स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी। इस मशीन से टिकट प्राप्त करने पर यात्री को अनारक्षित टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने से भी छुटकारा मिलेगा।
काेविड-19 के चलते कैंट स्टेशन पर 2 साल से बंद पड़ी मशीनें | अनारक्षित काउंटर पर यात्रियों की भीड़ काे कम करने के लिए करीब 2 साल पहले अम्बाला कैंट स्टेशन पर 6 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गईं थी, लेकिन काेविड-19 के चलते तभी से ये मशीनें बंद पड़ी हैं, जिस कारण अब ये खराब हाे गई हैं। अब कोविड-19 के कम होते केसाें के साथ ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, जिस कारण अनारक्षित काउंटर पर यात्रियों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है। एसे में इन मशीनों को दोबारा से शुरू करने के लिए वाणिज्य विभाग की तरफ से कंपनी के साथ पत्राचार शुरू हो चुका है।

जल्द ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में क्यूआर कोड की भी ऑप्शन दिखाई देगी। अब तक इसके जरिये टिकट लेने पर एक स्मार्ट कार्ड लेना पड़ता था, लेकिन क्यूआर कोड लगने पर स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी।
-हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अम्बाला रेल मंडल।

Sunday, April 10, 2022

April 10, 2022

जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन,
Old currency worth crores found at the house of cattle trader in Jind, machine had to be ordered to count notes
जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी
जींद : गांव हाडवा में रविवार देर शाम को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर करोडों रुपये की पुरानी करंसी बरामद की है। पुलिस ने घर से रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल व विशेष इंक के डिब्बे बरामद किए हैं। करंसी लगभग आठ करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल साजोसामान तथा पुरानी करंसी को कब्जे में ले पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हाडवा निवासी संजय के घर में काफी मात्रा में पुरानी करंसी है। जिसके आधार पर एएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया जबकि नायब तहसीलदार लोकेश कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। देर शाम को पुलिस ने संजय के मकान पर छापेमारी की तो वहां पर एक-एक हजार की पुरानी करंसी नोटों के तीन बड़े काले बैग, तीन कट्टे, दो कैरिंग बैग भरे पाए गए। साथ ही पुलिस ने संजय के मकान से एक रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल तथा डिब्बे में नोट छपाई में प्रयोग होने वाली इंक को बरामद किया है। पुलिस ने संजय के घर से एक-एक हजार रुपये की करंसी तथा अन्य साजोसामान को कब्जे में ले संजय को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में गांव जयसिंहपुरा निवासी नवदीप, गांव दुडाना निवासी मासकीन, असंध निवासी भारतभूषण को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। संजय पशुओं का व्यापार करता है और अन्य आरोपित भी पशुओं के व्यापारी हैं। रुपयों की गिनती के लिए पिल्लूखेड़ा थाना में रुपये गिनने की मशीन मंगवाई गई है ताकि नोटों की गिनती की जा सके। पुरानी करंसी रखने का उद्देश्य क्या था और घर में रंगीन प्रिंटर के अलावा सफेद कागज रोल व स्याही को घर में क्यों रखा हुआ था समेत तमाम पहलुओं की जांच पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने बरामद करंसी की संख्या के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है। एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव हाडवा मकान में छापेमारी की गई है। वहां से करोडों रुपये की करंसी बरामद हुई है। जिसकी गिनती जारी है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि इतनी पुरानी करंसी रखने का औचित्य क्या था। ‍
April 10, 2022

MSP से ज्यादा रेट पर गेहूं खरीद रहे आढ़ती, सरसों भी कर रही मौज, जानिए नए दाम

MSP से ज्यादा रेट पर गेहूं खरीद रहे आढ़ती, सरसों भी कर रही मौज, जानिए नए दाम
 रेवाड़ी : किसानाें की फसल कटते ही अनाज मंडी में गेहूं की आवक होने लगी है। परंतु ओपन मार्केट में रेट ज्यादा होने के कारण सरकारी एजेंसियों को गेहूं का एक दाना भी नहीं मिल रहा। आढ़ती प्रति क्विंटल एमएसपी से 55 रुपये ज्यादा में गेहूं की खरीद कर रहे हैं। अच्छा दाम मिलने के कारण किसानों को गेहूं की बिक्री में ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। वहीं सरसों भी 66 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। अभी तक मंडी में गेहूं की आवक रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी। शनिवार को आवक तेज हो गई। सोमवार से गेहूं की आवक और बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। ऐसा माना जा रहा था कि गेहूं की आवक बढ़ने के बाद इसके मार्केट रेट में कमी आ सकती है, परंतु फिलहाल ऐसा नजर नहीं आ रहा। गेहूं के मार्केट रेट 2080 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। गेहूं की गांवों में ही बिक्री ज्यादा हो रही है। परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार भी खेतों में ही किसानों का गेहूं एमएसपी या इससे अधिक रेट पर खरीद रहे हैं। इससे किसानों को मंडी तक गेहूं ले जाने के झंझट से छुटकारा मिल रहा है। इससे उनका खर्च भी कम हो रहा है।  फसल निकालने पर जोर गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। तापमान बढ़ने के कारण फसल कटाई के साथ ही गेहूं निकालने के लायक जल्द हो जाता है। किसानों ने अब गेहूं निकालने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है, जिससे गेहूं की आवक भी बढ़ने लगी है। अगले दो-तीन दिनों में मंडियों की आवक काफी बढ़ने की संभावनाएं हैं। सरसों में भी नरमी नहीं मंडी में सरसों के दामों में भी कमी नहीं आ रही है। सरसों 66 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है, जिससे सरसों उत्पादक किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। गांवों में बड़े किसानों ने सरसों का भंडारण करना शुरू किया हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली के आसपास सरसों के भाव बढ़ेंगे।
April 10, 2022

करनाल के जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:चाची अंजली को कोर्ट में किया पेश; 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला, क्यों मारा अभी खुलासा नहीं

करनाल के जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:चाची अंजली को कोर्ट में किया पेश; 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला, क्यों मारा अभी खुलासा नहीं

First arrest in Karnal's Jash murder case: Aunt Anjali presented in court; Got 3 days police remand, why killed is not yet disclosed
इंद्री कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस।
करनाल :हरियाणा के करनाल जश हत्याकांड मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने मृतक जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है। सीआईए पुलिस ने अंजली को इंद्री के कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।


सीआईए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि हत्या मामले में अंजली को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक सूचना मिली कि अंजली ने हत्या की है। जो रिश्ते में जश की चाची लगती है। रिमांड के दौरान हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। कैसे मारा, कौन-कौन शामिल है पूछताछ की जाएगी।

अंजली ने खुद को गर्भवती बताया है। इसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी। हत्या में प्रयोग सामग्री को बरामद किया जाएगा। अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पूरे मामले का पुलिस पटाक्षेप करेगी। कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक अंजली रही।
3 दिन का मिला पुलिस रिमांड।

जश के चाचा अमन ने अपने ताऊ के बेटे राजेश व उसके परिवार पर हत्या का शक जताया था। जिस आधार पर पुलिस ने राजेश व उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। रविवार सुबह लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शहर में प्रदर्शन के बाद जाम लगा दिया था।

इसी दौरान एसपी गंगाराम पुनिया ने अपने निवास पर जश के परिजनों से अकेले में वार्ता की थी। इसके बाद अब जश के पिता के चाचा की पुत्रवधु अंजली को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इंद्री की कोर्ट में किया आरोपी को पेश।
April 10, 2022

हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे, हिमाचल और यूपी के लोगों को भी होगा फायदा, 1290 करोड़ रुपये मंजूर

हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे, हिमाचल और यूपी के लोगों को भी होगा फायदा, 1290 करोड़ रुपये मंजूर

Another four-lane national highway will be built in Haryana, people of Himachal and UP will also benefit, Rs 1290 crore approved
हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे
यमुनानगर : हरियाणा के लोगों को एक और फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इसका फायदा हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा। हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नेशनल हाईवे पौंटा मार्ग को जगाधरी से ताजेवाला तक फोरलेन बनाया जाएगा। इसके चौड़ीकरण करने के लिए केंद्र सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी का आभार जताया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हाईवे के जगाधरी से ताजेवाला तक के मार्ग को फोरलेन बनाए जाने के लिए स्वीकृति दी है। इसके लिए सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जल्द ही मार्ग के चौड़ीकरण करने का कार्य शुरु हो जाएगा। मार्ग के चौड़ीकरण होने से यमुनानगर जिले समेत साथ लगते हिमाचल व उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास कार्य करवाने के लिए कृत संकल्प है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं और करोड़ों के विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरी जी जान से जुटे हैं। इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार मंजूर करा कर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं।
April 10, 2022

70 किसानों की 150 एकड़ गेहूं की फसल राख:जींद के गांव कालवन में खेतों में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

70 किसानों की 150 एकड़ गेहूं की फसल राख:जींद के गांव कालवन में खेतों में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

जींद : हरियाणा के जींद में नरवाना के गांव कालवन में रविवार को गेहूं के खेतों में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही टोहाना से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 70 किसानों की 150 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख हो चुकी थी।
गेहूं के खेतों में लगी आग।

गांव कालवन में रविवार दोपहर को खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। हवा की गति तेज होने के कारण आग फसल में फैलती चली गई और विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग लगे होने की सूचना दमकल विभाग तथा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही टोहाना से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। 70 किसानों की 150 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल स्वाह हो गई थी।
April 10, 2022

अब गठबंधन सरकार को प्रदेश से बाहर करने का वक्त आया : डा. अशोक तंवर

अब गठबंधन सरकार को प्रदेश से बाहर करने का वक्त आया : डा. अशोक तंवर

हमें अपने बच्चों के हाथों में किताबे देनी है या तमंचे-चाकू, तय कर लो- महेंद्र चौधरी
बोले, दिल्ली, पंजाब के बाद अब हरियाणा में परिवर्तन को तैयार 

जींद : आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी महेंद्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी व्यवस्था परिवर्तन करनी होगी। अब यह तय करने का वक्त आ गया है कि हमें अपने बच्चों के हाथों में किताबे देनी है या तमंचे-चाकू। हरियाणा में ईमानदारी की सरकार बनानी है या दोबारा चोरों को सत्ता देनी है। वहीं आप नेता डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन बेहाल हो गया है। चाहे वो 134ए को रद्द करना हो या फिर नागरिक अस्पतालों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को काम से निकालना हो। इस समय सरकार केवल अपने मतलब के लिए ही काम कर रही है। ऐसे में अब समय आ गया है कि भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। 
आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी महेंद्र चौधरी शनिवार को जींद में डा. अशोक तंवर के साथ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बाद  पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। महेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग पिछले 75 सालों से देश व प्रदेश को लूट रहे है उनको उनकी सही जगह भेजना है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है देश व प्रदेश से नफरत की राजनीति करने वालो को खदेडऩा होगा। उन्होंने कहा कि अब देश मे विकास का मॉडल चल चुका है। आज जिस प्रकार हाल ही में आप मे आये निर्मल सिंह ने अपनी तीन पेंशन छोडऩे का काम किया है इससे तय हो गया है कि हरियाणा में भी दिल्ली मॉडल ही चेलेगा। हरियाणा में आम आदमी अशोक तंवर व केजरीवाल का जादू चल गया है। इस दौरान पूर्व सांसद एवं आम आदमी पाटी नेता डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी मोदी का मित्र है वही पैसे कमा रहा है। अंबानी मोदी का मित्र है तो वह भी बहुत पैसे कमाने में जुटे हैं और देश को खोखला कर रहे हैं। शीघ्र ही वो कार्यकर्ताओं के साथ जिलावार यात्रा शुरू करेंगें। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में आप पार्टी को ज्वायन किया है और सभी 36 बिरादरी को एक साथ जोडऩे का काम करना है। आप पार्टी आमजन की पार्टी है और लोगों के लिए नई-नई नीतियां बनाएगी। जिससे आमजन को फायदा हो गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को सभी देख रहे हैं। अब हरियाणा में भी काम की राजनीति होगी। ऐसे में सभी को आने वाले समय में बढिय़ा तरीके से झाडू लगाना है और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर लगाम लगाने का काम करना है। जैसे ही प्रदेश में आप की सरकार बनेगी तो पता लग जाएगा कि प्रदेश में विकास की कितनी क्रांति हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार के मंत्री द्वारा बयान दिया गया कि पंजाब के अंदर जो नई सरकार आई है उसके विधायकों के पास में अनुभव नहीं है क्या उनके पास भ्रष्टाचार करने का अनुभव होना चाहिए लेकिन ये लोग कुर्सी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। पंजाब की सरकार जो फैसले ले रही उन्हें पूरा भी करेगी। पंजाब सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है कि पूर्व विधायक चार या पांच पेंशन लेता था, उसकी पेंशन को कम करके सिर्फ  एक पेंशन कर दी है जोकि बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन का आश्वासन दिया था लेकिन सेवानिवृत फौजी आज भी धरने पर बैठे हैं। आज भी वो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सेवानिवृतों को उनका अधिकार मिलना चाहिए और सबकी समान पेंशन मिलनी चाहिए। अगर एक पेंशन कर दिया जाए तो हरियाणा के अंदर एक महीने में 23 करोड़ बचेंगें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पहले दिल्ली में आई उसके बाद पंजाब में आई और अब हिमाचल में भी लोग केजरीवाल को ही चाह रहे हैं। हरियाणा में भी हमें केजरीवाल को मजबूत करना है। प्रदेश में जो गठबंधन की सरकार है वो मिली जुली सरकार है। इसमें कोई भी विपक्ष नहीं है सही फैसला लेना है जो कि आपके हाथ में है आने वाले समय में ना तो तीन काले कानून होंगे और ना ही किसी के ऊपर अत्याचार होगा और ना ही देश को लूटने का काम होगा। चंडीगढ़ तो हरियाणा का है और चंडीगढ़ हरियाणा को लेने के लिए आम आदमी पार्टी इस बात का समर्थन करती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाभ सिंह, सुभाष कौशिक, जसवंत सिंधु, कारण सिंह लोहिया, विमल मनोचा. , केडी हरियाणवी सिंगर, सुभाष ढिगाना आदि मौजूद रहे।
April 10, 2022

डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस, लाखों में पहुंची भीड़, 3229 परिवारों को बांटा राशन

भारी संख्या में पहुंच जीन्द जोन के डेरा श्रद्धालुओं ने मनाया रूहानी स्थापना दिवस

Spiritual foundation day of Dera Sacha Sauda, ​​crowd reached in lakhs, ration distributed to 3229 families
डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस, लाखों में पहुंची भीड़, 3229 परिवारों को बांटा राशन
-- साल भर मानवता भलाई के कार्य करने के लिया सकल्प
-- पक्षियों के लिए 729 पानी के कसोरे बांटे गए
-- संगत के भारी तादाद में पहुंचने पर लगा जाम, सेवादारों ने मिनटों में जाम खुलवाया

जीन्द : ( संजय कुमार ) ÷ डेरा सच्चा सौदा का 74वां स्थापना माह एवं 15वां ‘रूहानी जाम-ए-इन्सां गुरु का’ माह को जीन्द जोन की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर भारी तादाद में पहुंची साध-संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर 3229 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें दी गई। वहीं भीषण गर्मी के मद्देनजर पक्षियों के लिए परिंडे भी बांटें गए। जिनकी संख्या 729 थी। जिम्मेदारो बताया कि परिंदे हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से इस भयंकर गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के कसोरे रखे जाएंगे।
 
नामचर्चा में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचन साध संगत को सुनाए गए। पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज ने जीवों के उद्धार के लिए 29 अप्रैल सन् 1948 को सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा बनाया, जो बेमिसाल है। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरुमंत्र देकर इंसानियत की राह पर चलाया। आज करोड़ों की संख्या में साध-संगत नशे व अन्य कुरीतियों से तौबा कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपने सतगुरु, अल्लाह, वाहेगुरु, भगवान पर पूरा दृढ़ विश्वास रखो। बिना किसी भेदभाव के नेकी-भलाई के कार्य करके इंसानियत की अलख जगाए रखो। टेंशन चिंता किसी भी समस्या का हल नहीं है बल्कि भगवान का नाम जपते हुए सद् कर्मों में विश्वास रखो। गम, चिंता, दु:ख तकलीफों का अगर कोई मुकम्मल इलाज है तो वह प्रभु-परमात्मा, ईश्वर का सच्चा नाम है। इंसान गरीबी, परेशानी में साथ छोड़ सकता है लेकिन सतगुरु, भगवान किसी भी हालत में अपने शिष्य का हाथ नहीं छोड़ता।
इस अवसर पर 45 मैंबर संदीप अन्नू इन्सां ने कहा कि हमें अपने सच्चे सतगुरु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास है और दुनिया की कोई भी ताकत साध-संगत की एकजुटता को राई के दाने जितना भी कम नहीं कर सकती। इस पर नामचर्चा पंडाल में उमड़ी साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपनी हामी भरी।
45 मैंबर सतपाल टोहाना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से साध-संगत जरूरतमंदों को राशन वितरण, निराश्रयों को मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक मदद देना, रक्तदान, लाचार-बेसहारा और मंदबुद्धियों की सार संभाल करना सहित मानवता भलाई के 138 कार्य लगातार कर रही है और इन कार्यों को पूरा जोरों पर किया जाएगा।
 
नाम चर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजा गया 9वां पत्र भी साध-संगत को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान 3229 जरुरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया।

सेवादारों द्वारा कुछ ही मिनटों में भारी तादाद में आई हुई साध-संगत को भोजन-प्रसाद खिलाया गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए सेवादारों द्वारा जगह-जगह ठंडे पानी की छबील लगाई गई थी। ट्रैफिक सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को ग्राउंड में पंक्तिबद्ध लगाया गया एवं सड़कों पर ड्यूटी देकर जनमानस को जाम से बचाया गया
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर मर रही इन्सानियत को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया।

इस सामाजिक और आध्यत्मिक कार्यक्रम में जींद के विधायक डॉ कृष्ण चंद मिड्ढा जी, राजू मोर बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक जी ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की जमकर तारीफ की और मीडिया के माध्यम से जींद के आम जनमानस को भी पूज्य गुरु जी के पवित्र वचनों को मानने की अपील की जिससे समाज में मानवता कार्य निरन्तर होते रहे और हर जरूरतमंद को मदद मिल सके।
इस अवसर पर आई हुई जींद शहर और जींद के सभी मुख्य मार्गों पर जाम लग गया जिसे शाह सतनाम जी वेलफेयर विंग के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया।

नामचर्चा में जोन की साध संगत के साथ साथ स्टेट 45 मैंबर, यूथ 45 मैंबर, ग्रीन एस जिम्मेवार और ब्लॉक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
शक्ति प्रदर्शन नहीं, मानवता भलाई का प्रदर्शन है: विधायक कृष्ण मिढा

डेरा सच्चा सौदा की संगत समय समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। और मुझे भी इनके कार्यक्रमों में शिरकत करने का अवसर प्राप्त होता रहता है। पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन द्वारा डेरा सच्चा सौदा 138 मानवता भलाई के कार्य करती है और मेरा जींद के जनमानस के साथ साथ सभी से अनुरोध है कि आप सभी भी इंसानियत भलाई के लिए डेरा सच्चा सौदा की तरह हमेशा तत्पर रहें और मैं सभी को 74वें स्थापना माह की बहुत बहुत बधाई देता हूं।

डॉ कृष्ण मिड्ढा
विधायक जींद

Saturday, April 9, 2022

April 09, 2022

सैलजा ने CM मनोहर लाल को लिखा पत्र:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने 1100 NHM कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने की उठाई मांग

सैलजा ने CM मनोहर लाल को लिखा पत्र:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने 1100 NHM कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने की उठाई मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत आउटसोर्सिंग पर लगे स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना महामारी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की। इन स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा से नौकरी पर रखा जाए।

बतां दे कि प्रदेश में करीब 1100 एनएचएम कर्मचारी हैं जिनका स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया। ये करीब 2020 से अनुबंध पर कार्यरत थे और हर तीन महीने बाद स्वास्थ्य विभाग इनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर रहा था, लेकिन एक अप्रैल को इनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज से करीब दो साल पहले कोरोना महामारी के दौरान आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हुई थी। बीते दो वर्षों में कोरोना महामारी के समय इन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की थी। मगर आज इन कोरोना योद्धाओं को नौकरी से निकाल दिया गया है।

कुमारी सैलजा ने पत्र में मांग करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं को दोबारा से ड्यूटी जॉइन करवाई जाए और एनएचएम पॉलिसी में शामिल किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की मांग का एक पत्र भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र के साथ भेजा है।
Selja wrote a letter to CM Manohar Lal: Congress State President raised the demand to renew the contract of 1100 NHM employees
*कुमारी सैलजा का पत्र*

सोमवार को मुख्यालय में किया था प्रदर्शन

कोरोना काल में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए 1100 एनएचएम कर्मचारियों को सरकार ने एक्सटेंशन न देने का फैसला किया है। ऐसे में इन कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। एक्सटेंशन न मिलने के विरोध में एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर 100 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारी पहुंचे। कर्मचारियों ने डीजी को ज्ञापन सौंपा

एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि अप्रैल 2020 में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने एनएचएम के करीब 1100 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति की थी। हर तीन माह के बाद एक्सटेंशन दी जाती थी, परंतु अब एकदम से एनएचएम ने एक्सटेंशन देने से मना कर दिया है। एक्सटेंशन कर्मचारियों में एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डॉक्टर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्राइवर सहित अलग- अलग विभागों में नियुक्त कर्मचारी शामिल।
April 09, 2022

हिसार सर्कल के 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ेगी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

हिसार सर्कल के 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ेगी बिजली मंत्री रणजीत सिंह 

हिसार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि गर्मी के मौसम में हिसार सर्कल के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति देने के लिए 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बिजली मंत्री हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित बिजली पंचायत में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि अगले माह में 132केवी के बीड़ बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 50 एमवीए, 33केवी के राजगढ़ रोड़ स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 35 एमवीए, 33केवी के सैक्टर-14 स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 25 एमवीए, 33केवी के सीसवाल स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 18 एमवीए, 33केवी के मंगाली स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 20 एमवीए की जाएगी। इसी प्रकार 33केवी के बड़सी स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 14 एमवीए, 33केवी के थुराना स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 14एमवीए, 33केवी के सिसाय स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 30 एमवीए, 33केवी के खरड़ अलिपुर स्थित बिजली घर की क्षमता 14एमवीए, 33केवी के खरक पुनिया स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 20एमवीए की जाएगी।  बिजली मंत्री ने बताया कि 33 केवी के मुंढाल स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 28 एमवीए, 33केवी के सैक्टर 27-28 स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 10एमवीए, 132केवी के खेदड़ स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 50 एमवीए करने संबंधी कार्य शीघ्र आरंभ कर दिए जाएंगे। इन कार्यों पर 14.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये कार्य पूर्ण होने के बाद लगभग एक लाख उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण की दिशा में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। पिछली बिजली पंचायत में 74 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 42 शिकायतों का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया गया है, जबकि 7 शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनसमस्याओं के निवारण बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
April 09, 2022

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार दोपहर को जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट हुई, सुबह 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर बैंक से निकली थी। लूटपाट के वक्त 2 करोड़ 92 लाख रुपए शेष थे। 30 लाख रुपए अलग रखे होने के कारण लूटने से बच गए। अर्बन एस्टेट पुलिस ने CMS कैश कंपनी के कैशियर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई थी। एसपी रोहतक ने लुटेरों के बारे में सूचना देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की कई टीमें दोनों लुटेरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।


सीसीटीवी में कैद 2.62 करोड़ रुपए लूटने वाले दोनों लुटेरे। इनके बारे में सूचना देने पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

खास बात है कि 4.73 करोड़ की भारी भरकम कैश की सुरक्षा में केवल एक डोगा गन वाला गार्ड तैनात था। इससे पहले की वह कुछ कर पाता, लुटेरों ने गोली मार दी। उसकी गन भी छीन ले गए। चार कर्मचारी बड़ी लापरवाही के साथ सड़कों पर करोड़ों रुपए खुलेआम अपने साथी कर्मियों को देते या फिर ATM में लोड करते घूम रहे थे। न तो उनको सुरक्षा की चिंता थी और न ही लूट का भय। बदमाश मात्र 5 मिनट में करोड़ों लूट कर फरार हो गए। गार्ड को गोली लगी तो तीन अन्य कर्मी मौके से भाग गए।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैशियर शशी प्रकाश वारदात को लेकर जानकारी देते हुए।*

कैसे लूटे 2.62 करोड़-जानिए कैशियर की जुबानी

रोहतक में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-1 में जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख की भारी भरकम रकम लूटी गई, उसके कैशियर भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी शशी प्रकाश ने सुबह से लेकर लूट के वक्त की पूरी वारदात का ब्यौरा पुलिस को दिया है। यहां उसने पुलिस को जो कुछ बताया, वह ज्यों की त्यों भास्कर के पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। शशी प्रकाश के साथ 3 और कर्मचारी जिनमें एक गार्ड, एक वैन ड्राइवर व एक अन्य कैशियर था। इन्होंने कैश वैन एटीएम वाली मार्केट से बाहर मेन रोड पर रोकी थी, जहां दोनों बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैश वैन के कर्मचारी वारदात के बाद जानकारी देते हुए।*

रास्ते में दिए 1.26 करोड़ रुपए

मैं शशी प्रकाश पुत्र ज्ञान सिंह गांव खरक खुर्द जिला भिवानी का रहने वाला हूं। मै बतौर कैशियर CMS कम्पनी रोहतक मे तैनात हूं। हमारी कम्पनी का कार्य बैंक से पैसा लेकर अलग-अलग जगह बने ATM मे पैसे डालने का कार्य है। रोजाना की तरह आज मै समय करीब 9:30 A.M पर अपने साथी कर्मचारियों कैशियर प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्री रामनगर कालोनी सुनारियां चौक रोहतक,गनमैन रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव टिटौली और चालक जयदीप पुत्र ईश्वर निवासी गांव मदीना गिन्दरान पाना के साथ कैश वैन नंबर HR-37D -1497 बोलरो मे 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर चला था। जिन रुपयों मे HDFC BANK डी पार्क पर हमारी कम्पनी नंबर-3 को 50 लाख रुपए और पार्टी-1 को 76 लाख रुपए दिए गए।
रोहतक में पौने 3 करोड़ रुपए लूटे:ATM में कैश लोड करने आई वैन से नोटों से भरा बोरा ले गए बाइकसवार; गार्ड को मारी 2 गोलियां

ATM में डाले 55 लाख रुपए

शशी प्रकाश ने आगे बताया कि उसके बाद शीला बाई पास रोहतक पर HDFC बैंक के ATM मे 25 लाख रुपए डाले थे। फिर सेक्टर-3 रोहतक में पहुंच कर HDFC बैंक के एक अन्य ATM मे 30 लाख रुपए डाल दिये। फिर समय करीब दोपहर 1 बजे हम अपनी कैश वैन लेकर सेक्टर-1 रोहतक मे AXIS बैंक के ATM पर पैसे रोडालने के लिये पहुंचे।
*रोहतक में 2.62 करोड़ की लूट की सूचना पर आईजी ममता सिंह भी मौके पर पहुंची।*

सेक्टर-1 में ये हुआ

शशी के अनुसार उस समय हमारे पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए कैश वैन में थे। हमने गाडी से नीचे उतर कर कैश केबिन को खोला और कैश निकालने लगे। इसी समय 2 युवक, जिन मे से एक ने मुंह पर सफेद रंग की पट्टी बांध रखी थी और दूसरा अपने मुंह पर काले रंग का कपडा बांधे हुआ था। दोनों हमारी तरफ आये और उन मे से एक व्यक्ति ने हमारे गनमैन रमेश पर गोली चला दी, जो गोली रमेश को लगी। उन दोनों ने रमेश की बन्दूक (डोगा) को छिन लिया।

इसके बाद कैश वैन मे रखे 3 लोहा बॉक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 92 लाख रुपए रखे थे। उनमें से 2 बाक्स व एक बैग ले कर अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल पर बैठ कर रुपए से भरे 2 लोहा बाक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपए थे, को लेकर मौके से फरार हो गये।
*वारदात के बाद कैश वैन की जांच करते पुलिस अधिकारी।*

गनमैन को लगी दो गोली

शशी के अनुसार लुटेरों के फरार होते ही हमारे कर्मचारी जयदीप ने डायल 112 पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस मौके पर आई। गनमैन रमेश को इलाज के लिये PGI ले गई। उसे दो गोली मारी गई थी। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। शशी कुमार ने दो नौजवान लड़कों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करके लूटा गया पैसा बरामद करने की गुहार पुलिस को लगाई है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
ये पहुंचे थे मौके पर
शाम को 4.45 बजे लिखी डायरी में रोहतक सेक्टर-1 पुलिस चौकी के ASI राजेंद्र ने लिखा है कि शुक्रवार दोपहर को वे चौकी में थे। इसी दौरान टेलीफोन से सूचना मिली कि सेक्टर-1 AXIS बैंक के ATM पर कैश डालने आए कर्मचारी को गोली मार कर कैश छीना गया है। इसके बाद वह HC सुरेश और SPO विनय को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वहां पर शशी प्रकाश ने लूटपाट की पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद पूरे हालात की जानकारी एसएचओ को दी। बाद में आईजी ममता सिंह और एसएसपी रोहतक उदयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में वारदात को लेकर धारा 394,397,307,379B ,34 IPC और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*ये बताया एसपी ने*
एसपी उदयवीर सिंह मीणा ने कहा कि कैश बैन तीन बैंकों का पैसा लेकर अलग-अगल एटीएम में डिस्ट्रीब्यूट कर रही थी। जब वैन यहां आकर रूकी तो उसके पीछे दो बाइक वाले खड़े थे। उन्होंने पता था कि यहां पे कैश डिस्ट्रीब्यूट होना है। कर्मचारी जैसे ही वैन से कैश निकालने लगे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी। जबकि 3 कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने संदूक को बोरे में डाला और फिर बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं वह खतरे से बाहर है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई। बाइक का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफ़ाश करेंगे।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*रोहतक में करोड़ों की लूट के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उदयवीर सिंह।*

PNB को भी बनाया निशाना


रोहतक में शुक्रवार को PNB बैंक के ATM से भी कैश निकालने का प्रयास हुआ था। मशीन नहीं टूट पाई और सर्विलांस सिस्टम के चलते चोर खाली हाथ लौट गए। इस वारदात को लेकर अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तिलक नगर की शाखा प्रबंधक संगीता ने केस दर्ज कराया है।

विजय नगर निवासी संगीता ने बताया कि 8 अप्रैल को प्रात 12:36 पर उसे E सर्विलांस के माध्यम से सेक्टर -3 पीएनबी ATM मे 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई। वहां पहुंचने पर पता चला कि ATM के शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने ATRM को तोड़ने का प्रयास किया था। परन्तु इस प्रयास मे वो सफल नही हो पाए। ATM का आउटर कवर चोरों ने तोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद वे फरार हो गए।
April 09, 2022

जश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा:गला दबाने से हुई थी 5 साल के बच्चे की मौत; 5 अप्रैल को लापता हुआ था, 6 को मिला शव

जश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा:गला दबाने से हुई थी 5 साल के बच्चे की मौत; 5 अप्रैल को लापता हुआ था, 6 को मिला शव

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलामपुरा में 5 वर्षीय जश की अपहरण के बाद हत्या की गई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जश की मौत गला दबाने से हुई है। इसकी जानकारी खुद एसपी गंगाराम पुनिया ने दी।


एसपी पुनिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को निरीक्षण के लिए एसएफएल लैब भेजा गया है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है। सबूतों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। जल्दी ही हत्यारोपियों का खुलासा किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
Big disclosure in Jash's post-mortem report: 5-year-old child died due to strangulation; Was missing on 5th April, body found on 6th
*जश के परिवार को सांत्वना प्रकट करती महिलाएं।*

*5 अप्रैल को लापता हुआ था जश*

मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश 5 अप्रैल की दोपहर को अचानक लापता हो गया था। उसके उठाने का शक एक बाबा पर जताया गया। बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी की वीडियो से थैले के फुलाव, बाबा की रफ्तार को देखकर शक यकीन में बदल रहा था। शाम तक पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले लिया। इंद्री पुलिस थाना में ले जाकर उससे पूछताछ की गई, लेकिन बाबा से जश का सुराग नहीं लगने ने परिजनों ने करनाल में नैशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था।
*हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग करते ग्रामीण।*

*6 को पड़ोसियों की छत पर मिली लाश*

डीएसपी विजय देशवाल ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और पुलिस की मदद करने के लिए ग्रामीणों को राजी किया। इसके बाद रात को ही पुलिस ने गांव कलामपुरा की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी ली। सिफ 8 से 10 घर ही बचे थे, जिनकी तलाश सुबह ली जानी थी और जब 6 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 5 बजे कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। उसने छत पर कुछ गिरने के बारे में पूछा तो पड़ोसन ने बताया कि जश यहां पर पड़ा है और चिल्लाने लगी।
*मामले की जांच करते हुए आईपीएस हिमांद्री कौशिक।*

कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। एएसपी हिमांद्री कौशिक, फॉरेंसिंक टीम व अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनेां को सौंप दिया। उधर जश के चाचा ने अपने ताऊ के बेटे राजेश के परिवार के साथ खेत की जमीन को लेकर 3 महीने पहले के तकरार को बताया। वहीं शक के आधार पर परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।
*गांव ने किया राजेश का बहिष्कार*

गांव में हुई खौफनाक वारदात से ग्रामीण इतने स्तब्ध हैं कि पंचायत बिठाकर राजेश और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि राजेश के घर न कोई आएगा और न कोई जाएगा। उसके रिश्तेदारों के भी गांव में आने पर पाबंदी लगा दी गई है। चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने राजेश के परिवार को सहयोग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पंचायत कार्रवाई करेगी। करनाल के वकीलों ने भी पीड़ित परिवार का समर्थन किया है।