Breaking

Tuesday, April 19, 2022

April 19, 2022

हरियाणा के इन जिलों में मास्क लगाना फिर किया अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

हरियाणा के इन जिलों में मास्क लगाना फिर किया अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना 

चण्डीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज कहा कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एनसीआर से लगते हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर कर दिया हैं और जो मास्क नहीं लगाएगा उसको जुर्माना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के 238 मामलों में से 198 मामले गुरूग्राम के हैं और लगभग 22 मामले फरीदाबाद के हैं बाकी हरियाणा में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना के शुन्य मामले हैं। वहां कोई कोरोना के मामले नहीं बढ रहे हैैं। विज ने कहा कि उनके द्वारा गुरूग्राम में टीम को कोरोना के बढते मामलों के अध्ययन केे लिए टीम को भेजा गया था कि गुरूग्राम में मामले क्यों बढ रहे हैं और इस अध्ययन की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेकिन फिलहाल एतिहात के तौर पर दिल्ली से सटे चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर कर दिया हैं और जो मास्क नहीं लगाएगा उसको जुर्माना कर दिया जाएगा।  उन्हाेंने बताया कि गुरूग्राम के किन-किन क्षेत्रों से कोरोना के मामले आ रहे हैं और किस-किस बस्ती से आ रहे हैं इसके लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया हैं। इसके अलावा, कोरोना के वेरियंट को जानने के लिए सैम्पल रोहतक भिजवाएं गए हैं, उसके अनुसार ही आगामी तैयारियां की जाएगी। उन्होंने कहा कि ''हम पूरी तरह से तैयार हैं हमारा स्टाफ तैयार हैं, हमारे उपकरण पूरे हैं, बेडस पूरे हैं, आक्सीजन पूरी हैं', लेकिन लोगों को स्वयं की इच्छा से अभी एतिहात बरतनी चाहिए, लोगों को खुद मास्क डालने चाहिए और हाथ सैनिटाइजर या साबुन से समय-समय पर धोते रहना चाहिए''। मैं खुद हर जिले, हर एसपी से उनकी रोजना रिपोर्ट लेता हूं कानून व्यवस्था के संबंध में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्हाेंने कि ''विधायक कुलदीप बिश्नाई को दो करोड़ रूपए देने की धमकी दी गई थी, हमने सख्त कार्यवाही की और दो दिन में अपराधियों को पकड लिया और हमारा पुलिस प्रशासन सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद हर जिलें, हर एसपी से उनकी रोजना रिपोर्ट लेता हूं कितने केस उन्होंने पकडे और कितनी ड्रग्स पकडी, हथियार पकडें, जुआ खेलने वाले पकडे, हर एसपी की रोजाना रिपोर्ट आती है। इसी प्रकार, दवाईयों व खादय सामग्री में की जा उल्लंघनाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 'एफडीए पूरी तहर से सतर्क हैं और पिछले एक महीने से कोई दिन खाली नहीं जा रहा है जिस दिन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। चण्डीगढ का मुदा एसवाईएल के साथ जुड़ा हुआ एसवाईएल पर कन्टैप्ट फाइल करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो हमारा अधिकार है, हमर कर सकते हैं वो हम करने जा रहे हैं बाकी पंजाब में नई-नई सरकार बनी हैं, बनते ही इन्होंने चण्डीगढ की मांग की हैं, इनको समझ होनी चाहिए कि चण्डीगढ का मुदा एसवाईएल के साथ जुडा हुआ है। विज ने कहा कि अगर वो चण्डीगढ लेना चाहते हैं तो एसवाईएल को बनाना शुरू कर दें, हिदी भाषी क्षेत्र हमें स्थानांरित कर दें तो कोर्ट में जाने से सब बच जाएंगे। जहां बिजली फ्री बांटी जा रही वो प्रदेश खोखले पंजाब में 300 यूनिट मुक्त बिजली के ऐलान के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं कोई भविष्य वक्ता तो नहीं हूं, जो मैं सारे संसार में देशाें को देखता हूं और इकोनोनिक स्थिति को देखता हूं, तो पंजाब का हाल वही होने वाला है, जो श्रीलंका का हो रहा है, जहां- जहां पर ये फ्रीबिज बांटी जा रही है वो-वो प्रदेश व देश खोखले होते जा रहे हैं वो अपने लोगों को रोटी भी नहीं खिला पा रहे हैं।
April 19, 2022

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

जींद : फैमिली कोर्ट में तारिख पर आई महिला का फोन बजने पर जज ने बंद करने को कहा तो महिला ने उल्टे जज को नसीहत दे डाली। जिस पर जज ने महिला के रवैये को देखते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुछ इस प्रकार सामने आया कि एक महिला ने पुलिसकर्मी के साथ लव मैरिज की हुई है। दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। सोमवार को महिला की फैमिली कोर्ट में तारिख थी। महिला हॉफ पेंट पहन कर अदालत में पहुंच गई। महिला की ड्रेस को देख कर पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह उनके साथ बहस पर उतर आई और फिर कोर्ट में भी चली गई। जिस पर जज ने ऐतराज जताया तो वह बाहर निकल आई और बैग से लोअर निकालकर अदालत में पहुंच गई। उसी दौरान महिला का फोन बज उठा तो जज ने अदालत ने फोन अलाउड न होने की बात कही। जिस पर महिला भड़क गई और उल्टे जज को ही नसीहत देने लगी। महिला के रवैये को देखते हुए जज ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो महिला वहां से भाग खड़ी हुई। उसी दौरान महिला पीसीआर मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले महिला थाना ले गई। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि महिला अदालत में तारिख पर गई थी। महिला का अदालत में रवैया ठीक नहीं था। जज के आदेश पर महिला को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
April 19, 2022

जींद में बस में छात्रों ने यात्री को पीटा:टिकट को लेकर कंडक्टर के साथ हुई कहासुनी, सवारी ने समझाने की कोशिश की तो कर दिया हमला

जींद में बस में छात्रों ने यात्री को पीटा:टिकट को लेकर कंडक्टर के साथ हुई कहासुनी, सवारी ने समझाने की कोशिश की तो कर दिया हमला

जींद : हरियाणा के जींद में पुराना बस स्टैंड से प्राइवेट बस में सवार हुए कुछ स्कूली छात्रों ने ने एक यात्री की पिटाई कर डाली। बस चालक बस को लघु सचिवालय में ले गया। जहां हमलवार छात्र उतर कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई और बस को सिविल लाइन थाना ले गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि छात्रों के पास चाकू भी था। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


*टिकट को लेकर हुई थी कहासुनी शुरू*

जींद-बरवाला रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस के चालक ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को बस लेकर नए बस अड्डे की तरफ जा रहा था। पुराने बस स्टैंड से कुछ छात्र भी सवार हो गए। टिकट को लेकर छात्रों तथा परिचालक के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद बात हाथापाई तक जा पहुंची।

*यात्री ने बीच बचाव किया तो किया हमला*

इसी दौरान बस में सवार यात्री सुरेश ने छात्रों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली और उसके कपड़े भी फाड़ डाले। चालक बस को भगा कर लघु सचिवालय ले गया। जहां हमलावर छात्र उतरकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस बस को सिविल लाइन थाना ले गयी।
*छात्रों ने चाकू निकाल लिया था*

बस में सवार यात्री सविता ने बताया कि मारपीट के दौरान छात्रों ने चाकू निकाल लिया था। काफी देर तक छात्रों ने बस में हंगामा किया। लघु सचिवालय में बस के रूकते ही छात्र फरार हो गए। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Monday, April 18, 2022

April 18, 2022

सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग

सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग

हिसार : हिसार में रेलवे रोड पर स्थित गंगा पीजी में रविवार को आग लग गई। आग लगने से फर्स्ट फ्लोर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गंगा पीजी के फर्स्ट फ्लोर में बनी किचन में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग भड़क गई। इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा। पीजी संचालक हितेश के अनुसार आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि दमकल विभाग ने की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
April 18, 2022

मूक-बधिर छात्रों के लिए हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स

मूक-बधिर छात्रों के लिए हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स

चंडीगढ़ : हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-26 स्थित महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक की तर्ज़ पर मूक एवं बधिर छात्रों हेतु विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम राज्य के विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुरू किए जाएंगे। विज ने बताया कि मूक एव बधिर छात्रों के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक व राजकीय सोसाइटी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में वर्ष 2022-23 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति लेने को उन्होंने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसी कड़ी में लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों को विभिन्न पॉलिटेक्निक में शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 - 23 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक, अंबाला सिटी और राजकीय पॉलीटेक्निक, सिरसा में लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस पाठ्यक्रम की 30-30 सीटें निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, वर्ष 2022- 23 के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, झज्जर और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सोनीपत में 30-30 सीटों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, नीलोखेड़ी में होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की भी 30 सीटें रखी गई है। राज्य के युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और इसी दिशा में राजकीय पॉलिटेक्निक, उटावड़ और राजकीय पॉलिटेक्निक, मंडकोला में डिप्लोमा- इन- वेकेशन पाठ्यक्रमों को चलाया जा रहा है।
April 18, 2022

हरियाणा पंचायत चुनाव में देरी पर भूपेंद्र हुड्डा का हमला

हरियाणा पंचायत चुनाव में देरी पर भूपेंद्र हुड्डा का हमला

झज्जर : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में पंचायत चुनाव में हो रही देरी पर कहा कि गांधी जी का सपना था कि ग्राम राज्य से देश व प्रदेश में सरकार चले। लेकिन जिस तरह से हरियाणा में पंचायत चुनाव में देरी हो रही है उससे ऐसा लगता है कि पंचायत चुनाव में देरी होने से गांधी जी का सपना हरियाणा सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर में लेखक यशपाल गुलिया द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करने उपरांत पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा में विकास की गति शून्य होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने हरियाणा को विकास में अग्रणीय बनाया था उससे आगे एक इंच भी हरियाणा सरकार नहीं सरक पाई। आम आदमी पार्टी के एक विधायक-एक पेंशन वाले सवाल और पंजाब मेंं एक पेंशन दिए जाने के आप सरकार के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2014 के बाद से यह तय है कि विधायक चाहे कोई कितनी बार बना हो उसे पेंशन एक लाख से ऊपर नहीं मिलेगी। पार्टी संगठन के गठन को लेकर हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव हो रहे हैं और उम्मीद यही है कि हरियाणा में जल्द ही ब्लॉक व जिला लेवल पर संगठन का गठन कर दिया जाएगा। निकाय चुनाव सिंबल पर होने की बात को हुड्डा टाल गए। उन्होंने कहा कि जो पार्टी फैसला लेगी उसके अनुरूप फैसला होगा। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक गीता भुक्कल, बादली से विधायक डॉक्टर कुलदीप वत्स, राजसिंह जाखड़, पूर्व चेयरमैन नरेश हसनपुर, विकास अहलावत सहित अन्य भी मौजूद रहे।
April 18, 2022

हरियाणा में इन जिलों में छात्रों का स्कूल जाना जरूरी नहीं

हरियाणा में इन जिलों में छात्रों का स्कूल जाना जरूरी नहीं 

गुरुग्राम : हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अभी ऐसे निर्देश केवल गुरुग्राम जिले में लागू किए गए हैं क्योंकि अन्य जिलों के मुकाबले कई दिन से गुरुग्राम में ही कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं। निर्देशों के तहत गुरुग्राम में स्कूल के मुखियाओं से कहा कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य न रखा जाए। यदि कोई छात्र बीमार हो जाता है तो उसे तुरंत घर भेजें। यदि उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाती है तो कुछ समय के लिए स्कूल को भी बंद कर दिया जाए। गौरतलब है कि नोएडा व गाजियाबाद के कई स्कूलों में छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  सभी स्कूलों को पत्र भेजकर कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा सुनश्चिति की जाए। फेस मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए। खाने-पीने व अन्य वस्तुएं एक दूसरे को न देने के लिए छात्रों को जागरुक किया जाए। उधर गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा का कहना है कि छात्रों से आग्रह किया जा रहा है कि वे मास्क लगाकर ही स्कूल आएं और 12 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है ताकि छात्र कोरोना संक्रमण से बच सकें। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना जांच बढ़ा दी है। आम लोगों को भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरुक करने में जुट गया है।
April 18, 2022

अंबाला विधायक को जान से मारने की धमकी:28 अप्रैल तक धमाके में उड़ाने की धमकी; SP ने किया अलर्ट, बलदेव नगर थाना में केस दर्ज

अंबाला विधायक को जान से मारने की धमकी:28 अप्रैल तक धमाके में उड़ाने की धमकी; SP ने किया अलर्ट, बलदेव नगर थाना में केस दर्ज

चंडीगढ़ : हरियाणा के अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को मुस्लिम संगठन ने धमकी भरा एक लेटर भेजा है। इसमें असीम को मुस्लिम विरोधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अंबाला एसपी को सूचना दी। एसपी ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पुलिस ने विधायक को मिले लेटर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विधायक को मिले लेटर में लिखा गया है कि विधायक मुस्लिम विरोधी हैं और विधायक मुस्लिम लोगों को गुलाम बनाने का प्रयास कर रहा है। हमारे सारे कानून समाप्त कर दिए। हम सभी जेहादी एकजुट हो गए हैं और सबसे पहले विधायक असीम गोयल का नंबर लगाएंगे।

असीम गोयल को 28 अप्रैल तक उड़ा दिया जाएगा। लेटर में बिट्टा कराटे, यासीन मलिक, जमीयत उल विद्या, लश्कर-ए-तोयबा समेत कई अन्य नाम लिखे हैं। लेटर के मार्फत उड़ा देने की धमकी दी गई है। मामले में बलदेव नगर थाने में धमकी भरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
April 18, 2022

हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में बढ़ी गर्मी, रविवार से फिर बदल गया मौसम जाने कैसे ?

हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में बढ़ी गर्मी, रविवार से फिर बदल गया मौसम जाने कैसे ?The heat increased in the plains states including Haryana, how did the weather change from Sunday?

नारनौल : अधिकतर मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी और प्रचण्ड और गंभीर हीट वेव लू अपने तीखे अंदाज से आमजन को एक बार फिर से प्रभावित करने लगीं है। साथ ही साथ सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। शनिवार को सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से उपर दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में 46.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बन रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि पिछली मौसम प्रणाली का प्रभाव हरियाणा एनसीआर से समाप्त होते ही गुजरात और राजस्थान पर बना प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन ने अपना जलवा दिखना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म पश्चिमी हवाओं की वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में प्रचंड गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किए हुए है। शनिवार को हरियाणा में अधिकतर स्थानों का 40.0 डिग्री से 45.3 डिग्री के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
रविवार से मौसम में बदलाव :
रविवार से मौसम में हल्का बदलाव होने लगा है। आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कमजोर चक्रवातीय हवाओं का परिसंचरण तंत्र बनने से 18 अप्रैल को राजस्थान के अनेक स्थानों के साथ हरियाणा के पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी/ अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बन रही है। इसके साथ प्रभावित इलाके में विपरीत हवाओं के मिलन से आंशिक बादलवाही भी देखने को मिल सकती है और साथ ही साथ एक दो स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बुंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना है। शेष हरियाणा के सभी स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा और अधिकतर स्थानों पर भीषण गर्मी और हीट वेव लू चलेंगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने यानि अधिकतम तापमान 40.0 से 45.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा।
April 18, 2022

जश हत्याकांड शक के आधार पर उठाया था पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं देखे क्या कहा बाबा ने

जश हत्याकांड का पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; सबसे पहले शक के दायरे में आया था

करनाल : बहुचर्चित जश हत्याकांड में सबसे पहला शक बाबा जमनादास पर गया था कि उसने ही जश को अगवा किया है, लेकिन पुलिस पूछताछ में शक गलत साबित हुआ और बाबा को छोड़ दिया गया। अब बाबा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जमनादास को रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं, इसलिए अब उसने अपना दर्द बयां किया है।

जमनादास इंद्री कस्बे की सलम बस्ती में रहता है। यहां पर जमनादास ने दो झोपड़ियां बनाई हुई हैं। पत्नी के अलावा घर में उनके 5 बच्चे भी रहते हैं। अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। जिस दिन मजदूरी नहीं मिलती तो मांगने चला जाता है। परिवार पालना है तो ऐसा ही करना पड़ेगा।

लेकिन पिछले 12 दिनों से न दिहाड़ी-मजदूरी की और न ही मांगने निकला। अपनी झोपड़ी में छिपा बैठा है। परिवार वालों के कहने पर एक ही बात बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। ऐसे में घर से बाहर कैसे निकलूं। फिलहाल पड़ोसियों के दिए को खाकर उसके बच्चे गुजारा कर रहे हैं।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास आपबीती सुनाते हुए।*

*3 गांवों के लोग तो मारने पहुंचे थे*

जमनादास बाबा ने बताया कि उस दिन मैं गांव में गया। आटा चावल मांगा और वहां से सीधे अपने घर चला आया। ग्रामीणों ने शक किया कि मेरे झोले में जश है, जबकि वह आटा चावल से वजनदार लग रहा था। मेरे घर पहुंचने के कुछ समय के बाद मुझे पुलिस उठाकर ले गई। मुझे वीडियो दिखाकर पूछा बताओ यह किसका है।

मैंने वीडियो देखा तो फोटो मेरा था। इतना ही नहीं पीछे से मेरे घर पर बीरबल, कमालपुरा और नगला गांव के लोग तो मारने के लिए ही आ चुके थे। उधर पुलिस ने शक में उठाकर मेरे हड्‌डी पसली एक की है। मेरी पत्नी को भी साथ में ही रखा। जब हम पुलिस के पास ही थे तो वहां पर सूचना आई कि बच्चा मिल गया।

तब हमें पुलिस वालों ने बताया कि बाबा बच्चा मिल गया और तू बच गया। अभी नहीं तो और रिमांड लिया जाता। मैंने गलत नहीं किया था, तभी छूट गया। तब से मैं तो बाहर ही नहीं निकला। मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं। मेरे को खाने के भी लाले पड़े हैं। उस बच्चे के बारे में सुनकर मेरे को भी रोना आया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास के बच्चे अभी छोटे हैं।*
*अब घर पर ही छिपा बैठा हूं*

जमनादास की पत्नी ने बताया कि घर में कमाने वाला उसका पति ही है। घर का सारा सामान तोड़ गए। पुलिस हम दोनों को ले गई। मार पीट कर छोड़ दिया। घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बच्चे भूखे मर रहे हैं। पड़ाेसी आकर रोटी देते हैं। बहुत ही दुख हुआ। अब इसको कमाने के लिए कहते हैं तो बोलता है कि एक तो शरीर दुख रहा है और दूसरा बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। बस झोपड़ी में पड़ा है। घर का गुजारा मुश्किल हो गया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*इन में रहता है जमनादास।*
*बाबा ऐसे गलत काम नहीं करते*

जमनादास की बहन ने बताया कि जिसने बच्चे को मारा है, उसको जान से मारा जाना चाहिए। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। बाबा को मारा क्यों। बाबा कोई ऐसे काम करते हैं। बाबा कोई चोर हैं। बाबा के पास आटा चावल था। गांव के लोगों ने बाबा पर बच्चा उठाने का आरोप लगा दिया। बाबा तो मांग-तांग कर गुजारा करते हैं। बाबा कभी ऐसा नहीं करते।
April 18, 2022

किला रोड बाजार में प्रशासन की अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक:

किला रोड बाजार में प्रशासन की अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक:20 साल बाद किला राेड बाजार में चला बुल्डोजर, अतिक्रमण कर 15 फीट बने तक निर्माण ढहाए,सुबह 4:30 बजे कार्रवाई से हड़कंप

रोहतक : किला रोड बाजार में अतिक्रमण को लेकर हिदायत, चेतावनी, नोटिस के बाद शनिवार अल सुबह साढ़े 4 बजे प्रशासन ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। बाजार के दोनों ओर की दुकानों की रैंप, सीढ़ियां, चबूतरे आदि जेसीबी से तोड़नी शुरू कर दीं। खबर लगते ही आधी नींद में आंखें मलते आए दुकानदारों को मौके पर मलबा ही मलबा मिला। दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कार्रवाई रोकने की कोशिश की। वे जेसीबी के सामने अड़ गए। लेकिन सैकड़ों पुलिस बल व निगम की टीम के आगे उनकी एक न चली। लिहाजा दोपहर 12 बजे तक किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला चलता रहा।


कार्रवाई के बाद बाजार से शाम तक मलबा उठाया गया। विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद रखा। सुबह 11 बजे दुकानदार कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे मेयर मनमोहन गोयल के समक्ष दुकानदारों ने अपनी मांग रखी। व्यापरियों ने कार्रवाई को रोकने की मांग की। वहीं अपने-अपने नुकसान से अवगत कराया। डीसी से बातचीत के बाद मेयर द्वारा सोमवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार के साथ 18 अप्रैल को मीटिंग कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त किया। एसोसिएशन प्रधान बिट्टू सचदेवा ने बताया कि मेयर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है।

*आज बंद रहेगा बाजार, कल का निर्णय बैठक पर निर्भर:* अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के बाद दुकानदारों में रोष है। शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रहने के बाद रविवार को भी दुकानदारों ने बाजार को पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं, सोमवार को बाजार खोलने का निर्णय एसोसिएशन की बैठक के बाद लिया जा सकता है। हालांकि दुकानदारों का यह भी कहना है कि अगर निगम की टीम की कार्रवाई जारी रही तो वह भी बाजार बंद कर प्रदर्शन करेंगे।
*कार्रवाई रोकने के लिए बुल्डोजर के आगे अड़े दुकानदार, विरोध में किया बाजार बंद*

50 ट्राॅली मलबा सड़क से उठाया गया दुकानों के आगे सीढ़ी व रैंप तोड़ने के बाद। सड़क पर फैले मलबे को उठाने के लिए भी निगम टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

06 ट्रैक्टर ट्राॅली, दो जेसीबी लगी रही इस काम में सुबह से लेकर शाम तक।

*पहले भी शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान*
20 वर्ष पहले तत्कालीन डीसी राजेश खुल्लर के आदेश पर किला रोड बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। तब अतिक्रमण कर बनाए गए रैंप, सीढ़ियां, 15 फीट तक बने टाइल लगे चबूतरे आदि तोड़े गए थे। 2006 में प्रशासक मोहम्मद शाइन के नेतृत्व में रेलवे रोड पर ऐसी कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाया गया था।
मार्केट प्रधान ने जेसीबी पर चढ़ किया प्रदर्शन: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किला बाजार एसो. प्रधान बिट्टू सचदेवा मौके पर पहुंचे। वे जेसीबी के पंजे पर चढ़ गए। निगम अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से उन्हें वहां से उतारकर सरकारी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उनके साथ व्यापारियों ने सुबह 9 बजे बाजार में बंद दुकानों के आगे ही प्रदर्शन किया।

*आगे क्या: अब निगम के राडार पर हैं ये बाजार:* किला रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद निगम ने अगले चरण का प्लान तैयार कर लिया है। फिलहाल रेलवे रोड, शौरी मार्केट, प्रताप बाजार, चमेली मार्केट और गांधी कैंप बाजार निगम के राडार पर है।

*सौ निगम कर्मी व 30 पुलिस जवान रहे मौजूद*

किलारोड बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए डीआरओ कनभ लाकड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, निगम के ज्वॉइंट कमिश्नर महेश कुमार को इंचार्ज, डीएमसी हरदीप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया। कार्रवाई के दौरान एक्सईएन हेड क्वार्टर मंजीत दहिया, एलओ सुरेंद्र गोयल, एमई शशिकांत, वीरेंद्र हुड्डा, एमई सुनील, सीएसआई सुंदर सिंह व हर्ष चावला के अलावा निगम के 100 कर्मचारियों की टीम और 30 पुलिस के जवान मौजूद रहे।

*छज्जे बढ़ाकर 120 वर्ग गज तक के बने शोरूम*

किला रोड बाजार में दुकानदारों के आगे बेहिसाब बढ़े छज्जे तोड़े जाएंगे। नगर निगम की आेर से दुकानदारों को पहले ही भेजे गए नोटिस में चेतावनी दी जा चुकी है कि वे स्वयं छज्जे हटा लें। निगम अधिकारियों के मुताबिक किला रोड बाजार में 70 वर्ग गज की दुकान के ऊपर छज्जे बढ़ाकर 120 वर्ग गज तक के शोरूम बने हैं। बाजार में ऐसे कई मामले हैं।

पहले ड्रोन से सर्वे, फिर चला बुल्डोजर: नगर निगम ने पहले ड्रोन से किलारोड बाजार का सर्वे कराया। एक हफ्ते तक हर दिन दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई। फिर 15 अप्रैल तक खुद से दुकानों के आगे का अतिक्रमण खत्म करने का मौका दिया गया। अंतत: नोटिस के बाद शनिवार को बुल्डोजर चलाया गया।
रोहतक. किला रोड बाजार में दुकान के आगे फैला मलबा।

सड़क के बीच में खंभों पर जताया एतराज

अपनी दुकानों से अतिक्रमण को हटते देख दुकानदारों ने बाजार में बीच रोड पर खड़े खंभों की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा। हालांकि प्रशासन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण तो बीच रोड पर खड़े खंभों से हो रहा है। दमकल की गाड़ियां इन खंभों की वजह से भी लेट होती है। उनकी दुकानों की सीढ़ियों को तो तोड़ दिया गया, लेकिन इन खंभों को क्यों नहीं हटाया जा रहा।

*किला रोड बाजार में कल से नोटिस*: जेसी

शहर को अतिक्रमण मुक्त करना निगम की प्राथमिकता है। केवल किला रोड ही नहीं, सभी बाजार में अभियान चलेगा शहरवासी सहयोग दें। अगली कार्रवाई रेलवे रोड से शुरू होगी। यहां दुकानदारों को 18 अप्रैल से नोटिस भेजकर 4 दिन की मोहलत देंगे। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई होगी। - महेश कुमार, जे.सी, नगर निगम।

*डीसी से कल मिलेंगे दुकानदार*: मेयर
किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदारों और व्यापारियों से मैंने मुलाकात की। उनकी मांग पर धरना स्थल से ही मैंने डीसी कैप्टन मनोज कुमार से बात की। उन्होंने 18 अप्रैल को मिलने का समय दिया है। मैं स्वयं किला रोड बाजार के दुकानदारों के साथ डीसी से मिलने जाऊंगा। - मनमोहन गोयल, मेयर

Sunday, April 17, 2022

April 17, 2022

मंडी से गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते ट्रक का 20 क्विंटल वजन हो गया कम, डीएम बोले- इंस्पेक्टर की गलती

मंडी से गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते ट्रक का 20 क्विंटल वजन हो गया कम, डीएम बोले- इंस्पेक्टर की गलती

कैथल : कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी से लोड हुआ सरकारी गेहूं का ट्रक का वजन हैफेड गोदाम पहुंचते-पहुंचते 20 क्विंटल कम हो गया। जैसे ही आढ़ती को वजन कम होने का पता चला तो उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया तथा आढ़ती एसोसिएशन के साथ हैफेड कार्यालय में जा धमके। हालांकि शुरुआती दौर में तो हैफेड के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं थे लेकिन जैसे ही मामला तूल पकड़ते देखा तो हैफेड के डीएम बैकफुट पर आ गए तथा उन्होंने माना कि यह इंस्पेक्टर की गलती से हुआ है। वे इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तथा आढ़ती को पूरा वजन की रसीद भी दी जाएगी। हूआ यूं कि अनाज मंडी कैथल के आढ़ती देवेंद्र सिंगला ने अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण किसानाें की गेहूं अतिरिक्त अनाज मंडी में डलवाई थी। वहां पर गेहूं को हैफेड एजेंसी को बेच दिया। शुक्रवार को उसने अपने गेहूं को तीन ट्रकों में लोड करवा दिया। प्रत्येक ट्रक में 683 बैग थे जिनमें प्रत्येक में करीब 345 क्विंटल वजन था। शाम के समय ट्रक का कांटा करवाते हुए उसे लाइन में हैफेड में खड़ा कर दिया। सुबह के समय उसे ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी का वजन 326 क्विंटल बताया गया है। एक गाड़ी से 20 क्विंटल वजन कम होने के कारण आढ़तियों में रोष फैल गया। आढ़ती एकत्रित होकर हैफेड कार्यालय में जा धमके। शुरुआती दौर में तो अधिकारियों ने आनाकानी की तथा कोई बात नहीं की। जैसे ही मीडिया वहां पर पहुंचा तो हैफेड अधिकारियों की सांसे थम गई। 
 *हो सकता है बढ़ा गोलमाल*

 आढ़तियों ने कहा कि हैफेड में वजन में बढ़ा गोलमाल हो सकता है। प्रतिदिन हजारों क्विंटल गेहूं गोदाम पहुंच रहा है। जब एक ट्रक से 20 क्विंटल वजन कम किया जा सकता है तो फिर पूरे दिन में यह हजारों क्विंटल हो सकता है। आखिर कहां गया 20 क्विंटल गेहूं विचारणीय प्रश्न यह है कि जब हैफेड अधिकारियों द्वारा ट्रक चालक को रिसीप्ट भी 683 बैग की दी है तो फिर 20 क्विंटल गेहूं धरती निगल गई या आसमान। आखिर कहां गया 20 क्विंटल गेहूं। जब सायं को वजन पूरा था तो यह सुबह कम कैसे हो गया। कौन होगा जिम्मेवार वजन कम होने की बात को लेकर अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए। सभी अपनी जिम्मेवारी से बचते नजर आ रहे थे। ऐसे में अब यह बात सामने आती थी है आखिरकार कम वजन का जिम्मेवार कौन है।
 *इंस्पेक्टर ने की है गलती*

 सुरेश कुमार हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने कहा कि पहली बात तो यह है कि मामला इतना बड़ा है ही नहीं है। आढती को पहले मैनेजर व मेरे को शिकायत करनी चाहिए थी। इंस्पेक्टर की गलती है, उसने कम वजन की गाड़ी को उतारा कैसे। मैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई करूंगा। उसने 20 क्विंटल कम माल कैसे ले लिया कंडे से। अगर उसने कम वजन लिया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं दूसरी तरफ उसने कहा कि आढ़ती का कोई कसूर नहीं है। उसका वजन पूरा माना जाएगा। संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
April 17, 2022

हरियाणा में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत पन्नू पर राजद्रोह का केस

हरियाणा में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत पन्नू पर राजद्रोह का केस

गुरुग्राम : प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दिए जाने पर गुरुग्राम पुलिस ने खालिस्तान विचारक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज हुआ है। पन्नू ने वीडियो जारी करके धमकी दी थी कि गुरुग्राम से लेकर हरियाणा के अंबाला तक सभी एसपी और डीसी कार्यालयों में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। गुरपतवंत ने पंजाब को भारत से अलग करने और 29 अप्रैल को गुरुग्राम से लेकर अंबाला तक सभी डीसी व एसपी आफिस पर खालिस्तान का झंडा फहराने के ऐलान का वीडियो बनाया था। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज हुआ है। पन्नू पर देशद्रोह, दो समुदायों को भडक़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। गुरपतवंत पर पहले भी गुडग़ांव में इन्ही आरोपों के चलते 2 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साइबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पन्नू ने कहा है कि हरियाणा, पंजाब का हिस्सा होगा और पंजाब को भारत से मुक्त कराया जाएगा। गुरुग्राम से अंबाला तक प्रत्येक एसपी और डीसी कार्यालय में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा और हरियाणा खालिस्तान बनेगा। ‍
April 17, 2022

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

रोहतक : 2.62 करोड़ रुपए के लूट कांड के मामले में जींद के उचाना में शुक्रवार रात बदमाशों से हुई सीआईए-2 की मुठभेड़ में घायल हुए एएसआई अमित दलाल के पेट से गोली निकाल दी गई है। रोहतक के एक निजी अस्पताल में गोली निकालने के लिए साढ़े तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। गोली निकालने के बाद एएसआई खतरे से बाहर हैं। इसके बाद अस्पताल पहुंचे एसपी उदय कुमार मीना व आईजी ममता सिंह ने घायल एएसआई से हालचाल पूछा। उधर जींद पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल रहे बदमाशों की एक बाइक मौके से बरामद की है। मामले में उचाना थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, बदमाश नहीं लगे हाथ: मुठभेड़ के बाद ही जींद व रोहतक पुलिस ने रातभर व शनिवार को पूरे दिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने का दावा किया गया है, उसका भी भी कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार को सूचना के बाद रोहतक की सीआईए-2 टीम जींद के उचाना की मंडी में खड़े संदिग्ध से पूछताछ करने पहुंची थी।

Saturday, April 16, 2022

April 16, 2022

कॉन्ट्रैक्ट बेस कर्मचारियों को अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगाएगी खट‍्टर सरकार

कॉन्ट्रैक्ट बेस कर्मचारियों को अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगाएगी खट‍्टर सरकार

 चंडीगढ़ :  हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों में ठेकेदारों के जरिए रखे जाने वाले कर्मचारियों को अब हरियाणा कौशल विकास के माध्यम से लगाने की तैयारी है। इस क्रम में हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अंदर भी निगम की ओर से ही कर्मचारी रखे जाएंगे। सरकार के इस फैसले से कहीं खुशी और कहीं गम भी नजर आता है। इस क्रम में हारटोन के माध्यम से परीक्षा देकर लगने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मचारी भी कौशल निगम के तहत आएंगे। कुल मिलाकर इन कर्मचारियों ने सरकार के आला अफसरों और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मुलाकात की हैः। पहले इन्हें नियमित हो जाने की आशा थी लेकिन निगम में आने के बाद अब इनमें निराशा है। 
*ग्रुप सी की नौकरियों के सेवा नियमों में बदलाव की तैयारी*

 वहीं हरियाणा में एक बार फिर से तीसरी श्रेणी की सरकारी नौकरियों के सेवा नियमों में कुछ बदलाव करने की तैयारी है। सरकारी कर्मचारियों के सेवा नियमों को लेकर राज्य सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाने और बदलाव के लिए तैयारी से पूर्व फीडबैक लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नियमों में बदलाव सरकारी दफ्तरों की कार्य व्यवस्था सुधारने और गुणवत्ता की दिशा में कदम उठाया जाएगा। इस क्रम में सरकारी संस्थाओं बोर्ड नियमों से ग्रुप सी की भर्ती को लेकर पदों पर नियुक्ति और पदोन्नति आदि की जानकारी मांगी गई है। बताया जा रहा है कि ग्रुप सी और उसके बाद ग्रुप डी अर्थात चौथी श्रेणी की नियुक्तियों को लेकर प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इस कारण से सेवा नियमों में बदलाव की तैयारी है।
April 16, 2022

रोहतक में 2 दुकानों में भयंकर आग:व्यस्ततम रेलवे रोड पर ज्वेलरी-घड़ी शॉप में हुई आगजनी; मार्केट में मचा हड़कंप, बुझाने में लगे 2 घंटे

रोहतक में 2 दुकानों में भयंकर आग:व्यस्ततम रेलवे रोड पर ज्वेलरी-घड़ी शॉप में हुई आगजनी; मार्केट में मचा हड़कंप, बुझाने में लगे 2 घंटे

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शनिवार को दो दुकानों में भयंकर आग लग गई। ज्वेलरी और घड़ी की दुकानों में आग से भारी नुकसान हुआ है। आग के कारणों को अभी खुलासा नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। पूरी मार्केट में इस दौरान हड़कंप मचा रहा।
रोहतक में आगजनी की यह घटना शहर के सबसे व्यस्ततम रोडों में शामिल रेलवे रोड पर हुई। ज्वेलरी शॉप के साथ ही उसके साथ लगती घड़ियों की दुकान में आग भड़क गई। दोनों दुकानें धूं धूंकर जल। पूरी मार्केट में इससे हड़कंप मचा रहा। दोनों ही दुकानों में आग से भारी नुकसान की बात कही जा रही है।
April 16, 2022

SP का दावा- जश की हत्या साइको किलिंग:CID देख रही थी अंजलि, मर्डर का सीन देखते-देखते दबा दिया गला, न रंजिश था न कोई विवाद

SP का दावा- जश की हत्या साइको किलिंग:CID देख रही थी अंजलि, मर्डर का सीन देखते-देखते दबा दिया गला, न रंजिश था न कोई विवाद

करनाल : जश हत्याकांड को SP गंगाराम पूनिया ने साइको किलिंग बताया है। मामले को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में SP पूनिया ने दावा किया है कि अंजलि के पास जश को मारने की कोई वजह नहीं थी। अंजलि ने उसे न किसी रंजिश में मारा, न ही कोई विवाद था।

SP करनाल ने कहा कि अंजलि CID धारावाहिक देख रही थी। सीरियल में मर्डर का सीन आया और उसे देखते-देखते ही अंजलि ने चार्जर के तार से जश का गला दबा दिया। अंजलि ने एक बार वायर ढीला भी किया और उस समय जश ठीक था। इसके बाद वह डर गई कि घर जाकर जश घटना के बारे में परिजनों को बताएगा तो उसका क्या होगा। इस डर में ही अंजलि ने दोबारा जश का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी।
*अंजलि के साइको होने की स्थिति की जांच करेंगे चिकित्सक*

एसपी ने बताया कि अंजलि का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया था, जिनकी रिपोर्ट मिली हैं। संबंधित अस्पतालों में भी अंजलि के बारे में पूछताछ की गई। कल्पना चावला अस्पताल के बोर्ड से भी जांच करवाई गई है। पुराने मेडिकल के इतिहास व बार-बार गुस्सा आना ही अंजलि को साइको बनाता है। बोर्ड ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक अंजलि को निगरानी में रखना होगा। इसके बार डिटेल रिपोर्ट मिलेगी। जेल सुपरिंटेंडेंट को भी इस बारे में अवगत करवाया जाएगा। जश के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई। सीडी मौजूद है। सिर के आसपास सूजन मिली है। सिर्फ गले पर तार से दबाने का निशान पाया गया। इसके अलावा कोई निशान नहीं मिला। न ही जश को कोई ड्रग या नशीला पदार्थ नहीं दिया गया।
*बैग, बेड की चादर, जश की चप्पल, मोबाइल चार्जर वायर बरामद*

एसपी पुनिया के अनुसार, पुलिस की जांच में सामने आया कि 5 अप्रैल को अंजलि के घर पर जश व उसकी बहन खेलने आई थी। उसने जश को खेलने के लिए मोबाइल दे दिया। खेलने के लिए मोबाइल न मिलने के कारण जश की बहन वहां से चली गई। टीवी चला रहा था, CID धारावाहिक आ रहा था, जिसे अंजलि देख रही थी। उसमें मर्डर का सीन आया, जिसे देखते-देखते उसने वारदात अंजाम दे दी। पुलिस ने बेड की लकड़ी के टुकड़े के सैंपल की रिपोर्ट ली है, जिस पर मानव ब्लड लगा मिला। बेड की चादर बरामद की। जिस बैग में शव डाला गया, उसे बरामद किया। उसकी जांच रिपोर्ट भी मानव खून ही बता रही है। अंजली ने जश की चप्पल, मोबाइल वायर बरामद करवाई है। इस बरामदगी की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

*किसी को बचाना या फंसाना नहीं है, निष्पक्ष जांच करेंगे*

एसपी पुनिया ने बताया कि पुलिस ने राजेश, अंजलि के पति लवली और अजंलि के फोन को लैब में भेजा है, ताकि अंदर की बात का पता चल सके। अंजलि व लवली के फोन से चैटिंग डिलीट है। यदि जांच में इससे भी अलग कोई पॉइंट सामने आता है, जो अपराध की श्रेणी में आता है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमारा काम निष्पक्ष जांच करना है। किसी को बचाना या फंसाना नहीं है। कोई भी पक्ष हो, यदि पुलिस को लगेगा कि इनको सुरक्षा की जरूरत है तो उसको सुरक्षा दी जाएगी। अगर हत्याकांड में किसी और की भूमिका सामने आती है तो उसे पकड़ा जाएगा। अगर हत्याकांड में कोई ऐसा पॉइंट मिलेगा जो हत्या की वजह हो सकता है तो उस एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी।
*पहली गिरफ्तारी 9 अप्रैल को तो दूसरी 13 को हुई*

बता दें कि गांव कमालपुर निवासी 5 वर्षीय जश 5 अप्रैल की दोपहर को लापता हो गया था। 6 अप्रैल की सुबह उसका शव पड़ोसियों की टीन की छत पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर जश के पिता के ताऊ के बेटे राजेश के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि सुबह उनके घर अंजलि आई और बोली कि पूरे गांव की चैकिंग हो चुकी है। अब अपने ही कुछ घर बचे हैं। इनकी जांच होगी। तुम भी एक बार अंदर, बाहर ऊपर नजर फेर लो। राजेश की पत्नी धनवंती ने उसकी बात पर अमल करते हुए पूरे घर में छानबीन की। इस दौरान उसे छत पर बैग में जश का शव मिला। वह तुरंत नीचे आई और इस बारे में अपनी सास सौरनदे को बताया, फिर दोनों ऊपर गईं।

*पड़ोसियों की छत पर धकेल दिया बैग*

धनवंती और सौरनदे डर गईं कि बैग यहां है तो हम फंसेंगे। यह सोचकर बैग को दोनों ने पड़ाेसियों की तरफ फेंक दिया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अंतिम बार बच्चे को अंजलि के पास देखा गया तो इस आधार पर अंजलि को 9 अप्रैल को हिरासत में लिया गया। अंजलि से प्राथमिक पूछताछ में कुछ बातें पता चलीं, जिस आधार पर उसे गिरफ्तार करके 10 को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके बाद 2 दिन रिमांड बढ़ाया गया। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई। 14 अप्रैल को दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। 15 अप्रैल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार चाची अंजलि, शव खुर्दबुर्द करने वाली ताई धनवंती और दादी सौरनदे काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाया तो एसपी ने प्रेसवार्ता की, लेकिन हत्या का कोई ठोस कारण नहीं बताया।
April 16, 2022

हरियाणा की ITI में शुरू होंगे 2 नए कोर्स:ड्रोन उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी; शुरुआत के लिए कुछ शर्तें, पूरी करेंगे तभी पढ़ा सकेंगे

हरियाणा की ITI में शुरू होंगे 2 नए कोर्स:ड्रोन उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी; शुरुआत के लिए कुछ शर्तें, पूरी करेंगे तभी पढ़ा सकेंगे

करनाल : हरियाणा की सभी 414 आईटीआई में दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। विद्यार्थी अब ड्रोन उड़ान और उसे ठीक करना भी सीखेंगे। इंडस्ट्री में ड्रोन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए भारत सरकार श्रम मंत्रालय ने देशभर के राजकीय आईटीआई में ड्रोन मैकेनिक व ड्रोन ऑपरेटर से संबंधित नए कोर्स कराने का फैसला लिया है।


यह दोनों ड्रोन सर्विस टेक्निशियन, ड्रोन मेन्यूफैक्चरिंग एंड एसेंबल कौशल कोर्स होंगे। विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग ने पत्र जारी करके प्रदेश के सभी राजकीय आईटीआई से ड्रोन कोर्स शुरू करने संबंधी आवेदन मांगे हैं। इसके लिए केवल वही आईटीआई आवेदन कर सकते हैं, जिनका ग्रेड दो से ज्यादा हो और वे नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हों।
विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी आदेश दिए गए हैं कि केवल वही संस्थान इस तरह के कोर्स शुरू कर सकते हैं, जिनमें कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस, इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिशियन, टेक्निशियन मैकट्रोनिक्स में किसी भी कोर्स से डीजीइटी व विभाग से एनसीवीटी में एफिलिएशन करवाया गया हो।
*प्राेफार्मा में मांगी कई बिंदुओं की जानकारी*

जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय द्वारा ड्रोन ट्रेनिंग के अल्पकालीन और दीर्घकालीन कोर्स शुरू करने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी मांगी गई है। राजकीय आईटीआई कैथल द्वारा कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया गया है। यदि विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी जाती है तो जल्द ही यहां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

*कोर्स चलाना रहेगा आसान*

प्रदेश के राजकीय आईटीआई में अधिकतर उपकरण आसानी से मुहैया हो जाते है, इसलिए इनमें यह कोर्स आसानी से चलाए जा सकते हैं। विभाग द्वारा इससे संबंधित जिन कोर्सों का हवाला दिया गया है, उनमें व इस कोर्स में काफी समानता देखी जा सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग द्वारा यह प्रक्रिया जल्द ही पूर की जाएगी। जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से नए कोर्स चलाए जाने का अनुमान है।
*प्रदेश में 414 आईटीआई*

कौशल विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेशभर में 414 राज्य और प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इन आईटीआई में करीब 72 से अधिक इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किया जा रहे हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर आधुनिक कोर्स हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदेश के आईटीआई में ड्रोन से संबंधित कोई कोर्स होने की कमी खल रही थी।

अब वर्तमान इंडस्ट्री में ड्रोन का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार एवं श्रम मंत्रालय ने प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए आईटीआई में यह कोर्स चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि हाल ही में इस तरह के कोर्स राजकीय बहु-तकनीकी संस्थानों में भी चलाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अभी तक नहीं चल पाए हैं।
April 16, 2022

हरियाणा में 100 से ज्यादा रसोई खोलेगी सरकार, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

हरियाणा में 100 से ज्यादा रसोई खोलेगी सरकार, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन 

चंडीगढ़ :  हरियाणा में विभिन्न विभागों द्वारा 50 स्थानों पर चलाई जा रही कम्युनिटी किचन गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान गरीबों के लिए करनाल से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई थी। अब सरकार ने राज्य में लगभग 100 से अधिक और स्थानों पर इस प्रकार के किचन खोलने की योजना बनाई है। इन किचन के माध्यम से लोगों को किफायती दर पर भरपेट भोजन मिल रहा है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में राज्य में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन के संबंध में हुई बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा वर्तमान में 9 स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन चलाई जा रही है, जहां श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में पौष्टिक भोजन मिल रहा है। अब विभाग द्वारा और 100 स्थानों पर इन कैंटीन को खोलने का निर्णय लिया गया है। आगामी 3 माह में लगभग 50 ऐसी कैंटीन की शुरुआत होने का अनुमान है। इसी प्रकार, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 23 स्थानों पर अटल किसान-मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल रहा है। इन कैंटीन की सफलता और लोगों की आवश्यकतानुसार बोर्ड द्वारा और 25 स्थानों पर इन कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जो आगामी 6 माह में शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भी 3 किफायती कैंटीन चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नागरिक अस्पतालों में वि‌भिन्न एनजीओ की सहायता से मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए ‌मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। इसके अलावा, 6 और जिलों में भी अस्पतालों में इस प्रकार मुफ्त भोजन मुहैया करवाने की मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इन अस्पतालों मं भी मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन मिलेगा।
April 16, 2022

अब जेल में भी मिलेगी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से शुरुआत, 11 और जिलों में शुरू होगी योजना

अब जेल में भी मिलेगी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से शुरुआत, 11 और जिलों में शुरू होगी योजना 

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के जेल महानिदेशक मोहम्मद अकिल शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित हरियाणा की जेल के पहले पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। मोहम्मद अकिल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की जेल में हरियाणा का पहला पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी पंप स्थापित किया गया है। सरकार की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस पेट्रोल पंप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश की 11 जेलों में आगामी दो सालों में पेट्रोल पंप स्थापित कर दिए जाएंगे। इस पंप का उद्घाटन आगामी एक माह के अंदर कर दिया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस पेट्रोल पंप पर सुबह के समय बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मी ड्यूटी करेंगे। इस पंप का नाम भी जेल पंपिंग स्टेशन रखा गया है। इस अवसर पर उनके साथ आईजी जेल जगजीत सिंह, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत, जेल उपाधीक्षक शविंद्र सिंह भी मौजूद रहे। महा-निदेशक ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नागरिकों के लिए यह खुशी की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जेल पंपिंग स्टेशन की सौगात दी जा रही है। जेल विभाग की तरफ से यह पहला प्रयास है कि प्रदेश की पहली जेल में पेट्रोल पंप लगाया गया है। इस पंप को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस पंप को आगामी एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।  प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप को अलग अलग चरणों में शुरू किया जा रहा है। सबसे पेट्रोल और उसके बाद डीजल और फिर सीएनजी की सुविधा दी जाएगी। इस पंप को प्रदेश के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इस पंप को शुरू करने में काफी सोच विचार किया गया है। इस पंप को शुरू करने से पहले तमाम पहलुओं को जहन में रखा गया और गहनता से मंथन भी किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के पंप पर सुबह के समय बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मियों से ड्यूटी ली जाएगी। अगर रात्रि के समय पंप की सेल अच्छी रही तो रात्रि के समय पंप की सेवाओं को जारी रखा जाएगा। इस पंप को शुरू करने की योजना है कि प्रदेश की 20 में से कुरुक्षेत्र जेल पहली जेल है जहां पंप लगाया गया है, इसके बाद प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे। इन की सूची तैयार कर ली गई है और आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है। अगर कुरुक्षेत्र का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगामी दो सालों में सभी 11 जेलों में पंप शुरू कर दिए जाएंगे। इस पंप पर जेल प्रशासन द्वारा जेल में अच्छा रिकार्ड रखने वाले बंदियों को ही ड्यूटी लगाई जाएगी। इस योजना से जेल बंदियों को फायदा होगा और मुनाफे को बंदियों के वेलफेयर पर खर्च किया जाएगा। इस के लिए कुछ मापदंड तैयार किए है।