Breaking

Sunday, May 15, 2022

May 15, 2022

जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन

जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन

जींद : जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य रूप से 15 मई को हर साल मनाया जाता है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने शिरकत की। इस आयोजन के लिए मुख्य रूप से प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। सबसे पहले मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया गया । सबसे अलग देखने वाली बात यह रही की डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते समय छोटे-छोटे प्रथम द्वितीय क्लास के बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया। बच्चों के कार्यक्रम परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग भूमिका बता रहे थे।
एक परिवार का रूप एक माता एक पिता एक बेटा- एक बेटी, दादा -दादी , नाना- नानी , मामा- चाचा सभी कैसे निभा सकते हैं । यह सब बातें बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों के द्वारा दिखाई पापा मेरे पापा, मां तू कितनी अच्छी है, आई लव माय फैमिली ,धरती पे रूप मां बाप का आदि अलग-अलग प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जाइट कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने बच्चों को बताया की फैमिली गेम्स के द्वारा शाम को अपनी फैमिली के साथ विजिट के द्वारा गार्डनिंग करते हुए अपने बच्चों के साथ समय देना आदि सब एक्टिविटीज हम फैमिली डबलमेंट के लिए अपने घरों में कर सकते हैं ,जो असली फैमिली डे सेलिब्रेशन कहलायेगा। हमें आज अपने अपने परिवारों के लिए लोगों के लिए समाज के लिए अपने कल्चर के लिए मिलकर रहना चाहिए और फैमिली कोई एक खून का रिश्ता ना होकर जो आपको मान सके जो आपको सम्मान दें आप जिसको प्यार करें ।  उन सबको हम फैमिली मैं लेकर चलें यह सब संदेश आज इस कार्यक्रम के द्वारा दिया गया । अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित कर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
May 15, 2022

गूंगा पहलवान ने जीता ब्रॉन्ज मेडल:PM मोदी को समर्पित किया पदक, ट्वीट- तहेदिल से शुक्रिया, हमने 65 वर्ष का इतिहास तोड़ा

गूंगा पहलवान ने जीता ब्रॉन्ज मेडल:PM मोदी को समर्पित किया पदक, ट्वीट- तहेदिल से शुक्रिया, हमने 65 वर्ष का इतिहास तोड़ा

वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान मेडल सेरेमनी के दौरान।

चंडीगढ़ : हरियाणा के वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने ब्राजील में खेले जा रहे 5वें डेफ ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वीरेंद्र ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है। वीरेंद्र ने लिखा कि मैं यह अपना 5वां डेफ ओलिंपिक मेडल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करता हूं। उन्होंने हमें किरण रिजिजू के नेतृत्व में वर्ष 2020 में पैरा एथलीटों के समान अधिकार दिए। हमने भी 65 वर्ष का इतिहास तोड़ दिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का तहे दिल से धन्यवाद।
*गूंगा पहलवान द्वारा किया गया ट्वीट*

बता दें कि गूंगा पहलवान ने हरियाणा में डेफ खिलाड़ियों को पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों के समान अधिकार दिए जाने की मांग उठाई है। इसके चलते वे हरियाणा भवन और विधानसभा के बाहर धरना भी दे चुके हैं। इसके बाद सरकार ने एक कमेटी का गठन किया, हालांकि अभी तक कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी।
*सीएम और खेल मंत्री के रवैये पर जताया था ऐतराज*

गूंगा पहलवान ने डेफ ओलिंपिक शुरू होने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा शुभकामनाएं न देने पर ऐतराज जताया था। वीरेंद्र ने लिखा था कि एक तरफ हमारा पीएम, हमारा अभिमान, प्रधानमंत्री मोदी हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं, दूसरी ओर मेरे राज्य के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को यह भी पता नहीं कि आज से डेफ ओलिंपिक 2021 शुरू हो चुका है।
May 15, 2022

आर्थिक तंगी में डोनेट की थी किडनी:इकरारनामा करके मुकरे बाप-बेटा; मंत्री विज के दरबार में पहुंचा मामला तो केस दर्ज हुआ

आर्थिक तंगी में डोनेट की थी किडनी:इकरारनामा करके मुकरे बाप-बेटा; मंत्री विज के दरबार में पहुंचा मामला तो केस दर्ज हुआ

अंबाला : किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इकरारनामे से मुकरने का मामला गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचा तो देर रात आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज हो गया। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट के साथ-साथ अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
*पीड़ित ने जनता दरबार में लगाई थी फरियाद*

शनिवार को लगे जनता दरबार में सुंदर नगर DRM ऑफिस अंबाला कैंट निवासी राकेश कुमार ने फरियाद लगाई थी। उसने बताया था कि वह वर्ष 2007 में कुम्हार मंडी अंबाला कैंट में किराए के एक मकान में रहता था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शारीरिक कमजोरी के चलते मेहनत मजदूरी भी नहीं कर पा रहा था। इसका फायदा उठाते हुए अमित नागपाल और अमन नागपाल ने उसकी किडनी अपने पिता ओमप्रकाश नागपाल को ट्रांसप्लांट करा दी, लेकिन बाद में इकरारनामे से मुकर गए।
*3 हजार हर माह, राशन व मकान का किराया देने का था इकरारनामा*

शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि किसी ने उसको ओम प्रकाश नागपाल की एक किडनी खराब होने की बात बताई थी और कहा था कि अगर वह उसको किडनी डोनेट करेगा तो वे अच्छे रुपए दे देंगे। उक्त व्यक्ति ने राकेश की मुलाकात रेलवे रोड अंबाला कैंट स्थित ऑफिस में ओमप्रकाश नागपाल से कराई थी। साथ में अशोक के दोनों बेटे अमित नागपाल व अमन नागपाल से बातचीत हुई। उसने अपनी आर्थिक कमजोरी के बारे में बताया। इसका फायदा उठाते हुए तीनों ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। कहा कि वह उसको 30 हजार रुपए देंगे। हर माह 3 हजार रुपए, राशन और मकान का किराया भी देंगे। इस इकरारनामे के बाद उसने किडनी डोनेट करने का मन बनाया।
*कागजों पर सहमति न होते हुए कराए हस्ताक्षर*

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने अंबाला सिटी स्थित लैब में उसके खून व किडनी के टेस्ट कराए। इसके बाद वे उसे सिविल अस्पताल अंबाला शहर ले गए। यहां CMO व डॉक्टरों से बातचीत कराई। इसके 3-4 दिन बाद उसे दोबारा सिविल अस्पताल अंबाला सिटी ले गए। यहां कुछ कागजों पर सहमति न होते हुए भी आरोपियों ने उसके ऊपर दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराए। 15 जुलाई 2007 को सिल्वर ओक्स अस्पताल मोहाली में उसकी किडनी निकाल ओमप्रकाश नागपाल को ट्रांसप्लांट की। वह 8 दिन तक अस्पताल में दाखिल रहा। इस वक्त भी आरोपियों ने अपने इकरारनामे के अनुसार उसकी मदद करने का आश्वासन दिया था।
*शुरुआत में की आर्थिक मदद, बाद में मुकर गए*

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने अगस्त 2007 में 30 हजार रुपए दिए। इसके कुछ समय तक आरोपियों ने हर माह 3 हजार रुपए, राशन व मकान का किराया दिया। आरोपी डॉक्टर द्वारा इंक्वायरी की बात कहकर उसका राशन कार्ड भी ले गए, लेकिन उसके बाद इकरारनामे के अनुसार आर्थिक मदद देना बंद कर दिया।
*थाना पड़ाव में भी की थी शिकायत*

राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी उसे मात्र 300/400 रुपए ही देने लगे, जिसकी शिकायत उसने थाना पड़ाव में की थी। यहां आरोपियों ने इकरारनामे के तहत आर्थिक मदद करने तथा राशन कार्ड वापस करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था। कुछ समय तक ठीक रहा, लेकिन फिर वे अपने इकरारनामे से मुकर गए। अब जान से मारने की धमकी देते हैं।
*पिता व दोनों बेटों के खिलाफ किया केस दर्ज*

अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश नागपाल, उसके बेटे अमित नागपाल व अमन नागपाल के खिलाफ ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट की धारा 19 और धारा 120 बी, 420, 423, 506 के तहत केस दर्ज किया है।
May 15, 2022

हरियाणा बोर्ड के आंसर शीट में मिले अटपटे जवाब

हरियाणा बोर्ड के आंसर शीट में मिले अटपटे जवाब

फतेहाबाद : हरियाणा में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब आंसर सीट चेक होने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बोर्ड की कॉपियां चेक करने के दौरान टीचरों को अटपटे जवाब पढ़ने को मिल रहे हैं। परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नों के जवाब में उत्तर पुस्तिका में लिखे गए इन अटपटे जवाबों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
फतेहाबाद में पेपर चेकिंग के दौरान एक परीक्षार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा कि फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ। एक छात्रा ने प्रश्न का जवाब देते हुए लिखा, ‘सर प्लीज छोटे प्रश्नों में गलती के लिए माफ करना। प्लीज सर आपकी बेटी जैसी हूं.’
कई छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों का जवाब देते हुए शायरियां, गीत और गाने भी लिखे हैं तो कईयों ने पास करने की गुजारिश की है। एक छात्रा ने तो पेपर में यह तक लिख दिया कि अगर 75% अंक नहीं दिए तो सुसाइड कर लूंगी। 
एक छात्रा ने तो प्रश्न के जवाब में अपने जीवन और पढ़ाई के बारे में विस्तार से लिख दिया। छात्रा ने लिखा, ‘उसकी मां सौतेली है, पिता दारू पीते रहते हैं। उन्होंने बहुत दुख दिया है, मुझसे बर्ताव अच्छा नहीं है और ना ही मां अच्छा बर्ताव करती है। छात्रा ने अपनी समस्या को लिखते हुए दो पेज तक भर दिए.’ इस पूरे संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कुछ बच्चे शरारती होते हैं और आउट ऑफ वे में जाकर पेपर में गलत लिख देते हैं। उन्होंने सभी स्कूलों के अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों को क्लास में बताएं कि इस तरह की गतिविधियां और इस तरह की एक्टिविटी बोर्ड की परीक्षाओं में न करें।
May 15, 2022

महिला थाने के बाहर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, एएसआई समेत पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप

महिला थाने के बाहर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, एएसआई समेत पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव की एक महिला ने नारनौल सिटी थाने में कार्यरत एक एएसआई पर शुक्रवार को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने एसपी विक्रांत भूषण से शुक्रवार को मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी ने भी महिला को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार की शाम तक महिला सदर पुलिस थाने में लगभग छह बजे आई और पुलिस ने महिला को करीब नौ बजे तक थाने में बैठाया रखा। इसके बाद जिला बाल कल्याण समिति की पूर्व चेयरपर्सन मंजू कौशिक ने महिला को फोन के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर नारनौल का पता बताया और महिला पूरी रात वन स्टॉप सेंटर नारनौल में रही। वहां सेंटर की इंचार्ज वदंना ने महिला को रहने व खाने की व्यवस्था करवाई। हालांकि पुलिस ने देर रात पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। शनिवार को जब पीड़िता महिला वन स्टॉप सेंटर से महेंद्रगढ़ थाने में करीब दोपहर के एक बजे आई थी, लेकिन महिला थाने में करीब दो बजे तक यूंं ही बैठी रही और पुलिस ने उसका मेडिकल ही नहीं करवाया। इसके बाद पीड़िता थाने के सामने धरने पर बैठ गई। महिला का यह भी आरोप है कि वह करीब एक बजे थाने में मेडिकल करवाने के लिए आई थी, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि जब जरूरत होगी, तब आपको बुुला लेंगे। उसने पुलिसकर्मी से जब एफआईआर की कॉपी मांगी तो उन्होंने एफआईआर की कॉपी देने से मना कर दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस इस केस को दबाने में लगी हुई है। धरने की सूचना पर इस केस को देख रही जांच अधिकारी नीलम मौके पर पहुंची और उसने महिला का मेडिकल करवाया। फिर न्यायालय में बयान दर्ज भी करवाए।
 *यह है मामला*

 महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक गांव की रहने वाली है। उसकी शादी नौ नवबंर 2017 को हुई थी। नामजद एएसआई पहले महेंद्रगढ़ सदर थाने में तैनात था। उसके ससुर से एएसआई से अच्छी जान-पहचान थी। एएसआई ने घर पर आकर जबरदस्ती उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जबकि उसका अपना पति, सास व ननद एएसआई का ही साथ देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिसबंर-2021 को उसकी ननद की लड़की की शादी थी। वहां एएसआई आया हुआ था, उसी रात को ननद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके बाद एएसआई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि एएसआई और उसका पति, सास व ननद उसके साथ लगातार पांच-छह दिनों से मारपीट कर रहे है और दबाव बना रहे हैं कि अन्य एक व्यक्ति के ऊपर रेप का झूठा केस बनवा देंगे, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। क्या बोले अधिकारी थाने में एक शिकायत आई है। जिस पर मामला दर्ज कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी आरोपित पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - गजराम, प्रभारी सदर थाना, महेंद्रगढ़।
May 15, 2022

गणेश कौशिक ने विश्वविद्यालय अनुदान मुद्दे को उठा कर बहाल करवाया

गणेश कौशिक ने विश्वविद्यालय अनुदान मुद्दे को उठा कर बहाल करवाया 

जींद : आप नेता व जिला प्रवक्ता आम आदमी पार्टी प्रिंसिपल डॉ. गणेश कौशिक ने विश्वविद्यालयों को ग्रांट बहाल करने को उचित ठहराते हुए इसे नाकाफी बताया है। कौशिक ने पत्रकारों को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हरियाणा में विश्वविद्यालयों को ग्रांट न देकर कर्ज देने की कुप्रथा पर सरकार ने यू-टर्न लेते हुए सरकारी नीतियों की वजह से पहले ही कर्ज में डूबे हुए विश्वविद्यालयों का अनुदान तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन इसे लागू करने में कोई कोताही न बरती जाए। सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए सच्चाई और ईमानदारी के साथ में यह लागू होना चाहिए।                                  
गौरतलब है कि विश्वविद्यालयों को कर्ज न देकर अनुदान बहाल करने की मांग जिला आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने सबसे पहले उठाई थी। उन्होंने सरकार द्वारा जारी ग्रांट को नाकाफी बताते हुए कहां की विश्वविद्यालयों का बजट पहले से घाटे का सौदा बना हुआ है। फल स्वरूप गरीब और मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों पर निरंतर बढ़ती फीस ने विद्यार्थियों की कमर तोड़ कर रख दी है। विश्वविद्यालय के पास ना ही  टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को देने के लिए पर्याप्त धनराशि है। इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत कमी है। नए कोर्स भी चालू नहीं किए गए। रोजमर्रा के खर्चा चलाने के लिए भी विश्वविद्यालयों की वित्तीय स्थिति मजाक बन करके रह गई। चरमराई हुई वित्तीय स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालयों का अनुदान सरकार को बढ़ा देना चाहिए।

Saturday, May 14, 2022

May 14, 2022

राेहतक में HSVP के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित चौकी प्रभारी सस्पेंड : गृह मंत्री अनिल विज

राेहतक में HSVP के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित चौकी प्रभारी सस्पेंड : गृह मंत्री अनिल विज 

रोहतक : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में पेयजल पाइप लाइन के कार्यों में अनियमितता बरते जाने की जांच समिति द्वारा पुष्टि करने पर रिपोर्ट में शामिल प्राधिकरण के दोषी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच रिपोर्ट में 45.37 लाख रुपये की अनियमितता के बारे में रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर संबंधित ठेकेदार के विरुद्घ उचित कार्रवाई करने को कहा। अनिल विज जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 21 शिकायतें शामिल की गई थी, जिन पर सुनवाई करते हुए ज्यादातर शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। गृहमंत्री अनिल विज ने स्थानीय शास्त्री नगर निवासी शशि कुमार की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में पेयजल के लिए पाइप लाइन के कार्यों में अनियमित्ता बरने की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपरोक्त निर्देश दिए। गृहमंत्री ने स्थानीय रूप नगर निवासी अजय की शिकायत की सुनवाई करते हुए गौकरण पुलिस चौकी के तत्कालीन चौकी इंचार्ज पवन वीर को निलंबित करने तथा शिकायतकर्ता के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके भाई संदीप की मौत को पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के आत्महत्या करार दिया तथा पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए राजेंद्र व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जांच जारी है। अनिल विज ने तिलक नगर निवासी दलबीर की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग के संदर्भ में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत कॉलोनी की नगर पार्षद लक्ष्मी व अन्य की शिकायत की सुनवाई करते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे निगम द्वारा शिकायतकर्ता के मकान के साथ लगाए गए ट्रांसफार्मर व बिजली के पॉल को हटाकर सडक़ के किनारे लगाये तथा ट्रांसफोर्मर की क्षमता भी बढ़ाएं। रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने रिपोर्ट में कहा था कि जानमाल की सुरक्षा के लिए इस ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह लगाया जाएं।
May 14, 2022

327 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं, कूड़े से भरे 15 वाहन नप में खड़े कर काम बंद करने की चेतावनी दी

327 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं, कूड़े से भरे 15 वाहन नप में खड़े कर काम बंद करने की चेतावनी दी

भिवानी : नगर परिषद के आर्थिक हालात बेहद कमजाेर, कर्मचारियाें काे समय पर वेतन देने के पैसे नहीं
नगर परिषद कर्मचारियाें ने वेतन न मिलने पर बुधवार काे अधिकारियाें के कार्यालय के सामने तथा नप के मुख्य गेट समेत परिसर में कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली, टिप्प ऑटाे समेत 15 वाहन खड़े कर दिए है। इससे अधिकारियाें के कार्यालय समेत पूरे नप परिसर में बदबू फैलने से कर्मचारियाें के साथ नप में आने वालाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियाें ने मांगे न मानने पर गुरुवार से शहर में सफाई व कूड़ा उठान का काम बंद करने की भी चेतावनी दी है।
नगर परिषद में 24 ड्राइवर समेत 327 कर्मचारियाें काे एक से दाे महीने का वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियाें के परिवाराें के सामने आर्थिक संकट पैदा हाे गया है। वेतन न मिलने पर नाराज कर्मचारी कूड़े से भरे आठ टिप्पर ऑटाे, तीन ट्रैक्टर ट्राॅली, डस्टबिन से भरी गाड़ी लेकर नप कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियाें ने ईओ, एमई, सचिव आदि अधिकारियाें के कार्यालय के सामने बरामदे में कूड़े से भरे वाहन खड़े कर दिए। इसके अलावा मुख्य गेट तथा परिसर में भी कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली व अन्य वाहन खड़े किए। इससे लाेगाें काे नप में जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बदबू के कारण लाेगाें का नप परिसर में खड़े हाेना भी मुश्किल हाे रहा था।
May 14, 2022

नगर निगम बने घोटालों का गढ़: ओम प्रकाश चौटाला

नगर निगम बने घोटालों का गढ़: ओम प्रकाश चौटाला का आरोप-निगमों में भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार में शुरू हुआ था और अब भाजपा सरकार में तो इंतहा हो गई है

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े सात साल के शासनकाल में कोई ऐसा विभाग नहीं बचा है जिसमें भाजपा नेताओं ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके घोटाले न किए हो। 2014 में भाजपा सरकार के आने के बाद हमने भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुए घोटालों की 400 पेजों की एक चार्जशीट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महामहिम राज्यपाल को सौंपी थी। चार्जशीट पर कोई कार्रवाई करना तो दूर उलटा कांग्रेस सरकार से चले आ रहे घोटाले भाजपा सरकार में कई गुणा बढ़ गए हैं।
नगर निगम, परिषद और पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और घोटालों का गढ़ बन चुके हैं। निगमों में भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार में शुरू हुआ था और अब भाजपा सरकार में तो इंतहा हो गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, पंचकूला, भिवानी, हिसार, अंबाला और सिरसा जिलों के निगमों में भाजपा नेताओं और निगम अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार घोटालों के केस सामने आ रहे हैं लेकिन आज तक असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फरीदाबाद निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ जिसमें बगैर काम किए ठेकेदार को पैसों का भुगतान किया गया। गुरुग्राम निगम में सालिड वेस्ट मैनेजमैैंट, हैल्थ और सेनिटेशन एवं कूड़ा उठान से संबंधित 180 करोड़ का घोटाला। सोनीपत निगम में टेंडर व कूड़ा उठान और सर्विस चार्ज घोटाला। पानीपत निगम में कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाइट एवं हाऊस टैक्स का घोटाला। करनाल निगम में स्ट्रीट लाइट, सीवरेज लाइन और अवैध कालोनियों में रजिस्ट्री को लेकर एनओसी जारी करने का करोड़ों रुपए का घोटाला। पंचकूला निगम में कचरा निस्तारण के नाम पर करोड़ों रूपए का घोटाला। भिवानी निगम में चेक और रसीद घोटाला। हिसार निगम में मैनपावर मुहैया करवाने वाली एजेंसी को लाखों रूपए जारी करने का घोटाला। अंबाला निगम में कूड़ा उठान में पांच करोड़ एवं स्टेडियम में 66 करोड़ रूपए का घोटाला। सिरसा निगम में फेक बिल घोटाला जैसे अनेकों घोटाले हुए हैं। सरकार जांच आयोग अधिनियम 1952 के तहत एक आयोग बना कर इन सभी घोटालों की जांच करवाए ताकि असली दोषियों को पकड़ा जा सके।
May 14, 2022

टोल प्लाजा फ्री करवा फिर धरने पर बैठे किसान, विरोध देखकर खिसके कर्मचारी, जानें पूरा मामला

टोल प्लाजा फ्री करवा फिर धरने पर बैठे किसान, विरोध देखकर खिसके कर्मचारी, जानें पूरा मामला 

जींद : संयुक्त किसान मोर्चा खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के प्रवक्ता के साथ लुदाना टोल कर्मियों ने मारपीट की। घटना से खफा किसानों ने विरोधस्वरूप टोल प्लाजा फ्री करवा दिया और धरना शुरु कर दिया। घायल प्रवक्ता को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। खटकड़ टोल प्लाजा के प्रवक्ता सुशील नरवाल शुक्रवार दोपहर बाद कार्यवश गोहाना की तरफ जा रहे थे। लुदाना टोल प्लाजा कर्मियों ने उन्हें टोल देने के लिए कहा। सुशील ने अपना परिचय देते हुए संगठन से संबंधित पहचान पत्र भी दिखाया। टोल प्लाजा कर्मियों ने उनके पहचान पत्र को मानने से मना कर दिया और गाली गलौच तथा हाथापाई पर उतर आए। टोल प्लाजा कर्मियों ने सुशील के साथ मारपीट की और खिंचकर केबिन के अंदर ले गए। जहां पर उसके साथ फिर से मारपीट की गई।  किसी तरह टोल कर्मियों के चंगुल से निकलकर सुशील अपने साथियों से संपर्क साधने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के सदस्य तथा अन्य कार्यकर्ता लुदाना टोल प्लाजा पर पहुंच गए। किसानों को एकजुट होता देख टोल कर्मी वहां से खिसक गए। किसानों ने विरोध जताते हुए टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया और धरना शुरु कर दिया। किसानों का कहना था कि टोल कर्मियों की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घायल सुशील को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी ने मामले की शिकायत पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस से की है। खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के अध्यक्ष सतबीर पहलवान ने कहा कि टोल कर्मियों की यह सरासर गुंडागर्दी हे। उन्होंने सीसीटीवी फूटेज को देखा है जिसमे छह सात टोल कर्मी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को की जा रही है। असंध में शनिवार को होने वाली बैठक में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि फ्री गुजरने को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों से विवाद हुआ है। जिस पर किसान लामबद्ध हो गए, किसानों से बातचीत जारी है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
May 14, 2022

अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करना हुआ आसान, पूरी करनी होगी यह प्रकिया , जानिए कैसे!

अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करना हुआ आसान, पूरी करनी होगी यह प्रकिया , जानिए कैसे! 

चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नागरिक सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करने की मुहिम में आज उस समय एक और अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने को हरी झंडी दे दी। मुख्यमंत्री शस्त्र लाइसेंस पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया को परिवार-पहचान-पत्र के साथ लिंक किया जाए। इसके लिए एनआईसी, नागरिक संसाधन सूचना विभाग व गृह विभाग मिलकर कार्य करे। बैठक में मुख्यमंत्री को अश्वासन दिया गया की एक-दो महिनों में पूरी प्रक्रिया को दुरस्त कर लिया जाएगा और एक जुलाई को यह पोर्टल लॉच किया जा सकता है।  शस्त्र लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग होगी अनिवार्य बैठक में निर्णय लिया गया कि शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने वालों को पुलिस विभाग से कम से कम एक सप्ताह की शस्त्र के बारे में व फायरिंग की ट्रनिंग लेनी होगी। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि आरम्भ में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मधुबन, करनाल, भोंडसी, गुरुग्राम, सुनारिया रोहतक व रोहतक के अलावा हरियाणा पुलिस की सिरसा, नारनौंल, जीन्द व कुरुक्षेत्र की फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग दी जा सकती है। लाइसेंस के आवेदन करने वाले को ट्रेनिंग का विकल्प भी भरना होगा इस बात की भी जानकारी दी गई कि शस्त्र अधिनियम के तहत लाईसेंस प्रदान किए जाते हैं और इस अधिनियम में वर्ष 2016 व वर्ष 2019 में संशोधन भी किए गए हैं । अधिनियम के अनुसार पहले शस्त्र लाइसेंस फसलों की सुरक्षा के लिए तथा व्यक्ति की खुद की सुरक्षा के लिए दिए जाते हैं। वर्तमान में शस्त्र लाइसेंस की अवधि पांच वर्ष की है। पंजीकृत सुरक्षा एजेंसियों को भी नियमानुसार रिटेलर लाइसेंस दिए जाते है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लाइसेंस श्रेणियां प्राथमिकता के आधार पर वर्णित हो और प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता हो, सभी जिलों के शस्त्र लाइसेंसों के डाटा की समीक्षा नियमित आधार पर की जाए।
May 14, 2022

डेरा प्रमुख राम रहीम को जमानत : विवादित पोस्टर लगाने व बेअदबी केस में फरीदकोट कोर्ट ने दी राहत

डेरा प्रमुख राम रहीम को जमानत : विवादित पोस्टर लगाने व बेअदबी केस में फरीदकोट कोर्ट ने दी राहत 

फरीदाबाद : साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी केस में चार्जशीट डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने विवादित पोस्टर लगाने व पावन स्वरूप की बेअदबी करने के केसों में पंजाब के फरीदकोट में सीजेएम की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की हुई थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है। बेअदबी प्रकरण से जुड़े श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने वाले केस में डेरा प्रमुख को पहले से ही जमानत मिली हुई थी और इस केस में वह निचली अदालत में जमानती बॉड भी भर चुके हैं जबकि बाकी दोनों केसों में जमानत के लिए डेरा प्रमुख ने याचिका दाखिल की हुई थी। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने बरगाड़ी बेअदबी से जुड़ी तीनों घटनाओं गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने, विवादित पोस्टर लगाने व बरगाड़ी के गुरुद्वारे के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी करने के मामलों में राम रहीम को चार्जशीट किया हुआ था। अब राम रहीम को अदालती कार्यवाही में वीसी से ही पेश होना होगा।
May 14, 2022

हरियाणा में अब टैक्स चोरी करना नहीं होगा आसान, सरकार ने बनाई यह योजना

हरियाणा में अब टैक्स चोरी करना नहीं होगा आसान, सरकार ने बनाई यह योजना 

चंडीगढ़ :  हरियाणा में अवैध तौर पर सामान की ढुलाई करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। जो व्यक्ति टैक्स की पेमैंट किए बिना कमर्शियल वाहन से सामान ले जाता पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहनों की चैकिंग के दौरान कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस-बल भी होगा। विभाग के जो अधिकारी टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी करेंगे, उनके लिए शरीर पर स्पाई-कैमरा भी होगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में आबकारी एवं कराधान विभाग के एनफोर्समैंट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। डिप्टी सीएम, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का भी प्रभार है, ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी नियमित तौर पर टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की ईमानदारी से चैकिंग नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैमरे खरीदे जाएंगे जो कि छापेमारी करने वाले अधिकारियों के कपड़ों में लगाए जाएंगे, इनकी ट्रैकिंग मुख्यालय से की जाएगी।  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर लोग ईमानदारी से टैक्स नहीं भरेंगे तो सरकार के पास राजस्व कहां से आएगा, इसी राजस्व से ही राज्य में बिजली, पानी, सडक़, परिवहन, शिक्षा,स्वास्थ्य एवं अन्य जनसुविधाएं लागू की जाती हैं। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मासिक आधार पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए। इन बैठकों में टैक्स चोरी से संबंधित छापेमारी, रिकवरी व केस दर्ज करने आदि से संबंधित सूचनाएं अपडेट की जाएंगी और आवश्यकता अनुसार उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने एक वर्ष में टैक्स एकत्रित करने, टैक्स की चोरी पकडऩे के अलावा अधिकारियों की अचीवमैंट्स की भी बारिकी से समीक्षा की और अपेक्षा अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों से जवाब-तलबी की।
May 14, 2022

16 मई से यहां बदल सकता है मौमस, IMD ने दिए राहत के संकेत

16 मई से यहां बदल सकता है मौमस, IMD ने दिए राहत के संकेत

नारनौल : भारत के उत्तरी मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी अपने चरम शबाब पर है और नौतपा से 12 दिन पहले ही सम्पूर्ण इलाका तापमान में बढ़ोतरी से तप रहा है। नौतपा 25 मई से 3 जून तक रहता है क्योंकि 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेगा तब नौतपा शुरू हो जाएगा। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नौतपा साल के वह 9 दिन होते हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है जिस कारण से इन 9 दिनों में भीषण और प्रचण्ड गर्मी पड़ती है। कहा जाता है कि धरती जितनी ज्यादा गर्म होती है उतनी ज्यादा बारिश होती है इसके पीछे वैज्ञानिक तथ्य है कि ज्यादा तापमान बढ़ने से स्थल का वायु दबाव कम हो जाता है और सागर पर कम तापमान की वजह से सागर पर अधिक वायु दबाव हो जाता है और फैरल का नियम है पवनें हमेशा उच्च वायुदाब से निम्न वायु दबाव की और चलतीं है और इस नौतपा की वजह से सागरीय पवनों ग्रीष्म ऋतु में सागर से स्थल की ओर चलती हैं और शीत ऋतु में इससे विपरीत होता है यानी पवनें स्थल से सागर की ओर चलती हैं इन्हीं पवनों को मानसून पवनें कहा जाता है।  राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि भीषण और प्रचण्ड रिकॉर्ड तोड गर्मी का इस साल का चौथा दौर जारी है। इसके साथ राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में तापमान जबरदस्त तरीके से छलांग लगा रहा है। शुक्रवार को राजस्थान में तापमान 48. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। आने वाले तीन दिनों में भीषण आग उगलती और उमस भरी पसीने वाली गर्मी रिकॉर्ड बनाएगी और पूराने रिकॉर्ड तोड़ेगी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। वर्तमान में सम्पूर्ण इलाके पर बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म और शुष्क हवाओं का का प्रभाव जारी है। साथ ही आज से एक अन्य मौसम प्रणाली बन गई है क्योंकि पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों में कल रात से ही प्रति चक्रवातीय सरकुलेशन तंत्र के निर्माण से तथा वायुमंडल के निचले स्तरों में बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म व शुष्क पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य में तीव्र हीट वेव की परिस्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से वर्तमान में चल रहे तीव्र हीटवेव का दौर अभी भी अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।  तत्पश्चात तापमान में हल्की गिरावट होने की सम्भावना है। क्योंकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसकी वजह से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन कमजोर पड़ने और पवनों की दिशा दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हों जाएगी जिसकी वजह से दिनांक 16 मई से अधिकतर स्थानों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होंगे तथा हीट वेव के दौर से 16 मई की रात से आफ़त वाली प्रचण्ड गर्मी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार भिवानी महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, सोहना तावडू, सोनीपत, पानीपत, एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव लू चलने की संभावनाएं बन रही है। शेष हरियाणा में भी अब पूर्वी नमी वाली पवनों का प्रभाव हट गया है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव अपना जलवा दिखा रही है। 14,15-16 मई के दौरान तेज धूलभरी हवाएं ( 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा ) चलने की संभावना है। सिमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। शुक्रवार को हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.0 से 48.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। हरियाणा एनसीआर में सिरसा का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो असामान्य स्थिति में पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से 30.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। आने वाले दो तीन दिनों तक हरियाणा एनसीआर व दिल्ली में इसी प्रकार की मौसम स्थितियां रहने वाली है। 16 मई से सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील रहने की संभावनाएं हैं जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट देखी जाएगी और भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू से आंशिक राहत मिलने की संभावनाएं हैं।
May 14, 2022

सोनीपत कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 20 साल जेल, 60 हजार जुर्माने की सजा

सोनीपत कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 20 साल जेल, 60 हजार जुर्माने की सजा

सोनीपत : सोनीपत की कोर्ट ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में बिहार के अररिया निवासी युवक को 20 साल की कैद और 60 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। उसने पड़ोस में रहने वाली लड़की को धमका कर 2 महीने में कई बार उससे दुष्कर्म किया था। जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपए पीड़ित लड़की को दिए जाएंगे। जुर्माना राशि न देने पर उसे 15 महीने अधिक जेल काटनी पड़ेगी।

*डेढ़ साल पहले हुआ था केस दर्ज*

सोनीपत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने 7 दिसंबर, 2020 को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके पड़ोस बिहार के अररिया जिले का विशाल किराए के कमरे में रहता था। वह उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसको लेकर उसे टोका तो वह शहर की बाबा कॉलोनी में रहने लगा। महिला ने बताया कि दिसंबर, 2020 में उसकी 14 साल की बेटी अचानक घर से लापता हो गई। इस बीच उसे पता चला कि बेटी को विशाल ले गया है।
*युवक के कमरे से मिली लड़की*

महिला इसके बाद अपनी बेटी को तलाश करते हुए बाबा कॉलोनी में विशाल के कमरे पर पहुंची तो उसकी बेटी वहीं थी। वह उसको देखकर रोने लगी। इसके बाद वह बेटी को लेकर घर आ गई। बेटी ने घर लौटकर उसे बताया कि जब विशाल उनके पड़ोस में रहता था, तो करीब दो माह पहले उसने उसे अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था। उसके बाद वह उसे धमकी देकर अपने कमरे पर बुलाता और उसके साथ रेप करता था।
*नाबालिग से कई बार रेप*

विशाल ने उसकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने दुष्कर्म की बात किसी को बताई तो उसके परिवार को खत्म कर देगा। दो महीने में विशाल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब वह डराकर उसे अपने कमरे में लेकर आया था। महिला ने इसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर विशाल के खिलाफ केस दर्ज कराया।
*मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान*

सिविल लाइन थाना पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाकर मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए थे। मामले में जांच अधिकारी उषा रानी की टीम ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए एएसजे सुरुचि अतरेजा सिंह की कोर्ट में चल रही थी। पीड़िता के बयान और सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने विशाल दोषी करार दिया।
*कोर्ट ने ये सुनाई सजा*

कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी विशाल को 6 पॉक्सो एक्ट में 20 साल की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 363 में 5 साल कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपए पीड़िता को दिए जाएं। जुर्माना नहीं देने पर विशाल को 15 माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।

Thursday, May 12, 2022

May 12, 2022

मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दे रही हरियाणा सरकार, फटाफट उठाएं योजना का

मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दे रही हरियाणा सरकार, फटाफट उठाएं योजना का 

रोहतक : मकान की मरम्मत के लिए हरियाणा सरकार 80 हजार रुपये दे रही है। बहादुरगढ़ के एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये की गई है। डा. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना ( Dr. BR Ambedkar Housing Renovation Scheme ) का लाभ अब सभी बीपीएल परिवारों ( BPL families ) को मिलेगा। पहले अभी तक यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को इस योजना के लिए पात्र बनाया गया है। यदि पहले मकान निर्माण के लिए या अपने समय के निर्मित मकान को बनाए हुए 10 साल या उससे अधिक समय हो गया हो तथा मकान मरम्मत के योग्य हो तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल सूची में होना चाहिए। आवेदनकर्ता को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को बीपीएल परिवार होने का अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता का अपना घर होना चाहिए और घर कम से कम 10 साल पुराना होना चाहिए।  यह कागजात जरूरी प्रार्थी का परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड नंबर, राशन पत्रिका, एससी / ओबीसी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, बिजली बिल-हाउस रजिस्ट्री-पानी बिल में से कोई भी दो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात जरूरी है। आवेदन के लिए सबसे पहले हरियाणाएससीबीसी.जीओवी.इन से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना है और उसको सरपंच या फिर पार्षद से सत्यापित करवाना होगा। फॉर्म के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज लगाने अनिवार्य है। उसके बाद ये फॉर्म आपके नजदीकी सीएससी सेंटर ( csc center ) से ऑनलाइन करवाना है। ऑनलाइन करवाने के बाद आपको ये फॉर्म जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना है। कोई भी गलत जानकारी न भरें। डॉक्यूमेंट की कॉपी साफ लगाएं, जिससे आवेदक के काम में कोई अड़चन न आए।