Breaking

Wednesday, May 18, 2022

May 18, 2022

जींद में डीएवी स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला

जींद में डीएवी स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला 

जींद: जींद जिला मुख्यालय पर बुधवार को छात्रों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। वारदात अर्बन एस्टेट स्थित डीएवी स्कूल के बाहर हुई। चाकू के हमले से छात्र घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर युवक भाग गए। आसपास के युवकों ने घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्र से वारदात की जानकारी ली।  
*स्कूल के बाहर हमला*

नरवाना रोड का रहने वाला छात्र राहुल बुधवार सुबह बाइक पर सवार होकर डीएवी स्कूल पहुंचा था। स्कूल के अंदर छात्रों की बाइक या स्कूटी से इंट्री बैन है, इसलिए छात्र ने अपनी बाइक को स्कूल के बाहर खड़ा कर दिया। जब वह बाइक खड़ी कर रहा था, तभी स्कूटी सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के शोर मचाए जाने पर बीच बचाव के लिए आसपास के लोगों को आता देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए।
*पीड़ित छात्र बोला: साथी छात्रों ने किया हमला*

पीड़ित छात्र राहुल ने बताया कि उस पर हमला स्कूल के ही छात्र ध्रुव ने कराया है। कुछ दिन पहले ध्रुव का उसके दोस्त कार्तिक के साथ झगड़ा हो गया था। तब उसने झगड़ा शांत करवाया था। उसी रंजिश के चलते ध्रुव ने उस पर चाकू से हमला किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। डीएवी स्कूल जींद जिले का सबसे बड़ा स्कूल है। दोपहर को छुट्टी के समय छात्रों की भीड़ हो जाती है। हालांकि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अलावा अन्य शिक्षकों की बाहर ड्यूटी लगती है ताकि छात्र झुंड बनाकर खड़े न हों। बावजूद इसके शरारती युवक वारदात को अंजाम दे देते हैं।
*जांच अधिकारी बोले: कर रहे हैं जांच*

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि घायल छात्र की के ब्यान पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हमलावर युवकों की तलाश जा रही है। मामले की तह तक जाया जाएगा। उधर स्कूल की तरफ से भी छुट्टी के समय व सुबह के समय स्कूल के बाहर निगरानी के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि शरारती तत्व किसी वारदात को अंजाम न दे सकें।
May 18, 2022

हेलिकॉप्टर खरीद पर AAP का कमेंट:स्कूली बच्चों के लिए बसों का प्रबंध नहीं; सरकार अपने लिए खरीद रही उड़न खटोला

हेलिकॉप्टर खरीद पर AAP का कमेंट:स्कूली बच्चों के लिए बसों का प्रबंध नहीं; सरकार अपने लिए खरीद रही उड़न खटोला

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार नया हेलिकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है। करीब इस पर 75 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने मनोहर लाल सरकार को घेरा है। आप का कहना है कि प्रदेश की जनता जान जोखिम में डालकर बसों पर लटकी हुई है। बच्चों के लिए स्कूल कॉलेज जाने के लिए बसों का प्रबंध नहीं है और हरियाणा सरकार अपने लिए उड़न खटोला खरीदेगी। कमाल की बात यह है कि इस उड़नखटोले की कीमत का भुगतान वही जनता करेगी, जो जान जोखिम में डालकर बसों में लटकी हुई है।

*सुशील गुप्ता द्वारा किया गया ट्वीट*

*कीमत 75 करोड़ रुपए*

हरियाणा सरकार के मौजूदा हेलिकॉप्टर की एक्सपायरी डेट का समय 90 से 100 घंटे की उड़ान का बचा है। इसलिए सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय लया है। इसकी कीमत 75 करोड़ रुपए होगी। सरकार के पास एक सरकारी प्लेन भी है। प्लेन की खरीद हरियाणा सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान की थी, जबकि हेलिकॉप्टर की खरीद हुड्‌डा सरकार के समय हुई थी। पायलट और इंजीनियर की टीम ने सरकार को नया हेलिकॉप्टर खरीदने का सुझाव दिया है। यह मामला हाई पावर परचेज कमेटी के समक्ष है और नए सुरक्षा मानकों को तय करके सरकार खरीद करेगी।

Tuesday, May 17, 2022

May 17, 2022

स्कूल की किताबों से भगत सिंह को हटाना उनकी अमर शहीद का अपमान: विक्रम चहल

*स्कूल की किताबों से भगत सिंह को हटाना उनकी अमर शहीद का अपमान: विक्रम चहल*

जींद /उचाना: हाल ही में कर्नाटक में टेक्स्टबुक संशोधन समिति द्वारा दसवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तक में शहीद भगत सिंह के पाठ को हटाकर उसके स्थान पर आर एस एस के संस्थापक हेडगेवार के भाषण को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शामिल किया गया।
आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल ने भाजपा सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कन्नड़ पाठ्यपुस्तक में, 23 साल की उम्र में अपने जीवन का बलिदान देने वाले एक महान क्रांतिकारी भगत सिंह पर एक पाठ को हटा दिया गया है, जो उनकी अमर शहीदी का अपमान है और देश हमारे शहीदों का अपमान कभी सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के स्थान पर आरएसएस के संस्थापक द्वारा, जो लोगों को एकजुट नहीं करता बल्कि सांप्रदायिक नफरत फैलाता है, उनके भाषण को पाट्यक्रम में शामिल किया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ परिवार को भगत सिंह सहित देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारियों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
चहल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए कि भाजपा सरकार देश अपने राज्यों में पाठ्यक्रम बदलने की कवायद की परंपरा चला रही है और अपनी विचारधारात्मक रवैये के हिसाब से पाठ्यक्रम में बदलाव कर रही है जो निहायत ही शर्मनाक विषय है और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानी का अपमान है। देश अपने शहीदों का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, भाजपा सरकार को ये फैसला वापस लेना होगा।
May 17, 2022

जींद जेल में नशे की गोलियां मिली, कैदी व चपरासी पर केस

जींद जेल में नशे की गोलियां मिली, कैदी व चपरासी पर केस

जींद : हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय पर जेल में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान कैदी के पास से नशीली गोलियां और चरस बरामद की है। गोलियों तथा चरस को कैदी ने बीड़ी के पैकेट में छुपाया हुआ था। कैदी को नशीले पदार्थ चपरासी ने उपलब्ध करवाया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर कैदी तथा चपरासी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। इससे पहले भी जेल में जांच के कैदियों से नशीले पदार्थ मिलते रहते हैं।
 *खरकगागर के अंकित से मिला था बीड़ी का पैकेट*

जेल उपाधीक्षक संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान गांव खरकगागर निवासी अंकित की तलाशी ली तो उसके पास बीड़ी का पैकेट मिला। जांच करने पर उसमें नशे की 29 गोलियां और सुल्फा पाया गया।
*चपरासी ने कैंटीन में दी थी*

पुलिस पूछताछ में कैदी अंकित ने बताया कि गांव बिधवान के चपरासी शिवकुमार ने उसे कैंटीन में नशे की गोलियां उपलब्ध करवाई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक संदीप की शिकायत पर कैदी अंकित तथा चपरासी शिवकुमार के खिलाफ के NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
May 17, 2022

बिल्डरों को कराना होगा थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन, वरना होगी कार्यवाही

बिल्डरों को कराना होगा थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन, वरना होगी कार्यवाही

चंडीगढ़ : गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी हादसे के बाद हरियाणा सरकार ने आने वाले वक्त में इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसको लेकर आला अफसरों को ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। आने वाले वक्त में नए भवन और अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डरों को पहले की तरह सेल्फ सर्टिफिकेशन नहीं बल्कि थर्ड पार्टी से कामकाज की गुणवत्ता की जांच करानी होगी। इस दिशा में संबंधित विभाग के अफसरों ने होमवर्क पूरा कर लिया है और थर्ड पार्टी में विशेषज्ञों को शामिल कर बेहतर ढंग से जांच पड़ताल कराने की तैयारी है। यहां पर उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में करोड़ों रुपये का निवेश कर फ्लैट में रहने वाले चिंतल सोसायटी के लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था। हादसे के बाद खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अफसरों के साथ गुरुग्राम और चंडीगढ़ में कई बैठकें की हैं। आने वाले वक्त में कोई हादसा ना हो और बिल्डरों द्वारा तैयार किए जाने वाले टावर पूरी तरह से सुरक्षित व कामकाज गुणवत्ता भरा हो इस बात को लेकर रेरा पंचकूला में गुरुग्राम की ओर से खास तैयारी की गई है।  पहले बिल्डर अपने टावर और कामकाज का खुद सत्यापन कर लिया करते थे जिस कारण से निर्माण की क्वालिटी और इस में रहने वाले लोगों के लिए जान का जोखिम बना रहता था। हरियाणा के गुरुग्राम और अन्य कई स्थानों मोहाली में भी इस प्रकार के हादसे हुए जिसके बाद में आप लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर आने वाले वक्त में बिल्डरों की जवाबदेही ज्यादा बढ़ने जा रही है, इसके साथ ही स्वयं सत्यापन का काम समाप्त होने जा रहा है। आला अफसरों ने बिल्डरों पर शिकंजा कसने और नए टावरो में निवेश करने वह रहने वाले सुरक्षित रहें इस बात की खास तैयारी कर ली गई है। अब थर्ड पार्टी पड़ताल और वेरिफिकेशन बेहद बारीकी से कराने की तैयारी है। इस जांच पड़ताल और वेरिफिकेशन के बाद कोई हादसा हुआ तो थर्ड पार्टी जांच पड़ताल करने वाले भी इसके जिम्मेदार होंगे। कुल मिलाकर इन टावरों में रहने वालों को आने वाले वक्त में कुछ राहत महसूस होगी।
May 17, 2022

हाईकोर्ट में आज निकाय चुनाव की सुनवाई:हरियाणा में 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं का खत्म हो चुका है कार्यकाल

हाईकोर्ट में आज निकाय चुनाव की सुनवाई:हरियाणा में 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं का खत्म हो चुका है कार्यकाल

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सुनवाई है। हाईकोर्ट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इनका निपटारा कर सकती है। बता दें कि हरियाणा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चुनौती दी गई थी।

सरकार ने अबकी बार मेयर का सीधा चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी की थी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने के फैसले को चुनौती दी। इस पर पिछली बार 10 मई को सुनवाई हुई थी।

हरियाणा सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किसी कारणवश नहीं पेश हुए तो सुनवाई गई है। बता दें कि प्रदेश में करीब 51 नगर परिषद व नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इनकी वार्डबंदी भी हो चुकी है।
*भाजपा और जजपा तैयार*

नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा और जजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा ने अपनी जिला इकाई को इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेने और मजबूत उम्मीदवारों की तलाश करने के लिए कह दिया है।
May 17, 2022

स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी के खिलाड़ी 20 मई तक करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी के खिलाड़ी 20 मई तक करें आवेदन 

कैथल : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भासिन ने बताया कि खेल नीति 2009 अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय अनुसूचित जाति के लिए 2.50 लाख रुपये तथा सामान्य श्रेणी के 1.80 लाख रुपये सालाना से कम है, उन्हें फेयर प्ले स्कीम के अतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 यानि 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खेल छात्रवृति दी जानी है। छात्रवृति के लिए आवेदन का नमूना विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में अंतिम तिथि 20 मई 2022 तक दे सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सत्यापित खेल प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड आदि लगाने हैं। इसके अतिरिक्त प्रार्थी को आवेदन करते समय अपने मूल दस्तावेज भी दिखाने होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3500 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये, तृतीय को 2500 रुपये प्रति मास दिए जाने तथा अनुसूचित जाति के खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 1500 रुपये प्रति मास छात्रवृति दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000 रुपये, द्वितीय को 4000 रुपये तथा तृतीय को 3000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 7000 रुपये, द्वितीय को 6000 रुपये तथा तृतीय को 5000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। इनके अतिरिक्त महिला खिलाड़ियों को 1000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा आवेदन पत्र के साथ एफिडेविट देना होगा कि वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी है, खिलाड़ी द्वारा प्रतिभागिता करते समय मद निषेद या किसी नशे का प्रयोग नहीं किया गया हो, खिलाड़ी हरियाणा राज्य का शिक्षण संस्थाओं का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी गत वर्ष के दौरान परीक्षा में फेल न हुआ हो तथा खिलाड़ी द्वारा अन्य संस्था में छात्रवृति हेतु आवेदन जमा न करवाया हो।
May 17, 2022

रोहतक के सांघी में युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका

रोहतक के सांघी में युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका 

रोहतक : रोहतक सदर थाना के अंतर्गत स्थित गांव सांघी और चिड़ी रोड पर एक तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की चोट मारकर हत्या की गई है। जिसके बाद शव तालाब में फेंका गया है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार साहिल उर्फ नारायण निवासी सांघी घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह सूचना मिली कि चिड़ी रोड पर एक तालाब में युवक का शव मिला है। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घिलोड़ चौकी के प्रभारी जसवंत सिंह दलबल समेत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को पानी से बाहर निकाला गया तो युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया ने भी मौके पर आकर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही काली और प्रदीप पर युवक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। चौकी प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि अभी मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
May 17, 2022

हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा , 10 जिलों में 800 बसें आएंगी।

हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा , 10 जिलों में 800 बसें आएंगी। 

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। 10 जिलों में 800 बसें आएंगी। इनमें 600 नॉन एसी व 200 एसी बसें होंगी। एक बार बैटरी चार्ज होने पर बस 200 किमी का सफर तय करेगी। इन बसों में पहले से चल रही बसों के समान किराया लगेगा। जबकि एसी बसों में डेढ़ गुणा किराया लगेगा।

बसों का संचालन नगर निगम द्वारा किए जाने पर विचार किया जा रहा है, इसके अलावा स्पेशल पर्पज व्हीकल योजना के तहत भी संचालन हो सकेगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को यह प्रपोजल सीएमओ को भेजेंगे। यहां से अनुमति मिलते ही बसें आएंगी। संभावना यही है कि नवंबर में पहली बस आएगी, जो महीनेवार बढ़ती रहेंगी। सरकार पहले भी 2000 अन्य बसें खरीदने की योजना बना चुकी है।
*12 साल या 10 लाख किमी तक चलेंगी बसें*

बसों के लिए हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने सीईसीएल कंपनी से संपर्क किया है, जहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर बातचीत का दौर शुरू हुआ है। कंपनी की ओर से ड्राइवर, चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयर मैनेजमेंट, बिजली खर्च आदि शामिल होगा। एक बस को 12 साल या 10 लाख किलोमीटर तक चलाने की योजना है। कंपनी की ओर से देश के 5 शहर सूरत, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूर और कोलकाता के लिए 5,450 बसें देने के लिए टेंडर फाइनल हुआ है।
*एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चलेंगी*

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, एक बस की लंबाई 12 मीटर होगी, इसमें 50 प्लस सीट होंगी। यह बस एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। प्रपोजल पर सीएमओ से यदि इसी माह मुहर लग जाती है तो बसें नवंबर तक हरियाणा में आना शुरू हो जाएंगी।

*एक से दूसरे जिले तक भी कर सकेंगी सफर*

इन बसों का संचालन यूं तो शहरों में करने की योजना है, लेकिन इन बसों को दूसरे जिलों तक भी कनेक्ट किया जाएगा, हरियाणा में एक से दूसरे जिले की दूरी इतनी अधिक नहीं है। चूंकि बस 200 किलोमीटर तक चल सकेगी, रोडवेज डिपो में इन बसों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
*कहां कितनी बसें आएंगी*
फरीदाबाद - 100
गुड़गांव - 50
पानीपत - 80
अम्बाला - 100
यमुनानगर - 80
हिसार - 100
रोहतक - 80
करनाल - 100
सोनीपत - 80
पंचकूला - 50

हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा, इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। 800 बसों का 10 जिलों में संचालन किए जाने की योजना है। प्रपोजल तैयार कर सीएम को भेजा जाएगा। -मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री, हरियाणा।
May 17, 2022

अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें , इसे नियंत्रित करें लम्बे समय तक जीवित रहें – डॉ० रमेश पांचाल

अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें , इसे नियंत्रित करें लम्बे समय तक जीवित रहें – डॉ० रमेश पांचाल 

जींद : ( संजय कुमार ) --विश्व उच्च रक्तचाप दिवस  के मौके पर स्वास्थ्य विभाग एनसीडी सेल जिला जींद की ओर से सिविल सर्जन डॉ मंजू कादियान की अध्यक्षता में उच्च रक्तचाप दिवस  आयोजन Govt PG College जींद में मनाया गया। 
डिप्टी सिविल सर्जन एनसीडी डॉ रमेश पांचाल ने government PG कॉलेज में उपस्थित छात्रो को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस  के उपलक्ष में संबोधित करते हुए बताया कि 17 मई को हर साल विश्व हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day ) मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य हाइपरटेंशन जैसी घातक बीमारी का पता लगाने, उसे कंट्रोल या खत्म करना है। उन्होंने बताया  कि आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोग कम उम्र में ही हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एक बैलेंस और तनाव रहित जिंदगी जीने के लिए लोगों को जागरुक करने के मकसद से हर साल विश्व हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है। हाइपरटेंशन (Hypertension) को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। कई बार इस बीमारी से पीड़ित शख्स में किसी भी तरह के लक्षण नजर नहीं आते। लेकिन यह कार्डियोवस्कुलर सिस्टम और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। हाइपरटेंशन होने पर ज्यादा पसीना आना, घबराहट होना, अच्छे से नींद न आना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। कई बार हाइपरटेंशन के मरीजों में तेज सिरदर्द और नाक से खून भी आता है। 
 इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनसीडी डॉ संजीत सिंह ने बताया कि हाइपरटेंशन (Hypertension) ब्लड प्रेशर से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें रक्तचाप तय मानक से ज्यादा हो जाता है। दरअसल, धमनियों के जरिए खून को दौड़ने के लिए प्रेशर की एक निश्चित मात्रा की जरूरत होती है। कई बार खून का बहाव सामान्य से ज्यादा हो जाता है तो यह धमनी की दीवार पर ज्यादा दबाव डालता है। इसे ही हाइपरटेंशन कहते हैं। इस मौके पर 200 बच्चों की उच्च रक्तचाप की जांच की गई। 
डॉक्टर गोपाल गोयल एस एम ओ जीएच जींद ने बताया कि हाइपरटेंशन को हल्के में ना लें इसकी निरंतर जांच करवाएं जिससे स्वास्थ्य की पूर्ण देखभाल हो सके। समय-समय पर नागरिक अस्पताल में जांच करवाएं व इनकी दवाई नागरिक अस्पताल में उपलब्ध है जिसका आप लाभ ले सकते है। 
इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल ओ.पी. गुप्ता, लेक्चरर  गौरव, महिला सेल इंचार्ज Ms सुमन, रेड क्रॉस इंचार्ज भागवान दास, प्रेम, पूनम, निशा, शर्मीला आदि स्टाफ उपस्थित रहे। 
इसके अतिरिक्त जिले जींद के अंतर्गत chc / GH सत्र पर  भी विश्व उच्च रक्तचाप दिवस  मनाया गया | जिस में उपस्थित सभी स्टाफ व छात्राओं को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक किया गया। 
इस कार्यक्रम में एनसीडी विभाग जिला जींद की तरफ से जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनसीडी डॉ संजीत सिंह, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सुमन, सुनीता , रेनू ,सरोजबाला, डी.ई.ओ. प्रदीप कुमार, एच०ए० नसीब कुमार व एस०ए० विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। 
इसके साथ-साथ पूरे जिला जींद के अंतर्गत NCD क्लिनिक जीएच ,नरवाना, उझाना, उचाना,  जुलाना, सफीदों, अलेवा व UPHC-1 &UPHC-2पर भी यह विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Sunday, May 15, 2022

May 15, 2022

जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन

जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन

जींद : जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य रूप से 15 मई को हर साल मनाया जाता है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने शिरकत की। इस आयोजन के लिए मुख्य रूप से प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। सबसे पहले मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया गया । सबसे अलग देखने वाली बात यह रही की डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते समय छोटे-छोटे प्रथम द्वितीय क्लास के बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया। बच्चों के कार्यक्रम परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग भूमिका बता रहे थे।
एक परिवार का रूप एक माता एक पिता एक बेटा- एक बेटी, दादा -दादी , नाना- नानी , मामा- चाचा सभी कैसे निभा सकते हैं । यह सब बातें बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों के द्वारा दिखाई पापा मेरे पापा, मां तू कितनी अच्छी है, आई लव माय फैमिली ,धरती पे रूप मां बाप का आदि अलग-अलग प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जाइट कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने बच्चों को बताया की फैमिली गेम्स के द्वारा शाम को अपनी फैमिली के साथ विजिट के द्वारा गार्डनिंग करते हुए अपने बच्चों के साथ समय देना आदि सब एक्टिविटीज हम फैमिली डबलमेंट के लिए अपने घरों में कर सकते हैं ,जो असली फैमिली डे सेलिब्रेशन कहलायेगा। हमें आज अपने अपने परिवारों के लिए लोगों के लिए समाज के लिए अपने कल्चर के लिए मिलकर रहना चाहिए और फैमिली कोई एक खून का रिश्ता ना होकर जो आपको मान सके जो आपको सम्मान दें आप जिसको प्यार करें ।  उन सबको हम फैमिली मैं लेकर चलें यह सब संदेश आज इस कार्यक्रम के द्वारा दिया गया । अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित कर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
May 15, 2022

गूंगा पहलवान ने जीता ब्रॉन्ज मेडल:PM मोदी को समर्पित किया पदक, ट्वीट- तहेदिल से शुक्रिया, हमने 65 वर्ष का इतिहास तोड़ा

गूंगा पहलवान ने जीता ब्रॉन्ज मेडल:PM मोदी को समर्पित किया पदक, ट्वीट- तहेदिल से शुक्रिया, हमने 65 वर्ष का इतिहास तोड़ा

वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान मेडल सेरेमनी के दौरान।

चंडीगढ़ : हरियाणा के वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने ब्राजील में खेले जा रहे 5वें डेफ ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वीरेंद्र ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है। वीरेंद्र ने लिखा कि मैं यह अपना 5वां डेफ ओलिंपिक मेडल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करता हूं। उन्होंने हमें किरण रिजिजू के नेतृत्व में वर्ष 2020 में पैरा एथलीटों के समान अधिकार दिए। हमने भी 65 वर्ष का इतिहास तोड़ दिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का तहे दिल से धन्यवाद।
*गूंगा पहलवान द्वारा किया गया ट्वीट*

बता दें कि गूंगा पहलवान ने हरियाणा में डेफ खिलाड़ियों को पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों के समान अधिकार दिए जाने की मांग उठाई है। इसके चलते वे हरियाणा भवन और विधानसभा के बाहर धरना भी दे चुके हैं। इसके बाद सरकार ने एक कमेटी का गठन किया, हालांकि अभी तक कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी।
*सीएम और खेल मंत्री के रवैये पर जताया था ऐतराज*

गूंगा पहलवान ने डेफ ओलिंपिक शुरू होने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा शुभकामनाएं न देने पर ऐतराज जताया था। वीरेंद्र ने लिखा था कि एक तरफ हमारा पीएम, हमारा अभिमान, प्रधानमंत्री मोदी हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं, दूसरी ओर मेरे राज्य के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को यह भी पता नहीं कि आज से डेफ ओलिंपिक 2021 शुरू हो चुका है।
May 15, 2022

आर्थिक तंगी में डोनेट की थी किडनी:इकरारनामा करके मुकरे बाप-बेटा; मंत्री विज के दरबार में पहुंचा मामला तो केस दर्ज हुआ

आर्थिक तंगी में डोनेट की थी किडनी:इकरारनामा करके मुकरे बाप-बेटा; मंत्री विज के दरबार में पहुंचा मामला तो केस दर्ज हुआ

अंबाला : किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इकरारनामे से मुकरने का मामला गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचा तो देर रात आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज हो गया। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट के साथ-साथ अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
*पीड़ित ने जनता दरबार में लगाई थी फरियाद*

शनिवार को लगे जनता दरबार में सुंदर नगर DRM ऑफिस अंबाला कैंट निवासी राकेश कुमार ने फरियाद लगाई थी। उसने बताया था कि वह वर्ष 2007 में कुम्हार मंडी अंबाला कैंट में किराए के एक मकान में रहता था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शारीरिक कमजोरी के चलते मेहनत मजदूरी भी नहीं कर पा रहा था। इसका फायदा उठाते हुए अमित नागपाल और अमन नागपाल ने उसकी किडनी अपने पिता ओमप्रकाश नागपाल को ट्रांसप्लांट करा दी, लेकिन बाद में इकरारनामे से मुकर गए।
*3 हजार हर माह, राशन व मकान का किराया देने का था इकरारनामा*

शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि किसी ने उसको ओम प्रकाश नागपाल की एक किडनी खराब होने की बात बताई थी और कहा था कि अगर वह उसको किडनी डोनेट करेगा तो वे अच्छे रुपए दे देंगे। उक्त व्यक्ति ने राकेश की मुलाकात रेलवे रोड अंबाला कैंट स्थित ऑफिस में ओमप्रकाश नागपाल से कराई थी। साथ में अशोक के दोनों बेटे अमित नागपाल व अमन नागपाल से बातचीत हुई। उसने अपनी आर्थिक कमजोरी के बारे में बताया। इसका फायदा उठाते हुए तीनों ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। कहा कि वह उसको 30 हजार रुपए देंगे। हर माह 3 हजार रुपए, राशन और मकान का किराया भी देंगे। इस इकरारनामे के बाद उसने किडनी डोनेट करने का मन बनाया।
*कागजों पर सहमति न होते हुए कराए हस्ताक्षर*

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने अंबाला सिटी स्थित लैब में उसके खून व किडनी के टेस्ट कराए। इसके बाद वे उसे सिविल अस्पताल अंबाला शहर ले गए। यहां CMO व डॉक्टरों से बातचीत कराई। इसके 3-4 दिन बाद उसे दोबारा सिविल अस्पताल अंबाला सिटी ले गए। यहां कुछ कागजों पर सहमति न होते हुए भी आरोपियों ने उसके ऊपर दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराए। 15 जुलाई 2007 को सिल्वर ओक्स अस्पताल मोहाली में उसकी किडनी निकाल ओमप्रकाश नागपाल को ट्रांसप्लांट की। वह 8 दिन तक अस्पताल में दाखिल रहा। इस वक्त भी आरोपियों ने अपने इकरारनामे के अनुसार उसकी मदद करने का आश्वासन दिया था।
*शुरुआत में की आर्थिक मदद, बाद में मुकर गए*

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने अगस्त 2007 में 30 हजार रुपए दिए। इसके कुछ समय तक आरोपियों ने हर माह 3 हजार रुपए, राशन व मकान का किराया दिया। आरोपी डॉक्टर द्वारा इंक्वायरी की बात कहकर उसका राशन कार्ड भी ले गए, लेकिन उसके बाद इकरारनामे के अनुसार आर्थिक मदद देना बंद कर दिया।
*थाना पड़ाव में भी की थी शिकायत*

राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी उसे मात्र 300/400 रुपए ही देने लगे, जिसकी शिकायत उसने थाना पड़ाव में की थी। यहां आरोपियों ने इकरारनामे के तहत आर्थिक मदद करने तथा राशन कार्ड वापस करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था। कुछ समय तक ठीक रहा, लेकिन फिर वे अपने इकरारनामे से मुकर गए। अब जान से मारने की धमकी देते हैं।
*पिता व दोनों बेटों के खिलाफ किया केस दर्ज*

अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश नागपाल, उसके बेटे अमित नागपाल व अमन नागपाल के खिलाफ ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट की धारा 19 और धारा 120 बी, 420, 423, 506 के तहत केस दर्ज किया है।
May 15, 2022

हरियाणा बोर्ड के आंसर शीट में मिले अटपटे जवाब

हरियाणा बोर्ड के आंसर शीट में मिले अटपटे जवाब

फतेहाबाद : हरियाणा में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब आंसर सीट चेक होने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बोर्ड की कॉपियां चेक करने के दौरान टीचरों को अटपटे जवाब पढ़ने को मिल रहे हैं। परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नों के जवाब में उत्तर पुस्तिका में लिखे गए इन अटपटे जवाबों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
फतेहाबाद में पेपर चेकिंग के दौरान एक परीक्षार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा कि फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ। एक छात्रा ने प्रश्न का जवाब देते हुए लिखा, ‘सर प्लीज छोटे प्रश्नों में गलती के लिए माफ करना। प्लीज सर आपकी बेटी जैसी हूं.’
कई छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों का जवाब देते हुए शायरियां, गीत और गाने भी लिखे हैं तो कईयों ने पास करने की गुजारिश की है। एक छात्रा ने तो पेपर में यह तक लिख दिया कि अगर 75% अंक नहीं दिए तो सुसाइड कर लूंगी। 
एक छात्रा ने तो प्रश्न के जवाब में अपने जीवन और पढ़ाई के बारे में विस्तार से लिख दिया। छात्रा ने लिखा, ‘उसकी मां सौतेली है, पिता दारू पीते रहते हैं। उन्होंने बहुत दुख दिया है, मुझसे बर्ताव अच्छा नहीं है और ना ही मां अच्छा बर्ताव करती है। छात्रा ने अपनी समस्या को लिखते हुए दो पेज तक भर दिए.’ इस पूरे संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कुछ बच्चे शरारती होते हैं और आउट ऑफ वे में जाकर पेपर में गलत लिख देते हैं। उन्होंने सभी स्कूलों के अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों को क्लास में बताएं कि इस तरह की गतिविधियां और इस तरह की एक्टिविटी बोर्ड की परीक्षाओं में न करें।
May 15, 2022

महिला थाने के बाहर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, एएसआई समेत पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप

महिला थाने के बाहर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, एएसआई समेत पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव की एक महिला ने नारनौल सिटी थाने में कार्यरत एक एएसआई पर शुक्रवार को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने एसपी विक्रांत भूषण से शुक्रवार को मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी ने भी महिला को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार की शाम तक महिला सदर पुलिस थाने में लगभग छह बजे आई और पुलिस ने महिला को करीब नौ बजे तक थाने में बैठाया रखा। इसके बाद जिला बाल कल्याण समिति की पूर्व चेयरपर्सन मंजू कौशिक ने महिला को फोन के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर नारनौल का पता बताया और महिला पूरी रात वन स्टॉप सेंटर नारनौल में रही। वहां सेंटर की इंचार्ज वदंना ने महिला को रहने व खाने की व्यवस्था करवाई। हालांकि पुलिस ने देर रात पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। शनिवार को जब पीड़िता महिला वन स्टॉप सेंटर से महेंद्रगढ़ थाने में करीब दोपहर के एक बजे आई थी, लेकिन महिला थाने में करीब दो बजे तक यूंं ही बैठी रही और पुलिस ने उसका मेडिकल ही नहीं करवाया। इसके बाद पीड़िता थाने के सामने धरने पर बैठ गई। महिला का यह भी आरोप है कि वह करीब एक बजे थाने में मेडिकल करवाने के लिए आई थी, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि जब जरूरत होगी, तब आपको बुुला लेंगे। उसने पुलिसकर्मी से जब एफआईआर की कॉपी मांगी तो उन्होंने एफआईआर की कॉपी देने से मना कर दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस इस केस को दबाने में लगी हुई है। धरने की सूचना पर इस केस को देख रही जांच अधिकारी नीलम मौके पर पहुंची और उसने महिला का मेडिकल करवाया। फिर न्यायालय में बयान दर्ज भी करवाए।
 *यह है मामला*

 महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक गांव की रहने वाली है। उसकी शादी नौ नवबंर 2017 को हुई थी। नामजद एएसआई पहले महेंद्रगढ़ सदर थाने में तैनात था। उसके ससुर से एएसआई से अच्छी जान-पहचान थी। एएसआई ने घर पर आकर जबरदस्ती उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जबकि उसका अपना पति, सास व ननद एएसआई का ही साथ देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिसबंर-2021 को उसकी ननद की लड़की की शादी थी। वहां एएसआई आया हुआ था, उसी रात को ननद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके बाद एएसआई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि एएसआई और उसका पति, सास व ननद उसके साथ लगातार पांच-छह दिनों से मारपीट कर रहे है और दबाव बना रहे हैं कि अन्य एक व्यक्ति के ऊपर रेप का झूठा केस बनवा देंगे, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। क्या बोले अधिकारी थाने में एक शिकायत आई है। जिस पर मामला दर्ज कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी आरोपित पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - गजराम, प्रभारी सदर थाना, महेंद्रगढ़।