Breaking

Sunday, May 7, 2023

May 07, 2023

*शाइस्ता को बचा रही ‘बुर्के वाली गैंग’, गांव में नो-एंट्री:लोग बोले, ‘अतीक से कोई रिश्ता नहीं, जो किया भुगतना पड़ेगा’*

*शाइस्ता को बचा रही ‘बुर्के वाली गैंग’, गांव में नो-एंट्री:लोग बोले, ‘अतीक से कोई रिश्ता नहीं, जो किया भुगतना पड़ेगा’*
यूपी के माफिया अतीक अहमद की हत्या को 21 दिन गुजर गए हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि उसकी बीवी शाइस्ता परवीन कहां है? यूपी पुलिस के हाथ खाली हैं। 25 अप्रैल को यूपी STF ने शाइस्ता को पकड़ने के लिए प्रयागराज के पास हटुआ में रेड की। मस्जिद से एक ऐलान हुआ और बुर्का पहनी औरतों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता वहीं थी, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गई।
2 मई को दिल्ली पुलिस को एक फोन आया कि शाइस्ता बस में बैठकर हरियाणा-दिल्ली से सटे बवाना से मेरठ की तरफ जा रही है। पुलिस ने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घेराबंदी कर दी। कई बसों की तलाशी हुई, लेकिन शाइस्ता नहीं मिली।
इससे पहले अतीक के वकील रहे खान सौलत हनीफ ने शाइस्ता और प्रयागराज के कछार इलाके की लेडी डॉन मुंडी पासी का नाम लिया था। हनीफ ने बताया कि उमेश पाल के मर्डर से पहले शाइस्ता और मुंडी पासी मिले थे। आरोप लगते ही जमानत पर बाहर चल रही मुंडी पासी सामने आई और कहा- ‘शाइस्ता ने मुझे बहाने से मिलने बुलाया था, मैं उसे नहीं जानती।’
शाइस्ता के अलावा अतीक गैंग के गुड्डू मुस्लिम, अतीक का गनर एहतेशाम, गुड्डू मुस्लिम का सहयोगी आसिफ माली भी फरार हैं। अशरफ की बीवी जैनब और बहन आयशा नूरी भी फरार हैं। इनकी तलाश में यूपी STF पंजाब, बिहार, एमपी, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली के अलावा प्रयागराज के आस-पास कई जगह छापेमारी कर चुकी है।
*50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की कहानी ढूंढते हुए Hariyana bulletin उस गांव में पहुंचा, जहां वो पैदा हुई और उसकी परवरिश हुई*।

शाइस्ता यहां नहीं रहती है, यहां क्यों आए हो…
शाइस्ता की परवरिश प्रयागराज के आखिरी हिस्से में बसे दामूपुर गांव में हुई थी। प्रयागराज सिविल लाइंस से दामूपुर की दूरी करीब 10 किमी है। दामूपुर के रास्ते में अतीक का पुश्तैनी गांव कसारी मसारी भी पड़ता है। कसारी मसारी से दामूपुर 3 किमी दूर है।
हम गांव में घुसे, हाथ में माइक और कैमरा देखकर कुछ लड़कों ने हमें घेर लिया। वे गुस्से में थे, पूछने लगे- यहां क्यों आए हो? हमने कहा, ये अतीक की पत्नी शाइस्ता का गांव है न? इस सवाल पर एक युवक भड़क गया। कहने लगा- ‘यहां से निकल जाओ। शाइस्ता यहां नहीं रहती है।’ हमने कहा, गांव के प्रधान ने बुलाया है, उनसे मिलना है। ये सुनकर युवक शांत हुआ और हमें आगे जाने दिया।
गांव के अंदर जाने के दो तरफ से रास्ते हैं। एक रास्ते से जाने पर कुछ मकान और दुकानों के बाद एक मस्जिद है। मस्जिद के सामने चाय की दुकान है। वहीं हमें रोबीली मूंछों वाले एक शख्स मिले। उनका नाम सुल्तान है, वे दामूपुर के प्रधान हैं।
सुल्तान भी शाइस्ता का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं और मीडियावालों को उल्टा-सीधा बोलने लगते हैं। कहते हैं- ‘आप पहले मीडियावाले हो, जो गांव में दाखिल हो गए। यहां टीवी वालों का आना मना है। हम आपसे भी कैमरे पर बात नहीं करेंगे। न ही किसी गांव वाले का वीडियो और तस्वीर लेने देंगे।’
*गांव में शाइस्ता का 5 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट*
                                हमारे काफी समझाने के बाद सुल्तान हमें शाइस्ता का पुश्तैनी मकान देखने की इजाजत देते हैं, लेकिन साथ में अहमद नाम का एक आदमी भी भेज देते हैं। मस्जिद से करीब 100 मीटर दूर आगे जाने पर अहमद एक प्लॉट की तरफ इशारा करते हैं, कहते हैं- ये है शाइस्ता का प्लॉट, यहीं पहले मकान भी था।’ अहमद रुकता नहीं है, मुझे वहां पहुंचाकर चला जाता है।
दामूपुर गांव में इसी जगह शाइस्ता का घर हुआ करता था, अब सिर्फ कुछ दीवारें रह गई हैं। गांव के लोग यहां कचरा फेंकते हैं। 
दामूपुर गांव में इसी जगह शाइस्ता का घर हुआ करता था, अब सिर्फ कुछ दीवारें रह गई हैं। गांव के लोग यहां कचरा फेंकते हैं।
सामने गली में एक कोने पर 5 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट है। ये शायद पहले दीवारों से घिरा था, लेकिन अब उनका कुछ हिस्सा बचा है। प्लॉट के ठीक सामने दो मंजिला मकान बना है, हमें तस्वीरें लेते देख घर से एक बुजुर्ग गेट पर आ गए। हमने पूछा, यह प्लॉट किसका है? इतना सुनते ही गुस्सा हो गए। कहा- ‘जिसने आपको यहां भेजा है, क्या उसने आपको नहीं बताया।’ फिर गेट बंद कर लिया।
50 साल पहले चला गया था शाइस्ता का परिवार, कभी-कभी आते हैं
वहां से हम फिर वापस मस्जिद की तरफ आ गए। यहां गांव प्रधान सुल्तान फिर मिल जाते हैं। अब थोड़ा शांत थे। हमने शाइस्ता पर बात करनी चाही तो बोले- ‘शाइस्ता के बारे में कैमरे पर कोई नहीं बोलेगा। शाइस्ता के परिवार के साथ जो हो रहा है, उसका इस गांव से कोई कनेक्शन नहीं है।’
सुल्तान आगे कहते हैं, ‘गांव के लोग शांति से जीना चाहते हैं। मेरे घर में बीते 45 साल से प्रधानी है। शाइस्ता के पिता मो. हारून यूपी पुलिस में सिपाही थे। उनकी इधर-उधर पोस्टिंग रहती थी। परिवार यहीं रहता था। शाइस्ता के जन्म के कुछ साल बाद पूरा परिवार यहां से चकिया शिफ्ट हो गया था। जो प्लॉट आपने देखा, वहां उनका बड़ा मकान था, खेती भी थी।’
‘शाइस्ता के कुछ रिश्तेदार भी यहां रहते थे, लेकिन ज्यादातर अब प्रयागराज में शिफ्ट हो गए हैं। गांव में अब भी परिवार की काफी इज्जत है। कभी-कभार हारून साहब और उनकी बेगम शादी-ब्याह में आते हैं, छह-सात महीने पहले भी आए थे। पहले शाइस्ता का आना-जाना होता था। एक-दो बार अतीक के साथ भी आई थीं।’
*प्रयागराज के चकिया में शाइस्ता के पिता का घर। गांव छोड़ने के बाद उन्होंने यही घर बनाया था*। 

शाइस्ता या अतीक से गांव का कोई नाता नहीं, जो किया है, भुगतना होगा
सुल्तान के साथ अहमद और शमीम भी बैठे थे। हमने सवाल किया कि अतीक या शाइस्ता के परिवार के साथ जो हो रहा है, उस पर क्या सोचते हैं। शमीम कहते हैं, ‘अतीक भाई से इस गांव का कोई रिश्ता नहीं है। हम भी कभी काम के सिलसिले में उनके यहां जाते थे। बाकी क्या हो रहा है, यह सभी देख रहे हैं। अब जो किया है, वह तो उन्हें और उनके परिवार को भुगतना ही पड़ेगा। बाकी सरकार को तो जानते ही हैं। सरकार से कौन लड़ पाया है। तो फिर अतीक की क्या बिसात है।’
अहमद शाइस्ता के पिता मो. हारून का जिक्र छेड़ते हुए कहते हैं, ‘सुना है कि वह भी फरार हो गए हैं। शाइस्ता के बाद उनकी तीन-चार औलादें और हैं। एक भाई पहले से जेल में है, एक गायब है। हो सकता है कि 80-85 साल के हारून भी बेगम के साथ किसी रिश्तेदार के यहां चले गए हों।’
*शहर वाला घर खुला छोड़ परिवार फरार, अतीक की डायरी मिली*
                            शाइस्ता के गांव से निकलकर हम 4 किमी दूर अतीक के घर चकिया पहुंचे। घर के सामने ही गली में चार-पांच मकान छोड़कर शाइस्ता के पिता मो. हारून का घर है। गेट पर लगी नेम प्लेट पर लिखा है ‘मो. हारून, पूर्व उप्र पुलिस’। दो मंजिला भव्य मकान के काले गेट पर ताला नहीं है।
शाइस्ता के पिता मोहम्मद हारुन का घर अभी खाली है। गेट पर ताला नहीं है, लेकिन दरवाजे खुले हैं। अतीक की हत्या के बाद से ही परिवार के लोग कहीं चले गए हैं। 
शाइस्ता के पिता मोहम्मद हारुन का घर अभी खाली है। गेट पर ताला नहीं है, लेकिन दरवाजे खुले हैं। अतीक की हत्या के बाद से ही परिवार के लोग कहीं चले गए हैं।
अंदर झांकने पर दिखा कि घर के अंदर दो दरवाजे हैं, दोनों खुले हैं। पड़ोसियों से बात की, तो पता चला कि अतीक की हत्या के बाद से ही परिवार कहीं चला गया है। घर की हालत देखकर लगता है कि सभी बड़ी जल्दी में निकले हैं। बहरहाल, कैमरे पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। मो. हारून के घर के सामने बना एक आलीशान मकान जमींदोज दिखा। पता करने पर मालूम चला कि यह अतीक के किसी करीबी का घर था, जिसे पुलिस-प्रशासन ने ढहा दिया है।
*मोहम्मद हारुन के घर के सामने पड़ा घर का मलबा*. जो प्रशासन ने तोड़ दिया था।
मोहम्मद हारुन के घर के सामने पड़ा घर का मलबा, जो प्रशासन ने तोड़ दिया था।
शाइस्ता से शादी के 9 दिन बाद ही गिरफ्तार हो गया था अतीक
शाइस्ता 4 बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ी है। शाइस्ता पिता के साथ प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में लंबे समय तक रही। वो पुलिस के तौर-तरीके जानती है। पूर्व IPS लालजी शुक्ल कहते हैं, ‘अगस्त 1996 में अतीक की शादी हुई थी। उस समय मैं प्रयागराज में एसपी था। किसी मामले में मैंने शादी के 9 दिन बाद ही उसे गिरफ्तार किया था। शाइस्ता को तभी पता चल गया था कि उसकी जिंदगी अब ऐसे ही बीतने वाली है।’
लालजी शुक्ल आगे कहते हैं, ‘जब 2005 में राजूपाल हत्याकांड हुआ, तो अतीक-अशरफ चर्चा में आए। अतीक जेल गया था। तब शाइस्ता ने ही अतीक का काम संभाला था। इसके बाद 2018 में अतीक ने जेल से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो शाइस्ता ने चुनाव का जिम्मा अपने बेटों के साथ संभाला। इससे साबित होता है कि शाइस्ता अतीक के गैंग में एक्टिव थी।’
शाइस्ता थी अतीक के गैंग की लीडर, उमेश की हत्या के दो दिन बाद हुई फरार
अतीक गैंग और शाइस्ता को करीब से समझने वाले सीनियर जर्नलिस्ट स्नेह मधुर बताते हैं, ‘अतीक ने ही शाइस्ता को राजनीति में उतारा और उसके बहाने बाजार में लगा अपना रुपया निकालने की कोशिश की।’
‘उमेश की हत्या से अतीक सभी को मैसेज देना चाहता था कि भले ही वो जेल में है, लेकिन उसके पैसे हड़पने वालों को छोड़ेगा नहीं। शाइस्ता कई बार उमेश को मारने वाले शूटरों साबिर, अरमान या फिर गुड्‌डू मुस्लिम के साथ नजर आती रही है। पुलिस सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि अतीक के बाद शाइस्ता ही गैंग को लीड कर रही थी। ऐसे में उसे सिर्फ हाउस वाइफ समझना भूल ही होगी।’
सीनियर जर्नलिस्ट स्नेह मधुर कहते हैं, ‘शाइस्ता फरार है, ये साबित करता है कि उसे उमेश की हत्या के बारे में सब पता था। राजूपाल की हत्या के समय अतीक जेल में था, अशरफ फरार हुआ था। वो प्रयागराज की सड़कों पर दिख जाता, लेकिन पुलिस उसे फरार बताती थी। शाइस्ता के मामले में भी ऐसा ही लग रहा है।
पूर्व IPS लाल जी शुक्ल कहते हैं, ‘शाइस्ता परवीन का भी वही हश्र होना है, जो सभी अपराधियों का होता है। शाइस्ता हो सकता है सरेंडर कर दे या तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी या फिर उसका भी एनकाउंटर हो जाएगा। वह ज्यादा दिनों तक पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह पाएगी।’
May 07, 2023

हरियाणा CM घोषणाओं में देरी से नाराज:9 साल पहले की घोषणा पर नहीं हुआ काम; कमेटी बनाकर जांच के दिए निर्देश

हरियाणा CM घोषणाओं में देरी से नाराज:9 साल पहले की घोषणा पर नहीं हुआ काम; कमेटी बनाकर जांच के दिए निर्देश
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणाओं में देरी होने को लेकर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने 2015 में पुन्हाना में वेयरहाउस बनाने की घोषणा की समीक्षा करते हुए इसके क्रियान्वयन में हुई देरी पर प्रशासनिक सचिव की एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदारी तय करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

वर्ष 2014-2023 तक कुल 9962 सीएम घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 6555 घोषणाओं पर काम पूरा हो चुका है। 1179 अभी प्रगति पर हैं।
*CM ने डेडलाइन तय की*

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 तक की लंबित घोषणाओं को इस वर्ष में ही पूरा करने की डेडलाइन तय की है। इसके अलावा, वर्ष 2021, 2022 की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे स्वयं CM घोषणाओं की नियमित समीक्षा बैठक करें। इसके साथ ही, सभी परियोजनाओं के लिए पीईआरटी चार्ट तैयार करें, ताकि परियोजनाओं की समय अवधि और पूर्ण प्रतिशतता की स्थिति स्पष्ट हो सके।
*देरी वाली घोषणाओं की सूची बनाएं अफसर*

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि परियोजनाओं का आवश्यक अध्ययन करने के बाद, ऐसी परियोजनाओं की एक अलग सूची तैयार की जाए, जो अभी संभव नहीं हैं, ताकि लंबित घोषणाओं की वास्तविक संख्या का पता लग सके। इसके अलावा, जो काम अलॉट हो गए हैं, उन्हें भी जल्द पूरा करवाया जाए।
*इन घोषणाओं पर चर्चा*

सीएम सिटी करनाल में प्राइमरी स्कूल खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर अधिकारियों ने सीएम को बताया कि इस गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल शुरू हो जाएगा। सिवानी तहसील के कुछ गांवों को भिवानी जिले से हिसार जिले में शामिल करने की सीएम घोषणा पर समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसके लिए एक टीम गठित की जाए और इन सभी गांवों के सरपंचों के साथ ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कर वहां के लोगों की सहमति प्राप्त की जाए, उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
*अनाज मंडी में प्लेटफार्म की समीक्षा*

इसके अलावा, अनाज मंडी डबवाली में प्लेटफार्म बनाने के संबंध में समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस संबंध में आज शाम तक प्रक्रिया पूरी की जाए और कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। विभिन्न स्थानों पर ऑफिसर्स आवास बनाने की घोषणाओं पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सब-डिविजन पर ऑफिसर्स आवास या फ्लैट बनाने के संबंध में एक कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि अधिकारियों को रहने के लिए अच्छी व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
*पार्क एवं व्यायामशालाओं की जिम्मेदारी आयुष विभाग को*
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गांवों में बने पार्क एवं व्यायामशालाओं के रख-रखाव की जिम्मेवारी आयुष विभाग को सौंपी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांवों में जिन परियोजनाओं में भूमि खरीद करने की आवश्यकता है, उसके लिए भूमि की खरीद दरों के बारे में गहन अध्ययन करने के बाद ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से ही की जानी चाहिए और इस कार्य के लिए सरपंचों व जिला परिषदों को शामिल किया जाए।
May 07, 2023

अंबाला में सरपंच का 'फर्जीवाड़ा':10वीं के फर्जी सर्टिफिकेट पर जीता चुनाव; जहां से पढ़ाई की वह काउंसिल की सूची में नहीं

अंबाला में सरपंच का 'फर्जीवाड़ा':10वीं के फर्जी सर्टिफिकेट पर जीता चुनाव; जहां से पढ़ाई की वह काउंसिल की सूची में नहीं
अंबाला : अंबाला जिले में 10वीं के फर्जी सर्टिफिकेट पर सरपंची का चुनाव जीतने का मामला सामने आया है। मामला बराड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव नूरहद का है। CM विंडो पर शिकायत करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच करने पर सामने आया है कि जिस बोर्ड से सरपंच ने 10वीं की है, वह कोई बोर्ड ही नहीं है।
*पुलिस ने सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।*


*फर्जी सर्टिफिकेट पर लड़ा चुनाव*
अंबाला के गांव नूरहद निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव में 12 नवंबर 2022 को सरपंच पद का चुनाव हुआ था। आरोप लगाए कि मौजूदा सरपंच ने 10वीं के फर्जी सर्टिफिकेट के साथ चुनाव लड़ा था। आरोपी सरपंच पद का चुनाव भी जीत गया था।
*CM विंडो पर सौंपी थी शिकायत*

फर्जीवाड़ा उजागर करने के लिए जसविंदर सिंह ने CM विंडो पर सरपंच दिलबाग सिंह के खिलाफ शिकायत सौंपी थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच करने में सामने आया कि सरपंच दिलबाग सिंह के 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट सेंट्रल बोर्ड ऑफ हाई एजुकेशन दिल्ली-44 का है, जबकि यह बोर्ड स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद द्वारा जारी किए गए रिकॉनाइज एजुकेशनल बोर्ड/काउंसिल की सूची में नहीं है।
*सरपंच ने जान से खत्म करने की धमकी दी*

इसके अलावा शिकायतकर्ता द्वारा स्वयं भी प्रमाण पत्र पर दिए गए पते पर रजिस्टर्ड डाक से प्रमाण पत्र वेरिफाई करने के लिए लिखा गया था, लेकिन यहां से एड्रेस नॉट फाउंड के कारण डाक वापस आ गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के सरपंच दिलबाग सिंह ने उसे व उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी है।
May 07, 2023

जंतर-मंतर पर आज खापों की महापंचायत:दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा; संदिग्ध पर रोक, टिकैत बोले- किसी को थाने में बैठाया तो वहीं होगी पंचायत

जंतर-मंतर पर आज खापों की महापंचायत:दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा; संदिग्ध पर रोक, टिकैत बोले- किसी को थाने में बैठाया तो वहीं होगी पंचायत
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना आज 15वें दिन भी जारी है। आज जंतर-मंतर पर महापंचायत होगी, जिसमें देशभर की विभिन्न खापें पहुंचेंगी।

यहां पर खासतौर से हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली से बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे। इसको देखते हुए हरियाणा से लगती सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बहादुरगढ़ में दिल्ली सीमा पर 5 जगह नाके लगाए गए हैं। किसी भी संदिग्ध वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा।
पुलिस को आशंका है कि खाप प्रतिनिधि व किसान बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेंगे। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया है कि हम शांतिपूर्वक अपनी महापंचायत करेंगे। दिल्ली पुलिस किसी भी सूरत में किसानों को न रोके। अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो उसी थाने में महापंचायत होगी।
4 मई को किसानों समेत गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया था।

*सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में खापें*

महम (रोहतक) चौबीसी सर्वखाप पंचायत के आह्वान पर बृजभूषण प्रकरण को लेकर महम में हरियाणा की विभिन्न खाप पंचायतों की शनिवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता महम चौबीसी के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार ने की। प्रधान के कार्यालय में आयोजित बैठक में लगभग 65 खाप प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
पंचायत में दिल्ली में धरनारत खिलाड़ियों का समर्थन करने का निर्णय लेते हुए आज जंतर-मंतर पर पहुंचने का फैसला लिया गया। वहीं आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 31 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया।

बैठक में सुरेश कोथ सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमारी बेटियों को बाल पकड़ कर खींचा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इन बेटियों को अपने परिवार की बेटियां बताते थे। उसके बावजूद भी उनको न्याय नहीं दिया जा रहा।
खापों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरनारत खिलाड़ियों के हकों की आवाज को बुलंद करेंगे। जिन बेटियों ने देश का मान बढ़ाया उनकी बात को सुना जाना चाहिए। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के मुख्य सचिव रामफल राठी ने कहा कि महिला पहलवानों के समर्थन में खापों के साथ किसान और सामाजिक संगठन एकजुट हैं। एक फैसला पंचायत ने अलग से लिया है, जिसका खुलासा जंतर-मंतर पर पहुंच कर किया जाएगा।
*यह बेटियों के मान सम्मान की बात है- खाप प्रतिनिधि*

खाप प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह महिला खिलाड़ियों के साथ मनमानी करते हैं। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली विनेश फोगाट, कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक व अन्य महिला खिलाड़ियों ने फेडरेशन अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाए हैं उसके बावजूद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खाप प्रतिनिधियों ने चेताया कि सरकार खिलाड़ियों की मांगों को मानते हुए बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करे, अन्यथा खापों के कठोर फैसले का सामना करने के लिए तैयार रहे। यह बेटियों के मान सम्मान की बात है और इनके सम्मान की लड़ाई में पंचायत किसी भी हद तक जा सकती है।
*पहलवानों को समर्थन: किसान 8 मई को करेंगे दिल्ली कूच*

वहीं, पहलवानों के समर्थन में खुलकर आए किसानों ने 8 मई को दल-बल सहित दिल्ली कूच की घोषणा की है। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) ने देशभर के किसानों के साथ ऑनलाइन बैठक कर व खरखौदा में पंचायत कर निर्णय लिया है कि किसान दिल्ली के लिए कूच करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली के घेराव की रणनीति भी बनाएंगे।
पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने भी किसानों का साथ देने की घोषणा की। खरखौदा के पिपली में शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) टोल के पास संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के नेतृत्व में किसानों की पंचायत व बाद में ऑनलाइन बैठक की गई, जिसमें किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों ने निर्णय लिया है कि वह आठ मई को जंतर-मंतर के लिए कूच करेंगे।

किसान बेटियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकते। किसानी व पहलवानी बचाने के लिए किसानों को एक बार फिर सड़क पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बेटियों का अपमान किया है। किसान दिल्ली के घेराव की रणनीति भी बना रहे हैं। वहीं खाप पंचायतों ने भी पहलवानों के साथ खड़े रहने का निर्णय लिया है।
*खेल का मैदान फतह किया अब जंतर-मंतर फतह करके जाएंगे : बजरंग पूनिया*

झड़प के बाद हर तरफ से पहलवानों को समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया भी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से उन्हें उत्साहित कर रहे हैं।
बजरंग पूनिया की पोस्ट खेल का मैदान फतह किया, अब जंतर-मंतर फतह करके जाएंगे को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनकी दूसरी पोस्ट अगर तू जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Saturday, May 6, 2023

May 06, 2023

जींद में आढ़ती ने महिला से किया रेप:काम दिलाने के बहाने जानकार के मकान में ले गया; कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ

जींद में आढ़ती ने महिला से किया रेप:काम दिलाने के बहाने जानकार के मकान में ले गया; कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ
जींद : जींद जिले में काम दिलाने के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी नरवाना क्षेत्र की महिला को काम दिलाने के बहाने टोहाना ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर नरवाना शहर थाना पुलिस ने उचाना निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नरवाना शहरी क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसे काफी दिनों से काम की तलाश थी। उचाना मंडी में आढ़त की दुकान चलाने वाले बलवान ने उसे संपर्क किया और कहा कि वह उसे काम दिलवा देगा। काम दिलवाने के बहाने उसे टोहाना जानकार के मकान में ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
शहर पुलिस थाना नरवाना।

*जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार*
दुष्कर्म की घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां उसे छोड़कर फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बलवान के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
May 06, 2023

*लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या*

लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या

खालिस्तान के आतंकी संगठन कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ को शनिवार को मार दिया गया। उसे जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर गोलियां मारी गईं। पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वह 1990 से ही पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था। वह यहां मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। सूत्रों के मुताबिक परमजीत सिंह पंजवड़ को शनिवार के दिन मार दिया गया।
May 06, 2023

*पलवल में पूर्व मंत्री दलाल के फार्म-हाउस पर लूटपाट:ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए लाखों का लोहा-सरिया-सीमेंट; 12 पर FIR*

*पलवल में पूर्व मंत्री दलाल के फार्म-हाउस पर लूटपाट:ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए लाखों का लोहा-सरिया-सीमेंट; 12 पर FIR*
ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए लाखों का लोहा-सरिया-सीमेंट; 12 पर FIR
हरियाणा के पलवल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल के फॉर्म हाऊस पर लूटपाट हुई। यहां तैनात कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर कुछ लोग लाखों रुपए कीमत का ईंट, सरिया, सीमेंट, रोडी-बजरी व सेटरिंग का सामान लूट कर फरार हो गए। हसनपुर थाना पुलिस ने 12 नामजद सहित अन्य के खिलाफ लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 जवाहर नगर कैंप (पलवल) निवासी लोकेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल के बेटे उदयकरन सिंह दलाल व उनके परिवार के मुर्तजाबाद गांव में स्थित खेतों का काम देखता है। उक्त जमीन हरियाणा की सीमा है और जमीन का कोई विवाद भी नहीं है। जमीन की देखरेख के लिए वहां घर बना रहा था। इसके लिए वहां पर लाखों रुपए कीमत का ईंट, सरिया, सीमेंट, रोडी-बजरी व सेटरिंग का सामान डाला हुआ था।
*फार्म हाउस में मकान बनाने के लिए खोदी गई नींव*
                               फार्म हाउस में मकान बनाने के लिए खोदी गई नींव।
लोकेश का कहना है कि उत्तर प्रदेश के रामगढ़ी गांव निवासी कंछिद, कल्लू, हरपाल, हरी, हीरा, रामदास, मानसिंह, चंदा, यादराम, पप्पू, नेहरू व लक्ष्मण हथियारों के साथ 3 ट्रेक्टर-ट्राली लेकर आए। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर वहां पड़े लाखों रुपए के सामान को लूट लिया। वहां घर बनाने के लिए खोदी गई नींव को ट्रैक्टरों से मिट्‌टी डाल कर भर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
हसनपुर थाना के पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश का कहना है कि शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ लूटपाट व जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान को बरामद कर लिया जाएगा।
पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल का कहना है कि उनके बेटे उदयकरण के खेत है, जहां पर मकान बनवाने का काम किया जा रहा था। मकान निर्माण के लिए लाखों रुपए का सामान डलवाया हुआ था, लेकिन आरोपी काम कर रहे मजदूरों को धमकी देकर वहां से सारा सामान लूट कर ले गए। इसकी शिकायत हसनपुर पुलिस को दी है, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
May 06, 2023

*एअर इंडिया फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने डंक मारा:धुआं करके बिच्छू को निकाला गया; नागपुर से मुंबई जा रहा था विमान*

एअर इंडिया फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने डंक मारा:धुआं करके बिच्छू को निकाला गया; नागपुर से मुंबई जा रहा था विमान
*धुआं करके बिच्छू को निकाला गया; नागपुर से मुंबई जा रहा था विमान|देश*।                                  नागपुर से मुंबई जा रही एअर इंडिया की AI 630 फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर को बिच्छू ने डंक मार दिया। एअर इंडिया ने शनिवार को बताया कि घटना 23 अप्रैल यानी पिछले महीने की है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद वहां पहले एक डॉक्टर ने महिला का ट्रीटमेंट किया और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अब वह ठीक है।
एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट में किसी पैसेंजर को बिच्छू का डंक मारने का अनोखा मामला है। घटना की जानकारी मिलते ही एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने फ्लाइट की जांच की। एयरलाइन ने कहा कि हमारी टीम ने प्रोटोकॉल का पालन किया। फ्लाइट का इंस्पेक्शन किया और कीड़े मारने वाली गैस छोड़कर बिच्छू को निकाला। यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए हमें खेद है।
*एयर इंडिया की फ्लाइट में पिछले साल सांप मिला था*
                             पिछले साल यानी 2022 में दुबई में एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में सांप देखा गया था। सांप दिखते ही फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट अथोरिटी के अफसरों ने विमान में पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल था। यात्रियों को पास के एक होटल में ले जाया गया।
दुबई से करीपुर आ रही इस फ्लाइट से सांप को बाहर निकालने का काफी देर तक प्रयास किया गया। सांप को निकालने में देर होने के कारण तड़के ढाई बजे फ्लाइट कैंसल कर दी गई थी।
May 06, 2023

*कुरुक्षेत्र में ट्राइ के बहाने युवक ले उड़ा i20:बिक्री के लिए डीलर के पास आयी थी कार; बाइक छोड़ी-वर्करों को भी उतारा*

*कुरुक्षेत्र में ट्राइ के बहाने युवक ले उड़ा i20:बिक्री के लिए डीलर के पास आयी थी कार; बाइक छोड़ी-वर्करों को भी उतारा*
बिक्री के लिए डीलर के पास आयी थी कार; बाइक छोड़ी-वर्करों को भी उतारा सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक कार डीलर को धोखा देकर एक युवक उसकी आई-20 कार लेकर फरार हो गया। उसने कार की ट्राई लेने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि कार डीलर ने अपना वर्कर उसके साथ भेजा था, मगर शातिर ने उसे बातों में लगाकर कार से उतार दिया। फिर कार लेकर रफू चक्कर हो गया। वर्कर ने दुकान पर पहुंच कर डीलर को सारी बात बताई। कार की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
*जानकार की गाडी थी*

गांव उमरी के रहने वाले अंकित खुराना ने बताया कि वह कार सेल-परचेज का काम करता है। नए बस अड्डे के सामने उसका दफ्तर है। पिछले महीने 27 अप्रैल को उसका एक जानकार अपनी कार उसके पास बेचने के खड़ी करके गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर उसके दफ्तर आया और कहा कि उसे आई-20 (I-20) गाड़ी लेनी है। उसने उसके बिकने के लिए आई आई-20 कार उसे दिखाई।
*वर्कर करता रहा इंतजार*

अंकित ने बताया कि कार पसंद आने पर उस व्यक्ति ने कार की ट्राई लेनी की बात कही। तब उसने अपने वर्कर अजय को उस व्यक्ति के साथ कार की ट्राई देने के लिए भेज दिया। वह व्यक्ति कार लेकर पिपली की तरफ चला गया। लाडवा रोड पर पहुंचते ही उस व्यक्ति ने चालाकी से अजय को कार से नीचे उतार दिया। उससे कहा कि वह कार मैकेनिक को दिखा वापस आ रहा है। काफी देर तक वह व्यक्ति कार लेकर नहीं लौटा तो अजय ने सारी बात उसे बताई।
*बाइक छोड़ गया, सीसीटीवी में कैद*

आरोपी अपनी बाइक उनके दफ्तर के बाहर ही छोड़ गया। बाद में उन्होंने CCTV फुटेज देखी तो पाया कि आरोपी पहले भी कार देखने के लिए उनके पास आ चुका है। वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई है।
May 06, 2023

लिंगानुपात में जींद जिला फिर से टॉप पर, चरखी दादरी सबसे फिसड्डी, जींद का 982, चरखी दादरी का 870

लिंगानुपात में जींद जिला फिर से टॉप पर, चरखी दादरी सबसे फिसड्डी, जींद का 982, चरखी दादरी का 870
जींद : हरियाणा प्रदेश के लिंगानुपात में जींद जिले ने इस साल मई महीने में भी (Sex Ratio 2023 ) अपनी बादशाहत पूरे प्रदेश में कायम रखी है। साल 2023 में जनवरी, फरवरी और मार्च के बाद अप्रैल महीने में भी जींद जिला लिंगानुपात के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। जिले का लिंगानुपात मार्च के 996 से कम होकर अप्रैल में भले ही 982 पर पहुंच गया है, लेकिन जींद जिला इसके बावजूद अब भी प्रदेश में लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) में पहले स्थान पर है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 5 मई को सभी 22 जिलों के लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) के आंकड़े जारी किए। इनमें जींद जिला 982 के लिंगानुपात के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। पिछले साल से इस साल तक लिंगानुपात के मामले में बहुत अच्छे स्थान पर चल रहा फतेहाबाद जिला 926 के लिंगानुपात के मामले में प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। 952 के लिंगानुपात के साथ कुरुक्षेत्र जिला दूसरे और 946 के लिंगानुपात के साथ अंबाला जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। सिरसा जिला 937 के लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) के साथ प्रदेश में चौथे स्थान पर है।
हरियाणा के 8 जिले लिंगानुपात के मामले में 900 से कम लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) वाले क्लब में हैं। इनमें सबसे कम लिंगानुपात चरखी दादरी का है, जिसका लिंगानुपात 870 है। भिवानी जिले का लिंगानुपात 875, महेंद्रगढ़ का लिंगानुपात 877, सोनीपत का 879, पंचकूला का 881, गुरुग्राम का 889, रोहतक का लिंगानुपात 894 है, करनाल का 899 है।
अप्रैल महीने में जिले का लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) भले ही 12 अंक कम हुआ है, मगर प्रदेश में जिले की बादशाहत इसके बावजूद कायम है। लिंगानुपात में इस साल जींद जिला प्रदेश में जनवरी से अप्रैल तक बराबर बना हुआ है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि हं हहजपहले स्थान पर अपना कब्जा और दबदबा इस साल लगातार तीसरे महीने बनाए रखा है। फरवरी में जींद जिले का लिंगानुपात 993 था, जो मार्च में बढ़कर 996 पर पहुंच गया था। इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में भी जींद जिला लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था।
*खाप पंचायतों का गढ़ भा रहा बेटियों को*

जींद जिला प्रदेश में खाप पंचायतों का सबसे मजबूत गढ़ है। खाप पंचायतों की धरती अब बेटियों को जन्म लेने के मामले में खूब भा रही है। 2022 में भी जींद जिला पहले 4 महीने प्रदेश में लिंगानुपात के मामले में प्रथम स्थान पर रहा था। उसके बाद लगातार 8 महीने जींद जिला लिंगानुपात में दूसरे स्थान पर रहा था। जींद जिले ने साल 2023 में भी लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) के मामले में धमाकेदार एंट्री की और इस साल के पहले चारों महीने में जींद जिला लिंगानुपात में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।
जिले की लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) के मामले में प्रदेश में बादशाहत इस कारण और खास बन जाती है कि जींद उन खाप पंचायतों का गढ़ है, जिन्हें लेकर मीडिया का एक वर्ग उसे महिला और बेटी विरोधी बताता रहा। जिस तरह जिले का लिंगानुपात लगातार बढ़ रहा हैए और जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आ रहा हैए उससे साफ है कि खाप पंचायतें बेटियों को बचाने और पढ़ाने की मुहिम में पूरा सहयोग दे रही हैं।
*डीसी और सिविल सर्जन ने कहा, शानदार*

लिंगानुपात के मामले में जींद जिले के अप्रैल में भी प्रदेश में पहले स्थान पर रहने को डीसी डॉ मनोज कुमार और सिविल सर्जन डॉ मंजू कादियान ने जींद की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया और कहा की जिले का प्रदर्शन शानदार है। सिविल सर्जन डॉ मंजू कादियान ने कहा कि डीसी डॉ मनोज कुमार के मार्गदर्शन और पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारनिया के मार्गदर्शन और सहयोग से स्वास्थ्य विभाग लिंगानुपात (Sex Ratio 2023 ) सुधारने में कामयाब हो रहा है। इसमें और सुधार होगा।
*यह कहते हैं डिप्टी सिविल सर्जन*

लिंगानुपात में जिले के प्रदेश में अप्रैल में भी पहले स्थान पर आने को लेकर पीएनडीटी के प्रभारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट को जिले में पूरी सख्ती से लागू किया गया है। प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग स्वास्थ्य विभाग को इसमें मिल रहा है। बेटियों को लेकर लोगों की सोच बदल रही है। (Sex Ratio 2023 )