Breaking

Sunday, June 18, 2023

June 18, 2023

*जींद में बिजली कटों से परेशान महिलाएं:दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठीं, सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी*

*जींद में बिजली कटों से परेशान महिलाएं:दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठीं, सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी*
दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठीं, सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी|
हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर में बिजली कटों से परेशान महिलाओं ने दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर बिजली निगम कार्यालय के बाहर धरना लगा दिया। धरने के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। नरवाना में पटियाला रोड पर बिजली निगम कार्यालय के सामने शहर की मिर्धा कॉलोनी, धर्म सिंह कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए और सड़क के बीचों-बीच बैठ गए।
सड़क के बीचों-बीच धरने पर बैठी महिलाएं।
बिजली नहीं आने से पानी भी नहीं आता
लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से उनकी कॉलोनी में बिजली नहीं है। 24 घंटे में मुश्किल से आधा या एक घंटा बिजली आती है। बिजली नहीं आने के कारण गर्मी में जहां उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पानी की भी किल्लत होने लगी है, क्योंकि बिजली नहीं आने से पानी की भी सप्लाई समय पर नहीं आ रही। इससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
हाईवे पर लगी वाहनों की कतारें।
शिकायत देने के बाद भी समाधान नहीं हुआ
महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी तो वह कैंपर आदि मंगवा लेते हैं, लेकिन नहाने और कपड़े धोने के लिए घरों में पानी नहीं है। मवेशियों को भी बाहर नहर पर पानी पिला कर लाना पड़ता है। बिजली निगम कार्यालय में कई बार शिकायत देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। कॉलोनी में बिजली की तारें काफी जर्जर हो चुकी हैं और हर रोज कहीं न कहीं से तारें टूटी रहती हैं। इससे करंट लगने का भी खतरा है।
June 18, 2023

*जींद में ग्रामीणों ने शराब ठेके पर जड़ा ताला:शिफ्ट कराने के लिए प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम; लोगों ने धरना भी लगाया*

*जींद में ग्रामीणों ने शराब ठेके पर जड़ा ताला:शिफ्ट कराने के लिए प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम; लोगों ने धरना भी लगाया*
शिफ्ट कराने के लिए प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम; लोगों ने धरना भी लगाया|
हरियाणा के जींद स्थित गांव किनाना में बनाए गए शराब उप ठेके पर ग्रामीणों ने सरपंच की अगुवाई में ताला जड़ दिया। दोपहर तक शराब उप ठेके पर ताला जड़ा रहा, जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने प्रशासन और ठेकेदार को दो दिन में शराब ठेका यहां से उठाने का अल्टीमेटम दिया। इसके पास ही शांतिपूर्वक धरना शुरू कर दिया है।
रविवार सुबह गांव किनाना के ग्रामीण सरपंच राजकुमार आर्य की अगुवाई में एकत्रित हुए और शराब उप ठेके पर पहुंचे। यहां महिलाओं और पुरुषों ने शराब ठेके के गेट पर ताला लगा दिया। इसके पास ही धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि किनाना से बराड़ खेड़ा, बुआना मोड़ की तरफ जो शराब का उप ठेका बनाया गया है, इससे गांव में अशांति का माहौल बनेगा।
शराब उप ठेके के बाहर जुटे ग्रामीण।
गांव के मुख्य रास्ते पर खोला ठेका
गांव में पहले भी शराब ठेके पर विवाद को लेकर मर्डर हो चुका है। इसके अलावा गांव के मुख्य रास्ते पर शराब ठेका खोला गया है। इस रास्ते से महिलाएं अपने खेतों व गोबर के उपले लेने के लिए निकलती हैं। इससे झगड़े की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां से शराब के उप ठेके को हटवाया जाए।
शराब ठेका हटने से धरना रहेगा जारी
सरपंच राजकुमार आर्य ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को शराब उप ठेके को हटवाने के लिए दो दिन का समय दिया है। साथ ही शराब ठेके के सामने शांतिपूर्वक धरना शुरू किया गया है। जब तक शराब ठेका यहां से नहीं हटाया जाता, वह धरना जारी रखेंगे।
June 18, 2023

*अंबाला में रेहड़ी-फड़ी वालों का प्रदर्शन:रोजी-रोटी के लिए नहीं मिल रही जगह; विधायक-प्रशासन के खिलाफ धरना देने का ऐलान*

*अंबाला में रेहड़ी-फड़ी वालों का प्रदर्शन:रोजी-रोटी के लिए नहीं मिल रही जगह; विधायक-प्रशासन के खिलाफ धरना देने का ऐलान*
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रेहड़ी फड़ी वाले।
हरियाणा के अंबाला सिटी की कपड़ा मार्केट में रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों की प्रशासन ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने अभी तक कोई निर्धारित जगह नहीं दी है। कपड़ा मार्केट से भी रेहड़ी वालों को उठा दिया है। कहीं जगह नहीं मिलने के कारण रेहड़ी फड़ी वालों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेहड़ी फड़ी वालों ने विधायक के साथ-साथ प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान कर दिया है।

प्रशासन से खफा रेहड़ी फड़ी वालों की एक ही मांग है कि उन्हें अपनी रोजी-रोटी का गुजारा करने के लिए रेहड़ी-फड़ी लगाने दी जाए, लेकिन पिछले काफी लंबे समय से प्रशासन केवल एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को भी कपड़ा मार्केट के दुकानदारों ने मार्केट में रेहड़ी फड़ी लगाने नहीं दी।

रेहड़ी फड़ी वालों के समर्थन में आए जजपा नेता विवेक चौधरी।
रेहड़ी फड़ी वालों को पालन पोषण करना हुआ मुश्किल: विवेक
जजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वाले पिछले लंबे समय से अपनी समस्या के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं। उन्हें सरकार की ओर से लाइसेंस भी मिला हुआ है, लेकिन फिर भी उन्हें इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और दुकानदार अपनी मनमानी पर उतरे हुए हैं, क्या रेहड़ी फड़ी वाले अपने बच्चों का पालन पोषण न करें?

कहा कि अगर जल्द रेहड़ी फड़ी वालों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
June 18, 2023

*हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज का ऐलान:अंबाला कैंट में अब हर शनिवार लगेगा जनता दरबार; रोजाना बढ़ती फरियादियों की भीड़ देख लिया फैसला*

*हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज का ऐलान:अंबाला कैंट में अब हर शनिवार लगेगा जनता दरबार; रोजाना बढ़ती फरियादियों की भीड़ देख लिया फैसला*
अंबाला कैंट में गृह मंत्री के आवास पर उमड़ी लोगों की भीड़।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भीषण गर्मी में अपने आवास पर रोजाना फरियादियों की बढ़ती भीड़ देख फिर से जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है। गृह मंत्री अब प्रत्येक शनिवार को प्रदेशभर की जनता की शिकायतें सुनेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके घर में इतनी गर्मी में प्रदेशभर से लोग अब इकट्‌ठा हो रहे हैं। लोगों की कतारें लग रही है और इससे बेहतर यही है कि हर शनिवार को वह पूर्व की तरह जनता दरबार लगाए। अब अगले शनिवार से PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अधिकारियों को रोजाना शिकायतें सुनने के आदेश देने के बाद से गृह मंत्री जनता दरबार नहीं लगा रहे थे।
लोगों की समस्याएं सुनते गृह मंत्री अनिल vij
लोगों की समस्याएं सुनते गृह मंत्री अनिल विज।
थाने व चौकियों के बनाए जाएंगे नए भवन: विज
वहीं, हरियाणा में किराए के भवन में चल रहे थाने व चौकियों के स्थान पर नए भवान बनाए जाने के सवाल पर विज ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं और इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। जितने थाने और चौकियां किराए के भवन पर है उनके स्थान पर नई भूमि लेकर वहां नए थाने व चौकियों के भवन बनाए जाएंगे, ताकि अच्छे वातावरण में बैठकर स्टाफ काम कर सके।
June 18, 2023

*1 से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, 15 दिन के भंडारे पर 20 लाख तक खर्च कर रहा संघ*

*1 से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, 15 दिन के भंडारे पर 20 लाख तक खर्च कर रहा संघ*
1 से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, 15 दिन के भंडारे पर 20 लाख तक खर्च कर रहा संघ|
शिव भक्तों के लिए एक जुलाई से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो जाएगी। भूखे को अन्न और प्यासे को पानी के भाव से कई मंडल भंडारों की सेवा के लिए पहुंचते है। सिटी से अमरनाथ यात्रा सेवा मंडल व श्रीअमरनाथ भंडारा सेवा संघ पिछले कई सालों से अमरनाथ यात्रा में भंडारों की सेवा कर रहा है। इसके लिए समितियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

सिटी के कलाल माजरी खेड़ा चौक का अमरनाथ यात्रा सेवा मंडल पिछले 26 साल से अमरनाथ के पिसुटोप में भंडारे की सेवा कर रहा है। प्रधान संजीव वालिया ने बताया कि 1 जुलाई से अमरनाथ के लिए मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 26 जून को 27वें विशाल भंडारे की सेवा के लिए दल यहां से रवाना होगा। 1995 में पहलगाम में मंडल की तरफ से भंडारे की सेवा शुरू हुई थी।

6 साल वहीं भंडारा लगा लेकिन बाद में पिसुटोप में भंडारे की सेवा शुरू हुई जो हर साल चल रही है। मंडल में उनके साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी विजेंद्र शर्मा, सेक्रेटरी रामपाल सिंगला, वाइस प्रेसिडेंट विनय वालिया, कैशियर लक्ष्मी नारायण जिंदल, विनीत गर्ग, अशोक सिंगला, संदीप जिंदल, चेयरमैन राजीव आनंद और वीरेंद्र कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भंडारे में हजारों लोगों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन व फर्स्ट एड की व्यवस्था की जाती है।

27 साल से चल रही सेवा, 26 को रवाना होगा दल श्रीअमरनाथ भंडारा सेवा संघ के प्रधान हरीश कुमार ने बताया कि मंडल की ओर से पहलगाम नून वन बेस कैंप में भंडारे की सेवा पिछले 27 सालों से चली आ रही है। 26 जून को दल यहां से रवाना हो जाएगा। 62 दिन चलने वाली यात्रा में भक्तों के भोजन की व्यवस्था संघ की तरफ से की जाएगी। भंडारे को लगाने में लगभग 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आता है। संघ के चेयरमेन राजेंद्र मोहन अग्रवाल, सेक्रेटरी विनोद गोयल, सदस्य राजीव जैन व पंकज गुप्ता जुड़े हुए है।
June 18, 2023

*जेल भेजे किसानों की रिहाई की मांग को लेकर दिया धरना*

*जेल भेजे किसानों की रिहाई की मांग को लेकर दिया धरना*
जेल भेजे किसानों की रिहाई की मांग को लेकर दिया धरना|
खटकड़ टोल प्लाजा पर नेशनल हाइवे जाम करने के पुराने मामले में पीओ घोषित किए 8 किसानों द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद अब उनकी रिहाई के लिए आवाज उठने लगी है। बुधवार को किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आपात बैठक की और किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द कर उन्हें रिहा करने की मांग की।

किसानों ने तहसील परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आजाद पालवां, सिक्किम सफाखेड़ी समेत दूसरे किसान नेताओं ने कहा कि जिन किसानों ने अपनी गिरफ्तारी दी थी, उन्हें रिहा किया जाए और उन पर दर्ज सभी मुकदमे खारिज किए जाएं।
June 18, 2023

*3 लाख वार्षिक आय होने पर मिलेगी बुढ़ापा पेंशन*

*लाख वार्षिक आय होने पर मिलेगी बुढ़ापा पेंशन*
अब तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार के बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया है। जिससे वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा।

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को आटो मोड से सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जींद जिला में एक लाख 20 हजार 682 बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है। जिला में 14 हजार 824 दिव्यांगों, 53,225 विधवा पेंशन दी जा रही है।
June 18, 2023

*जल संरक्षण के लिए किसान अपनाएं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली : एडीसी*

*जल संरक्षण के लिए किसान अपनाएं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली : एडीसी*
एडीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ ने कहा कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाना चाहिए, क्योंकि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से 70 प्रतिशत जल की बचत होती है। जो जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कारगर साबित हो सकती है।

किसान अपनी आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध जल रूपी प्राकृतिक संपदा देकर जाना चाहते है तो आज ही उन्हें जल संरक्षण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी जल शक्ति अभियान के तहत कैच दा रेन, वन ईट फॉल, वेयर इट फॉल की थीम पर लोगों को बरसाती पानी के संचयन को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
June 18, 2023

*पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की साइकिल यात्रा पहुंची बस स्टैंड*

*पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की साइकिल यात्रा पहुंची बस स्टैंड*
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की साइकिल यात्रा पहुंची बस स्टैंड
पेंशन बहाल न होने पर चुनाव में वोट फॉर ओपीएस मुहिम चलाएंगे
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा चलाई जा रही पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा का रोडवेज कर्मचारियों ने नए बस स्टैंड पर स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता समिति के जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान ने की और मंच संचालन बलकार सिंह रेढू ने किया।

रोडवेज यूनियन के राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल, राज्य महासचिव ऋषि नैन, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अनूप लाठर व जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने बताया कि पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा सरकार को नींद से जगाने के लिए निकाली गई है।

सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करें नहीं तो आने वाले चुनाव में कर्मचारी वोट फॉर ओपीएस की मुहिम चलाकर चलाई जाएगी। राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अनूप लाठर ने बताया कि यात्रा का समापन 23 जून को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप किया जाएगा।

मौके पर राजेश कंडेला, नितेश शर्मा, अमरजीत सिंह, जसबीर चहल, भीम सिंह, रामचंद्र, सुरेंद्र, सुरेश फौजी, नरेंद्र शर्मा, देवीलाल सहारण, सुरेंद्र मान, सुरेंद्र जागलान, वजीर गांगोली, सुनील झांझ, राजबाला कौशिक, अनुराधा गुप्ता, ज्योति, मनीषा कौशिक आदि मौजूद रहे। जींद. पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए रोडवेज कर्मचारी।
June 18, 2023

*गांव पांडू पिंडारा में बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन, उप प्रधान होंगे धर्मपाल*

*गांव पांडू पिंडारा में बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन, उप प्रधान होंगे धर्मपाल*
गांव पांडू पिंडारा में बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन, उप प्रधान होंगे धर्मपाल|
महेंद्र रामराये सैन धर्मशाला के प्रधान बने
श्री सैन भगत धर्मशाला की बैठक गांव पांडू पिंडारा में हुई। धर्मशाला के सचिव रविंद्र प्रकाश ने बताया कि चुनाव अधिकारी बलवान सिंह जुलाना की देखरेख में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें प्रधान महेंद्र सिंह रामराये, उपप्रधान धर्मपाल उचाना, सचिव कृष्ण कुमार बराह, सचिव दिलबाग सिंह निर्जन, कोषाध्यक्ष रामचरण बराह को बनाया।

नई कार्यकारिणी का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। नवनिर्वाचित प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी कमेटी ने बहुत ही अच्छा काम किया है। मेरी कमेटी भी समाज की भलाई के लिए कार्य करेगी। इस मौके पर सुरत सिंह, जोगिंद्र नंबरदार, धर्मबीर, रविंद्र, जयसिंह आदि मौजूद रहे।
June 18, 2023

*ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड*

*ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड*
ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड
गांव ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। करुणा के कोच विकास भारद्वाज व लीली ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें करुणा ने अंडर-19 में 50 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

करुणा हिसार की एक कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही है। इससे पहले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी करुणा ने सिल्वर पदक प्राप्त किया था। करुणा की माता संतोष देवी व पिता सुभाष चंद्र ने इस उपलब्धि का श्रेय उनके कोचों को दिया है। करुणा के परिवार में दो बहन और एक भाई है।

Saturday, June 17, 2023

June 17, 2023

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव फतेहपुर बिल्लौच में किया जनसंवाद

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव फतेहपुर बिल्लौच में किया जनसंवाद
चंडीगढ़ ,17 जून - हरियाणा के परिवहन खनन एवं भू-विज्ञान चुनाव तथा उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लोच में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अनेक समस्याओं का मौके पर निपटान किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द होने वाले कार्यों पर तुरंत एक्शन लिया  जाएगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जन-संवाद कार्यक्रम में फरीदाबाद के पंचायती राज विभाग कार्यकारी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को दिशा - निर्देश दिए। फतेहपुर बिल्लौच के जन - संवाद कार्यक्रम में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता नहीं पहुंचे थे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार द्वारा गत नौ सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज फरीदाबाद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

जन संवाद कार्यक्रम में एसडीएम त्रिलोक चंद, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,  पीडब्लूडी कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
June 17, 2023

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गुरुग्राम दौरा आज

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गुरुग्राम दौरा आज
चंडीगढ़ - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 18 जून को गुरुग्राम जिला का दौरा कर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अनेक स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं भी सुनेगें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 18 जून को गुरुग्राम जिला के मानेसर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रात: 9.30 बजे जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वे गांव बास हरिया (अलियर), गांव ढाणा में अमर शहीद संदीप के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री गांव ढोरका स्थित जेजेपी कार्यालय, सेक्टर 91 स्थित आरबीएस स्कूल, सेक्टर 90 स्थित रीगल गार्डन सोसायटी, गांव कांकरौला, गांव गढ़ी, गांव हयातपुर स्थित पीएस गार्डन, सेक्टर-88 स्थित ट्यूलिप सोसाइटी, सेक्टर 93 में स्पेज प्रिवी सोसायटी, सेक्टर-86 में डीएलएफ न्यू टाऊन हाइट्स, सेक्टर 85 में की-टाऊन रियल टेक, सेक्टर 82 में लैंप्स सोसायटी, सेक्टर 82 स्थित डीएलएफ द प्राइमस, सेक्टर-83 में जी-21 सोसायटी, गांव नाहरपुर, गांव नखड़ोला, हांन बार गुज्जर में जोहड़ वाला मंदिर, सेक्टर-79 स्थित गोदरेज सोसायटी व माउंटवाला सोसायटी, गांव शिकोहपुर तथा सेक्टर-77 स्थित क्लब एम्मार पाम हिल्स में जनसभा तथा आरडब्लयू पदाधिकारियों से बैठक करेंगे।
June 17, 2023

केबिनेट मंत्री ने रेवाड़ी के गांवों में किया साढ़े छह करोड़ की नहर आधारित पेयजल परियोजना का शिलान्यास

केबिनेट मंत्री ने रेवाड़ी के गांवों में किया साढ़े छह करोड़ की नहर आधारित पेयजल परियोजना का शिलान्यास
चंडीगढ़ - जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को रेवाड़ी के गाँव नांगल मूँदी व लाला ग्राम में लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से बनने जा रहे नहरी आधारित जल वितरण परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि गाँव लाला में दो करोड़ 88 लाख व गांव नांगल मूँदी में तीन करोड़ 47 लाख 60 हजार की नहरी जल परियोजना से इन दोनों गाँव के अलावा करीब के कई अन्य गाँव भी लाभान्वित होंगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की 'हर घर नल से जल' स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। यह सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उस समस्या से अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले आठ सालों में हरियाणा में सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देश भर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हो या पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फ़ैसला हो। सभी योजनाएं जन हितकारी साबित हुई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास रोटी, कपड़ा, मकान व रोजगार में से कोई भी मुद्दा उछालने के लिए नहीं बचा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना एवं आयुष्मान भारत की नवीनकरण योजना चिरायु हरियाणा योजना जैसे कार्यों ने सरकार के अंत्योदय सिद्धांत को चरितार्थ किया है।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता रविन्द्र गोठवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
June 17, 2023

आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा परिंदा हूं - गृह मंत्री अनिल विज

आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा  परिंदा हूं - गृह मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ़, 17 जून - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज यह अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए कहा कि "आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा  परिंदा हूं। कभी उंचा उडऩे की ख्वाहिश नहीं की मैंने, काम अधूरा छोड़कर चला जाता, यह सोच के ही शर्मिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा परिंदा हूं। आपकी दुआओं से ही मैं जिंदा हूं"।
यह अभिव्यक्ति गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को जिला अम्बाला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में माथा टेककर गुरू साहिब महाराज का आशीर्वाद लेने के उपरांत उपस्थित संगत को अपने सम्बोधन में कही। पंजोखरा साहिब में प्रातः गृह मंत्री  अनिल विज की चढ़दी कला एवं देह आरोग्यता के लिए श्री अखंड पाठ साहिब रखा गया था जिसका आज भोग डाला गया।
मेरे खून का एक-एक कतरा और मेरी एक-एक सांस लोगों की सेवा लिए मैं लगा दूंगा - अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि उनकी चढ़दीकला एवं देह आरोग्यता के लिए पिछले 48 घंटो से यहां पर जो पाठ रखा गया है और जिस श्रद्धा व भावना से आपने यह कार्य किया है उसके लिए मैं तथा मेरा पूरा परिवार सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कहीं पर भी खड़ा हूं वहां मै अपने लिए कुछ नहीं मांगता, आज भी मैं गुरू महाराज के दरबार में हाजिरी लगाकर एक ही प्रार्थना करता हूं कि लोगों की सेवा करने का  व लोगों का आशीर्वाद मुझे ऐसे ही मिलता रहे। आपकी कृपा बनी रहे, मेरे खून का एक-एक कतरा और मेरी एक-एक सांस लोगों की सेवा के लिए मैं लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वह गंभीर रूप से बीमार हो गये थे, मेरी वापिस आने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन लोगों की दुआओं व लोगों की कृपा से मैं वापिस आया हूं। आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं।
गृहमंत्री ने कहा कि आपकी जो दुआएं हैं ये एक पावर स्टेशन हैं, यही उन्हें काम करने की ताकत देती हैं। इसी ताकत के बल पर वे काम करते हैं,इसी से  उन्हें प्रेरणा मिलती है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकें।
’वो सर भी क्या सर है जो हर दर पे झुक जाए, वो दर भी क्या दर है जहां हर सर न झुक जाए’

श्री विज ने कहा ’वो सर भी क्या सर है जो हर दर पे झुक जाए, वो दर भी क्या दर है जहां हर सर न झुक जाए’। गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब एक ऐसा दर है जहां पर सबका सिर झुकता है और यहां से लोग झोलियां भर-भर कर ले जाते है, यहां पर गुरु महाराज की इतनी कृपा है कि गूंगे को भी गीता के श्लोकों का उच्चारण करवाया गया। इस दर पर आकर हमेशा सुकून, शांति, ताकत, प्रेरणा, सद्बुद्धि, ज्ञान, परोपकार करने की प्रेरणा मिलती है। आज यहां पर जो अखंड पाठ रखा है उसके लिए मैं दिल की गहराईयों आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में संगत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
June 17, 2023

भट्टू क्षेत्र में सेम की समस्या का किया जाएगा स्थाई समाधान : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

भट्टू क्षेत्र में सेम की समस्या का किया जाएगा स्थाई समाधान : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़  -  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भट्टू क्षेत्र में सेम की समस्या का समाधान करने के लिए हिसार-घग्गर ड्रेन की सफाई की जाएगी। इसके अलावा किसानों को खेतों के लिए सोलर पम्प दिए जाएंगे। किसान पोर्टल पर सोलर पंप लगाने के आवेदन के लिए आगे आए, सरकार उनको प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को सेम की समस्या के समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्षों में सेम और जलभराव की समस्या से समाधान के लिए 1900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम किया है।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव पीली मंदोरी, ढाबी कलां, खाबड़ा कलां, किरढान, नहला और ढाणी गोपाल में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर उन्होंने नागरिकों की जन समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों की ढाणियों में पीने के पानी की सप्लाई 'जल जीवन मिशन' के तहत दी जाएगी। इसके लिए नागरिक अप्लाई कर सकते हैं। खेतों के रास्तों को खेत-खलिहान योजना के तहत पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में आम आदमी बेहतरी के लिए काम किया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव की सामूहिक मांगों को ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास भेज सकते हैं, सरकार उन पर काम करेंगी।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में काम किए है। कोरोना काल में 1800 से भी ज्यादा मंडियां स्थापित करके उनकी फसल की खरीद की गई। पहले किसानों को फसल बेचने में मंडी में दो-दो दिन के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब किसानों की फसल दो घंटे में खरीद की जाती है और किसानों को फसल खरीद का पैसा किसानों के बैंक खाते में सीधा किया जाता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव व बेमौसमी बारिश से जिन किसानों की फसले खराब हुई, उनको भी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर मूल्यांकन करवाकर एक माह में मुआवजा दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों की बीमा फसल थी, उसे प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया जाता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ऐसे किसानों को प्रतिशत के आधार पर हुई खराब फसल का मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में सरकार का विजन बिल्कुल स्पष्ट है और गांव-देहात और शहरों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से भी विकास कार्य मंजूर किए जा रहे हैं। अभी हाल ही में हजारों विकास कार्य पंचायतों के अपलोड किए गए है और उनके टेंडर भी कर दिए गए है।  
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 600 से भी अधिक सेवाएं सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से दी है और आने वाले समय में इसमें एक हजार सेवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से सेवा देने में पारदर्शिता के साथ-साथ तेजी आई है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन तथा पीले राशन कार्ड की सेवा प्रदान की जा रही है। पीपीपी में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो गांवों में कैंप आयोजित करके उस त्रुटि को दुरूस्त किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एसडीएम फतेहाबाद को निर्देश भी दिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सरसों की फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए थे। मंडियां निर्धारित की गई थी। आगामी सीजन में सरसों खरीद के लिए मंडियों के अलावा गांवों में भी खरीद सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि किसान की फसल उसके नजदीक खरीद केंद्र पर ही खरीदी जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सूरजमुखी फसल का सर्वाधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला राज्य है। प्रदेश में 5000 रुपये प्रति क्विंटल खरीद और एक हजार रुपये भावांतर भरपाई योजना से मिल रहा है। जबकि पंजाब में सूरजमुखी 4200 रुपये और मध्यप्रदेश में 3800 रुपये प्रति क्विंटल है। कर्नाटक में 4000 रुपये से कम में सूरजमुखी फसल की खरीद की जा रही है।उपमुख्यमंत्री ने गांव पीली मंदोरी में गांव के दोनों स्कूलों के नाम शहीद विकास राहड तथा मनोज दहिया के नाम पर करने की घोषणा की। स्टेडियम का नाम शहीद जगदीश कड़वासरा के नाम पर करने की सिफारिश की। उन्होंने गांव पीली मंदोरी में कम्युनिटी सेंटर बनाने, नहरी नाली की समस्या का समाधान करने, डिजीटल लाइब्रेरी स्थापित करने, स्कूल में सोलर सिस्टम लगाने, खेतों के रास्तों को पक्का करने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने गांव ढाबी कलां में राशन कार्ड एवं पीपीपी के लिए गांव में ही दो दिन का कैंप लगाने, पेयजल के लिए नये मोगे लगाने की मंजूरी, गांव की महिलाओं के सत्संग भवन के लिए शैड बनाने, सत्संग भवन के लिए वाटर कूलर, पंखे, हारमोनियम भिजवाने की घोषणा की। इसके अलावा गांव खाबड़ा कलां में ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सहित गौशाला में चारे और ग्रांट के लिए पोर्टल पर आवेदन करने पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने तथा शिव धाम में बैठने और पेयजल जैसी सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की घोषणा की। गांव किरढान के गुरु गोरखनाथ अखाड़ा में 11 लाख रुपये से शैड बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जिलाध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
June 17, 2023

पंचायत की जमीन या तालाब के मछली पालन के ठेके की नीलामी की राशि में सेल्फ हेल्प ग्रुप को मिलेगी 10 फीसदी की छूट

पंचायत की जमीन या तालाब के मछली पालन के ठेके की नीलामी की राशि में सेल्फ हेल्प ग्रुप को मिलेगी 10 फीसदी की छूट
चंडीगढ़, 17 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे, उनमें 33 प्रतिशत डिपो महिलाओं को देने का निर्णय सरकार ने लिया है। यदि कोई स्वयं सहायता समूह राशन डिपो के लिए आवेदन करता है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, पंचायत की जमीन या तालाब का मछली पालन के ठेके के लिए भी सेल्फ हेल्प ग्रुप आवेदन करता है तो उन्हें नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बस स्टैंड पर भी जो दुकानें लॉटरी या किसी अन्य तरीके से आवंटित की जाएंगी तो 25 प्रतिशत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। यदि यह दुकानें नीलामी के माध्यम से आवंटित की जाएंगी तो एसएचजी को नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यदि स्वयं सहायता समूह के किसी सदस्य के परिवार की आय 1.80 लाख रुपये से अधिक बढ़ती है तो 1 वर्ष के लिए उनका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड नहीं काटा जाएगा।  

लाभार्थियों ने एसएचजी के लिए की गई घोषणाओं हेतु मुख्यमंत्री का किया आभार

संवाद के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप के लाभार्थियों ने आज उनके लिए की गई बड़ी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एसएचजी को रिवाल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड और क्रेडिट लिंकेज स्कीम के तहत प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता से उन्हें व्यापार चलाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है, इसके लिए भी सरकार का बहुत धन्यवाद। एसएचजी की महिलाओं ने राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए दिए जा रहे अधिकारों के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा ताकि सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े लाभार्थी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकें।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साल आयोजित स्वापन आजीविका मार्ट में एसएचजी के कौशल और दक्षता को देखने का अवसर मिला था। उसमें अनेक स्वयं सहायता समूहों की महिला कारीगरों एवं शिल्पकारों ने भाग लिया था। उस मेले में हथकरघा और हस्तशिल्प के उत्पाद प्रदर्शित किये गये थे। इसके अलावा एक फूड कॉर्नर भी था, जिसमें हरियाणवी भोजन के अलावा जैविक खेती के उत्पाद जैसे कि 12 मसाले , दालें तथा अन्य कृषि उत्पाद ग्राहकों को लुभा रहे थे। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बने उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए स्वापन आजीविका मार्ट और सरस मेले वर्षभर आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके तहत तीज व दीपावली के अवसर पर पूरे प्रदेश में उपमंडल स्तर पर स्वापन आजीविका मार्ट आयोजित किये जाते हैं। ऐसे सरस मेलों व मार्ट में अपने उत्पादों का स्टाल जरूर लगाएं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। एसएचजी भी मोटे अनाजों के उत्पाद बनाना शुरू करें। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये तिरंगे ने भारत का गौरव बढ़ाया है। कोरोना काल में मास्क बनाकर इस बीमारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भी योगदान दिया। सरकार ने प्रदेशभर में 144 कैंटीन भी स्वयं सहायता समूहों को संचालन के लिए दी हुई हैं।
773 महिलाएं बैंक सुविधा प्रदाता के तौर पर कर रही काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसएचजी के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर तथा भारतीय बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान से उत्तीर्ण होकर 773 महिलाएं बैंक सुविधा प्रदाता के तौर पर काम कर रही हैं। इतना ही नहीं, राज्य सरकार एसएचजी द्वारा बनाए गए उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पदमा स्कीम के तहत वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट को प्रोत्साहित कर रही है।

सिलाई प्रशिक्षण योजना के तहत 9,921 लाभार्थियों को 5.85 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि दी गई

श्री मनोहर लाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा, सिलाई प्रशिक्षण योजना के तहत कच्चा सामान खरीदने के लिए दी जाने वाली 150 रुपये की राशि को बढ़ाकर 300 रुपये और 100 रुपये मासिक भत्ते को बढ़ाकर 600 रुपये किया गया है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण उपरान्त सिलाई मशीन भी दी जाती है। नवम्बर, 2014 से अब तक 9,921 लाभार्थियों को 5 करोड़ 85 लाख 53 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

149 लाभार्थियों को 5.41 करोड़ रुपये की ब्याज रहित राशि करवाई गई उपलब्ध

श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आजीविका के वैकल्पिक स्रोत उपलब्ध करवाने के लिए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत 149 लाभार्थियों को वाहन हेतु 5 करोड़ 41 लाख रुपये की ब्याज रहित राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण गरीब परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी को दूर करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शुरू किया है। इस मिशन से जुड़ी हुई महिलाओं को सराहनीय कार्यों व समाज में योगदान देने के लिये विभिन्न संस्थाओं व संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है

उन्होंने कहा कि महिलाएं जिस काम को ठान लेती हैं, उस काम में सफलता अवश्य मिलती है। इसके सफल उदाहरण बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान हैं। इन अभियानों को सफल बनाने में माताओं व बहनों का सराहनीय योगदान रहा है।

इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अमरिंदर कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
June 17, 2023

*नारनौल के PG कॉलेज में युवा उत्सव:जिले भर से 350 युवाओं ने दी प्रस्तुति; विजेताओं को मिला नकद इनाम*

*नारनौल के PG कॉलेज में युवा उत्सव:जिले भर से 350 युवाओं ने दी प्रस्तुति; विजेताओं को मिला नकद इनाम*
हरियाणा के नारनौल में नेहरू युवा केंद्र की ओर से राजकीय पीजी कॉलेज में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस युवा उत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें जिला भर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी कला और संस्कृति को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करें।

नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें पेंटिंग, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम और समूह नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ।

400 ने लिया भाग

इन प्रतियोगिताओं में जिला भर के करीब 350 युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले विजेता को 1000 द्वितीय को 750 और तृतीय को 500 रुपए नकद राशि दी गई।

समूह नृत्य में दिखाया युवाओं ने दमखम

इस मौके पर आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए विभिन्न युवाओं की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। इस प्रतियोगिता में हरियाणवी डांस के अलावा पंजाबी, राजस्थानी और गुजराती नृत्य की भी प्रस्तुति हुई। जिनको उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
June 17, 2023

स्टाफ अच्छे वातावरण में काम करें इसलिए थाने व चौकियों के नए भवन बनेंगे : गृह मंत्री अनिल विज

स्टाफ अच्छे वातावरण में काम करें इसलिए थाने व चौकियों के नए भवन बनेंगे : गृह मंत्री अनिल विज
अम्बाला: पत्रकारों द्वारा हरियाणा में किराए के भवन में चल रहे थाने व चौकियों के स्थान पर नए भवन बनाए जाने के प्रश्न पर गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं और इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। जितने थाने और चौकियां किराए के भवन पर है उनके स्थान पर और भूमि लेकर वहां नए थाने व चौकियों के भवन बनाए जाएंगे ताकि अच्छे वातावरण में बैठकर स्टाफ काम कर सके।

कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण कानून को वापस लेने पर श्री अनिल विज ने कहा कि यह खतरनाक है कि लोगों के लिए जो कानून बनाया जाता है उसके साथ खिलवाड़ किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार यह गलत कर रही है।

वहीं, कांग्रेस नेता हुड्डा के बयान कि रैलियां करना विपक्ष का काम है पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बुद्धि हुड्‌डा साहब को तब क्यों नहीं आई जब यह मुख्यमंत्री थे। वह भी तब रथ यात्रा निकाल रहे थे, तब इनको बुद्धि नहीं आई। यह लोग अपनी बातें भूल जाते हैं, इनके पास बताने को कुछ नहीं था, मगर हमारे पास बताने के लिए काफी कुछ है।
June 17, 2023

लाइनों में लगे लोगों की शिकायतें सुनते-सुनते मंत्री अनिल विज ने कई जिलों के एसपी को फोन मिलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए

लाइनों में लगे लोगों की शिकायतें सुनते-सुनते मंत्री अनिल विज ने कई जिलों के एसपी को फोन मिलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 17 जून - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अब अगले शनिवार से अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूर्व की तरह जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा क्योंकि उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से फरियादियों का तांता लग रहा है। लोगों की बढ़ती संख्या देख गृह मंत्री अनिल विज भीषण गर्मी के बावजूद लोगों के बीच उनकी समस्याएं सुनने के लिए उतर गए।
श्री विज ने लाइनों में लगे लोगों की शिकायतें सुनते-सुनते अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं शिकायतों पर कई जिलों के एसपी को फोन भी लगाए।

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके घर पर इतनी गर्मी में भी प्रदेशभर से लोग अब इकट्‌ठा हो रहे हैं जहां लोगों की शिकायतें सुन उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा लोगों की कतारें लग रही है और इससे बेहतर यही है कि हर शनिवार को वह पूर्व की तरह जनता कैंप लगाए। उन्होंने कहा कि अब अगले शनिवार से अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूर्व की तरह जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।
हत्या के दो मामलों में एसआईटी गठित कर कार्रवाई के दिए निर्देश:  अनिल विज

रोहतक निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि उसके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उसका आरोप था कि पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही है। इस पर मंत्री श्री विज ने डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।

वहीं, रोहतक निवासी परिवार ने उनके परिवार में हुई युवक की हत्या के मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत दी। उनका आरोप था कि मामले में अब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।  श्री विज ने इस मामले में आईजी रोहतक को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
इसी तरह, चरखी दादरी से आई महिला ने उससे मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिस पर मंत्री ने मामले की पुन: जांच के निर्देश दिए। गुरुग्राम से आई महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा उसे एक मामले में नजायज तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र में जमीन पर कब्जे के मामले में उन्होंने एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा,सोनीपत निवासी महिला द्वारा पति की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने, कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने उसके प्लाट पर कब्जा होने, फरीदाबाद निवासी महिला ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना होने एवं कई अन्य शिकायतें भी आई जिनपर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
June 17, 2023

*हरियाणा में कल होगी बिपरजॉय की एंट्री:8 जिलों की 74.92 लाख आबादी पर खतरा; 50 KM होगी हवा की स्पीड, पेड़ गिर सकते हैं*

*हरियाणा में कल होगी बिपरजॉय की एंट्री:8 जिलों की 74.92 लाख आबादी पर खतरा; 50 KM होगी हवा की स्पीड, पेड़ गिर सकते हैं*
राजस्थान के बाद कल हरियाणा में बिपरजॉय तूफान की एंट्री हो जाएगी। राजस्थान की ओर से राज्य के दक्षिण हिस्से के 8 जिले की 74,92,846 आबादी पर खतरा मंडराएगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात में तूफान की तबाही के बाद इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

हालांकि राजस्थान के मुकाबले हवाओं में 10 किलोमीटर की रफ्तार में कमी आएगी, लेकिन इन हवाओं से बिजली के तार और सड़क के किनारे पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है।

इन 8 जिलों में अलर्ट
हरियाणा के दक्षिण हिस्से में आने वाले 8 जिलों के लिए विशेष रूप से अलर्ट घोषित किया गया है। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर और रोहतक में बिपरजॉय का ज्यादा असर दिखाई देगा। दो अन्य जिलों में असर कम रहेगा। इसके अलावा सूबे के 14 जिलों में आंशिक असर दिखाई देगा।
राजस्थान के रास्ते आएगा बिपरजॉय
बिपरजॉय चक्रवात पहले गुजरात से टकराएगा और राजस्थान से होते हुए दक्षिण हरियाणा तक पहुंचेगा, यहां से वह मध्य प्रदेश राज्य में प्रवेश कर जाएगा। हालांकि अभी तक बिपरजॉय की वजह से हरियाणा में ज्यादा असर की संभावना नहीं है, लेकिन 18 जून तक ही इसके असर का साफ तौर पर पता चल पाएगा।

27 जून को मानसून पहुंचने की संभावना
एक नया पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और हरियाणा पर एक चक्रवाती परिसंचरण को प्रेरित कर सकता है। मानसून की सामान्य तारीख 27-28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी मौसम विभाग ने इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

धान की शुरू हो चुकी बिजाई
हरियाणा में धान की बिजाई भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक धान की बिजाई के लिए मौसम अच्छा है। आमतौर पर इन दिनों में बारिश कम होती है, लेकिन इस बार बारिश होने से किसानों को लाभ होगा। क्योंकि धान की बिजाई के समय पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है और बारिश होने की वजह से किसानों की पानी की कमी काफी हद तक दूर होगी। इसके अलावा मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।