Breaking

Monday, June 26, 2023

June 26, 2023

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत
चंडीगढ़ - हरियाणा से नशे की कुरीति को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए  आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने 5 मई को अपने जन्म दिवस पर संत समाज के साथ शुरू किए गए नशा मुक्ति के संकल्प को मात्र 51 दिनों में ही धरातल पर उतार दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार के साथ संत समाज सहयोगात्मक तरीके से नशा पीड़ितों को जागरूक कर उन्हें समाज में मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे और नागरिकों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे, ताकि कोई व्यक्ति नशे का आदि न बने।
 नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में आज जिन बच्चों का जन्मदिवस है, उन्हें मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन का सही उद्देश्य तभी सफल होगा, जब हम मिलकर एक अभियान चलाएं और इस अभियान को समाज हित में क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने आह्वान किया कि नशे की समस्या को दूर करने के लिए संत जनों के माध्यम से समाज के अंदर हर व्यक्ति, हर संस्था अपनी भूमिका निभाएं।
 
श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कभी अपना जन्म दिवस नहीं मनाया था, लेकिन इस बार 5 मई को यह मन में आया कि इस दिन किसी अच्छे काम की शुरुआत करनी चाहिए। इसी सोच के साथ संत समाज के सामने जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान के दो विषय रखे थे। इसी सोच को सार्थक करते हुए आज नशा मुक्त हरियाणा अभियान का आगाज किया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र खासकर सिरसा से लेकर अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, इस समस्या से प्रभावित है, वहाँ से सभी संस्थाओं को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज इस कार्यक्रम में संतों, एनजीओ, नशा मुक्ति केंद्रों और विभिन्न खापों के प्रतिनिधि भी आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार साधन उपलब्ध करवा सकती है, इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवा सकती है और योजनाओं में सहयोग कर सकती है, लेकिन जन जागरण का काम सामाजिक लोग ही कर सकते हैं।
 नशा मुक्ति हरियाणा अभियान के तहत बनाई जाएगी नई टास्क फोर्स

श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जिसमें सभी सामाजिक संस्थाएँ, धार्मिक संस्थाएं, सरकार के प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि इस टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे। सभी लोग आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे प्रदेश में अभियान चलाएंगे।
उन्होंने बताया कि दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने हेतु मोबाइल ऐप साथी बनाया है। अपराधिक गतिविधियों के डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर हॉक विकसित किया है तथा पंचकूला में अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार जन जागृति के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम से राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया है।

 उन्होंने कहा कि समय-समय पर संत समाज से भी आह्वान किया गया है कि जिन क्षेत्रों में समस्याएं हैं, वहां लोगों के बीच में जाएं और मार्गदर्शन कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए डेटा भी इकट्ठा किया जा रहा है कि कितने नागरिक प्रभावित हो चुके हैं। वो डेटा भी आप लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
आत्मबल, साहस और शक्ति से नशे जैसी किसी भी समस्या पर विजय पाई जा सकती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मन में आत्मबल, साहस और शक्ति हो तो नशा या कोई भी समस्या को दूर किया जा सकता है और उस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, मेडिटेशन या योग साधना को भी जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाकर नशे की समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को भी संस्कार मिलने चाहिए कि नशा एक बुरी चीज है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण की सुरक्षा, जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान, ये सभी सामाजिक अभियान है। उन्होंने कहा कि नशे के फैलने में या फैलाने में देश विरोधी ताकतें भी शामिल होती हैं। नशे के आदान-प्रदान में पैसे का बहुत बड़ा रोल है। ज्यादा धन कमाने के लिए व्यक्ति ऐसे कामों में संलिप्त हो जाता है। इससे भी हमें सावधान रहना है। इसलिए नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
संत समाज नशा मुक्ति अभियान में सरकार का देगा पूरा सहयोग- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के आयोजन से यह स्पष्ट दिखता है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशे जैसी बुराई पर कितना अधिक गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि 5 मई को मुख्यमंत्री के साथ संतों ने इस नशा मुक्ति के भाव को पूरी तरह से स्वीकार किया और केवल स्वीकार ही नहीं किया बल्कि योजनाएं बनाकर उस पर कार्य करना प्रारंभ किया है। यह निश्चित रूप से एक अच्छी पहल है। संत समाज नशा मुक्ति अभियान में सरकार का पूरा सहयोग देगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में बड़ी अच्छी पहल हुई थी कि गांवों के सरपंच पढ़े लिखे होंगे। आज युवा वर्ग सरपंच बनकर अच्छी ऊर्जा व चेतना के साथ प्रगति के कार्य करने की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। जियो गीता के तहत भी किए जाने वाले कार्यक्रमों में हरियाणा सरकार की पहल नशा मुक्त अभियान को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 152 नशा मुक्ति केंद्र है और इन केंद्रों में जियो गीता का प्रयास रहेगा कि योग व व्यायाम करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरियाणा देश का ऐसा प्रथम राज्य बनेगा, जो नशा मुक्त होगा। इस अभियान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार और सभी संबंधित विभागों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान सभी संतों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत उनकी संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों से हरियाणा को नशामुक्त करने के लिए शुरू की गई पहल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने और अन्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने भी नशा मुक्ति के लिए विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान में हरियाणा सरकार देगी महत्त्वपूर्ण योगदान- राजेश खुल्लर

इस अवसर पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2018 में नशे की समस्या का पता लगाने के लिए देशभर में हर राज्य, हर जिले में सर्वेक्षण किया गया और 254 ऐसे जिले सामने आए हैं, जिनमें ये समस्या गंभीर है या गंभीर होने के कगार पर है। इन 254 जिलों में हरियाणा के 16 जिले शामिल हैं। 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में हरियाणा सरकार निरंतर सहयोग कर रही है। इसके अलावा, नशे की रोकथाम, नशे की तस्करी पर भी अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
हरियाणा में नशा बेचने वाले 6044 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की गई अटैच

श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए कि नशा बेचने वालों, तस्करों को बख्शा न जाए। वर्ष 2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले, तस्कर या रिटेलर, ऐसे 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई।
श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि नशे की समस्या की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अथक प्रयास करके 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और बैठक में निर्णय लिया गया कि इंटर स्टेट ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी बनाई जाए। इस दिशा में कदम बढ़े और पंचकूला जिले में इस अथॉरिटी का मुख्यालय स्थापित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए लगभग 9000 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 88,000 सदस्य हैं। इसके अलावा, धाकड़ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आज शुरू किए गए इस नशा मुक्त अभियान के सफल होने से हरियाणा देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनेगा।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, दयानंद जी महाराज, राघवानंद जी महाराज, साध्वी अमृता दीदी, रविशा जी महाराज, बाबा जितेंद्रपाल सोढ़ी, महंत चरण दास जी, संपूर्णानंद जी, महंत कर्मजीत सिंह जी सहित अन्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।
June 26, 2023

नशे की सप्लाई करने वाला नशा करने वाले से बड़ा अपराधी - कंवरपाल

नशे की सप्लाई करने वाला नशा करने वाले से बड़ा अपराधी - कंवरपाल
चंडीगढ़- अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस आज पूरे विश्व में मनाया गया। इसी कडी में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने आज यमुनानगर के मुकुंद लाल जिला नागरिक अस्पताल परिसर में हरियाणा के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि नशे की सप्लाई करने वाला नशा करने वाले से भी बड़ा अपराधी है उसे जितना अधिक से अधिक दंड दिया जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए हमारी लड़ाई बहुत बड़ी लड़ाई है। इसे रोकने के लिए कई संस्थाओं, पुलिस विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों को आगे आना होगा तभी इस नशे रूपी बीमारी का जड़ से खात्मा होगा।
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गांवों में व्यायामशालाएं बनवाईं है, इन व्यायामशालाओं में जाकर व्यायाम करना चाहिए। खेल और शिक्षा दोनों में युवाओं को आगे अग्रसर रहना चाहिए। नशे को अगर जड़ से खत्म करना है तो समाज को जागरूक करना जरूरी है। देश, समाज व परिवार के लिए नशा हानिकारक है। नशे के कारण जिस व्यक्ति का परिवार ही टूट गया तो इससे बड़ा दुख नहीं है।
 
श्री कंवर पाल ने कहा कि पुलिस विभाग व समाज से सभी लोग साथ होंगे तभी यह जन आंदोलन बनेगा, नशा समाज को खोखला बना देता है, सभी को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। आज का युवा कल का कर्णधार है। युवाओं को दिशा अगर ठीक मिल गई तो देश का विकास निश्चित होगा।
June 26, 2023

*पहलवानों ने की आंदोलन खत्म करने की घोषणा:साक्षी-विनेश और बजरंग बोले- अब लड़ाई सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लडे़ंगे*

*पहलवानों ने की आंदोलन खत्म करने की घोषणा:साक्षी-विनेश और बजरंग बोले- अब लड़ाई सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लडे़ंगे*
बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि अब अपनी लड़ाई सड़क के बदले अदालत में लड़ेंगे। ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता, लेकिन अब सड़क पर दंगल नहीं होगा।

इसकी जानकारी महिला पहलवान साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने ट्वीट करके दी। पहलवानों के अचानक लिए फैसले से उनका समर्थन करने वाली खाप पंचायतों और किसान संगठनों को बड़ा झटका लगा है
तीनों ने ट्वीट में लिखा- सरकार के साथ 7 जून को बातचीत हुई। सरकार ने पहलवानों के साथ किए वादे पर अमल करते हुए महिला कुश्ती खिलाड़ियों की और से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों पर FIR दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी।

कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है। चुनाव 11 जुलाई को होना तय है। सरकार ने जो वादे किए हैं, उस पर अमल होने का इंतजार रहेगा। इसके साथ ही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।

सोशल मीडिया से ब्रेक की 4 वजहें
आए दिन नए विवाद सामने आ रहे। लगातार BJP नेताओं एवं पूर्व पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त से हो रही ट्विटर पर और जुबानी जंग पर विराम लगेगा।
रोजाना केस में नए मोड़ सामने आ रहे हैं, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। इससे केस भी दूसरी दिशा में मुड़ता दिखाई दे रहा था। अब केस की स्थिरता बनेगी।
सोशल मीडिया से प्रदर्शनकारी पहलवानों को काफी मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था, अब वे एकाग्र होकर अपना गेम की प्रैक्टिस कर पाएंगे।
पहलवानों के आपसी टकराव में पुराने कंपीटिशन की बातें सामने आने लगी थी, ऐसे में इसका खास तौर पर नुकसान अभी पहलवानी कर रहे रेसलर्स के करियर को हो सकता 
पहलवान साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने 24 जून को लाइव आकर योगेश्वर दत्त पर निशाना साधा था।
बुडापेस्ट प्रतियोगिता में भाग लेंगी विनेश
विनेश फोगाट अगले महीने बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। विनेश को उनकी पसंद के कोच और फिजियो भी दिए गए हैं। बुडापेस्ट इवेंट कुश्ती साल की चौथी और आखिरी रैंकिंग सीरीज है। एडहॉक कमेटी और सरकार के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में विनेश के नाम को मंजूरी दी गई, जिससे 10 महीने बाद अब उनकी मैट पर वापसी हो रही है।

एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप है मुख्य टारगेट, ट्रायल में छूट
एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप पर भारत की नजर हमेशा से रहती है। इसी वजह से भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के एडहॉक पैनल ने 6 आंदोलनकारी पहलवानों के लिए आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है। इन पहलवानों को इन दोनों प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी। छह पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को न सिर्फ शुरुआती ट्रायल में हिस्सा लेने से छूट मिली है, बल्कि उन्हें वादा किया गया है कि वे 5 से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिछह पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को ट्रायल में छूट दी गई है।
5 महीने तक चली लड़ाई
देश के नामी पहलवानों ने बीते पांच महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण से इस्तीफे की मांग करते हुए हुए गिरफ्तारी की भी मांग की थी।

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की। हालांकि बाद में नाबालिग पहलवान ने एफआईआर में लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर नाबालिग पहलवान का केस बंद करने के बारे में कहा है।
June 26, 2023

*जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का दावा:बोले- BJP-JJP का गठबंधन रहे न रहे, दुष्यंत चौटाला उचाना से नहीं लड़ेंगे चुनाव*

*जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का दावा:बोले- BJP-JJP का गठबंधन रहे न रहे, दुष्यंत चौटाला उचाना से नहीं लड़ेंगे चुनाव*
बोले- BJP-JJP का गठबंधन रहे न रहे, दुष्यंत चौटाला उचाना से नहीं लड़ेंगे चुनाव|
उचाना में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह।
हरियाणा के जींद में भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने रविवार को उचाना के राजीव गांधी महाविद्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा के साथ JJP का गठबंधन रहे या न रहे। वह लिखकर देते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

मीटिंग का आयोजन भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा 30 जून को बरवाला में होने वाली हिसार लोकसभा की मीटिंग में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया। पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह के साथ-साथ उचाना के तीनों मंडल अध्यक्ष मीटिंग में पहुंचे।

राजनीति में 2 तरह के लोग : बीरेंद्र सिंह
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा में जहां भाजपा की जीत आज बिल्कुल पक्की बताई जाती है, उसमें सबसे पहले नंबर पर फरीदाबाद, गुरुग्राम हैं। इसके बाद सांसद बृजेंद्र सिंह की हिसार लोकसभा की सीट है। उचाना हलका वो हलका नहीं है, जहां से केवल विधायक बनता है। उचाना हलका वो हलका है जो हरियाणा की राजनीति में बड़ा खेल खेलने में सक्षम है
उचाना में मीटिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ता।
राजनीति में 2 तरह के लोग हैं। एक रुपयों से और दूसरे ताकत से राजनीति करने वाले। वे लोगों की ताकत से राजनीति करने वाला हैं। किसी रुपए वाले से न कभी घबराए, न डरे और न कोई फ्रिक की। जो आज हूं लोगों की ताकत की वजह से हूं। आने वाले समय में देश, हरियाणा की राजनीति में बड़ी घटना घटेंगी, जो लोगों के अनुरूप होंगी।

दुष्यंत ने सिद्धांतों को दिया धोखा
JJP द्वारा भाजपा को दिए गए समर्थन पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा को चुनाव में जमुना पार करवाने वाला दुष्यंत चौटाला ने अपने सिद्धांतों को धोखा देकर भाजपा को समर्थन दिया। 10 विधानसभा सीट JJP को मिली थीं। विपक्ष में अगर ये बैठकर दिखाते तो उनके दम का पता लगता। चुनाव में भाजपा के खिलाफ अगर थे, तो लड़ाई लड़नी चाहिए थी।

आज भाजपा का छोटे से लेकर बड़ा नेता तक गठबंधन को रखने के पक्ष में नहीं है। हरियाणा की राजनीति को उचाना हलका विधायक नहीं देता बल्कि उचाना हलका हरियाणा की राजनीति को नई दिशा देता है। हरियाणा के लोग ये देखते हैं कि उचाना के लोग क्या फैसला करते हैं।

जिस पार्टी को छोड़ा उसमें दोबारा क्यों जाएं
पूर्व विधायक प्रेमलता ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिनकी वजह से कांग्रेस छोड़ी थी, आज वो कांग्रेस में वहीं के वहीं खड़े हैं। जिस पार्टी को छोड़ दिया, उस पार्टी में दोबारा क्यों जाएं। ये बात भूल जाओ कि किसी पार्टी में जाएंगे।
June 26, 2023

*किसानों ने यूपी के गांवों को शुगर मिल से जोड़ने व गन्ने के बॉन्ड के सर्वे पर भी जताया असंतोष*

*किसानों ने यूपी के गांवों को शुगर मिल से जोड़ने व गन्ने के बॉन्ड के सर्वे पर भी जताया असंतोष*
किसानों ने यूपी के गांवों को शुगर मिल से जोड़ने व गन्ने के बॉन्ड के सर्वे पर भी जताया असंतोष|
कुंजपुरा व करनाल ब्लॉक के यमुना बेल्ट के गांवों के गन्ना किसानों ने करनाल सहकारी शुगर मिल में आ रही दिक्कतों को लेकर घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण से मुलाकात की। लगभग 6-7 गांवों के गन्ना किसान गांव ख़ैराजपुर में पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह के निवास पर इकट्ठे हुए। जिनसे मिलने के लिए विधायक कल्याण पंहुचे।

किसानों ने शुगर मिल प्रशासन द्वारा गन्ने के बांड के लिए करवाए जाने वाले सर्वे की कार्रवाई की प्रक्रिया पर असंतोष जताया है। उन्होंने विधायक कल्याण को बताया कि सरकार द्वारा करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण करने के बाद मिल की पेराई क्षमता काफी बढ़ गई है। बावजूद भी काफी किसानों को अपना गन्ना दूसरी मिलों में लेकर जाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि शुगर मिल प्रशासन द्वारा किए जाने वाले सर्वे की खामियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा, तब तक जो लाभ सरकार द्वारा देने का प्रयास किया जा रहा है, वो सुविधा किसानों को पूरी उपलब्ध नहीं हो पाएगी।

उन्होंने यूपी के गांवों को करनाल शुगर मिल के साथ जोड़े जाने पर विशेष रूप से आपत्ति जताई है, क्योंकि उसके कारण लोकल किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यूपी की तरफ से आने वाले किसानों के गन्ने के साथ साथ उसकी आड़ में वहां के व्यापारी भी सस्ता गन्ना खरीद कर करनाल मिल में बेचते हैं। विधायक हरविंदर कल्याण ने किसानों की पूरी बात सुन कर अधिकारियों से बात की। विधायक कल्याण ने आए हुए गन्ना किसानों को भी आश्वासन दिया कि पूरी प्रक्रिया का अध्ययन किया जाएगा। जल्दी ही अधिकारियों के साथ बैठक कर जो भी खामियों होंगी, उसको दूर करवाया जाएगा।
June 26, 2023

*सामाजिक चिकित्सक महासंघ 10 जुलाई को करेगा जनपंचायत, धरने पर बनाई रणनीति*

*सामाजिक चिकित्सक महासंघ 10 जुलाई को करेगा जनपंचायत, धरने पर बनाई रणनीति*
सामाजिक चिकित्सक महासंघ 10 जुलाई को करेगा जनपंचायत, धरने पर बनाई रणनीति|
सामाजिक चिकित्सक महासंघ 10 जुलाई को सीएम सिटी में जनपंचायत करेगा। जनप्रतिनिधियों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता देने के लिए जनसंपर्क अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। लोगों का समर्थन जुटाने के लिए आरएमपी गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत करेंगे। मांग पत्र पर हस्ताक्षर करवाएंगे। रविवार को जिला सचिवालय के सामने महासंघ का धरना 16वें दिन में प्रवेश कर गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने कहा कि सरकार जिद पर अड़ी है। आरएमपी की सुनवाई नहीं की जा रही। कोरोना संकट काल में आरएमपी ने जान जोखिम में डालकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। आरएमपी लोगों का इलाज बहुत कम खर्च में कर देते हैं। बावजूद इसके मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को सरकार परेशान कर रही है।

सीएम फ्लाइंग से छापे लगवाकर आरएमपी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। सामाजिक चिकित्सक महासंघ अपनी मांगों को लागू करवाने के बाद ही धरना समाप्त करेगा। टोहाना से महाबीर की अगुवाई में पहुंचे आरएमपी का करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने स्वागत किया। इस अवसर पर दर्शन, महाबीर, राजपाल, तरसेम, हरभजन, वेदपाल, प्रदीप पाल, नरेश पाल, सतबीर शर्मा, विष्णु, हरबंस गुप्ता, श्रीनिवास, सोनू बलड़ी और राज पौड़िया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
June 26, 2023

*ऑनलाइन चालान से बचने का नया पैंतरा: प्राइवेट बसों की नंबर प्लेट पर बांधा जा रहा है काला कपड़ा*

*ऑनलाइन चालान से बचने का नया पैंतरा: प्राइवेट बसों की नंबर प्लेट पर बांधा जा रहा है काला कपड़ा*
ऑनलाइन चालान से बचने का नया पैंतरा: प्राइवेट बसों की नंबर प्लेट पर बांधा जा रहा है काला कपड़ा|
करनाल से शाहाबाद रूट्स पर प्राइवेट बस संचालक नंबर प्लेट को छिपाकर चल रहे हैं। कभी नंबर प्लेट पर कपड़ा रख लेते हैं तो कभी काला तेल लगा देते हैं। इससे न तो उनका ऑनलाइन चालान हो पाता है और रास्ते में कोई हादसा हो जाता है तो उनकी पहचान नहीं हो पाती। इससे पब्लिक को बहुत नुकसान है। करनाल आरटीए की तरफ से इस संदर्भ में बस के चालान भी किए हैं।

आरटीए के पास सूचना पहुंची है कि करनाल से शाहाबाद रूट्स पर प्राइवेट बस ऑपरेटर अंबाला कैंट तक का बोर्ड लगाते हैं। इससे सवारियों को गुमराह करते हैं। काफी बार तो करनाल से पिपली के ही चक्कर लगाते हैं। ड्राइवर-कंडक्टर पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं। इसकी सूचना पब्लिक की तरफ से अधिकारियों को दी रही हैं। प्राइवेट बसों की तरफ से इस प्रकार की हरकत करने का मुख्य कारण है कि पिपली के मुख्य चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

वहां पर बसों का ठहराव नहीं है। जो बस वहां पर रूकी रहती हैं उनके ऑनलाइन चालान किए जाते हैं। इस बचाव के लिए वह नंबर प्लेट छिपा रहे हैं और पूरे रास्ते इसी तरह नंबर प्लेट ढककर चलते हैं। इस तरह प्राइवेट बस संचालकों की पूरी मनमानी चल रही है।

उल्लंघना करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी: आरटीए सचिव विजय देसवाल का कहना है कि नंबर प्लेट को छिपाकर और अतिरिक्त रूट्स का बोर्ड लगाने के मामले में बसों के चालान किए जा चुके हैं। पब्लिक की तरफ से उनके पास फुटेज आ रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाती है। पब्लिक से अपील है कि प्राइवेट बस ऑपरेटर इस तरह की हरकत करते हैं तो वह निश्चित तौर पर सूचनाएं दें। कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट बस संचालकों को इस तरह की हरकत से अवगत करवा दिया है।
June 26, 2023

*नाला सफाई के अधूरे प्रबंध : 47.3 एमएम बारिश से सड़कों पर भरा एक फीट तक पानी*

*नाला सफाई के अधूरे प्रबंध : 47.3 एमएम बारिश से सड़कों पर भरा एक फीट तक*   
मॉनसून की पहली बारिश ने शहर के नाले व नालियों की सफाई के अधूरे प्रबंधों से पर्दा उठाने का काम किया है। नगर निगम अभी तक जलभराव से बचाव के प्रबंधों में जुटा है, लेकिन मॉनसून ने दस्तक दे दी है। बारिश से धरती पर 47.3 एमएम पानी गिरा। इससे शहर में कई सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक जलभराव हो गया और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। रोड गलियों से भी पानी धीरे-धीरे आगे खिसका। ऐसे हालात में छोटे नाले, नालियों व रोड गली की प्रॉपर ढंग से सफाई न होने की दिक्कत सामने आ रही है। अगर आगामी दिनों में सफाई के अभी जैसे हालात बने रहे तो फिर तेज बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न होंगी। एक

फीट से अधिक भरा न्यू रमेश नगर रोड पर पानी : शहर के न्यू रमेश नगर रोड की बात करें तो यहां पर पानी एक फीट से भी ज्यादा भरा हुआ था। लोगों को सड़क से आने जाने में परेशानी उठानी पड़ी। पैदल आने-जाने वालों को सड़क पर भरे पानी के अंदर से होकर निकलना पड़ा। रिक्शा रेहड़ी वालों को पैदल चलकर रेहड़ी को धकेलना पड़ा। पानी निकासी को सफाई की जरूरत जो मुगल कैनाल नाला पूरे शहर के पानी निकासी के लिए लाइफ लाइन का काम करता है, उसके ऊपर बनी सड़क पर ही बरसाती पानी भर गया।

इस सड़क से पानी धीरे-धीरे आगे पास हुआ है। राहगीर सोमबीर, संजीव व नरेंद्र ने कहा कि अगर तेज बारिश होती है तो फिर ऐसे हालात में सड़क से निकलना ही मुश्किल हो जाएगा। पानी निकासी की नाले व नालियों की ठीक से सफाई कराने की जरूरत है। हाइवे सर्विस लाइन के नाले अटे हाइवे सर्विस रोड के साथ बनाए नालों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं है। गंदगी से अटे होने के कारण इन नालों से पानी तेजी से आगे नहीं बहता है। इसी वजह से सर्विस रोड पर जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। इस वजह से वाहन चालकों को दिक्कत होती है।
June 26, 2023

*सरकार की प्रॉपर्टी धारकों को राहत:टैक्स के ब्याज में अब 10 नहीं 30 प्रतिशत मिलेगी छूट, 31 जुलाई तक करवाना होगा जमा*

*सरकार की प्रॉपर्टी धारकों को राहत:टैक्स के ब्याज में अब 10 नहीं 30 प्रतिशत मिलेगी छूट, 31 जुलाई तक करवाना होगा जमा*
DC अजय कुमार
प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। सरकार ने ब्याज की छूट में बढ़ोतरी की है। जिससे कि प्रॉपर्टी टैक्स धारक बिना किसी परेशानी के कर जमा करवा पाएं। सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 जुलाई तक जमा कराने पर ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया बया है। पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी।

सरकार की ओर से ब्याज छूट में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्गों को काफी राहत मिलेगी। जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। ताकि वे डिफाल्टर घोषित ना हों और ब्याज में भी छूट का लाभ ले पाएं।

*प्रॉपर्टी सील करते हुए नगर निगम की टीम*
डिफाल्टरों पर हो रही कार्रवाई
रोहतक नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के बकायदारों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके लिए पहले नोटिस देकर संपत्ति कर भरने के निर्देश दिए जाते हैं। वहीं जो लोग बकाया संपत्ति कर नहीं भर रहे, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए संपत्ति को सील किया जा रहा है। ताकि संपत्ति कर के बकायदारों की लिस्ट कम की जा सके।

टैक्स के पैसे से होगा विकास
DC अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाईन हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट का लाभ अधिकतम लोगों को मिले, इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आमजन से आह्वान किया कि वे बकायेदारों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि नगर निगमों व नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए पैसा प्राप्त हो सके। यदि यह पैसा निगम व परिषद के खजाने में आता है तो शहर में और अधिक तेजी से विकास कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे।

Sunday, June 25, 2023

June 25, 2023

*झज्जर में दीपेंद्र हुड्‌डा पर भड़के JJP मंत्री:अनूप सिंह धानक बोले-10 साल में हुड्डा राज में कितने घोटाले हुए, सभी को पता है*

*झज्जर में दीपेंद्र हुड्‌डा पर भड़के JJP मंत्री:अनूप सिंह धानक बोले-10 साल में हुड्डा राज में कितने घोटाले हुए, सभी को पता है*
हरियाणा के झज्जर जिले के गांव बेरी में संत कबीर की 626वीं जयंती के कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक शिरकत करने पहुंचे। राज्यमंत्री का आयोजकों द्वारा और जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक ने कहा कि संत, महापुरुष कभी एक जाति और धर्म के नहीं होते, बल्कि संत और महापुरुष 36 बिरादरी और सभी धर्मों के होते हैं। राज्यमंत्री ने युवाओं से अपील की और कहा कि युवा पीढ़ी संत कबीर की शिक्षाओं को जीवन में उतार कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे।

राज्य मंत्री का स्वागत करते आयोजक और जजपा कार्यकर्ता।
2024 चुनाव गठबंधन में लड़ने पर भी जवाब दिया
वहीं राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक ने दीपेंद्र हुड्डा के भ्रष्टाचार के समझौते वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सबको पता है, हरियाणा में 10 साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी। दीपेंद्र हुड्डा बताएं कि 10 साल में कितने घोटाले हरियाणा में किए और CLU के नाम पर कितने घोटाले हुए हैं। यह सबको पता है कि हरियाणा में गठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही।

लोकसभा चुनाव 2024 गठबंधन में लड़ने के सवाल पर भी राज्यमंत्री अनूप सिंह धानक बोले कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रही हैं। अगर चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ तो साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन नहीं हुआ तो अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। 2024 के चुनाव को लेकर जजपा और भाजपा दोनों मैदान में उतर चुकी हैं।
June 25, 2023

*नशा मुक्त पखवाड़ा:थाना प्रबंधक निगदू टीम के साथ गांव कारसा डोड में पहुंचे, किया जागरूक*

*नशा मुक्त पखवाड़ा:थाना प्रबंधक निगदू टीम के साथ गांव कारसा डोड में पहुंचे, किया जागरूक*
थाना प्रबंधक निगदू टीम के साथ गांव कारसा डोड में पहुंचे, किया जागरूक
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। थाना प्रबंधक निगदू निरीक्षक राजेश कुमार व उनकी टीम द्वारा गांव कारसा डोड, थाना प्रबंधक शहर निरीक्षक रेखा व उनकी टीम द्वारा अशोक नगर, थाना प्रबंधक इंद्री उप निरीक्षक कृष्ण कुमार व उनकी टीम द्वारा गांव खुखनी में पहुंची।

थाना प्रबंधक मधुबन निरीक्षक विनोद कुमार व उनकी टीम द्वारा गांव कुटेल, बसताड़ा व मुबारकाबाद, थाना प्रबंधक मुनक निरीक्षक मुकेश कुमार व उनकी टीम द्वारा गांव बल्ला और थाना प्रबंधक बुटाना उप निरीक्षक जगदीश सिंह व उनकी टीम द्वारा डेहा बस्ती नीलोखेडी में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर ग्राम वासियों को एकत्रित करके नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया और जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

साथ ही लोगों को पुलिस को नशा संबंधी सूचना देने के लिए वाट्सएप नंबर 8570885704 और हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 के बारे में जागरूक किया गया।
June 25, 2023

*केस वापस लेने की मांग:चिकित्सक महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी*

*केस वापस लेने की मांग:चिकित्सक महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी*
सामाजिक चिकित्सक महासंघ मेडिकल प्रेक्टिशनर्स की मांगों को लागू करवाने के लिए आंदोलनरत है। 15 दिनों से जिला सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी है। सीएम फ्लाइंग द्वारा आरएमपी के क्लीनिकों पर छापेमारी कर उन्हें तंग करने तथा सरकार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की अनुमति न देने को लेकर मेडिकल प्रेक्टिशनर्स में रोष व्याप्त है।

इस मौके पर करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी रविवार को पत्रकार वार्ता कर आगामी रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि 2004 से पारित स्वास्थ्य देखरेख कर्मकार विधेयक में संशोधन करके प्रदेश के सभी चिकित्सकों को बिना भेदभाव के प्राथमिक उपचार करने की अनुमति दी जाए। चिकित्सकों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उन्हें वापस लिया जाए।

सीएम विंडो में आने वाली फर्जी शिकायतों को आधार बनाकर चिकित्सकों पर कार्रवाई करना अन्याय है। मामले की जांच करते समय चिकित्सक को भी नोटिस देकर उसका पक्ष सुना जाए। इस अवसर पर सतबीर शर्मा, रामफल बीबियान, मनफूल, प्रदीप पाल, रामदास मुंडे, एमएस चौहान, मदन पाल, सुभाष, राजेंद्र, सोनू बलड़ी, शान शर्मा, प्रवेज अंसारी, रोबिन, गोलू, राज पौडिय़ा, देव, रघुवीर सिंह, सोहन शर्मा व देसराज आदि मौजूद रहे।
June 25, 2023

*वार्ड 14 में लगेगा ट्यूबवेल:मेयर शुभारंभ कर बोलीं-पेयजल सप्ताई बेहतर होगी*

*वार्ड 14 में लगेगा ट्यूबवेल:मेयर शुभारंभ कर बोलीं-पेयजल सप्ताई बेहतर होगी*
मेयर शुभारंभ कर बोलीं-पेयजल सप्ताई बेहतर होगी|
मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शनिवार को वार्ड -14 में ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस ट्यूबवेल से लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वार्ड -14 के लोगों ने पेयजल की समस्या उठाई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए ट्यूबवेल निर्माण के आदेश जारी किए थे। महज 10 दिन में प्रोजेक्ट बनाकर शनिवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। हांसी रोड निवासियों को ट्यूबवेल लगने से लाभ मिलेगा।

मेयर वहां पर वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान करवाया। पानी की निकासी से संबंधित भी शिकायतें आई। मेयर ने अधिकारियों को निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि पेयजल आपूर्ति में अब कोई बाधा नहीं रहेगी। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता गौरव सैनी, जेई सुशील कुमार, संदेश शर्मा, बनारसी दास अरोड़ा, केहर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, जयपाल शर्मा, सोहन लाल, अंजु शर्मा, कमलेश शर्मा, सोनू, अमित, राजकुमार, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
June 25, 2023

*समर स्पेशल ट्रेनें:अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का समय 31 जुलाई तक बढ़ाया*

*समर स्पेशल ट्रेनें:अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का समय 31 जुलाई तक बढ़ाया*
अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का समय 31 जुलाई तक बढ़ाया|
जुलाई में शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई चार समर स्पेशल ट्रेनें अब 31 जुलाई तक चलेंगी। पहले ये ट्रेनें 30 जून चलाई जानी थी। इन ट्रेनों का जुलाई में संचालन होने पर यात्री को टिकट आरक्षित कराने में परेशानी नहीं होगी। अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों में अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 31 जुलाई तक किया है।

यात्री अब नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत व करनाल, कुरुक्षेत्र से होते हुए जम्मू, उधमपुर व कटरा तक आराम से पहुंच सकते हैं। इससे यात्रियों को आसानी होगी व भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। {ट्रेन नंबर 04071 नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। 30 जून, 7 जुलाई, 14 जुलाई, 21 व 28 जुलाई तक चलेगी। करनाल में रात को 1 बजकर 10 मिनट पर ठहराव होगा। { ट्रेन नंबर 04072 कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी। 1 जुलाई , 8, 15 , 22 व 29 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 4:05 बजे पहुंचेगी। { ट्रेन नंबर 04672 कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी।

2, 9, 16, 23 व 30 जुलाई तक चलेगी। करनाल में 3: 28 मिनट पर पहुंचेगी। { ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। 3,10,17,24 व 31 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 1: 10 मिनट पहुंचेगी। { ट्रेन नंबर 04075 नई दिल्ली से उधमपुर तक चलेगी। 29 जून, 6,13,20 व 27 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 1: 10 मिनट पर आएगी। { ट्रेन नंबर 04076 उधमपुर से नई दिल्ली तक चलेगी। 30 जून, 7, 14,21 व 28 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर ठहराव होगा।

{ ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। 24 जून, 1,8, 15,22 व 29 जुलाई तक चलेगी। करनाल रात 1 बजकर 10 मिनट पर ठहराव होगा। { ट्रेन नंबर 04082 कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी। 25 जून, 2, 9, 16, 23, 30 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर ठहराव होगा।

अमरनाथ यात्रा अगले माह शुरू होने जा रही है। ऐसे में रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा, उधमपुर तक चार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जिनका विस्तार 31 जुलाई तक किया है, इससे यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
June 25, 2023

*डॉ. रेणु ने कहा:उन्नत खेती के लिए नई तकनीकों को कृषि क्षेत्र में अपनाना होगा*

*डॉ. रेणु ने कहा:उन्नत खेती के लिए नई तकनीकों को कृषि क्षेत्र में अपनाना होगा*
उन्नत खेती के लिए नई तकनीकों को कृषि क्षेत्र में अपनाना होगा|
किसानों को इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में अध्ययन भ्रमण कराया
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह के मार्गदर्शन में अटल भूजल योजना द्वारा 10 गांवों के किसानों व अटल जल सहेली को इंडो-इजराइल सब्जी उत्कृष्ट केंद्र घरौंडा में अध्ययन भ्रमण करवाया गया।

कृषि क्षेत्र में तकनीकी रूप से सक्षम होना, नई उन्नत किस्म, नई तकनीकों का इस्तेमाल करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। यह बात डॉ. रेणु कृषि विशेषज्ञ ने अटल भूजल योजना करनाल द्वारा 10 गांवों के किसानों को इंडो -इज़राइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के अध्ययन भ्रमण में जानकारी देते हुए कही।

इंडो- इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र से कृषि विशेषज्ञ डॉ. रेणू ने किसानों को केंद्र जो कि लगभग 24 एकड़ में बना हुआ है का भ्रमण करवाया। इस अवसर पर डीआईपी टीम से खंड समन्वयक शोभित अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर पिंकी, पूजा, आरती, परमजीत, किसान रामरिक, ईश्वर, राजेश, सुमेर चंद, ओमपाल, राजबीर, ओम पाल, सुषमा, कान्ता, रितु आदि लोग मौजूद थे।

Saturday, June 24, 2023

June 24, 2023

*हरियाणा में 2 ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप:गोहाना-पिल्लूखेड़ा स्टेशनों पर चली घंटों तक तलाशी; कुछ नहीं मिला, हुई रवाना*

*हरियाणा में 2 ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप:गोहाना-पिल्लूखेड़ा स्टेशनों पर चली घंटों तक तलाशी; कुछ नहीं मिला, हुई रवाना*
गोहाना-पिल्लूखेड़ा स्टेशनों पर चली घंटों तक तलाशी; कुछ नहीं मिला, हुई रवाना|
गोहाना रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन, पहुंची पुलिस।
हरियाणा के सोनीपत और जींद में दो अलग अलग पैसेंजर ट्रेनों में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पानीपत से रोहतक जा रही पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी काे पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जींद वाली ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे बाद और रोहतक वाली पैसेंजर को सवा 3 घंटे बाद रवाना किया गया। इनकी तलाशी में बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।

ट्रेन में बम तलाशते हुए बम निरोधक दस्ता।
पुलिस और डॉग व बम स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया था। पुलिस इन दोनों ट्रेनों का कोना कोना छान मारा। सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी की गई। जींद में पिल्लूखेड़ा सअेशन पर खड़ी ट्रेन को डेढ़ घंटे बाद रवाना किया, जबकि गोहाना में ट्रेन सवा 3 घंटे बाद रोहतक के लिए चली। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बताया गया है कि जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 04008 में जीआरपी को बम की सूचना मिली। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन कर गाड़ी में बम होने की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है।
गोहाना रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे यात्री।
आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को घेर रखा है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया है। रेलवे पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस ट्रेन का कोना कोना छानने में लगी है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है
पुलिस ट्रेन का कोना कोना छानने में लगी है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
पुलिस के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान यात्री पूरी तरह से दहशत में हैं। ट्रेन के हर डिब्बे की बड़ी बारीकी से जांच की जा रहा है। बम को लेकर फोन करने वाले की भी तलाश हो रही है। पुलिस ने ट्रेन की चार बार तलाशी ली। इसके बाद रोहतक से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने भी ट्रेन को अच्छे से खंगाला। 1:20 बजे पहुंची ट्रेन की तलाशी साढ़े 4 बजे पूरी हुई। इसके बाद 4:35 बजे इसे रवाना कर दिया गया।

जींद के पिल्लुखेड़ा में ट्रेन में बम खोजते हुए डॉग स्कवायड।
पिल्लूखेड़ा स्टेशन पर भी मचा हड़कंप
दूसरी तरफ पानीपत से जींद आ रही पैसेंजर ट्रेन में भी बम रखे होने की सूचना मिली। ट्रेन को पिल्लूखेड़ा में रोकर डॉग स्क्वायड से चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे के मुख्यालय से दोपहर को पानीपत से जींद की तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 04971 में बम की सूचना मिली। इस पर रेलवे में हडकंप मच गया और टीमें पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन को रूकवाया।

पिल्लूखेड़ा स्टेशन पर अलर्ट फायर ब्रिगेड। 
ट्रेन रूकवाने के बाद यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और जांच शुरू की गई। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया और काफी देर तक सर्च अभियान के बाद बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई। राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ट्रेन की जांच पूरी कर ली है। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रही।

राजकीय रेलवे थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जिस समय कंट्रोल रूम से सूचना मिली, तब ट्रेन सफीदों रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। जिस पर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाई और गहनता से तलाशी ली गई। जांच में ट्रेन में कोई बम नहीं मिला है। जिसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
June 24, 2023

जींद-दिल्ली के बीच 3 पैसेंजर ट्रेनें रद:कल से यात्रियों को 1 महीने तक झेलनी होगी परेशानी; 30 जुलाई फिर होंगी शुरू

जींद-दिल्ली के बीच 3 पैसेंजर ट्रेनें रद:कल से यात्रियों को 1 महीने तक झेलनी होगी परेशानी; 30 जुलाई फिर होंगी शुरू
जींद : हरियाणा में दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनों को एक माह के लिए अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। दिल्ली में वाशेबल ऐप्रन की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों की टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसमें जींद से होकर गुजरने वाली भी तीन ट्रेन प्रभावित होंगी।
जींद से दिल्ली के बीच की ट्रेन नंबर 04432, ट्रेन नंबर 04425 और 04426 ट्रेन 25 जून से 29 जुलाई तक रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 04432 जाखल-दिल्ली ट्रेन सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर जाखल से चलती है, जो नरवाना होते हुए सुबह 6 बजे जींद पहुंचती है। जींद से चलकर सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन दिल्ली पहुंचती है। इस ट्रेन में सुबह काफी संख्या में यात्री दिल्ली जाते हैं।
जींद में बड़ी संख्या में यात्रियों को होगी परेशानी।

ट्रेन 04425 दिल्ली-नरवाना स्पेशल एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 25 मिनट पर पुरानी दिल्ली से चलती है, जो रात को लगभग पौने 9 बजे जींद पहुंचती है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04426 रात 10 बजकर 20 मिनट पर नरवाना से चलती है, जो उचाना व बरसोला होते हुए रात 11 बजे जींद पहुंचती है और आगे दिल्ली की तरफ जाती है।
इन 3 ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को आगामी एक महीना तक काफी परेशानी रहेगी, क्योंकि जींद से दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में व्यापारी, नौकरी करने वाले कर्मचारी और विद्यार्थी सफर करते हैं। इन ट्रेनों में जहां यात्री अल सुबह दिल्ली पहुंच पाते थे तो शाम को वापस घर भी आ जाते थे।
जींद रेलवे के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली में वाशेबल ऐप्नर की मरम्मत के चलते जींद-दिल्ली रूट पर ट्रेन नंबर 04432, ट्रेन नंबर 04425 व ट्रेन नंबर 04426 आगामी एक महीना तक रद्द रहेंगी। एक महीने में ऐप्रन की मरम्मत हो जाएगी तो ट्रेन को फिर से ट्रैक पर बहाल किया जाएगा।
June 24, 2023

जींद में गोली लगने से ESI घायल:गले के पास से निकली, PGI रोहतक में भर्ती; साथी कर्मचारियों ने खून से लथपथ हालत में देखा

जींद में गोली लगने से ESI घायल:गले के पास से निकली, PGI रोहतक में भर्ती; साथी कर्मचारियों ने खून से लथपथ हालत में देखा
जींद :  जींद जिले में शहरी थाना के ESI सतपाल गोली लगने से घायल हो गए हैं। शुक्रवार रात को ड्यूटी के दौरान गोली चली, जो सतपाल की गर्दन से होकर गुजरी। सतपाल रोहतक PGI में उपचाराधीन है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
*साथियों ने पहुंचाया अस्पताल*

मिली जानकारी के अनुसार, ESI सतपाल शहर थाना में मुंशी है। शुक्रवार रात को करीब साढ़े 12 बजे ड्यूटी के दौरान गोली चलने की आवाज आई। साथी कर्मचारी दौड़े आए तो सतपाल को खून से लथपथ देखा। वे तुरंत उसे उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल में ले गए, जहां से उसे PGI रोहतक रेफर कर दिया गया।
*गोली क्यों मारी, पता नहीं चला*

सतपाल के शरीर से गोली निकाल दी गई है। वहीं सतपाल ने किन हालातों में और क्यों खुद को गोली मारी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं शहर थाना प्रभारी डॉ सुनील ने बताया कि वह पुलिस लाइन से थाना की तरफ आ रहे थे, उस दौरान उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली थी।
June 24, 2023

टोरंटो में ओंटारियो के मुख्यमंत्री से मिले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी

टोरंटो में ओंटारियो के मुख्यमंत्री से मिले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी

--कनाडा कबड्डी फेडरेशन के लोग होंगे सफीदों की कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल
जींद : ( संजय कुमार) भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी आजकल कनाडा के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने कनाडा के टोरंटो में ओंटारियो के मुख्यमंत्री डैग फोर्ड से मुलाकात की। कर्मवीर सैनी ने डैग फोर्ड को 4-5 नवंबर को सफीदों में होने वाली नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया। इस पर मुख्यमंत्री डैग फोर्ड ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता को देखने जरूर आएंगे। इसके अलावा इस प्रतियोगता में कनाडा कबड्डी फेडरेशन और कई कनाडा से व्यवसायी भी आएंगे। गौरतलब है कि कर्मवीर सैनी को भी कनाडा में कबड्डी मैच के उद्घाटन के लिए बुलाया था। कर्मवीर सैनी ने का कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व हरियाणा प्रगति के पथ पर है। लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। 60 वर्ष की आयु होने पर अपने आप बुढ़ापा पेंशन बन जाती है। आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाया जा रहा है। ऐसे ही अनेक योजनाएं हैं ताकि लोगों को खर्च कम करना पड़े और वह जल्द ही गरीबी रेखा से ऊपर उठ जाएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री परब गीत सरकारिया, ट्रेजरी मंत्री अमरजोत संधू, विधायक हरदीप ग्रेवाल, विधायक दीपक आनंद, विधायक गुलाब सिंह सैनी, सीनियर सलाहकार विपक्षी नेता कंजरवेटिव पार्टी अजय विर्क, व्यवसायी नवजोत सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले कर्मवीर सैनी ने एमपी एवं शैडो मंत्री टॉम कमिक से मुलाकात की तथा भारत तथा कनाडा के बीच प्रवासी भारतीय को लेकर काफी चर्चा हुई।
June 24, 2023

भाजपा के सामने नतमस्तक है कांग्रेस: डॉ अशोक तंवर

*भाजपा के सामने नतमस्तक है कांग्रेस: डॉ अशोक तंवर*
*सफीदों/जींद, 24 जून* ( संजय कुमार) आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को गांव छापर और नंगूरा में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद किया, इसके बाद उन्होंन विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इस झुलसा देने वाली गर्मी में लग रहे बिजली के अघोषित कटों से प्रदेश के लोगों में रोष है। जिस तरीके से बिजली विभाग और खट्टर सरकार को काम करना चाहिए था वह नहीं हुआ। प्रदेश में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। खट्टर सरकार को लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कांग्रेस की चंडीगढ़ बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर मंडवाते ही ओले पड़ गए। पहले तो कांग्रेस वाले बैठक करते नहीं, करते हैं तो आपस में लड़ पड़ते हैं। चंडीगढ़ बैठक में भी वही हुआ।
उन्होंने कहा कि सीईटी पास सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए। क्योंकि हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर वन है। यहां युवाओं को रोजगार की ज्यादा आवश्यकता है। लेकिन केवल 4 गुना सीईटी पास अभ्यर्थियों को ही मौका देना और बाकियों को नहीं बुलाना गलत है। खट्टर सरकार में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अब प्रदेश की जनता को अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेशन बहाली को लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारियों और संगठनों ने मिलकर साइकिल यात्रा निकाली। आम आदमी पार्टी उसका समर्थन करती है कि पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। क्योंकि बुजुर्ग होने के बाद काफी परेशानियां उनको झेलनी पड़ती है और पेंशन उनकी मदद करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास प्रदेश के लिए बहुत अच्छा प्लान है कि किस प्रकार बेहतर शिक्षा गांव के बच्चों तक पहुंचा सकें और प्रदेश के 65 प्रतिशत युवाओं को शिक्षा के माध्यम से कैसे सशक्त बना सकें। इसी से बेरोजगारी भी दूर होगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त दी, अच्छे स्कूल-कॉलेज बनवाए। सरकारी स्कूलों के बच्चे नीट पास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अब सुझबूझ के साथ फैसला करना है और प्रदेश में एक मौका आम आदमी पार्टी को देना है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जिला स्तर के संगठन का ऐलान हो चुका है। जल्द ही ब्लॉक स्तर और गांव स्तर के संगठन का ऐलान किया जाएगा। उसके बाद प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रीयता और बढ़ जाएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के अध्यादेश के खिलाफ जब तक कांग्रेस का रूख स्पष्ट नहीं होता आम आदमी पार्टी विपक्ष के दलों के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होगी। कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में निपट चुकी है व हरियाणा में कांग्रेस का सुर्यास्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं से डरी हुई है। उनका कोई भी कार्यक्रम हो तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाता है। क्योंकि वह प्रदेश के लोगों की आवाज उठाते हैं और कांग्रेस कार्यकताओं को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जाता, क्योंकि कांग्रेस भाजपा के सामने नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश और देश में लगातार बढ़ रही है। 2024 में आम आदमी पार्टी किसान, मजदूर और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव के मैदान में उतरेगी। 2024 में प्रदेश की जनता बीजेपी जेजेपी सरकार को सबक सिखाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।
June 24, 2023

*चौ. बीरेंद्र सिंह ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत:सोनीपत में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री-2 अक्टूबर की रैली में हालात देख फैसला लेंगे*

*चौ. बीरेंद्र सिंह ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत:सोनीपत में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री-2 अक्टूबर की रैली में हालात देख फैसला लेंगे*
सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौ बीरेंद्र सिंह।
हरियाणा के सोनीपत पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने प्रदेश में अलग से पार्टी बनाने के संकेत दिए। वे यहां 2 अक्टूबर को जींद में होने वाली अपनी रैली का न्योता देने आए थे।। उन्होंने कहा कि रैली के हालात बहुत कुछ तय करेंगे। बता दें कि उचाना सीट को लेकर भाजपा व जजपा गठबंधन में खींचतान चल रही है। उचाना से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता को हराया है। 2024 में यहां से दोनों ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

सोनीपत के अग्रसेन भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को होने वाली रैली को लेकर कहा कि महात्मा गांधी 20वीं सदी के हिंदुस्तान के ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े नेता हुए हैं। इस रैली में लोगों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर बातचीत होगी और वहीं उन्होंने यह भी कहा गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बातचीत होगी। वहीं कमेरे और किसान की आर्थिक सम्पन्नता पर चर्चा करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वे 2 अक्अूबर को कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
सोनीपत के अग्रसेन भवन में समर्थकों की बैठक लेते हुए बीरेंद्र सिंह।
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने 51 साल हरियाणा में राजनीति की है और हरियाणा में ऐसे बहुत कम लोग हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर 2 अक्टूबर को ऐसी बातें घोषित करना चाहता हूं, जिससे आर्थिक व्यवस्था में अमूल चूक परिवर्तन आए। गरीबी से जूझ रहे कमेरा और किसान वर्ग को एक रोशनी मिलनी चाहिए।

2 अक्टूबर की रैली में स्थिति को देखकर ही नई घोषणा की जा सकती है। यह भी कयास हैं कि वे नई पार्टी बना सकते हैं। हरियाणा की कुछ सीटों पर कुछ लोगों को उतारने का भी दावा उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार मुक्त सोच को आगे लाकर बढ़ना चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत की बेटी आरती राव के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे इतना ही कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री एक ईमानदार व्यक्ति हैं। ये उनकी अपनी सोच है। भाजपा-जजपा गठबंधन पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह गठबंधन 5 साल तक सरकार को स्थाई तौर पर रखने के लिए किया गया था। लेकिन यह चुनावी गठबंधन नहीं था।

बीरेंद्र सिंह की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता। 
उन्होंने कहा है कि भाजपा 10 साल राज करके किसी की बैसाखियों की बात सोचती है, तो उनके मन में यह है कि पार्टी सशक्त नहीं है। लेकिन मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी का आधार मजबूत है और अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। चुनावी गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है।

बीरेंद्र सिंह ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्‌डा परिवर्तन को मानते हैं तो इसके बारे में विचार करें। कांग्रेस पार्टी को उन्होंने अपने पास रखा हुआ है और कांग्रेस पार्टी को यदि लोगों में बांटने में सक्षम हुए तो बदलाव की संभावना के परिणाम आ सकते हैं। हुड्डा कांग्रेस को अपने तक सीमित रखना चाहते हैं।