Breaking

Wednesday, August 19, 2020

August 19, 2020

रोजगार नहीं मिला तो युवती ने लगा दी रानी तालाब में छंलाग

रोजगार नहीं मिला तो युवती ने लगा दी रानी तालाब में छंलाग

मानसिक  रूप से परेशान युवती ने मंगलवार को रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। राहगीरों ने रानी तालाब में कूदी युवती को सुरक्षित निकाल पुलिस के हवाले कर दिया।

 
जींद : ( पूजा नागर ) मानसिक रूप से परेशान युवती ने मंगलवार को रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की। राहगीरों ने रानी तालाब में कूदी युवती को सुरक्षित निकाल पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि युवती रोजगार न मिलने से परेशान थी। बाद में पुलिस ने युवती की मनो दशा को देखते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया।
मंगलवार दोपहर को स्टेडियम साइड से एक युवती ने रानी तालाब में छलांग लगा दी। इतफाकिया युवती को रानी तालाब में छलांग लगाते वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर रानी तालाब में छलांग लगा दी और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
युवती के रानी तालाब में छलांग लगाने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गए। पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह संगरूर पंजाब की रहने वाली है और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

पानीपत में क्राइम:लूट का केस दर्ज कराने से खफा बदमाश गांव में बदला लेने आए थे, घर में घुसे तो गांववालों ने 2 की गोली मारकर हत्या की

पानीपत में क्राइम:लूट का केस दर्ज कराने से खफा बदमाश गांव में बदला लेने आए थे, घर में घुसे तो गांववालों ने 2 की गोली मारकर हत्या की

पानीपत के गांव बांध में 5 लोगों ने की वारदात, सरगना समेत 3 फरार,14 अगस्त को कोहंड के ढाबे पर लूट के बाद दी थी केस दर्ज न कराने की धमकी

14 अगस्त को हुई थी मामले की शुरूआत

दरअसल, मामले की शुरूआत 14 अगस्त को हुई थी। बांध गांव के धर्मपाल का करनाल जिले के कोहंड कस्बे में धर्म ढाबा है। 14 अगस्त की रात 11.40 पर उसके ढाबे में 3 गुंडे घुस आते हैं। वे अंदर आते ही पिस्टल तान देते हैं और कैश काउंटर से 60 हजार रुपये और उसकी और उसके भतीजे की सोने की चैन छीन लेते हैं। आरोपियों में धर्मपाल के गांव का ही एक विकास भी शामिल था। उनकी लूट का जब धर्मपाल के भतीजे ने विरोध किया तो उन्होंने पिस्टल के बट से उसे भी घायल कर दिया और जाते-जाते हवाई फायरिंग करते हुए धमकी देकर गए कि अगर एफआईआर करवाई तो जान से मार देंगे और गांव में नहीं रहने देंगे।

एफआईआर दर्ज करवाई तो रात में घर पहुंच गए बदमाश

धर्मपाल ने इस मामले की शिकायत घरौंडा थाने में करवा दी। आरोपी विकास को इसका पता चल गया। इससे खफा विकास सोमवार रात को अपने 5 साथियों के साथ धर्मपाल के घर पहुंच गया। उसके साथ अन्य आरोपी एनसी कॉलेज का गार्ड सतीश और गांव डिकाडला का मनीष भी था। मनीष व सतीश कार से उतरकर धर्मपाल के घर के अंदर आने लगे। सभी ने फायरिंग शुरू कर दी। गांववालों को पहले से भनक लग गई थी कि आरोपी आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें देख गांववालों ने भी फायरिंग कर दी। सतीश और मनीष वहीं ढेर हो गए। विकास अपने दो साथियों के साथ कार लेकर फरार हो गया।

रात में ही सीआईए पुलिस ने गांव के 11 लोगों को उठाया

सोमवार रात में वारदात के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने हत्या के आरोप में गांव के 11 लोगों को उठा लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।

बांध गांव में मंगलवार सुबह हुई 36 बिरादरी की पंचायत

बांध गांव में मंगलवार सुबह 36 बिरादरी की पंचायत हुई। इस पंचायत को धर्मपाल व उसके परिवार ने बुलाया था। पंचायत की अगुवाई बांध गांव के सरपंच गुलाब सिंह ने की। इसमें करीब 150 लोग शामिल हुए। पंचायत में फैसला लिया गया कि पुलिस द्वारा उठाए गए 11 लोगों को छोड़े जाने की मांग को लेकर एसपी से मिला जाएगा। इस संबंध में एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। पंचायत के बाद गांव के करीब 100 से ज्यादा लोग बसों में सवार होकर पानीपत एसपी दफ्तर में ज्ञापन सौंपने के लिए रवाना हो गए।

गांव छावनी में तबदील

घटना के बाद से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुख्य आरोपी विकास घटना के बाद से फरार है। पुलिस अब पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है।
August 18, 2020

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी:17 से शुरू होने वाली रजिस्ट्री प्रक्रिया टली, आज डिप्टी सीएम देखेंगे सॉफ्टवेयर का डेमो

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी:17 से शुरू होने वाली रजिस्ट्री प्रक्रिया टली, आज डिप्टी सीएम देखेंगे सॉफ्टवेयर का डेमो

जिलों में नहीं पहुंचे रजिस्ट्रियां शुरू करने संबंधी आदेश, 26 दिनों से बंद पड़ी रजिस्ट्री, तहसीलों से वापस लौटे लोग

गुरुग्राम : प्रदेश में 22 जुलाई से बंद पड़ी रजिस्ट्री सोमवार 17 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई। न तो सरकार की ओर से तहसीलों में कोई दिशा-निर्देश दिया गया और न ही किसी ने ई-टोकन लिया। इस कारण से रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई। प्रदेश में 26 दिनों से रजिस्ट्री प्रक्रिया बंद हैं। कई जगह तहसीलों में पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा।
राज्य में शहरी क्षेत्र की रजिस्ट्रियां शुरू करने से पहले मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें राजस्व विभाग के अलावा जमीनों से जुड़े एचएसआईआईडीसी, अर्बन लोकल बॉडी, एचएसवीपी जैसे विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शहरी क्षेत्र की रजिस्ट्रियों के लिए सोमवार से ई-अपाइंटमेंट शुरू होने थीं, लेकिन यह नहीं हो पाई। अब इसका साॅफ्टवेयर तैयार हुआ है, जिसका डेमाे मंगलवार की मीटिंग राजस्व विभाग के आईटी अधिकारी देंगे। यदि यह पास हो गया तो एक-दो दिन में रजिस्ट्रियों को लेकर ई-अपाइंटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री को भी खुद एक मीटिंग अधिकारियों के साथ करनी थी, लेकिन वे दो दिन से चंडीगढ़ से बाहर हैं। मंगलवार को भी दोपहर तक दिल्ली रहेंगे।
एडिशनल पीएस टू सीएम लेंगे शाम को बैठक : डिप्टी सीएम की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री के एडिशन प्रिंसिपल सेक्रेट्री वी उमाशंकर अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वे भी अधिकारियों से पूरी जानकारी लेंगे कि रजिस्ट्रियों को लेकर क्या अपडेट है।
बता दें कि रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी मिलने पर 22 जुलाई से राज्य में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पूरी तरह रजिस्ट्रियां बंद कर दी गई थी। गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार नया साॅफ्टवेयर तैयार करा रही है। रजिस्ट्रियों को लेकर कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर गाज गिर चुकी है। इधर, सरकार अब अप्रैल, 2017 से दिसंबर, 2019 तक के बीच हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराने का भी फैसला ले चुकी हैं। सभी डीसी से 31 दिसंबर तक इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

पानीपत में गांव के हिंदी-अंग्रेजी में नाम अपडेट हो रहे

पानीपत के तहसीलदार डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। किसी ने टोकन भी नहीं लिया है। अभी तो सरकार की ओर से गांव के नाम हिंदी और अंग्रेजी में मांगे गए हैं। सॉफ्टवेयर में यह नाम अपडेट होंगे। पूरे प्रदेश में दिसंबर 2019 तक पिछले ढाई साल की रजिस्ट्री की जांच चल रही है। जिस कारण से रजिस्ट्री पर अभी रोक है।

गुड़गांव में रजिस्ट्रियां हो सकती हैं कैंसिल

प्रदेश सरकार की ओर से केवल गुड़गांव के पांच नायब व एक तहसीलदार पर कार्रवाई की गई है। वहीं, ऐसे में अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गुड़गांव में बिना एनओसी के 1200 से ज्यादा की गई रजिस्ट्रियों को सरकार रद्द करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार को सिविल कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार यह पॉवर केवल सिविल कोर्ट के पास होती है।
ये कहते हैं डीआरओ : रजिस्ट्रियां शुरू करने को लेकर सोमवार को भी कोई आदेश नहीं आया। कोई अपाॅइटमेंट नहीं मिल पाया और सॉफ्टवेयर को तैयार नहीं किया है, जिससे रजिस्ट्रियां नहीं हो पाई। वहीं रजिस्ट्रियां रद्द करने को लेकर सरकार एक्ट पास कर सकती है या फिर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार रजिस्ट्री को रद्द करने की पॉवर सिविल कोर्ट के पास होती है। रजिस्ट्रार रजिस्ट्री रद्द नहीं कर सकता।
August 18, 2020

सीएम ने कहा -106 करोड़ की लागत से 15 माह में बनेगा एनएच 709 ए का 14 किमी हिस्सा

विकास:सीएम ने कहा -106 करोड़ की लागत से 15 माह में बनेगा एनएच 709 ए का 14 किमी हिस्सा

देवीलाल चौक से शुगर मिल तक 6 और इसके आगे होगा फोरलेन, 106 करोड़ की लागत आएगी, फरवरी 2022 में होगा तैयार

15 माह में मेरठ रोड होगा फोर व सिक्स लेन, घोषणा के ढाई साल बाद सीएम ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

इस रोड से रोज तकरीबन 40 हजार वाहनों का आवागमन होता है। संकरा होने के कारण जाम लगता और दुर्घटनाएं होती हैं। रोड चौड़ा होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही असंध, कैथल, पेहवा व पंजाब से यूपी में शामली व मेरठ जाने वालों को सुविधा होगी।
निर्माण से पहले डीसी जानेंगे लोगों की राय : सीएम ने डीसी को निर्देश दिए कि पहले रास्ते व पुलियों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा कर लें, ताकि बाद में रुकावट न आए। क्योंकि बनने के बाद लोगों की शिकायतें आती हैं तब हल नहीं किया जा सकता। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने सीएम का अाभार जताया। कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, भाजपा नेता शमशेर नैन, अशोक भंडारी, अशोक सुखीजा, सतीश राणा, कविन्द्र राणा, ईलम सिंह उपस्थित थे।

शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम से जाना जाएगा नया बस स्टैंड

शहर में बने नए बस अड्‌डा का नाम शहीद मदन लाल ढींगरा बस स्टैंड होगा। सीएम ने इसकी घोषणा करते हुए यहां स्थापित शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि शहीद की प्रतिमा यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति व नई पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और कुर्बानी के लिए प्रेरित करेगी। अगले साल यहां बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद सैनिकों की याद मेें अंबाला में 22 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है।
सीएम ने सड़क पर गिरे ई रिक्शा चालक को उठाया : सीएम ने नेवल हवाई पट्टी से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आते समय महात्मा गांधी चौक पर सड़क पर पड़े घायल ई-रिक्शा चालक को देख गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने उतरकर घायल को उठाया। सीएम ने डीसी को उसका बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया।
सीएम ने कहा- हादसे से मिलेगी निजात
खुद सीएम ने भी बोला कि यह रास्ता सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड वाला है। यहां हफ्ते में एक-दो एक्सीडेंट होते हैं। इसके निर्माण में वन विभाग की जमीन आड़े आ रही थी, जिसके चलते मामला अटका था। उसके बदले में वन विभाग को यमुना नगर में जमीन दी गई।
1 बड़ा व 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया भी बनेंगी : 6 लेन की चौड़ाई 27.5 मीटर तथा फोरलेन की चौड़ाई 20.5 मीटर रहेगी। इसपर एक बड़ा ब्रिज, 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया बनेगी।

सीएम ने किया प्रदेश के चौथे प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

सीएम ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित प्लाज्मा बैंक का भी शुभारंभ किया। प्लाज्मा दान करने वाले 10 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। इसमें छह ने 4 दिनों में प्लाज्मा दान किया था। जबकि संजीव कुमार मनोज कठपाल, सुमित अरोड़ा और अमरनाथ ने सोमवार को दान किया। सीएम ने उनकी कुशल-क्षेम पूछने के साथ बधाई दी।
August 18, 2020

नांगल चौधरी में टॉवर पर चढ़ा किसान:किस्त नहीं देने पर एजेंसी ने ट्रैक्टर जब्त कर लोन रिकवरी का नोटिस भेजा, परेशान हो उठाया कदम

नांगल चौधरी में टॉवर पर चढ़ा किसान:किस्त नहीं देने पर एजेंसी ने ट्रैक्टर जब्त कर लोन रिकवरी का नोटिस भेजा, परेशान हो उठाया कदम

किसान हरिश्चंद सोमवार सुबह 6 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

डीएसपी और एसडीएम के आश्वासन और मान-मनौव्वल से 9 घंटे बाद नीचे उतरा

नांगल चौधरी : कर्ज से परेशान धौलेड़ा गांव का किसान हरिश्चंद सोमवार सुबह 6 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। थाना इंचार्ज राजकरण ने समाधान का भरोसा देकर किसान को नीचे उतारने का प्रयास किया, किंतु उसने पहले नो ड्यूज का सर्टिफिकेट भेजने की शर्त रख दी। डीएसपी राजसिंह व एसडीएम लक्ष्मीनारायण गांव में पहुंचे। उन्होंने किसान को केसीसी बनाने और लोन क्लियर करने का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया, जिससे संतुष्ट होने के बाद किसान शाम 3:15 बजे टॉवर से नीचे उतरा।
प्रदूषण से परेशान हो पहले भी टॉवर पर चढ़ चुका
बता दें कि क्रेशर जोन में प्रदूषण और क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के संचालन से व्यथित हो यह किसान पहले भी टॉवर पर चढ़ चुका है। उसका कहना है कि प्रदूषण के कारण गांव में टीबी व एलर्जी जैसी बीमारी बढ़ गई। समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, किंतु समाधान नहीं होने पर उन्हें टाॅवर पर चढ़ना पड़ा था। तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदूषण व ओवरलोड पर अंकुश लगाने का भरोसा दिया था, इसके बाद वह उतरा था। हालांकि यहां प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने किसान के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है।
August 18, 2020

जजपा नेता के घर में बिजली चोरी पकड़ी, 84 हजार रुपए जुर्माना

छापामारी:बहुअकबरपुर में जजपा नेता के घर में बिजली चोरी पकड़ी, 84 हजार रुपए जुर्माना

विजिलेंस ने मारा छापा, पोल से सीधे जोड़ा था कनेक्शन

रोहतक :बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने 14 अगस्त को दिन के समय में बहु अकबरपुर गांव में जजपा नेता के घर पर छापा मार कर बिजली चाेरी पकड़ी है। टीम ने माैके पर डायरेक्ट केबल जाेड़कर की जा रही बिजली चाेरी की वीडियाे रिकाॅर्डिंग करते हुए आरोपी नेता के खिलाफ औसतन 84 हजार रुपए की बिजली चोरी का केस बनाया है। टीम ने मौके पर करीब सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है।
विजिलेंस के अधिकारी ने बताया कि टीम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव में जजपा नेता के घर में डायरेक्ट केबल पोल से खींचकर बिजली चोरी की जा रही है। इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 14 अगस्त की दोपहर औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही पौने सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी नेता के खिलाफ बिजली चोरी करने का केस भी दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है। आरोपी जजपा नेता ने पूरी कार्रवाई को साजिश के तहत बदनाम करने की मंशा होना करार दिया है।
August 18, 2020

जन्नत की दुनिया जवाहर नवोदय विद्यालय खूंगा कोठी में भारी संख्या में पौधारोपण किया गया:-अजीत आर्य

जन्नत की दुनिया जवाहर नवोदय विद्यालय खूंगा कोठी में  भारी संख्या में पौधारोपण किया गया:-अजीत आर्य

17अगस्त 2020  दोपहर  के बाद जवाहर नवोदय विधालय खुंगा कोठी (जन्नत की दुनिया) जीन्द में राजा की कोठी के प्रांगण में कई दिनों से चले सफाई अभियान की समाप्ति के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे जींद के तहसीलदार डॉ मनोज अहलावत ने विशेष रूप से शिरकत की, और बताया कि पेड़ पौधे हमारी प्रकृति की देन है और स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है, प्लीज हमें इनका करेक्शन करना चाहिए,
जानकारी के अनुसार 
बता दें कि कोरोना काल में लोकडाउन की वजह से  सभी नवोदय विद्यालय में भी छात्र-छात्रों के अवकाश चल रहे थे,आजकल बारीश के मोसम के कारण इसके प्रांगण में काफी घास हो गई थी,और राजा की कोठी पर बहुतायत मात्रा में झाड़ फूस उग गया था,
इस दौरान विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने इसकी सफाई करने का बीड़ा उठाया था जिसमें कि नोसवा टीम कंई दिनों से लगातार जेसीबी से,और स्वयं श्रमदान देकर इसकी सफाई करवा रही थी 
   आज 17अगस्त 2020 को  
 नोसवा के मेहनती सदस्यों ने  काफी सारे पौधे प्रांगण में लगाने हेतू उपलब्ध करवाए जिनमें बोटल,पाम,कदम,सिल्वर ओक,निंबू जाति के पौधे,ओरनामेंटल पौधे, आदि का सभी मोजूदा सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें गोद लिया गया, उनके पालन पोषण की जिम्मेवारी अपने सिर पर ली है। इस आयोजन के दौरान
स्कूल प्राचार्य  श्री डी आर शर्मा,  नोसवा के प्रधान अजीत आर्य, श्रीकृष्ण, उमेद बुरा, मंगल अध्यापक, निर्मल अध्यापक, शिवकुमार कौशिक, विरेन्दर रेढू, महासचिव अमरनाथ किठानाया, राजेश देशवाल, राजेश ढूल, राजेश मैहदिया,व रेखा रानी और भी नोसवा टीम के अन्य सदस्य  मौजूद रहे और
कार्यक्रम में मास्क लगाकर सोसलडडिसटैंसिंग के नियमों का पालन भी किया गया, और कुल मिलाकर 500 पौधे लगाए गए,