Breaking

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

अव्यवस्था:एंबुलेंस न मिलने से महिला की सड़क पर डिलीवरी, गर्भवती को पैदल ही लेकर चल पड़ी सास, 100 मीटर पहले जन्मी बच्ची

अव्यवस्था:एंबुलेंस न मिलने से महिला की सड़क पर डिलीवरी, गर्भवती को पैदल ही लेकर चल पड़ी सास, 100 मीटर पहले जन्मी बच्ची

घर अस्पताल से करीब 400 मीटर की दूरी पर,एंबुलेंस के लिए 102 नम्बर पर कई बार कॉल की, जो रिसीव नहीं की

नारनोल :कनीना कस्बे में बुधवार को वार्ड-8 निवासी महिला सुषमा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजन एंबुलेंस सेवा के लिए फोन करते रहे, लेकिन किसी भी कर्मचारी व अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद महिला की सास उसे पैदल ही अस्पताल के लिए लेकर घर से निकल पड़ी।
अस्पताल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर महिला ने नवजात कन्या को जन्म दिया। बता दें कि जच्चा-बच्चा को संस्थागत और सुरक्षित प्रसव के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रकार के इंतजाम किए गए हैं। इसमें प्रसूता महिला को घर से अस्पताल और प्रसूति हो जाने के बाद नि:शुल्क वापस घर छोड़ने का कार्य किया जाता है, लेकिन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महिला के पति कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका घर अस्पताल से करीब 400 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने एंबुलेंस के लिए 102 नम्बर पर कई बार कॉल की, जो रिसीव नहीं की। इसके बाद मां लक्ष्मी देवी सुषमा को लेकर पैदल ही अस्पताल के लिए निकल पड़ी थी। एसएमओ डॉ. धर्मेन्द्र कहा कि वे खंड के कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के लिए गए हैं। नारनौल से कोई सूचना नहीं भेजी गई। वहीं स्टेचर न मिलने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
August 20, 2020

अपराध:भ्रूण लिंग जांच के लिए स्टाफ नर्स लाती थी ग्राहक, गाजियाबाद ले जाने वाला पूर्व एंबुलेंस कर्मी काबू

अपराध:भ्रूण लिंग जांच के लिए स्टाफ नर्स लाती थी ग्राहक, गाजियाबाद ले जाने वाला पूर्व एंबुलेंस कर्मी काबू

70 हजार में हुआ था भ्रूण लिंग जांच का साैदा, फर्जी ग्राहक भेज दलाल काे किया गिरफ्तार, 6 पर केस दर्ज, 15 अगस्त काे शक हाेने पर रेड हुई कैंसिल, 70 हजार का लालच दे फिर बिछाया जाल

झज्जर : स्वास्थ्य विभाग झज्जर की टीम ने भ्रूण लिंग जांच के मामले में अपने ही विभाग के लाेगाें पर शिकंजा कसने का काम किया है। जो पिछले लंबे समय से गैर कानूनी भ्रूण लिंग जांच के मामले में संलिप्त थे और कानूनी शिकंजे से बच निकलते थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुलासा किया है कि भ्रूण लिंग जांच के गैर कानूनी काम में सिविल अस्पताल झज्जर के पूर्व एंबुलेंस कर्मचारी सुमित कादयान जाे दलाल की भूमिका में था उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में तैनात दाे स्टाफ नर्स व दूसरी महिला कर्मचारी मददगार बने थे। जिसमें कई लोगों की एक चेन बनी हुई है। मंगलवार रात भर चली दबिश में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अचल त्रिपाठी की टीम ने मास्टरमाइंड रहे बेरी के वजीरपुर निवासी सुमित कादयान को रंगे हाथों दबोच लिया। सुमित 3 वर्ष पूर्व सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था। यह सिविल अस्पताल की नर्सों व दूसरे स्टाफ से मिला हुआ था जो उनके लिए भ्रूण लिंग जांच के लिए ग्राहक लाकर देती थी।
इसी जांच के दायरे में अब सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात स्टाफ नर्स का भी नाम सामने आया है, जो गायनी विभाग में भी समय समय पर तैनात रहती थी। सिविल सर्जन कार्यालय के नीचे सेक्टर 6 के पॉलीक्लिनिक में तैनात एक स्टाफ नर्स की भूमिका का भी पता चला है। एक अन्य स्थान पर तैनात अर्बन हेल्थ मिशन के तहत काम करने वाली महिला भी संलिप्त है।
डॉ. अचल त्रिपाठी
ने बताया कि फर्जी ग्राहक के रूप में एक महिला की मदद से यह पूरा रैकेट पकड़ा है। जिसमें झज्जर जिले से और खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग के ही छह के करीब कर्मचारी शामिल पाए गए हैं। इन लोगों का एक पूरा गिरोह बना हुआ था जो दूसरे राज्य तक फैला था। मंगलवार की रात भर चले इस विशेष अभियान में भ्रूण लिंग जांच के लिए 70 हजार रुपए लेने वाले पूर्व एंबुलेंस चालक सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15500 रुपए की राशि भी बरामद कर ली है।
बाकी राशि किन-किन लोगों में बटी इस बात के लिए अब गहनता से जांच पड़ताल होगी। लेकिन प्राथमिक जांच में जिस प्रकार से सिविल अस्पताल व दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी नर्सों और दूसरी महिला कर्मचारियों का नाम सामने आया है उससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

आगे से आगे मिले नए-नए लोग

भ्रूण लिंग जांच का काम बड़े ही सुनियोजित तरीके से चल रहा था। यहां पर ग्राहक खोजने का काम स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी करते थे और उसके बाद सुमित नाम का यह दलाल आगे गाजियाबाद में ग्राहक को ले जाकर भ्रूण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता था। जिस समय फर्जी ग्राहक को सुमित ने संपर्क कर एक निजी अस्पताल के बाहर आने के लिए कहा। और लिंग जांच के लिए मेरठ जाने की बात कही तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई।
आनन-फानन में एक टीम का गठन किया गया और पुलिस को सुरक्षा के लिहाज से साथ ले लिया गया। सुमित ग्राहक को गुमराह करता रहा और झज्जर से केएमपी होते हुए आगे मेरठ जाने की बजाए सीधे गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में ले गया। यहां पर कॉलोनी में जाने के बाद उनकी गाड़ी रुक गई और यहां दो लोग स्कूटी पर मिले। जो फर्जी महिला ग्राहक को अपने साथ ले गए। कुछ दूरी पर चलने के बाद एक अन्य गाड़ी पहुंची, जिसके माध्यम से आगे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और यहां पर दो महिलाएं उनके सहयोग के लिए मौजूद थी।
बाद में फर्जी ग्राहक को अलग से छोड़ दिया गया और उसके बाद एक घर में मौजूद सिस्टम से पुरुष ने बगैर कोई बातचीत उनका भ्रूण लिंग परीक्षण किया। इसके बाद फिर से फर्जी महिला ग्राहक को उसी स्थान पर लाकर छोड़ दिया गया। जहां पर सुमित ने उसे अपनी गाड़ी से विजय नगर में छोड़ा था। दिन निकलने से पूर्व रातों रात वापस झज्जर आ गए। वापसी में सुमित ने उन्हें गांव में छोड़ने के लिए कहा और साथ ही बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि करने पर सुमित को पीएनडीटी टीम ने धर दबोचा और उसको पुलिस के हवाले कर दिया।

दादरी भ्रूण लिंग जांच का मास्टरमाइंड भी निशाने पर

पीएनडीटी टीम की ओर से पिछले दिनों दादरी में दबिश देकर भ्रूण लिंग जांच के मामले में एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब जांच में यह बात सामने आई है कि उसी मामले से जुड़ा एक व्यक्ति भी इसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। अब शक के दायरे में आए इस युवक से भी गहनता से जांच होगी और उसको भी कानूनी दायरे में लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि पर टीम में शामिल डॉ. अचल, डॉ. संदीप दलाल, डॉक्टर हर्षदीप, डॉ. रवि गोदारा व अन्य कर्मचारी अनिल, संजय, अजय को सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने बधाई दी।
झज्जर, नोडल अधिकारी पीएनडीटी, डॉ. अचल त्रिपाठी ने कहा कि स्टाफ नर्स के शामिल होने के बारे में कुछ इनपुट मिल रहे थे। इसी पर पूरी योजना तैयार की गई और एक फर्जी ग्राहक के माध्यम से पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। फिलहाल पूर्व एंबुलेंस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस मामले में स्टाफ नर्स सहित दूसरे लोगों पर भी कानूनी शिकंजा कस दिया गया है। स्टाफ नर्स सहित दूसरे लोगों की भूमिका के बारे में सबूत जुटा लिए हैं और अब इन पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
झज्जर, सिविल सर्जन , डॉक्टर संजय दहिया भ्रूण लिंग जांच के मामले में जो भी स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। अब उम्मीद है पुलिस इस पूरे मामले में गहराई से तफ्तीश करेगी। कानूनी दायरे के तहत जो भी विभागीय कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ बनेगी उस पर अमल किया जाएगा। विभाग इस मामले में गंभीर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। टीम ने रात भर जाग कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
August 20, 2020

हिसार में शहिद जवान सतपाल को 4 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

हिसार में शहिद जवान सतपाल को 4 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

हिसार:- लद्दाख में 15 अगस्त को सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय सेना के जवान सतपाल भाकर का अंतिम संस्कार अग्रोहा में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। भारत माता की जय व शहीद सतपाल अमर रहे के नारों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। साढ़े चार वर्षीय बड़ी बेटी साक्षी ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान जवान की छोटी बेटी नमन भी मौजूद थी !साल 1988 में गांव भोडा होशनाक में जन्मे और भारतीय सेना में लद्दाख क्षेत्र में तैनात सतपाल भाकर 7 महीने पहले छुट्टियों में घर आए थे। 15 अगस्त को लद्दाख में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को सेना द्वारा हिसार लाया गया। सिरसा रोड पर अग्रोहा से पहले टोल-प्लाजा से युवाओं का समूह काफिले व शहीद सतपाल अमर रहे के नारों के साथ उनके पार्थिक शरीर को अग्रोहा तक लाया। सतपाल के पार्थिव शरीर को पहले उनके घर ले जाया गया। इसके उपरांत अग्रोहा स्थित श्मशान घाट लाया गया।
August 20, 2020

प्रदर्शन की तैयारी:केंद्र सरकार के 3 अध्यादेशों के विरोध में आढ़ती कल करेंगे हड़ताल, जिले की मंडियां रहेंगी बंद

प्रदर्शन की तैयारी:केंद्र सरकार के 3 अध्यादेशों के विरोध में आढ़ती कल करेंगे हड़ताल, जिले की मंडियां रहेंगी बंद

अनाज मंडी में हड़ताल को लेकर विचार-विमर्श करते आढ़ती,अनाज मंडी में आढ़तियों ने बैठक कर हड़ताल की तैयार की योजना

केंद्र सरकार की ओर से जारी 3 अध्यादेशों के बहाने किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आढ़तियों ने 21 अगस्त को कामकाज ठप रखते हुए हड़ताल का निर्णय किया है। बुधवार की दोपहर एक बजे अनाज मंडी में हर्ष गिरधर उप प्रधान हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 21 अगस्त को रोहतक जिले की सभी मंडियां पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।
ऐसा केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन अध्यादेश जो पूर्ण रूप से किसानों, मुनीम, मजदूर व आढ़तियों के खिलाफ हैं, के विरोध में किया जा रहा है। इस दिन दोपहर 12 बजे आढ़तियों की ओर से जिला उपायुक्त आरएस वर्मा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में अनाज मंडी प्रधान डिंपल बुधवार, सतीश शर्मा, सतीश सिंह पुरिया जयपाल, मनोज व मोहित पंघाल आदि उपस्थित रहे। आढ़तियों ने बताया कि उनकी हड़ताल को सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, आढ़तियों व दुकानदारों की ओर से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है।
हड़ताल का फैसला गत 16 अगस्त को सिरसा में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व चंडीगढ़ के आढ़तियों की हुई बैठक में लिया गया था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 21 अगस्त को अनाज मंडियों को बंद कर काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया जाएगा। आढ़तियों ने कहा कि सरकार आढ़तियों का वजूद मिटाने पर तुली है। आए दिए नए-नए अध्यादेश लागू कर रही है, जिससे किसान व आढ़ती के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। आढ़तियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
August 20, 2020

रोहतक में देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल

देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल:रोहतक में 7 दिन के अंदर बिछेगी 4.8 किमी नई पटरी, पीएम मोदी से एलिवेटेड ट्रैक का उद्घाटन कराने की तैयारी में हरियाणा सरकार

रोहतक-गोहाना ट्रैक पर देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण,जल्द ही काम पूरा कर 20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए ट्रायल की योजना

मेट्रो की तर्ज पर रोहतक-गोहाना रूट पर बन रहे देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का प्रारंभिक ट्रायल सफल रहा। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को 250 मीटर लंबाई वाली 40 से अधिक रेल की पटरियों वाला 300 मीटर लंबा रैक दौड़ाया गया। एक हफ्ते के भीतर पुरानी पटरियों को उखाड़कर उनकी जगह नई रेल पटरियों को बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल होगा।
यह एलीवेटेड ट्रैक रोहतक शहर में चार फाटकों के कारण लगने वाले जाम से निजात के लिए बनाया गया है। हरियाणा सरकार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का उद‌्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी कर रही है।

20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल की योजना

शिलान्यास के ढाई साल बाद अब देश का पहला रेलवे एलीवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट पूरा होने की ओर है। बुधवार को भिलाई से वाया दिल्ली नई रेल की पटरी का रैक रोहतक पहुंचा। अब 7 दिन में 4.8 किमी लंबे ट्रैक पर 250 मीटर लंबी रेल बिछाई जाएगी। फिर बाकी बच रहे कामों को पूरा करते हुए 20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल की योजना है।

27 अगस्त तक काम पूरा करने का लक्ष्य

कोई व्यवधान नहीं आया तो सेक्टर 6 स्थित रेलवे ओवरब्रिज और रोहतक स्टेशन की ओर डबल फाटक आरओबी के आगे से होकर गुजर रहे दिल्ली ट्रैक से जोड़ने का कार्य 27 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इसके बाद सिंग्नल, इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करते हुए अगला चरण सेफ्टी सर्टिफिकेट हासिल करना रहेगा। ताकि उद्घाटन के लिए रेलवे की ओर हरी झंडी दी जा सके। पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के कॉआर्डिनेटर व पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल एसई प्रदीप रंजन ने बजरंग भवन रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने रेलवे की टीम और आसपास के लोगों के साथ बातचीत की।

पीएम मोदी से उद्घाटन कराने की चाहत

वर्ष 2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार आने के बाद रोहतक के लिए एलिवेटेड रोड की सौगात दी गई। इसकी उपयोगिता सिद्ध हो गई है। इसके बाद एलिवेटेड रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ और करीब ढाई वर्ष में निर्धारित समय पर यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुआ है। बुधवार को इस प्रोजेक्ट पर मालगाड़ी लोहे की पटरी लेकर पहुंची। पहले ट्रायल के तौर पर ट्रेन चली और उसके बाद नई पटरियों को उतारा गया। करीब सप्ताह भर के अंदर नई पटरियां बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

नहीं पूरा हुआ दुकानदारों व मकान मालिकों को दिया वादा

गांधी कैंप के प्रभावित दुकानदारों-मकान मालिकों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनको रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के बनकर तैयार होने से पहले उनकी टूटी दुकान व मकान के एवज में दुकानें व मकान देने का वायदा किया गया था। लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुआ। जबकि जल्दी ही ट्रैक का उद्घाटन कर दिया जाएगा। गांधी कैंप के प्रभावित परिवार दो वर्ष से संत्रास झेल रहे हैं। उनकी दुकान और रिहायशी सब किराए पर है। ऊपर से कोरोना महामारी ने उनकी तकलीफें बढ़ा दी हैं।

जाे प्रोजेक्ट काे कैंसर बताते थे अब गलत साबित हुए

एसी रूम में बैठकर राजनीति करने वाले कुछ नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले रोहतक की जनता को गुमराह करते हुए इस प्रोजेक्ट को कैंसर बताने का काम किया। जो अब गलत साबित हो गया। दूसरे दलों की तरह झूठे सपने दिखाने की बजाए भाजपा ने अपना कहा पूर कर दिखाया है। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की चाहत है। -मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मंत्री।

इसलिए बनाया: शहर में 4 फाटक थे, ट्रेन गुजरती तो लगता था जाम

रेलवे लाइन पर शहर में चार फाटक पड़ते थे। जब ट्रेन गुजरती थी तो फाटक बंद होने से शहर जाम हो जाता था। अब बजरंग भवन रेलवे फाटक, सोनीपत रोड रेलवे फाटक, शीला बाइपास चौक व नया बस स्टैंड के बीच स्थित रेलवे फाटक खत्म हो जाएंगे। इनके साथ 400 फीट एरिया की वाहन पार्किंग बनेगी।
🔴315 करोड़ रु. की लागत से बना

4.8 किमी लंबा है एलीवेटेड ट्रैक

🔴200 पिलर ट्रैक के लिए बनाए गए

🔴4 रेलवे क्राॅसिंग से मिलेगी निजात

🔴एलीवेटेड ट्रैक के नीचे 30 फीट चौड़ी व 6 किमी लंबी सड़क सेक्टर-6 ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन तक बनेगी।

🔴गांधी कैंप में आरई वॉल में 10 क्रॉसिंग छोड़ी गई हैं।
August 20, 2020

हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान

हकृवि  -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान

हिसार : कृषि #मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह #हरियाणा कृषि #विश्वविद्यालय #हिसार 
हकृवि  -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान :
 20.08.2020 @ सुबह 7.00 बजे जारी --अगले तीन घण्टों में रेवाडी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रोहतक, भिवानी, झज्जर, जींद, सिरसा जिलों में व इस  के आसपास के क्षेत्रों  में  कहीं कहीं तेज हवायों व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
August 20, 2020

हरियाणा बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की

हरियाणा बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की

चंडीगढ़ : हरियाणा बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की, 

अंबाला से राजेश 

करनाल से योगेंद्र राणा

सिरसा से आदित्य देवीलाल

राजेश खापड़ा, यमुनानगर
कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी

कैथल से अशोक 

पानीपत से अर्चना गुप्ता

सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक

झज्जर से विक्रम कादयान

भिवानी से शंकर धूपड

दादरी से सत्येंद्र परमार

रोहतक से अजय बंसल

नूह से नरेंद्र पटेल

रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव

पलवल से चरण सिंह तेवतिया

 फरीदाबाद से गोपाल शर्मा

महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा

गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़।

पंचकूला से अजय शर्मा।

हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह।

फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा