Breaking

Friday, August 21, 2020

August 21, 2020

हरियाणा में फिर लॉकडाउन:शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे, 22 अगस्त से आदेश लागू

हरियाणा में फिर लॉकडाउन:शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे, 22 अगस्त से आदेश लागू

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी,सरकार इस बारे में जल्द जारी कर सकती है जरूरी दिशा-निर्देश

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। जरूरी सेवाओं और चीजों से जुड़े लोगों को छूट दी जाएगी। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है।

गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना की वर्तमान स्थिति का रिव्यू किया था। हरियाणा में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार से साप्ताहिक लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह आदेश 22 अगस्त की सुबह से ही यानी कल से ही लागू होंगे। जिसके चलते हरियाणा में हर तरह के कार्यालय, दुकानें तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली दुकानें ही खुली रहेंगी। अनिल विज ने बताया कि यह आदेश जारी रहेंगे। इस बीच कोरोना की स्थिति का रिव्यू करने के बाद ही इन आदेशों को नियमित रूप से जारी रखने तथा बंद करने पर फैसला लिया जाएगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। क्योंकि वे भी उनके साथ उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बैठे थे, जिसमें एसवाईएल पर हरियाणा व पंजाब के सीएम के साथ चर्चा हुई थी।

हरियाणा के विधायकों और मंत्रियों के लिए जा रहे कोरोना सैंपल

हरियाणा के सभी जिलों के सिविल सर्जन द्वारा अपने-अपने जिलों के विधायकों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। आगामी 26 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि सभी सिविल सर्जन अपने विधायकों के कोरोना टेस्ट करना सुनिश्चित करें। हरियाणा विधानसभा में इस बार बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के एंट्री नहीं होगी। जिस भी विधायक, पत्रकार व अधिकारी का कोरोना निगेटिव आया होगा, उसे ही एंट्री दी जाएगी। 3 दिन पुरानी रिपोर्ट ही मान्य होगी।
August 21, 2020

हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र:सदन में स्पीकर के सामने पहली पंक्ति में बैठेंगे अभय और नैना चौटाला

हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र:सदन में स्पीकर के सामने पहली पंक्ति में बैठेंगे अभय और नैना चौटाला

कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा विधानसभा के 26 अगस्त से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में विधायकों की संभावित सीटिंग व्यवस्था कर दी गई है। इनेलो के एक मात्र विधायक अभय चौटाला की सीनियरिटी को देखते हुए अब उनकी सीटिंग आखिरी लाइन की बजाए स्पीकर के सामने पहली लाइन में कर दी गई है। वे पहली लाइन में आखिरी कुर्सी पर कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई के पास बैठेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर उचित स्थान देने मांग की थी। इसी लाइन में रघुबीर सिंह कादयान और इसके बाद नैना चौटाला की सीट तय की है। इसी पहली लाइन में हरविंद्र कल्याण, कमल गुप्ता, घनश्याम सर्राफ और जगदीश नैयर बैठेंगे।

स्पीकर के कुर्सी के दाईं तरफ सत्ता पक्ष की तरफ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास बैठने वाले गृह मंत्री अनिल विज इस बार उनके पीछे वाली सीट पर दिखेंगे। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीछे वाली सीट शिक्षा एवं पार्लियामेंट्री मीनिस्टर कंवरपाल गुर्जर के लिए तय की गई है। इस लाइन में एक के पीछे एक मंत्री बैठेंगे। गुर्जर के पीछे बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, उनके पीछे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी और इसके बाद राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और आखिर संदीप सिंह बैठेंगे।

जबकि दूसरी डिप्टी सीएम वाली लाइन में अनिल विज के पीछे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, उनके पीछे कृषि मंत्री जेपी दलाल बैठेंगे। उनके बाद राज्य मंत्री ओपी यादव और आखिर में अनूप धानक के लिए सीट निर्धारित हुई है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि विधानसभा में मुख्य सचिव से लेकर सीएम के प्रधान सचिव और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों को भी सोशल डिस्टेसिंग से बैठाया जाएगा।अफसरों की गैलरी में जिस तरफ तीन कुर्सियां हैं, उनमें बीच की कुर्सी पर क्रॉस का निशान बना दिया है।

ऐसे होगा डिप्टी स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर विधायकों का सीटिंग प्लान

स्पीकर के बाईं तरफ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा होंगे तो उनके बराबर वाली सीट पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बैठेंगे। डिप्टी स्पीकर के पीछे एक-एक कुर्सी पर किरण चौधरी, राव दान सिंह, जयवीर सिंह और आखिर में धर्मसिंह छोकर बैठेंगे। जबकि हुड्‌डा के पीछे जयबीर सिंह मलिक, गीता भुक्कल, बिशनलाल सैनी और आखिर में आफताब अहमद के बैठने की व्यवस्था की गई है।

स्थाई सीटिंग व्यवस्था में 50 और दर्शक व वीआईपी गैलरी में 39 विधायक बैठेंगे

स्थाई सीटिंग प्लान में अब 89 की बजाए 50 विधायक बैठेंगे। इनमें एक तरफ 14 और दूसरी तरफ 13 विधायक बैठेंगे। जबकि वीआईपी गैलरी में 11 विधायकों का सीटिंग प्लान किया गया है।

32 विधायकों के 280 सवाल आए, दो सीटिंग के लिए ड्रा से 40 का चयन

सरकार से जवाब मांगने के लिए 32 विधायकों ने 280 सवाल लगाए हैं। इनमें 180 तारांकित और 100 अतरांकित हैं। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों की मौजूदगी में गुरुवार को ड्रा सिस्टम के जरिए दो सीटिंग प्लान के लिए 40 सवालों का चयन किया है।
August 21, 2020

गोशाला में बिन ब्याहे दूध दे रही जन्मजात अंधी बछड़ी

सोनीपत : गोशाला में बिन ब्याहे दूध दे रही जन्मजात अंधी बछड़ी

गोशाला के सचिव  राम कुमार गर्ग ने बताया कि बछड़ी एक बार भी ब्याही नहीं है। इस के बावजूद वह सुबह और शाम दूध दे रही है। गोशाला का धारिया शकील 15 अगस्त को तब दंग रह गया जब उसने बछड़ी के नीचे एक नवजात बछड़े को खड़े देखा और वह छोटा बछड़ा बड़े आराम से दूध पी रहा था।

 गोहाना : शहर में देवीनगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गोशाला में एक जन्मजात अंधी बछड़ी बिन ब्याहे दूध दे रही है। बछड़ी के दूध देने का ज्ञान 5 दिन पहले तब हुआ जब एक गाय मर गई और उसका बछड़ा उक्त 3 साल की बछड़ी (calf) के थनों से दूध पीता मिला। यह बछड़ी वर्तमान में सुबह और शाम, दोनों वक्त डेढ़-डेढ़ लिटर दूध दे रही है।
गोशाला के सचिव राम कुमार गर्ग ने बताया कि बछड़ी एक बार भी ब्याही नहीं है। इस के बावजूद वह सुबह और शाम दूध दे रही है। गोशाला का धारिया शकील 15 अगस्त को तब दंग रह गया जब उसने बछड़ी के नीचे एक नवजात बछड़े को खड़े देखा और वह छोटा बछड़ा बड़े आराम से दूध पी रहा था।
वस्तुत: उस छोटे बछड़े की मां अचानक मर गई थी। शकील ने बछड़ी की थनों के ऊपर की लोटी देखी तो उसे यकीन हो गया कि बछड़ी बिन ब्याहे दूध दे सकती है। गर्ग ने दावा किया कि पहली बार जब बछड़ी को दुहा गया, उसने तब 2.500 लिटर दूध दिया।
उसके बाद से वह दोनों समय सुबह-शाम डेढ़-डेढ़ लिटर दूध दे रही है। पशु विशेषज्ञों से भी सम्पर्क  किया गया, पर कोई यह नहीं बता पाया कि बिन ब्याहे बछड़ी दूध दे कैसे रही है। सचिव ने खुलासा किया कि बछड़ी जन्म से अंधी है तथा कोई व्यक्ति इसे गोााला में छोड़ गया था।
August 21, 2020

योजना:आत्मानिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि क्षेत्र के लिए 3170 करोड़ रु. की परियोजनाएं तैयार

एक लाख करोड़ कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तरीय निगरानी समिति और जिला स्तरीय निगरानी समितियों का भी गठन किया जाएगा

हरियाणा सरकार आत्मानिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज के तहत केंद्रीय वित्त मंत्रालय को 3170 करोड़ रुपए की कृषि आधारभूत संरचना विकास और किसान कल्याण परियोजनाएं प्रेषित करने पर विचार कर रही है। योजना के तहत परियोजनाओं की जांच एवं सिफारिश करने के लिए सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

केंद्र सरकार ने कृषि आधारभूत सरंचना कोष के तहत वित्तीय सुविधा योजना के अंतर्गत आर्थिक पैकेज के हिस्से के रूप में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से आधारभूत संरचना और लॉजिस्टिक सुविधाओं के लिए उद्यमियों, स्टार्ट-अप्स, एग्री-टेक प्लेयर्स और किसान समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए के कोष के साथ कृषि आधारभूत संरचना कोष शुरू किया है।

निगरानी के लिए बनाई हैं कमेटियां

योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तरीय निगरानी समिति और जिला स्तरीय निगरानी समितियों का भी गठन किया जाएगा। राज्य स्तरीय निगरानी समिति की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। कृषि उत्पादन आयुक्त, कृषि विभाग के प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षेत्रीय निदेशक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक और राज्य द्वारा मनोनीत किए जाने वाले अधिकतम तीन अधिकारी इस समिति के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे जबकि राज्य नोडल अधिकारी इसके सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।

सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि टास्क फोर्स हितधारकों से प्रस्ताव आमंत्रित करेगा, प्रस्तावों की व्यवहार्यता की जांच करेगा और सरकार के विचारार्थ या अनुमोदन के लिए परियोजनाओं की सिफारिश करेगा।
August 21, 2020

CM को भी लगा कोरोना का डर, ट‍्वीट कर लिखा खुद को कर रहा हूं तीन दिन के लिए क्वांरटीन

CM को भी लगा कोरोना का डर, ट‍्वीट कर लिखा खुद को कर रहा हूं तीन दिन के लिए क्वांरटीन

चंडीगढ़। पिछले दिनों एसवाईएल के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री के साथ में मीटिंग  और कईं कमांडों, सीएम आवास पर आईटी सलााहकार आदि के संक्रमित पाए जाने के बाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खुद को तीन दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।
इस आशय की जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल  ने एक टवीट के माध्यम से दी है। उन्होंने टवीट में यह लिखा है- प्रिय मित्रो, मैं पिछले दिनों में कईं इस तरह के लोगों के संपर्क में आया हूं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। 
हालांकि मैने अपना कोरोना टैस्ट करा लिया है, जो निगेटव आया है। लेकिन एहतियात के तौर पर मैॆ अपने आपको तीन दिन के लिए क्वारंटीन कर रहा हूं। सजग रहें सुरक्षित रहें। 
August 21, 2020

फीडबैक:क्या अपने बच्चे को सितम्बर 2020 से स्कूल भेजना चाहते हैं?

फीडबैक:क्या अपने बच्चे को सितम्बर 2020 से स्कूल भेजना चाहते हैं?

स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से ऑनलाइन जान रहा राय, स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर पेरेंट दे सकेंगे जवाब

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से सभी शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं बंद हैं। इसके बाद अभी तक स्कूल व कॉलेजों में कक्षाएं लगाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। इसी कड़ी में अब सरकार द्वारा स्कूल खोलने की तरफ तैयारियां शुरू की जा रही है। स्कूल खोलने को लेकर जहां शिक्षा विभाग ने पहले अभिभावकों व शिक्षकों की राय ली थी, वहीं अब एक बार फिर से विभाग ने सितंबर माह में बच्चों को स्कूल में बुलाने के लिए अभिभावकों की राय जानने के लिए पर्पोजल बनाया है। इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों से कुछ प्रश्नों के उत्तर लेकर स्कूल खोलने के लिए राय ली जा रही है।
शिक्षा विभाग ने गूगल लिंक के जरिये अभिभावकों के लिए एक प्रश्नावली तैयार की गई है जिसे 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावक ही लॉगइन कर सकते है। अभिभावकों को अपने बच्चे के एसआरएन नंबर द्वारा लॉगइन कर कुछ प्रश्नों के उत्तर देने हैं। जिसके नतीजों के आधार पर सितंबर माह से 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाए जाने का फैसला किया जा सकता है।
अभिभावकों से पूछे गए ये प्रश्न

*विद्यार्थी का नाम लिखें*

*विद्यार्थी के पिता का नाम लिखें*

*विद्यार्थी का स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें*

*10 अंक का अपना मोबाइल नंबर लिखें*

*अपना जिला चुनें*

*खंड का नाम लिखें*

*विद्यार्थी के स्कूल का नाम लिखें*

*विद्यार्थी की कक्षा पर टिक करें*

*क्या आप चाहते कि सितम्बर 2020 से 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं के लिए विद्यालय खोल देने चाहिए?*

क्या अपने बच्चे को सितम्बर 2020 से स्कूल भेजना चाहते हैं?

क्या आपके परिवार में किसी सदस्य की कोरोना की जांच हुई है?

क्या आपके परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ है।

लॉगइन कर अभिभावक दे सकते हैं फीडबैकइस
फीडबैक में केवल 10वीं व 12वीं कक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के अभिभावक ही जवाब दे सकते हैं जिससे वे अपने बच्चों को भविष्य खुद तय कर सकेंगे। सरकार द्वारा सितंबर माह में फिलहाल केवल 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं को खोलने पर ही विचार किया जा रहा है, ताकि इस सत्र में एहतियात बरतते हुए पढ़ाई को भी समुचित जारी रखा जा सके।
August 21, 2020

हत्या के मामले में रामपाल की वीसी से पेशी, नहीं पेश हुए गवाह

रोहतक : हत्या के मामले में रामपाल की वीसी से पेशी, नहीं पेश हुए गवाह

सतलाेक आश्रम करौंथा में हुए हत्याकांड को लेकर एडीएसजे रितु वाईके बहल की कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मुख्य आरोपित रामपाल की वीसी से पेशी हुई। हालांकि कोरोना की वजह से गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुए।

रोहतक : सतलाेक आश्रम करौंथा में हुए हत्याकांड को लेकर एडीएसजे रितु वाईके बहल की कोर्ट  में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मुख्य आरोपित रामपाल की वीसी से पेशी हुई। हालांकि कोरोना की वजह से गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुए।
कोर्ट ने अगली तारीख दी है। मामले के अनुसार, वर्ष 2006 में आश्रम के बाहर आर्य समाजियोें और रामपाल समेत उसके समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों घायल हुए थे।
सदर पुुलिस ने रामपाल समेत करीबन तीन दर्जन आरोपितों पर हत्या  का केस दर्ज किया था। आरोेपित इस केस में जमानत पर चल रहे हैं। अधिकतर गवाही हो चुकी हैं। अभी डॉक्टर समेत कई अन्य जरूरी गवाही होनी है।
आरोपित पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र देशवाल ने बताया कि कोरोना के चलते कोर्ट में गवाह पेश नहीं हुए। अब 19 सितम्बर की तारीख दी गई है।
Newer Posts Older Posts Home