Breaking

Showing posts with label Anil Vij. Show all posts
Showing posts with label Anil Vij. Show all posts

Tuesday, May 16, 2023

May 16, 2023

नकली दवा बेचने वालों का जाल कहां-कहां तक और कौन-कौन इसमें शामिल, इसकी गहराई से जांच की जा रही - गृह मंत्री अनिल विज

नकली दवा बेचने वालों का जाल कहां-कहां तक और कौन-कौन इसमें शामिल, इसकी गहराई से जांच की जा रही - गृह मंत्री अनिल विज
पुलिस के अधिकारियों को निर्देश, एफडीए के साथ मिलकर इस मामले की जांच करें - अनिल विज

चंडीगढ़, 15 मई - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने नकली दवा बेचने वालों का जाल कहां-कहां तक और कौन-कौन इसमें शामिल हैं , इसकी गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ मिलकर इस मामले की जांच करें ताकि पूरे केस की जांच गहराई से हो सकें।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एफडीए विभाग ठीक काम कर रहा है और पहली बार एफडीए ने आरोपी को पुलिस में शिकायत न देकर स्वयं पकड़ा है। मुख्य आरोपी का नाम जो इस मामले में आ रहा है वह तुर्की का निवासी है और उसे मुंबई स्थित होटल से पकड़कर लाया गया है। श्री विज ने कहा कि इनका जाल कितना फैला है, कौन-कौन इसमें शामिल है, दवाइयां कहां-कहां बनती और कहां स्टोर होती है उसकी जांच की जा रही है । गौरतलब है कि एफडीए विभाग ने गत दिनों तुर्की निवासी व्यक्ति को कैंसर की नकली दवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री विज से की मुलाकात

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह, पूर्व प्रधान राकेश, युवा अध्यक्ष गुलाब पुनिया, संगठन सचिव राम सिंह सहित अन्य ने गृह मंत्री से मुलाकात की। अध्यक्ष मलकीत सिंह एवं पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया जिनके प्रयासों से किसान आंदोलन के समय दर्ज मामले हल हो सके। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से पहले भी कई मामले किसानों पर दर्ज हैं जोकि हल किए जाएं। मंत्री ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
“मैं खुद बैंक कर्मचारी रहा हूं और मैं स्वयं कर्मचारियों के लिए लड़ता हूं” - विज

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर अनिल विज ने कहा कि “मैं तो हमेशा लड़ता हूं और मैं खुद बैंक का कर्मचारी रहा हूं और कुछ बाते वह कर्मचारियों के बारे में जानते ही हैं।” उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर पहले से ही हम काम कर रहे हैं कर्मचारियों को कैशलैस सुविधा देने के लिए हम काफी काम कर चुके हैं जोकि जल्द पूरा होगा।
उन्होंने आज अंबाला में अंबाला-जगाधरी रोड पर अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर एवं ओवरब्रिज बनाने के लिए प्रातः साइट विजिट की जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी और नगर परिषद अधिकारियों के साथ चर्चा की।

श्री विज ने कहा कि एस्केलेटर लगाने के कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए जिससे आने वाले समय में अस्पताल आने वाले मरीजों एवं अन्य लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एस्केलेटर लगाने के लिए हिल रोड के पास पर्याप्त जगह है जबकि सिविल अस्पताल में भी एस्केलेटर के लिए जगह उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों से इसकी ड्राइंग जल्द बनाने को कहा, साथ ही साइट विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सिविल अस्पताल के नजदीक काफी ट्रैफिक रहता है। एस्केलेटर व फुट ओवर ब्रिज बनने से लोगों को सुविधा मिल सकेगी और अस्पताल में आना-जाना आसान होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक निर्मल नागर, एक्सईएन अजय पंगाल, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर असीम बंसल, एसडीओ आदित्य राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Friday, August 21, 2020

August 21, 2020

हरियाणा में फिर लॉकडाउन:शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे, 22 अगस्त से आदेश लागू

हरियाणा में फिर लॉकडाउन:शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे, 22 अगस्त से आदेश लागू

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी,सरकार इस बारे में जल्द जारी कर सकती है जरूरी दिशा-निर्देश

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। जरूरी सेवाओं और चीजों से जुड़े लोगों को छूट दी जाएगी। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है।

गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना की वर्तमान स्थिति का रिव्यू किया था। हरियाणा में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार से साप्ताहिक लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह आदेश 22 अगस्त की सुबह से ही यानी कल से ही लागू होंगे। जिसके चलते हरियाणा में हर तरह के कार्यालय, दुकानें तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली दुकानें ही खुली रहेंगी। अनिल विज ने बताया कि यह आदेश जारी रहेंगे। इस बीच कोरोना की स्थिति का रिव्यू करने के बाद ही इन आदेशों को नियमित रूप से जारी रखने तथा बंद करने पर फैसला लिया जाएगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। क्योंकि वे भी उनके साथ उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बैठे थे, जिसमें एसवाईएल पर हरियाणा व पंजाब के सीएम के साथ चर्चा हुई थी।

हरियाणा के विधायकों और मंत्रियों के लिए जा रहे कोरोना सैंपल

हरियाणा के सभी जिलों के सिविल सर्जन द्वारा अपने-अपने जिलों के विधायकों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। आगामी 26 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि सभी सिविल सर्जन अपने विधायकों के कोरोना टेस्ट करना सुनिश्चित करें। हरियाणा विधानसभा में इस बार बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के एंट्री नहीं होगी। जिस भी विधायक, पत्रकार व अधिकारी का कोरोना निगेटिव आया होगा, उसे ही एंट्री दी जाएगी। 3 दिन पुरानी रिपोर्ट ही मान्य होगी।

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

हड़ताल:इंसेंटिव में 50% की कटौती पर भड़कीं आशा वर्कर्स, शास्त्री कॉलोनी के गेट पर गृहमंत्री विज के खिलाफ की नारेबाजी

हड़ताल:इंसेंटिव में 50% की कटौती पर भड़कीं आशा वर्कर्स, शास्त्री कॉलोनी के गेट पर गृहमंत्री विज के खिलाफ की नारेबाजी

स्वास्थ्य विभाग ने केवल 4000 रुपए मानदेय दिया, 14 अगस्त तक चलेगी हड़ताल

अम्बाला : आशा वर्कर ने सोमवार को शास्त्री कॉलोनी में गृहमंत्री अनिल विज और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इन आशा वर्कर को उम्मीद थी कि कोविड-19 में कार्य करने पर उन्हें तीन हजार की प्रोत्साहन राशि अप्रैल से जून माह तक की मिलेगी। लेकिन विभाग ने प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की कटौती कर 1500 आशा वर्करों को थमा दिए।
आशा वर्कर ने 7 से 9 अगस्त तक प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्तर पर रोष प्रकट किया था। सीएमओ के साथ-साथ हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर से इंसेंटिव से काटी गई प्रोत्साहन राशि की डिमांड की गई, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। इसलिए आशा वर्करों का विरोध चौथे चरण में पहुंच गया और गृहमंत्री अनिल विज की शास्त्री कॉलोनी गेट के पास 14 अगस्त तक हड़ताल जारी रखने के लिए डेरा जमा लिया। आशा वर्कर 12 जून को जन्माष्टमी की वजह से हड़ताल नहीं करेंगी। सीटू की जिला कन्वीनर अंजू वर्मा ने बताया कि जिले में 835 आशा वर्कर हैं।
एक आशा वर्कर का इंसेंटिव हर माह न्यूनतम पांच हजार रुपए बनता है। कोविड-19 में विभाग उनसे कई तरह के काम करा रहा है जिसकी एवज में सरकार ने एक हजार प्रति माह (अप्रैल से जून तक) देने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने तो प्रोत्साहन राशि पूरी राशि दी है और इंसेंटिव की 50 प्रतिशत राशि देने से साफ इंकार कर दिया है। इस मौके पर जिला सचिव कविता शर्मा, उप प्रधान प्रेमलता ने भी संबाेधित किया।
August 11, 2020

COVID-19 : हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे कराया जाएगा, स्वास्थ्य विज ने की घोषणा

COVID-19 : हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे कराया जाएगा, स्वास्थ्य विज ने की घोषणा

राज्य के हर जिले में 60 व 40 के अनुपात में रैंडमली सैंपल लिए जाएंगे। इस मुहिम के तहत जहां गांवों में 5 सौ टेस्ट होंगे वहीं शहरी एरिया में 350 लोगों का होगा टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के बाद में पता लग सकेगा कि कितने लोग कोरोना हो जाने के बाद में ठीक हो चुके हैं। विज ने कहा कि रैंडम जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, हर जिले में नोडल अफसर तैनात किया है, हर कलस्टर पर भी तीन- तीन लोगों की नियुक्ति की गई है।

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए अन्य अहम उठाने की घोषणा की है। इसी क्रम में अब हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे  कराया जाएगा, जिसके लिए सभी जिलों में नोडल अफसर भी तैनात कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य और गृहमंत्री ने चंडीगढ़ में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे कराने का फैसला लिया गया है। विज ने बताया कि ये एंटी बॉडी टेस्ट है। राज्य के हर जिले में 60 व 40 के अनुपात में रैंडमली सैंपल लिए जाएंगे। इस मुहिम के तहत जहां गांवों में 5 सौ टेस्ट होंगे वहीं शहरी एरिया में 350 लोगों का होगा टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के बाद में पता लग सकेगा कि कितने लोग कोरोना हो जाने के बाद में ठीक हो चुके हैं। विज ने कहा कि रैंडम जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, हर जिले में नोडल अफसर तैनात किया है, हर कलस्टर पर भी तीन- तीन लोगों की नियुक्ति की गई है। विज ने बताया कि इस कार्य के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की ओऱ से सहयोग किया जा रहा है। पूर्व में भी केंद्र की ओऱ से कुरुक्षेत्र जिले में टेस्ट कराया गया था।

Saturday, July 11, 2020

July 11, 2020

जिमनास्टिक खिलाडिय़ों के लिए 1 करोड़ 28 लाख रूपये का खेल का सामान जर्मनी से मगंवाया गया है : अनिल विज

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला के वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में जिमनास्टिक खिलाडिय़ों के लिए 1 करोड़ 28 लाख रूपये का खेल का सामान जर्मनी से मगंवाया गया है।

चण्डीगढ़ : 10 जुलाई- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला के वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में जिमनास्टिक खिलाडिय़ों के लिए 1 करोड़ 28 लाख रूपये का खेल का सामान जर्मनी से मगंवाया गया है। खेल का यह सामान मिलने से खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा में ना केवल निखार ला सकेंगे बल्कि राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश के सम्मान में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे।

         गृह मंत्री ने कहा कि खेलों के सामान में लडकों के लिए 6 जिमनास्टिक उपकरण व लड़कियों के लिए 4 जिमनास्टिक उपकरणों के साथ-साथ लड़कियों के लिए रिदमिक जिमनास्टिक उपकरण के साथ-साथ एरिना फ्लोर, अर्टिस्टिक जिमनास्टिक के 10 अप्रेटस व टम्बलिंग ट्रैक के अलावा अन्य उपकरण भी शामिल हैं। उन्होनें बताया कि अम्बाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है ताकि खिलाडियों को यहां पर बेहतरीन सुविधा मिल सके। ओलंम्पिक खेलों के स्तर का सामान मिलने से खिलाडियों में हौंसला है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उपकरणों से अब वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम का जिमनास्टिक हाल भी लैस हो गया है।

         उन्होंने बताया कि इन उपकरणों को 2 दिन के भीतर ही इंस्टॉल कर लिया जाएगा इसके साथ-साथ सभी तरह की सम्बन्धित तैयारियां भी पूरी कर दी गई है खेल उपकरणों के आने से खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे और खेल जगत में और आगे बढ़ सकेंगे। इससे आने वाले समय में खिलाडियों को और ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि यह सामान अक्सर ओलंपिक गेम में इस्तेमाल किया जाता है। प्रदेश में अम्बाला वार हीरोज मैमोरियल हाल में जिमनास्टिक खेल स्टेडियम हरियाणा का एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जहां यह सामान पहुंचा है। जिमनास्टिक हाल का जीर्णोद्धार और सौन्दीर्यकरण करते हुए उसे वातानुकूलित बनाने का काम किया गया है। इस कार्य पर 7.50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है।

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

विज से मिलने पहुंचे सीएम / मनोहर लाल ने 50 मिनट तक प्रदेश के हालात पर चर्चा की

विज से मिलने पहुंचे सीएम / मनोहर लाल ने 50 मिनट तक प्रदेश के हालात पर चर्चा की

करनाल से चंडीगढ़ जाते समय सीएम गृह मंत्री के शास्त्री काॅलोनी निवास पर मिल

अम्बाला : जांघ की हड्‌डी के ऑपरेशन के बाद घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे गृह मंत्री अनिल विज से सीएम मनोहर लाल ने वीरवार शाम काे 50 मिनट तक मुलाकात की। करनाल से चंडीगढ़ जाते समय सीएम गृह मंत्री के शास्त्री काॅलोनी निवास पर पहुंचे।
गृह मंत्री के छोटे भाई कपिल विज व अन्य परिजनाें ने सीएम का स्वागत किया। घर में ही बेड पर लेटे मंत्री विज का हालचाल सीएम ने जाना। इसके उपरांत करीब 50 मिनट तक कमरे में सीएम और गृह मंत्री की बातचीत हुई।

बताते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में चल रहे हालात एवं अन्य कई बिंदुओं पर दोनों में चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद सीएम करीब 7 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

Tuesday, June 2, 2020

June 02, 2020

कोरोना के कारण अभी कोई भी राजनैतिक गतिविधि करने की अनुमति नही है-गृहमंत्री अनिल विज

कोरोना के कारण अभी कोई भी राजनैतिक गतिविधि करने की अनुमति नही है-गृहमंत्री अनिल विज

चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के कारण अभी कोई भी राजनैतिक गतिविधि करने की अनुमति नही है।
श्री विज ने कहा कि इस संबंध में निकट भविष्य में कोई निर्णय लेने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की पूरी जांच की जाएगी तथा उन्हें पंचकूला या अन्य किसी अस्पतालों में क्वारंटाईन किया जाएगा।
June 02, 2020

कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन

प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी श्रीमती भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन

SIT to Investigate Visa Fraud  Haryana Bulletin News
कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन
चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी श्रीमती भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह समिति राज्य में अब तक के विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की घटनाओं के मामलों की जांच करेगी।
गृहमंत्री ने बताया कि इस समिति में छ: वरिष्ठï पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें आईपीएस नाजनीन भसीन, राहुल शर्मा, हिमांशु गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, शशांक कुमार तथा मोहित हांडा शामिल किए गए हैं। यह समिति राज्य में धोखाधड़ी से विदेश में भेजने वाले तथा मानव तस्करी से भी जुड़े एवं अन्य कबूतरबाजी जैसे सभी प्रकार के मामलों की गहनता से जांच तथा उचित कार्रवाई करेगी।
श्री विज ने कहा कि कबूतरबाजी के तहत अमेरिका ने 135 लोगों को भारत में भेजा हैं, जिनमें से 75 लोग हरियाणा के निवासी हैं। इससे पहले 19 मई को भी अमेरिका द्वारा 73 लोगों को डिपोट किया गया था, जिसके कारण हमने 73 एफआईआर दर्ज की हैं और इनकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामले अन्य देशों से भी हो सकते हैं। इसलिए हमने ऐसे सभी मामलों एवं फर्जीवाडे की जांच के लिए उक्त एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इससे विदेश भेजने के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जाएगा। इससे पहले भी यदि कोई पीडि़त व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी एवं फर्जीवाडा का शिकार हुआ है तो वह उक्त समिति से सम्पर्क कर सकता हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे पीडि़त लोगों की दास्तां बड़ी ही दयनीय रही है, जिन्हें नाजायज तरीके से अमेरिका भेजने के लिए जंगल तथा समुद्र के रास्तों का प्रयोग किया गया। इतना ही नही इन लोगों को विदेशों में भेजने के लिए ट्रक, कैंटर में लटका कर ले जाया जाता रहा तथा भूखे प्यासे रखते हुए अनेक प्रकार की यातनाएं भी देने की बातें सामने आ रही है। ऐसे लोगों को अमेरिका पहुंते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अब भारत में वापिस भेजा गया है।

Saturday, May 30, 2020

May 30, 2020

अनिल विज ने की शुरुआत, अब बगैर थाने में जाए 33 सेवाओं के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज (Home Minister Anij Vij) ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंत्योदय सरल पोर्टल(Antyodaya Saral Portal) पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू की जाए और उसकी एक प्रति शिकायतकर्ता(Complainant) को भी उपलब्ध करवाई जाए। गृह मंत्री क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से हरसमय पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लांच किया। विज ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस की क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम की 15 और सेवाओं को 'हरसमय पोर्टल' को सरल सेवाओं के साथ जोडने से नागरिको को सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि हर समय 24-7 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं और नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए ऐसी 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और सेवा आग्रह हेतु सामान्य फार्म बनाए गये हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि नागरिकों को एसएमएस और पोर्टल के डैशबोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा किए गये सेवा आवेदन की जानकारी दी जाती है। हर समय पोर्टल पर 28 मई 2020 तक 4 करोड 14 लाख 28 हजार 574 लोगों ने विजिट किया है। इस अवसर पर होम सेक्रेटरी विजयवर्धन, डीजीपी मनोज यादव, एडीजीपी टेलीकाम एंड आईटी अरशिंदर सिंह चावला और एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह मौजूद थे।

Wednesday, May 27, 2020

May 27, 2020

चंडीगढ़ : हरियाणा में बनेगा ‘कोरोना कानून’, शारीरिक दूरी नहीं बनाना व मास्‍क न पहनना पड़ेगा भारी

(मनोज)हरियाणा सरकार कोराेना संकट के मद्देनजर कड़ा कानून बनाने जा रही है। ऐसे में अब शरीरिक दूरी आनहीं बनाना, बिना मास्‍क पहने घर से बाहर निकलना और सार्वजनिक स्‍थानों पर थूकना बहूत भारी पड़ेगा। नए कानून में शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन, मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी इसके तहत अपराध माना जाएगा।

नए कानून में कड़ी कार्रवाई की होगी व्‍यवस्‍था होगी

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस संबंध में कानून बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। खाका तैयार होने पर सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी करेगी। विज ने कहा कि हमारे ऐसे कोरोना योद्धा जो फ्रंटफुट पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लड़ रहे हैं, उन पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कोई कानून हाथ मे लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री विज ने सीएम को लिखा पत्र

हरियाणा सरकार द्वारा कानून बनाने की तैयारियों के बीच गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में प्रदेश में फेस मॉस्क को अनिवार्य करने, फिजिकल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को अपराध घोषित करने की मांग की गई है। इसके लिए उन्होंने उचित कानून बनाने की सिफारिश भी मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र के जरिये की है।
आपको बता दे लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत से ही विज इस मामले को लेकर आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना को फैलने से तभी रोका जा सकेगा जब सख्त कानून बनेंगे। एकदम से लॉकडाउन में दी गई ढील पर भी अनिल विज लगातार आपत्ति जता रहे हैं।

उनका कहना है कि बिना सख्ती के लोग मानते नहीं हैं। छूट को वे हलके में लेते हैं और लापरवाह हो जाते हैं। मुंह पर मॉस्क लगाना अनिवार्य करना होगा। मॉस्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान किया जाएगा। इसी तरह से सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर जुर्माना होगा। लॉकडाउन अवधि में भी अभी तक केस बढ़ ही रहे हैं। इन्हेंं रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाने ही होंगे।