Breaking

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

करनाल में दो सड़क हादसे:ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी स्कूटी, खड़े ट्रक से टकराई कार; एक की मौत-दो घायल

करनाल में दो सड़क हादसे:ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी स्कूटी, खड़े ट्रक से टकराई कार; एक की मौत-दो घायल

करनाल : करनाल में शनिवार रात और रविवार सुबह दो सड़क हादसे हुए हैं। इनमें से रात के हादसे में ट्रक की टक्कर से कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बड़ी मुश्किल खंड-खंड हुई कार की बॉडी से निकालकर राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना में स्कूटी पर सवार दो लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है।

तरावड़ी के हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते आसपास के लोग।


नई अनाज मंडी तरावड़ी के रहने वाले संजीव ने बताया कि उसके पिता राजकुमार तरावडी के राइस मिल में खाना बनाया करते। रविवार शाम को होटल में ड्यूटी के दौरान घर से सूचना मिली कि पिता और उनके दोस्त चेतन जैसी नडाना रोड पर हादसे का शिकार हो गए। उनकी स्कूटी को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जब संजीव मौके पर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी थी।

नेशनल हाईवे पर करनाल शहर के इलाके में क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायल चालक को निकालने की जुगत में लगे लोग।

उधर इससे पहले शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर करनाल शहर के इलाके में एक कार खड़े ट्रक में घुस गई। इसके बाद कार का चालक अंदर बुरी तरह से फंस गया, जिसे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा। वहां उसका उपचार जारी है, वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
November 09, 2020

नहीं हो रहा बिजली उत्पादन:प्रदेश में बिजली की डिमांड घटने से थर्मल की सातों यूनिट बंद, खाली बैठे हैं कर्मी

नहीं हो रहा बिजली उत्पादन:प्रदेश में बिजली की डिमांड घटने से थर्मल की सातों यूनिट बंद, खाली बैठे हैं कर्मी

चंडीगढ़ :  राज्य सरकार के हरियाणा के सभी थर्मल प्लांट इस वक्त बंद हो गए हैं। कहीं भी बिजली का उत्पादन नहीं हो रहा है। अब डिमांड के अनुसार सप्लाई बाहर से हो रही है। जिसमें प्राइवेट कंपनियों से लेकर सेंट्रल प्लांटों में राज्य का शेयर शामिल है। फिलहाल मौसम बेहतर है और बिजली की खपत कम हो गई। इसलिए बिजली निगम ने प्रदेश के थर्मल की सभी सातों यूनिट बंद कर दी है।
इनमें पानीपत प्लांट की तीन यूनिट, हिसार और यमुनानगर की दो-दो यूनिट शामिल है। राज्य में इस मौसम में करीब 6300 मेगावॉट बिजली की डिमांड है। जबकि राज्य सरकार के पास हरियाणा के थर्मल प्लांटों और बाहर से मिलने वाली कुल 11,948 मेगावॉट इंस्टॉल की क्षमता है।

प्रदेश में बिजली की स्थिति


हरियाणा में 11948 मेगावॉट बिजली इंस्टॉल की क्षमता है। इसमें 2582 मेगावॉट का उत्पादन हरियाणा के थर्मल प्लांटों में होता है। इसके अलावा 846 मेगावॉट भाखड़ा से मिलती है।

3020 मेगावॉट सेंट्रल पावर शेयर यूनिट से आता है। 5500 मेगावॉट बिजली प्राइवेट कंपनियों से हरियाणा खरीद रहा है।

फिलहाल 7200 मेगावॉट बिजली की जरूरत है। उत्पादन से सस्ती बिजली खरीद पर सरकार को पड़ती है।

अधिकांश यूनिट बंद है। क्योंकि डिमांड कम है। हमारे पास करीब 12 हजार मेगावॉट की क्षमता है। बिजली की कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
रणजीत सिंह, बिजली मंत्री।
November 09, 2020

शादियों का शौकीन NRI दूल्हा रोहतक से गिरफ्तार, चौथी पत्नी ने करवाया था केस

शादियों का शौकीन NRI दूल्हा रोहतक से गिरफ्तार, चौथी पत्नी ने करवाया था केस

टोहाना : शादियों के एक शौकीन के खिलाफ चौथी पत्नी ने दहेज की शिकायत की थी जिसके बाद आरोपी एनआरआई को अमेरिका से लौटते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टोहाना पुलिस इसके बाद आरोपी NRI को रोहतक से टोहाना लेकर पहुंची थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी NRI नरेश कुमार ने तीन शादी पहले कर रखी थी और चौथी शादी फरवरी 2019 में की थी। इसके बाद आरोपी के साथ पत्नी रोहतक में रहने लगी थी।

महिला का आरोप है कि जरूरत के नाम पर एनआरआई और उसके परिवार ने सारा पैसा, जेवरात ले लिए और पैसे की मांग करके उसे प्रताड़ित करने लगे। पुलिस ने इसी साल 26 जनवरी को महिला की शिकायत पर रोहतक निवासी नरेश व उसके पिता अजीत पर धारा 420, 498ए, 406, 323, 506 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी नरेश के साथ उसकी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को हुई थी। उसके बाद आरोपी नरेश ने उसे जींद बुलाया था। उस दौरान आरोपी ने अपनी पहली शादी के बारे में बताया था।

पीड़िता ने बताया कि 8 फरवरी 2019 को नरेश ने फोन किया कि वह उससे शादी करना चाहता है। 18 फरवरी को शादी फाइनल कर दी गई। 18 फरवरी 2019 को शादी के बाद वह नरेश के साथ रोहतक चली गई। एक महीने बाद वहां से नरेश अमेरिका चला गया और उसके बाद फोन तक नहीं उठाए।
टोहाना के डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि अमेरिका से रोहतक पहुंचे एनआरआई नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी ने उस पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।
November 09, 2020

बाइक के आगे व पीछे थे दो अलग-अलग नंबर, अनाज मंडी से बच्चा चुराने की फिराक में थे बाइकर्स

बाइक के आगे व पीछे थे दो अलग-अलग नंबर, अनाज मंडी से बच्चा चुराने की फिराक में थे बाइकर्स

 भिवानी : अनाज मंडी में रविवार देर शाम बच्चा उठाने की फ़िराक़ में बाइक  पर घूम रहे युवकों को मंडी के दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।फ़िलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम अनाज मंडी में कुछ युवक बाइक पर सवार होकर बार बार चक्कर काट रहे थे।दुकानदारों को पता चला कि युवक बच्चे उठाने की फ़िराक़ में हैं।
इस पर दुकानदारों ने जब युवकों को पकड़ा तो उनकी बाइक पर भी आगे पीछे की तरफ़ लगी हुई नंबर प्लेट के नंबर भी अलग अलग थे।जब दुकानदारों ने युवकों से पूछताछ की तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तथा इस पर दुकानदारों ने अनाज मंडी चौकी ले गए।फ़िलहाल पुलिस दुकानदारों द्वारा पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
November 09, 2020

दहशत फैलाने की साजिश:निकिता केस में आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- Ak-47 से नजर रख रहे

दहशत फैलाने की साजिश:निकिता केस में आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- Ak-47 से नजर रख रहे

फ़रीदाबाद : फरीदाबाद में रविवार को लव जिहाद जैसे मुद्दों और निकिता हत्याकांड को उठाने वाले एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। अनुज के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आई है। इसमें उन्हें गालियां दी गई हैं और निकिता हत्याकांड सहित लव जिहाद के मुद्दे से दूर रहने के लिए धमकाया गया है। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही फोन कॉल करने वाले ने कहा है कि उसके आदमी Ak-47 लेकर दिल्ली NCR में घूम रहे हैं, उनकी नजर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज के ऊपर है।
बता दें कि बल्लभगढ़ के गांव दयालपुर निवासी अनुज कुमार हिंदू संगठन सामाजिक समरसता गतिविधियों के जिला संयोजक हैं। 26 अक्टूबर को लव जिहाद के कारण छात्रा निकिता तोमर की कांग्रेसी विधायक के चचेरे भाई तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर उन्होंने निकिता के समर्थन में लव जिहाद का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को दोपहर पौने 1 बजे उनके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के नंबर +92--3055276064 से कॉल आई। फोन करने वाले ने पहले तो अनुज को खूब गालियां दी और लव जिहाद का विरोध न करने की धमकी दी। उसने ये भी कहा कि उसके गुर्गे दिल्ली एनसीआर में एके-47 लेकर घूम रहे हैं। उनकी नजर हिंदू संगठन के उन कार्यकर्ताओं पर है, जो लव जिहाद का विरोध कर रहे हैं। यदि इसका विरोध बंद नहीं किया तो परिवार समेत गोलियों से भून दिया जाएगा।
अनुज ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम सेल को अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस बारे में एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत होगी वह खुद उनके साथ रहेंगे। ऐसे सिरफिरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम करेंगे। हालांकि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और कोई आधिकारिक जवाब देने से बच रही है।
November 09, 2020

हुड्‌डा और स्पीकर आमने-सामने:स्पीकर ने कहा- सुर्खियां बटोरने के लिए भूपेंद्र हुड्‌डा की नकारात्मक बयानबाजी ठीक नहीं

हुड्‌डा और स्पीकर आमने-सामने:स्पीकर ने कहा- सुर्खियां बटोरने के लिए भूपेंद्र हुड्‌डा की नकारात्मक बयानबाजी ठीक नहीं

चंडीगढ़ : विधानसभा में कृषि कानूनों पर हुए हंगामे की सियासत की आंच ठंडी नहीं हुई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता आमने-सामने हैं। हुड्‌डा ने एक दिन पहले सदन में लोकतंत्र का गला घोटने के आरोप लगाए थे, जिसे स्पीकर ने गैरजिम्मेदाराना बताया। गुप्ता ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर वरिष्ठ नेताओं से गंभीर चर्चा की अपेक्षा थी, लेकिन पता नहीं किन कारणों से चर्चा में भाग नहीं लिया।
सुर्खियों के लिए नकारात्मक बयानबाजी ठीक नहीं है। सदन की कार्रवाई का संचालन नियमाें के तहत किया गया है। कृषि कानूूनों के खिलाफ कांग्रेस को प्रस्ताव लेकर आना था तो कांग्रेस काे नियमों का पालन करना चाहिए था। कोई भी गैर सरकारी संकल्प या प्राइवेट मेंबर बिल सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले पेश किया जा सकता है।
स्पीकर का कहना है कि कांग्रेस कृषि अधिनियमों के खिलाफ जो प्रस्ताव लेकर आ रहे थी, उसमें 'अधिनियम' की बजाय 'अध्यादेश' का जिक्र था। अध्यादेश तो अधिनियम बन चुके हैं। नियम-184 में स्पष्ट है कि संशोधन प्रस्ताव पेश होने की स्थिति में चर्चा की जाती है, उसके बाद वोटिंग। कांग्रेस पहले वोटिंग चाहती थी। इधर, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा का कहना है कि नियम-183 में स्पष्ट है कि चर्चा से पहले वोटिंग हो सकती है। हमने इसी की डिमांड की थी, लेकिन सरकार वोटिंग कराने से डर गई।

एमबीबीएस की फीस बढ़ाना, गरीब का सपना तोड़ना : सुरजेवाला

राज्य सरकार की ओर से सरकारी मेडिकल काॅलेजों में फीस बढ़ोतरी पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। इस फैसले को गरीबों के डॉक्टर बनने के सपने को तोड़ने वाला बताया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मेडिकल की पढ़ाई महंगी कर दी है। 4 साल में 40 लाख रुपए का लोन लेने पर ब्याज समेत विद्यार्थी को 55 लाख रुपए चुकाने होंगे।
पहले तो गरीब परिवार का बच्चा अब डॉक्टर नहीं बन सकेगा, जो डॉक्टर बनेगा, वह महंगा इलाज करेगा। दोनों तरफ से मार गरीब पर पड़ेगी। सरकार गरीब विद्यार्थियों को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की ओर धकेलना चाहती है, ताकि वो वहां दाखिला लें और प्राइवेट कॉलेज कमाई कर पाएं।
November 09, 2020

वापस मांगने पर मारने की धमकी दी:धोखाधड़ी कर रिटायर्ड डीडीए से 3 बार में हड़पे 15 लाख रुपए, केेस दर्ज

वापस मांगने पर मारने की धमकी दी:धोखाधड़ी कर रिटायर्ड डीडीए से 3 बार में हड़पे 15 लाख रुपए, केेस दर्ज

कैथल : धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए हड़पने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। हुडा सेक्टर-19 निवासी जगदीश पंवार ने बताया कि वह डीडीए के पद से रिटायर्ड हैं। सेक्टर-19 निवासी देवेंद्र मित्तल, राजिंद्र मित्तल उर्फ रिंकू, महिमा व हरिचरण की करनाल रोड पर तेल मिल है। उनके साथ उसके पारिवारिक संबंध थे। अगस्त 2019 में राजिंद्र मित्तल व हरिचरण ने कहा कि उन्हें मिल चलाने के लिए रुपयों की जरूरत है।
9 अगस्त को आरोपी घर आए और 3 लाख रुपए ले गए, उसके बाद 18 नवंबर 2019 को 4 लाख रुपए ले गए। 9 दिसंबर को फिर व्यापार व राजिंद्र मित्तल को दिल का मरीज होने का हवाला देते हुए 8 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने जल्द रुपए वापस देने की बात कही, लेकिन 4-5 महीने तक भी रुपए नहीं लौटाए।
अब 25 अगस्त को देवेंद्र मित्तल ने 15 लाख रुपए का चेक जारी किया, लेकिन खाता बंद मिला। रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने हाथापाई करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी, साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना सिविल लाइन से एसआई महाबीर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।