Breaking

Saturday, April 17, 2021

April 17, 2021

जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा

जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा

जींद : राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  जिला प्रशासन को सरकार के आदेश के बावजूद कई प्राइवेट स्कूलों को खोलने की जानकारी मिली है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अब हरकत में आया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि जो स्कूल खोल रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में छापेमारी भी की जाएगी।
प्रशासन के अनुसार नरवाना ब्लॉक में सबसे ज्यादा स्कूल खुले हैं। जिन्हें अब नोटिस भेजे जाएंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स ने बताया कि पूरे जिले में आठवीं तक के स्कूल खुलने की रिपोर्ट ले ली गई है। हर ब्लाक में कुछ स्कूल खुले हुए थे, लेकिन नरवाना ब्लॉक में ज्यादा स्कूल खुले मिले हैं।  ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालकों को मंगलवार को नोटिस दिए जाएंगे। स्कूल खुले हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी है। उनके अभिभावक व निजी स्कूल संचालकों से अपील है कि सरकार के नियमों का पालन करें। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के द्वारा 30 अप्रैल तक कक्षा पहली से आठवीं और प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई थी।  कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किए थे, लेकिन जींद के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह न करते हुए स्कूलों का संचालन शुरू किए हैं। जिसके बाद अब जिला प्रशासन इन स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। 
April 17, 2021

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट

-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) गोहाना रोड स्थित एक पेंट की दुकान पर शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक सवार 3 युवकों ने मालिक से पिस्तोल और चाकू के बल पर 35 हजार रुपए गल्ले से उड़ा लिए और फिर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने दुकानदार पर चाकू से वार किया। जिसमें चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया।  सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार योगेंद्र ने बताया कि वह गोहाना रोड स्थित रानी तालाब के पास फतेहचंद जैन एंड संस के नाम से पेंट की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए जो कि अपने-अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने आते ही एम-सील मांगी। जब वह उनको सामान देने के लिए उठा तो उनमें से एक ने उस पर पिस्तोल तो दूसरे ने चाकू रख लिया। इसी दौरान चाकू से उस पर हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए पीछे हटा तो चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया। इस दौरान तीसरे युवक ने दुकान के काउंटर के गल्ले से 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों मौके से बाइक पर सवार होकर रानी तालाब की तरफ फरार हो गए। फिर उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दुकानदार को छुट्टी देकर घर भेज दिया। 
*-दुकान का दोपहर बाद बंद मिला कैमरा-*
लूट की वारदात को अंजाम होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो वहां कुछ कैमरे बंद मिले। इसके बारे में जब दुकानदारों से पूछा तो उनको भी इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। फिर पुलिस ने दुकान के साथ लगते केनरा बैंक और आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग या पहचान नहीं हो पाई। 
*-केस दर्ज कर शुरू कर दी है छापेमारी : सुनील*
सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ली है। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार योगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
April 17, 2021

गेहूं सीजन पर मौसम की आफत:प्रदेश का आधा गेहूं मंडियों में पड़ा, 7 जिलों में बारिश से भीगा, खरीद- 41.35 लाख टन उठान- सिर्फ 25 लाख टन

गेहूं सीजन पर मौसम की आफत:प्रदेश का आधा गेहूं मंडियों में पड़ा, 7 जिलों में बारिश से भीगा, खरीद- 41.35 लाख टन उठान- सिर्फ 25 लाख टन

चंडीगढ़ : प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक 50 लाख टन को पार कर गई है। इसमें से सरकार ने 41.35 लाख टन गेहूं की खरीद की है, लेकिन उठान महज 25 लाख टन का हुआ है। इसके चलते शुक्रवार को बारिश से पानीपत, इसराना, सिरसा, डबवाली, महेंद्रगढ़, हिसार, फतेहाबाद, दादरी, भिवानी समेत कई अनाज मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया।
शुक्रवार को विभिन्न मंडियों में करीब 2 लाख टन गेहूं की खरीद की गई। प्रदेश में अब तक 1,60,270 किसानों के 4,33,262 जे फार्म बनाए जा चुके हैं। अनाज मंडियों में अब तक कुल गेहूं खरीद की करीब 60 फीसदी आवक हो चुकी है। *शनिवार व रविवार को प्रदेशभर में गेहूं की खरीद बंद रहेगी।*
गेहूं खरीद के मामले में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 16 अप्रैल तक किसानों को 873.27 करोड़ रुपए की राशि सीधे खातों में भेजी जा चुकी है। गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है। बारदाने की कोई कमी नहीं है। अब तक आए करीब 50 लाख टन गेहूं में से 41 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद कर ली गई है। गेहूं के मंडियों से उठान के लिए सभी डीसी को आदेश दिए गए हैं।
किसानों व आढ़तियों की परेशानी बढ़ी }बारिश से कई जिलों में कटाई पर ब्रेक, 2 दिन खरीद भी बंद रहेगी
*भिवानी*: जिले में 9 खरीद केंद्रों पर खुले में पड़ा गेहूं भीग गया। अब तक खरीदी गई 97 हजार टन में से उठान 36 हजार मीट्रिक टन गेहूं का ही हुआ है। 60 हजार से ज्यादा मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पड़ा है। इसमें से 35 हजार टन गेहूं खुले में ढेरियों में ही पड़ा हुआ है। बारिश से गेहूं की कटाई भी रुक गई है।
*दादरी*: जिले में 4 लाख 37 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। 2.8 लाख क्विंटल गेहूं खरीद केंद्र व मंडियों में खुले आसमान में पड़ा है, जो बारिश से भीग गया।
*हिसार*: बूंदाबांदी के चलते जिले की मंडियाें में खुले में पड़ी गेहूं की ढेरियां और बाेरियां भीग गईं। मंडियों में तिरपाल आदि के पूरे प्रबंध नजर नहीं आए। अब गीला गेहूं बेचने में किसानों को दिक्कत आएगी। गेहूं सुखाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।
*इसराना*: अनाज मंडी में लिफ्टिंग की रफ्तार ढीली होने से करीब 4 लाख गेहूं के बैग शुक्रवार शाम को आई बारिश में भीग गए। पानीपत अनाज में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया।
सिरसा: सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 29 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं की आवक हुई है। 7 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं बिना खरीद के पड़ा है। वहीं, 20 लाख क्विंटल का उठान पेंडिंग है। 17 लाख क्विंटल गेहूं शुक्रवार को 3 से 8 एमएम तक हुई बारिश में भीग गया।
उठान में लापरवाही: खरीद एजेंसियों की लापरवाही से सभी मंडियों में उठान धीमा है, जिससे आढ़तियों व किसानों की समस्या बढ़ी हुई है। जबकि उठान में तेजी लाने के लिए सरकार ने दूसरी बार खरीद रोकी है।
April 17, 2021

कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध:हरियाणा प्रदेशाध्‍यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान, पुलिस के साथ की धक्का मुक्की

कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध:हरियाणा प्रदेशाध्‍यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान, पुलिस के साथ की धक्का मुक्की

कुरुक्षेत्र : हरियाणा में कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का विरोध हुआ। इस दौरान किसानों और पुलिस वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसानों को हिरासत में भी लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, धनखड़ शुक्रवार को अंबेडकर भवन में शाहाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। लेकिन उनके आने की खबर मिलते ही किसान अंबेडकर भवन के बाहर जुट गए। जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष आए, किसानों ने गेट को घेर लिया।
किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। यह देखते हुए धनखड़ को पिछले दरवाजे से अंदर ले जाया गया, जहां वे कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इससे पहले धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए किसान आंदोलन पर बातचीत की। वहीं भवन के बाहर जुटे किसान विरोधी नारेबाजी करते रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। कृषि कानून भी किसानों के हित में हैं। लेकिन इनके खिलाफ उन्हें भड़काया जा रहा है। हरियाणा की मंडियों में पुराने सिस्टम से ही गेहूं की खरीद होती रहेगी।
धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार कई बार किसानों से इस मुद्दे पर बात कर चुकी है, लेकिन वे मानने के तैयार नहीं हैं। उन्हें कांग्रेसियों ने इस तरह भड़का दिया है कि किसान कृषि कानूनों के फायदे देखना ही नहीं चाहते। वैसे केंद्र सरकार की ओर से किसानों के साथ बातचीत के दरवाजे आगे भी खुले हैं।
बता दें कि किसानों के अंबेडकर भवन में पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ASP रविंद्र तोमर ने किसानों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसान अड़े रहे। उन्होंने मुख्य गेट खाली नहीं किया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच धक्का मुक्की हो गई।
April 17, 2021

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

-बच्चों की देखभाल कर पाने में निजी स्कूल सक्षम
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाने को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी स्कूल संचालकों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही सैशन शुरू हुआ है और एक बार फिर से कोरोना का हवाला देते हुए स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। जोकि सही नहीं है। बाद में स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में स्कूल संचालक एकत्रित हुए रोष सभा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि कम हो गई है। इसे लेकर अभिभावक भी परेशान हैं। जिसके चलते स्कूल बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार स्कूल बंद होने के कारण अध्यापक व अध्यापिकाओं में अनिश्चितता का भय पैदा हो रहा है। इसलिए स्कूल बंद नहीं किए जाने चाहिए। बिना स्कूल खोले स्कूल प्रबंधन स्कूलों का प्रबंधन करने में असहाय हैं। कर्मचारी, वेतन, स्कूल बस, ईएमआई आदि जमा करवानी होती है नहीं तो बैंक जुर्माना लगा देता है। बच्चे घर पर रहते हुए कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं कर पाते हैं जैसे सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग लेकिन स्कूलों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन कटिबद्ध हैं।

Thursday, April 15, 2021

April 15, 2021

जींद में फिर एक थाना प्रभारी हुआ निलंबित, दुष्कर्म के आरोपियों को ...

जींद में फिर एक थाना प्रभारी हुआ निलंबित, दुष्कर्म के आरोपियों को ... 



जींद :  जींद के डीआईजी ओपी नरवाल की पैनी दृष्टि आजकल अपने ही महकमे के निकम्मे कर्मचारियों पर लगी हुई है। कल अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था और आज फिर एक थाना प्रभारी पर गाज गिराते हुए उसे निलंबित कर दिया। दरअसल मामला तीन महीने पहले का है। 
गढ़ी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने दुष्कर्म के एक मामले में दो आरोपियों को बचाने की कोशिश की, जिस पर डीआईजी ओपी नरवाल ने उन  को निलंबित कर दिया है। दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को बचाने के लिए घूस लेने के भी थाना प्रभारी पर आरोप लगे हैं। हालांकि पुलिस जांच में पैसे लेने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस फिलहाल लापरवाही मान रही है।

27 जनवरी को पंजाब के पटियाला जिले की रहने वाली महिला ने गढ़ी थाना में शिकायत देकर उझाना स्थित एनआरआई होटल होटल संचालक व उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जांच के दौरान गढ़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी खांडाखेड़ी निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपियों उझाना निवासी अनिल व बबली को मामले में जांच करने के बाद बरी कर दिया। घटना को लगभग तीन माह बीतने के बाद डीआईजी ओपी नरवाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया और इस जांच डीएसपी जितेंद्र खटकड़ को दी थी। इसके चलते ही थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएसपी जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने गलत तरीके से आरोपियों को मामले से बाहर निकाला है। इसमें किसी भी डीएसपी से जांच करवाए बिना ही आरोपियों को निकाल दिया। डीएसपी ने मंगलवार को मामले की जांच कर रिपोर्ट को डीआईजी ओपी नरवाला को सौंपी। जांच में लापरवाही बरतने व दुष्कर्म के आरोपियों को गलत तरीके से निकालने पर डीआईजी ने गढ़ी थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। 
पिछले पांच दिन से इस मामले में आरोपी थाना प्रभारी को सीआईए जींद में रखा गया था। हालांकि डीआईजी ओपी नरवाल के अनुसार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, न कि सीआईए में रखा गया है। निलंबित हुए गढ़ी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह पर दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को छोड़ने के आरोप में पैसे लेने के आरोप लगे थे। इसके चलते ही यह मामला डीआईजी तक पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी की जांच करवाई। मामले में सामने आया की बबली व अनिल को गलत तरीके से दुष्कर्म के मामले से निकाला गया। हालांकि पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 
वहीं डीआईजी ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से किसी ने इसकी सूचना दी थी। इस पर डीएसपी जितेंद्र खटकड़ को जांच दी गई थी। इसके आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। अब मामले की जांच डीएसपी धर्मवीर सिंह करेंगे।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है, उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा : राजू मोर

लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है, उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा : राजू मोर

जींद, 14 अप्रैल : भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी जन्मजयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जींद द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये । जींद में रामराय गेट स्थित रविदास धर्मशाला में चमारान सभा द्वारा अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम में भाजपा जींद जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) पहुंचे और बाबा को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं दी और उनको नमन किया । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्र के निर्माण व संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान है । बाबा साहेब समृद्ध भारत का निर्माण चाहते थे और मौजूदा सरकार भी इनके इसी सपने को साकार करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी को समान रूप से वोट डालने का अधिकार दिया। यह संविधान की ही देन है कि हम अपनी पसंद की सरकार बनाते हैं। हमें अपने प्रतिनिधि चुनने का स्वतंत्र अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के तानेबाने को मजबूत करने के लिए कार्य करना होगा। 
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को सही अर्थों में नमन तब होगा, जब उनकी शिक्षाओं को अपने स्वभाव में ढ़ालेंगे। हमें उनके मार्ग पर चलकर समाज में ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपने के अनुसार एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा, जहां सभी वर्ग समान हों। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भी बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए नीतियां लागू कर रही है।
वहीं जींद में दुर्गा कालोनी में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया ।

सफीदों में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर विशाल कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन भाजपा सफीदों मण्डल द्वारा किया गया जहां लोगों ने भारी संख्या में कोरोना से बचाव हेतु टिका लगवाया । कैम्प में भाजपा अध्यक्ष राजू मोर ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की ।
वहीं नरवाना में भी भाजपा नेताओं  द्वारा बड़े स्तर पर बाबा साहेब की जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये गए । इसके अलावां भाजपा के सभी मंडलों द्वारा उचाना व जुलाना में भी अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए जहां बराह मण्डल में भी कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित किये गए ।
इस अवसर पर जिले के आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में कोरोना टीकाकरण अभियान के जिला संयोजक डॉ राज सैनी, सुरेन्द्र धवन, जसबीर सैनी, बलवंत सिंहमार, विरेन्द्र खोखरी, नरेन्द्र शर्मा, मनीष बबलू गोयल, केशव व राजेश जांगड़ा, सफीदों में हरीश शर्मा, रवि थनई, प्रिंस मुदगिल, कविता शर्मा, बलवंत पांचाल, रोहित गुम्बर, मुकेश लूदाना, सुनील लाडवाल, सुभाष थरेजा, रिंकू जांगड़ा, महिला मोर्चा से सुशीला भारद्वाज ,राजकुमारी सहल, ओमपति ,ओम देवी, जैरी तुसामड, सक्षम भाटिया, अंकित सहल, आकाश और नरवाना में सुमन बेदी, जगदीश उझाना, प्रमोद शर्मा, अमित ढाकल, सुदेश चोपड़ा, सुशील बाल्याण, बलदेव बाल्मीकि, मोहन गर्ग समेत सैंकड़ों भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम में शिरकत की ।