Breaking

Thursday, April 22, 2021

April 22, 2021

हरियाणा में दुकानें बंद करने को लेकर बड़ा फैसला, जानिये क्या होगा समय ?

हरियाणा में दुकानें बंद करने को लेकर बड़ा फैसला, जानिये क्या होगा समय ?

चंडीगढ : हरियाणा में कोरोना के संक्रमितों को आंकड़ा बढ़ता देख अब सरकार ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। प्रदेश में कल शाम से 6 बजे से दुकानें बंद करने का फैसला किया गया है। इसके लिए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है। सभी दुकानों को कल शाम छह बजे बंद करना होगा।

बाजारों में भीड़ और कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर यह फैसला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अब सख्ती बढ़ेगी और कोरोना पर काबू पाया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है जिसके चलते रात की दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहता है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस की तरफ से सख्ताई से नियम लागू किये जा रहे हैं।
बताते चले हैं कि प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। कल प्रदेश में करीब दस हजार नये केस आए थे, वहीं 45 लोगों की मौत एक दिन में हुई थी। ऐसे में अब इसी प्रकार सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रही है।

हरियाणा में कल से 6 बजे बन्द हो जायंगे बाजार, गैर जरूरी जगहों पर ना जमा हो भीड़, एसडीएम की परमिशन के बगैर नहीं होंगे कार्यक्रम : गृहमंत्री अनिल विज के आदेश

 
April 22, 2021

बड़ी लापरवाही: हरियाणा के जींद जिले से कोरोना वैक्सीन चोरी

बड़ी लापरवाही: हरियाणा के जींद जिले से कोरोना वैक्सीन चोरी


जींद : (आरती शर्मा ) हरियाणा के जींद से कोविड वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है। जींद सिविल अस्पताल के पीपीसी केंद्र से कोविड वैक्सीन की 1710 डोज चोरी की गई हैं। केंद्र के इंचार्ज ने बताया कि इनमें कोविशील्ड की 1270 डोज और कोवैक्सीन की 440 डोज शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र से फाइलें भी चुराई गई हैं। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
दरअसल सफाई कर्मचारी को बिखरी दवाइयां मिली थी। बताया जा रहा है कि सिर्फ जिस अलमारी में वैक्सीन रखी थी उसको हो तोड़ा गया बाकी कम्यूटर ओर अन्य समानो को कोई नुकसान नही पहुंचाया गया। बताना लाजमी है कि अब जींद में पूरे जिले में  एक भी वैक्सीन नही बची है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले से जिले में हालात बिगड़ सकते है। वैक्‍सीन चोरी होने का मामला उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी किया गया है।

बता दें कि बुधवार को रेमडेसिविर के 24 पैकेट सहित 4 लोगों को अंबाला में गिरफ्तार किया गया था। इसे भी पुलिस कालाबाजारी से जोड़कर देख रही है। इनके लोगों के पास न बिल थे और न कोई रिपोर्ट। वहीं, प्रशासन ने ऑक्‍सीजन सिलेंडरों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है। 

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री

शुक्रवार से हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री

-अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे है, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया था ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कई गयी :- कंवरपाल

-*आगे की स्थिति पर  लिया जाएगा फैसला की छुट्टियां बढ़ानी है या नही*
-कोविड वैक्सीन खराब होने पर बोले कंवरपाल -कहा ऐसी कोई बात नही शुरुयात में लोगो को गुमराह किया गया था इसलिए उस समय खराब हुई पर अब लोग जागरूक और लगातार वैक्सीन लग रही है सही जानकारी मंत्री दे सकते है 
-12वीं की परीक्षायों को लेकर फैसला अभी नही लिया परीक्षाएं होंगी चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन :- कंवरपाल
April 21, 2021

जींद में ब्यूटी पार्लर में घुसा युवक, संचालिका से पर्स छीन कर फरार

जींद में ब्यूटी पार्लर में घुसा युवक,  संचालिका से पर्स छीन कर फरार

जींद : ( आरती शर्मा ) जींद में बदमाशों को प्रशासन का बिलकुल भी डर नहीं है। ये लोग सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बाइक सावर युवक ने पिल्लूखेड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से  से पर्स छीन कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजबीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी पिल्लूखेड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। मंगलवार को उसकी पत्नी और बेटा दुकान में थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार युवक दुकान में आया और उसकी पत्नी से पर्स छीन लिया, उसमे कुछ जरूरी कागज, कार्ड व 5 हजार रूपये थे, बदमाश ले कर फरार हो गया।  जब उसके बेटे ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का मारकर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी छतरपाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान उसकी बाइक के नंबर से हो गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
April 21, 2021

जींद में बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर डिब्बों में बंद और कमी से लोगों की सांसें टूट रहीं

जींद में बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर डिब्बों में बंद और कमी से लोगों की सांसें टूट रहीं

जींद : ( आरती शर्मा )  जींद के सिविल अस्पताल और सीएचसी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इन अस्पताल में 13 वेंटिलेटर 15 दिन से डिब्बों में ही बंद पड़े हैं। ये इंस्टॉल तक नहीं हैं। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति में ये वेंटिलेटर कई की जिंदगी बचा सकते हैं। सरकारी अस्पताल के आईसीयू में अभी 6 वेंटिलेटर इंस्टॉल हैं। 
गौरतलब है कि जींद के सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर बेड न मिलने से महिला ओमपति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने कहा कि यहां वेंटिलेटर बेड नहीं है, दूसरी जगह ले जाओ। परिजन महिला को घर ले आए और रोहतक-हिसार में अपने स्तर पर बेड खाली होने की जानकारी ली, लेकिन कहीं बेड खाली नहीं बताए गए। इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। 
जींद में वेंटिलेटर की कमी से कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के पास वेंटिलेटर डिब्बों में बंद पड़े हैं। उस पर स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं कि डॉक्टर अभी प्रशिक्षित नहीं हैं। इस आपदा के समय जब शहर में महामारी से त्राहि मची है ऐसे समय में तुंरत डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर वेंटिलेटर शुरू करवाने चाहिए। 
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि वेंटिलेटर चलाने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित कराया जाएगा। उसके बाद सभी इंस्टॉल करा दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
April 21, 2021

चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला

चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला

गुड़गांव : ( सुमित ) गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी - 

कोरोना महामारी एक और जहां दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों की सरकारें लॉक डाउन की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं हरियाणा सरकार धार्मिक गतिविधियों को बन्द करने के पक्ष में नहीं है। गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह सुबह सरकार ने शीतला माता मंदिर चैत्र मेला को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। यह सूचना तेजी से फैल गई। मन्दिर व मेला तत्काल बन्द करा दिया गया। मगर, कुछ ही देर बाद सरकार ने फैसला बदलते हुए इन दोनों मंदिरों में मेला चालू रखने के आदेश जारी कर दिया। हालांकि इस असमंजस के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को कम हो गई। नवरात्र के दौरान पिछले आठ दिन में ही तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शीतलामाता मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
April 21, 2021

हरियाणा में छिपाया जा रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का सच? जितनी सरकार ने बताईं, उससे तीन गुना जली चिताएं

हरियाणा में छिपाया जा रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का सच? जितनी सरकार ने बताईं, उससे तीन गुना जली चिताएं 

चंडीगढ़ :  प्रदेश सरकार कोरोना के गंभीर मरीजों के साथ मौतों का सच भी छिपाती दिख रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में 260 लोगों की जान महामारी के कारण हुई है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। अगर कोरोना से होने वाली मौतों का सच पता करना है तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह बनावटी आंकड़े जारी कर रहा है। स्वास्थ्य  विभाग की रिपोर्ट में मंगलवार को कोरोना से 41 मौतें बताई गईं। जबकि सभी 22 जिलों में श्मशान घाटों की पड़ताल में सामने आया कि एक ही दिन में कोविड प्रोटोकॉल से 115 दाह संस्कार हुए हैं। 

फरीदाबाद में सर्वाधिक 29 दाह संस्कार हुए, पर रिपोर्ट में सिर्फ 5 मौतें दिखाईं। सोमवार को सरकारी बुलेटिन में रोहतक जिले में किसी संक्रमित की मौत न होना बताया गया है। दूसरी ओर वैश्य कॉलेज रोड के श्मशान घाट में कोविड गाइडलाइंस के तहत मंगलवार  शाम को रोहतक से संबंधित पांच लोगों सहित आठ शवों का अंतिम संस्कार किया गया। सोनीपत में सिर्फ अप्रैल माह में 28 मौतें कोरोना से हुई है और शमशान भूमि में उनका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ है।
हिसार में भी कल 11 मौतें कोरोना से हुई है लेकिन सरकारी बुलेटिन में 5 मौतें बताई गई है। जींद में भी कल 5 लोगों की मौत कोरोना से हुईं है लेकिन इन मौतों का कोई जिक्र नहीं है जबकि सभी का कोरोना प्रोटोकोट के हिसाब से किया गया है। गुड़गांव में 22 में से सिर्फ 4 मौतें दिखाई गईं। रोहतक में 12, पानीपत में 6 और पंचकूला में 3 दाह संस्कार हुए, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नहीं बताई गई। 

 राज्य में 24 घंटे में 8420 नए मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीज 51,601 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के कारण गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट करना होगा। 

कोरोना की आरटीपीसीआर की जो जांच होती है उसके आंकड़े प्रशासन देता है लेकिन मरीज और प्राइवेट अस्पातल आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार नहीं करते हैं। वो रैपिड टेस्ट कराते हैं और उसकी रिपोर्ट के अनुसार ही अपना इलाज शुरु करा लेते हैं। रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर ब्लड टेस्ट मरीज और हॉस्पिटल की ओर से कराया जाता है और फिर सीटी स्कैन कराता है। इसके बाद इलाज शुरु हो जाता है। यही कारण है कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीज खचाखच भरे हुए हैं और उनकी गिनती सरकारी आंकड़ों से गायब है। लेकिन  प्रशासन को कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को सही सही लोगों को बताना चाहिए। एक तो इससे विवाद नहीं होगा और दूसरा लोगों में भय फैलेगा और लोग सतर्क व सावधान रहेंगे। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘पानीपत में 500 से 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए डीआरडीओ से बात की है। इसका उपयोग इमरजेंसी में होगा। पिछले 10 दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या रोज औसतन 11.39% की दर से बढ़ी है। 10 दिन में ही रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या करीब तीन गुना तक बढ़ चुकी है। 10 दिन में टेस्टिंग रोज औसतन सिर्फ 6.2% की दर से बढ़ी है। 90 हजार क्षमता के मुकाबले रोज औसतन 40 हजार सैंपलिंग। कई जगह वायल खत्म हो रही हैं। रिपोर्ट 2 से 7 दिन में आ रही। 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट दोगुना हो चुका है। 11 अप्रैल को 9.9% था। 20 अप्रैल को 18% रहा। 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट औसतन 14.55% रहा। सोमवार को यह रिकॉर्ड 21% पर पहुंचा था।