Breaking

Tuesday, April 26, 2022

April 26, 2022

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने किया मंथन

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने किया मंथन

 47 नगर परिषदों व पालिकाओं में चुनाव प्रभारी किए नियुक्त 
- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ जेजेपी नेताओं के साथ की बैठक
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ : प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को मंथन किया। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और 47 चुनावी नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त किए। डिप्टी सीएम ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को फील्ड में उतरकर चुनाव की तैयारियों पर जुट जाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, मंत्री अनूप धानक, जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, विधायक अमरजीत ढांडा, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर मान, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, सूबे सिंह बोहरा, देवेंद्र कादियान आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
 
पार्टी द्वारा चखरी दादरी में चेयरमैन राजदीप फौगाट व ईश्वर मान, कैथल में अशोक शेरवाल, चीका में सरदार निशान सिंह, राजौंद में सतविंद्र राणा, हांसी में शीला भ्याण व भाग सिंह छातर, बरवाला में राजेंद्र लितानी व पिरथी नंबरदार, फतेहाबाद में सरदार निशान सिंह व विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना में सरदार निशान सिंह व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, भूना में देवेंद्र बबली, रतिया में सरदार निशान व शगनजीत, सोहना में दिग्विजय सिंह चौटाला, झज्जर में डॉ. केसी बांगड़ व बलवान सुहाग और बहादुरगढ़ में मंत्री अनूप धानक व रविंद्र सांगवान चुनाव प्रभारी होंगे।
इसी तरह जींद में डॉ. केसी बांगड़ व जितेंद्र शर्मा, नरवाना में डॉ. केसी बांगड़ व भाग सिंह छातर, सफीदों में कृष्ण राठी व धर्मबीर सिहाग, उचाना में राजेंद्र लितानी व जगदीश सिहाग, पलवल में दिनेश डागर व कृष्ण जाखड़, होडल में पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार को जेजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया हैं। वहीं मंडी डबवाली में विधायक नैना सिंह चौटाला, ऐलनाबाद में हरी सिंह भारी, रानियां में राधे श्याम शर्मा, गोहाना में विधायक अमरजीत ढांडा, गन्नौर में सुमित राणा, कुंडली में चेयरमैन पवन खरखौदा, नारायणगढ़ में विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा व ओपी सिहाग और अंबाला सदर में प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व अशोक शेरवाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हैं।
इनके अलावा महेंद्रगढ़ में महेश चौहान व वजीर मान, नारनौल में राव अभिमन्यु, नांगल चौधरी में अनीता यादव, समालखा में देवेंद्र कादियान, तरावड़ी में गुरुदेव रंभा, निसिंग में कुलदीप मुल्तानी, घरौंडा में सुमित राणा, असंध में बृज शर्मा, इस्माईलाबाद में प्रो. रणधीर चीका, पिहोवा में विधायक ईश्वर सिंह, रोशन ढांडा व जसविंदर खैरा, शाहाबाद में विधायक रामकरण काला व रणधीर सिंह, लाडवा में डॉ. केसी बांगड़ व गुरविंद्र तेजली, नूंह में दलबीर धनखड़, फिरोजपुर झिरका में मोहसिन चौधरी, पुन्हाना में सूबे सिंह बोहरा, बावल में पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, महम में सूरजभान काजल, भिवानी में अनूप धानक व संजीव मंदौला, कालका में देवेंद्र बबली और साढौरा में दिलबाग नैन चुनाव प्रभारी होंगे।
April 26, 2022

जिला जीन्द के गांव तारखा में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किया गया

जिला जीन्द के गांव तारखा में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किया गया  

जींदः- गांव तारखा में आज बागवानी विभाग, जींद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किसान ज्ञानीराम तारखा के खेत में किया गया। जिसमें तारखा फार्मर प्रोड्यूसर ऑरगनाईजेषन के किसान व जिला जींद के लगभग 82 किसानों ने भाग लिया। इस दौरान    डा. विजय पानू, जिला उद्यान अधिकारी, जींद ने बताया कि देष की राजधानी दिल्ली का काफी क्षेत्र हरियाणा राज्य की सीमायें कवर करती हैं, परन्तु फिर भी राजधानी पंहुचने वाले फल व सब्जियों मे हरियाणा का केवल 10 से 12 प्रतिषत हिस्सा है। उन्होने फल व सब्जियों का क्षेत्र बढाने के साथ-साथ फल व सब्जियों के भण्डारण के लिए किसानो को कोल्ड स्टोर, सी.ए. स्टोर, ईन्टीग्रेटिड पैक हाऊस बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि फल व सब्जियों के भण्डारण न होने के कारण होने वाले नुकसान को कम करके किसान की आमदनी बढाई जा सके और कोल्ड स्टोर,  सी.ए. स्टोर इत्यादि बनाने पर विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदान राषी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । डा. कमल सैनी, विषय वस्तु विषेषज्ञ, रोहतक ने किसानो को बागवानी विभाग की महत्तवपुर्ण स्कीमो के बारे में किसानो को विस्तारपूर्वक बताया तथा किसानो की आय् दोगुना करने हेतू माननीय प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में सुझाव दिऐ। उन्होने किसानों को फलों के बाग लगाने हेतु प्रेरित करते हुये किस्में, पौधे लगाने का समय, पौधे से पौधे की दूरी, बेल वाली सब्जियों की खेती बॉस के साथ करने के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने प्राकृतिक खेती पर विषेष ध्यान देते हुये किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिये जागरूक किया। इस अवसर पर  डा. असीम कुमार, जिला बागवानी सलाहकार, डा.दीपक, उद्यान विकास अधिकारी, नरवाना  किसान ज्ञानी राम, तारखा, सुरेन्द्र श्योंकंद सफा खेडी, हरिकेष काब्रछा, सतबीर सुरबरा, सुरेष सुरबरा, कृष्ण बच्ची, जस्सा डोहाना खेडा, नफा सरंपच, बलमत, बलजीत धस्सो, राजेष झील, सुरेन्द्र नंबरदार, उपस्थित रहें।
जिला उद्यान अधिकारी,
जींद।
April 26, 2022

तेज आंधी में धूं धूं कर जलता रहा रोहतक, शुगर मिल सहित 40 जगह लगी आग, कई जगह फसल राख

तेज आंधी में धूं धूं  कर जलता रहा रोहतक, शुगर मिल सहित 40 जगह लगी आग, कई जगह फसल राख

रोहतक :  कल शाम रोहतक में चली तेज आंधी के चलते भाली स्थित शुगर मिल सहित 40 जगह खेतों में आग लग गई। ज्यादातर जगह गेहूं के फाने व सूखी घास में आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ियों की कमी से परेशान फायर ब्रिगेड के पसीने छूट गए। उधर, सांपला के गिझी मार्ग पर खेत में आग से करीब 4 एकड़ ईख की फसल जल गई।
रात करीब साढ़े 8 बजे तेज हवा चलनी लगी। उस समय खेतों में किसानों ने गेहूं की फांस जलाने के लिए आग लगा रखी थी। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलने लगी। कहीं आग बेकाबू न हो जाएं, इसके चलते फायर ब्रिगेड को फोन घनघनाने लगा। एक घंटे के अंदर 40 जगह से फायर ब्रिगेड कार्यालय में कॉल आई। सुनारिया, गरनावठी, सुंदरपुर, टिटौली, कच्चा चमारिया रोड, गांधरा मोड़, पहरावर, खरावड़ बाईपास, चुनियाना मोड़, बैंसी, पटवापुर, मुरादपुर टेकना, काहनौर, रोहतक रोड महम, चांदी व गिझी के खेतों में गेहूं के फांस व सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में आग लग गई। रात करीब साढ़े 9 बजे भाली स्थित शुगर मिल में खुले के अंदर पड़ी खोई में आग सुलग गई।

देर रात तक फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर 101 की घंटी बजती रही। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कई फोन करने वालों से सॉरी बोला, कहा सभी गाड़ी आग बुझाने गई हुई हैं। इंतजार करना होगा। विभाग के पास मात्र आठ गाड़ियां हैं। इसमें एक महम व एक सांपला में खड़ी होती है। जबकि तीन गाड़ी सेक्टर पांच व तीन सोनीपत स्टैंड स्थित फायर स्टेशन पर खड़ी रहती हैं। विभाग की तीन गाड़ियां 10 साल पुरानी हो चुकी हैं। ऐसे में सोमवार को गाड़ियों की काफी कमी महसूस हुई।

वहीं सांपला में गिझी मार्ग पर करीब 4 एकड़ ईख की फसल में आग लग गई। इससे किसान को आर्थिक नुकसान हो गया है। मौके पर जेसीबी मशीन व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन आंधी के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस्माईला गांव के किसान ने सांपला गिझी मार्ग पर करीब चार एकड़ में ईख की फसल उगा रखी थी। दोपहर बाद अचानक फसल में आग लग गई। इसी दौरान आए तेज हवा के कारण आग की लपटों ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। आग को रोकने के लिए जेसीबी मशीन की भी मदद ली गई, लेकिन आंधी की वजह से प्रशासन और किसान का प्रयास नाकाम रहा। इससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग आसपास के खाली खेतों में भी फैल गई। किसान ने हाल में फसल की कटाई का काम भी शुरू कर दिया था। किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं जुलियाना मोड़ रेलवे फाटक के पास भी आग लग गई, वहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया।
April 26, 2022

मानेसर में लगी भीषण आग:30 एकड़ में बनी झुग्गियां और कबाड़ जलकर राख; एक की लाश मिली, कई झुलसे

मानेसर में लगी भीषण आग:30 एकड़ में बनी झुग्गियां और कबाड़ जलकर राख; एक की लाश मिली, कई झुलसे

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिला स्थित मानेसर में करीब 30 एकड़ के एरिया में झुग्गी और कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग कितनी विकराल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गुरुग्राम के अलावा आसपास के जिलों से बुलाई गईं सैकड़ों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

एक महिला की लाश बरामद हुई है, जबकि कई लोग झुलसे गए हैं। कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं। फायर अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि पिछले 25 साल में उन्होंने इतने बड़े क्षेत्र में आग लगी नहीं देखी। कबाड़ से फैली आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। अभी तक दर्जनों दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि मंगलवार सुबह के बाद आग पर कंट्रोल होना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि अभी कुछ एरिया में ही आग लगी हुई है।
Massive fire in Manesar: 30 acres of slums and junk burnt to ashes; One dead body found, many scorched
आग में तबाह हुआ सामान।
रात में चली तेज आंधी से फैली आग

बता दें कि आगजनी उस समय हुई, जब सोमवार की रात तेज आंधी चल रही थी। इससे उड़ी कोई चिंगारी कबाड़ में आकर गिरी और रात करीब 10 बजे आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 में 30 एकड़ में फैले कबाड़ और झुग्गियों में आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के साथ आग की लपटों और धुएं के गुबार से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की मानें तो तेज हवाओं के चलते आग इलाके में फैल गई।
Massive fire in Manesar: 30 acres of slums and junk burnt to ashes; One dead body found, many scorched
जेसीबी की मदद से राख हुए सामान को हटाते।
लोगों ने आग में फंसे झुग्गी वासियों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला। हालांकि पुलिस जवान और दमकल कर्मियों ने ज्यादातर झुग्गी वासियों को पहले ही निकाल लिया था। इलाका खाली करवा लिया था, लेकिन आग लगने की शुरुआत में कई लोग उसमें झुलस गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही अस्पतालों की टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। आला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
April 26, 2022

भारत ने पाकिस्तान के 6 और देश के 10 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, 68 करोड़ से ज्यादा थी इनकी Viewership

भारत ने पाकिस्तान के 6 और देश के 10 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, 68 करोड़ से ज्यादा थी इनकी Viewership

नई दिल्ली : देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करते हुए गलत सूचनाएं फैलानेवाले 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इनमें से 6 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और 10 भारत से चलने वाले यूट्यूब चैनल हैं। इन सभी चैनलों की कुल व्यूवरशिप 68 करोड़ से ज्यादा थी। सरकार का मानना है कि इन चैनलों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने और गलत सूचनाएं देकर लोगों को भड़काने के लिए किया जा रहा था। इन चैनलों पर भारत के विदेश मामलों, सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक व्यवस्था को लेकर भी गलत टिप्पणियां की जा रही थीं। इसके अलावा इससे देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा था।
April 26, 2022

चंडीगढ़ में मास्क नहीं तो 500 रुपए जुर्माना:प्रशासन के आदेश- बसों, स्कूल-कॉलेजों, स्टोर, मॉल्स जैसी जगहों पर जरूरी

चंडीगढ़ में मास्क नहीं तो 500 रुपए जुर्माना:प्रशासन के आदेश- बसों, स्कूल-कॉलेजों, स्टोर, मॉल्स जैसी जगहों पर जरूरी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कोरोना केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। चंडीगढ़ प्रशासन ने बंद वातावरण वाली जगहों पर मास्क न पहनने वालों को 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है।


ताजा आदेशों के अनुसार बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा समेत सिनेमा हाल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर्स, दुकानें आदि ऐसे स्थानों की लिस्ट में शामिल हैं। स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स, लाइब्रेरी, सरकारी और निजी दफ्तरों और बाकी अन्य सभी इंडोर गैदरिंग में भी मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।
चंडीगढ़ शहर के बस स्टैंड, पर्यटक स्थलों, माल्स आदि पर लोगों की भारी भीड़ होती है। यहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है। (फाइल फोटो)
जुर्माना न भरने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई

प्रशासन ने अपने आदेशों में साफ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति ऐसी जगहों पर मास्क नहीं पाएगा उसे 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जो जुर्माना नहीं भरेगा उस पर इंडियन पीनल कोड(आईपीसी) की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। उपरोक्त आदेशों की पालना करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम के एडिशनल/जॉइंट कमिश्नर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार, एमओएच, नगर निगम, मेडिकल अफसर, थाना एसएचओ और डीसी द्वारा तैनात अफसरों की होगी।

प्रशासक बीएल पुरोहित के सलाहकार धर्म पाल ने स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, यूटी की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरपर्सन होने के रूप में जारी किए हैं। शहर में अभी तक 91,998 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 90,798 लोग इनमें से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना प्रभावित 1,165 लोगों की जान अभी तक जा चुकी है।
April 26, 2022

खिलाडी ने डूबो दिया गांव का नाम:हिसार बैंक डकैती में जूडो गोल्ड मेडलिस्ट सोनी का नाम आने पर ग्रामीण स्तब्ध

खिलाडी ने डूबो दिया गांव का नाम:हिसार बैंक डकैती में जूडो गोल्ड मेडलिस्ट सोनी का नाम आने पर ग्रामीण स्तब्ध

हिसार : हरियाणा के हिसार का सोनी छाबा, वो नाम है, जिसे सुनकर जिलावासी पांच साल में दूसरी बार चौंके हैं। पहला मौका जुलाई-2017 में आया था, जबकि नंगथला के सोनी ने इंग्लैंड के भामास में यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने सभी मुकाबले जीत कर देश को गोल्ड दिलाया था। ग्रामीणों के साथ सरकार ने भी उसे उपहारों से लाद दिया था।
अब इस नाम से दूसरी बार लोग तब चौंके, जब हिसार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 18 अप्रैल को हुई 16.19 लाख की डकैती का मास्टर माइंड उसे करार दिया गया। पांचवें साल ही वह अर्स से फर्स पर आ गया है। पकड़े जाने पर उसने यही कहा कि - मेरी किस्मत खराब थी, जो गलत आदमी की बातों में आकर भविष्य खराब कर बैठा।
जूडो के एक मुकाबले में विरोधी पर भारी पड़ते सोनी छाबा।

*कांस्टेबल की नौकरी से नहीं चला खर्चा*

सामने आया है कि इंग्लैंड के भामास में 17 से 20 जुलाई 2017 तक यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली शोहरत और इनाम में आई राशि से उसे ऐशो आराम मिला, वह उससे पथभ्रष्ट हो गया। 12वीं पास सोनी को ITBP में कांस्टेबल की नौकरी उसे हल्की लगने लगी। वह अय्याशी और शान ओ शौकत में इतना डूब गया कि खर्च चलाने के लिए डकैती तक का सफर तय कर लिया। इससे पहले वह कांस्टेबल की नौकरी छोड़ने का प्रयास भी कर चुका है, लेकिन कंपनी की ओर से परमिशन नहीं मिली।
गाड़ी के साथ दिखता था हमेशा।

*पहले दो और फिर हुए पांच*

बताते हैं कि कार में घुमने वाले सोनी के खर्चे बढ़ते जा रहे थे। खेल पीछे छूट गया था और वह हमेशा इसकी फिराक में रहता कि करोड़ों रुपया कहां से जुटाए। इस बीच महावीर स्टेडियम में उसकी मुलाकात गांव भाठला के प्रदीप से हुई। वह पहले ही सदर हांसी थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज केस में जेल जा चुका था। दोनों मिलते तो मोटा हाथ मारने की प्लानिंग करने लगते। इस बीच सोनीपत के गांव सेहरी का नवीन भी उनके संपर्क में आया। नवीन के दो और दोस्त विकास और सोनू थे। पांचों की तिकड़ी बनने के बाद ही बैंक लूट की प्लानिंग की गई।
यूथ कॉमनवेल्थ में मेडल के साथ सोनी।

*जूडो फेडरेशन ने वहन किया था खर्च*

सोनी छाबा ने जुलाई-2017 के यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के निकोलिक उरोस को मात देकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला था। उसके कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने का पूरा खर्च जूडो फैडरेशन ने वहन किया था। 12वीं में पढ़ाई के दौरान सोनी हिसार में अपनी बुआ नीलम आर्य के पास रह कर जूडो की कोचिंग लेता था। बाद में नेशनल टीम में चयन होने के बाद पटियाला स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में प्रैक्टिस की थी।
*हिसार बैंक डकैती में इस्तेमाल गाड़ी ने पकड़वाया:*

ब्रेजा की तलाश में जीरकपुर पहुंची STF को CCTV-कपड़ों से मिला पांचों का सुराग

*कोई मैच नहीं हारा*

सोनी छाबा का भाई अश्वनी छाबा भी जूडो खिलाड़ी था। उसने अपने भाई से प्रेरणा लेकर नेशनल कैडेट एंड जूडो जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड, जूनियर वर्ल्ड स्कूल जूडो चैंपियनशिप व स्कूल नेशनल जूडो चैंपियनशिप सहित अन्य राष्ट्रीय-अंतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीते थे। यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में उसने जितने भी मैच खेले वह सभी में जीता था। सरकार की ओर से भारी कैश अवार्ड उसे मिला था।
जूडो के मुकाबले में मेडल जितने के बाद सोनी।

*युवा मानते रहे हैं आदर्श*

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल विजेता सोनी छाबा को गांव नंगथला के युवा अपने आदर्श मानते रहे हैं। ग्रामीणों ने भी गोल्ड जीतने पर उसे सिर आंखों पर बैठाया था। जुलाई-2017 में इंग्लैंड से गोल्ड लेकर लौटने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ था। अब सोमवार को ग्रामीणों ने उसका नाम बैंक डकैती में आने की सूचना मिली तो स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने बस इतना ही कहा कि छोरे ने डूबो दिया नाम। सोनी का परिवार 2013 में मां की मृत्यु होने के बाद बड़ा भाई अश्वनी व पिता बलवंत भी हिसार के जवाहर नगर में रहने लगे थे।
April 26, 2022

अब मात्र 50 रुपये में करवाएं 5 लाख का बीमा, जानिए हरियाणा सरकार की इस योजना के बारे में

अब मात्र 50 रुपये में करवाएं 5 लाख का बीमा, जानिए हरियाणा सरकार की इस योजना के बारे में

नारनौल : हरियाणा में स्थापित ट्रेडर्स के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा  योजना चलाई गई है। इसके तहत ट्रेडर्स मात्र 50 रुपये देकर बीमा करवा सकते हैं। इसके तहत ट्रेडर्स को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम ( एचयूएम ) व उद्यम रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। महेंद्रगढ के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम ( एचयूएम ) व उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसमें नए उद्यम रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम भी किया जाएगा। यह हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल है।  उन्होंने बताया कि इच्छुक ट्रेडर्स जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम केंद्र प्रस्तावित डेस्क पर संपर्क करें। सभी एमएसएमई उद्यमियों तक इनका लाभ पहुंचाने के लिए जिला एमएसएमई कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थापित सभी एमएसएमई उद्योगों को एक प्रमुख पहचान पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी जिससे सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग अनेक प्रकार के अनुदान सब्सिडी स्कीमों का लाभ उठा सकें। उद्यमी एवं व्यापारी खुद भी ऑनलाइन करवा सकते हैं पंजीकरण उद्यमी एवं व्यापारी खुद भी यूडीवाईएएम रजिस्ट्रेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय की ओर से सक्षम युवाओं द्वारा उद्योग, प्रतिष्ठान, ट्रेडिंग फर्म व दुकान आदि पर जाकर एचयूएम का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसी तरह हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम के लिए एचएआरयूडीएचवाईएएम डॉट ई दिशा डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह दस्तावेज लगाने होंगे इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो एवं उद्योग का संपूर्ण विवरण निवेश, उद्यम स्थापना, तिथि, एंप्लॉयमेंट, ईमेल सहित पूरा पता इत्यादि दस्तावेज साथ लाकर कार्यालय में अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय में उद्यम रजिस्ट्रेशन फ्री में किए जाते हैं।
April 26, 2022

हरियाणा के 4858 क्लर्कों की भर्ती का परीक्षा परिणाम रद्द, नया रिजल्ट जारी करने के आदेश

हरियाणा के 4858 क्लर्कों की भर्ती का परीक्षा परिणाम रद्द, नया रिजल्ट जारी करने के आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा सितंबर 2020 में 4858 क्लर्कों की भर्ती का जो परिणाम जारी किया गया था उसके खिलाफ हाईकोर्ट में दायर कई याचिकाओं को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने इस परीक्षा के परिणाम को रद्द करते हुए आयोग को तीन महीनों में नए सिरे से संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दे दिए हैं। जस्टिस अरुण मोंगा ने सोमवार को इस भर्ती के परिणाम के खिलाफ दायर दर्जनों याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिए हैं। बता दें कि करनाल के अनिल कुमार व अन्य ने एडवोकेट रविंदर ढुल के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि 2019 में 4858 क्लर्कों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके बाद लिखित परीक्षा ली गई और सितंबर 2020 में इसका परिणाम जारी कर दिया गया था।
इस परिणाम को कई आवेदकों ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि परिणाम जारी करते हुए आयोग ने बड़े स्तर पर गलती की है, जिसके चलते कई योग्य आवेदकों का चयन नहीं हो पाया है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र के दो सेट थे और आयोग ने नकल को रोकने के लिए दोनों सेट में उत्तरों के क्रम में बदलाव किया था। सेट सी में प्रश्न संख्या 3, 47 और 66 में वही प्रश्न थे जो सेट ए में 24, 62 और 9 के थे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प ए, बी, सी और डी था। इन दोनों सेटों में उत्तर के विकल्प क्रम को बदल दिया गया था। यानी सेट सी में अगर प्रश्न का उत्तर सी था तो सेट ए में इसे डी कर दिया गया। लेकिन जब परीक्षा के बाद आयोग ने परिणाम जारी किया तो दोनों के विकल्प सी को सही बताते हुए अंक दे दिए। इस तरह अंक दिए जाने में हुई गलती के कारण कई आवेदक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण भर्ती के परिमाणों में कैसे गलती की जा सकती है। लिहाजा हाईकोर्ट ने भर्ती के इस परिणाम को रद्द करते हुए आयोग को आदेश दिए हैं कि वह नए सिरे से संशोधित कर तीन महीनों में परिणाम जारी करे, साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि इस गलती के लिए आयोग पर जुर्माना लगाया जा सकता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं।
April 26, 2022

1 करोड़ की फिरौती मांगी:BJP वर्कर को विदेशी नंबर से कॉल करके बोला मिपा बदमाश- नहीं दिए तो परिवार खत्म

1 करोड़ की फिरौती मांगी:BJP वर्कर को विदेशी नंबर से कॉल करके बोला मिपा बदमाश- नहीं दिए तो परिवार खत्म

पानीपत : जिले के मतलौडा कस्बे के गांव अहर निवासी भाजपा के कार्यकर्ता किसान बलवान शर्मा से कथित मिपा बदमाश ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी है। बदमाश ने फिरौती न देने पर बलवान को परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी है।

बदमाश ने विदेशी नंबरों से वॉयस कॉल करके फिरौती मांगी है। लगातार तीन दिन में 50 से अधिक कॉल आने से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत एवं कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
*अमेरिका से कॉल कर रहा था मिपा बदमाश*

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में बलवान शर्मा ने बताया कि वह पेशे से किसान और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 2005 में भाजपा की टिकट पर नौल्था हल्के से विधानसभा चुनाव लड़ा था। 22 अप्रैल की सुबह करीब सवा 8 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मिपा बदमाश बताया।

उसने कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है। उसे 1 करोड़ की फिरौती चाहिए। अगर रुपए नहीं दिए तो वह उसे परिवार सहित जान से मार देगा। इसी दिन उसी नंबर से दोबारा 8:22 व 8:51 बजे दो और कॉल आई। कथित बदमाश मिपा ने बार-बार पैसों की मांग की और धमकी दी की अगर रुपए नहीं दिए गए, तो वह कुछ भी कर देगा।
बदमाश की कॉल 23 व 24 अप्रैल को भी आई। इसके बाद बदमाश ने अलग नंबर से व्हाट्सऐप पर रिकॉर्डिंग करके मैसेज भी भेजे, जिसमें भी उसने 1 करोड़ रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उक्त रिकॉर्डिंग में भी जान से मारने की धमकियां दी।

*50 कॉल आई, 6 बार हुई बातचीत*

बलवान ने बताया कि बदमाश की उसके पास 3 दिन में करीब 50 कॉल आई, जिसमें से उसने 6 कॉल रिसीव की हैं। इन सभी 6 कॉल्स में वह 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगता रहा। रुपए न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकियां देता रहा।
बदमाश से एक कॉल पर 2 मिनट 36 सेकेंड, दूसरी पर 4 मिनट 10 सेकेंड, तीसरी कॉल पर 3 मिनट 50 सेकेंड, चौथी कॉल पर 7 मिनट 42 सेकेंड, 5वीं कॉल पर 8 मिनट 19 सेकेंड व छठी कॉल पर 3 मिनट 41 सेकेंड बात हुई।

बलवान का कहना है कि बदमाश के बात करने के तरीके से यह भी लग रहा था कि उक्त सभी कॉल्स किसी ने करवाई हैं। मगर हो सकता है कि वाकई बदमाश खुद ही यह कॉल कर रहा हो।
April 26, 2022

बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से दो भैंस जिंदा जली

बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से  दो भैंस जिंदा जली

फतेहाबाद : रतिया क्षेत्र में देर शाम को आई तेज आंधी के चलते खेतों में से गुजर रही बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से क्षेत्र में अनेक गांव में आग लग गई। जहां रतिया शहर के जाखन दादी, बबनपुर, लालवास, रत्ता खेड़ा और बिलासपुर ढाणी के खेतों में लगी। लेकिन आग से सबसे ज्यादा नुकसान बिलासपुर ढाणी में हुआ जहां और पहले खेतों में पड़े भूसे में लगी उसके बाद और खेतों के पास तूड़ी के कूप में जा लगी। जिसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया और बिलासपुर ढाणी के रिहायशी क्षेत्र पहुंच गई आग जैसे ही रिहायशी क्षेत्र के मकानों के पास तो ढाणी में भगदड़ मच गई। आग ने जहां दो तीन मकानों को प्रभावित किया। वहीं आग की चपेट में चार भैंस भी आ गई इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो बुरी तरह जल गई। बिलासपुर ढाणी में आग लगने की सूचना मिलने पर रतिया कुला और आसपास के क्षेत्रों से दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि आग में लेखराज की दो भैसों की जलकर मौत हो गई और बग्गा सिंह पुत्र बाबूराम, जोगराज़, बीर सिंह, रोशन लाल, लेखराज, हंस राज, प्यारे लाल, किशन लाल, रोबन आदि की काफी मात्रा में तुड़ी जलकर राख हो गई। तेज आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित तेज आंधी के चलते लाइनों में बहुत ज्यादा फाल्ट आ गया है। कहीं बिजली की तारों पर वृक्ष गिरे हुए हैं। बाजार में फ्लेक्स बोर्ड गिरे हुए हैं और कई जगह पर बिजली लाइन के खंबे गिर जाने के कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट आ गया है। जिसके चलते रतिया क्षेत्र में देर रात तक भी बिजली व्यवस्था सुचारू होने की संभावना ना के बराबर थी। बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी आनंद प्रकाश ने भी माना कि सभी लाइनों की प्रॉपर पेट्रोलिंग करके और फाल्ट दूर होने के बाद लाइट चलने की संभावना है। बिजली सप्लाई सुचारु रूप से चलने में टाइम लग सकता है।

Monday, April 25, 2022

April 25, 2022

भाजपा -जजपा को नहीं जनता के हितों से कोई सरोकार : रणदीप सुरजेवाला

भाजपा -जजपा को नहीं जनता के हितों से कोई सरोकार : रणदीप सुरजेवाला


जींद से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें 27 महीने से पड़ी हैं बंद, खट्टर-दुष्यंत सरकार मूकदर्शक बनी बैठी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार पर जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। आए दिन लूट, डकैती, अपहरण, बेरोजगारी से जनता भय के माहौल में जी रही है तो दूसरी तरफ निरंतर बढ़ रही महंगाई ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि इतना ही नहीं अब लोगों का सफर तन्हा ही नहीं बल्कि वीरान सा हो गया है। उन्होंने कहा कि जींद से होकर गुजरने वाली अप-डाऊन 13 पैसेंजर ट्रेनों सहित 24 ट्रेनें 27 महीने से बंद पड़ी है।आमजनमानस का सफर प्रभावित हो रहा है। छोटे दुकानदार व व्यापारियों का भी व्यापार प्रभावित हो रहा है। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार बेखबर हो आंखें मूंद बैठी हैं। जिन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। हरियाणा की जनता को भाजपा सरकार की मंशा स्पष्ट दिखाई दे रही है। जिस कारण आज हरियाणा का हर वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा हैं।
April 25, 2022

गुरूग्राम : कैश वैन लूट के आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

गुरूग्राम : कैश वैन लूट के आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

ग्ररूग्राम : क्राइम ब्रांच ने बहुचर्चित कैश वैन लूट मामले में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 70 लाख कैश और वारदात में इस्तेमाल हुई आल्टो गाड़ी को बरामद कर मामले का खुलासा (Cash Van Loot Case) करते हुए वारदात में शामिल दिल्ली के 2, फरीदाबाद और पलवल के रहने वाले 1-1 बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 
गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्र ने बताया कि वारदात के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाशों के पीछे थी और जैसे ही मौका मिला वैसे ही चारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल जावेद नाम का शख्स पहले इस कैश कलेक्शन कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था और इसी जावेद ने जब यह बात नीलकमल, दिवांकर, गुलाब को बताई तो इन शातिर बदमाशों ने अपने साथ जॉनी और कुलदीप को भी साथ मिला कर लूट की साजिश रच डाली। 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती 7 और 11 अप्रैल को वारदात में शामिल इस बदमाशों (Cash Van Loot Case) ने कैश वैन की रेकी की थी और फिर योजनाबद्ध तरीके से 18 अप्रैल को 96 लाख 32 हजार की लूट को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। 
बहरहाल पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर अन्य एक फरार बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू गए थे। बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने 70 लाख का कैश बरामद कर लिया है और बाकी के लिए भी दबिश दी जा रही है। 
एक अन्य आरोपी जो फरार चल रहा है उसको पकड़ने के लिए भी टीमें लगा दी गई हैं। बता दें कि, बीती 18 अप्रैल को एक कैश वैन से 96 लाख 32 हजार की रुपये की लूट की वारदात सामने आई थी। 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर हथियारों के बल पर पूरी वारदात को अंजाम दिया। कैश कलेक्शन करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने 18 अप्रैल की सुबह 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था। 
कलेक्शन के बाद कर्मचारी कैश को लेकर सेक्टर-53 एचडीएफसी बैंक में जमा करते हैं। जब वारदात हुई उस वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए वैन में इंतजार कर रहे थे।
April 25, 2022

अब महिलाएं संभालेंगी हरियाणा रोडवेज की कमान, परिचालक और चालक के लिए मांगे आवेदन

अब महिलाएं संभालेंगी हरियाणा रोडवेज की कमान, परिचालक और चालक के लिए मांगे आवेदन

सिरसा: 21वीं सदी में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखा रही है। कई सरकारी और निजी संस्थानों में अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ चुकी महिलाएं अब पहली बार हरियाणा रोडवेज में भी महिलाएं चालक व परिचालक के रूप में देखने को मिल सकती है। कौशल रोजगार के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक डिपो द्वारा नए चालकों व परिचालकों की सूची मांगी गई थी। 
 
जिसके बाद सिरसा डिपो द्वारा 15 मार्च तक आवेदन की तिथि निश्चित की थी. जिसमे कुल 2 हजार 98 चालक व 2 हजार 336 परिचालकों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों में 9 महिलाओं द्वारा चालक व 17 महिलाओं द्वारा परिचालक पद के लिए आवेदन दिया हैं। जिन्हें ट्रेनिंग के बाद ड्यूटी पर भेज दिया जाएगा। सिरसा बस स्टैंड डिपो संस्थान प्रबन्धक रत्न लाल ने बताया की कौशल रोजगार के तहत नए चालक व परिचालकों की सूची हरियाणा सरकार द्वारा मांगी गई थी। 
जिसमें से 9 महिला चालक व 17 महिला परिचालकों द्वारा आवदेन भी आये है। उन्होने बताया की हालांकि आवेदन की तिथि 15 अप्रैल तक रखी गई थी जिसे अभी रोक दी गई हैं। उन्होंने बताया की जैसे ही हमें ऊपर से आर्डर मिलेंगे उसी के अनुसार आगे जितने आवेदन हमारे पास प्राप्त होगी। उनकी सूची बनाकर आगे डिपार्टमेंट को भेज दी जाएगी। जिसके बाद इन्हें ट्रेनिंग देकर प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा ओर सरकार को जहां-जहां जरूरत होगी उसी अनुरूप इन सब की ड्यूटियां लगा दी जाएंगी।
April 25, 2022

वेटिंग के चलते अब एक की बजाय दो सत्रों में चालक लेंगे प्रशिक्षण, अभी आवेदन 1700 पेंडिंग

वेटिंग के चलते अब एक की बजाय दो सत्रों में चालक लेंगे प्रशिक्षण, अभी आवेदन 1700 पेंडिंग

महेंद्रगढ़ :  चालक प्रशिक्षण स्कूल में 25 अप्रैल से चालक प्रशिक्षण का नया बैच शुरू होगा। पहले एक स्तर में केवल 140 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जाता था, लेकिन अब 25 अप्रैल से दो सत्रों में 280 प्रशिक्षाणार्थी शामिल होंगे। अभी 1700 प्रशिक्षाणार्थी वेटिंग सूची में हैं। ऐसे में सूची के अंतिम आवेदन को करीब छह महीने तक प्रशिक्षण के लिए इंतजार करना पड़़ेगा। बता दें कि बीते माह मार्च में चालक प्रशिक्षण स्कूल में 1373वां बैच शुुरू हुआ था, जिन्हें दो सत्र में 35 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें पंजीकरण 17901 से 18300 तक बच्चों को शामिल होंगे। इसके बाद वेटिंग में 1700 पंजीकृत आवदेक है। ट्रेनिंग चालक प्रशिक्षण स्कूल के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर चल रहे चालक ट्रेनिंग स्कूल में एक बैच में 140 सीटें होती है। गर्मी के मौसम में दो बैचों में ट्रेनिंग चलती है। इस हिसाब से 280 बच्चों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया जाता है।
*बस चलाने की मिलती है ट्रेनिंग*

 बता दें कि अप्रैल से सितंबर तक चयनित आवेदनों को सुबह व शाम के सत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि अक्टूबर से मार्च माह तक एक ही सत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। रोडवेज विभाग द्वारा ट्रेनिंग स्कूल को सात बसें उपलब्ध करवाई गई है। एक बस में 20 बच्चे को ट्रेनिंग दी जाती है। इस हिसाब से एक बैच में गर्मी के समय 280 व सर्दी के मौसम में 140 बच्चोें को बस चलाने की टे्रनिंग दी जाती है। बस स्टैंड केे ऊपर स्थित इस ट्रेनिंग स्कूल में यदि बसों की सख्या बढ़ा दी जाती है तो जिससे क्षेत्र के अधिकांश युवाओं को चालक के लिए क्षेत्र में भविष्य संवारने का मौका मिलेगा। लंबी प्रशिक्षण के लिए लंबी वेटिंग सूची कई सालों से चली आ रही है। चालक प्रशिक्षण स्कूल में बसों की संख्या बढ़वाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा व संगठनों के अन्य सदस्यों ने हरियाणा सरकार, परिवहन मंत्री, रोडवेज विभाग के डीजी व उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भेज चुके है, लेकिन उन ज्ञापनों की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बता दें कि चालक प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अगर गलती से एक दिन भी गैर हाजिर हो जाता है तो उसको 1770 रुपये का जुर्माना लगता है।
April 25, 2022

हरियाणा सरकार ने सूखा चारा प्रदेश से बाहर भेजने पर लगाया प्रतिबंध, विपक्ष हमलावर

हरियाणा सरकार ने सूखा चारा प्रदेश से बाहर भेजने पर लगाया प्रतिबंध, विपक्ष हमलावर

चंडीगढ़ : हरियाणा में इन दिनों तूड़ी पर ही रार छिड़ गई है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा ने बाहर तूड़ी भेजने या बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का मानना है कि तूड़ी बाहर भेजने से प्रदेश में पशुओं के लिए सूखे चारे की कमी हो सकती है। वहीं सरकार ने सूखे भूसे, तूड़ी ( गेहूं, गवार, सरसों, पैडी आदि ) को भट्ठों में जलाने, गत्ता बनाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। आदेशाें के अनुसार गेहूं की कम पैदावार और चारे की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पशु चारा राज्य से बाहर नहीं बेचा जा सकेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कई जिलों में धारा 144 के तहत रोक के आदेश भी जारी किए गए हैं। वहीं तूड़ी बाहर भेजने से गौशालाओं के सामने भी सूखे चारे का संकट खड़ा हो गया है।
*पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया फैसले का विरोध*

 उधर इस मुद‍्दे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों द्वारा अन्य राज्यों में तूड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया है। हुड्डा का कहना है कि गेहूं सीजन में किसान पहले ही बड़ा घाटा झेल चुके हैं। इस बार बेमौसमी बारिश और गर्मी के जल्द आगमन के चलते प्रति एकड़ 5 से 10 क्विंटल गेहूं की पैदावार कम हुई है। कई जगह पर किसान की पूरी तो कई जगह आधी फसल बर्बाद हो गई। ऐसे में कुछ किसान तूड़ी बेचकर जैसे-तैसे अपने नुकसान की भरपाई कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों से यह हक भी छीन रही है। दूसरी तरफ मंडियों में न गेहूं का उठान हो रहा है और न समय पर भुगतान की अदायगी ही कर रही है गठबंधन सरकार। हुड्डा ने कहा कि सरकारी अधिकारियों द्वारा जबरन किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को जहां-तहां रोकी जा रहा है और किसानों से सस्ते दाम पर तूड़ी की लूट की जा रही है। जबकि किसान को अपनी तूड़ी कहीं भी बेचने की आजादी होनी चाहिए।
*किसानों को प्रताड़ित कर रही सरकार : सैलजा*

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि खुद व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में नाकाम भाजपा-जजपा सरकार अपनी नाकामियों की सजा किसानों को देने पर तुली हुई है। आए दिन सरकार किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों को प्रताड़ित कर रही है। तूड़ी को राज्य से बाहर बेचे जाने पर प्रतिबंध लगाना तानाशाही भरा फैसला है। यह फैसला तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। सैलजा ने कहा कि सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि गांवों में मुनादी कर सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान बाहर के प्रदेश में अपनी तूड़ी ना बेचे। आदेशों के मुताबिक यदि कोई भी किसान उक्त आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ऐसे आदेश जारी कर अपने किसान विरोधी फैसले को किसानों पर थोप रही है। सरकार का यह तुगलकी फरमान बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
April 25, 2022

हरियाणा के कृषि मंत्री बोले - सरकारी नौकरी के पीछे ना भागें युवा

हरियाणा के कृषि मंत्री बोले - सरकारी नौकरी के पीछे ना भागें युवा

भिवानी : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी की बजाए स्वरोजगार अपनाना चाहिए। जिससे न केवल स्वयं को रोजगार मिले बल्कि दूसरों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 2 गांवों में सौ-सौ गायों से भ्रूण हस्तांतरण तकनीक (एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी) से बछड़ी उत्पन्न करने वाली पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाएगा। इस तकनीक के तहत गायों से प्रौजनी टेस्टिंग गाय और सांड का भ्रूण सामान्य गाय के पेट में छोड़ा जाएगा। जिससे 20 लीटर दूध देने वाली उत्तम नस्ल की बछड़ी तैयार हो सकेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे परंपरागत खेती की बजाय पॉली हाउस व नेट हाउस बनाकर सब्जी तथा बागवानी का उत्पादन करें और इसके साथ पशुपालन, मछली पालन व्यवसाय को भी अपनाएं। इससे किसानों की आय और रोजगार में बढ़ोतरी हो सकेगी।
कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को गांव सिरसी के निजी फैक्ट्री का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर ऋण मुहैया करवा रही है। इसके साथ साथ रोजगार प्रदान करने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश के दूसरे राज्यों से किसानों को अधिक सुविधा देने में सबसे आगे है। परंतु फिर भी किसान पूरे भारत में जाकर के अवलोकन करें और जो भी किसान हित में योजना है, उन्हें जानकारी दें। उस योजना को हरियाणा में भी लागू किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को नई तरक्की के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और उन्हें शिक्षा संस्कार व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा बिजली के मुद्दे पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का ध्यान ही घपलों में रहता है पर भाजपा जनहित व जनसेवा में विश्वास रखती है। जनसेवा व अंतोदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। उन्होंने किसानों को अंधाधुध रासायनिक उर्वरक डालकर ली जाने वाली जहरीली खेती के स्थान पर ऑर्गेनिक व प्राकृतिक खेती करने का अनुरोध किया। जिससे कि सभी लोग स्वस्थ रहे और जहर मुक्त खेती से छुटकारा मिल सके।
April 25, 2022

करनाल के एमबीबीएस छात्र की ओडिशा में मौत, परिजन बोले- होती थी रैगिंग, की गई है हत्या

करनाल के एमबीबीएस छात्र की ओडिशा में मौत, परिजन बोले- होती थी रैगिंग, की गई है हत्या

करनाल : ओडिशा में एमबीबीएस कर रहे करनाल के छात्र निशांत की संदिग्ध मौत हो गई। निशांत ओडिशा के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को परिजनों के पास फोन आया कि निशांत की छत से गिरकर मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का आरोप है कि निशांत ने अपनी डायरी में रैगिंग से परेशान होने की बात लिखी है। परिजनों ने ओडिशा में पुलिस को शिकायत देकर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि निशांत को छत से फैंंका गया है। इस कारण उसकी मौत हुई है। रविवार को निशांत का शव करनाल पहुंचा। निशांत के पिता डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज से फोन कर बताया गया कि एक हादसा हुआ है। निशांत हॉस्टल की बिल्डिंग से नीचे गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार ने बताया कि निशांत रोजाना बताता था कि उसके साथ रैगिंग हो रही है। इसका जक्रि अपनी डायरी में भी किया। 4 दिन हो गए थे, उन्हें रैगिंग में रात में 10 से 1 बजे तक बैठा कर रखते थे। रात को ग्राउंड की सफाई करवाते थे। पूरी घटना का उसने एक नोट बनाया है। चाची अंजू ने बताया कि सरकारी कॉलेज में कोई सुविधा नहीं है। कॉलेज प्रबंधक का कोई नियंत्रण नहीं है। बच्चा पूरी तरह से दबाव में था। उसे न तो वहां सोने दिया जा रहा था, बत्ती बंद कर कमरे में बंद कर देते थे। उसे पूरी तरह से परेशान कर रखा था। परिजनों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ स त से स त कार्रवाई हो। ताकि भवष्यि में दोबारा ऐसी घटना न हो सके।