Breaking

Showing posts with label सोनीपत. Show all posts
Showing posts with label सोनीपत. Show all posts

Tuesday, May 26, 2020

May 26, 2020

खरखौदा ब्लॉक के गोपालपुर गांव में एक मिला कोरोना पॉजिटिव केस दिल्ली से है इसकी ट्रैवल हिस्ट्री , दिल्ली के दमकल केन्द्र विभाग में काम करता है दीपक


(अजय सैनी) खरखौदा ब्लॉक के गोपालपुर गांव में एक मिला कोरोना पॉजिटिव केस दिल्ली से है इसकी ट्रैवल हिस्ट्री , दिल्ली के दमकल केन्द्र विभाग में काम करता है दीपक । दीपक के साथ साथ 30 और लोगो को भेजा गया कोरोना टेस्ट के सैम्पल के लिए। और उनके सैकंडरी कॉन्ट्रैक्ट को भी  ट्रेस किया जा रहा है।
आपको बता दे कि खरखौदा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नितिन फलस्वाल व   फिरोजपुर बाँगर सामान्य अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर हंस राज पासी दोनो की रैपिड एक्शन टीम ने ये करवाई की है जिसमे डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने बताया कि दीपक गोपालपुर गांव का रहने वाला है और दिल्ली के दमकल केन्द्र विभाग में कर्मचारी है उसका 23 मई की कोरोना का टेस्ट हुआ था जिसमे दीपक की टेस्ट रिपोर्ट 25 मई को कोरोना पॉजिटिव आई  पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही डॉक्टर नितिन व डॉक्टर हंस राज पासी दोनो की टीम एक्शन मोड़ में आकर  गोपालपुर गांव में पहुँची। जहाँ कोरोना स्पेशल एम्बुलेंस से दीपक को सोनीपत भेजा गया वही उसके  प्रेमरी कॉन्ट्रेक्ट में लगभग 30 लोगो को कोरोना टेस्ट के लिए तीन एम्बुलेन्स के जरिये सोनीपत  के नागरिक अस्पताल भेजा गया। अब आगे की करवाई इन सभी की रिपोर्ट आने पर ही कि जाएगी।

Sunday, May 24, 2020

May 24, 2020

खरखोदा में फंसे प्रवासी मजदूर कर रहे हैं घर जाने की मांग


(पवन सैनी)सोनीपत ।24 मई जिला के उपमंडल खरखोदा में लोक डाउन के चलते डेढ़ सौ प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने 5 मई को रजिस्ट्रेशन भी करा रखा है रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद दो बार एसडीएम खरखोदा से भी मुलाकात कर चुके हैं पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है आलोक निवासी बिहार ने हमें बताएं कि उन सभी ने 5 मई को ऑनलाइन घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।आज करीब 20 दिन हो गए हैं ना तो उनके पास कोई एसएमएस आया है और ना ही समाधान हुआ है।

Friday, May 22, 2020

May 22, 2020

नहर में नहाने गए युवक का शव मिला

(पवन सैनी) खरखौदा ब्लॉक के रोहणा गांव निवासी युवक प्रवीण  उर्फ भोला गांव के पास से गुजरने वाली एनसीआर वाटर चैनल नहर में बुधवार को नहाने के लिए गया था। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अगली सुबह जब उसके फोन पर संपर्क किया गया तो किसी राहगीर ने फोन उठाकर युवक के कपड़े, साइकिल एवं चप्पल और उसका मोबाइल फ़ोन नहर के किनारे पड़े होने की बात कही। सूचना पाकर परिजन जब नहर पर पहुंचे तो पाया कि नहर किनारे मिलने वाला समान प्रवीण का ही है। जिसके बाद मामले की मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ प्रवीण की नहर में तलाश की ।लेकिन देर शाम तक प्रवीण का सुराग नहीं लग पाया था। वहीं सूचना पाकर नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे लेकिन तेज बहाव होने के चलते ज्यादा देर तक ग्रामीणों द्वारा नहर में प्रवीण की तलाश नहीं की जा सकी। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव गोयला कला की सीमा में  नहर में उसका शव मिला है वहीं बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया।

Tuesday, May 5, 2020

May 05, 2020

प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं होगी कोई भी व्यवसायिक गतिविधि : डा. अंशज सिंह

प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं होगी कोई भी व्यवसायिक गतिविधि : डा. अंशज सिंह
(अरुण मलिक)- जिलाधीश डा. अंशज सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि कोरोना कोविड-19 के जिन क्षेत्रों में मामले आए हैं और उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र (कंटोनमेंट जोन) घोषित किया गया है वहां पर किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां और दुकानें नहीं खोली जाएंगी।

Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

कोरोना का नया पोजिटिव केस मिला, गोहाना आई एक महिला में हुई पुष्टि - सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव केसों का आंकड़ा हुआ 27

(अरुण मलिक)सोनीपत, 02 मई।  शनिवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस का एक नया पोजिटिव केस मिला है। गोहाना के वाल्मीकि मौहल्ले में रिश्तेदारी में आई एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस नये केस ने सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 27 कर दिया है। उपायुक्त डा. अंंशज सिंह ने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी।  
 उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि रोहतक के पारा मौहल्ला की रहने वाली 32 वर्षीय महिला 4 अप्रैल को गोहाना के वाल्मीकि मौहल्ले में अपनी रिश्तेदारी में आई थी। उसकी बेटी को खांसी के साथ सांस लेने में समस्या हुई तो उसे बीपीएस मेडिकल कालेज अस्पताल खानपुर कलां में दाखिल किया गया। खानपुर में महिला और उसकी बेटी दोनों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट शनिवार को आई, जिसमें बालिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। किंतु महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। महिला की केस हिस्ट्री में 10 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन सभी को सिविल अस्पताल में जांच व आईसोलेशन में रखने के लिए लाया गया है। 


 उपायुक्त डा. सिंह ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस के अब 27 पोजिटिव केस हो गये हैं, जिनमें से चार मरीजों ने रिकवरी कर ली है। पोजिटिव मामलों में दो जमात के पोजिटिव केस भी हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आज सांयकाल तक जिला में 2173 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1921 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। अभी 252 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है। प्राप्त हुई रिपोर्टों में 27 की पोजिटिव रिपोर्ट आई है। शेष 1894 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
 उपायुक्त ने कहा कि जमातियों का आंकड़ा पूर्व की भांति ही है। सोनीपत में आये कुल 224 जमातियों में से 214 के सैंपल लिए गए। इनमें दो लोगों की पोजिटिव रिपोर्ट आई है। शेष 212 व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट आई। साथ ही उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह राई में बनाये गये फेसिलिटी क्वारंटाईन में 221 लोगों को रखा गया, जिनमें से 146 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां से 38 लोगों को विभिन्न आईसोलेशन वार्डों में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि 194 लोगों को आईसोलेशन वार्डों में दाखिल किया गया है। तीन लोगों को बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर के आईसीयू में रखा गया है।
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

पानी की टँकी में मिला 11 महीने के बच्चे का शव

(अरुण मलिक)सोनीपत : शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन के छत पर रखी पानी की टंकी में 11 महीने के बच्चे का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। यह हत्या है या फिर कोई हादसा? यह पुलिस की जांच-पड़ताल से ही पता चलेगा। शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन के छत पर रखी पानी की टंकी में 11 महीने के बच्चे का शव मिला है। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर ही सोए हुए थे, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं लगी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:30 बजे परिजन जगे तो बच्चा गायब मिला और उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश करते हुए जब परिजन छत पर पहुंचे तो पानी की टंकी का आधा ढक्कन टूटा मिला और बच्चा उसके अंदर मृत मिला।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फव्वारा चौक के निकट बत्रा पेंट के नाम से शोरूम है। शोरूम को यतिन बत्रा व उसका परिवार चलाता है। यतीन का 11 माह का बेटा दैविक था। परिजनों का कहना है कि सुबह करीब 4:30 बजे दैविक को उसकी मां ने दूध पिलाया और दोनों दोबारा सो गए। सुबह करीब 5:30 बजे परिजन जगे तो दैविक गायब मिला। वहीं, किसी अनहोनी से घबराए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बच्चा घर के अंदर नहीं मिला। परिजन जब छत पर पहुंचे तो वहां रखी पानी की टंकी का आधार ढक्कन टूटा था और बच्चा उसके अंदर मृत मिला। इस दर्दनाक घटना को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को किसी ने उठाकर पानी की टंकी के अंदर डुबोया है। सूचना मिलने के बाद शहर थाना के प्रभारी निर्मल सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

पेहवा के पास दर्दनाक हादसे में बरौदा सोनीपत के पहलवान व कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप पदक विजेता रिटायर्ड डीआईजी राजेन्द्र सिंह मोर के पुत्र इंस्पेक्टर अजय मोर का निधन

 (अरुण मलिक) हरियाणा पुलिस के पूर्व डीआईजी राजेंद्र मोर के पुत्र एवं पुलिस इंस्पेक्टर अजय मोर की पिहोवा में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। ये हादसा बुधवार रात को करीब 11 बजे हुआ। हादसे की सूचना पर पिहोवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार सेनिकालकर पोस्टमार्टम के लिये कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल भेजा है, जहां वीरवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी के अनुसार पिहोवा मोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार सवार हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह के मुताबिक अजय मोर स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात थे और पिछले कुछ समय से उनकी ड्यूटी पिहोवा में थी। बुधवार को वे पिहोवा से अपनी ड्यूटी पूरी करके अपनी गाड़ी में घर लौट रहे थे। इस दौरान कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मोड के समीप एक अज्ञात वाहन ने अजय मोर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी । पिहोवा थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। अजय मोर मूल रूप से जिला सोनीपत के गांव बरोदा के रहने वाले थे ।