Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Wednesday, September 1, 2021

September 01, 2021

रोहतक में 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझी

रोहतक में 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझी:बेटा ही निकला मां-बाप, बहन और नानी का कातिल
*पहलवान प्रदीप, पत्नी बबली, बेटी तमन्ना और आरोपी बेटी अभिषेक।*

हरियाणा के रोहतक जिले में झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में हुई 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझ गई है। बेटे ही अपने मां-बाप, बहन और नानी की हत्या की। आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू (20) इस समय पुलिस गिरफ्त में है और पुलिस *पूछताछ में उसने हत्याकांड का राज उगला।*

बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे SP राहुल शर्मा प्रेस कांफ्रेस करके मामले का खुलासा करेंगे। वारदात को अंजाम देने की वजह थी प्रॉपर्टी विवाद और आपसी कहासुनी। पुलिस ने चार दिनों तक संदिग्धों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी को सोमवार को पूछताछ के लिए उठाया और फिर सच सामने आया।
*होटल में रिसेप्शन पर अपने दोस्त के साथ अभिषेक उर्फ मोनू।*

*घर में घुसकर मारी गई थी गोलियां*
बता दें ‌कि 27 अगस्त की दोपहर को झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, साथ रोशनी और बेटी तमन्ना को घर में घुसकर गोली मारी गई थी। बबलू, बबली और रोशनी की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि तमन्ना में अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू मृतक बबलू का इकलौता बेटा है और BA फर्स्ट ईयर, जाट कॉलेज का छात्र है।
*होटल के कमरे से बाहर निकलते अभिषेक उर्फ मोनू और उसका दोस्त।*

*बबलू के बेटे अभिषेक उर्फ मोनू ने बताई थी यह कहानी*

मैं अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गया था। दोपहर 2 बजे के बाद घर वापस लौटा तो घर का मेन गेट बिना कुंडी लगाए बंद था। नीचे के कमरे में गया तो दरवाजा बंद था। ऊपर कमरे में तो वहां का दरवाजा भी बंद मिला। मैंने दोनों दरवाजे खूब जोर-जोर से खटखटाए। मम्मी पापा सहित घर के अन्य नंबरों पर फोन भी मिलाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। मेरे मन में बहुत डर पैदा हो गया तो मैंने अपने सांपला निवासी मामा को फोन मिलाया और पूरी बात बताई। मामा ने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी। मैंने किसी तरह दरवाजे के लॉक को तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ परिजनों को देख मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई। मेरी बहन जोर-जोर से सांस ले रही थी, जिसको वह तुरंत पीजीआई लेकर गया। फिर मामा को फोन करके सारी बात बताई और इसके बाद मैं बेहोश हो गया।
*मृतक बबलू, पत्नी बबली और सास रोशनी के शव।*

*बबलू के साले प्रवीन ने दी थी पुलिस को शिकायत*

पुलिस को बबलू के साले प्रवीन निवासी सांपला ने मामले की लिखित शिकायत दी थी। प्रवीन ने पुलिस को मौखिक तौर पर यह भी बताया था कि जब उसे वारदात की सूचना मिली तो वह तुरंत ही घर से रोहतक के लिए निकल पड़ा। रास्ते में एक संदिग्ध वरना गाड़ी सवारों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया। उसकी गाड़ी पर गोलियां भी चलाई गई। लेकिन वह बहुत तेजी से गाड़ी को चलाता हुआ रोहतक घटनास्थल पहुंचा।

*चारों को सिर में मारी गई थी गोलियां, मिले थे 5 खाली खोल*

पुलिस व एफएसएल की संयुक्त जांच के दौरान टीम को ऊपर वाले कमरे से दो खाली खोल मिले व नीचे के कमरे से तीन खाली खोल बरामद हुए हैं। नीचे वाले कमरे में बबलू बेड पर लेटा हुआ था और वह मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। जब उसे गोली मारी गई तो उसका फोन उसके कान और कंधे के बीच में लगा रह गया। दोनों कमरों में वारदात को अंजाम देकर बदमाश कमरों को लॉक करके चाबी अपने साथ ही ले गए थे। पुलिस ने वह चाबी भी बबलू के करीबी से बरामद कर ली है।
गोली लगने से घायल तमन्ना का दम तोड़ने से पहले का फोटो।

Saturday, August 28, 2021

August 28, 2021

हर 6 महीने में चाहिए नया दूल्हा, 8 को छोड़ा, 9वीं शादी पर चढ़ी पुलिस के हत्थे

इस दुल्हन को हर 6 महीने में चाहिए नया दूल्हा, 8 को छोड़ा, 9वीं शादी पर चढ़ी पुलिस के हत्थे

हिसार : ये है लुटेरी दुल्हन की हैरान करने वाली दास्तान।  जिसका पर्दाफाश हुआ तो सब दंग रह गए। इन दुल्हन की करतूत जानकर आपको ये कहानी फिल्मी लग सकती है। एक बारगी ये भी लग सकता है कि क्या ऐसा सचमुच की ज़िंदगी में हो सकता है भला? लेकिन आप जो सोच नहीं सकते, हरियाणा से लेकर पंजाब तक इस लुटेरी दुल्हन ने अलग-अलग हिस्सों में हाथ मारे हैं। वो दूल्हों का सबकुछ हथियाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। 

जिस दुल्हन का जिक्र हम कर रहे हैं वह लग्जरी लाइफ जीने व पैसे कमाने के लिए शादी कर पतियों को लूटने वाली आठ शादियां करने के बाद नौवीं शादी करने की तैयारी में थी। नौवीं शादी की तैयारी से पहले पटियाला पुलिस ने गैंग सहित उसे गिरफ्तार कर लिया है। शादी करके ब्लैकमेलिंग के इस खेल में उसकी मां भी साथ देती थी। आरोपित लुटेरी दुल्हन वीरवाल कौर सुहागरात के अगले दिन ही वह झगड़ा शुरू कर देती थी। ठगी के लिए की जाने वाली शादी में वह पहली शादी व बच्चों का जिक्र नहीं करती थी। इसके बाद गैंग के मास्टरमाइंड की मदद से ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता था। वह अब तक हरियाणा के तीन और पंजाब के 5 लोगों को निशाना बना चुकी थी और 9वीं शादी की तैयारी में थी।  
एसपी सिटी आइपीएस वरुण शर्मा ने बताया कि मामले में लुटेरी दुल्हन 30 वर्षीय वीरपाल कौर, मास्टरमाइंड रणवीर सिंह राणा निवासी गांव ढडरियां पटियाला, वीरपाल कौर की मां परमजीत कौर और उमा निवासी पावला, थाना डांड, जिला कैथल (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 20  हजार रुपये कैश और करीब 12 तोले सोना मिला है। उनके मोबाइल फोन में पुरानी शादी के वीडियो व फोटोज भी मिले हैं। 

इस गिरोह का पर्दाफाश उस समय हुआ जब हरियाणा के तीन पीड़ित शिकायत लेकर पंजाब पुलिस के पास पहुंचे। एसपी सिटी वरुण शर्मा ने बताया कि प्रदीप कुमार निवासी गांव पूंडरी जिला कैथल, दर्शन कुमार निवासी गांव रेहड़ा जिला कैथल व संजू उर्फ संजय निवासी हिसार (हरियाणा) इस लुटेरी दुल्हन के शिकार हुए हैं। अन्य लोग पटियाला के हैं। ये लोग अभी पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं आए हैं। गिरोह ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि ये लोग अब तक आठ फर्जी शादियां कर चुके हैं। 
आरोपितों ने पंजाब के अलावा हरियाणा में नेटवर्क फैला रखा था, जहां पर तलाकशुदा व 30 से 40 साल की आयु वाले कुंवारे लोगों को तलाशते थे। गुरुद्वारा साहिब या मंदिर में जाकर शादी करवाने के कुछ दिन बाद ही वीरपाल झगड़ा शुरू कर देती थी, जिसके बाद अलग होने व पुलिस केस करने की धमकियां देती थी। तब मास्टरमाइंड राणा की एंट्री होती थी, जो समझौते का प्रस्ताव रखता था। बदनामी के डर से शादी करने वाला व्यक्ति समझौता करके इन लोगों को पैसे व गहने दे देता था। गिरोह एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक लेने के बाद समझौता करता था। इसके लिए वीरपाल कौर ने फर्जी आधार कार्ड, राणा ने दो अलग नंबर के आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पहचान पत्र बना रखे थे।

वीरपाल कौर ने वर्ष 2010 में पहली शादी की थी। इससे उसे तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 7 से 9 साल के बीच है। वीरपाल ने ठगी के लिए बाकी शादियां पिछले 4 साल में की हैं। फिलहाल, उसका असली पति लापता है। उसने वीरपाल से तलाक भी नहीं लिया है।

Saturday, August 21, 2021

August 21, 2021

जेल में संदिग्ध हालात में रितु लाठर की तबियत बिगड़ी

जिला जेल में संदिग्ध हालात में रितु लाठर की तबियत बिगड़ी
-एनडीपीएस एक्ट में काट रही है जिला जेल में सजा
जींद - ( संजय कुमार ) एनडीपीएस के मामले में सजा काट रही अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर की शनिवार को जेल में संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि महिला को जब अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उसने जेल के अंदर उसको प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। महिला ने कहा कि मां मुझे बचाओ जेल में मेरे को ज्यादा प्रताड़ना दी जा रही है।
अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर को लगभग एक वर्ष पहले एनडीपीएस के मामले में जिला अदालत ने 15 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। उसी समय से महिला जेल में सजा काट रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में दवाई की ज्यादा मात्रा लेने पर उसके तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल अधीक्षक संजीव बुधवार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में सजा काट रही महिला की डिप्रेशन की दवाई चल रही है। ज्यादा मात्रा में दवाई लेने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ते देख उसको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल महिला सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी की लिखित तौर पर शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।
फ़ोटो-अस्पताल में पहुंची रितु लाठर

Friday, August 20, 2021

August 20, 2021

कनपटी पर युवक ने गोली मारकर की खुदकशी

कनपटी पर युवक ने गोली मारकर की खुदकशी
-नरवाना का रहने वाला है युवक, आत्महत्या के कारण अज्ञात
जींद :( संजय कुमार ) जींद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने कनपटी पर कट्टा सटाकर खुद को गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, जींद-पटियाला हाईवे के बाईपास पर गांव अहिरका गांव पास यह वारदात हुई। नरवाना रोड पर पुल के पास युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक ने देसी कट्टा कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने पुल की दीवार के सहारे बैठकर खुद को गोली मारी। आत्महत्या के बाद शव बैठी हुई अवस्था में ही मिला। शव के पास ही युवक का मोबाइल फोन और देसी कट्टा पड़ा मिला। पास में ही शराब की बोतल भी पड़ी मिली है। इसे देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि युवक ने पहले शराब पी। उसके बाद खुद को गोली मारी। युवक के पीठ पर पिट्ठू बैग टंगा था। युवक के पास ही मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक नरवाना के हरिनगर का रहने वाला है। उसके स्वजनों को बुलाया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
*-आत्महत्या से फैली सनसनी-*
दिनदहाड़े आत्महत्या के बाद शहर में सनसनी फैल गई। डायल 112 पर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनाक्रम में बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। इतनी व्यस्त रोड के किनारे युवक ने दिनदहाड़े खुद को गोली मारी। किसी राहगीर ने उसे देखा तक नहीं। युवक ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके। अब स्वजनों के बयानों से ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
*-क्या कहती है पुलिस-*
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर आत्महत्या की सूचना मिली थी। युवक की उम्र लगभग लगभग 27-28 साल है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में कुछ पता नहीं है। युवक का परिवार नरवाना में रहता है। उन्हें सूचित किया गया है। स्वजनों के आने के बाद ही कुछ पता चलेगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

Wednesday, August 4, 2021

August 04, 2021

राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की ऑनलाईन पढ़ाई के ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो

राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की ऑनलाईन पढ़ाई के ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो
-कालेज प्राचार्य ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत, परिजन आग बबूला  
जींद /सफीदों : नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के एक व्हाट्सएप गु्रप में एक व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो डालने का मामला सामने आया है। घटना 30 जुलाई रात की बताई जा रही है। कालेज प्राचार्य द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई थी लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार कालेज की कुछ छात्राओं द्वारा कालेज प्राचार्य को शिकायत दी गई कि कालेज द्वारा बनाए गए उनके ऑनलाईन पढ़ाई के गु्रप में किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो डाली है। इस शिकायत के बाद कालेज प्रशासन में हडकंप मच गया और मामले की तफतीश शुरू हुई। कालेज प्रशासन द्वारा ग्रुप को देखने के बाद यह पाया गया कि ग्रुप में एक अश£ील वीडियो डाला गया है। कालेज प्रबंधन ने तत्काल इस घटनाक्रम की शिकायत मेल द्वारा एसपी जींद, डीएसपी सफीदों व एसएचओ सफीदों को भेजी गई। पुलिस को दी शिकायत में कालेज प्राचार्य ने कहा कि सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के भूगोल विषय की ऑनलाइन एजुकेशन के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में 30 जुलाई को रात्रि करीब 1 बजे अश्लील वीडियो शेयर किए गए हैं। प्राचार्य ने पुलिस से यह अश्लील वीडियो शेयर करने वाले फोन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि इस ग्रुप में कालेज की करीब 70 छात्राएं शामिल हैं तथा इसमें 3 प्रोफेसर गु्रप एडमिन है। उन छात्राओं ने अपने परिजनों को इस बाबत जानकारी दी तो परिजनों में भी काफी गुस्सा देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार छात्राओं के काफी परिजन कालेज प्राचार्य से भी मिले थे और अपना गुस्सा जाहिर करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 4 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होता देख गुस्साए छात्राओं के परिजन आगामी रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को नगर के किसी गुप्त स्थान पर एकत्रित हुए और इस मामले की भनक कालेज प्रबंधन को लगी। कालेज प्रशासन ने आनन-फानन में एक प्रोफेसर को गुप्त स्थान पर हो रही उस बैठक में भेजा। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को रफादफा करने की कोशिशें लगातार जारी है लेकिन छात्राओं के परिजन आग बबूला हैं। इस मामले में कालेज प्राचार्य एस.एस. मोर का कहना है कि मामले के संज्ञान मेें आते ही पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

Tuesday, July 20, 2021

July 20, 2021

मर्यादा लांघने वाले लेक्चरर को मिली सजा

 मर्यादा लांघने वाले लेक्चरर को मिली सजा

12वीं की छात्रा की कॉपी पर लिखा था-'Do You Like Me', अब 5 वर्ष की कैद और 25 हजार रुपए जुर्माना

करनाल : करनाल में कोर्ट ने छात्रा की कॉपी पर गंदे शब्द लिखने वाले एक लेक्चरर को कैद और जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया है।
करनाल मे मर्यादा लांघकर छात्रा के लिए आपत्तिजनक मैसेज लिखने के मामले में एक लेक्चरर को कोर्ट ने दोषी करार दे सजा का फैसला सुनाया है। मामला करीब साढ़े 3 साल पहले एक लेक्चरर द्वारा 12वीं कक्षा की छात्रा की कॉपी पर 'Do You Like Me' लिखने का है। अब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायालय एससी/एसटी व पॉक्सो और क्राइम अगेंस्ट वुमैन जिला कैथल की अदालत ने दोषी को 5 वर्ष कैद और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी है। जुर्माना न भरने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर 2017 को थाना सीवन में दर्ज अभियोग के अनुसार थाना सीवन अंतर्गत के एक गांव निवासी 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की कापी पर अंग्रेजी पढ़ाने वाला प्राध्यापक संजीव करीब 15 दिन पूर्व बुरी नियत से छात्रा का हाथ पकड़ कर कॉपी की जांच दौरान डू यू लाइक मी यश/नॉट के अतिरिक्त बाद में मिश यू, लव, यू आर जान आदि अपशब्द लिखता रहा। छात्रा द्वारा प्रिसिंपल से शिकायत करने उपरांत भी मिश यू का कमेंट किया गया। आरोप अनुसार प्राध्यापक छात्रा पर क्लास में भी अक्सर व्यंग्य कसता रहता था।
पुलिस द्वारा अभियोग की जांच के दौरान आरोपी संजीव कुमार निवासी दयोरा 12 मार्च 2018 को भादसं की धारा 354, 506 तथा पॉस्को एक्ट की धारा 10 व 12 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान ठोस साक्ष्य जुटाने उपरांत अभियोग को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

शक्ति भोग आटा बनाने वाली कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार

शक्ति भोग आटा बनाने वाली कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार, 10 बैंकों के साथ 3,269.42 करोड़ का किया घोटाला
नई दिल्ली :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मैसर्स शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली और हरियाणा में केवल कृष्ण कुमार के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य एजेंसी के हाथ लगे थे।
सीबीआई ने केवल कृष्ण कुमार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और आपराधिक व्यवहार के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इसी के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। उन पर अपनी कंपनियों के जरिए धन की हेराफेरी का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद केवल कृष्ण कुमार को रविवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्होंने 9 जुलाई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

*क्या है मामला*
शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड दिल्ली की कंपनी है जो शक्ति भोग ब्रांड से आटा, चावल, बिस्कुट और कुकीज बनाती है। इस साल की शुरुआत में सीबीआई ने 10 बैंकों को 3,269.42 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर में कंपनी के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार और डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार और सुनंदा कुमार को नामजद किया था।
एफआईआर के मुताबिक इस धोखाधड़ी का खुलासा जून 2019 में फॉरेंसिंक ऑडिटर्स की रिपोर्ट में हुआ था। यह लेनदेन अप्रैल 2013 से मार्च 2017 के बीच किया गया। इस अकाउंट पर 2016 करोड़ रुपये का बकाया है और यह मार्च 2015 में एनपीए बना था। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक अकाउंट स्टेटमेंट्स और स्टॉक स्टेटस में गड़बड़ी की गई।

Sunday, July 4, 2021

July 04, 2021

प्रसिद्ध दादी सदी रानी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी

जींद के प्रसिद्ध दादी सदी रानी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी, सीसीटीवी में दिखाई दिए दो चोर
जींद : जींद जिले के जुलाना उपमंडल स्थित गांव लिजवाना कलां से प्रसिद्ध  दादी सत्ती रानी मंदिर से मूर्ति के छत्तर चोरी हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंदिर के ट्रस्टी रमेश जिंदल के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में चोर रात 2 बजकर 10 मिनट पर मंदिर में प्रवेश करते और 20 मिनट के बाद ढाई बजे निकले।

मंदिर के पुजारी मिथलेश शास्त्री ने बताया कि रात को आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद करके सोए थे लेकिन जैसे ही सुबह की आरती के लिए मंदिर के गेट खोले तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। मंदिर के गेट की कूंडी भी चोरों ने उखाड़ दी थी। मूर्ति पर लगा चांदी का छत्तर गायब था। घटना की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में खिड़की के रास्ते प्रवेश करते हैं और अंदर के गेट का कुंडा तोड़कर घुसने के बाद मंदिर में चोरी करने से पहले दानपात्र को खंगालते हैं। लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला तो मूर्ति पर लगाए गए चांदी के दो बड़े छत्र और 12 छोटे छत्र को लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि चोरों ने 10 दिन पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया। मंदिर ट्रस्टी और किराना एसोसिएशन के प्रधान रमेश जिंदल ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने कहा कि मंदिर में चोरी की शिकायत मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। 
July 04, 2021

मंडप में पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रैंड, पुलिस भी थी साथ, जानिए फिर क्या हुआ

मंडप में पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रैंड, पुलिस भी थी साथ, जानिए फिर क्या हुआ
हिसार : दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना चुके थे। दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के लोग शादी की खुशियों में मशगूल थे। वर-वधू दोनों अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के लिए मंडप में पहुंचे ही थे कि एक फिल्मी स्टाइल में दूल्हे की गर्लफ्रेंड पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां ड्रामा शुरू हो गया।

मामला हरियाणा के हांसी शहर के एक मैरिज पैलेस का है। यहां गुरुग्राम से आई दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि 7 सालों से वह लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और लड़के ने शादी का वादा कर रखा था। लड़के की करतूत सामने आते ही वर व वधू पक्ष के बीच हंगामा हो गया।

गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि वह दोनों गुरुग्राम में एक निजी बैंक में काम करते हैं। पिछले 7 सालों से लड़का उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था और शादी का वादा कर रखा था। लेकिन पिछले दिनों उसे कहीं से पता चला कि लड़का शादी करने वाला है।

लड़की को पता चला कि नेशनल हाइवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह हो रहा। इसी दौरान लड़की ने हांसी पुलिस ने फोन करके शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस के साथ लड़की मैरिज पैलेस में पहुंची और लड़की करतूत को सबके सामने बताया।
इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। वधू के पिता ने खुद अपने हाथों से अपनी बेटी के गले से मंगलसूत्र व वर माला तोड़ डाला। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
सब इंस्पक्टेर कर्मबीर ने बताया की उनके पास फोन से की एक मैरिज पैलेस में शादी हो रही है। जिस लड़के की शादी है उसके पहले किसी दूसरी लड़की से संबंध थे। अब लड़की की बात सुनकर वधू पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया है।

Friday, July 2, 2021

July 02, 2021

सवा लाख रुपए से भरा बैग चुराया

कार का शीशा तोड़कर सवा लाख रुपए से भरा बैग चुराया, चार KM दूर मिला खाली बैग
पानीपत : पानीपत में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हर समय व्यस्त रहने वाली GT रोड पर खड़ी एक उद्यमी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने सवा लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया। उद्यमी केवल 5 मिनट के लिए ही कार को छोड़कर गए थे। घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर उद्यमी का खाली बैग बरामद हुआ है। पुलिस बैर बरामदगी के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।
अंसल सुशांत सिटी निवासी नवीन कालड़ा ने बताया कि उनकी सेक्टर-29 में फैक्ट्री हैं। उन्होंने दो दिन पहले GT रोड स्थित होटल गोल्ड के पास रूबि नर्सरी से फैक्ट्री के लिए पौधे लिये थे। गुरुवार को वह पौधों की पेमेंट करने के लिए नर्सरी पहुंचे।
नर्सरी के बाहर अपनी क्रेटा गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गए। करीब पांच मिनट बाद जब वापस आए तो उनकी कार का ड्राइवर साइड का आगे का शीशा टूटा मिला। सीट के नीचे रखा बैग गायब था। बैग में सवा लाख रुपए और कुछ जरूरी कागज थे। यह रकम वर्करों की पेमेंट के लिए रखी थी।
वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चांदनी बाग थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
*मैगनस हॉस्पिटल के पास मिला बैग*
बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित मैगनस हॉस्पिटल के बाहर एक लावारिस बैग पड़ा मिला। लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवीन कालड़ा नाम से कागज मिले। लोगों ने उन्हें फोन करके बैग की सूचना दी। वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अब पुलिस हॉस्पिटल के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।

Thursday, July 1, 2021

July 01, 2021

बीड वन के समीप फंदे पर लटका मिला बेलदार का शव

बीड वन के समीप फंदे पर लटका मिला बेलदार का शव
-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, केस दर्ज, जांच शुरू
जींद : ( संजय कुमार ) दखनिया मंदिर के पास स्थित सेतियान मोहल्ला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने हांसी ब्रांच नहर की पटरी पर बीड़ बड़ा वन के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
शहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव हांसी ब्रांच नहर की पटरी पर बीड़ बड़ा वन के पास लटका हुआ है। सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय सेतियान मोहल्ला निवासी राधेश्याम के रूप में
हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मृतक राधेश्याम के छोटे भाई सीताराम ने कहा कि उसका भाई नहरी विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत है। वह सुबह घर से साढ़े नौ बजे खाना खाकर अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। उसके भाई ने एक सप्ताह पहले उसे बताया था कि कोई व्यक्ति उसके भाई को नहर की पटरी पर परेशान कर रहा है। उसे वह नहीं जानता। इसलिए उन्हें संदेह है कि उसके भाई की हत्या करके फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस ने परिजनों के संदेह के अनुसार नागरिक अस्पताल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एएसआई भीम सिंह ने कहा कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
*-वर्जन-*
शव नहर की पटरी के पास एक पेड़ से कपड़े के फंदे के साथ लटका हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव के पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। इसलिए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या है या फिर आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
--डॉ. सुनील कुमार, शहर थाना प्रभारी

Wednesday, June 30, 2021

June 30, 2021

तीन साल किया गंदा काम, अब उसकी छोटी बहन को भगा ले गया आरोपी

तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल किया गंदा काम, अब उसकी छोटी बहन को भगा ले गया आरोपी
रेवाड़ी : रेवाड़ी में एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अब आरोपी उसकी छोटी बहन को भगाकर ले गया है।
रेवाड़ी के धारुहेड़ा इलाके की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी जान पहचान पंजाब के पातना गांव के रहने वाले मनोज कुमार के साथ हुई थी। आरोपी उसके साथ तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था।

महिला ने बताया कि उसके पति के साथ उसका तलाक हो चुका है। वह अपने बच्चों और छोटी बहन के साथ धारुहेड़ा में रह रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज के साथ हुई थी।
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ तीन साल तक गलत काम किया। वह उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। अब आरोपी उसकी छोटी बहन को भगाकर ले गया है।
महिला ने कहा कि वह उसकी छोटी बहन, 50 हजार की नकदी और स्कूटी भी ले गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Saturday, June 26, 2021

June 26, 2021

पांच हजार रुपये में ही डोल गया पटवारी का ईमान

पांच हजार रुपये में ही डोल गया पटवारी का ईमान
अंबाला :  स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को गधौली गांव के हल्का पटवारी ललित कुमार को पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। नारायणगढ़ के पंजलासा चौक पर पटवारी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई। जमीन के स्टे ऑर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने की एवज में आरोपी परिवादी पर 25 हजार रुपये की घूस देने का दबाव डाल रहा था। अब विजिलेंस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस उप-महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अशोक कुमार ने बताया कि गांव गधौली की रहने वाली एक महिला ने उनके कार्यालय में पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। उसका आरोप था कि हल्का पटवारी ललित कुमार उनसे जमीन के स्टे ऑर्डर रिकॉर्ड में इन्द्राज करने के  बदले 25 हजार की रश्वित की मांग कर रहा है। पटवारी ने महिला से 5 हजार रूपये एडवांस व 20 हजार रूपये 30 जून को देने के लिए कहा था। शिकायत मिलने के बाद स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोर पटवारी को काबू करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। डीडीपीओ दलजीत सिंह को ड्यूटी मजस्ट्रिेट मुकर्रर किया गया। सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में विजिलेंस ने पटवारी ललित कुमार को रंगे हाथों काबू कर लिया। उप-महानिरीक्षक अशोक कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि काई भी सरकारी कर्मचारी आपसे किसी भी कार्य के बदले में रश्वित की मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत दें।

Thursday, June 24, 2021

June 24, 2021

कैंसर दवा का कारोबार करने के नाम पर 1.52 करोड़ की ठगी

कैंसर दवा का कारोबार करने के नाम पर 1.52 करोड़ की ठगी

अंबाला : कैंसर की दवा का कारोबार करने के नाम अंबाला कैंट के संजीव कुमार से बड़ी ठगी हो गई है। इस ठगी में कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिशन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजीव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी ठेकेदारी का व्यवसाय करता है। उसकी टाइल बनाने की फैक्टरी है। 31 मई को गांव रजापुर से डॉ. विनोद कुमार का उसके पास फोन आया कि उसे उसके साथ मिलना है। अगले दिन ही उसने फोन कर उसे बुला लिया। तब विनोद कुमार के साथ बब्बर भान व एक अनजान व्यक्ति जिसका नाम हरप्रीत सिंह वासी रायपुर सहारनपुर बताया गया। तब आरोपियों ने संजीव से कहा कि उनका यहां के रहने वाले राजिंद्र नागर के साथ लेनदेन का झगड़ा है। अगर आप मध्यस्थता कर उसे निपटा दो तो मेहरबानी होगी। संजीव ने बताया कि वह भी आरोपियों की बातों में आ गया। हरप्रीत ने उसे बताया था कि वह फर्मा ट्रेडिंग का काम करता है। दस लाख रुपये को लेकर उसका राजिंद्र से झगड़ा गया है। वह अब पूरे पैसे देने के लिए तैयार है। फोन पर बातचीत के बाद राजिंद्र नागर भी उससे मिलने के लिए तैयार हो गया। अगले दिन ही आरोपी उसे जग्गी सिटी सेंटर में आकर मिले। जब वह हरप्रीत के साथ वहां पहुंचा तो वो पहले से राजिंद्रऑडी कार में खड़ा था। यहां एक रेस्टोरेंट में दोनों की बातचीत हुई। इसके बाद राजिंद्र नागर ने उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझा लिया। कहा कि वह भी हरप्रीत से कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाई का कारोबार करता है। इस कारोबार में भारी मुनाफा है। कई लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

 तब संजीव ने कहा कि उनके सहयोगी के पिता को भी कैंसर है। इसके लिए राजिंद्र नागर ने पंद्रह लाख रुपये में दवाई उपलब्ध करवाने की बात कही। बातचीत के बाद वह भी कारोबार करने के लिए तैयार हो गया। परिवादी की माने तो आरोपियों ने उसके दिमाग को सुन्न कर दिया। इसके बाद दवाई कारोबार करने के लिए उसने अपने सारे बैंक खातों से पैसे निकाल दिए। दोस्तों से भी पैसे उधार लेकर कुल 1,52,50,000 जमा कर लिए। इसके बाद वह आरोपियों के बताए कालाअंब में पहुंच गया। यहां पहले से ही राजिंद्र नागर व हरप्रीत मौजूद थे। आरोपियों ने उससे सारे पैसे व एक 1500,000 का चेक भी ले लिया। आरोपियों ने बाद में उसे बैग में अजीब सा जानवर दे दिया और कहा कि इससे ही कैंसर का उपचार होता है। संजीव ने बताया कि जब उसने आरोपियों से यह कारोबार करने से मना कर दिया तो उन्होंने पैसे देने से भी इंकार कर दिया। पैसे वापिस देने के लिए कई दिन तक आरोपी उसे लारे लगाते रहे। आरोपियों की खबर पढ़ने के बाद उसने पता चला कि उसके साथ बड़ी ठगी हो गई है। महेशनगर पुलिस अब आरोपियों को जल्द ही काबू करने की बात कह रही है।
June 24, 2021

नाबालिग को 50 हजार रुपये में बेचकर बड़ी बहन करवा रही थी शादी

नाबालिग को 50 हजार रुपये में बेचकर बड़ी बहन करवा रही थी शादी
हिसार :  हांसी में बड़ी बहन द्वारा नाबालिग लड़की को 50 हजार रुपए में बेचकर शादी करवाने का मामला प्रकाश में आया है। लड़कियों की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। जिसके बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी मौके पर पहुंचकर शादी रूकवा दी। हांसी की न्यू ऑटो मार्केट के पीछे झुग्गियों में करीब साढ़े 12 साल की एक लड़की शादी का कार्यक्रम था। उसकी बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की शादी की एवज में 50 हजार रुपये लिए थे। यह बात लड़कियों की मां को गवारा नहीं थी। जिस वजह से उसने अपनी बड़ी बेटी के खिलाफ शिकायत कर दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंची तो 50 हजार रुपए लेने वाली लड़की मौके से फरार हो गई और बाल संरक्षण अधिकारी ने शादी को रुकवा दिया। साथ ही परिवार के लोगों को चेतावनी दी कि यदि उसकी 18 साल से पहले शादी की तो दो साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना हो सकता है। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिस नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही थी। वे तीन बहनें हैं। उनके भाई की मौत हो चुकी है। परिवार की स्थिति दयनीय है। लेकिन साढ़े 12 साल की उम्र में शादी करना अपराध है। नाबालिग की बहन अन्य जिले से है, उस जिले की बाल संरक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर उससे पूरे पूछताछ की जाएगी।
June 24, 2021

मालवी के पूर्व सरपंच ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

मालवी के पूर्व सरपंच ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
-छोड़ा सुसाइड नोट, पंचायत सचिव व महिला सहित चार पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
-शैक्षणिक योग्यता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ने के आरोप में चल रहा था सस्पेंड
जींद, 23 जून ( संजय कुमार ) जींद-रोहतक रेलवे ट्रैक पर जुलाना रेलवे स्टेशन के पास सुसाइड नोट लिखकर मालवी गांव के पूर्व सरपंच ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भिजवाया। 
सुसाइड नोट में पंचायत सचिव और गोहाना की एक महिला सहित 4 लोगों पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर एक महिला सहित  4 के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार सुबह करीब 7 बजे जींद-रोहतक रेलवे ट्रैक पर जुलाना रेलवे स्टेशन व देवरड़ फाटक के बीच मालवी गांव के निवर्तमान सरपंच रामकला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की। रामकला की जेब से पुलिस ने एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइट नोट में वीडियो बनाकर 4 पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया था। सुसाइड नोट में लिखा है कि यह लोग उससे
रुपये की डिमांड कर रहे थे। उसने इन लोगों को रुपये भी दिए हैं। इन लोगों ने उसकी कोई वीडियो बनाई हुई है। सुसाइड नोट में मालवी गांव के कुलदीप उर्फ लाला, पंचायत सचिव अभिमन्यु, गोहाना निवासी बबलू और मुस्कान पर ब्लैकमेल का आरोप लगाया गया है।
*-महिला सहित 4 के खिलाफ किया है केस दर्ज : जयपाल*
जीआरपी के सब इंस्पैक्टर जयपाल तोमर ने बताया कि मृतक के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का आरोपा लगाया हुआ है। पुलिस ने मालवी गांव के कुलदीप उर्फ लाला, पंचायत सचिव अभिमन्यु, गोहाना निवासी बबूल और मुस्कान के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*-शैक्षणिक योग्यता का कोर्ट में चला था केस-*
-रामकला वर्ष 2016 में मालवी गांव का सरपंच बना था। गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि सरपंच लडऩे के लिए रामकला के पास शैक्षणिक योग्यता नहीं है। सरपंच लडऩे के लिए जो सर्टिफिकेट नामांकन में लगाया गया था, वह फर्जी बनवाया हुआ है। यह मामला कोर्ट में भी चला था। डीसी ने
रामकला को सस्पैंड कर दिया था और गांव की कमान बीडीपीओ ने संभाली थी।
फ़ोटो-रेलवे लाइन से पूर्व सरपंच के शव को उठाते पुलिस कर्मचारी व अन्य
June 24, 2021

सिरसा में पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, जेब में मिली पर्ची

सिरसा में पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, जेब में मिली पर्ची 

सिरसा : जिला के गांव दादू में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में पेड़ पर लटकता मिला। मृतक की पहचान 47 वर्षीय जगरूप सिंह निवासी गांव दादू के रुप में हुई। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई और तुंरत कालांवाली पुलिस को सूचना दी। सिंघपुरा चौकी प्रभारी सुखजीत सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है, जिसमें लिखा है कि हरदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह मुझे मारेगा। मृतक के बेटे गगनदीप सिंह ने बताया कि उसका पिता जगरूप सिंह पेशे से किसान थे और साथ में राजमिस्त्री का कार्य भी करते थे। मंगलवार सुबह 5 बजे आरोही रोड पर स्थित खेत में देखभाल के लिए घर से चाय पीकर गए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद जब उसका चचेरा भाई खेत में गया तो शव गमछे से पेड़ पर लटका हुआ था। इस दौरान उसके पिता जगरूप सिंह के हाथ बंधे हुए थे और पैर भी जमीन पर लगे हुए थे। ऐसे में आशंका है कि हत्या कर उसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है। गगनदीप ने बताया कि उसके पिता जगरूप सिंह का अपने चचेरे भाई हरदीप सिंह व गुरमीत सिंह के साथ करीब दो माह से जमीन का झगड़ा चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ही उनके पिता जगरूप सिंह जेल में एक रात गुजारने के बाद अपने घर आए थे। उसने आशंका जताई है कि चचेरे भाई गुरमीत सिंह व गुरमीत सिंह के बेटे हरदीप सिंंह ने मिलकर हत्या की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। सिंघपुरा चौकी प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि गांव दादू में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के बेटे गगनदीप के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunday, June 20, 2021

June 20, 2021

बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड करने की कोशिश, जानिए वजह

बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड करने की कोशिश, जानिए वजह

नई दिल्ली :  पिछले एक वर्ष के दौरान फर्श से अर्श पर और फिर अर्श से फर्श पर आकर इंटरनेट जगत की सनसनी बनें ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात को तनाव के चलते कांता प्रसाद ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। इसके बाद कांता प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सवा ग्यारह बजे पुलिस को सफदरजंग हॉस्पिटल से सूचना मिली कि बाबा का ढाबा संचालक कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खा लीं हैं और बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कारोबार में हुएं नुकसान के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया है। वहीं हस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा ने शराब के साथ नींद की गोलियों का सेवन किया है जिस वजह से बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद अपने आंसुओं के साथ इंटरनेट मीडिया की सनसनी बनें थे। दरअसल दिल्ली के चर्चित फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने यह वीडियो बनाकर लॉकडाउन की वजह से उनकी बेबसी को दिखाया गया था। वीडियो में दिखाया गया था कि लॉकडाउन के चलते कैसे उनका काम ठप्प हो गया है और उनके ढाबे पर कोई भी खाना खाने नहीं आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सहित कई सेलिब्रिटीज ने बाबा की मदद के लिए लोगों से अपील की।
इसके बाद बाबा कांता प्रसाद को लाखों रुपए की आर्थिक मदद मिली और उनके ढाबे पर खाना खाने वालों की लंबी कतार देखने को मिली।
इसके बाद मदद से मिलें रुपयों से बाबा ने एक रेस्तरां खोला, लेकिन दोबारा कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन ने बाबा को घाटे में पहुंचा दिया। हालात इस कदर बदतर हुए कि लाखों का घाटा झेलने के बाद कांता प्रसाद को फिर से ढाबा चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि रेस्तरां खोलने के बाद हुएं नुकसान को वह काफी समय से आहत थे और इसी वजह से वो आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए।
*हमें Google News पर फॉलो करें- www.haryanabulletinnews.com पर क्लिक करें। हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़ें।*

Saturday, June 19, 2021

June 19, 2021

अर्बन एस्टेट के मकान से जेवरात चोरी

अर्बन एस्टेट के मकान से जेवरात चोरी
जींद : ( संजय कुमार ) अर्बन एस्टेट स्थित एक बंद पड़े मकान से अज्ञात व्यक्ति सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात का कई दिनों बाद पता चला, जब परिजनों ने सोने के जेवरातों का संभाला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हिसार) नारनौंद हलका के रहने वाले नरेश कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10 जून 2020 से 26 मई 2021 तक अर्बन एस्टेट स्थित 1302 नम्बर मकान में किराये पर रहा। इसके बाद 6 अप्रैल से 18 मई 2021 के बीच उसके मकान में कोई अज्ञात व्यक्ति घुसकर सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। पिछले दिनों जब वह वापस नारनौंद जाने के लिए सामान पैक कर रहा था तो उनको सोने के जेवरात नहीं मिले। मकान में सोने की चेन, सोने के झूमके, 2 सोने की अंगूठी और एक आर्टिफिशियल गले का सैट था। मकान से सब गायब मिला। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Thursday, June 17, 2021

June 17, 2021

शहर की कॉलोनी से 19 वर्षीय युवती गायब

शहर की कॉलोनी से 19 वर्षीय युवती गायब
जींद : शहर थाना क्षेत्र की एक कालोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती हुई लापता हो गई। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर की एक कालोनी के व्यक्ति ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बेहराइच जिले के गांव भोपतपुर का रहने वाला है और वह फिलहाल शहर की एक कालोनी में रहता है। उसका यूपी स्थित अपने गांव में भी आना जाना रहता है। पिछले दिनों वह यूपी में अपने गांव चला गया। पीछे से गत 24 मई की रात को उसकी 19 वर्षिय बेटी बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई। वह अपने गांव से गत 12 जून का वापस आया और अपनी बेटी की हर जगह व रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि कोई अज्ञात उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया है और उसे कहीं छिपाया हुआ है। बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच अधिकारी एएसआई नीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।