Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday, June 17, 2021

June 17, 2021

रोहतक में खूनी खेल, घर में घुसकर किए 30 फायर

रोहतक में खूनी खेल, घर में घुसकर किए 30 फायर 
रोहतक : सैमाण में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने अपने घर में बैठे युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे अपनी ससुराल में आए हरियाणा पुलिस के जवान सहित तीन को गोली लगी है। जिसमें एक युवक रोहित पुत्र जगदीश की छाती में गोली लगी। उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवान अनीश व संदीप पुत्र सतेवान को भी हाथ व पैरों में गोली लगी है। उनको इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अनीश निवासी दड़ोली जिला जींद अपनी ससुराल में संदीप व रोहित के पास घर में बैठा था। अचानक तीन बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर एक बाइक को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। घायलों में अनीश हरियाणा पुलिस का जवान है जो पानीपत पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है। वह अपनी ससूराल में आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले चार पांच दिन से वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रूका हुआ था। सूचना के बाद थाना प्रभारी कुलवीर सिंह दलबल के साथ गांव में पहुंचे तथा जांच शुरू की बताया जा रहा है कि हमलावरों के हमले में एक युवक को 16 गोली लगी। जबकि संदीप व अनीश को चार-चार गोली लगी। मृतक रोहित पुत्र जगदीश उम्र 23 साल है। ये चार भाई बहन थे। हमलावरों की एक बाइक वहीं पर रह गई थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर खाली कारतुस काफी संख्या में बरामद किए हैं। घायलों में हरियाणा पुलिस के जवान अनीश को पहले महम सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिि उपचार के बाद राेहतक पीजीआई भेज दिया गया

Wednesday, May 26, 2021

May 26, 2021

सुशील कुमार के बाद नीरज बवाना गैंग के इतने बदमाश गिरफ्तार

सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार के बाद नीरज बवाना गैंग के इतने बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली : पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार व उसके साथी अजय उर्फ सुनील बक्करवाला को रविवार सुबह  गिरफ्तार किए गए थे। जिसके बाद  अदालत ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था।

दिल्ली पुलिस की पुछताछ के दौरान सुशील कुमार ने कबूला की सागर के साथ मारपीट में वह शामिल था। तो वहीं अब वारदात  शामिल कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि  दिल्ली के रोहिणी जिले के ऑपरेशन सेल ने कल कंझावला इलाके से कला असौदा-नीरज बवाना गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि छत्रसाल स्टेडियम में वारदात वाले दिन नीरज बवाना गैंग के भी कई गुर्गे मौजूद थे जिनकी मदद सुशील कुमार ने ली थी। गौरतलब यह है कि काला जठेड़ी से अनबन होने के बाद सुशील ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया और उसके साथी नवीन बाली से नजदीकियां बढ़ाई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुशील इन गैंगस्टरों के पारिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है।

वहीं मामले की जांच पड़ताल कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चार मई की रात को सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील ने नीरज बवानिया के करीबियों को मॉडल टाउन बुलाया था। प्रिंस दलाल के मोबाइल से मिली वीडियो फुटेज में इसकी पुष्टि हुई है।

तो वहीं घटनास्थल पर उस रात मिली पांच गाड़ियों में एक स्कोर्पियो गाड़ी नीरज के करीबी बल्लभगढ़ निवासी मोहित की है। पुलिस को घटनास्थल से दो डबल बैरल गन व सात कारतूस भी बरामद हुए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले के दौरान दो दर्जन से अधिक लड़के वहां मौजूद थे। जिसमें से सात से आठ लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है।
May 26, 2021

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली दवा कंपनी सील, 11 गिरफ्तार

 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली दवा कंपनी सील, 11 गिरफ्तार

अंबाला :  हरियाणा पुलिस द्वारा नकली दवाओं की कालाबाजारी पर एक और प्रहार करते हुए संयुक्त कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन बनाने की दवा कंपनी को सील किया गया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की ड्रग कंट्रोल अथॉरिटीज के सहयोग से की गई है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 21 अप्रैल को अंबाला से चार युवकों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में काबू कर उनके कब्जे से 24 इंजेक्शन बरामद किए थे। इस संबंध में अंबाला में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
पुख्ता जानकारी व सूचना के आधार पर लंबी जांच के दौरान इस केस में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दवाओं की कालाबाजारी में शामिल पकड़े गए सभी आरोपी जरूरतमंद लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन कई गुणा कीमत पर बेच रहे थे। पुलिस ने नालागढ़ में दिलप्रीत सिंह के स्वामित्व वाली निर्माण इकाई अल्फिन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का पता लगाते हुए ड्रग कंट्रोल अथॉरिटीज के साथ मिलकर इस यूनिट को सील कर दिया।
बरामद किए गए कुल 673 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन में से 423 इंजेक्शन गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जब्त किये गए तथा शेष 250 कल दवा यूनिट से बरामद हुए जिसे बाद में सील कर दिया गया। जांच के दौरान पंजाब के चमकोर साहिब पुलिस थाने के गांव सलेमपुर में नहर में फेंके गए रेमडेसिविर इंजेक्शन से इन आरोपियों का कनेक्शन सामने आया है। मामले में आगे की जांच प्रक्रियाधीन है और इस रैकेट के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की भी कोशिश की जा रही है। प्रवक्ता ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 दवाओं की कालाबाजारी के संबंध में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Tuesday, May 25, 2021

May 25, 2021

पहलवान सुशील कुमार पर अब गिरी ये गाज

पहलवान सागर हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के बाद, पहलवान सुशील कुमार पर अब गिरी ये गाज


 नई दिल्ली : पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। आपको बता दें कि अब सुशील को उसकी उत्तर रेलवे की नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर चल रहे सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऑफि सर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया था।वहीं मंगलवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि सुशील को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से सुशील कुमार से सबंधित एक रिपोर्ट मिली है। जिसमें सुशील कुमार पर एफ आईआर दर्ज होने का जिक्र है।दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार के डेप्युटेशन बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने उत्तर रेलवे को भी डेप्युटेशन को खारिज करने आवेदन खारिज करके भेज दिया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से सुशील कुमार रेलवे अधिकारी होने के साथ दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर कार्यरत था। डेप्युटेशन का कार्यकाल 2020 तक था जिसे वह बढ़वाना चाहता था। जबकि अब दिल्ली कह ही छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद पहलवान सुशील कुमार को उत्तर रेलवे ने नौकरी से बर्खाश्त कर दिया गया है।
May 25, 2021

जींद के निजी अस्पताल ने मचाई लूट, कोरोना मरीजों को बना रहा शिकार

जींद के निजी अस्पताल ने मचाई लूट, कोरोना मरीजों को बना रहा शिकार


जींद :  एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताना लाजमी है कि कोरोना काल में लोग मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के जींद जिले से अजीबो -गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि शहर के रोहतक रोड स्थित बालाजी अस्पताल पर कोरोना मरीजों से ज्यादा रुपये वसूलने के आरोप सही पाए गए हैं। मामले की जांच कर रही कमेटी ने डीसी को सौंपी अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा है कि बालाजी अस्पताल में कोरोना मरीजों से जमकर लूट हुई है। इन मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रुपये वसूले गए।
बिजेंद्र हुड्डा की अगुआई में टीम ने शुक्रवार को बालाजी अस्पताल पर छापा मारा था। उस दौरान अस्पताल के रिकॉर्ड की फोटोकॉपी कराकर अपने कब्जे में ली थी। जांच के दौरान ने जब अस्पताल से ऑरिजनल रिकॉर्ड मंगाया गया तो उसमें काफी छेड़छाड़ मिली है। जहां 40 हजार थे, उनके चार हजार रुपये बना दिए हैं। सभी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है, जबकि प्रशासन के पास उनकी फोटो प्रतियां हैं। जांच कमेटी ने रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ मिलने पर अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। अब इलाज करवा चुके कोरोना मरीजों से ओवर चार्जिंग के मामले में जांच में शामिल किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार डीसी डा. आदित्य दहिया को सौंपी जांच रिपोर्ट में कमेटी ने यह भी कहा है कि अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा है। अस्पताल के अंदर काम करने वाला स्टाफ पीपीई किट नहीं पहनता। आइसीयू के नाम पर पूरी तरह खानापूर्ति है। अस्पताल के अंदर वेंटिलेशन न होने और अन्य खामियों के चलते मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों में भी संक्रमण बढ़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि अस्पताल में एक मरीज कई दिन भर्ती रहा। हालत बिगड़ने पर उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। बाद में उस मरीज का बेटा, बहू व पोता भी कोरोना से संक्रमित हो गए।
मरीजों से ज्यादा रुपये वसूलने की जांच का सामना कर रहे बालाजी अस्पताल के कारनामों की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। जांच टीम के संज्ञान में यह मामला भी आया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत होने के बाद या मौत होने से कुछ समय पहले रेफर के नाम पर मरीज स्वजनों के हवाले कर दिया। ऐसे में अब बालाजी अस्पताल को मिसिंग हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच का सामना भी करना पड़ सकता है। अब जांच टीम अप्रैल व मई में अस्पताल में हुई मौत व रेफर हुए मरीजों की पड़ताल करेगी।
ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन्हें अस्पताल से रेफर कर दिया, लेकिन वे उस अस्पताल में पहुंचे या नहीं, जहां रेफर किया था। रेफर किए गए मरीजों की सेहत अब कैसी है। रेफर किए जिन मरीजों की मौत हुई, उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ या स्वजनों ने साधारण मौत की तरह किया। इसलिए अब जांच टीम अस्पताल में अप्रैल-मई हुई सारी मौतों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेगी। जांच टीम के संज्ञान में यह भी आया है कि दूसरी लहर के शुरुआती दौर में अस्पताल में काफी मरीजों की मौत हुई, बाद में मौत का सिलसिला थम गया।
डीसी डा. आदित्य दहिया ने कहा कि उन्हें प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिल गई है। इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। अस्पताल को बंद करने या अन्य सख्त एक्शन सरकार की तरफ से ही लिया जाएगा। अभी टीम पूरे रिकॉर्ड की जांच कर रही है। वहीं, कालाबाजारी रोकने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी एवं रोडवेज जीएम बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि बालाजी अस्पताल द्वारा ज्यादा रुपये वसूलने के तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। मिसिंग हुए मरीजों का डाटा भी लिया जा रहा है। उन्होंने बालाजी अस्पताल में इलाज करवा चुके मरीजों से भी अपील की है कि वे ओवर चार्जिंग समेत अन्य तथ्यों की जांच में सहयोग करें। किसी मरीज से ओवर चार्जिंग हुई तो वह नियुक्त कमेटी के सामने अपनी बात रख सकता है।
May 25, 2021

नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

पंचकूला में सी एम फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
 पंचकूला :  पंचकूला में सी एम फ्लाइंग स्क्वाड ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड किया। स्क्वाड इंचार्ज जगबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने इसऑपरेशन को अंजाम दिया।
 पंचकूला के बरवाला स्थित अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रहा था नकली शराब बनाने और बेचने का यह गोरख धंधा। टीम का नेतृत्व कर रहे इंचार्ज जगबीर सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल व तैयार की गई नकली शराब बरामद की गई है।
सी एम फ्लाइंग स्क्वायड ने रेड के दौरान 70 पेटी रसीला संतरा नाम की देसी शराब (जोकि बाजार में बेचने के लिए तैयार थी), 102 पेटी बिना लेबल की शराब, 2 ड्रम जिसमें करीब 450 लीटर देसी शराब (जोकि बोतलों में भरने के लिए तैयार की गई थी), करीब 1000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (जिससे शराब बनाई जाती है), 10 लीटर शीरा, 300 से ज्यादा रसीला संतरा देसी शराब के लेबल और शराब बनाने का अन्य केमिकल किया बरामद।
इसके साथ ही करीब 15,000 से ज्यादा खाली बोतलें मौके से बरामद की गई है जिनमें शराब भरकर बेची जानी थी। 100 रॉयल स्टैग शराब की खाली बोतलें, 800 से ज्यादा ब्लेंडर प्राइड व गोल्डन जुबली शराब की बोतल के रैपर, बोतल सील करने की मशीन भी बरामद की गई है। मौके से चार लोगों को राउंडअप किया गया है। पंचकूला पुलिस एसीपी राजकुमार, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज व आबकारी विभाग के अधिकारी बालकृष्ण भी मौके पर पहुंचे।
May 25, 2021

चण्डीगढ़ मॉडल जेल से 400 कैदियों को इस वजह से दी जाएगी पैरोल

चण्डीगढ़ मॉडल जेल से 400 कैदियों को इस वजह से दी जाएगी पैरोल

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर 51 मॉडल जेल से 44 विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर रिहाई मिली है। इसमें 40 कैदी स्पेशल पैरोल और तीन जमानत सहित एक अन्य शामिल हैड्ड। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पैरोल और अंतरिम जमानत के तहत जेल से कुल 400 कैदियों को छोडऩा है ताकि जेल में लोगों की संख्या कम की जा सके। पैरोल पाने वालों की लिस्ट में शामिल नाम पर अप्रूवल के आधार पर कैदियों को छोडऩे की प्रक्रिया जारी रहेगी।
यह फैसला भी लिया गया है कि 70 प्रतिशत उन कैदियों को छोड़ा जाएगा जो सजा पा चुके हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। जिस पर खरे उतरने वाले कैदी को ही पैरोल या फिर जमानत मिलेगी। उन विचाराधीन व कैदी को इसका फ़ायदा नहीं मिल सकेगा, जो विदेश के नागरिक हैं या जघन्य अपराध में बंद हैं।
मॉडल जेल में 11 मई से कैदियों को अंतरिम जमानत देने की प्रक्रिया शुरु की गई है। जिसके तहत अब तक 68 कैदियों को अंतरिम जमानत याचिका पर छोड़ा जा चुका है। जिसके साथ स्पेशल पैरोल, साधारण पैरोल और जमानत पर भी कैदियों को छोडऩे की प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि 22 मई को जेल में 25 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद सभी का जीएमएसएच 16 में प्राथमिक जांच के बाद जेल के स्पेशल बैरक में आइसोलेट करवाया गया। संक्रमित आने वालों में विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं। इससे पहले भी जेल में तीन महिला सहित 33 कैदी संक्रमित हो गए थे। जेल में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या तथा अन्य कैदियों के बचाव के लिए जेल के वरिष्ठ अधिकारियों व कानूनी सलाह के बाद यह पैरोल देने का निर्णय लिया गया था।
May 25, 2021

लाॅकअप में बंद होते ही फूट-फूटकर रोने लगे सुशील, कुबूला गुनाह, बोलते रहे ये बात

लाॅकअप में बंद होते ही फूट-फूटकर रोने लगे सुशील, कुबूला गुनाह, बोलते रहे ये बात

नई दिल्ली : ओलंपिक में पदक विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर हत्याकांड में रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए। हालंकि थाने पहुँचने के बाद पहलवान सुशील कुमार काफी परेशान नजर आये। सुशील कुमार भावुक होकर रोने लगे। पुलिस स्टेशन में सिर झुकाये बैठे सुशील कुमार ने खाना भी नहीं खाया और बच्चों की तरह रोते रहे। बता दें दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिनों पहले हुए विवाद के बाद पहलवान सागर धनखंड की मौत के मामले में ओलम्पियन सुशील कुमार कई दिनों से फरार थे। हाल ही में दिल्ली से उनकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर लिया। सुशील मॉडल टाउन थाने में पुलिस रिमांड में रखा गया है।
पुलिस स्टेशन में एक कुर्सी पर सुशील कुमार सिर झुकाये बैठे रहे, जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें और उनके साथी को लॉक अप में बंद करने को कहा तो सुशील कुमार टूट गए। लॉक अप की तरफ जाते समय सुशील कुमार फूट फूट कर रोने लगे और फर्श पर बैठ गए। जानकारी के मुताबिक, सुशील आधे घंटे तक इसी तरह सुबकते रहे। जिसके बाद उन्हें जांच अधिकारी ने कमरे में बैठाया और पीने के लिए पानी दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस रिमांड में उनकी रात ही जगाते हुए गुजरी। न तो सुशील सोये और न ही उन्होंने भोजन खाया। इस बीच वह पूरी रात कई बार रोते दिखे। बताया जा रहा है कि रात में दो बचे के करीब सुशील को नींद आयी थीं लेकिन सुबह उन्हें कानूनी प्रक्रिया के लिए जगा दिया गया। इस दौरान सुशील के साथ गिरफ्तार हुए उनके साथ अजय भी पुलिस रिमांड में शांत बैठे रहे। 
वहीं पुलिस की पूछताछ में सुशील ने कबूल किया कि वह सिर्फ सागर को डराना चाहते थे, इसलिए उसकी पिटाई कर दी। सुशील ने माना कि विवाद वाले दिन वह हथियार लेकर गए थे और सागर व् उनके साथियों को डराने के लिए घटना का वीडियो बनवाया था। हालाँकि बाद में सागर की मौत हो गयी। जिसके बाद सुशील ये जानकारी होते ही फरार हो गए। जब वे दिल्ली लौटे तो उन्होने एक महिला साथी के घर जाकर उसकी स्कूटी ली और उसी स्कूटी से अपने एक परिचित के पास पैसे लेने के लिए निकल पड़े। इस बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सवाल उठता है कि वह लड़की कौन है और उसका सुशील से क्या नाता है? हालंकि सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब सुशील कुमार से पूछा कि उन्हें स्कूटी कहाँ से मिली और ये स्कूटी का मालिक कौन है, तो ओलंपिक पदक विजेता ने जानकारी दी कि जिस लड़की से उन्होंने स्कूटी ली है, वह स्टूडेंट है। सुशील के मुताबिक, उस लड़की का इस मामले से कोई संबंध नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्कूटी वाली लड़की भी स्पोर्ट्स से संबधित है। हालंकि अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसका इस केस से कोई लेना देना तो नहीं।
ये भी पता चला कि सुशील कुमार ने स्कूटी वाली लड़की से फोन के जरिये कोई सम्पर्क नहीं किया था, वह लड़की के घर बिना बताये अचानक पहुंचे और स्कूटी मांगी। इसके अलावा ये भी जानकारी मिल रही है कि फरार होने के दौरान उन्होंने अपने करीबियों से लगातार सम्पर्क किया लेकिन इसके लिए वह फोन नहीं बल्कि डोंगल के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे।

Sunday, May 23, 2021

May 23, 2021

पहलवान सुशील कुमार पंजाब से गिरफ्तार, दिल्ली लेकर पहुंचेगी पुलिस

पहलवान सुशील कुमार पंजाब से गिरफ्तार, दिल्ली लेकर पहुंचेगी पुलिस

नई दिल्ली : दिल्ली में बीते दिन छात्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को पंजाब में गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

आपको बता दें कि पुलिस का पूरे मामले को लेकर कहना है कि प्रथम दृष्या जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड को सुशील पहलवान व उनके साथियों ने अंजाम दिया है। जिसको लेकर सुशील से पूछताछ करनी जरूरी है। फिल्हाल पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर प्रिंस दलाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मौके से एक डबल बैरल गन भी बरामद की थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानो के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि सागर, सोनू महाल और अमित कुमार घायल हो गए थे। इस बीच सागर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मॉडल टाउन में सुशील पहलवान का एक फ्लैट है जो उन्होंने सागर को रहने के लिए दिया था। हाल ही में उसने सागर को यह फ्लैट खाली करने के लिए कहा था। इसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते मंगलवार रात सागर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
वहीं बता दें कि मरने वाला सागर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। उसके पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार है। वह कुश्ती में जूनियर नेशनल चैंपियन रह चुका है। वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था। वह सीनियर नेशनल कैम्प का हिस्सा था। घायल हुआ उसका साथी सोनू महाल कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी का साथी है। वह हत्या एवं लूट के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है।

Saturday, May 22, 2021

May 22, 2021

मध्य प्रदेश से नशा खरीद कर पंजाब व हरियाणा में करता था सप्लाई

मध्य प्रदेश से नशा खरीद कर पंजाब व हरियाणा में करता था सप्लाई

कैथल : सीआईए-टू पुलिस ने एक अंतराज्जीय नशा तस्करी रैकेट को भंडाफोड़ कर ड्रेन पुल चीका रोड कैथल के पास से एक बंद बॉडी आयशर कैंटर चालक को काबू किया है। वहीं कैंटर की बॉडी अंदर स्पेशल तौर पर नशा तस्करी के लिए तैयार करवाए गए गुप्त केबिन से करीब 6.50 लाख रुपये मूल्य का 128 किलो 600 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक प्रदीप कुमार की टीम सरकारी गाड़ी पर रात्रीकालीन गश्त दौरान ड्रेन पुल चीका रोड़ कैथल के पास मौजूद थी। गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा यहीं पर नाकाबंदी करके कैथल साइड से आने वाले बंद बॉडी आयशर कैंटर की विशेष तौर पर निगरानी करनी शुरू की गई। जहां कुछ समय बाद कैंटर नंबर एचआर38आर-7691 के चालक सोहन लाल उर्फ मोनी निवासी अगौंध हाल निवासी चीका को काबू कर लिया गया
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कैथल ईश्वर सिंह के समक्ष रात्रि समय संदिगध कैंटर व चालक की नियमानुसार कार्रवाई तहत तलाशी ली गई। जिसके दौरान बंद बॉडी का लॉक खुलवाने उपरांत बंद बॉडी अंदर मात्र 8 पुराने टायर पड़े मिले। पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो जांच के दौरान बंद बॉडी कैंटर अंदर लोहे की चद्दर वैल्ड करवा कर एक गुप्त केबिन बने होने का शक हुआ। इसके बाद पुलिस द्वारा बंद बॉडी के उपर से तिरपाल हटाकर चेक करने उपरांत लोहा प्लेट पर दो नट लगे हुए मिले। दोनों नटों को खोलकर उपरी लोहा प्लेट हटाने उपरांत उक्त गुप्त केबिन के अदंर खुले तौर पर भरा गया डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसको जांच के दौरान डोडा पोस्त को 7 कट्टों में भरकर वजन किया गया तो तस्कर के कब्जे से करीब 6.5 लाख रुपये मूल्य का 128 किलो 600 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। 

थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे सीआईए-टू पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक दलशेर सिंह द्वारा गिरफ्तार करके डोडा पोस्त व कैंटर को जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आयशर कैंटर के मालिक गुरमीत सिंह उर्फ मीतु निवासी अगौंध के द्वारा नशे की तस्करी करने के लिए अपने उपरोक्त आयशर कैंटर की खुली बॉडी उतरवा कर बंद बॉडी लगवाई गई। इसके दौरान बॉडी के अगले हिस्से में लोहे की चद्दर वैल्ड करवा कर गोपनीय केबिन तैयार करवाया गया था। गुप्त केबिन में कैंटर बॉडी की अगली साइड बाई तरफ अंदर रखे नशे की निकासी के लिए विशेष जगह बनाई गई थी। नशे की तस्करी करने के लिए आरोपी गुरमीत द्वारा कैंटर पर माहिर चालक मोहन लाल को बतौर चालक नियुक्त किया हुआ था, जो मध्य प्रदेश से नशा खरीद कर पंजाब व हरियाणा में नशा सप्लाई का धंधा करते थे।

Tuesday, May 18, 2021

May 18, 2021

घर में घुसकर कैंची से हमला कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

घर में घुसकर कैंची से हमला कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

-विगत 31 मार्च को दिया गया था वारदात को अंजाम

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) विगत 31 मार्च को पिल्लूखेड़ा मंडी के एक घर मे घुसकर कैंची से हमला कर गंभीर घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 
इसी 31 मार्च को को थाना पिल्लुखेडा में सूचना मिली कि कुलदीप वासी मण्डी पिल्लुखेडा व उसकी पत्नी लडाई-झगडा में लगी चोटों के कारण गंभीर घायल है। दोनों को रोहतक पीजीआई रैफर किया हुआ है। इस सुचना पर पुलिस द्वारा कुलदीप की पत्नी के बयान पर छेडछाड करने, लडाई-झगडा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद 14 मैं को ईलाज के दौरान कुलदीप की पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद कुलदीप ने अपने बयान में बताया कि पड़ौसी विजय वासी पिल्लुखेडा मण्डी मेरी पत्नी की तरफ गंदे इशारे करता था। इस कारण वह अपनी पत्नी के साथ 30 मार्च को विजय के घर उलाहना देने के लिए गये थे। इसी से खफा होकर 31 मार्च को दोपहर समय करीब 2ः30 बजे विजय व उसका साथी साहिल एक मोटरसाईकिल पर आये। उस समय मेरी पत्नी छत पर थी व मैं नीचे काम कर रहा था।
विजय अपने हाथ में कपडे काटने की कैंची लेकर अन्दर आया और साहिल अपने मोटर साईकिल पर बाहर खडा था। विजय ने घर आते ही मेरे उपर कैंची से ताबडतोड वार किए। शोर सुन कर जब मेरी पत्नी नीचे आई तो विजय ने उस पर भी कैंची से हमला कर दिया, जिसकी 14 मई को मौत हो गई। इस आधार पर थाना पिल्लु खेडा में आरोपी विजय व साहिल के खिलाफ घर में घुस कर कैंची से हमला करने व उसमें लगी चोटों के कारण मौत होने पर मुकदमा में धारा 302 भी दर्ज कर ली गई।
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि एक आरोपी विजय वासी पिल्लुखेडा को नई अनाज मण्डी पिल्लुखेडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदातल में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया है।
May 18, 2021

हरियाणा में पिता ने बेटी के साथ की शर्मनाक हरकत, बोली- 6 महीने से कर रहा है 'गंदा काम'

हरियाणा में पिता ने बेटी के साथ की शर्मनाक हरकत, बोली- 6 महीने से कर रहा है 'गंदा काम'

गुरुग्राम :  हरियाणा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक कलयुगी पिता की करतूत सामने आई है जिसे जानकर आपका दिल दहल उठेगा। जी हां, एक पिता अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी से 6 माह से दुष्कर्म कर रहा था। मामला गुरूग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र का है। 
साइबर सिटी गुरुग्राम में कलयुगी पिता ने अपने 13 साल की मासूम के साथ 6 महीने तक दुष्कर्म किया।  वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। जब पिता गांव गया तो बेटी ने अपनी आपबीती ताऊ को बताई। बहरहाल गुरुग्राम के पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मूलरूप से बिहार का रहने वाला आरोपी फिलहाल गुरुग्राम के गांव मोलाहेड़ा के पास एक कॉलोनी में किराए पर रहकर मजदूरी करता है। लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे को बिहार भेज दिया, जबकि 13 साल की बेटी को गुरुग्राम में ही रोक लिया। 
बच्ची ने बताया कि आरोपी पिता ने दिसंबर में पहली बार उसके साथ रेप किया। इस बारे में किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद उसने लगातार ही अपनी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए, लेकिन पिछले दिनों किसी कारण से आरोपी को बिहार में अपने गांव जाना पड़ा। इस दौरान उसने बेटी को अपने भाई के पास छोड़ गया और मासूम ने अपनी आपबीती ताऊ को बताई। बहरहाल गुरुग्राम के पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। 
May 18, 2021

हिसार मे स्कॉलर ने लैब में जहर निगलकर दी जान,मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस

-जीजेयू में पीएचडी रिसर्चर का खौफनाक कदम-

हिसार मे स्कॉलर ने लैब में जहर निगलकर दी जान,मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस
हिसार : गुरु जंभेश्‍वर विश्‍वविद्यालय (जीजेयू ) में सोमवार को पीएचडी की एक स्कॉलर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह शहर की ही रहने वाली थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती लैब से मशीनें दूसरे विभाग में भेजे जाने से परेशान थी।
मृतक की पहचान हिसार के 12 क्‍वार्टर की रहने वाली सोनिया डबास के रूप में हुई है। वह जीजेयू  के बायोटैक विभाग में पीएचडी रिसर्चर थी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे उसने विश्वविद्यालय की लैब में ही जहर निगल लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती लैब से मशीनें दूसरे विभाग में भेजे जाने से परेशान थी। उसे लग रहा था कि उसका प्रोजेक्‍ट पूरा नहीं हो पाएगा। इसके लिए उसने वाइस चांसलर को एक पत्र भी लिखा था। यह सब खुलासा मौके से मिले डेढ़ पेज के इंग्लिश में लिखे एक सुसाइड नोट से हुआ है। बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक युवती खुद को कमजोर बता रही है। साथ ही पूरा प्रयास करने की बात भी कह रही है। सोनिया ने लिखा है कि वह अच्‍छी बेटी नहीं है, मगर उनकी मां बहुत मजबूत है। सोनिया ने लिखा है 'मैं हार चुकी हूं। मेरी आत्‍मा चोटिल है। मुझे माफ कर देना'। पुलिस इस मामले में पता लगा रही है कि आखिर क्‍या युवती पढ़ाई के कारण ही इतनी परेशानी थी या कुछ और भी कारण रहा है। वहीं स्‍वजनों से भी पुलिस इस मामले में बात कर रही है। पुलिस विभाग की चेयरपर्सन नमिता से भी इस मामले में बातचीत कर सकती है। लड़की के पिता का कहना है कि वो कार्रवाई चाहते हैं,बेटी का एक कंप्‍यूटर था, जिसे दूसरी जगह भेज दिया गया, उसी कंप्‍यूटर में बेटी का डाटा था। मगर बार बार कहने के बाद भी लड़की की बात नहीं सुनी गई।

Sunday, May 16, 2021

May 16, 2021

बंधक बनाकर युवती से खेत में किया सामूहिक दुष्कर्म, जानिए कहा का हैं मामला

बंधक बनाकर युवती से खेत में किया सामूहिक दुष्कर्म, जानिए कहा का हैं मामला

गुरुग्राम : गुरुग्राम में दो दोस्तों के साथ मीट खरीदने गई युवती के साथ  घिनौनी वारदात का मामला सामने आया है। स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने पीड़िता और उसके दो दोस्तों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपी पीड़िता और उसके दोस्तों को गुरुग्राम में एक मॉल के पास गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
मूल रुप से बिहार की रहने वाली युवती गुरुग्राम के वजीराबाद में अपनी सहेली के साथ रहती है। शुक्रवार को ईद के दिन उसने अपने दो दोस्तों के साथ चिकन पार्टी करने का मन बनाया। दोनों दोस्तों के साथ वह मीट की तलाश में बाइक पर शहर की ओर निकल पड़े। मीट की कोई भी दुकान खुली न मिलने पर पटौदी की ओर चले गए। यहां बाइक का पीछा एक स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने करना शुरू कर दिया। एक सुनसान जगह पर स्कार्पियो सवार युवकों ने युवती व उसके दोस्तों को जबरन स्कार्पियो में बिठा लिया। 

Friday, May 14, 2021

May 14, 2021

विवाहिता की हत्या कर बताया कोरोना से हुई मौत

विवाहिता की हत्या कर बताया कोरोना से हुई मौत, 

पुलिस ने एक दर्जन ससुराल वालों पर किया मामला दर्ज

गुरुग्राम : एक ओर लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दहेज के भुखे भेडिये इसको ढाल बनाकर महिलाओं को मौत के घाट उतार रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सोहना से सामने आया है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो जाती है और ससुराल के लोग उसे कोरोना का नाम दे देते हैं।

लेकिन विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत कोरोना से नहीं ससुराल के लोगों ने की है। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ससुरालवालों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले को लेकर आपको बता दें कि गुरुग्राम के सोहना में एक विवाहिता महिला अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में 10 मई को मौत हो गई थी। इसी मामले में मृतक महिला के परिजनों ने आज सोहना पुलिस थाने में पहुंचकर हंगामा किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी अंजू की हत्या दहेज के चलते की है।

शिकायत में विवाहिता के पिता राजेंद्र ने बताया कि उसी दिन रात को करीब 8.30 बजे उनकी अपनी बेटी से बात हुई थी। जिसके बाद आधी रात 12.30 पर ससुराल वालों का फोन आता है कि अंजू की तबीयत बिगड़ गई है। वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। वहीं उसके कुछ समय बाद फोन आया कि सोहना अस्पताल में भर्ती नहीं कर रहे।
जिस पर परिजनों ने कहा कि एक बार वह उनकी बात करवा दें। लेकिन ससुरालवालों ने ना ही बात करवाई और ना ही वीडियो कॉल कर दिखाया। जिसके बाद परिजन सोहना अस्पताल में आ गए। जहां पर कोई नहीं था। पता किया तो कहा कि वह गुरुग्राम के कीर्ति अस्पताल में है। वहां गए तो वहां पर भी कोई नहींं मिला। वहीं आपको बता दें मृतका के एक साल की बेटी भी है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अगर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो शव का दाह संस्कार कराने के लिए परिजनों की बजाए नगर परिषद के हवाले किया जाएगा।

Wednesday, May 12, 2021

May 12, 2021

नारनौल सीआईए ने रेवाड़ी काेविड जेल से भागे तीन बंदियों काे पकड़ा

नारनौल सीआईए ने रेवाड़ी काेविड जेल से भागे तीन बंदियों काे पकड़ा

नारनौल : सीआईए पुलिस टीम ने रेवाड़ी की काेविड जेल से भागे तीन बंदियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए की टीम ने भागे हुए दो बंदियों को मंगलवार सुबह नारनौल क्षेत्र से व एक बंदी को दोपहर बाद हाजीपुर गांव के खेतों से पकड़ा है। पकड़े गए बंदियों की पहचान आशीष वासी काठुवास राजस्थान, अभिषेक वासी मौहल्ला फ्रांसखाना नारनौल व राजेश उर्फ कालिया वासी नांगल काठा के रूप में हुई है। नारनौल की नसीबपुर जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए बंदियों को रेवाड़ी की काेविड जेल में शिफ्ट कर दिया था। वहीं से 13 बंदी फरार हो गए थे। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए नारनौल व स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ को सख्त आदेश दिए कि जल्द से जल्द इनको तलाश करके पकड़ा जाए। मंगलवार को नारनौल सीआईए पुलिस ने भागे हुए तीन बंदियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ के बाद तीनों बंदियों को रेवाड़ी पुलिस के हवाले किया जाएगा। बता दे कि बंदी आशीष के खिलाफ सतनाली थाने में धोखाधड़ी व हत्या के मामले दर्ज हैं व बंदी अभिषेक पर सदर थाना नारनौल में लूट का मामला दर्ज है और बंदी राजेश उर्फ कालिया पर सदर थाना नारनौल में हत्या का मुकदमा दर्ज है। जिनमें तीनों बंदियों के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही है।

Tuesday, May 11, 2021

May 11, 2021

किसान आंदोलन में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पिता ने दिया ये स्टेटमेंट

किसान आंदोलन में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पिता ने दिया ये स्टेटमेंट

बहादुरगढ़ : हरियाणा में टिकरी बॉर्डर पर युवती के साथ कथित तौर पर हुए दुष्कर्म को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा और पीड़िता के पिता ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें पिता ने कहा कि अनूप और अनिल को छोड़कर बाकी चारों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। मैंने किसी भी तरीके से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। मैने पुलिस को जाकर आज दोबारा स्टेटमेंट दिया है कि मैने इन्हें आरोपी नहीं बनाया है।
ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़िता के पिता ने किसान संयुक्त मोर्चा को क्लीन चिट देते हुए पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। पीड़िता के पिता ने कहा- उन्होंने सिर्फ किसान सोशल आर्मी से जुड़े अनिल मलिक और अनूप चणौत पर आरोप लगाये थे। लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता की मदद करने वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़ी दो महिला किसानों ने की मामले को उठाने में मदद। लेकिन पुलिस ने मददगारों के खिलाफ ही मामल दर्ज कर लिया साथ ही अनूप और अनिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गलत लोकेशन पर बता कर हरियाणा के अलग हिस्से में बेटी को लेजा रहे थे। पीड़िता के पिता ने किसान संयुक्त मोर्चा और किसान नेता योगेंद्र यादव का मामले में मदद करने पर आभार जताया है।

पिता ने कहा- आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, लेकिन निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कि जाए। किसान संयुक्त मोर्चा ने पीड़िता की जान बचाने की कोशिश की थी और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। पिता ने बताया- किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा था कि पहले एफआईआर आप करवाएं नहीं तो संयुक्त मोर्चा आरोपियों के खिलाफ शिकायत देगा।

Monday, May 10, 2021

May 10, 2021

लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही तस्करी

लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही तस्करी

फतेहाबाद : भूना लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान भूना पुलिस ने भारी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बस अड्डा सनियाना के समीप नाकाबंदी के दौरान तीन गाड़ियों से 340 पेटी (कुल 4080 बोतल) शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणवीर, विनोद उर्फ धोलिया व सोहन निवासी सनियाना तथा सुरेन्द्र निवासी ढाणी भोजराज के रूप में हुई है। थाना भूना में इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह डीएसपी अजायब सिंह व थाना प्रभारी कपिल कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम सनियाना के पास नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक खास मुखबीर से सूचना मिली कि साहू मार्ग से सनियाना की तरफ से तीन वाहन आ रहे हैं, जिनमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना के आधार पर सनियाना बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान साहू रोड की ओर से आ रही गाडि़यों में सवार युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मोड़ने लगे लेकिन सड़क तंग होने के कारण गाडि़यां वापस नहीं मुड़ी। शक के आधार पर पुलिस ने इन गाड़ियों को काबू कर चार लोगों को काबू किया। आबकारी व कराधान अधिकारी की मौजूदगी में जांच में पुलिस ने एक कार से 30 पेटी, दूसरी कार से 30 पेटी जबकि पिकअप गाड़ी से 79 पेटी शराब बरामद की।
लॉकडाउन में 800 वाली पेटी 2000 तक बिक रही है। कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। देसी शराब संतरा या शहनाई मार्का की पेटी मात्र 770 में परमिट पर मिलती है। पिछले 10 दिनों से परमिट पर शराब की रोक के बाद शराब की ब्लैक बढ़ गई है। जिन ठेकेदारों के पास शराब का स्टॉक पड़ा है, वह अब दो हजार तक देसी शराब की पेटी की बिक्री कर रहे हैं, जिसके कारण लॉकडाउन में शराब तस्करों की भी संख्या बढ़ गई है। लॉकडाउन का उठा रहे थे फायदा : डीएसपी डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि कोविड महामारी को लेकर जिला में लगे हुए लॉकडाउन के चलते कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करके अपना गोरख धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए विशेष नजर रखी हुई है। इसके चलते शराब तस्कर काबू किए गए हैं। पुलिस ने विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत चारों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश किया जाए गा

Sunday, May 9, 2021

May 09, 2021

सीआईए ने 115 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार

सीआईए ने 115 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार

-लोकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने व बिना लाईसैंस के रखी हुई थी शराब
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण की टीम द्वारा गावं डाहौला से गुप्त सूचना के आधार पर 115 पेटी (1380 बोतल) शराब बरामद की है। इस संबंध में डाहौला निवासी सितार सिहं पुत्र धर्मसिहं को गिरफ्तार किया गया है। 
सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण ने बताया कि शुक्रवार शाम को सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा नगुरा पर मौजूद थी। इस बीच उप निरिक्षक कुलदीप सिहं को गुप्त सूचना मिली कि गावं डाहौला में अवैध तौर पर शराब बेचने वाले सितार सिहं ने काफी मात्रा में शराब की पेटियां अपने मकान में रखी हुई है। इस सूचना पर सीआईए की टीम ने सितार सिहं के मकान पर रेड की तो उसके मकान से अन्दर से 115 पेटी (1380 बोतल) शराब बरामद हुई। आरोपी सितार सिहं ने अपने मकान में शराब रखने व कोरोना महामारी के दौरान लाॅक-डाउन के सम्बन्ध में सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने पर उसके खिलाफ थाना अलेवा में जुर्म धारा 188 आईपीसी व 61-4-20 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 
गिरफ्तारी के बाद शनिवार को सितार सिंह को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए कोविड-19 की पालना करते हुए हिसार जेल भेजने के आदेश जारी किए गए है।
May 09, 2021

पड़ोसी संग पत्नी हुई फरार, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पड़ोसी संग पत्नी हुई फरार, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के उचाना ब्लॉक के घोघड़ियां गांव में एक युवक ने पत्नी के पड़ोसी संग भागने से आहत होकर खुदकुशी कर ली। युवक ने सुसाईड नोट भी छोड़ा है जिसमें चार लोगों पर आरोप लगाए हैं। युवक ने पत्नी के अवैध संबंधों का भी जिक्र किया है।

युवक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। मृतक की पहचान घोघड़ियां गांव निवासी 27 वर्षीय दिलेर के रूप में हुई है। अत्महत्या से पहले मृतक ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी के प्रेमी और दो सालों को जिम्मेदार ठहराया।


सुसाइड नोट में उसने गांव के ही रहने वाले मोना हॉल आबाद टोहाना तथा कैथल जिले के सीवन गांव निवासी रणबीर, जसबीर व टॉटी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।
उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि गांव का रहने वाला मोना हाल आबाद टोहाना ने पांच मई को बहला-फुसलाकर उसकी बहू को भगा ले गया। उसको और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मोना के साथ रणबीर, जसबीर व टाटी ने भी उनको धमकी दी। उसकी बहू को भगाने में तीनों का हाथ है।
व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहू के भागने से बेटे ने आहत होकर आत्महत्या कर ली। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी को भगाकर ले जाने व युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में चार लोगों को नामजद करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

इसमें बताया गया है कि उसकी पत्‍‌नी के गांव के ही मोना के साथ अवैध संबंध है। बार-बार मना करने पर भी मोना नहीं रहा है। इसको लेकर उसने अपने साले गांव सीवन निवासी जस्सू तथा रणबीर को भी बताया। दोनों ने उसके साथ मारपीट की।
मामला थाने तक भी पहुंचा लेकिन पंचायती तौर पर समझौता हो गया। इसके बाद भी मोना अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसके साले जस्सू व रणबीर ने उसे धमकी दी। उचाना थाना पुलिस ने रघबीर की शिकायत पर सुसाइड नोट को आधार मान गांव के ही मोना, गांव सीवन निवासी जस्सू तथा रणबीर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।