Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Tuesday, July 12, 2022

July 12, 2022

बेटी की शादी में लिया था 8 लाख का कर्ज:आढ़ती ने बनाए 30 लाख; किडनैप कर 3 एकड़ जमीन का बयाना लिखवाया

बेटी की शादी में लिया था 8 लाख का कर्ज:आढ़ती ने बनाए 30 लाख; किडनैप कर 3 एकड़ जमीन का बयाना लिखवाया

अंबाला : हरियाणा के अंबाला जिले में कर्ज के नाम पर किसान से जबरदस्ती खेत की जमीन का बयाना कराने और रास्ता रोककर पिस्टल की नोक पर किडनैप करने का मामला सामने आया है। आरोप अंबाला कैंट अनाज मंडी के आढ़ती और उसके बेटे पर है। पड़ाव थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर आढ़ती और उसके बेटे समेत कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
*2019 में लिया था कर्ज*

अंबाला जिले के गांव दुखेड़ी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि 06 दिसंबर 2019 में उसकी बेटी की शादी थी। शादी में उसने गांव मच्छोंडा निवासी आढ़ती जसविंदर सिंह से 8 लाख रुपए का कर्ज लिया था। वह करीब 17-18 एकड़ की खेती करता है। उसने जीरी और गेहूं (8-10 लाख रुपए) की फसल आढ़ती को बेची भी थी, लेकिन आढ़ती ने 8 से 30 लाख रुपए कर्ज बना दिया। आरोप है कि आढ़ती जसविंदर सिंह ने जबरदस्ती 12 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 3 एकड़ जमीन के बयाने पर उसके साइन कराए। उसके छोटे भाई राय सिंह ने इसका विरोध किया था।
*खेत से लौट रहे भाई को किया किडनैप*

शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई राय सिंह ट्रेक्टर लेकर गांव बुहावे रोड स्थित अपने खेत में गया था। वहां से वापस लौटते वक्त गत देर शाम गांव दुखेड़ी मोड के नजदीक दो गाड़ियों में आढ़ती जसविंदर सिंह व उसका बेटा सेठी 5-6 युवकों को साथ लेकर आए और ट्रेक्टर के आगे-पीछे गाड़ी रोक दी। यहां जसविंदर सिंह ने उसके भाई राय सिंह से मारपीट की और फिर पिस्टल की नोक पर गाड़ी में किडनैप करके ले गए। बताया कि उसके भाई राय सिंह से अंबाला कैंट तहसील में जबरदस्ती बयाने पर साइन कराए।
*जान से मारने की धमकी*

सुशील कुमार ने बताया कि आढ़ती जसविंदर सिंह पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। गत दिवस हमलावर उसके भाई को दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पड़ाव पुलिस थाना।

2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पड़ाव थाना प्रभारी सूरज चावला ने बताया कि किसान सुशील कुमार ने आढ़ती जसविंदर सिंह से वर्ष 2019 में 8 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। अब आढ़ती ने 30 लाख रुपए बनाए हुए थे। दोनों पक्षों की 3 दिन पहले गांव में पंचायत भी हुई थी। इस दौरान बयाने पर सुशील कुमार ने साइन किए थे, लेकिन उसके छोटे भाई राय सिंह ने इसका विरोध किया था। इसी के चलते आढ़ती जसविंदर सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर राय सिंह को किडनैप किया।

आरोप है कि अंबाला कैंट तहसील में दबाव बनाकर राय सिंह से बयाने पर साइन कराए और छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 365, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए गांव मुस्तापुर निवासी गौरव और लाडवा निवासी मनदीप को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
July 12, 2022

ईद पर मिठाई मांगना छात्र को पड़ा भारी, रूम खाली कर हॉस्टल छोड़ने के मिले आदेश !

ईद पर मिठाई मांगना छात्र को पड़ा भारी, रूम खाली कर हॉस्टल छोड़ने के मिले आदेश ! 

जींद ( संजय कुमार ) : हरियाणा के जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रावास में एक छात्र को ईद पर मिठाई मांगने के बाद हॉस्टल से निकालने का मामला सामने आया था। इस मामले में सोमवार को कई छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट किया। उन्होंने कहा कि कहा कि आरोपी हॉस्टल वार्डन सुनील रोहिल्ला के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी के साथ छात्र को हॉस्टल में वापस रखा जाए क्योंकि उसके जल्द ही उसके एग्जाम शुरू हो रहे हैं।
*छात्र ने छात्रावास प्रबंधक के नाम पत्र लिखकर की थी शिकायत*

छात्र नवीन ने छात्रावास प्रबंधक के नाम पत्र लिखकर ईद पर मिठाई मांगने पर निकालने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि रविवार को बकरीद का त्योहार था। इसलिए छात्रों ने मेस इंचार्ज से खास डिश बनाने को कहा। मैन्यू में इसका जिक्र भी किया गया है। लेकिन मेस इंचार्ज ने मना कर दिया। मेस कमेटी ने भी मना कर दिया तो वार्डन सुनील से बात की। उन्होंने भी इंकार कर दिया। वह वीसी से मिलने गए। वे नहीं मिले। छात्र ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद जब लौटे तो वार्डन के अटेंडेंट ने उससे आकर कहा कि तुम्हारे रूम खाली करने के आर्डर आए हैं और तुरंत रूम खाली कर दो।
*छात्रावास प्रबंधन का दावा, छात्र को हॉस्टल से बाहर नहीं निकाला*

नवीन कुमार दलाल एमए म्यूजिक का छात्र है। उसका कहना है कि भाईचारे का संदेश देने के लिए ईद पर मिठाई की मांग की थी। छात्र ने कहा वो हॉस्टल मेस का मेंबर है और मेनू में लिखा भी हुआ है कि हर त्यौहार पर छात्रों के लिए मिठाई बनाई जाएगी। लेकिन ईद पर मिठाई मांगने के चलते हॉस्टल वालों ने उसे बाहर निकाल दिया और उसे यूनिवर्सिटी के बाहर ही रात गुजारनी पड़ी। वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार ने छात्र के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि रूल बुक में है कि हर त्यौहार पर मिठाई बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने किसी छात्र को हॉस्टल से बाहर नहीं निकाला है।

Monday, July 11, 2022

July 11, 2022

CRSU जींद में स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन:चीफ वार्डन ने मामला शांत करवाया, मुद्दा- ईद पर मिठाई मांगने पर छात्र को हॉस्टल से निकालना

CRSU जींद में स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन:चीफ वार्डन ने मामला शांत करवाया, मुद्दा- ईद पर मिठाई मांगने पर छात्र को हॉस्टल से निकालना

जींद : हरियाणा के जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में एमए म्यूजिक प्रथम वर्ष के छात्र को ईद पर मिठाई मांगने पर हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भड़क गए। सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के लामबंद होने पर होस्टल चीफ वार्डन सुनील फौगाट मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे छात्रों को शांत किया। बाद में छात्रों की कुलपति से बात करवा मामले को शांत करवाया गया।
*यह है मामला*

हॉस्टल प्रबंधक को लिखी शिकायत में बताया नवीन ने बताया कि वह एमए म्यूजिक का प्रथम वर्ष का छात्र है और छात्रावास मेस कमेटी में भी शामिल है। रविवार को ईद होने पर उन्होंने स्पेशल खाने के लिए कहा था। जिस पर उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। बाकायदा उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया। उसको जानकर के पास रात को शरण लेनी पड़ी। उसके जाने के बाद उसके कमरे के बाहर सोमवार को हॉस्टल खाली करने का नोटिस लगा दिया गया।
*हॉस्टल प्रबंधक को दी शिकायत।*

नवीन ने बताया कि उसकी 14 जुलाई से परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। इस बारे में उन्होंने वार्डन सुनील से बात की तो उन्होंने भी इंकार कर दिया। वह वीसी से मिलने गए, लेकिन वो नहीं मिले। छात्र ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद जब लौटे तो वार्डन के अटेंडेंट ने उससे आकर कहा कि तुम्हारे रुम खाली करने के आर्डर आए हैं और तुरंत रुम खाली कर दो।
*छात्रों ने किया प्रदर्शन*

इसके विरोध में सोमवार को छात्र विश्वविद्यालय में एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान नवीन ने बताया कि उसने ईद पर्व को देखते हुए मिठाई की बात कही थी। इससे पहले भी वह मेस के खाने को लेकर आवाज उठा चुका है, लेकिन उसकी आवाज को अनसुना कर दिया जाता है।

अब रविवार रात को तानाशाही दिखाते हुए उसे हॉस्टल खाली करने के लिए बोल दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्रों के प्रति तानाशाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में होस्टल चीफ वार्डन सुनील फौगाट मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने का आश्वासन दिया। होस्टल चीफ वार्डन सुनील फौगाट ने बताया कि छात्रों की कुलपति से बात करवा दी गई है। छात्र अब शांत हैं। मेस में खाने को लेकर छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Sunday, July 10, 2022

July 10, 2022

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर चोरी:42 मिनट में कूड़ा बीनने वाली महिलाएं और लड़के ले गए 2 LED और 32 टूटियां

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर चोरी:42 मिनट में कूड़ा बीनने वाली महिलाएं और लड़के ले गए 2 LED और 32 टूटियां

हिसार : हरियाणा के हिसार में पीएलए मार्केट स्थित पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के आवास में दो महिला व दो लड़कों ने चोरी की। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। आरोपी कूड़ा बीनने का काम करते हैं।


सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कूड़ा बीनने वाले युवक और महिलाएं कुछ समय गली में बैठे रहते हैं। इसके बाद जब गली में कोई आता जाता नहीं दिखाई देता तो घर में दाखिल होकर चोरी करते हैं। महिलाएं और युवक 2 बजकर 40 मिनट पर गली में आकर घर में प्रवेश करते हैं। कुछ बाहर ही गली में बैठ जाती हैं।
करीब 3 बजकर 22 मिनट तक उनका घर से आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कुल 42 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया या। वे एलईडी और सारा सामान कूड़ा इकट्‌ठा करने वाले थैले में ही डाल लेती हैं। पूर्व वित्त मंत्री आवास के पास एसपी का आवास भी है। वहां पर पुलिस की काफी चौकसी और पाबंदी होती है। इसके बावजूद आवास में सेंध लगा दी।

पुलिस को दी शिकायत में बंटी शर्मा ने बताया कि वह केयरटेकर है और आवास में ही रहता है। शुक्रवार को सुबह वह स्कूल में गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था। जब शाम को घर पर वापस आए तो देखा कि आवास में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। आवास के अंदर रखा सामान चेक किया तो वहां से 32 ईंच की 2 एलईडी, 32 टूटियां और दो बेड की चद्दर गायब मिलीं। उन्होंने बताया कि आवास अकसर खुला रहता था। ऐसा कभी नहीं हुआ।
*शुक्रवार दोपहर को हुई वारदात*

यह वारदात शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे की है। मगर पुलिस को शाम 7:20 बजे शिकायत दी गई है। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पुलिस ने केयरटेकर की शिकायत पर केस दर्ज किया। अब मामले की जांच जारी है।
July 10, 2022

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का अकाउंट खुलवाने की कोशिश:हरियाणा का बदमाश राजस्थानी बन पंजाब के बैंक में पहुंचा; शक हुआ तो भाग निकला

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का अकाउंट खुलवाने की कोशिश:हरियाणा का बदमाश राजस्थानी बन पंजाब के बैंक में पहुंचा; शक हुआ तो भाग निकला

चंडीगढ़ : पंजाब के पठानकोट स्थित बैंक में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर बैंक खाता खुलावाने की कोशिश की गई। खाता खुलवाने आया बदमाश हरियाणा का था। मगर, वह राजस्थानी बनकर बैंक में आया था। बैंक अफसरों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया।

पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश बाथरूम जाने के बहाने वहां से भाग निकला। पुलिस ने बैंक और बाहर की CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उसकी फोटो पर बैंक खाता खुलवाने के मकसद को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
* आधार कार्ड पर लगी थी गोल्डी बराड़ की फोटो*

पठानकोट की ढांगू रोड स्थित नेशनल बैंक में एक शख्स पहुंचा। वह मैनेजर से मिला और नया बैंक अकाउंट खोलने की बात कही। जब बैंक ने KYC करने के लिए आधार कार्ड मांगा तो उस पर गैगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो लगी थी। यह देख बैंक मैनेजर को शक हो गया। उसने जो पैन कार्ड दिया, उस पर किसी दूसरे की फोटो थी।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।

*बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया, आरोपी भाग निकला*

बैंक मैनेजर ने तुरंत पठानकोट के SSP अरूण सैनी को फोन कर पूरी बात बताई। सैनी ने बदमाश को बातों में उलझाकर रखने को कहा। मैनेजर ने स्टाफ को बुलाकर आरोपी को व्यस्त रखने और उसकी एक्टिविटी पर नजर रखने को कहा। इसी दौरान बदमाश को कुछ शक हो गया। उसने बाथरूम जाने की बात कही और गेट की तरफ से भाग निकला। बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

*जोधपुर के मांगी लाल की निकली KYC डिटेल्स*

SSP अरूण सैनी ने कहा कि बदमाश के आधार कार्ड की फोटो कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मैच हो रही है। संभव है कि उसने इंटरनेट से यह फोटो ली हो। उसकी KYC डिटेल्स के जरिए पुलिस ने छानबीन की तो वह जोधपुर का मांगी लाल निकला। ऐसा लगता है कि फोटो और नाम-पता भी फर्जी था।
*बाहर खड़ी थी कार*

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जितनी देर युवक बैंक में रहा, बाहर हरियाणा नंबर की कार खड़ी थी। युवक के फरार होते ही कार भी वहां से चली गई। ऐसे में संभव है कि वह उसी कार में आया होगा। युवक का वेश और भाषा भी हरियाणवी लग रही थी। इस संबंध में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। राजस्थान और हरियाणा की पुलिस से भी इस बारे में मदद ली जा रही है।

Saturday, July 9, 2022

July 09, 2022

मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन:रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर दानाराम को पंजाब लाएगी पुलिस; कातिलों को मदद का शक

मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन:रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर दानाराम को पंजाब लाएगी पुलिस; कातिलों को मदद का शक

चंडीगढ़ :  हत्याकांड का नया राजस्थान कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर दानाराम भी शामिल था। उस पर कातिलों को मदद करने का शक है। पंजाब पुलिस को यह भी शक है कि हत्या वाले दिन दानाराम शार्पशूटर्स के साथ था।

दानाराम रोहित गोदारा गैंग का गैंगस्टर है। इस वक्त वह जयपुर जेल में बंद है। दानाराम को लाने के लिए पंजाब पुलिस राजस्थान पहुंच चुकी है। दिल्ली तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी से पूछताछ के बाद दानाराम का नाम सामने आया।
*राजस्थान का गैंगस्टर दानाराम।*

शार्पशूटर्स को दी बोलेरो आई थी राजस्थान से

यह पहली बार नहीं है कि मूसेवाला की हत्या का लिंक राजस्थान से जुड़ा हो। मूसेवाला के कत्ल में शार्पशूटर्स ने जिस बोलेरो का यूज किया था, वह भी राजस्थान से आई थी। यह बोलेरो रावतसर से फतेहाबाद हरियाणा पहुंचाई गई थी। जिसका इस्तेमाल प्रियवर्त फौजी की अगुआई वाले शार्पशूटर्स की टीम ने किया था।
दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाए शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी से पूछताछ के बाद दानाराम का नाम सामने आया है।

*29 मई को की गई थी मूसेवाला की हत्या*

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी, कशिश और अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया। दीपक मुंडी, जगरूप रूपा और मनु कुस्सा अभी फरार हैं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में शार्पशूटर्स की मदद करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया को भी प्रोडक्शन वारंट में लाकर पूछताछ की जा रही है।

Friday, July 8, 2022

July 08, 2022

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा सिरफिरा आशिक:एक तरफा प्यार में युवती को मारी थी गोली; 10वीं तक दोनों साथ पढ़े थे

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा सिरफिरा आशिक:एक तरफा प्यार में युवती को मारी थी गोली; 10वीं तक दोनों साथ पढ़े थे

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर इलाके में एक युवती को गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने एक तरफा प्यार में युवती पर गोली चलाई थी। युवती फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि मूलरूप से यूपी की रहने वाली युवती गुरुग्राम के मानेसर आईएमटी स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। 25 जून की सुबह वह अपने पीजी से कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी। तभी यूपी के मोदीनगर के ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला अभय शर्मा बाइक लेकर पहुंचा और उसने लड़की से बात करनी चाही।
लड़की ने बात करने से मना किया तो अभय ने देसी कट्‌टा निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली युवती की गर्दन में लगी। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गया और वारदात स्थल से कुछ दूर आगे उसने कट्‌टे के बल पर एक बाइक लूट ली, जिस पर सवार होकर वह फरार हो गया।
गुरुग्राम पुलिस के ACP क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को उसी दिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। पीड़िता के बयान के बाद आरोपी की तलाश शुरू की और उसे क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने धर दबोचा है। आरोपी से देसी कट्‌टा और एक जिंदा कारतूस के अलावा लूटी गई बाइक बरामद की है।

ACP ने बताया कि अभय शर्मा और पीड़िता दोनों एक ही स्कूल में 10वीं तक साथ पढ़े हैं। उसी वक्त आरोपी उससे एक तरफा प्यार करने लगा। वारदात वाले दिन भी वह इसी इरादे से बात करने पहुंचा था, लेकिन लड़की ने मना कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है।
July 08, 2022

पंजाब के डेरे की दीवार पर खालिस्तानी नारे, राम रहीम से बेअदबी का बदला लेने की धमकी

पंजाब के डेरे की दीवार पर खालिस्तानी नारे, राम रहीम से बेअदबी का बदला लेने की धमकी

चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। इस बार यह नारे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के बठिंडा के गांव सलाबतपुरा स्थित हेडक्वार्टर की दीवार पर लिखे गए हैं। सिख फॉर जस्टिस ने यह नारे लिखे हैं। इनमें स्स्नछ्व ने डेरा मुखी से श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी का बदला लेने की धमकी दी है। इसका पता चलते ही बठिंडा पुलिस वहां पहुंची।

सुबह होते ही इन नारों को स्याही से मिटा दिया गया। जिसके बाद मौके से सबूत जुटाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बठिंडा के एसएसपी जे. एलेनचेजियन ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अहम बात यह है कि डेरा सलाबतपुरा में पंजाब पुलिस की तैनाती है। इसके बावजूद खालिस्तानी नारे और धमकी लिखी गई। वहां तैनात पुलिस वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि डेरे के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनमें पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को भी धमकी दी है। जिसमें डेरा मुखी को सपोर्ट न करने की बात कही गई है। एसएफजे का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी सरकारों और मुख्यमंत्रियों को धमकी देता रहा है।

Thursday, July 7, 2022

July 07, 2022

नगर परिषद नरवाना का ईओ 40 हजार रिश्वत लेेते काबू

नगर परिषद नरवाना का ईओ 40 हजार रिश्वत लेेते काबू   

*बिल्डिंग निर्माण बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत*

जींद : स्टेट विजिलेंस ने नगर परिषद नरवाना के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को बिल्डिंग निर्माण बिल पास करने की एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस ने ईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्डिंग निर्माण ठेकेदार बलकार ने स्टेट विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि वह बिल्डिंग निर्माण करता है और उसने नगर परिषद नरवाना के तहत निर्माण कार्य का ठेका लिया हुआ है। निर्माण कार्य के बिल पास करवाने की एवज में नगर परिषद नरवाना का ईओ राजेंद्र 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। 
डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर  तहसीलदार अजय सैनी व डीएसपी मनीष, सब इंस्पेक्टर बलजीत, अनिल को टीम में शामिल किया गया। 
छापामार दल ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के 20 नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा पाउड़र लगा कर दे दिए। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को ईओ राजेंद्र को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने ईओ राजेंद्र को पकड़ लिया। तालाशी लिए जाने पर उसकी जेब से मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित तथा पाउडर युक्त नोट बरामद हुए। हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। विजिलेंस विभाग ने ईओ राजेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Tuesday, July 5, 2022

July 05, 2022

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तीसरा शार्प शूटर गिरफ्तार:19 साल के अंकित ने सबसे पास जाकर मारी थी गोलियां, यह उसका पहला मर्डर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तीसरा शार्प शूटर गिरफ्तार:19 साल के अंकित ने सबसे पास जाकर मारी थी गोलियां, यह उसका पहला मर्डर

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह हरियाणा का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रविवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया।

सिर्फ 19 साल के अंकित सेरसा ने हत्या के वक्त दोनों हाथ में गन लेकर मूसेवाला को गोलियां मारी थीं। यह उसका पहला मर्डर था। हत्या के वक्त वही मूसेवाला के सबसे करीब गया था। यही नहीं, उसने एक फोटो भी खिंचवाई, जिसमें बुलेट (कारतूस) से सिद्धू मूसेवाला लिखा है और वह पीछे बैठकर हत्या के संकेत दे रहा है।
पंजाब पुलिस ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड के दो सूटरों सहित चार व्यक्तियों का दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट से ट्रांजि़ट रिमांड हासिल किया है। पुलिस ने प्रियाबरत उर्फ फौजी (मुख्य शूटर), कशिश उर्फ कुलदीप (शूटर), दीपक उर्फ टीनू (गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी) और केशव कुमार (मुख्य शूटरों को वाहन मुहैया करवाने और भगाने में मदद करने वाला) का ट्रांजि़ट रिमांड हासिल किया है।
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर अंकित सेरसा और संजय भिवानी।

*35 दिन में 35 ठिकाने बदले*

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के बाद यह एक दिन से ज्यादा कहीं नहीं रुके। यह 5 राज्यों में मूव करते रहे। इस दौरान फतेहाबाद, तोशाम, पिलानी, कच्छ, मध्य प्रदेश, बिलासपुर, यूपी, झारखंड में रुके। इसके अलावा दिल्ली-NCR और हरियाणा में भी इनकी मूवमेंट हुई।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

*2 दिन बाद कोई अनजान शख्स ले गया हथियार*

मूसेवाला की हत्या में जो भी हथियार इस्तेमाल हुए, उन्हें 2 दिन बाद यानी एक जून को कोई अनजान शख्स लेकर चला गया। इसकी भी पहले से ही प्लानिंग की गई थी। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं कत्ल में इस्तेमाल AK 47 के बुलंदशहर से खरीदे जाने की पुष्टि नहीं की गई। इतना जरूर कहा गया कि दिल्ली पुलिस को अहम इनपुट मिले हैं।
*वारदात के लिए ली थी वर्दी, बाद में भागने के लिए रख ली*

पंजाब पुलिस की वर्दी को उन्होंने वारदात के लिए लिया था। हालांकि उसकी जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन उन्होंने वर्दी को फेंका नहीं। उन्हें लगा कि इतनी मेहनत से वर्दी खरीदी है। वह उन्हें पूरी तरह फिट भी आ रही थी। उन्होंने सोचा कि अगर कहीं फंस गए तो फिर इसे पहनकर फरार हो सकते हैं।
*अंकित सेरसा की एक फोटो सामने आई है। इसमें वह बुलेट (कारतूस) से मूसेवाला लिखे है और पीछे हाथ में गन लेकर बैठा है।*

फौजी की वजह से गुजरात छोड़ा
दिल्ली पुलिस को अंकित सेरसा ने बताया कि वे 2 से 7 जून तक गुजरात के कच्छ में रुके। इसके बाद फौजी बिना मास्क के घूमने लगा। हालांकि उसने हुलिया चेंज करने के लिए पुलिस रिकॉर्ड वाली फोटो के उलट दाढ़ी कटवाकर हल्की कर ली थी। उसके बिना मास्क घूमने की वजह से अंकित सेरसा, दीपक मुंडी और सचिन भिवानी वहां से भाग निकले।
*वारदात से डेढ़ घंटे पहले फोन आया, मूसेवाला निकलने वाला है*

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने इन शार्प शूटर्स को 28 मई को भी कॉल किया था। उन्हें 29 मई को वारदात करने को कहा गया था। वारदात से डेढ़ घंटे पहले कॉल आई कि मूसेवाला के घर का बड़ा दरवाजा खुल गया है। कभी भी वह घर से बाहर आ सकता है। जब मूसेवाला घर से निकला तो फिर शूटर्स को बताया गया कि मूसेवाला के साथ कोई गनमैन नहीं है। उसके 2 दोस्त हैं। वारदात के बाद फौजी ने कॉल कर बताया कि काम हो गया है।
*फौजी और कशिश को पंजाब लाएगी पुलिस*

वहीं, पहले पकड़े गए शामिल शार्प शूटर्स के लीडर प्रियवर्त फौजी और कशिश उर्फ कुलदीप को पुलिस पंजाब लेकर आएगी। उनके साथ केशव को भी लाया जाएगा। इसके लिए पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंच गई है। तीनों इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। पुलिस उनका प्रोडक्शन वारंट मांग रही है। जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें मानसा लाया जाएगा। वहीं मूसेवाला हत्याकांड के बाकी बचे शार्प शूटर मनप्रीत मनु कुस्सा, जगरूप रूपा और दीपक मुंडी के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छुपने के इनपुट मिले हैं। दिल्ली और पंजाब पुलिस इन राज्यों की पुलिस को साथ लेकर लगातार रेड कर रही है।
प्रियवर्त फौजी, कशिश और केशव को दिल्ली पुलिस ने गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस का रिमांड खत्म होने के बाद इन तीनों को तिहाड़ जेल भेजा जा चुका है।

*हत्या के बाद 9 दिन मानसा में रहे शूटर*

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए प्रियवर्त फौजी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। मूसेवाला की हत्या के बाद शार्प शूटर 9 दिन तक मानसा में किसी अज्ञात जगह पर छिपे रहे। इसके बाद वह लगातार ठिकाने बदलते रहे। अंत में गुजरात पहुंचे। जहां से फौजी और कशिश पकड़े गए। अंकित सेरसा और दीपक मुंडी भाग निकले। सूत्रों की मानें तो जगरूप रूपा और मनु कुस्सा इनसे अलग चले गए।
*अज्ञात व्यक्ति ने की मदद, हर सामान मुहैया कराया*

सूत्रों के मुताबिक मानसा में छिपने के दौरान शार्प शूटर्स को खाने से लेकर जरूरत का हर सामान मुहैया कराया गया। वह सामान कौन देकर जाता था, इसके बारे में शार्प शूटर्स को भी पता नहीं है। यह संभावना जताई जा रही है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे ही उनकी मदद कर रहे थे।

Monday, July 4, 2022

July 04, 2022

इंडिगो के कर्मचारी एअर इंडिया की भर्ती में गए:क्रू मेंबर्स के छुट्टी लेने की वजह से 55% फ्लाइट्स डिले, DGCA ने कंपनी से मांगा जवाब

इंडिगो के कर्मचारी एअर इंडिया की भर्ती में गए:क्रू मेंबर्स के छुट्टी लेने की वजह से 55% फ्लाइट्स डिले, DGCA ने कंपनी से मांगा जवाब

नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस के कई क्रू मेंबर्स ने शनिवार को मेडिकल लीव ले ली थी। इसकी वजह से देश के कई शहरों में इंडिगो की 55% फ्लाइट देरी से उड़ान भरीं थीं। इस मामले में डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA ) ने इंडिगो से जवाब मांगा था। हालांकि इंडिगो की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। अब सामने आया है कि कर्मचारी एयर इंडिया की भर्ती में शामिल होने गए थे।
*एअर इंडिया की भर्ती में गए थे क्रू मेंबर्स*

शनिवार को एअर इंडिया की भर्ती आयोजित की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो से छुट्टी लेकर अधिकतर लोग एअर इंडिया की भर्ती में शामिल हुए थे। इससे लगभग 900 फ्लाइट प्रभावित हुई थीं। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो है। इसके पास 279 प्लेन हैं। रोजाना लगभग 1600 उड़ानें भरी जाती हैं। इनमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह की उड़ानें होती हैं।
एअर इंडिया ने नए क्रू मेंबर्स के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है।

इंडिगो की 45.2% उड़ानें सही समय पर रहीं

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को इंडिगो की 45.2% घरेलू उड़ानें ही सही समय पर संचालित हुईं। एअर इंडिया की 77.1%, स्पाइसजेट की 80.4%, विस्तारा की 86.3%, गो फर्स्ट की 88% और एअरएशिया इंडिया की 92.3 उड़ानों का परिचालन समय पर हुआ।
*इंडिगो से कई कर्मचारियों को निकाला गया था*

इंडिगो के सीईओ रोंजॉय दत्ता ने 8 अप्रैल को कर्मचारियों को ईमेल किया था, जिसमें सैलरी बढ़ाने के मुद्दे को कठिन बताया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने 4 अप्रैल को कुछ पायलटों को निलंबित कर दिया था। निलंबित किए गए पायलट कोरोना के समय काटी गई सैलरी को लेकर हड़ताल कर रहे थे। इंडिगो ने महामारी के दौरान अपने पायलटों के वेतन में 30% तक की कटौती की थी।

इंडिगो ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए महामारी के दौरान कर्मचारियों के वेतन कटौती की थी।
*टाटा की है एअर इंडिया*

सरकारी कंपनी एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई थी। टाटा संस ने आधिकारिक तौर पर एअर इंडिया को टेकओवर कर लिया था। इसके बाद टाटा देश की दूसरी बड़ी एयरलाइन बन गई थी।

एअर इंडिया ने नए क्रू मेंबर्स के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है, क्योंकि कंपनी और प्लेन खरीदने की योजना बना रही है। इसके साथ ही सेवाओं में सुधार के लिए कई योजनाएं भी बनाई जा रही हैं।
July 04, 2022

जेल में बाहर आया राम रहीम नकली?:हाईकोर्ट पहुंचे श्रद्धालु बोले- हाव-भाव पहले जैसे नहीं; असली राजस्थान से किडनैप हो चुके, आज सुनवाई

जेल में बाहर आया राम रहीम नकली?:हाईकोर्ट पहुंचे श्रद्धालु बोले- हाव-भाव पहले जैसे नहीं; असली राजस्थान से किडनैप हो चुके, आज सुनवाई

चंडीगढ़ : जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा का चीफ राम रहीम नकली है। असली का तो राजस्थान के उदयपुर से किडनैप हो चुका है, यह दावा चंडीगढ़ में रहने वाले डेरे के श्रद्धालु अशोक कुमार और कुछ अन्य ने किया है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है। जिसमें जेल से बाहर आकर उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम में रह रहे राम रहीम की जांच की मांग की है।

उनका कहना है कि इस राम रहीम के हाव-भाव पहले की तरह नहीं हैं। पिटीशन दायर करने वाले चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला और अंबाला के रहने वाले हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार, हनीप्रीत और सिरसा डेरा के एडमिनिस्ट्रेटर पीआर नैन को पार्टी बनाया है।
*यह किया दावा*

डेरे के इन श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला कि असली डेरा चीफ को किडनैप करने के बाद नकली को जेल में बिठा दिया गया। इस नकली को अब असली बनाकर डेरे की गद्दी हड़पने की कोशिश की जा रही है। डेरे की गद्दी के लिए असली डेरा प्रमुख को मारा जा चुका है या फिर मार दिया जाएगा। जेल में बंद नकली राम रहीम की जांच होनी चाहिए।

*नकली राम रहीम होने के गिनाए कारण*

पिटीशन में कहा गया कि उन्होंने जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख में काफी बदलाव देखे हैं। उन्होंने हाल ही में कथित डेरा प्रमुख ने वीडियो जारी की, उन्हें गौर से देखा है।
डेरा प्रमुख का कद एक इंच बढ़ गया है।

अंगुलियों की लंबाई और पैरों का साइज भी बढ़ा हुआ है।

वीडियो में दिख रहा कि उसके चेहरे और हाथों में मास्किंग थी, जो बदल गई।
पुराने दोस्तों को नहीं पहचान पाया
पिटीशन दायर करने वालों ने कहा कि कथित डेरा प्रमुख से कुछ दिन पहले उनके कुछ पुराने दोस्त मिले थे। जिन्हें वह पहचान नहीं पाए। इससे साफ है कि वह नकली डेरा प्रमुख है। असली को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता जताई है।
*राम रहीम ने जेल से पैरोल पर आने के बाद यूपी के बागपत आश्रम से वीडियो जारी किया था।*

कई दिनों से सोशल मीडिया पर थी बहस

राम रहीम के असली-नकली होने को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर भी बहस चल रही थी। डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों का एक ग्रुप इस बात को लेकर दावा कर रहा है कि जेल में बंद डेरा चीफ नकली है। इसकी जांच होने चाहिए।
*डेरा प्रवक्ता बोले- शरारती तत्व डेरा फॉलोअर नहीं*

डेरे के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिन शरारती लोगों ने यह पिटीशन डाली, वह डेरे के फॉलोअर नहीं हो सकते। डेरे के श्रद्धालु तो गुरूजी पर पूरा भरोसा करते हैं। शरारती तत्वों की तरफ से गहरी साजिश की जा रही है। प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए। वह किसके हाथ की कठपुतली बने हैं, हमें इसका पता नहीं। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम के नकली होने के आरोप निराधार हैं। वह उत्तर प्रदेश के आश्रम में हैं।

*पंजाब पुलिस SIT का खुलासा*:बेअदबी का मास्टरमाइंड डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम; MSG मूवी रिलीज न होने का बदला लिया
July 04, 2022

8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार:जींद के पटवार भवन में कैरखेड़ी के किसान से लिए पैसे तो विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार:जींद के पटवार भवन में कैरखेड़ी के किसान से लिए पैसे तो विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

जींद : हरियाणा के जींद में विजिलेंस ने शुक्रवार को विजिलेंस ने एक पटवारी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवार भवन में मौजूद पटवारी ने जमीन का खाता अलग करने के लिए किसान से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। दो हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर राजस्व पटवारी से पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया गया है कि जींद जिले के गांव कैरखेड़ी निवासी जयपाल ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत में बताया कि उसने अपनी जमीन का खाता अलग करवाना है। इसे लेकर उसने पटवारी सुनील दलाल से मुलाकात की। सुनील ने इसके लिए 10 हजार रुपए रिश्वत राशि मांगी। 2 हजार रुपए रिश्वत राशि उसे पहले दे दी गई थी और अब 8 हजार रुपए और मांग रहा था।
*500 के 16 नोट दिए*

किसान की शिकायत के बाद विजिलेंस ने छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें पंचायती राज विभाग के एक्सईएन प्रेम सिंह डयूटी मजिस्ट्रेट रहे। जबकि निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। टीम ने शिकायतकर्ता जयपाल को 8 हजार रुपए दे दिए। 500-500 के 16 नोटों पर पर डयूटी मजिस्ट्रेट ने हस्ताक्षर किए थे। जयपाल ने रिश्वत राशि को देने के लिए पटवारी सुनील से बात की तो उसने उसे पटवार भवन में बुला लिया।
*पटवारी के कब्जे से नोट बरामद*

जयपाल ने पटवारी को 8 हजार रुपए राशि दी और विजिलेंस को इशारा कर दिया। तो तभी विजिलेंस टीम ने पटवारी सुनील को काबू कर लिया। उसके कब्जे से रिश्वत के तौर पर लिए गए 8 हजार रुपए भी बरामद हो गए। विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

*विजिलेंस जांच शुरू*

विजिलेंस के इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि जमीन का खाता अलग करने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत राशि मांगी गई थी। दो हजार रुपए शिकायतकर्ता ने पहले दे दिए थे। शुक्रवार को जैसे ही बकाया 8 हजार रुपए की राशि शिकायतकर्ता ने पटवारी सुनील को दी तो उसे काबू कर लिया गया। पटवारी से पूछताछ की जा रही है।

Friday, July 1, 2022

July 01, 2022

चोरी:बंद पड़े पोल्ट्री फार्म से इन्वर्टर, बैटरी चोरी

चोरी:बंद पड़े पोल्ट्री फार्म से इन्वर्टर, बैटरी चोरी

जींद : उचाना खुर्द के पास बंद पड़े पोल्ट्री फार्म से अज्ञात लोग इन्वर्टर-बैटरी ओर सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुरबरा गांव निवासी जयभगवान ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनका उचाना खुर्द के पास पोल्ट्री फार्म है, जहां करीब 6 महीने से न मुर्गे हैं और न ही चूजे। 27 जून की रात को अज्ञात लोग उनके पोल्ट्री फार्म से इन्वर्टर-बैटरी और कुछ कंबल चोरी कर ले गए। अगले दिन जब वह अपने फार्म पर पहुंचे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। खेत में बने कोठे का ताला तोड़कर सामान चोरी कालवा के खेत में बने कोठे का ताला तोड़कर स्टार्टर, केबल व सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कालवा निवासी धर्मबीर ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसने अपने खेत में सबमर्सिबल लगाया है। 28 जून की शाम तक को उसके खेत में सब कुछ ठीक था। जब अगले दिन वह खेत में पहुंचा तो स्टार्टर और केबल गायब मिली।
July 01, 2022

गोहाना में डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण:मां ने जन्मी तीसरी बेटी; अस्पताल से दूसरी किडनैप; नानी के पास बैठी थी टीना

गोहाना में डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण:मां ने जन्मी तीसरी बेटी; अस्पताल से दूसरी किडनैप; नानी के पास बैठी थी टीना

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के नागरिक अस्पताल से गुरुवार शाम को डेढ़ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया। नानी के साथ खेल रही टीना को एक महिला खाने की चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई और इसके बाद बाहर खड़े युवक के साथ बाइक पर बैठ कर फरार हो गई। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। अस्पताल के CCTV में महिला बच्ची को ले जाते हुए साफ तौर पर कैद हुई है। फिलहाल देर रात तक बच्ची और महिला का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई थी। अपहरण के कुछ घंटे पहले ही टीना की मां ने तीसरी बेटी को जन्म दिया था।
*अस्पताल से बच्ची को लेकर जाती महिला।*

नानी के साथ खेल रही थी

बताया गया है कि गोहाना में पानीपत चुंगी स्थित मिगलानी कॉलोनी में रहने वाली रेशमा डिलीवरी के लिए आई थी। उसकी देखभाल के लिए रिश्ते में मामी लगने वाली सीमा भी उसके साथ थी। गुरुवार को सरकारी अस्पताल में उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया। इस बीच रेशमा की बेटी टीना (डेढ़ वर्ष) अस्पताल में अपनी नानी सीमा के साथ खेल रही थी। गुरुवार सायं 6 बजे के बाद अस्पताल में लाल कपड़े एक अन्य महिला पहुंची। उसने मुंह पर मास्क लगाया था। वह बातचीत के बहाने से सीमा के पास बैठी और इस बीच टीना के साथ खेलने लगी। उसने बताया कि उसके दो बेटे हैं, घर में बेटी नहीं है। कुछ देर बाद टीना रोने लगी तो महिला ने कहा कि उसे भूख लगी है, वह उसे कुछ खिलाने का सामान दिलाकर लाती है।
*बच्ची के अपहरण के बाद अस्पताल में पूछताछ करती पुलिस।*

बाइक लिए खड़ा था युवक

आरोप है कि इसके बाद महिला बच्ची को उठाकर अस्पताल से बाहर आ गई। वहां पहले से ही एक युवक बाइक लिए खड़ा था। महिला बच्ची के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। पीछे पीछे बच्ची की नानी सीमा भी अस्पताल से बाहर आई, लेकिन इस बीच महिला बच्ची को लेकर लापता हो गई।
*बच्ची के अपहरण के बाद इस व्यक्ति के साथ बाइक पर फरार हुई महिला।*

अस्पताल से मुंह ढ़क कर निकली

बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली और अस्पताल में लगे CCTV की फुटेज देखी। इसके बाद अस्पताल के आसपास की दुकानों और उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी भी जांचे गए, जिस तरफ महिला बच्ची को लेकर फरार हुई थी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी में महिला बिल्कुल साफ तौर से कैमरे में दिखाई दी है। हालांकि बच्ची को लेकर अस्पताल से बाहर जाते समय उसने अपना मुंह ढ़क लिया था।
*बच्ची के अपहरण को लेकर जानकारी देती नानी सीमा।*

दूसरे नंबर की बेटी थी टीना

अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती मिगलानी कॉलोनी की रेशमा ने गुरुवार को तीसरी बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद उसने ठीक से होश भी नहीं संभाला था कि उसकी डेढ़ साल की बेटी टीना का अपहरण हो गया। टीना दूसरे नंबर की बेटी थी। इसके बाद रेशमा का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे मुश्किल से संभाला।
*बच्ची के अपहरण के बाद अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज देखती पुलिस।*

पुलिस जांच में लगी

गोहाना के सिटी थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पताल से बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। एक महिला बच्ची को लेकर जाते हुए दिख रही है। पुलिस उसका सुराग लगाने में जुटी है। जल्द ही उस तक पहुंच जाएगी।

Tuesday, June 28, 2022

June 28, 2022

लॉरेंस की मुश्किलें बढ़ी:अब अमृतसर पुलिस की कस्टडी में रहेगा गैंगस्टर, राणा कंदोवालिया हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

लॉरेंस की मुश्किलें बढ़ी:अब अमृतसर पुलिस की कस्टडी में रहेगा गैंगस्टर, राणा कंदोवालिया हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस अब अमृतसर पुलिस की कस्टडी में रहेगा। अमृतसर के राणा कंदोवालिया हत्याकांड में मानसा कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। उसे अमृतसर कोर्ट में पेश कर वहां पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में ही रहेगा। पंजाब में उसके खिलाफ जितने भी केस दर्ज हैं। सभी में लॉरेंस को पुलिस रिमांड पर लेकर गिरफ्तार करेगी।

*मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस 12 दिन मानसा पुलिस की कस्टडी में रहा।*

 जहां मूसेवाला हत्याकांड की SIT के अलावा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, CID और मानसा पुलिस ने उससे पूछताछ की। लॉरेंस को पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उसके कहने पर ही मूसेवाला की हत्या की गई। जिसकी साजिश जेल में बंद गैंगस्टर्स के साथ मिलकर लॉरेंस ने ही रची।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का मास्टरमाइंड पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को बताया है।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का मास्टरमाइंड पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को बताया है।

*लॉरेंस की साजिश, गोल्डी, अनमोल और सचिन ने अंजाम दी*

लॉरेंस से पूछताछ में पता चला कि उसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने कनाडा बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़, भाई अनमोल और भांजे सचिन को टास्क सौंपा। जिसके बाद इन गैंगस्टर्स ने शार्प शूटर्स का इंतजाम किया। जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

*गैंगस्टर के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट:बोले- लॉरेंस के पक्ष में कोई वकील पेश नहीं हो रहा; SC ने HC जाने को कहा*

*अगस्त से साजिश रच रहा था लॉरेंस*

पंजाब पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस पिछले साल अगस्त से मूसेवाला के कत्ल की साजिश रच रहा था। लॉरेंस मूसेवाला से अपने कॉलेज फ्रैंड विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेना चाहता था। इसके लिए लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर इस साल जनवरी में भी मूसेवाला को मारने आए। हालांकि उस वक्त मूसेवाला के साथ 10 कमांडो थे। जिनके पास AK 47 देख शार्प शूटर्स वापस लौट गए।

*पूरी चालाकी से रची गई थी साजिश*

मूसेवाला की हत्या की साजिश पूरी चालाकी से रची गई। इसके लिए 2-2 के बैच में 6 शार्प शूटर्स हायर किए गए। जो एक-दूसरे के ग्रुप को नहीं जानते थे। इसके बाद फैन बनाकर अपने गुर्गे संदीप केकड़ा और निक्कू से मूसेवाला की रेकी कराई गई। जिसके बाद 29 मई को मूसेवाला बिना सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ व्हीकल की जगह थार से बाहर निकले तो शार्प शूटर्स ने मानसा के जवाहरके में मूसेवाला की हत्या कर दी।