Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Saturday, February 27, 2021

February 27, 2021

पानीपत में कुत्ते को लेकर खूनी संघर्ष:गंदगी करने पर कुत्ते को झाड़ू मारी तो पड़ोसी ने गंडासी

पानीपत में कुत्ते को लेकर खूनी संघर्ष:गंदगी करने पर कुत्ते को झाड़ू मारी तो पड़ोसी ने गंडासी से महिला की अंगूली काट दी, परिजनों को भी किया लहूलुहान



पानीपत : चांदनी बाग थाना क्षेत्र की धूप सिंह कॉलोनी में गंदगी कर रहे कुत्ते को झाड़ू मारने पर पड़ोसी ने महिला पर गंडासी से वार करके उसकी अंगूली काट दी। शाम को महिला का पति और बेटे काम से आए तो आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर उनपर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक केस दर्ज नहीं हो पाया।
मूलरूप से UP के अध्योध्या निवासी दयाराम अपने परिवार के साथ धूप सिंह कॉलोनी में रहते हैं। वह और दो बेटे फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। दयाराम ने बताया कि गुरुवार देर शाम आवारा कुत्ते घर के सामने गली में गंदगी कर रहा था। इसपर उनकी पत्नी सत्ती ने कुत्ते को झाड़ू मार दी।
टैक्सी चालक पड़ोसी बीरपाल पहले से ही रंजिश रखता है। कुत्ते को झाड़ू मारने का बहाना बनाकर बीरपाल ने गंडासी से सत्ती पर वार कर दिया। सत्ती ने वार को हाथ से रोकना चाहा तो उनके सीधे हाथ की एक अंगूली कट गई। शोर होने और अन्य पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से चला गया।
ड्यूटी के बाद वह और उसके बेटे विनोद व प्रमोद घर आए। तभी बीरपाल अपने ठेकेदार अशोक और 10-12 लड़कों को लेकर उनके घर में घुसा और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दयाराम, विनोद, प्रमोद और बहन सुनीता को सिर व अन्य जगहों पर गहरी चोट आई है। जमकर मारपीट करने के बाद आरोपी चले गए।

*घर पर अकेली बहु को महिलाओं ने घेरा*

वह सभी सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने आए तो आरोपी पक्ष की महिलाओं ने घर पर अकेली बहु वंदना से गाली-गलौज शुरू कर दी। वह चुप रही, अगर वह कुछ बोलती तो महिलाएं उसके साथ भी मारपीट करती। दयाराम ने बताया कि गुरुवार रात को ही पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक भी केस दर्ज नहीं हुआ।
February 27, 2021

जींद में ठेका पूरा होते ही कूड़ा उठान बंद, शहर में फैला कचरा

जींद में ठेका पूरा होते ही कूड़ा उठान बंद, शहर में फैला कचरा



जींद :  शहर में दो महीने से विशेष अनुमति से चल रहा शहर की सफाई का ठेका अब समाप्त हो गया है। 23 फरवरी को ठेका समाप्त होने के बाद कल से ठेकेदार ने कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया है। इस कारण शहर की गलियों और अन्य जगह गंदगी के ढेर लगे दिखाई दिए। हालांकि नगर परिषद अपने ट्रैक्टर व कर्मचारियों से कूड़े का उठान करवा रहा है, लेकिन इससे दिन भर में कुछ जगह से ही कूड़ा उठ पाया। ऐसे में यदि सफाई ठेके पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी। 
गौरतलब है कि शहर की सफाई का ठेका पिछले साल 48 लाख रुपये महीना में था। इसके तहत सभी मुख्य मार्गों की सफाई व घर-घर से कूड़ा उठान व कूड़ा कलेक्शन सेंटर से कूड़ा उठाने का काम शामिल है। अब ठेका समाप्त होने के चलते शहर की सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। शहर में प्रतिदिन 100 टन कूड़ा निकलता है, जिसे ठेकेदार के कर्मचारी व वाहन हांसी रोड स्थित डंपिंग साइट तक पहुंचाते हैं। यह कूड़ा अब आसपास के खाली प्लाटों, सार्वजनिक स्थानों पर ही आएगा। घरों से निकलने वाला कूड़ा जहां पहले सीधा डंपिंग साइट पर पहुंचता था, वहीं अब यह आसपास डाला जा रहा है। सफाई ठेके के तहत शहर में कूड़ा उठाने के लिए ठेकेदार द्वारा 156 कर्मचारी लगाए गए थे। यह लोग जहां मुख्य मार्गों की सफाई कर रहे थे, वहीं कूड़ा डंपिंग साइट तक भी पहुंचा रहे थे। इसमें 12 बड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली व 40 छोटे ट्रैक्टर व गाड़ियां शामिल हैं।

बता दें नगरपरिषद के 204 सफाई कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों के जिम्मे कॉलोनियों में सफाई का काम है। ऐसे में कूड़ा उठाने की पूरी व्यवस्था ठेकेदार के ही जिम्मे रहती है। जिस फर्म के पास पिछले साल शहर की सफाई का ठेका था, इस बार भी ठेका उसी फर्म को मिला है। नगरपरिषद ने औपचारिक रूप से कूड़ा कलेक्शन सेंटर बंद कर दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद शहर में 100 से अधिक जगह लोग कूड़ा डालते हैं। ठेकेदार के कर्मचारी यहां से कूड़ा उठाकर इसे हांसी रोड स्थित डंपिंग साइट पर पहुंचाते हैं। 
 श्रीश्याम एसोसिएट सुरेंद्र कुमार का कहना है कि  करीब दो सप्ताह पहले ही सफाई का नया ठेका भी पूरा हो चुका है, लेकिन इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है। इसके अनुसार प्रतिमाह करीब 70 लाख रुपये ठेेकेदार को जाएंगे। इसमें बाजारों से कूड़ा उठान, घरों से कूड़ा उठान, मुख्य मार्गों की सफाई शामिल है।
जींद नगर परिषद की स्वच्छता निरीक्षक नीलम ने कहा कि  दो महीने पहले ठेका समाप्त होने पर विशेष अनुमति से काम किया जा रहा था। अब यह ठेका भी समाप्त हो गया है। ऐसे में वीरवार से कूड़ा उठान का काम बंद कर दिया गया है। ठेका समाप्त होने के बाद वीरवार से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। इसके चलते कूड़ा उठान नहीं हो सका। इसके बावजूद नगर परिषद के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों की जानकारी में मामला है।
सेवा संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि  ठेके के लिए अनुमति सरकार को भेजी गई है। इसको लेकर मुख्यालय में बात हुई है। जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा। यह व्यवस्था का मुद्दा है। तय है कि ठेका समाप्त होना है। इससे पहले ही प्रक्रिया की जाए, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। इससे स्वच्छ भारत मिशन का क्या होगा। प्रदेश भर की नगर पालिकाओं व परिषदों का यही हाल है। इसके लिए सरकार को व्यवस्था बनानी चाहिए। 

अन्ना टीम के सुनील वशिष्ठ ने बताया कि यह सिर्फ विलंब का नहीं, भ्रष्टाचार का खेल है। इसमें अधिकारियों व नेताओं की योजना चलती है। जींद जैसे शहर में 70 लाख रुपये का ठेका हुआ है, जो आम करदाता की जेब से जाएगा। इसके बावजूद भी सफाई की काई गारंटी नहीं है। अन्ना टीम इससे आधे से भी कम रेट में काम करने को तैयार है, लेकिन काम नहीं मिल रहा। इससे सारी स्थितियां साफ हो जाती हैं। 
February 27, 2021

5 राज्यों में 824 सीटें के लिए 18.68 करोड़ वोटर पोलिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन होगा

5 राज्यों में 824 सीटें के लिए 18.68 करोड़ वोटर पोलिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन होगा

वोटिंग का वक्त 1 घंटा ज्यादा होगा

नई दिल्ली :चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटें हैं। इनके लिए इस बार 18.68 करोड़ वोटर हैं और 2.7 लाख मतदान केंद्र होंगे। मुख्य चुनाव आयोग के मुताबिक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, विकलांग लोगों, जरूरी सेवाओं में लगे जिन लोगों की स्थानीय चुनाव अधिकारी पहचान करेंगे, वे पोस्ट बैलट से मतदान कर सकेंगे। सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन होगा। वोट डालने का समय 1 घंटा ज्यादा होगा।अरोड़ा ने कहा,'पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तब दुनियाभर के चुनाव आयोगों के सामने चुनाव कराना चुनौती थी। कई देशों ने ऐसे हालात में भी हिम्मत दिखाई और कुछ बदलाव और एहतियात बरतते हुए चुनाव कराए। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर जून 2020 में चुनाव कराकर शुरुआत की। हमारे लिए बड़ी चुनौती बिहार थी। वहां 7.3 करोड़ वोटर थे। यह हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी।'
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी है कि बिहार के वोटरों ने भी भरोसा दिखाया और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बिहार में कई अधिकारियों को कोरोना था, इसके बावजूद वे चुनाव तैयारियों को देखते रहे। आपको जानकर खुशी होगी कि बिहार में वोटिंग में 57.3% वोटिंग हुई जो पिछले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा थी।'

'18.68 करोड़ वोटर्स के 

लिए 2.7 लाख मतदान केंद्र होंगे'
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'असम विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 31 मई तक है। इसी तरह तमिलनाडु विधानसभा का 24 मई, बंगाल का 30 मई, केरल का 1 जून और पुडुचेरी का 8 जून तक का कार्यकाल है। 824 विधानसभा सीटों के लिए 18.68 करोड़ वोटर होंगे और 2.7 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। तमिलनाडु में 66 हजार, असम में 33 हजार, बंगाल में 1 लाख 1 हजार 916 मतदान केंद्र होंगे।'
February 27, 2021

व्यापारी से चोट मारकर मोटरसाईकिल व नकदी छिनने का मामला

व्यापारी से चोट मारकर मोटरसाईकिल व नकदी छिनने का मामला

पुलिस ने आरोपियों को काबू करके मोटरसाइकिल बरामद की

जींद/सफीदों :( संजय तिरँगाधारी )
 नगर के नागक्षेत्र मोड के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अनाज मंडी के व्यापारी से मोटरसाईकिल, मोबाइल व नकदी छिनने के मामले में सफीदों पुलिस व सीआईए स्टाफ ने दोनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सिटी थाना प्रभारी दीपक कुमार की अगुवाई में पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकडऩे के साथ-साथ वारदात में उपयोग की गई और व्यापारी से छिनी गई दोनों बाईकों व इस्तेमाल किए गए डंडों-बिंडों को भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि सफीदों मंडी आढ़ती प्रभास जैन नगर के नागक्षेत्र मोड़ के पास से मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि दो अज्ञात युवकों ने उसे डंडे-बिंडों से चोट पहुंचाकर उससे मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व नकदी छिन ली थी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में प्रभाष जैन को काफी चोटें भी आए थे। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने धारा 394, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज करने के उपरांत सिटी पुलिस व सीआईए ने मशक्कत करके आरोपियों को पकडकर उन्हे एक दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उनसे वारदात करने में उपयोग की गई व आढ़ती से छिनी गई दोनों बाईकों व डंडों-बिंडों को बरामद कर लिया था। रिमांड के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
February 27, 2021

जींद में स्थापित हुआ पंजाब नैशनल बैंक का मण्डल कार्यालय

जींद  में स्थापित हुआ पंजाब नैशनल बैंक का मण्डल कार्यालय

-डीसी डॉ आदित्य दहिया ने किया मण्डल कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )
जिले में पंजाब नैशनल बैंक का मण्डल कार्यालय स्थापित हो गया है। डीसी डॉ आदित्य दहिया ने शुक्रवार को मण्डल कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. आदित्य दहिया ने इस अवसर पर कहा कि इस मण्डल कार्यालय के स्थापित होने से जींद जिला के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा, लोगों को अब विभिन्न प्रकार के ऋण प्राप्त करने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। इस कार्यालय के माध्यम से अधिक राशि के ऋण सहजता से प्राप्त किए जा सकेंगे। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा लोगों के कल्याण के लिए समय- समय पर कई तरह के कार्यक्रम भी चलाये जाते है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लोग इसी बैंक के माध्यम से प्राप्त करते है, ऐसे में यह मण्डल कार्यालय जिला के विकास में काफी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बैंक को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि लोगों के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि जींद व कैथल में पीएनबी की 76 शाखाएं है, अब इन सभी शाखाओं की मॉनिटिरिंग इसी कार्यालय से होगी।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक के माध्यम से लोग आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में पंजाब नैशनल बैंक बहुत बड़ा माध्यम है, इसलिए योजनाओं का लाभ अविलम्ब लोगों तक पहुंचाए तथा लीड बैंक होने के नाते अन्य बैंकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक ने अटल पेंशन योजना में शानदार काम किया है। इस मामले में पीएनबी जींद जिला देश के मध्य राज्यों में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त ने पीएनबी के अधिकारियों को बधाई दी।
उपायुक्त ने इस अवसर पर बैंक की ओर से अंकुर शिक्षण संस्थान के निशक्त बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक आरओ तथा बच्चों को कॉपी- किताबों समेत एक- एक बैग भी उपलब्ध करवाया। इस दौरान उन्होंने बैंक परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बैंक के अधिकारियों ने भी उपायुक्त को पौधा भेंट किया। इस अवसर पर जोनल मैनेजर संदीप पानिगिरी, मंडल प्रमुख दीपक तनेजा, एजीएम सिकन्दर पाल, लीड बैंक मैनेजर राकेश वर्मा, उपमंडल प्रमुख सुरेन्द्र कुमार नंदा आदि उपस्थित रहे।
February 27, 2021

सार्वजनिक महकमों को बेचना बंद करे सरकार : सत्यपाल सिवाच

सार्वजनिक महकमों को बेचना बंद करे सरकार : सत्यपाल सिवाच

-राष्ट्रीय आह्वान पर कर्मचारियों का प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ): सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर प्रतिरोध दिवस के रूप में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मनाया। इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल दलाल ने की व मंच का संचालन जिला सचिव सतीश शर्मा ने किया।
आज के धरने को मुख्य रूप से अध्यापक संघ के पूर्व राज्य प्रधान सत्यपाल सिवाच, सकस के जिला प्रधान रामफल दलाल ने संबोधित किया।
जिला प्रधान रामफल दलाल ने कहा कि आज का यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन मांग करता है कि सभी कच्चे, एडहॉक, डेलीवेज, तदर्थ एवं पार्ट टाइम कर्मचारियों को पक्का किया जाए। इस सरकार ने जो भी कर्मचारी नौकरी से निकाले हैं जैसे कि 1983 पीटीआई, 816 ड्राइंग टीचर,1518 ग्रुप डी के कर्मचारी उनको अति शीघ्र नौकरी पर वापस लिया जाए।साथ ही नव चयनित 1035 टीजीटी अंग्रेजी, 623 संस्कृत पीजीटी उनकी भर्ती को रद्द न करते हुए जल्द कार्य ग्रहण करवाया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, डीए में की गई कटौती का एरियर सहित भुगतान किया जाए।
सत्यपाल सिवाच ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों को अपने चहेते पूंजीपतियों को बेचना बंद करे। कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षित रखा जाए। ये भी आजाद भारत के आजाद नागरिक हैं वे भी सामाजिक व परिवारिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं।
उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ पूर्णतया किसान आंदोलन का समर्थन करता है और केंद्र सरकार से मांग करता है कि अति शीघ्र तीनों कृषि व उपभोक्ता विरुद्ध काले कानून वापस लिए जाएं।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान साधुराम ने कहा कि संगठन हरियाणा सरकार से मांग करता है कि इन कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए जिन तीन अध्यापकों को तानाशाही तरीके निलंबित किया गया है उन्हें शीघ्र बाइज्जत बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सग्रेशिया पॉलिसी में लगाई गई शर्तों को हटाया जाए और सभी दिवंगत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को नौकरी देना सुनिश्चित किया जाए, प्रीमेच्योर रिटायरमेंट के आदेश भी वापस लिए जाएं तथा एसीपी 5, 9 व 14 वर्ष की सेवा पर अधिकारियों की भाँति सभी कर्मचारियों को भी दिया जाए, वर्ष 2016-19 की बकाया एवं ब्लॉक 2020- 23 की एलटीसी  देना सुनिश्चित किया जाए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए एवं इसे जनपक्षीय बनाया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश व देश के सभी स्कूल जाने वाले बच्चे निशुल्क, अनिवार्य एंवम गुणवत्तापूर्क शिक्षा ग्रहण कर सकें, कैशलेस मेडिकल सुविधा  का सरलीकरण किया जाए एवं उनके आश्रित की मासिक आय 3500 से बढ़ाकर 10000 की जाए आदि नीतियों पर विस्तार से चर्चा की।
आज के इस धरने में भूप सिंह वर्मा, संजीव सिंगला, महताब सिंह, ईश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप सिंह, इंद्र सिंह श्योकंद, धर्मबीर भम्भेवा, रीठा रानी पीजीटी संस्कृत, सत्यवान टीजीटी अंग्रेजी, रामनिवास, राजकुमार श्योकंद आदि मौजूद रहे ।
February 27, 2021

युवाओं ने पीएम, राष्ट्रपति के नाम खून से चिठ्ठी लिख कहा तीनों कृषि कानून रद्द करें

युवाओं ने पीएम, राष्ट्रपति के नाम खून से चिठ्ठी लिख कहा तीनों कृषि कानून रद्द करें

-खटकड़ टोल पर किसानों ने मनाया युवा दिवस, युवाओं ने किया मंच संचालन

जींद :( संजय तिरँगाधारी )
खटकड़ टोल पर शुक्रवार को धरनारत किसानों ने युवा दिवस मनाया। युवाओं ने तीन कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति को खून से चि_ी लिखी। युवा दिवस होने के चलते किसान धरने की अध्यक्षता से लेकर मंच संचालन तक युवाओं ने किया। आंदोलन शुरू होने से लेकर अब तक युवाओं की भूमिका किसान आंदोलन में अहम होने के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर युवा दिवस शुक्रवार को मनाया गया। खटकड़ टोल पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की रैली में व्यवस्था को बनाने के लिए कार्य करने वाले युवाओं, महिलाओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन संयुक्त रूप से अनीष खटकड़, महिला भाकियू जिलाध्यक्ष सिक्किम सफा खेड़ी ने किया। अध्यक्षता भारता खटकड़, कुलवीर जुलानी, जयभगवान खटकड़ ने संयुक्त रूप से की।  

*खून निकाल कर लिखी चिट्ठी*

खटकड़ टोल पर पहुंचे युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखा। यहां पर पहले युवाओं को खून इंजेक्शन के माध्यम से निकाला गया। पत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम युवाओं द्वारा दिए गए खून के बाद पत्र लिखा गया। भाकियू युवा जिलाध्यक्ष दीपक गिल, युवा हलकाध्यक्ष अनूप करसिंधु, अनीष खटकड़ ने कहा कि आज खेती घाटे का सौदा बन रही है। किसान फसलों के एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे है तो तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे है।
ये कानून किसानों के लिए केंद्र सरकार लेकर आई है लेकिन जब किसानों को ये कानून नहीं चाहिए तो क्यों लागू किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम युवाओं ने खून से चिट्ठी लिख कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है। युवा निरंतर अपने बड़ों के आदेशों पर अब तक आंदोलन को चला रहे है। युवाओं को जैसे बड़े आदेश करेंगे वैसे युवा आंदोलन चलाएंगे। सरकार को चाहिए कि वो अपनी जिद्द को छोड़े। किसी की मांग को मानने से किसी तरह की अपमान नहीं होता बल्कि किसानों की मांग केंद्र सरकार मानती है तो यह किसानों का सम्मान के साथ-साथ केंद्र सरकार का भी किसान हितैषी होने का प्रमाण होगा।  

*अपनी खड़ी फसल की जुताई न करें किसान : सिक्किम*

सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वो खेतों में अपनी खड़ी  फसल की जुताई ट्रैक्टर से न करें। आज किसान भावुक होकर इस तरह के फैसले न ले। किसानों को चाहिए कि वो आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े। यह आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है जिससे हर कोई आज जुड़ रहा है। किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है क्योंकि खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। केंद्र सरकार इंसानियत नहीं हो किसानियत के नाते तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें।
February 27, 2021

किसान आंदोलन में टिकैत के बयानों से संयुक्त मोर्चा ने किया किनारा, सामने आई खींचतान

किसान आंदोलन में टिकैत के बयानों से संयुक्त मोर्चा ने किया किनारा, सामने आई खींचतान



नई दिल्ली :  कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेता राकेश टिकैत  तगड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेता राकेश टिकैत के बयान, जिसमें 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करने की बात कही गई थी। उसे उनकी निजी राय बताते उससे पल्ला झाड़ लिया है। मोर्चा के सदस्य जगजीत सिंह दल्लेवाला ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा का फिलहाल दिल्ली कूच का कोई कार्यक्रम नहीं है और न ही इसकी कोई तैयारी की जा रही है। मोर्चा की आगामी बैठक में यह तय होगा कि अगले 15 दिनों के क्या कार्यक्रम रहेंगे।
फिलहाल मोर्चा के 27 फरवरी तक के कार्यक्रम तय हैं और 28 फरवरी को होने वाली बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी। इससे पहले उनके फसलों को तबाह करने के बयान का भी विरोध हो चुका है और किसान संगठन फसलों को तबाह नहीं करने की अपील कर रहे हैं। राकेश टिकैत द्वारा फसलों को आग लगाने के बयान के बाद से अब तक दर्जनभर किसान अपनी फसलों को तबाह कर चुके हैं, जिससे संयुक्त किसान मोर्चा की चिंता बढ़ गई है। किसान नेताओं का मानना है कि राकेश टिकैत के हर बयान पर पूरी दुनिया की नजर रहती है  इसलिए उनको ऐसे बयान देने से बचना चाहिए और उन्होंने इसे उनका निजी बयान बताया। 
इसको लेकर बृहस्पतिवार को कुंडली धरने पर मौजूद अखिल भारतीय स्वामीनाथन कमेटी संघर्ष समिति के प्रमुख विकल्प आचार्य ने कहा कि फसलों में आग लगाना, उन्हें तबाह करना या आत्महत्या करना आंदोलन का कोई तरीका नहीं है। फसलें हमारे बच्चों की तरह है। कोई भी व्यक्ति ऐसा न करें। फसलें तबाह करना किसी का निजी बयान हो सकता है, यह संयुक्त मोर्चा का फैसला नहीं है। इसके अलावा मोर्चा के सदस्य जगजीत सिंह दल्लेवाला ने साफ किया कि संयुक्त किसान मोर्चा का फिलहाल दिल्ली कूच का कोई कार्यक्रम नहीं है और न ही इसकी कोई तैयारी की जा रही है। मोर्चा की आगामी बैठक में यह तय होगा कि अगले 15 दिनों के क्या कार्यक्रम रहेंगे।

जगजीत सिंह दल्लेवाला ने यह भी स्पष्ट किया कि फसल बर्बाद करने का कोई कार्यक्रम मोर्चा की ओर से नहीं सुझाया गया है। मोर्चा तो किसानों को यही सलाह दे रहा है कि किसी भी सूरत में अपनी फसल बर्बाद न करें। वहीं, गुरनाम चढ़ूनी ने भी कहा कि किसान अपनी फसलों को बच्चे की तरह पालते हैं, ऐसे में उन्हें बर्बाद किया जाना सरासर गलत है। मोर्चे के नेताओं ने राकेश टिकैत को इस तरह के बयान नहीं देने की नसीहत तक दी है। उनका मानना है कि इतने बड़े किसान नेता कोई बयान देते हैं तो उस पर अमल भी होना चाहिए। इस तरह से केवल बयान देने से गलत संदेश जाता है और उनके बयान को इस समय काफी अहम माना जाता है। 
किसान नेताओं की अपील का असर किसानों पर नहीं हो रहा है। वे अपनी फसलों को तबाह कर रहे हैं। आज सिलाना गांव में तीन किसानों ने अपने खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट किया। किसान मंजीत ने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया तो किसान संजय व बलजीत ने गेहूं की फसल को दरांती से काट दिया। इससे पहले सेहरी गांव निवासी बलवान नंबरदार ने भी अपनी दो एकड़ खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला दिया था।
February 27, 2021

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 56 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 56 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।


चण्डीगढ़ : लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के विशेष सचिव जगदीप ढांडा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अम्बाला के अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।
नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त मुनीश नागपाल को फतेहाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त और फतेहाबाद का जिला नगर आयुक्त लगाया गया है।
कैथल के जिला नगर आयुक्त कुलधीर सिंह को जिला परिषद, रेवाड़ी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए, रेवाड़ी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर, गुरुग्राम वत्सल वशिष्ठ को चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर, गुरुग्राम और झज्जर का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है
झज्जर के अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास को नूहं का अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नगर आयुक्त, नूहं लगाया गया है।
यमुनानगर की अतिरिक्त उपायुक्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव रंजीत कौर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव और यमुनानगर का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है।
रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त और विशेष अधिकारी एपीजेड, रोहतक महेंद्र पाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए, रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
आरटीओ झज्जर के सचिव अशोक कुमार बंसल को सोनीपत का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है।
जिला परिषद झज्जर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए, झज्जर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभीता ढाका को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, झज्जर लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जयदीप कुमार को जिला परिषद हिसार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए, हिसार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नगर आयुक्त, फतेहाबाद समवर्तक सिंह को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव तथा कैथल का जिला नगर आयुक्त लगाया गया है।
बादशाहपुर की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनीषा शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम-2 का संपदा अधिकारी तथा जस्टिस (रिटायर्ड) एसएन झा की अगुआई में गुरुग्राम में गठित जांच आयोग के सचिव नियुक्त किया गया है।
जिला परिषद भिवानी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए भिवानी के मुख्य कार्यकारी प्रदीप कुमार-2 को गोहाना का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
जींद के जिला नगर आयुक्त डॉ. सुशील कुमार को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए, पानीपत नियुक्त किया गया है।
जिला परिषद हिसार की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए हिसार की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए, फतेहाबाद लगाया गया है।
जिला परिषद रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए रोहतक के मुख्य कार्यकारी सतीश यादव को बादशाहपुर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
जिला परिषद रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक चंद को जिला परिषद, झज्जर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए झज्जर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम-2 के संपदा अधिकारी और जस्टिस (रिटायर्ड) एसएन झा की अगुआई में गुरुग्राम में गठित जांच आयोग के  सचिव विवेक कालिया को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा  और स्कूल शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव तथा तकनीकी शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और संयुक्त सचिव लगाया गया है।
अंबाला कैंट कि उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अंबाला कैंट में एक्साइज्ड एरिया में सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए संपदा अधिकारी ममता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का संपदा अधिकारी लगाया गया है।
सहकारी चीनी मिल, महम के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), हिसार लगाया गया है।
संयुक्त निदेशक, चकबंदी, रोहतक और सांपला की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तथा महम की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गायत्री अहलावत को सहकारी चीनी मिल, महम का प्रबंध निदेशक और उपमंडल अधिकारी (नागरिक), महम लगाया गया है।
कालांवाली के उपमंडल अधिकारी नागरिक निर्मल नागर को संयुक्त परिवहन आयुक्त (रोड सेफ्टी), हरियाणा लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के संपदा अधिकारी परमजीत चहल को फरीदाबाद का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार के संपदा अधिकारी वेद प्रकाश को आयुक्त, हिसार मंडल, हिसार के कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है।
संयुक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव सतिंदर सिवाच को अंबाला कैंट का उपमंडल अधिकारी नागरिक और अंबाला कैंट में एक्साइज्ड एरिया में सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए संपदा अधिकारी लगाया गया है।
सोनीपत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विजय सिंह को कालांवली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
सिरसा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जयवीर यादव को उनके वर्तमान कार्य भार के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिरसा के संपदा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम की महाप्रबंधक सुमन भांखर  को सहकारी चीनी मिल, पलवल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
संयुक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव तथा हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव और हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल नागर को हरियाणा लोक सेवा आयोग का उप सचिव, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग का सचिव, हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड का सदस्य सचिव और विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव लगाया गया है।
खरखोदा की उपमंडल अधिकारी नागरिक श्वेता सुहाग को सांपला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और संयुक्त निदेशक, चकबंदी, रोहतक लगाया गया है।
नगर निगम, पानीपत की संयुक्त आयुक्त अनुपमा मलिक को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पानीपत का संपदा अधिकारी लगाया गया है।
रादौर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुशील कुमार-3 को जगाधरी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
गुहला की उप मंडल अधिकारी (नागरिक) शशि वसुंधरा को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत लगाया गया है।
गोहाना के उप मंडल अधिकारी (नागरिक) आशीष कुमार को सहकारी चीनी मिल, गोहाना का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
रतिया के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुरेंद्र सिंह को नरवाना का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
नरवाना के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुमीत सिहाग को इंद्री का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
February 27, 2021

किंग्स रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी का नाम

किंग्स रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी का नाम


फरीदाबाद : 2021 का पहला रिकॉर्ड बना सृष्टि के नाम। किंग्स रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी का नाम। फरीदाबाद की सृष्टि का नाम दर्ज हुआ किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में। एक ओर रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने के साथ ही साल 2021 में सृष्टि गुलाटी का नाम पहली रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है। अपने जन्मदिन 13 जनवरी 2021 के दिन 1000 मास्क बाट कर सृष्टि गुलाटी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। इस उपलब्धि पर सभी बेहद खुश हैं। इससे पहले भी शहर की बेटी का नाम कई रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है। रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही नन्ही परी। नन्ही परी सृष्टि को यह प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ।

नित नए रिकॉर्ड बना रही नन्ही सृष्टि गुलाटी। मात्र 5 वर्ष की उम्र में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाली भी कम उम्र की बालिका बनी। कोरोना काल मे मास्क बाट कर सामाजिक कार्य के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना दिया फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल। अब शहर में सृष्टि को रिकॉर्ड गर्ल के नाम से जाना जाता है। 13 जनवरी को  अपने 5 वे जन्मदिवस पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है हरियाणा की लाडो ने। पिता प्रवीन गुलाटी ने बताया कि 1000 मास्क बाट कर बेटी ने बेहद ही नेक ओर सामाजिक कार्य करने के साथ ही एक सीख भी दी है। सेवा करने की कोई उम्र नही होती और जज्बा भी। माता प्रिया ने कहा कि बेटी पर बड़ा गर्व है ओर कहा कि हमारे घर आंगन में एक प्यारी सी ओर प्रतिभाशाली बेटी ने जन्म लिया।  भविष्य में भी बेटी अच्छे और नेक काम करे और सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचे यही कामना है। किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के साथ ही 2019 से शुरू हुआ रिकॉर्ड का सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है। इसी के साथ अब सृष्टी का नाम 21 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। सृष्टि गुलाटी अब एक नया सितारा बनी है फरीदाबाद हरियाणा में। सभी लोगों ने मिलकर बेटी की इस अनोखी ओर शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
February 27, 2021

28 वर्ष पहले 501 कन्याओं से चला पूजन का सिलसिला पहुंचा 8100 पर-मां के जयकारों के बीच

28 वर्ष पहले 501 कन्याओं से चला पूजन का सिलसिला पहुंचा 8100 पर

-मां के जयकारों के बीच कन्याओं का हुआ पूजन
-बेटियों की महत्ता का संतों और नेताओंं ने जमकर किया गुणगान

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) 
28 वर्ष पहले जींद के महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में गुप्त नवरात्रों के दौरान बेटियों को शिद्दत और समर्पण के साथ मान-सम्मान देने का जो सिलसिला चला था, वह 501 से इस कद्र बढ़ा कि आज 8100 कन्याओं के पूजन का रूप धारण कर गया। शुक्रवार को बेटियों की बड़ी संख्या और श्रद्धालुओं के सेवा जूनुन के कारण मंदिर में नजर आ रही व्यवस्था को देखने वाले दंग होकर रह गये। जयंता देवी मंदिर में चला आ रहा शतचंडी महायज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति और बेटियों के हित में अलख जगाने तथा राष्ट्रहित में एकजुट रहने के आह्वान के साथ संपन्न हुआ। महायज्ञ में साधू-संतों, भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर, समाज सेवी विकास जैन, जींद विकास संगठन के प्रधान डॉ. राजकुमार गोयल, वरदान अस्पताल की चेयरपर्सन मीना शर्मा, समाज सेवी वीरभान आर्य सहित हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुति डाली। 

मंदिर के पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने कहा कि 28 वर्ष पूर्व 501 कन्याओं से शुरू हुआ पूजन का यह सिलसिला इस बार 8100 कन्याओं से संपन्न हुआ। इस मौके पर 56 स्कूलों से पहुंची कन्याओं का भव्य पूजन किया गया। जयंता देवी मंदिर के दरबार में बेटियों के हित में आवाज उठनेे के साथ-साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि बताते हुए संगठित रहने की अलख जगाई गई। मां के गूंजायमान जयकारों के बीच कन्याओं का पूजन करते हुए उनकी महत्ता का अतिथियों ने जमकर बखान किया। मां के दरबार में हुए इस भव्य धार्मिक समागम में कुरूक्षेत्र से पहुंचे वेदपाठी आचार्य नरेश कुमार और 51 पंडितों के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण करते हुए नगर शांति की पूजा-अर्चना करवाई। इस मौके पर सुनील शांडिल्य, एसबीडी प्रिंसीपल राकेश वत्स, डॉ. आदित्य, मास्टर सोमवीर मलिक, विजय सचदेवा, अजय भोला, राम सुनेजा, सुरेश छातरिया, फूल कुमार, राजकुमार वर्मा, विशाल कामरा, डॉ. दिनेश, सागर कौशिक, राजेंद्र बतरा, सिद्धार्थ गोयल आदि श्रद्धालु मौजूद थे।
 इस भव्य कन्या पूजन में कार्यक्रम की शिक्षाविद सुभाष श्योराण, शिक्षाविद वजीर ढांडा, रामनिवास गुप्ता, सुरेंद्र राणा, रामनिवास शर्मा ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान पुजारी नवीन शास्त्री ने अतिथियों को मां की लाल चुनरी भी प्रदान की। इस मौके पर जींद विकास संगठन प्रधान डॉ. राजकुमार गोयल ने कहा कि माता का दरबार सर्वोपरि है। जो व्यक्ति धर्म में आस्था रखेगा, वह निश्चित तौर पर किसी का बुरा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मां जयंती देवी के दरबार से बेटियों के हित में जो आवाज बुलंद होती आई है, वह अपना असर छोड़ रही है। जींद जिले का लिंगानुपात आज संतुलन की पटरी पर दौड़ रहा हैं। ऐसे आयोजन समाज को मजबूती देने का काम कर रहे हैं।

-200 श्रद्धालुओं ने 11 हजार लोगों को प्रसाद ग्रहण करवाया-

मंदिर श्रद्धालु एवं वरदान अस्पताल की चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा कि आज देश की रक्षा में बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कदम आगे बढ़ा रही है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं, जहां बेटियां पूरी सक्रियता के साथ भागीदारी ना कर रही हो। उन्होंने कहा कि बेटियों की महत्ता को देखते हुए आज भव्य पूजन 200 श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हुआ। इन श्रद्धालुओं ने 8100 बेटियों सहित 11 हजार लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। स्वयंसेवकों ने जिस तरीके से भूमिका अदा की, उसके नतीजन व्यवस्था लाजवाब थी। कन्याओं को हलवा, पूरी, छोले, कड़ी-चावल के साथ-साथ केले का प्रसाद भी वितरित किया गया।

*-मां के दरबार से उठी आवाज असर दिखायेगी : मोर*

भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर ने कहा कि कन्याओं की महत्ता को समझा जाने लगा है। मां जयंती देवी मंदिर में पिछले 28 वर्षों से कन्या पूजन का कार्यक्रम होना सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। मां के दरबार में गुप्त नवरात्रों के दिनों जो आवाज उठी है, वह निश्चित तौर पर अपना असर दिखाएगी। उन्होंने कहा कि जींद जिले के लोग इस बात के लिए सराहनीय है कि उन्होंने दक्कियानुसी बातों को छोड़कर बेटियों के गुणों की पहचान करनी शुरू कर दी है।

*-कन्याओं के पूजन से फैलती है सुख-शांति-*

सिद्धपीठ मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने कहा कि गुप्त नवरात्रों में शक्ति स्वरूपा कन्याओं के पूजन से वातावरण में जो सुख और शांति का माहौल बनता है, उसके कारण नाकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। उन्होंने कहा कि मां के दरबार में गुप्त नवरात्रों में जो प्रतिदिन सवा लाख नवार्ण मंत्रों का जाप हुआ, उससे निश्चित तौर पर शहर में शांति आएगी।
फोटो कैप्शन : जयंता देवी मंदिर में प्रसाद ग्रहण करती कन्याएं व अन्य श्रद्धालु
February 27, 2021

किसान आंदोलन के बीच बड़ी खबर:गेहूं, सरसों और सूरजमुखी समेत 6 फसलों को MSP पर खरीदेगी

किसान आंदोलन के बीच बड़ी खबर:गेहूं, सरसों और सूरजमुखी समेत 6 फसलों को MSP पर खरीदेगी हरियाणा सरकार, जौ पहली बार शामिल


पंचकूला : हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने ऐलान किया है कि आगामी सीजन में छह फसलों को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी और 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में रकम आ जाएगी। इन फसलों में गेहूं, सरसों, दलहन और सूरजमुखी के साथ-साथ चना और जौ की फसल को भी शामिल किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब जौ की फसल को भी MSP पर खरीदा जाएगा।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार फसल खरीद सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है। हरियाणा में आगामी सीजन में छह फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की जाएगी। इन फसलों में गेहूं, सरसों, दलहन और सूरजमुखी के साथ-साथ चना और जौ की फसल को भी शामिल किया गया है। इतिहास में पहली बार होगा जब जौ की फसल को MSP पर खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल खरीद के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी और इस बार 48 घंटे में किसानों के खातों में फसल की राशि डाली जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हर किसान की फसल का एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का काम किया जाएगा, इसलिए किसानों से अपील है कि वे अपनी फसल का 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं, ताकि उनकी फसल एक-एक दाना खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि फसल भुगतान के लिए इस बार किसानों को आई फॉर्म कटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही आढ़ती किसानों का J-फॉर्म काटेगा, उसके 48 घंटे में किसानों की फसल के भुगतान की राशि की अदायगी कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में सरकार ने सदृढ व्यवस्थाओं के बीच एक-एक किसान की धान की फसल की खरीद करने का काम किया और खरीदी गई फसल का समय पर भुगतान किया गया। डिप्टी CM ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में पहले भी काम किया है और आगे भी किसान हितैषी कार्य जारी रहेंगे।

*सबके हित में होगा प्रदेश का आगामी बजट*

बजट को लेकर बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 बिरादरी के हित तथा युवाओं से लेकर बुजुर्गों के मान-सम्मान को ध्यान में रख कर बजट पेश होगा। इसके साथ-साथ बजट में प्रदेश के इंफ्रास्टक्चर को सुदृढ बनाने के लिए काम किया जाएगा। सरकार द्वारा विभागीय बैठकें कर सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला मॉडल बजट पेश होगा, जिसमें सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए पिछली बार भी एक मॉडल बजट पेश किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप ही कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश का टैक्स कलैक्शन भी सरप्लस रहा। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान आमजन को सरलता से सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई और आम आदमी पर किसी प्रकार का कोई बोझ भी नहीं पड़ने दिया।
February 27, 2021

तीन कृषि कानूनों को लेकर बाबा रामदेव ने दी ये सलाह, बोले- गतिरोध खत्म करना जरुरी

तीन कृषि कानूनों को लेकर बाबा रामदेव ने दी ये सलाह, बोले- गतिरोध खत्म करना जरुरी



पानीपत : कृषि कानूनों को लेकर किसानों का संघर्ष जारी है और इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव की भी कृषि कानूनों को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई। बाबा रामदेव ने कहा कि तीन साल के लिए कृषि कानूनों को स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार को बैठकर किसानों व देश के हित की नीतियों को लेकर चर्चा कर कानून बनाना चाहिए।

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि वो सरकार के प्रवक्ता नहीं है और ना ही वे खुद कॉन्ट्रैक्ट खेती करना चाहते। लेकिन सुधार की जरूरत हर क्षेत्र में है । दरअसल, बाबा रामदेव समालखा में एक कारोबारी के शादी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर सलाह दी और कहा कि किसान और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने की जरूरत है।

बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार डेढ़ साल के लिए इन कानूनों को लागू ना करने की बात कह चुकी है ऐसे में अगर किसानों को ये समय कम लगता है तो इसे तीन साल तक बढ़ा देना चाहिए और बातचीत के जरिए ऐसा कानून बनाना चाहिए जो देश के हितों के लिए है।


इस दौरान बाबा रामदेव ने कृषि कानूनों को काला कानून बताने वाले लोगों को लेकर कहा कि कानून नहीं काला-सफेद तो आदमी की नीयत पर निर्भर करता है।

 
February 27, 2021

हरियाणा में नकलचियों की अब नहीं खैर, नकल करते पकड़े तो ऐसे मिलेगी सजा

हरियाणा में नकलचियों की अब नहीं खैर, नकल करते पकड़े तो ऐसे मिलेगी सजा



भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में नकल करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी कर ली है।

अगर कोई परीक्षार्थी मोबाईल फोन या किसी अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण के माध्यम से नकल करते पाया गया तो उसे एक वर्ष के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में किसी दूसरे अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाने वाले अभ्यर्थी को हमेशा के लिए एचटेट हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सख्त प्रावधान करने का निर्णय लिया गया है।

इस बाबत अनुचित साधन निपटान के सम्बन्ध में गठित विनियम कमेटी के सदस्यों एवं बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक आज बोर्ड मुख्यालय भिवानी में आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि प्रतिरूपण के सभी मामलों में केन्द्र अधीक्षक द्वारा वास्तविक परीक्षार्थी व उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले के विरुद्घ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी तथा तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि मोबाईल फोन या किसी भी इलैक्ट्रोनिक्स उपकरणों के माध्यम से नकल करने में सहायता प्राप्त करने या परीक्षा केन्द्र के बाहर से सहायता लेने पर परीक्षार्थी को एक वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।

इसी प्रकार डी.एल.एड. परीक्षाओं में यदि कोई परक्षार्थी नकल में संलिप्त पाया जाता है या अपने स्थान पर किसी दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रविष्ट करवाता है, तो उसे ‘नोट फिट फॉर डिप्लोमा’ घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 2 मार्च, 2021 से प्रारम्भ होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षाओं में भी यही परिवर्तित नियम लागू होंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे ही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में यदि कोई अभ्यर्थी नकल में संलिप्त पाया जाता है या अपने स्थान पर किसी दूसरे अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाता है, तो ऐसे अभ्यर्थी को हमेशा के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
February 27, 2021

नवविवाहित जोड़े का किसानों को खास समर्थन, शादी में मिला शगुन किसान आंदोलन को किया भेंट

नवविवाहित जोड़े का किसानों को खास समर्थन, शादी में मिला शगुन किसान आंदोलन को किया भेंट


बहादुरगढ़ : कृषि कानूनों को लेकर एक ओर जहां किसान सड़कों पर है तो वहीं लोग भी किसानों का अपने-अपने तरीके से समर्थन कर रहे हैं। ऐसी एक तस्वीर टीकरी बॉर्डर से भी सामने आई जहां शुक्रवार को पंजाब से मानसा से नवदंपती पहुंचे और अपनी शादी में मिला शगुन किसान आंदोलन को भेंट किया।

दरअसल, किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और किसानों को किसी तरह की तकलीफ ना हो इसको लेकर लोग हर संभव मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं कोई नगदी देकर किसानों का सहयोग कर रहा है तो कोई खाने की चीजें देकर । वहीं लोग विदेशों से भी किसानों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

पंजाब के मानसा से टीकरी बॉर्डर पहुंचे नवदंपती ने भी अपनी शादी में मिला शगुन किसान आंदोलन को भेंट किया। इस खास समर्थन को करने के लिए बलजीत सिंह और मानवीर कौर आगे आए। इस दौरान नवविवाहिता मनवीर कौर ने कहा कि अपनी शगुन राशि को किसानों के लिए भेंट करके वह सुखी जीवन का आशीर्वाद ले रही है । आंदोलन की सफलता से किसानों का भला होगा, और किसानों के भले से ही हम सबका भला होगा मनवीर कौर के पति बलजीत सिंह ने कहा कि खेती की सफलता में ही हमारी खुशी है।

 
 

 
February 27, 2021

बैंक में सुरंग खोदकर अंदर घुस गए चोर, लेकिन लौटना पड़ा बैरंग

बैंक में सुरंग खोदकर अंदर घुस गए चोर, लेकिन लौटना पड़ा बैरंग



 गुरुग्राम : सोहना के लखुवास गांव में कैनरा बैंक की शाखा में अज्ञात चोर ने बैंक के पीछे से सुरंग खोद कर चोरी की कोशिश की। चोर बैंक के अंदर सुबह करीब साढ़े तीन बजे दाखिल हुआ। वहीं ये घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।


मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह बैंक कर्मियों ने बैंक को खोला तो देखा कि बैंक के अंदर से बाहर तक करीब पांच फीट लंबी सुरंग खोदी हुई है, जिसकी शिकायत बैंक शाखा प्रबंधक प्रतिका प्रकाश द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधर पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

सोहना में सुरंग खोद कर बैंक में घुसा चोर, खाली हाथ लौटा


कैनरा बैंक की शाखा प्रबंधक प्रतिका प्रकाश ने बताया कि बैंक के पीछे पड़ी खाली जमीन में अज्ञात चोर ने सुरंग बनाई, जिसके सहारे चोर बैंक के अंदर दाखिल हुआ, लेकिन गनीमत ये रही कि चोर ने बैंक के अंदर से किसी भी तरह की कोई चोरी नहीं की है।
 
February 27, 2021

हरियाणा रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खैर, बनाया ये एक्शन प्लान

हरियाणा रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खैर, बनाया ये एक्शन प्लान



जींद : आने वाले पांच दिन हरियाणा रोडवेज में बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों को भारी पड़ सकते है। साथ ही कंडक्टरों को भी ड्यूटी टाइम में वर्दी पहननी जरूरी होगी अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनको विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है । परिवहन विभाग के निदेशालय ने सभी डिपो महाप्रबंधक को तीन मार्च तक बसों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।

सभी महाप्रभंधकों को तीन मार्च तक बसों मे चेकिंग अभियान चलाकर टिकट की चेकिंग, परिचालक की वर्दी और रिसिप्ट बुक की चेकिंग कर रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजनी होगी।

दरअसल, कई तरह की शिकायतों विभाग के मुख्यालय में पहुंच रही थी जिसके बाद विभाग ने ये फैसला लिया है । अब विभिन्न रूटों पर चेकिंग टीम निरीक्षण करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें परिचालकों पर भी गाज गिर सकती है । अगर वो ड्यूटी टाइम में किसी तरह की लापरवाही बरतते हैं तो उनको विभाग की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

दो तीन में लगा 35 हजार का जुर्माना

इस चेकिंग अभियान के तहत ही 25 और 26 तारीख को विभिन्न डिपों की 440बसों को चेक किया था जिसमें 700 यात्री ऐसे मिले जो बिना टिकट के सफर कर रहे थे। जिनसे करीब 35 हजार का जुर्माना वसूला गया।

इस संबंध में  जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने जानकारी दी और कहा कि मुख्यालय के आदेशों पर बसों की चेकिंग की जा रही है। उसके बाद पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी।
February 27, 2021

आधे हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार कर रही विचार, जानें कैसे ?

आधे हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार कर रही विचार, जानें कैसे ?



नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। यदि केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के दायरे में ले आए तो आम आदमी को राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके संकेत भी दिए हैं। जीएसटी की उच्च दर पर भी पेट्रोल-डीजल को रखा जाए तो मौजूदा कीमतें घटकर आधी रह सकती हैं।

वर्तमान में, पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क और राज्य वैट वसूलते हैं। इन दोनों की दरें इतनी ज्यादा है कि 35 रुपए का पेट्रोल विभिन्न राज्यों में 90 से 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच रहा है।
23 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपए प्रति लीटर पर थी। इस पर केंद्र ने क्रमशः 32.98 रुपए लीटर और 31.83 रुपए लीटर का उत्पाद शुल्क लगाया है। यह तब है जबकि देश में जीएसटी लागू है। जीएसटी को 1 जुलाई, 2017 को पेश किया गया था। तब राज्यों की उच्च निर्भरता के कारण पेट्रोल और डीजल को इससे बाहर रखा गया था। अब सीतारमण ने ईंधन की कीमतें नीचे लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक संयुक्त सहयोग का आह्वान किया।
 
जीएसटी में ईंधन को शामिल करने का यह असर होगाअगर पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत शामिल किया जाता है, तो देश भर में ईंधन की एक समान कीमत होगी। यही नहीं, यदि जीएसटी परिषद ने कम स्लैब का विकल्प चुना, तो कीमतों में कमी आ सकती है।

वर्तमान में, भारत में चार प्राथमिक जीएसटी दर हैं – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। जबकि अभी केंद्र व राज्य सरकारें उत्पाद शुल्क व वैट के नाम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स वसूल रही हैं ।

यह सरकार के लिए पेट्रोलियम उत्पाद पर टैक्स एक प्रमुख राजस्व आय है। इसलिए जीएसटी काउंसिल पेट्रोल और डीजल को अधिक स्लैब में रख सकती हैं और यहां तक ​​कि इस पर उपकर लगाने की संभावना है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान पेट्रोलियम क्षेत्र ने सरकारी खजाने में 2,37,338 करोड़ रुपए का योगदान दिया।

इसमें से 1,53,281 करोड़ रुपए केंद्र की हिस्सेदारी थी और 84,057 रुपए का हिस्सा राज्यों का था। वर्ष 2019-20 में, राज्यों और केंद्र के लिए पेट्रोलियम क्षेत्र से कुल योगदान 5,55,370 करोड़ रुपए था। यह केंद्र के राजस्व का लगभग 18 प्रतिशत और राज्यों के राजस्व का 7 प्रतिशत था।

केंद्रीय बजट 2021-22 के अनुसार, केंद्र को इस वित्त वर्ष में केवल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क से अनुमानित 3.46 लाख करोड़ रुपए एकत्र करने की उम्मीद है।

पूरे देश में राजस्थान पेट्रोल पर 36 प्रतिशत पर वैट रखते हुए सबसे अधिक कर वसूलता है। इसके बाद तेलंगाना में वैट 35.2 प्रतिशत है। पेट्रोल पर 30 प्रतिशत से अधिक वैट वाले अन्य राज्यों में कर्नाटक, केरल, असम, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश शामिल हैं। डीजल पर, ओडिशा, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों द्वारा सबसे अधिक वैट दरें ली जाती हैं। अब तक पांच राज्यों, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मेघालय, असम और नागालैंड ने इस साल ईंधन पर करों में कटौती की है ।

Friday, February 26, 2021

February 26, 2021

भारत में सोशल मीडिया और ओटीटी के लिए नई गाइडलाइंस जारी, हिंदी में पढ़ें सभी निर्देश

भारत में सोशल मीडिया और ओटीटी के लिए नई गाइडलाइंस जारी, हिंदी में पढ़ें सभी निर्देश


नई दिल्ली : भारत सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर व्यापार के लिए स्वागत है लेकिन इसके लिए गाइडलाइंस को मानना जरुरी होगा। ये तीन महीने में लागू होगी।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के यूजर 40 करोड़ से अधिक, ट्विटर पर एक करोड़ से अधिक यूजर हैं। भारत में इनका उपयोग काफी होता है, लेकिन जो चिंताएं जाहिर की जाती हैं उनपर काम करना जरूरी है।

रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अफसरों की तैनाती करनी होगी, किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट को 24 घंटे में हटाना होगा।

प्लेटफॉर्म्स को भारत में अपने नोडल ऑफिसर, रेसिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर की तैनाती करनी होगी। इसके अलावा हर महीने कितनी शिकायतों पर एक्शन हुआ, इसकी जानकारी देनी होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अफवाह फैलाने वाला पहला व्यक्ति कौन है इसकी जानकारी देनी होगी। क्योंकि ऐसा कंटेट सोशल मीडिया पर लगातार फैलता रहता है।