Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Saturday, March 13, 2021

March 13, 2021

हरियाणा बजट 2021:खट्‌टर की दो बड़ी घोषणाएं

हरियाणा बजट 2021:खट्‌टर की दो बड़ी घोषणाएं- 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, 50 हजार युवाओं को नौकरी; हुड्‌डा का कमेंट- खोदा पहाड़, निकली चुहिया


चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दूसरा बजट पेश किया। बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 बजकर 4 मिनट पर गणपति वंदना 'वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नम कुरुमे देव सर्व कार्येसु सर्वदा' से बजट भाषण शुरू किया था। बजट भाषण 2 बजकर 38 मिनट पर खत्म हुआ यानी बजट भाषण 2 घंटे 34 मिनट का रहा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे अपनी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के इस दूसरे बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ और प्रदेश की जनता को समर्पित करते हैं। बजट में 12 वीं तक की शिक्षा को फ्री करने के साथ सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासें बनवाने का ऐलान किया। वहीं राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज और एक कैंसर विज्ञान केंद्र खोलने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस बार का बजट 155645 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक है। बजट का 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा। फरवरी 2021 तक 26038 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया, यह पिछले साल से 11.36 प्रतिशत अधिक है। 45066 करोड़ स्टेट डेवलपमेंट गोल से सबंधित योजनाओं के लिए आवंटित किए गए। 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.83 फीसदी अनुमानित है।






अन्य घोषणाएं

SYL नहर के निर्माण के लिये 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मेवात को पेयजल उपलब्ध करने को 100 क्यूसिक की मेवात फीडर नहर का निर्माण होगा।

हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर लगभग 20,000 मकान बनाने की योजना है। यह प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग भी होगा।

डाटा सेंटर नीति बनाई जा रही है। इको सिस्टम स्थापित किया जाएगा। बोर्ड, निगमों व विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस का पूर्ण क्रियान्वयन होगा।

सरकार ने वृद्धावस्‍था पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि कर दी है। अब यह पेंशन 2500 रुपए कर दी गई है। यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी।

अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाली कानूनी सहायता योजना की राशि 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 22 हजार रुपए करने का भी ऐलान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान करक उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने

को कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा।

भिवानी के लोहारु किला, तिगड़ाना हड़प्पा स्थल, फतेहाबाद के कर्णकोट, फरीदाबाद में बल्लभगढ़ स्थित रानी की छतरी, नूंह के पुराने तहसील भवन, मकबरा परिसर तावडू, चुहिमल

की छतरी, जींद के किला जफरगढ़, जिला झज्जर की दुजाना स्थित लाल मस्जिद, बाघवाली कोठी और कैथल किला को सरकार अपने संरक्षण में लेगी।

नगर एवं ग्राम योजना विभाग को 1121, पर्यटन को 113, खनन को 73, पुरातत्व व अभिलेखागार को 143, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को 281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

1.80 लाख रुपए प्रति वर्ष आय और 5 एकड़ प्रति परिवार तक की कुल जोत वाले परिवारों को सालाना 6 हजार रुपए की वित्तीय मदद मिलेगी।

जून 2021 तक राज्य परिवहन में मैनुअल टिकट प्रणाली के स्थान पर ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम और GPS सिस्टम शुरू किया जाएगा। 124 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

पिंजौर व गुरुग्राम फिल्म सिटी के तौर पर विकसित किए जाएंगे। हिसार, करनाल, पिंजौर और नारनौल में हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग हो सकेगी।

श्रम विभाग को 1823 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इस बार विभाग के बजट में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क का निर्माण कार्य

इस साल शुरू किया जाएगा। कैथल जींद हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करके 4 मार्गीय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।

परिवहन विभाग के लिए 2408, वन विभाग के लिए 443 ओर पर्यावरण विभाग के लिए 14 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 2025 तक ऊष्मायन केंद्र से 50 प्रतिशत छात्रों को

व्यावसायिक शिक्षा देने का लक्ष्य है, इसके लिए 10 करोड़ आवंटित होंगे।

परिवहन वाहनों की फिटनेस को लेकर 6 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें अम्बाला, करनाल, हिसार, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं। फिलहाल केवल रोहतक में एक केंद्र है।

राजस्व विभाग के लिए 1302 और आबकारी कराधान विभाग के लिए 285 करोड़ देने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

सर्वसमावेशी बीमा योजना शुरू की जाएगी। बीमा योजना के लिए 2021-22 में 10798 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 5080 गांवों में 24 छंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है। अब अन्य गांवों को भी इस योजना में शामिल करेंगे। 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी।

पूर्व सीएम के कमेंट पर लगे ठहाके


जैसे ही बजट भाषण खत्म हुआ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कमेंट किया- खोदा पहाड़, निकली चुहिया। इसे सुनकर सदन में मौजूद विपक्ष के सभी सदस्य ठहाका लगाकर हंस पड़े। वहीं, भाषण शुरू करते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट राज्‍य के सांसदों, विधायकाें व विभिन्‍न लोगों के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना इस बजट का मुख्‍य उद्देश्‍य है। कोरोना काल और लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटते हुए भी बजट तैयार किया गया है।
कोरोना काल में सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ
कोरोना महामारी फैलने के कारण लगे लॉकडाउन में हरियाणा सरकार को करीब 12 हजार करोड़ रुपए, के राजस्व का नुकसान हुआ, जिससे अब कम करते हुए 8000 करोड़ तक सरकार ले आई है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 5000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया है।
1,42,34,378 करोड़ रुपए था 2020-21 का बजट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 28 फरवरी 2020 को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,42,34,378 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। उन्होंने पूरा बजट भाषण पढ़ने में 2 घंटे 32 मिनट लगाए थे। सूटकेस की जगह टैब से बजट प्रस्तुत करने की उन्होंने शुरूआत की थी।
March 13, 2021

शिवरात्रि पर जींद के व्यापारी की रोहतक में दिनदहाड़े मर्डर, हाथ से गायब मिला चार तोले का सोना कड़ा

शिवरात्रि पर जींद के व्यापारी की रोहतक में दिनदहाड़े मर्डर, हाथ से गायब मिला चार तोले का सोना कड़ा



 रोहतक : शिवरात्रि के दिन दिहाड़े रोहतक में दहलाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली-रोहतक हाईवे पर खरावड़ गांव के नजदीक स्कूटी सवार आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलने पर रोहतक पुलिस और सीआइए की टीम मौके पर पहुंच गई।


वहीं आढ़ती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाकर कार्रवाई में जुट गई है। आढ़ती आज खरावड़ स्थित सांई मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था।

जींद के जुलाना का रहने वाला 45 वर्षीय अजय अपने परिवार के साथ रोहतक की संत नगर कालोनी में रहता था। जो जुलाना मंडी में आढ़त की दुकान करता है। वीरवार की सुबह वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर सांई मंदिर में जा रहा था। जब वह खरावड़ गांव के नजदीक पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उसकी छाती में दो गोली दाग दी।

गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया और वहीं पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हमलावर बाइक पर आए थे। वहीं हाईवे पर गुजर रहे लोगों ने हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी और आस-पास हत्या का सुनकर हड़कंप मच गया। वहीं आस पास के लोगों से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। जब आइएमटी और सांपला थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची।

वहीं हत्या की जानकारी पाकर सीआइए रोहतक की टीम भी मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं आपको बतां दें कि अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आढ़ती की हत्या की जानकारी पाकर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि लूटपाट के इरादे हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा।
क्योंकि आढ़ती अपने हाथ में करीब चार तोले सोने का कड़ा पहनता था, जो मौके से गायब मिला। स्वजनों ने अभी तक पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराए हैं। रोहतक पुलिस और सीआइए की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

गौरतलब है कि दो माह में हाईवे पर हुई यह तीसरी हत्या है। इससे पहले आइएमटी के पास स्कूटी सवार महिला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा रोहतक-जींद हाईवे पर ऑटो में सवार युवक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
March 13, 2021

सावधान क्योंकि फिर पैर पसार रहा है कोरोना,10 नए केस आए

जींद वालों हो जाओ सावधान क्योंकि  फिर पैर पसार रहा है कोरोना,10 नए केस आए


जींद :  जींद में बार फिर से कोरोना बम फट चुका है लेकिन इस भयानक खतरे को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं। न तो वे कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। 
जिले में कोरोना की रफ्तार के बार तेजी पकड़ रही है।  257 की रिपोर्ट में 10 नए केस आने के साथ मार्च के 11 दिनों में कोरोना ने अर्धशतक पार कर दिया। मार्च में अबतक 56 केस आ चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच चुकी है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5262 तक पहुंच गया है। 3 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल 348 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
आज केवल 50 लोगों के ही सैंपल लिए गए। मार्च की शुरुआत में आंकड़ा इकाई में चल रहा था, लेकिन यह दहाई के अंकों में पहुंच चुका है। इससे पहले 6 मार्च को भी एक साथ 12 केस कोरोना के सामने आए थे। इसके बाद 7 मार्च को 9 केस मिले थे। फरवरी में कोरोना के केवल 34 केस आए थे, लेकिन मार्च में 11 दिन में ही 56 केस आ चुके हैं। विदित हाे कि 6 अप्रैल 2020 को जींद में कोरोना का पहला मामला आया था। उधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग भी कम की जा रही है पहले जहां 100 तक सैंपलिंग होती थी और 300 तक पहुंच गई है।

Thursday, March 11, 2021

March 11, 2021

शिव जयंती के उपलक्ष्य में हुआ भव्य कार्यक्रमप्राकृतिक शक्ति बांध रही जीवन को डोर में : डॉ. भोला

शिव जयंती के उपलक्ष्य में हुआ भव्य कार्यक्रम

प्राकृतिक शक्ति बांध रही जीवन को डोर में : डॉ. भोला

जींद : प्रजापिता ब्रह्मïकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जींद शाखा की तरफ से पंजाबी धर्मशाला में शिव जयंती के उपलक्ष्य में एक सुंदर आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने शिरकत की। इसमें ब्रह्मïकुमारीज जींद मु य शाखा की इंचार्ज बीके विजय बहन, बीके विजय भाई तथा अन्य बहनें बीके रेणु, सोनिया, वंदना, मंजू मौजूद रही। सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसमें समाज के स मानित व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें मु य रूप से नंदलाल मिगलानी, संतलाल चुघ, परमजीत गुबर, मास्टर हरबंस, राजू लखीना मौजूद रहे। इसमें बीके सोनिया ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम सब ज्योतिबिंदू स्वरूप आत्मा हैं और हम सब आत्माओं के पिता परमपिता शिव हैं। शिव पिता धरती पर अवतरित होकर अपना दिव्य कत्र्तव्य कर रहे हैं। उन्होंने राजयोग के महत्व के बारे में बताया। राज योग के द्वारा जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।
वंदना और मंजू ने बताया कि शिव को परमपिता परमात्मा का स्वरूप माना गया है। हमारे 2 पिता हैं, जिसमें शरीर का पिता हमारे माता-पिता हैं और दूसरे आत्मा का पिता जोकि परमपिता परमात्मा हैं। हमें अपने सभी सुख-दुख उस परमपिता परमात्मा को सौंप देने चाहिएं ताकि उसकी चिंता हमारी चिंता नहीं होकर कर परमपिता परमात्मा की चिंता हो जाए और वह ही इसका निवारण करें। बीके गौरव भाई ने बताया कि हम सबकी समस्या यह है कि हम सभी लोग वर्तमान में नहीं जी कर भूत और भविष्य में ज्यादा जीते हैं। इसकी वजह से सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, इसलिए हम सभी को भूत और भविष्य को छोड़कर वर्तमान में जीना चाहिए और वर्तमान को खुलकर जीना चाहिए। प्रत्येक क्षण को खूब आनंद लेना चाहिए। सभी लोगों के साथ द्वेष और लड़ाई झगड़े को भूलकर प्रेम, प्यार और आपसी भाईचारे के साथ सभी के साथ मिल-जुलकर रहना चाहिए।
डॉ. राजेश भोला ने बताया कि साइंस और आध्यात्म का मार्ग भले ही अलग-अलग हो, लेकिन इसके बावजूद हम सभी यह जरूर मानते हैं कि कोई न कोई प्राकृतिक शक्ति ऐसी हैं, जो हम सभी को इस जीवन की डोर में बांधे हुए है और कोई भी परेशानी या मुसीबत आने पर हम सभी उसी को याद करते हैं। अपनी तकलीफ का निवारण भी उसी पर छोड़ देते हैं। हम सभी एक हैं, इसलिए हम सभी को जाति-पाति और सभी धर्मों से ऊपर उठकर आपसी प्यार, प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से सत्यप्रकाश, बीके गुलशन, वेद भाई, शिव कुमार भाई मौजूद रहे।

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित

*कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद मे कॉविड के नियमों का पालन करते हुए एक काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने बच्चों से बातचीत के सत्र में कहा कि कामयाबी और कामयाब इंसान बनने के लिए हमे अपने समय का सही उपयोग अपनी शिक्षा के लिए करना चाहिए।
 हमें किस दिशा में प्रयास करना है और हमारी ऊर्जा कहा लगानी चाहिए। इसका खास ख्याल हमें अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान निश्चित कर लेना चाहिए। जीवन में जो भी कुछ करना है उसका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए व साथ मे आये प्रोफेसर संदीप ने बताया कि उन्हें अपने समय और अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए । जिससे निश्चित रूप से सफलता आपको मिलेगी इस अवसर पर  प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने भी बच्चों को संबोधित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि, बलवान,विकास मौजूद रहे।

Wednesday, March 3, 2021

March 03, 2021

शिक्षित महिलाएं समाज में ला सकती है बड़ा सकारात्मक बदलाव : रामरती

महिला घरेलु हिंसा रोकथाम को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता सेमीनार

महिला घरेलु हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए वाद- विवाद प्रतियोगिता भी हुई आयोजित

शिक्षित महिलाएं समाज में ला सकती है बड़ा सकारात्मक बदलाव : रामरती

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती ने कहा कि शिक्षित महिलाएं समाज में बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकती है। श्रीमती रामरती मंगलवार को स्थानीय डीआरडीए के सभागार में महिला घरेलु हिंसा की रोकथाम को लेकर आयोजित एक सेमीवार को सम्बोन्धित कर रही थी।
      महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने सम्बोन्धन में आगे कहा कि अगर समाज को सही मायने में तेजी से विकास करना है तो हर महिला को शिक्षित होना होगा और बच्चों को अच्छे संस्कार हर हाल में देने होंगे। शिक्षा विकास का आधार होता है। महिला अगर शिक्षित होती है तो वह अपने खुद का जीवन तो संवारती ही है साथ ही पूरे परिवार को भी आगे बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को पूर्ण रूप से रोकने के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होगी, यह कार्य अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से यह भी कहा कि वे स्मार्ट फोन में जो समय व्यर्थ गवाती है उस समय का सुदपयोग बच्चों को दादी- नानी की संस्कार युक्त कहानियां सुनाने में करें।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं तथा स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के दो अलग- अलग समूह बनाकर घरेलु हिंसा, महिला उत्पीडऩ, समाज के विकास में मीडिया का रोल व आधुनिक समाज से सामाजिक कुरीतियों का मिटाने में संस्कृति के महत्व विषयों पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने इन विषयों पर खुलकर अपने विचार रखें जो हर व्यक्ति के लिए काफी ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक साबित हुए। वाद- विवाद प्रतियोगिताओं में  दोनों पक्षों की प्रतिभागी महिलाएं इस निष्कर्ष पर पहुंचती नजर आई कि अत्याचारों को खत्म करने के लिए कभी दबे नहीं, दबाएं नहीं और अत्याचार के खिलाफ अवाज उठाते रहें। महिलाओं ने यह भी माना कि समाज में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहा है, आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही है। समाज के विकास में मीडिया के योगदान पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि मीडिया का समाजोत्थान में बहुत बड़ा योगदान होता है।
सात मार्च तक लगातार आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम : जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। सात मार्च तक हर रोज लगातार महिला सहशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक मार्च को महिला सुरक्षा को सेमीनार का आयोजन किया गया था। आज महिला गोष्ठी का आयोजन हुआ है। तीन मार्च को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। चार मार्च को आलू चम्मच रेस करवाई जाएगी। पांच मार्च को फिटनैस व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन होगा। छह मार्च को पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा तथा सात मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार की जा रही है।
बैस्ट वक्ताओं को किया गया सम्मानित :  वाद- विवाद प्रतियोगिता में महिला कॉलेज की छात्राओं के पक्ष की और से मीनु गोयत को बैस्ट वक्ता के अवार्ड से नवाजा गया। इस पक्ष में छात्रा ज्योति चौधरी, सवानी, विशाखा, प्राची, श्वेता ने भाग लिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पक्ष की और से पूनम देवी बैस्ट वक्ता रही। इस पक्ष में प्रवीण कुमारी, संतोष, अंजू देवी, मीना, नीलम तथा सरोज देवी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुहिता दुग्गर ने भी कार्यक्रम को सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सुमित्रा लाठर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Saturday, February 27, 2021

February 27, 2021

मौसम लेगा करवट- पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम लेगा करवट- पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन इलाकों में बारिश के आसार




नई दिल्ली : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई राज्यों में आने वाले समय में मौसम करवट बदल सकता है। विक्षोभ का असर, शनिवार को पहाड़ी क्षेत्रों पर देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की है।


मौसम विभाग ने सिक्किम में भी बारिश के आसार जाहिर किए हैं। इसके साथ ही उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमाम सामान्य से अधिक रह सकता है। विभाग के अनुसार विक्षोभ के चलते शनिवार को उत्तरी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं।

दूसरी ओर जम्मू कश्मीर और लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की आशंका है। इन राज्यों में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। देश के बाकी हिस्से में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह हल्की गर्मी के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह हल्की धुंध भी रही। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
February 27, 2021

महाकिन्नर सम्मेलन:किन्नर हूं इसमें मेरा क्या दोष, आज तक मलाल है कि पिता ने कभी गले नहीं लगाया: सपना

महाकिन्नर सम्मेलन:किन्नर हूं इसमें मेरा क्या दोष, आज तक मलाल है कि पिता ने कभी गले नहीं लगाया: सपना


अम्बाला : किन्नर शब्द सुनते ही दिलाें-दिमाग में नाचने-गाने व लाेगाें के घर बधाई मांगने वाले छा जाते हैं, लेकिन वक्त के साथ पूर्वधारणाओं में बदलाव आ रहे हैं। अब वही नाचने-गाने वाले किन्नर खुद काे आत्मनिर्भर बना रहे हैं। महाकिन्नर सम्मेलन में मुलाकात हुई देहरादून की रहने वाली सपना से।
वह बिजनेसमैन परिवार से संबंध रखती हैं। बचपन में जब परिवार वालाें काे पता चला कि गाैरव (बदला हुआ नाम सपना) किन्नर है ताे पिता साेमप्रकाश ने उससे नजरें चुरा ली। उसे घर में ताे रखा लेकिन पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ। अगर बेटे गाैरव काे काेई बात कहनी हाेती ताे वह उसकी मां के हाथ संदेश दे देते। मां संताेष ने हमेशा उसे बेटा मानकर हर पल उसका साथ दिया। देहरादून गवर्नमेंट इंटरकाॅलेज से 12वीं की। स्कूल में उसे अक्सर बच्चे हिजड़ा व गे कहकर बुलाते। लेकिन उसने कभी भी लाेगाें की परवाह नहीं की।
सपना फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी। मां ने उसके इस फैसले में साथ दिया। वाे चंडीगढ़ फैशन डिजाइनिंग का काेर्स करने अाई। जब उसे पढ़ाई व खर्चाें के लिए पैसाें की जरूरत महसूस हाेने लगी ताे उसने जिम में झाड़ू लगाने का काम करना शुरू किया।
अपने कमरे से टिफिन सर्विस शुरू की। जब फाइनल एग्जाम आए ताे टाइफाइड हाे गया। बुखार में ही उसने एग्जाम दिए। रिजल्ट जब आया ताे उसने टाॅप किया। टाॅपर हाेने के चलते वीएलसीसी की तरह से मेकअप आर्टिस्ट का एडवांस काेर्स करने के लिए स्काॅलरशिप मिली। 2016 में काेर्स पूरा हाेने के बाद सपना अपने घर देहरादून लाैट गई। वहां उसने दून यूनिवर्सिटी में बताैर फैशन डिजाइनिंग टीचर का काम शुरू किया। क्याेंकि पापा हमेशा कहते थे कि तेरा इस घर में कुछ नहीं है। जाे कुछ भी करना है अपनी कमाई से ही कराे।
उसे यूनिवर्सिटी में काम करते हुए एक साल हाे गया था कि अचानक एक दिन जाॅब से बिना कारण निकाल दिया। लेकिन उसे पता चल गया था कि ट्रांस हूं इसलिए वहां के अन्य टीचर्स नहीं चाहते थे कि काम करूं। दाेबारा चंडीगढ़ आईं। उस समय खाने के लिए राेटी व रहने के लिए छत भी नहीं थी। ताे काजल मंगलामुखी, जिनसे उसे एजीबीटीक्यू परेड के दाैरान मिली थी। उनकाे काॅल किया ताे उन्हाेंने अपने डेरे पर मनीमाजरा बुलाया। वहां जाकर उन्हाेंने उसे कहा कि तुम यहीं रहाे।
वहां उनकी गुरु महंत नीलम ने उसे कहा कि तुम बधाई लेने का काम नहीं कराेगी। पढ़ी-लिखी हाे ताे अपनी पहचान बनाओ। डेढ़ साल से डेरे में रह रही हूं। यहां उसे नया नाम सपना मिला। अब वह बताैर फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रही हैं। इसके साथ ही फैशन डिजाइनर की जाॅब की तलाश में भी हैं। अब सिर्फ तीज-त्याेहार पर ही घर जाती हैंं। जब घर जाती हूं ताे पापा कहते हैं बाहर मत निकला कराे, घर में ही रहा कराे। सपना बताती हैं कि जब पापा काे छाेटी बहन प्रिया और रानी काे प्यार करते हुए देखती हूं ताे दिल दुखता है, क्याेंकि मेरे पापा ने मुझे आज तक गले नहीं लगाया। इसका हमेशा मलाल रहेगा।
February 27, 2021

विधायक कुंडू के घर छापेमारी:कुंडू के परिजनों से कंपनियों के ईमेल, पासवर्ड मांगे और जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज खंगाले

विधायक कुंडू के घर छापेमारी:कुंडू के परिजनों से कंपनियों के ईमेल, पासवर्ड मांगे और जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज खंगाले


रोहतक : महम से विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी से जुड़े तथ्यों को लेकर शुक्रवार को भी दिनभर आयकर विभाग का सर्चिंग ऑपरेशन जारी रहा। 42 घंटे से आयकर विभाग की टीम कुंडू फैमिली के यहां से मिले साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए शहर में हर उस व्यक्ति तक पहुंच रही है, जिसका भी उनके साथ लेन-देन में नाता रहा है। आयकर विभाग के अधिकारी हर राशि के लेन-देन को लेकर कड़ियां जोड़ने में लगे हैं। इसमें उधार लेने वालों से लेकर जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
इसी सिलसिले में दो महीने पहले ही मॉडल टाउन के साथ लगते सुभाष नगर में 2200 गज बेची गई कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल साइट के खरीद-फरोख्त भी जांच के दायरे में आ गई है। शुक्रवार दोपहर में मॉडल टाउन स्थित पूर्व सैन्य अधिकारी के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने यहां पर भी सर्चिंग ऑपरेशन के करीब 10 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अंदर भी नकदी और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की ही जांच की जा रही है। हालांकि इस जमीन के सौदे में कई साझीदार शामिल हैं, लेकिन एक हिस्सा इसमें कुंडू की ओर से भी डाला गया है, जिसे लेकर आयकर विभाग की टीम तथ्याें काे पुष्ट करने में जुटी है।
इस जमीन का सौदा मार्केट रेट के मुताबिक करीब 52 करोड़ का बताया जा रहा है। ऐसे में कलेक्टर रेट से ज्यादा भाव और इसमें इतनी मोटी रकम कहां से आई है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। चूंकि खातों में इतना बड़ी राशि का लेन-देन नजर नहीं आया है।

*ईमेल, पासवर्ड व लेन-देन से जुड़ा डेटा जुटाया*

शुक्रवार शाम को जब पूर्व सैन्य अधिकारी के घर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही थी। तभी कुछ कंप्यूटर में दस्तावेज जांचने के लिए उसे टीम के अधिकारियों ने खोलना चाहा, लेकिन पासवर्ड ना होने और कंप्यूटर ना खुल पाने के चलते इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े एक्सपर्ट बुलाए गए। क्रेटा कार में सवार होकर आई यह टीम एक दिन पूर्व ही विधायक कुंडू के सेक्टर-14 निवास पर भी पहुंची थी और वहां से कंपनियों की ईमेल आईडी, पासवर्ड और कई लेन-देन से जुड़े डेटा को एकत्र किया गया है।

*गुरुग्राम से देर शाम पहुंची पत्नी व बेटा तो खुले लाॅकर के ताले*

कुंडू के परिवार की ओर से आयकर विभाग की छापेमारी में पूरा सहयोग भी दिया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को जब कुछ लॉकर के ताले नहीं खुल पाए तो इस बारे में कुंडू से ही पूछताछ की गई। इसके बाद पता चला कि इन लॉकर की चाबी उनकी पत्नी परमजीत के पास ही थी और देर शाम ही उन्हें गुरुग्राम से रोहतक बुलाया गया।
पत्नी और बेटा दोनों ही रोहतक पहुंचे। आयकर टीम को सहयोग करने के लिए पत्नी परमजीत घर पर पहुंचकर लॉकर की चाबी दी, ताकि आयकर विभाग के अधिकारी अपने मनमुताबिक जांच कर सकें। ऐसा ना करने पर आयकर विभाग की टीम जांच में सहयोग की बात भी उठा सकती थी और ताले तोड़कर भी जांच ही करती।

*कुंडू निवास पर पसरा रहा सन्नाटा,* किसी को बाहर नहीं आने दिया

वहीं गुरुग्राम में दूसरे दिन भी छापेमारी के चलते विधायक बलराज कुंडू को बाहर नहीं आने दिया गया है। अभी तक लगातार जांच चल रही है और अन्य जगह पर छापेमारी में भी टीमें लगी हैं, ताकि सभी तरह के दस्तावेज जुटाए जा सकें। सेक्टर-14 स्थित निवास पर शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।
यहां से परिजन भी बाहर आते नजर नहीं आए। हालांकि बेटा और पत्नी एक दिन पहले ही देर शाम घर पर पहुंचे थे और बुजुर्ग पिता भी कोठी नंबर 115 में ही हैं। पिता की उम्र 85 साल से अधिक होने के चलते उनकी सेहत भी साथ नहीं दे रही है। उन्हें पूरे मामले से अनभिज्ञ रखा गया है, ताकि वे किसी तरह की परेशानी ना लें।

*सबलेट ठेके भी बन सकते हैं परेशानी का सबब*

सूत्रों की मानें तो कंपनी के नाम पर बड़े टेंडर लिए जाने के बाद उन्हें आगे सबलेट कर आयकर बचाने का भी मामला सामने आया है। इसके तहत एक बड़ी कंपनी की ओर से लिए गए बड़े टेंडर को अपने ही रिश्तेदारों की बनाई गई कंपनियों के नाम पर सबलेट कर दिया जाता था और फिर इसे छोटे हिस्से में दर्शाकर काफी आयकर बचा लिया जाता था। ऐसे में अभी आयकर विभाग की टीम काफी तथ्यों को जुटाने में लगी है। इसी के चलते रिश्तेदारों के यहां भी शिकंजा कसा गया है, जोकि कंपनी बना चुके हैं।

*जांच होने पर तो आरोप लगते है : सैनी*

विधायक कुंडू के घरों व दफ्तरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब किसी व्यक्ति के खिलाफ जांच होती है तो वो तरह-तरह के आरोप लगाता है। एेसे आरोप नहीं लगाने चाहिए। कानून अपना काम कर रहा है। भाजपा द्वेष भावना से काम नहीं करती है।

*माॅडल टाउन में रात को लगाया नाका*

मॉडल टाउन में शुक्रवार रात में पुलिस ने नाका लगाया। इस दौरान इस मार्ग से आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। रात के समय इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को और पैदल आने-जाने वाले राहगीरों को काफी देर तक चेकिंग का सामना करना पड़ा।
February 27, 2021

डीजीपी की नियुक्ति का मामला:विज ने डीजीपी यादव की एक्सटेंशन फाइल पर नोटिंग लिखी-

डीजीपी की नियुक्ति का मामला:विज ने डीजीपी यादव की एक्सटेंशन फाइल पर नोटिंग लिखी- मैं स्पष्ट तौर पर मानता हूं कि डीजीपी को एक्सटेंशन नहीं देनी चाहिए


चंडीगढ़ : डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। गृह मंत्री अनिल विज मौजूदा डीजीपी मनोज यादव को एक्सटेंशन देने के पक्ष में नहीं हैं। अब उन्होंने फाइल पर नोटिंग कर लिखा है, मैं स्पष्ट तौर पर मानता हूं कि डीजीपी को एक्सटेंशन नहीं दी जानी चाहिए।
इस फैसले पर किसी तरह की कानूनी राय लेने की जरूरत भी नहीं है। काबिलेगौर है कि अनिल विज ने 23 फरवरी को गृह सचिव राजीव अरोड़ा को पत्र के जरिए आदेश दिए थे कि नए डीजीपी के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल तैयार किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों अनुसार, यह पैनल यूपीएससी के पास भेजा जाना है। यूपीएससी वरिष्ठता सूची, सर्विस व ट्रैक रिकार्ड के आधार पर सरकार द्वारा भेजे जाने वाले पैनल में से सात अधिकारियों के नाम का चयन करता है। इसके बाद इन तीन में से एक को डीजीपी लगा सकती है।

*सीएम को लिखी गोपनीय चिट्ठी*

जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत व अवैध शराब तस्करी मामले में विज ने सीएम को गोपनीय चिट्ठी लिखी है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता वाली एसआईटी की रिपोर्ट की स्टडी करने और उसे पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही विज ने सीएम को पत्र लिखा है। विज का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जवाब आने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी।
*डीजीपी का दो वर्ष का कार्यकाल 23 को हो चुका पूरा*
डीजीपी का दो वर्ष का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो चुका है। 23 को ही गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को फिर से पत्र लिखा और आदेश दिए कि तुरंत पैनल बनाकर भेजा जाए। गुरुवार को गृह सचिव ने सीलबंद लिफाफे में विज को लेटर भेजा। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कानूनी अध्ययन करवाने को कहा है।
वहीं विज का साफतौर से कहना है कि केंद्र ने मनोज यादव को दो वर्षों के लिए ही डीजीपी बनाया था। गृह सचिव की कानूनी राय लेने की टिप्पणी पर विज ने इंकार करते हुए स्पष्ट कहा है कि जब दो साल के लिए पोस्टिंग हुई थी तो अब एक्सटेंशन का अब मतलब ही नहीं बनता।
इस मामले में कानूनी सलाह की भी जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं अपनी राय देते हुए लिखा, मैं स्पष्ट तौर पर मानता हूं कि डीजीपी को एक्सटेंशन देने की कोई जरूरत नहीं है। माना जा रहा है कि इस चिट्ठी के बाद अब यह मामला सीएमओ में जा सकता है।

*विज-दुष्यंत की मुलाकात*


गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला से मुलाकात की। वे अपने ऑफिस का कामकाज निपटाने के बाद दुष्यंत की चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित कोठी पर पहुंचे। दोनों मंत्रियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में दुष्यंत से जुड़े सवाल पर कहा, मैं और दुष्यंत अच्छे दोस्त हैं। आप लोग वैसे ही हमारे बीच टकराव पैदा करने की कोशिश करते हैं।
February 27, 2021

ब्लैकमेलिंग का खामियाजा:छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने की एवज में 5.50 लाख रु. लेते समय

ब्लैकमेलिंग का खामियाजा:छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने की एवज में 5.50 लाख रु. लेते समय दो महिलाओं समेत तीन को दबोचा



पेहवा : कस्बे में एक महिला व उसकी बेटी पर छेड़छाड़ के मामले में फंसाकर राजीनामे के लिए साढ़े पांच लाख रुपए मांगने का आरोप है। वहीं मामले को लेकर पुरुष पक्ष ने अनाज मंडी में महिला से मारपीट भी की। मामला बीते गुरुवार का बताया जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने महिला, उसकी बेटी व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के आरोप में मामला दर्ज करके अनाज मंडी से ही उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी महिला पक्ष के तीनों लोगों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
डीएसपी हेड क्वार्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि 25 फरवरी गांव तलहेड़ी के हरमन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ मुलतानी कॉलोनी की महिला ने छेड़छाड़ व आईटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज करवाया है। इस दौरान महिला ने उसके पिता पर दबाव बनाकर राजीनामा की एवज में पांच लाख 50 हजार रुपए ले लिए।
आरोप है कि राजीनामे का सौदा 11 लाख में तय किया था। जिसमें लड़का पक्ष से एक खाली चेक पर साइन करवाकर लिए गए। अब महिला बकाया साढ़े पांच लाख रुपए के लिए दबाव बना रही है। इसलिए यदि पैसे देते समय पुलिस रेड करे तो महिला को काबू किया जा सकता है।
जांच सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को सौंपी गई। जिसके बाद लड़के के परिजनों ने महिला को पैसे लेने अनाज मंडी में बुलाया और इशारा पाते ही पुलिस ने मां बेटी व एक अन्य को साढ़े पांच लाख रुपए व एक आल्टो कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट ने तीनों को दी जमानत

कोर्ट में पेश करने के बाद महिला के वकील ने अनाज मंडी की मौके पर बनाई गई वीडियो पेश की। इसमें लड़के के परिजन आरोपी महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं और पुलिस बचाव करने की बजाय खानापूर्ति करती रही। वीडियो में महिला के बाल खींचे जा रहे हैं और उसके कपड़े भी फटे नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने दलील सुनने के बाद मां-बेटी व तीसरे आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया।
February 27, 2021

बच्चों को मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सही और गलत व्यवहार शिक्षा की जरूरत : नरेंद्र मलिक

बच्चों को मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सही और गलत व्यवहार शिक्षा की जरूरत  : नरेंद्र मलिक


फरीदाबाद : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 22 फरवरी को शुरू किए गए बाल सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम नहर पार भारत कॉलोनी के स्लम क्षेत्र के बच्चों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी (ना) जितेंद्र कुमार रहे।

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए उपमंडल अधिकारी (ना) जितेंद्र कुमार ने कहा कि बाल सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व स्वच्छता पर जागरूक करना है। उन्होंने जिला बाल परिषद द्वारा किये गए इस कार्य की सहराना की और कहा कि वास्तव में यहाँ इन बच्चों को जगरूक करना अति आवश्यक है। इन सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, पुलिस के नंबर व एमरजैंसी नंबर की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। बच्चों को बेड टच व गुड टच के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोविड औऱ आम स्तिथि में भी स्वच्छता और हाइजीन जैसे मुद्दों पर जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था पर जागरूक करना था और यह कार्य बाखूबी किया गया है। 
जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के दौरान बच्चों को मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सही और गलत व्यवहार शिक्षा की जरूरत आदि पर भी जागरूक किया गया है। साथ ही उन्हें स्वच्छता किट भी दी गई जिसमें एक डिटॉल साबुन, नेल कटर, मास्क व रिफ्रेशमेंट आदि शामिल थे। इसमें सबसे अहम यह रही कि बाल सुरक्षा सप्ताह का खर्चा जाट समाज (रजि), सेक्टर-16, फरीदाबाद द्वारा उठाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इस अभियान में सहयोग करने के लिए एच.एस. मलिक महासचिव जाट समाज फ़रीदाबाद व परिषद के आजीवन सदस्य बिजेंद्र फ़ौजदार, मुनेश नरवाल, रामरत्न नरवत, शिवराम तेवतिया, प्रवीण गर्ग, सुभाष सोनी को सम्मानित भी किया गया। गीता सिंह सचिव लक्ष्य ग्रामीण संस्था द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका रही उनको भी सम्मानित किया गया। सुनीता कॉर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन ने भी बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मंच संचालन उदय चन्द लेखाकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिषद से एस.एल. खत्री कार्यक्रम अधिकारी, मांगे राम, रामसरन व श्रीभगवान इत्यादि उपस्थित रहे।
February 27, 2021

असमंजस : हरियाणा में सरपंचों के खातों में आए 316 करोड़, कार्यकाल खत्म होने के कारण नहीं कर सकते खर्च

असमंजस : हरियाणा में सरपंचों के खातों में आए 316 करोड़, कार्यकाल खत्म होने के कारण नहीं कर सकते खर्च



 जींद : सरपंचों का कार्यकाल खत्म होते ही प्रदेश सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग की 316 करोड़ रुपये की ग्रांट राशि ग्राम पंचायतों के खाते में डाल दी गई है। इसमें 25 फीसद राशि स्वच्छता कार्यों में और बाकी 75 फीसद राशि गांव के विकास कार्यों में खर्च की जानी है।

लेकिन सरपंच चाह कर भी इस राशि को खर्च नहीं कर पाएंगे। क्योंकि सरपंचों का कार्यकाल 23 फरवरी को ही खत्म हो चुका है। अब इस राशि को बीडीपीओ खर्च करेंगे। सरपंच इसका विरोध जता रहे हैं, क्योंकि इस राशि को वह खुद अपने हाथों से गांव के विकास कार्यों पर लगाना चाहते थे।

*लॉकडाउन के कारण जारी नहीं हो सकी राशि*


सरकार की ओर से 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों के खातों में साल में दो बार राशि डाली जाती है। इसके तहत गांवों में विकास कार्य करवाए जाते हैं। हालांकि यह राशि ग्राम पंचायतों को पहले ही मिल जाती। लेकिन, पिछले साल मार्च महीने में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग गया और यह राशि जारी नहीं हो पाई।

अब उस समय राशि को ग्राम पंचायत के खातों में डाला गया है, जब सरपंचों का कार्यकाल ही पूरा हो गया। जिस समय राशि डाली, उसी समय पंचायती विभाग की ओर से यह पत्र जारी कर दिया गया कि पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया है, इसलिये सरपंच कोई भी नया काम शुरू नहीं कर सकते।

*आबादी के हिसाब से मिलती है ग्रांट राशि*

यूं तो यह 316 करोड़ रुपये प्रदेश के सभी जिलों के लिए है, लेकिन गांव की आबादी के अनुसार यह राशि मिलती है। हर गांव को ग्रांट राशि अलग-अलग मिलती है।


इस राशि से गांव में गलियों का निर्माण, पानी की निकासी के लिए नालियां, स्ट्रीट लाइटें, तालाब की सफाई जैसे छोटे-मोटे काम करवाए जा सकते हैं। आयोग से यह ग्रांट साल में दो बार मिलती है लेकिन कोरोना के कारण यह ग्रांट नहीं मिल पाई थी। 
सरपंच करते रह गए इंतजार 
सरपंच इस ग्रांट राशि का पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। सरपंचों को अपना डोंगल अपडेट करवाने के लिए कहा गया, ताकि इस राशि को निकलवाकर गांव के विकास कार्याें में लगाया जा सके। 1500 से दो हजार रुपये खर्च कर सरपंचों ने डोंगल अपडेट करवाया लेकिन राशि आने से पहले ही कार्यकाल पूरा हो गया। अब इस राशि को बीडीपीओ ही खर्च कर पाएंगे।

गांव रूपगढ़ के निवर्तमान सरपंच संदीप अहलावत ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रांट राशि को पहले ही जारी किया जाना था, ताकि पंचायत प्रतिनिधि इस राशि से गांव के विकास कार्य करवा सकते लेकिन अब इस राशि को जारी किया गया है। आखिरी साल में ग्राम पंचायतों को अपेक्षाकृत कोई ग्रांट नहीं मिली, जिससे गांवों के विकास कार्य प्रभावित हुए। इससे सभी सरपंचों में काफी रोष है।


बीडीपीओ को लगाया है प्रशासक : आरके चांदना 

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आरके चांदना ने कहा कि सरपंचों का कार्यकाल पूरा होने के बाद संबंधित क्षेत्र के बीडीपीओ को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है। 15वें वित्त आयोग की राशि पंचायतों के खातों में जरूर आई है। अब अगर कोई बेहद ज्यादा जरूरी कार्य होगा तो बीडीपीओ ही इस राशि से विकास कार्य करवाएंगे।
February 27, 2021

नवदीप कौर को जमानत, जेल से छूटते ही बोली- सोनीपत पुलिस ने अत्याचार किया, प्रधानमंत्री जी न्याय दिलाओ

नवदीप कौर को जमानत, जेल से छूटते ही बोली- सोनीपत पुलिस ने अत्याचार किया, प्रधानमंत्री जी न्याय दिलाओ

 चंडीगढ़ : जस्टिस अवनीश झिंगन ने नवदीप कौर को नियमित जमानत देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन की एक महीन रेखा होती है, उस रेखा का उलंघन करने से विरोध का रंग बदल जाता है।
  मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाने वाली 23 वर्षीय नवदीप कौर हाईकोर्ट ने इस नसीहत के साथ नियमित जमानत दे दी है कि वह जमानत के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगी। इसी टिपण्णी के साथ हाईकोर्ट ने नौदीप कौर को सीजेएम/ इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष श्योरिटी बांड भर जमानत लिए जाने के आदेश दे दिए हैं। जस्टिस अवनीश झिंगन ने नौदेप कौर को नियमित जमानत देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन की एक महीन रेखा होती है, उस रेखा का उलंघन करने से विरोध का रंग बदल जाता है। सुप्रीम कोर्ट भी कह चूका है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन प्रत्येक का अधिकार जरूर है, लेकिन इसके साथ कुछ पाबंदियां भी हैं, जिसका उलंघन नहीं किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि वह इस केस के तथ्यों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं कि इस मामले में इस रेखा का उलंघन हुआ है या नहीं। यह ट्रायल कोर्ट देखेगा। याचिकाकर्ता पर आईपीसी की धारा- 307, 332, 353 और 379-बी लगाई गई है, जिस पर ट्रायल कोर्ट ही सभी सबूतों और तथ्यों को देखने के बाद निर्णय करेगा। याचिकाकर्ता 12 जनवरी से हिरासत में है और अब उसे और ज्यादा हिरासत में रखे जाने की जरुरत नहीं है। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने नौदीप कौर को नियमित जमानत देते हुए उसे बड़ी राहत दे दी है। 
करनाल जिले की जेल में बंद नवदीप कौर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद देर रात करीब 8 बजे जेल प्रशासन ने जेल से रिहा किया। जिसके बाद नवदीप कौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सोनीपत पुलिस ने उसके खिलाफ जो वीडियों पेश की है, उस वीडियों को एडिट करके पेश किया गया है। आज के समय में अमीर-गरीब का पहाड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। नवदीप कौर ने कहा कि उसने न तो पहले कुछ गलत किया है, न ही आगे कुछ गलत करेगी। नवदीप कौर ने कहा कि सोनीपत पुलिस ने उसके उपर बहुत अत्याचार किए है, उसे बहुत बुरे तरीके से टार्चर किया है। नवदीप ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि किसान न्याय मांग रहे है, उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए। महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा लगाए गए जेल में अन्य बंदियों से बदसलुखी के आरोप को नकारते हुए नवदीप ने कहा कि करनाल जेल प्रशासन से उसके रिकाड़ लिया जाए, उससे साफ हो जाएगा कि उसने किसी के साथ बदसलुखी नहीं की है। वहीं जेल में किसी से मिलने न देने के सवाल पर नवदीप ने कहा कि कोरोना के कारण उसकी 2 मुलकात पहले ही हो चुकी थी, जिस कारण किसी और को नहीं मिलने दिया। 12-13 जनवरी की रात से बंद है करनाल जेल में नवदीप कौर पर कुंडली में तीन एफआईआर दर्ज है, उन पर अवैध वसूली व पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट के कई गंभीर आरोप है। इन आरोपों के चलते नवदीप कौर को गिरफ्तार कर 12-13 जनवरी की रात से हरियाणा के करनाल जिला की जेल में बंद है। नवदीप कौर उन मजदूरों की आवाज उठा रही थी, जिनके वेतन लंबित थे। इसके अलावा नवदीप कौर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले रही थी। नवदीप कौर पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली है।
February 27, 2021

टैंपो ने बाइक को लिया चपेट में, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत

लापरवाही का नतीजा:पुलिया से टकराकर बेकाबू हुए टैंपो ने बाइक को लिया चपेट में, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत



गोहाना : शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो रिटायर्ड फौजियों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा पूर्वसैनिक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अब रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों कैंटीन से घर का सामान लेकर लौट रहे थे। अचानक पुलिया के पत्थर से टकराने के बाद बेकाबू हुए एक टैंपो ने इन्की बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे के पीड़ित लोगों की पहचान घड़वाल निवासी रामनिवास, दिलबाग और हवा सिंह के रूप में हुई है। घायल रामनिवास ने बताया कि वो तीनों सेना से सेवानिवृत्त थे। शुक्रवार को वो बाइक पर सवार होकर आर्मी कैंटीन से सामान लेने के लिए आए थे। दोपहर बाद सामान लेकर वह वापस गांव जा रहे थे। बाइक दिलबाग चला रहा था और वो दोनों सामान पकड़कर पीछे बैठे हुए थे। रास्ते में गौशाला के नजदीक तेज रफ्तार में आ रही एक इको गाड़ी ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से रोड पर गिरकर तीनों घायल हो गए। इसके बाद वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिसने तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। रामनिवास ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में दिलबाग को मृत घोषित कर दिया गया। उसे और हवा सिंह को PGIMS रोहतक रेफर कर दिया। हवा सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई।

मोटरसाइकल को टक्कर मारने के बाद पलटा टैंंपो।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इको गाड़ी और बाइक की भिड़ंत गाड़ी के बेकाबू होने के कारण हुई थी। गाड़ी पुलिया के पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। बाइक से टक्कर के बाद गाड़ी भी पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायल के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।