Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Monday, April 12, 2021

April 12, 2021

सरकार के आदेश के बाद भी हरियाणा में खुले 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल

सरकार के आदेश के बाद भी हरियाणा में खुले 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल


चंडीगढ़ :  सीएम खट्टर के आदेश आने के बाद स्कूल एसोसिएशन में एक हलचल सी मच गई है।अलग अलग जिलों में स्कूल बंद करने का समर्थन भी देखने को मिला तो कई-कई जगह विरोध का सामना भी सरकार के इस फैसले को करना पड़ा।आठवीं तक स्कूल बंद करने के सीएम के आदेश को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों में विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को ज्यादातर जिलों में प्राइवेट स्कूल खुले रहे। कई जिलों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बैठक कर आगे के लिए भी स्कूल बंद करने से इनकार कर दिया है।
भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो सभी संचालक 20 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूृलों में सेंटर नहीं बनने देंगे। हिसार में प्राइवेट स्कूल खुले रहे। यहां प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश प्रधान सत्यवान कुंडू ने कहा कि स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे, इस पर फैसला प्राइवेट स्कूल संघ की रविवार को हाेने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा।
जींद में भी स्कूल एसोसिएशन ने मीटिंग कर फैसला लिया कि सोमवार को भी जिले में प्राइवेट स्कूल खुले रहेंगे। वहीं, कैथल में एसोसिएशन ने कहा कि अगर प्रशासन जबरन स्कूल बंद कराता है तो स्कूल बसों की चाबियां डीसी को सौंप दी जाएगी। करनाल के बल्ला में लिप्सा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने तय किया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोलना जारी रखेंगे।
रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। फतेहाबाद में रविवार और सिरसा में सोमवार को एसोसिएशन बैठक कर आगे के लिए फैसला लेगी। हालांकि, यमुनानगर जिले के प्राइवेट स्कूल बंद रहे। इतना ही नहीं, यहां की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सरकार के साथ खड़ी नजर आई और सीएम के आदेश का समर्थन किया है।
April 12, 2021

जय हिंद मंच ने श्रद्धापूर्वक मनायी महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती

जय हिंद मंच ने श्रद्धापूर्वक मनायी महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती


आतंकवाद व नक्सलवाद को जड़ से उखाड़े सरकार : एडवोकेट दिनेश भारद्वाज

रोहतक : भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक कहे जाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आज भारत के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन जय हिंद मंच ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने बताया की आज दिल्ली से जय हिंद मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एवं भारत सरकार से गृह मंत्रालय के डायरेक्टर बहन चित्रलेखा शर्मा एवं उनके साथ कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी रोहतक पहुंचे।
यहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अपने देश के लिए अमर बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये एवं सरकारों को आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़  से उखाड़े जाने मांग की।
एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने कहा कि आतंकवादी और नक्सलवादियों को तो सरकारों द्वारा बलपूर्वक बंदूक से कुचल देना चाहिए। लेकिन साथ-साथ नक्सलवाद की समस्या का जड़ से समाधान भी किया जाना चाहिए। पिछले 50 साल से गांव-देहात के वह सीधे-साधे लोग जो जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे। उनके हाथों में बंदूक कहां से आई है और किसने थमाई है। उन्होंने कहा कि जय हिंद मंच उन लोगों को भी सजा दिलाना चाहता है। भविष्य में देश के किसी कोने में सामाजिक आर्थिक अन्याय ना हो और कहीं और इस तरह का हिंसक उग्रवाद ना फैले इसके लिए गंभीर प्रयास होने चाहिए। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि जय हिंद मंच देश का वह इकलौता राजनीतिक दबाव समूह और गैर राजनीतिक संगठन है जो किसी भी पार्टी से ना दोस्ती रखता ना दुश्मनी। मंच राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समर्पित है और जाति, धर्म, क्षेत्र, गोत्र और पार्टियों से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रथम की धारणा को मानने वाले देशभक्त लोगों का मंच है। 
इस मौके पर गृह मंत्रालय से डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अमित भारद्वाज कंसाला, पूर्व तहसीलदार वेदपाल, विजेंद्र नांदल, राजेंद्र कुंडू, चौधरी उमेद सिंह, बलराज राणा, सूबेदार संजय कुमार, अजीत सिंह सहित मनोज कुमार धनाना  अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Wednesday, April 7, 2021

April 07, 2021

जींद में बड़ा चिटफंड कंपनी घोटाला आया सामने, 15 दिन में पैसे डबल करने

जींद में बड़ा चिटफंड कंपनी घोटाला आया सामने, 15 दिन में पैसे डबल करने का झांसा दे हड़पे 50 लाख


जींद : जींद में चिटफंड कंपनी फोर लिंक सक्सेस हेल्प ने 15 दिन में राशि को डबल करने का झांसा देकर आठ लोगों से 50 लाख रुपये हड़प लिए। कंपनी ने पूरे प्रदेश में नेटवर्क बनाया हुआ है। पुलिस ने कंपनी में निवेश करवाने वाले पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अर्बन एस्टेट निवासी सुरेंद्र सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दवाइयों का काम करता है। दिसंबर 2020 में उसके संपर्क में नरवाना निवासी अंजू आई।

उसने बताया कि उनकी फोर लिंक सक्सेस हेल्प के नाम से कंपनी है और कंपनी का कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है और ऑनलाइन फोरक्स में काम करती है। उनकी कंपनी में निवेश अगर 26500 निवेश करते हैं तो 15 दिन में डबल। इसी प्रकार 17 हजार 600 रुपये निवेश करने पर 11 दिन व यदि ज्यादा पैसे निवेश करते हैं तो 80 दिन में राशि को डबल कर देते हैं। इसके बाद उसको कैथल जिले के गांव पाई निवासी अनिल कुमार, सेक्टर नौ करनाल निवासी दीपक, नरवाना निवासी रोहताश, पिंजौर निवासी मोहित शर्मा व नवनीत शर्मा से मिलवाया।
आरोपितों ने उसे झांसे में ले लिया और उसने कंपनी में एक लाख रुपये निवेश कर दिए।

इसके बाद उसके जानकार यमुनानगर जिले के गांव  सिसौली शशिबाला ने भी उसके साथ ही राशि निवेश कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों व जानकारों के करीब 25 लाख 12 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके अलावा काठमंडी गोहाना निवासी दिनेश कुमार ने आठ लाख, राजू ने तीन लाख रुपये, अशोक ने दो लाख 20 हजार, यमुनानगर निवासी सीमा ने तीन लाख 15 हजार, यमुनानगर निवासी नेहा जैसवाल ने एक लाख 60 हजार, पंजाब के जीरकपुर निवासी पांच लाख 65 हजार रुपये निवेश कर दिए। 

जब समय अवधि पूरी होने के बाद कंपनी ने रुपये मांगे तो आरोपितों ने कहा कि उनकी कंपनी का फैंटेसी गेमिंग कंपनी टीम वर्ल्ड 11 में शामिल हो गई है और गेमों के माध्यम से कंपनी करोड़ों रुपये कमा रही है। जल्द ही उनकी राशि दे दी जाएगी। थोड़े दिनों के बाद आरोपितों ने कहा कि दूसरे लोगों के राशि निवेश करवाने के बाद ही डबल राशि दी जाएगी। लेकिन जब उन्होंने दूसरे लोगों के रुपये निवेश करवाने से मना कर दिया तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। 
शिकायकर्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को अपने जाल में उलझाने के लिए होटलों में बड़े-बड़े सेमिनार करते थे। जहां पर कुछ ही दिनों में लोगों के करोड़पति होने के सपने दिखाकर राशि को निवेश करवाते थे। जब उसने कंपनी में निवेश किया तो आरोपित अंजू, रोहताश व प्रदीप ने बताया कि अंजू उनकी कंपनी की टाप लीडर है। उसने कंपनी से जुड़कर अब तक करोड़ों रुपये कमा चुकी है। इस दौरान आरोपितों ने बैंक स्टेटमेंट दिखाई और बताया कि कंपनी का करोड़ों का कारोबार है। उनकी कंपनी की पिंजौर में काफी फ्लैट बनाए हुए हैं और करोड़ों रुपये बिटकॉइन में निवेश किया हुआ है। इसके चलते वह आरोपितों के झांसे में आ गया और उसने अपने जानकार व रिश्तेदारों के रुपये भी निवेश करवा दिए।
April 07, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

*सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 7 दिनों से चल रहे एनएसएस कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों ने परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही  समय-समय पर आए हुए अधिकारियों ने समाज में हम कैसे सेवा भावना के जरिए लोगों की मदद कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बातचीत की  विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनएसएस के कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने आसपास का वातावरण कैसे स्वच्छ रहे सफाई की आवश्यक है। जहां गंदगी होती है वहां बीमारियों का अंबार लगा रहता है। इसलिए बच्चों में सफाई के प्रति जागृति लोगों को स्वस्थ बनाने में मददगार होगी इस कैम्प के संयोजक प्रदीप डांगी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी कैंप में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए पौधारोपण भी किया गया अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें अपने जीवन में पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए।
 यह उद्बोधन उन्होंने एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह में बच्चों को संबोधित किया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व अन्य सदस्य बलवान शर्मा , सुरेन्द्र शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया व स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया।
April 07, 2021

अमृतसर से चले नगर कैटन का जींद में बुधवार होगा भव्य स्वागत

अमृतसर से चले नगर कैटन का जींद में बुधवार होगा भव्य स्वागत

-नौंवी पातशाही गुरु तेग बहादुर के 400वें साला प्रकाशोत्सव को है समर्पित

जींद : गुरूद्वारा गुरू का महल श्री अमृतसर साहिब से 20 मार्च से शुरू हुआ नौंवी पातशाही गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें साला प्रकाशोत्सव को समर्पित महान नगर कीर्तन बुधवार को जींद शहर में पहुंचेगा। जहां शहर की संगतों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत को लेकर मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरूद्वारा मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने नगर कीर्तन के दौरान व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन नरवाना, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही खरकबूरा, उचाना व गुरूद्वारा नौंवी पातशाही खटकड़ से होते हुए सायंकाल को जींद शहर में प्रवेश करेगा। शहर में प्रवेश करने से पूर्व गांव खरकभूरा में  ग्रामीणों द्वारा तथा खटकड़ गांव में सरपंच बलकार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा व खटकड़ टोल पर किसानों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। गुरुघर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक नगर कीर्तन के जींद शहर में प्रवेश करने पर पटियाला चौंक पर सिंह सभा गुरूद्वारा रेलवे जंक्शन, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर व गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बिजली घर की संगत द्वारा सामुहिक रूप से नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों की पालना की जाएगी। जिसे लेकर सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इस के बाद नगर कीर्तन रुपया चौंक पर गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड व पंजाबी गुरुद्वारा झांझ गेट की संगत की तरफ  से तथा सफीदों गेट पर दड़ा पर स्थित गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर व गुरद्वारा भाई सोहना सिंह की संगत द्वारा तथा इसके बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब पर पहुंचने पर शहर की समूह संगत द्वारा गुरूतेग बहादुर साहिब के महान नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा।

-ऐतिहासिक व दुर्लभ चीजों का दर्शन कर सकेगी जींद की संगत-

गुरूद्वारा मैनेजर सुखविंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुवाई में सुशोभित श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी के अतिरिक्त गुरू तेग बहादुर साहिब के समय काल की यादगार दुर्लभ वस्तुएं भी होंगी। जिनका संगत नगर कीर्तन में शामिल होकर दीदार कर सकती हैं। नगर कीर्तन के बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद वीरवार को प्रात:आठ बजे गुरूद्वारा गुरू तेगबहादुर साहिब से चलने पर गोहाना रोड पर पाहवा टैंट हाउस द्वारा, एसपी की कोठी के पास ढाठरथ गांव की संगत द्वारा व सफीदों बाईपास पर सुखमनी सेवा सोसायटी अर्बन एस्टेट द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत नगर कीर्तन का जुलाना की संगत द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा इसके बाद नगर कीर्तन यहां से रवाना हो कर गुरूद्वारा नौंवी पातशाही लाखनमाजरा, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही बंगला साहिब रोहतक, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही माई का डेरा रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगा। इस मौके पर मालिक सिंह चीमा, जोगिंद्र सिंह पाहवा, गुरजिंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह रत्तक, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीतम सिंह व पूर्ण सिंह उपस्थित रहे।
फोटो- नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाते हुए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
April 07, 2021

पांचवें दिन बीबीपुर गांव में पहुंचे सीआरएसयू के स्वयं सेवक

पांचवें दिन बीबीपुर गांव में पहुंचे सीआरएसयू के स्वयं सेवक

जींद : एनएसएस के कैंप के पांचवें दिन सीआरएसयू के स्वयंसेवकों ने  बीबीपुर गांव के स्कूल में सफाई अभियान का कार्य किया। इस दौरान स्कूल के आस-पास सभी गंदे क्षेत्रों को साफ किया गया। इस स्कूल के कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया गया। 
इस अवसर पर वक्ता के रूप में रेड क्रॉस सहायक सुरेंद्र ने सभी को प्रैक्टिकल करके दिखाया कि हम दुर्घटना के समय किसी व्यक्ति की जिंदगी को कैसे बचा सकते हैं। दुर्घटना के समय कैसे प्रथम इलाज हम मौके पर मरीज को दे सकते हैं।
 इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी सज्जन गर्ग उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हमारे भारत में वैदिक जानकारियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कैसे प्राचीन काल में संस्कार और शिक्षा गुरुकुल शिक्षा दी जाती थी, इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने जींद के पांडू पिंडारा तीर्थ का भ्रमण किया।वहां के घाटों की सफाई की इस अवसर पर बीबीपुर गांव के  सरपंच स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एनएसएस के ऑफिसर डॉ संदीप पूर्वा, डॉ नवीन, डॉ सुनीति मौजूद रहे।
April 07, 2021

4 किलो 490 ग्राम चरस के मामले मे को 20 साल सजा व 2 लाख रुपए जुर्माना

4 किलो 490 ग्राम चरस के मामले मे  को 20 साल सजा व 2 लाख रुपए जुर्माना

-कांग्रेस से जुड़ी रही रितु लाठर अपने दो साथियों के साथ हुई थी गिरफ्तार

जींद : साल 2017 में सफीदों एरिया में बरामद 4 किलो 490 ग्राम चरस के मामले में आरोपी सुरेंद्र उर्फ मंगल वासी जयजयवंती, राजेन्द्र उर्फ जिंदर वासी झांझ खुर्द तथा  रितु पत्नी जयभगवान को अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाई है।
एडीजे सुभाष सिरोही ने मंगलवार को सुरेंद्र उर्फ मंगल वासी जयजयवंती, राजेन्द्र उर्फ जिंदर वासी झांझ खुर्द को 20-20 साल सजा व 2-2 लाख रुपए जुर्माना किया है। रितु लाठर पत्नी जयभगवान वासी मकान नंबर 2831 अर्बन एस्टेट जींद को 15 साल सजा और 1.5 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है।
April 07, 2021

जींद में होली पर हुए हत्याकांड के नौ दिन बाद फिर जमकर चलीं लाठियां

जींद में होली पर हुए हत्याकांड के नौ दिन बाद फिर जमकर चलीं लाठियां


जींद : होली की पार्टी के दौरान खोखरी गांव में जातीय टिप्पणी करने पर नौ दिन पहले हुई दो लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करने के अलावा सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष केे लोगों ने उन्हें गांव छोड़ने की धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया। 
गांव में दोहरे हत्याकांड की घटना के नौ दिन बाद सोमवार को गांव में दोनों पक्षों में फिर तनाव हो गया। इसमें मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों को गांव छोड़ने की धमकी देकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में हत्या के आरोपी पक्ष के तीन लोग सुरेंद्र, विनोद व सुशीला घायल हो गए, जबकि मृतक पक्ष का वेदप्रकाश घायल हुआ है।
सदर थाना पुलिस को दिए बयान में खोखरी निवासी श्रीनिवास ने बताया कि वह दोपहर को गांव के बस अड्डे पर बैठा था। इस दौरान उसके पास दूसरे पक्ष के कुछ लोग आए और उनको गांव छोड़ने की धमकी दी। इस पर वह घर आ गया। कुछ देर में सतीश, प्रमोद, सुरेंद्र, जितेंद्र, हरिपाल व छह-सात अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंचे और बेटे सुरेंद्र व विनोद पर हमला कर दिया।
इस दौरान पड़ोस के मकान में रहने वाली सुशीला बीचबचाव करने आई तो हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। गांव में अन्य लोगों के बीचबचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रंजिशन घर में घुसकर हमला करने के आरोप में सतीश, प्रमोद, सुरेंद्र, जितेंद्र व हरिपाल को नामजद तथा छह-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
यह विवाद 28 मार्च को हुआ था।

आरोप है कि 28 मार्च को एक समुदाय के रोहताश व संदीप और दूसरे पक्ष के संदीप व मनजीत शराब पी रहे थे। रात को संदीप व मनजीत ने रोहताश व अजय पर कस्सी से वार कर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि जातीय टिप्पणी को लेकर हत्या की गई। अब दोनों आरोपी जेल में हैं। जींद के सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या के नौ दिन बाद हुए झगड़े को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। गांव में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को निर्देश दिए हैं।
April 07, 2021

हवन पूजन के साथ शारदा विद्या मंदिर स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

हवन पूजन के साथ शारदा विद्या मंदिर स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) शारदा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हवन यज्ञ साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस हवन यज्ञ में 200 स्कूली बच्चों ने हवन कुंड में आहुति डाली। विद्यालय के प्राचार्य जगदीश रेढू ने बताया कि कुछ भी अच्छा कार्य करने से पहले हिंदू संस्कृति के अनुसार अन्य करवाते हैं। शिक्षकों को भी उनके इस पवित्र कार्य के लिए जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गौतम, शिवकुमार व समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस हवन यज्ञ में स्कूल की M.D. रेणुका गौतम द्वारा पूर्ण आहुति डालकर बच्चों में पढ़ने के लिए उत्साह व जीवन जीने के सभी सूत्रों से अवगत करवाया। इसके बाद सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।

Monday, April 5, 2021

April 05, 2021

पति के साथ मिल युवक से बनाये अनैतिक संबंध-परेशान युवक ने निगला जहर

पति के साथ मिल युवक से बनाये अनैतिक संबंध

-परेशान युवक ने निगला जहर


जींद : पिल्लूखेड़ा के एक 18 वर्षीय युवक से एक महिला ने पिछले 2 साल तक जबरदस्ती संबंध बनाए। इससे परेशान होकर युवक ने 3-4 दिन पहले सल्फास निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों के तुरंत सिविल अस्पताल में ले जाने पर युवक की जान बच गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने, अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में  विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिल्लूखेड़ा गांव के एक 18 वर्षीय युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पड़ौसी व्यक्ति पिछले 2 साल लगातार उससे अपनी पत्नी के साथ अनैतिक कार्य करवा रहा है। इस अनैतिक कार्य में उक्त दोनों की सहमति है। 2 साल पहले जब वह नाबालिग था, तभी से यह दोनों उससे यह गलत कार्य करवा रहे हैं। इन दोनों से परेशान होकर ही उसने 3-4 दिन पहले सल्फास की गोलियां निगली थी। जांच अधिकारी प्रभारी छत्तरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दंपति को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने तथा पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
April 05, 2021

बूथ स्तर पर 6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस

बूथ स्तर पर 6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस 

-14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 

जींद :(संजय तिरँगाधारी ) भारतीय जनता पार्टी की जींद जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को कैथल रोड स्थित जिला पर आयोजित हुई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस त्यौहार के रूप में प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर की छत पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को जिला स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा। 14 अप्रैल को जिला कार्यालय में एक विशाल जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। बैठक में जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ राज सैनी व जगदीश उझाना, वरिष्ठ नेता सोमदत्त शर्मा, सज्जन गर्ग, ओम प्रकाश नैन, सुमन बेदी, कर्मबीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, सियाराम गोयल, सुखदीप, जिला कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव धर्मेन्द्र शर्मा, उषा बिडलान, सह मीडिया प्रभारी मनीष बबलू गोयल, भीम सैनी, हरीश शर्मा, मुकेश रामराय, सतीश सांगवान, मुकेश लूदाना सहित अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
April 05, 2021

सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा--

सालाना 1 लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवार को मिलेगा बीपीएल का लाभ :सीएम मनोहर लाल।


-सालाना 1 लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवार को मिलेगा बीपीएल का लाभ, करनाल में बोले सीएम मनोहर लाल।
-हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 14 हजार रुपये किया गया, शहरी कर्मचारी के लिए वेतन 16 हजार किया गया
-एक महीने का वेतन नही मिला तो अगले माह 500 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा वेतन
-हरियाणा में सीवरमैन की सैलरी 12 हजार रुपये की गई
-होनहार बच्चों को पढ़ाई के लिए बैंक से सरकार की गारंटी पर मिलेगा लोन
April 05, 2021

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने इसे अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया, जींद शहर की जानी मानी

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने इसे अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया, जींद शहर की जानी मानी 

जींद : जींद शहर की जानी मानी आर्टिस्ट श्रीमती सुनीता पांचाल द्वारा की गई चित्रकारी--जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व ताऊ देवीलाल विशेष अंदाज में दिखाई दे रहे है।
जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने इसे अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि सुनीता पांचाल सिविल अस्पताल में कार्यरत डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश पांचाल की धर्मपत्नी है।
April 05, 2021

मां वैष्णो देवी के रोहतक - जींद के भक्तों के लिए रेलवे लाया है ये खुशखबरी

मां वैष्णो देवी के रोहतक - जींद के भक्तों के लिए रेलवे लाया है ये खुशखबरी


जींद : वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। पिछले एक साल से कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन बंद थी जोकि अब 12 अप्रैल से फिर से शुरू हो रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से बहादुरगढ़, रोहतक, जुलाना, जींद, नरवाना, टोहाना, संगरुर, लुधियान, जालंधर तक के यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वहीं लोगों को भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी।

ट्रेंन नंबर 06787 के साथ कर्नाटका के तिरुनलवेली से यह ट्रेन 12 अप्रैल को शाम चार बजकर 45 मिनट पर चलेगी। रात 11 बजे तिरुचिरापल्ली, 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे तिरुपति, दोपहर बाद तीन बजे विजयवाड़ा, 14 अप्रैल को सुबह एक बज कर 40 मिनट पर नागपुर, सुबह 9 बजे भोपाल, एक बजे झांसी, दो बजकर 48 मिनट पर ग्वालियर, शाम चार बजकर 55 मिनट पर आगरा कैंट, सात बजकर 43 मिनट पर फरीदाबाद, आठ बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली, रात 10 बजकर 31 मिनट पर रोहतक, 11 बजकर 15 मिनट पर जींद, 15 मार्च को सुबह एक बज कर 31 मिनट पर संगरुर, तीन बजकर 10 मिनट पर लुधियाना, तीन बजकर 49 मिनट पर फगवाड़ा, चार बजकर 10 मिनट पर जालंधर कैंट, छह बजकर 34 मिनट पर कठुआ, आठ बज कर 20 मिनट पर जम्मू तवी, 10 बजकर 35 मिनट पर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
 
श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा से यह ट्रेन नए नंबर 06788 के साथ कर्नाटका के तिरुनलवेली के लिए 15 अप्रैल को निकलेगी जो 16 अप्रैल को संगरुर, जाखल, टोहाना, नरवाना, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नागपुर होते हुए 18 अप्रैल को पांच बजे तिरुनलवेली पहंचेगी। जींद रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेन बुधवार को रात 11 बज कर 15 मिनट पर पहुंचेगी। 11 बजकर 18 मिनट पर पंजाब, जम्मू की तरफ श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा की तरफ रवाना होगी। वापसी में शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी। 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली की तरफ कूच करेगीए जो आगे तिरुनलवेली तक जाएगी।
जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि अनाधिकारिक रूप से ट्रेन के शुरू होने का जिक्र जरूर है। ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। अभी तक ऑफिशियल रूप से उनके पास लैटर नहीं आया है।

Saturday, April 3, 2021

April 03, 2021

सड़क न बनने पर संगठन व व्यपारियों ने मिलकर लगाया जाम

सड़क न बनने पर संगठन व व्यपारियों ने मिलकर लगाया जाम

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जयति जयति हिन्दू महान संगठन व सफीदों रोड स्तिथ दुकानदारों ने बी० एण्ड आर० के एक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व 10 मिनट का आंशिक रोड जाम किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि जीवन ज्योति हस्पताल के सामने अमृत योजना के तहत  सिवरेज लाइन बिछाने के लिए रोड को खोदा गया था । जिसको अभी तक बनाया नही गया है । जब अमृत योजना के ठेकेदार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा बी० एण्ड आर० को रोड बनने के लिए पैसे दे चुके हैं। जब इस बारे में बी एण्ड आर के एक्शन से सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया उनका फोन लगातार बन्द आ रहा है । यहां स्तिथ हस्पताल में मरीजों को धूल के कारण इन्फेक्शन हो रहा है। दुकानदारों को लगातार सांस लेने में दिक्कत हो रही है जींद में इतनी फैक्ट्री नहीं है फिर भी पूरे विश्व में सबसे प्रदूषित  टॉप 30 शहरों में जींद शामिल है।  जिसकी जिम्मेवार जींद शहर की टूटी हुई सड़कें है। विभाग द्वारा पूरे शहर की सड़कों को तोड़ दिया गया है तथा ये कई महीनों से टूटी पड़ी है। जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा अधिकारियों के इस रवैए के कारण जींद की जनता दुखी हो चुकी है । दुकानों पर काम काज बिल्कुल ठप हो चुके है।  अगर 10 दिन के अन्दर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन के सदस्य दुकानदारों के साथ मिलकर रोड जाम कर देगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Thursday, March 25, 2021

March 25, 2021

सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क किया जाता है तपेदिक की जांच तथा ईलाज : डॉ भोला

सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क किया जाता है तपेदिक की जांच तथा ईलाज : डॉ भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) विश्व तपेदिक दिवस के उपलक्ष्य पर रैडक्रॉस सोसायटी परिसर में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने किया। उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए तपेदिक के सम्बन्ध में प्रशिक्षाणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कि इस बीमारी की जांच सरकारी हस्पतालों में नि: शुल्क की जाती है और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
  जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया जकि आपके घर में या आसपास किसी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत रोगी को सलाह दें कि वो सरकारी हस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच करवाएं तथा इस बीमारी से निजात पाने के लिए नि: शुल्क ईलाज करवाएं। इस मौके पर सहायक सचिव ने प्रशिक्षणार्थियों को तपेदिक की संभावना दिखने पर तुरंत सरकारी हस्पताल में जाकर जांच करवाने की सलाह दी। इस अवसवर पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता सरोज समेत अन्य स्टाफ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Tuesday, March 23, 2021

March 23, 2021

सुप्रीम स्कूल की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक*

*सुप्रीम स्कूल की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक*


*विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को दी 12500 की विशेष छात्रवृत्ति*

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब इंटरनेशनल सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड 2020-21 के परिणाम में विद्यालय के 21 बच्चों का चयन हुआ और कक्षा सात की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे अध्यापकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों का सहयोग है इन सभी के साथ हम इस सफलता तक पहुंचे हैं।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को नगद पुरस्कार राशि, प्रशंसा पत्र, ट्रैक सूट व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया व विद्यालय के अध्यक्ष सरत अत्री ने छात्रा इशिका को 12500 रुपये की छात्रवृति व उपलब्धि प्राप्त करने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि हमारे होनहार विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धियां हासिल करके विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे होनहार बच्चों के लिए विद्यालय अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहता है इस अवसर पर मुकेश पहल, नितिन, राजकुमार,बृजेन्द्र,राजेन्द्र पांचाल व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Wednesday, March 17, 2021

March 17, 2021

कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित

कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित 


कमेटी जिला में एसओपी के नियमों की पालना करवाना करेगी सुनिश्चित : उपायुक्त  

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में डीएसपी पुष्पा खत्री, उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 
श्री आदित्य दहिया ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के केस फिर से मिलने लग गए हैं, ऐसे में इस वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए यह तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्य जिला में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे और संस्थानों एवं संगठनों को एसओपी के नियमों की पालना करने के निर्देश जारी करेगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई संस्थान या संगठन एसओपी नियमों की पालना नहीं करती है तो उसके खिलाफ इस कमेटी द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह कमेटी जिला में धार्मिक कार्यक्रमों, शादी, समारोह,शोंक सभाओं इत्यादि पर पैनी नजर बनाकर रखेगी ताकि ऐसे कार्यक्रमों में अधिक संख्या में व्यक्ति ईक्कठा न हो। यहीं नहीं कमेटी द्वारा महाविद्यालयों, मॉल तथा वह सभी सार्वजनिक स्थल जहां अधिक भीड़ ईक्कठा होने की आशंका है उन सभी पर नजर बनाकर रखेगी। 
कमेटी में शामिल सदस्यों ने की बैठक :   कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी में शामिल तीनों अधिकारियों ने उप- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की। बैठक में सभी तीनों सदस्य अधिकारियों ने निर्णय लिया कि कोरोना वायरस के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी द्वारा हर संभव निर्णय लिए जाएंगे। कमेटी आज से ही कार्य करना शुरू कर रही है। जिला में एसओपी के नियमों की अक्षरस: पालना करवाई जाएगी। मास्क न पहनने वाले लोगों को जुर्माना किया जाएगा। तथा अन्य नियमों की उल्लघंना करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
कोरोना सैम्पलिंग के कार्य में लाई जाएगी तेजी :  कमेटी में शामिल उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों की सैम्पलिंग करवाना बहुत जरूरी है, सैम्पलिंग के कार्य को और तेज किया जाएगा। मोबाईल टीमें गांव- गांव घर- घर जाकर सैम्पलिंग का काम तेजी से करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान निरन्तर चल रहा है उन्होंने लोगों का आहवान किया कि टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि जिला से कोरोना वायरस का जड़ से खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा सकता है ताकि लोगों को पता चल सके कि इस वायरस के खात्म के लिए किन नियमों की पालना करनी होगी और क्या एतिहातिक कदम उठाए जाने चाहिए।

Saturday, March 13, 2021

March 13, 2021

पानीपत के ट्रैफिक पुलिस SHO की झज्जर में मौत; उनकी कार और कैंटर की टक्कर में गईं तीन जानें

दर्दनाक सड़क हादसा:पानीपत के ट्रैफिक पुलिस SHO की झज्जर में मौत; उनकी कार और कैंटर की टक्कर में गईं तीन जानें



झज्जर : झज्‍जर में शुक्रवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक पानीपत के ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी थे। वह एक साथी के साथ अलसुबह कार से गोच्छी से अपने गांव खानपुर खुर्द जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक कैंटर के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई।
अनिल कुमार 66 दिन पहले बने थे पानीपत जोन-2 के ट्रैफिक इंस्पेक्टर
हादसा शुक्रवार अलसुबह झज्जर जिले के गांव रूरियावास और नौगांवां के बीच हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत में ट्रैफिक पुलिस के थाना प्रभारी के तौर पर तैनात गांव खानपुर खुर्द के निवासी अनिल कुमार गोच्छी गांव के रहने वाले अपने एक दोस्त सुरेंद्र अहलावत के साथ इनोवा कार में गोच्छी से गांव खानपुर खुर्द अपनी मां के पास जा रहे थे। उन्हें गले में दिक्कत के कारण रोहतक PGIMS लाया जाना था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन और पास पड़े दोनों मृतकों के शव।

इसी दौरान बीच रास्ते में कैंटर और इनोवा कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। अनिल कुमार दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी है। अधिकारी राकेश कुमार ने मृतक के चाचा के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कार्रवाई करते हुए शवों के पोस्टमॉर्टम करवाए गए।

पदोन्नति के दौरान अनिल को स्टार लगाते SP शशांक कुमार। -फाइल फोटो

SHO अनिल कुमार नौकायान के अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने 2010 एशिया खेलों में दो रजत पदक भी हासिल किए थे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। अनिल कुमार पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। इसके बाद वर्ष 2012 में खेल की बदौलत हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए और हाल ही में 4 जनवरी को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोट हुए थे।
March 13, 2021

बीजेपी-जेजेपी विधायकों के विरोध में उतरे लोग, जींद-हांसी मार्ग पर लगाया जाम

बीजेपी-जेजेपी विधायकों के विरोध में उतरे लोग, जींद-हांसी मार्ग पर लगाया जाम



 जींद : नौगामा खाप से जुड़े गांवों के लोगों ने विधानसभा में सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों के विरोध में जींद-हांसी मार्ग पर गुलकनी व रामराये गांव के बीच में जाम लगाया। जाम लगाकर सड़क पर धरने पर बैठे लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान हितेषी होने का दावा करने वाले विधायकों ने विधानसभा में सरकार के पक्ष में वोट कर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों को गांवों में नहीं आने दिया जाएगा। अगर कोई विधायक उनके गांवों में आता है, तो उसका स्वागत लठों से किया जाएगा। किसान नरेश, अमित ने बताया कि नौगामा खाप में ईक्कस, ईंटल, राजपुरा भैण, घिमाना, बहबलपुर, बीबीपुर समेत 22 गांव आते हैं। जब तक तीनों कृषि कानून सरकार वापस नहीं ले लेती, तब तक इन गांवों में बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को नहीं आने देंगे। जाम की सूचना पाकर तहसीलदार अजय सैनी, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से बात कर जाम खुलवाया। सदन में उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष की बोलती की बंद: राठी

 जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के जिला प्रधान कृष्ण राठी ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष द्वारा हरियाणा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गठबंधन सरकार ने करारी चोट मारी है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में सरकार के पक्ष में अपनी बात पूरे आत्मविश्वास से रखकर विपक्ष की बोलती बंद की है।
वीरवार को जारी बयान में जजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने व किसान हितैषी होने का जो ढोंग रचा था, उसकी पोल खुल गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों के हमदर्द बनने का जो ढोंग रचा था, उसको उजागर करने का काम किया है। राठी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने जजपा द्वारा व हरियाणा सरकार द्वारा सही मायने में किसानों व राज्य के सभी वर्गों के लिए भविष्य में जो कदम उठाने का निर्णय लिया है। उससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी और किसान अधिक मजबूत होगा। उनके उप मुख्यमंत्री होते हुए किसानों व कमेरे वर्ग के हितों पर कोई कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा।