Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

हरियाणा से जुड़ेगा दिल्ली-वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा फायदा

हरियाणा से जुड़ेगा दिल्ली-वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़ : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 148 बी को पनियाला मोड़ से सीधा आगे बढ़ाते हुए अलवर के साथ से निर्माणाधीन दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सूचना भूतल परिवहन मंत्रालय ने अपने पत्र दिनांक 8 सितम्बर 2020 द्वारा नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव को 9 अगस्त 2020 को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री गडकरी को उनके द्वारा लिखे गए अर्ध सरकारी पत्र के जवाब में भेजी है।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में इसका विस्तार से विवरण देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से वह इसके लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे तथा इसी कड़ी में 9 अगस्त को उन्होंने माननीय गडकरी जी को भी इस सड़क का महत्व एवं आवश्यकता का विवरण देते हुए एक पत्र लिखा था।
मंगलवार सायं काल उन्हें इस पत्र के जवाब में मंत्री के मंत्रालय से उक्त निर्णय की जानकारी मिली। डॉ यादव ने इस रोड़ का विस्तार से महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी का दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस मार्ग से जोड़ने का मतलब है न केवल महेंद्रगढ़ जिला अपितु पूरे उत्तरी भारत का सीधे मुंबई से जुड़ना।

यह मार्ग निर्मित होने के बाद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं साथ लगते राजस्थान समेत पूरे उत्तरी भारत का मुंबई सहित पश्चिमी भारत के शहरों के लिए सबसे छोटा मार्ग होगा। इन राज्यों से आने वाले वाहन अंबाला से सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152डी से नारनौल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 148 बी से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंच जाएंगे। इससे धन एवं समय दोनों की बचत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के प्रदूषण में कमी आएगी तथा के एम पी समेत दिल्ली की सीमा से लगते हुए मार्गों पर भी यातायात का बोझ घटेगा ।

महेंद्रगढ़ जिले के आधारभूत ढांचे के विकास की श्रंखला में यह एक और महत्वपूर्ण कड़ी होगी। यह मार्ग भविष्य में उत्तरी भारत के व्यस्ततम मार्गो में से एक होगा जो दक्षिणी हरियाणा एवं विशेषत: महेंद्रगढ़ जिले को उत्तरी भारत को जाने वाले वाहनों के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने में सहायक होगा।

सीधा मुंबई मार्ग से जुड़ने से हरियाणा के बीचो-बीच गुजरने वाला यह मार्ग पूरे हरियाणा की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। महेंद्रगढ़ जिले में इस रोड की लंबाई 80 किलोमीटर से अधिक है जो अपार विकास की संभावनाओं का द्योतक है। डॉक्टर यादव ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री का इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर एवं अलवर के सांसद महंत बालक नाथ व हरियाणा एवं राजस्थान की सरकारों का भी डॉ यादव ने उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब हम उज्जवल भविष्य के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए हैं।

Thursday, June 11, 2020

June 11, 2020

गौ-तस्करों से मुकाबला कर छुड़ाये गौवंश, तस्करों की पिकअप गाड़ी जब्त, डीएसपी मोहम्मद जमाल व कसौला थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने की कार्रवाई

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए गौ-तस्कर

(पंकज कुमार) रेवाड़ी- अपनी जान की परवाह किए बगैर डीएसपी मोहम्मद जमाल कसौला थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने गांव खेड़ी मोतला के पास गौ-तस्करों के साथ मुकाबला करते हुए पिकअप गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भरे गौवंश को छुड़ाया है। गौ-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुय डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि देर रात बजरंग दल के सदस्यों ने सूचना दी थी कि एक पिकअप में कुछ गाय व सांड भरकर गौ-तस्कर गढ़ी बोलनी रोड से हाइवे की तरफ जा रहे है। सूचना के तुरंत बाद उन्होंने कसौला पुलिस की टीम सहित नाकाबंदी कर गौ-तस्करों का पीछा किया ओर गांव खेड़ी मोतला के पास गौ-तस्करों को घेर लिया। गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। उसके बाद भी पुलिसकर्मी वहां डटे रहे। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर गौ-तस्कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को बरामद कर लिया। गाड़ी में दो गाय व तीन सांड भरे हुए थे। गौवंश को मुक्त करा कर गौशाला भिजवाया गया है। वहीं गौ-तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

सबसे बड़े राधा स्वामी दिनोद आश्रम में सत्संग सुनने के लिए ऐप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

एक बार में सामाजिक दूरी बनाते हुए केवल पचास सत्संगियों के सत्संग सुनने की व्यवस्था के लिए एप्प बनाया किया।

भिवानी  : भले ही हर किसी को लॉकडाउन अखर रहा हो, लेकिन दिनोद स्थित राधा-स्वामी आश्रम के श्रद्धालु लॉकडाउन के नियमों का सही ढंग से पालन कर रहे है। भक्तों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए आश्रम प्रशासन ने एप बनाया है, जिसके माध्यम से केवल 50 भक्तों को सत्संग सुनने की अनुमति होगी। एप पर इससे ज्यादा लोगों का पंजीकरण नहीं हो सकता, जो व्यक्ति पंजीकरण कराने से रह गया, उसके अगले दिन सत्संग सुनने का मौका मिलेगा। वह भी एप पर पंजीकरण करने के बाद ही आश्रम में दाखिल हो सकते है। मंदिर में सत्संग सुनने वाले भक्तों को मंदिर कमेटी द्वारा बनाए गए एप पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इस एप पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है। जब अगले दिन सत्संग शुरू होता है। उस वक्त सत्संग भवन के द्वार पर एप में पंजीकृत ही लोगों को सत्संग भवन में पहुंचने दिया जाता है। इस दौरान अन्य किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाता। सत्संग भवन में पहले से ही 50 लोगों के लिए बैठने की सोशल डिस्टेंस के हिसाब से बैठने की व्यवस्था होती है। सत्संग में आने वाले हर व्यक्ति को संत हुजूर कंवर साहेब कहते है कि वे खुद तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों का पालन करंे और पांच-पांच लोगों को इस बारे में मोटिवेट करें। उन लोगों को हर वक्त मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस अपनाने का आह्वान करें। लोगों में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए जागरूक करें। हर श्रद्धालु इन नियमों का खुद भी पालन करें और दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि राधा स्वामी दिनोद पूरी तरह डब्ल्यूएचओ के नियमों प्रत्येक श्रद्धालु कड़ाई से पालन करें। राधा स्वामी दिनोद जो हमेशा साामजिक गतिविधियों में भाग लेता रहा है। मसलन पेड़ लगाना, भ्रूणहत्या के खिलाफ, पॉलिथिन पर प्रतिबंध, जल संरक्षण पर मुहिम शुरू की हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भी आश्रम की तरफ से प्रवासी मजदूरों को खाना, चिकित्सकों को सुरक्षा उपकरण व लोगों में मास्क वितरण का कार्य चलाया।जो कोई व्यक्ति उस दिन एप पर अपना पंजीकरण करने से चूक जाता है तो वह अगले दिन एप पर सत्संग के लिए फिर से पंजीकरण कर सकता है। सेनिटाइज से साफ करवाए जाते हैं हाथ मंदिर में एप पर पंजीकृत हर व्यक्ति के सत्संग भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही सेवादार उनके हाथों को सेनिटाइज से धुलवाते है। साथ ही यह श्रद्धालु के चेहरे पर मास्क लगाना सुनिश्चित करवाया जाता है। अधिकतर श्रद्धालु चेहरे पर मास्क लगाए हुए ही पहुंच रहे है, लेकिन कई बार एक-दो श्रद्धालु बिना मास्क पहुंचते है तो उनको मास्क उपलब्ध करवाया जाता है। इस मामले में किसी तरह की कोई ढ़िलाई नहीं बरती जा रही है।

Thursday, June 4, 2020

June 04, 2020

स्टार्टअप के लिए एक वर्चुअल मेंटरशिप वर्कशॉप सीरिज की शुरुआत

चंडीगढ़, 4 जून-  कोविड-19 के दौरान विभिन्न संगठनों पर पड़े व्यावसायिक प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने स्टार्टअप इंडिया के सहयोग से वर्चुअल मेंटरशिप वर्कशॉप सीरीज की शुरुआत की है। राज्य सरकार समय-समय पर विभिन्न लाभ प्रदान करके उद्यमियों और युवाओं की सहायता के लिए एक गतिशील स्टार्टअप इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है।
          इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने स्टार्टअप इंडिया के साथ मिलकर शुरुआती चरण के स्टार्टअप के लिए एक वर्चुअल मेंटरशिप वर्कशॉप सीरिज की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य संकट के समय में अपने-अपने स्थानों से मेंटर्स और स्टार्टअप को एक-दूसरे के साथ जुडऩे का एक सुरक्षित सलाह मंच प्रदान करना है।
        प्रवक्ता ने बताया कि वर्चुअल मेंटरशिप वर्कशॉप सीरीज़ का उद्देश्य स्टार्टअप्स के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और विशेष रूप से वैश्विक संकट के मद्देनजर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में उनकी मदद करना है। उन्होंने बताया कि यह तीन महीने का कार्यक्रम है, जो शुरुआती चरण के स्टार्टअप के लिए उद्योग के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, उनके ज्ञान और विशेषज्ञता से सीखने तथा अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए रणनीति तैयार करने का एक अवसर प्रदान करता है।
          उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समूह सत्र और व्यक्तिगत सत्र शामिल हैं। समूह सत्र स्टार्टअप को मेंटर्स के ज्ञान और अनुभव से सीखने और अन्य स्टार्टअप के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करते हैं, जबकि व्यक्तिगत सत्र स्टार्टअप को उनके स्टार्टअप से जुड़े विशेष मुद्दों पर मेंटर्स के साथ बातचीत करने में मदद करते हैं।
        उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसाय मॉडलिंग, उत्पादों / सेवा का आवश्यकता विश्लेषण, कराधान, कानून और वित्त पोषण की मूल बातों, डिजिटल विपणन, व्यापार निरंतरता आदि जैसे विषयों पर सत्र शामिल हैं, जो शुरुआती दौर में स्टार्टअप्स के लिए उपयोगी होते हैं।
        उन्होंने बताया कि विभाग ने कोविड-19 संकट के दौरान 8 मई, 2020 को ‘व्यापार निरंतरता’ विषय पर पहला सत्र आयोजित किया था। उसके बाद 18 मई, 2020 को कराधान / कानूनी आधार विषय पर दूसरा सत्र आयोजित किया गया था।
        प्रवक्ता ने बताया कि जून और जुलाई महीनों के सत्र भी निर्धारित किए गए हैं, जिनमें डिजिटल मार्केटिंग आवश्यकता, फंडिंग टिप्स, पिच डेक प्रिपरेशन, निवेशक संबंध प्रबंधन, कराधान / कानूनी रणनीतियाँ और अन्य प्रासंगिक विषयों को कवर किया जाएगा।

Tuesday, June 2, 2020

June 02, 2020

कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन

प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी श्रीमती भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन

SIT to Investigate Visa Fraud  Haryana Bulletin News
कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन
चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी श्रीमती भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह समिति राज्य में अब तक के विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की घटनाओं के मामलों की जांच करेगी।
गृहमंत्री ने बताया कि इस समिति में छ: वरिष्ठï पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें आईपीएस नाजनीन भसीन, राहुल शर्मा, हिमांशु गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, शशांक कुमार तथा मोहित हांडा शामिल किए गए हैं। यह समिति राज्य में धोखाधड़ी से विदेश में भेजने वाले तथा मानव तस्करी से भी जुड़े एवं अन्य कबूतरबाजी जैसे सभी प्रकार के मामलों की गहनता से जांच तथा उचित कार्रवाई करेगी।
श्री विज ने कहा कि कबूतरबाजी के तहत अमेरिका ने 135 लोगों को भारत में भेजा हैं, जिनमें से 75 लोग हरियाणा के निवासी हैं। इससे पहले 19 मई को भी अमेरिका द्वारा 73 लोगों को डिपोट किया गया था, जिसके कारण हमने 73 एफआईआर दर्ज की हैं और इनकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामले अन्य देशों से भी हो सकते हैं। इसलिए हमने ऐसे सभी मामलों एवं फर्जीवाडे की जांच के लिए उक्त एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इससे विदेश भेजने के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जाएगा। इससे पहले भी यदि कोई पीडि़त व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी एवं फर्जीवाडा का शिकार हुआ है तो वह उक्त समिति से सम्पर्क कर सकता हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे पीडि़त लोगों की दास्तां बड़ी ही दयनीय रही है, जिन्हें नाजायज तरीके से अमेरिका भेजने के लिए जंगल तथा समुद्र के रास्तों का प्रयोग किया गया। इतना ही नही इन लोगों को विदेशों में भेजने के लिए ट्रक, कैंटर में लटका कर ले जाया जाता रहा तथा भूखे प्यासे रखते हुए अनेक प्रकार की यातनाएं भी देने की बातें सामने आ रही है। ऐसे लोगों को अमेरिका पहुंते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अब भारत में वापिस भेजा गया है।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

रेवाड़ी कुल 29 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में 2305 बच्चों दिखाई प्रतिभा

-पोस्टर पेंटिंग में 775 बच्चों ने लिया भाग, 32 रहे विजेता


(पंकज कुमार) रेवाड़ी, एक जून। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान स्टे होम- स्टे सेफ संदेश के साथ जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान घरों में रह रहे बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को पहचान देने और  उनकी सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उपायुक्त एवं प्रधान बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान विभिन्न वर्गो में 17 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला के 775 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इनमें 32 बच्चें विजेता रहें। पेटिंग के सभी विजेता बच्चों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए गए।  प्रतियोगिता में सभी भागीदारों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया। बाकि विजेताओं को भी जल्द ही प्रमाण दिए जाएंगे।
जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि राज्य परिषद द्वारा जिला रेवाड़ी की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की सफलता एवं प्रयासों की सराहना की तथा सभी जिलों में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आरंभ की गई, जो 8 मई से 15 मई तक चली। उन्होंने बताया कि 8 मई से 15 मई तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्गो में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सोलो सॉंग, देशभक्ति गीत, प्रादेशिक लोकगीत, तीनों वर्गो में कला कौशल नृत्य, लोक नृत्य,फिल्मी नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, कविता, निबंध लेखन, कहानियां, घर में उपलब्ध वेस्ट मेटिरियल से कलात्मक कृतियां बनाना, वेस्ट पेपर व वेस्ट समाचार पत्रों से पेपर क्राफ्ट कार्य आदि सहित कुल 29 प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी जिले के कुल 2305 बच्चों ने भाग लिया । जिसमें से प्रथम स्थान पर 26, दूसरे पर 26, तृतीय स्थान पर 26 व सात्वंना स्थान पर भी 26 बच्चें विजेता रहें। बच्चों को और आगे प्रेरित करने के लिए बच्चों को स्पेशल स्थान दिया गया।  इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 193 बच्चें विजेता रहें। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सात्वंना स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला स्तर पर क्रमंश 500 रूपए, 300 रूपए, 200 रूपए व 100 रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप उनके खाते में भेजी जाएगी।
वीरेन्द्र यादव ने बताया कि जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाली सभी प्रविष्टिïयां राज्य स्तरीय प्रतिभागिता के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ़ को भेजी जाएगी। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल्ल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रूपए, द्वितीय को 2100 रूपए, तृतीय को 1100 रूपए व सात्वंना स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी।
June 01, 2020

बाबा हृदय राम सेवा समिति मुजेसर ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए ₹100000 (एक लाख) का चेक परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को दिया

(भूपेंदर चौधरी)फरीदाबाद- देश दुनिया को दहलाने वाली वैश्विक कोविड-19 महामारी ने जहां देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है । वहीं देश प्रदेश की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं लगातार सरकार के हाथ मजबूत कर रही है।

 आज इसी महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार को बाबा हृदय राम सेवा समिति मुजेसर की तरफ से ₹100000 (एक लाख)की राशि का चेक हरियाणा के  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के माध्यम से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सौंपा है।

 परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के प्राचीन मंदिर बाबा हृदय मंदिर  की  समिति का अपने कार्यालय पर आने और हरियाणा कोरोना फण्ड में चैक सौपने पर धन्यवाद भी जताया है।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड-19 जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें तभी वे स्वयं सुरक्षित रह कर के प्रदेश और देश को सुरक्षित रख सकते  है।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किए गए हैं | लोगों को जागरूक किया गया है कि वे जहां सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें वही घर पर रहकर बार बार साबुन से हाथ साफ करें, ताकि इस विषैला वायरस का चक्र टूट सके । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोगों ने सरकार की बढ़ चढ़ कर आर्थिक मदद की है । 

परिवहन मंत्री ने गांव मुजेसर की बाबा हृदय राम सेवा समिति  का धन्यवाद किया

परिवहन मंत्री ने गांव मुजेसर की बाबा हृदय राम सेवा समिति की तरफ से दिए गए एक लाख की राशि पर समस्त मुजेसर ग्राम वासियों और समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया है। इस मौके पर समिति के तरफ से रतन सिंह लांबा ,रणवीर पहलवान ,सुभाष लांबा ,अखिलेश परसवाल , राजेंद्र गोदारा शेर सिंह लांबा भी मौजूद रहे।