Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Thursday, April 21, 2022

April 21, 2022

निजी स्कूल में बच्चों के दाखिला:दूसरी से 8वीं तक बच्चों के लिए नई योजना पर काम कर रही हरियाणा सरकार

निजी स्कूल में बच्चों के दाखिला:दूसरी से 8वीं तक बच्चों के लिए नई योजना पर काम कर रही हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 28 मार्च को आरटीई एक्ट की धारा 12 (1, सी) पर अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना जारी करने के बाद से प्रदेश में पहले से लागू नियम-134ए पूरी तरह से खत्म हो गया है। अब प्रदेश में नियम-134ए के तहत दाखिले नहीं होंगे। सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी या पहली कक्षा में आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर एससी, बीसी, विधवा के बच्चे, विकलांग बच्चे, आर्थिक रूप से गरीब बच्चे, एचआईवी प्रभावित बच्चे, अनाथ बच्चे और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे को दाखिला दिया जाएगा।

वहीं, प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के दूसरी से आठवीं कक्षा तक में पढऩे वाले बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए नई योजना पर काम कर रही है। जिसकी फाइल शिक्षा विभाग ने स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी हुई है। जहां से मिलने वाली अंतिम मंजूरी के बाद ही नई योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। गरीब परिवारों के दूसरी से आठवीं कक्षा में बच्चों को दाखिला देने के लिए नई योजना पर काम चल रहा है। इसमें सरकार द्वारा ऐसे बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए मानक तय किए जा रहे हैं।
इसके तहत कक्षा 2 से 5 तक 300 से 700 रुपये प्रतिमाह, कक्षा 6 से 8 के लिए 400 से 900 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 9 से 12 के लिए 700 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह प्रतिपूर्ति राशि की जाएगी या स्कूल द्वारा फार्म-6 में घोषित शुल्क राशि, जो भी कम होगी वह स्कूलों को दी जाएगी। योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि पर जो मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल सहमति देंगे, उन्हें ही पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। इसके अलावा गरीब परिवारों के बच्चों का रिकॉर्ड भी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।

*सरकारी से प्राइवेट में जाने वाले बच्चों पर लागू होगी योजना*

नियम-134ए के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले मेघावी बच्चे भी टेस्ट पास करने के बाद मनपसंद के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले लेते थे। नियम-134ए के तहत स्कूलों को सीटें भी रिजर्व रखनी होती थी। मगर गरीब बच्चों के लिए जिस योजना पर सरकार काम कर रही है, उसके तहत न तो बच्चे को किसी भी तरह का टेस्ट देना होगा और न ही बच्चे को स्कूल चयन में कोई बाधा आएगी। इसमें सीटों की भी कोई बाध्यता नहीं होगी। पोर्टल पर दर्ज स्कूल में बच्चा दाखिला पा सकेगा और उसकी फीस प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी। मगर यह योजना केवल सरकारी स्कूल से प्राइवेट स्कूल में दाखिला पाने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को देखते हुए बनाई जाएगी। प्राइवेट से प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
*आरटीई के तहत फीस निर्धारण पर फैसला लेगी कमेटी*

आरटीई के तहत स्कूल में 25 प्रतिशत सीटों को नर्सरी या पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा। स्कूल द्वारा एक किलोमीटर का दायरा तय किया जाएगा। आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या अन्य अधिकृत अधिकारियों द्वारा जारी किया जाएगा। अगर सत्यापन के दौरान उसमें किसी तरह का झोल मिलेगा तो संबंधित अधिकारी और अभिभावक पर कार्रवाई होगी। हालांकि आरटीई पर अधिसूचना जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने दाखिलों को लेकर शेडयूल भी जारी कर दिया है।

इसके तहत 25 अप्रैल तक आवेदन जमा करवाने होंगे। फिर 29 अप्रैल को लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा। उसके बाद पांच मई तक बच्चों के दाखिले किए जाएंगे। मगर अभी तक सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को कितनी फीस प्रतिपूर्ति राशि दी जाएगी, यह तय नहीं हुआ है। इसे लेकर जल्द ही एक कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें फीस का पैमाना तय करने के बाद प्राइवेट स्कूलों को अवगत करवाया जाएगा। आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल कोर्ट की शरण में नहीं जा सकेंगे।
*बच्चे के प्रमोट होने के बाद उस कक्षा से हट जाएगी योजना*

शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना है कि सरकार दूसरी से 12वीं कक्षा तक के गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढऩे का समान अवसर देने के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर रही है। प्रदेश के गरीब परिवारों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए जिन परिवार की आय 1.80 लाख से कम है, उनके बच्चों को सरकार दूसरी से 12वीं कक्षा तक प्राइवेट स्कूलों में दाखिल करवाएगी। पहली कक्षा के दाखिले शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत किए जाएंगे। सरकार ने नियम 134ए को समाप्त कर दिया है।

पहली कक्षा में दाखिला आरटीई के तहत किए जाएंगे। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों के निजी मान्यता प्राप्त नजदीक के स्कूलों में दाखिला किया जाएगा। ये बच्चे हर वर्ष अगली कक्षा में प्रमोट होते रहेंगे और उस क्लास को नई शुरू की गई योजना में से हटा दिया जाएगा। जिन बच्चों के एडमिशन पहले से ही 134ए के तहत पिछले वर्षों में हुए हैं, उनकी फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
April 21, 2022

राकेश टिकैत का चढूनी पर निशाना:बोले- उनके पास मुख्यमंत्री के बराबर के काम, दिल्ली हिंसा सोची-समझी साजिश

राकेश टिकैत का चढूनी पर निशाना:बोले- उनके पास मुख्यमंत्री के बराबर के काम, दिल्ली हिंसा सोची-समझी साजिश

करनाल : हरियाणा के जिले करनाल के गांव जलाला वीरान में बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने SYL के मुद्दे और दिल्ली हिंसा पर कहा कि यह केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है। सरकार को लोगों को आपस में लड़वाने के अलावा कोई काम नहीं है। वहीं गुरनाम चढूनी के साथ में न आने के सवाल पर चुटकी ली और मुख्यमंत्री पद के कामों से तुलना की।

टिकैत गांव जलाला वीरान के किसान की जमीन की बोली लगाए जाने के विरोध में पहुंचे थे। जिस पर सरकार को चेतावनी दी कि वह किसान की जमीन को नहीं जाने देंगे। उस किसान को बता दो, उसका कितना कर्जा बनता है। वह अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर कर्ज चुका देगा। उसके किसान और पार्टी के नेता से भी बात करेंगे। प्रशासन से भी बात करेंगे। धान की रोपाई हम खुद करवाने आएंगे। बोर्ड भी इसी के खेत में लगेगा।
किसानों ने बताया कि किसान ने बैंक से 11 लाख रुपए का लोन लिया था। इसमें उसके पशुओं को नुकसान होने के कारण वो लोन नहीं चुका सका। उसके लोन की राशि 17 लाख हो गई। 6 साल से संपर्क नहीं किया। कोई नोटिस नहीं आया। जमीन नीलाम कर दी गई। कोर्ट से जमीन पर कब्जा के लिए फोर्स बुला ली। जमीन 90 लाख की है। बैंक को देने 17 लाख रुपए हैं।

ग्रामीणों के विरोध से जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए। यहां पर डीसी रेट 25 लाख रुपए है, जबकि 7 लाख रुपए रेट तय किया जाए। डीसी रेट से कम जमीन की बोली नहीं लगा सकते। हम मांग करते हैं कि किसान की जमीन को छोड़ा जाए।
*सवाल* : दिल्ली हिंसा पर क्या कहेंगे?

*टिकैत* : सरकार इस तरह का काम करवा रही है। लोगों को बचना चाहिए। लोगों को आपस में लड़ना नहीं चाहिए।

*सवाल* : किसानों को दी जाने वाले सब्सिडी खत्म की गई?

*टिकैत* : सरकार से बात हुई थी। प्रदेश व देश सरकार से बात हुई है। मार्च के बाद इस सब्सिडी को बढ़ाया जाएगा। सब्सिडी लोगों को जिंदा नहीं रह सकता। सब्सिडी एक माध्यम है। तेलंगाना सरकार प्रति एकड़ 10 हजार रुपए देती है। उसके हिसाब से अन्य सरकारों को भी दिया जाना चाहिए।
*सवाल* : गुरनाम चढूनी साथ नहीं दिखते, क्या हुआ?

*टिकैत* : मुख्यमंत्री पद पर बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। उनके कई काम होते हैं। कई स्टेट में जाना पड़ता है।

*सवाल* : लखीमपुर खीर मामले में जमानत रद्द की है?

*टिकैत* : ये सुप्रीम कोर्ट ने कहा है तो धन्यवाद करते हैं। वो इस केस को शुरू से ही ट्रिट कर रहा है। वो दोबारा से इसकी सुनवाई करेंगे। हमारी वकील किसान का पक्ष मजबूती से रखेंगे।

*सवाल* : 'आप' 2025 में SYL का पानी देने की बात कह रही है?

*टिकैत* : वोट चाहने के लिए कोई कुछ भी कह सकता है। अब पंजाब में तो चुनाव नहीं है। आगे तो हरियाणा में चुनाव हैं। आंदोलन के लोग अलग होते हैं। राजनीति के लोग अलग होते हैं। दिल्ली के आंदोलन में अलग-अलग विचारधारा के लोग उस आंदोलन में शामिल रहे। आंदोलनकारी को अपनी मजबूत रखनी चाहिए। राजनीति में जाने के लिए संगठन से इस्तीफा देना पड़ता है।
सभा में बोलते हुए किसान व मौजूद नेता।

*सवाल* : 500 बोनस की मांग की जा रही है?

*टिकैत* : बोनस की बात पर सहमत हैं। गेहूं का रेट भी ठीक है। इनसे किसानों को भी कुछ मिल जाएगा।

*सवाल* : आंदोलन में जिनका विरोध किया उनको ही गेहूं बेचा?

*टिकैत* : अब ऐसे ही पूरा सिस्टम बंद होने के बाद अदानी के साइलो होंगे तो आदमी वहीं पर जाएगा। अब उसको ये कहना कि वहां जा रहे हो।

*सवाल : सरकार के साथ समझौता पूरा हुआ?*

*टिकैत* : हमसे सरकार ने 2-3 नाम मांगे थे। जिन्हें कमेटी में शामिल करना था। हमने उनको चिट्ठी लिखी है। इनकी पावर क्या होगी। कितना समय होगा। कैसे काम करेगी। जवाब आने के बाद आगे की योजना तैयार की जाएगी।
April 21, 2022

राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद

राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद

हिसार : राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजगुरु मार्केट में धरने पर बैठे अनिल महला को उठाने के लिए मार्केट के व्यापारी लामबंद हो गए हैं। दुकानदारों ने पंजाबी धर्मशाला में बैठक की और ऐलान किया कि जब तक अनिल महला को नहीं उठाया जाता मार्केट बंद रखेंगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और कुछ ही देर में मार्केट बंद करवानी शुरू कर दी। बता दें कि 12 अप्रैल को शहर का दिल में कहलाए जाने वाली राजगुरु मार्केट के बीचों-बीच स्थित करीब 40 वर्ष पुराने रामचाट भंडार में भीषण आग लग गई। इस घटना में नेपाल का रहने वाला 14 साल का एक मासूस किशोर भी जिंदा जल गया। रामचाट भंडार में काम करने वाले पांच कारिंदों ने पड़ोस की दुकानों की छत पर कूद कर अपनी जान बचाई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद रामचाट भंडार के किचन में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया और कुछ ही मिनट में पांच मंजिला रामचाट भंडार राख हो गया था। दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रामचाट भंडार को सरकारी नियमों की अनदेखी करके बनाया गया था। रामचाट भंडार के संचालक द्वारा दमकल विभाग से फायर एनओसी तक नहीं ली गई थी। घटना के बाद स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने मौके का मुआयना किया था और राम चाट भंडार के मालिक को फिर से कारोबार शुरू करने के लिए मदद का भी भरोसा दिया था उसके बाद 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर टेंट लगाकर राम चाट भंडार ने फिर से अपना कारोबार शुरू कर दिया । इसी के खिलाफ शहर के जागरूक नागरिक अनिल महला धरने पर बैठ गए थे। महला का कहना है कि राम चाट भंडार पर नियमों की अनदेखी के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह उसको मुआवजा दिया जा रहा है और वह अतिक्रमण करते हुए बीच रोड पर भी अपना कारोबार फिर से शुरू कर रहा है। अनिल ने एलान किया हुआ है कि जब तक राम चाट भंडार पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। अनिल के धरने के खिलाफ ही राजगुरु मार्केट की सभी एसोसिएशन ने आज दोपहर पंजाबी धर्मशाला में बैठक की और ऐलान किया कि जब तक धरने पर बैठे अनिल को नहीं उठाया जाएगा वह अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

Tuesday, April 19, 2022

April 19, 2022

स्कूलाें में बच्चों को फिर मिलेगा मिड-डे मील

स्कूलाें में बच्चों को फिर मिलेगा मिड-डे मील

भिवानी : कोरोना की लहर पूरी तरह से थमने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत खाना देने की तैयारी शुरू कर ली। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कब से खाना तैयार करवाया जाएगा, लेकिन फिलहाल शिक्षा विभाग ने वर्तमान सत्र के दौरान शीघ्र बच्चों को दोपहर के समय भोजन दिए जाने का खाका तैयार कर लिया है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र आने के बाद स्कूल मुखियाओं नेमिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के बर्तनों को साफ व रसोई की सफाई शुरू करवा दी है। पिछले करीब दो साल से स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं दिया जाता था। अब फिर से भोजन देने की तैयारी शुरू कर दी है। अब घर-घर जाकर राशन नहीं बांटा जाएगा। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पत्र भेजकर सभी स्कूल मुखियाओं से मिड-डे मील (पका पकाया भोजन) फिर से बच्चों को दिलाए जाने की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए है। भेजे निर्देशों में कहा गया है कि वे राशन तैयार करने के बर्तनों को साफ व रसोई की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा लें ताकि विभाग के निर्देश आते ही तत्काल दोपहर का भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सके।
April 19, 2022

हरियाणा के इन जिलों में मास्क लगाना फिर किया अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

हरियाणा के इन जिलों में मास्क लगाना फिर किया अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना 

चण्डीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज कहा कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एनसीआर से लगते हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर कर दिया हैं और जो मास्क नहीं लगाएगा उसको जुर्माना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के 238 मामलों में से 198 मामले गुरूग्राम के हैं और लगभग 22 मामले फरीदाबाद के हैं बाकी हरियाणा में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना के शुन्य मामले हैं। वहां कोई कोरोना के मामले नहीं बढ रहे हैैं। विज ने कहा कि उनके द्वारा गुरूग्राम में टीम को कोरोना के बढते मामलों के अध्ययन केे लिए टीम को भेजा गया था कि गुरूग्राम में मामले क्यों बढ रहे हैं और इस अध्ययन की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेकिन फिलहाल एतिहात के तौर पर दिल्ली से सटे चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर कर दिया हैं और जो मास्क नहीं लगाएगा उसको जुर्माना कर दिया जाएगा।  उन्हाेंने बताया कि गुरूग्राम के किन-किन क्षेत्रों से कोरोना के मामले आ रहे हैं और किस-किस बस्ती से आ रहे हैं इसके लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया हैं। इसके अलावा, कोरोना के वेरियंट को जानने के लिए सैम्पल रोहतक भिजवाएं गए हैं, उसके अनुसार ही आगामी तैयारियां की जाएगी। उन्होंने कहा कि ''हम पूरी तरह से तैयार हैं हमारा स्टाफ तैयार हैं, हमारे उपकरण पूरे हैं, बेडस पूरे हैं, आक्सीजन पूरी हैं', लेकिन लोगों को स्वयं की इच्छा से अभी एतिहात बरतनी चाहिए, लोगों को खुद मास्क डालने चाहिए और हाथ सैनिटाइजर या साबुन से समय-समय पर धोते रहना चाहिए''। मैं खुद हर जिले, हर एसपी से उनकी रोजना रिपोर्ट लेता हूं कानून व्यवस्था के संबंध में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्हाेंने कि ''विधायक कुलदीप बिश्नाई को दो करोड़ रूपए देने की धमकी दी गई थी, हमने सख्त कार्यवाही की और दो दिन में अपराधियों को पकड लिया और हमारा पुलिस प्रशासन सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद हर जिलें, हर एसपी से उनकी रोजना रिपोर्ट लेता हूं कितने केस उन्होंने पकडे और कितनी ड्रग्स पकडी, हथियार पकडें, जुआ खेलने वाले पकडे, हर एसपी की रोजाना रिपोर्ट आती है। इसी प्रकार, दवाईयों व खादय सामग्री में की जा उल्लंघनाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 'एफडीए पूरी तहर से सतर्क हैं और पिछले एक महीने से कोई दिन खाली नहीं जा रहा है जिस दिन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। चण्डीगढ का मुदा एसवाईएल के साथ जुड़ा हुआ एसवाईएल पर कन्टैप्ट फाइल करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो हमारा अधिकार है, हमर कर सकते हैं वो हम करने जा रहे हैं बाकी पंजाब में नई-नई सरकार बनी हैं, बनते ही इन्होंने चण्डीगढ की मांग की हैं, इनको समझ होनी चाहिए कि चण्डीगढ का मुदा एसवाईएल के साथ जुडा हुआ है। विज ने कहा कि अगर वो चण्डीगढ लेना चाहते हैं तो एसवाईएल को बनाना शुरू कर दें, हिदी भाषी क्षेत्र हमें स्थानांरित कर दें तो कोर्ट में जाने से सब बच जाएंगे। जहां बिजली फ्री बांटी जा रही वो प्रदेश खोखले पंजाब में 300 यूनिट मुक्त बिजली के ऐलान के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं कोई भविष्य वक्ता तो नहीं हूं, जो मैं सारे संसार में देशाें को देखता हूं और इकोनोनिक स्थिति को देखता हूं, तो पंजाब का हाल वही होने वाला है, जो श्रीलंका का हो रहा है, जहां- जहां पर ये फ्रीबिज बांटी जा रही है वो-वो प्रदेश व देश खोखले होते जा रहे हैं वो अपने लोगों को रोटी भी नहीं खिला पा रहे हैं।
April 19, 2022

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

जींद : फैमिली कोर्ट में तारिख पर आई महिला का फोन बजने पर जज ने बंद करने को कहा तो महिला ने उल्टे जज को नसीहत दे डाली। जिस पर जज ने महिला के रवैये को देखते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुछ इस प्रकार सामने आया कि एक महिला ने पुलिसकर्मी के साथ लव मैरिज की हुई है। दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। सोमवार को महिला की फैमिली कोर्ट में तारिख थी। महिला हॉफ पेंट पहन कर अदालत में पहुंच गई। महिला की ड्रेस को देख कर पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह उनके साथ बहस पर उतर आई और फिर कोर्ट में भी चली गई। जिस पर जज ने ऐतराज जताया तो वह बाहर निकल आई और बैग से लोअर निकालकर अदालत में पहुंच गई। उसी दौरान महिला का फोन बज उठा तो जज ने अदालत ने फोन अलाउड न होने की बात कही। जिस पर महिला भड़क गई और उल्टे जज को ही नसीहत देने लगी। महिला के रवैये को देखते हुए जज ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो महिला वहां से भाग खड़ी हुई। उसी दौरान महिला पीसीआर मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले महिला थाना ले गई। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि महिला अदालत में तारिख पर गई थी। महिला का अदालत में रवैया ठीक नहीं था। जज के आदेश पर महिला को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

Monday, April 18, 2022

April 18, 2022

हरियाणा में इन जिलों में छात्रों का स्कूल जाना जरूरी नहीं

हरियाणा में इन जिलों में छात्रों का स्कूल जाना जरूरी नहीं 

गुरुग्राम : हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अभी ऐसे निर्देश केवल गुरुग्राम जिले में लागू किए गए हैं क्योंकि अन्य जिलों के मुकाबले कई दिन से गुरुग्राम में ही कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं। निर्देशों के तहत गुरुग्राम में स्कूल के मुखियाओं से कहा कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य न रखा जाए। यदि कोई छात्र बीमार हो जाता है तो उसे तुरंत घर भेजें। यदि उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाती है तो कुछ समय के लिए स्कूल को भी बंद कर दिया जाए। गौरतलब है कि नोएडा व गाजियाबाद के कई स्कूलों में छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  सभी स्कूलों को पत्र भेजकर कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा सुनश्चिति की जाए। फेस मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए। खाने-पीने व अन्य वस्तुएं एक दूसरे को न देने के लिए छात्रों को जागरुक किया जाए। उधर गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा का कहना है कि छात्रों से आग्रह किया जा रहा है कि वे मास्क लगाकर ही स्कूल आएं और 12 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है ताकि छात्र कोरोना संक्रमण से बच सकें। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना जांच बढ़ा दी है। आम लोगों को भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरुक करने में जुट गया है।
April 18, 2022

हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में बढ़ी गर्मी, रविवार से फिर बदल गया मौसम जाने कैसे ?

हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में बढ़ी गर्मी, रविवार से फिर बदल गया मौसम जाने कैसे ?The heat increased in the plains states including Haryana, how did the weather change from Sunday?

नारनौल : अधिकतर मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी और प्रचण्ड और गंभीर हीट वेव लू अपने तीखे अंदाज से आमजन को एक बार फिर से प्रभावित करने लगीं है। साथ ही साथ सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। शनिवार को सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से उपर दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में 46.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बन रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि पिछली मौसम प्रणाली का प्रभाव हरियाणा एनसीआर से समाप्त होते ही गुजरात और राजस्थान पर बना प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन ने अपना जलवा दिखना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म पश्चिमी हवाओं की वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में प्रचंड गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किए हुए है। शनिवार को हरियाणा में अधिकतर स्थानों का 40.0 डिग्री से 45.3 डिग्री के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
रविवार से मौसम में बदलाव :
रविवार से मौसम में हल्का बदलाव होने लगा है। आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कमजोर चक्रवातीय हवाओं का परिसंचरण तंत्र बनने से 18 अप्रैल को राजस्थान के अनेक स्थानों के साथ हरियाणा के पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी/ अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बन रही है। इसके साथ प्रभावित इलाके में विपरीत हवाओं के मिलन से आंशिक बादलवाही भी देखने को मिल सकती है और साथ ही साथ एक दो स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बुंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना है। शेष हरियाणा के सभी स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा और अधिकतर स्थानों पर भीषण गर्मी और हीट वेव लू चलेंगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने यानि अधिकतम तापमान 40.0 से 45.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा।
April 18, 2022

जश हत्याकांड शक के आधार पर उठाया था पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं देखे क्या कहा बाबा ने

जश हत्याकांड का पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; सबसे पहले शक के दायरे में आया था

करनाल : बहुचर्चित जश हत्याकांड में सबसे पहला शक बाबा जमनादास पर गया था कि उसने ही जश को अगवा किया है, लेकिन पुलिस पूछताछ में शक गलत साबित हुआ और बाबा को छोड़ दिया गया। अब बाबा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जमनादास को रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं, इसलिए अब उसने अपना दर्द बयां किया है।

जमनादास इंद्री कस्बे की सलम बस्ती में रहता है। यहां पर जमनादास ने दो झोपड़ियां बनाई हुई हैं। पत्नी के अलावा घर में उनके 5 बच्चे भी रहते हैं। अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। जिस दिन मजदूरी नहीं मिलती तो मांगने चला जाता है। परिवार पालना है तो ऐसा ही करना पड़ेगा।

लेकिन पिछले 12 दिनों से न दिहाड़ी-मजदूरी की और न ही मांगने निकला। अपनी झोपड़ी में छिपा बैठा है। परिवार वालों के कहने पर एक ही बात बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। ऐसे में घर से बाहर कैसे निकलूं। फिलहाल पड़ोसियों के दिए को खाकर उसके बच्चे गुजारा कर रहे हैं।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास आपबीती सुनाते हुए।*

*3 गांवों के लोग तो मारने पहुंचे थे*

जमनादास बाबा ने बताया कि उस दिन मैं गांव में गया। आटा चावल मांगा और वहां से सीधे अपने घर चला आया। ग्रामीणों ने शक किया कि मेरे झोले में जश है, जबकि वह आटा चावल से वजनदार लग रहा था। मेरे घर पहुंचने के कुछ समय के बाद मुझे पुलिस उठाकर ले गई। मुझे वीडियो दिखाकर पूछा बताओ यह किसका है।

मैंने वीडियो देखा तो फोटो मेरा था। इतना ही नहीं पीछे से मेरे घर पर बीरबल, कमालपुरा और नगला गांव के लोग तो मारने के लिए ही आ चुके थे। उधर पुलिस ने शक में उठाकर मेरे हड्‌डी पसली एक की है। मेरी पत्नी को भी साथ में ही रखा। जब हम पुलिस के पास ही थे तो वहां पर सूचना आई कि बच्चा मिल गया।

तब हमें पुलिस वालों ने बताया कि बाबा बच्चा मिल गया और तू बच गया। अभी नहीं तो और रिमांड लिया जाता। मैंने गलत नहीं किया था, तभी छूट गया। तब से मैं तो बाहर ही नहीं निकला। मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं। मेरे को खाने के भी लाले पड़े हैं। उस बच्चे के बारे में सुनकर मेरे को भी रोना आया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास के बच्चे अभी छोटे हैं।*
*अब घर पर ही छिपा बैठा हूं*

जमनादास की पत्नी ने बताया कि घर में कमाने वाला उसका पति ही है। घर का सारा सामान तोड़ गए। पुलिस हम दोनों को ले गई। मार पीट कर छोड़ दिया। घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बच्चे भूखे मर रहे हैं। पड़ाेसी आकर रोटी देते हैं। बहुत ही दुख हुआ। अब इसको कमाने के लिए कहते हैं तो बोलता है कि एक तो शरीर दुख रहा है और दूसरा बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। बस झोपड़ी में पड़ा है। घर का गुजारा मुश्किल हो गया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*इन में रहता है जमनादास।*
*बाबा ऐसे गलत काम नहीं करते*

जमनादास की बहन ने बताया कि जिसने बच्चे को मारा है, उसको जान से मारा जाना चाहिए। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। बाबा को मारा क्यों। बाबा कोई ऐसे काम करते हैं। बाबा कोई चोर हैं। बाबा के पास आटा चावल था। गांव के लोगों ने बाबा पर बच्चा उठाने का आरोप लगा दिया। बाबा तो मांग-तांग कर गुजारा करते हैं। बाबा कभी ऐसा नहीं करते।
April 18, 2022

किला रोड बाजार में प्रशासन की अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक:

किला रोड बाजार में प्रशासन की अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक:20 साल बाद किला राेड बाजार में चला बुल्डोजर, अतिक्रमण कर 15 फीट बने तक निर्माण ढहाए,सुबह 4:30 बजे कार्रवाई से हड़कंप

रोहतक : किला रोड बाजार में अतिक्रमण को लेकर हिदायत, चेतावनी, नोटिस के बाद शनिवार अल सुबह साढ़े 4 बजे प्रशासन ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। बाजार के दोनों ओर की दुकानों की रैंप, सीढ़ियां, चबूतरे आदि जेसीबी से तोड़नी शुरू कर दीं। खबर लगते ही आधी नींद में आंखें मलते आए दुकानदारों को मौके पर मलबा ही मलबा मिला। दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कार्रवाई रोकने की कोशिश की। वे जेसीबी के सामने अड़ गए। लेकिन सैकड़ों पुलिस बल व निगम की टीम के आगे उनकी एक न चली। लिहाजा दोपहर 12 बजे तक किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला चलता रहा।


कार्रवाई के बाद बाजार से शाम तक मलबा उठाया गया। विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद रखा। सुबह 11 बजे दुकानदार कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे मेयर मनमोहन गोयल के समक्ष दुकानदारों ने अपनी मांग रखी। व्यापरियों ने कार्रवाई को रोकने की मांग की। वहीं अपने-अपने नुकसान से अवगत कराया। डीसी से बातचीत के बाद मेयर द्वारा सोमवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार के साथ 18 अप्रैल को मीटिंग कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त किया। एसोसिएशन प्रधान बिट्टू सचदेवा ने बताया कि मेयर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है।

*आज बंद रहेगा बाजार, कल का निर्णय बैठक पर निर्भर:* अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के बाद दुकानदारों में रोष है। शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रहने के बाद रविवार को भी दुकानदारों ने बाजार को पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं, सोमवार को बाजार खोलने का निर्णय एसोसिएशन की बैठक के बाद लिया जा सकता है। हालांकि दुकानदारों का यह भी कहना है कि अगर निगम की टीम की कार्रवाई जारी रही तो वह भी बाजार बंद कर प्रदर्शन करेंगे।
*कार्रवाई रोकने के लिए बुल्डोजर के आगे अड़े दुकानदार, विरोध में किया बाजार बंद*

50 ट्राॅली मलबा सड़क से उठाया गया दुकानों के आगे सीढ़ी व रैंप तोड़ने के बाद। सड़क पर फैले मलबे को उठाने के लिए भी निगम टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

06 ट्रैक्टर ट्राॅली, दो जेसीबी लगी रही इस काम में सुबह से लेकर शाम तक।

*पहले भी शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान*
20 वर्ष पहले तत्कालीन डीसी राजेश खुल्लर के आदेश पर किला रोड बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। तब अतिक्रमण कर बनाए गए रैंप, सीढ़ियां, 15 फीट तक बने टाइल लगे चबूतरे आदि तोड़े गए थे। 2006 में प्रशासक मोहम्मद शाइन के नेतृत्व में रेलवे रोड पर ऐसी कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाया गया था।
मार्केट प्रधान ने जेसीबी पर चढ़ किया प्रदर्शन: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किला बाजार एसो. प्रधान बिट्टू सचदेवा मौके पर पहुंचे। वे जेसीबी के पंजे पर चढ़ गए। निगम अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से उन्हें वहां से उतारकर सरकारी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उनके साथ व्यापारियों ने सुबह 9 बजे बाजार में बंद दुकानों के आगे ही प्रदर्शन किया।

*आगे क्या: अब निगम के राडार पर हैं ये बाजार:* किला रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद निगम ने अगले चरण का प्लान तैयार कर लिया है। फिलहाल रेलवे रोड, शौरी मार्केट, प्रताप बाजार, चमेली मार्केट और गांधी कैंप बाजार निगम के राडार पर है।

*सौ निगम कर्मी व 30 पुलिस जवान रहे मौजूद*

किलारोड बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए डीआरओ कनभ लाकड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, निगम के ज्वॉइंट कमिश्नर महेश कुमार को इंचार्ज, डीएमसी हरदीप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया। कार्रवाई के दौरान एक्सईएन हेड क्वार्टर मंजीत दहिया, एलओ सुरेंद्र गोयल, एमई शशिकांत, वीरेंद्र हुड्डा, एमई सुनील, सीएसआई सुंदर सिंह व हर्ष चावला के अलावा निगम के 100 कर्मचारियों की टीम और 30 पुलिस के जवान मौजूद रहे।

*छज्जे बढ़ाकर 120 वर्ग गज तक के बने शोरूम*

किला रोड बाजार में दुकानदारों के आगे बेहिसाब बढ़े छज्जे तोड़े जाएंगे। नगर निगम की आेर से दुकानदारों को पहले ही भेजे गए नोटिस में चेतावनी दी जा चुकी है कि वे स्वयं छज्जे हटा लें। निगम अधिकारियों के मुताबिक किला रोड बाजार में 70 वर्ग गज की दुकान के ऊपर छज्जे बढ़ाकर 120 वर्ग गज तक के शोरूम बने हैं। बाजार में ऐसे कई मामले हैं।

पहले ड्रोन से सर्वे, फिर चला बुल्डोजर: नगर निगम ने पहले ड्रोन से किलारोड बाजार का सर्वे कराया। एक हफ्ते तक हर दिन दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई। फिर 15 अप्रैल तक खुद से दुकानों के आगे का अतिक्रमण खत्म करने का मौका दिया गया। अंतत: नोटिस के बाद शनिवार को बुल्डोजर चलाया गया।
रोहतक. किला रोड बाजार में दुकान के आगे फैला मलबा।

सड़क के बीच में खंभों पर जताया एतराज

अपनी दुकानों से अतिक्रमण को हटते देख दुकानदारों ने बाजार में बीच रोड पर खड़े खंभों की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा। हालांकि प्रशासन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण तो बीच रोड पर खड़े खंभों से हो रहा है। दमकल की गाड़ियां इन खंभों की वजह से भी लेट होती है। उनकी दुकानों की सीढ़ियों को तो तोड़ दिया गया, लेकिन इन खंभों को क्यों नहीं हटाया जा रहा।

*किला रोड बाजार में कल से नोटिस*: जेसी

शहर को अतिक्रमण मुक्त करना निगम की प्राथमिकता है। केवल किला रोड ही नहीं, सभी बाजार में अभियान चलेगा शहरवासी सहयोग दें। अगली कार्रवाई रेलवे रोड से शुरू होगी। यहां दुकानदारों को 18 अप्रैल से नोटिस भेजकर 4 दिन की मोहलत देंगे। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई होगी। - महेश कुमार, जे.सी, नगर निगम।

*डीसी से कल मिलेंगे दुकानदार*: मेयर
किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदारों और व्यापारियों से मैंने मुलाकात की। उनकी मांग पर धरना स्थल से ही मैंने डीसी कैप्टन मनोज कुमार से बात की। उन्होंने 18 अप्रैल को मिलने का समय दिया है। मैं स्वयं किला रोड बाजार के दुकानदारों के साथ डीसी से मिलने जाऊंगा। - मनमोहन गोयल, मेयर

Sunday, April 17, 2022

April 17, 2022

मंडी से गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते ट्रक का 20 क्विंटल वजन हो गया कम, डीएम बोले- इंस्पेक्टर की गलती

मंडी से गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते ट्रक का 20 क्विंटल वजन हो गया कम, डीएम बोले- इंस्पेक्टर की गलती

कैथल : कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी से लोड हुआ सरकारी गेहूं का ट्रक का वजन हैफेड गोदाम पहुंचते-पहुंचते 20 क्विंटल कम हो गया। जैसे ही आढ़ती को वजन कम होने का पता चला तो उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया तथा आढ़ती एसोसिएशन के साथ हैफेड कार्यालय में जा धमके। हालांकि शुरुआती दौर में तो हैफेड के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं थे लेकिन जैसे ही मामला तूल पकड़ते देखा तो हैफेड के डीएम बैकफुट पर आ गए तथा उन्होंने माना कि यह इंस्पेक्टर की गलती से हुआ है। वे इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तथा आढ़ती को पूरा वजन की रसीद भी दी जाएगी। हूआ यूं कि अनाज मंडी कैथल के आढ़ती देवेंद्र सिंगला ने अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण किसानाें की गेहूं अतिरिक्त अनाज मंडी में डलवाई थी। वहां पर गेहूं को हैफेड एजेंसी को बेच दिया। शुक्रवार को उसने अपने गेहूं को तीन ट्रकों में लोड करवा दिया। प्रत्येक ट्रक में 683 बैग थे जिनमें प्रत्येक में करीब 345 क्विंटल वजन था। शाम के समय ट्रक का कांटा करवाते हुए उसे लाइन में हैफेड में खड़ा कर दिया। सुबह के समय उसे ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी का वजन 326 क्विंटल बताया गया है। एक गाड़ी से 20 क्विंटल वजन कम होने के कारण आढ़तियों में रोष फैल गया। आढ़ती एकत्रित होकर हैफेड कार्यालय में जा धमके। शुरुआती दौर में तो अधिकारियों ने आनाकानी की तथा कोई बात नहीं की। जैसे ही मीडिया वहां पर पहुंचा तो हैफेड अधिकारियों की सांसे थम गई। 
 *हो सकता है बढ़ा गोलमाल*

 आढ़तियों ने कहा कि हैफेड में वजन में बढ़ा गोलमाल हो सकता है। प्रतिदिन हजारों क्विंटल गेहूं गोदाम पहुंच रहा है। जब एक ट्रक से 20 क्विंटल वजन कम किया जा सकता है तो फिर पूरे दिन में यह हजारों क्विंटल हो सकता है। आखिर कहां गया 20 क्विंटल गेहूं विचारणीय प्रश्न यह है कि जब हैफेड अधिकारियों द्वारा ट्रक चालक को रिसीप्ट भी 683 बैग की दी है तो फिर 20 क्विंटल गेहूं धरती निगल गई या आसमान। आखिर कहां गया 20 क्विंटल गेहूं। जब सायं को वजन पूरा था तो यह सुबह कम कैसे हो गया। कौन होगा जिम्मेवार वजन कम होने की बात को लेकर अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए। सभी अपनी जिम्मेवारी से बचते नजर आ रहे थे। ऐसे में अब यह बात सामने आती थी है आखिरकार कम वजन का जिम्मेवार कौन है।
 *इंस्पेक्टर ने की है गलती*

 सुरेश कुमार हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने कहा कि पहली बात तो यह है कि मामला इतना बड़ा है ही नहीं है। आढती को पहले मैनेजर व मेरे को शिकायत करनी चाहिए थी। इंस्पेक्टर की गलती है, उसने कम वजन की गाड़ी को उतारा कैसे। मैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई करूंगा। उसने 20 क्विंटल कम माल कैसे ले लिया कंडे से। अगर उसने कम वजन लिया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं दूसरी तरफ उसने कहा कि आढ़ती का कोई कसूर नहीं है। उसका वजन पूरा माना जाएगा। संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
April 17, 2022

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

रोहतक : 2.62 करोड़ रुपए के लूट कांड के मामले में जींद के उचाना में शुक्रवार रात बदमाशों से हुई सीआईए-2 की मुठभेड़ में घायल हुए एएसआई अमित दलाल के पेट से गोली निकाल दी गई है। रोहतक के एक निजी अस्पताल में गोली निकालने के लिए साढ़े तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। गोली निकालने के बाद एएसआई खतरे से बाहर हैं। इसके बाद अस्पताल पहुंचे एसपी उदय कुमार मीना व आईजी ममता सिंह ने घायल एएसआई से हालचाल पूछा। उधर जींद पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल रहे बदमाशों की एक बाइक मौके से बरामद की है। मामले में उचाना थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, बदमाश नहीं लगे हाथ: मुठभेड़ के बाद ही जींद व रोहतक पुलिस ने रातभर व शनिवार को पूरे दिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने का दावा किया गया है, उसका भी भी कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार को सूचना के बाद रोहतक की सीआईए-2 टीम जींद के उचाना की मंडी में खड़े संदिग्ध से पूछताछ करने पहुंची थी।

Saturday, April 16, 2022

April 16, 2022

हरियाणा की ITI में शुरू होंगे 2 नए कोर्स:ड्रोन उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी; शुरुआत के लिए कुछ शर्तें, पूरी करेंगे तभी पढ़ा सकेंगे

हरियाणा की ITI में शुरू होंगे 2 नए कोर्स:ड्रोन उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी; शुरुआत के लिए कुछ शर्तें, पूरी करेंगे तभी पढ़ा सकेंगे

करनाल : हरियाणा की सभी 414 आईटीआई में दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। विद्यार्थी अब ड्रोन उड़ान और उसे ठीक करना भी सीखेंगे। इंडस्ट्री में ड्रोन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए भारत सरकार श्रम मंत्रालय ने देशभर के राजकीय आईटीआई में ड्रोन मैकेनिक व ड्रोन ऑपरेटर से संबंधित नए कोर्स कराने का फैसला लिया है।


यह दोनों ड्रोन सर्विस टेक्निशियन, ड्रोन मेन्यूफैक्चरिंग एंड एसेंबल कौशल कोर्स होंगे। विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग ने पत्र जारी करके प्रदेश के सभी राजकीय आईटीआई से ड्रोन कोर्स शुरू करने संबंधी आवेदन मांगे हैं। इसके लिए केवल वही आईटीआई आवेदन कर सकते हैं, जिनका ग्रेड दो से ज्यादा हो और वे नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हों।
विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी आदेश दिए गए हैं कि केवल वही संस्थान इस तरह के कोर्स शुरू कर सकते हैं, जिनमें कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस, इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिशियन, टेक्निशियन मैकट्रोनिक्स में किसी भी कोर्स से डीजीइटी व विभाग से एनसीवीटी में एफिलिएशन करवाया गया हो।
*प्राेफार्मा में मांगी कई बिंदुओं की जानकारी*

जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय द्वारा ड्रोन ट्रेनिंग के अल्पकालीन और दीर्घकालीन कोर्स शुरू करने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी मांगी गई है। राजकीय आईटीआई कैथल द्वारा कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया गया है। यदि विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी जाती है तो जल्द ही यहां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

*कोर्स चलाना रहेगा आसान*

प्रदेश के राजकीय आईटीआई में अधिकतर उपकरण आसानी से मुहैया हो जाते है, इसलिए इनमें यह कोर्स आसानी से चलाए जा सकते हैं। विभाग द्वारा इससे संबंधित जिन कोर्सों का हवाला दिया गया है, उनमें व इस कोर्स में काफी समानता देखी जा सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग द्वारा यह प्रक्रिया जल्द ही पूर की जाएगी। जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से नए कोर्स चलाए जाने का अनुमान है।
*प्रदेश में 414 आईटीआई*

कौशल विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेशभर में 414 राज्य और प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इन आईटीआई में करीब 72 से अधिक इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किया जा रहे हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर आधुनिक कोर्स हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदेश के आईटीआई में ड्रोन से संबंधित कोई कोर्स होने की कमी खल रही थी।

अब वर्तमान इंडस्ट्री में ड्रोन का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार एवं श्रम मंत्रालय ने प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए आईटीआई में यह कोर्स चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि हाल ही में इस तरह के कोर्स राजकीय बहु-तकनीकी संस्थानों में भी चलाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अभी तक नहीं चल पाए हैं।
April 16, 2022

हरियाणा में 100 से ज्यादा रसोई खोलेगी सरकार, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

हरियाणा में 100 से ज्यादा रसोई खोलेगी सरकार, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन 

चंडीगढ़ :  हरियाणा में विभिन्न विभागों द्वारा 50 स्थानों पर चलाई जा रही कम्युनिटी किचन गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान गरीबों के लिए करनाल से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई थी। अब सरकार ने राज्य में लगभग 100 से अधिक और स्थानों पर इस प्रकार के किचन खोलने की योजना बनाई है। इन किचन के माध्यम से लोगों को किफायती दर पर भरपेट भोजन मिल रहा है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में राज्य में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन के संबंध में हुई बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा वर्तमान में 9 स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन चलाई जा रही है, जहां श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में पौष्टिक भोजन मिल रहा है। अब विभाग द्वारा और 100 स्थानों पर इन कैंटीन को खोलने का निर्णय लिया गया है। आगामी 3 माह में लगभग 50 ऐसी कैंटीन की शुरुआत होने का अनुमान है। इसी प्रकार, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 23 स्थानों पर अटल किसान-मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल रहा है। इन कैंटीन की सफलता और लोगों की आवश्यकतानुसार बोर्ड द्वारा और 25 स्थानों पर इन कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जो आगामी 6 माह में शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भी 3 किफायती कैंटीन चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नागरिक अस्पतालों में वि‌भिन्न एनजीओ की सहायता से मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए ‌मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। इसके अलावा, 6 और जिलों में भी अस्पतालों में इस प्रकार मुफ्त भोजन मुहैया करवाने की मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इन अस्पतालों मं भी मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन मिलेगा।
April 16, 2022

अब जेल में भी मिलेगी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से शुरुआत, 11 और जिलों में शुरू होगी योजना

अब जेल में भी मिलेगी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से शुरुआत, 11 और जिलों में शुरू होगी योजना 

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के जेल महानिदेशक मोहम्मद अकिल शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित हरियाणा की जेल के पहले पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। मोहम्मद अकिल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की जेल में हरियाणा का पहला पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी पंप स्थापित किया गया है। सरकार की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस पेट्रोल पंप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश की 11 जेलों में आगामी दो सालों में पेट्रोल पंप स्थापित कर दिए जाएंगे। इस पंप का उद्घाटन आगामी एक माह के अंदर कर दिया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस पेट्रोल पंप पर सुबह के समय बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मी ड्यूटी करेंगे। इस पंप का नाम भी जेल पंपिंग स्टेशन रखा गया है। इस अवसर पर उनके साथ आईजी जेल जगजीत सिंह, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत, जेल उपाधीक्षक शविंद्र सिंह भी मौजूद रहे। महा-निदेशक ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नागरिकों के लिए यह खुशी की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जेल पंपिंग स्टेशन की सौगात दी जा रही है। जेल विभाग की तरफ से यह पहला प्रयास है कि प्रदेश की पहली जेल में पेट्रोल पंप लगाया गया है। इस पंप को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस पंप को आगामी एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।  प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप को अलग अलग चरणों में शुरू किया जा रहा है। सबसे पेट्रोल और उसके बाद डीजल और फिर सीएनजी की सुविधा दी जाएगी। इस पंप को प्रदेश के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इस पंप को शुरू करने में काफी सोच विचार किया गया है। इस पंप को शुरू करने से पहले तमाम पहलुओं को जहन में रखा गया और गहनता से मंथन भी किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के पंप पर सुबह के समय बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मियों से ड्यूटी ली जाएगी। अगर रात्रि के समय पंप की सेल अच्छी रही तो रात्रि के समय पंप की सेवाओं को जारी रखा जाएगा। इस पंप को शुरू करने की योजना है कि प्रदेश की 20 में से कुरुक्षेत्र जेल पहली जेल है जहां पंप लगाया गया है, इसके बाद प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे। इन की सूची तैयार कर ली गई है और आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है। अगर कुरुक्षेत्र का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगामी दो सालों में सभी 11 जेलों में पंप शुरू कर दिए जाएंगे। इस पंप पर जेल प्रशासन द्वारा जेल में अच्छा रिकार्ड रखने वाले बंदियों को ही ड्यूटी लगाई जाएगी। इस योजना से जेल बंदियों को फायदा होगा और मुनाफे को बंदियों के वेलफेयर पर खर्च किया जाएगा। इस के लिए कुछ मापदंड तैयार किए है।

Friday, April 15, 2022

April 15, 2022

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

बौंदकलां/ भिवानी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकारी राशन डिपो पर पात्र परिवारों को अप्रैल से सितंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।कोरोना के चलते केंद्र सरकार द्वारा मई 2021 से मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी श्रेणियों के पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं फ्री दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने योजना के महत्व को देखते हुए देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को सितंबर 2022 तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।


जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही एएवाई कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं जबकि स्टेट बीपीएल, सेंट्रल बीपीएल और ओपीएच श्रेणी के कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को हर महीने एक-एक किलोग्राम चीनी और नमक भी दिया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। पात्र परिवारों को केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।

जबकि प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाला गेहूं पहले की तरह मिलता रहेगा। अप्रैल माह का राशन डिपो पर भेज दिया गया है। डबल गेहूं नहीं देने पर डिपो होल्डर की शिकायत बौंदकलां के जलघर वाली गली में स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग और डीसी को लिखित की जा सकती है।
April 15, 2022

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

भिवानी : सरकारी स्कूल जहां नए सत्र के दाखिलाें काे लेकर प्रवेश उत्सव मना रहे हैं, वहीं प्राइवेट स्कूल फीस उत्सव मनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्याेंकि बिना किसी अनुमति के प्राइवेट स्कूलाें ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक एनुअल चार्ज जाेड़कर मासिक ट्यूशन फीस में प्रति छात्र 1300 से लेकर 1500 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक जिले में किसी भी प्राइवेट स्कूल ने फीस वृद्धि के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति तक नहीं ली है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलाें में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है।
इस सत्र से प्राइवेट स्कूल प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओ से एडमिशन फीस नहीं ले रहे हैं, जाे लगभग 10 से 14 हजार रुपये प्रति छात्र हाेती थी, लेकिन इस बार एडमिशन फीस और एनुअल चार्ज काे मासिक फीस में जाेड़ दिया गया है। इससे पिछले साल की बजाय इस बार प्राइवेट स्कूलाें में अपने बच्चाें काे पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे प्रति बच्चा 4 से 10 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने हाेंगे।
*किसी स्कूल ने नहीं ली फीस वृद्धि की अनुमति*

नियमाें के अनुसार प्राइवेट स्कूल प्रति साल पांच प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की अनुमति मिलने के बाद वह 10 प्रतिशत तक फीस की वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलाें काे फार्म-6 भरना हाेता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले के किसी भी प्राइवेट स्कूल ने 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की भी अनुमति अभी नहीं ली है, जबकि अधिकतर स्कूलाें ने अपनी मर्जी से ही सालाना 4 से 10 हजार रुपये तक प्रति छात्र के हिसाब से फीस के ताैर पर वृद्धि कर दी है।
*विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरकर बढ़ा सकते हैं फीस*
प्राइवेट स्कूलाें ने मासिक ट्यूशन फीस 60 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है, लेकिन नियमाें के अनुसार दस प्रतिशत ही फीस बढ़ सकती है। इसके लिए भी शिक्षा विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरना हाेता है अाैर फीस वृद्धि का कारण दर्शाना हाेता है। स्वीकृति के बाद ही फीस वृद्धि की जा सकती है।
*इस तरह अभिभावकों की जेब कर रहे हैं ढीली*

पिछले साल पहली से पांचवीं तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे काे शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे सभी तरह की फीस समेत साल में 35 से 38 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार स्कूलाें द्वारा एडमिशन फीस न लेने के बावजूद 45 से 48 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 9 वीं से 10वीं तक की पढ़ाई पर स्कूल फीस के रूप में अभिभावकों काे प्रति छात्र 6 से 7 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने हाेंगे। पहले शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में 9वीं व 10वीं की प्रति छात्र साल भर की फीस लगभग 38 हजार रुपये थी, जबकि इस बार 44 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 11वीं व 12वीं तक पिछले साल एडमिशन फीस समेत अभिभावकों काे प्रति छात्र 44 से 45 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार उन्हें 48 से 49 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
*12 से 17 आयु के हैं 70 हजार बच्चे*

जिले में 12 से 17 आयु तक के लगभग 70 हजार बच्चे है। इनमें से लगभग 60 प्रतिशत बच्चे प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाई कर रहे हैं, अगर औसतन प्रत्येक बच्चे पर सात हजार रुपये सालाना अतिरिक्त फीस ली गई ताे अभिभावकों की जेब पर 29 कराेड़ से ज्यादा की राशि का अतिरिक्त बाेझ पड़ेगा। इसी तरह से अगर पांच से 11 साल तक के प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चाें काे जाेड़ा जाए ताे यह अतिरिक्त राशि 35 कराेड़ रुपये से भी अधिक हाे सकती है।

*बिना अनुमति फीस बढ़ाने हाेगी जांच: डीईओ*

जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल फार्म 6 भरने के बाद ही 10 प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं। इससे भी अनुमति मिलने के बाद ही बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी ने बिना अनुमति के फीस बढ़ाई है ताे उसकी जांच की जाएगी।
April 15, 2022

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

रोहतक : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अघोषित कट का सिलसिला हो गया। बिजली निगम के रिकार्ड में तीन बार कट लगे, लेकिन लोगों ने शिकायत करके अघोषित कट की पोल खोली। सुबह से शाम तक अलग-अलग जगहों से 422 शिकायतें करके बिजली सप्लाई रोकने की बात कही और सप्लाई जल्द देने पर जोर दिया है। जवाब में निगम के कर्मचारी केवल आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दे पाए। घंटों के कट के बाद लाइट आई। इसके अलावा अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लाइट नहीं आई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी रही।
शहर में सुबह से शाम तक अलग-अलग समय के दौरान 6 फाल्ट आए। जिससे अलग-अलग समय में सैनिक विहार, बड़ा बाजार, डीएलएफ कॉलोनी, आदर्श नगर, देवपुरी, डेयरी मोहल्ला, सेक्टर 14, सुखपुरा चौक, गोहाना स्टैंड, गुरुनानक पुरा, प्रेम नगर, लाड़ौत रोड, सोनीपत बस स्टैंड, सुपवा चौक, हिसार रोड, की कॉलोनियों में दिन में कई बार लाइट गायब रही। लाइट गायब होने का समय आधे घंटे से एक घंटे तक रहा। दिनभर में 422 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें लाइट नहीं मिलने की शिकायत की गई। इस पर निगम के कर्मचारियों ने जल्दी लाइट आने की तसल्ली दी।
*रिकार्ड में इतनी तो असलियत में कितनी होगी कटौती*

बिजली निगम के रिकार्ड में सुबह 8 बजे से 8:20 बजे तक कट लगा।

 इसके बाद 12 बजे से 12:46 बजे तक कट लगा। फिर 1:38 बजे से 02:08 बजे तक कट लगा।

सुबह से शाम तक ऐसे बढ़ती रही बिजली की खपत

सुबह आठ बजे तक 320 मेगावाट
सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक 350 मेगावाट

दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 400 मेगावाट

शाम चार बजे से शाम आठ बजे तक 500 मेगावाट

सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई

शहर में लोड बढ़ने से कुछ दिक्कतें होने पर भी तत्परता से काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेतों की तरफ जाने वाली लाइनों की सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई है। गांवों के आबादी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जा रही है। - अशोक यादव, एससी, बिजली निगम रोहतक