Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Saturday, October 17, 2020

October 17, 2020

भाजपा नेता बोले- उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे बरोदा हलके की तस्वीर बदल दूंगा- योगेश्वर दत्त

भाजपा नेता बोले-उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे,बरोदा हलके की तस्वीर बदल दूंगा- योगेश्वर दत्त 

भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने नामांकन पत्र भरा

गोहाना : भारतीय जनता पार्टी के बरोदा विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। इससे पूर्व भाजपा के बरोदा रोड स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी जनसमूह ने पार्टी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के जनसमूह को चार्ज करते हुए आह्वान किया कि हमें इस उपचुनाव में इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करनी है। मंच पर भाजपा के बरोदा प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त,केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़,करनाल से सांसद संजय भाटिया,कृषि मंत्री जेपी दलाल, जिला अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, रामविलास शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, दादा बलजीत मलिक, सांसद धर्मवीर, कृष्ण लाल पंवार,विधायक कमलेश ढांडा,कैलाशो सैनी पूर्व सांसद कुरुक्षेत्र, पूर्व विधायक कविता जैन,गोहाना नगर परिषद की चेयरमैन रजनी विरमानी, डॉ बनवारी लाल व विधायक डॉ कृष्ण लाल के साथ-साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री बालियान ने दिया योगेश्वर दत्त को आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं केवल और केवल पहलवान योगेश्वर दत्त को आशीर्वाद देने यहां आया हूं।अगर आलाकमान आज बरोदा के प्रत्याशी के रूप में पहलवान को टिकट नहीं देती,शायद मैं आज यहां नहीं आता। पहलवान योगेश्वर ने हमारे देश का नाम देश के साथ-साथ विदेशों में भी ऊंचा किया है। देश में कुश्ती को अगर किसी ने जिंदा किया है तो वह केवल और केवल योगेश्वर दत्त हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की झूठी चौधर के चक्कर में बरोदा हल्का विकास से अछूता रहा है। ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी,युवा और ईमानदार योगेश्वर दत्त को बरोदा की महान जनता ने जाती-पाती के भेद से ऊपर उठकर अपना लिया है। पहलवान की अपनी कोई जाति नहीं होती,36 बिरादरी का घी पी पीकर,योगेश्वर पहलवान बने हैं। मैं बरोदा की जनता से आह्वान करूंगा कि वह कमल के निशान वाला बटन दबाकर पहलवान योगेश्वर दत्त को विजयी बनाएं।

कांग्रेस की राजनीति झूठ के सहारे- ओमप्रकाश धनखड़

नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मंच पर खड़े होकर कहा की एक खिलाड़ी अपने दम पर देश का नाम पूरे विश्व में करवा सकता तो फिर अपने हलके के लिए विकास कार्य भी करवा सकता है।पहलवान ने हल्के की सेवा के लिए डीएसपी के पद से इस्तीफा दे दिया तो आप लोगों ने भी उसको सेवा का एक मौका देना चाहिए। आज कांग्रेस की राजनीति झूठ के सहारे चल रही है। झूठ के सहारे किसानों में भ्रम फैलाकर अपनी राजनीति को वह जिंदा रखे हुए है। लेकिन,सच यह है कि कांग्रेस का झूठ नहीं बिकेगा । आज कांग्रेस में केवल विचार बदलू लोग बचे हुए हैं। कांग्रेस ने अपने ही घोषणापत्र और अपनी ही बनाई रिपोर्टों को दरकिनार कर केवल विरोध के नाम पर विरोध करना शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि पार्टी सत्ता में आने पर कृषि उपज मंडी समितियों के कानून में संशोधन करेगी। इसके साथ कृषि उपज के निर्यात और दूसरे राज्यों में व्यापार पर लगे सभी प्रतिबंधो को  समाप्त किया जाएगा,पर जब आज ये काम हो रहे हैं तो इनका विरोध कर रही है। कांग्रेस द्वारा एक माहौल बनाया जा रहा है कि मंडियां बंद हो जाएंगी, एमएसपी को खत्म कर देंगे, किसान की जमीन को बड़े बड़े कारपोरेट घरानों को बेच देंगे।जबकि, ऐसा कुछ नहीं होना है। मंडियां पहले की तरह रहेंगी, फसलों का एमएसपी पहले की तरह ही मिलेगा। किसानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं, वे कांग्रेस के भ्रम में ना आएं। उन्होंने कहा कि किसानों को पीछे रखना कांग्रेस की फितरत है। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश का किसान भी खुशहाल हो समृद्ध हो। और अंत में कहा कि वक्त के हिसाब से बदलाव भी जरूरी है इसलिए बरोदा में बदलाव आप ही ला सकते हैं।

विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं- योगेश्वर दत्त

नामांकन भर लोगों के बीच आशीर्वाद लेने  पहुंचे योगेश्वर दत्त ने कहा,मैं केवल आप लोगों के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। मेरा केवल एक ही मकसद है कि बरोदा हलके का विकास करवाना। मैं आप लोगों से केवल 4 साल मांगने आया हूं। अगर मैं आपको दिए हुए वादों पर खरा नहीं उतरता हूं तो आप मुझे दोबारा मौका मत देना। मैंने अपना डीएसपी का पद केवल और केवल आप लोगों की सेवा करने के लिए ही त्यागा है। अब अगर आप अपना आशीर्वाद मुझ दोगे तो मैं बरोदा हलके की तस्वीर बदल दूंगा।

राज में हिस्सा करना सीख लो तभी तुम्हारा विकास संभव

डॉ केसी बांगड़ ने मंच से भाजपा और जजपा के गठबंधन को इस उपचुनाव के लिए काफी अहम बताया। बांगड़ ने कहा कि हमारा गठबंधन तो भाजपा से काफी पुराना है। दुष्यंत चौटाला ने तो केवल रीत को आगे बढ़ाया है। दुष्यंत चौटाला से पहले अजय चौटाला,चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सभी ने गठबंधन से सरकार बनाई है। इस उपचुनाव को गठबंधन लड़ेगा और भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा। डॉक्टर बांगड़ ने कहा कि बिना किसी के बहकावे में आए गठबंधन के उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाएं। जाते-जाते उन्होंने एक काफी महत्वपूर्ण बात कह डाली। उन्होंने छोटूराम की उन पंक्तियों का जिक्र किया जो आज के समय बरोदावासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बांगड़ ने कहा कि चौधरी छोटूराम हमेशा से एक बात कहते थे की प्रदेशवासियों "राज में हिस्सा करना सीख लो तभी तुम्हारा विकास संभव है"।

योगेश्वर को आप भी एक मौका दें- रामबिलास शर्मा

पहलवान योगेश्वर दत्त को टिकट मिलने पर आशीर्वाद देने आए रामविलास शर्मा ने कहा कि आज आप लोगों का प्यार देखकर ऐसा लग रहा है,जैसे योगेश्वर कोई मेडल ले आया हो। गठबंधन के प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त को टिकट मिलने पर रामविलास शर्मा ने कहां कि जब योगेश्वर दत्त कुश्ती जीत के आता था तो गांव के और आसपास के जमीदार इनाम में दूध,घी व दही दे देते थे यह उस दूध,घी और दही का ही परिणाम है कि योगेश्वर पहलवान खेल में नाम चमकाने के बाद अब राजनीति में अपना नाम चमकाने जा रहा है। योगेश्वर दत्त ने जनता की सेवा के लिए अपने डीएसपी पद से भी इस्तीफा दे दिया था ताकि वह आप लोगों के बीच में रहकर आप की सेवा कर सके। अब आप का भी फर्ज बनता है कि आप भी उन्हें एक मौका दें ताकि वह बरोदा की तस्वीर बदलने में कामयाब हो।
October 17, 2020

लिव-इन केस:लड़के की उम्र 21 साल से कम होने पर पुलिस ने सुरक्षा देने से किया था मना, हाईकोर्ट ने कहा-सुरक्षा करना राज्य का कर्तव्य

लिव-इन केस:लड़के की उम्र 21 साल से कम होने पर पुलिस ने सुरक्षा देने से किया था मना, हाईकोर्ट ने कहा-सुरक्षा करना राज्य का कर्तव्य

चंडीगढ़ : गुरदासपुर के प्रेमी जोड़े की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा महत्वपूर्ण फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि घर से भागा प्रेमी जोड़ा सुरक्षा पाने का हकदार है, भले ही उनमें से एक की उम्र शादी के योग्य न हो और दोनों लिव-इन में रह रहे हों। दरअसल, कानून के तहत शादी के लिए लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, लेकिन गुरदासपुर में बीते दिनों इसके उलट एक मामला सामने आया।
यहां मनदीप कौर नामक लड़की एक लड़के से प्यार करती है, जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे हैं। ऐसे में दोनों ने घर से भागकर 20 सितंबर को पंचकूला में प्रेम विवाह कर लिया। फिर पुलिस प्रोटेक्शन मांगी तो उम्र का कानून आड़े आ गया। हालांकि दोनों बालिग हैं, लेकिन कानून के मुताबिक मनदीप कौर के प्रेमी की उम्र विवाह योग्य (21 साल) न होकर 20 साल 6 महीने ही थी। इसके चलते पुलिस प्रोटेक्शन की मांग पूरी होने में दिक्कत आई।
दोनों ने इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगा दी। हाईकोर्ट में जस्टिस अरुण मोंगा की बेंच के समक्ष सुनवाई के दौरान मनदीप कौर और उसके प्रेमी एक-दूसरे से प्यार करने का दावा किया। दोनों ने कहा कि वो माता-पिता द्वारा पैदा किए गए हालात से मजबूर होकर कोर्ट की शरण में आए हैं। उन्होंने कहा कि वो परिपक्व हैं और अपने अच्छे-बुरे के बारे में सोच सकते हैं। दोनो ने बैच को बताया कि उन्होंने 20 सितंबर को पंचकूला में विवाह किया है।
इस पर जस्टिस मोंगा ने कहा कि दोनों का विवाह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मान्य नहीं है, लेकिन यह मुद्दा नहीं है। उन्हें जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए गुरदासपुर के जिला पुलिस प्रमुख को जोड़े की सुरक्षा का आदेश दिया है।
कोर्ट की तरफ से आदेश में लिखा गया है कि भले ही उनका रिश्ता अमान्य है। यह हिंदू विवाह अधिनियम की धारा पांच का उल्लंघन है कि वर्तमान मामले में याचिकाकर्ता लड़का विवाह योग्य (21 साल) आयु नहीं रखता और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है, लेकिन दोनों अपने जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करने का हकदार हैं।
नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करना राज्य का बाध्य कर्तव्य है। ऐसे में एसएसपी याचिकाकर्ता जोड़े द्वारा सुरक्षा की मांग के आवेदन की जांच करके उचित निर्णय लेकर उनकी जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करें।
October 17, 2020

अक्टूबर 2019 में उपाध्यक्ष का पद गंवाने के बाद अज्ञातवास झेल रहे अरविंद को चैयरमैन पद से मिली ताकत

अक्टूबर 2019 में उपाध्यक्ष का पद गंवाने के बाद अज्ञातवास झेल रहे अरविंद को चैयरमैन पद से मिली ताकत

 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव ने राव इंद्रजीत सिंह अहीरवाल में भाजपा के ताकतवर चेहरा बनकर उभरे। अहीरवाल में राव प्रमुख प्रतिद्वंद्धी माने जाने वाले कदावर नेता राव नरबीर सिंह टिकट से वंचित कर सक्रिय राजनीति हाशिए पर पहुंचाने के बाद राव इंद्रजीत सिंह का जलवा प्रदेश मंत्रीमंडल गठन में भी दिखाई दिया। राव नरबीर सिंह का पत्ता काटने के बाद
रिटायर्ड आईएएस अफसर अभय सिंह के दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद भी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिल पाने से पार्टी में राव इंद्रजीत सिंह का कद एकाएक बढ़ गया। रामपुरा हाउस विरोधी छवि के कारण प्रदेश मंत्रीमंडल में अभय सिंह यादव की जगह रामपुरा हाउस समर्थक ओमप्रकाश यादव को जगह मिलने के बाद भाजपा अहीरवाल में राव इंद्रजीत सिंह के ईद-गिर्द घूमती दिखाई दी।

*राव इंद्रजीत सिंह को पहला झटका* सुभाष बराला की जगह प्रदेश भाजपा की कमान संभालने वाले ओमप्रकाश धनखड़  ने दिया। राव इंद्रजीत सिंह के गृह जिले रेवाड़ी सहित अहीरवाल के चार जिलों रेवाड़ी, गुरूग्राम, महेंद्रगढ़-नारनौल व नूंह में व्यक्ति विशेष समर्थक की बजाय संगठन के कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
जिनमें रेवाड़ी में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हुकमचंद यादव, महेंद्रगढ़ में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के बेटे राकेश शर्मा, गुरुग्राम में गार्गी कक्कड़ तथा नूंह में पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र पटेल को जिम्मेदारी सौंपी। रेवाड़ी में तत्कालीन जिला अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल निधन के बाद जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला महामंत्री अमित यादव व प्रीतम चौहान के अलावा राव इंद्रजीत सिंह व राव नरबीर समर्थक कई पार्टी नेता इस दौड़ में शामिल थे।

लगा था बड़ा झटका

अक्टूबर 2019 में वैसे तो कई उल्टफेर हुए। अहीरवाल की राजधानी कहे जाने वाले रेवाड़ी जिले के तीन विधायकों में से केवल बावल से डॉ. बनवारी लाल ही दोबारा टिकट पाने में सफल रहे थे तथा राव इंद्र्रजीत सिंह की सहमति नहीं मिल पाना इसकी मुख्य वजह मानी गई थी। रेवाड़ी में रणधीर कापड़ीवास की बजाए राव इंद्रजीत सिंह समर्थक सुनील मुसेपुर को टिकट मिला था, जबकि कोसली में संगठन और राव दोनों में आस्था रखने वाले लक्ष्मण सिंह को विक्रम सिंह जगह उम्मीदवार बनाया गया था।
अहीरवाल में राव इंद्रजीत सिंह के प्रमुख प्रतिद्वंद्धी एवं मुख्यमंत्री के करीबी राव नरबीर सिंह की बादशाहपुर सीट छीनने के बाद रेवाड़ी से उनकी जगह सुनील यादव को टिकट देने के पार्टी के फैसलें ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया था। भाजपा की आपसी लड़ाई के चलते ही मजबूत स्थिति में होते हुए भी भाजपा को रेवाड़ी सीट से हाथ धोना पड़ा था।

अब हो सकता है

विधानसभा चुनावों में राव नरबीर सिंह जैसे कद्दावर नेता व मंत्रीमंडल गठन में अभय सिंह यादव की अनदेखी के बाद से पार्टी कैडर कार्यकर्ता स्वयं को ठगा सा महसूस करने लगे थे। समय-समय पर सोशल मीडिया पर भी इसकी आहट सुनाई देने लगी थी। करीब एक साल बाद अरविंद यादव को मिली चैयरमैनी ने संगठन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को फिर से पंख लगा दिए हैं। इससे संगठन व पार्टी को कितनी मजबूती मिलेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
October 17, 2020

लॉ एंड ऑर्डर:अनिल विज ने हर जिले के एसपी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सभी से पूछा- गृहमंत्री के दफ्तर से पहुंची शिकायतों पर कितना काम किया

लॉ एंड ऑर्डर:अनिल विज ने हर जिले के एसपी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सभी से पूछा- गृहमंत्री के दफ्तर से पहुंची शिकायतों पर कितना काम किया

चंडीगढ़ : एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क की ओर से 28 दिन पहले आम लोगों की गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय से मिलने वाली शिकायतों के 90 प्रतिशत निपटान का दावा किए जाने के बाद अब विज ने सभी जिलों की शिकायत का स्टेटस मांग लिया है। सभी एसपी को बताना होगा कि उनके जिले से संबंधित कितने ऐसी शिकायतें थी, जो गृह मंत्री कार्यालय के जरिए उन तक पहुंची और उन पर कितना काम हुआ।
यदि नहीं हुआ तो उसके बारे में भी बताना होगा। गृह मंत्री विज ने इसे लेकर होम सेक्रेट्री और डीजीपी को आदेश जारी किए हैं। डीजीपी पूरी रिपोर्ट लेकर उन्हें सौंपेंगे। ऐसे में अब यह सामने आएगा कि गृह मंत्री के कार्यालय के जरिए मिलने वाली शिकायतों काे एसपी कितना गंभीरता से ले रहें हैं। ऐसे में अब गृह मंत्री पूरी रिपोर्ट लेंगे और कार्यवाही न करने वाले एसपी को इसका जवाब देना पड़ सकता है।
विज ने गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद एसपी से जानकारी मांगी थी, जिनके जिलों में एक हजार से ज्यादा केस पेंडिंग थे। 13 जिलों के एसपी से स्पष्टीकरण मांगा था। गृहमंत्री विज के कार्यालय में अब तक उनके से जुड़े विभागों की करीब 35 हजार शिकायतें लोगों की पहुंची है। पिछले माह ही एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने दावा किया था कि 9384 शिकायतों में 8755 का निस्तारण कर दिया है।
आईजीपी एचएपी मधुबन, प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला, तृतीय बटालियन एचएपी हिसार, 5वीं बटालियन एचएपी मधुबन, आईआरबी भोंडसी, सीआईडी और टेलिकाॅम कार्यालय में 100 प्रतिशत शिकायतों का निपटान का दावा किया गया था। जबकि जन शिकायतों के निपटारे में जिला पुलिस का प्रदर्शन 89 से 97 प्रतिशत के बीच रहा है।
October 17, 2020

विधायक VS सिविल सर्जन:भ्रष्टाचार की जांच के लिए गुहला और कैथल पहुंची 3 डायरेक्टर्स की टीम, साढ़े तीन घंटे चली पूछताछ

विधायक VS सिविल सर्जन:भ्रष्टाचार की जांच के लिए गुहला और कैथल पहुंची 3 डायरेक्टर्स की टीम, साढ़े तीन घंटे चली पूछताछ

कैथल : विधायक लीलाराम की सिफारिश पर आउटसोर्सिंग में भ्रष्टाचार व नशे में रहने के आरोपों के बाद बिना जांच के ही सिविल सर्जन डाॅ. जयभगवान जाटान को सस्पेंड करने के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। भ्रष्टाचार व नशे में रहने के आरोपों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के तीन डायरेक्टर्स डाॅ. वंदना गुप्ता, डाॅ. बीके राजौरा व डाॅ. अश्रुदीन की टीम कैथल पहुंची।
विधायक ने जो चिट्ठी लिखी थी, उसमें गुहला पीएचसी में समाना पंजाब के तीन कर्मचारियों को रुपए लेकर आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के आरोप थे। टीम पहले सुबह 10 बजे गुहला पहुंची। इसके बाद टीम कैथल सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची। टीम ने दोनों जगह करीब साढ़े तीन घंटे तक आउटसोर्सिंग पर भर्ती किए गए व अस्पताल के स्टाफ सदस्यों से पूछताछ कर सबूत जुटाए। टीम ने सवाल-जवाब व रिपोर्ट का खुलासा करने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के सिविल सर्जन के पक्ष में उतरने व पीएनडीटी रेड के दौरान विधायक द्वारा आरोपी डाॅक्टर को बचाने के लिए किए फोन की ऑडियो वायरल हो गई थी। इससे विधायक बैकफुट पर आ गए थे।
एसोसिएशन के बढ़ते दबाव के चलते सिविल सर्जन के बहाली के आदेश का इंतजार था, लेकिन विभाग की टीम ने जांच के लिए पहुंचकर चौंका दिया है। एचसीएमएसए के राज्य प्रधान डाॅ. जसबीर परमार ने कहा कि सिविल सर्जन पर लगाए सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। 15 अक्टूबर तक बहाल न करने पर प्रदेश में हड़ताल की चेतावनी दी थी। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार तक बहाली का आश्वासन दिया है।
October 17, 2020

धोखाधड़ी:एजेंटों ने दो बच्चों का नासा का टूर-पासपोर्ट पांच लाख रुपए में पंजाब में बेचा, महिला समेत 5 गिरफ्तार

धोखाधड़ी:एजेंटों ने दो बच्चों का नासा का टूर-पासपोर्ट पांच लाख रुपए में पंजाब में बेचा, महिला समेत 5 गिरफ्तार

कैथल : पूंडरी ध्रुव स्कूल के दो विद्यार्थियों को अमेरिका नासा भेजने के नाम पर धोखे देने और बच्चों के पासपोर्ट व वीजा को आगे 2.50-2.50 लाख रुपए में बेचने के महिला समेत पांच आरोपी को पूंडरी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विद्यार्थियों को भेजने की बजाय उनके पासपोर्ट व वीजा पर अन्य लोगों को विदेश भेजा गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी क्लिक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के मालिक मृदुल कापड़ी को गिरफ्तार कर दो दिन का रिमांड हासिल किया था। पूछताछ के बाद गिरोह में शामिल महिला बलबीर कौर उग्गी निवासी पंजाब समेत चेतन सभ्रवाल निवासी चंडीगढ़, तिलकराम निवासी चौहल पंजाब व बलराज निवासी तलवंडी भारो पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है।
मृदुल कापड़ी ने खुलासा किया कि उन्होंने व चेतन सभ्रवाल ने पासपोर्ट आरोपी तिलक राम व बलराज को बेच दिए थे। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविकांत निवासी जडौला व राजेश कुमार निवासी पूंडरी ने दो अलग अलग मामलों में शिकायतें दी थी कि उनके बच्चे ध्रुव पब्लिक स्कूल पूंडरी में पढ़ते थे।
स्कूल प्रिंसिपल ने कहा था कि वह स्कूल के बच्चों को एजुकेशन टूर पर नासा ले जाना चाहती है। बच्चे को नासा भेजने में 2.50 लाख रुपए खर्च होने की बात कही गई। जिसमें 30 हजार रुपए पासपोर्ट बनवाने व वीजा लगवाने के लिए पहले ले लिए। बकाया 2.20 लाख रुपए बच्चे के टूर पर जाते समय देने की बात हुई। लेकिन आरोपियों ने पासपोर्ट गुम होने की बात कही है।
October 17, 2020

स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना एक अच्छा साधन है: हरप्रीत

स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना एक अच्छा साधन है: हरप्रीत 

जींद :  गांव कंडेला में राष्ट्रीय खाद्य दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से युवा मंडल कंडेला के सहयोग से साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस प्रतियोगिता में रामकेश शर्मा संचालक हरियाणा स्पोर्ट्स वियर ने मुख्य रूप से शिरकत की।

इस कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक हरप्रीत ने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य के लिए साइकिल रेस बहुत जरूरी व आवश्यक है, युवाओं ने साइकिल खेल में भी अपनी हिस्सेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि साइकिल पर्यावरण प्रदूषण को बचाने में भी लाभदायक है और शारीरिक बीमारियों से निजात दिलाता है।

इस दौरान गांव के पवन रेढू प्रिंसिपल सी आर आईटीआई व रामकेश रेढू समाजसेवीओ ने मुख्य अतिथियों ने मंच संचालन करके स्वागत किया।

इसी दौरान रामकेश शर्मा व दादा लख्मी वैध ने युवाओं को आशीर्वाद देकर हौसला बढ़ाया और युवा मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा देश की रीड की हड्डी है, अगर युवा सही दिशा में जाएं तो अपने समाज का नाम ऊंचा कर सकता है । क्योंकि आज तक जो भी बदलाव आया है वह युवाओं ने ही किया है, युवा अपने आप में समर्पण होता है। 
इस कार्यक्रम के दौरान युवा मंडल के प्रधान बिट्टू कंडेला ने बताया कि इस साईकिल रेस प्रतियोगिता में कुल 29 खिलाड़ियों ने भाग लिया और जिसमे अंकित ने प्रथम, सोमवीर ने द्वितीय व विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 कंडेला ने कहा कि हम नशे के खिलाफ हैं ओर इस प्रकार के कार्यक्रम अपने आस-पास के सभी गांवों मे कर रहे हैं ताकि युवा नशे से दूर रहे और खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि अपना समाज व देश उन्नति कर सके। 

इस दौरान मास्टर हरदीप, अमित रेड्डू, मनीष रेढू, राकेश, हरीश, प्रदीप,अजय, सौरव कंसाला, मनजीत बोहतवाला, जसवंत बाल्मीकि, सोनू, दिनेश आदि ओर भी युवा मौजुद रहे।
October 17, 2020

कोरोना का सैंपल लेने आई टीम पर बरसाए लात-घूसें

कोरोना का सैंपल लेने आई टीम पर बरसाए लात-घूसें

 रेवाड़ी :( पंकज कुमार ) गांव ढाकिया में कोरोना  संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैंपल लेने गई टीम के एक सदस्य के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। आरोपितों ने जातिसूचक शब्द भी बोले। कर्मचारी ने आरोपितों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है।
धारूहेड़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में गांव खटावली निवासी हरिकिशन ने बताया कि वह मसानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। गुरूवार को मसानी स्वास्थ्य केंद्र से टीम गांव ढाकिया में कोविड के सैंपल लेने के लिए गई थी।
वह भी टीम में शामिल थे। इसी दौरान ढाकिया निवासी धीरज, हरिओम, जसबीर व सतेंद्र ने हरिकिशन के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक शब्द बोले। शाम को हरिकिशन ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
डीएसपी अमित भाटिया ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने हरिकिशन के बयान पर धीरज, हरिओम, जसबीर व सतेंद्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व जातिसूचक शब्द बोलने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Friday, October 16, 2020

October 16, 2020

अभी भी हरियाणा के गन्ना किसानों का उत्तराखंड की चीनी मिल में करोड़ों बकाया

अभी भी हरियाणा के गन्ना किसानों का उत्तराखंड की चीनी मिल में करोड़ों बकाया

 गोहाना : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने उत्तराखंड में इकबालपुर चीनी मिल में फंसी हुई हरियाणा के किसानों की करोड़ों रुपये की गन्ने की पेमेंट दिलवाने की मांग की है। भाकियू द्वारा चीनी मिल से गन्ने की पेमेंट दिलवाने के लिए बृहस्पतिवार को एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि वर्ष 2016-17 में गन्ना पेराई सत्र के दौरान हरियाणा प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा गन्ने की पेराई न होने पर प्रदेश के काफी किसानों द्वारा उत्तराखंड में इकबालपुर चीनी मिल में अपना गन्ना डाला गया था। प्रदेश के किसानों द्वारा इस चीनी मिल में करीब 40 करोड़ रुपये का गन्ना डाला गया था।
प्रदेश उपाध्यक्ष नरवाल के अनुसार इस पेमेंट में से आज भी हरियाणा के किसानों की करोड़ रुपये की पेमेंट चीनी मिल की तरफ बकाया है। चीनी मिल से पेमेंट करवाने की मांग को लेकर भाकियू द्वारा कई बार सरकार से अनुरोध किया जा चुका है लेकिन अब तक चीनी में फंसी हुई पेमेंट नहीं करवाई गई।
नरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी की ओर भी प्रदेश के किसानों की सैकड़ों करोड़ रुपये की फसल खराबे की पेमेंट बकाया है। उन्होंने कहा कि सरकार दोनों जगह फंसी हुई किसानों की उक्त पेमेंट जल्द करवाए।
October 16, 2020

प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति ने सीएम के नाम विधायक कृष्ण मिड्डा को सौंपा ज्ञापन

प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति ने सीएम के नाम विधायक कृष्ण मिड्डा को सौंपा ज्ञापन

मंदिर के लिए नहीं मिली दो करोड़ रुपए की ग्रांट

-क्षुब्ध प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति ने सीएम के नाम विधायक कृष्ण मिड्डा को सौंपा ज्ञापन

-रानी तालाब स्थित मंदिर के नाम पर भी उठाए सवाल, दुरुस्त करने की मांग

जींद, 16 अक्टूबर ( संजय तिरँगाधारी )

पूरे दो साल बीत जाने के बाद भी सीएम मनोहर लाल द्वारा घोषित दो करोड़ रुपए की अनुदान राशि न मिलने व रानी तालाब मंदिर का नाम दुरुस्त करने की मांग को लेकर सफीदों गेट स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर की प्रबंधक सीमिति श्री शिव प्राचीन महादेव ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन की प्रतियां महामहिम राज्यपाल, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी व डीसी जींद को भी प्रेषित की गई है।गुरुवार देर रात प्राचीन भूतेश्वर मंदिर की प्रबंधक सीमिति श्री शिव प्राचीन महादेव ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल प्रधान देसराज अरोड़ा की अगुआई में भाजपा के स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के निवास पर ज्ञापन देने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्ट के महासचिव रमेश सैनी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, मांगे राम प्रजापत, लाखन मल्होत्रा, बलराम, पंडित शिव कुमार, अनमोल गर्ग, भव्य सैनी, तरुण शर्मा, सोनू सैनी, योगेश सैनी, राहुल सैनी आदि शामिल थे।
सीएम मनोहर लाल के नाम विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि 13 अक्टूबर 2018 को सीएम मनोहर लाल ने कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में जिले में स्थित प्राचीन तीर्थों के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से दौरा किया था। इस दौरान वे पुराणों में वर्णित शहर के प्राचीन भूतेश्वर तीर्थ पर भी पहुंचे थे। उन्होंने इस प्राचीन तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी करने की घोषणा की थी। दो साल बीत जाने के बाद भी जीर्णोद्धार के लिए एक रुपया भी सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। इससे मंदिर प्रबंधक सीमिति व श्रद्धालुओं में रोष है। ज्ञापन में घोषित ग्रांट राशि शीघ्र जारी करने की मांग की गई।

*-रानी तालाब मंदिर के नाम पर भी उठाया सवाल*

ज्ञापन में शहर के बीचोंबीच स्थित रानी तालाब मंदिर के नाम पर भी सवाल उठाते हुए दुरुस्त करने की मांग उठाई गई। कहा गया कि रानी तालाब मंदिर का नाम राजस्व रिकार्ड में हरी कैलाश दर्ज है, मगर जिला प्रशासन उसे भूतेश्वर मंदिर के नाम से प्रचारित कर रहा है। करीब 25 साल पहले कांग्रेस शासन में दिवंगत मांगे राम गुप्ता के शहरी निकाय मंत्री रहते हुए जीर्णोद्धार के दौरान रानी तालाब मंदिर का नाम हरि कैलाश मिटाकर मुख्य द्वार पर भूतेश्वर लिख दिया गया था। आजकल रानी तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य फिर से चल रहा है तो इस मंदिर का नाम दुरुस्त किया जाए। यह तर्क भी दिया गया कि रानी तालाब और इसमें स्थापित मंदिर का निर्माण करीब 150-55 साल पहले जींद के महाराजा रघुबीर सिंह ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर कराया था। उस समय न तो वेद पुराण का समय था और न ही महाभारत काल या उससे पहले का समय था। पुराणों में शहर के जिन चार तीर्थों का उल्लेख है उनमें शामिल सफीदों गेट का प्राचीन भूतेश्वर मंदिर ही है।

-जब ग्रांट जारी नहीं करनी थी तो घोषणा ही क्यों की-रमेश सैनी

ज्ञापन देने के बाद श्री शिव प्राचीन महादे ट्रस्ट के महासचिव रमेश सैनी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि यदि ग्रांट जारी ही नही करनी थी तो घोषणा ही क्यों की गई। आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा गया कि दो साल बीत गए हैं एक रुपया भी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए नहीं मिला है। जबकि उस समय श्रद्धालुओं ने एक-एक पैसा एकत्रित कर लाखों रुपए सीएम मनोहर लाल के स्वागत पर खर्च किया था। जिसमे सभी वर्गों के व विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े श्रद्धालु शामिल थे। 
रानी तालाब मंदिर के संबंध में कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में इसका नाम हरि कैलाश मंदिर है, जो कांग्रेस शासन में मुख्य द्वार से मिटा दिया था। यह नई पीढ़ियों के साथ धोखा है और ऐतिहासिक इमारतों के मूल स्वरूप को बिगाड़ने की साजिश है। कहा कि रानी तालाब व इसमें स्थापित मंदिर शहर की शान है, जिसका समय-समय पर जीर्णोद्धार होना चाहिए, मगर ऐतिहासिक तत्थों से छेड़छाड़ कर नहीं। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने उन तीर्थों को अपने तहत शामिल किया है, जो महाभारत कालीन त उससे पहले के है। जींद के रानी तालाब उस कसौटी पर खरा नहीं उतर रहा है। उन्होंने मांग की कि रानी तालाब मंदिर का नाम हरि कैलाश मंदिर दुरुस्त किया जाए, ताकि आने वाली नई पीढ़ियों को सही जानकारी मिल सके।

*-बड़ौदा उपचुनाव के बाद मामले का हल निकाला जाएगा-मिड्डा*

प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति के प्रतिनिधिमंडल को विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन सीएम को भेज दिया जाएगा और बड़ौदा उपचुनाव के बाद इस मसले को अर्बन लोकल बॉडी मंत्रालय संभाल रहे अनिल विज से मुलाकात कर मामले का हल कराया जाएगा। जिला प्रशासन से भी इस सिलसिले में बात की जाएगी
October 16, 2020

जेजेपी विधायक जोगी राम ने चेयरमैन का पद अस्वीकार किया

जेजेपी विधायक जोगी राम ने चेयरमैन का पद अस्वीकार किया

हिसार :  बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने सरकार द्वारा बनाए गए चेयरमैन पद ग्रहण करने से इन्कार कर दिया है। तीन विधेयक को लेकर उन्हाेंने कहा विधेयक सही नहीं है तो कैसे सरकारी पद ग्रहण करू। जब तक तीन अध्यादेशों को ठीक नहीं किया जाता तब तक कोई सरकारी पद का लाभ नहीं लेंगे। 
उन्होंने तीनों अध्यादेशों को किसान विरोधी बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा अगर बरवाला की जनता कहेंगी तो इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मेरी रात को बात हुई थी और मैंने उनका आभार जताते हुए जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और कहा कि आपने गलत समय में जिम्मेदारी दे दी जो मुझे स्वीकार नहीं है। उन्होंने ने कहा अगर बरोदा चुनाव के लिए अगर ड्यूटी लगाई गई तो प्रचार के लिए जाऊंगा। 

विधायक सिहाग को जेजेपी कोटे से चेयरमैन बनाया गया था। सिहाग की नियुक्त की बड़ी वजह सरकार के खिलाफ उनकी नाराजगी को कम करना था। सिहाग की नाराजगी को देखते उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला व भाजपा सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। 
सिहाग का राजनीतिक सफरनामा
जोगीराम सिहाग की पहचान समाजसेवी के रूप में थी। सिहाग समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में भी उतरने की इच्छा थी। इसे देखते राजनीति में भी दो-दो हाथ करने के मकसद से वर्ष 2000 में जोगीराम सिहाग ने नगर पार्षद का चुनाव लड़ा और वे पार्षद निर्वाचित हुए। वर्ष 2005 में घिराय विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सिहाग चुनाव हार गए। वर्ष 2009 में सिहाग ने परिसीमन के बाद घिराय हलका टूटने पर बरवाला हलके को अपना चुनाव क्षेत्र बनाया। बरवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर ही चुनाव लड़ा और 11500 वोट प्राप्त किए। बाद में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वर्ष 2014 में भाजपा ने सिहाग की बरवाला से टिकट काट दी। इस बात से सिहाग नाराज भी हुए, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने किसी तरह इन्हें मना लिया और प्रदेश में पहली बार मनोहर सरकार बनने के बाद जोगीराम सिहाग को हरियाणा राज्य हाऊसिंग कॉपरेटिव फैडरेशन का चेयरमैन बनाया गया। सिहाग वर्ष 2019 में बरवाला से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने टिकट काट दिया। इससे नाराज सिहाग ने जेजेपी में शामिल होते हुए बरवाला से चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक निर्वाचित हुए।
October 16, 2020

अविश्वास प्रस्ताव से पहले आत्महत्या:नगर पालिका चेयरपर्सन का प्रतिनिधत्व कर रहे ससुर ने उन्हीं के ऑफिस में पंखे से लगाया फंदा, पार्षदों की बैठक रद्द

अविश्वास प्रस्ताव से पहले आत्महत्या:नगर पालिका चेयरपर्सन का प्रतिनिधत्व कर रहे ससुर ने उन्हीं के ऑफिस में पंखे से लगाया फंदा, पार्षदों की बैठक रद्द

फतेहाबाद : जिले के कस्बा जाखल में शुक्रवार सुबह नगर पालिका ऑफिस में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। यह शख्स पालिका की चेयरपर्सन सीमा गोयल का प्रतिनिधित्व कर रहा उनके ससुर नौहरचंद थे। शुक्रवार को सीमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था, लेकिन इससे ठीक पहले ही नौहरचंद ने प्रेजिडेंट के ऑफिस में पंखे से फंदा लगा लिया। इसके चलते आज की बैठक रद्द हो गई है।

बताते चलें कि जाखल नगर पालिका में कुल 13 पार्षद हैं, जिनमें से 9 चेयरपर्सन सीमा गोयल के खिलाफ हैं। इनका कहना है कि पिछले करीब डेढ़ साल से सीमा उनकी कोई पूछ नहीं कर रही। उनके इलाके में भी विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। नौबत सीमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तक आ पहुंची थी। इसी के चलते शुक्रवार को 11 बजे सभी 13 पार्षदों को बैठक के लिए आना था, लेकिन इससे पहले एक और खौफनाक घटना घट गई।
अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले चेयरपर्सन सीमा गोयल का प्रतिनिधित्व कर रहे उनके सुसर नौहरचंद ने उन्हीं के ऑफिस में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली बैठक भी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई। यहां पर पहुंचे टोहाना एसडीएम नवीन कुमार भी वापस लौट गए।
उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। फिलहाल इस मामले को लेकर अभी तक किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, मगर यह माना जा रहा है कि नौहरचंद ने यह कदम अविश्वास प्रस्ताव की बात से ही आहत होकर उठाया है।
October 16, 2020

प्रेम विवाह:मां ने मजदूरी कर दहेज का सामान जुटाया, बारात आने से 10 दिन पहले बेटी ने पड़ोसी से रचाई शादी

प्रेम विवाह:मां ने मजदूरी कर दहेज का सामान जुटाया, बारात आने से 10 दिन पहले बेटी ने पड़ोसी से रचाई शादी
















यमुनानगर : जिस बेटी की शादी के लिए मां फैक्टरी में मजदूरी कर पैसे जोड़ रही थी वह बेटी मां के सपनों को कुचलते हुए रात को घर से निकल गई और अपने पड़ोसी से शादी रचा ली। घर में दहेज देने के लिए सामान खरीद कर रखा हुआ था। 10 दिन बाद बेटी की घर में बारात आनी थी। मां अपने रिश्तेदारों से लेकर जान पहचान के लोगों को शादी के कार्ड तक दे चुकी है लेकिन बेटी के परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने से शादी की खुशियां गम में बदल गई।
लड़की की मां का आरोप है कि उसे नहीं पता कि उसकी बेटी ने शादी कर ली। पुलिस उसके घर पर आती है, बेटी की उम्र संबंधी दस्तावेज मांगती है। जब वह थाना से लेकर एसपी तक शिकायत दे चुकी है। महिला का आरोप है कि उसे शक है कि उसकी बेटी को जबरदस्ती रखा है। उसके साथ गलत किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है और वह मर्जी से शादी कर चुकी है।

*19 अक्टूबर को होनी थी शादी चार की रात को बेटी घर से लापता*

तीर्थ नगर की टपरी निवासी महिला ने एसपी को शिकायत दी है कि वह बेटी का परिवार की सहमति से रिश्ता कर चुकी थी। 19 अक्टूबर को बेटी की शादी तय की थी। वह शादी के लिए फर्नीचर समेत ज्वेलरी का सारा सामान खरीद चुकी थी। चार अक्टूबर रात को उसकी बेटी को पड़ोसी ले गया। घर से बेटी एक जोड़ी सोने की बालियां, हस्तीबंद चांदी, पाजेब और दो लाख रुपए लेकर गई है।

*शादी के लिए कर्ज लिया था*

महिला का कहना है कि वह झाड़ू फैक्टरी में मजदूरी करती है। बेटी का यूपी में रिश्ता तय किया था। उसने शादी के लिए कर्ज लिया था। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसकी बेटी को कहीं पर छिपाकर रखा हुआ है। इसे लेकर उसने शिकायत सदर यमुनानगर थाने में दी थी।

*लड़की शादी कर चुकी, अपने ससुराल में है*

सदर यमुनानगर थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से शादी कर चुकी है। कोर्ट में भी वह बयान दे चुकी है कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है। अब लड़की अपने ससुराल में है। शादी के बाद लड़की और उसकी मां के बीच बातचीत भी कराई गई है।
October 16, 2020

बरोदा से कांग्रेस व् इनेलो ने प्रत्याशी घोषित किये, इन नेताओं को बनाया उमीदवार

बरोदा से कांग्रेस व् इनेलो ने प्रत्याशी घोषित किये, इन नेताओं को बनाया उमीदवार

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सांसद सुपुत्र दीपेंद्र हुड्डा अपने खासमखास कार्यकर्ता इंदुराज नरवाल उर्फ भालू को बरोदा से कांग्रेस का टिकट दिलाने में कामयाब हो गए है । ज्ञात रहे अर्थ प्रकाश ने पहले ही बरोदा सीट को लेकर स्पष्ट क्र दिया था की कांग्रेस ने काफी माथापच्ची के बाद बरोदा से इंदुराज नरवाल उर्फ भालू को अपना कैंडिडेट बनाने का फैसला किया है।
आपको इंदुराज नरवाल उर्फ भालू के बारे में बताते चले की ये पूर्व जिला पार्षद हैं और रिंढाणा गांव निवासी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत अनेक कोंग्रेसी नेता इंदुराज नरवाल का नामांकन दाखिल करने गुहाना पहुंच चुके है । जबकि इनेलो ने बरोदा से जोगिंदर सिंह मालिक को प्रत्याशी घोषित किया है उनका नामांकन दाखिल करने के लिए अभय चौटाला गोहाना पहुंच गए है। दूसरी ओर पता चला है की डॉक्टर कपूर सिंह नरवाल पंचायती उमीदवार के तोर पर पर्चा दाखिल करेंगे । ज्ञात रहे भाजपा पहले ही पूर्व प्रत्याशी योगेश्वर दत्त शर्मा को पुनः प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।


फिलहाल इस खबर से जुड़ी जितनी जानकरी हमारे पास थी हमने आप तक पहुंचाई………अगर इस खबर से जुड़ा कोई अपडेट हमें मिलता है तो हम तक जरूर और जल्द से जल्द पहुंचाएंगे…

October 16, 2020

आक्रोश:किसानों के पक्ष में राष्ट्रीय महिला जाट मंच की सदस्य ने किया विरोध प्रदर्शन

आक्रोश:किसानों के पक्ष में राष्ट्रीय महिला जाट मंच की सदस्य ने किया विरोध प्रदर्शन

गुरुग्राम : ( विनीता )राष्ट्रीय महिला जाट मंच की महिलाओं ने गुरुवार को किसानों के पक्ष में राजीव चौक से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन कर बनाए गए कानूनों में बदलाव की मांग की। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं किसानों के रंग में रंगी नजर आई। तीन ट्रैक्टरों में सवार महिलाएं नारेबाजी करती हुई लघु सचिवालय पहुंची।

राष्ट्रीय महिला जाट मंच की संस्थापक रमा राठी ने बताया कि किसानों की फसल का न्यूनतम निर्धारित मूल्य मिलना चाहिए, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू होनी चाहिए और मंडियों का नवीनीकरण होना चाहिए। उक्त मांगों को लेकर महिला सदस्यों ने मौके पर आए तहसीलदार जावेन्द्र मलिक को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय महिला जाट मंच की उप-प्रधान डॉ पुष्पा धनखड़, नीलम गुलिया, आशा राठी ,मंजू देशवाल, गीतिका खत्री, सुमन हुड्डा , डॉ सुनीता कटारिया, डॉक्टर सोनू बल्हारा मौजूद थी।
October 16, 2020

बंदरबांट का विरोध करने की बजाय जनप्रतिनिधि भी बन गए अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत का हिस्सा

बंदरबांट का विरोध करने की बजाय जनप्रतिनिधि भी बन गए अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत का हिस्सा

 बहादुरगढ़ : विकास करने के नाम पर सरकारी पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा, लेकिन उसका पूरा फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा। अधिकारियों  की ठेकेदार से मिलीभगत और जवाबदेही की कमी के कारण लोगों को सुविधा तो नहीं मिलती, बल्कि नई समस्या  खड़ी हो जाती है। बादली रोड पर अंबेडकर स्टेडियम के सामने सड़क किनारे एक साथ तीन-तीन तरह के खंभे लगे हैं और उन पर स्ट्रीट लाइटें  लगी हैं। पहले से लगे खंभों पर लाइटें लगाने की बजाय नए खंभे क्यों लगाए गए? यह बड़ा सवाल है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इस मामले पर कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है।
जी हां, शहर में विकास के नाम पर जनता की गाढ़ी खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। योजनाएं बनाते समय ना तो मौके का निरीक्षण किया जाता और ना ही लोगों की जरूरत या सुविधा का आंकलन किया जाता। केवल ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के नाम पर एक के बाद एक योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी इस बंदरबांट का विरोध करने की बजाय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत का हिस्सा बन गए हैं।

*एक ही जगह तीन-तीन खंभे लगा दिए गए हैं*

शहर के बादली रोड पर अंबेडकर स्टेडियम के सामने हर गली के नुक्कड़ पर एक ही जगह तीन-तीन खंभे लगा दिए गए हैं। इनकी आड़ में हर रोज नए अस्थाई अतिक्रमण किए जा रहे हैं। एक तरह के खंभे बिजली की लाइन के हैं। जबकि दूसरी तरह के खंभे नगर परिषद ने ही कथित हाईमास्ट अथवा एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए हाल ही में लगवाए थे। फिर इनके ठीक साथ सटकर नगर परिषद ने उन्हीं स्थानों पर नए खंभे लगाकर सोलर स्ट्रीट लाइटें इंस्टॉल कर दी हैं। एक ही जगह पर तीन-तीन खंभे लगे होने के कारण हर रोज लोग परेशानियों का सामना करते हैं। अनियमित तरीके से लगाए गए ये खंभे जहां गली के मुहाने पर ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं। दूसरी तरफ अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। नए खंभे पुरानों से सटकर लगा दिए गए हैं, लेकिन ऐसा क्यों किया गया? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

*कई जगह ऐसी बर्बादी*

लोग भी इस मामले में फिजूलखर्च होने या भ्रष्टाचार होने की बात कर रहे हैं। यहां पहले से खंभे लगे थे। उन पर ही लाइटें लगाने की बजाय नए खंभे लगा दिए गए और उन पर करीब आधा किलोग्राम वजन की लाइटें टांग दी गई। पहले से खंभे लगे होने के बावजूद नए खंभे लगाने का मामला सिर्फ बादली रोड का ही नहीं है। इससे पहले नाहरा-नाहरी रोड पर भी ऐसा ही नजारा देखा गया था। लोगों के अनुसार इस तरह से कई सड़कों पर सरकारी धन को पानी की तरह बहाया जा रहा है।

*जांच करवाई जाएगी*

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संबंधित अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। हालांकि आमतौर पर कोशिश की जाती है कि जहां खंभा ना हो, वहीं खंभा लगाकर लाइटें लगाई जाए। वहीं सोलर लाइटें लगाने का टेंडर अलग था और जरूरत अनुसार इनके खंभे लगाकर इंस्टॉल करवाया गया था। - नवीन धनखड़, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद 
October 16, 2020

कोरोना वायरस : 19 व 20 अक्टूबर को हरियाणा में दूसरा सीरो सर्वे करवाया जाएगा

कोरोना वायरस : 19 व 20 अक्टूबर को हरियाणा में दूसरा सीरो सर्वे करवाया जाएगा

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19  के प्रसार का पता लगाने के लिए 19 व 20 अक्टूबर को प्रदेशभर में दूसरा सीरो सर्वे करवाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 720 लोगों के सैम्पल एकत्रित किए जाएंगे।
विज ने इस दौरान राज्य में चलाए जाने वाले सीरो सर्वे के दूसरे दौर के अभियान की वर्चुअल शुरूआत की, जिसमें रेवाड़ी, नूहं, यमुनानगर, रोहतक व अम्बाला सहित अनेक जिलों के अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया। इस अभियान को पीजीआईएमएस रोहतक के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से इस माह के अंत तक पूरा करने की योजना है। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जोकि सर्वे संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। इसके लिए सर्वेक्षण करने वाली टीमों में एक चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स तथा एलटी सहित तीन सदस्य शामिल होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने 'कोविड-19 सीरो सर्वे मोबाइल ऐप' का भी शुभारम्भ किया। कहा कि यह मोबाइल ऐप यूजर फ्रेंडली होगा, जिसकी सहायता से ऑनलाइन डॉटा की प्रविष्टïी, जीयो टैगिंग, ऑफलाइन डॉटा प्रविष्टी तथा स्व-जनित एसएमएस की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण से कोविड-19 के प्रसार, रोकथाम के उपायों को डिजाइन और लागू करने में सहायता मिलेगी। इस सर्वे द्वारा लोगों में कोविड-19 की शरीर में बनने वाली एंटी-बॉडीज तथा संक्रमण के प्रसारण की प्रवृति का पता चल सकेगा। इस मोबाइल ऐप के निर्माण में आईटी इलेक्ट्रानिक्स और संचार विभाग के प्रधान सचिव एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव  वी उमाशंकर के निर्देश पर तैयार किया गया है। इसमें हरसक का भी सहयोग रहा है।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि रैंडम प्रक्रिया से लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे। इसमें शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक निर्धारित संख्या में शामिल होंगे। इससे पहले प्रदेश में अगस्त माह के दौरान पहला सीरो सर्वे करवाया गया था। विभाग में निदेशक डॉ. उषा गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रस्तुति दी।
October 16, 2020

हरियाणा में योगासनों को खेलों की सूची में शामिल करने की मिली स्वीकृति

हरियाणा  में योगासनों को खेलों की सूची में शामिल करने की मिली स्वीकृति

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष एवं गृहमंत्री अनिल विज  ने कहा कि राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए योगासनों को प्राथमिकता के आधार पर खेलों की सूची में शामिल करने हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।
आयुष मंत्री ने हरियाणा योग परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इसके लिए परिषद को अपने कार्यों, भावी कार्य योजनाओं के नीति निर्धारण पर बल देना चाहिए ताकि हरियाणा को योग में एक मॉडल स्टेट बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने तथा प्रदेश में विश्व स्तरीय ध्यान योग केन्द्र स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय शहरी निकाय विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी शहरों में योगशालाओं के निर्माण को प्राथमिकता दें ताकि राज्य का प्रत्येक नागरिक योग से लाभ उठा सके।

विज ने कहा कि प्रदेश में इस समय 594 योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित हो चुकी हैं। इनके अलावा अन्य पर निर्माण कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है। इसके साथ ही परिषद के अधिनियम तथा 'लोगो' को भी शीघ्र ही स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा योग परिषद का नाम बदल कर हरियाणा योग आयोग करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही 26 जनवरी और 15 अगस्त पर राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रमों में सूर्य नमस्कार आसन की प्रस्तुति करने पर भी विचार किया जाएगा।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवराजीव अरोड़ा ने कहा कि योग परिषद को प्रत्येक माह का कार्यक्रम तय करना चाहिए ताकि उचित प्रचार-प्रसार किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए योग को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य की सभी योग कक्षाओं का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा।
योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा गत दिनों अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार तथा 26 जनवरी पर विद्यार्थियों को योगासन करवाए गए। इन कार्यक्रमों में लाखों लोगों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
October 16, 2020

महिला पुलिस का कानूनी दायरा बढ़ा:महिलाओं को तंग करना, फोटो लेना, नाबालिग से रेप में सख्त धाराओं की महिला थानों को दी पावर, पहले कोर्ट में चुनौती दे देते थे आरोपी

महिला पुलिस का कानूनी दायरा बढ़ा:महिलाओं को तंग करना, फोटो लेना, नाबालिग से रेप में सख्त धाराओं की महिला थानों को दी पावर, पहले कोर्ट में चुनौती दे देते थे आरोपी

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने महिला पुलिस थानों के अधिकारियों में संशोधन कर बढ़ोतरी की गई है। कई ऐसी धाराएं हैं, जो महिला से जुड़ी होने के बावजूद महिला पुलिस थानों के लिए जारी नोटिफिकेशन में शामिल नहीं की गई थी। अब होम सेक्रेटरी रहे विजय वर्धन के नाम से जारी नोटिफिकेशन में शामिल की गई हैं। क्योंकि नोटिफिकेशन में जिन धाराओं की पावर महिला पुलिस थानों को नहीं दी थी, उनके खिलाफ आरोपी कोर्ट में चुनौती दे सकते थे।

यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के ही एडवोकेट हेमंत कुमार ने उठाया था। बता दें कि प्रदेश में 15 अगस्त 2015 को महिला पुलिस थानो की शुरुआत की गई थी। जिलों में महिलाओं से जुड़े मामले इन्हीं थानों में रेफर होते हैं। पुराने नोटिफिकेशन में बाल विवाह निषेध के लिए संबंधित बाल विवाह (अवरोध) अधिनियम, 1929 का उल्लेख था। नवंबर-2007 से केंद्र ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 को लागू किया था। अब इसका उल्लेख किया है।

इन धाराओं से पीड़ित को क्या लाभ होगा

फरवरी, 2013 से दंड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013 द्वारा आईपीसी में महिलाओं के शारीरिक और यौन शोषण संबंधित शामिल किए गए अन्य धाराओ जैसे धारा-354 में 354-ए, 354-बी, 354-सी और 354-डी आदि का भी उल्लेख भी पहले के नोटिफिकेशन में नहीं था। ये धाराएं निर्भया कांड के बाद कानून में नई जोड़ी गई थी। अब इन धाराओं की पावर भी महिला थानो को दी गई है। इन धाराओं में महिलाओं का पीछा करना, तंग करना, निर्वस्त्र करना, फोटो लेना आदि अपराध आते हैं।

2018 में लागू की नई उपधाराओं की पावर भी अब दी गई

महिला पुलिस थानों की नोटिफिकेशन में 21 अप्रैल 2018 से आईपीसी में दंड विधि (संशोधन) अधिनियम-2018 द्वारा बलात्कार के दंड से संबंधित धारा 376 में जोड़ी गई नई उपधाराएं भी नहीं थी। जिनमें 376-एबी , 376-डीए और 376-डीबी आदि हैं। इनके तहत 12 वर्ष और 16 वर्ष की आयु से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने पर सजा का प्रावधान है। अब ये भी जोड़ी गई हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार ही कर सकते हैं कार्रवाई

एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि जैसे पुलिस थाने अधिकार क्षेत्र के अधीन होने वाली घटनाओं को लेकर केस दर्ज कर जांच में सक्षम हैं, उसी प्रकार महिला पुलिस थानों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें महिला पुलिस थानों के लिए स्पष्ट किया था कि आईपीसी-1860 के तहत कुछ विशेष धाराओं में कार्रवाई कर सकते हैं। कुछ धाराएं नोटिफिकेशन में नहीं थी। अधिकार न होने पर अपराधी उसका फायदा उठा सकते हैं। नई धाराएं जोड़ दी हैं।
October 16, 2020

बरोदा उपचुनाव:बरोदा में भाजपा से फिर योगेश्वर लड़ेंगे, गुटबाजी से कांग्रेस के ऐलान में देरी

बरोदा उपचुनाव:बरोदा में भाजपा से फिर योगेश्वर लड़ेंगे, गुटबाजी से कांग्रेस के ऐलान में देरी

चंडीगढ़ :बरोदा उप चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है। देर रात भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। फिर से पहलवान योगेश्वर दत्त पर पार्टी ने विश्वास जताया है। पार्टी ने दिन में अपने स्टार प्रचारकों का भी ऐलान कर दिया था। लेकिन कांग्रेस में टिकट गुटबाजी के कारण रुकी हुई है। वहीं इनेलो को इंतजार है कि भाजपा और कांग्रेस किसे टिकट देती हैं।
भाजपा से चुनाव लड़ चुके पहलवान योगेश्वर दत्त हलके के लोगों और पहलवानों के साथ सीएम मनोहर लाल से मिले थे और टिकट के लिए बात की। जिस पर सीएम ने उन्हें कहा था कि जाओ और अपनी तैयारी करो। इसलिए दिन में योगेश्वर ने तैयारी पूरी कर ली थी। सुबह 11 बजे गोहाना राजघराना पैलेस में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम है, जहां से वे नामांकन के लिए जाएंगे।
योगेश्वर को टिकट क्यों ?

योगेश्वर भैंसवाल कलां गांव के रहने वाले हैं, जो बरोदा हलके का बड़ा गांव हैं।

2019 में डीएसपी पद से त्यागपत्र देकर यहीं से भाजपा के लिए चुनाव लड़ चुके हैं।

कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा को 42566 व योगेश्वर को 37726 वोट मिले थे।

कांग्रेस में गुटबाजी ऐसी

दिल्ली में कांग्रेस की कई दौर की मीटिंग के बाद भी गुटबाजी चलती रही। भूपेन्द्र हुड्डा की तरफ से कपूर नरवाल का नाम फाइनल है और वो उन्हीं के लिए जोर लगाते रहे।

कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष सैलजा समेत कई नेता मिलकर स्व. विधायक कृष्ण हुड्डा की पुत्रवधू गायत्री हुड्डा के लिए जोर लगा रहे हैं।

*इनेलो को इंतजार*

इनेलो दिनभर ऐसे नेताओं से संपर्क बनाती रही जिन नेताओं की भाजपा या कांग्रेस से टिकट कट सकती है। सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक कृष्ण हुड्डा के बेटे से भी इनेलो संपर्क बनाए हुए है। वहीं इनेलो ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पूर्व विधायक कृष्ण हुड्डा के कार्यालय के पास अपने कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम रखा है।