Breaking

Friday, May 26, 2023

May 26, 2023

फिजियोथेरेपिस्टो को हरियाणा में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी - अनिल विज

फिजियोथेरेपिस्टो को हरियाणा में काम करने  के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी - अनिल विज
चण्डीगढ़, 25 मई - हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर फिजियोथेरेपी के ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल‘ का शुभारंभ करते हुए कहा कि फिजियोथेरेपिस्टो को हरियाणा में काम करने  के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। यह पोर्टल पारदर्शिता लाने की तरफ एक और महत्वपूर्ण कदम है और फिजियोथेरेपिस्टो को इससे बहुत बडी राहत मिलेगी।

श्री विज ने कहा कि इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने से समय के साथ-साथ रुपये की बचत, डिजिटल ऑटोमेशन, एनहान्स एफीसेंसी, केंद्रीकृत डेटाबेस, त्रुटि मुक्त कार्यक्षमता, संचार में सुधार करने, पेपर वर्क कम करने और पारदर्शिता लाने में लाभ मिलेगा। इस दौरान मंत्री ने फिजियोथेरेपिस्ट राहुल को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने कहा कि अगर कोई फिजियोथेरेपिस्ट दूसरे राज्य की काउंसिल में पंजीकृत है और प्रदेश में काम करने के इच्छुक है, तो उसे हरियाणा में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उस काउंसिल की एनओसी जमा करवानी होगी। यदि उस राज्य में काउंसिल नहीं है तो उसकी डिग्री की वेरिफीकेशन करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से नए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन से लेकर जांच सूची, राशि भुगतान, रसीद व पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने तक ऑनलाइन रहेगी।
पोर्टल शुभांरभ करने के उपरांत श्री विज को अवगत करवाया गया कि हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर फिजियोथेरेपी में अब तक 1936 रजिस्ट्रेशन मैन्युअल है। उन्होने बताया कि काउंसिल पर फिजियोथेरेपिस्ट का रजिस्ट्रेशन होने पर जब उसे प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा तो उसकी पूरी सूची काउंसिल की वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति देख सकता है।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक श्री आदित्य दहिया, हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर फिजियोथेरेपी की रजिस्ट्रार श्रीमती रजनी मलिक सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
May 26, 2023

5 जी सेवाओं के लिए केन्द्रीय नियमों अनुसार एलाइनमेंट- संजीव कौशल

5 जी सेवाओं के लिए केन्द्रीय नियमों अनुसार एलाइनमेंट- संजीव कौशल
चंडीगढ़, 25 मई - हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 5 जी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य राईट ऑफ वे नियमों को केंद्रीय कम्युनिकेशन एण्ड कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर (सीसीआईपी) पॉलिसी के राइट ऑफ वे नियमों के अनुसार एलाईन किया जाएगा।

मुख्य सचिव आज यहां राज्य ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य में उपभोक्ताओं के लिए 5 जी की ब्रॉडबैंड की अच्छी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य की राईट ऑफ वे को केन्द्रीय नियमों अनुसार एलाइनमेंट करना आवश्यक है। यह एलाइनमेंट 5 जी सेवाओं के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि 5 जी ब्रोडबेंड की सेवाओं के लिए सड़कों, गलियों, ट्राफिक लाईटें, भवन, बस स्टेण्ड आदि पर बीटीएस केबल लगाने के लिए खुदाई से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए। इसकी मोनिटरिंग के लिए बेहतर मैकेनिज्म तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि 5 जी बीटीएस लगाने के लिए चार्जिज भी कम किए जाएगें।

मुख्य सचिव ने कहा कि भूमिगत केबल लगाने, खुदाई के समय मरम्मत आदि के लिए बैंक गारंटी भी केन्द्रीय नियमानुसार ली जाएगी। इसके अलावा निजी भूमि एवं भवनों पर टावर लगाने के लिए किसी प्रकार के चार्जिज नहीं लिए जाएगें।
मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम गति शक्ति एनएमपी पोर्टल के माध्यम से गलियों में फर्नीचर खम्भे आदि की मैपिंग का कार्य कर लिया गया है। गलियों में फर्नीचर खम्भे आदि का उपयोग करने के लिए इनवेस्ट हरियाणा पोर्टल विकसित किया जाएगा। 5जी रोलआउट के लिए सड़क संरचना का उपयोग करने के लिए आवेदन फार्म विकसित किये जायेगे और वे इन्वेस्ट हरियाणा पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने सीसीआईपी के प्रावधानों के अनुसार अधिकृत संरचनात्मक इंजीनियरों से संरचना स्थिरता प्रमाण पत्र पर विचार करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पी के दास, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, शहरी निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अतिरिक्त डीजी टेलीकॉम अजीत सिंगल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
May 26, 2023

*डॉ रजनीश जैन बनी आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष*

*डॉ रजनीश जैन बनी आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष*
जींद :आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बिगुल बजा दिया है उसी कड़ी में जिला जींद से डॉ रजनीश जैन को महिला प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की है । गनीमत है की डॉ रजनीश जैन ने पिछले वर्ष नगर परिषद की प्रधान पद का चुनाव लड़ते हुए करीब दस हजार वोट हासिल कर पार्टी में अपनी पहचान बनाई । जिसे देखते हुए पार्टी ने पहले जिला महिला प्रधान फिर महिला प्रदेश सलाहकार और अब मेंबरशिप अभियान में  भी हरियाणा में टॉप 10 में आकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। पार्टी द्वारा महिला प्रदेश प्रधान बनाए जाने पर डॉ जैन ने पार्टी के संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक जी और प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार गुप्ता जी का धन्यवाद किया वही उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है इस पर खरा उतरते हुए पार्टी की नीतियों को प्रदेश में जन जन तक पहुंचाने का हर यथासंभव प्रयास करेंगे और हरियाणा में महिला संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी
May 26, 2023

जींद में बुटाना ब्रांच नहर में बहा युवक:दोस्तों के साथ लगाई थी छलांग; एरिया विवाद में उलझी रही पुलिस, नहीं लगा सुराग

जींद में बुटाना ब्रांच नहर में बहा युवक:दोस्तों के साथ लगाई थी छलांग; एरिया विवाद में उलझी रही पुलिस, नहीं लगा सुराग
जींद : जींद में सफीदों की बुटाना ब्रांच नहर में नहाने उतरा गांव ऐंचरा कलां का युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक की पहचान गांव ऐंचरा कलां निवासी अंकित (18) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में डूबे युवक की तलाश में प्रशासन व पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। वह गांव में स्थित एक मोबाइल की दुकान में काम करता था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा कलां का युवक अंकित गुरुवार सुबह करीब सवा 11 बजे अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर में उतरा था। एक बार तो उन्होंने नहर को पार कर लिया, लेकिन उसके बाद फिर से वे नहर में कूद गए। उसके दो दोस्त तो तैरते रहे, लेकिन अंकित कुछ ही पलों में पानी के आगोश में समा गया। दोनों ने पानी के अंदर अंकित को काफी तलाशा, लेकिन पानी के अधिक बहाव के आगे वे भी बेबस हो गए।
अंकित के नहर में डूबने की सूचना उसके परिजनों व ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर परिवार व गांव के काफी तादाद में लोग नहर पर पहुंच गए। वहीं जो लोग तैरना जानते थे वे अंकित की तलाश के लिए नहर में कूदे और गांव भंभेवा तक उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पास लगती सरफाबाद चौकी पुलिस को दी। जिस पर वहां की पुलिस ने कहा कि यह मामला उरलाना चौकी का है। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उरलाना चौकी पुलिस को दी। ग्रामीणों का आरोप था कि सफीदों पुलिस व उरलाना चौकी से कोई भी पुलिसकर्मी कई घंटों बाद तक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इसके अलावा उन्होंने इसकी सूचना सफीदों प्रशासन को भी दी, लेकिन सफीदों प्रशासन की ओर से भी उन्हें कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है।ग्रामीणों की मांग थी कि नहर का पानी कम किया जाए ताकि अंकित को ढूंढा जा सके। उनका कहना था कि प्रशासन से मिलने के बाद और कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहर में एक ईंच पानी भी कम नहीं हुआ। अंकित के बड़े भाई दीपक ने बताया कि उन्हे अंकित के नहर पर जाने की कोई सूचना नहीं थी।
सरफाबाद चौकी इंचार्ज दिलबाग सिंह का कहना है कि घटनास्थल सफीदों क्षेत्र का नहीं था। युवक जहां पर नहाने के लिए उतरा था वह क्षेत्र पानीपत जिला की उरलाना चौकी के अधीन आता है। युवक के परिजनों को सूचना के बाद उरलाना चौकी भेज दिया गया था। सूचना मिलने पर वे भी अपनी टीम के साथ नहर की पटरियों से युवक को ढूंढने में लगे हुए हैं।

Thursday, May 25, 2023

May 25, 2023

*कवायद:बोर्ड कक्षाओं में जिन शिक्षकों का रिजल्ट 60 प्रतिशत से कम रहा, उन्हें दिया जाएगा पांच दिन का प्रशिक्षण*

*कवायद:बोर्ड कक्षाओं में जिन शिक्षकों का रिजल्ट 60 प्रतिशत से कम रहा, उन्हें दिया जाएगा पांच दिन का प्रशिक्षण*
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं व 12वीं कक्षा के रिजल्ट में जिन शिक्षकों का रिजल्ट 60 प्रतिशत से कम रहा है उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा द्वारा शिक्षक अनुसार रिजल्ट का ब्योरा मांगा गया है। प्रदेश के सभी डाइट प्राचार्य को पत्र जारी करते हुए आदेश दिए हैं कि शिक्षकों के रिजल्ट का ब्योरा दिया जाए।

27 मई तक परिषद ब्योरा देना होगा। इसके बाद खराब रिजल्ट वाले शिक्षकों को 5 दिन का प्रशिक्षण मिलेगा। परिषद ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्र 2023-24 में विविध विषय के प्राध्यापकों को जिला स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रशिक्षण के संदर्भ में प्रत्येक डाइट अपने जिले के उक्त विषय के प्राध्यापकों की जानकारी दें, जिनका 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से कम रहा हो।

जानकारी में प्राध्यापक का नाम, विषय, विद्यालय का नाम, खंड, जिला, 12वीं का परीक्षा परिणाम व 10वीं का परीक्षा परिणाम प्रतिशत में बताना होगा। विदित रहे कि इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं व 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सरकारी स्कूल काफी पिछड़ गए हैं। सरकारी स्कूलों के खराब परिणामों की वजह से बोर्ड का परीक्षा परिणाम काफी कम रहा। लगातार प्रशिक्षणों के बावजूद खराब परिणाम आने की वजह से शिक्षा विभाग के आला अधिकारी काफी चिंतित है।

*आगामी परीक्षा परिणाम के लिए अभी से तैयारी शुरू*
आगामी परीक्षा परिणाम भी इसी साल की तरह खराब न रहे इसके लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी। विषय अनुसार खराब रिजल्ट वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे आने वाले वर्ष में परिणाम में सुधार देखने को मिल सके। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा के अलावा शिक्षा निदेशालय द्वारा भी परीक्षा परिणामों का ब्योरा मांगा गया है।
May 25, 2023

*2000 के नोट बदलने में बैंक कर रहे मनमानी:बैंक वाले कह रहे- नोट बदलवाने हैं तो फॉर्म तो भरना ही पड़ेगा*

*2000 के नोट बदलने में बैंक कर रहे मनमानी:बैंक वाले कह रहे- नोट बदलवाने हैं तो फॉर्म तो भरना ही पड़ेगा*
बैंक वाले कह रहे- नोट बदलवाने हैं तो फॉर्म तो भरना ही पड़ेगा|
2000 के नोट बदलने को लेकर आरबीआई की गाइडलाइंस जारी होने के बावजूद जिले के कई बैंकों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंक द्वारा 2 हजार के नोट बदलने पहुंचे लोगों से फॉर्म भरवाया जा रहा है, वहीं कुछ बैंक फॉर्म के साथ एक आईडी प्रूफ भी मांग रहे हैं। बैंक के कर्मचारी व अधिकारी अपनी मनमानी कर नोट बदलवाने आए लोगों को तंग कर रहे हैं।

सेक्टर-24 की ईशा बंसल ने बताया कि उन्होंने अपने पति से छिपाकर 2000 के कुछ नोट रखे हुए थे। बुधवार को वे सेक्टर-10 के एक्सिस बैंक में 2000 के नोट बदलने गईं। बैंक वालों ने पहले पूछा कि क्या आपका एक्सिस बैंक में खाता है। खाता नहीं होने की जानकारी देने के बाद एक फॉर्म दिया। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर और आधार नंबर भरने को कहा गया। इसके बाद वह बिना नोट बदलवाए ही घर वापस आ गई।

सरकारी बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 2000 के 10 नोट बैंक में बदलने आता है तो उससे न आईडी प्रूफ बैंक मांग सकता है और न ही कोई फॉर्म भरने को कह सकता है।
2000 के नोट फॉर्म भरवाने के बाद ही बदले
सेक्टर-7 के राधे ने बताया कि सेक्टर-7 की पीएनबी ब्रांच में वह 2000 के नोट बदलवाने गया था। बैंक में फॉर्म भरवाया गया। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर भरवाया गया। इकसे बाद ही 2 हजार के नोट बदले गए। जबकि आरबीआई के दिशा-निर्देशों में ऐसा कुछ भी बताया नहीं गया है।

इन बैंकों ये हालात रहे
सेक्टर-10 एसबीआई ब्रांच में दोपहर 2 बजे के बाद कैश खत्म हो गया। इससे पहले काफी लंबी लाइन लगी थी। लोगों के 2 हजार के नोट बदले गए। बैंक द्वारा न ही कोई फॉर्म भरवाया गया और न ही कोई आईडी की डिमांड की गई।
एक्सिस बैंक में अगर किसी व्यक्ति का बैंक खाता है तो बिना कोई फॉर्म भरवाए या फिर आईडी लिए ही पैसा बदला जा रहा था या फिर जमा करवाया जा रहा था। {जिनका बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में नहीं था, उनसे फॉर्म भरवाने के साथ एक आईडी की कॉपी लेने के बाद नोट बदले जा रहे थे
सेक्टर-10 के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण 2 हजार रुपए के नोट नहीं बदले जा रहे थे
सेक्टर-16 बैंक ऑफ इंडिया में 2000 के 10 नोट लेकर आने वाले लोगों के बिना किसी आईडी या फॉर्म भरवाए ही उनका नोट बदलकर दिया जा रहा था।
आईडीबीआई बैंक में बिना किसी फॉर्म भरवाए और आईडी प्रूफ की डिमांड किए ही लोगों के नोट बदले जा रहे हैं।
May 25, 2023

*सौगात:आईटीआई के पास 5 करोड़ रुपए से बनेगी जिला उद्योग केंद्र व एमएसएमई की डबल स्टोरी बिल्डिंग*

*सौगात:आईटीआई के पास 5 करोड़ रुपए से बनेगी जिला उद्योग केंद्र व एमएसएमई की डबल स्टोरी बिल्डिंग*
आईटीआई के पास 5 करोड़ रुपए से बनेगी जिला उद्योग केंद्र व एमएसएमई की डबल स्टोरी बिल्डिंग|
जींद रोड स्थित पुराना जिला उद्योग केंद्र।
7 साल से कंडम घोषित हो चुके जिला उद्योग केंद्र की अब नई बिल्डिंग जींद रोड पर आईटीआई के पास बनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस पर 5 करोड़ रुपए के करीब खर्च आएगा। पूरा पैसा उद्योग विभाग के हेडक्वार्टर की तरफ से पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दिया है। इसमें से पीडब्ल्यूडी ने निर्माण शुरू करने को 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 224 रुपए का पहला टेंडर लगा दिया है।

7 जून को टेंडर ओपन होगा। इसके बाद टेंडर एजेंसी को अलॉट कर दिया जाएगा। टेंडर अलॉट होते ही बिल्डिंग का काम शुरू हो जाएगा। इस डबल स्टोरी बिल्डिंग में उद्योग केंद्र विभाग व माइक्रो स्माल एंड मिडीयम डिपार्टमेंट समेत फर्म एवं समितियां रजिस्ट्रार का ऑफिस शामिल रहेगा। 5 करोड़ रुपए में निर्माण से लेकर इंटीरियर व फर्नीचर समेत तमाम काम किए जाएगा। जिसमें दोनों विभागों के 25 से 30 कर्मचारी काम करेंगे।

*जानिए...इस विभाग में पब्लिक को क्या-क्या होते हैं काम*
जिला उद्योग केंद्र में सभी बड़े स्तर की इकाइयों का लेखा-जोखा होता है। इसमें औद्योगिक इकाइयां 100 करोड़ या इससे ऊपर के निवेश की इकाइयां शामिल होती हैं। साथ वेयर हाऊस बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। कोई औद्योगिक ईकाई शुरू करने से पहले किसी डिपार्टमेंट संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो उसका हल निकाला जाता है। जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी में पार्टनरशिप फर्म का पंजीकरण, समितियों का पंजीकरण समेत किसी प्रकार के विवाद को सुलझाने का काम किया जाता है। एमएसएमई में छोटे स्तर की औद्योगिक ईकाइयों संबंधित लेखा-जोखा या सब्सिडी देने संबंधित काम होते हैं।

*1966 में बनाई थी बिल्डिंग, अब पंचायत भवन में किराए पर चल रहा है काम*

जिला उद्योग विस्तार अधिकारी नीतीश ने बताया कि साल 1966 में जींद रोड स्थित आईटीआई की दीवार के साथ लगती जिला उद्योग केंद्र की बिल्डिंग बनाई गई थी। साल 2016 में बिल्डिंग की हालत जर्जर होने के बाद इसको कंडम घोषित कर दिया गया था। इसके बाद करीब 7 साल कर्मचारी व अधिकारी डर के साये में जर्जर भवन में काम करते रहे। बारिश के मौसम में छत टपकती थी।

जहरीले जीव अंदर घुस आते थे। रिकार्ड खराब होने का डर था। जिस कारण रिकार्ड को पीछे बने क्वार्टर में रखना पड़ा। इस साल 11 अप्रैल को विभाग ने ऑफिस को पंचायत भवन में ट्रांसफर कर लिया। जो जरूरत का रिकार्ड था उसको तो यहां से पहले उठा लिया गया। कुछ रिकार्ड अभी भी पुरानी बिल्डिंग में पड़ा है। यहां पर विभाग प्रतिमाह 7820 रुपए किराए का भुगतान कर रहा है।

जिला उद्योग केंद्र की बिल्डिंग बनाने को लेकर टेंडर लगा दिया गया है। 7 जून को टेंडर खुलेगा। इसके बाद अलॉटमेंट प्रोसेस होगी। एजेंसी को टेंडर अलॉट होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. केसी पठानिया, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विभाग कैथल।
May 25, 2023

*टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा:स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए कड़ी मेहनत करें*

*टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा:स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए कड़ी मेहनत करें*
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए कड़ी मेहनत करें|
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में बेहतर रैंकिंग के लिए मुस्तैदी से कार्य करने का आह्वान किया है। वे बुधवार को जिला विकास भवन में स्वच्छता मिशन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा।

इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं। वे फीडबैक भी लेते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन से मुख्य रूप से जुड़े सरकारी विभागों के अधिकारियों को यह मूल्यांकन करना होगा कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में उनका कितना योगदान था और इस बार वे कितना जंप मार कर आगे निकल सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में बेहतर रैंकिंग के लिए लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करना होगा।

*हर महीने की 2 तारीख को चलेगा स्वच्छता अभियान*
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है कि हर माह की 2 तारीख को स्वच्छता अभियान चलाया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जुलाई माह से स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला लगाने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में असेंबली के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के टिप्स दिए जाएं।

इस कार्यक्रम में जिला टास्क फोर्स के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बैठक में टास्क फोर्स के गैर सरकारी सदस्यों को एक-एक ब्लॉक भी अलॉट किया गया। ये सदस्य अपने अपने ब्लॉक में किए जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने रोहतक जिला में स्वच्छता मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
May 25, 2023

*करेंट बिल पर 10% की छूट के निकाय:31 मई तक बटने थे प्रॉपर्टी टैक्स के असेसमेंट नोटिस, अटका काम*

*करेंट बिल पर 10% की छूट के निकाय:31 मई तक बटने थे प्रॉपर्टी टैक्स के असेसमेंट नोटिस, अटका काम*
31 मई तक बटने थे प्रॉपर्टी टैक्स के असेसमेंट नोटिस, अटका काम|
प्रतीकात्मक तस्वीर
नगर निगम की टैक्स ब्रांच की ओर से 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए संपत्तिकर के असेसमेंट नोटिस सभी 22 वार्डों के उपभोक्ताओं को बांटे जाने थे, ताकि वे जरूरी होने पर संशोधन करवाकर बकाए के एकमुश्त भुगतान पर करेंट बिल में 10% छूट का लाभ प्राप्त कर सकें। इसके लिए स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बीते महीने रोहतक में हुई अधिकारियों की बैठक में बिल बांटने के आदेश दिए थे, लेकिन बिल बांटने के लिए लगाए गए टेंडर को छोड़ने में देरी के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है।
अभी तक बिल का वितरण शुरू नहीं हो पाया है, जबकि टैक्स ब्रांच की ओर से उपभोक्ताओं की तैयारी की गई सूची के मुताबिक करीब ढाई लाख प्रॉपर्टी टैक्स के असेसमेंट नोटिस वार्ड वार उपभोक्ताओं में बांटे जाने हैं। इसका मकसद प्रॉपर्टी धारकों को निगम के रिकॉर्ड में उनकी प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है।
इससे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसको दुरुस्त कराया जा सके। पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने उपभोक्ताओं से नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में आकर जरूरी दस्तावेज दिखाकर बिल में सुधार कराने का भी आह्वान किया था।
प्रॉपर्टी टैक्स के अससेमेंट के बिल बांटने के लिए लगाए गए टेंडर में तकनीकी अड़चनों से दिक्कत आई। फिलहाल, टेंडर अलॉट कर दिया है। वार्ड वार असेसमेंट बिल का वितरण कराया जाएगा। इसके लिए टैक्स ब्रांच के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
May 25, 2023

*सुप्रीम कोर्ट में याचिका, नई संसद का इनॉग्रेशन राष्ट्रपति करें:समारोह का 20 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया, 17 दल शामिल होंगे*

*सुप्रीम कोर्ट में याचिका, नई संसद का इनॉग्रेशन राष्ट्रपति करें:समारोह का 20 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया, 17 दल शामिल*
संसद के नए भवन के इनॉग्रेशन पर विवाद थम नहीं रहा है। कुल 40 पार्टियों में से कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है। उधर, भाजपा समेत 17 पार्टियों ने सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन कराने का निर्देश देने वाली याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है।
विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर प्रधानमंत्री से इसका इनॉग्रेशन कराने का निर्णय न केवल गंभीर अपमान है, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है। बुधवार को विपक्षी दलों के संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस सरकार में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है। ऐसे में नए भवन का कोई मतलब नहीं है।
यह फोटो नए संसद भवन का है। लोकसभा कुछ ऐसी दिखेगी। कुल 40 दलों के लोकसभा में 539 और राज्यसभा में 238 सदस्य हैं ।
भाजपा समेत 17 पार्टियां शामिल होंगी: भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिरोमणी अकाली दल, NPP, NDPP, SKM, JJP, RLJP, RP (अठावले), अपना दल (एस), तमिल मनीला कांग्रेस, AIADMK, BJD, तेलुगूदेशम पार्टी, YSR कांग्रेस, IMKMK और AJSU MNF।

*लोकसभा में 60.82% (सदस्य 328) और राज्यसभा में 42.86% (102 सदस्य) प्रतिनिधित्व।*
20 पार्टियां विरोध कर रहीं: कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, DMK, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, CPI, JMM, केरल कांग्रेस (मणि), VCK, रालोद, राकांपा, JDU, CPI (M), IUML, नेशनल कॉन्फ्रेंस, RSP, AIMIM और MDMK।
विरोध करने वाले दलों का लोकसभा में 26.38% (कुल 143 सदस्य) और राज्यसभा में 38.23 % (91 सदस्य) प्रतिनिधित्व है।

*नई संसद विवाद पर किसने क्या, कहा*
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा, 'कल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड देश के सबसे बड़े न्यायिक परिसर का इनॉग्रेशन किया। यह एक व्यक्ति के अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है, जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नए संसद भवन का इनॉग्रेशन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जहां तक नए संसद भवन बनाने की बात है तो यह नई बात नहीं है। यह 32 साल पहले कांग्रेस की ही सोच थी। अब कोई इसका बहिष्कार करता है या उद्घाटन समारोह में नहीं जाता है तो इस पर उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। नए भवन का निर्माण जरूरी था और यह अच्छा है कि अब यह बन गया है।
UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई संसद पर बयानबाजी करना गलत है। विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। ये गैरजिम्मेदार रवैया है।
सुबह हवन-पूजा, दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे PM मोदी
नए संसद भवन पर 28 मई, रविवार सुबह हवन के साथ पूजा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे। संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा।

PM मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को संसद भवन की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन किया था।
75 साल बाद राजदंड का संसद में प्रवेश होगा
मोदी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पवित्र सेंगोल (राजदंड) स्थापित करेंगे। अंग्रेजों की तरफ से 14 अगस्त 1947 की रात इसे पं. नेहरू को सत्ता हस्तांतरण के रूप में सौंपा गया था। 1960 से पहले आनंद भवन और 1978 से इलाहाबाद म्यूजियम में रखा था। 
May 25, 2023

*आरोप:रोडवेज की वर्कशॉप में आरटीए खड़े कर रहा पकड़े गए वाहन, कर्मचारी बोले- झेलनी पड़ रही परेशानी*

*आरोप:रोडवेज की वर्कशॉप में आरटीए खड़े कर रहा पकड़े गए वाहन, कर्मचारी बोले- झेलनी पड़ रही परेशानी*
रोडवेज की वर्कशॉप में आरटीए खड़े कर रहा पकड़े गए वाहन, कर्मचारी बोले- झेलनी पड़ रही परेशानी|
वाहन खड़े किए जाने को लेकर मीटिंग करते रोडवेज कर्मचारी।
रोडवेज वर्कशॉप में इन दिनों आरटीए विभाग द्वारा पकड़े गए वाहनों को खड़ा किए जाने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि उक्त वाहनों के वर्कशॉप में खड़ा होने से उन्हें जहां बसों को निकालने में परेशानी हाेती है। वहीं, वर्कशॉप में चोरी की घटनाएं भी घटित हो रही हैं। वर्कशॉप में कई बार बसों की बैटरी व अन्य सामान चोरी हो चुका है।

इतना ही नहीं कई साल पहले वर्कशॉप में चलान हुए खड़े वाहन को ड्राइवर मौका देखकर वर्कशॉप की दीवार तोड़कर भाग गया था। वहीं, एक अन्य ऐसी ही वारदात में ड्राइवर पकड़ा गया था। वर्कशॉप में खड़े रहते हैं दर्जनभर ट्रक व अन्य वाहन: बता दें कि आरटीए विभाग द्वारा पकड़े गए सभी वाहन रोडवेज की वर्कशॉप में खड़े किए जाते हैं। दर्जनभर वाहन वर्कशॉप में खड़े रहते हैं। कुछ वाहनों के मालिक चालान की राशि नहीं भरते जिसके चलते कई माह तक वाहन वर्कशॉप में ही खड़े रहते हैं। कई बार वाहन चालक खड़े किए वाहन को वर्कशॉप में देखने पहुंचते हैं।

कर्मचारी बोले- वर्कशॉप में न खड़े होने दें वाहन
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन प्रधान नरेंद्र पांचाल, सचिव रणजीत करोड़ा ने कहा कि वर्कशॉप में आरटीए विभाग द्वारा पकड़े गए वाहन खड़े किए जा रहे हैं जोकि गलत है। वर्कशॉप में चोरी की वारदात हो रही है। आरटीए ट्रक एवं अन्य वाहनों को कहीं और खड़ा कराएं ताकि बसों का कार्य करवाने व बसें खड़ी करने में दिक्कत न हाे। सचिव ने कहा कि कई बसों से कई बार डीजल चोरी हो चुका है।

आरटीए विभाग वाहनों को खड़ा करने की पार्किंग फीस भी नहीं भरता। इस संबंध में बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक कर वाहनों को खड़ा न किए जाने पर विचार-विमर्श किया। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक से यूनियन मिलेगी। बैठक में राजेश सैनी, भोपाल सिंह, टिंकू कुमार, अशोक कुमार, गुलजार, हरिश्चंद्र मुछाल, राकेश कुमार व भोपाल सिंह मौजूद रहे।

*नियमानुसार खड़े कर सकते हैं वाहन: महाप्रबंधक*

रोडवेज महाप्रबंधक सुखदेव ने बताया कि नियमानुसार आरटीए विभाग पकड़े गए वाहनों को किसी भी सरकारी विभाग की जगह में खड़ा कर सकता है। इसके लिए आरटीए विभाग को इसकी फीस देनी पड़ती है। आरटीए विभाग उन्हें प्रतिदिन प्रति वाहन 257 रुपए देता है।
May 25, 2023

*डंपिंग की समस्या बरकरार:शहर के कॉमर्शियल सेक्टर-10 में 500 टन से अधिक कूड़ा एकत्रित*

*डंपिंग की समस्या बरकरार:शहर के कॉमर्शियल सेक्टर-10 में 500 टन से अधिक कूड़ा एकत्रित*
शहर के कॉमर्शियल सेक्टर-10 में 500 टन से अधिक कूड़ा एकत्रित|
डंपिंग साइट की समस्या के कारण सेक्टर-10 में लगे कूड़े के ढेर।
शहर में डोर-टू-डोर उठने वाले कूड़ा को डंप करने के लिए डंपिंग साइट की समस्या के चलते शहर के बीचों-बीच स्थित कॉमर्शियल सेक्टर-10 में 5-6 दिन में करीब 500 टन कूड़ा एकत्रित हो चुका है। इधर नप द्वारा कूड़ा डंपिंग साइट उपलब्ध न करवाने के कारण कूड़ा उठा रही कंपनी भी पूरी तरह लाचार नजर आ रही है।

हालांकि ऐसे हालात में भी कंपनी शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की सेवा को बहाल करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जल्द समाधान न होने पर शहर में डोर-टू-डोर को रोकने की समस्या भी गहरा सकती है। पिपली डंपिंग साइट पर गए, तो सतलोक आश्रम अनुयायियों ने लौटाया: विगत 4-5 दिन से पिपली डंपिंग साइट पर भी कूड़ा बंद होने के कारण सेक्टर-10 में मजबूरी में कंपनी ढेर लगा रही थी।

बुधवार को नप की ओर से आदेश मिलने पर जैसे ही कंपनी के डंपर पिपली स्थित डंपिंग साइट पर कूड़ा लेकर पहुंचे, तो आश्रम अनुयायियों के साथ आसपास के खेतों के किसान भी मौके पर पहुंच गए। विरोध के कारण कूड़े से भरे डंपरों को वापस लाना पड़ा। सेक्टर-10 के खाली ग्राउंड में ही कूड़ा लिए अब कंपनी के डंपर खड़े हैं।

जमीन की तलाश कर रहे, जल्द समाधान की उम्मीद: ईओ
नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल का कहना है कि पिपली स्थित डंपिंग साइट पर फिलहाल अस्थाई तौर पर कूड़ा डालने देने की रिक्वेस्ट विरोध करने वाले से की गई है। साथ ही डीसी व विधायक के संज्ञान में मामला लाया गया है। बीडीपीओ की मदद से किसी अन्य जगह ग्राम पंचायत की जमीन भी डंपिंग साइट के लिए तलाश रहे हैं। जल्द समाधान की उम्मीद है।
May 25, 2023

*नारनौल में CM फ्लाइंग की छापामारी:राशन डिपो की चैकिंग, 315 किलो चीनी स्टॉक से ज्यादा मिली, संचालक के खिलाफ FIR दर्ज*

*नारनौल में CM फ्लाइंग की छापामारी:राशन डिपो की चैकिंग, 315 किलो चीनी स्टॉक से ज्यादा मिली, संचालक के खिलाफ FIR दर्ज*
राशन डिपो में मिली अवैध चीनी को जब्त करने की कार्रवाई करता अधिकारी।
हरियाणा के नारनौल शहर में CM फ्लाइंग ने बुधवार को गांव बलाहा कलां के राशन डिपो पर रेड मारी। इस दौरान राशन डिपो पर कई अनियमितताएं मिलीं, जिसकी शिकायत CM फ्लाइंग ने पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा डिपो संचालक से पूछताछ की गई और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
स्टॉक से ज्यादा मिली चीनी को जब्त करके साथ लेकर जाती CM फ्लाइंग की टीम।
राशन में गोलमाल करने की शिकायत पर कार्रवाई
CM फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बलाहा कलां में राशन डिपो धारक गोलमाल करता है। CM फ्लाइंग के उप निरीक्षक सत्येंद्र व CM फ्लाइंग रेवाड़ी के उप निरीक्षक सतवीर ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नारनौल की उप निरीक्षक कविता को साथ लेकर जयपाल यादव के राशन डिपो पर छापामारी की।
टीम ने जब डिपो का निरीक्षण किया तो ऑनलाइन POS मशीन के अनुसार, 315 किलोग्राम चीनी स्टॉक से ज्यादा पाई गई। ऑनलाइन मशीन के रिकॉर्ड के अनुसार गेहूं का स्टॉक सही मिला। CM फ्लाइंग ने इसकी शिकायत सदर थाना में दी। दरअसल, चीनी बैग में न होकर पॉलिथीन की थैलियों में भरी हुई थी।
May 25, 2023

*रेवाड़ी के इंजीनियर ने बनाई ई-साइकिल:एक बार चार्जिंग में 60 किलो का व्यक्ति 50KM तक चला सकता है; स्पीड 30KM प्रति घंटा*

*रेवाड़ी के इंजीनियर ने बनाई ई-साइकिल:एक बार चार्जिंग में 60 किलो का व्यक्ति 50KM तक चला सकता है; स्पीड 30KM प्रति घंटा*
ई-साइकिल के बारे में जानकारी देते इंजीनियर विकास यादव।
ई-साइकिल के बारे में जानकारी देते इंजीनियर विकास यादव।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के रहने वाले इंजीनियर विकास यादव ने एक अलग तरह की ई-साइकिल तैयार की है। इसकी खास बात यह है कि ये साइकिल पैडल और बैटरी दोनों से चल सकती है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। 30 हजार रुपए की लागत से तैयार हुई इस साइकिल की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

एक बार चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक का सफर इस साइकिल से किया जा सकता है। हालांकि यह राइडर यानी साइकिल चलाने वाले व्यक्ति पर डिपेंड करता है। जैसे अगर 60 किलो वजन वाला व्यक्ति अगर इसे चलाएगा तो 50 किलोमीटर और इससे अधिक वजन वाले व्यक्ति के चलाने पर कुछ किलोमीटर कम चल सकती है।

6 साल ऑटो मोबाइल सेक्टर में की नौकरी
विकास यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑटो मोबाइल सेक्टर में उन्हें नौकरी मिल गई। एक्सपीरिएंस बढ़ा तो सैलरी पैकेज भी बढ़ गया, लेकिन हर वक्त उनके दिमाग में कुछ नया करने की बात चलती रही।
16 साल प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के बाद उन्होंने डेढ़ साल पहले स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल बनाने शुरू किए। शुरुआत में उन्होंने कार्गो, डिलीवरी व्हीकल जैसे कई छोटे स्टार्टअप पर काम किया।

अलग तरह की खास साइकिल
विकास यादव द्वारा तैयार किए गए ई-व्हीकल की डिमांड भी बढ़नी शुरू हुई और उनके द्वारा बनाए गए ई-व्हीकल झारखंड के धनबाद तक गए। इसके बाद एक खास तरह की ई-साइकिल बनाने पर काम शुरू किया। करीब साढ़े 11 किलो वजन की यह साइकिल अब बनकर तैयार हो गई है। इसमें लोहे के अलावा एल्यूमीनियम का प्रयोग किया गया है।
।*साइकिल में दिए फीचर्स*
विकास ने बताया कि उन्होंने जो ई-साइकिल बनाई है, वो अन्य साइकिलों से कुछ अलग है। ये साइकिल 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसमें एक कंट्रोलर भी दिया गया है, जिससे स्पीड सेट हो जाती है। उसके बाद रेस देने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

इतना ही नहीं इसमें एक बैटरी भी लगाई गई है। दोनों चीजें वाटरप्रूफ है। साइकिल के हैंडल पर डिजीटल डिस्प्ले मीटर लगा है, जिसमें स्पीड, बैटरी की कैपेसिटी जैसी चीजें दर्शाई गई है। इतना ही नहीं रात के वक्त आगे लगी एलईडी लाइट चालू की जा सकती है। साथ ही पीछे के साइड में ब्रैक लाइट लगाई है।

*ढाई घंटे में फुल चार्ज होगी बैटरी*
ई-साइकिल में फिट की गई बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज होगी। साइकिल के पीछे एक कैरियर लगाया गया है, जिस पर लगेज या बच्चे को भी ले जाया जा सकता है। विकास ने बताया कि आने वाले समय में इसी साइकिल में वह कुछ और फीचर्स देने पर काम कर रहे हैं।
May 25, 2023

*प्रदेश में नहरों पर खतरा:125 डेंजर प्वाइंट घोषित, न चेतावनी बोर्ड और न हीं रेलिंग लगीं*

*प्रदेश में नहरों पर खतरा:125 डेंजर प्वाइंट घोषित, न चेतावनी बोर्ड और न हीं रेलिंग लगीं*
125 डेंजर प्वाइंट घोषित, न चेतावनी बोर्ड और न हीं रेलिंग लगीं|
फतेहाबाद में 80 नहरें, डेंजर प्वाइंट चिह्नित नहीं, पानीपत में 21 चिह्नित
प्रदेश भर में नहरों पर 125 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट घोषित किए हुए व किनारे खुल छोड़े गए है, ज्यादातर जगह पर न चेतावनी बोर्ड, न चेन, न दीवार और न ही रेलिंग लगे है। ऐसे में ज्यादातर पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं हाेने के कारण आए दिन कहीं न कहीं हादसे होते रहते है।

प्रदेश में ज्यादातर नहरों के किनारे खुले छोड़े गए है तो सिरसा, कुरुक्षेत्र व अम्बाला को छोड़कर ज्यादातर जिलों को छोड़कर गोताखोर भी नहीं है। ऐसे में सिंचाई विभाग को दूसरे जिलों व पुलिस के गोताखोरों की मदद लेनी पड़ती है।
प्रदेश में नहरों में नहाने पर रोक है। अलग-अलग जिलों में प्रशासन व पुलिस की तरफ से धारा-188 व धारा-144 के तहत नहरों में नहाने पर निषेधाज्ञा लागू की जाती है जिसमें अवहेलना पर एक साल की कैद व जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, कई जगह पुलिस कर्मियों व डायल-112 टीम की ड्यूटी लगाई जाती है, जो नहाने से रोकते है। प्रदेश भर में एक साल में हादसों में 66 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फतेहाबाद जिले में जहां सर्वाधिक 80 नहरें गुजरती हैं, जहां कोई डेंजर प्वाइंट चिन्हित ही नहीं किए है तो पानीपत में सर्वाधिक 21 खतरनाक प्वाइंट चयनित किए गए है। इसके बाद जींद में 16, कैथल में 10, हिसार में 10, सिरसा में 10, कुरुक्षेत्र में 8, भिवानी में 8, रेवाड़ी में 8 डेंजर प्वाइंट चिन्हित किए।
20 शव दूसरे जिलों व पंजाब से बहकर हिसार पहुंचें...जिला हिसार में पंजाब के टाेहाना हेड से नहरें आती हैं, जाे बालसमंद एरिया के राजस्थान बाॅर्डर तक जाती हैं। अग्राेहा के पास राजस्थान काे जाने वाली आरजे कैनाल और आदमपुर एरिया काे जाने वाली दाे बड़ी नहरें हैं। बरवाला के पास राजली में दाे नहराें का हेड बना है। एक साल में 20 शव दूसरे जिलाें एवं पंजाब से बहकर हिसार की नहर से बरामद हुए हैं। इनमें अधिकतर की शिनाख्त हाे चुकी है।
पानीपत में 35 किमी. एरिया में नहर गुजरती है। जिसमें 21 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट हैं। पानीपत में गर्मी के सीजन में नहर में डूबने से हर माह 14 से 16 लोगों की मौत होती है, लेकिन कार्रवाई तो दूर कहीं कोई हिदायत बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।
May 25, 2023

*कल महेंद्रगढ़ में CM करेंगे जनसंवाद:पहला नंगल सिरोही, दूसरा बवानिया, तीसरा सतनाली में होगा; गाय के गोबर से लेपकर बनाई स्टेज*

*कल महेंद्रगढ़ में CM करेंगे जनसंवाद:पहला नंगल सिरोही, दूसरा बवानिया, तीसरा सतनाली में होगा; गाय के गोबर से लेपकर बनाई स्टेज*
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में CM मनोहर लाल का 3 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम जारी है, जिसको लेकर ग्राम बवानिया में मंच को गाय के गोबर से लेपकर तैयार किया जा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा व BDPO अरुण कुमार ने बुधवार देर शाम जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रोफेसर शर्मा ने बताया की CM मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हो रहे हैं। 24 मई को जिले के नांगल चौधरी के 3 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। आज 25 मई को नारनौल के 3 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद अंतिम दिन 26 मई को महेंद्रगढ़ विधानसभा के 3 गांवों में जनसंवाद होगा।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा गांव बवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए। 
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा गांव बवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए।
CM रात को भी गांवों में ही रुक रहे
उन्होने बताया कि कल पहला जनसंवाद नांगल सिरोही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर, दूसरा बवानिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में और तीसरा सतनाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा। मनमोहक और आकर्षक मंच तैयार किया जा रहा है, जिसको गाय के गोबर व कच्ची मिट्टी से लेपकर बनाया जा रहा है।

CM के बैठने के लिए मूढ़े मंगवाएं गए हैं। लोगों के बैठने के लिए चारपाई मंगवाई गई है। पारंपरिक तरीके से गांवों की तर्ज पर यह कार्यक्रम होगा। CM जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन कर उनका निवारण करेंगे। यह अनोखा कार्यक्रम है, जिसके तहत CM गांवों में लोगों से रूबरू हो रहे हैं। रात्रि विश्राम भी गांव में ही कर रहे हैं।
May 25, 2023

*हिसार मय्यड़ टोल पर आज से धरना शुरू:जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के लिए समर्थन मांगने आई थी साक्षी मलिक*

*हिसार मय्यड़ टोल पर आज से धरना शुरू:जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के लिए समर्थन मांगने आई थी साक्षी मलिक*
जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के लिए समर्थन मांगने आई थी साक्षी मलिक|
साक्षी मलिक कल हिसार में जनसमर्थन मांगने आई थी।
हिसार की रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा संघर्ष समिति के पदाधिकारी व किसान खिलाड़ियों के समर्थन में आज से रामायण टोल पर धरना शुरू करेंगे। पदाधिकारियों के मुताबिक जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इसका संचालन मय्यड़ टोल समिति द्वारा किया जा रहा है।

कल साक्षी मांगने आई थी जनसमर्थन
भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले 1 महीने से दिल्ली में धरने में बैठी ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक कल हिसार आई थी। हिसार में रामायण टोल प्लाजा पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिलने के लिए रुकी थी।

*28 मई को महिला महापंचायत*
   साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह को लेकर कहा कि जब से खिलाड़ियों का धरना शुरू हुआ है तब से वह अनाप शनाप बयान दिए जा रहे हैं। उनके खिलाफ फेयर इन्वेस्टिगेशन नहीं की जा रही है। बृजभूषण के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इसलिए 28 मई को देश की नई संसद में महिला महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए वह जगह-जगह जाकर खापों और आम जनता का समर्थन जुटा रही हैं। यह भारत की लड़ाई बन चुकी है।
May 25, 2023

*हरियाणा में AAP के प्रधान बने सुशील गुप्ता:अशोक तंवर को कैंपेन कमेटी चेयरमैन बनाया; अनुराग ढांडा स्टेट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट*

*हरियाणा में AAP के प्रधान बने सुशील गुप्ता:अशोक तंवर को कैंपेन कमेटी चेयरमैन बनाया; अनुराग ढांडा स्टेट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट*
अशोक तंवर को कैंपेन कमेटी चेयरमैन बनाया; अनुराग ढांडा स्टेट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट|
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने संगठन के नए पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। अभी तक हरियाणा के प्रभारी बनाए गए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रदेश का नया प्रधान बना दिया गया है। इसके अलावा अनुराग ढांडा स्टेट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट बनाए गए हैं। बलवीर सिंह सैनी, बंता सिंह वाल्मीकि और चित्रा सरवारा को स्टेट वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है। अशोक तंवर को AAP की कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
पहले AAP ने यह लिस्ट होल्ड कर ली थी। पार्टी की प्लानिंग थी कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से बड़ी रैली करवाकर इसकी घोषणा की जाए। हालांकि दूसरे दलों की चुनावी सक्रियता को देखते हुए यह लिस्ट जारी कर दी गई है।
May 25, 2023

*पहलवानों पर FIR दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई आज:PM और बृजभूषण पर झूठे इल्जाम लगाने का आरोप; विनेश-बजरंग जाएंगे*

*पहलवानों पर FIR दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई आज:PM और बृजभूषण पर झूठे इल्जाम लगाने का आरोप; विनेश-बजरंग जाएंगे जींद*
PM और बृजभूषण पर झूठे इल्जाम लगाने का आरोप; विनेश-बजरंग जाएंगे जींद|
23 अप्रैल से पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार 32 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में डाली गई है। शिकायतकर्ता बम बम महाराज के वकील एपी सिंह की ओर से यह याचिका दायर की गई है।

जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजभूषण शरण सिंह पर झूठे आरोप लगाने की बात कही गई है। इस याचिका पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई होगी। आरोप धरने के तीनों मुख्य चेहरे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर लगाए गए हैं।
PM मोदी और बृजभूषण पर लगाए झूठे आरोप
याचिकाकर्ता बम बम महाराज की तरफ से अधिवक्ता एपी सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक सहित अन्य पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर झूठे आरोप लगाए हैं।

उन्होंने जंतर मंतर से भड़काऊ भाषण दिए। कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इस तरह का आरोप किसी के दबाव में व्यक्तिगत लाभ के लिए लगाए गए हैं।

*शिकायत में ये भी कहा गया*
आगे कहा कि आरोपी पहलवान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी खेलते हैं। इनमें कोई भी कथित अपराध का विरोध करने में शारीरिक या दूसरे तरीकों से कमजोर नहीं थे। इसलिए इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि उन्हें एक 66 साल के व्यक्ति ने परेशान किया था।

याचिका में कहा गया है कि इनमें से किसी भी पहलवान ने पहले न तो कथित उत्पीड़न का विरोध किया और न ही पुलिस स्टेशन, महिला हेल्पलाइन या राज्य महिला आयोग में कोई लिखित या मौखिक शिकायत दी या मुकदमा दर्ज कराया। जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन महज पुलिस और अदालत पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए बनाया जा रहा है।

*खटखड़ टोल पर महापंचायत आज, बजरंग-विनेश होंगे शामिल*
  जींद के खटखड़ टोल पर आज किसानों द्वारा महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट एवं बजरंग पुनिया शामिल होंगे। आगामी 28 मई को नई संसद के सामने महापंचायत बुलाई गई है, जिसका समय सुबह 11 बजे से तय किया गया है।

खिलाड़ियों ने देशवासियों विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महापंचायत में शिरकत कर न्याय की मांग करें। इधर, बुधवार को साक्षी मलिक हिसार पहुंची थी, जहां उन्होंने भी लोगों को 28 मई की महापंचायत का न्यौता दिया था।