Breaking

Monday, June 12, 2023

June 12, 2023

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस तथा सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस तथा सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये
चंडीगढ़ , 12 जून - हरियाणा सरकार ने दो आईएएस तथा सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस  अधिकारी श्री टीएल सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ साथ सूचना ,लोक सम्पर्क , भाषाएं एवं संस्कृति विभाग (डॉ अमित अग्रवाल के अवकाश के दौरान) का महानिदेशक नियुक्त किया है।  इसी प्रकार , अवकाश से लौटने के बाद आईएएस श्री जे गणेशन को हैफेड तथा हारट्रोन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

उन्होंने आगे बताया कि एचसीएस अधिकारी डॉ सुभीता ढाका को झज्जर जिला परिषद एवं डीआरडीए का सीईओ , श्री प्रदीप कुमार - 2 को चरखी दादरी जिला परिषद एवं डीआरडीए का सीईओ, श्री कपिल कुमार को कैथल का नगराधीश , श्री नवदीप सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ साथ अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सयुंक्त निदेशक , श्री रोहित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करनाल का सम्पदा अधिकारी , श्री पुलकित मल्होत्रा को शाहबाद का उपमंडल अधिकारी , नागरिक तथा श्री गुलज़ार मलिक को उचाना कलां का उपमंडल अधिकारी नागरिक नियुक्त किया गया है।
June 12, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निभाया वायदा, ब्राह्मण सभाओं को सौंपे 31 लाख रुपये का चेक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निभाया वायदा, ब्राह्मण सभाओं को सौंपे 31 लाख रुपये का चेक
चंडीगढ़ , 12 जून-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपना वायदा निभाते हुए सोमवार को करनाल की ब्राह्मण सभाओं को 31 लाख रुपये का चैक सौंपा है। यह घोषणा उन्होंने करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान की थी। मुख्यमंत्री द्वारा चेक सौंपे जाने के बाद करनाल की सभी ब्राह्मण सभाओं ने उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला करनाल की ब्राह्मण सभा को 21 लाख रुपये, जिला मोहियाल ब्राह्मण सभा को 5 लाख रुपये और मॉडल टाउन ब्राह्मण सभा को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस चेक को जिला करनाल ब्राह्मण सभा की तरफ से प्रधान सुरेंद्र शर्मा बडौता, जिला मोहियाल ब्राह्मण सभा की तरफ से पूर्व प्रधान विनोद मेहता व मॉडल टाउन ब्राह्मण सभा की तरफ से एडवोकेट राहुल बाली ने लिया।

ये घोषणाएं की पूरी

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने परशुराम महाकुंभ में किया अपना वायदा निभाया है। भविष्य में भी ब्राह्मण समाज द्वारा की गई मांगों पर विचार करके उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी कर दिया गया है तथा परशुराम जयंती पर हरियाणा सरकार द्वारा राजपत्रित अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने पहरावर गांव की जमीन के कागजात गौड़ ब्राह्मण सभा को सौंपने का ऐलान किया था, जो पूरा कर दिया है। इसके अतिरिक्त करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सामने वाले रोड का नाम भगवान परशुराम मार्ग किया गया है। करनाल अस्पताल चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम चौक किया गया है और इसके सौंदर्यीकरण का बजट भी पास कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल के फव्वारा चौक का नाम भी भाई मति दास व भाई सति दास चौक करने व उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बजट पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। भविष्य में ऐसे ही प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा चेक सौंपे जाने पर ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधियों ने उनका धन्यवाद किया। इस दौरान सांसद संजय भाटिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, बृज गुप्ता, राहुल रॉय, राहुल मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील गौतम, सचिव रोशन लाल शर्मा, राज कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र मेहता मौजूद रहे।
June 12, 2023

उद्योगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द निर्धारित अवधि में पूरी की जाए : दुष्यंत चौटाला

उद्योगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द निर्धारित अवधि में पूरी की जाए : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 12 जून - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द निर्धारित अवधि में पूरी की जाएं , ढ़िलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम आज यहां अपने कार्यालय में हिसार तथा रोहतक के उद्योगपतियों की एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों तथा उद्योग , बिजली , पर्यावरण , हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में हिसार और रोहतक का दौरा किया था जिसमे वहां के उद्योगपतियों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की थी। डिप्टी सीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ आते ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई , साथ ही उन दोनों जिलों के उद्योगपतियों की एसोसिएशनों को भी बुलावा भेजा। सबको साथ बिठाकर करीब डेढ़ घंटे तक सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों के लिए समय अवधि निर्धारित करते हुए कहा कि लेट -लतीफी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन प्रस्तावित कार्यों की मंजूरी मिली हुई थी और अधिकारी की सुस्ती के कारण शुरू नहीं हो पाए थे , उनको चेतावनी दी गई कि इस बार लापरवाही बरती तो सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार के सेक्टर 27 - 28 औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही पुलिस पोस्ट और फायर स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) को सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर वहां सड़क , जल आपूर्ति , सीवरेज , बरसाती पानी के ठहरने आदि विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन औद्यौगिक क्षेत्रों के पास ही क्वालिटी मार्किंग सेंटर तथा कम्यूनिटी सेंटर आरंभ करने के भी निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने रोहतक की "आईडीसी इंडसट्रीज़ एसोसिएशन" द्वारा रखी गई मांगों , जैसे कि हाई टेंशन पॉवर लाइन को औद्योगिक क्षेत्र से हटाने तथा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम द्वारा स्थापित सीईटीपी के पैरामीटर आदि पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे अपने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने में जुटे हुए हैं। उद्योगपतियों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा जा रहा है ताकि वे अनुकूल माहौल में कार्य कर सकें और राज्य आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सकें।

इस अवसर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी , उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण , हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाइन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बाला जी जोशी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार , हरियाणा भूमि जोत और भूमि अभिलेखों का समेकन विभाग की निदेशक आमना तसनीम , उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
June 12, 2023

हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं को सुविधाओं प्रदान करने के लिए कर रही प्रयास - मुख्यमंत्री

हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं को सुविधाओं प्रदान करने के लिए कर रही प्रयास - मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 12 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से आज उनके करनाल दौरे के दौरान प्रसिद्ध गीतकार, कवि व लेखक श्री मनोज मुंतशिर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को आदिपुरुष फिल्म की कुछ झलकियां भी दिखाई। मुख्यमंत्री ने फिल्म के लिए मनोज मुंतशिर को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान श्री मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री से फिल्म उद्योग से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फिल्मों व कलाकरों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों की सुविधाओं के लिए पिंजौर में लगभग 60-70 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई है। इस फिल्म सिटी से फिल्म निर्माताओं को बहुत सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कलाकारों के साथ है, उनके हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे, कलाकारों को हरियाणा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

समाज को सही दिशा दिखाने में कलाकारों की होती है अहम भूमिका

श्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में एक कलाकार की बहुत अहम भूमिका होती है, क्योंकि कलाकार किसी वर्ग विशेष का नहीं होता, उसकी पहचान सिर्फ एक कलाकार के तौर पर होती है। कलाकारों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए आमजन को देश व समाज सेवा के प्रति जागरूक और प्रेरित करते रहना चाहिए।
June 12, 2023

*हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम:किसान पुल-सर्विस रोड बंद करके बैठे, पुलिस ने रूट डायवर्ट किए; सूरजमुखी पर MSP की मांग*

*हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम:किसान पुल-सर्विस रोड बंद करके बैठे, पुलिस ने रूट डायवर्ट किए; सूरजमुखी पर MSP की मांग*
पिपली में किसानों ने किया दिल्ली जम्मू नेशनल हाईवे जाम।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों और सरकार में बातचीत विफल होने के बाद उन्होंने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे-44 पर पिपली के पास जाम लगा दिया है। किसान पुल और सर्विस रोड बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने जाम के चलते वाहनों के रूट डायवर्ट किए हैं।

दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ से जाने वाले वाहनों को कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर होते हुए नेशनल हाईवे 152-D पर भेजा जा रहा है। चंडीगढ़ से दिल्ली आने वाले वाहनों को साहा कट पुल के नीचे से दौसड़का, अधौया, बाबैन से लाडवा होते हुए आगे भेजा जा रहा है।

इससे पहले किसान नेताओं ने कहा कि 2 बार प्रशासन से बातचीत हुई है। उन्होंने CM से करनाल में बात करने का भरोसा दिया लेकिन फिर कहा कि वे चले गए हैं। इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए लाठी-डंडे पड़ें या जेल भेजें, अब हाईवे जाम किया जाएगा।
किसानों की सूरजमुखी को लेकर 'MSP दिलाओ-किसान बचाओ रैली' हुई। इसमें हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और यूपी से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। किसान सूरजमुखी पर MSP और किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी व दूसरे नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे ।
पिपली में महापंचायत के बाद रोड पर पहुंचे किसान।
नेशनल हाईवे पर पहुंचे किसान हाथ में लाठियां लिए थे। 
नेशनल हाईवे पर पहुंचे किसान हाथ में लाठियां लिए थे
किसानों की रैली में पहुंचे रेसलर बजरंग पूनिया ने भी भाषण दिया।
रैली में जुटी किसानों ने कहा- सूरजमुखी पर एमएसपी लागू होनी चाहिए।।
अब पढ़िए ये विवाद क्यों:-
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि वह सूरजमुखी को भावांतर योजना के तहत खरीद करेगी। जिसमें मार्केट रेट पर खरीद में हुए नुकसान की भरपाई सरकार करती है। मगर, किसान MSP पर खरीद की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सरकार से वार्ता हुई, लेकिन वह विफल रही। इसके बाद 6 जून को किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

इस बीच पुलिस हाईकोर्ट के ऑर्डर लाई और 15 मिनट में जाम खोलने को कहा। किसान नहीं माने तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान किसानों की तरफ से भी पत्थरबाजी करने के आरोप लगे। हालांकि पुलिस देर शाम हाईवे खुलवाने में कामयाब रही।

नेताओं को हिरासत में लेने के बाद किसान भड़क गए। 7 जून को पूरे हरियाणा में सड़कें जाम करने का ऐलान कर दिया गया। ऐलान के मुताबिक किसानों ने रोड जाम कर दिए। टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। इस दिन भी कई किसान हिरासत में लिए, लेकिन शाम को वो छोड़ दिए थे। रोहतक में किसानों और पुलिस में झड़प हुई थी।
इसी दिन गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत 9 किसान नेताओं को पुलिस ने कुरुक्षेत्र जिला कोर्ट में पेश किया। अदालत में सभी ने जमानत लेने से मना कर दिया। इसके बाद सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इसके बाद कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसान नेताओं की रिहाई और एमएसपी को लेकर पंचायत हुई। जिसमें किसान संगठनों ने 12 जून को पिपली में महापंचायत का फैसला लिया।

अब जानिए किस नेता ने क्या कहा:-

MSP पर आवाज उठाई तो लाठियां मिली
रैली में राकेश टिकैत ने कहा-''किसानों ने MSP पर आवाज उठाई और उन्हें लाठियां मिली। सवाल सिर्फ एक फसल पर MSP का नहीं है। सरकार रेट घोषित करती हैं लेकिन उस पर खरीद नहीं करती। MSP गारंटी कानून होना चाहिए। आने वाले समय में इस कानून के लिए आंदोलन होंगे। देश में कलम-कैमरे पर बंदूक का पहरा है।
चढ़ूनी की गलती सिर्फ इतनी थी कि MSP मांगी। हरियाणा सरकार किसानों को जल्द रिहा करे। कोई भी किसानों के आंदोलन को लाठियों से नहीं दबा सकता। एक किसान पर लाठी पड़ेगी तो पूरे देश का किसान इकट्‌ठा होगा।

हाईवे पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत।
किसान बोले- लड़ाई सूरजमुखी और कमल के फूल की
किसान नेताओं ने कहा कि सूरजमुखी पर MSP मांग रहे गुरनाम चढ़ूनी और उनके समर्थक किसानों पर लाठियां बरसाई गई। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब ये लड़ाई सूरजमुखी और कमल के फूल (BJP का चुनाव चिन्ह) की है।

बजरंग पूनिया बोले- पहले टेनी, अब बृजभूषण पर कोई एक्शन नहीं
पहलवान बजरंग पूनिया भी यहां आए। यहां बजरंग पूनिया ने कहा-''पहले किसान UP में घटना के जिम्मेदार अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ लड़ रहे थे। हम बृजभूषण के खिलाफ लड़ रहे हैं। किसी पर एक्शन नहीं हुआ। किसानों काे सड़क पर खड़े देखकर दुख होता है। हम भी ऐसे ही परिवारों से हैं। हम जितने भी खिलाड़ी हैं, हम आपके साथ हैं।

चढूनी ने सेनापति तैयार किए, गलतफहमी में न रहे सरकार: हुड्‌डा
BKU चढूनी ग्रुप की महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमन हुड्‌डा ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है। किसान आज पिपली की धरती से MSP दिलाओ-किसान बचाओ आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। यही, कुरुक्षेत्र की धरती है जहां से महाभारत की शुरुआत हुई थी। पिछला किसान आंदोलन भी पिपली से शुरू किया गया था। किसान नेता गुरनाम सिंह की चढूनी के जेल पर जाने पर हुड्‌डा ने कहा कि चढूनी ने हर किसान को सेनापति के रूप में तैयार किया है। सरकार किसी तरह की गलतफहमी में न रहे।

किसानों ने रैली में मनाया चढूनी का बर्थडे
कुरुक्षेत्र जेल में बंद BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का आज जन्मदिन भी है। पिपली महापंचायत में पहुंचे किसान नेताओं ने चढूनी जिंदाबाद के नारे लगा केक काटकर जन्मदिन मनाया
June 12, 2023

मुख्यमंत्री ने आरएसएस के पूर्व नगर संचालक पद्म प्रकाश जैन के निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना

मुख्यमंत्री ने आरएसएस के पूर्व नगर संचालक पद्म प्रकाश जैन के निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना
चंडीगढ़, 12 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार को आरएसएस के पूर्व नगर संचालक पद्म प्रकाश जैन के आकस्मिक निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक प्रकट किया और उनके परिजनों को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पद्म प्रकाश जैन मृदुभाषी व सरल व्यक्तित्व के धनी थे और समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। उन्होंने 40 साल तक करनाल में आरएसएस के नगर संचालक का पदभार संभाला।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से परिवार के साथ-साथ समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

बता दें कि पद्म प्रकाश जैन का जन्म 20 जुलाई 1931 को हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी जीवन लता जैन, पुत्र अरविंद, पुत्रवधु शालीन जैन व भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

मुख्यमंत्री ने विधायक धर्मपाल गोंदर का भी जाना कुशलक्षेम

श्री मनोहर लाल नीलोखेड़ी के विधायक श्री धर्मपाल गोंदर के निवास पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

गौरतलब है कि विधायक श्री धर्मपाल गोंदर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें स्टंट डलवाने पड़े और अब उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा घर पर ही विश्राम कर रहे हैं।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
June 12, 2023

मेरी कलम हमेशा किसानों के हक में चलेगी - कृषि मंत्री जेपी दलाल

मेरी कलम हमेशा किसानों के हक में चलेगी - कृषि मंत्री जेपी दलाल
चण्डीगढ़, 12 जून - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा है कि देश व प्रदेश की सरकार किसानों के हितों के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि मेरी कलम हमेशा किसानों के हक में चलेगी और किसानों के हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी। मौसम की मार से जब भी किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, किसानों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा दिए जाने का काम मौजूदा सरकार ने किया है। फसलों के इतने भाव पहले किसी सरकार ने नहीं दिए।

श्री जेपी दलाल आज जिला भिवानी के गांव मिरान व ईशरवाल में जनसंवाद कार्यक्रम के मौके पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने बिजली, पानी, मिरान सब माइनर की मरम्मत, तालाब की सफाई, चकबंदी का कार्य पूर्ण करवाने सहित विभिन्न समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने फसलों के अच्छे भाव दिए और फसल खरीद का पैसा ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से सीधा किसानों के खाते में भेजा गया। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने व चंदा एकत्रित कर हजम करने वालों के सख्त खिलाफ हूँ। किसानों की मांग उठाने का मंच सही हो लेकिन, कुछ लोगों के द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है।

श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फसलों के अच्छे भाव देने के साथ-साथ किसानों के हितों के लिए मछली पालन, पशुपालन व बागवानी क्षेत्र में अनेक कदम उठाए हैं। सरकारी नौकरियों में मेरिट के आधार पर गरीब के बच्चों को नौकरियां मिल रही हैं। सरकार की पारदर्शी नीति का ही परिणाम है कि तोशाम हलके में रिकार्ड नौकरी युवाओं को मिली हैं। इससे पहले इतनी नौकरी तोशाम हलके में कभी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 60 हजार से अधिक नौकरियां ओर निकाली जा रही हैं।  
उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों में गरीब व्यक्ति अपना उपचार नहीं करवा सकता था अब चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से गरीब का उपचार हो रहा है। ऑनलाइन तबादला नीति से पारदर्शिता आई है। पीपीपी के माध्यम से घर बैठे बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार सबका साथ-सबका विश्वास के साथ बिना किसी भेदभाव के समान रूप से प्रदेश का विकास करवा रही है।
June 12, 2023

श्री कौशल ने यह निर्देश आज सेंट्रलाइज़ फाइल मूवमेंट एंड ट्रैकिंग इनफार्मेशन सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान दिए।

श्री कौशल ने यह निर्देश आज सेंट्रलाइज़ फाइल मूवमेंट एंड ट्रैकिंग इनफार्मेशन सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान दिए।
चंडीगढ़ 12 जून- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सीएफएमएस की लंबित फाइलो के निपटान के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इन फाइलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाए और महीनें में एक दिन सीएफएमएस को लेकर समीक्षा बैठक होगी।

श्री कौशल ने यह निर्देश आज सेंट्रलाइज़ फाइल मूवमेंट एंड ट्रैकिंग इनफार्मेशन सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान दिए।

उन्होंने अधिकारियों से पेंडेंसी के कारण पूछे और 30 दिन से ज्यादा दिनों तक फाइल अपने पास रखने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई। श्री कौशल ने जल्द से जल्द उन फाइलों की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी हर सप्ताह सीएफएमएस की पेंडेंसी को लेकर एक बैठक करना सुनिश्चित करेगें।

श्री संजीव कौशल ने उन अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा भी की जिन्होंने समय पर फाइलों का निपटान किया। बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव श्री प्रभजोत सिंह, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव श्री आदित्य दहिया, सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री सम्वर्तक सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

June 12, 2023

इन अवार्डी को हरियाणा सरकार की वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा की भी मिलेगी सुविधा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

इन अवार्डी को हरियाणा सरकार की वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा की भी मिलेगी सुविधा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 12 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण अवार्ड प्राप्त करने वाले हरियाणा वासियों को प्रदेश सरकार की तरफ से 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इन अवार्ड धारियों को हरियाणा सरकार की वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को अपने करनाल दौरे के दौरान की।

मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि करनाल की ज्यादातर कॉलोनी शामलात भूमि पर बनी हुई है। करनाल की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों की बैठक लेंगे और करनाल वासियों को मालिकाना हक दिलवाया जाएगा। इससे करनाल की जनता को राहत मिलेगी।  

प्रॉपर्टी आईडी के कैंप में 50 प्रतिशत से ज्यादा शिकायतों का हुआ हल

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल के दो दिन के जनसंवाद में लोगों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखी। बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी को लेकर दो दिन के कैंप लगाए थे। इन कैंप में 1988 शिकायतें आई थी, इनमें से 50 प्रतिशत शिकायतों का हल मौके पर कर दिया गया है। बाकी शिकायतों के लिए 5 दिन का समय मांगा है।

करनाल के एसएचओ को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को जन सेवा की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्हें करनाल के पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार की शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए करनाल थाना सदर के एसएचओ मनोज को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त करनाल सिटी एसएचओ कमलदीप राणा का तबादला नारनौल और सदर थाना के एएसआई महावीर का तबादला नारनौल में किया है।

आदिपुरुष फिल्म पर जल्द लेंगे फैसला

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर व उनकी टीम ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ सहायता मांगी है। यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है, इससे पहले विचार करके फैसला किया जाएगा।



June 12, 2023

लोन लेने के लिए गलत इनकम टैक्स रिटर्न न भरें नागरिक -मनोहर लाल


चंडीगढ़, 12 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों का जीवन सरल हो, इसके लिए हरियाणा सरकार ने अनेक कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। हमारी सरकार में लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है। अब सहायता राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जाती है जबकि पहले लाभार्थी तक पहुंचते पहुंचते राशि रास्ते में ही गायब हो जाती थी।

मुख्यमंत्री सोमवार को करनाल नगर निगम के वार्ड-16 में जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कोढ़ी कॉलोनी में जल्द स्थापित किया जायेगा प्राइमरी स्कूल

लोन लेने के लिए गलत इनकम टैक्स रिटर्न न भरें

एक शिकायतकर्ता की राशन कार्ड कटने संबंधी शिकायत पर पता चला कि उक्त व्यक्ति का कार्ड इसलिए कटा क्योंकि उन्होंने लोन लेने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरी थी। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि पिछले दो साल में किसी ने रिटर्न नहीं भरी है तो राशन कार्ड के लिए रिटर्न में दिखाई गई इनकम को नहीं माना जाएगा। जिन लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरी है, उसका असर उनके राशन कार्ड पर पड़ा है।

एक शिकायतकर्ता की पेंशन शुरू नहीं होने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आयु का कोई भी प्रमाण दें, आपकी पेंशन शुरू करा दी जाएगी।

प्रॉपर्टी आईडी संबंधी हर समस्या का होगा समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। हर किसी की समस्या का समाधान किया जायेगा।

तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी देंगे चिरायु कार्ड योजना का लाभ

मनोहर लाल ने जनसंवाद के दौरान कहा कि एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों को चिरायु योजना के तहत हरियाणा सरकार ने पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से तीन लाख रुपये तक है, उन परिवारों से कुछ प्रीमियम राशि लेकर उन्हें भी पांच लाख रुपए तक का लाभ देने के लिए योजना में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के लागू होने के बाद घर बैठे प्रदेश में साढ़े 12 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बने हैं।
 
जनसंवाद में पारदर्शिता से मिल रही सरकारी नौकरियों पर बजीं तालियां

एक युवक द्वारा नौकरियों में पारदर्शिता से चयन होने की बात कहने पर जनसंवाद में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पढ़ने वाले युवकों को पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियों में मौका मिलता है। पहले सरकारी नौकरियों के लिए सिफारिश चलती थी, अब योग्य का चयन होता है।

जनसंवाद कार्यक्रम में आई हर शिकायत पर लिया जायेगा संज्ञान

श्री मनोहर लाल ने कहा कि जितनी भी शिकायतें इस जनसंवाद में मिली हैं, इन सभी पर कार्रवाई होगी। सभी शिकायतें संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजी जाएंगी जिनका समाधान निर्धारित समय अवधि में संबंधित अधिकारी को करना होगा।

राइट टू सर्विस से मिल रहा लोगों को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राइट टू सर्विस योजना के लागू होने से प्रदेश के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में काम नहीं होने पर संबंधित शिकायत ऑटो अपील में चली जाती है। समय अवधि में जवाब नहीं देने पर मामला आयोग में चला जाता है और लापरवाह अफसर के खिलाफ आयोग द्वारा कार्रवाई की जाती है।
June 12, 2023

हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं को सुविधाओं प्रदान करने के लिए कर रही प्रयास - मुख्यमंत्री

हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं को सुविधाओं प्रदान करने के लिए कर रही प्रयास - मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 12 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से आज उनके करनाल दौरे के दौरान प्रसिद्ध गीतकार, कवि व लेखक श्री मनोज मुंतशिर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को आदिपुरुष फिल्म की कुछ झलकियां भी दिखाई। मुख्यमंत्री ने फिल्म के लिए मनोज मुंतशिर को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान श्री मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री से फिल्म उद्योग से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फिल्मों व कलाकरों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों की सुविधाओं के लिए पिंजौर में लगभग 60-70 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई है। इस फिल्म सिटी से फिल्म निर्माताओं को बहुत सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कलाकारों के साथ है, उनके हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे, कलाकारों को हरियाणा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
समाज को सही दिशा दिखाने में कलाकारों की होती है अहम भूमिका

श्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में एक कलाकार की बहुत अहम भूमिका होती है, क्योंकि कलाकार किसी वर्ग विशेष का नहीं होता, उसकी पहचान सिर्फ एक कलाकार के तौर पर होती है। कलाकारों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए आमजन को देश व समाज सेवा के प्रति जागरूक और प्रेरित करते रहना चाहिए।
June 12, 2023

*जींद में इंश्योरेंस कंपनी को 4.15 लाख जुर्माना:फसल खराब मुआवजा नहीं दिया; कंज्यूमर कमीशन ने ब्याज समेत लौटाने को कहा*

*जींद में इंश्योरेंस कंपनी को 4.15 लाख जुर्माना:फसल खराब मुआवजा नहीं दिया; कंज्यूमर कमीशन ने ब्याज समेत लौटाने को कहा*
फसल खराब मुआवजा नहीं दिया; कंज्यूमर कमीशन ने ब्याज समेत लौटाने को कहा|*

जींद में मालसरी खेड़ा गांव के 2 किसानों को खराब फसल का बीमा कंपनी ने मुआवजा नहीं दिया तो कंज्यूमर कमीशन ने 12 प्रतिशत ब्याज के साथ 4.15 लाख रुपए देने के आदेश दिए। किसानों को केस का खर्च और हर्जाना भी दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मालसरी खेड़ा गांव के किसान पाले राम ने साल 2018 में अपनी धान की फसल का बीमा करवाया था। इसके लिए उसके खाते से 16 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उसकी धान की फसल के बीमे के लिए 6306 रुपए की प्रीमियम राशि HDFC बैंक के खाते से काटी गई थी। धान की फसल को भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ। कृषि विभाग ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में नुकसान की पुष्टि की थी।

इंश्योरेंस कंपनी ब्याज के साथ हर्जाना भरेगी
अपनी धान की फसल को हुए नुकसान के लिए उसने SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजे की मांग की तो मुआवजा देने से मना कर दिया गया। इस पर किसान पाले राम ने जिला कंज्यूमर कमीशन के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई। कमीशन के चेयरमैन एके सरदाना और दो अन्य सदस्यों ने पाले राम की शिकायत की सुनवाई के लिए सभी पक्षों को बुलाया और अंत में फैसला दिया कि किसान पाले राम ने अपनी फसल का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करवाया।

इसके लिए उसके खाते से प्रीमियम के रूप में 6306 रुपए की राशि काट ली गई। अब SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी पालेराम को 254800 रुपए की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ देगी।

दूसरे किसान को 1.71 लाख देने के आदेश
कमीशन ने इसी तरह के एक मामले में मालसरी खेड़ा गांव के ही जितेंद्र को साल 2018 में भारी बारिश से लगभग 5 एकड़ जमीन में खड़ी धान की फसल को नुकसान हुआ। इस फसल का उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया हुआ था । बीमा कंपनी ने किसान जितेंद्र को उसकी खराब हुई फसल के मुआवजे की राशि देने से मना कर दिया। कमीशन ने बीमा कंपनी को आदेश दिए हैं कि जितेंद्र को उसकी धान की खराब हुई फसल के मुआवजे के रूप में 171416 की राशि दे। इस पर 12 प्रतिशत ब्याज भी दिया जाए।
June 12, 2023

*रेवाड़ी में शराब ठेके का विरोध:DC से बोले ग्रामीण- आज तक गांव की सीमा में नहीं बिकी शराब; परंपरा रहनी चाहिए कायम*

*रेवाड़ी में शराब ठेके का विरोध:DC से बोले ग्रामीण- आज तक गांव की सीमा में नहीं बिकी शराब; परंपरा रहनी चाहिए कायम*
हरियाणा में रेवाड़ी के गांव प्रागपुरा में शराब का ठेका खुलने से ग्रामीण परेशान हैं। दशकों से इस गांव में शराब ठेके के विरोध में पंचायत प्रस्ताव पास करके देती आ रही है, लेकिन इस बार पंचायत का चार्ज BDPO के पास होने के कारण प्रस्ताव पास करने में देरी हुई और आबकारी विभाग की सूची में शराब ठेके की लोकेशन प्रागपुरा भी डल गई।

सोमवार को इसके विरोध में सरपंच सहित अन्य ग्रामीण डीसी से मिलने पहुंचे और शराब ठेका न खुलवाने की मांग की।

गांव में बनी हुई है परंपरा
बावल कस्बा में पड़ने वाले गांव प्रागपुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में सरपंच अमरसिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिला सचिवालय पहुंचे। यहां डीसी इमरान रजा से मुलाकात करते हुए उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा।

जिसमें बताया कि उनके गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने की परंपरा काफी सालों से चली आ रही है। आज तक उनके गांव की सीमा में शराब का ठेका नहीं खुला है। पिछली पंचायतें हर साल पंचायत में एक प्रस्ताव पास कर आबकारी एवं कराधान विभाग को ठेका छूटने से पहले ही पहुंचा देती थी।

गांव की सीमा में शराब का ठेका।
बीडीपीओ के पास था चार्ज
ग्रामीण बीर सिंह, जीतू, रामकिशन, ख्यालीराम, सुरेन्द्र सिंह, गंगाराम आदि ने बताया कि पिछले 2 साल से उनकी पंचायत का चार्ज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पास था। जिसकी वजह से पंचायत इस बार ठेका नहीं खोलने का प्रस्ताव समय पर विभाग को नहीं दे पाई।

जिसके चलते विभाग ने उनके गांव का नाम उस लिस्ट में डाल दिया है, जिसमें शराब के ठेके खुलने हैं। जैसे ही गांव के लोगों को पता चला कि शराब ठेकेदार गांव में ठेका खोलने वाला है तो वे विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे। लेकिन लिस्ट में नाम होने की वजह से उनकी वहां सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों द्वारा डीसी को सौंपा गया ज्ञापन।
उसके बाद सोमवार को डीसी से मुलाकात की और उनके गांव में ठेका नहीं खोलने की मांग की गई। साथ ही डीसी को बताया कि उनके गांव की सीमा में शराब ठेका नहीं खोलने की परंपरा है, जिसे बरकरार रखा जाना चाहिए।
June 12, 2023

*बिपरजॉय तूफान खतरनाक हुआ, रूट भी बदल रहा:मुंबई में तेज हवाओं से फ्लाइट्स पर असर; राजस्थान में 16 जून तक आंधी-बारिश*

*बिपरजॉय तूफान खतरनाक हुआ, रूट भी बदल रहा:मुंबई में तेज हवाओं से फ्लाइट्स पर असर; राजस्थान में 16 जून तक आंधी-बारिश*
यह मुंबई की तस्वीर है, सोमवार सुबह यहां तेज बारिश हुई। समुद्र में तेज लहरें उठीं।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) 6 दिन बाद दिशा बदलकर अब खतरनाक हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब यह पश्चिम-उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है। इसका असर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। तूफान को 'बिपरजॉय' नाम बांग्लादेश ने दिया है। इसका मतलब 'विपत्ति' या 'आपदा' होता है।

मौसम विभाग ने बताया कि इसके 15 जून तक गुजरात पहुंचने के आसार हैं। सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, इसकी वजह से राजस्थान के कई इलाकों में 16 जून तक आंधी-बारिश होने की आशंका भी है। ज्यादा असर जोधपुर और उदयपुर जिलों में देखा जा सकता है।

15 जून को जखौ पोर्ट से 50 किमी की दूरी से गुजरेगा तूफान
मौसम विभाग के दोपहर 12 बजे के अपडेट के मुताबिक, सोमवार सुबह 8:30 बजे बिपरजॉय तूफान गुजरात के पोरबंदर से 320 किमी दूर, द्वारका से 360 किमी दूर, जखौ पोर्ट और नालिया से 440 किमी दूर था। 15 जून को दोपहर तक इसके जखौ पोर्ट से गुजरने का अनुमान है। उस दिन यह जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा।
मौसम विभाग का दोपहर 12 बजे का अपडेट। इसमें लाल बिंदुओं में तूफान का संभावित ट्रैक और हरे रंग में उसका प्रभाव क्षेत्र बताया गया है। 
मौसम विभाग का दोपहर 12 बजे का अपडेट। इसमें लाल बिंदुओं में तूफान का संभावित ट्रैक और हरे रंग में उसका प्रभाव क्षेत्र बताया गया है।
अभी बिपरजॉय कहां है... सैटेलाइट इमेज से समझिए

यह तूफान रविवार शाम तक मुंबई से लगभग 540 किमी पश्चिम में स्थित था। यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसका असर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में देखा जा रहा है। 
यह तूफान रविवार शाम तक मुंबई से लगभग 540 किमी पश्चिम में स्थित था। यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसका असर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में देखा जा रहा है।
अपडेट्स...

पीएम मोदी सोमवार दोपहर 1 बजे हालात का जायजा लेने के लिए रिव्यू मीटिंग करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
तूफान के असर को देखते हुए गुजरात के कच्छ, राजकोट, भावनगर, पोरबंदर, गिर-सोमनाथ, द्वारका, जखौ, जाफराबाद में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कच्छ जिले में धारा 144 लगा दी गई है। आज से तीन दिनों के लिए सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
मुंबई में सोमवार सुबह आंधी-बारिश, कई फ्लाइट्स पर असर
यह तस्वीर रविवार देर रात की है। मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
यह तस्वीर रविवार देर रात की है। मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
बिपरजॉय की वजह से सोमवार को ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पालघर में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने की आशंका है। रविवार देर रात तेज हवाएं चलने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन प्रभावित हुआ।

एयरपोर्ट के 9/27 रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया। कई फ्लाइट रद्द की गईं। कुछ को दूसरी जगह डायवर्ट किया गया। सैंकड़ों यात्री परेशान देखे गए। हालांकि, अब तक यह सामने नहीं आई है कि कितनी फ्लाइट्स पर असर हुआ।

15 जून काे कच्छ-कराची के बीच तट से टकराएगा बिपरजॉय
IMD के मुताबिक, इसके 15 जून तक गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी जा सकती हैं। वहीं, कराची पोर्ट ने रेड अलर्ट जारी किया है।
तूफान के चलते गुजरात में अगले चार दिन तक आंधी चलेगी। सबसे ज्यादा असर सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून को गुजरात के दोपहर में चक्रवात के टकराने की संभावना है। इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में पेड़ों के टूटने, उखड़ने के साथ बिजली और टेलीफोन लाइनों के खंभों का नुकसान पहुंचने की संभावना है। गुजरात के तमाम बीच को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।
वलसाड में सर्तकता के तौर पर मरीन कमांडो की तैनाती गई है। इतना ही नहीं प्रदेश में सत्ताधारी ‌BJP ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पर आयोजित होने वाली सभाओं को रद्द कर दिया है। पार्टी ने 15 जून तक की सभाएं रद्द की हैं।
पोरबंदर के बंदरगाह पर नावों को बांध दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है।
पोरबंदर के बंदरगाह पर नावों को बांध दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है।
10 दिनों तक रह सकता है बिपरजॉय तूफान का असर
बिपरजॉय तूफान अरब सागर से 6 दिन पहले उठा था। इसका असर 10 दिनों तक रह सकता है। यह हाल के दिनों में अब तक का सबसे लंबे समय तक रहने वाला तूफान है। IIT मद्रास की स्टडी के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान लगातार और गंभीर होते जा रहे हैं। पिछले चार दशकों में अरब सागर में साइक्लोन के ड्यूरेशन में 80% की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि बहुत गंभीर चक्रवातों की समय-सीमा में 260% का इजाफा देखा गया।
समुद्र के ऊपर एक चक्रवाती तूफान जितने अधिक समय तक रहता है, उतनी ही ज्यादा ऊर्जा और नमी जमा होने की संभावना होती है। जिससे तूफान के और अधिक खतरनाक होने और जमीन से टकराने के बाद नुकसान पहुंचाने की संभावना बढ़ जाती है।

यह फुटेज गुजरात के नवसारी की है। यहां तटीय इलाकों में तेज हवाओं की वजह से हाई टाइड देखा जा रहा है। 3 से 5 फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं। 
यह फुटेज गुजरात के नवसारी की है। यहां तटीय इलाकों में तेज हवाओं की वजह से हाई टाइड देखा जा रहा है। 3 से 5 फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं।
आज गोवा, महाराष्ट्र तक मानसून पहुंचने की संभावना
पूरे केरल में दस्तक देने के बाद मानसून महाराष्ट्र और गोवा की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मानसून पूरे गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से खासकर तटीय महाराष्ट्र में छा जाएगा।

उधर, केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्थनमथिट्‌टा, अलापुझा, कोट्‌टायम, इदुक्की, कोझिकोड और कन्नूर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र और तेलंगाना में 2 से 3 दिन तक लू के हालात रहेंगे।

दो से तीन दिन तक आंध्र, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने की संभावना नहीं है।
June 12, 2023

*UPSC CSE Pre Result 2023 Released: डायरेक्ट लिंक upsc gov in, प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स, कट ऑफ मार्क्स*

*UPSC CSE Pre Result 2023 Released: डायरेक्ट लिंक upsc gov in, प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स, कट ऑफ मार्क्स*
UPSC Prelims Result 2023 OUT: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया हैI आयोग ने UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 आज, 12 जून, 2023 को घोषित किया है। इस वर्ष UPSC प्रारंभिक परीक्षा में 14000 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि परीक्षा में करीब 7 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया थाI उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैंI

UPSC Prelims Result OUT: जारी हुआ यूपीएससी का रिजल्ट 
UPSC Prelims Result OUT: जारी हुआ यूपीएससी का रिजल्ट

UPSC Prelims Result Declared : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 28 मई, 2023 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) का सफलतापूर्वक आयोजन कियाथा । आयोग ने UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 आज, 12 जून, 2023 को घोषित किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल, प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी। आयोग द्वारा कुल 14624 उम्मीदवारों परीक्षा में सफल हुए हैंI अर्हता प्राप्त करने वाले अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे जो 15 सितंबर से आयोजित की जाएगी। सिविल सेवा के साथ-साथ आयोग ने भारत वन सेवा परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए हैं।
June 12, 2023

*कुरूक्षेत्र में किसानों की महापंचायत:MSP को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान; किसानों की गिरफ्तारी का विरोध, राकेश टिकैत भी आएंगे*

*कुरूक्षेत्र में किसानों की महापंचायत:MSP को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान; किसानों की गिरफ्तारी का विरोध, राकेश टिकैत भी आएंगे*
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कुरुक्षेत्र
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिपली अनाज मंडी में आज सूरजमुखी को लेकर MSP दिलाओ-किसान बचाओ रैली के लिए किसान और प्रशासन के बीच महाभारत का ऐलान हो चुका है। किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत हरियाणा, पंजाब और यूपी से सैकड़ों की संख्या में किसान जुटेंगे।

उधर, किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि पुलिस किसानों को रैली स्थल तक जाने से रोक सकती है, लेकिन राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद पुलिस द्वारा कोई रोकटोक नहीं की गई। आज इस रैली में सभी फैसले किसानों के बीच होंगे।
पुलिस द्वारा सड़क पर लगाए गए बैरिकेड्स।
गांव-गांव जाकर दिए गए निमंत्रण
रैली को लेकर विभिन्न किसान संगठन के सदस्य गांव-गांव जाकर न्योता दे रहे हैं। BKU नेताओं ने प्रशासन से रैली के लिए पिपली अनाज मंडी में दो शेड मांगे थे, जिसे प्रशासन ने स्वीकार करते हुए 2 शेड दिए हैं। किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से रैली करने का आश्वासन दिया। किसान प्रशासन से किसी प्रकार कोई टकराव नहीं करेंगे।
अनाज मंडी में रैली से पहले की गई तैयारी।
पिपली छावनी में तब्दील

किसान रैली के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। पिपली अनाज मंडी के मुख्य गेट से लेकर मंडी में प्रवेश वाले हर रास्ते पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई हैं। पिपली क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी बना हुआ है।

उधर, SP कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भोरियां ने शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा कि किसान भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी रैली करें। जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें। रैली के दौरान नागरिकों के वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए उचित यातायात प्रबंध किए गए हैं।
June 12, 2023

*रेवाड़ी में संगठनों की DC संग आज मीटिंग:स्कूल की बिल्डिंग को लीज पर देने का विरोध, समाधान निकलने की उम्मीद*

*रेवाड़ी में संगठनों की DC संग आज मीटिंग:स्कूल की बिल्डिंग को लीज पर देने का विरोध, समाधान निकलने की उम्मीद*
स्कूल की बिल्डिंग को लीज पर देने का विरोध, समाधान निकलने की उम्मीद|
सेक्टर-4 स्थित गर्ल्स स्कूल की बिल्डिंग पर लगा प्राइवेट संस्था का बोर्ड।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित सेक्टर-4 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की बिल्डिंग को निजी संस्था को लीज पर देने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस पूरे विवाद को सुलझाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ आज डीसी मोहम्मद इमरान रजा के साथ बैठक होगी। जिसमें समाधान निकलने की पूरी संभावना है। दोपहर में होने वाली इस बैठक में तमाम जनप्रतिनिधि और आंदोलन कर रहे संगठन के लोग शामिल होंगे।

बता दें कि एक दिन पहले रविवार को धरना देकर बैठे संगठन और जनप्रतिनिधियों ने पहले से तय कार्यक्रम के तहत इस बिल्डिंग पर ताला जड़ दिया था। जिसमें कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और भाजपा से ही जुड़े कुछ नेता शामिल थे। करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन और बिल्डिंग को प्राइवेट संस्था को लीज पर देने का विवाद पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से एनजीओ को दी गई बिल्डिंग को वापस लेने की बात भी कही जा चुकी है, लेकिन बिल्डिंग के आसपास निर्माणकार्य चालू होने की वजह से लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।

सुपर 100 ओरिएंटेशन प्रोग्राम के नाम पर दी गई है जगह
प्रदेश सरकार द्वारा सुपर-100 ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया हुआ है। इसके लिए रेवाड़ी में विकल्प संस्था से एक तरह का करार किया हुआ है। संस्था द्वारा स्टूडेंट्स को आईआईटी की निशुल्क कोचिंग दी जाती है, जिसके लिए सरकार द्वारा संस्था को तय भुगतान दिया जाता है। इसमें शासन-प्रशासन को अच्छी कामयाबी मिली है।

इसके लिए सरकार ने बहुत बार संस्था की पीठ थपथपाई है। अभी तक यह संस्था अपनी खुद के द्वारा किराए पर ली गई बिल्डिंग में चल रही है। उसी में रहकर बच्चे कोचिंग की तैयारी करते हैं। लेकिन पिछले दिनों अचानक संस्था को सेक्टर-4 स्कूल भवन सौंप दिया गया। इसकी भनक स्थानीय स्तर पर ना तो नेताओं को लगी और ना अधिकारियों को पता चली।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के साथ ही सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने स्कूल की ही जमीन पर हरियाणा सुपर 100 के नए परिसर का शिलान्यास भी कर दिया। लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही विरोध शुरू हो गया तथा सरकार को भी पत्र भेजे गए। भाजपा से पूर्व विधायक रहे रणधीर सिंह कापड़ीवास खुलकर मुखर हुए और आंदोलन की नींव रख दी। पिछले 5 दिनों से बिल्डिंग के बाहर धरना चल रहा है। इसमें तमाम विपक्षी नेताओं को भी एकजुट किया गया।
June 12, 2023

*वार्ड 18 के लोग परेशान:वार्ड की कॉलोनियों में सीवरेज की व्यवस्था ठप, लोगों को पीने को मिल रहा गंदा पानी*

*वार्ड 18 के लोग परेशान:वार्ड की कॉलोनियों में सीवरेज की व्यवस्था ठप, लोगों को पीने को मिल रहा गंदा पानी*
वार्ड की कॉलोनियों में सीवरेज की व्यवस्था ठप, लोगों को पीने को मिल रहा गंदा पानी|
जींद. वार्ड में जर्जर हो चुके सीवरेज ढक्कन।
वार्ड नंबर 18 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सीवरेज व्यवस्था ठप होने के कारण जगह-जगह से सीवरेज लीकेज हो गए हैं। गलियों में गंदे पानी से जलभराव हो रहा है। इससे आवागमन में परेशानी हाे रही है। वार्ड की शिव कॉलोनी वासी यशपाल बेनीवाल, नितेश, रमेश कुमार अनिल शर्मा, जयप्रकाश, विकास कौशिक, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश, सुमन, राजेश ने बताया कि सीवरेज गंदगी से भरे हुए हैं। सफाई करने के लिए कोई नहीं आ रहा है।

वार्ड में बदबू फैल रही है। इससे पीलिया, डायरिया व मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ है। कॉलोनी की गलियों में सीवरेज के ढक्कन टूटे हुए हैं। गलियों में सीवरेज लेवल से ऊंचे उठे हुए हैं, जिसके कारण कई बार हादसे हो चुके हैं।

इसके समाधान के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ। वार्ड में पीने का पानी गंदा आता है। पीने का पानी लेने के लिए दूसरी कॉलोनियां में जाना पड़ता है। जिसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग में भेज चुके हैं।

वार्ड में गलियों की मेंटनेस पर 15 लाख रुपए किए जाएंगे खर्च

नहीं हो रहा कूड़े का उठान

सीवरेज लाइन को मेन लाइन में जाेड़ने की मांग पराजित प्रत्याशी वार्ड-18 राजीव ने बताया कि पुराने बस स्टैंड के सीवरेज लाइन को गोहाना रोड सीवरेज की मेन लाइन में जोड़ने के लिए विधायक से मिल चुका हूं। शिव कॉलोनी की सीवरेज लाइन को झोटा फार्म के पास स्थित पंपसेट से जोड़ने की मांग की थी।

कॉलोनी में लगे कूड़े के ढेर

वार्ड वासी रामबीर ने बताया कि वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए नहीं आते हैं। वार्ड में गलियों की हालत खस्ता है। 10 साल से गलियों का नए सिरे से निर्माण नहीं किया गया है। वार्ड की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है।

जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। वार्ड में चोरी होने का डर बना रहता है। वार्ड में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। पशु आपस में लड़ते रहते हैं, जिसके कारण कई बार वाहनों व लोगों को नुकसान पहुंचा चुके हैं।

सीवरेज की नई लाइन बिछेगी

वार्ड की पांच नई गलियों को बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है। गलियों की मेंटेनेंस के लिए 15 लाख रुपए खर्च होंगे। स्ट्रीट लाइट के लिए चेंजिंग लेटर आया हुआ है। सीवरेज की नई पाइप बिछाने के लिए अधिकारियों को लिखा गया है। सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।
June 12, 2023

*अंधड़ का कहर:जिले में 208 खंभे, 289 पेड़ गिरे, 12 से 24 घंटे बिजली गुल*

*अंधड़ का कहर:जिले में 208 खंभे, 289 पेड़ गिरे, 12 से 24 घंटे बिजली गुल*
जिले में 208 खंभे, 289 पेड़ गिरे, 12 से 24 घंटे बिजली गुल|
जींद. आंधी में टूटे पेड़ को कैथल रोड से हटाती जेसीबी। अलेवा. बोहतवाला रोड पर आंधी में टूटा हुआ बिजली का खंभा।
शनिवार शाम को आए तेज अंधड़ के कारण शहर की 15 कॉलोनियों सहित 148 से ज्यादा गांवों में रातभर ब्लैक आउट रहा। इस कारण लोगों को गर्मी व मच्छरों से परेशान होना पड़ा। तेज आंधी व औसतन 15 एमएम बारिश से जिले में 208 से ज्यादा जगहों पर खंभे व ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए। 100 से ज्यादा जगह पर बिजली के तार टूट गए और सप्लाई बाधित हो गई। इससे करीब 30 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है। निगम के पास बिजली ठप की ऑनलाइन व ऑफलाइन 1224 शिकायतें पहुंचीं।

बता दें कि रविवार सुबह ही कर्मचारी लाइनों के फॉल्ट निकालने के लिए जुट गए। इसके 24 घंटे बाद भी कई गांवों में बिजली सप्लाई शाम तक सुचारू नहीं हो पाई। इससे लोगों के दिनचर्या कार्य भी काफी प्रभावित रहे। आंधी में शहर की दुकानों के बाहर लगे बैनर, होर्डिंग और फ्लैक्स भी उड़ गए। निर्जन, मनोहरपुर, जामनी के पास पर कई जगह सफेदे के पेड़ सड़क पर गिर गए।

इससे आधा घंटा तक रास्ता भी बाधित रहा। इसके बाद वाहन चालकों ने पेड़ों को हटाकर रास्ते को खाली किया। कैथल रोड, सफीदों रोड, भिवानी रोड, रोहतक रोड नहरों के आसपास व लिंक मार्गों पर करीब 289 पेड़ गिरे। रात को आवागमन बाधित रहा, लेकिन सुबह पेड़ों को सड़कों के बीच से हटा दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी। तापमान भी 42 डिग्री के आसपास पहुंचेगा। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा।

जिले में कहां कितनी बारिश (एमएम)
जींद ब्लॉक 08
नरवाना ब्लॉक 21
सफीदों 03
उचाना 06
पिल्लूखेड़ा 12
अलेवा 39
नरवाना बूंदाबांदी

इन जगहों पर रही बिजली गुल होने की समस्या
शहर की कृष्णा कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गांधी नगर, राज नगर, सुभाष नगर, राम काॅलोनी, एकता नगर, पटेल नगर, रेलवे रोड, कैथल रोड, पुराना हांसी रोड, भटनागर कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 9, दुर्गा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, प्रेम नगर में लगभग दो-दो घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।

यहां पर कई जगह पर ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ गए तो कई जगह पर केबल जल गई। कई जगह पर बिजली के जर्जर खंभे भी गिर गए। वहीं 132 केवी पिंडारा, 132 केवी ओल्ड नरवाना, 33 केवी किनाना, 33 केवी नगूरां, 33 केवी श्रीरागखेड़ा, 33 केवी शामदो, 33 केवी संडील, 33 केवी काकड़ोद रातभर ब्रेक डाउन रहा।

दिन में सभी लाइनों को सुचारू कराया: एसई
रात को आई तेज आंधी व बारिश के दौरान जिले में करीब 208 बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर गिरे व टूट गए। इस कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई। दिनभर बिजली को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी लगाए गए। दिन में सभी लाइनों को सुचारू कराया गया है। पोल टूटने से निगम को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।
June 12, 2023

*18 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत:पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को आवेदन 31 जुलाई तक*

*18 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत:पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को आवेदन 31 जुलाई तक*
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले 18 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

अवाॅर्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो कैटेगिरी नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में बांटा गया है। दोनों कैटेगिरी में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मेडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
June 12, 2023

*सुविधा:शहर के रानी तालाब में फिर शुरू होगी बोटिंग, सुरक्षा में ठेकेदार को 2 गोताखोर भी रखने होंगे*

*सुविधा:शहर के रानी तालाब में फिर शुरू होगी बोटिंग, सुरक्षा में ठेकेदार को 2 गोताखोर भी रखने होंगे*
शहर के रानी तालाब में फिर शुरू होगी बोटिंग, सुरक्षा में ठेकेदार को 2 गोताखोर भी रखने होंगे|
ऐतिहासिक रानीतालाब, जिसमें फिर से बोटिंग शुरू कराई जाएगी।
कोरोना काल के बाद शुरू हुई बोटिंग का ठेका खत्म, 16 जून को नए सिरे से टेंडर होगा
शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में ही रानीतालाब में फिर से बोटिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए भूतेश्वर तीर्थ विकास समिति व प्रशासन नए सिरे से ठेका देगा। ठेकेदार को बोटिंग शुरू करने के बाद कम से कम दो प्रशिक्षण प्राप्त गोताखोर उपलब्ध कराने होंगे।

बोटिंग करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी ही संख्या में लाइफ सेविंग जैकेट देनी होगी, बिना जैकेट वाले व्यक्ति को बोटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डाॅ. पंकज यादव ने बताया कि शहर की शान माने जाने वाले ऐतिहासिक रानीतालाब में बोटिंग चलाने के लिए आगामी दो साल के लिए ठेका दिया जाएगा।

जिसके लिए 16 जून को एसडीएम कार्यालय जींद में बोली के माध्यम से ठेका अलॉट किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि बोटिंग के ठेका में न्यूनतम किराए की बोली 15 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से शुरू की जाएगी। 10 हजार सिक्योरिटी राशि देकर बोली दे सकेंगे। सफल बोलीदाता की राशि जमा कर बाकियों की मौके पर वापस कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार को 50 हजार रुपए सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी जो ठेका खत्म होने पर ही वापस होगी। बोटिंग के आसपास की जगह की सफाई की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। इसके अलावा पानी में किसी भी तरह की गंदगी डालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ठेकेदार को हर महीने की 10 तारीख से पहले किराया जमा करवाना होगा।
June 12, 2023

*दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने की कई मांग:नांदेड़ अमृतसर साप्ताहिक गाड़ी का जींद में ठहराव की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन*

*दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने की कई मांग:नांदेड़ अमृतसर साप्ताहिक गाड़ी का जींद में ठहराव की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन*
दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने एक मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश व यातायात निरीक्षक अनिल यादव को सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल ने बताया 12421/12422 नांदेड़ अमृतसर साप्ताहिक गाड़ी का जींद में ठहराव करवाने, दिल्ली से अमृतसर जींद होते हुए दैनिक गाड़ी की मांग, 13007/13008 हावड़ा गंगानगर एक्सप्रेस बंद होने की वजह से एक गाड़ी जींद होते हुए बंगाल की मांग की है।इसके साथ ही 04431 गाड़ी व 14028 गाड़ी के समय में कुछ परिवर्तन की मांग सदस्यों द्वारा की गई। इन मांगों से संबंधित एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक नई दिल्ली को दिया गया है। बरेली-नई दिल्ली गाड़ी के अमृतसर तक विस्तार का प्रस्ताव रेल अधिकारियों को सुझाव के रूप में भेजा गया है। इस मौके पर प्रधान सुरेश पांचाल, सचिव सुरेंद्र, प्रमोद सिंधु, करतार सिंह, सुरेंद्र रेढू, नरेंद्र भारद्वाज, अजीत पांचाल, विपिन मोंगा, सतविंद्र, नीरज, सुरेंद्र श्योराण, जोगेंद्र कुमार, रामनिवास आदि मौजूद रहे।
June 12, 2023

*विनेश फोगाट बोलीं..PM की चुप्पी से आहत हूं:पहलवानों से मीटिंग में खेलमंत्री मोबाइल पर बिजी थे, 15 जून की रात करेंगे बड़ा ऐलान*

*विनेश फोगाट बोलीं..PM की चुप्पी से आहत हूं:पहलवानों से मीटिंग में खेलमंत्री मोबाइल पर बिजी थे, 15 जून की रात करेंगे बड़ा ऐलान*
विनेश फोगाट ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी आरोप लगाए हैं।
विनेश फोगाट ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी आरोप लगाए हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने बड़े दावे किए हैं। एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने कहा-'' मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं। जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर रहे थे तो वे फोन पर व्यस्त थे। उन्हें मेरी चिंताएं सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।''

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही पहलवानों से बात की थी। जिसमें भरोसा दिया था कि 15 जून को केस की चार्जशीट पेश होगी। 30 जून तक WFI के चुनाव करा लिए जाएंगे।

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि अब हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं। अगर बृजभूषण पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तो इसी रात को मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर ऐलान कर दिया जाएगा। सरकार ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू नहीं करने दिया तो रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

विनेश फोगाट की कही 3 अहम बातें
1. ट्रेनिंग कैंप और टूर्नामेंट में बृजभूषण युवा महिला पहलवानों को अकेला पाकर छूने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करते थे। ऐसा बार-बार होता था।

2. बृजभूषण ताकतवर आदमी हैं। वह हर जगह घूम रहे हैं और हमें घर बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

3. हमारी बात कोई सुन ही नहीं रहा था। मजबूर होकर हमें सार्वजनिक प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि देश को पता चले कि शीर्ष पहलवानों से कैसा व्यवहार होता है।

दिल्ली पुलिस ने 3 देशों से मांगी मदद
महिला पहलवाानों के यौन शोषण के केस में दिल्ली पुलिस ने 3 देशों कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया से जांच में मदद मांगी है। इनके कुश्ती संघों को नोटिस भेजकर उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पहलवानों ने 2016 और 2022 में मंगोलिया में और 2018 में जकार्ता इंडोनेशिया में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 2 महिला पहलवानों को नोटिस भेजकर यौन शोषण के फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत मांगे हैं। इसमें उनके होटल में ठहरने से लेकर रूममेट्स तक के बारे में पूछा गया है।

खाप पंचायत का 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान, दिल्ली की फल-सब्जी सप्लाई भी बंद करेंगे
वहीं रविवार को खाप प्रतिनिधियों की जनता संसद ने 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान कर दिया है। इस दौरान हरियाणा में रोड व ट्रेनों के अलावा दिल्ली को दूध-सब्जी की सप्लाई भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की है। दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष कमेटी ने 25 मांगों का प्रस्ताव पास किया है। कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के खाप चौधरी पहुंचे।

दलाल खाप-84 के प्रधान भूप सिंह दलाल की अगुआई वाली इस जनता संसद में पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान से दिलीप सिंह छिपी, पंजाब से बलबीर सिंह और गुजरात से नारायण भाई चौधरी शामिल हुए। उनकी मांगों में सूरजमुखी पर MSP, जमीन एक्वायर करने पर मार्केट रेट से 4 गुना मुआवजा, किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

साक्षी बोलीं- हम पर समझौते का दबाव: मुद्दा सुलझने तक एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे

रेसलर्स और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के विवाद में शनिवार को सोनीपत में खाप पंचायत हुई। इसमें साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। दोनों ने खाप प्रतिनिधियों को गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मीटिंग के बारे में बताया
June 12, 2023

*अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने बताया:कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर 1 लाख रुपए का मिलेगा इनाम*

*अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने बताया:कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर 1 लाख रुपए का मिलेगा इनाम*
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है।

पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।
June 12, 2023

*हरियाणा गठबंधन विवाद में राज्यसभा सांसद की एंट्री:जांगड़ा बोले- सरकार चलाने के लिए बैसाखी की जरूरत नहीं, निर्दलीय विधायक साथ*

*हरियाणा गठबंधन विवाद में राज्यसभा सांसद की एंट्री:जांगड़ा बोले- सरकार चलाने के लिए बैसाखी की जरूरत नहीं, निर्दलीय विधायक साथ*
राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा।
हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन में बयानबाजी के बाद बढ़े विवाद में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा- BJP का संगठन मजबूत है, उन्हें सरकार चलाने के लिए किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है। हालांकि चुनाव गठबंधन में लड़ना है या अकेले, इसका फैसला हाईकमान को करना है। BJP हर तरह से मजबूत पार्टी है।

निर्दलीय विधायकों ने भी प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि अगर भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार चलाना चाहे तो वे पूरी तरह से तैयार हैं। वह पहले भी भाजपा को समर्थन कर चुके हैं।

कार्यक्रम में शामिल होते हुए राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा।
गोहाना के विकास के लिए दिए 31 लाख
दरअसल, रामचंद जांगड़ा गोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विकास के लिए अपने कोष से 31 लाख रुपए दिए। उन्होंने कहा कि इस बार किसी ठेकेदार ने टेंडर में हिस्सा लिया है, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं पैसे मिलेगा या नहीं। वह यकीन से कह सकते हैं कि सांसद कोष का पैसा कभी रुकता नहीं है, यह पहले ही आ जाता है।

CCTV को लेकर सोनीपत पुलिस कमिश्नर को कहा
साथ ही उन्होंने गोहाना में CCTV कैमरे लगाने वाली घोषणा पर कहा कि इसके लिए रोहतक IG को एस्टीमेट बनाने को कहा गया था, मगर फिर गोहाना की पुलिस कमिश्नरी बदल गई। उन्हें इस घोषणा का पता नहीं। सोनीपत पुलिस कमिश्नर को बोला है, यह पुलिस तय करेगी कितने का बजट होगा।

पहले पढ़िए... भाजपा और जजपा में विवाद वाले 5 बयान

1. CM बोले- हरियाणा में भाजपा की सरकार

CM मनोहर लाल ने सार्वजनिक तौर पर कहा-'' हरियाणा में BJP की सरकार है, जजपा की नहीं। जजपा तो बस एक सहयोगी पार्टी है''। इसके जवाब में जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कहने लगे-'' प्रदेश में हमारी सरकार नहीं, सिर्फ सहयोगी हैं, दुष्यंत चौटाला को मजबूत करें।''

2. बिप्लब देब बोले- उचाना से प्रेमलता विधायक होंगी

इसके बाद BJP के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब जींद जिले के कार्यक्रम में गए थे। वहां देब ने कहा कि यहां की उचाना सीट से भाजपा की प्रेमलता अगली विधायक होंगी। मौजूदा समय में यहां से डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला जजपा से विधायक हैं।

3. दुष्यंत चौटाला ने कहा- पेट दर्द की दवाई उनके पास नहीं
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इसके जवाब में कहा-'' किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं दे नहीं सकता। न तो मेरे पेट में दर्द है और न ही मैं डॉक्टर हूं। मेरा काम अपनी पार्टी को मजबूत करना है। मैं उचाना से ही चुनाव लड़ूंगा।

4. बिप्लब देब का पलटवार- समर्थन देकर अहसान नहीं किया
इस पर बिप्लब देब ने कहा- जजपा ने हमें समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया, बदले में उन्हें मंत्री पद दिए हैं। अभी गठबंधन सरकार चल रही है लेकिन निर्दलीय विधायक भी हमारे संपर्क में हैं।

5. दुष्यंत का जवाब- मैं ज्योतिषी नहीं
फिर गठबंधन में चुनाव लड़ने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा-'' भविष्य में क्या है, मैं भविष्यवाणी करने वाला ज्योतिषी नहीं हूं। क्या अपने संगठन (JJP) को हमें 10 सीटों तक सीमित करना है, ऐसा बिल्कुल नहीं। BJP सिर्फ 40 सीटों को लेकर चुनाव लड़ेगी, बिल्कुल नहीं?। दोनों पार्टियां 90 सीटों की तैयारी कर रहीं।
June 12, 2023

*उचाना सीट पर भाजपा-जजपा विवाद में कांग्रेस की एंट्री:झज्जर में MLA कुलदीप बोले- दुष्यंत-बीरेंद्र परिवार न लड़ें, वहां हम मजबूत हैं*

*उचाना सीट पर भाजपा-जजपा विवाद में कांग्रेस की एंट्री:झज्जर में MLA कुलदीप बोले- दुष्यंत-बीरेंद्र परिवार न लड़ें, वहां हम मजबूत हैं*
बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स।
हरियाणा के झज्जर में बादली हलका के कांग्रेस विधायक ने उचाना सीट को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और भाजपा के चौ. बीरेंद्र सिंह के बीच चल रही जंग में चुटकी ली है। रविवार को वत्स ने कहा कि जेजेपी और भाजपा के नेता आपस में न लडें। उचाना में कांग्रेस मजबूत स्थित में है, वहां से चुनाव हम जीतने वाले हैं।

कुलदीप वत्स झज्जर स्थित कार्यालय में हलके के लोगों की शिकायत सुनने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि निकट भविष्य में होने वाले चुनाव में जेजेपी का एक भी सीट पर खाता खुलने वाला नही है। प्रदेश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि जेजेपी की टिकट लेने से भी लोग परहेज करेंगे।

झज्जर-बादली मार्ग के निर्माण को लेकर जेजेपी द्वारा नारियल फोड़ने और भाजपाईयों द्वारा मिठाई बांटने के सवाल पर वत्स ने कहा कि जब डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला यहां गांव जहांगीरपुर आए तो उस समय उन्होंने मंच से कहा था कि इस सडक के निर्माण को लेकर बार-बार उन्हें विधानसभा में जवाब देना पड़ा है। यह जवाब दुष्यन्त चौटाला ने न तो अपनी पार्टी के और न ही भाजपा के सवाल पर दिया है। यह जवाब दिया है तो विपक्षी में बैठी कांग्रेस पार्टी के सवाल का दिया है।

यह सवाल बार-बार उठाने वाले वह स्वयं ही थे। इसलिए जेजेपी और भाजपा इस मामले में कतई वाहवाही लूटने का प्रयास न करे। वत्स ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लड़वाने वाली पार्टी को अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है। जनता ने उसे सबक सिखाने का फैसला ले रखा है। अगला समय है तो वह हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का है।
June 12, 2023

*हरियाणा में 14 जून को बंद का ऐलान:जनता संसद में खाप पंचायतों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी मांगी; दिल्ली का दूध-पानी बंद की चेतावनी*

*हरियाणा में 14 जून को बंद का ऐलान:जनता संसद में खाप पंचायतों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी मांगी; दिल्ली का दूध-पानी बंद की चेतावनी*
बहादुरगढ़ में जनता संसद में मौजूद खाप प्रतिनिधि और महिलाएं।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी, MSP और कर्ज माफी की मुद्दे पर 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है। बहादुरगढ़ के मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। साथ ही कहा गया कि राजधानी दिल्ली का दूध और पानी भी बंद किया जाएगा। खाप और किसान संगठनों ने भी फैसले को अपना समर्थन दिया है।

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर जनता संसद दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल की अगुआई में आयोजित की गई। जनता संसद में अहलावत, कादियान दहिया, मलिक, खत्री समेत कई खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल ने बताया कि जनता संसद में 25 प्रस्ताव पास किए गए हैं। जिनमें सबसे अहम बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी, SYL का पानी हरियाणा को देने, MSP और कर्ज माफी के साथ भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग शामिल हैं।
बहादुरगढ़ में जनता संसद में मौजूद खाप प्रतिनिधि और किसान संगठन के लोग।
दिल्ली का दूध-पानी बंद करने की चेतावनी
रमेश दलाल ने बताया कि 14 जून तक सरकार अगर उनकी मांगे मान लेती है तो ठीक है , अन्यथा 14 जून को रेल और सड़क के साथ साथी दिल्ली का दूध और पानी भी बंद कर दिया जाएगा। बंद को सफल बनाने के लिए रमेश दलाल ने राजनीतिक दलों से भी समर्थन मांगा है। साथ ही कुरुक्षेत्र के पीपली में कल होने वाली महापंचायत से भी इस बंद को सफल बनाने के लिए समर्थन की मांग की है।

बोले- मांगें नहीं मानी तो 18 जून को दोबारा बंद करेंगे
रमेश दलाल ने बताया कि 14 जून को हरियाणा बंद के बाद 18 जून को भारत बंद भी किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग प्रदेशों के खाप प्रतिनिधियों, संगठनों, व्यापार मंडलों और राजनीतिक दलों से बात भी की जाएगी। रमेश दलाल ने बताया कि 25 सूत्रीय मांगो को लेकर 21 सदस्यों की एक कमेटी का भी गठन किया गया है। एमएसपी कर्ज माफी और बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के मुद्दे पर यही 21 सदस्यीय कमेटी की सरकार से बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अगर बातचीत का बुलावा भेजती है तो ही सरकार के साथ बातचीत की जाएगी अन्यथा नहीं।
जनता संसद में मौजूद महिलाएं।
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चल रहा धरना
किसान नेता रमेश दलाल कहा केएमपी एक्सप्रेस-वे पर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर 158 दिन से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। दरअसल आंदोलन की शुरुआत हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा बढ़ाने के लिए की गई थी। बीच में मुआवजा बढ़ाए जाने की बातें भी सामने आई लेकिन अब तक किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया गया है। रमेश दलाल ने बताया कि 14 जून को हरियाणा बंद, 18 जून को भारत बंद और उसके बाद जुलाई में दिल्ली में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो 2 अक्टूबर को जनता महाकुंभ में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी के ना तो विरोध में है और ना ही पक्ष में है। वह तो वह तो सिर्फ किसानों और महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से प्रार्थना की है कि अगर वे बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं करते तो 18 जून को हरियाणा में प्रस्तावित अमित शाह के दौरे को रद कर दें।
June 12, 2023

*52 स्थानों पर जांच अभियान:पुलिस की टीमों ने 52 जगह चलाया सर्च अभियान*

*52 स्थानों पर जांच अभियान:पुलिस की टीमों ने 52 जगह चलाया सर्च अभियान*
एसपी माेहित हांडा ने बताया कि रविवार को जिले में जिला पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस की 22 टीमों ने जिले में और जिले से लगते राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग व अन्य मुख्य मार्गों के किनारे सर्च अभियान चलाया। स्निफर डॉग और डीप मेटल डिटेक्टर टीम के साथ थे। 52 स्थानों पर जांच की।

किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एसपी ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 182 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया।

Sunday, June 11, 2023

June 11, 2023

*रोहतक में खाप-किसान पंचायत:रेसलर्स को समर्थन करने का फैसला; बोले- नाबालिग पहलवान ने दबाव में आकर बयान बदले*

*रोहतक में खाप-किसान पंचायत:रेसलर्स को समर्थन करने का फैसला; बोले- नाबालिग पहलवान ने दबाव में आकर बयान बदले*
पंचायत को संबोधित करते प्रतिनिधि।
रोहतक के गांव बहु अकबरपुर में महिला पहलवानों को लेकर खाप प्रधानों और किसान नेताओं की पंचायत हुई। जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर समर्थन देने का फैसला लिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि नाबालिग पहलवान ने खुद अपने बयान वापस नहीं लिए, उस पर दबाव डाला गया है।

साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि खाप को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में 21 या 31 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी ताकि मजबूत फैसले लेकर समाज कल्याण में भागीदारी कर सकें।
खाप पंचायत को संबोधित करते प्रतिनिधि।
गांव स्तर पर मजबूत होंगी खाप पंचायत
84 खाप के प्रधान हरदीप अहलावत ने कहा कि खाप पंचायत की बैठक का मुख्य एजेंडा खाप संगठन को मजबूत करना रहा है। प्रत्येक गांव में कमेटी बनाई जाएगी, जिससे रोहतक में एक मजबूत खाप संगठन बन जाएगा।

बोले- तन मन धन से पहलवानों के साथ
पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने महिला पहलवानों का समर्थन किया और कहा कि वे तन मन धन से खिलाड़ियों के समर्थन में हैं। खाप अब भी पहलवानों के साथ खड़ी है। वहीं जो नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस लिए हैं, वह उसने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि दबाव में आकर लिए हैं।