Sunday, May 9, 2021
haryana news
May 09, 2021
हरियाणा के रेवाड़ी में कोविड जेल से 13 कैदी फरार हो गए हैं। इन सभी आरोपियों को संगीन धाराओं के चलते जेल में बंद किया गया था। 13 कैदियों के अचानक फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक कोविड जेल से 13 कैदी फरार हुए हैं। आरोपियों ने ग्रिल काटी है उसके बाद चदरो से रस्सी बनाकर दीवार फांदी है। सभी 13 कैदियों की पुलिस विभाग ने तस्वीरें और नाम सांझा किये हैं।
जिला के गांव फिदेड़ी में नई जेल बनाई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिदेड़ी जेल को करीब सप्ताहभर पूर्व प्रदेश की कोविड जेल बना दिया गया था। इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित बंदियों को रखा गया है।
रविवार रात को एक ही बैरक में बंद 13 बंदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए तथा चादर की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार हुए सभी बंदी संगीन धाराओं के तहत बंद थे। सुबह बंदियों की गिनती करने के दौरान 13 बंदी फरार होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें जिलाभर में फरार बंदियों की खोजबीन में जुटी है। आसपास के गांवों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
National News
May 09, 2021
कोरोना ने ली हेमा मालिनी के सचिव की जान
कोरोना ने ली हेमा मालिनी के सचिव की जान
मुंबई : कोरोना वायरस की चपेट में आम से लेकर खास सभी आ रहे हैं। गरीब, अमीर सभी कोरोना से डरे हुए हैं। इस बिमारी ने कई लोगों को अपने करीबियों से जुदा कर दिया। हाल ही में अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी के भी करीबी रहे उनके सचिव का निधन हो गया। हेमा के सचिव का निधन भी कोरोना की बिमारी के चलते ही हुआ है। इस बात की जानकारी हेमा मालिनी ने खुद दी है।
हेमा मालिनी ने अपने सचिव मेहता के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। हेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सचिव को अलविदा कह रही हूं।
डेडिकेटेड हार्ड वर्किंग और कभी न थकने वाले मेहताजी। वे मेरे लिए परिवार का हिस्सा थे। हमने उन्हें कोविड से खो दिया है। यह अपूर्णीय क्षति है और वे जो खालीपन छोड़ गए हैं, उसे कोई नहीं भर सकता। वहीं हेमा के इस पोस्ट पर उनकी बेटी ईशा देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ईशा ने कमेंट करते हुए लिखा हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे थे। क्या समर्पित इंसान थे। आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।
Labels:
haryana news,
National News
Location:
Haryana, India
National News
May 09, 2021
महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए जमा कर रही है सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ
महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए जमा कर रही है सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ
नई दिल्ली : केंद्र सरकार किसानों और महिलाओं की सहायता के लिए कई कदम उठा रही है। साल 2020 लॉकडाउन में महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपए जमा करवाए गए थे। अब केंद्र सरकार महिलाओं के खाते 5 हजार रुपए जमा कर रही है।
लेकिन केन्द्र सरकार सिर्फ गर्भवती महिलाओं के खाते में 5000 हजार रुपये दे रही है। ये पैसे मातृ वंदन योजना के तहत तीन अलग-अलग किश्तों में दी जा रहे है। लेकिन 19 साल से पहले गर्भवती हुई महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
*कैसे मिलेगा फायदा*
योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रूपये गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। इसकी पहली किश्त 1000 रूपये की है जो गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण होने पर दिया जाता है।
जबकि दूसरी किश्त 2000 रूपये 180 दिनों के अंदर और कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दिए जाते हैं। जबकि, तीसरी किश्त 2000 रूपये की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलते हैं।
*कैसे करें आवेदन*
इस योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता दोनों का आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक और माता पिता दोनों का पहचान पत्र होना जरुरी है।
Labels:
haryana news,
National News
Location:
Haryana, India
haryana news
May 09, 2021
हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकार ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 3 मई से लॉकडाउन लगाया था। अब सरकार ने एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है। हरियाणा सरकार की तऱफ से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
Mahamari Alert / Surkshit Haryana announced from 10 May to 17 May Stringent measures will be taken to contain spread of Corona in Haryana. Detailed order to be issued soon.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 9, 2021
*लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं टैस्टिंग :*
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखे तो वे तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर ले तथा घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ घर पर बना ताजा और सादा भोजन करें।
तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी (सूखी अदरक) एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिएं (स्वाद अनुसार इसमें नींबू का रस या गुड़ मिला सकते हैं।) गोल्डन मिल्क 150 मि.ली. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार पिएं, 10 ग्राम च्यवनप्राश प्रतिदिन लें, सुबह-शाम दो-दो बूंद तिल/नारियल/सरसों का तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं, एक चम्मच ताजा अदरक का रस और 30 मि.ली. गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर प्रतिदिन दो बार गरारा करें।
खांसी/गले में खराश के लिए नागरिक दिन में कम से कम एक बारे पुदीने के पत्ते/अजवाइन डालकर पानी की भाप लें, खांसी या गले मे खराश होने पर लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें। अधिक तकलीफ होने पर निकट के चिकित्सक से परामर्श लें।
इसके अलावा नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। इसके अलावा वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें अच्छी नींद ले व तनाव मुक्त रहे, भोजन बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग करें।
haryana news
May 09, 2021
पश्चिमी बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म का केस दर्ज, 4 किसान नेताओं समेत 6 नामजद
टीकरी बॉर्डर के धरने में आई पश्चिमी बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म का केस दर्ज, 4 किसान नेताओं समेत 6 नामजद
बहादुरगढ़ : खेती कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन बड़े विवाद में आ गया है। बवाल हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर पर झज्जर जिले के टीकरी में चल रहे धरने में आई पश्चिमी बंगाल की एक युवती की मौत के बाद खड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से मरी इस युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप भी उठा है। इस मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें 4 किसान नेताओं के नाम शामिल है, वहीं आदोलन से जुड़ी दो महिला वालंटियरों पर अंगुली उठी है।
बता दें कि 10 दिन पहले युवती की कोरोना से मौत होने के बावजूद किसानों ने शव यात्रा निकाली थी। हालांकि कोरोना संक्रमित का एक निश्चित गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाता है। किसान आंदोलन के बीच कोरोना से यह पहली मौत थी। इसी बीच युवती के साथ कुछ गलत होने की बातें भी सामने आई थी, लेकिन इस बात को अनदेखा कर दिया गया और कहा गया कि युवती की मौत तो कोरोना से हुई है। हालांकि युवती कोरोना संक्रमित थी, मगर किसानों का कहना था कि उन्हें बदनाम करने के लिए दुष्कर्म होने जैसी बातें की जा रही हैं। युवती का अंतिम संस्कार तो कर दिया गया, लेकिन दुष्कर्म होने का मामला गरमाया रहा। शनिवार को संयुक्त मोर्चा की मीटिंग हुई थी।
अब युवती के पिता के बयान पर अब बहादुरगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज हुआ है। आरोपी किसान सोशल आर्मी से जुड़े हैं, जिनकी पहचान अनिल मलिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है। दुष्कर्म केस दर्ज होने के बाद इस बात की चर्चा हर तरफ हो रही है। वहीं अब बड़ा सवाल ये भी है कि दुष्कर्म का मामला तो दर्ज हो गया है, मगर युवती के शव का अंतिम संस्कार किए जाने से जांच किस तरह से आगे बढ़ेगी।
haryana news
May 09, 2021
जींद के निजी अस्पताल में मची है लूट, मरीज को एडमिट करने का मांगा प्रतिदिन खर्चा 50 हजार
जींद के निजी अस्पताल में मची है लूट, मरीज को एडमिट करने का मांगा प्रतिदिन खर्चा 50 हजार
जींद : जींद के पटियाला चौक क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा मरीज को दाखिल करने के लिए प्रतिदिन 50 हजार रुपए का खर्चा बताने की शिकायत मिली है। शिकायत पर रोडवेज जीएम एवं नोडल आफिसर बिजेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में छापामारी की गई। टीम द्वारा अस्पताल तथा उनके रिकार्ड को चैक किया गया। अस्पताल में कोईमरीज दाखिल नहीं मिला। फिलहाल टीम इस मामले में कानूनी पक्ष लेगा और उसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए डीसी को मामला भेजा जाएगा।
पटियाला चौक क्षेत्र निवासी सुमित के पिता का आक्सीजन लेवल कम होने के चलते उसे भर्ती करने के लिए उसे निजी अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर संपर्क किया। जब फोन पर सुमित ने डॉक्टर से प्रतिदिन चार्ज पूछा तो उसे 50 हजार रुपए बताया गया। इसके बाद उसने फोन काट दिया। यह मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। डॉक्टर व मरीज के अटेंडेंट की रिकार्डिंग जीएम रोडवेज बिजेंद्र हुड्डा को भेजी गई। इसके बाद जीएम रोडवेज ने निजी अस्पताल में छापेमारी की। साथ ही में डिप्टी सीएमओ डॉ. रघुबीर पूनिया भी साथ थे। टीम ने अस्पताल तथा उनका रिकार्ड चैक किया गया, जिसमें कोई मरीज अस्पताल में दाखिल नहीं मिला। इसके बाद टीम वापस आ गई। फिलहाल डॉक्टर के वायस सेंपल की जांच करवाई जाएगी। उसके बाद ही प्रशासन की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जींद के जीएम एवं नोडल ऑफिसर बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि सूचना मिलने पर निजी अस्पताल में टीम गई थी लेकिन वहां कोई मरीज दाखिल नहीं मिला। डॉक्टर व मरीज की परिजन की बातचीत है, जिसमें वह ज्यादा राशि की मांग कर रहा है। यह आवाज डॉक्टर की है या नहीं, इसकी जांच करवाई जाएगी। उसके बाद कानूनी राय लेकर मामला डीसी जींद को भेजा जाएगा। उनके आदेश अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
haryana news
May 09, 2021
हरियाणा में 10 के बाद बिगड़ेगा मौसम, 12-14 को तेज आंधी के आसार
हरियाणा में 10 के बाद बिगड़ेगा मौसम, 12-14 को तेज आंधी के आसार
हिसार : हरियाणा में मौसम 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। हरियाणा में 9 व 10 मई को मौसम गर्म परन्तु बीच- बीच में हल्के बादल व हवाएँ चलने की संभावना है। एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 11 मई की रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है।
पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 12 मई से 14 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाएँ चलने व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढोतरी दर्ज होने की संभावना है।
*मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह:-*
गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर अब तक न रखा हो या अच्छी प्रकार से नही ढका हो तो तेज हवा चलने व बारिश की संभावना को देखते हुए जल्दी से जल्दी तूड़ी को ढके या सुरक्षित जगह रखे|
मंडी में गेहूं ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखे ताकि संभावित बारिश से अनाज को भीगने से बचाया जा सके।
बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित करे व अगले दो तीन दिन बिजाई रोक ले।
haryana news
May 09, 2021
सीआईए ने 115 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार
सीआईए ने 115 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण की टीम द्वारा गावं डाहौला से गुप्त सूचना के आधार पर 115 पेटी (1380 बोतल) शराब बरामद की है। इस संबंध में डाहौला निवासी सितार सिहं पुत्र धर्मसिहं को गिरफ्तार किया गया है।
सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण ने बताया कि शुक्रवार शाम को सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा नगुरा पर मौजूद थी। इस बीच उप निरिक्षक कुलदीप सिहं को गुप्त सूचना मिली कि गावं डाहौला में अवैध तौर पर शराब बेचने वाले सितार सिहं ने काफी मात्रा में शराब की पेटियां अपने मकान में रखी हुई है। इस सूचना पर सीआईए की टीम ने सितार सिहं के मकान पर रेड की तो उसके मकान से अन्दर से 115 पेटी (1380 बोतल) शराब बरामद हुई। आरोपी सितार सिहं ने अपने मकान में शराब रखने व कोरोना महामारी के दौरान लाॅक-डाउन के सम्बन्ध में सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने पर उसके खिलाफ थाना अलेवा में जुर्म धारा 188 आईपीसी व 61-4-20 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद शनिवार को सितार सिंह को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए कोविड-19 की पालना करते हुए हिसार जेल भेजने के आदेश जारी किए गए है।
National News
May 09, 2021
टिकैत ने कहा- सरकार कैंप लगाए, किसान वैक्सीनेशन को तैयार
टिकैत ने कहा- सरकार कैंप लगाए, किसान वैक्सीनेशन को तैयार
बहादुरगढ़ : कृषि कानूनाें काे रद्द करवाने के लिए किसान टिकरी बाॅर्डर पर धरना दे रहे हैं। किसानों की संख्या कम होने पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली के मोर्चा पर किसान ज्यादा एक साथ बैठने की भीड़ नहीं कर रहे। यह अच्छी बात है, पर किसान जाने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि यहां पर वैक्सीनेशन शिविर लगवाए। यह बात किसान नेता ने पहली बार कही कि किसान वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इससे पहले वैक्सीनेशन का विरोध हो रहा था। टिकैत ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को शनिवार को 162 दिन हो गए, लेकिन सरकार ने कोई बात नहीं की। किसानों की मांग अधूरी रह गई।
इससे साफ हो गया कि सरकार कोई बात नहीं करेगी। अब 26 मई को दिल्ली के मोर्चे पर को किसानों को 6 महीने हो जाएंगे। इसके बाद एक बार फिर आंदोलन पर आगे का बड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान गर्मी फिर बरसात व सर्दी के लिए भी तैयार हैं।
Labels:
Agri News,
haryana news,
National News
Location:
Haryana, India
Poltical News
May 09, 2021
कोरोना बचाव में कुप्रबंधन पर केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार-परमिंद्र ढुल
कोरोना बचाव में कुप्रबंधन पर केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार-परमिंद्र ढुल
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जुलाना के पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल ने कोरोना से लडऩे के लिए मेडिकल व्यवस्था प्रबंधन में खामियों के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को जिम्म्मेदार ठहराया है। मेडिकल व्यवस्था के कुप्रबंधन पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के समय में भी सरकार कोरोना के इलाज से जुड़ी वस्तुओं पर भारी भरकम टैक्स वसूल रही है। ऐसा होने से कोरोना का इलाज बेहद महंगा सिद्ध हो रहा है। शनिवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए परमिंद्र सिंह ढुल ने कहा कि सरकार जहां कोविड की वैक्सीन पर 5त्न कर वसूल रही है, वहीं एम्बुलेंस खरीदने पर भी 28त्न जीएसटी ले रही है। इसी प्रकार अलग-अलग कीमत के मुताबिक पीपीई किट पर भी 5त्न और 12त्न जीएसटी वसूला जा रहा है। वहीं कोरोना टेस्ट किट पर 12त्न, मास्क पर 5त्न, वेंटिलेटर पर 12त्न और सैनिटाइजर पर 18त्न टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसी प्रकार से ग्लव्स, इंफ्रारेड थर्मामीटर, निस्संक्रामक, टिशू पेपर, फेसशिल्ड, डिस्पोजेेबल बैग, आदि पर 5त्न से 28त्न तक टैक्स लगाया जा रहा है। उन्होंने कि जहां सरकार को टैक्स सरंचना में रियायत देकर कोरोना इलाज को सस्ता बनाना चाहिए था, वहां आज सरकार कोरोना से अपने खजाने भर रही है। अपने ही देश के नागरिकों के प्रति यह सरकार के असंवेदनशील होने की एक बड़ी निशानी है।
उन्होंने कहा कि जहां कोरोना की पहली लहर में देशभर के गरीब मजदूर व दिहाड़ीदार निशाना बने थे, उसी प्रकार अब दूसरी लहर में गरीब मजदूर के साथ साथ मध्यम वर्ग निशाने पर आ गया है। सरकार के व्यवस्था कुप्रबंधन की वजह से यह सब कुछ हो रहा है। दूसरी लहर से लडऩे के लिए सरकार को व्यापक मेडिकल प्रबंधन करने चाहिए थे, मगर सरकार की दिलचस्पी चुनावी नीति बुनने में लगी रही। जिस वक्त ऑक्सीजन तथा दवाओं का प्रबंधन करना चाहिए था, उस वक्त चुनावजीवी सरकार किसानों-मजदूरों को आतंकवादी कहकर देशभर में चुनाव भ्रमण करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि जब से वैक्सीन निर्माताओं ने निजी संस्थानों, केंद्र व राज्यों के लिए अलग-अलग कीमतें सार्वजनिक की हैं, तब से टीकाकरण अभियान धीमा हो गया है।
Labels:
haryana news,
Poltical News
Location:
Haryana, India
national news. haryana bulletin news
May 09, 2021
ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट का कदम, नेशनल टास्क फोर्स का गठन
ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट का कदम, नेशनल टास्क फोर्स का गठन
नई दिल्ली : देश पर कोरोना वायरस जैसी बड़ी विपदा आई हुई है और इस बीच ऑक्सीजन पर बड़ी मार दिख रही है। मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है और ऐसे में उनकी जान भी चली जा रही है। फिलहाल, सरकार से इस बारे में खूब कहने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन के इंतजामात अपने हाथ में ले लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर शनिवार को सुनवाई की और एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया। बताया जाता है कि इस टास्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे। 12 सदस्यों की यह टास्क फोर्स पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी।
Location:
Haryana, India
haryana news
May 09, 2021
दीपक कौशिक ने कोविड-19 जागरूकता अभियान किया शुरू
दीपक कौशिक ने कोविड-19 जागरूकता अभियान किया शुरू
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोविड-19 कोरोनावायरस की दूसरी लहर और भी भयानक विकराल रूप लेकर उभरी है हम सबको सावधानियों के साथ इस लड़ाई को हर हाल में जीतना है इसके लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने एक बार फिर कोविड-19 के खिलाफ अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से व्यंग चित्र बनाकर मुहिम की शुरुआत की है जिसमें कोविड-19 का कोरोना अभियान से लेकर वैक्सीन कि हर व्यक्ति को जरूरत पर बल देते हुए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी जैसे संदेशों के साथ नए चित्रों की रचना कर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस के बीच अलख जगा रहे हैं। इससे पूर्व गत वर्ष उन्होंने अपनी कला को हथियार बनाकर जींद शहर की मुख्य सड़कों पर चित्रकारी एवं 700 फुट की लाइव पेंटिंग, हस्ताक्षर अभियान व मास्क वितरण के कई आयोजनों को आम जनमानस के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किए एक बार फिर वह अपनी कला के माध्यम से समाजिक चेतना व कोविड-19 के फैलाव को कैसे रोका जा सकता है इस पर चित्रकारी करके आम जनमानस को समझाने के प्रयास में लगे हैं।
National News
May 09, 2021
अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बदला नियम, अब कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होना जरुरी नहीं, देखिये नई गाइडलाइंस
अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बदला नियम, अब कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होना जरुरी नहीं, देखिये नई गाइडलाइंस
नई दिल्ली : कोरोना रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की राष्ट्रीय नीति में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदलाव किया है। नई नीति के मुताबिक कोविड वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करने के लिए पॉजिटिव सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
यानी कि अब मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के लिए कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। पहले अस्पतालों में भर्ती करवाने के लिए कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट या फिर सीटी-स्कैन की जरूरत होती थी।
कोविड-19 के संदिग्ध मामले वाले मरीज को केस की गंभीरता के मुताबिक संदिग्ध वॉर्ड सीसीसी, डीसीएचसी और डीएचसी में भर्ती किया जाएगा। किसी भी मरीज को किसी भी वजह से सेवाएं देने से मना नहीं किया जाएगा।
इसमें ऑक्सीजन या आवश्यक दवाएं जैसी दवाएं शामिल हैं, भले ही रोगी किसी अलग शहर का रहने वाला हो।
नई नीति के मुताबिक किसी भी मरीज को उस शहर में, जहां अस्पताल स्थित है वैध पहचान पत्र न उपलब्ध करा पाने में सक्षम न होने पर प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा। अस्पताल में प्रवेश जरूरत के आधार पर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक सात मई तक 30,04,10,043 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,08,344 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।
Labels:
haryana news,
National News
Location:
Haryana, India
haryana news
May 09, 2021
डीएसपी बिजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया है... बिजेंद्र सिंह फिलहाल महेंद्रगढ़ में तैनात थे
डीएसपी बिजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया है... बिजेंद्र सिंह फिलहाल महेंद्रगढ़ में तैनात थे
महेंद्रगढ़ : रोहतक के रहने वाले हरियाणा पुलिस में डीएसपी बिजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया है... बिजेंद्र सिंह फिलहाल महेंद्रगढ़ में तैनात थे।Lost one of the great police officer and a noble soul , DSP Vijender singh .He expired due to COVID-19 at Kainos hospital , Rohtak. He was under treatment for the last 15 days. He was just 50 years old. May God give us all strength to bear this irreparable loss 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/AGDHQIdwtm
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) May 8, 2021
Labels:
Corona Update,
haryana news
Location:
Haryana, India
Poltical News
May 09, 2021
विज की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग ने कोविड-19 अस्पताल के लिए 440 गाड़ियां की रिलीज
विज की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग ने कोविड-19 अस्पताल के लिए 440 गाड़ियां की रिलीज
चंडीगढ़ : हरियाणा के हैल्थ, होम एंड लोकल बॉडी मंत्रालय व उनके मंत्री अनिल विज पूरी तरह क्मांडिंग मूड में चल रहे है। प्राइवेट अस्पतालों में बेड, आक्सीजन, दवाईयों के दाम ज्यादा वसूले जाने की खबरों पर विज कहते हैं कि यह वक्त नहीं है कि किसी पर सख्ती करें। दवाईयों व आक्सीजन के आभाव में किसी की मौत नही होनी चाहिए, वरना सब जानते हैं कि मेरा नाम अनिल विज है। इसके साथ ही कमांडिंग आपरेशन में अनिल विज के दवाब के चलते पुलिस विभाग को डायल 112 की 440 गाड़ियां एम्बुलेंस सेवा "कोविड-19 हस्पताल सेवा" के लिए रिलीज करनी पड़ी हैं। कुल 630 वाहनों में से अन्य वाहन भी जल्दी रिलीज हो सकते हैं। अनिल विज का कहना है कि किसी गलत काम करने वाले को कभी बख्शता नहीं। यह तो मामला इंसान के जीवन से जुड़ा हुआ है। जो कोई भी अमानवीय कार्य कॅरोना की इस दूसरी तीव्र लहर में कर रहे हैं। सबकी खबर है। यह लोग अभी भी संभल जाएं ।
हरियाणा में इन दिनों एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर अब सरकार पुरी तरह सख्त हो गई है। न सिर्फ एम्बुलेंस बल्कि इस आपदा की घड़ी में हर प्रकार की कालाबाज़ारी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए हरियाणा में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिसके तहत अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों से एम्बुलेंस चालकों द्वारा मनमाने दाम वसूलने की घटनाओं को देख अनिल विज ने ड्रीम प्रोजेक्ट हरियाणा पुलिस द्वारा डायल 112 के लिए खरीदे गए 630 वाहन तुरंत स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस सेवा "कोविड-19 हस्पताल सेवा" के रूप में भेजने के आदेश दिए। पुलिस विभाग ने डायल 112 की 126 वाहन कई जिलों में भेज दिए।
अनिल विज इस घटनाक्रम से पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी वाहन न दिए जाने पर खफा नजर आए। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि डायल 112 के सभी वाहन देने में कोई एतराज नहीं है। वाहन चालकों की कमी है। विज ने पुलिस विभाग में ट्रेंड ड्राइवरों को लगाने व फिर भी कमी पूरी रहने पर उन्हें बताने को कहा। पुलिस विभाग ने 4-5 दिनों में डायल 112 की 440 गाड़ियां एम्बुलेंस सेवा "कोविड-19 हस्पताल सेवा" के लिए रिलीज कर दी। अभी भी पूरी गाड़ियां नहीं भेजी गई हैं। सम्भावना है कि बाकी डायल 112 के वाहन भी जल्दी रिलीज कर कोविड पेशेंटों की सेवा में लगा दी जाएगी | पुलिस विभाग के पास यह विकल्प ड्राइवरों की कमी पूरी करने के लिए खुला है। रोडवेज से ड्राइवर लिए जा सकते हैं।
अनिल विज के अनुसार प्रतिदिन जितने कोरोना के नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, उनके 83 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे प्रत्येक जिले के जरूरतमंद मरीजों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलैण्डर की सप्लाई 9 मई यानि रविवार से शुरू कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाने के साथ विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहॉ है।अनिल विज के अनुसार पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना की कुल 13 टेस्टिंग लैब थी, जिनमें 8 सरकारी व 5 प्राइवेट लैब शामिल थी. आज इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जिनमें 19 सरकारी तथा 21 प्राइवेट है। जल्द ही 8 नई लैब भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालों में कुल 11.354 ऑक्सीजन बेड तथा 4,563 वेटीलेटर/आई.सी.यू. बेड की व्यवस्था है। प्रदेश में इस समय विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालो में 9,188 कोरोना मरीज ऑक्सीजन स्पॉट पर तथा 4033 मरीज वेंटीलेटर/आई.सी.यू.हैं।
अनिल विज के अनुसार पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में मेडिकल कॉलेजों में कोरोना मरीजों के लिए 2.674 बेड की व्यवस्था थी, जो अब बढ़कर 8,777 बेड हो गई है।13 पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 9.444 बेड की व्यवस्था थी, जो अब बढ़कर 22.429 हो गई है।पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना के 10 लाख लोगों में से 1675 लोगों के टेस्ट किये जा रहे थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 3 लाख से भी अधिक हो गई है। पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन 42 हजार टेस्ट किये जाते थे, वहीं आज प्रतिदिन 52 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं।पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में लोगों के कोरंटाइन के लिए कुल 17,618 बेड की व्यवस्था थी, जो अब बढ़कर 55,438 बेड हो गई है।
*रेमडेसिविर के सही वितरण का प्रबंधन*
अनिल विज के अनुसार इंजेक्शन रेमडेसिविर के सही वितरण के लिए जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया है समिति के चेयरमैन संबंधित जिला के अतिरिक्त उपायुक्त होंगे और इसमें सिविल सर्जन या उनके प्रतिनिधि, आईएमए के जिला अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि तथा मुख्य फार्मासिस्ट/फार्मासिस्ट भी शामिल होंगे। ताकि इस इंजेक्शन के अंधाधुंध उपयोग की बजाए केवल जरूरत मंद रोगी को ही यह इंजेक्शन दिया जा सके।कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए रेमडेसिविर के इंजेक्शन की आवश्यकता पडऩे पर संबंधित जिले की समिति को आवेदन करना होगा। इंजेक्शन देने के लिए अनुमोदित अस्पताल को एचएमएससीएल द्वारा बताई गई वास्तविक लागत को संबंधित सिविल सर्जन को जमा करवाना होगा।
इसके अलावा, संबंधित सिविल सर्जन अनुमोदित अस्पताल के अधिकृत व्यक्ति को दवा जारी करेगा। प्रवक्ता ने कहा कि इंजेक्शन से एकत्र की गई राशि एचएमएससीएल के खाते में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जन उसी दिन दवा जारी करना सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि स्टोर सप्ताह में सातों दिन 24 घण्टे खुला रहेगा यदि रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी किया जाता है और रोगी की मृत्यु हो जाती है तो संबंधित अस्पताल रोगी के परिवार को राशि की प्रतिपूर्ति करेगा और उस दवा का उपयोग भविष्य में अनुमोदित केस के लिए स्टॉक में रखेगा। सिविल सर्जन को ऐसे मामले की तुरंत जानकारी दी जाएगी।
*कांग्रेस पर पलटवार*
सोनिया गाँधी की मांग और उनके द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा कि हौंसला बढ़ाने की बजाय कांग्रेस हर रोज़ कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराना चाहती है। वहीं अनिल विज ने आज अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टर्स , नर्सों , पैरा मेडिकल स्टाफ और सभी बैक ऑफिस में काम कर रहे लोगों सेल्यूट किया। कि वो लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।
Labels:
haryana news,
Poltical News
Location:
Haryana, India
haryana news
May 09, 2021
रामदेव ने कोरोना मरीजों का उड़ाया मज़ाक! बोले- लोग ऑक्सीजन बिना मर रहे हैं जो भगवान ने मुफ्त में दे रखा है, ले लो बावले
रामदेव ने कोरोना मरीजों का उड़ाया मज़ाक! बोले- लोग ऑक्सीजन बिना मर रहे हैं जो भगवान ने मुफ्त में दे रखा है, ले लो बावले
हरिद्वार : योगगुरु स्वामी रामदेव अपने शिविरों में इन दिनों ऑक्सीजन से मर रहे लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
स्वामी रामदेव को अक्सर मोदी सरकार और भाजपा का बचाव करते हुए किसी भाजपा प्रवक्ता की तरह बयान देते हुए सुना जा सकता है।
अब एक बार फिर जब पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश में है तो वैसे में स्वामी रामदेव एक बार पुनः मोदी सरकार के बचाव में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हरिद्वार के योगग्राम में अपने योग शिविर के दौरान रामदेव कह रहे हैं कि लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं जबकि भगवान ने मुफ्त में ऑक्सीजन दे रखी है। ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है, भगवान ने सारा ब्रह्मांड भर रखा है ऑक्सीजन से. ले तो ले बावड़े !
ये भाषा है ऑक्सीजन की कमी झेल रहे मरीजों के प्रति रामदेव की। एक संन्यासी जब व्यापारी बन जाता है तो ऐसी ही असंवेदनशीलता का परिचय देता है।
रामदेव इतने पर ही नहीं रुकते। वो आगे कहते हैं कि बाहर सिलेंडर सिलेंडर करते फिर रहे हैं। दोनों नाकों को पकड़ कर वो कहते हैैं कि ये सिलेंडर देखो. हुंह, सिलेंडर कम पड़ गए !
इसके बाद रामदेव ने एक बार फिर सनसनीखेज दावा करते हुए कह दिया है जिनका ऑक्सीजन लेवल 70 80 तक आ गया था, मैंने उन्हें अनुलोम विलोम और योगाभ्यास से ठीक कर दिया।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने रामदेव की इस हरकत का ट्वीटर पर करारा जवाब दिया है। कापड़ी ने लिखा है “ऑक्सीजन कम पड़ गया, बेड कम पड़ गए, श्मशान कम पड़ गए लोगों को फूंकने के लिए और अपने आसनों की महिमा बताने के लिए रामदेव बेशर्मी से ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों की मौत का मजाक उड़ाने लगे. ऐसा आदमी कोई स्वामी नहीं बस ढोंगी हो सकता है”रोज़ रोज़ हज़ारों लोग मर रहे हैं और ये FRAUD लगातार दुष्प्रचार कर रहा है , महामारी जैसे वक्त में मेडिकल साइंस , दवा , डॉक्टरों का अपमान कर रहा है। इस fraud की जगह टीवी स्टूडियो नहीं , जेल है। pic.twitter.com/Pug7RB7BXi
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 8, 2021
जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से रामदेव का दुस्साहस इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ये कभी कोरोना की दवा लॉन्च कर देते हैं तो कभी अपने आसनों और औषधियों से कैंसर जैसी जटिल बीमारी के ठीक होने का दावा करते हैं।
इस बार ऑक्सीन सिलेंडर की कमी से मर रहे लोगों की खिल्ली उड़ाते हुए रामदेव ने बिना सिलेंडर के ही ऑक्सीजन लेवल ठीक करने का दावा ठोंक दिया है। ऐसे गलत संदेश फैलाने वाले लोगों पर सरकार भी कार्रवाई नहीं करती !
Labels:
Corona Update,
haryana news
Location:
Haryana, India
haryana news
May 09, 2021
गाँवो मे कोरोना को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
गाँवो मे कोरोना को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
चंडीगढ : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टरों के नेतृत्व में 8,000 टीमों का गठन करने का निर्देश दिया है। जिसमें आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।मुख्यमंत्री ने बैठक में ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए हर घर तक पहुंचने के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी पत्रकारों को टीके लगाए जाने की के निर्देश दिए।इसके लिए सभी जिलों के मीडिया केन्द्रों पर टीकाकरण की तैयारी की जाएगी।
बैठक के दौरान बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की गई।इसे रोकने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जमीनी स्तर पर काम करने को कहा गया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने गांवों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं. इसमें आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर टीमें बनाई जाएं। सीएम ने कहा कि प्रशिक्षु डॉक्टरों की अगवाई में टीमों का गठन किया जाए।गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाए. गांवों में टेस्टिंग के लिए 8000 टीमें बनाने के निर्देश, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर गठन करने के निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहरों कस्बों के अलावा गांव गांव तक पहुंचकर लोगों की जांच किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में कोरोना संक्रमण की चेन का तोडऩा जरूरी है।इसके लिए अधिकारी पूरी तरह से जुट जाएं।आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव गांव पहुंचकर टेस्टिंग कर संक्रमित लोगोंं को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही पत्रकारों को भी प्रदेश में जरूरी रूप से टीका लगाया जाए। पत्रकारों को रिपोर्टिंग करते समय कोरोना का खतरा ज्यादा रहता है।इसलिए हर जिला मुख्यालय पर कोरोना टीकाकरण के लिए पत्रकारों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।