Breaking

Wednesday, February 9, 2022

February 09, 2022

हरियाणा सरकार ने दिया परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय में सुधार का ऑप्शन

हरियाणा सरकार ने दिया परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय में सुधार का ऑप्शन
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नागरिकों को परिवार पहचान पत्र में इनकम में सुधार करने का ऑप्शन दे दिया है। जिन नागरिकों ने किसी कारणवश गलत आय की जानकारी दी थी वो अब इसमें सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि किसी नागरिक ने अपनी पारिवारिक आय त्रुटिवश ज्यादा दर्शाई थी, तो वो इसे कम करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए परिवार पहचान पत्र की वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाकर रिपोर्ट ग्रीवांस पर क्लिक करने के बाद जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी इनकम का विवरण देना होगा। आवेदक चाहें तो साथ में अपने दावे से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर सकते हैं। विभाग द्वारा यह जानकारी सत्यापित करवाई जाएगी। अगर नागरिक द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नागरिकों से आग्रह है कि वे केवल सत्यापित जानकारी ही पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करें। 
 प्रशिक्षण केंद्र शुरू गौरतलब है कि पारिवारिक आय की जानकारी में सुधार ना होने के कारण कई नागरिक सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है अब कोई भी नागरिक पीपीपी में दिए विवरण में सुधार के लिए आवेदन कर सकता है और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकता है। उल्लेखनीय है कि पीपीपी हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार के बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है। प्रत्येक परिवार को आठ अंकों का परिवार आईडी प्रदान किया जाता है। फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा गया है। सरकार फैमिली आईडी से छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी योजनाओं को जोड़ रही है, ताकि पारदर्शिता, स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और साथ ही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जा सके और असली हकदारों को इनका लाभ बिना देरी के सुनिश्चित किया जा सके। परिवार आईडी डेटाबेस में उपलब्ध डेटा पात्रता निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है जिसके माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का स्वचालित स्व-चयन किया जाता है। इसलिए एक बार परिवारों का डेटाबेस बनने के बाद, परिवारों को प्रत्येक व्यक्तिगत योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, पीपीपी डेटाबेस में डेटा प्रमाणित और सत्यापित हो जाने के बाद, किसी लाभार्थी को कोई और दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
February 09, 2022

पंचायत चुनाव के लिए सरकार की तैयारियां पूरी, अब सिर्फ अदालत के फैसले का इंतजार : बबली

पंचायत चुनाव के लिए सरकार की तैयारियां पूरी, अब सिर्फ अदालत के फैसले का इंतजार : बबली
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने स्तर पर पंचायतों के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस चुनावों को लेकर जैसे ही अदालत का फैसला आएगा, सरकार इस फैसले के अनुसार पंचायतों के चुनाव करवाएगी। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सेक्टर-3 समाजसेवी नरेश कुमार के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। यहां पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने समाज सेवी नरेश कुमार, जजपा नेता योगेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं से बातचीत की और ग्रामीणों क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी ली। इन सभी कार्यकर्ताओं से 13 फरवरी से प्रदेश स्तर पर शुरु होने वाले स्वच्छता अभियान में बढ़चढक़र सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग की तस्वीर बदलनी है और इस विभाग की छवि को ओर निखारना है। इस कार्य के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है, क्योंकि अधिकारी ही विभाग की अच्छी और बुरी इमेज बनाते है। सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि मेहनत और ईमानदारी के साथ पारदर्शी प्रणाली से कार्य करें ताकि पंचायती राज विभाग की अच्छी इमेज बन सके। इसके साथ ही अधिकारियों को अप टू डेट रहने के भी आदेश दिए गए है और फील्ड में जाकर अधिकारी काम करेंगे तथा गांव में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे।
February 09, 2022

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला बोले- पेंशन में कटौती गठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला बोले- पेंशन में कटौती गठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी
कैथल / पुंडरी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पुंडरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे वहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है, प्रदेश में निरंतर घोटाले और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार होती थी तो 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत काम करती थी और जनता की जो समस्याएं होती थी उनको तुरंत मौके पर हल किया जाता था। जनता की मांगों पर फूल चढ़ाए जाते थे परंतु आज सरकार चंद लोगों के हाथों में बिक चुकी है। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश के सभी योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इनेलो की सरकार आते ही फिर से 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में इनेलो का राज बना दो आप के वारे न्यारे कर दूंगा। इनेलो की सरकार लोगों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि मुझे 3206 युवाओं को नौकरी देना की 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी है, आगे सरकार आएगी और प्रदेश के हर एक युवा को रोजगार दूंगा, चाहे मुझे फांसी पर चढ़ना पड़े। चौधरी देवी लाल द्वारा शुरू की गई 'बुढ़ापा सम्मान पेंशन' में कटौती गठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, जिला अध्यक्ष राजाराम माजरा, प्रदेश महासचिव अशोक जैन हलका अध्यक्ष ओमप्रकाश कैरा, युवा जिला अध्यक्ष राजेश करोड़ा, कैथल हलका अध्यक्ष अनिल तंवर, किसान सैल के जिला अध्यक्ष इंद्र ढुल पाई, रिशीराज राणा, फूल सिंह मंजूरा, शशि वालिया, राम प्रकाश गोगी, राजेश शर्मा, बलकार सिंह लाला आदि उपस्थित रहेे। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष राजेश करोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस, जेजेपी और बीजेपी को छोडक़र महावीर करोड़ा, रमेश फौजी करोड़ा, होशियार सिंह करोड़ा समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इनेलो पार्टी ज्वाइन की।
February 09, 2022

मुख्यमंत्री विवाह शुगुन योजना

मुख्यमंत्री विवाह शुगुन योजना : चालू वित्त वर्ष में 918 लाभार्थियों को दिया गया 3 करोड़ 50 लाख कन्यादान
रेवाड़ी : हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं कन्या कल्याण के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना एक बहुत ही अहम योजना है। चालू वित्त वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री विवाह शुगुन योजना के तहत जिला रेवाड़ी में चालू वित्त वर्ष के दौरान 918 लाभार्थियों का 3 करोड़ 50 लाख रुपए कन्यादान के रूप में प्रदान किए गए हैं। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्रता की शर्ते पूरी करने वाले परिवारों की लडक़ी की शादी के लिए 71 हजार रूपए की राशि शगुन के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने योजना की पात्रता शर्तो के संदर्भ में बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के बीपीएल परिवारों को उनकी लडक़ी की शादी के लिए 71 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है। अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति का व्यक्ति यदि बीपीएल नहीं है तो उनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम हो व ढ़ाई एकड़ से कम जमीन होने पर उसकी लडक़ी की शादी में 31 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है।
उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग का व्यक्ति बीपीएल, आय एक लाख अस्सी हजार से कम व अढ़ाई एकड़ से कम जमीन हो तो उसकी लडक़ी की शादी में 31 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है। सामान्य वर्ग का व्यक्ति यदि बीपीएल है तथा आय एक लाख अस्सी हजार से कम व अढ़ाई एकड़ से कम जमीन पर उसकी लडक़ी की शादी में भी 31 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है। किसी भी जाति एवं बिना आय निर्धारण के महिला खिलाड़ी को स्वयं की शादी के लिए 31 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है तथा आवेदक शादी की तिथि से 60 दिन पहले ऑनलाइन अपने नजदीकी अन्तोदय केंद या अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शुगुन योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण विभाग से संपर्क किया जा सकता है ।
February 09, 2022

राम रहीम के जेल से बाहर आते ही हनीप्रीत की हुई मुलाकात, गुरुग्राम डेरा में जुटी भीड़

राम रहीम के जेल से बाहर आते ही हनीप्रीत की हुई मुलाकात, गुरुग्राम डेरा में जुटी भीड़
गुरुग्राम : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को फरलो मिलने के बाद गुरुग्राम के नामचर्चा घर में डेरा प्रेमी उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर के साथ हनीप्रीत भी नामचर्चा घर में पहुंचीं। साथ ही डेरा प्रमुख का बाकी परिवार भी वहां पहुंच गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी अन्य को डेरे के पास नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। 
गुरुग्राम स्थित नामचर्चा घर में पहुंचने के 24 घंटे बाद भी डेरा प्रमुख गुरमीत एक बार भी सामने नहीं आया है। राम रहीम सोमवार शाम 4:57 बजे इस नामचर्चा घर में पहुंचा। उसे बाद हनीप्रीत भी डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर के साथ पहुंची। डेरा प्रमुख ने पत्नी हरजीत कौर, बेटे जसमीत सिंह, बेटियों और दामाद के साथ मुलाकात की।
सोमवार शाम से लेकर मंगलवार शाम तक डेरा प्रमुख नामचर्चा घर के अंदर ही रहा। वह बाहर नहीं आया। पुलिस के अलावा डेरे के प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी भी नामचर्चा घर पर तैनात हैं। वहीं डेरा प्रमुख के दर्शन के लिए डेरा प्रेमी भी पहुंच रहे हैं। पुलिस उन्हें 500 मीटर की परिधि से ही पीछे लौटा रही है। डेरा प्रमुख की सुरक्षा के लिए करीब 300 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख 25 अगस्त 2017 को साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा हुई थी। पत्रकार छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में भी वह सजा काट रहे हैं। तब से लेकर अब तक डेरा प्रमुख जेल में ही बंद है। इस बीच उन्हें एक बार अपनी बीमार मां से एक दिन मिलने के लिए पैरोल मिल चुकी है। 
उसने पहले भी तीन बार पैरोल के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिरसा प्रशासन ने आवेदन रद्द कर दिया। अब पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली है। इसे अब सियासी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
 

Tuesday, February 8, 2022

February 08, 2022

प्रोफेसर ने नोट्स की जगह छात्र को भेजे अश्लील फोटो

प्रोफेसर ने नोट्स की जगह छात्र को भेजे अश्लील फोटो, विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी
रेवाड़ी : रेवाड़ी शहर के एक कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर द्वारा अपने एक छात्र के पास नोट्स की जगह अश्लील फोटो भेजने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने छात्र की शिकायत पर आरोपित प्रोफेसर सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला चौधरीवाड़ा निवासी एक निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह चर्म रोग से पीड़ित होने के कारण नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा पाता। पांच फरवरी को उसके पास कॉलेज लेक्चरर के फोन से हाजिरी कम होने का मैसेज भेजकर नाम काटने की बात कही। जिस पर मैने अपनी बीमारी के कागज भेजकर उन्हें स्थिति से अवगत करवाया। जिसके बाद लेक्चरर की तरफ से मुझे नोट्स भेजने का आश्वासन देते हुए घर पर तैयारी करने की सलाह दी।  लेक्चरर ने मुझे नोटस की जगह अपने नम्बर से सोशल मीडिया से लिए गए 40 से 45 अश्लील फोटो भेज दिए। जिन्हें देखने के बाद मैने विरोध प्रकट किया तो आरोपित ने कॉलेज में ही कार्यरत एक महिला लेक्चरर के साथ अपने अफेयर की बात कहते हुए अपनी गलती मानी तथा किसी से इसकी चर्चा नहीं करने की सलाह दी। इसके लिए मुझे पैसे व घर बैठे डिग्री देने का भी आफर दिया। इसके बाद लेक्चरर ने अपने पास ट्यूशन पढ़ रही शहरवासी एक 16 साल की छात्रा का फोटो भेज दिया। जिस पर मैने फिर से आपत्ति जताई तो आरोपित ने सोशल मीडिया पर मेरे साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। छात्र की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने लेक्चरर सहित दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
February 08, 2022

7-ए का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई

--34 अधिकारियों के अलावा 22 क्लर्कों और 176 पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

 7-ए का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला*
चंडीगढ़ ÷ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर भविष्य में भी किसी पटवारी, क्लर्क या अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा 7-ए के तहत लैंड-डीड या अन्य राजस्व मामले में गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
      
डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, को जब 7-ए के तहत गलत ढंग से रजिस्ट्री करने की शिकायतें मिली थी तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। जांच अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रियों की जांच की गई और गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, कैथल व पानीपत जिला के 34 सब-रजिस्ट्रार व ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार (तहसीलदार-नायब तहसीलदार ) के अलावा 22 क्लर्कों तथा 176 पटवारियों को सलिंप्त पाया गया। उन्हीं आदेशों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने जांच को आगे बढ़ाया तो आरोपियों से स्पष्टीकरण लिया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और आज गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, कैथल व पानीपत जिला के 34 सब-रजिस्ट्रार व ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार के अलावा 22 क्लर्कों तथा 176 पटवारियों के खिलाफ अंडर-रूल-7 के तहत प्रशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। क्लर्कों द्वारा 7-ए के नियमों की उल्लंघना की गई जबकि पटवारियों द्वारा खसरा व गिरदावरी में ‘नेचर ऑफ लैंड’ को बदलने का दोषी पाया गया है।
दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 7-ए के तहत नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कड़ी नजर रखें, गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी।
February 08, 2022

महंत को बंधक बनाकर मंदिर से लाखों रुपये ले गए बदमाश

महंत को बंधक बनाकर मंदिर से लाखों रुपये ले गए बदमाश 
 जींद : ( संजय कुमार ) ÷ नरवाना के टोहाना मार्ग पर खेतों में बने आहिल्या मंदिर से बीती रात बदमाशों ने महंत को बंधक बनाकर चार लाख दस हजार रुपये की नगदी, जेवरात व अन्य सामान को लूट लिया। यहां तक की बदमाश मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर को उखाड़ तथा महंत का फोन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरवाना शहर से दूर खेतों में टोहाना रोड पर आहिल्या का मंदिर बना हुआ है। जिसकी देखरेख महंत सूरजनाथ करते हैं। बीती रात मंदिर परिसर में कुत्ते भौंकने की आवाज सुनकर महंत बाहर निकला तो पांच व्यक्तियों ने उसे काबू कर लिया और पूरे मंदिर की तलाशी ली। जिसके दौरान बदमाश मंदिर से चार लाख दस हजार रुपये की नगदी, सोना, चांदी के जेवरात को निकाल लिया। बदमाशों ने मंदिर में लगी एलईडी, सीसीटीवी कैमरों तथा डीवीआर को उखाड़ लिया।
बदमाशों ने मंदिर में खड़ी मंहत की दो गाड़ियाें की तलाशी भी ली बाद में बदमाश महंत को कमरे में बंद कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना का मंगलवार को उस समय पता चला जब श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे। उन्होंने महंत को कमरे से बाहर निकाल, घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में शहर थाना प्रभारी धर्मबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। महंत सूरजनाथ की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि मंदिर आबादी से दूर खेतों में बना हुआ है। सुबह सूचना मिलने पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मंहत की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
February 08, 2022

हरियाणा में पहली से नौवीं तक खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान, देखिये शेड्यूल

हरियाणा में पहली से नौवीं तक खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान, देखिये शेड्यूल

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरु हो गई है। प्रदेश में दसवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है वहीं सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी सौ फीसदी हाजिरी शुरु कर दी गई है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पहली से नौंवी तक की कक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षाओं में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में भेजना चाहते हैं वो भेज सकते हैं लेकिन कक्षाएं आनलाइन भी चलती रहेंगी।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। ऐसे में राज्य सरकार कई प्रतिबंधों से पहले ही ढील दे चुकी है। अब हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने अब पहली से नौवीं तक के स्कूल भी खोलने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दसवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को पहली फरवरी से खोला जा चुका है।

शिक्षा वभाग के निदेशक जे गणेशन की ओर से पहली से नौवीं तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाने का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के पास भेजा है। इसमें 10 फरवरी से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की गई  थी।
वहीं दूसरी ओर, प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा भी लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। प्राइवेट स्कूल संचालक सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं। 
उन्होंने सोमवार से स्कूल खोलने का ऐलान भी किया था लेकिन सरकार की सख्ती के चलते ऐसा नहीं हो सका। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दो-टूक कहा, सरकार के फैसला लेने से पहले अगर कोई प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल खोलता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
February 08, 2022

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाएं महिला उद्यमी, शत प्रतिशत ब्याज होगा माफ

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाएं महिला उद्यमी, शत प्रतिशत ब्याज होगा माफ 
चरखी दादरी : हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए महिला विकास निगम के ऋणों के बकाया ब्याज को माफ करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना शुरू की है। इसके तहत महिला लाभार्थी मूल ऋण की पूरी बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या 6 किश्तों में एक जून, 2022 तक लौटाती है तो उसका सारा ब्याज माफ कर दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने बताया कि यह योजना उन ऋण लेने वाली महिलाओं को कवर करेगी जिनका ब्याज 31 मार्च 2019 को निगम को भुगतान के लिए बकाया है। योजना 31 मार्च 2019 को डिफॉल्ट रूप से मूल राशि पर लागू होगी, उसके बाद भुगतान की गई मूल राशि शामिल नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ऋण लेने वालों को 6 महीने के भीतर इसका लाभ उठाने की अनुमति दी जाएगी।यदि बकाया मूल राशि को एकमुश्त या किश्तों में छह महीने के भीतर चुका दिया जाता है तो वह लाभार्थी महिला ब्याज की 100 फीसदी छूट के लिए पात्र होगी।. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छूट का लाभणी को बकाया मूलधन की अंतिम किश्त के भुगतान के समय दिया जाएगा। ब्याज में छूट केवल उन्हीं कर्जदारों को दी जाएगी, जो 6 माह के भीतर पूरी बकाया मूल का भुगतान कर देंगी। योजना के लाभार्थी कम से कम एक वर्ष के अंतराल के बाद ही भविष्य में एक और ऋण अग्रिम ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना छह महीने तक मान्य होगी और किसी भी आधार पर या किसी न्यायालय के मामले या मध्यस्थता के बहाने योजना की मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया की हरियाणा महिला विकास निगम की णी लाभार्थी को लाभ देने की इस प्रक्रिया में सरकार को कोई फायदा नहीं है, फिर भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने यह स्कीम लागू की है। गीता सहारण ने सभी महिला उद्यमियों से आह्वान किया है कि वे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। यह योजना सीमित समय के लिए है। ऐसे में बिना देरी सौ फीसदी ब्याज माफी योजना का लाभ उठाना चाहिए।
February 08, 2022

हरियाणा सरकार ने नकारे बुजुर्गों की पेंशन रोकने के आरोप

हरियाणा सरकार ने नकारे बुजुर्गों की पेंशन रोकने के आरोप, एक-दो दिन में खातों में भेजे जाएंगे रुपये

 चंडीगढ़ : हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन रोकने के आरोपों को नकारते हुए प्रदेश सरकार ने कहा कि पिछले सात साल में ना केवल सामाजिक पेंशन में ढाई गुना बढ़ोतरी की है बल्कि पेंशन भोगियों की संख्या भी 2015 के मुकाबले दोगुनी हो गई है। वर्ष 2015 में 15,55,440 लाभार्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी और जबकि आज लाभार्थियों की संख्या 28,57,529 हो गई है और पेंशन एक हजार से बढकर ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन समय पर दी जा रही है और पेंशन को खत्म नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी पेंशन नहीं मिली है आगामी एक दो दिनों में उनके खातों में पेंशन का पैसा आ जाएगा। वर्ष 2013-14 में हरियाणा में 1000 रुपये पेंशन मिलती थी जिसे 2014-15 में 1200 रुपये, 2015-16 में 1400 रुपये, 2016-17 में 1600 रुपये, 2017-18 में 1800 रुपये, 2018-19 में 2000 रुपये, 2019-20 में 2250 रुपये और 2020-21 में 2500 रुपये किया गया। हरियाणा में वर्तमान में बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जा रही है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है। हरियाणा की अपेक्षा कांग्रेस शासित पंजाब में बुजुर्गों को केवल 1500 रुपए पेंशन मिलती है। दिल्ली में बुजुर्गों को करीब 2000 रुपये बतौर पेंशन मिलते हैं। वहीं राजस्थान में यह पेंशन 750 से 1000 रुपये तक है। प्रवक्ता ने बताया कि सीएम मनोहर लाल का कहना है कि अब प्रदेश में 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन खुद ब खुद लग जाएगी। जिन लोगों के पास जन्मतिथि का कोई साक्ष्य नहीं है, उनकी जन्मतिथि को सत्यापित किया जाएगा। इसके लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली पर सरकार जल्द विचार करेगी।

Saturday, February 5, 2022

February 05, 2022

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों व अध्यापकों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षक रीना, अनिता ढांडा, ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया व मुकेश मालिक, किरण शर्मा, रेमन ने गीतों के माध्यम से बसंत का गुणगान किया। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और विद्या की देवी माँ सरस्वती का जन्म होता है, बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। इस मौके कक्षा बाहरवीं की छात्रा तम्मन्ना, गरिमा, प्रिया ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरत अत्री ने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस दौरान यज्ञ का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई। संगीत अध्यापक मोहित बब्बर द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विकास शर्मा बलवान शर्मा,उप-प्राचार्य राजकुमार शर्मा, करुणा शर्मा व समस्त स्टाफ व बच्चों ने कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती का वंदन कर आशीर्वाद लिया।

Wednesday, February 2, 2022

February 02, 2022

आम आदमी विरोधी है बीजेपी सरकार का बजट : डॉ गणेश कौशिक

आम आदमी विरोधी है बीजेपी सरकार का बजट : डॉ गणेश कौशिक                
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ बजट कर्मचारी , व्यापारी, किसान, मजदूर विरोधी है।मध्यमवर्ग को भी गंभीरता से नहीं लिया। सरकार बजट में लगातार तीन वर्षों से रु2,50000 रुपए की इनकम स्लैब रखकर आम आदमी पर महंगाई के साथ-साथ अंधाधुंध टैक्स वसूल कर दोहरी मार मार रही है। आज व्यापारी, कर्मचारी, किसान व मजदूर सभी परेशान व दुखी हैं। टैक्स स्लैब में बदलाव ना करना टैक्स स्लैब की लिमिट 500000 न करना, महंगाई और गरीबी को और बढ़ाना ही है बल्कि व्यापारियों से भी भारी जीएसटी टैक्स ले करके तथा बढ़ी हुई इनकम टैक्स रेशो वसूल करके व्यापार और उद्योग धंधों की भी कमर तोड़ी जा रही है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह बजट इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला है। उक्त विचार डॉ गणेश कौशिक प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी ने प्रकट किए।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को उनके बकाया भुगतान व भत्ते भी सरकार नहीं दे रही है ,उल्टे टैक्स की सीमा यथावत रखकर 3 वर्षों से कर्मचारियों को भी रुलाया जा रहा है। बजट में किसानों के हितों का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया है। किसानों ने लगातार 1 साल तक आंदोलन किया। किसानों का बजट में ध्यान न रख कर किसानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी विरोधी है। आदमी को अपने परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।

Thursday, January 27, 2022

January 27, 2022

अकाली दल, कांग्रेस से त्रस्त पंजाब की जनता आप पार्टी को सत्ता में लाने का बना चुकी है मन : लक्ष्य गर्ग

अकाली दल, कांग्रेस से त्रस्त पंजाब की जनता आप पार्टी को सत्ता में लाने का बना चुकी है मन : लक्ष्य गर्ग

 आप नेता ने कहा : कांग्रेस ने देश और पंजाब दोनों को लूटा, अब कांग्रेस की विदाई का समय आया
जींद  : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी हरियाणा के पश्चिम जोन के प्रभारी लक्ष्य गर्ग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और आने वाली 10 मार्च को आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाएगी और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता से जुड़े मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी को लेकर काम किया गया है, उससे पंजाब की जनता बेहद प्रभावित है। अकाली दल और कांग्रेस जैसी भ्रष्ट सरकारों से त्रस्त पंजाब के लोग अब आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं। वे आज जींद के एक निजी स्कूल में  पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ आप जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ,जिला मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक, जींद  महिला विधानसभा अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन , जींद अध्यक्ष तरसेम गोयल, उचाना अध्यक्ष अनिल सूदकैन, जींद संगठन मंत्री ईश्वर दास गोयल एडवोकेट , रामसिंह परदेसी अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ जींद , महिला उपाध्यक्ष शीला बंसल, नरवाना से महेंद्र गर्ग, जींद से पाला राम ,राजेश ढांडा , कृष्ण, अशोक ढांडा , रामेहर , राज कपूर, सफीदों से प्रवीण ,दीपक भांबू, सुरेश पवार, राजेश यादव, धर्मवीर यादव, सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।
आप नेता लक्ष्य गर्ग ने जींद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला जींद हरियाणा का दिल है। जींद में आम आदमी पार्टी का संगठन  मजबूत है। जींद के बहुत लोगों की आस्था केजरीवाल सरकार की जन हितेषी जनहितकारी नीतियों में है।  जींद के अनेक लोग व अनेक कार्यकर्ता भी पंजाब चुनाव में भाग ले रहे हैं। जींद के लोगों की पंजाब में बहुत रिश्तेदार हैं। वे उनसे 20 फरवरी को पंजाब में होने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी का साथ देने की अपील करें ताकि पंजाब को विकास की गति को तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब बदलाव का समय है। आम आदमी पार्टी ने नई राजनीति को देश में स्थापित करके दिखाया है। आम लोगों को राजनीति में लाकर अरविंद केजरीवाल ने एक नई पहल की है। जिसका देशभर में उन्हें समर्थन मिल रहा है। पंजाब के अलावा गोवा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ रही है और वहां भी उसे पूरा समर्थन मिल रहा है। 
उन्होंने कहा कि पंजाब के चुनावों में हरियाणा के आप कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोग अकाली दल और कांग्रेस दोनों को देख चुके हैं। इन पार्टियों ने सरकारों ने पंजाब को कर्ज के बोझ तले दबा दिया। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जिस कारण वहां के युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। पंजाब में सत्ताधारी दलों की शह से ही नशा फल-फूल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब को नशामुक्त करने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि चण्डीगढ़ में पार्टी को मिली जीत एक ट्रेलर थी। पंजाब की जनता 10 मार्च को असली फिल्म रिलीज करेगी और पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में भाजपा ने अपनी पॉवर का दुरूपयोग किया। लेकिन पंजाब की जनता भाजपा को ऐसा सबक सिखाएगी कि वहां उनका कोई षडयंत्र कामयाब नहीं हो पाएगा। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए गर्ग ने कहा कि कांग्रेस ने देश और पंजाब दोनों को लूटा है। हाल ही में सीएम चन्नी के रिश्तेदारों के घर छापों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन छापों से सीएम चन्नी बौखला गए हैं। एक ईमानदार नेता को ऐसी कार्रवाई से घबराने की बजाय उसका सामना करना चाहिए। उनकी बौखलाहट साफ करती है कि पंजाब से कांग्रेस की विदाई का समय आ चुका है। क्योंकि राजनीतिक पार्टियों की यहां पर कथनी और करनी में अंतर है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आगे गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी आलाकमान द्वारा लक्ष्य गर्ग जॉन अध्यक्ष को जोन के सभी जिलों जींद के अलावा हिसार ,फतेहाबाद आदि जिलों में प्रेस के माध्यम से हरियाणा लोगों से पंजाब चुनाव भागीदारी करने की अपील का जिम्मा सौंपा हुआ है। हरियाणा के लोगों में भी पंजाब चुनाव को लेकर उत्साह बना हुआ है।

Monday, January 24, 2022

January 24, 2022

व्यापारी वर्ग शामिल हो रहा आप पार्टी में शामिल : डॉ. रजनीश जैन

व्यापारी वर्ग शामिल हो रहा आप पार्टी में शामिल : डॉ. रजनीश जैन
 जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जींद विधानसभा महिला अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन की अध्यक्षता में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नितिन जैन एवं उनकी धर्मपत्नी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रजनीश जैन ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला ओर कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। आम आदमी ही आने वाले समय में सरकार बनाने एवं चलाने वाला है। नितिन जैन ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से व्यापारी वर्ग परेशान है और वो बदलाव चाहता है और विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को ही देखता है। वह तन- मन -धन से आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे। नितिन जैन का ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का व्यापार है। इस अवसर पर डॉ रजनीश के साथ आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष शीला बंसल भी मौजूद रही।

Sunday, January 23, 2022

January 23, 2022

सरकार बताए कब होगी किसान की आय दोगुनी : दीपा शर्मा

सरकार बताए कब होगी किसान की आय दोगुनी : दीपा शर्मा
पंचकूला : सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष दीपा शर्मा ने भाजपा सरकार से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 2022 शुरु हुए तीन हफ्ते बीत गये हैं, सरकार ये बताए की किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर की बात है, उसका कर्जा और खर्चा दोगुना हो गया है। बढ़ती महंगाई ने किसानों और आम गरीब की कमर तोड़ दी है। डीजल, खाद, बीज, कृषि उपकरण आदि महंगे होने से खेती की लागत बढ़ गयी। किसान की आमदनी बढ़ने की बजाय घट गयी है। डीजल का भाव दोगुना हो गया। खाद के कट्टे का भाव दोगुना हो गया। बाजार में खाद्यान्नों की कीमत रोज नये रिकार्ड बना रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसल का लागत भाव भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश भर में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। पुलिस थानों में खाद बंटवाने की नौबत आ गयी है। भाजपा राज में किसान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। 
उन्होंने आगे कहा कि महंगाई की मार झेल रहे किसान को सबसे बड़ा दुःख इस बात का है कि जो टमाटर बाजार में 100 रुपये किलो तक बिका। ये टमाटर कोई प्रधानमंत्री के ड्राईंगरुम में पैदा नहीं हुआ, बल्कि उसी किसान के खेत में पैदा हुआ था जिसे अपने खाने के लिये बाजार से 100 रुपये किलो का टमाटर खरीदना पड़ा। जब किसान के खेत में टमाटर था तो उसे किसी भाव नहीं खरीदा गया, इससे दुःखी किसानों ने अपना टमाटर ट्रालियों में भरकर सड़कों पर फेंक दिया। कांग्रेस सरकार में धान 5000-6000 रुपया कुंतल बिका, उसका दोगुना 10000-12000 रुपया होता है; गेहूं 1600 रुपये कुंतल बिका, जिसका दोगुना 3200 रुपये कुंतल होता है; हमने जब सरकार छोड़ी तब गन्ना 311 रुपया कुंतल था, इसका दोगुना 622 रुपया कुंतल का भाव कब होगा?दीपा शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 8 वर्ष हो गये, इस हिसाब से 16 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। 16 करोड़ रोजगार का मतलब है कि हर घर में 1 रोजगार। लेकिन भाजपा सरकार ने हर तीसरे हरियाणवी को बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया है। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 34.1% हरियाणा में है। हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज चल रहा है। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। अब तो भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार, किसान की दोगुनी आमदनी और हर व्यक्ति के खाते में 15 – 15 लाख रुपये देने का जिक्र तक बंद कर दिया है।

Friday, December 31, 2021

December 31, 2021

नई पीढ़ी के लिए चित्रकार रच रहे हैं इतिहास

नई पीढ़ी के लिए चित्रकार रच रहे हैं इतिहास: अद्वित्य गणनायक

12500 वर्ग फुट लंबे कैनवस को रंग रहे हैं देश के 250 चित्रकार
चंडीगढ : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक कला महाकुंभ का आयोजन नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महाकुंभ में देशभर के 250 चित्रकार अपनी चित्रकारी से 12500 स्क्वेयर फुट के कैनवस पर आजादी के उन वीर क्रांतिकारी योद्धाओं व अनेक ऐसी घटनाएं जो आजादी के दौरान भारत में हुई और इतिहास में कहीं ना कहीं छूट गई उन घटनाओं व ऐसे क्रांतिकारियों का चित्रण नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट चितकारा विश्वविद्यालय में करवा रही है , ताकि हम उन घटनाओं में उन क्रांतिकारियों को जान सकें और समझ सकें। जिन्होंने भारत माता की बेड़ियां तोड़ने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली। इस चित्रकला कार्यशाला में हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात के 250 चित्रकार अपनी कला साधना के माध्यम से उन वीर सपूतों को नमन कर रहे हैं। यह भारतीय कला के इतिहास में पहली बार ऐसा बड़ा आयोजन हो रहा है। जिसके उद्देश्य कला एवं कलाकार और भारत के अनेक वीर सपूतों की जीवन गाथा से लेकर अनेक घटनाओं को कैनवस व कलर के माध्यम से एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। जिस का दृश्य अद्भुत एवं स्मरणीय और मन को शांति देने वाला है। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डायरेक्टर जनरल अद्वित्य गणनायक ने बताया कि यह सारे चित्र 26 जनवरी को राजपथ पर प्रदर्शित होंगे। जिन का अवलोकन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस आयोजन में हरियाणा की टीम जींद से दीपक कौशिक,सुमित कुमार, अमित कुमार,विकास रोहिल्ला, नवीन मरीचि, मोहित बब्बर, प्रदीप कुमार, यशुदास अपनी कलाकृतियां बना रहे हैं।
 संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने बताया कि इसमें हरियाणा से जुड़ी अनेक घटनाओं संस्कृत व आध्यात्मिक धरोहर को बड़ी बखुबी से चित्रकार चित्रित कर रहे हैं। जिसमें हांसी की लाल सड़क, हर्षवर्धन का किला, कुरुक्षेत्र का ब्रह्मसरोवर, गीता का उपदेश, राव तुला राम व अनेक क्रांतिकारियों के चित्र बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए कला के माध्यम से यह महाकुंभ इतिहास लिख रहा है। और जो कलाकार इस महाकुंभ में अपने चित्रों के माध्यम से रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ चित्र बना रहे हैं। यह अपने आप में स्मरणीय है।
 नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि चित्रकार अपनी तूलिका के माध्यम से एक बार फिर इतिहास लिख रहे हैं यह आयोजन देशभर में कला कुंभ के नाम से चल रहे हैं ताकि देश की कोई भी ऐसी घटना ना छूटे और अनेक गुमशुदगी में खोए हुए उन क्रांतिवीरों को हम आने वाली पीढ़ी के लिए चित्रों के माध्यम से हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचित करा सकें इस महाकुंभ का यही उद्देश्य है और देशभर के चित्रकारों द्वारा बनाई गई चित्रकारी अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगी साथ ही यह 75 किलोमीटर के कैनवस पर पेंटिंग बनाई जाएगी।

Wednesday, December 29, 2021

December 29, 2021

तहसील कार्यालय की रजिस्टरी क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ी

*तहसील कार्यालय की रजिस्टरी क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ी*

*ब्लड रिलेशन में रजिस्टरी करने की एवज में मांग रही थी रिश्वत*
*जींद* : सतर्कता विभाग की टीम ने बुधवार को तहसील कार्यालय में रजिस्टरी क्लर्क को ब्लड रिलेशन में रजिस्टरी करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव हैबतपुर निवासी बलबीर ने सतर्कता विभाग को दी शिकायत में बताया कि उसकी ब्लड रिलेशन में जमीन ट्रांसफर होनी थी। जिसकी रजिस्टरी करवाई जानी थी। रजिस्टरी करवाए जाने की एवज में रजिस्टरी क्लर्क ज्योति 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। जिसके आधार पर
विजिलेंस के निरीक्षक बलवान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जुलाना के बीडीपीओ अमित कुमार को नियुक्त किया गया। जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल, एएसआई बलजीत को भी शामिल किया गया। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के दस नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करा पाउउर लगा कर दे दिए। योजना केमुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को कार्यालय में रजिस्टरी कलर्क ज्योति को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने ज्योति को पकड़ लिया। तालाशी लिए जाने पर दराज से रिश्वत राशि भी बरामद हो गई। सतर्कता विभाग ने बलबीर की शिकायत पर रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Tuesday, December 28, 2021

December 28, 2021

कंचन ने जेबीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन टॉप किया

*कंचन ने जेबीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन टॉप किया*     
जींद : जुलाना हल्के के जेबीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन का बीएड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कंचन शर्मा ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के अंकों को मिलाकर के कुल 77.10% प्राप्त कर कॉलेज में अव्वल नंबर लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एक कीर्तिमान स्थापित किया। 

गौरतलब है कि कंचन ने पिछले वर्ष भी कॉलेज टॉप कर अव्वल स्थान पर आई थी। ज्ञात हो की यह मेधावी छात्रा अपने पूर्ववर्ती विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाओं में भी अव्वल आती रही है। कंचन की इस उपलब्धि पर अनेकों बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में खुशी की लहर है।