Breaking

Wednesday, March 23, 2022

March 23, 2022

इन श्रेणी के लोगों को अब नहीं मिलेगी फ्री सफर करने की छूट

इन श्रेणी के लोगों को अब नहीं मिलेगी फ्री सफर करने की छूट 

नई दिल्ली : रेलवे ने कई तरह की मिलने वाली छूट को खत्म करने का फैसला लिया है। रेलवे की घटती कमाई को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि कोरोना के चलते 2020 में रोकी गई रियायतों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा।

रेलवे पहले बुजुर्गों को ट्रेन टिकट में छूट देता था, जिसे हटा दिया गया है।

 पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और 58 वर्ष से अधिक की महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की रियायत दी जाती थी।

इसे विभाग ने खत्म कर दिया है। हालांकि दिव्यांगों, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों, छात्रों समेत तीन श्रेणियों को पहले की तरह रियायतें जारी रहेंगी।

कोरोना के पहले राजधानी और शताब्दी समेत सभी ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को टिकटों पर 50 फीसदी तक की छूट मिलती थी।

60 से अधिक उम्र के पुरुषों और 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रेलवे में सीनियर सिटीजन की श्रेणी में रखा जाता है। 
रेलवे के मुताबिक अब केवल दिव्यांगजनों, मरीजों और छात्रों की 11 कोटियों को ही रियायत मिलेगी।

बाकी कैटगरी के लोग भी रेल टिकट पर छूट बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें फिलहाल राहत देने से इन्कार किया है।
परफॉर्मेंस के लिए जा रहे कलाकारों और फिल्म से जुड़े टेक्नीशियन को 50-75% की छूट मिलती थी।

स्टेट या नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों को भी 50 से 75% की छूट मिलती थी।
केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मीडिया से जुड़े काम के लिए यात्रा करने पर किराये में 50% की छूट मिलती थी।

पत्रकार साल में दो बार पत्नी और बच्चे के साथ भी रियायत के साथ यात्रा कर सकते थे।
March 23, 2022

घर-घर जाकर शिक्षक करेंगे अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक

घर-घर जाकर शिक्षक करेंगे अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक 
भिवानी :  शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाए जाने को लेकर कमर कस ली है। अब स्कूलों में प्रवेश उत्सव के माध्यम से स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा दाखिले के लिए अभिभावकों के समक्ष स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि बच्चे निजी स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों में दाखिल हो सके। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का निर्देश आने के बाद मंगलवार को सूई के स्कूल के शिक्षकों ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया और अभिभावकों को स्कूलों मंे दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षक दोपहर बाद गांव में घर.घर जाते नजर आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने इस बार भी सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाए जाने को लेकर प्रवेश उत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए है। साथ ही उक्त कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करने के लिए कुछ राशि का बजट भी जारी किया है। विभाग द्वारा भेजी गई राशि को पम्पलेट, बैनर व अन्य प्रचार.पसार आदि पर खर्च किया जाएगा। उक्त प्रचार के माध्यम से अभिभावकों को स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्कूल में बच्चों को क्या.क्या सुविधाएं मिल रही है। मसलन डिजीटल बोर्ड के अलावा हवादार कमरे व बेहतरीन पढ़े लिखे शिक्षक के अलावा अन्य सुविधाएं शामिल है। यह अभियान कक्षाओं की परीक्षा खत्म होते ही चलाने के निर्देश दिए है। ताकि सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला करवाया जा सके। इसको लेकर शिक्षा अधिकारियों ने सभी बीईओ के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी किए है। साथ ही निर्देश दिए है कि इस मामले में किसी शिक्षक ने कोई लापरवाही या कोताही बरती तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 
 *शिक्षकों ने चलाया अभियान गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्य प्राचार्य अनिल*

 सांगवान के नेतृत्व में हाथों में पर्चे लेकर घर घर घूमते नजर आए। इन पर्चों पर लिखा था कि वे राजकीय स्कूलों में दाखिला ले जो कि 8वीं तक तो बिल्कुल नि:शुल्क है और 9 से 12 भी मात्र न के बराबर फीस है। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से बात भी की ओर बताया कि राजकीय स्कूल में सारा स्टाफ भी सरकार के नियमों द्वारा टेस्ट लेकर भर्ती किया गया है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि स्कूल की बिल्डिंग भी काफी अच्छी व खेलने का मैदान भी काफी अच्छा है। सरकारी स्कूलों में स्टाफ भी पूरा है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चें पिछली बार बोर्ड के रिजल्ट में काफी अच्छे नम्बराें से पास होते रहे हैं। कई छात्र तो ऐसे है जो सरकारी स्कूलों से पढ़ कर अच्छे स्थानों पर आज सेवा दे रहे हैं।
March 23, 2022

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा
चंडीगढ़ : अब आपको अपनी रसोई का बजट बढ़ाना पड़ेगा। और करेंगे भी क्या? क्योंकि महंगाई रुकने वाली नहीं। फिलहाल, आपको बतादें कि 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल  हुआ है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है। यानि दिल्ली में जो घरेलू LPG सिलेंडर अबतक 899.50 रूपए का मिल रहा था, वो अब 949.50 रुपये का हो गया है। यानि घरेलू LPG सिलेंडर लेने के लिए जेब को अब ज्यादा ढीला करना पड़ेगा। घरेलू LPG सिलेंडर में उछाल आम लोगों के लिए बड़ा झटका है। 

*अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़ी कीमत...*

बता दें कि, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आखिरी बार 6 अक्टूबर 2021 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ाई थी। तब दिल्ली में 884.50 रूपए में मिलने वाला घरेलू LPG सिलेंडर 899.50 रूपए का हो गया था। लेकिन इसके बाद फिर घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई। अक्टूबर वाली कीमत ही अभीतक लागु रही। मगर अब नए साल 2022 में पहली बार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधा 50 रूपए की बढ़ोत्तरी कर डाली। 
*अक्टूबर 2021 के बाद काॅमर्शियल LPG सिलेंडर में हुआ फेरबदल ....*

बतादें कि, अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भले ही कोई छेड़छाड़ नहीं हुई मगर इस बीच 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल LPG सिलेंडर में फेरबदल होता रहा। 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत घटी भी और बढ़ी भी|

*पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा.....*

बतादें कि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में तो उछाल आया ही है साथ ही पेट्रोल-डीजल भी महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 96.21 और 87.47 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि कल यह कीमत 95.41 और 86.67 के करीब थी। वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 21 मार्च को जहां पेट्रोल की कीमत 94.23 रूपए थी तो अब 95.01 रूपए प्रति लीटर के करीब हो गई है। वहीं, चंडीगढ़ में डीजल की कीमत 80.90 रूपए थी तो अब 81.63 रूपए प्रति लीटर के करीब हो गई है।
March 23, 2022

एक अप्रैल से प्रदेश भर की 410 मंडियों में गेहूं की खरीद होगी शुरू : दुष्यंत चौटाला

एक अप्रैल से प्रदेश भर की 410 मंडियों में गेहूं की खरीद होगी शुरू : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए इस बार 410 मंडियों में गेहूं की खरीद करने का निर्णय लिया है।एक अप्रैल से प्रदेशभर में गेहूं की खरीद शुरू की जा रही है। किसानों को मंडी में गेहूं की फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े,इसलिये मंडियों की संख्या ज्यादा रखी गई है। इससे किसान अपने नजदीक बने परचेज सेंटर में जाकर आसानी से अपनी फसल को बेच सकेगा। इसके अलावा फसल खरीद के लिए मंडियों में व्यापक व्यवस्था के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।
यह जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। दुष्यंत चौटाला, 'जिनके पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार भी हैं' ने बताया कि रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान गेहूं की खरीद खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद के लिए खरीद एजेंसियों के लिए मंडियों व खरीद केंद्रों का आवंटन कर दिया है।  डिप्टी सीएम ने बताया कि सिरसा जिले में गेहूं खरीद के लिए 64 मंडियां बनाई गई है। इसी तरह फतेहाबाद में 51, कैथल में 41, जींद में 35, हिसार में 29, सोनीपत में 24 करनाल- कुरुक्षेत्र में 23-23, अंबाला में 15, पलवल-यमुनानगर में 13-13, पानीपत में 12, भिवानी में 11, झज्जर-रोहतक में 10-10, दादरी में 8, फरीदाबाद व महेंद्रगढ़ में 6-6, गुरुग्राम व नूंह में 5-5, पंचकुला व रेवाड़ी में 3-3 मंडियों में गेहूं की खरीद होगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय/मंडियों को रविवार के दिन भी खोलने का निर्णय लिया गया है। जिस एजेंसी को खरीद के लिए शनिवार का दिन अलॉट किया गया है वही एजेंसी रविवार को भी गेंहू की खरीद करेगी।
March 23, 2022

जेल फार्मासिस्ट को 10 हजार और एक्सईएन को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

जेल फार्मासिस्ट को 10 हजार और एक्सईएन को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
 जींद : रोहतक स्टेट विजिलेंस टीम ने जिला कारागार से बंदी को पीजीआई रेफर करवाने की एवज में जेल फार्मासिस्ट को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस ने पकड़े गए फार्मासिस्ट के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव अलीपुरा निवासी प्रवेश ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पिता दलबीर जिला कारागार में विचाराधीन बंदी है और वह बीमार है। जिसकी दवाइयां पीजीआई रोहतक से चल रही हैं। जबकि उसके पिता को दाखिल करवाने की सलाह चिकित्सकों ने दी हुई है। जिला कारागार से रोहतक पीजीआई रेफर करवाने के लिए फार्मासिस्ट जयबीर दस हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। शिकायत के आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एएसआई बलजीत, कमलजीत तथा सिपाही पंकज को शामिल किया गया। डीडीपीओ सत्यवान को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार रुपये की राशि पाउडर लगा तथा डयूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर करवा थमा दिए। शिकायतकर्ता प्रवेश ने फार्मासिस्ट जयबीर से संपर्क साधा तो उसने रानी तालाब पर बुला लिया। फार्मासिस्ट के रिश्वत राशि पकडते ही छापामार टीम ने उसे धर दबोचा। फार्मासिस्ट के कब्जे से रिश्वत राशि को बरामद कर लिया। उसके हाथ धुलवाए जाने पर हाथों का रंग लाल हो गया। स्टेट विजिलेंस टीम ने फार्मासिस्ट जयबीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हॉर्टिकल्चर हिसार के एक्सईएन को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार किया है। आरोेपित के खिलाफ रोहतक में केस दर्ज किया गया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले के अनुसार, हॉर्टिकल्चर विभाग के एक्सईएन विनय कुमार हिसार में तैनात हैं। उसके पास रोहतक का भी कार्यभार है। विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलने पर उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस का कहना है कि पार्क व ग्रीनबेल्ट के रखरखाव के लिए ठेकेदारों को ठेका दिया जाता है। उनके बिल हॉर्टिकल्चर ऑफिस से पास होते हैं। बिल पास करने के लिए रिश्वत ली गई है। ‍
March 23, 2022

10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में नहीं होगी हैवी व्हीकल्स की एंट्री

10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में नहीं होगी हैवी व्हीकल्स की एंट्री
रेवाड़ी : एनएच-48 से गुरुग्राम की ओर जाने वाले भारी वाहनों को 23 मार्च को 10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह निर्णय गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट को लेकर प्रस्तावित मार्च पास्ट को देखते हुए लिया गया है। गुरुग्राम ट्रैफिक की ओर पड़ोसी जिलों की पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के निकट धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने बुधवार को शहीदी दिवस पर वहां से गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक तक मार्च निकालने का कार्यक्रम घोषित किया हुआ है। इस मार्च में अहीरवाल क्षेत्र से भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। चूंकि यह मार्च हाईवे से निकाला जाना प्रस्तावित है, इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली और जयपुर दोनों ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स की एंट्री दूसरे मार्गों से कराने का निर्णय लिया है। गुरुग्राम के एसीपी ट्रैफिक यशवंत यादव ने  बताया कि जयपुर, रेवाड़ी और नारनौल से आने वाले भारी वाहनों का रूट पंचगांव से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह दिल्ली की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स को सोहना व दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को अलग रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गुरूग्राम पुलिस की ओर से पड़ोसी जिलों के एसपी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों और ट्रांसपोर्टरों को भी मीटिंग में सूचित कर दिया गया है। हाईवे पर भारी वाहनों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे गुरुग्राम में सीधे एंट्री नहीं करने दी जाएगी। मार्च में शामिल होकर देंगे आर्थिक सहायता सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मार्च में गांव निमोठ से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होने का ऐलान किया है। मास्टर संदीप, संजय, विकास, बाबूलाल व दयानंद ने बताया कि आंदोलनकारियों की मांग जायज है। वह इस आंदोलन को सिर्फ अपना समर्थन ही नहीं दे रहे, बल्कि गांव की ओर एकत्रित की गई दान राशि भी भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट इस इलाके के लोगों का हक है। इसके लिए चल रहे आंदोलन का वह किसी तरह की राजनीति से अलग हटकर समर्थन कर रहे हैं।
March 23, 2022

उत्तर भारत में लोगों का गर्मी से हाल हुआ बेहाल, IMD ने इन राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी

उत्तर भारत में लोगों का गर्मी से हाल हुआ बेहाल, IMD ने इन राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली : कुछ ही दिनों बाद अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार मार्च गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर तैयार है। महीने के आखिरी दिनों में गर्मी का कहर और बढ़ने वाला है। इसी कड़ी में राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही मई-जून वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत  के कई राज्यों में तापमान बहुत ज्यादा हो गया है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं IMD ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग  के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा।  दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा देहरादून में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वही जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वही लेह में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में हलके बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।

Tuesday, March 22, 2022

March 22, 2022

वाहन चालकों से ज्यादती नहीं करेगी पुलिस, सीएम खट‍्टर बोले- बदलना होेगा व्यवहार

वाहन चालकों से ज्यादती नहीं करेगी पुलिस, सीएम खट‍्टर बोले- बदलना होेगा व्यवहार

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ट्रकों की ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए समय-समय पर पुलिस व अन्य टीमों द्वारा चैकिंग की जाती है। हालांकि नूहं जिले में यह समस्या ज्यादा है क्योंकि माल ढुलाई व खनन का कार्य यहां अधिक है। उन्होंने कहा कि चालकों और पुलिस के मध्य परस्पर विश्वास होना जरूरी है।मुख्यमंत्री नूहं के विधायक आफताब अहमद द्वारा पिछले एक वर्ष में ट्रक व ट्रैक्टरों की ओवरलोडिंग के चालानों के बारे परिवहन मंत्री से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विधानसभा सदन में स्थिति स्पष्ट कर रहे थे। 

https://twitter.com/DiprHaryana/status/1506188259562749952?t=1bsy0rrSvvZnQ25niWpD5Q&s=19

सीएम ने सदन में उपस्थित नूहं जिले के तीनों विधायकों से आग्रह किया कि वे भी स्थानीय लोगों व ट्रक चालकों को प्रेरित करें कि अगर पुलिस चैकिंग के लिए उन्हें रोकती है तो उन्हें रुकना चाहिए। गाड़ी न रोकने पर चालकों द्वारा भाग जाना कई तरह की शंकाएं पैदा करता है। मुख्यमंत्री ने चालकों से आग्रह किया कि उन्हें पुलिस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, यदि पुलिस उन्हें रोकती है तो उन्हें रूकना चाहिए। यदि उनका चालान बनता है तो उनका चालान होगा, यदि उनकी गलती नहीं होगी तो चालान नहीं कटेगा। हालांकि पुलिस को भी ठीक व्यवहार चाहिए और आगे से मानवता के नाते पुलिस भी किसी से कोई ज्यादती नहीं करेगी।

  *विपक्ष के विधायक भी हुए मुख्यमंत्री की कार्यशैली के मुरीद*

 पुन्हाना के विधायक मोहम्मद इलियास का सदन में यह आरोप रहता है कि नूहं जिले के बारे में पूछे गए हर प्रश्न का उत्तर 'नहीं श्रीमान जी' में क्यों दिया जाता है। परंतु आज मोहम्मद इलियास द्वारा प्रश्नकाल के दौरान पुन्हाना में खेल स्टेडियम के निर्माण के बारे सरकार के विचाराधीन कोई प्रस्ताव है या नहीं, का उत्तर खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हालांकि पुन्हाना से 10-12 किलोमीटर दूर पिनगवां में खेल स्टेडियम है और सभी खेल स्टेडियमों की जियो-मैपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि पुन्हाना में वहां के खेल की रूचि के अनुरूप आवश्यक हुआ तो खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर मोहम्मद इलियास ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की पंजाबी में प्रशंसा कर सदन को चौंका दिया। उन्होंने कैबिनेट के अन्य मंत्रियों की भी तारीफ की, जिन्होंने नूहं के लिए ना कि बजाय हां में जवाब दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार हरियाणा के विकास के लिए आपकी कार्यशैली है, उसी प्रकार आप अपने मंत्रियों को अपने नक्शे कदम पर चलने की सलाह दें।
March 22, 2022

हरियाणा के विधायकों को ट्रेवलिंग अलाउंस के अतिरिक्त ड्राइवर अलाउंस भी मिलेगा : सीएम खट्टर

हरियाणा के विधायकों को ट्रेवलिंग अलाउंस के अतिरिक्त ड्राइवर अलाउंस भी मिलेगा : सीएम खट्टर

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि विधायकों को अब 18 रुपये प्रति किलो मीटर की दर से मिलने वाले ट्रेवलिंग अलाउंस के अतिरिक्त 20,000 रुपये का ड्राइवर अलाउंस भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज बजट सत्र के दौरान सदन में की।

सीएम ने कहा कि मौजूदा प्रावधान के अनुसार एक विधायक द्वारा ऐसे स्थानों, जो रेल से नहीं जुड़े हैं, के बीच सडक़ मार्ग द्वारा की गई यात्रा के लिए 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से ट्रेवलिंग अलाउंस मिलता है। अब हमने इसमें एक और प्रावधान किया है कि अब, विधायकों द्वारा सडक़ मार्ग से ऐसे स्थानों, जो रेल से नहीं जुड़े द्वारा के बीच यात्रा के लिए 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से ट्रेवलिंग अलाउंस के अलावा, 20,000 रुपये का ड्राइवर अलाउंस भी मिलेगा।
*नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए पहल करने वाला हरियाणा पहला राज्य*

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए पहल करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। प्रदेश में आवश्यकता अनुसार महिला विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।

उन्होंने आगे बताया कि इसी बजट में मेवात जिला में भी नया विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है जिससे उस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विस्तार होगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि फतेहाबाद जिला के गांव भाट्टू मंडी के राजकीय माध्यम विद्यालय व गांव सिंथला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दर्जा बढ़ाने के लिए फिजिब्लिटी चैक करवाई जाएगी, अगर नियमों को पूरा करेंगे तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

Monday, March 21, 2022

March 21, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दिया जाए शहीद का दर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दिया जाए शहीद का दर्जा
चंडीगढ :  देश की आजादी के लिए युवावस्था में ही अपने जीवन का बलिदान देने वाले भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए के लिए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मांग की है कि इन बलिदानियों को लंबे अरसे से शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने से युवा वर्ग असमंजसता का सामना कर रहा है। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। पूरे देश में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथाएं गाई जा रही है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस को सम्मान देते हुए इंडिया गेट पर शहीद स्मारक स्थापित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक एवं प्रशंनीय निर्णय है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव ने स्वतंत्रता क्रांति के आंदोलन को नई धार दी थी और अंगे्रजों ने इन्हें आतंकवादी बताकर फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने कहा कि तीनों महान बलिदानियों को शहीद का दर्जा देने की मांग बार-बार उठती रही, लेकिन संसद में मिले आश्वासनों के बावजूद आज तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पूर देश में इन बलिदानियों की फांसी वाले दिन 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर कार्यक्रम किए जाते हैं। इतना सब होने के बावजूद भी उन्हें शहीद का दर्जा देने से परहेज क्यों ?
जैन ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा न देने के कारण पूर्व सरकारों की तुष्टिकरण की नीति है। अब इस नीति को खत्म करते हुए शहीदों के परिवारों को वह सम्मान देना चाहिए, जिसके वह वास्तविकता में हकदार हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक एवं गंभीरता से विचार करेंगे तथा करोडों युवाओं के दिल पर राज करने वाले इन बलिदानियों को शहीद का आधिकारिक दर्जा प्रदान करेंगे।
March 21, 2022

नए नियमों से होगी होमगार्ड भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन

नए नियमों से होगी होमगार्ड भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन 
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा योग्य नौजवानों को स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवाएँ देने का अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती सम्बंधित नियमों में बदलाव  करने का निर्णय लिया है। होमगार्ड की नई भर्ती प्रक्रिया के अनुसार स्वयंसेवक नामांकित होने के इच्छुक अभ्यार्थियों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया की तर्ज़ पर शारीरिक मापदण्ड, शारीरिक दक्षता प्रक्रिया जैसे दौड़ के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी गुजरना होगा। स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने से सम्बंधित जानकारी सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित की जाएगी। कुछ शरारती तत्व अपने निजी स्वार्थ हेतु अभ्यार्थियों को बरगला कर भर्ती के नाम पर पैसा वसूलने का प्रयास करते हैं। अत: लोगों से अपील है कि वो ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए और यदि कोई उन्हें स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती कराने के नाम पर पैसे की माँग करता है तो वे तुरंत इसकी सूचना महानिदेशक होमगार्ड के कार्यालय को तथा पुलिस को दे ताकि ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके।

 ‍
March 21, 2022

मंडियों को अडानी के हाथों सौंपने का षड्यंत्र रचा सरकार ने: सैलजा

मंडियों को अडानी के हाथों सौंपने का षड्यंत्र रचा सरकार ने: सैलजा
चंडीगढ़ :  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने हर फैसले से किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। मंडियों को अडानी के साइलो प्लांट से जोड़ना किसान विरोधी कदम है। इस सरकार द्वारा किसानों के अधिकारों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने की साजिश को कांग्रेस पार्टी कभी कामयाब नहीं होने देगी। साथ ही कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते तापमान के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है, सरकार इसके लिए किसानों को मुआवजा देने की योजना बनाए।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि एफसीआई कुरुक्षेत्र/कैथल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पिहोवा, ढांड, कौल, पाई, सोलू माजरा, पूंडरी, गुमथला आदि अनाज मंडियों में अपनी गेहूं की फसल लाने वाले किसान इस सीजन में अपनी गेहूं की फसल को सोलू माजरा स्थित साइलो प्लांट में पहुंचाएं। सरकार का यह कदम पूरी तरह से किसान विरोधी है। सरकार ने एमएसपी मंडियों को खत्म करने की दिशा में एक खतरनाक कदम बढ़ाया है। सरकार के इस कदम से किसान, मजदूर और व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि साइलो प्लांट तक फसल पहुंचाने में किसानों का खर्च बढ़ेगा और उनका समय बर्बाद होगा। भाजपा सरकार किसानों के हितों को पूंजीपति घरानों के हाथों गिरवी रख रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कृषि विरोधी काले कानूनों को लागू करवाने में नाकाम रही इस सरकार का मंडियों को खत्म करने की दिशा में यह एक और कदम है। कांग्रेस पार्टी सरकार के इन मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।

*तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना, भरपाई करे सरकार*

वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि बरसाती पानी जमा होने व ओलावृष्टि के कारण किसानों की खड़ी फसल को बार-बार जबरदस्त नुकसान हुआ, लेकिन उनके घावों पर मरहम लगाने के लिए सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा। अब मार्च के महीने में अचानक से तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इससे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गेहूं की फसल में 10 से 30 प्रतिशत तक के नुकसान का अनुमान है। अचानक तापमान बढ़ने से गेहूं का दाना पिचक जाएगा और पैदावार कम होगी। इसका सीधा असर किसान की आमदनी पर पड़ेगा और उसके खर्चे भी पूरे होने मुश्किल हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा प्रदान करने की योजना बनाए।
March 21, 2022

आप नेत्री डॉ रजनीश जैन ने लगाया मेडिकल कैम्प

आप नेत्री डॉ रजनीश जैन ने लगाया मेडिकल कैम्प       
जींद :  शहर के वार्ड नंबर 13 रूपनगर में, वार्ड 28 के रामनगर में , वार्ड 7 के प्रेम नगर आदि अनेक वार्ड में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी महिला जिला अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन ने अपनी टीम के साथ मेडिकल कैंप में काफी  संख्या में उपस्थित मरीजों को भली-भांति चेक कर इलाज किया। इस कैंप में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं खून की जांच तथा ब्लड शुगर की जांच की गई। इस कैंप में रूपनगर से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व वार्ड वासियों ने इसका लाभ उठाया। व डॉक्टर रजनीश जैन द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल कैंपों  की भूरी भूरी प्रशंसा की।              डॉ रजनीश जैन ने इस अवसर पर नगर परिषद चुनाव हेतु जनसंपर्क व जन समर्थन भी हासिल किया।  तथा वार्ड वासियों को आम आदमी पार्टी की जन हितेषी व जनहितकारी नीतियों से अवगत करवाया उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि जब भी आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आएगी तो इसका आगाज हरियाणा निकाय चुनाव में पार्टी विजय प्राप्त करके करेगी। जींद में ही नहीं में ही पूरे हरियाणा में जनता अपना आशीर्वाद वे जन समर्थन देकर पार्टी को जिताने का काम करेगी तब हर एक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे तथा लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं व वर्ल्ड क्लास एजुकेशन रोजगार के अवसर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।             
इस अवसर पर अनेको लोगों ने केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। डॉक्टर रजनीश जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता हरियाणा का निकाय चुनाव को लेकर स्पष्ट रूप से कहना है कि पंजाब में पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी का अगला निशाना हरियाणा होगा , क्योंकि हरियाणा के लोग पारंपारिक भ्रष्ट पार्टियों को खत्म करने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और इसकी बानगी हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी की जीत से स्पष्ट हो जाएगी। इन शिविरों में मुख्य रूप से करुणा सैनी ,शीला बंसल ,राजेश ढांडा, रिचा, सौरभ तायल ,रमेश धारीवाल ,विश्वजीत सैनी सहित अनेकों  पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
March 21, 2022

2024 में देश व प्रदेश में परिवारवाद लूट कसोट में भ्रष्टाचार की राजनीति का होगा अंत : कंडेला

2024 में देश व प्रदेश में परिवारवाद लूट कसोट में भ्रष्टाचार की राजनीति का होगा अंत : कंडेला
जींद : ( संजय कुमार )÷ सर्व जातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक,जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान नेता चौ. टेकराम कंडेला ने कहा कि जींद जिला करीब सन 1987 से राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है । आज तक हरियाणा में जितनी भी सरकार बनी है उन सभी को चुनने में जींद जिले का विशेष योगदान रहा है। यहां पर सभी राजनीतिक दलों के लोग अपने राजनीतिक व निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते रहे हैं । कंडेला ने कहा कि बड़े-बड़े राजनीति जींद की भोली-भाली जनता को झूठे सपने दिखा कर वोट लेने के लिए आ जाते हैं और सरकार बनते ही  जनता को भूल जाते हैं । सरकार बनने से पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं कि जींद का विकास करेंगे,जींद में बड़े उद्योग लगाएंगे,लोगों को रोजगार देंगे और जींद को राजधानी बनाएंगे आदि अनेक झूठे वादे जनता को करके जाते हैं और अपनी राजनीति की रात ।लेकिन तब से लेकर आज  तक किसी भी पार्टी, मुख्यमंत्री या  नेता ने जींद के विकास के बारे में, लोगों को रोजगार के देने के बारे में या यहां पर कोई बड़ा उद्योग लगाने के बारे में कोई भी कार्य नहीं किया है। इसके बावजूद उन सभी  राजनेताओं ने जींद में आकर अपनी राजनीति रोटियां सेंककर अपना और अपने परिवार का विकास जरूर किया है । जींद जिले से या जींद की जनता के कारण मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के  केबिनेट मंत्री बने। हरियाणा में जो भी मुख्यमंत्री बने वो सभी अपने जिलों तक ही सीमित रहे, अन्य जिलों के लिए कुछ नहीं किया। जींद जिले से दो-दो बार केंद्रीय मंत्री, दो-दो बार एमपी, वित्त मंत्री शिक्षा मंत्री आदि रह चुके हैं । लेकिन प्रदेश के खजाने की चाबी होते हुए भी उन लोगों ने जींद के विकास के लिए कुछ नहीं किया । पिछले चुनावों मे एक नेता कहता था कि मेरा राज ले आओ 7 पीढ़ी की जड़ गाड़ दूंगा, उसने जींद के बारे में तो कुछ सोचा नहीं अपनी सात पीढ़ियों की जड़ जरूर गाड़ी ली । जिले से जो भी मंत्री रहे या एमपी रहे या केंद्रीय मंत्री रहे उनके पास पहले कुछ एक को छोड़कर सभी के पास नाममात्र की जमीन ज्यादा होती थी ।आज उनके पास हजारों एकड़ जमीन है, स्कूल है, कालेज हैं पेट्रोल पंप हैं, बड़े कारखाने हैं,दूसरे प्रदेशों में हज़ारों एकड़ जमीन है।  कंडेला ने कहा कि हल्के से लगातार दो बार इनेलो से विधायक रहे, अब उन्हीं का  पुत्र बीजेपी से दो बार विधायक हैं । जींद से हुए उपचुनाव में कैथल से एक नेता मुख्य मंत्री बनने की चाह में चुनाव लडने आए और  चुनाव में आकर वादे किए की मुझे मौका दो मै जींद का विकास करूंगा। लेकिन शायद वह भूल गए कि कांग्रेस सरकार में उनके पिताजी दो-दो बारी मंत्री रहे थे। आज तक  सरकार में रहते हुए भी किसी ने भी जींद की जनता की भलाई,विकास, रोजगार, शिक्षा आदि जरूरी किसी भी  सुविधा के लिए नहीं सोचा । प्रदेश का सबसे पुराना जिला होने के बावजूद भी जींद सबसे पिछड़े जिलों में गिना जाता है ।यहां पर कोई भी बड़ा उद्योग नहीं है,कोई रोजगार के साधन ही हैं,सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं,गांव में तालाब व गंदे नाले टूटे-फूटे पड़े हुए हैं। जींद जिले में 306 गांव हैं, इनमें से 150 गावों में सिंचाई के लिए उपयुक्त पानी नहीं है। आधे के करीब गावों में पीने के पानी की भी कमी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करी की अभी सरकार का आधा कार्य काल बाकी है, इस कार्यकाल में जींद के विकास के लिए व जींद की जनता के लिए काम करें । कंडेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को किसानों के साथ हुए समझौते के अनुसार जल्द से जल्द एम. एस. पी.  पर कानून बनाने के लिए कमेटी का गठन करे व स्वामीनाथन रिपोर्ट जो सही रिपोर्ट है उसे अपने वायदे अनुसार लागू करे व किसानों के कर्ज माफ करें। ताकि देश का किसान भी समृद्ध हो सके। किसान की समृद्धि में ही देश की समृद्धि है। उन्होंने कहा कि  इन झूठे राजनेता की नीयत जनता पहचान चुकी है। इसलिए आने वाले 2024 के केंद्र व प्रदेश के चुनावों में इस परिवारवाद, लूट-खसोट तथा भ्रष्टचार की राजनीति का अंत होगा व पंजाब की तरह तीसरा विकल्प निकलकर आएगा । किसान आंदोलन में विशेष भूमिका निभाने वाले चो. टेकराम कंडेला आज किसानों व जींद की अनदेखी, पिछड़ेपन व विकास कार्यों के बारे में कंडेला हाउस पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनके साथ  हरियाणा किसान यूनियन के प्रधान हाजुरा सिंह,जन कल्याण मंच के  उपप्रधान आभेराम कंडेला, कंडेला खाप के युवा उप प्रधान अजमेर दालमवाला, युवा मंडल सदस्य नरेश कंडेला  आदि मौजूद थे।
March 21, 2022

केजरीवाल की नजर अब हरियाणा पर, देखिये राज्य के लिए जारी हुई AAP के पदाधिकारियों की लिस्ट

केजरीवाल की नजर अब हरियाणा पर, देखिये राज्य के लिए जारी हुई AAP के पदाधिकारियों की लिस्ट
 नई दिल्ली : पहले दिल्ली और इसके बाद पंजाब जीतने के बाद अब इन दोनों के बीच के राज्य हरियाणा पर अरविन्द केजरीवाल ने अपनी नजर गढ़ा ली है। हरियाणा में चुनाव को तो अभी काफी समय है लेकिन उस चुनाव की तैयारी आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी से शुरू कर दी गई है। और सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि हिमाचल और राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में आप सुप्रीमो केजरीवाल पार्टी की सक्रियता को बढ़ाते दिख रहे हैं। तभी तो हरियाणा सहित देश के 9 राज्यों के लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को चुना गया है और उनकी घोषणा की गई है। 
March 21, 2022

मेडिकल स्टूडेंट नवीन का शव बेंगलुरू पहुंचा, यूक्रेन में रूसी हमले में गंवाई थी जान

मेडिकल स्टूडेंट नवीन का शव बेंगलुरू पहुंचा, यूक्रेन में रूसी हमले में गंवाई थी जान
नई दिल्ली :  यूक्रेन में छिड़े भीषण युद्ध के बीच मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौडरम का शव आज भारत लाया गया। नवीन के पार्थिव शरीर को लाया विमान सुबह करीब 3 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरा, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरू हवाईअड्डे पर पहुंचकर नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते दो मार्च को रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। परिजन लगातार शव को भारत लाने की कोशिशों में लगे हुए थे, जो इंतजार आज खत्म हो गया। एयरपोर्ट पर परिवार के सदस्यों ने मृतक को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उसके बाद मुख्यमंत्री  बोम्मई ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।

कर्सीनाटक सीएम बोम्मई ने हवाई अड्डे के बाहर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के नश्वर अवशेषों को वापस लाने के लिए प्रयास करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें गोलाबारी में खो दिया।'

मृतक मेडिकल छात्र का पार्थिव शरीर लेने के लिए परिवार के सदस्य राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
आपको बता दें कि एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाला था। 21 वर्षीय छात्र यूक्रेन में खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी चौथे वर्ष का छात्र था, जो युद्ध के दौरान खाना खरीदने के लिए एक दुकान में लगी कतार में खड़ा था, जब वह रूसी गोलाबारी में मारा गया।
March 21, 2022

अन्नु कादियान की फिल्म सिटी तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, डीटीपी पर गंभीर आरोप

अन्नु कादियान की फिल्म सिटी तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, डीटीपी पर गंभीर आरोप
 सोनीपत :  रोहट में हरियाणवी सिंगर अन्नु कादियान की फिल्म सिटी के भवन को तोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है। महिला सिंगर ने डीटीपी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान अन्नु कादियान ने साफ कहा कि बगैर कोई नोटिस दिए ही उनकी फिल्म सिटी पर कार्रवाई की गई। यहां तक कि मौके पर अधिकारियों ने बेहद बुरा व्यवहार किया। 3 दिन पहले ही गांव रोहट में बनी फिल्म सिटी को राजस्व विभाग की जमीन में बिना अनुमति के निर्मित बताते हुए जिला योजनाकार ने जेसीबी से भवन को ध्वस्त करवा दिया था। डीटीपी का तर्क था कि फिल्म सिटी का निमार्ण अवैध रूप से किया गया है, इसीलिए इस पर कार्रवाई की गई है। रोहट में फिल्म सिटी के टूटे ढांचे में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणवी सिंगर अन्नु कादियान ने कहा कि उन्हें प्रशासन या डीटीपी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला।  गत 16 मार्च को सुबह के समय अचानक डीटीपी की टीम पुलिस बल व जेसीबी के साथ रोहट में उनकी फिल्म सिटी में आ धमकी और बिना कोई कारण बताए सीधे फिल्म सीटी के कमरों की छतों व दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया। अन्नु ने बताया कि उसने विरोध किया तो मौके पर पहुुंचे अधिकारी ने उनका फोन छीन लिया। किसी का फोन लेकर उसने डीसी से फोन पर बात की तो डीसी ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। अन्नु ने आरोप लगाया कि मौके पर तैनात अधिकारी ने बताया कि उन्हें फिल्म सिटी की आखिरी ईंट तक उखाड़ने के आदेश हैं। यहां तक कि उसके साथ भी बुरा व्यवहार किया गया। उसने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहन देने का काम शुरू किया था, जिस पर अपनी जीवनभर की कमाई लगा दी थी। ऐसे में अब जबकि फिल्म सिटी के साथ ही उनके सपने को भी तोड़ दिया गया है तो उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है।
March 21, 2022

हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की तैयारी में सरकार !

हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की तैयारी में सरकार !
चंडीगढ़ ;  हरियाणा सरकार प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। बजट सत्र में ही सम्मान पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 से 2800 रुपये तक किया जा सकता है। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी तोहफा मिल सकता है। चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बजट सत्र की कार्रवाई फिर से शुरू होगी। आठ मार्च को वित्त मंत्री होने के नाते सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार का तीसरा बजट पेश किया था।
पार्लियामेंट की तर्ज पर पहली बार बजट के बाद पांच दिन की रिसेस की गई। साथ ही, विधानसभा की 8 एडहॉक कमेटियों का गठन कर बजट उन्हें सौंपा गया ताकि वे उस पर स्टडी करके अपने सुझाव दे सकें। कुल 75 विधायकों ने विभागवार तय किए गए बजट और योजनाओं को लेकर अपनी सिफारिश सरकार को की हैं। इन्हीं कमेटियों ने बुढ़ापा, विधवा, बेसहारा महिला व दिव्यांगजनों की पेंशन में 300 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की सिफारिश की है।
हुड्डा राज के दौरान पेंशन 1000 रुपये मासिक थी। 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में पेंशन को बढ़ाकर दो हजार रुपये मासिक करने का वादा किया था। खट्टर पार्ट-। में इस वादे को एक साथ पूरा करने की बजाय पेंशन में हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी करके 2019 तक इसे 2000 पहुंचाया गया। 2019 के विस चुनावों में भाजपा ने पेंशन को महंगाई से जोडऩे का ऐलान किया। प्रदेश में इस समय पेंशन 2500 रुपये मासिक है। विपक्षी दल भी पेंशन के मुद्दे पर गठबंधन सरकार को घेरते रहे हैं। वैसे भी गठबंधन सरकार को सत्ता में आए करीब ढाई साल पूरे होने को हैं। ऐसे में तीसरे साल की पेंशन बढ़ोतरी का समय भी आ चुका है।
बजट को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब भी सीएम सोमवार को ही देंगे। बजट सत्र 22 मार्च तक चलना है। इस दौरान जबरन धर्म परिवर्तन विधेयक सहित कई अहम बिल सदन में पास होने हैं। इस बिल का विपक्ष विरोध कर रहा है। बजट सत्र में अपने रिप्लाई के दौरान सीएम और भी कई नई घोषणाएं कर सकते हैं। 
सीएम ने 1 लाख 77 हजार करोड़ से अधिक का सालाना बजट इस बार पेश किया है। एडहॉक कमेटियों ने कई योजनाओं में बजट बढ़ाने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमेटियों के सुझावों एवं सिफारिशों पर अहम करने हुए कई विभागों की योजनाओं में बजट बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं।
March 21, 2022

गेहूं खरीद की तैयारियों को पूरा करने में हरियाणा सरकार नाकाम : सैलजा

गेहूं खरीद की तैयारियों को पूरा करने में हरियाणा सरकार नाकाम : सैलजा

मांग-फसल का मंडियों से उठान बिक्री के 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए और किसानों को 48 घंटे के अंदर फसल का भुगतान हो
चंडीगढ़ :  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने वाली है। मगर सरकार की तरफ से मंड़ियों में फसल बिक्री के लिए अभी तक भी प्रयाप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। मंडियों में हर वर्ष रहने वाली अव्यवस्थाओं को देखते हुए सरकार सभी तैयारियां तुरंत पूरी करे, जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही फसल का मंडियों से उठान बिक्री के 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए और किसानों को 48 घंटे के अंदर फसल का भुगतान हो।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि फसल की खरीद प्रदेश सरकार के लिए हर साल का रूटीन प्रोसेस है। इसके बावजूद किसानों को परेशानी में डालने की कोई कमी सरकार की ओर से नहीं छोड़ी जाती। जब पहले से सरकार को पता है कि कितने रकबे पर फसल की बिजाई हुई है तो फिर उसे खरीदने के दौरान किसी तरह की परेशानी खड़ी नहीं होने देनी चाहिए।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फसल खरीद के दौरान किसानों को परेशान करने के लिए सरकार व अधिकारी गलत तौर-तरीकों पर उतारू हो जाते हैं। इसकी वजह यह है कि किसानों ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सफल आंदोलन किया और इसलिए ही सरकार हर मौके पर उनसे बदले की भावना रखने लगी है। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू होने वाली है। मगर सरकार की तरफ से मंडियों में तैयारियां तक नहीं की गई हैं। सरकार तमाम तैयारियां तुरंत प्रभाव से पूरी करे। अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि मंडी आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न होने दी जाए।कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार का 48 घंटे में उठान और 72 घंटे में फसल के भुगतान का दावा हर वर्ष खोखला साबित होता है। सरकार साजिशन किसानों को फसल का भुगतान लंबे समय तक नहीं करती है। जिसकी वजह से ऋण लेकर बुवाई करने वाले किसानों के सामने घोर संकट खड़ा हो जाता है, साथ ही किसानों की अगली फसल की बुवाई भी इससे प्रभावित होती है। वह सरकार से मांग करती हैं कि सरकार फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल के उठान में भी किसी प्रकार की देरी ना हो। फसल के उठान में जानबूझकर देरी की जाती है, जिसके कारण मंडियां फसल से भर जाती हैं और फसलों से लदे किसानों के वाहनों का कई किलोमीटर का जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि गेहूं के उठान में देरी करने पर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार किसानों के लिए मंडियों में पीने की पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चौकीदार, लकड़ी के क्रेट का इंतजाम भी करे। साथ ही बारिश से गेहूं की फसल को बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल भी मंडियों में उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही हर वर्ष बारदाने की किल्लत रहती है। इसको देखते हुए सरकार एडवांस में ही आढ़तियों को जरूरत के अनुसार बारदाना उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए किसान भवन में ठहरने, खाने-पीने की मुफ्त व्यवस्था की जाए।
March 21, 2022

चोर दरवाजे से कृषि कानूनों को लागू करने का प्रयास कर रही सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

चोर दरवाजे से कृषि कानूनों को लागू करने का प्रयास कर रही सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

• मंडी की बजाय अनाज सीधा अडानी के गोदाम में भेजने वाला सरकारी फैसला किसान विरोधी– दीपेन्द्र हुड्डा

• मंडी सिस्टम ख़त्म हुआ तो किसान का भविष्य बर्बाद हो जायेगा – दीपेन्द्र हुड्डा 

• गहरी साजिश के मंडी सिस्टम पर चोट मार रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

• FCI के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि मंडी सिस्टम ख़त्म होने की किसान की बात सही थी – दीपेन्द्र हुड्डा 
पंचकुला : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार चोर दरवाजे से 3 कृषि कानूनों को लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मंडी की बजाय अनाज सीधा अडानी के गोदाम में भेजने वाला सरकारी फैसला किसान विरोधी है। मंडी सिस्टम ख़त्म हुआ तो किसान का भविष्य बर्बाद हो जायेगा सरकार गहरी साजिश के मंडी सिस्टम पर चोट मार रही है। FCI के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि मंडी सिस्टम ख़त्म होने की किसान की बात सही थी देश के जिन राज्यों में मंडी सिस्टम नहीं वहां का किसान भयंकर गरीबी के दौर से गुजर रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार लगातार झूठ बोलती रही कि मंडियां बंद नही होगी। लेकिन 15 मार्च को जारी FCI का लेटर सरकार की मंडी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। सरकार ने हरियाणा की आधा दर्जन मंडियो के दरवाजे बंद करके इस बार गेंहू सीधे अडानी गोदाम ले जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह मंडियों को खत्म करने की शुरुआत है? उन्होंने 15 मार्च को भारतीय खाद्य निगम कैथल/कुरुक्षेत्र की तरफ से जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सरकार बिना कानून बनाए ही अपनी मंडी विरोधी नीति आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि एफसीआई की तरफ से जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि इस बार किसान अपना गेहूं ढांड, कौल, पिहोवा, पूंडरी, सोलुमाजरा और गुमथला की मंडियों में लाने की बजाए सीधा अडानी के गोदाम में पहुंचाएं। लेटर में साफ कहा गया है कि इन मंडियों में किसानों को बारदाना भी उपलब्ध नहीं करवाया जाए। भारतीय खाद्य निगम के आदेश में यह भी कहा गया है कि FCI बारदानों का भुगतान नहीं करेगा।
दीपेन्द्र हुड्डा पंचकुला में नवदीप शर्मा नब्बी द्वारा आयोजित ‘संकल्प समारोह महायज्ञ’ और युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों, हलका अध्यक्षों समेत पार्टी पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय "बुनियादी-प्रशिक्षण शिविर" के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। इसने घोटाले करने के सिवा कोई काम नहीं किया। महंगाई और बेरोज़गारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आज प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा बेरोज़गारी दर है। हरियाणा का युवा देश भर में नंबर 1 बेरोजगारी से त्रस्त्र है और पिंजौर, कालका में नये उद्योग लाने की बजाय एचएमटी और एसीसी सीमेंट जैसे बड़े उद्योगों को भी बंद किया जा रहा है। हम हरियाणा को दोबारा औद्योगिक राजधानी बनाने के लिये संघर्ष करेंगे। इस सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, किसान के अपमान, किसान के तिरस्कार, गरीब के शोषण में, भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। गरीबों के हित की सारी योजनाएं बंद कर दी। आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में देश में नंबर 1 पर पहुंच गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बदलाव का संकल्प लेते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है हम सभी को मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। इसपर वहां मौजूद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर उनके संकल्प में साथ देने का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि आज कर्मचारी और व्यापारी समेत सभी वर्ग इस सरकार से निराश और नाउम्मीद हो गए हैं। इस सरकार ने हुड्डा सरकार के दौरान गरीब वर्ग के हित में चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया है। सबसे ज्यादा किसान इस सरकार के निशाने पर है। आलम यह है कि फसल बेचने जाए तो उसे एमएसपी नहीं मिलती, फसल बोना चाहे तो किसान को खाद नहीं मिलती, जलभराव से खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है, लेकिन सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास का पहिया दौड़ा। प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, खेल खिलाड़ी के मान-सम्मान में, किसानों को मिलने वाले फसलों के भाव में, गरीबों के हित की योजनाओं समेत विकास के हर पैमाने पर हरियाणा नंबर 1 पर था। उनकी सरकार के समय प्रदेश में 12 सरकारी यूनिवर्सिटी, 14 प्राईवेट यूनिवर्सिटी, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, IMT, IIM, IIT, IIIT, राष्ट्रीय महत्व के कई संस्थान, नयी रेल लाइन, सड़कें, मेट्रो, पॉवर प्लांट बने। उनकी सरकार में 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिये। पूरे हिंदुस्तान में सबसे सस्ता डीजल किसान को मिलता था। खाद पर कोई टैक्स नहीं था। लेकिन आज खाद, पोटाश ब्लैक में बिक रही है। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने गरीबों की दाल-रोटी योजना बंद कर दी, 100-100 गज प्लाट योजना बंद कर दी। इतना ही नहीं, गरीब वर्ग समेत खेल और खिलाड़ियों के हित में बनाई गई योजनाओं को भी ख़त्म कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 2014 तक प्रदेश पर जो कर्ज 70 हजार करोड़ था वो अब करीब सात साल में बढ़कर ढाई लाख करोड़ हो गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार को खुली चुनौती दी कि उसने विकास का कोई एक काम किया हो तो बता दे।
March 21, 2022

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में दिया 80 पार सीटों का नारा, सांसद सुशील गुप्ता ने किया ये दावा

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में दिया 80 पार सीटों का नारा, सांसद सुशील गुप्ता ने किया ये दावा 
गोहाना ( सोनीपत ) ÷  हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव के भाजपा के 75 पार के नारे की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 80 पार का नारा दे दिया है। रविवार को राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने हुंकार भरी। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, पार्टी पंजाब की तरह से प्रचंड बहुमत का परचम फहराते हुए 90 में से 80 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। डॉ. सुशील गुप्ता गोहाना में बाल भारती विद्यापीठ की प्रिंसिपल सीमा श्योराण को आम आदमी पार्टी में शामिल करने आए थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली की तरह हरियाणा की जनता को भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर फ्री बिजली और पानी दिए जाएंगे तथा महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि भगवंत मान की सरकार ने पहली की कैबिनेट मीटिंग में चुनाव से पहले पंजाब की जनता से किए अहम वायदे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चाहे पंचायत के होंगे, नगर परिषद-नगर पालिका के या नगर निगम के, सब चुनाव आम आदमी पार्टी अपने निशान पर लड़ेगी।
March 21, 2022

गाेबर और रुपये लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे नवीन जयहिंद, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

गाेबर और रुपये लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे नवीन जयहिंद, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका 
करनाल : रविवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द अपने समर्थकों के साथ झोटा-बुग्गी लेकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने करनाल पहुंचे, पर पुलिस ने उनकी 4 झोटा-बुग्गियों को पहले ही हिरासत में ले लिया। जैसे ही जयहिन्द मुख्यमंत्री को पैसे और गोबर भेंट करने के लिए आगे बढ़े तभी प्रसाशन ने उन्हें बीच रास्ते मे ही रोक लिया। जयहिन्द ने मौके के डिप्टी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन के रूप में पैसे व गोबर के उपले दिए पर प्रसाशन ने लेने से मना कर दिया। लेकिन प्रशासन के दबाब में न आकर जयहिन्द ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखा। रिश्वत मामले में पकड़े गए डीटीपी विक्रम के मामले को लेकर जयहिन्द ने कहा कि पिछले 7 साल से मुख्यमंत्री मनाेहर लाल अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर धृतराष्ट्र बने बैठे थे व करनाल के लोकसभा सांसद की जानकारी में यह करोड़ों का घोटाला हुआ है। इस घोटाले की व आईएएस अधिकारियों और सभी उच्चस्तरीय अधिकारियों की प्रॉपर्टी की जांच होनी चाहिए। जिन गरीब लोगों के घर तोड़े गए हैं उनके घर बनने चाहिए। जयहिन्द ने बताया कि यह कौन बनेगा करोड़पति का खेल चल रहा है। यह घोटाला पिछले 7 साल से मुख्यमंत्री के ग्रह जिले में चल रहा है। जब पिछले एक साल में एक तहसीलदार की प्रॉपर्टी 100 करोड़ हो सकती है तो एक लोकसभा सांसद की कितनी होगी, एक डीसी की कितनी होगी व वहां के विधायक की कितनी हेगी। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि ये सब छोटी मछली हैं जो बड़े-बड़े मगरमछ हैं उन्हें पकड़ना बहुत जरूरी है। जयहिन्द ने कहा कि जांच में सामने आए सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक होने चाहिए, उनके नार्को टेस्ट होने चाहिए, हाईकोर्ट व सीबीआई में इस मामले की जांच होनी चाहिए। करनाल में जिनके घर इस वजह से तोड़े गए हैं उन गरीब लोगों के घर बनने चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि विजिलेंस की जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि तहसीलदार अकेला ही रिश्वत नहीं खाता था। बड़े साहब से लेकर छोटे साहब तक पैसों का लेन-देन होता था।