Breaking

Tuesday, April 5, 2022

April 05, 2022

118 दिन से जारी आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल समाप्त

118 दिन से जारी आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल समाप्त

Anganwadi workers and helpers' strike ends for 118 days
118 दिन से जारी आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल समाप्त
चंडीगढ़ :  राज्य में 118 दिन से जारी आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल सरकार के साथ वार्ता के बाद मंगलवार को वापस हो गई है। वर्कर और हैल्पर बुधवार से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की राज्य तालमेल कमेटी प्रतिनिधिमंडल के निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा हेमा शर्मा से 4 अप्रैल को पंचकूला में आंदोलन बारे में वार्ता हुई। सरकार के निर्देश पर विभाग ने तालमेल कमेटी को वार्ता के लिए बुलाया था। मीटिंग में विभाग की संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया उपस्थित थी। निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की विभाग द्वारा सभी बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवा बहाल की जाएगी और बदले की भावना से किसी किस्म की प्रताड़ना कार्यवाही नहीं की जाएगी। इस बैठक में निदेशक ने आश्वासन दिया कि 12 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमा शंकर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मांगों पर बनी सहमति को लागू किया जाएगा। गौरतलब रहे 12 मार्च को हुई बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के अलावा वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास जी अनुपमा, निदेशक हेमा शर्मा आदि मौजूद थे। बैठक में हड़ताल के दौरान का 100 रूपये प्रतिमाह कटौती के साथ मानदेय जारी करने और आंदोलन के दौरान तमाम पुलिस केस वापस लेने की बात स्वीकार कर ली गई थी। केस टू केस बर्खास्तगी के मामले में बात अटकी हुई थी। जिस बारे निदेशक ने वार्ता में बताया की सभी बर्खास्त वर्कर्स और हेल्पर्स की ड्यूटी पर लिया जाएगा और किसी के खिलाफ प्रताड़ना की कोई कार्यवाही नहीं होगी। इसी वार्ता के आधार पर संयुक्त तालमेल कमेटी ने 8 दिसंबर, 2021 से प्रदेश में चल रही आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है और सरकार से अपील की है की वह स्वीकृत मुद्दे व मांगो का जल्द समाधान करे। तालमेल कमेटी की नेताओं देवेंद्री शर्मा, शकुंतला, कृष्णा और पुष्पा दलाल ने बताया कि 8 दिसंबर से जारी इस आंदोलन के दौरान कई मांगें हासिल की गई हैं। जिसमें रिटायरमेंट लाभ के रूप में आंगनवाड़ी वर्कर को 1 लाख और हैल्पर को 50,000 रुपए आंगनवाड़ी वर्कर के मानदेय में 850 रुपये, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर के मानदेय में 762 रुपये व हेल्पर के मानदेय में 736 रुपये की बढ़ोतरी, मानदेय को महंगाई भत्ते के साथ जोड़कर हर साल मानदेय में बढ़ोतरी, कोविड में काम करने के लिए 1000 रुपये एकमुश्त भत्ता, गांव में आंगनवाड़ी केंद्र के किराए में बढ़ोतरी, जो गांव में 1000 व शहरों में 4000, रिटायरमेंट से पूर्व मृत्यु पर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के आश्रितों को तीन लाख रुपए मुआवजा, वर्कर से सुपरवाइजर की पदोन्नति 25 प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत की। पहले आयु सीमा 45 वर्ष थी जिसे खत्म कर दिया गया, वर्कर्स और हेल्पर्स को आयुष्मान योजना के साथ जोड़ने, प्रत्येक वर्कर को मोबाइल खरीद के लिए 9000 रूपये का निर्णय सरकार सरकार से करवाया गया है। प्रधानमंत्री की 1500 व 750 की घोषणा को लागू करवाने की मांग भविष्य में आंदोलन का हिस्सा रहेगी। संयुक्त तालमेल कमेटी ने उन तमाम संगठनों एवं व्यक्तियों, जिन्होंने हमारे आंदोलन का समर्थन किया एवं एकजुटता प्रकट की, का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया है। संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा और महासचिव सतीश सेठी ने आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा किए ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व आंदोलन के लिए क्रांतिकारी बधाई दी है। नेताओं ने सरकार से आंगनवाड़ी तालमेल कमेटी के साथ किए गए समझौते को बिना किसी देरी और किंतु परंतु किए लागू करने की मांग की है सरकार व हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर के बीच पैदा हुए अविश्वास की बहाली हो और हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर अपने बकाया पड़े कार्यों का तत्परता से निपटारा कर सकें।
April 05, 2022

रेवाड़ी में चैंबर कॉम्प्लेक्स की जालियां गिरी:2 कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त; 1 साल पहले बनी बिल्डिंग, वकीलों ने घटिया सामग्री का लगाया आरोप

रेवाड़ी में चैंबर कॉम्प्लेक्स की जालियां गिरी:2 कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त; 1 साल पहले बनी बिल्डिंग, वकीलों ने घटिया सामग्री का लगाया आरोप

Chamber complex's nets fall in Rewari: 2 cars completely damaged; Building built 1 year ago, lawyers allege substandard material
रेवाड़ी में चैंबर कॉम्प्लेक्स की जालियां गिरी
रेवाड़ी : शहर में वकीलों के चैंबर कॉम्प्लेक्स की नई बिल्डिंग की जालियां मंगलवार को टूट कर गिर गई। जिससे नीचे खड़ी 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गई। बिल्डिंग को बने हुए 1 साल भी नहीं हुआ है। ऐसे में वकीलों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।

बता दें कि एक साल पहले 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि से कोर्ट परिसर के पीछे हुड्‌डा मैदान की खाली पड़ी जमीन पर वकीलों के लिए चैंबर कॉम्प्लेक्स बनाया गया था। इसमें काफी सारे चैंबर बनाए गए हैं। बिल्डिंग की सुंदरता के लिए यहां डिजाइन वाली महंगी कीमत की जालिया लगाई गई है।
मंगलवार दोपहर अचानक इस नई बिल्डिंग से एका-एक कई जालियां गिर गई, जिससे नीचे खड़ी एक वकील और टाइपिस्ट की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद चैंबर में मौजूद वकील बाहर निकले और इसकी सूचना बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर यादव को दी। वकीलों का कहना है कि संयोगवश हादसे के वक्त नीचे कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
*टूटकर नीचे गिरी जालियां।*

एडवोकेट मोनू राव के अलावा अन्य वकीलों ने बिल्डिंग के निर्माण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वकील मोनू राव ने कहा कि एक साल से भी कम वक्त में इस तरह बिल्डिंग का दरकना अपने आप में बड़ा सवाल है। उन्होंने पूर्व प्रधान पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त जो 18-20 वकीलों की कमेटी बनाई गई थी।

उस कमेटी के हिसाब से ही सबकुछ किया गया। वकीलों से चैंबर की पूरी फीस ली गई। उसके बावजूद निर्माणकार्य में घटिया सामग्री लगाई गई। एक अन्य वकील ने कहा कि इस बिल्डिंग को बनाने की प्रक्रिया में काफी खामियां रही। मनमर्जी से बिल्डर को ठेका दिया गया और आज उसका रिजल्ट भी सामने आ गया है।
April 05, 2022

अहिरवाल के राजा के दरवाजे पर 'सरकार':राव इंद्रजीत के घर डिनर पर पहुंचे भाजपाई; केंद्रीय मंत्री-सीएम मे सुलह कराने के प्रयास, मिशन-2024 को लेकर चर्चा

अहिरवाल के राजा के दरवाजे पर 'सरकार':राव इंद्रजीत के घर डिनर पर पहुंचे भाजपाई; केंद्रीय मंत्री-सीएम मे सुलह कराने के प्रयास, मिशन-2024 को लेकर चर्चा

'Sarkar' at the door of Raja of Ahirwal: BJP reached for dinner at Rao Inderjit's house; Efforts to reconcile the Union Minister-CM, discussion on Mission-2024
राव इंद्रजीत के घर डिनर पर पहुंचे भाजपाई; केंद्रीय मंत्री
नई दिल्ली : आखिरकार प्रदेश की भाजपा सरकार अपने ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दरवाजे पहुंच ही गई। दावा तो यही है कि मिशन-2024 की मंत्रणा को लेकर सीएम समेत पार्टी नेता और सांसद दिल्ली में इंद्रजीत के आवास पर जुटे थे, लेकिन इस डिनर डिप्लोमेसी के पीछे की एक असल वजह यही थी कि किसी तरह सीएम मनोहर लाल और राव इंद्रजीत सिंह के बीच चल रही खटास को कम किया जाए।

असल में जब मिशन 2024 की चर्चा आती है तो अहिरवाल क्षेत्र की 11 विधानसभा सीटें भी सामने दिखाई पड़ती हैं। भाजपा नेतृत्व ने कैबिनेट विस्तार में भूपेंद्र यादव को राव इंद्रजीत से बड़ा चेहरा बनाने की कोशिश की, लेकिन पार्टी ने जो चाल चली थी, उस पर राव को पटकनी नहीं दी जा सकी। अब भाजपा बैक पुट पर है और राव इंद्रजीत को साधने में जुट गई है। इस बैठक में भूपेंद्र यादव शामिल नहीं हुए।
'Sarkar' at the door of Raja of Ahirwal: BJP reached for dinner at Rao Inderjit's house; Efforts to reconcile the Union Minister-CM, discussion on Mission-2024
केद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आवास पर डिनर पर पहुंचे सीएम मनोहर लाल।

केजरीवाल तो बहाना, निशाने पर तो अपने हैं

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दिल्ली आवास पर सोमवार रात को आयोजित डिनर में सीएम मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ लोकसभा व राज्यसभा के सांसद और हरियाणा के कई मंत्री शामिल हुए। बैठक के बाद बाहर आए भाजपा के नेताओं ने मिशन-2024 पर मंत्रणा के साथ चंडीगढ़ के मुद्दे पर दिल्ली सीएम केजरीवाल को खरी-खरी सुनाने की बातें तो खूब की, लेकिन इस पर चुप्पी साध गए कि राव इंद्रजीत सिंह की नाराजगी कुछ कम कर पाए या नहीं।

कहा यही जा रहा है कि यहां पहुंची 'सरकार' ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के बीच कई मुद्दों को लेकर चल रही खटास को दूर करने का प्रयास हुआ है। इसमें कामयाबी किस हद तक मिली, इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पाटौदा में दिखा चुके ताकत

राजनीतिक गलियारों में चर्चा यही है कि प्रदेश सरकार खासकर सीएम से नाराज चल रहे राव इंद्रजीत सिंह को पार्टी की मुख्यधारा में लाने के लिए ही डिनर रखा गया था। भाजपा अध्यक्ष स मिशन 2024 को लेकर चलने की बात कर रहे हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण अहिरवाल क्षेत्र की चुनौती भी पार्टी के लिए कम नहीं है। राव नाराज चल रहे हैं और उनके मुकाबले पार्टी किसी को खड़ा नहीं कर पाई है। उपर से राव पिछले दिनों झज्जर के पाटौदा में रैली कर ताकत दिखा चुके हैं। वे बेटी आरती राव को राजनीति में स्थापित करने में जुटे हैं।

बावल में हुई रैली में सीएम मनोहरलाल और राव इंद्रजीत सिंह एक मंच पर थे।

सही में हैं अहिरवाल के राजा

राव इंद्रजीत का केन्द्र और राज्य की राजनीति में 40 वर्षों से दबदबा है। उनको अहिरवार के राजा के नाम से जाना जाता है। राव इंद्रजीत सिंह भी समय समय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खिलाफत करते रहे हैं। पिछले दिनों भाजपा नेतृत्व ने भूपेद्र यादव को उनके मुकाबले खड़ा करने के प्रयास किए। उनको राव इंद्रजीत से बड़े मंत्री का ओहदा देने के पीछे भी राव की ताकत को कम करने का प्रयास करना था, लेकिन इसमें भाजपा कामयाब नहीं हुई और सोमवार रात को राव इंद्रजीत को साधने के मकसद से ही सरकार उनके दरवाजे पर पहुंची।

कांग्रेस राज में भी रहे उग्र

बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिणी हरियाणा के विकास को लेकर 10 वर्ष तक कांग्रेस के तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी टकराते रहे। यही हाल भाजपा सरकार के बीते सात वर्ष का रहा है। अब राव इंद्रजीत सिंह भाजपा के के सीएम मनोहर लाल से 36 का आंकड़ा लगाए हैं। दक्षिण हरियाणा के विकास के नाम पर वे प्रदेश की अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। भाजपा के नेता दबी जुबान से मानने लगे हैं कि राव का कोई तोड़ उनके पास नहीं है और अब उनको मनाने की कवायद शुरू की गई है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

दीपेंद्र हुड्‌डा की सक्रियता ने बढ़ाई चिंता

अहिरवाल क्षेत्र की मांगों को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांद दीपेंद्र हुड्‌डा की सक्रियता ने भी भाजपाइयों को चिंता में डाल दिया है। पिछले दिनों अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर जो आंदोलन ओर पद यात्रा हुई, उसे दीपेंद्र ने अपने पक्ष में करने का दांव खेला। अहिरवाल के साथ लगते झज्जर तक दीपेंद्र की पकड़ है। इसको आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे दीपेंद्र हुड्‌डा ने राज्यसभा में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर भाजपा नेताओं को एकाएक सक्रिय कर दिया। भाजपाई अपने भूपेंद्र यादव को खड़ा नहीं कर पाए तो फिर से राव की शरण में आ गए हैं।
इन पर मंथन का दावा

हरियाणा भाजपा के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने राव इंद्रजीत के आवास पर बैठक को लेकर यही कहा कि मिशन-2024 पर चर्चा की गई है। मनमुटाव वाली कोई बात पार्टी में नहीं है। राज्य सभा और लोकसभा सांसदों के साथ चर्चा की गई है कि किस प्रकार से सरकारी तंत्र में और सुधार लाया जाए और पार्टी में नए लोगों को जोड़ा जाए। कई मुद्दों पर सांसदों से सलाह मशविरा किया गया है। मिशन 2024 को भी सभी के सामने रखा गया। सरकार और संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़।

चंडीगढ़ के मुद्दे पर केजरीवाल निशाने पर

पंजाब में सरकार बनाने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल हरियाणा में भी पूरी ताकत के साथ उतर आए हैं। भाजपा नेता इसे गंभीरता से ले रहे हैं। चंडीगढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा के प्रस्ताव के बाद भाजपा को केजरीवाल को घेरने का मुद्दा मिल गया है। डिनर के दौरान नेताओं ने इसको लेकर भी चर्चा की। बैठक के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चंडीगढ़ पर जितना पंजाब का अधिकार है उतना हरियाणा भी का भी है। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रस्ताव पास करने से कुछ होने वाला नहीं है। केजरीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि वे पंजाब के साथ हैं या हरियाणा के।
April 05, 2022

क्लिपबोर्ड में मोबाइल फिट कर नकल:बोर्ड स्पेशल फ्लाइंग ने फतेहाबाद के गांव भूथन में पकड़ा नकलची; गैलरी में मिले अंग्रेजी विषय के उत्तर

क्लिपबोर्ड में मोबाइल फिट कर नकल:बोर्ड स्पेशल फ्लाइंग ने फतेहाबाद के गांव भूथन में पकड़ा नकलची; गैलरी में मिले अंग्रेजी विषय के उत्तर

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार को 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 6 नकल के मामले सामने आए। इनमें से एक मामला बड़ा अनोखा था। छात्र क्लिपबोर्ड में मोबाइल को फिट करके परीक्षा सेंटर में पहुंचा था, लेकिन वह स्पेशल फ्लाइंग से नहीं बच पाया। स्पेशल फ्लाइंग ने उसे मोबाइल सहित पकड़ लिया। इसके साथ फ्लाइंग ने एक और युवक को मोबाइल के साथ, जबकि 2 छात्राओं के पर्चियों के साथ पकड़ा। पकड़े गए मोबाइल अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड भेजे जाएंगे

*फोन की गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले।*

जानकारी के मुताबिक बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम सोमवार को गांव भूथन के सरकारी स्कूल में पहुंची। यहां पर टीम के आने पर एक विद्यार्थी ऊपर नीचे होने लगा। जिससे फ्लाइंग टीम को शक हुआ। जब टीम ने क्लिपबोर्ड को देखा तो दंग रह गई। पेपर बोर्ड ग्लास से बनाया हुआ था और उसके अंदर मोबाइल फिट किया हुआ था।

*गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले*

क्लिप बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था। जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले। इसके साथ इसी सेंटर में एक लड़की के पास से पर्ची मिली। इसके अलावा इस टीम ने गांव भिरडाना के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। टीम को यहां एक लड़का व लड़की के पास पर्ची मिली।

*6 नकलची पकड़े*

वहीं वाइस चेयरमैन स्पेशल की टीम ने शहर के लड़कों के सरकारी स्कूल में एक युवक के पास से मोबाइल बरामद किया। युवक ने क्लिपबोर्ड के नीचे मोबाइल छिपा रखा था। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिंह ने बताया कि 6 नकलची पकड़े गए हैं। दो युवकों के पास मोबाइल व चार के पास पर्ची मिली हैं। एक युवक ने तो ग्लास के पेपर बोर्ड के अंदर मोबाइल छिपा रखा था।
April 05, 2022

धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उठाई नाबालिग:मां बोली- बेटी को घर पर अकेली देख डरा-धमका कर बुरका पहनाकर ले गए आरोपी

धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उठाई नाबालिग:मां बोली- बेटी को घर पर अकेली देख डरा-धमका कर बुरका पहनाकर ले गए आरोपी

Minor raised if he did not change religion: Mother said - Seeing the daughter alone at home, the accused took her away wearing a burqa.
धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उठाई नाबालिग
पलवल : धर्म परिवर्तन करने के दबा‌व व बेटी पर बुरी नजर रखने से परेशान विधवा महिला ने घर छोड़कर दूसरी कॉलोनी में रहना शुरू कर दिया, लेकिन वहां से आरोपी उसकी बेटी को डरा-धमका कर जबरन बुरका पहनाकर उठाकर करके ले गए। मामला हरियाणा के पलवल का है। थाना कैंप पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

डीएसपी हेडक्वार्टर अनील कुमार ने बताया कि विधवा महिला ने दी शिकायत में कहा है कि वह वाल्मीकि समाज से है और घरों में साफ-सफाई का काम करती है। रविवार को वह काम पर गई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी व छोटा बेटा थे। उनके बाद घर पर सोहिल खान आया और उसकी बेटी को बुरका पहनाकर जबरन अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।

*बेटे ने मां को फोन करके बताया*

आरोप है कि सोहिल खान व उसके परिवार के लोग उसकी बेटी पर पहले से ही बुरी नजर रखते थे, जिसके चलते दो दिन पहले ही उसने वहां से मकान बदलकर दूसरी जगह रहना शुरू किया। उसके बावजूद भी आरोपी सोहिल खान उसके जाने के बाद उसके घर आया और उसकी बेटी को जबरन डरा-धमका कर बुरका पहनाकर अपने साथ बाइक पर ले गया। इस बारे में छोटे बेटे ने फोन पर उसे बताया।

*जान से मारने की धमकी दी*

जानकारी मिलते ही महिला घर पहुंची और उसका बड़ा बेटा भी घर पहुंच गया। उसी दौरान सोहिल खान का बड़े बेटे कैलाश के मोबाइल पर फोन आया और इस बारे में कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने कहा कि उसकी बेटी को पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को सजा नहीं दी तो वह आत्महत्या भी कर सकती है।

लव जेहाद का है मामला: महिला

विधवा दी शिकायत में कहा है कि यह मामला लव जेहाद का है, क्योंकि आरोपी व उसका परिवार उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। जिसके चलते आरोपियों ने कई बार उस पर परिवार सहित धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला बच्चों समेत उनसे परेशान होकर उक्त कॉलोनी से मकान को छोड़कर दूसरी कॉलोनी में चली गई। इसके बावजूद भी आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए और उसकी बेटी को बुरका पहनाकर जबरन घर से उठाकर ले गए। डीएसपी अनील कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दो सगे भाइयों सोहिल खान व साहिल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
April 05, 2022

हरियाणा के 56% स्कूलों ने ही भरा फॉर्म-6:44% को जल्द भरने के आदेश; नहीं भरा तो फीस वृदि्ध करना असंभव होगा; और भी कई शर्तें

हरियाणा के 56% स्कूलों ने ही भरा फॉर्म-6:44% को जल्द भरने के आदेश; नहीं भरा तो फीस वृदि्ध करना असंभव होगा; और भी कई शर्तें

Only 56% schools of Haryana filled Form-6: 44% orders to be filled soon; If not paid, it will be impossible to increase the fee; many more conditions
हरियाणा के 56% स्कूलों ने ही भरा फॉर्म-6:44% को जल्द भरने के आदेश
चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने के लिए फॉर्म-6 भरना अनिवार्य किया गया है। सरकार ने स्कूलों को एक फरवरी से 31 मार्च तक का समय दिया। बावजूद इसके प्रदेश के 44 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों ने फॉर्म-6 नहीं भरा। मात्र 56 प्रतिशत स्कूलों ने ही भरा है। अब जिन स्कूलों ने फॉर्म-6 नहीं भरा है, वे नए शैक्षणिक सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। यदि वे ऐसा करते हैं तो अभिभावकों की शिकायत मिलने पर इन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

फॉर्म-6 के तहत जहां स्कूलों को अपनी सभी अनिवार्य गतिविधियों की जानकारी प्रॉसपेक्ट्स में देनी है, वहीं स्कूल 10.13 प्रतिशत से अधिक फीस भी नहीं बढ़ा सकते। प्रदेश में 6200 से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। यह स्कूल पुराने बच्चों की फीस तभी बढ़ा पाएंगे, जब अध्यापकों के वेतन में औसतन वृद्धि की होगी। इस नियम के लागू होने से अभिभावकों को यह पता रहेगा कि अगले साल उनके बच्चे की कितनी फीस देनी होगी। वहीं वे स्कूलों द्वारा अनिवार्य शुल्क बताकर बेवजह वसूले जाने वाले अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकेंगे।

*5 शैक्षणिक वर्षों से पहले वर्दी में नहीं कर पाएंगे बदलाव*

स्कूल सभी अनिवार्य फीस घटकों की जानकारी फॉर्म-6 में देगा। सभी स्कूलों को ऑनलाइन फॉर्म-6 भरकर प्रस्तुत करना था। किसी भी छात्र को मान्यता प्राप्त स्कूल द्वारा अनुबंधित दुकानों से पुस्तकें, कार्य पुस्तिकाएं, लेखन सामग्री, जूते, जुराब, वर्दी लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूल लगातार 5 शैक्षणिक वर्षों से पहले वर्दी में बदलाव नहीं करेंगे। प्राइवेट स्कूल किसी विशिष्ट शैक्षणिक सत्र में किसी कक्षा, ग्रेड, स्तर में नए प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए नियम के मुताबिक फीस निर्धारित करने में स्वतंत्र होंगे, परंतु आगामी वर्षों के लिए नए प्रवेशित छात्रों की फीस में वार्षिक वृद्धि नियमों के अनुसार होगी। स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना था कि उसके द्वारा अर्जित आय का उपयोग केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

*जांच में दोषी मिलने पर स्कूल पर जुर्माना*

फीस वृद्धि कानून की अवहेलना की शिकायत मिलने पर फीस रेगुलेटरी कमेटी जांच करेगी, जिसमें स्कूल और शिकायतकर्ता को सुनवाई का उचित अवसर दिया जाएगा। जांच का दायरा तीन माह तक सीमित होगा। जांच में दोषी मिलने पर कमेटी स्कूल पर जुर्माना भी लगा सकती है। पहली बार शिकायत सही मिलने पर प्राथमिक स्कूलों पर 30 हजार, मिडिल स्तर के स्कूलों पर 50 हजार और माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के स्कूलों पर एक लाख रुपए जुर्माना किया जा सकता है। दूसरी बार शिकायत पर प्राथमिक स्कूलों पर 60 हजार, मिडिल स्तर के स्कूलों पर एक लाख रुपए और माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के स्कूलों पर दो लाख रुपए जुर्माना किया जा सकता है। तीसरी बार शिकायत होने पर कमेटी स्कूल की मान्यता वापस लेने के लिए निदेशक को सिफारिश कर सकती है, जिसके बारे में तीन महीने के भीतर सुनवाई होगी।

*स्कूलों को भी अपील करने का अधिकार*

कमेटी के किसी आदेश के खिलाफ निदेशक को अपील की जा सकती है। निदेशक के किसी आदेश के खिलाफ अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग को अपील की जा सकती है। दंड के भुगतान के बाद ही अपील प्राधिकारी को की जा सकती है। अगर अपील की सुनवाई के दौरान अवहेलना आदेश निरस्त कर दिया गया है तो वह भुगतान स्कूल को वापस कर दिया जाएगा। अपील केवल 30 दिनों के भीतर की जा सकती है।
April 05, 2022

हरियाणा में 14 दिन में 12 बार तेल के रेट:पेट्रोल 103.68 और डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर हुआ; CM बोले- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही बढ़ोतरी

हरियाणा में 14 दिन में 12 बार तेल के रेट:पेट्रोल 103.68 और डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर हुआ; CM बोले- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही बढ़ोतरी

12 times in 14 days in Haryana, oil rates: Petrol 103.68 and Diesel 94.92 per liter; CM said - increasing at the international level
पिछले 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
करनाल : हरियाणा में पिछले 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं और आज एक बार फिर से बढ़े हैं। पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब 103.68 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम में भी 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। डीजल 94.92 प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बढ़ोतरी बता रहे हैं। इसमें किसी भी तरह से प्रदेश सरकार का हाथ नहीं होता है।

गुरविंदर सिंह ने बताया कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है। लोग मजदूरी कर रहे हैं। उसकी मजदूरी में तो कोई इजाफा नहीं है। बाइक के बिना काम नहीं होता। पेट्रोल-डीजल के कारण हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। घर का खर्च पूरा नहीं हो रहा। ट्रांसपोर्ट के दाम बढ़ गए है। अहमदाबाद समेत दूर दराज से दाल व अन्य सामान आता है, वह महंगा हो गया है। इसके बिना किसी का काम नहीं चलता। आम आदमी को काफी परेशानी है।

12 times in 14 days in Haryana, oil rates: Petrol 103.68 and Diesel 94.92 per liter; CM said - increasing at the international level
गुरविंदर सिंह और एसएस संधू।

अब हर जगह सिर्फ पेट्रोल-डीजल की चर्चा

एसएस संधू ने बताया कि पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने से बड़े आदमी और छोटे आदमी को कोई नुकसान नहीं है। बीच वाले को ज्यादा मुश्किल है। छोटे आदमी के पास साधन नहीं है, बड़े को कुछ बिगड़ता नहीं है। बीच वाले आदमी को दिक्कत है। जहां भी बैठते हैं, वहीं पर एक ही चर्चा है। सरकार के आगे किसी की नहीं चलती।

*अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होती है बढ़ोतरी*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का रेट अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर निर्भर होता है। यह राज्य सरकार के हाथ में नहीं होता। ऐसा नहीं है कि हरियाणा में रेट बढ़ रहे हैं या देश में बढ़े हैं, ऐसा नहीं है। सभी देशों में तेल का भाव बढ़ता है। कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता तो वह ऐसे ही मुद्दाें पर बाहर आते हैं।
April 05, 2022

सीएम खट‍्टर ने की घोषणा : हरियाणा में इन छात्राओं को स्नातकोत्तर तक फ्री मिलेगी शिक्षा, चाहें निजी संस्थान में पढ़ें या सरकारी में

सीएम खट‍्टर ने की घोषणा : हरियाणा में इन छात्राओं को स्नातकोत्तर तक फ्री मिलेगी शिक्षा, चाहें निजी संस्थान में पढ़ें या सरकारी में

CM Khattar announced: In Haryana, these girl students will get free education till postgraduate, whether they study in private institute or in government
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सोनीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को सोनीपत में जीवीएम महिला कॉलेज के ड्रीम प्रोजेक्ट इंद्रधनुष सभागार का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों को स्नातकोत्तर तक की शिक्षा नि:शुल्क दिलवाएंगे। बेटियां भले ही निजी शिक्षण संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करे अथवा राजकीय संस्थानों से शिक्षा लें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार बहन-बेटियों की शिक्षा के लिए समर्पित रूप से प्रयासरत है। बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए प्रति 20 किलोमीटर क्षेत्र में कालेज स्थापित किया है। अभी तक 150 कालेज स्थापित किए जा चुके हैं और जहां यहा सुविधा नहीं है वहां बेटियों को 150 किलोमीटर तक की नि:शुल्क बस पास की सुविधा दी गई है। इसके लिए स्पेशल 150 महिला बसें चलाई गई हैं। बेटियों की शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है, जिसमें सुषमा स्वराज भी एक बड़ा उदाहरण है जिनके नाम पर प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपये की राशि के बेस्ट वूमन अवार्ड की घोषणा की है। उन्होंने कल्पना चावला का उदाहरण भी देते हुए कहा कि बेटियों ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात 871 प्रति 1000 थी, जबकि सबके एकजुट प्रयासों से सुधार के बाद अब लिंगानुपात 924 पर पहुंच चुका है। लिंगानुपात को 950 पर लेकर जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने सभागार में सहयोग के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
April 05, 2022

IPL-15 धूल चटाने उतरेगा जींद का छोरा:युजवेंद्र चहल का सामना आज पुरानी टीम RCB से; इधर बदला लेने की तो उधर जीतने की चुनौती

IPL-15 धूल चटाने उतरेगा जींद का छोरा:युजवेंद्र चहल का सामना आज पुरानी टीम RCB से; इधर बदला लेने की तो उधर जीतने की चुनौती

Jind Ka Chorra will land in IPL-15 dusting: Yuzvendra Chahal will face the old team RCB today; Here the challenge of taking revenge, there the challenge of winning
युजवेंद्र चहल
जींद : हरियाणा के जींद के छोरे युजवेंद्र चहल के लिए आज का दिन हिसाब चुकता करने का है। आईपीएल-15 में मंगलवार शाम को उनकी राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है। युजवेंद्र चहल सीजन-15 से पहले तक आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन आरसीबी ने उनको इस बार झटक दिया और वे आरआर के पाले में आ खड़े हुए। आज यहां बात केवल दो टीमों में होने वाले मुकाबले भर की नहीं है, बल्कि एक दूसरे के लिए चुनौती बने RCB और युजवेंद्र चहल पर पार पाने की है।

युजवेंद्र चहल के लिए चुनौती यह है कि उसने हर हाल में RCB पर भारी पड़ना है। वहीं RCB को यह तो जताना ही है कि उसने चहल को न खरीद कर कोई बड़ी बड़ी गलती नहीं की, वहीं दो में से एक मैच हारने के बाद यह मैच जीतना भी उसके लिए एक बड़ी चुनौती है। युजवेंद्र के फैंस की नजर आज इस पर रहने वाली हे कि वो उसे छोड़ कर आगे बढ़ने वालों को किस हद तक रोकने में कामयाब होते हैं।
Jind Ka Chorra will land in IPL-15 dusting: Yuzvendra Chahal will face the old team RCB today; Here the challenge of taking revenge, there the challenge of winning
*मैच के दौरान युजवेंद्र चहल साथी खिलाड़ी के साथ।*

दोनों टीमों पर जीत का दबाव

राजस्थान रॉयल्य के युवजेंद्र चहल का सामना आज उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने जा रहा है। चहल पिछले सीजन तक बेंगलोर का हिस्सा थे। इस सीजन से वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहें है। पिछले दोनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की है। जिसमें चहल की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। दोनों मैचों में वे 5 विकेट ले चुके हैं। मंगलवार के मैच में सभी की निगाहें चहल पर रहने वाली है, कि आरसीबी के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। आरसीबी उनको झटका दे पाएगी या फिर चहल के हाथों ढ़ेर होगी, यह देखना काफी रोमांचकारी होने वाला है।

*राजस्थान की उम्मीदों पर खरा उतरे है चहल*

पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अपना दमखम दिखा रहें है। राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड में खरीदा था। राजस्थान का चहल को खरीदना अच्छा साबित हुआ। राजस्थान ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, जिसमें चहल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ, जिसमें भी राजस्थान ने जीत हासिल की। चहल ने इस मैच में चार ओवर में 2 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आज भी उनका दम दिखने की उम्मीद है, क्योंकि उन पर पुरानी टीम को सबक सिखाने का दबाव भी है।
Jind Ka Chorra will land in IPL-15 dusting: Yuzvendra Chahal will face the old team RCB today; Here the challenge of taking revenge, there the challenge of winning
*युजवेंद्र पर आज आरसीबी पर भारी पड़ने का दबाव है।*

RCB के सामने चहल एक चुनौती

युजवेंद्र चहल इस सीजन से पहले तक आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे। इस बार बेंगलोर ने चहल को रिटेन नहीं किया, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया। पूर्व में बेंगलुरु​​​​​​​ के लिए चहल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में तो चहल आरसीबी के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आज के मैच में चहल आरसीबी के सामने चुनौती बन उतरेंगे। आरसीबी ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें टीम के हिस्से में एक जीत और एक हार है। इसलिए माना जा रहा है कि आरसीबी के लिए आज का मैच खास रहने वाला है, क्योंकि पूर्व में उनकी टीम का हिस्सा रहे चहल आज उनके सामने गेंदबाजी करते नज़र आएंगे।
April 05, 2022

नगर निगम कमिश्नर ज्ञापन लेने नहीं आए तो एचडीएफ नेताओं ने दीवार पर चस्पाया

नगर निगम कमिश्नर ज्ञापन लेने नहीं आए तो एचडीएफ नेताओं ने दीवार पर चस्पाया

When the municipal commissioner did not come to collect the memorandum, the HDF leaders pasted on the wall
हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट
अम्बाला :  सिटी नगर निगम में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के नेतृत्व में उनके हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन देने गए तो वह दफ्तर में नहीं मिले। निर्मल सिंह ने कहा कि अधिकारियों का दफ्तर से गायब होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं करना चाहते। बाद में चित्रा सरवारा के नेतृत्व में ज्ञापन को ऑफिस की दीवार पर चस्पा दिया। कमिश्नर आफिस के बाहर मौजूद होम गार्ड कर्मियों की फ्रंट कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई।

धरने में निर्मल सिंह ने कहा कि नगर निगम नहीं इसे नरक निगम कहा जाए। यहां खूब भ्रष्टाचार हो रहा है और यदि जांच नहीं करवाई गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। निगम में भ्रष्टाचार के साथ-साथ सत्ता के सरंक्षण में पल रहे भू-माफिया ने भी शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। चित्रा सरवारा ने कहा कि अम्बाला म्युनिसिपल कारपोरेशन को म्युनिसिपल करप्शन कहना ज्यादा ठीक है।

अमीषा चावला ने कहा कि नगर निगम में एनडीसी के नाम पर लूट का खेल तुरंत बंद किया जाए। अब तक हुई एनडीसी की उच्चस्तरीय जांच हो। खन्ना पैलेस की एनडीसी सुर्खियों में है जबकि आम नागरिक कई-कई महीनों तक एनडीसी के लिये चक्कर काटने पड़ते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजपाल राजा दानीपुर, तेजप्रकाश, विनोद धीमान, नैब सैनी, सुरेश त्रेहन, गुलजार सिंह, विरेंदर निक्कू, चरणजीत चन्नी, ब्रह्मपाल राणा, अनूप राणा मौजूद रहे।
फ्रंट के 4 बड़े आरोप; भाजपा पर तो निशाना साधा, मेयर पर कुछ नहीं बोले

1. बुर्ज खलीफा और अंबानी के घर एंटीलिया की दर से भी महंगे अम्बाला के चौक फ्रंट ने आरोप लगाया कि शहर में बने चौक-चौराहों के निर्माण में भारी धांधली हुई है, उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ज्यादा चौक का निर्माण एक ही कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। चित्रा ने कहा कि दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत का प्रति वर्गफुट खर्च 27 हजार रुपए है जबकि अंबानी के घर एंटीलिया के निर्माण का खर्च 82 हजार रुपए वर्गफुट है। जबकि पुलिस लाइन चौक पर 24 लाख 54 हजार 81 रुपए खर्च दिखाए गए, जबकि कुल एरिया 24 वर्ग फुट है। यानी इसका प्रति वर्ग फुट खर्च एक लाख रुपए बनता है। इस सारे घोटाले में किसका राजनीतिक संरक्षण है, इसकी जांच हो।

2. सत्ता के संरक्षण में भूमाफिया, पालिका विहार की दुकानों को ढहाने की बजाय सिर्फ सील किया
पालिका विहार में भू-माफिया ने नगर निगम की (सरकारी) जमीन में दुकानों एवं मकानों के रूप में जो अवैध निर्माण किया है, उसे ध्वस्त करने की बजाए निगम अधिकारियों ने तत्कालीन आयुक्त नगर निगम के आदेशों को धत्ता बताते हुए भू-माफियाओं का साथ देते हुए सिर्फ सील करके मात्र एक औपचारिकता निभाई। यही नहीं बाद में सील खुल भी गई। इस अवैध निर्माण को तुरंत प्रभाव से गिराया जाए। फ्रंट ने कहा कि नगर निगम की खुद की जमीनों के लिए एस्टेट अधिकारी नियुक्त किया जाए।

3. प्रॉपर्टी आईडी बनाने में धांधली हुई, पुरानी आईडी ही बहाल हो
फ्रंट नेताओं ने कहा कि शहरी एरिया में पहले से ही प्रॉपर्टी आईडी थी। सरकार ने एजेंसी को 700 करोड़ रुपए का ठेका देकर नई प्रॉपर्टी आईडी तैयार करवाई। जिसमें बहुत घपले हुए। यही नहीं बहुत खामियां भी हैं। नई आईडी को खत्म करके पुरानी ही बहाल की जाए।

4. एनडीसी का सिस्टम रद्द करके पुराना सिस्टम बहाल किया जाए
फ्रंट ने आरोप लगाया कि नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) के नाम पर नगर निगम में भ्रष्टाचार की नई खिड़की खोल दी गई है। आम आदमी को परेशान किया जा रहा है जबकि पैसे लेकर गलत एनडीसी जारी हो रही हैं। तुरंत प्रभाव से एनडीसी का पुराना सिस्टम बहाल हो।
April 05, 2022

गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा:घर के अंदर रखे मिले 251; हाईवे पर स्थित होटलों और मैरिज पैलेस में होती थी सप्लाई

गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा:घर के अंदर रखे मिले 251; हाईवे पर स्थित होटलों और मैरिज पैलेस में होती थी सप्लाई

Caught a cache of commercial cylinders in Gurugram: 251 found inside the house; There was supply in the hotels and marriage palaces located on the highway.
गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक घर से कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा गया है। घर का मालिक मानेसर IMT के अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने होटलों और मैरिज पैलेस में कालाबाजारी करके सिलेंडर की सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फाजिलवास में राकेश नाम का एक शख्स सिलेंडर की कालाबाजारी का काम करता है। उसके घर में बड़ी संख्या में कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए हैं। सूचना के बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने गुरुग्राम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक गजेन्द्र सिंह को सूचना दी।
Caught a cache of commercial cylinders in Gurugram: 251 found inside the house; There was supply in the hotels and marriage palaces located on the highway.
गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा
पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने गांव फाजिलवास में राकेश के घर पर रेड की। उस वक्त एक गाड़ी में 141 कमर्शियल सिलेंडर खाली रखे हुए थे, जबकि अंदर जाकर देखा तो वहां 108 सिलेंडर भरे हुए रखे मिले। यह सभी सिलेंडर एचपी, भारत और इंडेन कंपनी के हैं। पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार करने के साथ ही सिलेंडर भी अपने कब्जे में लिए।

पुलिस पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह सिलेंडर रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल से लेकर आता था और मानेसर आईएमटी के अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे के बड़े होटलों व मैरिज पैलेस में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, राकेश काफी समय से सिलेंडर की कालाबाजारी के धंधे में जुटा था। राकेश के खिलाफ EC एक्ट की धारा 7-10-55 के तहत केस दर्ज किया गया है।
April 05, 2022

तालु सिवाड़ा माइनर टूटी:अब 45 दिन बाद मिलेगा खेतों को पानी, 6 गांवों की 457 हेक्टेयर खेती रह गई प्यासी

तालु सिवाड़ा माइनर टूटी:अब 45 दिन बाद मिलेगा खेतों को पानी, 6 गांवों की 457 हेक्टेयर खेती रह गई प्यासी

Palau Siwara Minor broken: Now after 45 days the fields will get water, 457 hectares of cultivation of 6 villages left thirsty
तालु सिवाड़ा माइनर टूटी
हिसार : सुंदर ब्रांच नहर से निकली तालु-सिवाड़ा लिंक माइनर ओवरफ्लो हो कर कुंगड़ तालु के बीच तालु के खेतों में टूट गई। माइनर सुंदर ब्रांच नहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर टूटी है। सुबह खेत संभालने के लिए एक किसान खेत में गया तो माइनर टूटी देख अन्य किसानों को इसकी जानकारी दी और समय रहते किसानों ने सूझबूझ दिखाते हुए तालु-सिवाड़ा लिंक माइनर का पानी सुंदर ब्रांच नहर से शटर डाउन कर बंद कर दिया। इसके बावजूद मात्र एक घंटे में रामचंद्र, अमन, रामफल शर्मा, सोनू, सत्यवान, रामफल, सोनू प्रकाश, राजा, रामपाल व रामबीर की 25 एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूब गई।

पानी में डूबी गेहूं की फसल दिन में हवा चलने से बिछ गई है। ऐसे में किसानों को अब गेहूं खराबे का डर भी सताने लगा है। वहीं माइनर टूटने की जानकारी किसानों ने विभाग के अधिकारियों को रात को ही दे दी थी। मगर किसानों के अनुसार मौके पर विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया। विभाग ने मजदूरों को भेज कर तालु सिवाड़ा लिंक माइनर की दस फीट की दरार को पाटने का काम शुरू किया।
दरार पाट कर दोपहर पौने एक बजे सुंदर ब्रांच नहर से माइनर में पानी को छोड़ दिया गया है। तालु सिवाड़ा लिंक माइनर से सिंचाई के लिए कुंगड़, सिवाड़ा, पुर, तालु, जाटू लोहरी व मंढाणा की लगभग 3200 हेक्टेयर कृषि भूमि जुड़ी हुई है। ऐसे में इन गांवों के किसान सरसों के खेत को खाली कर कपास की बिजाई के लिए नहरी पानी का इंतजार कर रहे थे। मगर कुंगड़ में माइनर टूटने से सैंकड़ों किसानों को 40 दिन बाद मिलने वाला नहरी पानी नहीं मिला, जिस कारण उनकी खेती प्यासी रह गई।

*पानी ना मिलने से कपास बिजाई पर पड़ेगा असर*

किसानों ने बताया कि तालु सिवाड़ा लिंक माइनर में 40 दिन बाद 24 मार्च को पानी आया था। माइनर टूटने के कारण रात दस बजे से दोपहर 1:00 बजे तक माइनर में पानी बंद रहा। इससे गांव कुंगड़, सिवाड़ा, तालु, पुर, जाटू लोहरी व मंढ़ाणा के सैंकड़ा किसानों की करीब 457 हेक्टेयर खेती सिंचाई से वांछित रह गई है। इन खेतों को पानी न मिलने के कारण इसका सीधा असर कपास बिजाई पर पड़ेगा। माइनर में पानी एक सप्ताह के लिए ही छोड़ा गया है। इसके बाद 40 दिन बाद यानि मई माह का आधा महीना निकलने के बाद इस माइनर में पानी छोड़ा जाएगा।

*साढ़ेे 5 घंटे करते रहे विभाग का इंतजार*

खासकर सिवाड़ा, तालु, पुर, जाटू लोहरी व मंढ़ाणा के किसान कुंगड़ में पहुंच कर साढ़े 5 घंटे सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का इंतजार करते रहे। किसान राम्मेहर, निवासा, कपूरा, सतपाल ने कहा कि उन्हें इस वक्त खेत में सिंचाई के लिए नहरी पानी की आवश्यकता है। क्योंकि नहरी पानी के दम पर ही वे कपास बिजाई की उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार समय पर नहर में पानी आया है तो व समय रहते कपास की बिजाई कर सकेंगे। मगर माइनर टूटने के साथ साथ उनकी उम्मीदें भी टूटी हैं। अगर विभाग सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच माइनर को पाट इसमें पानी छोड़ देता तो बहूत से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाता।

*माइनर का जलस्तर बढ़ गया था*

सिंचाई विभाग के एसडीओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि तालु सिवाड़ लिंक माइनर टूटने की जानकारी उन्हें मिल गई थी। सुंदर ब्रांच नहर में 900 क्यूसेक की बजाए सवा 1100 क्यूसेक पानी होने से तालु सिवाड़ा लिंक माइनर के पानी का स्तर भी बढ़ गया था, चूहों के बिल से बने रिसाव के कारण जिस कारण माइनर टूट गई थी। उन्होनें मजदूरों को भेज कर माइनर में आई दरार का भरार को भरवा दिया है।

*रामचंद्र के खेत में दूसरी बार टूटी माइनर*

किसान रामचन्द्र ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण उसके खेत में दूसरी बार माइनर टूटी है। एक साल पहले भी यहीं से इस माइनर में दरार आ गई थी, जिसे विभाग का इंतजार कर खूद ही पाटने का काम किया था। ऐसे में अब फीर से उसी जगह से ये माइनर दोबारा टूटी है, जिससे 10 एकड़ गेहूं की फसल में तीन फीट तक पानी भर गया है। रामचंद्र ने बताया कि इसकी जानकारी सुबह आठ बजे ही विभाग को दे दी थी। मगर विभाग का दस्ता माइनर को पटने के लिए 11 बजे के करीब पहुंचा। इस नुकसान की भरपाई के लिए रामचंद्र व अन्य किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग उठाई है।

Monday, April 4, 2022

April 04, 2022

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने दिल्ली में की बैठक, चंडीगढ़ पर पंजाब के प्रस्ताव का जोरदार विरोध

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने दिल्ली में की बैठक, चंडीगढ़ पर पंजाब के प्रस्ताव का जोरदार विरोध

Haryana Congress Legislature Party meets in Delhi, strongly opposes Punjab's proposal on Chandigarh
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की दिल्ली में बैठक हुई
नई दिल्ली :  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की दिल्ली में बैठक हुई। इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पास किए गए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की गई। विधायक दल ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। प्रदेश के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात की जाएगी। साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा जाएगा। भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब के साथ हरियाणा के तीन मसलों को लेकर विवाद है। पहला एसवाईएल का पानी, दूसरा हिंदी भाषी क्षेत्र और तीसरा राजधानी। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। उसके बाद बाकी मसलों पर भी बातचीत हो। हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ( बीबीएमबी ) में हरियाणा और पंजाब की स्थाई सदस्यता खत्म किए जाने का भी विरोध किया। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पहले सदस्य ( पावर ) पंजाब से और सदस्य ( सिंचाई ) हरियाणा से होते थे। लेकिन, संशोधित नियम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
संशोधित नियमों के मुताबिक अब सदस्य किसी भी राज्य से हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बोर्ड में हरियाणा के हित सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेशहित में जो भी प्रस्ताव लाया जाएगा, कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से समर्थन करेगी। लेकिन, अगर कहीं भी हरियाणा का अहित दिखाई दिया तो उस पर विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा। क्योंकि, पंजाब सरकार ने विधानसभा में जो प्रस्ताव पास किया है वह हरियाणा के अधिकारों के विरुद्ध है और पूर्णतः असंवैधानिक है। हुड्डा ने इसे राजनीतिक जुमला करार दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश हित में अगर कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वो उसके लिए तैयार हैं। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी इस मसले पर एकजुट है।
April 04, 2022

कोरोना योद्धा से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी नौकरी से हटाए, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कोरोना योद्धा से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी नौकरी से हटाए, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा 

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण में लोगों की जान बचाने और कोरोना योद्धा की उपाधि से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इनमे 1584 स्टाफ नर्स, 307 लेब्रोटरी टेक्निशयन, 197 रेडियोग्राफर, 92 फार्मासिस्ट, 20 नर्सिंग सिस्टर, 5 ओटीए, 5 मेडिकल ऑफिसर, एक-एक कौंसलर व इंटेंसविस्ट शामिल हैं। उक्त कर्मचारी कोरोनाकाल में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी को पूरा करने के लिए जिला जरनल अस्पताल ले कोविड अस्पताल में आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट दो में लगाए हुए थे। जिसको पहली अप्रैल को बिना किसी सूचना एवं पूर्व नोटिस के नौकरी से निकाल दिया गया है। जिसके कारण इन बर्खास्त कर्मियों में भारी आक्रोश है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा और महासचिव सतीश सेठी ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय को शर्मनाक बताते हुए इसकी घोर निन्दा की और नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने की मांग की है। उन्होंने सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम की बजाए विभाग के पे-रोल पर लेकर पक्का करने और पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कोरोना योद्धा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की बजाए नौकरी से हटाने पर भाजपा जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नौकरी बहाली की मांग को लेकर 7 अप्रैल को स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन का मास डेपुटेशन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के पंचकूला कार्यालय पर प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा। इसके बावजूद नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा, महासचिव सतीश सेठी व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के कन्वीनर मंगत राम व राज्य कमेटी सदस्य सुमित ऋषि ने कहा कि प्रदेश में जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था और सरकार कर्मचारियों के अभाव में संक्रमित मरीजो की देखभाल करने में विफल हो रही थी। इस गंभीर संकट के समय ठेका पर भर्ती किए गए मेडिकल, पैरा मेडिकल व स्पोर्टिंग स्टाफ ने अपनी जान को हथेली पर रखकर जनता की दिन-रात सेवा की। इनमे से कई कर्मी खुद भी संक्रमित हुए। आज जब कोरोना से कुछ राहत मिली है तो सरकार का नैतिक फर्ज बनता था कि संकट के समय जनता की सेवा करने वाले विभाग के सभी कच्चे कर्मचारियों की सम्मानपूर्वक नौकरी को पक्का करने का एलान करती। परंतुसरकार एक सोची समझी साजिश के तहत धीरे धीरे सभी 15 हज़ार ठेका कर्मचारियों को नौकरी से एक-एक कर हटाती जा रही है। पहले वर्ष 2021 में आउटसोर्सिंग पॉलसी-1 के 500 से ज्यादा स्पोर्टिंग स्टाफ को नौकरी से हटा दिया गया। उसके बाद 1472 सिक्योरटी गार्ड की जगह होमगार्ड के जवान लगाने का सैद्धान्तिक फैसला किया गया। अब पहली अप्रैल 2022 से प्रदेश भर से कोरोनकाल में आउटसोर्सिंग पॉलसी-2 में भर्ती किए गए 2212 से ज्यादा कोरोना योद्धा कर्मचारियों की नोकरी समाप्त कर दी गई है।
April 04, 2022

हरियाणा को दी पांच हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं

हरियाणा को दी पांच हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं 

Five highways given to Haryana, Nitin Gadkari made these announcements
हरियाणा को दी पांच हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं 
सोनीपत : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए 4 चीजे जरूरी हैं- पानी, पावर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन। अभी तक 50 लाख करोड़ के काम किए हैं। पैसों की कमी नहीं आई, मुझे पता है कि पैसे कैसे आते हैं। जो काम हरियाणा सरकार कहेगी, शपथ लेता हूं कि वो करूंगा। 40 साल से आज तक कोई ऐसा नहीं मिला जो कह सके की मैनें जो बोला वो ना किया हुआ। नितिन गडकरी सोमवार को सेक्टर 15 स्थित एचएसवीपी ग्राउंड में 2871.80 करोड़ रुपए की पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में अपने भाषण से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद रमेश कौशिक, अरविंद शर्मा एवं विधायकों की उपस्थिति में पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री थे तो वे महाराष्ट्र में मंत्री थे। वाजपेयी जी ने उन्हें बुलाया और कहा कि गांवों में भी सड़के बनाओ, इसके बाद उन्होंने एक रिपोर्ट बनाई थी।
  हालांकि रिपोर्ट पर अधिकारियों ने कहा की गांवों में काम केवल प्रदेश सरकार कर सकती है। उस समय इस योजना का नाम पहले अटल ग्राम सड़क योजना रखना था, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने नाम से योजना का नाम ना रखने के लिये कहा, इसके बाद ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नाम दिया था। योजना के तहत उस समय साढ़े 6 लाख गांव में से 3 लाख से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया था। नितिन गडकरी ने कहा कि रोड के बिना स्मृद्धि नहीं आती। जिस तरह से हरियाणा में हाइवे का निर्माण कार्य जारी है, उससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में हरियाणा देश का प्रथम राज्य बनेगा। ये की घोषणाएं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे को जींद, गोहाना, सोनीपत शामली के जरिए कनेक्ट करने की मांग को स्वीकार किया। गडकरी ने घोषणा की कि 600 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने चौटाला गांव से शामली तक सड़क बना कर दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे से जोड़ने की भी घोषणा की, लेकिन इसके लिए प्रोजेक्ट भेजने के लिये कहा। इसके अलावा बस पोर्ट के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फाइव स्टार होटल जैसा बस पोर्ट बना देंगे, आप जगह दो। सोनीपत में बस पोर्ट बनाएंगे, प्रोजेक्ट भेज दीजिए। इसके अलावा उन्होंने सीएम के एयर टैक्सी चलाने के प्रस्ताव पर स्पष्ट किया कि वे दिल्ली से पानीपत तक एयर टैक्सी चलाना चाहते हैं, जोकि 250 लोगों को लेकर सफर कर सकेगी। गडकरी ने एनएच-44 पर वाहनों के अधिक दबाव पर बयान दिया कि वे शपथ लेते हैं कि 2 सालों में इस हाईवे के पैरलल इतने रोड बना देंगे कि इस हाइवे पर 50 प्रतिशत ट्रैफिक कम हो जाएगा। एनएच-44 के विस्तारीकरण के कार्य को भी उन्होंने 1 जून तक पूरा करने की बात कही। सीएम और डिप्टी सीएम ने रखी अपनी बातें कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी जिले में इस समय नेशनल हाइवे हैं। आने वाले समय में जिन रोप-वे की बात केंद्रीय मंत्री करते हैं, उनमें से 1-2 रोप-वे हरियाणा को भी मिलेंगे। सीएम ने एयर टैक्सी का प्रोजेक्ट हरियाणा से शुरू करने की मांग उठाई। दूसरी ओर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पांच मांगें रखते हुए कुछ सड़क परियोजनाओं को एनएचएआई के अंडर लेने की मांग रखी। वहीं एनसीआर में लॉजीस्टिक हब भी तैयार करने की मांग रखी।
April 04, 2022

हरियाणा में सुबह 11 से 12 बजे तक दफ्तरों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य, कल से लगेगी बायोमीट्रिक अटेंनडेंस

हरियाणा में सुबह 11 से 12 बजे तक दफ्तरों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य, कल से लगेगी बायोमीट्रिक अटेंनडेंस

In Haryana, the presence of officers in the offices is mandatory from 11 am to 12 noon, biometric attendance will be done from tomorrow
हरियाणा में सुबह 11 से 12 बजे तक दफ्तरों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य, कल से लगेगी बायोमीट्रिक अटेंनडेंस
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी कार्यालयों में शिकायत या दूसरे कार्य लेकर लेकर पहुंचे लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से लेकर बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक व मुख्य प्रशासक, मंडालयुक्त, उपायुक्त और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

अगर शीर्ष अधिकारी स्टेशन से बाहर होने या फिर किसी बैठक या दूसरी व्यस्तताओं के चलते जन शिकायतों की सुनवाई के लिए निर्धारित एक घंटे के लिए कार्यालय में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उन्हें अपने से नीचे के अधिकारी की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगानी होगी।
निगरानी एवं समन्वय सेल ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के पास शिकायतें पहुंच रहीं थी कि कई बार विभिन्न कारणों से वरिष्ठ अफसर कार्यालयों में उपस्थित नहीं रह पाते। इससे अपनी समस्याएं लेकर मुख्यालय पहुंचे लोगाें को कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से सुबह 11 से 12 बजे तक का समय कार्यालय में पब्लिक डीलिंग के लिए सुनिश्चित करने को कहा है।

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने पहले से ही सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक जनता दरबार लगाने के निर्देश हुए हैं। सभी पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्तों को अपने- अपने कार्य क्षेत्रों में जनता दरबार आयोजित कर जनता की शिकायतों को सुनने और उनका निवारण करने के लिए कहा हुआ है।

*कल से कार्यालयाें में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति*

मंगलवार से सभी सरकारी कार्यालयों में अफसरों और कर्मचारियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति लगानी होगी। कोरोना के चलते सरकारी कार्यालयों में करीब दो साल से बायोमीट्रिक हाजिरी बंद है। मैनुअल सिस्टम के चलते कार्यालयों मेें उपस्थिति के लिए समय का पालन नहीं हो पा रहा था। बड़ी संख्या में कर्मचारी ऐसे हैं जिनका न आने का कोई समय होता है और न जाने का। बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज होने से स्टाफ की लेटलतीफी पर अंकुश लगेगा जिससे दफ्तरों में कामकाज का सिस्टम सुधरेगा।

*केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारियों को मिलेगा 28 प्रतिशत तक डीए*

पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर हुए अफसर-कर्मचारियों को अब 28 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। अभी तक इन्हें 11 प्रतिशत डीए मिल रहा था। केंद्र सरकार के आदेश के बाद पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक रिटायर हुए कर्मचारियों को 21 प्रतिशत, पहली जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 24 प्रतिशत और पहली जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उनके सेवानिवृत्ति लाभ भी नए महंगाई भत्ते के अनुसार तय होंगे।
April 04, 2022

अशोक तंवर ने जॉइन की AAP:दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत; नवंबर 2021 में जॉइन की थी तृणमूल कांगेस

अशोक तंवर ने जॉइन की AAP:दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत; नवंबर 2021 में जॉइन की थी तृणमूल कांगेस

Ashok Tanwar joins AAP: Arvind Kejriwal welcomed by getting membership in Delhi; Trinamool Congress had joined in November 2021
अशोक तंवर ने जॉइन की AAP:दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत
चंडीगढ़ : हरियाणा में अशोक तंवर के सहारे पैर पसार रही तृणमूल कांग्रेस को आज बड़ा झटका लग गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वे सोमवार दोपहर को दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता भी मौजूद है।

नवंबर 2021 में तृणमूल कांग्रेस जॉइन करने वाले तंवर का सवा चार महीने में ही पार्टी से मोहभंग हो गया है। इससे पहले वे कांग्रेस में थे और भूपेंद्र हुड्‌डा से विवाद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस जॅाइन की थी। वहीं AAP जॉइन करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि आप की नीतियों और केजरीवाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर वह पार्टी जॉइन कर रहे हैं।
अशोक तंवर ने 23 नवंबर 2021 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल पार्टी जॉइन की थी। अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने की बात उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती थी।

*दिल्ली में किसान यात्रा में हुड्डा समर्थकों से हुआ था झगड़ा*

कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा रहा। वर्ष 2016 में दिल्ली में राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान अशोक तंवर और पूर्व सीएम के समर्थक भिड़ गए थे। तब अशोक तंवर की गर्दन पर चोट भी आई थी। तंवर ने हुड्‌डा समर्थकों पर हमला करने का आरोप भी लगाया था। यह मामला कांग्रेस हाईकमान के पास भी पहुंचा। इसके बाद पार्टी ने इस पर रिपोर्ट भी तलब की, लेकिन हुड्‌डा समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

*विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ी कांग्रेस*

अशोक तंवर वर्ष 2009 में सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। 2014 और 2019 के चुनाव में उनकी हार हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए अशोक तंवर का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अशोक तंवर की भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ गहमागहमी हो गई थी। तंवर अपने समर्थकों की टिकट कटने से नाराज थे। फिर अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी।
विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया।
विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ किया था प्रचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में टिकट वितरण से नाराज होने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी थी। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रचार किया। जजपा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को समर्थन दया। वहीं ऐलनाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में इनेलो के अभय सिंह का समर्थन किया। 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में भी अभय सिंह का समर्थन किया।

*सिरसा में रणजीत सिंह और कांडा बंधुओं से रहा 36 का आंकड़ा*

सांसद रहते हुए वर्ष 2011 में अशोक तंवर की तत्कालीन हरियाणा के गृह मंत्री गोपाल कांडा के साथ भी अनबन रही। मौजूदा बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी तब कांग्रेस में थे। वे हुड्‌डा खेमे के थे। रणजीत सिंह ने उन पर टिप्पणी की थी, जिस पर अशोक तंवर समर्थकों ने रणजीत का पुतला फूंका था। 2019 के विधानसभा चुनाव में रणजीत सिंह ने रानियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट न मिलने का आरोप भी अशोक तंवर पर लगाया था। इसके बाद कांग्रेस छोड़कर रणजीत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीते।
April 04, 2022

पूर्व सांसद अशोक तंवर आज होंगे AAP में शामिल; 23 नवंबर 2021 को जॉइन की थी TMC

पूर्व सांसद अशोक तंवर आज होंगे AAP में शामिल; 23 नवंबर 2021 को जॉइन की थी TMC

23 नवंबर 2021 को अशोक तंवर दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।

चंडीगढ़ : हरियाणा में अशोक तंवर के सहारे पैर पसार रही तृणमूल कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगने जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के नेता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का सवा चार महीनों में ही तृणमूल कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। वे सोमवार दोपहर को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

अशोक तंवर ने 23 नवंबर 2021 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल पार्टी जॉइन की थी। अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने की बात उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती थी।

*दिल्ली में किसान यात्रा में हुड्डा समर्थकों से हुआ था झगड़ा*

कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा रहा। वर्ष 2016 में दिल्ली में राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान अशोक तंवर और पूर्व सीएम के समर्थक भिड़ गए थे। तब अशोक तंवर की गर्दन पर चोट भी आई थी। तंवर ने हुड्‌डा समर्थकों पर हमला करने का आरोप भी लगाया था। यह मामला कांग्रेस हाईकमान के पास भी पहुंचा। इसके बाद पार्टी ने इस पर रिपोर्ट भी तलब की, लेकिन हुड्‌डा समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

*विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ी कांग्रेस*

अशोक तंवर वर्ष 2009 में सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। 2014 और 2019 के चुनाव में उनकी हार हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए अशोक तंवर का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अशोक तंवर की भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ गहमागहमी हो गई थी। तंवर अपने समर्थकों की टिकट कटने से नाराज थे। फिर अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी।

Former MP Ashok Tanwar to join AAP today; TMC was joined on 23 November 2021
विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ किया था प्रचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में टिकट वितरण से नाराज होने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी थी। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रचार किया। जजपा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को समर्थन दया। वहीं ऐलनाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में इनेलो के अभय सिंह का समर्थन किया। 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में भी अभय सिंह का समर्थन किया।

*सिरसा में रणजीत सिंह और कांडा बंधुओं से रहा 36 का आंकड़ा*

सांसद रहते हुए वर्ष 2011 में अशोक तंवर की तत्कालीन हरियाणा के गृह मंत्री गोपाल कांडा के साथ भी अनबन रही। मौजूदा बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी तब कांग्रेस में थे। वे हुड्‌डा खेमे के थे। रणजीत सिंह ने उन पर टिप्पणी की थी, जिस पर अशोक तंवर समर्थकों ने रणजीत का पुतला फूंका था। 2019 के विधानसभा चुनाव में रणजीत सिंह ने रानियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट न मिलने का आरोप भी अशोक तंवर पर लगाया था। इसके बाद कांग्रेस छोड़कर रणजीत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीते।