Breaking

Friday, April 8, 2022

April 08, 2022

IPL में आज रोहतक के छोरे के सामने दिल्ली:दीपक हुड्‌डा ने लखनऊ के लिए 3 मैच खेले, 131 के स्ट्राइक रेट से लगाए 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक

IPL में आज रोहतक के छोरे के सामने दिल्ली:दीपक हुड्‌डा ने लखनऊ के लिए 3 मैच खेले, 131 के स्ट्राइक रेट से लगाए 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक

रोहतक : IPL-15 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगा और यह मुकाबला रोहतक के दीपक हुड्‌डा के सामने बड़ी चुनौती होगी। दीपक इस आईपीएल में अब तक तीन मैचों में ही अपना लोहा मनवा चुका है। इसमें उसके दो ताबड़तोड़ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं जरूरत के वक्त में टीम के लिए गेंदबाजी भी की है। दीपक की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ का जीत का सिलसिला जारी है।
*ये रहा अब तक का सफर*

आईपीएल-15 में दीपक अब तक तीन मैचों में 119 रन बना चुके हैं। इसमें पहले व तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं। पहले मुकाबले में जहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, वहीं तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 33 गेदों में 51 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ की टीम हैदारबाद की टीम को हराने में कामयाब रही।

*131 का है स्ट्राइक रेट*

दीपक आईपीएल में 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। यह दुनिया के मंझे हुए बल्लेबाजों के बराबर ही हैं। दीपक आईपीएल के सात सीजन में खेलकर अब तक 83 मैचों में 904 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 51 चौके व 44 छक्के लगाए हैं। व्यक्तिगत तौर पर 64 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
April 08, 2022

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धरना प्रदर्शन कर रोष मार्च का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने की। बड़ी संख्या में उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में सरकार विरोधी, बढ़ती महंगाई और तेल, सिलेंडर की वृद्धि को लेकर तख्तियां लिए थे। उन्होंने जैसे ही कांग्रेस मुख्यालय से बाहर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तो थोड़ी दूर पर ही पुलिस ने उन्हें बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया। विरोध स्वरूप कांग्रेस जन वहीं धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती महंगाई बेहद चिंतनीय है, लेकिन सरकार वैश्विक असर का बहाना गढ़ रही है। मगर हकीकत ये है कि यूपीए सरकार ने मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में महंगाई पर काबू रखा था। उन्होंने कहा कि हर वर्ग बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संघर्ष कर जनता के हकों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस लंबे संघर्ष में हमें ना थकना है और ना ही रुकना है।  वहीं अपने संबोधन में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की लूट नीति के कारण महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो महंगाई से प्रभावित न हो। आज पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने चुनाव तक तेल की कीमतों पर लगाम लगाए रखी, मगर जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए तो सरकार ने कीमतों में वृद्धि शरू कर दी, इससे साफ़ पता चलता है कि यह सरकार राजनैतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं। फिर भी बीते 16 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 14 बार वृद्धि हो चुकी है। बीते 16 दिनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें 10 रूपये तक बढ़ चुकी हैं, जबकि भारत को मिलने वाले कच्चे तेल में 24 मार्च से सात अप्रैल के बीच ही 18 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है।  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जब कांग्रेस-यूपीए की सरकार केंद्र में थी, उस समय पेट्रोल 71.41रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर हुआ करता था, जो आज हरियाणा के सिरसा में बढ़कर क्रमशः 107.24 और 98.43 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। आंकड़े गवाह हैं कि इस सरकार ने खुलेआम लूट मचा रखी है। यूपीए सरकार ने अपने शासनकाल में महंगाई पर लगाम लगाए रखी थी और जनता को लगातार राहत दी थी। मई, 2014 में (जब भाजपा ने सत्ता संभाली) पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.46 रु. प्रति लीटर थी। पिछले आठ सालों में भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.34 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त वृद्धि कर दी। यह डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 531 प्रतिशत और 203 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि है। केंद्र की भाजपा सरकार ने अकेले पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आठ सालों में 26 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है।  कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर किसानों पर आक्रमण कर रही है। 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग से 1350 रुपये प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है। एनपीकेएस के बैग में 110 रुपये प्रति बैग की वृद्धि कर इसका मूल्य 1290 रु. से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति बैग कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक हजार से ऊपर पहुँच गए हैं। वहीं सीएनजी, पीएनजी और टोल टैक्स की दरों में भी भारी वृद्धि हुई है। इस सरकार में दवाइयां तक महंगी हो गई हैं। घर की कीमत और घर बनाने की लागत में अप्रैल में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई। स्टील, सीमेंट, ईंटें, कॉपर, सैनिटरी फिटिंग, लकड़ी आदि सब महंगे हो गए। स्टील, सीमेंट, कॉपर एवं एल्युमीनियम समेत हर चीज महंगी हो गई। एक माह में दाल-दलहन के भाव 16 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। सब्जियां लगातार महंगी हो रही हैं। सरकार ने महंगाई से राहत देने की बजाय बजाय प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर लोगों को बड़ा झटका दिया। सैलजा ने कहा कि केंद्र के साथ हरियाणा प्रदेश की सरकार भी प्रदेशवासियों पर महंगाई की मार डालने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रही है।
April 08, 2022

अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी

अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी 

Now CNG getting expensive is also increasing the troubles of the people
अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी 
बहादुरगढ़ : डीजल-पेट्रोल की तरह सीएनजी के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अब फिर से दिल्ली में सीएनजी के दाम में ढाई रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने से न केवल दिल्ली बल्कि बहादुरगढ़ के भी काफी वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। हालांकि बहादुरगढ़ में भी अब सीएनजी पंप हैं, लेकिन यहां सीएनजी की कीमत दिल्ली के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इसलिए बहादुरगढ़ व आसपास के इलाके के लोग अपने वाहनों में सीएनजी भरवाने टीकरी बॉर्डर व दिल्ली के नजदीकी इलाकों के पंप पर जाते हैं। वीरवार को टीकरी बॉर्डर स्थित पंप पर सीएनजी भरवाने पहुंचे बहादुरगढ़ के नरेंद्र ने कहा कि वह टैक्सी चलाता है। बढ़ती कीमतों ने परेशान कर दिया है। आज दिन में 470 रुपये की बुकिंग हुई थी और गैस 500 रुपये की भरवानी पड़ी है। गाड़ी की किश्त निकालना भी मुश्किल हो गया है। विनय ने कहा कि जब भी पंप पर आते हैं, कीमत बढ़ी हुई मिलती है। इस तरह से कीमतें बढ़ती रही तो कैसे काम चलेगा। सरकार को बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना चाहिए। विनोद ने कहा कि वह गाड़ी से माल ढोता है। बीते कुछ समय में सीएनजी की कीमत काफी बढ़ चुकी है लेकिन भाड़ा पहले ही जितना है। सरकार सीएनजी की कीमत बढ़ा रही है लेकिन हमारी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। शहर के निवासी राहुल ने बताया कि बहादुरगढ़ में सीएनजी का रेट ज्यादा है। रुपये बचाने के लिए वह दिल्ली जाता है, लेकिन वहां भी अब दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आखिर जाएं तो जाएं कहां? सरकार आमजन की परेशानी समझें।
April 08, 2022

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल : 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल : 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे पंकज यादव को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का महानिदेशक और सचिव लगाया गया है। सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के महानिदेशक और सचिव विनय सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव तथा एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव- 2 तथा मानव संसाधन विभाग का सचिव लगाया गया है। हरियाणा बीज विकास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक तथा करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त और हरियाणा बीज सर्टिफिकेशन एजेंसी के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा को हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। साथ ही उन्हें करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक और ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक एवं सचिव रमेश चंद्र बिढाण को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा बीज विकास निगम, पंचकूला का प्रबंध निदेशक और हरियाणा बीज सर्टिफिकेशन एजेंसी का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव और विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना राज नारायण कौशिक को परिवहन आयुक्त, हरियाणा तथा परिवहन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। नगर निगम, यमुनानगर के आयुक्त और यमुनानगर के जिला नगर आयुक्त धीरेंद्र खडगटा को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक तथा ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिका गुप्ता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक का प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक के अतिरिक्त निदेशक मोहम्मद इमरान रजा को फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा विशेष अधिकारी, एपीजेड, फरीदाबाद लगाया गया है। सिरसा की जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह को हिसार का अतिरिक्त उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, हिसार लगाया गया है। हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त -सह -जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी लगाया गया है।नगर निगम, गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा को करनाल का अतिरिक्त उपायुक्त- सह -जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, करनाल लगाया गया है।स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारी, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव तथा कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त - सह - जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी संवर्तक सिंह खंगवाल को अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना लगाया गया है।
April 08, 2022

Diesel के थोक भाव 25 रुपये बढ़े तो रोडवेज ने बंद किए अपने पंप, निजी पंपों से डीजल भरवा रही हैं बसें

Diesel के थोक भाव 25 रुपये बढ़े तो रोडवेज ने बंद किए अपने पंप, निजी पंपों से डीजल भरवा रही हैं बसें 

फतेहाबाद : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा डीजल के थोक भाव में 25 रुपये प्रति लीटर वृद्धि करने के कारण हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो के अंदर स्थित पेट्रोल पंप बंद हो गया है। अब रोडवेज की बसें फतेहाबाद के दो निजी पेट्रोल पंपों से डीजल भरवा रही है। इन बसों को यहां 22 से 25 रुपये प्रति लीटर डीजल सस्ता मिल रहा है। फतेहाबाद की 115 बसों में 6 हजार लीटर व टोहाना सब डिपो की 43 बसों में 3 हजार लीटर डीजल प्रतिदिन भरवाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च को इंडियन आयल कारपोरेशन ने डीजल के थोक भाव में 25 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की थी। 25 मार्च को 18 हजार लीटर का टैंक आया तो इसकी दर 110.34 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्धारित थी जबकि उसी दिन यह दर 88.11 रुपये प्रति लीटर मिल रही थी। ऐसे में हरियाणा रोडवेज के महानिदेशक ने सभी डिपो को पत्र लिखकर रोडवेज की बसों में डीजल बाजार में चल रहे पेट्रोल पम्पों से सस्ती दरों पर डलवाने बारे निर्देश दिए ताकि रोडवेज घाटे में न जाए। 25 मार्च से ही फतेहाबाद में रोडवेज विभाग द्वारा सिरसा रोड स्थित इंदौरा पेट्रोल पंप व हिसार रोड पर कुलड़िया पेट्रोल पम्प के साथ एग्रीमेंट कर लिया। इस मामले में देखरेख के लिए डिपो ने 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया। यह कमेटी 15 दिन के लिए पेट्रोल पंपों पर डीजल व दरों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट देगी। फिलहाल रोडवेज डिपू ने 10 अप्रैल तक पेट्रोल पंपों से एग्रीमेंट किया है। इसके बाद समीक्षा के आधार पर आगामी फैसला लिया जाएगा। फतेहाबाद में इस समय प्रतिदिन 6 हजार लीटर डीजल की लागत है जबकि टोहाना सब डिपो पर 3 हजार डीजल प्रतिदिन खपत होता है। बसों में डीजल बाहर से भरवाने के कारण फतेहाबाद बस स्टैण्ड में स्थित पम्प अब बंद पड़ा है। रोडवेज पम्प के कार्यवाहक इंचार्ज रामस्वरूप के अनुसार अगर रोडवेज के पम्प से ही डीजल डलवाया जाता तो डिपो को प्रतिदिन 2 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ता। मालूम हो कि केन्द्र सरकार के तहत पिछले दिनों तेल कम्पनियों ने डीजल के थोक दामों में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। हरियाणा रोडवेज के पंपों में भी डीजल की आपूर्ति होती है जबकि बाजार में स्थित पंपों पर रोडवेज की अपेक्षा काफी कम सप्लाई होती थी। रोडवेज डिपो द्वारा गठित कमेटी में जीएम, वर्कशॉप मैनेजर, टीएम, एसपीओ, एसपीए, एओ व आरओ स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने शहर में सबसे नजदीक स्थित पेट्रोल पम्पों से निविदाएं मांगी थी। इनमें हिसार रोड स्थित कुलड़िया कृषि केन्द्र व सिरसा रोड स्थित इंदौरा फिलिंग स्टेशन की दरें सबसे कम थी। अब रोडवेज की बसें यही से डीजल भरवा रही हैं। रोडवेज डिपो के प्रभारी ने बताया कि निर्धारित दामों के अलावा भी इन पंपों से डिस्काउंट लिया जाएगा ताकि रोडवेज को फायदा हो सके। हरियाणा रोडवेज के महानिदेशक के पत्र के बाद रोडवेज में स्थित पंप पर डीजल नहीं मंगवाया जा रहा है। रोडवेज की बसें बाहर के पम्पों से डीजल भरा रही है, जोकि डिपो के लिए फायदेमंद है। अभी यह फैसला 15 दिन के लिए लिया गया है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार फैसला लिया जाएगा। - शेर सिंह,
 जीएम हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद
 फतेहाबाद : हिसार रोड स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाती रोडवेज बस।

Thursday, April 7, 2022

April 07, 2022

सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे : डॉ मंजू कादियान स्वस्थ रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी : डॉक्टर भोला

सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे : डॉ मंजू कादियान

स्वस्थ रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी  : डॉक्टर भोला
जींद : ( संजय कुमार ) - जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में वीरवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जारूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान तथा पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने की। जबकि एनसीडी प्रभारी एवं डिप्टी सीएमओ डेंटल डा. रमेश पांचाल, एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया, डा. जेके मान, डा. विजेंद्र ढांडा, डा. रघुवीर पूनिया, वरिष्ठ दंत सर्जन डा. नीतू, राममेहर वर्मा ने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 
सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जो हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। इस थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह और उसमें रहने वाले मनुष्यों की भलाई की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 1948 में पहली विश्व स्वास्थ्य सभा बुलाई थी जिसमें विश्व स्वास्थ्य दिवस की स्थापना का आह्वान किया गया। पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस सात अप्रैल 1950 को आयोजित किया गया था और उसके बाद हर साल इस तारीख को यह मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्राथमिकता वाले क्षेत्र को उजागर करने के लिए दिन का मुख्य लक्ष्य एक निश्चित स्वास्थ्य विषय के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 
पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि प्राइमरी हेल्थ 6 तरह की होती है जिसमें फिजिकल, मेंटल, सोशल, इमोशनल, एनवायरमेंटल और स्प्रिचुअल हेल्थ शामिल होती है। अगर किसी की भी ये 6 प्राइमरी हेल्थ सही है तो उसे स्वस्थ कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य भी यही है कि अच्छा स्वास्थ्य हर इंसान के लिए जरूरी है और हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। इसलिए हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 
डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम की मुख्य थीम स्वस्थ वृद्ध, खुशहाल वृद्ध के तहत लगभग 300 बुर्जुगों, मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की गई है। जिसमें मरीजों के बीपी, शुगर जांच, ब्रेस्ट स्क्रीनिंग, मुंह की जांच की गई है व उनका उपचार किया गया है। कार्यक्रम में आए कैंसर मरीजों को एक-एक छतरी व सभी अस्पताल कर्मचारियों को स्वास्थ्य जागरूकता स्लोगन छपी लगभग 100 टी-शर्ट वितरित की गई हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डा. संजीत ने बताया कि विभाग द्वारा 130 कैंसर मरीजों को बस पास भी वितरित किए गए हैं। 
एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हर किसी के लिए स्वास्थ्य रहना बेहद आवश्यक है। इसलिए सुबह जल्दी उठें। क्योंकि सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे हैं। सुबह नाश्ता करना न भूलें, इसे स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों में शामिल करें। खूब पानी पिएं, स्वस्थ रहने के लिए खुद का हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। पर्याप्त प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट लें। प्रोटीन हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है। इसके अलावा वर्क आउट (एक्सरसाइज) अवश्य करें। भरपूर नींद ले। संयमित दिनचर्या का पालन करें। इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट शीतल, सुमन, सुनीता, सुषमा, रीना, सीमा, सरोजबाला, रीनू, नसीब, विनोद सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
April 07, 2022

अब जाति प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे करें आवेदन, केवल इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

अब जाति प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे करें आवेदन, केवल इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

चंडीगढ़ : अब आप घर बैठे ही जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेेदन कर सकते हैं। अब कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार  ने प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिसके लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। लाभार्थी को सरल पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आवेदन करना होगा, उसके उपरांत लाभार्थी को ऑनलाइन ही जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर में आने वाले लाभार्थी का प्रमाण पत्र प्रति वर्ष 31 मार्च तक वैध होगा। क्रिमीलेयर में नहीं आने वाले लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र जीवनभर मान्य होगा। अब तहसीलदार के बजाए एडीसी एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी की ओर से यह प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। आम लोगों को अब अनुसूचित जाति, वंचित अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, टपरीवास, विमुक्त जाति और घुमंतू जनजाति से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नंबरदार, पटवारी और तहसील में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।  अब आवेदक सिर्फ अपने परिवार पहचान पत्र नंबर के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन करेगा और उसे ऑनलाइन ही जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाते समय लाभार्थी की वार्षिक आय भी देखी जाएगी। वार्षिक आय वहीं मान्य होगी जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज करवाई गई है। वार्षिक आय देखने का अभिप्राय है कि यदि कोई क्रिमीलेयर में आता है तो उसका प्रमाण पत्र प्रत्येक वर्ष 31 मार्च तक मान्य होगा। जो क्रिमीयलेयर में नहीं आते उनका प्रमाण पत्र जीवनभर मान्य होगा। जाति सत्यापित करने के लिए सक्षम अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निवासी की जाति का सत्यापन नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से नोटिफाइड सक्षम अधिकारी द्वारा किया जाएगा, जबकि हरियाणा राज्य के विभाग, पीएसयू, विश्वविद्यालय आदि में कार्यरत रेगुलर पुरूष व महिला कर्मचारी की जाति का सत्यापन एचआरएमएस में उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई हिदायतानुसार हरियाणा राज्य का कोई भी सरकारी विभाग हरियाणा से संबंधित किसी भी व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए बाध्य नहीं करेगा यदि वह परिवार पहचान पत्र उपलब्ध कराता है और उसकी जाति और जाति की श्रेणी पारिवारिक सूचना डेटा रिपोजिटरी (एफआईडीआर) में सत्यापित की हुई है।
April 07, 2022

युवा मित्र मंडल द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण कलअमरजीत ढांडा, कृष्ण मिड्ढा, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि

युवा मित्र मंडल द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण कल
अमरजीत ढांडा, कृष्ण मिड्ढा, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : युवा मित्र मंडल जीन्द द्वारा 9 अप्रैल को रोहतक रोड पर मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल जागरण में ज्योति प्रचंड विधायक अमरजीत ढांडा करेंगे। मार्ल्यापण का कार्यक्रम विधायक कृष्ण मिड्ढा द्वारा किया जाऐगा। इसके साथ साथ जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, सोनीपत के समाजसेवी मोहन दहिया, पूर्व नगर पार्षद हरिन्द्र काला सैनी इत्यादि अतिथिगण के रूप में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि प्रमुख समाज सेवी सरोज सैनी एवं राजेन्द्र सैनी जागरण के मुख्य यजमान होंगे। जागरण में हरियाणा के साथ साथ दिल्ली और जयपुर से जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जयपुर से निशा गोविंद शर्मा, दिल्ली से टिवंकल शर्मा इत्यादि कलाकार माता की सुन्दर सुन्दर भेंटे गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लेगे। जागरण में माता का अलौकिक श्रृंगार, पंच मेवा प्रसाद, फूलों की होली, इत्र वर्षा के कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। पवन सिंगला ने बताया कि पिछले 20 साल से उनकी संस्था मां भगवती का जागरण आयोजित करती आ रही है। इस बार यह 21वां जागरण है।
April 07, 2022

CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े: दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी

CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े: दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली :  बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर गुरुवार को ब्रेक लगा लेकिन सीएनजी के दाम बढ़ने नहीं रुके। गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये का इजाफा किया। IGL ने दिल्ली में अब CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। वहीं, गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
*अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतें?*

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 76.34 रुपये प्रति किग्रा
रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किग्रा
करनाल और कैथल- 77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किग्रा
अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किग्रा
अगर ध्यान दें तो इन शहरों में अभी सबसे सस्ती सीएनजी दिल्ली में है जबकि सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने इससे पहले भी कीमतों में वृद्धि की गई थी। ऐसे में मार्च महीने में सीएनजी की कीमतों में कुल 9.1 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
April 07, 2022

राम रहीम की फरलो मामले में HC में सुनवाई:आज होगा फैसला; पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली फरलो को आजाद उम्मीदवार ने दी है चुनौती

राम रहीम की फरलो मामले में HC में सुनवाई:आज होगा फैसला; पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली फरलो को आजाद उम्मीदवार ने दी है चुनौती
चंडीगढ़ : पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले डेरा मुखी राम रहीम को फरलो देने के मामले में हाईकोर्ट आज अपना फैसला देगी। डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह की फरलो को परमजीत सिंह सहोली नामक आजाद उम्मीदवार ने चुनौती दी थी। वह पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़ा हुआ था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गत 25 फरवरी को मामले में बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस राज मोहन सिंह की बैंच से आज फैसला आना है।


गुरमीत राम रहीम की फरलो गत 27 फरवरी को समाप्त हो गई थी। 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो दी गई थी। पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को थे। उसके बाद उसे फिर से रोहतक की सुनारिया जेल में भेज दिया गया था। वह गुरुग्राम के नामचर्चा घर में फरलो के दौरान ठहरा हुआ था। गौरतलब है कि 2 हत्याओं और साध्वियों से दुष्कर्म मामले में व रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरा प्रमुख सजा काट रहा है।

*इस आधार पर फरलो रद्द करने की मांग उठाई थी*

पटियाला निवासी सहोली ने गुरमीत राम रहीम की फरलो को चुनौती देते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख हार्डकोर क्रिमिनल है। उसने फरलो के लिए न्यूनतम जेल अवधि पूरी नहीं की। हालांकि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में साफ कर दिया था कि डेरा प्रमुख हार्डकोर क्रिमिनल नहीं है। साथ ही उसने जेल में फरलो के लिए न्यूनतम जेल अवधि भी पूरी कर ली थी। उसके जेल रिकॉर्ड को देखते हुए ही नियमों के तहत फरलो दी गई थी। सरकार की तरफ से रोहतक की डिस्ट्रिक्ट जेल के सुपरिंटेंडेंट सुनील सांगवान का हलफनामा कोर्ट में पेश किया गया था।

*कानून के तहत ही दी गई थी फरलो*

सरकार ने जवाब में कहा था कि दुष्कर्म मामले में गुरमीत राम रहीम 7 फरवरी 2022 तक 6 साल, 1 महीना और 9 दिन की सजा काट चुका है। वहीं दोनों हत्याएं उसने खुद नहीं की थी, बल्कि साजिश में शामिल था। ऐसे में वह हार्डकोर क्रिमिनल की श्रेणी में नहीं आता। 7 फरवरी को हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (टेंपरेरी रिलीज) एक्ट की धारा 5ए के तहत यह फरलो दी गई थी। सरकार ने कहा था कि याचिका सियासी विचारों के तहत दायर की गई है, क्योंकि याची पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। बिना किसी आधार के यह याचिका दायर की गई।
April 07, 2022

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह व बेटी चित्रा सरवारा वीरवार को आम आदमी पार्टी में शामिल

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह व बेटी चित्रा सरवारा वीरवार को आम आदमी पार्टी  में शामिल
नई दिल्ली : हरियाणा के बीते विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट सीट पर गृह मंत्री अनिल विज को पसीना ला देने वाली चित्रा सरवारा वीरवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। चित्रा के साथ उनके पिता पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आप ज्वाइन कर ली। अशोक तंवर के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे निर्मल सिंह व चित्रा सरवारा के आप में शामिल होने से हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संगठन को बड़ी मजबूती मिली है। दोनों बाप बेटी के आप में शामिल होने से भविष्य में भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। चित्रा व निर्मल सिंह का अंबाला कैंट व अंबाला शहर सीटों समेत पूरे अंबाला जिले में अच्छा रसूख है। वीरवार सुबह दोनों बाप बेटी सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए थे। केजरीवाल ने चित्रा सरवारा व निर्मल सिंह को आम आदमी पार्टी का पटका पहनाया। इस मौके पर आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता भी मौजूद थे।

*भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं निर्मल-चित्रा*

निर्मल सिंह कभी की गिनती कभी प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में वह बेटी चित्रा सरवारा के लिए टिकट मांग रहे थे। भूपेंद्र हुड्डा ने हाईकमान के आगे चित्रा की काफी पैरवी की, लेकिन अंबाला जिले की सभी टिकटों के बंटवारे में कुमारी सैलजा की चली। निर्मल सिंह और हुड्डा की नजदीकी के कारण सैलजा ने अंबाला कैंट सीट पर चित्रा की टिकट कटवा दी। इसके बाद दोनों पिता पुत्री ने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा। चित्रा ने अंबाला कैंट से मंत्री अनिल विज के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोंकी थी। चित्रा ने चुनाव के दौरान विज को पसीने ला दिए थे और वह दूसरे नंबर पर रही थी। विज को 64,571 और चित्रा को 44,406 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वेणु की जमानत जब्त हो गई थी। अब चित्रा आप के बैनर तले चुनाव मैदान में होंगी तो निश्चित रूप से विज के सामने इस बार बड़ी चुनौती होगी। हालांकि कैंट हलके में विज का अपना बड़ा रसूख है। लेकिन इतना तय है कि अगला विधानसभा चुनाव जीतना विज के लिए आसान नहीं होगा।

चित्रा सरवारा व निर्मल सिंह को आप का पटका पहनाने के बाद केजरीवाल व सुशील गुप्ता। 

*चार बार विधायक, दो बार मंत्री रह चुके निर्मल सिंह*

अंबाला जिले के दिग्गज नेता रहे निर्मल सिंह का लोगों के बीच अपना सियासी रसूख है। वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं। निर्मल सिंह की गिनती कभी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती थी। वह हुड्डा के भी काफी करीबी रहे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जब कुरुक्षेत्र सीट से सांसद नवीन जिंदल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, तब हुड्डा ने निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र लोकसभा से टिकट दिलवाई थी। हालांकि मोदी लहर वह भाजपा के नायब सैनी से हार गए थे। लेकिन निर्मल सिंह का हलके में अभी तक लोगों के बीच सियासी रसूख कायम है। बड़ी संख्या में समर्थक उनसे लगातार जुड़े हुए हैं।

*निर्मल सिंह को पटका पहनाते अरविंद केजरीवाल।*

अंबाला शहर सीट का चुनाव परिणाम

कांग्रेस से बागी होने के बाद निर्मल सिंह ने अंबाला शहर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल को कड़ी टक्कर दी थी। असीम गोयल को 64,986 वोट मिले थे। निर्मल सिंह 55,944 वोट लेकर दूसरे स्था पर रहे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जसबीर मलोर की जमानत जब्त हो गई थी। निर्मल सिंह के निर्दलीय 55 हजार से ज्यादा वोट लेने से ही अंदाजा लग सकता है कि अंबाला में उनकी पकड़ कितनी मजबूत है। अब आप में शामिल होने से निर्मल सिंह ताकत और कद दोनों बढ़ेंगे, जिससे अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को अंबाला शहर व अंबाला कैंट सीट के अलावा पूरे अंबाला जिले में बड़ा फायदा होगा।
April 07, 2022

महोल्ला क्लिनिक ने 250 लोगों का किया मुफ्त ईलाज : डॉ रजनीश जैन

महोल्ला क्लिनिक ने 250 लोगों का किया मुफ्त ईलाज : डॉ रजनीश जैन

जींद :  डॉ रजनीश जैन ने लोको कॉलोनी जींद शिव मंदिर में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में लगभग ढाई सौ मरीजों ने इलाज करवाया। मरीजों को मुफ्त सलाह, मुफ्त ब्लड शुगर एवं रक्तदान की गई। शिविर में रजनीश जैन ने मुफ्त दवाइयां वितरित की तथा वहां पर आए हुए लोगों को यह विश्वास दिलाया कि इस तरह के कैंप भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। डॉ रजनीश जोकि आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष हैं उन्होंने यह शिविर दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर लगाया है। उन्होंने मरीजों को बताया कि इस पृथ्वी पर भविष्य में भी उनको मुफ्त सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ रजनीश जैन के साथ डॉक्टर वंशिका ,सुरेश शर्मा ,जय भगवान,  धर्मवीर यादव ,अंकुश, विक्रम और राम आदि मौजूद थे ।इस अवसर पर डॉ रजनीश जैन ने आम आदमी पार्टी की नीतियां का व्याख्यान किया तथा इन नीतियों को जनहित के लिए अति उत्तम बताया। शिविर में लोको कॉलोनी के शिव मंदिर के पंडित जी ने विशेष योगदान दिया।
April 07, 2022

किसान, मजदूर और कमेरों के मसीहा थे चौधरी देवी लाल: चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला

किसान, मजदूर और कमेरों के मसीहा थे चौधरी देवी लाल: चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला


नई दिल्ली स्थित स्व. ताऊ देवी लाल की समाधि संघर्ष स्थल पर पहुंच श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

चौधरी देवी लाल ने देश में बुजुर्गों के लिए 100 रुपए मासिक पेंशन, कर्ज में डूबे किसानों के कर्जे माफ, किसानों के ट्रैक्टर को कमर्शियल वाहन से हटा कर ‘गड्डा’ घोषित करना, हरिजन चौपालों का निर्माण तथा अनुसूचित जाति के लिए जच्चा-बच्चा भत्ता जैसी लोक भलाई योजनाओं को लागू किया जो आज भी लागू हैं

जननायक स्व देवी लाल की नीतियों का अनुसरण करना ही उनका सर्वप्रथम उद्देश्य: अभय चौटाला

Chaudhary Devi Lal was the messiah of farmers, laborers and rooms: Chaudhary Om Prakash Chautala
किसान, मजदूर और कमेरों के मसीहा थे चौधरी देवी लाल: चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला
नई दिल्ली, 6 अप्रैल। स्व जननायक चौ देवी लाल की 21वीं पुण्यतिथि बुधवार को हरियाणा समेत पूरे देश में बेहद श्रद्धापूर्वक मनाई गई। प्रदेश के सभी जिलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर पूर्व उपप्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित स्व ताऊ देवी लाल की समाधि संघर्ष स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ ओम प्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष नफे ङ्क्षसह राठी, इनेलो के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह राणा, इनेलो की युवा विंग के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण सिंह चौटाला, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, मनजिंद्र सिंह सिरसा समेत पूरे प्रदेश से आए इनेलो नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर समाधि स्थल पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि स्व चौ देवी लाल ने सदैव किसान, मजदूर और कमेरों के हकों के लिए आवाज बुलंद की और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने छत्तीस बिरादरी के लोगों के उत्थान वाली नीतियों को अमलीजामा पहनाते हुए प्रदेश के सभी शोषित वर्गों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप लाभ पहुंचाया। चौ देवी लाल ने देश में बुजुर्गों के लिए 100 रूपए मासिक पेंशन, कर्ज में डूबे किसानों के कर्जे माफ, किसानों के ट्रैक्टर को कमर्शियल वाहन से हटा कर ‘गड्डा’ घोषित करना, हरिजन चौपालों का निर्माण तथा अनुसूचित जाति के लिए जच्चा-बच्चा भत्ता जैसी लोक भलाई योजनाओं को लागू किया जो आज भी लागू हैं।
इस अवसर पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक स्व देवी लाल की नीतियों का अनुसरण करना ही उनका सर्वप्रथम उद्देश्य है। राजनीति में सभी वर्गों और सर्वसमाज के लोगों के उत्थान के लिए काम करने हैं तो वह सिर्फ जननायक ताऊ देवी लाल के पदचिन्हों पर चल कर ही किया जा सकता है।
April 07, 2022

खट्टर-चौटाला सरकार ने प्रदेश में शिक्षा को नकल माफिया के हवाले किया : सुरजेवाला

खट्टर-चौटाला सरकार ने प्रदेश में शिक्षा को नकल माफिया के हवाले किया : सुरजेवाला

Khattar-Chautala government handed over education in the state to copying mafia: Surjewala
खट्टर-चौटाला सरकार ने प्रदेश में शिक्षा को नकल माफिया के हवाले किया : सुरजेवाला

-बोर्ड परीक्षाओं में लगभग सभी पेपर लीक- शिक्षा बोर्ड हो भंग, शिक्षामंत्री को बर्खास्त किया जाए 
आरोप-खट्टर सरकार का नक़ल व पेपर लीक माफिया से गठजोड़ साफ़ 

चंडीगढ़ :  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-चौटाला सरकार ने प्रदेश में शिक्षा का बंटाधार करके छात्रों को नकल माफिया पर आश्रित कर दिया है और इसके लिए शिक्षामंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

 सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा के बच्चों का भविष्य बर्बाद करके रख दिया है। सरकार ने पहले बच्चों को उचित शिक्षा नहीं उपलब्ध करवाई जिससे प्रदेश के होनहार विद्यार्थी पेपर लीक व नकल का सहारा लेने पर मजबूर हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार सीधे तौर पर जिम्मेवार है।

  सुरजेवाला ने कहा कि पिछले आठ साल में शिक्षा की लगातार अनदेखी हुई है, कोरोना महामारी के दौरान तो पिछले दो साल में सरकारी स्कूलों में शिक्षा न के बराबर रही है। सरकार ने बच्चों की शिक्षा और पाठ्यक्रम की और उचित ध्यान नहीं दिया और पढ़ाई को रामभरोसे छोड़ रखा है। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा देने की बात कहकर सरकार ने अपनी वाहवाही लूटने का प्रयास तो किया, पर साधनों के अभाव में प्रदेश के विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने अपनी ग़लतियों पर पर्दा डालने के लिए पहले तो बच्चों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया गया, उनको ग्रेड भी अपने हिसाब से दे दिए गए। उन्होंने कहा कि अब जब बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई तो छात्रों को नकल माफिया का सहारा लेना पड़ा है और छात्रों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पाँच पेपर लीक हुए। 30 मार्च को बारहवीं का हिंदी का पेपर लीक हुआ, 31 मार्च को दसवीं का सोशल साइंस पेपर, 2 अप्रैल को बारहवीं की भौतिक विज्ञान का पेपर, 4 अप्रैल को दसवीं कक्षा का पेपर व 5 अप्रैल को बारहवीं का गणित का पेपर लीक हो गए। ऐसे में साफ जाहिर हो गया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और शिक्षा मंत्री अपने काम में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। 

 सुरजेवाला ने कहा कि इस मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला को जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार की पेपर लीक-नक़ल माफिया से क्या मिलीभगत है? उन्हें बताना चाहिए कि जब रोज़ पेपर बिकते हैं तो हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भंग क्यों नहीं किया जा रहा और शिक्षा मंत्री की जिम्मेवारी निश्चित कर बर्खास्त क्यों नहीं करते?
April 07, 2022

IPL में सकंटमोचक बनकर उभरे शाहबाज अहमद:सर्वाधिक 45 रन बनाकर RCB को जिताया, फैंस और परिवार बोला- बेटे ने सभी का दिल जीत लिया

IPL में सकंटमोचक बनकर उभरे शाहबाज अहमद:सर्वाधिक 45 रन बनाकर RCB को जिताया, फैंस और परिवार बोला- बेटे ने सभी का दिल जीता

Shahbaz Ahmed emerged as a troublemaker in IPL: Won RCB by scoring 45 runs, fans and family said - son won everyone's heart
IPL में सकंटमोचक बनकर उभरे शाहबाज अहमद
रेवाड़ी : IPL-2022 के 13वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ हुए मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की जबरदस्त बैटिंग की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) ने जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेली ताबड़तोड़ 45 रन की पारी को देख उनके फैंस और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। हालांकि IPL के इस सीजन में अपने तीसरे मैच में भी शाहबाज गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन 2 मैच में बैटिंग की बदौलत जरूर चर्चा में हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर रॉयल चैलेंजर्स को 169 रन का टारगेट दिया था। इसके बाद बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने मात्र 62 रन पर ही 4 विकेट गवां दिए। मुश्किल वक्त में दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के कंधों पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी आई और दोनों ने इसे बखूबी 32 बॉल में 62 रन की पारी खेलकर निभाया। शाहबाज ने 26 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 45 रन की पारी खेली। RCB की टीम की तरफ से इस मैच में शाहबाज अहमद ने ही सर्वाधिक रन बनाए।


बता दें कि ऑलराउंडर शाहबाज अहमद मूल रूप से हरियाणा के जिला नूंह के छोटे से गांव शिकरावा के रहने वाले हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। इस सीजन के लगातार तीसरे मैच में मंगलवार को वह बैटिंग करने उतरे थे। उनके मैच को देखने के लिए उनके पैतृक घर में भी गांव और परिवार के लोग टीवी के सामने नजर गड़ाए बैठे रहे। शाहबाज अहमद की बैटिंग के बाद फैंस और परिवार के लोगों ने कहा कि आज उनके बेटे ने दिल जीत लिया।

*IPL के तीनों सीजन में RCB की टीम का हिस्सा*

पहली बार IPL-2020 में RCB ने उन्हें 20 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा था। उसके बाद लगातार दूसरे IPL-2021 में भी उन्हें फिर से RCB ने 20 लाख रुपए में खरीदा। हालांकि पिछले सीजन में शाहबाज को सिर्फ 2 ही मैच खेलने मौका मिला था। ऑलराउंडर शाहबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

इस सीजन के IPL से पहले शाहबाज अहमद के खेल में बेहतरीन सुधार दिखा, जिसके चलते इस बार उनकी बोली भी काफी महंगी रही। उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ 40 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा है। शाहबाज के दोस्तों ने कहा कि मुश्किल वक्त में शाहबाज ने हर बार अपनी टीम को उभारा है। इस मैच में भी वह न केवल निखरकर आए, बल्कि टीम को जिताया भी।
Shahbaz Ahmed emerged as a troublemaker in IPL: Won RCB by scoring 45 runs, fans and family said - son won everyone's heart
*अपने माता-पिता के साथ शाहबाज अहमद।*

*पिता के हाथ में बैट देख लगा क्रिकेट का चस्का*

शाहबाज अहमद के पिता अहमद जान SDM नंहू के रीडर हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है, जो डॉक्टर है। शाहबाज के परिवार में उनके पिता की ही क्रिकेट में रूचि थी। पिता के हाथ में बैट देख छोटी उम्र में ही उन्हें इसका चस्का लग गया था। हालांकि शुरुआत में शाहबाज ने हरियाणा की तरफ से रणजी खेलने के लिए भरसक कोशिश की। गुरुग्राम जिले की टीम में खेलते हुए कई बार रणजी के लिए ट्रॉयल देने के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन भी किया, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
बाद में वह अपने दोस्त प्रमोद चंदीला और अरूण चपराना के कहने से बंगाल क्रिकेट क्लब में खेलने चले गए और फिर उन्हें क्रिकेट में हर कदम पर न केवल प्रदर्शन सुधारने का मौका मिला, बल्कि बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपनी टीम को जिताने के लिए सैंच्यूरी तक लगाई। हालांकि शाहबाज ने अभी कोई इंटरनेशल मैच नहीं खोला है, परंतु वह इंडिया-A की टीम में खेल चुके हैं। शाहबाज के पिता नौकरी के लिए पलवल जिले के हथीन कस्बा में परिवार के साथ रहते हैं, जबकि उनके परिवार के काफी सदस्य आज भी गांव शिकरावा में रहते हैं। शाहबाज के दादा इशाक टीचर रह चुके हैं। उनके चाचा फारूख आज भी टीचर हैं।
April 07, 2022

देवीलाल की पुण्यतिथि पर एक जगह आया चौटाला परिवार, साथ बैठे रहे अभय और अजय

देवीलाल की पुण्यतिथि पर एक जगह आया चौटाला परिवार, साथ बैठे रहे अभय और अजय

Chautala family came to a place on Devilal's death anniversary, Abhay and Ajay sat together
देवीलाल की पुण्यतिथि पर एक जगह आया चौटाला परिवार, साथ बैठे रहे अभय और अजय
नई दिल्ली :  जननायक चौधरी देवी लाल की 21वीं पुण्यतिथि बुधवार को हरियाणा समेत पूरे देश में बेहद श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित स्व ताऊ देवी लाल की समाधि संघर्ष स्थल पर आयोजित किया गया। परंतु देवीलाल के परिवार में यहां पर भी फूट दिखाई दी। सबसे पहले ओमपक्राश चौटाला के बेटे और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां पहुंचे और देवी लाल को नमन किया। इसके बाद ये समाधि स्थल के सामने पंडाल में कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठ गए। इनके बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अभय चौटाला, अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी भी पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित कर देवी लाल को श्रद्धांजलि दी। ओमप्रकाश और अभय चौटाला वहीं पर ही एक तरफ कुर्सी पर बैठ गए। इस मौके पर अभय चौटाला और अजय चौटाला का परिवार साथ-साथ बैठा रहा परंतु दोनों में काेई बातचीत नहीं हुई। यहां तक कि बाप - बेटे ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला में भी कोई बात नहीं हुई। ओमप्रकाश चौटाला ने क्या कहा इस मौके पर इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि चौधरी देवी लाल ने सदैव किसान, मजदूर और कमेरों के हकों के लिए आवाज बुलंद की और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने छत्तीस बिरादरी के लोगों के उत्थान वाली नीतियों को अमलीजामा पहनाते हुए प्रदेश के सभी शोषित वर्गों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप लाभ पहुंचाया। देवी लाल ने देश में बुजुर्गों के लिए 100 रूपए मासिक पेंशन, कर्ज में डूबे किसानों के कर्जे माफ, हरिजन चौपालों का निर्माण तथा अनुसूचित जाति के लिए जच्चा-बच्चा भत्ता जैसी लोक भलाई योजनाओं को लागू किया जो आज भी लागू हैं। 

*क्या बोले अजय चौटाला व दुष्यंत* 

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चौटाला ने चौ. देवीलाल को नमन करते हुए कहा कि उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यहां देशभर से लोग एकत्रित होते हैं। उन्होंने कहा कि आज उनके दिखाए रास्ते पर सरकारें काम कर रही है। अजय चौटाला ने कहा कि ताउम्र उन्होंने किसान-कमेरे वर्ग के हित में काम किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों के परिणाम आज हम सबके सामने है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चौधरी देवीलाल को एक संस्था बताते हुए कहा कि उनका त्याग, तपस्या व संघर्ष का जीवन सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने जनता दरबारों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक परिवर्तन किया और प्रशासन को नागरिकों विशेषकर गांवों तक लेकर गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का आज पूरे देश में अनुसरण किया जा रहा है।
April 07, 2022

सीनियर अफसर करें फसल खरीद की निगरानी : कुमारी सैलजा

सीनियर अफसर करें फसल खरीद की निगरानी : कुमारी सैलजा

Senior officers should supervise crop procurement: Kumari Selja
सीनियर अफसर करें फसल खरीद की निगरानी : कुमारी सैलजा

- पांच दिन बाद भी फसल खरीद सुचारू न होने से किसान हो रहे परेशान

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि रबी की फसल बिकने के लिए मंडी में आ रही है। प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से खरीद की घोषणा भी की, लेकिन पांच दिन बीतने पर भी खरीद सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पा रही है। किसानों को परेशानी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार को जिलावार सीनियर आईएएस अफसरों की तैनाती करनी चाहिए, ताकि उनकी निगरानी में खरीद प्रक्रिया समुचित रूप से चल सके।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि रबी की फसल पिछले सालों की तरह ही मंडियों में बिकने के लिए पहुंच रही है। प्रदेश सरकार ने भी हर साल की तरह पहली अप्रैल से ही खरीद करने का ऐलान किया। इसके बावजूद मंडियों में खरीद से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। यही वजह है कि हर रोज किसान किसी न किसी मंडी पर ताला लगाने को मजबूर हो रहे हैं। 
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी मंंडी में साफ-सफाई का अभाव है, तो किसी मंडी में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। किसी मंडी में बारदाना नहीं पहुंच रहा है तो किसी मंडी में गेट पास को लेकर दिक्कत आ रही हैं। इस तरह की शिकायतें पिछले पांच दिन से यमुननागर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला व कैथल जिले से सबसे अधिक मिल रही हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए समय पूर्व जरूरी कदम नहीं उठाए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में किसी भी फसल सीजन में किन-किन फसलों की कितनी बुआई हुई है, इसका तीन तरीके से रिकॉर्ड तैयार होता है। किसानों के लिए पोर्टल पर जानकारी देनी हुई है, जबकि कृषि विभाग व पटवारी अपने-अपने स्तर पर रिपोर्ट तैयार करते हैं। ऐसे में त्रि-स्तरीय रिकॉर्ड होने के बावजूद मंडियों में फसल के संभावित पहुंचने का आंकड़ा होने के बाद भी खरीद की तैयारी न करना प्रदेश सरकार का फैल्योर ही है। 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के विरोध की वजह से प्रदेश सरकार लगातार किसानों के साथ बदले की भावना से काम कर रही है। कभी खाद, कभी बीज, कभी खराब फसल के मुआवजे, कभी फसल खरीद को लेकर परेशान करने का रास्ता खोजती रहती है।
April 07, 2022

पेट्रोल-डीजल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही सरकार-- हुड‍्डा

पेट्रोल-डीजल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही सरकार-- हुड‍्डा

With the rate of petrol and diesel, the government is reading the table of 35 and 80 - Hooda
पेट्रोल-डीजल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही सरकार-- हुड‍्डा
चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते रेट, बिजली की महंगी दरों, खाद के रेट में बढ़ोतरी, रिकॉर्ड बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। हुड्डा चंडीगढ़ आवास पर पत्रकारों सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सबसे पहले चंडीगढ़ को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि पंजाब-हरियाणा के बीच राजधानी, हिंदी भाषी क्षेत्र और एसवाईएल के पानी को लेकर विवाद है। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, बाकी मुद्दे उसके बाद आते हैं इसलिए कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए और विधानसभा के विशेष सत्र में हरियाणा का पक्ष मजबूती से रखा। भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के सामने खड़ी अन्य चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के रेट में कभी 35 पैसे तो कभी 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की जा रही है। ऐसा लग रहा है मानो सरकार तेल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार के दौरान पड़ोसी राज्यों से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलता था। बॉर्डर पर स्थित हर पेट्रोल पंप पर सबसे सस्ते तेल के बोर्ड लगे होते थे। लेकिन, अब इसके उलट वैट की दरें ज्यादा होने की वजह से हरियाणा में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले महंगा तेल मिलता है, इसलिए हरियाणा के लोगों को पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ज्यादा महंगा तेल खरीदना पड़ता है। इतना ही नहीं, सरकार ने डीएपी खाद के रेट को 1200 से बढ़ाकर 1350 रुपये कर दिया है। इसके अलावा बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता पर एक और चोट मारने का काम किया है।
सरकार प्रदेश में स्थित पावर प्लांट के उत्पादन को कम कर रही है और बाहर से महंगी बिजली खरीद कर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। इसलिए भवष्यि में कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को महँगी बिजली से राहत देने के लिए गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली और मध्यम वर्ग को किफायती रेट पर बिजली मुहैया करवाई जाएगी।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गठबंधन सरकार के रवैये की वजह से प्रदेश में भ्रष्टाचार बेकाबू हो चुका है। खनन, शराब, रजिस्ट्री और भर्ती जैसे अनगिनत घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन, सरकार सीबीआई जांच से भाग रही है। अगर सरकार पाक-साफ है तो वह उच्च स्तरीय जांच का सामना क्यों नहीं कर रही? आखिर सरकार किसे बचाना चाहती है? हुड्डा ने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब, व्यापारी और कर्मचारी समेत हर वर्ग सरकार से नाराज है। रक्ति पदों को भरने के बजाय सरकार लगातार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम कर रही है। कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वाले 2200 स्वास्थ्य कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। प्रोत्साहन और दोगुनी सैलरी देने की बजाय सरकार ने इन कच्चे कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है।