Breaking

Monday, May 2, 2022

May 02, 2022

DC डॉ. प्रियंका सोनी ने ई-रिक्शा में बैठकर किया सफर

DC डॉ. प्रियंका सोनी ने ई-रिक्शा में बैठकर किया सफर

DC Dr. Priyanka Soni traveled in an e-rickshaw

हिसार :-उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्टेट कैश अवार्ड के तहत सराहनीय कार्य करने वाले तीन महिला स्वयं सहायता समूह को कैश अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। उन्होंने पांच स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वाहनों की चाबी भेंट की, ताकि वे अपनी आजीविका का सुचारू रूप से निर्वहन कर सके।
सोमवार को पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, इसलिए वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आजीविका में बढ़ोतरी करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं। मिशन द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के तीन सरहानीय कार्य करने वाले बाला जी महिला स्वयं सहायता समूह राखी गढ़ी को प्रथम पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये, जय भारत महिला स्वयं सहायता समूह मिर्जापुर को द्वितीय पुरस्कार के तहत 50 हजार रुपये तथा रोशनी महिला स्वयं सहायता समूह टोकस पातन को तृतीय पुरस्कार के तहत 25 हजार रुपये की राशि का चैक भेंट किया।
उपायुक्त ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की पांच महिलाओं को वाहनों की चाबी भेंट की, जिनमें गांव उमरा की राजवंती तथा गांव लांधडी की सुमन देवी को इक्को टैक्सी, गांव सिंघवा खास की नीलम को बोलेरो मैक्स ट्रेक्स, गांव ढाणी सीसवाल की सरस्वती देवी को ई-रिक्शा तथा गांव कागसर की उषा को बजाज ऑटो दी गई। इस योजना के तहत तीन लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज पर उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को वाहन की चाबी भेंट की गई हैं, वे अपना वाहन स्वयं चलाए, ताकि अन्य महिलाओं को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने पांचों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया। उपायुक्त ने सरस्वती देवी को भेंट की गई ई-रिक्शा में बैठकर जायजा लिया कि वे ई-रिक्शा को चलाना जानती है या नहीं।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रीत पाल, मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र श्योराण, पीएनबी आरसेटी के निदेशक कुलबीर श्योकंद, डीएफएम धर्मपाल सिंह, बीपीएम अन्नु, संजय कुमार, अनुदेशिका चंचल, रेनू, नेहा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
May 02, 2022

सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार संधू ,जींद बास्केटबॉल एसोसिएशन के उप प्रधान होंगे , तीसरी बार हरियाणा मास्टर गेम बास्केटबॉल टीम के कप्तान

सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार संधू ,जींद बास्केटबॉल एसोसिएशन के उप प्रधान होंगे , तीसरी बार हरियाणा मास्टर गेम बास्केटबॉल टीम के कप्तान

जींद : 18 मई से 22 मई 2022 तक त्रिवेंद्रम केरल में होने वाले चौथे मास्टर गेम नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सिरसा पुलिस नशा मुक्ति टीम के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार सन्धु तीसरी बार हरियाणा बास्केटबॉल टीम के कप्तान होंगे। हरियाणा मास्टर गेम 40 साल की उम्र से बड़े खिलाड़ियों की टीम के  हरियाणा पुलिस सिरसा के सब इंस्पेक्टर नरेश सन्धु के नेतृत्व में  दो बार 2019 देहरादून उत्तराखंड में व 2020 बड़ोदरा गुजरात में हुई मास्टर गेम  नेशनल बास्केटबॉल में गोल्ड जीते।
अब तीसरी बार मास्टर गेम बास्केटबॉल एसोसिएशन हरियाणा ने नेतृत्व पर विश्वास करते हुवे तीसरी बार हरियाणा टीम का कप्तान बनाया है।हरियाणा टीम का कोचिंग कैम्प 7 मई से 14 मई 2022 तक जींद में लगेगा। टीम कप्तान नरेश सन्धु ने विश्वास है टीम बहुत अच्छी है अबकी बार केरल के तिरुअनंतपुरम से तीसरी बार गोल्ड मैडल जीतकर लाएँगे हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।
May 02, 2022

भगवान परशुराम के आदर्शो में गरीब-कमेरे के हित समाहित - डिप्टी सीएम

भगवान परशुराम के आदर्शो में गरीब-कमेरे के हित समाहित - डिप्टी सीएम

*- मंडी में आई कुल गेहूं में से 95 प्रतिशत गेहूं गोदामों में शिफ्ट - दुष्यंत चौटाला*
*- अब तक गेहूं की कुल खरीदारी में से किसानों का 93 प्रतिशत भुगतान हुआ - उपमुख्यमंत्री*

 
जींद/चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो में कमेरे एवं गरीब वर्ग के लोगों के हित समाहित थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में निरंतर समायोजित करना चाहिए और इसी से व्यक्ति सामाजिक, राजनैतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में तरक्की के नित नए कदम आगे बढ़ा सकता है। उपमुख्यमंत्री भगवान परशुराम की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को पिल्लूखेड़ा की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 
डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार भगवान परशुराम के दिखाए रास्ते कमेरा हित एवं गरीब कल्याण की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीदे आजम भगत सिंह तथा चौधरी देवीलाल सरीखे महापुरुषों का जन कल्याण में योगदान हमेशा याद किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्व. चौधरी देवीलाल ने सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के हित में अनेक दूरगामी योजनाएं बनाई जिनके सुखद परिणाम वर्तमान में भी महसूस किए जा रहा है। इनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, काम के बदले अनाज, जच्चा बच्चा योजना जैसी क्रान्तिकारी योजनाओं का समाज के आम तबके को सीधा फायदा मिल रहा है। 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कि वर्तमान सरकार में बेरोजगार नौजवानों को हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में 75 प्रतिशत रोजगार दिलवाने पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कौशल विकास के मामले में परिवार की आय के अनुसार पात्र व्यक्ति को लगातार लाभ प्रदान किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा किसान कल्याण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसी के मद्देनजर पिछले दो साल से किसान की फसल की खरीददारी और निर्धारित समय में किसान के खाते में सीधा भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रबी सीजन में अब तक हरियाणा की मंडियों में आई गेहूं का 95 प्रतिशत गोदामों में भिजवाया जा चुका है और कुल खरीदारी की 93 प्रतिशत रकम अदायगी किसानों को की जा चुकी है जो कि अपने आप में सराहनीय कार्य है। 
उपमुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम सेवा समिति को धर्मशाला के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के लिए 31 लाख रुपये स्वैच्छिक कोष से अनुदान की घोषणा की। समिति द्वारा किए गए अन्य अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिल्लूखेड़ा  की तीनों पंचायतें ग्राम सभा का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार को जमीन देने की स्वीकृति करने पर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बना दिया जाएगा। इसी तरह ग्राम सभा के प्रस्ताव पर पिल्लूखेड़ा को नगर पालिका का दर्जा भी दे दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने पिल्लूखेड़ा खंड के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों में अधूरे विकास कार्यों को भी पूरे करवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ,जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, परशुराम सेवा समिति के संरक्षक राजबीर शर्मा, समिति के अध्यक्ष डॉ कश्मीरी लाल शर्मा ने भी संबोधित किया और हजारों की संख्या में हलका के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
May 02, 2022

अब CSC सेंटर भी चला सकते हैं राशन डिपो संचालक, जानिए डिटेल

अब CSC सेंटर भी चला सकते हैं राशन डिपो संचालक, जानिए डिटेल

रेवाड़ी : रेवाड़ी के डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करने वालों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर जनसेवा के रूप में कार्य करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। विभागीय योजना से अवगत कराते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ अशोक कुमार रावत ने राशन डिपो धारकों को बताया कि वो राशन वितरण के कार्य के साथ-साथ अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए सीएससी केंद्र का कार्य भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएससी केंद्र का कार्य करने के लिए डिपो धारक के पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप, इन्टरनेट कनेक्शन, वेब कैम, फिंगर प्रिंट यंत्र व प्रिंटर इत्यादि की सुविधा होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि डिपो धारक सीएससी केंद्र के माध्यम से लाभार्थियों को सभी सरकारी व 400 से अधिक वाणिज्यिक सेवाएं सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल से प्रदान करके अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं और आमजन को लाभांवित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए डिपो धारको को सीएससी एसपीवी के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।  कमीशन आधार पर जनसेवाएं होंगी प्रदत्त डीएफएससी ने बताया कि डिपो धारकों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के आधार पर मिलने वाले कमीशन में ई-श्रम एक हजार व्यक्ति सालाना आय 1.80 लाख तथा मासिक आय 15 हजार रूपए प्रति माह, नेशनल पेंशन सिस्टम एक हजार व्यक्ति सालाना आय 1.20 लाख तथा मासिक आय 10 हजार रुपए प्रति माह, भारत बिल पेमेंट्स एक हजार व्यक्ति सालाना आय 84 हजार तथा मासिक आय 7 हजार रूपए प्रति माह, तृतीय पार्टी वाहन इंश्योरेंस एक हजार साधन सालाना आय 37 हजार तथा मासिक आय 3083 हजार रूपए प्रति माह, डीजी पे एक हजार लेनदेन सालाना आय 1.20 लाख तथा मासिक आय 10 हजार रूपए प्रति माह, फास्ट टैग 1000 साधन सालाना आय एक लाख तथा मासिक आय 8333 हजार रूपए प्रति माह, आईआरसीटीसी एक हजार व्यक्ति 20 हजार रुपए सालाना 1667 रूपए प्रति माह इनकम में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम केवल वर्तमान में कार्यरत डिपोधारकों के लिए ही है।
May 02, 2022

AAP पर भाजपा-कांग्रेस का कटाक्ष:अनिल विज बोले- 'आप' का खालिस्तान के लिए सॉफ्ट कॉर्नर, केंद्रीय एजेंसी रखे नजर

AAP पर भाजपा-कांग्रेस का कटाक्ष:अनिल विज बोले- 'आप' का खालिस्तान के लिए सॉफ्ट कॉर्नर, केंद्रीय एजेंसी रखे नजर

चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला में खालिस्तान रोष मार्च के दौरान शिव सेना और निहंगों के बीच हुए झगड़े के बाद हरियाणा कांग्रेस और भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरा है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि आम आदमी पार्टी का खालिस्तान के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है। पंजाब एक बॉर्डर राज्य है और बॉर्डर राज्य में ऐसी पार्टी का सत्ता में होना देशहित में नहीं है। केंद्रीय एजेंसी आम आदमी पार्टी पर नजर रखें।

वहीं कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव ने आप पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में जिस तरीके से भाईचारा खराब हो रहा है, यह दर्शाता है कि वहां पर दोबारा से सांप्रदायिक ताकतें देश में हिंसा फैलाने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। खालिस्तानी समर्थक और भाजपा के बीच दंगों को विफल करने में मुख्यमंत्री भगवंत मान फेल हुए हैं।
*अजय सिंह यादव द्वारा किया गया ट्वीट*

दो धड़ों में हुआ था टकराव

पटियाला में खालिस्तानी विरोधी मार्च के दौरान हिंसा में शिव सेना और कट्टरपंथी सिख टकरा गए थे। इस दौरान काली माता मंदिर परिसर में कट्‌टरपंथी सिखों ने तोड़फोड़ की। पटियाला पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसे पूरे प्रकरण को साजिश बताया और अब दोनों गुटों के उपद्रवियों की गिरफ्तारी में धर पकड़ कर रही है।
May 02, 2022

हरियाणा के 300 प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को देंगे दाखिला:पोर्टल पर 300 स्कूलों ने किया आवेदन; 23875 सीटें रखी रिजर्व

हरियाणा के 300 प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को देंगे दाखिला:पोर्टल पर 300 स्कूलों ने किया आवेदन; 23875 सीटें रखी रिजर्व

चंडीगढ़ : प्रदेश में 134ए के बदले इंपैनल्ड प्राइवेट स्कूलों में करीब-करीब 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चे दाखिला ले पाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर गरीब बच्चों को दाखिला देने में राज्य के 300 स्कूलों ने रूचि दिखाई है। इन स्कूलों ने बच्चों के लिए 23,875 सीटें भी रिजर्व कर दी हैं।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आरटीई पूरी तरह से लागू कर दिया है। अब नियम 134ए खत्म हो गया है। आरटीई के तहत सरकार प्राइवेट स्कूलों में गरीब व वंचित वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को नर्सरी या पहली कक्षा में दाखिला दिलाएगी। इसके लिए सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को ऐसे बच्चों को दाखिला देने के लिए अनिवार्य भी किया है। मगर सरकार ने नियम 134ए खत्म होने के बाद दूसरी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को दाखिला देने के लिए नई योजना शुरू की। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों को इंपैनल्ड करने के लिए 23 अप्रैल रात से पोर्टल खोला गया। जिस पर प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे। इस अवधि के दौरान राज्य के 300 प्राइवेट स्कूलों ने खुद को पोर्टल पर इंपैनल्ड होने के लिए आवेदन किया है। साथ ही अपने-अपने स्कूलों में रिजर्व सीटों की संख्या भी बता दी है।
जिला- स्कूल- कुल सीट- रिजर्व सीट

अंबाला- 09- 2488- 692

भिवानी -14- 4559 -1553

चरखी दादरी- 03-1013- 209

फरीदाबाद- 10- 3659- 707

फतेहाबाद- 13- 5510- 1691

गुरुग्राम- 05 -1107- 386

हिसार- 17- 6035- 1287

झज्जर- 27- 11168-1809

जींद- 13 -5352- 1078

कैथल-19- 6869- 1572

करनाल- 17-5653 -1539

कुरुक्षेत्र- 26- 8342 -1839

महेंद्रगढ़- 15- 4825- 1011

नूह- 07- 2869-865

पलवल- 11- 2535- 617

पानीपत- 28- 8962- 2955

रेवाड़ी -06 -1656- 466

रोहतक -05 -1373- 312

सिरसा- 05 -1696- 536

सोनीपत -20- 4558 -1079

यमुनानगर- 30- 9148- 1672

कुल- 300- 99,377- 23,875
May 02, 2022

CM मनोहर लाल का कांग्रेस पर कटाक्ष:बोले- मैं रुपया भेजूंगा और नीचे उतना ही पहुंचेगा; कांग्रेस में पहुंचते थे 15 पैसे

CM मनोहर लाल का कांग्रेस पर कटाक्ष:बोले- मैं रुपया भेजूंगा और नीचे उतना ही पहुंचेगा; कांग्रेस में पहुंचते थे 15 पैसे

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जमाना गया। जब उनके प्रधानमंत्री एक रुपया भेजते थे और नीचे 15 पैसे ही पहुंचते थे। मैं 1 रुपया भेजूंगा और नीचे तक 1 रुपया ही पहुंचेगा, कहीं कट नहीं लगने दूंगा। मुख्यमंत्री के इस बयान पर आम आदमी पार्टी और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेरा है।

आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि ठीक कहा मुख्यमंत्री जी। कांग्रेस का जमाना गया। उनका भी जाएगा, जिन्होंने 30 से ज्यादा भर्तियों में फर्जीवाड़ा, रजिस्ट्री,शराब, धान समेत 17 घोटाले, विभागों में 40 प्रतिशत ‘ईमानदार-टैक्स’ वसूली का खेल चलाया हुआ है। 2024 में हम आ रहे हैं एक नई व्यवस्था के साथ।
यूजर्स ने किया तंज

सीएम के ट्वीट पर यूजर्स ने भी तंज किए हैं। फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ रुपए की पेमेंट हो गई बिना काम किए। विजिलेंस ने भी माना है। एक विधायक आज भी 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में नंगे पांव चल रहा है। वरुण श्योकंद ने कहा कि अब तो एक पैसा भी नहीं पहुंचता। फरीदाबाद के 400 करोड़ रुपए के घोटाले को भूल गए क्या आप।
सरकार ने 29 अप्रैल को की कारवाई

बता दे कि 29 अप्रैल को पंचायत विभाग हरियाणा ने सौर ऊर्जा हाई मस्ट लाइट लगाने के घोटाले में सिरसा के 4 बीडीपीओ और हिसार के जेई दिनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा विभाग सिरसा के एपीओ सुभाष कुमार के खिलाफ कारवाई की अनुशंसा की गई है। इनके खिलाफ सौर ऊर्जा लाइट में अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थीं, इसके बाद पंचायत विभाग ने इन्हें सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ पंचायती राज विभाग की गुणवत्ता व चौकसी सेल ने जांच की थी।
May 02, 2022

घोटाले पर AAP और JJP आमने-सामने:'आप' का तंज- कितना हिस्सा ऊपर नहीं पहुंचाया; बबली बोले- कारवाई पर कष्ट क्यों हुआ

घोटाले पर AAP और JJP आमने-सामने:'आप' का तंज- कितना हिस्सा ऊपर नहीं पहुंचाया; बबली बोले- कारवाई पर कष्ट क्यों हुआ

चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश में सिरसा जिले के पंचायत विभाग के 4 बीडीपीओ, जेई को सौर ऊर्जा लाइट घोटाले में सस्पेंड करके एफआईआर दर्ज की गई है। इस घोटाले पर आम आदमी पार्टी और जजपा में एक दूसरे को घेरा है। इससे पहले मंत्री देवेंद्र बबली और आप नेता सुशील गुप्ता ने पंचायत चुनाव को लेकर एक दूसरे पर तंज कसे थे।

हरियाणा आप प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को कहा कि 4 बीडीपीओ और 1 जेई को सस्पेंड किया गया है। मंत्री जी, जनता को कारण तो बता दो कि इन्होंने कितने करोड़ के पंचायती फंड का गबन किया था और कितना हिस्सा ऊपर नहीं पहुंचाया था।
इसका जवाब देते हुए बबली ने कहा कि जी ऐसा आम आदमी पार्टी में चलता है, जहां जीरो टॉलरेंस के नाम से जनता का पैसा ऊपर वालों को चमकाने वाले विज्ञापनों में उड़ाया जाता है। आप तो यूं बताओ कि हमारे मंत्रालय द्वारा अनियमितताओं को रोकने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर करने पर आप को कष्ट क्यों हुआ।

दुष्यंत चौटाला के पास था पहले महकमा

आप प्रभारी ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि आपसे पहले यह महकमा पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला के पास था। आप खुलकर बता क्यों नहीं देते किसकी सरपरस्ती में बीडीपीओ ने कितने करोड़ के कांड किए हैं या आशीर्वाद में मिली कुर्सी छिन जाने का डर है।

देवेंद्र बबली ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सुशील जी मुझे जानते हैं, उन्हें पता है यह महकमा मुझे मेरी योग्यता के कारण मिला, ताकि मैं इसकी सफाई कर सकूं। रही बात आशीर्वाद की, उसके बारे में आप ज्यादा जानते हैं, क्योंकि आप में यही चलता है, मुखिया की चाटुकारिता और आशीर्वाद, जिसकी आशा में आप आजकल इतना सक्रिय हो।
आप सांसद सुशील गुप्ता

*यह है मामला*

सिरसा जिले के 7 खंडों में हाई मस्ट सोलर लाइन लगाने में गड़बड़ी हुई। सिरसा, बडागुढां,डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद, तथा चोपटा, ओढां में कार्य कर रही दो फर्मों को प्रशासनिक व वित्तीय मंजूरी से पहले ही अलॉट कर दिया गया।

इसके बाद बीडीपीओ ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्वीकृति के लिए पत्र लिखा। एक हाई मस्ट लाइट की कीमत 98 हजार रुपए थी। करीब 7 खंड़ों में प5 करोड़ रुपए से ज्यादा की लाइट लगाई गई। चोपटा में 40 लाख, रानियां में सवा करोड़, ऐलनाबाद में 80 लाख, सिरसा में एक करोड़ रुपए की लाइट लगी हैं। सरकार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सिरसा ब्लॉक के बीडीपीओ रवि कुमार, नाथूसरी चोपटा के विवेक कुमार, रानियां के अनिल कुमार और ओढां के ओमप्रकाश को 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया। जेई दिनेश कुमार को भी सस्पेंड किया गया। इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा विभाग सिरसा के एपीओ सुभाष कुमार के खिलाफ कारवाई की अनुशंसा की गई है।
May 02, 2022

मोर्निंग वॉक पर निकला व्यक्ति रानी तालाब में गिरा, डूबने से मौत

मोर्निंग वॉक पर निकला व्यक्ति रानी तालाब में गिरा, डूबने से मौत

जींद : रानी तालाब पर सोमवार सुबह मोर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। रानी तालाब में पर सुबह मोर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने एक व्यक्ति को तालाब में गिरे देखा। लोगों ने व्यक्ति को निकालने की कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते पानी में उतरने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया। लोगों की इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके कर स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला और व्यक्ति को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंद्रा बाजार निवासी विजय (62) के रूप में हुई। मृतक विजय के बेटे अमित ने बताया कि उसका पिता काफी समय से बिमार चल रहे थे। सोमवार सुबह मोर्निंग वॉक के लिए रानी तालाब पर आए थे। तभी उन्हें चक्कर आ गया और वो तालाब में जा गिरे, जिससे उसके पिता की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
May 02, 2022

AAP में शामिल होने की अफवाहों पर भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने लगाया विराम, आम आदमी पार्टी के खिलाफ कह दी बड़ी बात

AAP में शामिल होने की अफवाहों पर भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने लगाया विराम, आम आदमी पार्टी के खिलाफ कह दी बड़ी बात

हिसार : आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अफवाहों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने विराम लगा दिया है। बीरेंद्र सिंह ने आप पार्टी के खिलाफ ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय जो नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं उन्हें किसी अन्य पार्टी से टिकट मिलती दिखाई नहीं दे रही। ऐसे नेता ही विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की इच्छा के साथ आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हिसार के निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के बारे में कहा कि विपक्ष के नाते राजनीति में कांग्रेस का महत्वपूर्ण रोल है। प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा के साथ उम्मीद है कि कांग्रेस का जो नया संगठन बनेगा वह मजबूत होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी होने की वजह से उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बता दें कि पिछले काफी दिनों से अफवाह फैल रही थी कि बीरेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल में हो सकते हैं। अब आप के खिलाफ ये बयान देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनकी अभी ऐसी काेई इच्छा नहीं है।
आप नेता सुशील गुप्ता के युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी दर घटाने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे। फिलहाल 10-15 साल के बाद ही जनसंख्या पर अंकुश लग पाएगा। इसलिए उसी हिसाब से योजनाएं बनानी होंगी। प्रदेश में युवाओं को उच्चस्तर की शिक्षा मिले तो वह भी बड़े पदों पर जा सकते हैं। हरियाणा इस समय देशभर में कई मामलों में आगे है। केंद्र में करीब 7 फीसदी मंत्री हरियाणा से ही आते हैं। सुशील गुप्ता ने दिया था आप में आने का ऑफर राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर 25 मार्च को राजीव गांधी महाविद्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्म दिन पर जन सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बीरेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था। उन्होंने कहा था कि 75 की उम्र में बीरेंद्र सिंह के चेहरे पर गजब की मुस्कान है लेकिन किस्मत खराब है। पहले दिल्ली को बदला, अब पंजाब में बदलाव हुआ है, जिससे परिवर्तन की आग हरियाणा में भी लगी हुई है। हरियाणा की जनता इस बार परिवर्तन देख रही है। पार्टी में शामिल होते ही जो सपने बीरेंद्र सिंह ने देखें है वे सपने पूरे हो जाएंगे। मन बीरेंद्र सिंह को बनाना कब बनाना है कहां बनाना है यह बीरेंद्र सिंह पर ही निर्भर है।

Sunday, May 1, 2022

May 01, 2022

समाज कल्याण विभाग ने दिया झटका, Family ID में 2 लाख से अधिक आय होने पर विधवा और बुजुर्गों की रोकी पेंशन

समाज कल्याण विभाग ने दिया झटका, Family ID में 2 लाख से अधिक आय होने पर विधवा और बुजुर्गों की रोकी पेंशन 

फतेहाबाद :  समाज कल्याण विभाग (Department Of Social Welfare) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और विधवा महिलाओं सहित कई प्रकार के पात्र लोगों को मासिक पेंशन (monthly pension) दी जाती है, जिसे कुछ महीने पहले ही विभाग ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोड़ा है। पेंशन के पात्रों को परिवार पहचान से जोड़ने पर जिले में विधवा व बेसहारा पेंशन ले रही 919 महिलाओं की पेंशन पिछले कई महीने से रोक ली गई है क्योंकि उनके परिवार पहचान पत्र में पति शो हो रहा है। अब विभाग के अधिकारी इन महिलाओं के घर जाकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि वास्तव में ये महिलाएं विधवा या बेसहारा हैं या इन्होंने फर्जी तरीके से पेंशन बनाई हुई है। यहां बता दें कि जिन 919 महिलाओं की पेंशन रोकी गई है उनमें से 848 विधवा तथा 71 महिलाएं बेसहारा होने की पेंशन ले रही थी। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में 2 लाख से अधिक आय होने पर 60 साल से अधिक उम्र के 5436 पात्रों की पेंशन भी रुकी हुई है। 
 *इनकम अपडेट करवाने पर अपने आप शुरू हो जाएगी पेंशन*

यहां बता दें कि जिन पात्रों की पेंशन उनके परिवार पहचान पत्र में आय अधिक होने के कारण रुकी हुई है, उन्हें अपनी फैमिली आईडी में अपनी आय अपडेट करवानी होगी। फैमिली आईडी में आय 2 लाख से कम करवाने के बाद विभाग अपने आप उनकी पेंशन शुरू कर देगा। इसके अलावा जितने महीने से पेंशन रुकी हुई थी, वह भी एकसाथ जारी की जाएगी।
 *जानिए जिले में किसी प्रकार की पेंशन के कितने पात्र*

 लाभार्थी पेंशन प्रकार- कुल लाभार्थी बुढ़ापा पेंशन- 77176 दिव्यांग पेंशन- 10157 विधवा पेंशन- 34998 बेसहारा बच्चे- 8227 लाडली पेंशन- 1842 दिव्यांग बच्चे- 737 बोना पेंशन- 04  कुल पात्र - 133141 पेंशन के पीपीपी से जुड़ने से यह हो रहा फायदा बता दें कि सरकार द्वारा पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के बाद अब बुढ़ापा पेंशन के लिए पात्रों को 60 साल उम्र होने के बाद कहीं आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही कोई बुजुर्ग पेंशन लेने के लिए पात्र होगा अपने आप उसकी पेंशन शुरू हो जाएगी, जिससे बुजुर्गों को घर बैठे योजना का लाभ मिल पाएगा। गड़बड़ी कर पेंशन लेने वालों से रिकवरी करेगा विभाग यहां बता दें कि विभाग अब उन पात्रों की वेरिफिकेशन कर रहा है जिनकी पेंशन रुकी हुई है। इनमें से यदि किसी ने कागजों में गड़बड़ी कर योजना का लाभ लिया है तो विभाग उसे रिकवरी का नोटिस देकर लिए गए लाभ की रिकवरी करेगा। इतना नहीं, रिकवरी नहीं भरने वालों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। जारी है वेरिफिकेशन का काम : यादव पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़े जाने के बाद जिले में 919 विधवा व बेसहारा तथा 5436 अन्य पात्रों की पेंशन रोकी गई है। विधवा व बेसहारा महिलाओं की पीपीपी में पति शो हो रहा है। मुख्यालय के आदेशों पर इनकी घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कर रहे हैं। वेरिफिकेशन में सही पाए जाने वाले पात्रों की पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी। - इंद्रा यादव, समाज कल्याण अधिकारी, फतेहाबाद।
May 01, 2022

बिजली कमी की झूठी समस्या पैदा कर रही भाजपा सरकार : सुशील गुप्ता

बिजली कमी की झूठी समस्या पैदा कर रही भाजपा सरकार : सुशील गुप्ता

भिवानी :  दिल्ली के राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि बिजली की कमी के झूठी समस्या पैदा करके बीजेपी सरकार अंबानी व अदाणी के परिवारों को फायदा देना चाहती है। अब बिजली के दामों में बढ़ोतरी भी करने जा रहे है जिसकी वजह से जनता में बिजली की कमी की बातें दिखाई जा रही है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पानी की कमी हो तो उसके लिए दिल्ली दोषी,अब बिजली की कमी बनी तो दिल्ली के सिर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। पर अब जनता सब कुछ जानती है। वे भिवानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में भ्रष्टाचार व्याप्त हो रहा है। लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। लोग परेशान है। जनता दिल्ली मॉडल अरविंद केजरीवाल का मॉडल चाहने लगी है। जनता चाहती है कि जिस प्रकार से दिल्ली के स्कूल हॉस्पिटल अच्छे हुए है वैसे ही हरियाणा के भी होने चाहिए। चूंकि शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं तो हर किसी के लिए जरूरी है।
इस दौरान उन्होंने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला द्वारा दिये गए बयान पर भी पलटवार किया। जब उनसे पूछा गया कि मंत्री ने कल बिजली की व्यवस्था चौपट होने में दिल्ली प्रदेश पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वजह से ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक दम नहीं बनी है पहले भी थी और आज भी है। उन्होंने कहा जब भी बीजेपी सरकार के पास कुछ मुद्दा नहीं होता तो दिल्ली का बर्डन होने की बात कही जाती है। लेकिन ये लोग अडानी व अम्बानी के परिवारों को फायदा देने के लिए ऐसा करते है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आती है तो किसानों का जीवन सुगम बनाया जाएगा। महिलाओ को फ्री सफर दिया जाएगा। बेरोजगारी दूर की जाएगी साथ ही बिजली व पानी नि:शुल्क प्रदेश की जनता को दी जाएगी।
May 01, 2022

LIC एजेंट से मांगी 5 लाख चौथ:जींद का मामला, गेट पर पत्र चिपका कर दी जान से मारने की धमकी

LIC एजेंट से मांगी 5 लाख चौथ:जींद का मामला, गेट पर पत्र चिपका कर दी जान से मारने की धमकी

 जींद : जुलाना में वार्ड 13 में एलआईसी एजेंट से पांच लाख रुपए की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गेट के बाहर पत्र चिपका दिया, जिस पर लिखा था कि तीन दिन में पांच लाख रुपए नहीं दिए तो उसे और उसके बेटे को जान से मार देंगे। एजेंट ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
*गेट पर चिपकाया धमकी भरा पत्र*


वार्ड 13 निवासी काम सिंह ने बताया कि वह आरएमपी चिकित्सक के साथ-साथ एलआईसी एजेंट का भी कार्य करता है। वार्ड 13 में ही उसका निवास स्थान है और दुकान भी उसके आगे ही है। शनिवार को रात को वह दुकान को बंद करके गया था, लेकिन रविवार सुबह जैसे ही उसने अपनी दुकान को खोला तो गेट पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला।
*बेटे को गोली मारने की धमकी*

जिसमें लिखा गया है कि तीन दिन में घर खाली कर दो और पांच लाख रुपये दो। अगर नहीं दिए तो उसे और उसके बेटे सोनू को गोली मार दी जाएगी। काम सिंह ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई। काम सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। काम सिंह ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है।
May 01, 2022

ओवर ऐज होने से फौज में भर्ती न होने के कारण आत्महत्या करना बेहद दुखद: अभय चौटाला

ओवर ऐज होने से फौज में भर्ती न होने के कारण आत्महत्या करना बेहद दुखद: अभय चौटाला


प्रदेश के युवाओं से ऐसा आत्मघाती कदम न उठाने की अपील की

भाजपा और कांग्रेस पार्टियों की एक ही मानसिकता है कि देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार रहे और नौकरी मांगने के बजाय इनका झंडा उठा कर उनके नारे लगाते रहे

इनेलो की सरकार बनते ही पहली कलम से बेरोजगार योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
चंडीगढ : पिछले तीन साल से फौज में भर्ती न निकलने के कारण जिला भिवानी के गांव तालू के युवक पवन द्वारा ओवर ऐज होने पर आत्महत्या किए जाने पर गहरा दुख और संवेदना प्रकट करते हुए अभय ङ्क्षसह चौटाला ने प्रदेश के युवाओं से ऐसा आत्मघाती कदम न उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी के कारण युवाओं में हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है। कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियां युवाओं को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं जो कभी नहीं चाहती के युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिले। दोनो पार्टियों की एक ही मानसिकता है कि देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार रहे और नौकरी मांगने के बजाय इनका झंडा उठा कर उनके नारे लगाते रहे।
हमने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया था जिस कारण साजिश के तहत चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दस साल की कैद काटनी पड़ी थी। आज बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश के युवाओं के रोजगार के बारे में सोचने वाला कोई नहीं है। 2024 में इनेलो की सरकार बनते ही पहली कलम से बेरोजगार योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ताकि कोई भी युवा बेरोजगारी से त्रस्त हो कर आत्महत्या जैसा कदम न उठा सके।
भाजपा सरकार को बेरोजगारी का मुद्दा नजरअंदाज करना बहुत महंगा पड़ेगा। फौज में एक लाख 22 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। पहले फौज में हर साल 80 हजार से ज्यादा भर्तियां होती थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने मार्च 2020 से सेना की भर्ती बंद की हुई है जिसको तुरंत बहाल करने की जरूरत है।
May 01, 2022

आम आदमी पार्टी बढ़ाने लगी उत्तर हरियाणा में पैठ

आम आदमी पार्टी बढ़ाने लगी उत्तर हरियाणा में पैठ


अंबाला और यमुनानगर के बाद पंचकूला में भी आप में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी

 सुशील गुप्ता की अगुवाई में युवा नेत्री चित्रा सरवारा ने दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई
पंचकूला : पंजाब चुनाव के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते हुए ग्राफ का प्रभाव साफ नजर आने लगा है। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उत्तर हरियाणा की राजनीति पर बड़ा असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
आप हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता की अगुवाई में निर्मल सिंह का परिवार उत्तर हरियाणा में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने की मुहिम में जुट गया है। 
सुशील गुप्ता की कारगर रणनीति और निर्मल सिंह के परिवार के प्रयासों से अंबाला, यमुनानगर, कैथल व कुरुक्षेत्र में पिछले कुछ समय के दौरान भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर चुके हैं।
 सुशील गुप्ता और चित्रा सरवारा की मौजूदगी में पंचकूला के सेक्टर 21 में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे लोगों की बड़ी संख्या हरियाणा के सियासी माहौल में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रही है।

Thursday, April 28, 2022

April 28, 2022

भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता सबसे ज्यादा उपेक्षित और बर्बादी के कगार पर है: अभय सिंह चौटाला

भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता सबसे ज्यादा उपेक्षित और बर्बादी के कगार पर है: अभय सिंह चौटाला

फसल की बुआई से लेकर कटाई तक इस्तेमाल होने वाली खाद, बीज, डीजल, कृषि यंत्र सभी चीजों पर टैक्स लगा दिया गया है
भाजपा सरकार द्वारा फसल का मूल्य स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर दिए जाने पर किए गए वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया है

चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों की आय में बढ़ौतरी करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान सबसे ज्यादा उपेक्षित और बर्बादी के कगार पर है। फसल की बुआई से लेकर कटाई तक इस्तेमाल होने वाली खाद (जो पहले 1200 प्रति कट्टा आता था आज 1350 के आसपास आता है), बीज और डीजल पर टैक्स, कृषि यंत्रों पर जीएसटी लगा दिया गया है जिससे फसल की लागत बहुत बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नाममात्र की आती है जिससे किसान ट्यूबवैल से पानी की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार द्वारा फसल का मूल्य स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर दिए जाने पर किए गए वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया है।
आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में किसानों की वित्तीय हालात बहुत दयनीय है और अन्नदाता कर्जे में डूबा हुआ है जिस कारण से कई प्रदेशों में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई फसल बीमा की आड़ में प्राइवेट कंपनियां भी किसानों को उसकी खराब हुई फसल का पूरा पैसा नहीं देकर सिर्फ लूट रहे हैं। अबकी बार मौसम की मार के कारण पांच से सात क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार घटी है जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। भाजपा सरकार ने ऐलान किया था कि किसान अपनी फसल को पूरे देश में कहीं पर भी बेच सकता है लेकिन यह भी झूठ का पुलिंदा निकला। आज प्रदेश का किसान अपनी फसल के अवशेष (तूड़ी) बेचना चाहता है लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश से बाहर तूड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिजली महकमे की लापरवाही के कारण शार्ट-सर्किट से किसानों की हजारों एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है उसका भी मुआवजा सरकार नहीं दे रही है।
April 28, 2022

पानीपत में क्रेन ने लड़की को कुचला:दादा के साथ कॉलेज जा रही थी, मौके पर मौत; आरोपी 14 साल का नाबालिग

पानीपत में क्रेन ने लड़की को कुचला:दादा के साथ कॉलेज जा रही थी, मौके पर मौत; आरोपी 14 साल का नाबालिग

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाबरपुर मोड़ के पास कॉलेज जा रही लड़की को क्रेन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पाया कि क्रेन चलाने वाला चालक नाबालिग था।


हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। आरोपी क्रेन छोड़कर भाग रहा था कि लोगों ने दबोच लिया।
Crane crushed girl in Panipat: was going to college with grandfather, died on the spot; accused 14 year old minor
*क्रेन, जिससे दादा-पोती को कुचला गया।*
मृतका की पहचान 19 साल की साक्षी निवासी बाबरपुर मंडी के रूप में हुई। वह इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। 65 वर्षीय दादा सुभाष से कॉलेज छोड़ने जा रहे थे कि दोनों को क्रेन ने कुचल दिया। साक्षी की मौत हो गई, वहीं दादा गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपी चालक 14 साल का नाबालिग है, जो इस समय पुलिस गिरफ्त में है। साक्षी के पिता दीपक बाबरपुर मंडी में एक परचून की दुकान चलाते हैं। साक्षी बड़ी बेटी थी। एक छोटा बेटा भी है।