Breaking

Thursday, May 11, 2023

May 11, 2023

*कम उम्र के बच्चों को हो रहा आंखों का कैंसर:धुंधलापन न करें इग्नोर; यह दिमाग तक फैल सकता है*

*कम उम्र के बच्चों को हो रहा आंखों का कैंसर:धुंधलापन न करें इग्नोर; यह दिमाग तक फैल सकता है*
लोग नॉर्मल बीमारी होने पर इतना नहीं घबराते। जितना कैंसर का नाम सुनते ही डर जाते हैं। वहीं अगर ये शरीर के नाजुक पार्ट आंख में हो, तो ये बहुत ही डेंजरस सिचुएशन है।

*सही सुना आपने, आंखों में भी कैंसर हो सकता है।* इसे रेटिनोब्लास्टोमा कहते हैं। आंखों के कैंसर के खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 8 से 14 मई तक विश्व रेटिनोब्लास्टोमा जागरूकता सप्ताह भी मनाया जाता रेटिनोब्लास्टोमा के बारे में करते हैं। ये भी जानते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं, किन लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है।
एक्सपर्ट: डॉ. सीमा दास, डायरेक्टर, ऑकुलोप्लास्टी और ओकुलर ऑन्कोलॉजी, डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दिल्ली
सवाल: क्या होता है रेटिनोब्लास्टोमा?
जवाब: रेटिनोब्लास्टोमा एक तरह का कैंसर है जो आंख के रेटिना में बनता है। रेटिना आंख के पीछे नर्वस टिश्यू यानी तंत्रिका ऊतक की एक पतली परत होती है। इससे एक या दोनों आंखों पर असर पड़ सकता है।
ये एक ऐसी बीमारी है, जो जन्म के कुछ समय बाद ही डेवलप होने लगती है। ये इतना डेंजरस होता है कि आंख के साथ जिंदगी भी छीन सकता है।

सवाल: ये आंखों में कैसे होना शुरू होता है?
जवाब: यह आंखों के रेटिना से एक छोटे ट्यूमर के रूप में शुरू होता है। ये साइज में काफी तेजी से बढ़ता है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो आंख और रोशनी दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।
शुरुआती दिनों में, ट्यूमर आंख तक ही सीमित रहता है। लेकिन अगर इसका ट्रीटमेंट नहीं कराया, तो ट्यूमर आंख से बाहर फैल सकता है। शरीर के कई हिस्सों जैसे दिमाग, हड्डियों तक।

सवाल: किस उम्र में रेटिनोब्लास्टोमा होने का रिस्क ज्यादा रहता है?
जवाब: आमतौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में इस कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि कभी-कभी बड़े बच्चे भी इससे इफेक्ट हो सकते हैं।
*हर 15,000-18,000 जन्मे बच्चों में से लगभग 1 बच्चा इस कैंसर से प्रभावित होता है।*

सवाल: तो क्या ये वयस्क और बुजुर्गों में नहीं होता है?
जवाब: वयस्क और बुजुर्गों में कैंसर का ये टाइप रेटिनोब्लास्टोमा होने का रिस्क न के बराबर होता है।
50 से 60 साल के लोगों को दूसरे टाइप के आंखों का कैंसर होने का रिस्क रहता है।

सवाल: रेटिनोब्लास्टोमा किस वजह से होता है?
जवाब: अगर माता-पिता, भाई-बहन में किसी को आंखों का कैंसर है या हो चुका है, तो जन्म लेने वाले बच्चे में रेटिनोब्लास्टोमा का रिस्क 50% तक बढ़ जाता है। या फिर गर्भ में पल रहे बच्चे में कुछ न्यूट्रीएंट्स की कमी की वजह से यह होता है।
सवाल: इस बीमारी के होने पर कैसे लक्षण दिखाई देते हैं?
जवाब: बच्चों में होने वाले इस कैंसर के लक्षण को नीचे लगे क्रिएटिव से समझते हैं-

सवाल: रेटिनोब्लास्टोमा से बचाने के लिए बच्चे का चेकअप कब कराना चाहिए और इसके लिए किस डॉक्टर के पास जाना चाहिए?
जवाब: इस कैंसर का सबसे पहला लक्षण आंख में सफेद चमक है। आंख के बीच में अगर वाइट रिफ्लेक्स दिखता है या फिर ऊपर बताए गए लक्षण दिखते हैं तो बच्चे को इस कैंसर से बचाने के लिए कुछ टेस्ट कराएं।
रेटिनोब्लास्टोमा का इलाज आई कैंसर स्पेशलिस्ट करते हैं।

सवाल: इसका पता किस टेस्ट से चलता है?
जवाब: आई स्पेशलिस्ट एनेस्थीसिया देकर आई कैंसर का टेस्ट करते हैं। एमआरआई स्कैन और अल्ट्रासाउंड से आंखों का टेस्ट किया जाता है।
जिन पेशेंट को कीमोथेरेपी की जरूरत होती है, उनकी हेल्थ की टेस्टिंग पहले एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट से करवाई जाती है। उसके बाद आगे का प्रोसेस होता है।
हालांकि कैंसर की एडवांस स्टेज के लिए कभी-कभी सर्जरी कराने की एडवाइस डॉक्टर देते हैं। इसके लिए इंट्रावेनस कीमोथेरेपी और ब्रैकीथेरेपी जैसे एडवांस ट्रीटमेंट भी मौजूद है।
सवाल: रेटिनोब्लास्टोमा होने पर इसका इलाज संभव है?
जवाब: इलाज संभव है। लेकिन जरूरी यह है कि इसे समय रहते ही डिटेक्ट यानी पता कर लिया जाए।
शुरुआती स्टेज में इस कैंसर का इलाज आमतौर पर लेजर और कीमोथेरेपी के साथ किया जाता है। जो अधिकतर पेशेंट की जिंदगी, आंख और रोशनी को बचा लेता है।
वहीं अगर ट्रीटमेंट करने में देरी की गई, तो सिचुएशन खतरनाक हो सकता है। यहां तक कि सर्जरी में आंख भी निकालनी पड़ सकती है या दिखना भी बंद हो सकता है।

सवाल: रेटिनोब्लास्टोमा के अलावा आंख का कैंसर कितने तरह का होता है?
जवाब: इसके अलावा आंख का कैंसर 3 तरह का होता है।
ऑक्यूलर मेलानोमा: एडल्ट में होने वाला यह सबसे कॉमन आई कैंसर है। मेलानोमा यानी ट्यूमर उन सेल्स में होता है जो आंखों समेत शरीर के कई पार्ट्स में पिगमेंट के बनने में शामिल होते हैं।
प्राइमरी इंट्राऑक्यूलर लिम्फोमा: इस कैंसर में लिम्फोसाइट्स नाम की वाइट ब्लड सेल्स शामिल होती हैं। यह आमतौर पर HIV एड्स पेशेंट में देखने को मिलता है।
शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम की सेल्स को लिम्‍फोकेट्स और जो सेल्स कैंसर से ग्रसित होती है उन्‍हें लिम्‍फोमा या लिम्‍फ कैंसर कहते हैं।
ऑक्यूलर मेटास्टेसिस: कई बार ऐसा होता है कि शरीर के कई पार्ट्स में जो ट्यूमर होता है जैसे लंग्स कैंसर। वह भी आंखों को प्रभावित कर सकता है। कैंसर के लिए जिम्मेदार ये सेल्स ब्लड वेसेल्स के माध्यम से आंखों तक पहुंच सकती हैं।
May 11, 2023

*कर्नाटक चुनाव के 13 चर्चित बयान 6 कार्टून में:जहरीले सांप से विषकन्या तक, बजरंग दल पर बैन से बजरंगबली की जय तक*

*कर्नाटक चुनाव के 13 चर्चित बयान 6 कार्टून में:जहरीले सांप से विषकन्या तक, बजरंग दल पर बैन से बजरंगबली की जय तक*
कर्नाटक की 224 सीटों पर वोटिंग पूरी। वोट 69% पड़े। बुधवार को 10 एग्जिट पोल आए। 4 में कांग्रेस को बहुमत, 1 में भाजपा सरकार। 5 में हंग असेंबली और 2018 की तरह जेडीएस एक बार फिर किंगमेकर। अब इंतजार रिजल्ट के दिन 13 मई का।
कर्नाटक में 11 दिन बड़े चेहरों की 35 रैलियां और 45 रोड शो। खड़गे ने PM मोदी को जहरीला सांप कहा तो भाजपा के एक विधायक विषकन्या तक पहुंच गए।
मोदी ने 91 गालियों की लिस्ट बताई तो प्रियंका गांधी बोल पड़ीं- हमारी गिनोगे तो किताब छपवानी पड़ेगी।
बजरंगदल पर बैन बजरंगबली की जय तक पहुंचा। कर्नाटक की संप्रभुता पर उठा सवाल चुनाव आयोग तक गया। कांग्रेस को नोटिस भी मिला।
*चुनाव के 13 चर्चित बयान मंसूर नकवी के 6 कार्टून के साथ...*

पहला- 27 अप्रैल, मल्लिकार्जुन खड़गे, कलबुर्गी
PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।
दूसरा- 28 अप्रैल, भाजपा विधायक बासनगौड़ा, कोप्पल
खड़गे पीएम की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन जिस पार्टी में आप नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं?'

तीसरा- 29 अप्रैल, नरेंद्र मोदी, बीदर
कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गालियां दी हैं। गालियों के शब्दकोश पर समय न बर्बाद करते तो कांग्रेस की इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।

चौथा- 30 अप्रैल, प्रियंका गांधी, जमखंडी
मोदी जी को मेरे भाई से सीखना चाहिए। मेरा भाई कहता है कि मैं देश के लिए गाली क्या, गोली भी खाने को तैयार हूं। मेरे परिवार को जितनी गालियां दीं, इसकी लिस्ट बनवाएं तो पूरी किताब छपवानी पड़ेगी।
पांचवां- 1 मई, प्रियंका खड़गे, कलबुर्गी
पीएम मोदी ने कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के लोगों से कहा था कि ‘आप सब लोग डरिए मत, बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है।’ ऐसा नालायक बेटा बैठा तो कैसे होता भाई।

छठा- 2 मई, कांग्रेस मेनिफेस्टो, बेंगलुरु
कांग्रेस की सरकार बनी तो PFI और बजरंग दल जैसे संगठनों पर बैन लगाया जाएगा।

सातवां- 2 मई, नरेंद्र मोदी, विजयनगर
आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है।
पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।

आठवां- 2 मई, नरेंद्र मोदी, चित्रदुर्ग
बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता की आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आए थे।

नौवां- 3 मई, नरेंद्र मोदी, मूडबिद्री
जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो जय बजरंगबली बोल कर इन्हें (कांग्रेस को) सजा दे देना।
दसवां- 5 मई, नरेंद्र मोदी, बेल्लारी
प्रधानमंत्री ने द केरल स्टोरी फिल्म का जिक्र किया। कहा- बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है। केरल स्टोरी कुछ ऐसी ही कहानी पर आधारित है।
देश का दुर्भाग्य देखिए कांग्रेस देश को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। कांग्रेस ऐसी प्रवृत्ति वाले लोगों के साथ सत्ता के लिए पिछले दरवाजे से सौदेबाजी तक कर रही है।
ग्यारहवां- 6 मई, राहुल गांधी, बेलगावी
मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा, मेरी दादी को मारा, मेरे पिता को मारा। आतंकवाद क्या होता है और यह क्या करता है प्रधानमंत्री से बेहतर इसे मैं समझता हूं।

बारहवां- 7 मई, हुबली में सोनिया की सभा के बाद कांग्रेस का ट्वीट
6.5 करोड़ कर्नाटक वासियों को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) चेयरपर्सन सोनिया गांधी का स्ट्रॉन्ग मैसेज- कांग्रेस कर्नाटक की साख, संप्रभुता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आने देगी। 8 मई को भाजपा ने चुनाव आयोग से सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत की।
तेरहवां- 7 मई, नरेंद्र मोदी, नंजनगुड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के संप्रभुता वाले ट्वीट पर कहा- इस चुनाव में अब कांग्रेस के शाही परिवार ने कहा है कि वो कर्नाटक की संप्रभुता की रक्षा करना चाहते हैं। कर्नाटक की sovereignty यानी कर्नाटक की संप्रभुता। जब कोई देश आजाद हो जाता है तो उसे संप्रभु राष्ट्र कहते हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस खुलकर कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की बीमारी कांग्रेस में इतनी ऊपर तक पहुंच जाएगी, मैंने सोचा नहीं था।

Wednesday, May 10, 2023

May 10, 2023

साक्षी बोली-खिलाड़ियों और बृजभूषण का नार्को टेस्ट करवाएं:कहा- जो गलत होगा उसे फांसी दी जाए, कोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

साक्षी बोली-खिलाड़ियों और बृजभूषण का नार्को टेस्ट करवाएं:कहा- जो गलत होगा उसे फांसी दी जाए, कोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स के धरना का 18वें दिन भी जारी है। इस बीच बुधवार को साक्षी मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में 7 पीड़ित खिलाड़ियों और बृजभूषण का नार्को टेस्ट करवाए, जो गलत होगा उसको उसी वक्त फांसी दे दी जाए।
इसके साथ पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांध कर देश में विरोध दर्ज करवाने की अपील की।

इससे पहले महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने दिल्ली पुलिस से मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अब मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहलवानों के एडवोकेट ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जब हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की उसके बाद 28 मार्च को पुलिस ने FIR दर्ज की। मामले में एक FIR पॉक्सो एक्ट व दूसरी अन्य धाराओं में दर्ज हुई है।
*पुलिस मामले की जांच में देरी कर रही*

वकील ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में देरी कर रही है। पुलिस की तरफ से अभी तक किसी भी पीड़ित का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं किया गया। पहलवानों के वकील ने कोर्ट में बताया कि खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आप मामले का सेटलमेंट क्यों नहीं कर रहे हैं, आपको दिक्कत होगी।
*पहलवानों ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी*

बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष 156 (3) के तहत शिकायत दायर की है। याचिका में नाबालिग पीड़िता और अन्य ने अपने बयान जल्द दर्ज कराने की मांग की है। याचिका में कहा है कि पुलिस जांच को लंबा खींच रही है और पीड़िता का बयान अदालत के सामने दर्ज नहीं करवा रही है।
*12 मई को होगी अगली सुनवाई*

पहलवानों के वकील को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि पहले FIR की कॉपी रिकॉर्ड पर रखिए, उसके बाद ही हम कोई कार्रवाई कर पाएंगे। पहलवानों के मामले में चल रही जांच पर जांच अधिकारी से स्टेटस रिपोर्ट मांगने के लिए मजिस्ट्रेट से आदेश मांगा गया है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने उपयुक्त प्राधिकारी से संपर्क करने की अनुमति दी थी।
*अस्थाई कमेटी खिलाड़ियों को नेशनल खिलवाए*

वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि IOA ने जो अस्थाई कमेटी बनाई है, वह गेम करवाए, खिलाड़ियों को नेशनल ख़िलवाएं। अगर बृजभूषण की ओर से कोई गेम करवाया जाएगा तो हम उसका विरोध करेंगे। साथ ही कहा कि जो लोग इसे राजनीति मुद्दा बता रहें हैं, उनसे सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या उनकी बहन बेटी के साथ ऐसा हुआ होता वे तब भी इसे राजनीतिक मामला बताते।
*रतन टाटा से समर्थन मांगा*

विनेश ने कहा मैं रतन टाटा से भी आग्रह करना चाहती हूं कि उन्होंने पिछले 5 साल से कुश्ती को स्पॉन्सर किया है। एक बार वे यह चेक करवाएं की जो पैसा उन्होंने दिया है, क्या वह कुश्ती और खिलाड़ियों के ऊपर खर्च भी किया गया है या नहीं। साथ ही रतन टाटा से समर्थन मांगा।
May 10, 2023

दिल्ली और पानीपत के बीच शुरू हुई महिला स्पेशल ट्रेन, जानिए ट्रेन का रूट और समय सारणी

दिल्ली और पानीपत के बीच शुरू हुई महिला स्पेशल ट्रेन, जानिए ट्रेन का रूट और समय सारणी
 नई दिल्ली : भारतीय रेलवे द्वारा महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला किया गया है जिससे महिलाओं के लिए सफर करना काफी आसान हो जाएगा। दिल्ली से हरियाणा के अलग-अलग शहरों के लिए सर्कुलर ट्रेनों का संचालन किया जाता है और कई रूट पर लेडीज स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है। दिल्ली और पानीपत के बीच में फिर से लेडीज स्पेशल ट्रेन को शुरू कर दिया गया है।
बीते 8 मई से दिल्ली और पानीपत के बीच इससे महिला स्पेशल ट्रेन को शुरू किया गया है जिसके बाद काम के सिलसिले में दिल्ली या दिल्ली से पानीपत जाने वाली महिलाओं को काफी आसानी हो गई है। लंबे समय से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी जिसे अब भारतीय रेलवे द्वारा पूरा कर दिया गया है। आइए जानते हैं ट्रेन का रूट और समय सारणी
*5 महीने पहले बंद की गई थी सेवा*

बताया जा रहा है कि दिल्ली और पानीपत के बीच पहले भी लेडीज स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा था लेकिन बीते दिसंबर में कोहरा काफी ज्यादा होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद गर्मी आने पर कुछ ट्रेनों को वापस से शुरू किया गया लेकिन कुछ ट्रेन अभी भी बंद हैं अब करीब 5 महीने बाद दिल्ली और पानीपत के बीच चलने वाली लेडीज स्पेशल ट्रेन को भी वापस से शुरू किया गया है।
*जानिए इस ट्रेन का रूट और समय सारणी*

कहा जा रहा है कि इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04964 पानीपत से सुबह 6:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और 8:55 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। इसके बाद ट्रेन नंबर 04963 शाम 5:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के लिए रवाना होगी और शाम 8:00 बजे पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के सदर बाजार, सब्जी मंडी, दिल्ली आजादपुर, आदर्श नगर दिल्ली, बादली, नरेला, रथधाना, सोनीपत, सैंडल कलां, गनौर, समालखा, दीवाना जैसे कई रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप दिए गए है जिससे कई शहरों में आना-जाना अब महिलाओं के लिए आसान हो जाएगा।
May 10, 2023

जींद में लिव-इन में रह रही महिला से बलात्कार:गांव के व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; प्रताड़ना बढ़ने पर पहुंची थाने

जींद में लिव-इन में रह रही महिला से बलात्कार:गांव के व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; प्रताड़ना बढ़ने पर पहुंची थाने
जींद: जींद के पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर उसका लगातार यौन शोषण किया गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अब महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी देने का मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
पिल्लूखेड़ा थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग 5 साल पहले वह गांव के ही एक व्यक्ति मामन के संपर्क में आई थी। कुछ साल तक वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही। इस दौरान मामन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
बाद में उससे दूरी बना ली, लेकिन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार उसका यौन शोषण किया। मामन ने उस पर जातिगत टिप्पणी भी की। मामन की प्रताड़ना से तंग आकर आखिर उसने पुलिस को शिकायत देनी पड़ी।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामन के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
May 10, 2023

*BJP-JJP की तकरार के बीच हुड्डा ने चंडीगढ़ बुलाए विधायक, 10 मई को होगी बैठक*

*हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हो पाई थी*। हालांकि, सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष और सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर चुके हैं, लेकिन 10 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन की सरकार के विरुद्ध आंदोलन के नये प्रारूप पर चर्चा हो सकती है।
यमुनानगर में हुड्डा का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम काफी चर्चित और सफल रहा है। यमुनानगर अंबाला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा और उत्तर हरियाणा का अंतिम जिला है। इस लिहाज से यमुनानगर में हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के कामयाब होने का मतलब राजनीतिक गलियारों में उनकी पार्टी व जनता पर मजबूत पकड़ के रूप में देखा जा रहा है।
May 10, 2023

*फतेहाबाद में 10वीं का फर्जी मार्कशीट देकर फंसा सरपंच:CM फ्लाइंग ने कराया केस दर्ज; अब सरपंची पर भी लटकी तलवार*

*फतेहाबाद में 10वीं का फर्जी मार्कशीट देकर फंसा सरपंच:CM फ्लाइंग ने कराया केस दर्ज; अब सरपंची पर भी लटकी तलवार*
CM फ्लाइंग ने कराया केस दर्ज; अब सरपंची पर भी लटकी तलवार|फतेहाबाद 

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया खंड के गांव लांबा में सरपंच द्वारा 6 माह पहले हुए पंचायती चुनाव में फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ जमा करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सीएम फ्लाइंग की जांच के आधार पर सरपंच गुरदेव सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 465, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतिया सदर पुलिस को दी शिकायत में सीएम फ्लाइंग टीम के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद जिले में हुए सरपंची चुनाव में नामांकन के दौरान फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र देकर गलत तरीके से सरपंच पद हासिल करने बारे सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो जांच के दौरान रतिया बीडीपीओ कार्यालय, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश से प्राप्त रिकॉर्ड का अवलोकन हुआ। जिसमें पाया गया कि रतिया के गांव लांबा पंचायत से गुरदेव सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद से प्रमाण पत्र जमा करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के रिकॉर्ड अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद द्वारा संचालित कोई भी परीक्षा को भिवानी बोर्ड की किसी भी परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्राप्त नहीं है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश के रिकार्ड अनुसार परिषद विनियमों के अध्याय 12 व 14 में उल्लेखित समकक्षता सूची में भी उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद का नाम सम्मिलित नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि उक्त विद्यालय परिषद पर उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त नहीं होने पर फर्जी तरीके से संचालित किए जाने पर वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का एक मामला लखनऊ में दर्ज है और लांबा सरपंच द्वारा सरपंच चुनाव में नामांकन के दौरान दाखिल किया गया शैक्षणिक प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के इसी विद्यालय परिषद था, जो फर्जी पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
May 10, 2023

जींद में सड़कों पर उतरे किसान संगठन:कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग; ज्ञापन देने के दौरान CTM से उलझे

जींद में सड़कों पर उतरे किसान संगठन:कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग; ज्ञापन देने के दौरान CTM से उलझे
जींद : जींद में बृजभूषण के पुतले की शव यात्रा निकालते किसान।

हरियाणा के जींद में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान संगठन सड़कों पर उतरे। उन्होंने बृजभूषण की शव यात्रा निकाली गई। नेहरू पार्क से लघु सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन के बाद DC को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे।
CTM अमित कुमार ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन किसानों ने कहा कि वह DC को ही ज्ञापन सौंपेंगे। इस पर किसान CTM के साथ ही उलझ गए और उन्हें वापस भेज दिया। आखिर में ADC को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि वह सीटीएम के व्यवहार को लेकर सीएम को पत्र लिखेंगे।
*जींद में कुश्ती संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते किसान।*

सरकार पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए
उन्होंने कहा कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। उन पर इतने संगीन आरोप लगने के बाद भी उन्हें न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया गया है और न ही उनकी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ी इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उनके खिलाफ एफआईआर भी सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के बाद दर्ज हुई।
May 10, 2023

*रेवाड़ी में पुलिस और किसानों में टकराव:सरसों की खरीद को लेकर मंडी के गेट पर जड़ा ताला; खुलवाने पहुंची पुलिस से तू-तू मैं-मैं*

*रेवाड़ी में पुलिस और किसानों में टकराव:सरसों की खरीद को लेकर मंडी के गेट पर जड़ा ताला; खुलवाने पहुंची पुलिस से तू-तू मैं-मैं*
हरियाणा के रेवाड़ी में बची हुई सरसों की खरीद शुरू कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) चढ़ूनी गुट की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके दौरान किसानों ने नई अनाज मंडी के गेट पर ताला भी लगा दिया। इससे पहले पुलिस के साथ किसानों की धक्का-मुक्की और तू-तू मैं-मैं भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने गेट को खुलवा दिया।
प्रदर्शनकारियों से बात करते एसडीएम व डीएसपी। 
प्रदर्शनकारियों से बात करते एसडीएम व डीएसपी।
बची हुई फसल की खरीद शुरु कराने की मांग
BKU चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि बहुत से ऐसे किसान बचे हुए हैं, जिनकी सरसों नहीं खरीदी गई। इसको लेकर उनकी तरफ से लगातार शासन और प्रशासन से मांग की जा रही है। इसी के तहत पहले से तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को किसान संगठन के लोग एकत्रित हुए और फिर नई अनाज मंडी के गेट पर ताला लगाने पहुंच गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बाद में अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई। सूचना के बाद एसडीएम होशियार सिंह व डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे। किसान संगठन की तरफ से डीसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि 7 दिन के अंदर बचे हुए किसानों की सरसों की सरकारी खरीद शुरू कराई जाए, वरना इससे भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए। 
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
समय सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, लेकिन हर बार सरकारें किसानों को परेशान करने से नहीं चूकती। उन्होंने मांग की कि किसानों की व्यथा को सरकार समझने का प्रयास करें। क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में किसानों की सरसों की फसल बची हुई है, जिसकी सरकारी खरीद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शांतिपूर्ण आंदोलन का रहा है और आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। इससे पहले मंडी के गेट पर ताला लगाते वक्त प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लगाया गया ताला खोल दिया गया।
May 10, 2023

*350 को और मिलेगी ट्रेनिंग:200 शिक्षकों को टैबलेट्स संचालन का दिया प्रशिक्षण,*

*350 को और मिलेगी ट्रेनिंग:200 शिक्षकों को टैबलेट्स संचालन का दिया प्रशिक्षण,*
शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर रेवाड़ी में ई-अधिगम अभियान के तहत प्रथम चरण में मास्टर ट्रेनर्स की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें जिले से 44 कंप्यूटर साइंस के प्राध्यापक व वोकेशनल टीचर्स (आईटी) ने भाग लिया। इसमें कुल 550 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें 200 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और अब 350 को और प्रशिक्षण मिलेगा।
प्राचार्य ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व मास्टर ट्रेनर जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों और अध्यापकों को वितरित किए गए टैबलेट्स को सुचारू रूप से चलाने व उनको नियमित रूप से उपयोग करने हेतु सॉफ्टवेयर की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण इकाई के इंचार्ज व मनोविज्ञान प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में जिले के सभी क्लस्टर्स के हिंदी व अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक व दसवीं कक्षा को पढ़ाने वाले हिंदी व अंग्रेजी विषयों के टीजीटी को प्रशिक्षण दिया जाना है।
4 मई से शुरू हुई दूसरे चरण की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अभी तक कुल 200 प्रशिक्षुओं को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के लिए सभी क्लस्टर के कुल 22 बैच बनाए गए हैं तथा सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण शुरू होने से पहले टेस्ट और अंत में पोस्ट टेस्ट भी लिया जाता है। प्रशिक्षण गुणवत्तापरक रहे यह सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकृति द्वारा प्रशिक्षण की निगरानी की जाती है। प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिए डाइट फैकल्टी मेंबर्स वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बीरसिंह, डॉ. नरेश कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. रामफल शास्त्री, डॉ. नीरेन पाल, डॉ. संगीता, धर्मेंद्र यादव व कार्यालय से संजीव कुमार, राज सिंह, ब्रह्म, इंद्र सहित अन्य का सहयोग है।
May 10, 2023

*आगरा में दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठना लगा कुछ दबंगों को बुरा और उनके साथ की बुरी हरकत*

यूपी के आगरा में दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बवाल काट दिया। दबंगों ने बारात में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ करने के अलावा अभद्र टिप्पणी भी की। मामले की शिकायत किए जाने के चार दिनों बाद पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शादी में रुकावट डालने के लिए कई बार मैरिज होम की बिजली भी काट दी गई।
#UttarPraesh #Agra #Dalit #DalitGroom #Marriage #DalitMarriage #Trending #LatestNews #Hariyanabulletinnews
May 10, 2023

*आम लोगों के लिए अच्छी खबर:*तीन साल बाद खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक*

*आम लोगों के लिए अच्छी खबर:तीन साल बाद खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक*
तीन साल बाद खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक|
                                 तीन साल के बाद जिंदल टावर मंगलवार काे आम लोगों के लिए फिर खाेल दिया गया है। 90 मीटर के ऑब्जरवेटरी टावर से शहर का नजारा देख सकते हैं। ओपी जिंदल ज्ञान केन्द्र परिसर स्थित ऑब्जरवेटरी टावर और पार्क की मरम्मत का काम तीन महीनाें की रिकार्ड अवधि में पूरा हाे गया है। सोमवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक शहरवासी इस टावर से शहर का नजारा देख सकेंगे। टाॅवर पर दो मंजिला प्लेटफार्म बना रखा है। टावर पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां व लिफ्ट का प्रबंध है। टावर काे विजय के पाटिल एण्ड एसाेसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।
टावर देखने पहुंचे डीएन काॅलेज छात्र चिराग निवासी गाेरखपुर ने बताया कि पहले कभी इतनी ऊंचाई वाला टावर नहीं देखा है। चिराग ने बताया कि जब भी पार्क में आता था ताे यह टावर बंद मिलता था। लेकिन आज जब यहां से गुजर रहा था ताे टावर खुला ताे देखने आ गया। हिसार निवासी विनय ने बताया कि बदलाव करके और भी अच्छा बना दिया है।